एल. ए. स्कूल के विद्यार्थियों ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वाधान में ब्लॉक लेवल पर किया शानदार प्रदर्शन
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के विद्यार्थियों ने नेहरू युवा केंद्र संगठन झज्जर के तत्वाधान में ब्लॉक लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि स्कूल के बाहरवीं कक्षा के पुनीत दहिया व रौनक जून ने 400 मीटर रेश में क्रमशः गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पुनीत दहिया ने लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया व ग्याहरवी कक्षा के छात्र नवीन ने लॉन्ग जंप में ब्रोँज मेडल प्राप्त किया। संस्था मैनजर के. एम. डागर ने बताया की पुनीत दहिया की इस शानदार परफॉर्मेंश के लिए उसका चयन डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हुआ है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर इन टेलेंटिड खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया व इन बच्चों के प्रशिक्षक,कोच अमित लोहचब व संजीत सांगवान के दिशानिर्देश व अनुभव की तारीफ कर उनकों भी सम्मानित किया। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने बच्चों आगामी टूर्नामेंट में भी शानदार फरफॉर्मेंश के लिए शुभकामनायें भेंट की। इस अवसर पर भूगोल प्राध्यापक के साथ सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में हुआ विशाल पुस्तक मेले का आयोजन
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल झज्जर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के तहत एकदिवसीय पुस्तक मेला आयोजित किया गया है। मेले का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता सिंह राणा ने बताया कि पुस्तक शिक्षा की पावन धरा कोएक सर्वश्रेष्ठ आयाम देती हैं। सज्ञान विज्ञान, उपदेश, संस्कृति सभ्यता की भंडार होती है। मेले में विभिन्न विषयों की शैक्षणिक, खेलकूद, योग, इतिहास, संगीत, संस्कृति और जीवन से संबंधित विभिन्न विषयों की लगभग 3000 किताबों का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियोंमें रुचि ज्ञान स्वाध्याय कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से पुस्तक मेले की विभिन्न स्टॉलों से छात्रों ने साहित्य, विज्ञान एवं तकनीकी पुस्तकें खरीदीं। कुछ पुस्तकों की खरीद पर प्रकाशक द्वारा छूट दी गई थी। लकी ड्रा कूपन विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। मेले में विशेषतौर से वाचन क्षेत्र एवं पाठकों के लिए पौष्टिक अल्पाहार की व्यवस्था की गई। छात्रों ने बताया कि यह विशाल पुस्तक मेला अपने उद्देश्य में सफल रहा है।
समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए प्रशासनिक अधिकारी।
समाधान शिविर से मजबूत हो रहा प्रशासन पर जनता का विश्वास – एडीसी
जिला स्तरीय समाधान शिविर में सुनी गई 17 शिकायतें
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की गई। शिविर में 17 शिकायतें दर्ज हुईं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एडीसी सलोनी शर्मा ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रशासन का उद्देश्य हर व्यक्ति को न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिकायतों को गंभीरता से लें और पात्र व्यक्तियों को राहत देने में कोई कसर न छोड़ें। एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जैसी पहले आमजन और प्रशासन के बीच मजबूत संवाद स्थापित करने में सहायक हैं। समाधान शिविर में भाग लेने वाले नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक प्रभावी कदम बताया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समाधान शिविर में ज्यादातर शिकायतें सामाजिक पेंशन, भूमि रिकॉर्ड, बिजली-पानी की आपूर्ति और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित रही।
एडीआर सेंटर में मनोन्याय इकाई की कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल।
मनो न्याय इकाई: मनोरोगियों के अधिकारों की दिशा में एनएलएसए की सार्थक पहल
झज्जर में एडीआर सेंटर में मनोन्याय इकाई की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के निर्देशानुसार मनोरोगियों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से मनोन्याय इकाई का गठन किया गया है। मनो न्याय इकाई की एडीआर सेंटर में दो दिवसीय महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। एडीआर सेंटर में आयोजित कार्यशाला में रिटायर्ड सेशन जज, वकील, पैरालीगल वालेंटियर शामिल हुए। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मनोन्याय इकाई के प्रमुख उद्देश्यों में मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों की विशिष्ट कानूनी और सामाजिक आवश्यकताओं के प्रति कानूनी सेवाओं को संवेदनशील बनाना शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिक, प्रशासनिक, आपराधिक या संबंधित मामलों में मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना इकाई का प्रमुख उद्देश्य है। इसके लिए प्रत्येक जिले में पैनल वकीलों और पैरा-लीगल स्वयंसेवकों की एक विशेष इकाई गठित की गई है। डीएलएसए का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना कि मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी उनके अनूठी जरूरतों के अनुरूप तरीके से प्राप्त हो। सरकारी संस्थानों और विभागों, गैर-सरकारी संगठनों, विश्वविद्यालयों आदि के साथ सहयोग करके मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा करने वाले कानूनों, योजनाओं और नीतियों के कार्यान्वयन के लिए व्यवस्था को मजबूत करना भी इकाई का प्रमुख उद्देश्य है।
14940
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बडी संख्या में एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले
पुलिस महकमें के 82 डीएसपी के तबादलों की लिस्ट हुई जारी
जिला कारागार में बुधवार को आयोजित लोक अदालत के दौरान कैदियों व बंदियों की समस्याएं सुनते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल।
झज्जर जेल में आयोजित लोक अदालत में 13 मामलों का निपटारा
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल के समक्ष 15 मामले रखे गए इनमें से 13 मामलों का निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त सचिव एवं सीजेएम ने जेल का निरीक्षण कर कैदियों व बंदियों की समस्याएं सुनी व उनके उचित समाधान हेतु दिशा निर्देश दिए। जेल अधीक्षक सेवा सिंह,उप जेल अधीक्षक जंग शेर व उप जेल अधीक्षक अमित मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर ने बंदियों की दरखास्त लिखी।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक में जरूरी निर्देश देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
एससी-एसटी अत्याचार निवारण एक्ट के तहत प्रभावितों को मिले समय पर मुआवजा राशि – एडीसी
लघु सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक आयोजित
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:-एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एक्ट 1989 के तहत एफआईआर दर्ज होते ही पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा राशि देना सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को समय पर इसका लाभ मिल सके। इस एक्ट के तहत जो संबंधित व्यक्ति एफआईआर दर्ज करवाता है, तो कल्याण विभाग उस व्यक्ति से बैंक अकाउंट नम्बर व अन्य दस्तावेज लेकर आवश्यक कार्रवाई समयबद्ध करे। इस मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। एडीसी सलोनी शर्मा बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एक्ट के तहत 1989 की जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होते ही सात दिनों में विभागीय नीति के अनुसार संबंधित व्यक्ति पीड़ित को राशि मिल जानी चाहिए। इस बीच जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने विभागीय योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक्ट के अंतर्गत 17 केसों की अदायगी की जा चुकी है। एडीसी ने कहा कि जिला व उपमंडल स्तर पर गठित कमेटी की समय-समय पर बैठक होती रहें और जो भी मामले हैं, उनका निपटान समयबद्ध हो। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय व उपमंडल स्तरीय कमेटी में शामिल किसी अधिकारी का तबादला हो जाता है, तो तुरंत दूसरे अधिकारी को शामिल किया जाए। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से भी कहा कि जो भी पीड़ित इस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाते हैं, तो मुआवजा राशि लेने के लिए संबंधित व्यक्ति के सभी दस्तावेज विभाग में जमा करवाने में मदद करें।
यह अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस मौके पर नगर परिषद के ईओ केके यादव,प्रोफेसर सुरेंद्र पूनिया,सहायक प्रोफेसर अश्विनी कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, संजय भोरे, अनिल कुमार,राजेश कुमार, देेवेंद्र गौड़, नवीन देशवाल, कविता सासरोली सहित कमेटी के सदस्य व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की बैठक आज
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि रोहतक जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर और रोहतक) के उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण को लेकर उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की बैठक 19 दिसंबर को प्रातरू 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अधीक्षण अभियंता ऑपरेशन सर्कल कार्यालय में होगी। उन्होंने जिला के बिजली उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वे गुरुवार 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली बैठक में अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान का समाधान करवाएं।
बेरी में वाहन रजिस्ट्रेशन की नई सीरीज एचआर 77 एफ शुरु
बेरी, 18 दिसम्बर, अभीतक:- उप मंडल अधिकारी (ना.) एवं रजिस्टरिंग अथॉरिटी रविंद्र मलिक ने बताया कि वाहन पंजीकरण, बेरी में एचआर-77 डी सीरीज समाप्त हो चुकी है और नई सीरीज एचआर-77 एफ आरंभ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पेड नंबर लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति परिवहन पोर्टल ीजजचेध्ध्ंिदबल.चंतपअंींद.हवअ.पदध्ंिदबलध्ंिबमेध्चनइसपबध्सवहपद.Ûीजउस
लिंक पर जाकर ऑनलाइन ऑक्शन के माध्यम से अपनी पसंद का वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर ले सकता है।
बहादुरगढ़ स्थित लघु सचिवालय में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए एसडीएम परमजीत सिंह।
जिले में उपमंडल स्तर पर भी आयोजित हो रहे समाधान शिविर, नागरिकों की समस्याओं का हो रहा निदान
बहादुरगढ़, बेरी और बादली में समाधान शिविर आयोजित, नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिले में बहादुरगढ़, बेरी और बादली उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। बुधवार को उपमंडल स्तर पर आयोजित शिविरों में नागरिक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिन्हें अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन शिविरों के माध्यम से प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में नागरिकों की भागीदारी और सकारात्मक प्रतिक्रिया ने इस पहल की सफलता को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है।
सुशासन सप्तााह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान आज से – एडीसी
राष्ट्रीय स्तर पर आगामी 24 दिसंबर तक चलेगा अभियान
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- भारत सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन होगा। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एडीसी सलोनी शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान, ग्रामीणों को सरकार योजनाओं की जानकारी देना, अंतिम लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुििश्चत करना है। एडीसी ने कहा कि सुशासन सप्ताह को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की अनूठी पहल पर जिला स्तर, उपमंडल स्तर और स्थानीय शहरी निकाय स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन और ज्यादा प्रभावी ढंग से आमजन की समस्याओं का निदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी।
सलोनी शर्मा, एडीसी झज्जर।
ग्रेप चार की पाबंदियां लागू, सिटीजन चार्टर का पालन करें नागरिक – एडीसी
वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में जिलावासी बने भागीदार
ऐसा कार्य न करें जिनसे धुआं व धूल पैदा होता हो
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:-एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से जिला की राजस्व सीमा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के स्टेज 4 की पाबंदियां प्रभावी हो गई हैं। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आम नागरिक सिटीजन चार्टर का पालन करें। स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत हमें जरूरी सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने बताया कि नागरिक वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक होने के कारण जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर आवागमन करें। अस्थमा के रोगी दवा को अपनी पहुंच में रखें, यदि कफ,सांस फूलने व बेहोशी जैसी समस्या आती है,तो चिकित्सकों के परामर्श अनुरूप दवा लें। स्वस्थ लोगों को अचानक बेहोशी जैसी समस्या आती है तो अलर्ट रहें और मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। एडीसी ने बताया कि एनसीआर की हवा इस समय खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। हवा के बिगड़े कारणों की वजह से एक्यूआई का स्तर 450 को पार कर गया है। जो कि वन्य जीवों के लिए बहुत ही खतरनाक है। प्रशासन की ओर से जिला की राजस्व सीमा में ग्रेप वन से लेकर ग्रेप चार की वर्णित पाबंदियां प्रभावी हैं। नागरिकों का आह्वान है कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे वायुमंडल में धूल व धुआं पंहुचे। वायु प्रदूषण फैलाने का कार्य कोई करता है, उसकी शिकायत 311 एप व समीर एप कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का उपयोग करें। वाहनों के टायरों में हवा पूरी रखें। वाहनों का प्रदूषण अंडर कंट्रोल चेक करवाते रहें। पुराने डीजल वाहनों को न चलाएं। कूड़ा करकट में आग न लगाएं। किसी भी प्रकार भवन निर्माण कार्य न करें। उन्होंने बताया कि जरूरी सामान ले जाने वाले और जरूरी सेवाओं वाले ट्रकों को राहत दी गई है। साथ ही, बीएस6 डीजल और सीएनजी व एलएनजी चलित ट्रक चल सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के सभी संभव उपाय करने को कहा गया है। वृक्षों, सडकों, कच्चे रास्तों पर पानी छिड़्काव करने के आदेश दिए गए हैं।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से इंडियन नेशनल लोकदल के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
चंडीगढ़, 18 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से बुधवार को इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चैटाला के नेत्तृव में दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की मांगो को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
सीआईए झज्जर की टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस के साथ किया काबु
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को थाना दुजाना के एरिया से काबू करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि सीआईए झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही निरंजन की पुलिस टीम थाना दुजाना के एरिया में मौजूद थी।तभी उन्हें एक व्यक्ति गांव रिटोली की तरफ से पैदल-पैदल आता दिखाई दिया। जिसने सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से जाने लगा तो पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिल निवासी गरनावठी जिला रोहतक के तौर पर की गई। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ, 18 दिसम्बर, अभीतक:- सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक युवक को अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गईं। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने अवैध असला रखने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही सुमित कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार लिए हुए अंबेडकर स्टेडियम बहादुरगढ़ के पास खड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त पते पर पहुंची तो वहां पर एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त युवक को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन निवासी हाथवाला जिला जींद हाल लिबर्टी टावर ओमेक्स सिटी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सड़क हादसों की रोकथाम के लिए झज्जर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर किया जागरूक
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- झज्जर जिले में सड़क हादसों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर व जिले के अलग-अलग स्थान पर रिफ्लेक्टर अभियान चलाया गया। रिफ्लेक्टर अभियान के तहत झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर उन्हें यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया है स ट्रैफिक प्रबंधक नरेश संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार और पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए विशेष रिफ्लेक्टर अभियान चलाया गया है जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस की टीमों द्वारा जिले में धुंध और कोहरे के कारण कोई सड़क हादसों ना हो इसलिए वीरवार को भी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई और वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया है स झज्जर पुलिस की वाहन चालकों से विशेष अपील करती है कि धुंध बढ़ रही है इसलिए विशेष कर सुबह और रात के समय डिपर का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि जुर्माना ही इसका समाधान नहीं है लोगों की जिंदगी बचाना भी हमारा सामूहिक दायित्व है इसलिए सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें और सर्दी के समय में बढ़ती धुंध और कोहरे के देखते हुए अपने वाहन की गति पर नियंत्रण रखें जिससे आपकी यात्रा सुगम हो
पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक की
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- बुधवार को पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने पुलिस कार्यालय झज्जर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन की मुख्य मौजूदगी में, डीसीपी हैडक्वाटर, क्राइम दीपक सहारन, डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, डीसीपी झज्जर लोगेश कुमार, सभी एसीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करना और आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना रहा।इस बैठक में मुख्य रूप से खुफिया तंत्र को मजबूत करने, अपराधिक गतिविधियों के स्थान पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने, अंतर्राज्यीय अपराधियों को पकडने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, थानों का निरीक्षण करने और नशे के दुष्प्रभाव, पढ़ाई और खेलकूद के महत्व के बारे में अवेयरनेस प्रोग्राम करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई जिसमें पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अपने खुफिया तंत्र को और अधिक मजबूत किया जाए ताकि अपराधी गतिविधियों की योजना बनाने वाले अपराधियों को समय रहते पकड़ा जा सके तथा समय-समय पर संवेदनशील स्थानों पर विशेष सर्च अभियान चलाया जाए और सर्च अभियान के दौरान विशेष रूप से प्रशिक्षित खोजी कुत्तों का प्रयोग किया जाए। पेट्रोलिंग पार्टीयों, राइडर, पीसीआर और सीआईए की टीम द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष निगरानी बनाए रखने के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके सीसीटीवी कैमरा साइबर सेल की मदद से अपराधियों के ठिकानों और उनकी गतिविधियों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय नागरिकों, व्यापारी और सामाजिक संगठनों के साथ बैठकर करके अपराधी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने और किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि का पता चलने पर तुरंत पुलिस टीम को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए। अंतर राज्यीय अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए अन्य राज्यों की पुलिस टीम के साथ मिलकर काम करने और आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह से योजना बंद कार्यवाही करके न केवल अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है अपितु इससे अपराधियों को पकड़ने में भी काफी सहायता मिलेगी और समाज में सुरक्षा और कानून व्यवस्था और ज्यादा मजबूत होगी।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्पेशल टीम का गठन
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाठी डंडों और अत्याधिनिक उपकरणों से सुसज्जित दो कंपनियों का गठन किया गया है जिसका मुख्य कार्य जिले में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था बिगड़ने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को शांतिपूर्ण बनाना है। इन कंपनियों में तैनात पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर पुलिस लाइन में विशेष प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए गए।
थाना का निरीक्षण करने बारे
पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर थानो का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी कार्य बिना किसी कारण के लंबित न हो और पीड़ित को समय रहते न्याय मिले।अपराधी किसी भी सूरत में बचना नहीं चाहिए अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का नाम मेरे पास भेजे ताकि उनको उचित इनाम दिया जा सके और अपने कार्य मे लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मचारियों का नाम भी दें ताकि उनको सजा दी जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना है ताकि आमजन खुशी से अपना जीवन यापन कर सके और अपराधी के मन में भय हो कि अगर वह कोई अपराध करेगा तो उसे उसकी कड़ी सजा मिलेगी।
अवेयरनेस प्रोग्राम
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वैसे तो पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा नशे के दुष्प्रभाव साइबर क्राइम और यातायात के संबंध में प्रोग्राम किये जा रहे हैं परंतु फिर भी इन प्रोग्राम के माध्यम से यह जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं की अपराधी की जिंदगी कितनी तनावपूर्ण और छोटी होती है और पढ़ाई लिखाई,खेलकूद में बच्चे कैसे अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जहां नशा अपराध को जन्म देता है और अपराधी व्यक्ति अपने परिवार का कैसे नाम खराब कर रहा है।वहीं मेहनत करके बच्चे कैसे अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्हें अच्छाई और बुराई के अंतर और उसके प्रभाव के बारे में जानकारी दें। ताकि जिले को नशा और अपराध मुक्त बनाया जा सके। पुलिस कमिश्नर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह सब आप लोगों के सहयोग से ही संभव है। इसलिए आप लोग बिना डरे अपराधियों और नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को दें आपके द्वारा दी गई जानकारी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपका नाम पता गुप्त रखा जाएगा।
मादक पदार्थ 360 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 18 दिसम्बर, अभीतक:- एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक दीपक महलावत ने बताया कि एंटीनाकोटिक सेल की एक टीम थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि मनीष मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह नशीला पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में नयागांव बाईपास बादली रोड के नजदीक खड़ा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटीनारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोहन की पुलिस टीम द्वारा मिली गुप्त सूचना के अनुसार उपरोक्त व्यक्ति को ढाबा के पास नयागांव बाईपास बादली रोड से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 360 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष निवासी बेरी हाल शक्ति नगर झज्जर रोड बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
शरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री श्याम जन कल्याण नेत्र संस्थान में कंबल वितरित किए गए
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- शरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आज झज्जर के बादली रोड पर श्री श्याम जन कल्याण नेत्र संस्थान में गर्म कंबल वितरित किए गए। शरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट झज्जर के पदाधिकारी रामानंद दलाल, सुनील जाखड़, जेपी कादयान व संजय यादव ने अनाथ व नेत्रहीन युवा युवतियों को गर्म कंबल वितरित किए गए। शरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की महिला विंग की अध्यक्ष संगीता दलाल ने बताया कि संस्था समय-समय पर गरीबों अनाथ नेत्रहीन परिवारों की समय-समय पर सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। कार्यक्रम शरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री एसपी ओबेरॉय के तत्वावधान में देश-विदेश में आम जन के कल्याण के लिए चलाए जाते हैं। इस अवसर पर शरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के युवा विंग के अध्यक्ष वरुण कुमार, रामानंद दलाल, सुनील जाखड़, जेपी कादयान और संजय यादव उपस्थित रहे।
स्वतन्त्रता सेनानी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर महान स्वतन्त्रता सेनानी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनका विशाल रेखाचित्र बनाया। भारतमाता के वीर सपूत रामप्रसाद बिस्मिल जी का जन्म 11 जून, 1897 उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। उनके पिता जी का नाम मुरलीधर व माता जी का नाम मूलमती था। बचपन से वीर बिस्मिल अपनी शक्ति को बढाने के लिए कठोर व्यायाम करते थे। उस समय उर्दू भाषा का जोर था अतः उन्होंने अपनी आठवीं तक कि शिक्षा मौलवी जी के पास उर्दू में पूर्ण की। देश को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराने के लिए वह अपनी स्कूली शिक्षा से लग गए थे। वह बालगंगाधर जी के जीवन से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने अपने जीवन को भारत माता के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद के साथ मिलकर एक अपना वीर दल स्थापित किया। उन्होंने असफाक उल्लाखां,राजेन्द्र लाहड़ी,चन्द्रशेखर आजाद जी के साथ मिलकर 9 अगस्त, 1925 को सरकारी खजाने को लूट लिया था। इतिहास में इस लूट को काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है। अपने दल के लिए धन एकत्रित करने के लिए उन्होंने अपनी इस वीरता का परिचय दिया। मात्र 30 वर्ष की उम्र में 19 दिसम्बर,1927 को गोरखपुर जेल में अंग्रजों ने रामप्रसाद बिस्मिल को फाँसी की सजा दी। परन्तु जब तक वह जीए शान से जीए। अपना जीवन भारतमाता को न्यौछावर कर दिया। उनकी प्रशिद्ध पंक्तियाँ -सर फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,देखना है जोर कितना बाजुएं कातिल में है रही। इस चैपाल रंगोली में मास्टर वेदप्रकाश, रवि वशिष्ठ, देवीदत्त शर्मा, सुभाष शर्मा, सचिन वशिष्ठ, मोहित, अंकुश वशिष्ठ, अर्जुन शर्मा, केशव शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर महान स्वतन्त्रता सेनानी को अपना कोटि-कोटि नमन किया।
हवाई फायर करके दहशत फैलाने के मामले में दो आरोपी काबु, आरोपी से वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद
बहादुरगढ़, 18 दिसम्बर, अभीतक:- बीते दिनों गांव कुलासी में हवाई फायर करके दहशत फैलाने के मामले में एक आरोपी को थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ उप निरीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि मुकुल निवासी कुलासी जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 25 अक्टूबर 2024 की सुबह मैं घर पर ही था तभी मुझे गली में गोली चलने की आवाज सुनाई दी जब मैं बाहर निकाल कर देखा तो 5ध्6 लड़के गाड़ी में सवार होकर भाग रहे हैं मैंने कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें कपिल व साहिल और अन्य लड़को दिखाई दिये। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने व उपरोक्त मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक नवीन कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुज निवासी झज्जर और सत्येंद्र निवासी निलोठी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी अनुज से वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद कि गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पंचकूला – कालका में मुख्यमंत्री नायब सैनी की धन्यवाद रैली’
भाजपा विधायक शक्ति रानी शर्मा का कार्यक्रम में संबोधन
तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए जनता को धन्यवाद -शक्तिरानी शर्मा
भाजपा सरकार अपने वादे पूरे करेगी – शक्ति रानी शर्मा
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बना – शक्ति रानी शर्मा
भारत तेजी से विकास कर रहा है – शक्ति रानी शर्मा
पिंजौर पांडवों की धरती है – शक्ति रानी शर्मा
पिंजौर का नेशनल लेवल पर विकास करना जरूरी – शक्ति रानी शर्मा
कालका विधायक ने शक्ति रानी शर्मा ने कालका में नेशनल स्टेडियम की मांग की।
पंचकूला में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की भी मांग की।
कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा ने पार्कों के सौंदर्य करण की भी मांग की।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सफारी की मांग की।
पिंजौर एयरपोर्ट को विकसित करने की भी मांग।
रायपुररानी को तहसील या उपमंडल का दर्जा मिले – शक्ति रानी शर्मा
फिल्म सिटी के प्रस्ताव को सिरे चढ़ाया जाए – शक्ति रानी शर्मा
पिंजौर गार्डन में चिड़िया घर को पुनर्निमित किया जाए – शक्तिरानी शर्मा
कौशल्या डैम को सुंदर बनाने की भी शक्ति रानी शर्मा ने मांग रखी.
मोरनी का टूरिस्ट स्पॉट की तरह विकास हो – शक्ति रानी शर्मा
एमेच्योर शूटिंग बॉल एसोसिएशन द्वारा हरियाणा इंडीजीनस शूटिंग बॉल प्राइमर लीग शुरू
झज्जर, 18 दिसम्बर, अभीतक:- एमेच्योर शूटिंग बॉल एसोसिएशन हरियाणा द्वारा हरियाणा इंडीजीनस शूटिंग बॉल प्राइमर लीग शुरू की जाएगी। जिसमें हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का चयन कर 4 टीमों का गठन हुआ है। इन टीमों का प्रारूप लगभग पूरा हो चुका है। सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और शूटिंग बॉल के खेल को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।
बहादुरगढ़ से लापता हुई लड़की न मिलने से परिवार परेशान
बहादुरगढ, 18 दिसम्बर, अभीतक:- पहली दिसंबर की सायं को 8 बजे शिव चैक बहादुरगढ़ से लापता हुई लड़की न मिलने से परिवार परेशान है। इसी बात को लेकर आज बहादुरगढ़ से दलित समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री श्री नायबसिंह सैनी से मिला। विजेंद्र लूखड ने बताया कि लगभग 18 दिन पहले वाल्मीकि समाज की बेटी लापता होने के कारण पुलिस प्रशासन कोई भी पता नहीं लगा पाया है। इसके कारण लडकी को लेकर माता एवं परिवार का बुरा हाल है। इस अवसर पर लडकी की माता नीतू ने बताया कि मेरी बेटी की जगह किसी प्रभावशाली व्यक्ति की बेटी होती तो पुलिस प्रशासन दिन-रात एक कर देता परंतु आज 18 दिन बीत जाने के बाद भी बेटी का कोई भी सुराग नहीं लगा पाया है। पहले एसएचओ फिर डीसीपी साहब और उसके बाद कमिश्नर साहब से अपनी बिटिया को तलाशने की गुहार लगाई है परंतु बिटिया का आज तक कोई पता नहीं चल पाया है। मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि लडकी को तलाश करवाने में पूरी पूरी मदद करें। इस पर मुख्यमंत्री ने लोगों से आश्वासन दिलाया कि उनकी बिटिया को जल्द से जल्द तलाश करवाया जाएगा और घर पर पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर दलित महासभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र लूखड, दिनेश कुमार पूर्व प्रधान मुकुंदपुर, अशोक मास्टर, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, दीपक, भूपेंद्र सिंह, सोनू कुमार,श्रीमती बबली देवी, कमला देवी, कमलेश व बबली देवी आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा: वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पास होने से देश का समय व खर्च बचेगा
भिवानी पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पास होने पर जताई खुशी
मुख्यमंत्री बोले: वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पास होने से बार-बार अब पंचायत, नगर पालिका, विधानसभा व लोकसभा चुनाव में नहीं उलझना पड़ेगा, बचेगा देश का समय, मिलेगी विकास को गति
किसानों के रेल रोको अभियान पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ब्यान
मुख्यमंत्री बोले: पंजाब सरकार को किसानों से बात कर उनकी समस्या करनी चाहिए हल
कांग्रेस शासित हिमाचल, कर्नाटक व तेलंगाना की सरकारों को किसानों को देना चाहिए न्यूनतम समर्थन मूल्य: मुख्यमंत्री
हरियाणा सरकार किसानों के हित में कर रही है कार्य, एमएसपी व भावांतर भरपाई जैसी योजनाओं का किसानों को मिल रहा लाभ: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेताओं के दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन पर किया कटाक्ष
कहा: अपने कार्यकाल में कांग्रेस कार्य करती तो लोग देते साथ
कांग्रेस नेता विरेंद्र सिंह द्वारा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का इस्तीफा मांगें जाने पर बोले मुख्यमंत्री
कांग्रेस गुटबाजी का है शिकार, उदयभान का इस्तीफा मांग किया अच्छा कार्य
अभय सिंह चैटाला की अगुवाई में इनेलो के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एमएसपी कानून और हरियाणा-पंजाब की सीमाओं को खुलवाने के लिए महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
अगर मुख्यमंत्री बार-बार एमएसपी पर खरीद का बयान देते हैं तो फसल खरीद पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार – अभय सिंह चैटाला
एमएसपी देने पर बीजेपी सरकार बोल रही है कोरा झूठ, धान में नमी के नाम पर 8-10 किलो धान की कटौती कर किसानों को लूटा गया
एक देश एक चुनाव का अभय सिंह चैटाला ने किया समर्थन, लेकिन चुनाव वोटिंग मशीन की बजाय बैलेट पेपर पर करवाया जाए
आगामी नगर निगम चुनाव पर अभय सिंह चैटाला ने कहा कि पार्टी पूरी तरीके से तैयार, जरूरत पड़ने पर औरों का भी ले सकते हैं सहयोग
चंडीगढ़, 18 दिसम्बर, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला की अगुवाई में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरएस चैधरी, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, विधायक अदित्य देवीलाल, विधायक अर्जुन चैटाला, महिला प्रधान महासचिव सुनैना चैटाला, महिला प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा देवी एवं पार्टी सचिव नछत्तर सिंह मल्हान समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की एमएसपी को कानूनी रूप देने की मांग को पूरा करने और हरियाणा-पंजाब की सीमाओं को खुलवाने के लिए महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के बाद अभय सिंह चैटाला ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार किसान आंदोलन की आड़ में लोगों को परेशान कर रही है। किसान आंदोलन के चलते बीजेपी सरकार ने 2 मुख्य सडक मार्ग बंद कर रखे हैं। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में राज्यपाल से अनुरोध किया गया है कि वह इस मामले में दखल देकर राज्य सरकार को रास्ते खुलवाने के निर्देश जारी करें। अभय सिंह चैटाला ने दावा किया कि राज्यपाल ने रास्ते बंद के मामले पर गहरी चिंता जाहिर की है। राज्यपाल ने खुद कहा कि किसानों को दिल्ली जाने से रोकना गलत है। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि आज सरकार किसानों के साथ बहुत गलत कर रही है। तीन कृषि कानून को वापस लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसपी कानून बनाने के लिए कमेटी बनाने की बात की थी। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। अगर सरकार अन्नदाता के साथ ऐसा व्यवहार करेगी तो देश विकसित कैसे होगा। हमने राज्यपाल से सडक मार्ग बंद करने के मसले को प्रधानमंत्री से उठाने का भी अनुरोध किया है। खनोरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत काफी खराब है। हरियाणा के विपक्ष और सरकार को मिलकर उनसे आग्रह करना चाहिए कि वह अपना अनशन छोड़ दें। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बहुत कीमती है। लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। साथ ही कांग्रेस को भी किसानों की कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस किसान हित के नाम पर सिर्फ दिखावा करती है। आज देश के अन्नदाताओं के लिए खाद, बीज, दवाइयां और पानी का एक बड़ा मसला है। लेकिन कांग्रेस हरियाणा में इस पर बात करने की बजाय बड़े पूंजीपतियों अडानी, अंबानी जैसे मसलों पर प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस ने किसानों के मसले को कभी भी संसद में नहीं उठाया लेकिन अडानी, अंबानी के मसले पर कांग्रेस ने संसद को कई बार ठप्प किया। हरियाणा में सरकार द्वारा सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने का सवाल पूछने पर अभय सिंह चैटाला ने इसे सरकार का कोरा झूठ बताया। पूरे प्रदेश के लोगों ने देखा कि हाल ही में कैसे धान की सरकारी खरीद में किसानों को नमी के नाम पर 8 से 10 किलो धान की कटौती करके लूटा गया। जो पहले दो से तीन किलो ही होती थी। अगर मुख्यमंत्री बार-बार एमएसपी पर खरीद का बयान देते हैं तो उनको फसल खरीद के मामले पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। ऐसे झूठे बयान देने से कुछ नहीं होता। किसान मसले पर पार्टी के विधायकों की स्थिति के सवाल पर अभय सिंह चैटाला ने कहा की इनेलो पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और अब भी जरूरत पड़ने पर पीछे नहीं हटेगी। एक देश एक चुनाव पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए अभय सिंह चैटाला ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि एक साथ चुनाव में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन चुनाव वोटिंग मशीन की बजाय बैलेट पेपर से हो। नगर निगम के होने वाले चुनाव पर अभय सिंह चैटाला ने कहा कि पार्टी पूरी तरीके से तैयार है। जरूरत पड़ने पर औरों का भी सहयोग लिया जाएगा।
क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग की रेड, दवाईयों का स्टॉक किया गया जब्त
चंडीगढ, 18 दिसम्बर, अभीतक:- बुधवार को युमनानगर स्वास्थ्य विभाग के साथ सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक पर छापेमारी की। छापे में पाया गया कि क्लीनिक बिना लाइसेंस और डिग्री के चल रहा था। इस दौरान टीम को मौके से बड़ी मात्रा में दवाई भी मिली। टीम ने डॉक्टर को हिरासत में लेकर दवाईयों का स्टॉक जब्त कर लिया है। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज भी करवाई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनानगर के जगाधरी वर्कशॉप स्टेशन के पास का है। क्षेत्र मे बत्ता क्लीनिक के नाम से एक क्लीनिक काफी वक्त से चल रहा था। इस क्लीनिक की शिकायत लगातार सीएम फ्लाइंग को मिल रही थी। सीएम फ्लाइंग की टीम ने क्लीनिक पर कार्रवाई करने के लिए बुधवार को सुबह से टीम का गठन किया। जिसमें सिविल सर्जन द्वारा नोडल अधिकारी डॉ. विपिन गोंदवाल के नेतृत्व में टीम क्लीनिक में भेजी गई। जानकारी के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की मौके पर पहुंची तो इस दौरान क्लीनिक पर डॉ. अनिल बत्ता मरीजों का इलाज करते हुए मिले। टीम ने चिकित्सक से लाइसेंस और डिग्री की मांग की। लेकिन, डॉ अनिल मौके पर कोई भी लाइसेंस और डिग्री नहीं दिखा सके। इसके बाद टीम ने क्लीनिक में अंदर सर्च किया। जहां पर बीमार रोगियों को भर्ती करने के लिए वार्ड भी बने थे। इसी के साथ ही बड़ी मात्रा में दवाईयां भी मिली। टीम ने दवाईयों के स्टॉक की जानकारी ली तो आरोपी चिकित्सक दवाईयों के स्टॉक के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दे सका। टीम ने इसकी सूचना फर्कपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस टीम भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी
जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत पर संज्ञान लेकर किया जा रहा समाधान – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों संग कर रहे समस्याओं का समाधान
रेवाड़ी, 18 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर रेवाड़ी जिला में समाधान शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों पर संज्ञान लेकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। डीसी मीणा जिला मुख्यालय पर सचिवालय सभागार में प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगने वाले समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचा रहे हैं, जिससे आमजन खुश हैं। बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर डीसी अभिषेक मीणा के समक्ष उपस्थित हुए। डीसी ने एक-एक कर नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए। उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से हर कार्य दिवस पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। शिविर में कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे ताकि शिकायतों का जल्द निपटारा किया जा सके और शिकायतकर्ताओं को समाधान होने पर जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि जिले में रेवाड़ी उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठा अपनी समस्याओं का निदान करवा रहे हैं। समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रह
जिला में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का 19 से 24 तक होगा आयोजन – एडीसी
एडीसी ने अभियान के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रेवाड़ी, 18 दिसम्बर, अभीतक:- ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए जिला रेवाड़ी में बृहस्पतिवार 19 से मंगलवार 24 दिसंबर तक ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान शुरू किया जाएगा। ग्रामीण विकास पर केंद्रित इस अभियान के तहत लोगों को बेहतर ढंग से प्रशासनिक सेवाएं मुहैया कराए जाने पर फोकस रहेगा। इस अभियान में प्रशासन और प्रभावी रूप से अपना दायित्व निभाएगा। जिला में डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में चलने वाले इस अभियान के सफल आयोजन के लिए एडीसी अनुपमा अंजलि ने बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीसी ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन से सुशासन को बढ़ावा देना है। सुशासन सप्ताह के दौरान जनता की शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 से 24 दिसंबर तक रोजाना गांव के लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और समस्याओं का निवारण किया जाएगा। सुशासन सप्ताह की रिपोर्ट सीपी ग्राम पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गुड गवर्नेंस के अंतर्गत किए गए कार्यों का संकलन, प्रचार-प्रसार तथा उन्हें पोर्टल पर अपेक्षित फोटोग्राफ के साथ तथा सार्वजनिक शिकायतों के समाधान की सफलता की कहानियों संबंधित विभागों द्वारा पोर्टल पर अपलोड भी की जाएगी। एडीसी ने बताया कि सीएम विंडो और एसएमजीटी पर ग्रामीण क्षेत्र से आई शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान करना है। ग्रामीण क्षेत्र के अंत्योदय केंद्रों में आने वाली शिकायतों का समाधान भी दिए गए समय अनुसार किया जाएगा। सभी विभाग विशेष शिविरों में निपटाए गए सार्वजनिक शिकायतों की संख्या, सीपी ग्राम पोर्टल में निपटाए गए सार्वजनिक शिकायतों की संख्या, राज्य पोर्टलों पर निपटाए गए सार्वजनिक शिकायतों की संख्या, ऑनलाइन सेवा वितरण के लिए जोड़ी गई सेवाओं की संख्या, निपटाए गए सेवा वितरण आवेदनों की संख्या को दैनिक रूप से गुड गवर्नेंस पोर्टल पर अपलोड कराएंगे।
ये रहे मौजूद
बैठक में एसडीएम कोसली उदय सिंह, सीईजो डीआरडीए विकास यादव, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी, डीआरओ सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए 6 जनवरी तक करें आवेदन – उप-निदेशक
उप-निदेशक एवं डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी ने दी जानकारी
आवेदन पत्र डाक व ईमेल से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग को भेजें आवेदक
रेवाड़ी, 18 दिसम्बर, अभीतक:- सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला के पात्र कलाकार 6 जनवरी 2025 तक धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए ई-मेल या डाक के माध्यम से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले और अधूरे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
उप निदेशक एवं डीआईपीआरओ रेवाड़ी सुरेंद्र सैनी ने विभाग की ओर से मांगे गए आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया कि चयनित कलाकार को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन आगामी 6 जनवरी 2025 तक एससीओ नंबर 200-201 सेक्टर 17-सी चंडीगढ़ या डीआईपीआरफील्डएटदारटेजीमेलडॉटकाम पर ईमेल के माध्यम से विभाग को भेजे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सांगियों की रचनाओं के मंच निर्देशन के लिए कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। साथ ही आवेदक हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रार्थी ने सांगों का निर्देशन हरियाणा की संस्कृति की मर्यादा के अनुरूप किया हो। श्रेष्ठ निर्देशक अपने सहयोगी कलात्मक निर्देशक, संगीत निर्देशक, कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रकाश एवं ध्वनि इत्यादि तकनीकी स्टाफ के साथ तालमेल बनाने में दक्ष होना चाहिए। प्रार्थी की आयु 35 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए और प्रार्थी का सांगों के मंच संचालन में प्रतिष्ठित होना भी जरूरी है।
पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी चयन प्रक्रिया – उप निदेशक
उप निदेशक एवं डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी ने कहा कि प्रार्थी को सांग की रचनाओं के आधार पर स्क्रिप्ट तैयार करने अभिनय की बारीकियों और संगीत की जानकारी होना जरूरी है। प्रार्थी द्वारा सालाना कम से कम 10 सालों का निर्देशन एवं मंचन किया हो। चयनित किए जाने वाले व्यक्ति पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए और निर्देशित किए गए सांग शिक्षाप्रद व सामाजिक सरोकार से जुड़े होने चाहिए। अनिवार्य योग्यताओं के अनुरूप प्राप्त आयोजनों की छंटनी के बाद सांगियों को अपने पूरे दल के साथ विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर सांग महोत्सव में प्रस्तुति देनी होगी, जिसके आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा पात्र सांगी का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी और चयन कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। आवेदन के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में सभी जानकारी दर्ज कर दस्तावेजों के साथ भेजना जरूरी है।