जीवन ज्योति स्कूल में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का हुआ मिलन समारोह
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- जीवन ज्योति स्कूल के प्रांगण में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का मिलन समारोह किया गया। इस अवसर पर अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठी, सातवीं वआठवीं के बच्चों ने भाग लिया। लड़कियों की रेस में फतेहपुर की मुस्कान ने प्रथम व रजनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जीवन ज्योति स्कूल की चिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की रेस में सुनील व नवीन फतेहपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा योगदेव जीवन ज्योति स्कूल के छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पाइडर रेस में जीवन ज्योति स्कूल के हर्ष व सिद्धार्थ ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा फतेहपुर मिडिल स्कूल के साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो- खो प्रतियोगिता में जीवन ज्योति स्कूल के बच्चे विजय रहे। स्कूल संचालिका नीलम जितेंद्र गुलिया ने सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए प्रशासनिक अधिकारी। समाधान शिविर में अपनी शिकायतें दर्ज करवाते नागरिक।
प्रशासन और आमजन के बीच संवाद का प्रभावी माध्यम बने समाधान शिविर: डीसी
शिविर से अधिकारियों की सक्रियता और कार्यकुशलता को बढ़ावा मिला: डीसी
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय सभागार में गुरुवार को डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित शिकायतें दर्ज की गईं। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले में नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 10 से 11 बजे तक किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। समाधान शिविर में मुख्य रूप से जल आपूर्ति, पेंशन, सड़क मरम्मत और राजस्व मामलों से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर के आयोजन से आमजन व प्रशासन के बीच संवाद सशक्त हुआ है। इसके अलावा प्रशासनिक कार्यकुशलता को भी बढ़ावा मिला है। शिविर में जिन समस्याओं को मौके पर ही समाधान संभव है उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है, शेष मामलों के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करने के निर्देश जाते हैं। डीसी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है ताकि नागरिकों का प्रशासन पर भरोसा और मजबूत हो। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। शिविर में उपस्थित नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से उन्हें अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का सशक्त मंच मिला है। इस आयोजन ने प्रशासन और जनता के बीच संवाद को और बेहतर बनाया है।
झज्जर में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवर्तन परिमंडल कार्यालय झज्जर में शुक्रवार 20 दिसम्बर को उपभोक्ता कष्टड्ढ निवारण फोरम की बैठक का आयोजन होगा। प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली एवं बिजली के बिल संबंधी समस्याएं (बिजली चोरी को छोडकर) सुनी जाएंगी, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन डिविजन झज्जर करेंगे तथा मौके पर उनका निवारण किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंताध्उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्ट न होने पर अपनी शिकायत को चेयरमैन कार्यकारी अभियंता के समक्ष रख सकते हैं, जिससे अदालत के चक्करों से बचा जा सकेगा।
धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार: हरियाणा की कला और संस्कृति को मिलेगा नया आयाम
धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, एक लाख का मिलेगा पुरस्कार
जिला के पात्र कलाकार 6 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं आवेदन
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि तता प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि केवल हरियाणा के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। केवल वही सांगी आवेदन कर सकते है जिन्होंने सांगों का निर्देशन हरियाणा की संस्कृति के अनुरोप किया हो। डीआईपीआरओ ने बताया कि जिला के पात्र कलाकार 6 जनवरी 2025 तक धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए ई-मेल या डाक के माध्यम से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले और अधूरे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छंटनी के बाद सांगियों को अपने पूर्ण दल के साथ विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर सांग महोत्सव में प्रस्तुति देनी होगी। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा पात्र सांगी का चयन किया जाएगा।
सुशासन दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के शामिल होते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम: डीसी
प्रशासनिक कुशलता और जनता की सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी होंगे सम्मानित
प्रशासनिक दक्षता से सरकारी योजनाएं प्रभावी ढंग से हो रहीं है लागूः डीसी
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को प्रत्येक वर्ष सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के कार्यक्रम में जिला स्तर पर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की जरूरतों के अनुरूप सरकारी विभागों में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए सरकार अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है जिनके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। सुशासन दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव विवेक जोशी के साथ आयोजित विडियो कांफ्रेंस के उपरांत डीसी प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देशन जारी किए। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को सुशासन की मूल भावना को अपनाने और अपने कार्यालयों में प्रशासनिक कार्य दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सुशासन का मतलब योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ-साथ इसका उद्देश्य प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों में रिकॉर्ड को सही ढंग से व्यवस्थित रखें और जनता के कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। सुशासन दिवस के आयोजन के दौरान विभागीय उपलब्धियों को प्रदर्शित करने और बेहतर प्रशासन के लिए किए गए प्रयासों को साझा करने की योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों को सक्सेस स्टोरी को अधिक से अधिक प्रचारित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर जिले के कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने प्रशासनिक कुशलता और जनता की सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मीटिंग में एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम प्रवेश कादयान, डीडीपीओ निशा तंवर मौजूद रही।
गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान शुरु
लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत मंत्रालय के तत्वावधान में गुड गवर्नेंस सप्ताह 2024 के अंतर्गत 19 से 25 दिसंबर तक ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का गुरुवार को प्रारंभ हुआ। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा देश के विभिन्न जिलों से अधिकारी भी वीसी में शामिल हुए।
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत निर्धारित कार्यक्रम जिला में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों का निस्तारण, विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार और लाभार्थियों को योजनाओं का त्वरित लाभ देना है। यह अभियान प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाते हुए जनता को सुगम सेवाएं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अभियान के माध्यम से प्रशासन ग्रामीण जनता तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगा और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करेगा।
बहादुरगढ़ में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए अधिकारी।
उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों से नागरिकों को मिल रहा लाभः डीसी
उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का लाभ उठाएं नागरिक
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत जिला प्रशासन झज्जर द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इन शिविरों का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि बेरी, बहादुरगढ़ व बादली उपमंडल में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जहां संबंधित एसीडीएम द्वारा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। गुरुवार को जिले के उपमंडल बेरी, बहादुरगढ़ और बादली में आयोजित समाधान शिविरों में संबंधित अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए निर्देश दिए। शिविरों में काफी नागरिक पहुंचे और अपनी शिकायतों को प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को तेजी से हल करना और सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें सरलता से उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हो रहा है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे समाधान शिविरों का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर में समस्या दर्ज करवाएं। इसके अलावा जिला स्तर पर भी लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में समाधान शिविर आयोजित हो रहा है जहां नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।
बहादुरगढ़ ब्रेकिंग
बहादुरगढ़ के गन हाउस में लगी आग से हुआ ब्लास्ट।
आग और ब्लास्ट में झुलसे गन हाउस संचालक की हुई मौत।
आग के बाद ब्लास्ट में दुकान के उड़े परखच्चे।
आग लगने के कारणों की जांच कर रही पुलिस।
बुधवार रात को ही हिसार से गोलियां लेकर आया था मृतक प्रदीप।
रात को गन हाउस के अंदर गोलियां रखने गया था प्रदीप।
इसी दौरान हो गया हादसा।
आग और ब्लास्ट में झुलसे प्रदीप को हॉस्पिटल में कराया था भर्ती।
उपचार के दौरान हुई गन हाउस संचालक की मौत।
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
विश्वकर्मा समाज सेवा समिति बहादुरगढ़ ने वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन सुपर फेदरवेट खिताब विजेता मनदीप जांगड़ा का किया भव्य स्वागत
बहादुरगढ, 19 दिसम्बर, अभीतक:- विश्वकर्मा समाज सेवा समिति बहादुरगढ़ की ओर से विश्व विजेता ष्वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन सुपर फेदरवेट का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाले हिसार निवासी मनदीप जांगडा का जोरदार स्वागत किया। विश्व विजेता मनदीप जांगडा पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने के बाद जब रात्रि 1 बजे इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वदेश लौटे तो समाज के बंधुओं ने उनका फुलमाला व बुका देकर भव्य स्वागत किया। मनदीप जांगडा यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने हैं। इस महान खिलाड़ी मनदीप जांगडा ने हाल ही मे वर्ल्ड हैवीवेट बेल्ट जीत कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। ऐसे होनहार व विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले बच्चों का समिति हमेशा हौसला बढ़ाती आई है। मनदीप जांगड़ा की इस गौरवमयी उपलब्धि ने भारतीय मुक्केबाजी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा का एक नया अध्याय लिखा है। उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास निरंतर किया जाऐ तो कोई भी ऐसी उपलब्धि नही जिसे हम हासिल ना कर सके। उनकी हालिया जीत ने साबित कर दिया हा कि दर्द निश्चय और मेहनत से कुछ भी असंभव नहीं है। समाज के बंधुओं द्वारा आयोजित इस स्वागत समारोह मे सभी ने मिलकर मनदीप की इस सफलता का जश्न मनाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुऐ बधाई दी। स्वागत समारोह मे उपस्थित रहे समिति के प्रधान जयभगवान जांगडा, महासचिव सुनिल एडवोकेट, सचिव परमिंदर जांगडा, मिडिया प्रभारी परवीन कालोनिया, मुख्य सलाहकार महेंद्र जांगड़ा, कुलदीप जांगडा, डॉ. बी.एल. जांगिड़ (त्वचा विशेषज्ञ),उज्जवल जांगड़ा, चन्द्र दत जांगड़ा, मोहित जांगड़ा (नयागांव), मसहूर हरियाणवी सिंगर सन्नी जांगड़ा (सोहना), दीपक जांगड़ा, हिमांशु जांगड़ा, नकुल जांगड़ा (फरीदाबाद), बिजेंद्र, श्री महबूब, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश आदि गणमान्य लोग रहे।
विद्यार्थी करियर मंच में बच्चों ने की अपनी योजनाएं साझा – रतिंदर सिंह झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन झज्जर द्वारा अलोहोमोरा एडुकेशन फॉउंडेशन और एपीसीपीएल झाड़ली के सहयोग से झज्जर के सभी 177 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिभा मंथन कार्यक्रम चल रहा है। प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के माध्यम से झज्जर के विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को स्वयं को जानने समझने के साथ झज्जर में करियर अवसरों के बारे में जानकारी हासिल करने का मौका मिल रहा है। प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी तोए में विद्यार्थी करियर मंच आयोजित किया गया। विद्यार्थी करियर मंच के दौरान विद्यार्थियों ने करियर से संबंधित प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत बनाये गए मॉडल और अपनी भविष्य योजना का प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्री रतिंदर सिंह जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रतिभा मंथन से विद्यार्थियों को नए अवसरों जानकारी प्राप्त हो रही है एवं विद्यार्थियों को अपने कौशल और रुचि को पहचानने में मदद मिल रही है। प्रस्तुतिकरण के दौरान शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों ने सवाल पूछे। इस दौरान शिक्षकों ने भी बच्चों को भविष्य की योजना बनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थी करियर मंच के दौरान झज्जर में उपलब्ध करियर से संबंधित अलग-अलग अवसरों के बारे में विस्तार से बातचीत की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने अलग-अलग करियर व स्वयं का रोजगार शुरू करने के बारे में अपने विचार रखे। प्रतिभा मंथन टीम से जवाद, समृद्धि, श्वेता, इफला, अंजली ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए विद्यालय में प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विद्यालय की सराहना की। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री रतिंदर सिंह जी, प्राचार्य श्री कमल सिंह,श्री डॉक्टर राजेंद्र, विद्यालय के शिक्षक श्री नरेंद्र रोहिला, डॉक्टर हरि ओम, श्री रमेश कुमार,श्री सतीश कुमार, श्रीमती रेखा, श्रीमती ऋतु राज, श्रीमती राखी,श्री कुलदीप सांगवान छात्रों के अभिभावक और गांववासी मौजूद रहे।
वर्क ऑफ होम के नाम पर साइबर फ्रॉड करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने वर्क ऑफ होम के नाम पर साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर सेल झज्जर निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि 8 अगस्त 2024 को मेरे पास टेलीग्राम अप पर एक मैसेज आया कि आपके लिए वर्क फ्रॉम होम हैं ।उसने मेरे टेलीग्राम पर ही एक लिंक भेजा और साथ में पासवर्ड भी भेजा इसके बाद मैंने उसे लांगइन करते हुए सारी डिटेल उसमें सबमिट कर दी। इसके बाद उन्होंने मुझे दस हजार रुपए लगाने का टास्क दिया। इससे मेरे अकाउंट में 1183 रुपए आ गए। इस तरह से उन्होंने मुझे बार-बार अलग-अलग अकाउंट में पैसे डालने को कहा। मैंने तेरह लाख रुपए से भी ज्यादा रुपए उनके कहे अनुसार अलग-अलग खातों में डाल दिए। इसके बाद मैंने पैसे निकालने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे और पैसे डालने को कहा। मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। साइबर फ्रॉड के मामले में पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही मनीषा की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान बबलू, अंकित निवासी निमोला जिला टोंक राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने चोरी के अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि थाना में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम ने दो अलग-अलग चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पहले मामले में कैलाश निवासी ग्वालिसन ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरा कोसली रोड किला कॉलोनी में सैटरिंग का गोदाम है। जिसमें 4 जुलाई 2021 को चोरी हो गई जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना शहर झज्जर में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया था दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को काबू किया पकड़े गए आरोपी की पहचान नीतीश निवासी जहांगीरपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। वहीं दूसरे मामले में अनिल निवासी ग्वालिसन ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को काबू किया पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रवीण निवासी गुड्डा जिला झज्जर के तौर पर की गई। दोनों अलग-अलग मामलों में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर मे पेश करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है
लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
साल्हावास, 19 दिसम्बर, अभीतक:- थाना सालावास के अंतर्गत पुलिस चैकी झाडली के एरिया में तीन भाइयों पर 8-10 व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडों से हमला करने के मामले में चैकी की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी उप निरीक्षक संयम सिंह ने बताया कि पवन निवासी बहू जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं और मेरे दो भाई 18 नवंबर 2024 को अपने खेतों में काम कर रहे थे तभी हमारा पड़ोसी बजरंग निवासी नयागांव खेतों के रास्ते को कल्टीवेटर से बहाने लगा जो इस बात को लेकर हमारी कहासुनी हो गई और बजरंग का लड़का वहां पर आ गया और उन्होंने मेरे भाई हवा सिंह के साथ लड़ाई झगड़ा किया बीच बचाव करने के बाद हम अपने खेत में चले गए कुछ समय के बाद जब हम तीनों भाई अपने खेत से अपने घर ट्रैक्टर पर जा रहे थे तभी रास्ते में गांव बहू की तरफ से दो गाड़ियां जिसमें 8 से 10 लड़के बैठे हुए थे जिन्होंने एक गाड़ी हमारे ट्रैक्टर के पीछे और एक गाड़ी ट्रैक्टर के आगे लगा दी। गाड़ी में बैठे लड़कों ने अपने हाथ में लकड़ी के डंडे और हॉकी ले रखी थी। जिन्होंने अपने हाथ में लिए हुए डंडों से हमारे ऊपर हमला कर दिया और हम तीनों ट्रैक्टर से नीचे गिर गए शोर मचाने पर खेतों में काम करने वाले लोगों को आता देख यह सभी लड़के गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित और प्रिंस निवासी चरखी दादरी के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपी रोहित पर पहले भी जानलेवा हमला करने लड़ाई झगड़ा सहित जिला चरखी दादरी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
बकरी चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- गांव दुजाना के एरिया से बकरी चोरी करने के मामले में थाना दुजाना की पुलिस टीम के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक दुजाना उप निरीक्षक अंकित ने बताया कि राकेश निवासी दुजाना ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं बकरी रखता हूं 9 अक्टूबर 2024 को मैं अपने घर में बने टीन शेड में अपनी बकरियों और उनके बच्चे को बांधकर सो गया। अगली सुबह देखा तो हमारी चार बकरियां और 7 बच्चे नही मिले। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में चोरी का उपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा अपराधिक मामले पर गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना दुजाना की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान गोपी निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बिश्नोई के व्याख्याता पद पर कार्यग्रहण करने पर किया अभिनंदन
जोधपुर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- क्षेत्र की लोडता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई का शिक्षा विभाग स्कूल शिक्षा द्वारा आयोजित डीपीसी वर्ष 2021-22 पदोन्नति सूची में व्याख्याता इतिहास के पद पर चयन होने के उपलक्ष्य में विद्यालय में स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीईईओ लोड़ता अचलावता गिरधारी सिंह, ठाडिया पीईईओ सुभाष चंद्र बिश्नोई, उप प्रधानाचार्य शिव प्रताप बिश्नोई, व्याख्याता महेंद्र सिंह नाथडाऊ सहित विद्यालय स्टाफ ने बिश्नोई का साफा पहनाकर, माल्यार्पण के साथ सम्मान कर मुंह मीठा करवाकर प्राध्यापक इतिहास के पद पर कार्यग्रहण करवाया। नव पदोन्नत व्याख्याता बिश्नोई ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश बिश्नोई, प्रियंका कविया, दुर्गेश विजल, आईदान राम चैधरी, रूघ सिंह भाटी, चेना राम बाज्या, मुकेश कुमार, सीताराम, अजयराज सिंह, अशोक कुमार, सोमारी देवी चंपा देवी सहित शिक्षक एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।
भट्टी गेट चैगाना माता के पास निकल रहा सप्लाई का पानी, पुराना पी एन बी बैंक वाली गली में संतोष जैन की दुकान के सामने
रोजाना सैकड़ों लीटर सड़क पर बह रहा सप्लाई का पानी
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- जल है तो कल है, विज्ञापनों में ऐसे निर्देश अक्सर लिखे देखे जा सकते हैं, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं जल ही जीवन है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती। भट्टी गेट स्थित चैगाना माता के पास पानी का वाल लगा है जिसे हर रोज क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए खोला और बंद किया जाता है। उस वाल से प्रतिदिन जितने समय पानी की सप्लाई जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाती है उतने समय तक पानी व्यर्थ सड़क पर बहता है। रोजाना सैकड़ों लीटर पानी सप्लाई का पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है। ऐसा ही एक वाल पुराना पी एन बी बैंक वाली गली में संतोष जैन की दुकान के सामने लगा है जिससे बहुत ज्यादा सप्लाई के समय पानी सड़क पर बहता है। वीरेंद्र वर्मा, मुकेश, राजू हलवाई, राजेंद्र गोयल, संतोष जैन ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इसका स्थाई समाधान करने की मांग की है जिससे पानी बर्बाद न हो। बता दे कि श्री दुर्गा मंदिर के सामने, श्री सनातन धर्म स्कूल के पास और वाल्मीकि चैक पर सीवर का मेन हाल सड़क के लेवल से काफी नीचे होने से अंधेरे में चोट लगने का डर है। श्री दुर्गा मंदिर के पंडित मीनू शर्मा ने कहा कि स्कूटी चालक अक्सर इस मेन हाल में चोटिल होते देखा हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को मेन के दक्कन बदलने की मांग की हैं। जिससे किसी स्कूटी चालक को चोट ना लगे।
लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिक्षा, मेहनत और लगन के साथ अनुशासन व संस्कार होना भी जरूरी – डीसी
सैनिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बोले डीसी अभिषेक मीणा
गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
रेवाड़ी, 19 दिसम्बर, अभीतक:- जिला के गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में बृहस्पतिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी अभिषेक मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डीसी अभिषेक मीणा ने दीप प्रज्ज्वलन कर वार्षिकोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। सैनिक स्कूल के प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय उप-प्राचार्य विंग कमांडर सुनैना चाहार, प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह राठौड़, प्रवक्ता योगेश कुमार सिंघल, विद्यालय कप्तान हर्ष ठाकरान सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि विद्यार्थियों में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिक्षा, मेहनत और लगन के साथ-साथ अनुशासन और संस्कार होना भी सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल के सभी कर्मचारी व छात्र पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करते हुए विद्यालय की गरिमा व अनुशासन को बनाए रखें। उन्होनें विद्यालय द्वारा एनसीसी, खेल-कूद व अकादमिक क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों सहित विद्यालय के रक्षा अकादमी में प्रवेश सम्बन्धी परिणाम पर विद्यालय की सराहना की। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल की यह परंपरा रही है कि यह हर प्रकार की राष्ट्रीय सांस्कृतिक और देश की एकता और अखंडता से जुड़ी गतिविधियों को हर वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाता है ताकि इसमें अध्यनरत छात्रों के लिए यह एक प्रेरणा स्रोत का काम कर सके। इस अवसर पर विद्यालय कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। नन्हें सैनिकों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। कैडेटों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, समूह-गान, बाल समूह नृत्य, बालिका समूह नृत्य, मूक अभिनय (माइम), हिन्दी तथा अंग्रेजी एकांकी आदि कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति की गई। विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया शिव तांडव नृत्य, अतुल्य भारत एकांकी, सत्यभामा रुक्मणी नृत्य नाटिका व सर्वधर्म सद्भाव से जुड़ी प्रस्तुतियों को बहुत अधिक सराहा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 453 विद्यार्थियों विविध संस्कृति गतिविधियों में प्रतिभागिता की व 65 शैक्षिक व गैर-शैक्षिक कर्मचारियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर विद्यालय के पिछले 16 वर्ष की उपलब्धियों को विविध कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि अभिषेक मीणा ने इस वर्ष का प्रतिष्ठित कॉक हाउस सम्मान मानेकशॉ सदन को प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने सुब्रोतो सदन को श्रेष्ठ शैक्षिक परिणाम व सह-शैक्षणिक (सांस्कृतिक) गतिविधियों में श्रेष्ठता तथा कटारी सदन को श्रेष्ठ खेलकूद ट्रॉफियां भी प्रदान की। प्राचार्य ने उपायुक्त अभिषेक मीणा को विद्यालय स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
प्रशासन का एक ही ध्येय कोई भी फरियादी समाधान शिविर से शिकायत के समाधान के बिना न जाए वापिस – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों संग कर रहे शिकायतों का समाधान
रेवाड़ी, 19 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से जनसेवा को समर्पित होकर जिला प्रशासन अपना दायित्व निभा रहा है। आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान करने में समाधान शिविर सरकार की एक अच्छी पहल साबित हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का एक ही ध्येय है कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर से कोई भी फरियादी अपनी शिकायत का बिना समाधान करवाए वापस न जाए। जिला मुख्यालय पर सचिवालय सभागार में प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगने वाले समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचाई जा रही है, जिससे आमजन खुश हैं। बृहस्पतिवार को आयोजित समाधान शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर डीसी अभिषेक मीणा के समक्ष उपस्थित हुए। डीसी ने एक-एक कर नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए। समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप चार की पाबंदियां लागू, सिटीजन चार्टर का पालन करें नागरिक – डीसी
जिलावासी वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में बने भागीदार, सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का करें उपयोग
रेवाड़ी, 19 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से जिला की राजस्व सीमा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के स्टेज 4 की पाबंदियां प्रभावी हो गई हैं। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आम नागरिक सिटीजन चार्टर का पालन करें। स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक सावधानियां बरतना जरूरी है। उन्होंने बताया कि नागरिक वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर होने के कारण जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर आवागमन करें। अस्थमा के रोगी दवा को अपनी पहुंच में रखें, यदि कफ, सांस फूलने व बेहोशी जैसी समस्या आती है, तो चिकित्सकों के परामर्श अनुरूप दवा लें। स्वस्थ लोगों को अचानक बेहोशी जैसी समस्या आती है तो अलर्ट रहें और मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। डीसी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की हवा इस समय खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। प्रशासन की ओर से जिला की राजस्व सीमा में ग्रेप की विभिन्न पाबंदियां प्रभावी हैं। नागरिकों से आह्वान है कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे वायुमंडल व पर्यावरण प्रदूषित हो। उन्होंने कहा कि नागरिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का उपयोग करें। वाहनों के टायरों में हवा पूरी रखें। वाहनों का प्रदूषण अंडर कंट्रोल चेक करवाते रहें। पुराने डीजल वाहनों को न चलाएं। फसल अवशेष व कूड़ा करकट में आग न लगाएं। किसी भी प्रकार भवन निर्माण कार्य न करें। उन्होंने बताया कि जरूरी सामान ले जाने वाले और जरूरी सेवाओं वाले ट्रकों को राहत दी गई है। साथ ही, बीएस-6 डीजल और सीएनजी व एलएनजी चलित ट्रक चल सकते हैं।उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के सभी संभव उपाय करने को कहा गया है। वृक्षों, सडकों, कच्चे रास्तों पर पानी का छिडकाव करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला में 25 को मनाया जाएगा सुशासन दिवस – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने ‘सुशासन दिवस’ के सफल आयोजन के लिए ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
रेवाड़ी, 19 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में बुधवार 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ मनाया जाएगा। उन्होंने जिला में ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों की बैठक लेते हुए कार्यक्रम से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘सुशासन दिवस’ पर जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के रूप में 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा 19 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाए जाने का भी निर्णय लिया गया है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिला में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनसमस्याओं का निराकरण कर अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को सेवाओं का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान में जन समस्याओं का निराकरण कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को सेवाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि अभियान के दौरान सीपीग्राम पोर्टल की सभी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागाध्यक्ष सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अधिक से अधिक जनसमस्याओं, सेवाओं के निराकरण संबंधी सतत समीक्षा करना सुनिश्चित करें। सभी विभाग अभियान के तहत निपटाई गई सार्वजनिक शिकायतों की संख्या, सीपी ग्राम पोर्टल में निपटाई गई सार्वजनिक शिकायतों की संख्या, राज्य पोर्टलों पर निपटाई गई सार्वजनिक शिकायतों की संख्या, ऑनलाइन सेवा वितरण के लिए जोड़ी गई सेवाओं की संख्या, निपटाए गए सेवा वितरण आवेदनों की संख्या को दैनिक रूप से गुड गवर्नेंस पोर्टल पर अपलोड कराएंगे। बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीईओ डीआरडीए विकास यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
आमजन शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी की करें पालना – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन से शीतलहर के मद्देनजर की सावधानी बरतने की अपील
रेवाड़ी, 19 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अभिषेक मीणा ने बताया कि शीत लहर के चलते शीत-घात से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सरकार के निर्देशानुसार विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। डीसी ने आम नागरिकों से शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील भी की है। उन्होंने बताया कि इन दिनों जिले में शीतलहर चल रही है। उन्होंने कहा कि हम थोड़ी सी सावधानी बरतकर शीत घात से बच सकते हैं। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि वे शीतलहर से बचाव के लिए एडवाइजरी की पालना जरूर करें और पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि शीत-घात से बचने के लिए मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियोध्टीवीध्समाचार पत्र जैसे सभी मीडिया प्रकाशन का ध्यान रखें ताकि यह पता चल सके कि आगामी दिनों में शीतलहर की संभावना है या नहीं। सर्दियों लिए पर्याप्त कपड़ों का स्टॉक करें। घर में ठंडी हवा के प्रवेश रोकने के लिए दरवाजों तथा खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। फ्लू, नॉक बहनाध् भरी नाक या नाक बंद जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं। इसलिए इस तरह के लक्षणों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें तथा स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों या डॉक्टर से परामर्श करें। जितना हो सके घर के अंदर रहें और ठंडी हवा, बारिश, बर्फ के संपर्क में आने से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। ऐसे गर्म कपड़े पहनें ताकि ठंड बिल्कुल न लगे। तंग कपडे खून के बहाव को रोकते हैं, इनसे बचें। खुद को सूखा रखें और पानी में भीगने से बचें। शरीर की गरमाहट बनाये रखने हेतु अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढककर रखें। गीले कपड़े तुरंत बदलें। हाथों में दस्ताने रखें। फेफड़ों को बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करें। सिर पर टोपी या मफलर पहने, स्वास्थ्य वर्धक भोजन लें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। गर्म तरल पदार्थ नियमित रूप से पीएं, इससे ठंड से लडने के लिए शरीर की गर्मी बनी रहेगी। बुजुर्ग लोगों, नवजात शिशुओं तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें एवं ऐसे पडोसी जो अकेले रहते हैं, विशेषकर बुजुर्ग लोगों का हाल चाल पूछते रहें। जरूरत के अनुसार ही रूम हीटर का प्रयोग करें, लेकिन रूम हीटर के प्रयोग के दौरान पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध रखें। बंद कमरों में कोयले को जलाना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस पैदा करती है। शराब का सेवन न करें, यह शरीर की गर्माहट को कम करता है, यह खून की नसों को पतला कर देता है, विशेषकर हाथों से जिसमें हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है। डीसी ने कहा कि शीतलहर के दौरान पशुओं और पशुधन को जीवन यापन के लिए अधिक भोजन की आवश्यकता होती है क्योंकि ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ जाती है। रात के समय पशुओं के आवास को सभी तरफ से ढक दें ताकि ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क में आने से बचा जा सके। पशुधन और मुर्गी को ठंड के मौसम से बचाने और ढकने के लिए उन्हें अंदर रखें। चारा खाने, खिलाने और चबाने के व्यवहार पर वसा की खुराक-केंद्रित अनुपात प्रदान करें। सर्दियों के दौरान पशुओं के नीचे सूखे भूसे जैसी कुछ बिस्तर सामग्री डालें। पोल्ट्री में, पोल्ट्री शेड में कृत्रिम प्रकाश प्रदान करके चूजों को गर्म रखें। शीत लहर के दौरान जानवरों को खुले क्षेत्र में न छोड़ें। जानवरों को ठंडा चारा और ठंडा पानी देने से बचें। पशु आश्रय में नमी और धुएं से बचें।
जिला में स्वरोजगार के लिए 23 से 30 तक किया जाएगा ऋण कैंप का आयोजन
रेवाड़ी, 19 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की रेवाड़ी शाखा की ओर से जिला में सोमवार 23 दिसंबर से सोमवार 30 दिसंबर तक अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रबंधक पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 23 दिसंबर को प्रातः 11 बजे अनुसूचित जाति चैपाल खरसानकी व दोपहर 2 बजे अनुसूचित जाति चैपाल आराम नगर, मंगलवार 24 दिसंबर को प्रातः 11 बजे अनुसूचित जाति चैपाल जलियावास व दोपहर 2 बजे अनुसूचित जाति चैपाल जलालपुर, बृहस्पतिवार 26 दिसंबर को प्रातः 11 बजे अनुसूचित जाति चैपाल नूरपुर व दोपहर 2 बजे अनुसूचित जाति चैपाल राजावास, शुक्रवार 27 दिसंबर को प्रातः 11 बजे अनुसूचित जाति चैपाल आसरा का माजरा व दोपहर 2 बजे अनुसूचित जाति चैपाल नैचाना तथा सोमवार 30 दिसंबर को प्रातः 11 बजे अनुसूचित जाति चैपाल बालियर खुर्द व दोपहर 2 बजे अनुसूचित जाति चैपाल रसगन में ऋण कैंप का आयोजन किया जाएगा।
एल. ए. स्कूल के विद्यार्थियों ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वाधान में ब्लॉक लेवल पर किया शानदार प्रदर्शन
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के विद्यार्थियों ने नेहरू युवा केंद्र संगठन झज्जर के तत्वाधान में ब्लॉक लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि स्कूल के बाहरवीं कक्षा के पुनीत दहिया व रौनक जून ने 400 मीटर रेश में क्रमशः गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पुनीत दहिया ने लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया व ग्याहरवी कक्षा के छात्र नवीन ने लॉन्ग जंप में ब्रोँज मेडल प्राप्त किया। संस्था मैनजर के. एम. डागर ने बताया की पुनीत दहिया की इस शानदार परफॉर्मेंश के लिए उसका चयन डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हुआ है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर इन टेलेंटिड खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया व इन बच्चों के प्रशिक्षक,कोच अमित लोहचब व संजीत सांगवान के दिशानिर्देश व अनुभव की तारीफ कर उनकों भी सम्मानित किया। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने बच्चों आगामी टूर्नामेंट में भी शानदार फरफॉर्मेंश के लिए शुभकामनायें भेंट की। इस अवसर पर भूगोल प्राध्यापक के साथ सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में हुआ विशाल पुस्तक मेले का आयोजन
झज्जर, 19 दिसम्बर, अभीतक:- जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल झज्जर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के तहत एकदिवसीय पुस्तक मेला आयोजित किया गया है। मेले का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता सिंह राणा ने बताया कि पुस्तक शिक्षा की पावन धरा कोएक सर्वश्रेष्ठ आयाम देती हैं। सज्ञान विज्ञान, उपदेश, संस्कृति सभ्यता की भंडार होती है। मेले में विभिन्न विषयों की शैक्षणिक, खेलकूद, योग, इतिहास, संगीत, संस्कृति और जीवन से संबंधित विभिन्न विषयों की लगभग 3000 किताबों का प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियोंमें रुचि ज्ञान स्वाध्याय कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से पुस्तक मेले की विभिन्न स्टॉलों से छात्रों ने साहित्य, विज्ञान एवं तकनीकी पुस्तकें खरीदीं। कुछ पुस्तकों की खरीद पर प्रकाशक द्वारा छूट दी गई थी। लकी ड्रा कूपन विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। मेले में विशेषतौर से वाचन क्षेत्र एवं पाठकों के लिए पौष्टिक अल्पाहार की व्यवस्था की गई। छात्रों ने बताया कि यह विशाल पुस्तक मेला अपने उद्देश्य में सफल रहा है।