इंडो अमेरिकन स्कूल में किया दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का आगाज
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- शुक्रवार को अग्रसेन चैक पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग वाईस प्रेसिडेंट व झज्जर जिला के बॉक्सिंग प्रेजिडेंट श्री सोमवीर अहलावत के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। एन.सी.सी. कैडेट द्वारा मार्च पास्ट किया गया व राष्ट्रगान के साथ देश की आन-बान-शान तिरंगे को सलामी दी गई। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने सभी विद्यार्थियों को सद्भावना व भाईचारे के साथ खेलने की शपथ दिलवाई। सभी विद्यार्थियों ने अपना शत-प्रतिशत देकर खेलों को रोमांचक बनाया। पहले दिन प्राइमरी कक्षाओं के विभिन्न प्रकार के खेल करवाए गए। कक्षा नर्सरी में बाल-बास्केट रेस में प्रथम प्रतिभा, द्वितीय जयंत और तृतीय स्थान हर्ष ने प्राप्त किया। एल.के.जी. में कप और बाल में प्रथम स्थान पर वंशिका, द्वितीय स्वरा और तृतीय लविषा रही। यू.के.जी. में बाल इकट्ठा करने में प्रथम स्थान रुद्र और कुंज, द्वितीय हेजल और हर्षित और तृतीय अव्यय और आदि ने प्राप्त किया। कक्षा पहली में प्रथम स्थान तनिश और अमन, द्वितीय स्थान पर दिव्या और दक्ष, तृतीया पर शौर्य और रियांश रहे। कक्षा दूसरी में पहले स्थान पर अरनव, चिराग और प्रावीर, दूसरे पर क्रष, गौरव और मानव, तृतीया पर रोहन, आयुष और हर्षिता रहे। कक्षा तीसरी में प्रथम समक्ष, केशव, द्वितीय तनिष्क, वरुण और तृतीय कुंज व याशिका रहे। कक्षा चैथी में प्रथम ललित व भावेश द्वितीय मौसम व हेतांश तृतीय अभी और अंशु रहे। कक्षा पांचवी में प्रथम नकुल, द्वितीय गौरव और तृतीया पर याशिका रहे। स्पोर्ट्स इंचार्ज श्रीमान प्रमोद व नीलम मैम, कोऑर्डिनेटर ममता मैम, श्रुति मैम व अंजलि मैम के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। पहले दिन का स्टेज होस्टिंग में मोनिका मैम ने सभी का उत्साहवर्धन किया। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
ट्यूनिंग प्रोग्राम के तहत राजकीय विद्यालय सिकंदरपुर के बच्चों ने एल. ए. स्कूल का किया भ्रमण
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में ट्यूनिंग प्रोग्राम के तहत गोवरमेंट सी. सै. स्कूल सिकंदरपुर के बच्चों व अध्यापकों ने किया स्कूल का भ्रमण ट्यूनिंग पार्टनरशिप के तहत गवर्नमेंट सी. सै.स्कूल सिकंदरपुर की बच्चों ने एक दिन के लिए एल. ए. स्कूल का विजिट किया। इस प्रोग्राम के तहत बच्चों ने एल.ए. स्कूल की साइंस लेब,क्लास रूम, स्मार्ट रूम, को नजदीक से देखा व अध्यापकों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। बच्चों ने स्कूल की संगीत कक्षा को व वहां वाद्ययंत्रों को भी नजदीक से जाना। बच्चों के साथ अध्यापकों ने स्कूल के खेल मैदान को डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के नेतृत्व में टग ऑफ वार में हिस्सा लिया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि इस प्रकार के प्रोग्रामों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काफी सहायता मिलती है। स्कूल मैनेजर के. एम. डागर ने बताया कि गवर्मेन्ट सी. सै. स्कूल सिकंरपुर सै पिंकी जाखड़ व मीनू मैम मौजूद रहे। बच्चों को सभी वक्ताओं ने अपने अंदाज में सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को अपने टेलेंट को निखारने के लिए काम करना चाहिए। मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया।
चार निदेशक निलम्बित, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक चेयरपर्सन नीलम अहलावत के खिलाफ लाया गया अविस्वास गिरा
नीलम अहलावत बनी रहेगी दी झज्जर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- दी झज्जर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन श्रीमती नीलम अहलावत के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशानुसार बैठक बुलाई गई। आज की बैठक में विरोधी डारेक्टरों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जो बहुमत के चलते गिर गया, जिसके बाद नीलम अहलावत को चेयरपर्सन पद पर बने रहने का हक मिल गया। निदेशक मंडल की पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की हिदायत अनुसार शुक्रवार को बैंक के निदेशक मंडल की बैठक बुलाई गई थी। निदेशक मंडल की इस बैठक में चेयरपर्सन नीलम अहलावत से नाराज चार डायरेक्टर को बैठक शुरू होने के कुछ पल बाद ही पुराने लंबित मामलों में सस्पेंड किए जाने का आदेश थमा दिया गया। झज्जर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के फिलहाल 9 डायरेक्टर हैं। जिनमें से दो डायरेक्टर आज गैर हाजिर रहे। जबकि सात डायरेक्टर बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पुलिस मौके पर तैनात रही ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी व झगड़ा आदि ना हो सके। बैठक शुरू होने के बाद ही नाराज डायरेक्टर जोगंेदर बेनीवाल, जयवीर सिंह रेढुवास, राजवीर देशवाल तलाव, विनोद कुमार को पुराने मामलों में एक रोज पूर्व ही निलंबित कर दिए जाने का नोटिस थमा दिया गया। जिसके बाद उन्हें बैठक से बाहर आना पड़ा और बैठक में नीलम अहलावत, अजीत सिंह सहित 3 निदेशक उपस्थित रहे। ऐसे में नीलम अहलावत के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत के कारण गिर गया और नीलम अहलावत को अभयदान मिल गया। बैठक के बाहर आने के बाद विरोधी पक्ष के डायरेक्टर जोगिंदर बेनीवाल, राजवीर देशवाल, विनोद कुमार, जयवीर सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास है और सत्ता पक्ष की तानाशाही। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार अविस्वास प्रस्ताव लाने को लेकर बैठक बुलाई गई थी लेकिन एक षड्यंत्र के तहत उन्हें बिना किसी नोटिस की निलंबित कर दिया गया। जबकि 9 में से 6 डारेक्टर नीलम के खिलाफ हैं। इसके खिलाफ पर अब फिर से अदालत जाएंगे और बैंक हित में लड़ाई को जारी रखेंगे। उन्होंने चेयरपर्सन नीलम अहलावत पर अनियमितताओं के आरोप लगाए और कहा कि बैंक में जमकर गड़बड़ी हो रही है। वे बैंक हित में यह लड़ाई लड़ रहे हैं। उधर नीलम अहलावत का कहना है कि प्रारंभ से ही ये लोग बिना बहुमत के बार-बार इस प्रकार का प्रयास कर रहे हैं।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गांव जरदकपुर में शहीद प्रकाश सहरावत की मूर्ति का अनावरण कर शहीद को नमन किया
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के विभिन्न इलाकों में पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लिये समर्पित होकर सर्वोच्च बलिदान देने की परम्परा रही है – दीपेन्द्र हुड्डा
बीजेपी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर फौज में भर्ती होने का नौजवानों का सपना चूर कर दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज बादली हलके के गांव जरदकपुर में शहीद प्रकाश सहरावत की मूर्ति का अनावरण कर शहीद जाँबाज को नमन किया। इस अवसर पर आसपास के गांवों से काफी संख्या में पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे और शहीद प्रकाश सहरावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव जरदकपुर के जांबाज सैनिक प्रकाश सहरावत भारतीय सेना की तृतीय जाट रेजीमेंट में तैनात थे और 20 दिसंबर 1999 को भारत-पाकिस्तान की सीमा के निकट कारगिल में शहीद हो गए थे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने देश की आन-बान-शान के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवार वालों का मान-सम्मान सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा उन राज्यों में से एक है जहां सबसे ज्यादा सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके परिवार रहते हैं। मुझे इस बात को कहते हुए गर्व होता है कि भारतीय फौज का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। यहां के विभिन्न इलाकों में पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लिये समर्पित होकर सर्वोच्च बलिदान देने की परम्परा रही है। इस अवसर पर विधायक कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि इतिहास गवाह है कि देश की कुल आबादी का 2 प्रतिशत आबादी वाला हरियाणा देश की सेना में 10 प्रतिशत की भागीदारी करता रहा है। देश की सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना हरियाणा के हर नौजवान का सपना होता है। लेकिन बीजेपी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर नौजवानों के सारे सपनों पर पानी फेर दिया। अग्निपथ योजना के तहत भर्ती नौजवानों का फौज की ट्रेनिंग बीच में छोड़कर चले जाना बताता है कि युवाओं का देश की सेना में जाने का क्रेज कम हो रहा है। इस योजना के भयावह दुष्परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की लाभार्थी कौशल्या देवी खुशी जाहिर करते हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी।
पक्का घर परिवार की खुशियों और आत्मनिर्भरता का आधार – एडीसी
प्रधानमंत्री आवास योजना बन रही गरीब परिवारों के जीवन में खुशियों का आधार
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 567 गरीब परिवारों को मिला चुका है योजना का लाभ
टपकती छत से चैन की नींद तक: प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता की कहानियां
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पात्र गरीब परिवारों के अपने घर का सपना साकार हो रहा है। इस योजना ने न केवल जरूरत मंद लोगों के जीवन में स्थिरता और सुरक्षा का अहसास कराया है, बल्कि उन्हें नई उम्मीदों से भी जोड़ा है। अब तक 567 पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है, जिससे उनकी जिंदगी में खुशियों का नया अध्याय जुड़ गया है।
एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि एक पक्का घर होने का अर्थ है, जीवन में स्थिरता, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता। यह केवल एक संरचना नहीं, बल्कि हर परिवार की खुशियों का केंद्र है। यह वह स्थान है, जहां बच्चे अपना भविष्य संवारते हैं, बुजुर्ग सुकून पाते हैं, और परिवार के सभी सदस्य एकजुटता महसूस करते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ने झज्जर जिले में यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी पात्र गरीब परिवार इस मूलभूत आवश्यकता से वंचित न रहे। डीडीपीओ निशा तंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत तीन किस्तों में लाभार्थियों को मकान निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पहली किस्त के रूप में 45 हजार, दूसरी किस्त 60 हजार व तीसरी किस्त 33 हजार रुपये की दी जाती है। विभाग द्वारा मकान निर्माण हेतु प्रदान की जानी वाली राशि के खर्च की पूरी मॉनिटरिंग की जाती है व पहली किस्त के बाद नियमानुसार दूसरी व तीसरी किस्त जारी का जाती है। विभाग द्वारा योजना के तहत जो बजट जारी किया जाता है उसके अनुसार ही पात्र आवेदकों को योजना का लाभ दिया जाता है।
खुशियों की कहानियां: योजना से बदली जिंदगी, टपकती छत से मिली राहत
बादली के याकूबपुर निवासी कौशल्या देनी ने बताया कि वह एक कमरे के कच्चे मकान में रहती थी। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता रहता था। उसके दो बच्चे हैं जो 12वीं और एमए कक्षा में पढ़ते हैं। कच्चे मकान के कारण जीवन यापन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार से मकान निर्माण हेतु आर्थिक लाभ मिला और पक्का मकान बनने के बाद अब चिंता मुक्त हो गई हूँ। अब पूरी परिवार चैन की नींद सोता है और खुशहाली से अपने घर में रहते हैं। लाभार्थी से सरकार के धन्यवाद किया।
पक्के मकान से जीवन यापन हुए आसान
झज्जर के गुड्ढा निवासी धमेंद्र ने बताया कि बताया कि उसका कच्चा मकान था जिस कारण जीवन यापन मुश्किल हो रहा था। मिट्टी व घास की कच्चा छत थी जो अक्सर बारिश के मौसम में टपकती थी। छत टपकने के कारण पूरा परिवार परेशान रहता था। मिट्टी की दीवारों में सीलन के कारण उनके गिरने का डर बना रहता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा मेरे पक्के मकान का सपना पूरा हुआ। तीन किस्तों में सिलसिलेवार आर्थिक राशि मिली जिसके जरिया मकान निर्माण पूरा हुआ।
मुख्य सचिव के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में शामिल होते हुए एडीसी सलोनी शर्मा।
जिले में चलेगा विशेष अभियान 4.0रू स्वच्छता के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध
26 दिसंबर से झज्जर में शुरू होगा विशेष स्वच्छता अभियान 4.0
जीवन में स्वच्छता से बढ़ती है कार्यक्षमता और जीवन स्तर – एडीसी
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों व सरकारी विभागों में चलेगा स्वच्छता अभियान
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- जिले में आगामी 26 दिसंबर से एक माह तक चलने वाले विशेष अभियान 4.0 की शुरुआत होगी। अभियान की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एडीसी सोलनी शर्मा व डीडीपीओ निशा तंवर शामिल हुई। इस दौरान जिले में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। वीसी उपरांत जिले में स्वच्छता हेतु चलने वाले विशेष अभियान 4.0 के क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक व्यापक अवधारणा है जो लोगों के जीवन स्तर और कार्यक्षमता को बेहतर बनाती है। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के अलावा सरकारी कार्यालयों में भी चलेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने से कार्यक्षमता बढ़ती है। एडीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालय परिसरों में पुराने और अनुपयोगी सामानों का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य पुराने उपकरणों को डिस्पोज करने के लिए स्पष्ट प्रक्रिया अपनाने की बात कही। इसके अलावा मीटिंग में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी विशेष स्वच्छता अभियान को लेकर एक विशेष रणनीति तैयार की है, जिसमें गांवों और शहरों के निवासियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा।
स्वच्छता के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत
एडीसी ने कहा कि स्वच्छता के लिए सामूहिक भागीदारी आवश्यक है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पंचायतों, गैर-सरकारी संगठनों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने से ही स्वच्छता के लक्ष्यों को आसानी से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता को प्राथमिकता देने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।
बहादुरगढ़ इंडस्ट्री को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करें
एडीसी सलोनी शर्मा ने नगर परिषद बहादुरगढ़ के अधिकारियों को बहादुरगढ़ क्षेत्र में उद्योगों में विशेष रूप से स्वच्छता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्यगों को स्वच्छता को लेकर गुड प्रेक्टिस के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके तहत वेस्ट सामग्री का अन्य कार्यों प्रयोग करना आदि गतिविधियां शामिल है जिससे नागरिक प्रोत्साहित होंगे।
समाजसेवी ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया जन्मदिन
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- रेवाड़ी रोड़ स्थित गुरुकुल मोड़ पर दिव्यांग बच्चों के स्कूल में समाजसेवी खरबंदा ने अपने पौत्र का जन्मदिन दिव्यांग बच्चों की बीच समोसे और मिठाई खिलाकर मनाया। नवोदय स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन के डारेक्टर सोमबीर सिंह रुहेल ने डॉक्टर चरणजीत खरबंदा का संस्था में पहुंचने पर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। दिव्यांग बच्चे खुशी से नाचने लगे। खरबंदा ने कहा कि हम अपनी खुशियों के इन पलों को अपने आसपास दिव्यांग, जरूरतमंद, असहाय और गरीबों के बीच मिलकर बांटने से मन को सुकून मिलता हैं।
रेवाड़ी रोड़ स्थित दिव्यांग स्कूल में बच्चों को मिठाई खिलाते समाजसेवी
भावभीनी श्रद्धांजलि
———-
राजनीति के पुरोधा चैधरी ओम प्रकाश चैटाला से जुड़ी यादें
हरियाणा की राजनीति के पुरोधा , किसान व कमेरा वर्ग के मसीहा चैधरी ओमप्रकाश चैटाला के निधन का समाचार बेहद दुखदाई है। न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे देश में उनके चाहने वालों में मायूसी छा गई है। सभी लोग मीडिया के माध्यम से व दिवंगत आत्मा के पास पहुंचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। 89 वर्ष की आयु में उनका दुनिया से चले जाना राष्ट्रीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है। चैधरी ओम प्रकाश चैटाला का जन्म एक जनवरी 1935 में हरियाणा के आखिरी छोर पर बसे सिरसा जिला के चैटाला गांव में हुआ। अपने पिता चैधरी देवीलाल के पद चिन्हों पर चलते हुए उन्होंने बचपन से ही राजनीतिक गतिविधियों में रुचि दिखाते हुए देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए भी काम किया। चैधरी ओम प्रकाश चैटाला पहली बार 1970 में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। इसके बाद सांसद और विधायकी के चुनाव लड़े। तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के न चाहते हुए उनका बार-बार मुख्यमंत्री बनना उन्हें एक अनथक योद्धा बनता है। अंतिम बार उन्होंने 1999 में मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की बागडोर संभाली और लगातार 5 साल मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी का विस्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश और राजस्थान के चुनाव में एंट्री की और दलबल के साथ चुनाव लड़े। हालांकि इन चुनाव में उन्होंने सफलता हासिल नहीं की लेकिन राष्ट्रीय राजनीति में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। वर्ष 1999 से 2004 तक अपने कार्यकाल में प्रदेश में अनेक कल्याणकारी योजना लागू की और प्रदेश के लोगों की समस्याएं सुनने व निवारण करने के लिए उनके घर द्वार पर जाकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया। जिनमे वे प्रदेश के लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करते थे। मुझे स्वयं चार साल तक उनके मातहत यानी उनके कार्यकाल में सिरसा में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में काम करने का मौका मिला और चैधरी ओमप्रकाश चैटाला को बहुत ही नजदीक से जानने का अवसर प्राप्त हुआ। चैधरी ओमप्रकाश चैटाला का हाजिर जवाबी में कोई मुकाबला नहीं था कई बार तो मीडिया के सामने कह देते थे कि वे किसी अन्य का सवाल उनके मुंह में ना डालें, जिससे मीडिया के लोग भी नाराज नहीं होते थे। वे समय के बहुत ही पाबन्द थे। जब वे गांवों का दौरा करते थे तो सुबह सात बजे ही तैयार होकर कार्यक्रम शुरू कर देते थे। वे कार्यकर्ताओं से तो बहुत नजदीकियां रखते थे। यहां तक कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नाम लेकर बुलाते थे। कार्यकर्ता भी उनके इस अंदाज के कायल थे। इसी प्रकार जब गांव को दौरा करते थे तो अधिकारियों को भी उतना ही मान सम्मान देते हुए उन्हें नाम से बुलाते थे। अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को रिवॉर्ड देते थे और कामचोर अधिकारियों को सजा देना भी उनकी कार्यप्रणाली में समय था। इसलिए अधिकारी उत्साहित होकर उनके साथ कार्य करते थे। वे हरियाणा के हर वर्ग के लोगों की भाषा, बोली और लहजा बखूबी समझते थे। एक बार 1999 में जब जींद जिला के अलावा गांव में ष्सरकार आपके द्वार कार्यक्रमष् के तहत लोगों की समस्या सुन रहे थे, तो उसी कार्यक्रम में एक बुजुर्ग ने अलेवा से नजदीकी गांव तक सड़क बनवाने की मांग रखी। बुजुर्ग ने अपने लहजे में कहा कि ष्चैधरी साहब या सड़क बणवादो तो लोग आपके गीत गावैगें और नहीं बणवाई तो लोग आपसे करड़े नाराज होंवैगे।ष् उनकी यह बात सुनकर चैधरी ओम प्रकाश चैटाला ने कार्यक्रम में बैठे लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से कहा कि एक्शन साहिब इस सड़क को जल्दी से जल्दी बनवा देना। इस प्रकार से वह सड़क बनी। उस समय मैं स्वयं भी जींद में कार्यरत होते हुए यह कार्यक्रम कवर कर रहा था। कहने का मतलब है कि वह मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर लोगों का दिल जीत लेते थे। अपने भाषण के माध्यम से वे जनसंचार करने में तो इतने माहिर थे कि उनका भाषण विरोधी पार्टियों के लोग भी दूर-दूर से सुनने के लिए उनके कार्यक्रम में आते थे। उस समय कई दिन तक लोग उनके भाषणों को दोहराते रहते हैं। उनकी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी यही प्रयास रहता था कि वे उन्हीं की भाषा, बोली और लहजे में लोगों से अपने आप को कनेक्ट करें। लेक्चर, स्पीच और भाषण कला में तो चैटाला साहब का नाम देश के चुनिंदा वक्ताओं में लिया जाता है। जीवन के अंतिम दौर, में वे अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने आप को एक योद्धा के रूप में प्रस्तुत करते थे। लंबे समय तक जेल में रहने के बाद भी उनमें हरियाणा के विकास और जनकल्याण की तड़फ थी । चैधरी ओम प्रकाश चैटाला एक बहुत ही सुलझे हुए राजनीतिज्ञ और जुबान के धनी थे। चैधरी ओम प्रकाश चैटाला आज हमारे बीच नहीं है। 89 साल की उम्र में वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए ।आज प्रदेश का बच्चा-बच्चा उनको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है। परमपिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
— सतीश मेहरा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चैटाला के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। हरियाणा सरकार की ओर जारी आदेशों के तहत 20 से 22 दिसंबर 2024 तक पूरे प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा और 21 दिसंबर को एक दिन का अवकाश रहेगा। राजकीय शोक के दौरान के पूरे हरियाणा में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है। इस दौरान कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ होगा।
रेवाड़ी में 25 को मनाया जाएगा जिला स्तरीय ‘सुशासन दिवस’ – डीसी
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत
सुशासन दिवस कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किया जाएगा पुरस्कृत
रेवाड़ी, 20 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। प्रदेश सरकार की ओर से 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को कार्यक्रम से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत का प्राथमिकता से किया जा रहा निवारण – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कर रहे शिकायतों का समाधान
रेवाड़ी, 20 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान करने में समाधान शिविर सरकार की एक अच्छी पहल साबित हो रहें हैं। जिला मुख्यालय पर सचिवालय सभागार में प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगने वाले समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचाई जा रही है, जिससे आमजन खुश हैं। शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर डीसी अभिषेक मीणा के समक्ष उपस्थित हुए। डीसी ने एक-एक कर नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए। समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदक उपायुक्त को जमा करवा सकते हैं आवेदन – रिटर्निंग अधिकारी
रेवाड़ी, 20 दिसम्बर, अभीतक:-एसडीएम रेवाड़ी एवं रिटर्निंग अधिकारी गुरुद्वारा चुनाव सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारों (वार्डों का परिसीमन और चुनाव) 2023 के नियम 15 में किए गए प्रावधानों के मद्देनजर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अवधि वार्ड को सदस्य या सदस्यों का चुनाव करने के लिए बुलाने जाने के नोटिस के प्रकाशन के बाद समाप्त हो गई है। सदस्य का चुनाव करने के लिए वार्ड को बुलाने का नोटिस 18 दिसंबर 2024 को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जारी किया जा चुका है। ऐसे में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (वार्डों का परिसीमन एवं) चुनाव नियम, 2023 के नियम 15 के प्रावधानों के तहत अब मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदक द्वारा आवेदन जिला उपायुक्त को जमा कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया मतदान के लिए मतदान दलों के मतदान केंद्रों पर रवाना होने तक जारी रहेगी।
मानसिक बीमारी और बौद्धिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
रेवाड़ी, 20 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना, मानसिक बीमारी और बौद्धिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए सहायता योजना 2024 को लागू करवाने के लिए कानूनी सहायता इकाई का गठन किया गया । इस यूनिट के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में किया गया। इस यूनिट में रिटायर्ड जुडिशल ऑफिसर, पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को मेंबर के तौर पर लिया गया। मानसिक बीमारी और बौद्धिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए सहायता योजना 2024 में मेंबर के तौर पर श्री आर के यादव रिटायर्ड सेशन जज, वी सी के माध्यम से उपस्थित रहे। योजना को लागू करवाने के लिए कानूनी सेवा इकाई का गठन किया तथा उनके लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन 18 दिसंबर व 19 दिसंबर को किया गया जिसमें मुख्य वक्ता श्री हरीश डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम में सभी को मानसिक बीमारी और बौद्धिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों से संबंधित बने कानून के बारे में सभी को अवगत कराया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित वर्मा जी ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की मानसिक बीमारी और बौद्धिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए सहायता योजना 2024 योजना की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किए जाने वाले कार्यों की मूलभूत जानकारी दी और उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वर्मा ने कहा कि किसी भी कानूनी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 01274 2200 62 पर कॉल कर सकते हैं तथा कोई भी कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी बताया कि कोई व्यक्ति कहीं से भी इस हेल्पलाइन से सहायता प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर सभी कानूनी सहायता इकाई के सदस्य मौजूद रहे।
सीजेएम अमित वर्मा ने की उपमंडल विधिक सेवा समिति बावल के कार्यों की समीक्षा
रेवाड़ी, 20 दिसम्बर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने न्यायिक परिसर बवाल का दौरा किया । उपमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं एसडीजेएम श्री आलोक आनंद की उपस्थिति में अमित वर्मा सी जे एम ने उपमंडल विधिक सेवा समिति के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कानूनी सहायता और उनकी सेवाओं के बारे में विशेष रूप से जनता को जागरूक किया जाए ताकि कानून की सहायता का लाभ उठा सके और उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए कार्यरत है। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करता है। उन्होंने बताया कि लीगल एड द्वारा सीनियर सिटीजन, महिलाएं, बच्चो, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों व तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क में कानूनी सहायता दी जाती है और कोई भी जन कानूनी सहायता के लिए उपमंडल विधिक सेवा समिति या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इस मौके पर उन्होंने नालसा हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी बताया।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चैटाला के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
चंडीगढ़, 20 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चैटाला के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री चैटाला एक अनुभवी राजनितीज्ञ और दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने अपना जीवन हरियाणा के लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा के विकास में श्री ओम प्रकाश चैटाला जी के योगदान और यहां के लोगों विशेषकर किसानों के कल्याण के लिए उनकी प्रतिबद्धता को हमेशा याद किया जाएगा। उनका निधन राज्य और यहां के लोगों के लिए बहुत बड़ी क्षति है। श्री दत्तात्रेय ने श्री चैटाला जी के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभव को याद करते हुए कहा कि जब मैं केंद्रीय शहरी विकास मंत्री था, तब श्री चैटाला जी हरियाणा के सीएम थे। उन्होंने एनसीआर के विकास के संबंध में मुझसे मुलाकात की थी। एनसीआर विकास बोर्ड की बैठक के दौरान श्री चैटाला जी, जो इसके सदस्य भी थे, क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के बारे में अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण साझा करते थे। 89 साल की उम्र के बावजूद भी श्री चैटाला जी सार्वजनिक जीवन में सक्रिय थे। अभी हाल ही में उनके पुत्र श्री अभय चैटाला जी राजभवन में मिलने आये थे। उस दौरान मैंने श्री चैटाला जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। श्री दत्तात्रेय ने आज श्री अभय चैटाला से बात की और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। श्री दत्तात्रेय ने कहा दिवंगत आत्मा को शांति मिले।
प्रिंस अकेडमी में विभिन्न ऐथलेटिक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
रेवाड़ी, 20 दिसम्बर, अभीतक:- स्थानीय सेक्टर-18 स्थित प्रिंस अकेडमी में विभिन्न ऐथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर नई दिशा युवा मंच के संयोजक एडवोकेट निशांत यादव ने खिलाडियों का उत्सावर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। मुख्य अतिथि नई दिशा युवा मंच के संयोजक एडवोकेट निशांत यादव पुत्र विधायक लक्ष्मण यादव के आयोजन स्थल पहुंचने पर अकादमी संचालक व एथलेटिक कोच सुरेंद्र यादव, प्रभा यादव व बॉक्सिंग कोच राहुल कोचर आदि ने स्वागत किया। इस मौके पर निशांत यादव ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाने के साथ-साथ स्वस्थ रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज का युवा खेलों में अपना भविष्य तलाश रहा है। इसलिए युवाओं व बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढकर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल के दो पहलु है। एक पक्ष हारता है और दूसरा जीतता है। हारने वाले को हिम्मत नहीं हारते हुए और कड़ी मेहनत करनी चाहिए, ताकि आने वाले समय में वह विजेता बन सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेल तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। आज खिलाडियों का भविष्य उज्जवल बन रहा है। इस अवसर पर आयोजित चार सौ मीटर दौड़ में छावी ने प्रथम तथा नैतिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में दक्ष प्रथम तथा प्रशांत द्वितीय स्थान पर रहे। 1600 मीटर दौड़ में प्रिंस ने पहला तथा हेमंत ने दूसरा स्थान अर्जित किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
प्रतिभा मंथन विद्यार्थी करियर मंच में विद्यार्थी अपनी रुचि, कौशल और कलाओं को कर रहे हैं प्रदर्शित- राजेश कुमार
रेवाड़ी, 20 दिसम्बर, अभीतक:- शुक्रवार को प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माछरौली, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुजाना में सफलतापूर्वक विद्यार्थी करियर मंच आयोजित किया गया। विद्यार्थी करियर मंच के दौरान विद्यार्थियों ने करियर से संबंधित बनाये गए मॉडल और अपनी भविष्य की योजना का प्रस्तुतिकरण किया। विद्यार्थी करियर मंच कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के माध्यम से जिला झज्जर के 177 सरकारी विद्यालयों के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को नए करियर अवसरों की जानकारी प्राप्त हो रही है। प्रतिभा मंथन कार्यक्रम की कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने रुचि एवं कौशल की पहचान करते हुए स्वयं करियर का चुनाव करने में मदद मिल रही है। प्रतिभा मंथन कार्यक्रम की मदद से विद्यार्थियों को स्कूली पढ़ाई के बाद कॉलेज, आईटीआई, डिप्लोमा व अलग-अलग इंडस्ट्री से जुड़े कोर्स करने का अवसर मिल रहा है। इस वर्ष झज्जर के विद्यार्थियों का नवगुरुकुल पुणे, जीएमआर इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली में छात्रवृति के माध्यम से दाखिला मिला। श्री राजेश कुमार ने सभी शिक्षकों और अभिभावकों से प्रतिभा मंथन कार्यक्रम में सक्रियता से भागीदारी करने की अपील की ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रतिभा मंथन कार्यक्रम का लाभ मिल सके। विद्यार्थी करियर मंच के दौरान जिला झज्जर में उपलब्ध करियर से संबंधित अलग-अलग अवसरों के बारे में विस्तार से बातचीत की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने अलग-अलग करियर व स्वयं का रोजगार शुरू करने के बारे में अपने विचार रखे। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतिकरण के दौरान शिक्षकों, अभिभावकों व अन्य विद्यार्थियों ने सवाल पूछे। इस दौरान शिक्षकों ने भी बच्चों को भविष्य की योजना बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रतिभा मंथन टीम से जवाद, समृद्धि, श्वेता ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए विद्यालय में सफलतापूर्वक विद्यार्थी करियर मंच आयोजित करने के लिए विद्यालय को बधाई दी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार, प्राचार्य श्री राजकुमार मल्हान, श्री रामवीर पराशर, जिला गणित विशेषज्ञ श्री विक्रम सिंह, विद्यालय के शिक्षक श्री विजय पाल, श्री सुनील कुमार, श्रीमति नीतू, श्रीमति विजय राठी, श्रीमती स्वाति, श्रीमती रजनी, श्रीमती कविता, श्रीमती वंदना, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती प्रोमिला, छात्रों के अभिभावक और गांववासी मौजूद रहे।
जीवन ज्योति स्कूल में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का हुआ मिलन समारोह
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- जीवन ज्योति स्कूल के प्रांगण में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का मिलन समारोह किया गया। इस अवसर पर अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठी, सातवीं वआठवीं के बच्चों ने भाग लिया। लड़कियों की रेस में फतेहपुर की मुस्कान ने प्रथम व रजनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जीवन ज्योति स्कूल की चिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की रेस में सुनील व नवीन फतेहपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा योगदेव जीवन ज्योति स्कूल के छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पाइडर रेस में जीवन ज्योति स्कूल के हर्ष व सिद्धार्थ ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा फतेहपुर मिडिल स्कूल के साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो- खो प्रतियोगिता में जीवन ज्योति स्कूल के बच्चे विजय रहे। स्कूल संचालिका नीलम जितेंद्र गुलिया ने सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन
पुलिस में की जाएगी 70 एसपीओ की भर्ती – पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन
21 दिसंबर से 1 जनवरी तक सुबह 9 से सायं 5 बजे तक पुलिस उपायुक्त कार्यालय में जमा होंगे आवेदन
पुलिस में रिक्त पदों पर विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के रूप में भर्ती के लिए सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक बलों के भूतपूर्व जवानों में से कोई भी आवेदन कर सकता है
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन पर झज्जर पुलिस में 70 पदों पर एसपीओ की भर्ती की जानी है। जिसके लिए पूर्व सैनिक अथवा केंद्रीय सशस्त्र बलों का पूर्व जवान जिसकी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकता है। एसपीओ की भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने कि प्रक्रिया 21 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक झज्जर गुरुग्राम रोड पर बने लघु सचिवालय के तीसरे तल पर पुलिस कैंटीन के सामने बने रूम में जारी रहेगी। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त मुख्यालय झज्जर दीपक सहारन ने बताया की झज्जर जिले में 70 एसपीओ की भर्ती की जाएगी जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।पुलिस उपायुक्त ने बताया कि भारतीय सेना का कोई भी सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक, सेंट्रल आर्म्ड फोर्स व हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल, हरियाणा सशस्त्र पुलिस बल का पूर्व जवान जो विभाग की तरफ से निर्धारित शर्तों को पूरा करता हो वह आवेदन करने का पात्र होगा।
इन शर्तों का करना होगा पालन
भर्ती होने वाले पूर्व सैनिक की सेना में सेवा कम से कम 05 वर्ष की होनी चाहिए।
सेवानिवृति के समय चिकित्सा ए श्रेणी का होना चाहिए। सेवा से निवृत्ति के समय चरित्र प्रमाणपत्र अनुकरणीय होना चाहिए।
उन उम्मीदवारों को अधिमान दिया जाएगा जो कि सेना में सक्रिय सशस्त्र कार्यों जैसे आपूर्ति कोर, चिकित्सा कोर, और एनएसजी कमांडोध्कमांडो और आर्मी से कोई स्पेशल दक्षता प्राप्त कोर्स पास हो।
चयन साक्षात्कार पुलिस मुख्यालय द्वारा नामित कमेटी द्वारा लिया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
ये निर्धारित किए गए हैं नियम
1. एक जनवरी 2025 तक आवेदक की उम्र 25 से 50 साल के बीच हो और उसे अनुशासनहीनता, कदाचार या चिकित्सा अस्वस्थता के कारण सेवा से न हटाया गया हो।
2. एसपीओ के तौर पर भर्ती होने वाले भूतपूर्व सैनिक, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स व हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल, हरियाणा सशस्त्र पुलिस बल के पूर्व जवान केवल एक वर्ष की अवधि के लिए हरियाणा सरकार द्वारा निधारित मानदेय पर रखे जाएंगे।
3. एसपीओ के पद पर चयनित आवेदकों को उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नहीं किया जाएगा
4. चयनित एसपीओ को भर्ती के समय दो जोड़ी वर्दी, एक जोड़ी जूते और अन्य आवश्यक वर्दी से संबंधित वस्तुओं के लिए 3000 रुपये केवल एक बार दिए जाएंगे।
5. चयनित विशेषपुलिस अधिकारियो (एसपीओ) को आकस्मिक अवकाश जो हरियाणा पुलिस के सिपाही के लिए लागू है, के नियम अनुसार प्रदान किया जाएगा।
6. भर्ती किए गए एसपीओ हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित अनुग्रह राशि के भी पात्र होंगे।
7. भर्ती किए गए एसपीओ को आपातकालीन स्थिति में कुछ समय के लिए हरियाणा राज्य के किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है।
8. भर्ती के समय कोई लिखित परीक्षा अथया शारीरिक मापतोल नहीं किया जाएगा।
उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 23 को
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में 23 दिसंबर को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन सीजीआरएफ पंचकूला की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित (बिजली चोरी तथा अनऑथराइज्ड लोड को छोडकर) मामलों की सुनवाई होगी।
समाधान शिविर में शुक्रवार को नागरिकों की समस्याओं को सुनते अधिकारी।
आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध – डीसी
शिविरों के माध्यम से नागरिक प्रशासन के समक्ष रखें समस्याएं
समाधान शिविर में आधा दर्जन शिकायतें दर्ज, डीआरओ प्रमोद चहल ने सुनीं समस्याएं
उपमंडल स्तर पर बेरी,बहादुरगढ़ और बादली में भी प्रतिदिन लग रहे समाधान शिविर
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- प्रशासनिक पारदर्शिता और जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। है। शुक्रवार को आयोजित शिविर में आधा दर्जन शिकायतें दर्ज की गईं। उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में आयोजित शिविर में डीआरओ प्रमोद चहल ने नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की। डीआरओ ने उपस्थित नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि लंबित शिकायतों का समाधान शीघ्र किया जाए। शिविर में प्रमुख रूप से जलापूर्ति, स्वच्छता, बिजली, सड़क मरम्मत और अन्य जनसेवा से जुड़ी 12 समस्याएं दर्ज हुई। उन्होंने कहा कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और समाधान शिविर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखें ताकि उनका शीघ्र और प्रभावी समाधान किया जा सके। समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रशासन की द्वारा आयोजित समाधान शिविर को नागरिकों ने भी सराहा है। नागरिकों का कहना है कि इन शिविरों के माध्यम से उनकी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है और समय पर समाधान भी सुनिश्चित होता है। उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय के अलावा उपमंडल स्तर पर बेरी,बहादुरगढ़ और बादली में भी प्रतिदिन समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विधान से समाधान कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को संबोधित करते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल।
अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूकता जरूरी – सीजेएम विशाल
विधान से समाधान योजना के अंतर्गत कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित
छात्राएं, आंगनवाड़ी वर्कर व सोशल वर्कर हुए कार्यक्रम में शामिल
बादली, 20 दिसम्बर, अभीतक:- गांव बादली स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधान से समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने की। कार्यक्रम में पहुंचने पर डीईओ राजेश कुमार ने डालसा सचिव का स्वागत किया। विधान से समाधान कार्यक्रम में महिला अधिकारों को लेकर केंद्रित रहा। कार्यक्रम में छात्राओं के अलावा काफी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर भी शामिल हुई। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव विशाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम एक आर्थिक और राजनीतिक शक्ति पुंज के रूप में उभर रहे है। हमारे संविधान ने सभी नागरिकों को जो अधिकार और अवसर दिए हैं उनकी पालना करना हम सबके लिए जरूरी है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भारतीय कानून द्वारा उनके अधिकारों को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि डीएलएसए द्वारा महिला अधिकारों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि बलात्कार की शिकार हुई किसी भी महिला को मुफ्त कानूनी मदद पाने का पूरा अधिकार है। यदि किसी भी महिला को विधिक सहायता की आवश्यकता होती है तो ये जरूरी है कि वह विधिक सेवा प्राधिकरण को वकील अथवा अन्य लीगल एड की व्यवस्था करने के लिए सूचित करे। कार्यक्रम में सीजेएम विशाल ने नालसा द्वारा जारी सेवाओं तथा टोल फ्री नंबर 15100 के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार,महिला एवं बाल संरक्षण परमिंद्र, सीडीपीओ प्रियंका रानी सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
झज्जर में शुक्रवार को एड्स के प्रति रैली निकाल जागरूकता का संदेश देती अग्रसेन महिला महाविद्यालय की छात्राएं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एड्स के प्रति जागरूकता को लेकर छात्राओं ने निकाली रैली
डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम ने रैली को दिखाई हरी झंडी
झज्जर, 20 दिसम्बर, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने एड्स के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन करते हुए एड्स से बचाव का संदेश दिया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सीजेएम विशाल ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल ने कहा कि एड्स एक भयावह बीमारी है। इसका बचाव ही एकमात्र उपाय है। इसके जांच एवं इलाज से संबंधित सलाह सरकारी अस्पतालों निरूशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। रोगी की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है। उन्होंने कहा कि रोगी का इलाज अगर समय से शुरू कर दिया गया तो निश्चित रूप से उसकी उम्र बढ़ जाती है। रोगी के साथ बात करने, खाने, पीने से इसका संक्रमण नहीं होता। एचआईवी सिर्फ संक्रमित खून चढ़ाने, संक्रमित सूई के प्रयोग करने, संक्रमित माता के गर्भ में पल रहे बच्चे को सबसे अधिक एचआईवी संक्रमण का खतरा रहता है। इसके अलावा असुरक्षित यौन संबंध से भी एड्स का रोग फैलता है। लोगों को एड्स के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। रैली में शामिल छात्राओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। रैली कॉलेज परिसर से शुरू हो कर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस कॉलेज परिसर में आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
झज्जर पुलिस द्वारा लेन चैंज की उल्लघंना करने वाले के खिलाफ विशेष साप्ताहिक अभियान चलाकर लेन चैंज के 114 चलानो सहित यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 531वाहन चालको के काटे गए चालान
बहादुरगढ़, 20 दिसम्बर, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के आदेशानुसार और यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी एसीपी शुभम सिंह आईपीएस के नेतृत्व में झज्जर पुलिस ने लेन चैंज का उल्लघंना करने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात प्रबंधक निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा लेने चैजं के संबंध में एक विशेष साप्ताहिक अभियान चलाया गया। जिसके तहत लेन चैंजिंग के वाहन चालको के चालान काटे गए है। इसके अतिरिक्त मोटर वाहन अधिनियमो के तहत नियमो की उल्लघना करने वाले लैंन चेंज के 114 चालान सहित 531वाहन चालको के चालान काटे गये है व यातायात पुलिस टीम द्वारा वाहन चालको को जागरुक किया गया है। उन्होने वाहन चालको को बताया कि भारी वाहनो को अपनी निर्धारित बाई लेन मे चलांए। वाहन चालक लेन चैंज करने का उलंलघन ना करे। निर्धारित लेन मे चलाने से खुद की व दूसरो की जिंदगी सुरक्षित रहती है। गाडी चलाते समय हमेशा स्पीड का ध्यान रखे। तेजध्ओवर स्पीड मे चलाने से एक्सीटेंड की सम्भावन ज्यादा होती है। अपनी गाडी को धीमी व निर्धारित गति मे चलाये ताकि सब सुरक्षित रहे। मोटर वाहन अधिनियमो की पालना करे। दुपहिया वाहन चलाते हुए प्रत्येक व्यक्ति हेलमेट का प्रयोग करें। कार व अन्य फोर व्हीलर में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। गाड़ी को चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न किया जाए। गाड़ी को अपनी लाइन में रखें। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। वाहन को ओवर स्पीड व ओवरलोड न करें। चालक के पास उपयुक्त वाहन को चलाने का लाइसेंस होना चाहिए। झज्जर पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि सभी यातायात नियमों का पालन करे व झज्जर पुलिस का सहयोग करे।
थाना शहर बहाटुरगढ़ – गुमशुदा
मुकदमा नं,495 तिथि: 2-12-2024 धारा 140(3) बीएनएस, थाना शहर बहादुरगढ़ पारूल नाम पिता का नाम: श्री राकेश कुमारा पहनावा: क्रीम कलर की टीशर्ट: ग्रेेंग की जैकिट, कमर से नीचे काली पैन्ट, परौं में हवाई चप्पल: चप्पल पहने हुए। हुलया: पतला चहरा रग: गेहूआँ कद 4 फुट 8 ईन्च 15 वर्ष उम्र निशान: दाहिन हाथ पर स्टार का निशान गुदा हुआ दिनांक 01 दिसम्बर 2024 को रात को 9 बजे अपने घर से प्रचून की दुकान पर गई थी जो वापिस नहीं आई है। यदि किसी को पता चले तो प्रबन्धक थाना शहर बहादुरगढ को सुचित करें। धन्यवाद – मो० 7056667224, 7056667254, 7056667289 घर का पता हरि नगर, गली नं-1, शिव चैक, बहादुरगढ़