प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर
सुशासन सप्ताह के तहत सुशासन नीतियों पर कार्यशाला का आयोजन 23 दिसंबर को
सुशासन सप्ताह के तहत कार्यशाला में प्रशासनिक सुधारों पर होगा मंथन
डीसी प्रदीप दहिया करेंगे कार्यशाला की अध्यक्षता, जिला के अधिकारी रहेंगे मौजूद
झज्जर, 22 दिसम्बर, अभीतक:- सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार (23 दिसंबर) को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला प्रशासन की सुशासन गतिविधियों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। सीटीएम परवेश कादयान ने बताया कि कार्यशाला की अध्यक्षता डीसी प्रदीप दहिया करेंगे व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बीते 19 दिसंबर से सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अभियान में जिला प्रशासन भी सक्रियता से भागीदारी कर रहा है। जिला झज्जर में चल रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान में ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए लोगों को जोड़ा जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 23 दिसंबर को लघु सचिवालय सभागार में 12 बजे सुशासन की दिशा में सराहनीय पहलों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में डीसी प्रदीप दहिया बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में सरकार की योजनाओं और परियोजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि 24 दिसंबर को सुशासन सप्ताह का समापन होगा व 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन पुरस्कार से सम्मानित जाएगा और जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। सीटीएम ने बताया कि सोमवार 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाली कार्यशाला में सार्वजनिक सेवा वितरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, शिकायत निवारण, सार्वजनिक कार्य आदि के क्षेत्रों में किए गए कार्यों की उपलब्धियां भी दर्शाई जाएंगी और विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों को लेकर विचार साझा किए जाएंगे।
इंडो अमेरिकन स्कूल में चल रहे वार्षिक खेल समारोह के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर श्री माधव पेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कुलदीप शर्मा रहे मुख्यातिथि
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच श्री हितेश देशवाल, ट्रैफिक यूनिट के इंचार्ज श्री नरेश कुमार संधू, हरियाणवी कलाकार जोगेंद्र कुंडू व बॉलीवुड कलाकार दीपक कपूर ने शिरकत की
झज्जर, 22 दिसम्बर, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में चल रहे वार्षिक खेल समारोह के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर श्री माधव पेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कुलदीप शर्मा उर्फ केडी, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच श्री हितेश देशवाल, ट्रैफिक यूनिट के इंचार्ज श्री नरेश कुमार संधू, हरियाणवी कलाकार जोगेंद्र कुंडू व बॉलीवुड कलाकार दीपक कपूर ने शिरकत की। स्कूल प्रबंधन ने उनका गुलदस्ते व पुष्पमालाओं से स्वागत किया। मुख्य अतिथियों के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया और उसके बाद हरयाणा के राजनीती के सिरमौर रहे और 5 बार मुख्यमंत्री रहे चैदरी ओम प्रकाश चैटाला के निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद स्कूल की 22वीं एनुअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने सभी विद्यार्थियों को सद्भावना व भाईचारे के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। मिडिल विंग व सीनियर विंग में विभिन्न प्रकार के खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए जी-तोड़ कोशिश की। टग ऑफ वॉर ,कबड्डी, और रिले रेस इंटर हाउस करवाए गए। मिडिल वर्ग में टग ऑफ वॉर लड़कों में यूनिटी हाउस, लड़कियों में भी यूनिटी हाउस ने बाजी मारी। सीनियर विंग में लड़कों में यूनिटी हाउस, लड़कियों में पीस हाउस ने जीत अपने नाम की। कबड्डी में मिडिल विंग में लड़के व लड़कियों दोनों में पीस हाउस विजय रहा। सीनियर विंग में लड़कियों में पीस हाउस व लड़कों ने इक्वलिटी हाउस विजेता बना। रिले रेस में मिडिल विंग में लड़कों में फ्रीडम हाउस, लड़कियों में यूनिटी हाउस ने बाजी मारी। सीनियर विंग में लड़कियों में व लड़कों में भी यूनिटी हाउस प्रथम रहा। क्लास वाइस कक्षा खो-खो में छठी कक्षा में ड्रीमर सेक्शन, सातवीं व आठवीं में से कक्षा आठवीं, कक्षा नौवीं व दसवीं और ग्यारहवीं व बाहरवी में से कक्षा ग्यारहवीं विजेता बनी। वॉलीबॉल में कक्षा नौवीं विजय रही। मिडिल विंग में भी लड़कियों की 100मीटर रेस में निकिता प्रथम, नेहा ने द्वितीय और आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों में प्रथम स्थान लक्ष्य ने ,द्वितीय चिराग ने, तृतीय उज्ज्वल ने प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में लड़कियों में परी प्रथम, दीपिका द्वितीय व नीतिका तृतीय स्थान पर रही। लड़कों में नक्श प्रथम, हर्षल द्वितीय, गर्वित तृतीय स्थान स्थान पर रहे। सीनियर विंग में 100 मीटर रेस में लड़कियों में अन्नू प्रथम ,प्राची द्वितीय और वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों में प्रथम सन्नी ,द्वितीय आदित्य और तृतीय स्थान पर आर्यन रहे। 200 में लड़कियों में प्रथम पायल, द्वितीय अन्नू और तृतीय स्थान पर बेबो रही। लड़कों में प्रथम स्थान पर राजीव, द्वितीय आर्यन और तृतीय आदित्य रहे। 400 मीटर रेस में लड़कियों में प्रथम तन्वी, द्वितीय सुहाना और तृतीय स्थान स्थान पर पलक रही। लड़कों में प्रथम आदित्य, द्वितीय जश्न और तृतीय आदित्य रहा। लॉन्ग जंप में प्रथम पायल, द्वितीय अन्नू , तृतीय सलोनी और सोनाक्षी रही। लड़कों में प्रथम रमन, द्वितीय जितिन और भविष्य तृतीय स्थान पर रहे। हाइ जंप में प्रिंस प्रथम और आदित्य द्वितीय स्थान पर रहे। इसके बाद पीस हाउस को विजेता घोषित किया गया तथा ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को मेडल प्रदान किए गए। आज के प्रोग्राम में सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह, उप सब इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा और श्री सुखबीर और श्री संजय उपस्तिथ रहे। स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने सभी मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा अपना कीमती समय देकर कार्यक्रम की शोभा को चार गुणा बढ़ाने के लिए उनका आभार प्रकट किया।
एल. ए. स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चैटाला के निधन पर रंगोली के माध्यम से मैंजमेंट व स्टॉफ मेंबर ने दी श्रद्धांजलि
झज्जर, 22 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के प्रांगण से पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चैटाला के निधन पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा की एक रंगोली कला के माध्यम से सभी मैंजमेंट व स्टॉफ मेंबर ने सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की । स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया की हरियाणा के सर्वाधिक पांच बार मुख्यमंत्री रहे इनलो सुप्रीमो चैधरी ओमप्रकाश चैटाला का शुक्रवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। स्कूल मैनजर के. एम. डागर ने बताया की हरियाणा प्रदेश को उन्नति के रास्ते पर अग्रसर करने में चैधरी ओमप्रकाश चैटाला जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया ने बताया की किसानों व मजदूरों के मसीहा के रुप में उनको सदा याद किया जाएगा। स्कूल मैंजमेंट सदस्य जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चैधरी ओमप्रकाश चैटाला जी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान कर भगवान से उनकी आत्मा की शांति की कामना की। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के रंगोली कार्य में म्यूजिक टीचर जितेंद्र ने सहयोग किया। इस रंगोली कला के पास स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के नेतृत्व में सभी स्टॉफ मेंबर ने पूर्व मुख्य्मंत्री को नमन किया।
भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों की बैठक में जिला प्रभारी कैप्टेन भूपेंद्र सिंह, परिसीमन संयोजक योगेश बैरागी का स्वागत करते अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा
भाजपा पदाधिकारियों की जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक
बैठक में मंडलों के परिसीमन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाने तथा वीर बाल दिवस पर कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर हुई चर्चा
जिला प्रभारी कैप्टेन भूपेंद्र सिंह, परिसीमन संयोजक योगेश बैरागी का कार्यकर्ताओं को मिला विशेष मार्गदर्शन
झज्जर, 22 दिसम्बर, अभीतक:- शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला प्रभारी कैप्टेन भूपेंद्र सिंह, परिसीमन संयोजक योगेश बैरागी का कार्यकर्ताओं को विशेष मार्गदर्शन मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मंडलों के परिसीमन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाने तथा वीर बाल दिवस पर कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। परिसीमन संयोजक योगेश बैरागी ने कहा कि भाजपा संगठन के प्रत्येक मंडल में 50-60 बुथों को शामिल किया जाए और जल्द से जल्द मंडलों के परिसीमन का कार्य पूरा कर प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाए। जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में प्रत्येक बुथ, मंडल स्तर पर कार्यकर्ता मनाएं। सुशासन दिवस पर पौधारोपण, रक्तदान शिविर जैसे समाज उपयोगी कार्य करें। वीर बाल दिवस सिख समाज के साथ मिलकर कार्यक्रम करें। कैप्टन भुपेन्द्र सिंह ने कहा कि सिक्खों के अंतिम गुरु गोविंद सिंह के बारे में तो हम सभी जानते हैं। उन्होंने धर्म की रक्षा करते हुए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया, लेकिन उनके 4 बेटों की शहादत के बारे में कम ही लोगों को पता है। हर वर्ष 26 दिसंबर को गुरु गोविंदसिंह के बेटों की शहादत को याद करते हुए वीर बाल दिवस मनाया जाता है, इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, जिला परिषद अध्यक्ष कप्तान बिरधाना, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक चेयरपर्सन नीलम अहलावत, बेरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे संजय कबलाना, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल, जिला महामंत्री रतन सागर, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी, लाभार्थी योजना के अध्यक्ष जसवीर सैनी, नगर मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, पूर्व अध्यक्ष मनीष दुजाना, हरिमोहन धाकरे आदि ने भाग लिया।
गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में जिला वालीबॉल संघ की ओर से जिला स्तरीय सीनियर व जूनियर वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वालीबॉल खेल नर्सरी हैरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल के खिलाड़ी छाए रहे
रेवाडी, 22 दिसम्बर, अभीतक:- करावरा मानकपुर स्थित स्कूल में आयोजित हुई वालीबॉल प्रतियोगिता में खेल वालीबॉल नर्सरी हैरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल के खिलाडियों ने स्कूल निदेशक कमल यादव व वालीबॉल कोच निशांत यादव के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही नर्सरी के अनेक खिलाडियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के ट्रायल के लिए चयन किया गया। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी चयनित खिलाडियों को बधाई दी तथा प्रदेश पर भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। वालीबॉल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग लडकों के वर्ग में खेल नर्सरी हैरीटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल ने प्रथम तथा न्यू ईरा स्कूल कुंड की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लडकों के जूनियर वर्ग में विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल कुंड ने प्रथम तथा आरवीए एकेडमी ने दूसरा स्थान अर्जित किया। लड़कियों के सीनियर वर्ग में राव तुलाराम स्टेडियम प्रथम, व खेल स्टेडियम नेहरुगढ़ की टीम द्वितीय रही। जूनियर वर्ग लड़कियों में खेल नर्सली हैरीटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल पहले तथा खेल स्टेडियम नेहरुगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस दौरान राज्य स्तरीय ओपन वालीबॉल प्रतियोगिता के ट्रायल के लिए ग्लैक्सी इंटरनेश्नल खेल नर्सरी के खिलाडियों जतिन, नीलेश, नीतिका, मीनाक्षी, खुशी, योगिता, पिंटू का चयन किया गया। इस मौके पर जिला वालीबॉल संघ के वाइस प्रेजिडेंट निशांत यादव, कोषाध्यक्ष गौरव देशवाल, भाजपा के महामंत्री जयराज यादव, करावरा मानकपुर के सरपंच सतीश, नरेश पंच, स्कूल प्रिंसिपल रश्मि यादव समेत अन्य अतिथियों ने सभी खिलाडियों का उत्सावर्धन किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की लाभार्थी कौशल्या देवी खुशी जाहिर करते हुए।
पीएमएवाई-जी योजना से साकार हो रहा गरीब परिवारों के पक्के मकान का सपना: डीसी
प्रधानमंत्री आवास योजनाः गरीब परिवारों के सपनों को दे रही नए पंख
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 567 गरीब परिवारों को मिला चुका है योजना का लाभ
आत्मनिर्भरता और स्थिरता का प्रतीक बन रही प्रधानमंत्री आवास योजना
टपकती छत से चैन की नींद तकरू प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता की कहानियां
झज्जर, 22 दिसम्बर, अभीतक:- जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ने गरीब परिवारों के अपने पक्के घर के सपने को हकीकत में बदलते हुए उनके जीवन में नई रोशनी बिखेरी है। इस योजना ने जरूरतमंद लोगों को जीवन में स्थिरता और सुरक्षा का अहसास कराया है व उनके जीवन में नई उम्मीदों से जोड़ा है। ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 567 पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है, जिससे उनकी जिंदगी में खुशियों का नया अध्याय जुड़ा है। जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जीवन में एक पक्का घर केवल चार दीवारों का ढांचा नहीं होता, बल्कि परिवार के लिए यह खुशियों और एकजुटता और उन्नति का आधार है। अपने पक्के घर में परिवार स्थिरता महसूस करता है और परिवार के सदस्य जीवन में तरक्की करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ने सुनिश्चित किया है कि झज्जर जिले का कोई भी पात्र गरीब परिवार इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित न रहे। यह योजना न केवल आर्थिक कमजोर वर्ग के जीवन को संवारने का माध्यम है, बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता और सम्मान का संदेश भी देती है। डीडीपीओ निशा तंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत तीन किस्तों में लाभार्थियों को मकान निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पहली किस्त के रूप में 45 हजार, दूसरी किस्त 60 हजार व तीसरी किस्त 33 हजार रुपये की दी जाती है। विभाग द्वारा मकान निर्माण हेतु प्रदान की जानी वाली राशि के खर्च की पूरी मॉनिटरिंग की जाती है व पहली किस्त के बाद नियमानुसार दूसरी व तीसरी किस्त जारी का जाती है। विभाग द्वारा योजना के तहत जो बजट जारी किया जाता है उसके अनुसार ही पात्र आवेदकों को योजना का लाभ दिया जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना: गरीब परिवारों के जीवन में खुशियों और स्थिरता का नया अध्याय
टपकती छत से मिली राहत
बादली के याकूबपुर निवासी कौशल्या देनी ने बताया कि वह एक कमरे के कच्चे मकान में रहती थी। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता रहता था। उसके दो बच्चे हैं जो 12वीं और एमए कक्षा में पढ़ते हैं। कच्चे मकान के कारण जीवन यापन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार से मकान निर्माण हेतु आर्थिक लाभ मिला और पक्का मकान बनने के बाद अब चिंता मुक्त हो गई हूँ। अब पूरी परिवार चैन की नींद सोता है और खुशहाली से अपने घर में रहते हैं। लाभार्थी से सरकार के धन्यवाद किया।
पक्के मकान से जीवन यापन हुए आसान
झज्जर के गुड्ढा निवासी धमेंद्र ने बताया कि बताया कि उसका कच्चा मकान था जिस कारण जीवन यापन मुश्किल हो रहा था। मिट्टी व घास की कच्चा छत थी जो अक्सर बारिश के मौसम में टपकती थी। छत टपकने के कारण पूरा परिवार परेशान रहता था। मिट्टी की दीवारों में सीलन के कारण उनके गिरने का डर बना रहता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा मेरे पक्के मकान का सपना पूरा हुआ। तीन किस्तों में सिलसिलेवार आर्थिक राशि मिली जिसके जरिया मकान निर्माण पूरा हुआ।
लीगल सर्विस कैंप में नागरिकों की शिकायत सुनते हुए डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम विशाल।
खेड़ी होशियारपुर में लीगल सर्विस कैंप, मौके पर सुलझाई गई जन समस्याएं
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया लीगल और हेल्थ चेकअप कैंप
कैंप में प्रमुख विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
झज्जर, 22 दिसम्बर, अभीतक:- खेड़ी होशियारपुर गाँव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से किया लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया। डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम विशाल के दिशा निर्देश पर कैंप का आयोजित किया गया। कैंप में नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान खेड़ी होशियारपुर गांव में मुख्य समस्या पेयजल पानी आपूर्ति, बिजली विभाग से सम्बंधित, पंचायत विभाग से सम्बंधित, आधार कार्ड से सम्बंधित समस्याओं का मौके पर निपटारा किया। लीगल सर्विस कैंप के आयोजन से लोगों को काफी सहायता मिली जो काम काफी दिनों से नहीं हुए उन्हें मौके पर ही निपटाया गया। आमजन की समस्याओं के बारे में सम्बंधित विभाग से अवगत कराया ताकि लोगो को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के पैनल अधिवक्ता कुलदीप जांगड़ा पैरा लीगल वोलेंटियर कर्मजीत छिल्लर ने लोगों की दरखास्त लिखी व संबंधित विभाग में भेजी गई। सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप व जिला आयुष अधिकारी पवन देशवाल के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया, पब्लिक हेल्थ ,विभाग समाज कल्याण विभाग, बिजली विभाग, वन स्टाप सेंटर, एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था, रेवेन्यू, परिवार पहचान पत्र एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी व कमर्चारी उपस्थित रहे।
डीसी प्रदीप दहिया।
जिले में आज लगेंगे समाधान शिविर, शिकायतों के समाधान के लिए शिविर का फायदा उठाएं नागरिक
जिले में प्रत्येक कार्य दिवस पर हो रहा है समाधान शिविर का आयोजन
जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे हैं समाधान शिविर
झज्जर, 21 दिसम्बर, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि यह शिविर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होता है। इसी प्रकार उपमंडल स्तर पर बादली, बेरी और बहादुरगढ़ के लघु सचिवालयों में भी संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में आएं। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते हैं और समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है। जिन मामलों का तत्काल समाधान संभव नहीं होता, उनके लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाते हैं कि निर्धारित समय-सीमा में समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल नागरिकों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं देने और उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
झज्जर, 21 दिसम्बर, अभीतक:- मौसम पूर्वानुमान: हरियाणा राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 दिसंबर से हवाओं में बदलाव जिससे उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में 22 दिसंबर रात्रि व 23 दिसंबर को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने तथा दक्षिणपश्चिमी क्षेत्रों में 23 दिसंबर को कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना बन रही है। परंतु 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध या स्मॉग रहने की संभावना है। परंतु 26 दिसंबर रात्रि से एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव संभावित।
डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
गाँव जाहिदपुर में 49 ने किया रक्तदान
झज्जर, 22 दिसम्बर, अभीतक:- लोगों के अनमोल जीवन को बचाने का कार्य कर रही लोकहित समिति द्वारा गांव जाहिदपुर में एक स्वैच्छिक रकतदान शिविर का आयोजन किया गया। रकतदान शिविर समाजसेवी अशोक गलिया के सहयोग से लगाया गया। शिविर में 49 युवाओं ने रक्तदान किया समाजसेवी अशोक गलिया ने सभी युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि समिति लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। रक्तदान महादान है एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है। युवा ही रक्तदान कर एक दूसरे का जीवन बचाने का कार्य कर रहे हैं। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में ब्लॉक समिति मेंबर संदीप जाहिदपुर, अशोक गलिया, परमजीत, हर्ष, आशीष, राजीव, गोविंद, नरेंद्र, अमरजीत, बबीता, सुमन, फूल कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
केसरिया हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव दिनेश शेखावत व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
बहादुरगढ़, 22 दिसम्बर, अभीतक:- मास्टर सतीश शर्मा ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि केसरिया हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव दिनेश शेखावत व हरियाणा केसरिया हिंदू वाहिनी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर आज लख्मीचंद धर्मशाला की पूरी कार्यकारिणी की तरफ से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव दिनेश शेखावत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उमेश तिवाड़ी, राष्ट्रीय संयोजक श्री अतुल मिश्रा का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि जो राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास करते हुए इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उस कार्य को अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि केसरिया हिन्दू वाहिनी एक गैर राजनीतिक संगठन है जिसके पास 23 राज्यों और 13 देशों में संगठन का काम बहुत तेजी से बढ़ रहा है। केसरिया हिन्दू वाहिनी ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर्ड है और कई मंत्रालयों से प्रमाणित है। आज सनातन संस्कृति को लेकर पूरे देश में केसरिया वाहिनी के सदस्य लगातार अपने काम में लगे हुए हैं। ब्लड बैंक, ब्लड डोनेशन केम्प, पेड़-पौधे लगाने का, महिलाओं के सम्मान के लिए काम करना आदि बहुत से कार्य हिन्दू वाहिनी द्वारा किया जाता है। इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे और हरियाणा की नई टीम का गठन किया जायेगा। वायस चैयरमैन पाले राम शर्मा ने भी दोनों का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों को जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं और हमेशा इस टीम के साथ पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर नगरपरिषद वायस चैयरमैन पाले राम शर्मा, पार्षद राजेश मकड़ौली, पार्षद अनिल सिंघल, पार्षद कर्मबीर शर्मा, पार्षद मोनू, पूर्व पार्षद प्रेमचंद, डॉ महेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश वशिष्ठ, बिल्लू पंडित, लख्मीचंद धर्मशाला महासचिव मास्टर सतीश शर्मा, उपप्रधान बलराम गौतम, सचिव हरिओम हरितश पूर्व प्रधान मामन राम, मास्टर रमेश, दीपक राज, टीनू शर्मा, बिजेंद्र भारद्वाज, प्रताप पाई, बंटी पाराशर, मास्टर मनोज वशिष्ठ, मनोज अत्री, तरुण कौशिक, ओमकार आदि उपस्थित थे।
सीजेएम अमित वर्मा ने वृद्ध कैदी और असाध्य बीमार कैदियों की पहचान के लिए जिला जेल रेवाड़ी का किया दौरा
रेवाडी, 22 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव अमित वर्मा के द्वारा जिला जेल रेवाड़ी का दौरा किया तथा इस दौरान उन्होंने नालसा द्वारा चलाए जा रहे वृद्ध व बीमार कैदियों के कैंपेन के तहत उनकी पहचान के लिए सभी कैदियों से मुलाकात की तथा जेल में उपस्थित डॉक्टर अनिल यादव व जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट को भी निर्देश दिए। इस निरीक्षण में उन्होंने जेल में सफाई का जायजा लिया तथा जेल में चलाए जा रहे क्लिनिक में रजिस्टर भी जांचें। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को निर्देश दिया कि वो जेल में इस कैंपेन के बारे जागरूक रहे तथा वृद्ध और असाध्य बीमार कैदियों की सूचना भिजवाए। इस दौरान उन्होंने कैदियों को कानूनी रूप से भी जागरूक किया तथा प्रत्येक कैदी से मुलाकात की। आज जेल अदालत का भी आयोजन किया गया तथा जेल लीगल एड क्लिनिक में जेल विजिटिंग लॉयर के रजिस्टर भी जांचें। इस दौरान उन्होंने सभी को 15100 हेल्पलाइन के बारे में भी बताया तथा ऐसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने को कहा।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के सानिध्य में आयोजित स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय तृतीय सोपान जांच एवं प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन सर्वधर्म प्रार्थना का किया आयोजन
झज्जर, 22 दिसम्बर, अभीतक:- जिला शिक्षा अधिकारी झज्जर एवं जिला मुख्यआयुक्त स्काउट राजेश कुमार के सानिध्य में एवं उनके सहयोग से नवोदय विद्यालय समिति के जयपुर संभाग के अंतर्गत पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, कलोई में आयोजित स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय तृतीय सोपान जांच एवं प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन शिविर मे प्रातःकाल सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। ध्वज शिष्टाचार के साथ लीडर कैंप डॉ राजेंद्र (स्काउट), झज्जर एवं प्राचार्य एवं श्रीमती मैनावती ने, कंपास के माध्यम से फॉरवर्ड बियरिंग, बैकवर्ड बीयरिंग, मेप सेटिंग एंड मैप रीडिंग ग्रिड रेफरेंस, मेप मेकिंग इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा विधिवत जाँच कार्य भी किया गया। प्राचार्य श्री राज रतन तिवारी पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, कलोई ने सभी प्रशिक्षुओं को विषम परिस्थितियों में जीवन यापन करने की कला के बारे में अपने विचार साझा किए। उप प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार ने भी प्राकृतिक आपदा के समय कैसे लोगों का सहयोग किया जाए उसके बारे में बताया। श्रीमती मैनावती गाइड, झज्जर, कैंप प्रभारी लखन लाल मीणा उप कैंप प्रभारी श्री सतीश कुमार ने भी प्रशिक्षण में भरपूर सहयोग किया एवं स्काउट को अनुशासित रहकर विषम परिस्थिति में धैर्य के साथ सहयोग की भावना विकसित करने की प्रेरणा दी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट) झज्जर ने भी शिविर में शिरकत की तथा बताया की स्काउटींग जीने की सही कला सिखाती है और हर परिस्थिति का सामना करने का साहस देती है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्क।उट को स्क।उटींग मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने एवं देश का जिमेदार नागरिक बननें के लिए प्रेरित किया। आज फ्लेग लोवरिंग साथ शिविर का समापन कर दिया गया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाओं सहित विदा कर दिया गया।
सरकार किसानों की समस्याओं का जल्द करे समाधान – सतीश छिकारा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान संघ
बहादुरगढ़, 22 दिसम्बर, अभीतक:- भारतीय किसान संघ हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों की समस्याओं लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ निवास पर बैठक की। बैठक में 26 बिंदुओं पर समस्याओं को लेकर मंथन किया।बैठक में मुख्यमंत्री के इलावा मुद्दों से संबंधित कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, लोकनिर्माण व खनन मंत्री कृष्ण पावर ओर मुद्दों से संबंधित सभी विभागों के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्य बिंदु रबी की फसल से पहले किसानों को खाद की समस्या न आए इसके समय पूर्व पुख्ता इंतजाम किए जाए खाद विक्रेताओं द्वारा खाद के साथ अन्य सामग्री न थोपी जाए काला बाजारी पर पूर्ण रोक लगे।मंडियों में किसान की धान की फसल को उेच से कम रेट पर खरीदा गया इसकी जांच हो। सरकार मील मालिकों की मनॉपली को तोड़ने के लिए हैफेड के मील चालू करे।बहुत सारे जिलों में जल भराव की समस्या है इसके लिए ओर व्यापक प्रयास किए जाए। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिल माफी योजना हर साल 6 महीने चालू रखी जाए और ब्याज के इलावा मूल से भी 10 प्रतिशत की छूट दी जाए। किसानों पर सोलर पंप थोपा न जाए, ट्रांसफार्मर चोरी या खराब होने पर या शिफ्टिंग पर किसान से पैसा न लिया जाए, बिजली कनेक्शनों का लोड हर साल बढ़वाने का मौका किसानों को मिले। छोटे व सीमांत किसानों को पावर टिलर पर सब्सिडी दी जाए। किसानों के कृषि यंत्रों पर हेज न लिया जाए। पशु पालक किसानों को दुधारू पशुओं के थनों के बीमे का विकल्प भी दिया जाए। किसानों के गन्ने की बढ़ती लागत को देखते हुए रेट 450 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। जिन किसानों के खेत से गैस व तेल पाइप गुजर रही उनके लिए भी बिजली के टावर व तारो की तरह पॉलिसी बनाई जाए।ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के काफी समय से टूटी हुई ह,ै उन्हें समुचित बनाया जाए। धान की फसल की कटाई के लिए उचित प्रबंधन किया जाए, किसान की पराली का रेट बढ़ाया जाए ताकि किसान की अगली फसल समय पर बीज सके। प्रदेश के हर खंड में जैविक पैक्स बनाए जाए जिसमें जमीन व ऊपज का प्रमाणीकरण संभव हो। पिछले काफी समय से लंबित 1200 कृषि विकास अधिकारियों की नियुक्तियां जल्द से जल्द की जाए। इन सभी मांगों पर बिंदुसार चर्चा हुई और सभी बिंदुओं पर सहमति जताई गई। इस मौके पर भारतीय किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री रामबीर चैहान, उपप्रधान प्रताप सिंह, रामकिशन आर्य, प्रदेश मंत्री महिपाल सिंह, तेगसिंह, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सविता मोर, प्रदेश महिला प्रमुख श्रीमती सुनील लोचाब, कोषाध्यक्ष रणदीप आर्य, कार्यकारिणी सदस्य संजय जाखड़, डॉ देवेंद्र यादव, प्रीतम हिसार, अजित पलवल, सतीश कैथल आदि मौजूद रहे।
सीजेएम अमित वर्मा ने वृद्ध कैदी और असाध्य बीमार कैदियों की पहचान के लिए जिला जेल रेवाड़ी का किया दौरा
रेवाडी, 22 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव अमित वर्मा के द्वारा जिला जेल रेवाड़ी का दौरा किया तथा इस दौरान उन्होंने नालसा द्वारा चलाए जा रहे वृद्ध व बीमार कैदियों के कैंपेन के तहत उनकी पहचान के लिए सभी कैदियों से मुलाकात की तथा जेल में उपस्थित डॉक्टर अनिल यादव व जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट को भी निर्देश दिए। इस निरीक्षण में उन्होंने जेल में सफाई का जायजा लिया तथा जेल में चलाए जा रहे क्लिनिक में रजिस्टर भी जांचें। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को निर्देश दिया कि वो जेल में इस कैंपेन के बारे जागरूक रहे तथा वृद्ध और असाध्य बीमार कैदियों की सूचना भिजवाए। इस दौरान उन्होंने कैदियों को कानूनी रूप से भी जागरूक किया तथा प्रत्येक कैदी से मुलाकात की।आज जेल अदालत का भी आयोजन किया गया तथा जेल लीगल एड क्लिनिक में जेल विजिटिंग लॉयर के रजिस्टर भी जांचें। इस दौरान उन्होंने सभी को 15100 हेल्पलाइन के बारे में भी बताया तथा ऐसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने को कहा।