एल. ए. स्कूल में आयुष मंत्रालय व हरियाणा योग आयोग की तरफ से लगाया गया मैडिटेशन कैम्प
झज्जर, 23 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आयुष मंत्रालय व हरियाणा योग आयोग की तरफ से मैडिटेशन कैम्प लगाया गया। आयुष विभाग से डॉ पवन देशवाल के नेतृत्व में योग आचार्य गौतम व आशीष के नेतृत्व में बच्चों ने मेडिटेशन किया। डॉ पवन देशवाल ने बताया की सभी टीचर के स्वास्थ को जांचने का कार्य किया व देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत स्कूल के सभी अध्यापकों व कर्मचारियों का प्रकृति परीक्षण किया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि आयुष व हरियाणा योग आयोग की तरफ से सभी सीबीएसई स्कूलों में मेडिटेशन कैम्प लगाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज एल.ए.स्कूल में मेडिटेशन कैम्प लगाया गया। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि हमें इस तनावग्रस्त समय में बच्चों के लिए इस तरह के मेडिटेशन कैम्प लगाया जाना चाहिए। आज के इस मेडिटेशन कार्यक्रम में 60 से अधिक बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। स्कूल संचालक संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि मेडिटेशन कैम्प हमेशा मानव जीवन के लिए बेहतर होते हैं। मैनेजमेंट सदस्यों ने मिलकर डॉ पवन देशवाल व योग टीचर गौतम व आशीष को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर स्कूल डीपीई अमित लोहचब संजीत सांगवान व एचओडी रविंद्र लोहचब ,पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव आदि मौजूद रहे। मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया।
स्वर्गीय श्री धीरूभाई अंबानी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
झज्जर, 23 दिसम्बर, अभीतक:- रिलायंस मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप तथा रिलायंस फांउण्डेशन के सहयोग से स्व श्री धीरूभाई अंबानी के 92वें जन्मदिवस के अवसर पर पर छः दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ एम.ई.टी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीवल्लभ गोयल द्वारा किया गया। यह आयोजन एम.ई.टी क्रिकेट गा्रउण्ड सेक्टर पांच के मैदान में किया जा रहा है। इस छः दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 18 गांव की टीमें शामिल होगी। फाईनल मैंच आनेवाली 28 तारीख को होगा। पहले दिन गांव कलौई तथा फतेहपुर गांव के बीच में क्रिकेट मैंच का आयोजन किया गया। जिसमें फतेहपुर टीम ने टॉस जीतकर फिल्ड़िग करने का निर्णय लिया। 10 ओवर के मैंच में कलौई टीम ने 76 रन बनाकर सामने वाली टीम को 77 रन बनाने का टारगेट दिया। कलौई टीम में सबसे ज्यादा मनीष ने तीन छक्को की मदद से 26 रन बनाए। ट्रारगेट का पीछा करते हुए फतेहपुर की पूरी टीम पांच ओवर में 16 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैंच का अवार्ड कलोई टीम के कैप्टन जसवीर को मिला, उन्होंने 8 विकट लेकर टीम को जीत हासिल कराई। क्रिकेट टूर्नामेंट में अंपायर के रूप में अशौक चागिंल तथा संजय गुलाटी उपस्थित थे साथ ही स्कोरर की भूमिका में राजकुमार पंघाल तथा अक्षय धनखड़ थे। इस अवसर पर फतेहपुर संरपच कुलदीप, याकूबपूर संरपच अमरजीत तथा रिलायंस क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के सदस्य राकेश सिन्हा, हितेश चैधरी, सोमबीर सुखाला, नीरज अहलावत, रमेश सहरावत, अंरविद कुमार, अंकित देषवाल, लोकेष कापसे, नीलम सिंह, हनीमलिक, अशोक, प्रेम शेखावत, मधु, गोविंद, तथा अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा ऐसे और आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।
सुशासन कार्यशाला में अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीसी प्रदीप दहिया। सुशासन कार्यशाला में विभागों की प्रेजेंटेशन देखते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
सुशासन सप्ताह: सुशासन कार्यशाला में जनहितकारी योजनाओं व नवाचार पर हुआ मंथन
सुशासन का अर्थ है सभी वर्गों का समान विकास सुनिश्चित करना: डीसी
समस्या को अवसर में बदलना ही प्रशासनिक दक्षता की पहचान – बोले डीसी
सुशासन कार्यशाला में प्रशासन की दक्षता बढ़ाने को लेकर अधिकारियों ने किया संवाद
स्वास्थ्य, शिक्षा और समानता के लक्ष्यों को लेकर प्रतिबद्ध जिला प्रशासन
झज्जर, 23 दिसम्बर, अभीतक:- सुशासन सप्ताह के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यशाला में बेहतर प्रशासनिक दक्षता और जनहितकारी योजनाओं के नवाचार पर मंथन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त प्रदीप दहिया ने की। जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनहितकारी बनाना रहा। सीटीएम परवेश कादयान ने कार्यशाला का संचालन किया और मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए डीसी प्रदीप दहिया का स्वागत किया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों ने अपनी उपलब्धियों और सुशासन की दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। डीसी प्रदीप दहिया ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन का अर्थ समाज के सभी वर्गों का समान विकास करना है। सुशासन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विभागों का पारदर्शी व त्रुटि रहित कार्य करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सुशासन के जरिये ही विकास की गति को रफ्तार मिलती है। योजनाओं को लागू करने में सरकारी विभागों को प्रभावी ढंग से कार्य क्षमता के साथ कार्य करना चाहिए। डीसी ने कहा कि सुशासन सप्ताह जैसी गतिविधियों का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित करना व समस्याओं की पहचान करना है। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत जिले में गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं को दूर करने के लिए बेहतर रणनीति तैयार करते हुए उन्हें अवसर में तब्दील करना ही सुशासन है। जिला प्रशासन का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में समानता के लक्ष्यों को हासिल करना है। डीआईपीआरओ कार्यालय द्वारा एक विशेष डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई, जिसमें जिला प्रशासन की उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। कार्यशाला में सीटीएम परवेश कादयान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशा तंवर, डीआईपीआओ सतीश कुमार, उप निदेशक कृषि विभाग जितेंद्र अहलावत, बीएंडआर एक्सईएन सुमित कुमार, बिजली कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग प्रतिभा सहित काफी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यशाला में इन विभागों ने दी प्रजेंटेशन, जगमग योजना से लाइन लॉस घटा
यूएचबीवीएन के एसडीओ विपिन मलिक द्वारा बादली सब डिविजन में म्हारा गांव जगमग योजना को लागू करते हुए लाइन लॉस कम करने व बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रोजेक्ट पर प्रजेंटेशन दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना को बेहतर ढंग से लागू करते हुए लाईन लॉस कम किया व गांव में बिजली उपलब्धता बढ़ी। गांव में करीब 6 हजार डिफेक्टिव बिजली मीटरों को बदला गया जिससे बिजली आपूर्ति बेहतर हुई।
सिंचाई विभाग ने बदला किसानों का जीवन
सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दलबीर ढिल्लो द्वारा बेरी, दुजाना व शेरिया गांवों में नमी ग्रस्त भूमि को उपजाऊ बनाने के प्रोजेक्ट के बारे में प्रेजेंटेशन दी गई। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में वर्टिकल ड्रेनेज सिस्टम स्थापित किया गया। इससे किसानों को फायदा हुआ। जो किसान पहले इस भूमि से कोई आय अर्जित नहीं कर पाते थे अब साल में दो फसलों की पैदावार ले रहे हैं। इससे क्षेत्र के किसानों के जीवन में आर्थिक समृद्धि के द्वार खुले हैं।
आईटीआई ने किया छात्रों में कौशल विकास
आईटीआई गुढ़ा की तरफ से प्रेजेंटेशन दी गई। छात्रों को स्किल्ड करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा छात्रों को औजार मुहैया करवाते हुए सरकारी भवनों के टूटी मेज, कुर्सियों व बेंच को ठीक करवाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों के कौशल को निखारना व सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। छात्रों द्वारा कई विभागों के टूटे हुए बेंच, कुर्सियों व अन्य फर्नीचर को ठीक किया जा चुका है। इनके अलावा अन्य विभागों द्वारा भी प्रेजेंटेशन कार्यशाला में प्रस्तुत की गई।
समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
आमजन और प्रशासन के बीच संवाद स्थापित करने में समाधान शिविर सहायक – डीसी
जिला स्तरीय समाधान शिविर में डीसी प्रदीप दहिया ने सुनी शिकायतें
समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का फायदा उठाएं नागरिक: डीसी
जिला स्तर व उपमंडल बेरी, बहादुरगढ़ व बादली में आयोजित हो रहे हैं समाधान शिविर
झज्जर, 23 दिसम्बर, अभीतक:- आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रत्येक कार्य दिवसों में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में डीसी प्रदीप दहिया ने नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरन्त समाधान के निर्देश दिए। शिविर में कई विभागों से संबंधित शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से काफी समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया गया। डीसी प्रदीप दहिया ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रशासन का उद्देश्य हर व्यक्ति को न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों को गंभीरता से लें और पात्र व्यक्तियों को राहत देने में कोई कसर न छोड़ें। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जैसी पहले आमजन और प्रशासन के बीच मजबूत संवाद स्थापित करने में सहायक हैं। समाधान शिविर में भाग लेने वाले नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक प्रभावी कदम बताया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समाधान शिविर में ज्यादातर शिकायतें सामाजिक पेंशन, भूमि रिकॉर्ड, बिजली-पानी की आपूर्ति और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित रही।
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक 25 को
झज्जर, 23 दिसम्बर, अभीतक:- जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक बुधवार 25 दिसंबर को दोपहर दो बजे संवाद भवन में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा करेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि बैठक में 14 परिवाद सुनवाई के लिए रखे जाएंगे। इस दौरान सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
श्रीमती सुषमा स्वराज अवॉर्ड के लिए 27 दिसंबर तक करें आवेदन
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाएं कर सकती हैं आवेदन
झज्जर, 23 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सरकार प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज के नाम से हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे गए है व 27 दिसंबर तक जमा करवाए जा सकते हैं। डीसी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार देने के लिए 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन मांगे हैं। यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2025 को दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि राज्य द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली व महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार में 5 लाख रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक शाल शामिल है। उन्होंने कहा कि यह कदम निश्चित तौर पर महिलाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। प्रदेश की राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के तौर पर पांच लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
आवेदन के नियम
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आवेदक का जन्म हरियाणा में हुआ हो और महिलाओं के हित के लिए काम करती हो। नामांकन करने के दौरान नामांकित व्यक्ति जीवित होना चाहिए। पात्र महिलाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग झज्जर के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर सकती हैं। आवेदन के नियम व शर्त विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
नसीब सिंह, एसडीएम बहादुरगढ़।
बहादुरगढ़ के नवनियुक्त एसडीएम नसीब कुमार ने संभाला कार्यभार
बहादुरगढ़, 23 दिसम्बर, अभीतक:- उपमंडल बहादुरगढ़ के नवनियुक्त एसडीएम नसीब कुमार ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व वह एचएसवीपी कुरुक्षेत्र में ईओ के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। एसडीएम नसीब कुमार हरियाणा सिविल सर्विसेज 2020 बैच के अधिकारी है। सोमवार को एचसीएस अधिकारी नसीब कुमार ने बतौर एसडीएम उपमंडल बहादुरगढ़ अपना पदभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निदान करते हुए उन्हें राहत प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि उपमंडल में सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 24 दिसंबर को
झज्जर, 23 दिसम्बर, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में 24 दिसंबर को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित (बिजली चोरी के मामलों को छोड़कर) मामलों की सुनवाई होगी। बैठक में शीघ्र बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता उपमंडल अभियंता के फैसलों से संतुष्ट नहीं है तो अपनी शिकायतें चेयरमैन अधीक्षण अभियंता झज्जर के समक्ष रख सकते हैं।
बेरी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता 24 दिसंबर से शुरू
24 व 25 दिसंबर को आयोजित होगी ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता
बेरी, 23 दिसम्बर, अभीतक:- ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की मंगलवार (24 दिसंबर से) से बेरी स्थित रामा कृष्णा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुरुआत होगी। खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र झज्जर द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी ब्रजेश कौशिक ने बताया की बेरी ब्लॉक के युवा खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें लड़कों के लिए वॉलीबॉल, लड़कियों के लिए खो-खो, एथलेटिक्स 400 मीटर लम्बी कूद में लड़के लड़कियां दोनों वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बता कि खिलाड़ियों को आयु प्रमाण पत्र के अलावा आधार कार्ड की कॉपी तथा जन्म प्रमाण साथ लाना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता का संचालन ऑल पब्लिक स्कूल गेम्स एंड करिकुलर एक्टिविटी एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। बेरी ब्लॉक के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी मंगलवार सुबह 11 बजे बेरी स्थित प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं।
2024-2025 के कलैक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड
रेवाड़ी, 23 दिसम्बर, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि वर्ष 2024-2025 के कलैक्टर रेट जिला रेवाडी ग्राम डवाना के सर्कल रेट रिवाईज करके सोमवार को वेब साईट व श्रंउंइंदकप.दपब.पद पर अपलोड कर दिये गये है। इस संदर्भ में आमजन से आपत्ति एवं सुझाव आमन्त्रित किए गए हैं। 23 दिसंबर से 07 दिन के भीतर ई-मेल आई.डी. कमतूत/ीतल.दपब.पद पर या उपमण्डल अधिकारी (ना०) रेवाडी के कार्यालय व तहसीलदार व नायब तहसीलदार रेवाडी के कार्यालय मे दावे व आपत्ति दिए जा सकते है ।
चेयरपर्सन नीलम अहलावत को सक्रिय सदस्यता ग्रहण करवाते प्रदेश संयोजक शंकर धूपड़।
चेयरपर्सन नीलम अहलावत बनीं भाजपा की सक्रिय सदस्य
सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाएगा भूतपूर्व पीएम वाजपेयी का जन्मदिन – नीलम अहलावत
बेरी, 23 दिसम्बर, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सक्रिय सदस्यता अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए बैठक लेने पी. ड्ब्ल्यू. डी. विश्राम गृह बेरी पहुंचें सक्रिय सदस्यता अभियान के संयोजक एवं भाजपा राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य शंकर धूपड़ नें दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरपर्सन एवं सदस्यता अभियान के जिला सह-संयोजिका नीलम अहलावत को सक्रिय सदस्य बनाया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा केे पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्यता अभियान के जिला संयोजक दिनेश गोयल ने की। इस अवसर पर शंकर धूपड़ नें बेरी विधानसभा के सक्रिय सदस्यता अभियान पर संतुष्टी जताई। दिनेश गोयल ने सदस्यता अभियान के लक्ष्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने का भरोसा दिलाया। नीलम अहलावत नें सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के बूथ नं. 25 पर भाजपा के सक्रिय सदस्यता आवेदन फार्म को भरकर पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। नीलम अहलावत नें कहा कि जहां भाजपा का सदस्य बनने के जिए प्रत्येक वर्ग के लोग आगे आकर सदस्य बन रहे हैं वहीं महिलाओं काफी उत्साह देखने को मिल रहा है यह सब नायब सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का परिणाम है। उन्होनें कहा कि यह अभियान पार्टी की विचारधारा और कार्यशैली को घर-घर तक पहुचाने का माध्यम है उन्होनें कार्यकर्त्ताओं से अपील की कि इस अभियान का हिस्सा बनकर वे देश व प्रदेश के विकास में अपनी भुमिका निभाएं। उन्होनें आगे बताया कि 25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस बूथ स्तर पर सुशासन दिवस पर मनाया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी विश्व स्तरीय नेता एवं भाजपा के कर्मठ नेताओं में से एक थे। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक राजेश आर्य, जिला महामंत्री एड. रामफल सैनी, संजय कबलाना, मंडल अध्यक्ष बुद्धराम डीघल, मंडल अध्यक्ष बेरी अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष किसाम मोर्चा राम अहलावत, जिला महामंत्री युवा मोर्चा मोहित भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष ओबीसी रविन्द्र, बेरी मंडल महामंत्री ब्लॉक समिति सदस्य रविन्द्र कौशिक, नरेन्द्र आचार्य, सन्नी चैहान, योगेश दुजाना, धर्म बेरी, संजीव काद्यान, रणबीर डीघल, बेड़ा सिंह महाराणा सहित बेरी विधानसभा के गणमान्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओं नें उपस्थिति दर्ज करवाई।
प्रगतिशील किसान यशपाल खोला को मिला किसान रत्न पुरस्कार
झज्जर, 23 दिसम्बर, अभीतक:- किसान दिवस के अवसर पर चैधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा प्रगतिशील किसान यशपाल खोला गांव कंवाली व प्रधान किसान क्लब रेवाडी को किसान रत्न पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। यशपाल को ये पुरस्कार उनके प्राकृतिक खेती में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। क्योँकीआगे आने वाला समय प्राकृतिक कृषि से जुड़े किसानों का ही होगा ओर प्राकृतिक कृषि सबसे सरल व सार्थक कृषि पद्धति है। आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गुजरात राज्यपाल आचार्य देवव्रत इस मुहिम में लगे है के जल्द से जल्द हमारे देश मे प्राकृतिक कृषि का विस्तार हो ओर हर किसान अपने खेत से पौष्टिकता भरा उत्पादन एक फैमिली फार्म के तौर पर लोगों तक पहुचाएं ताकी किसान की आमदनी के साथ साथ लोगों का व जमीन का स्वास्थ्य भी बेहतर हो। यशपाल ने पुरस्कार मिलने का श्रेय चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बलदेव राज कंप्बोज को दिया और बताया कि प्रोफेसर कंम्बोज ने न केवल उनका हौसला बढ़ाया बल्की स्वयं उनके धारूहेड़ा एग्रो फार्म पर आकर मार्ग दर्शन किया। यशपाल ने कहा की ये अकेला मेरा सम्मान नहीं है पूरे दक्षिण हरियाणा सम्मान है। यहां के हर किसान का सम्मान है। जब एक संघर्ष शील व धरातलीय वास्तविक किसान को कोई पुरस्कार मिलता है तो उस क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को बड़ा गर्व होता है आज वही क्षण हमारे क्षेत्र के सभी किसानों व कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के लिए है। ये दक्षिण हरियाणा के लिए बड़ा सम्मान की बात है। यशपाल ने कहा जमीनी स्तर से उठा करके किसान रत्न तक के सफर के काबिल बनाने मे राव संजय यादव हमारे डायरेक्टर दां बाग धारुहेडा का सबसे महत्वपूर्ण रोल रहा है जिन्होंने हमे एक ऐसा प्लैटफार्म धारुहेडा एग्रो फार्म दिया जिस पर हमने पीछे कुछ सालों में उनके मार्गदर्शन मे बगैर किसी चिंता व भय के फ्री हैड प्राकृतिक खेती,डारेक्ट सप्लाई, प्रोसेसिंग, पैकिंग, व प्राकृतिक खेती के प्रचार प्रसार में अपने अनुभव किये व अच्छी सफलताओं को भी छुआ जिसकी बदौलत आज हमें लोगों व किसानों की सेवा करने व किसान रत्न जैसे सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य मिल , हम आगे भी ऐसे ही ओर सकारात्मकता व अधिक ऊर्जावान हो करके धारुहेडा एग्रो फार्म से देश, विदेश तक लोगों को प्राकृतिक उत्पादन पहुंचाने का कार्य करेंगे व किसानों को प्राकृतिक कृषि पद्धति से बड़ी संख्या मे जोड़ने का कार्य करेंगे। धारुहेडा एग्रो फार्म से आसोसिएट कराने से लेकर कै कृषि के क्षेत्र मे हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं डाॅ जोगेन्द्र यादव उनका भी आज की इस उपलब्धि मे सराहनीय सहयोग रहा है। यशपाल ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, बावल कैंपस के वैज्ञानिकों का भी आभार जताया विशेस रुप से कृषि महाविद्यालय बावल प्राचार्य डाॅ नरेश कौशिक का। इनके साथ साथ तमाम वो लोग जो कभी से ही हमारे साथ सकारात्मकता के साथ खडे रहे हैं जिन्होंने हमे किसान कल्याण व प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में आग्रणीय कार्य करने के लिए पौरोहत्साहित किया। इस सम्मान को दिलाने में पर्दे के पीछे से अपने अपने स्तर पर सक्रियता व सकारात्मकता के साथ प्रयास किये उन सभी किसान साथियों, कृषि विषेज्ञयों, कृषि अधिकारियों, चैधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार, कृषि महाविद्यालय बावल, क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र बावल, कृषि विज्ञान केन्द्र बावल, जिला कृषि विभाग रेवाडी, बागवानी विभाग रेवाडी, कृषि विज्ञान केन्द्र रामपुरा, दा अरावली किसान क्लब रेवाडी व अन्य सम्बधितं संस्थानों का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार।
परचून की दुकान से रुपये चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू
झज्जर, 23 दिसम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने परचून की दुकान से चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि केवल सिंह निवासी सिवाना ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने घर के साथ ही परचून की दुकान कर रखी है। दिनांक 29 सितंबर 2024 को अपने घर पर सो रहा था और अपनी दुकान का शट्टर बीच में कर रखा था। फिर मैंने उठकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ मिला जब मैंने गले को चेक किया तो उसमें रखी नगदी नहीं मिली। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले में आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बेरी में तैनात मुख्य सिपाही अमित कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोनू निवासी सिवाना जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 23 दिसम्बर, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही सुशील कुमार की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए दो आरोपियों को सब्जी मंडी बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 18400 रुपए की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित निवासी मोहन नगर सब्जी मंडी व राजवीर निवासी धर्मपुरा कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी
राज मिस्त्री की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
झज्जर, 23 दिसम्बर, अभीतक:- बीते दिनों दादरीतौए के एरिया में एक राज मिस्त्री की चोट मार कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि रविन्द्र निवासी मडईयन भगवन्तपुरा जिला झांसी उत्तर प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं और मेरा पिता जी धनीरामं रिलाईन्स मेट सिटी दादरी तोए मे राज मिस्त्री चिनाई का कार्य करते थे। मैंने प्लॉट नंबर 10 सैक्टर 4 मे चार दिवारी करने का ठेका ले रखा है। जो किसी कारण से कार्य रुका हुआ था। जिस कारण से मैं अपने गांव चला गया और मेरे पिता जी धनीराम प्लाट के अन्दर सामान की देखभाल के लिए प्लाट पर ही रह रहे थे। जिसे मेरी 24 नवंबर 2024 की शाम को फोन पर बात हुई थी।उसके बाद मेरे पिताजी से मेरी कोई बातचीत नही हुई और उनका फोन भी बन्द आ रहा था। 26 नवंबर 2024 को शाम के समय मुझे फोन पर सुचना प्राप्त हुई कि मेरे पिता जी की किसी ने सिर मे चोटे मारकर हत्या की हुई है। जिस सुचना पर मैं अपने परिजनो के साथ यहां पहुंचा हूं और मैने अपने पिताजी को देख लिया है जिसके सिर मे काफी चोटे लगी हुई है जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे पिताजी के सिर मे चोटे मारकर हत्या कर दी है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करने और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालन करते हुए सीआईए झज्जर में तैनात उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान देव निवासी डाहर जिला पानीपत के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने पैसों को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने मृतक धनीराम की बसौली से चोट मारकर हत्या की थी। आरोपी से मृतक धनीराम का मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुंगाई के विद्यार्थियों ने उठाया ट्विनिंग प्रोग्राग का आनंद
झज्जर, 23 दिसम्बर, अभीतक:- ट्विनिंग प्रोग्राग के तहत सोमवार को झज्जर पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुंगाई के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया। डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी की अगुवाई में विद्यालय परिसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुंगाई के विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा इस सोद्देश्य शैक्षिक भ्रमण का आनंद उठाया। भ्रमण में बच्चों ने खेल के विभिन्न मैदानों व कक्षा कक्ष के साथ साथ संपूर्ण परिसर का अवलोकन किया। बच्चों ने कक्षा कक्ष व विद्यालय के डिजिटल पुस्तकालय में भी समय बिताया। अनुभवी शिक्षकों के साथ दोनों विद्यालय के संयुक्त बच्चों ने जीव विज्ञान प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला व कम्प्यूटर लैब में कई रोचक गतिविधियों में भाग लिया। आज का दिन दोनों विद्यालय के बच्चों के लिए बेहद रोचक व ऊर्जावान रहा। बच्चों से प्रकृति व पर्यावरण को बचाने के प्रयासों व अनेक सामसमायिक मुद्दों पर चर्चा की गई जिससे बच्चों का उत्साह और बढ़ गया। शिक्षकों ने बच्चों को संयमित, व्यवस्थित व स्वस्थ्य जीवन जीने की प्रेरणा दी। बच्चों को संयुक्त रूप से कक्षा में बिठाकर अध्यापन भी कराया गया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि ट्विनिंग प्रोग्राम के जरिए छात्र न सिर्फ किताब से बल्कि चीजों को देख परखकर भी सीखते हैं और आंतरिक वैचारिक परिवेश का बाह्य वातावरण के साथ सामंजस्य करना भी सीखने हैं। शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी मिलती हैद्य इससे उन्हें प्रकृति से घुलने-मिलने का मौका मिलता हैद्य इससे छात्रों में बातचीत करने की प्रवृत्ति बढ़ती है और अभ्यास ज्ञान मिलता है
70 एसपीओ की भर्ती के लिए़12 परीक्षा पास 41 आवेदकों ने की आवेदन – पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन
झज्जर, 23 दिसम्बर, अभीतक:- 21 दिसंबर से 1 जनवरी तक सुबह 9 से सायं 5 बजे तक पुलिस उपायुक्त कार्यालय में जमा होंने शुरू हो गये आवेदन कि प्रक्रिया। सोमवार तक 41 आवेदकों ने आवेदन किए हैं। आपको बता दे की पुलिस में रिक्त पदों पर विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के रूप में भर्ती के लिए सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक बलों के भूतपूर्व जवानों में से कोई भी आवेदन कर सकता है। जिसके लिए पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन पर झज्जर पुलिस में 70 पदों पर एसपीओ की भर्ती की जानी है। जिसके लिए पूर्व सैनिक अथवा केंद्रीय सशस्त्र बलों का पूर्व जवान जिसकी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकता है। एसपीओ की भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने कि प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू हो गई है जो 1 जनवरी 2024 तक झज्जर गुरुग्राम रोड पर बने लघु सचिवालय के तीसरे तल पर पुलिस कैंटीन के सामने बने रूम में जारी रहेगी।
इन शर्तों का करना होगा पालन
भर्ती होने वाले पूर्व सैनिक की सेना में सेवा कम से कम 05 वर्ष की होनी चाहिए।
सेवानिवृति के समय चिकित्सा ए श्रेणी का होना चाहिए। सेवा से निवृत्ति के समय चरित्र प्रमाणपत्र अनुकरणीय होना चाहिए।
उन उम्मीदवारों को अधिमान दिया जाएगा जो कि सेना में सक्रिय सशस्त्र कार्यों जैसे आपूर्ति कोर, चिकित्सा कोर, और एनएसजी कमांडोध्कमांडो और आर्मी से कोई स्पेशल दक्षता प्राप्त कोर्स पास हो।
चयन साक्षात्कार पुलिस मुख्यालय द्वारा नामित कमेटी द्वारा लिया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा
ये निर्धारित किए गए हैं नियम
1. 1 जनवरी 2025 तक आवेदक की उम्र 25 से 50 साल के बीच हो और उसे अनुशासनहीनता, कदाचार या चिकित्सा अस्वस्थता के कारण सेवा से न हटाया गया हो।
2. एसपीओ के तौर पर भर्ती होने वाले भूतपूर्व सैनिक, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स व हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल, हरियाणा सशस्त्र पुलिस बल के पूर्व जवान जिसने 10़2 की परीक्षा उत्तीकरण की हो। केवल एक वर्ष की अवधि के लिए हरियाणा सरकार द्वारा निधारित मानदेय पर रखे जाएंगे।
3. एसपीओ के पद पर चयनित आवेदकों को उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नहीं किया जाएगा
4. चयनित एसपीओ को भर्ती के समय दो जोड़ी वर्दी, एक जोड़ी जूते और अन्य आवश्यक वर्दी से संबंधित वस्तुओं के लिए 3000 रुपये केवल एक बार दिए जाएंगे।
5. चयनित विशेषपुलिस अधिकारियो (एसपीओ) को आकस्मिक अवकाश जो हरियाणा पुलिस के सिपाही के लिए लागू है, के नियम अनुसार प्रदान किया जाएगा।
6. भर्ती किए गए एसपीओ हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित अनुग्रह राशि के भी पात्र होंगे।
7. भर्ती किए गए एसपीओ को आपातकालीन स्थिति में कुछ समय के लिए हरियाणा राज्य के किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है।
8. भर्ती के समय कोई लिखित परीक्षा अथया शारीरिक मापतोल नहीं किया जाएगा।
किसानों के मसीहा पूर्व प्रधान मंत्री चै. चरणसिंह को किसानों ने जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया याद
बहादुरगढ़, 23 दिसम्बर, अभीतक:- भारतीय किसान संघ के कार्यालय ट्रिपल सी मेट्रोप्लेक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरणसिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चैधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितेषी थे,उन्होंने पूरे जीवन भर किसानों के हित के लिए काम किया वो कहते थे कि देश के विकास का रास्ता गांव से होकर निकलता है।छिकारा ने कहा हमारा देश कृषि प्रधान देश है, देश के किसान है देश के किसान ही देश के अन्नदाता रहे है,लेकिन उनकी सुध लेने वाले राजनेता बहुत कम ही रहे है, उस कड़ी में चैधरी चरण सिंह को हर पीढ़ी का किसान याद करता है। सतीश छिकारा ने कहा कि चैधरी साहब अच्छे राजनीतिक होने के साथ साथ अच्छे वकील भी थे। देश की आजादी से पहले ही उन्होंने जमींदारों द्वारा किसान मजदूरों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी थी।वे किसानों की समस्याएं सुनकर द्रवित हो जाते थे और किसानों का भला करने के लिए कानून का भी उपयोग करते थे। खेती किसानी व अर्थशास्त्र के डेटा हमेशा उनकी उंगलियों पर रहते थे।हमे हमेशा ऐसे महापुरुष के पदचिह्नों पर चल कर उनका अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर श्री रामसिंह खोकर, चंद सिंह हुडा, महताब छिकारा, सज्जन सिंह, वेद छुड़ानी खंड अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, विपिन, जगदीप डबास, रमेश छिल्लर, विजय दानोदिया, फूल सिंह, खेल सिंह आदि अनेक किसान मौजूद रहे।
जीन्द के डॉक्टर ने अमेरिका में रचा इतिहास
डॉ. मृत्युंजय गुप्ता बने विश्व के सबसे कम उम्र के अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर, भारत का किया प्रतिनिधित्व
चंडीगढ़, 23 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के लिए गौरवशाली क्षण ! सिविल अस्पताल जींद में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर मेडीसन विशेषज्ञ डॉ. मृत्युंजय गुप्ता को न्यूयॉर्क सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स द्वारा आयोजित व अमेरिका सरकार द्वारा प्रायोजित विश्व के सबसे प्रतिष्ठित सम्मेलनों में से एक, 78वें पोस्टग्रेजुएट एनेस्थेसिया (पीजीए) सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर के रूप में आमंत्रित किया गया। यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है, क्योंकि पूरे विश्व से केवल 10 विशेषज्ञों को अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर के रूप में चुना गया, और भारत से मात्र डॉ. गुप्ता का इस सम्मान के लिए चयन किया गया, इतना ही नहीं वे मात्र सत्ताइस वर्ष की उम्र में इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाले अबतक के सबसे कम उम्र के अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर के रूप में भी सम्मानित हुए। डॉ. मृत्युंजय गुप्ता ने न्यूयॉर्क में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में न केवल भारत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि एनेस्थीसिया क्षेत्र में अपने अनुभवों को अंतर्राष्ट्रीय मंच से सांझा करते हुए भारत की श्रेष्ठता और क्षमताओं को भी प्रस्तुत किया। आयोजकों ने डॉ. गुप्ता की प्रतिभा को सम्मानित करते हुए उनकी यात्रा का पूरा खर्च प्रायोजित किया, जिसमें आने जाने का एयर फेयर व टाइम्स स्क्वायर के प्रतिष्ठित मैरियट मार्कि्वस होटल में रुकने, खाने पीने की सुविधा भी शामिल थी। इस भव्य सम्मेलन में पूरे विश्व से लगभग एक हजार से अधिक प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ और स्वास्थ्य उद्योग के अग्रणी उद्योगपतियों ने भाग लिया। डॉ. मृत्युंजय गुप्ता ने बताया कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था। न्यूयॉर्क में मैंने विश्व के प्रमुख एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों से उनके अनुभवों से और अत्याधुनिक तकनीकों एवं नवाचारों के बारे में सीखा। जो भी मैंने वहां से सीखा है, उसे मैं अपने कार्यक्षेत्र जींद और देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल करूंगा। इसके साथ ही, मैं आगे भी नई-नई रिसर्च कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करता रहूंगा। डॉ. गुप्ता की इस उपलब्धि ने जींद और हरियाणा का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने न केवल अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय दिया, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र को भी एक नई पहचान दिलाई।
उड़ान में दिखाई सूझबूझ, महिला की बचाई जान’
दिल्ली से न्यूयॉर्क की यात्रा के दौरान एयर इंडिया की 16 घंटे की नॉन-स्टॉप फ्लाइट में, एक भारतीय मूल की एक अमेरिकन वृद्ध महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनकी नब्ज रुक चुकी थी और स्थिति गंभीर थी। डॉ. गुप्ता, जो हमेशा अपने साथ आपातकालीन दवाइयां रखते हैं, तुरंत सक्रिय हुए। उन्होंने 3 घंटे की अथक मेहनत और सूझबूझ से महिला को होश में लाया। उनकी तत्परता से न केवल महिला की जान बची, बल्कि फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग से भी बचाव हुआ। इस मानवीय कार्य के लिए फ्लाइट क्रू और सहयात्रियों ने खुले दिल से उनकी सराहना करते हुए तालियों से उनका सम्मान किया तथा एयर इंडिया ने भी ईमेल द्वारा प्रशंसा पत्र भेजकर आभार व्यक्त किया।
लोगों की जान बचाने के लिए हमेशा तत्पर’
डॉ. मृत्युंजय गुप्ता का जीवन का उद्देश्य है कि हर आपात स्थिति में हर संभव प्रयास से लोगों की जान बचाई जाए। उन्होंने माई विल माई लाइफ नाम से एक संस्था भी स्थापित की है, जो सडक दुर्घटना, डूबने, शॉक और कार्डियक अरेस्ट जैसी आपात स्थितियों में लोगों की जान बचाने के लिए जागरूकता फैलाती है और प्रशिक्षण देती है। डॉ. गुप्ता ने सिविल अस्पताल, विभिन्न कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन), एक्सीडेंट रिस्पॉन्स और इमरजेंसी मेडिसिन जैसे विषयों पर कई प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए हैं। उनकी प्रतिबद्धता है कि कोई भी जीवन केवल आपातकालीन सहायता की कमी के कारण न खो जाए। हर जीवन को बचाना ही उनका लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करें विभागाध्यक्ष – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर ली अधिकारियों की बैठक
रेवाड़ी, 23 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की 25 दिसंबर को कोसली स्थित अनाज मंडी में आयोजित होने वाली धन्यवाद रैली व रेवाड़ी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री बुधवार 25 दिसंबर को कोसली में धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन रेवाड़ी के सेक्टर 19 में आबकारी एवं कराधान विभाग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जाने वाले प्रोजेक्ट से संबंधित आवश्यक तैयारियां समय पूर्व कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग रैली से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को सुरक्षा के सभी प्रबंधन, निर्बाध बिजली आपूर्ति, संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग तथा आमजन, वीवीआईपी, वीआईपी व आमजन के लिए बैठने व शौचालय का उचित प्रबंध, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य प्रबंध करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसपी गौरव राजपुरोहित, एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली विजय यादव, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत का प्राथमिकता से किया जा रहा निवारण – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कर रहे शिकायतों का समाधान
रेवाड़ी, 23 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान करने में समाधान शिविर सरकार की एक अच्छी पहल साबित हो रहें हैं। जिला मुख्यालय पर सचिवालय सभागार में प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगने वाले समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचाई जा रही है, जिससे आमजन खुश हैं। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर डीसी अभिषेक मीणा के समक्ष उपस्थित हुए। डीसी ने एक-एक कर नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए। समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला में 25 को बाल भवन में मनाया जाएगा जिला स्तरीय ‘सुशासन दिवस’ – एडीसी
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत
रेवाड़ी, 23 दिसम्बर, अभीतक:- एडीसी अनुपमा अंजलि ने लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार 25 दिसंबर को जिला स्तरीय सुशासन दिवस मनाने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां को पूरा करने के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करने के निर्देश दिए। एडीसी ने बताया कि 25 दिसंबर को रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित बाल भवन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर जिला गुरुग्राम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का प्रसारण भी दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को कार्यक्रम से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस मनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी बनाई गई है। सुशासन से संबंधित बेहतरीन काम करने अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें नकद पुरस्कार और ट्रॉफी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार के तौर पर 31 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 21 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार पाने वाले को 11 हजार रुपए के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।