शौर्य पराक्रम और धीरता की खुली किताब थे महाराजा सूरजमल – इंद्रेश कुमार
झज्जर, 24 दिसम्बर, अभीतक:- महाराजा सूरजमल भारतीय संस्कृति के युगवाहक और महान योद्धा थे। भगवान राम के बाद सुशासन के अग्रणी प्रणेता थे। उनकी न्यायप्रियता और प्रशासन शैली अनुकरणीय थी। वे भारतीय जनमानस और शोषित वंचितों के असली संरक्षक थे। ये उद्गार बेरी खेल मैदान में आयोजित महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के ओजस्वी प्रचारक व विचारक इंद्रेश कुमार ने व्यक्त किए। महाराजा सूरजमल छुआछूत मुक्त शासन से भारत की जनता की सेवा की थी। उन्होने महिला उत्थान के मिशन को प्राथमिकता देकर नारी को पूजनीय व वंदनीय बनाया। उन्होने सुरहेती के महाराम की लङकी हंसकौर के सतीत्व की रक्षा करते फर्रूखनगर के नवाब मसावीखां को छठी का दूध याद दिलाया था।इससे भी बढ़कर पानीपत के तीसरे युद्ध से लौट रही मराठा वीरांगनाओं को अपने राज्य में शरण देकर सनातन परंपराओं का निर्वहन किया। नारी सम्मान के युगपुरूषों में उनका नाम आदर से लिया जाएगा। वे पराक्रमी के साथ-साथ सत्कर्मी राजा के रूप में पूजे जाएंगे। वे भारतीय इतिहास के अपराजित महायोद्धा थे, जिन्होने शस्त्र व शास्त्र के जनहित प्रयोग की शासन व्यवस्था कायम की थी। उन्होने जातिविहीन शासन व्यवस्था का इतिहास के सामने माॅडल प्रस्तुत किया। इंद्रेश कुमार ने देशभक्ति के उद्धरण देते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल के बलिदान से ही भारतीय स्व और सनातन संस्कृति पुष्पित और पल्लवित हो रही है। मुगल अत्याचारी शासकों से स्वधर्म की रक्षा करने वाले महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी और गुरूगोबिंद सिंह आदि की श्रृंखला लंबी चैङी है परंतु इनमें महाराजा सूरजमल बलिदानी नक्षत्र की तरह नभ में चमकते दिखाई देते हैं। सूरजमल ने अपने बाहुबल से ही शत्रुओं को ही नहीं जीता अपितु सहिष्णुता से भारत में भगवा पताका फहराई। जबकि अंग्रेज उस समय प्यासी व बक्सर युद्ध के द्वारा साम्राज्य विस्तार में लगे हुए थे। वे सनातन परंपरा से वैश्विक भाईचारा स्थापित करना चाहते थे। सनातन मूल्यों से समाज को समरस रखने का काम उन्होंने किया। वे आदर्श शासक के साथ-साथ मानवता के पुजारी थे। उनका जीवन भावी पीढी के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। लेफ्टिनेंट जनरल नरेंद्र सिंह कादयान ने अपने अतिथीय वक्तव्य में कहा कि महाराजा सूरजमल मानवता के मार्गदर्शक थे युगों युगों तक जनमानस उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेता रहेगा। इस तरह के आयोजनों से आमजन को उनकी गौरवगाथा की सुनहरी झलकी देखने को मिलेगी। महाराजा सूरजमल वीरता और अदम्य साहस के प्रेरणापुंज थे जिससे भावी पीढी को प्रेरणा मिलती रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णानंद परमहंस कालीचरण महाराज ने की। उन्होंने अध्यक्षीय आशिर्वचन में कहा कि महाराजा सूरजमल के जीवन से सनातन मूल्यों को समाज जीवन में स्थापित करने में मदद मिलेगी। इस आयोजन को महंत राजेंद्र दास जटेलाधाम, पूर्णदास, परमानन्द गिरि व रामानंद जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसमें बलवीर सिंह एडवोकेट, सतीश छिक्कारा, बिल्लू पहलवान, संजय कबलाना, कप्तान बिरधाना, सरोज राठी, महावीर सिंह दूहन, अमित अहलावत आदि को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर सुमित्रा धनखङ ने सर्वसमाज व विशिष्टजनों का आभार व्यक्त किया। इलाके के शहीद व बलिदानी परिवारों को भी सम्मानित किया गया। ये किसानों, जवानों व शहीद परिवारों के सम्मान से भी चर्चित आयोजन रहा। पदमश्री महावीर गुड्डू ने नाहर सिंह व देशभक्ति भजनों से कार्यक्रम को गौरवमयी बनाया। बिंदर दिनौदा ने महाराजा सूरजमल की गौरवगाथा की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में गुड्डू की टीम हरियाणवी लोकनृत्य बहुत शानदार रहा।
इंडो अमेरिकन स्कूल में किया गया देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न
झज्जर, 24 दिसम्बर, अभीतक:- मंगलवार को अग्रसेन चैक पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पवन व आयुष योग सहायक श्रीमान आशीष द्वारा देश के प्रकृति प्रशिक्षण अभियान को संपन्न किया गया। उन्होंने सभी अध्यापक – अध्यापिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की। इस अभियान के तहत अध्यापकों को उनकी प्रकृति के बारे में जानकारी देने के लिए एक ऐप डाउनलोड कराया गया। ऐप में क्यू आर कोड जारी किया गया है जिसे मंत्रालय के स्वयं सेवक द्वारा स्कैन करके अध्यापकों को उनकी प्रकृति के बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने बताया कि देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान आयुष मंत्रालय की एक स्वास्थ्य जागरूक पहल है, इसका मकसद आयुर्वेद को बढ़ावा देना और लोगों को उनकी आयुर्वेदिक प्रकृति के बारे में जानकारी देना है। इस अभियान के तहत लोगों को उनकी प्रकृति के आधार पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है, जिससे बीमारियों की रोकथाम हो सके और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मिले। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वास्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पवन व आयुष योग सहायक श्री आशीष का इस अभियान को संपन्न करने के लिए आभार प्रकट किया
एल. ए. स्कूल में क्रिसमस दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झज्जर, 24 दिसम्बर, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल में क्रिसमस दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकालीन सभा में स्कूल प्राचार्या निधि कादयान व स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर ने क्रिसमस दिवस महोत्सव के बारे में बच्चों को बताया। कक्षा नर्सरी से कक्षा यूकेजी तक के बच्चों ने स्नोमैन, क्रिसमस ट्री, रेनडियर बनाए व सांता की ड्रैस को पहना व जिगंल बैल आदि बनाने में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी बच्चे उत्साहित रहेे। सभी बच्चों ने कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया। कार्यक्रम में स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने बच्चों को अपनी हाथों से गिफ्ट भेंट कर क्रिसमस को यादगार बना दिया। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहे।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से पूज्य श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी ने शिष्टाचार मुलाकात की
चंडीगढ़, 24 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन में परम पूज्य श्री श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामीजी ने शिष्टाचार मुलाकात की। राज्यपाल ने स्वामी जी के राजभवन में पधारने पर शाल व भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप की मूर्ति भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान स्वामीजी ने राज्यपाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बंडारू वसंथा और परिवार के अन्य सदस्यों को भी आर्शिवाद व प्रसाद प्रदान किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी आईएएस, राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्ण पी, आईटी सलाहकार श्री बी.ए. भानूशंकर सहित राजभवन के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी स्वामीजी से आर्शीवाद व प्रसाद प्राप्त किया।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची में नए नाम दर्ज करने के लिए आवेदन 10 जनवरी 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे: डीसी
19 जनवरी 2025 को होगा चुनाव, 28 दिसंबर तक होंगे नामांकन
झज्जर, 24 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव 19 जनवरी 2025 को होंगे। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची में नए नाम दर्ज करने के लिए आवेदन उपायुक्त या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा 10 जनवरी 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वार्ड नंबर 39 के रिटर्निंग अधिकारी त्रिलोक चंद्र (एचसीएस) द्वारा निर्वाचन सूचना जारी की जा चुकी है। निर्वाचन सूचना के अनुसार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वार्ड नंबर 39 गुरुग्राम के सदस्यों के लिए आम चुनाव 19 जनवरी को होगा। इस वार्ड में गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, चरखी दादरी एवं महेंद्रगढ़ जिला शामिल है। नामांकन पत्र आमंत्रित करने के लिए 18 दिसंबर 2024 को रिटर्निंग अधिकारी एवं ज्वाइंट चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जीएमसीबीएस द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आगामी 19 जनवरी 2025 को सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे की समय अवधि में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी व मतदान संपन्न होने के बाद उसी दिन मतगणना प्रक्रिया संपन्न होगी।
एचएसवीपी की अवार्ड व मुआवजा राशि की जल्द अदायगी के आदेश
भूमि संबंधी दस्तावेज एक सप्ताह के अंदर जमा कराएं भू मालिक
झज्जर, 24 दिसम्बर, अभीतक:- शहरी संपदा विभाग रोहतक के भूमि अर्जन अधिकारी ने बताया कि जिला झज्जर के भू मालिकों की शहरी संपदा विभाग द्वारा अर्जित भूमि की मूल अवार्ड राशि व माननीय न्यायालयों द्वारा बढ़ोतरी राशि का भुगतान शहरी संपदा विभाग रोहतक कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने भू मालिकों का आह्वान किया कि वे एक सप्ताह के अंदर अपनी अर्जित भूमि से संबंधित दस्तावेज, बैंक खाता की प्रति, आईएफएससी कोड नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर इत्यादि दस्तावेज शहरी संपदा कार्यालय रोहतक में जमा कराएं। ताकि अवार्ड की राशि व बढ़ोतरी राशि के वितरण कार्य का निपटान शीघ्र किया जा सके।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
सुशासन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 दिसंबर को
झज्जर, 24 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि बुधवार को आयोजित होने वाले सुशासन दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सुशासन दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन पुरस्कार से सम्मानित जाएगा। उन्होंने बताया कि सुशासन पुरस्कारों के चयन के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी गठित की गई है, जो योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी। इस पुरस्कार वितरण में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक 25 दिसंबर को
झज्जर, 24 दिसम्बर, अभीतक:- जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आज (बुधवार 25 दिसंबर) को दोपहर दो बजे संवाद भवन में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा करेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि बैठक में 14 परिवाद सुनवाई के लिए रखे जाएंगे। इस दौरान सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीआरओ प्रमोद चहल।
समाधान शिविर में समस्याओं पर हुई सुनवाई, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
झज्जर, 24 दिसम्बर, अभीतक:- उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने किया गया। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले में प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय समाधान शिविर के अलावा उपमंडल बहादुरगढ़, बादली व बेरी में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दर्ज होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि समाधान शिविर की शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारियों को समाधान शिविर की शिकायतें पूरी गंभीरता के साथ सुनते हुए उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर न केवल शिकायतों के समाधान का मंच है, बल्कि प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास का सेतु भी बना है। समाधान शिविर के आयोजन से प्रशासन व जनता के बीच विश्वास बढ़ रहा है। एक ही मंच पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं जिस कारण समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करने की प्रक्रिया सुगम हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। मंगलवार को डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में डीआरओ प्रमोद चहल ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उनके समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में महिला निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान भी उपस्थित रही।
जिले के तीन उपमंडल में भी चल रहे हैं शिविर, फायदा उठाएं नागरिक
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि बहादुरगढ़, बेरी और बादली उपमंडलों में भी समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में संबंधित एसडीएम द्वारा नागरिकों की शिकायतें सुनी जाती हैं और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है। शिविर में अधिकारी मौके पर ही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करते हैं, जिससे जनता को राहत मिलती है और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है।
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए डीएफएससी।
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर उपभोक्ताओं को किया जागरूक
डीएफएससी कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
उपभोक्ता जागरूकता पर जोर – बिल लें, जांचें, सतर्क रहें
झज्जर, 24 दिसम्बर, अभीतक:- राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) अशोक शर्मा ने की। इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत रहने और किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर उपभोक्ता फोरम का सहयोग लेने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान डीएफएससी अशोक शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को खरीदारी करते समय सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि कोई भी वस्तु या सेवा लेते समय संबंधित फर्म या दुकान से बिल अवश्य लें। उपभोक्ता खरीदारी में गुणवत्ता और विश्वसनीयता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने पेट्रोल और डीजल भरवाते समय सतर्कता बरतने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ईंधन की मात्रा की जांच मीटर पर करें और नोजल की भी भली-भांति जांच करें। उन्होंने सलाह दी कि हर वस्तु खरीदते समय उसके वजन, रेट और एक्सपायरी तिथि की जांच अवश्य करें। ऑनलाइन खरीदारी के संबंध में उन्होंने विशेष सावधानी बरतने का सुझाव देते हुए कहा कि किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले कंपनी के नियम और शर्तों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। कार्यक्रम में मंच संचालन अधीक्षक रामचंद्र ने किया। इस अवसर पर निरीक्षक सुमित हुड्डा, अजय राठी, रंजन, शमशेर, उपनिरीक्षक महावीर और बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित रहे।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को महाकुंभ 2025 का निमंत्रण
चंडीगढ़, 24 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल नंदी और राज्य मंत्री श्री जसवंत सैनी ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले आस्था व सनातन के महापर्व- महाकुंभ 2025 का निमंत्रण राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को सौपा। राज्यपाल ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए महाकुंभ मेले में सम्मिलित होने की सहमति जताई। उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ने राज्यपाल को प्रयागराज के संगम का गंगाजल भी भेंट किया। राज्यपाल ने भी उन्हें राजभवन में पधारने पर शाल व भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी आईएएस, राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्ण पी, राज्यपाल के ओएसडी श्री बखविंदर सिंह, उत्तर प्रदेश के मंत्री के विशेष सचिव श्री पीयूष वर्मा, श्री दिव्यांशु शेखर व श्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे।
शिक्षा बोर्ड ने सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार के आवेदन हेतु दिया एक और अवसर
भिवानी, 24 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में संचालित करवाई गई परीक्षाओं के दौरान नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने वाले अध्यापकध्अध्यापिकाएं को दिए जाने वाले सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार के आवेदन हेतु बोर्ड द्वारा एक और अवसर देते हुए लिंक को पुनः 27 दिसम्बर, 2024 से खोला जा रहा है। इच्छुक अध्यापक एवं अध्यापिकाएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट ूूू.इेमी.वतह.पद पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से 27 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षाओं की शूचिता बनाए रखने हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष नकल उन्मूलन अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले जिला स्तर पर 01 अध्यापिका एवं 01 अध्यापक को क्रमशरू सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-2023 की सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी, डी.एल.एड. की परीक्षाओं के लिए सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार हेतु जिला स्तर पर 01 अध्यापक एवं 01 अध्यापिका का निर्धारित मानदण्ड अनुसार चयन किया जाना है। नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभानेध्उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्बन्धित अध्यापक एवं अध्यापिकाएं 27 जनवरी, 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट ूूू.इेमी.वतह.पद पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा वेब एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से पहले ही आवेदन किया हुआ है उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। निर्धारित तिथि उपरान्त किसी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
.
सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 24 दिसम्बर, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही नीरज कुमार की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए दो आरोपियों को बालौर चुंगी बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 13900 रुपए की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान ऋषि व विकास दोनों निवासी रोशन गार्डन नजफगढ़ दिल्ली के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
जिला झज्जर में मंगलवार को आयोजित ट्रैफिक नियमों से संबन्धित परीक्षा में भाग लेनें वाले 350 बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने सम्मानित किया
बहादुरगढ़, 24 दिसम्बर, अभीतक:- परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृत्तीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने ईनाम में स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुये बतलाया कि श्री शत्रुजीत कपूर, पुलिस महानिदेशक हरियाणा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एंव हाईवे करनाल श्री हरदीप सिंह दून के दिशा-निर्देशानुसार सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सड़क सुरक्षा क्विज कम्पीटीशन करवाया जा रहा है। झज्जर पुलिस द्वारा जिला झज्जर में मंगलवार को आईडीटीआर बहादुरगढ़ में तृतीय स्तर की यह प्रतियोगिता कराई जा चुकी है। जिसमें 350 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा उत्तीर्ण किये गये बच्चों में प्रथम लेवल 1, 2, 3 में प्रथम स्थान एचडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल साल्हावास व लेवल 4 में प्रथम स्थान पीडीएम यूनिवर्सिटी बहादुरगढ़ ने प्राप्त किया लेवल एक में द्वितीय स्थान एवलेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल फोर्थ पूरा, व लेवल एक में तीसरा स्थान शिव शक्ति प्राइमरी स्कूल दुजाना ने प्राप्त किया। लेवल दो में दूसरा स्थान जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ व तीसरा स्थान एवरेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल फोर्थ पूरा झज्जर, लेवल 3 में सेकंड विनर द्रोणाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुबारकपुर व तीसरा स्थान एस डी स्कूल झज्जर, लेवल 4 में सेकंड विनर आईटीआई पहाड़ीपुर व तीसरा स्थान आईटीआई साल्हावास ने प्राप्त किया। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा परीक्षा को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने और परीक्षा के दौरान प्रशासन का सहयोग करने पर सामाजिक संस्थाध्स्कूली अध्यापक व अन्य लोगों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा, यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ विकास कुमार, यातायात समन्वय सत्य प्रकाश, सुधीर भारद्वाज, रविंदर सैनी, जिला स्तर पर शिक्षा अधिकारी सभी खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहें।
सीलिंग प्लान के तहत जिला भर में नाकाबंदी करके झज्जर पुलिस द्वारा की गई संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच
झज्जर, 24 दिसम्बर, अभीतक:- झज्जर पुलिस की ओर से मंगलवार को 12 से 02 बजे तक सीलिंग प्लान के तहत चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच की गई। पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार जिला में सीलिंग प्लान के तहत विशेष नाकाबंदी की गई। सीलिंग प्लान के तहत सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला में विशेष नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिला में चिन्हित स्थानों पर नाके लगाए गए। जिन पर नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए कड़ी नाकाबंदी कर विशेष रूप से संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की गई। इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट लगे व ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर विशेष निगाह रखी गई। चैकिंग के दौरान यातायात नियमों की अवेलहना करने वाले 44 वाहनों के चालान किए गए। जिनमें 02 बिना नंबर प्लेट व एक काली फिल्म वाहन के चालान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला के आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी घटना दुर्घटना से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है साथ ही सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है।
कानोदा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्रों द्वारा प्रतिभा मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया
बहादुरगढ, 24 दिसम्बर, अभीतक:- आज गांव कानोदा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्रों द्वारा प्रतिभा मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर जगबीर मेहरा एवं एस.एम.सी. सदस्यों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ एवं आमंत्रित सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए। मॉडलों को बारीकी से अवलोकन किया गया एवं बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थीयो ने अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए काफी अच्छे प्रयास किए गए और मॉडल के माध्यम से बच्चों ने शैक्षणिक, सिलाई बुनाई, खाना बनाना, वेस्ट मटेरियल से अच्छे-अच्छे कलाकृति बनाना, पेंटिंग, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर एवं हेल्थ से संबंधित काफी सारी जानकारियां देने का प्रयास किया। इस अवसर पर जगबीर मेहरा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की सभी विद्यार्थियों को अपने हुनर को निखरने में हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों का सामना करते हुए अपना मुकाम हासिल करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को माउंटेन मेन जीतन मांझी का उदाहरण देते हुए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ द्वारा भी बच्चों को मोटिवेशन कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
नेहरू युवा केंद विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
झज्जर, 24 दिसम्बर, अभीतक:- खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद विभाग झज्जर द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ब्रजेश कौशिक जिला युवा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह कादयान ने करते हुए शुरुआत की एवं खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। खेल कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुदेश कुमार अध्यक्ष आल पब्लिक स्कूल गेम्स एंड कुरिकूलर एक्टिविस् एसोसिएशन ने बताया कि लड़के वॉलीबाल मे बेरी टीम प्रथम स्थान पर रहीं। जिसमें हर्षित, जयदीप, रोहन, मयंक, यश, शुभम, सूरज, नितिन, जयकिसन, रितिक, वजीरपुर द्वितीय, यशयू, नितिन योगेश, हर्षित, राहुल, मयंक, नितिन तीसरे स्थान पर बागपूर की टीम रही। खो-खो बेरी की टीम प्रथम बाग पूर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया विजेता खिलाड़ियों को जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा स्वास्थ्य विभाग झज्जर ने ट्राफी देकर सम्मानित किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए एवं आगे बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना आवश्यक होता है इसलिए हमें अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए खेलों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाओ देना चाहिए और अपने जीवन को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे खान-पान का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह कादियान प्रिंसिपल, प्रीती, संदीप, सुनील कोच उपस्थित रहे।
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में सेवा देने के लिए सेवादारों में भारी उत्साह – राजेश भाटिया
महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सामाजिक संस्थाओं की बैठक हुई सम्पन्न
फरीदाबाद, 24 दिसम्बर, अभीतक:- आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में जाने की तैयारियों के संदर्भ में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की एक बैठक सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में प्रधान राजेश भाटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महाकुंभ में रवाना होने वाले जत्थे की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि हिन्दू धर्म में महाकुंभ मेले का काफी महत्व है, यह मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है, जहां इसकी तैयारियों जोरों पर चल रही है। राजेश भाटिया ने कहा कि समुद्र मंथन से जुड़ा है महाकुंभ का इतिहास हिंदू धर्म में महाकुंभ मेले का काफी महत्व है। महाकुंभ हर 12 साल में एक बार लगता है। इस दौरान दुनिया भर के करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर स्नान करती है। ऐसा माना जाता है की महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर स्नान मात्र करने से ही व्यक्ति के सभी पाप खत्म हो जाते हैं और उसको मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जाने वाले जत्थे में शामिल सदस्यों में खासा उत्साह है और उन्होंने सभी संस्थाओं से अपील की कि, जो भी संस्था के सेवक प्रयागराज में अपनी सेवा देना चाहते हैं तो कृपया करके मंदिर में प्रधान जी से संपर्क करें। बैठक में उपस्थित शक्ति सेवा दल के उप प्रधान प्रसोत माटा ने कहा पिछले कुंभ मेले में हमारी संस्था ने बढ़ चढकर योगदान दिया था और आज भी हमारे स्वयंसेवक महाकुंभ मेले में जाने को उत्सुक है और सभी जत्थेदार वर्दी में जाएंगे और पूरी निष्ठा के साथ अपने जिम्मेवारियों का निर्वहन करेंगे। वहीं श्री हनुमान मंदिर 2 के ब्लॉक के प्रधान सुशील कुमार ने उत्सुकता पूर्वक सभी संस्थाओं के साथ एवं प्रशासन के साथ चलने का आश्वासन जताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक पवित्र स्थल है और यहां सेवा करने से मन की शांति मिलती है इसलिए संस्था के लोग इनमें अपनी भागेदारी निभाएंगे। वहीं बैठक में उपस्थित भाटिया सेवक समाज के दलपति अनिल कुमार गांधी ने सभी से आग्रह किया कि जो भी स्वयंसेवक प्रयागराज सेवा देने जा रहा है वह कृपया सेवा देते समय स्नान अथवा कहीं भी घूमने के लिए किसी अधिकारी को बाधित ना करें। फ्रेंड सोशल वर्कर एसोसिएशन नंबर 5 के उप प्रधान बंसीलाल कुकरेजा ने प्रयागराज कुंभ मेले में जाने में अपनी सहमति जताई और सभी संस्थाओं का साथ देने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि श्री सनातन महाबीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शरण ने बताया कि हर बार की भांति अति उत्साह और जोश के साथ महाकुंभ की तैयारी की गई है और महाबीर दल की ओर से सभी सदस्यों और यात्रियों के लिए भोजन का रहने का एवं बिस्तर का उचित प्रबंध किया गया है एवं अन्य सभी यात्रियों के लिए 13 जनवरी 2025 से प्रभु इच्छा तक लंगर सेवा का प्रबंध भी किया गया है। महाबीर दल का सेवा शिविर 24 जनवरी से 5 फरवरी तक चलाया जाएगा। श्री सनातन महाबीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शरण ने सभी सदस्यों से 26 तारीख जनवरी 2025 की सुबह तक पहुंचने का आग्रह भी किया है। इस बैठक में प्रधान राजेश भाटिया के संग फ्रेंड सोशल वर्कर एसोसिएशन के उप प्रधान बंसीलाल कुकरेजा, श्री हनुमान मंदिर महावीर दल 2 के ब्लॉक के प्रधान सुशील मेहंदीरता व समीर धमीजा, श्री शक्ति सेवा दल के उप प्रधान प्रसोत माटा व सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, भाटिया सेवक समाज से अनिल कुमार गांधी एवं इंद्र कुमार व सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर से विजय अरोड़ा, संजीव ग्रोवर, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, आशीष अरोड़ा, अमित नरूला, विपिन भाटिया मौजूद रहे।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एक परिवर्तनकारी पहल है- राज्यपाल
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बनवाया आभा कार्ड
चंडीगढ़, 24 दिसम्बर, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने माननीय प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार की महत्वाकांशी योजना- ’आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को बढ़ावा देने के लिए आज राजभवन में अपना व अपने परिवार का आभा कार्ड बनवाया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एक परिवर्तनकारी पहल है जिसका उद्देश्य एक सहज डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को डिजिटल बनाना है। राज्यपाल ने आभा आईडी के बारे में बताते हुए कहा कि इसके द्वारा मरीजों की सारी स्वास्थ्य जानकारी एक विशेष डेटाबेस में उपलब्ध होगी। जिससे देश के किसी भी कोने में आपातकाल स्थिति में भी मरीज को सटीक व उचित इलाज मिल सकेगा। यह योजना कड़े डेटा सुरक्षा उपायों के साथ निर्मित की गई हैं, जिसमें मरीज का डेटा केवल स्पष्ट सहमति से ही साझा किया जाता है। हरियाणा में आभा आईडी के प्रति जागरूकता पैदा करने और आभा आईडी के निर्माण को सुविधाजनक बनाने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस पहल का उद्देश्य एक महत्वपूर्ण जन जागरूकता अभियान के रूप में कार्य करना है, जो हरियाणा के लोगों को आभा प्रणाली को अपनाने और इसके लाभों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा। इस मौके पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संयुक्त निदेशक श्री कैलाश सोनी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि अभी तक हरियाणा में 1 करोड़ 50 लाख आभा कार्ड बनाए जा चुके है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन स्टेट मिशन डायरेक्टर श्रमती संगीता तेतरवाल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस दौरान आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री डार्विन अरोड़ा, मैनेजर श्री उमेश सैनी और डेटा विश्लेषक श्री परमिदर सिंह ने पीपीटी के माध्यम से तकनीकी जानकारी राज्यपाल को उपलब्ध करवाई।
मुख्यमंत्री आज कोसली में ‘धन्यवाद कार्यक्रम’ को करेंगे संबोधित – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा
जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां की गई पूरी
रेवाड़ी, 24 दिसम्बर, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 25 दिसंबर को कोसली स्थित अनाज मंडी में आयोजित होने वाले ‘धन्यवाद कार्यक्रम’ के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री बुधवार 25 दिसंबर को कोसली स्थित अनाज मंडी में धन्यवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन रेवाड़ी के सेक्टर 19 में आबकारी एवं कराधान विभाग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कोसली व रेवाड़ी आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति, बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग, आमजन, वीवीआईपी, वीआईपी के लिए बैठने व शौचालय का उचित प्रबंध, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। इस अवसर पर एसपी गौरव राजपुरोहित, एसडीएम कोसली विजय यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आज बाल भवन में मनाया जाएगा जिला स्तरीय सुशासन दिवस – एडीसी
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत
सुशासन की दिशा में बेहतरीन काम करने अधिकारियों व कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित
रेवाड़ी, 24 दिसम्बर, अभीतक:- एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि बुधवार 25 दिसंबर को रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित बाल भवन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर जिला गुरुग्राम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का प्रसारण भी दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों की ओर से आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर सुशासन की दिशा में उत्कृष्ट व बेहतरीन काम करने अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें नकद पुरस्कार और ट्रॉफी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार के तौर पर 31 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 21 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार पाने वाले को 11 हजार रुपए के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
एडीसी अनुपमा अंजलि ने समाधान शिविर में सुनी जन समस्याएं
रेवाड़ी, 24 दिसम्बर, अभीतक:- एडीसी अनुपमा अंजलि ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए। एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में समाधान शिविर आयोजित कर हर शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान करने में समाधान शिविर सरकार की एक अच्छी पहल साबित हो रहें हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय पर सचिवालय सभागार में प्रतिदिन कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचाई जा रही है, जिससे आमजन खुश हैं।
कोसली के विकास को नई गति देने का काम करेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी – विधायक
विधायक अनिल कुमार यादव ने कोसली में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व लिया तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा
कोसली, 24 दिसम्बर, अभीतक:- कोसली के विधायक अनिल कुमार यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री की 25 दिसंबर को अनाज मंडी कोसली में आयोजित होने वाले धन्यवाद कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायक अनिल कुमार यादव ने इस दौरान धन्यवाद कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को समय रहते तमाम प्रबंध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा कैबिनेट मंत्री आरती राव सहित विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव व विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन से पहले सभी जरूरी औपचारिकताएं, सुरक्षा के सभी प्रबंधन, निर्बाध बिजली सप्लाई, संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग तथा आमजन, वीआईपी, मीडिया के बैठने का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जिला के उपमंडल कोसली में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से 849 लाख रुपए की लागत से 33 केवी के नए सब स्टेशन, एचएसएएमबी की ओर से 124.29 लाख रुपए क लागत से गांव धवाना से मंदौला लिंक रोड, स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव बोहतवास अहीर में 680 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा शिक्षा विभाग की ओर से गांव लिलोढ़ में नवनिर्मित जीएसएसएस के नए विद्यालय भवन का लोकार्पण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से गांव गुगोढ़ से तुंबाहेड़ी तक 132.97 लाख रुपए की लागत से लिंक रोड के निर्माण कार्य तथा गांव मुसेपुर से हालूहेड़ा तक 117.62 लाख रूपए की लागत से निर्माण कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। कोसली कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी के सेक्टर 19 में आबकारी एवं कराधान विभाग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा।
विधायक अनिल कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार जनहित के काम कर रही है। कार्यक्रम को लेकर हर वर्ग में उत्साह है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कोसली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचकर क्षेत्र को विकास की नई गति देने का कार्य करेंगे।