महान स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान निर्माण सभा के सदस्य पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा
झज्जऱ, 04 जनवरी, अभीतक:- शनिवार को झज्जर विभिन्न सामाजिक संगठनों को स्वतंत्रता सेनानी पं श्रीराम शर्मा जी की प्रतिमा अनावरण समारोह का निमंत्रण देने पहुंचे पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक दीक्षित ने ब्राह्मण धर्मशाला सिलानी गेट में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक दीक्षित ने बताया कि महान स्वतंत्रता सेनानी पं श्रीराम शर्मा जी की सात फीट ऊंची 4 टन वजन वाली आदमकद प्रतिमा का अनावरण पंडित श्रीराम शर्मा पार्क (पुरानी जेल) रोहतक में 15 जनवरी 2025 को यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा अनावरण करेंगे जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली जी, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल जी सांसद रामचंद्र जांगडा जी, विधायक मुकेश दत्त, जिला परिषद चेयरपर्सन मंजू हुडडा, पूर्व मेयर रेनू डाबला होंगे। डॉक्टर अशोक दीक्षित ने बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा जी के नाम से पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच 2000 में बनाया था, उसके बाद संघर्ष करते हुए साथियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहे। सबसे पहले झज्जर में मिनी सेक्रेटेरिएट के सामने प्रतिमा का स्थापित करवाना, पंडित जी के नाम से बहादुरगढ़ में मेट्रो स्टेशन का नाम करवाना, पंडित जी के नाम से डाक टिकट जारी करवाना और अब एक आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत का केंद्र बनने जा रहे 22 एकड़ में पुरानी जेल में स्तिथ पंडित श्रीराम शर्मा पार्क के आगे महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा को सम्मान देते हुए आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री करेंगे। डाॅ दीक्षित ने बताया 21 दिनों के संघर्ष के बाद प्रतिमा स्थापित हुई थी। जिसमें डॉक्टर अरविंद शर्मा कैबिनेट मंत्री ने प्रतिमा की स्थापित करवाने के विषय में गहरी रुचि लेते हुए केवल 2 दिन में प्रतिमा की परमिशन दिलवाकर मुख्यमंत्री से अनावरण के लिए समय लेने का सराहनीय सहयोग दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष प्यारेलाल कटारिया, मुकेश शर्मा, ब्राह्मण सभा के प्रधान राज शर्मा, सचिव रविंद्र कौशिक, महासचिव संत सुरेहती, पंडित सुभाष दीवान, उपाध्यक्ष रणधीर भारद्वाज, कैप्टन ऋषि प्रकाश, कुलदीप शर्मा, ज्ञानी राम भारद्वाज, मुकेश भोगल, आसाराम, वकील विजेंद्र फौजी, मुन्ना पंडित, सचिव अनूप डागर, रविंद्र दीक्षित इत्यादि ने भी अपने विचार रखें।
पण्डित श्रीराम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डॉ अशोक दीक्षित ने पदाधिकारियों के साथ बेरीवासियों को अनावरण समारोह का निमंत्रण
आज पण्डित श्रीराम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक दीक्षित एवं उनके साथ आए अन्य पदाधिकारियों ने बेरीवासियों को पण्डित श्रीराम शर्मा जी की विशाल प्रतिमा का 15 जनवरी 2025 को अनावरण समारोह का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रधान सुभाष कौशिक, नरेंद्र कौशिक, रामप्रकाश कौशिक, अशोक भारद्वाज, पूर्व प्रधान राजेन्द्र शर्मा, दिनेश शर्मा, सतीश शास्त्री, दीपक शर्मा, कप्तान ऋषिप्रकाश अत्री, एवम बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर
मनु भाकर और अमन सहरावत ने खेल जगत में बढ़ाया जिले का मान – डीसी
मनु भाकर को खेल रत्न और अमन सहरावत को अर्जुन अवार्ड जिले के लिए गर्व का क्षण
मनु भाकर व अमन सहरावत के खेल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर डीसी ने दी जिला वासियों को बधाई
झज्जऱ, 04 जनवरी, अभीतक:- पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर को श्मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कारश् व कुश्ती में कांस्य पदक पदक विजेता अमन सहरावत को अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित किए जाने पर डीसी प्रदीप दहिया ने खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी जिले से संबंध रखते हैं, ऐसे में झज्जर जिले के लिए यह गर्व का क्षण है। डीसी ने जिला वासियों को इस गौरवशाली क्षण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने देश का नाम जिस तरह से रोशन किया है, वह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि मनु भाकर और अमन सहरावत दोनों खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से सफलता हासिल की है।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर
झज्जर में ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू
प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप-3 के नियमों की सख्ती से पालना जरुरी – डीसी
डीसी प्रदीप दहिया ने प्रदूषण को रोकने के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने के दिए निर्देश
डीसी ने जिले वासियों से वायु प्रदूषण नियंत्रण करने में भागीदार बनने का आह्वान किया
झज्जऱ, 04 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण हम सबके लिए चिंता का विषय है, जिसका हमारे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ग्रैप नियमों की सख्ती से पालना करना बेहद जरूरी है। उन्होंने केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से झज्जर सहित एनसीआर क्षेत्र में लागू किए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) थ्री के तहत संबंधित विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा सभी जिलावासी वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने वाले उपायों में सक्रिय रूप से भागीदार बनें। डीसी ने कहा कि जिला झज्जर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर 350 के पार होने से ग्रेप- तीन की पाबंदी लागू हो गई हैं, जिसके लिए हमें प्रदूषण नियंत्रण उपायों को पूरी गंभीरता से अपनाना होगा। डीसी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहरी निकायों, एसएसआईआईडीसी सहित अन्य संबंधित विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए कि वे जिला में बढ़ते प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाएं। सभी विभाग जिला में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक को नियंत्रित रखने लिए जमीनी स्तर पर मिलकर काम करें। डीसी ने कहा केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले झज्जर सहित साथ लगते जिलों में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए विस्तार से दिशा निर्देश आदेश जारी किए गए हैं। विभागों को उनकी जिला में सख्ती से पालना सुनिश्चित करानी होगी। संबंधित विभागाध्यक्ष नोडल अधिकारी की नियुक्ति करते हुए नियमित रूप से एटीआर भिजवाना सुनिश्चित करें।
ग्रैप नियमों की अनदेखी करने पर होगी कार्रवाई
डीसी ने नगर परिषद, नगर पालिका, एसएसआईआईडीसी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एचएसवीपी, खनन, निर्माण कार्य से जुड़े विभागों को निर्देश दिए कि वे जिला में कंस्ट्रक्शन साइट व औद्योगिक इकाइयों की नियमित रूप से विजिट करते हुए चेकिंग करें और ग्रेप नियमों की अनदेखी, अनियमितताएं व कोताही पाए जाने पर उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें।
प्रदूषण फैलाने वाले गतिविधियों पर रखें नजर
डीसी ने कहा कि हाई डस्ट क्षेत्र को चिह्नित करते हुए जरूरी कदम उठाए जाएं। वहीं कूड़े के ढेरों में आगजनी की मॉनिटरिंग की जाए,सभी प्रमुख सड़कों पर जहां यातायात ज्यादा है। ऐसे स्थानों पर नियमित रूप से पानी छिड़काव करवाया जाए। आरडब्लूए व अन्य एसोसिएशन से संपर्क करते हुए ग्रेप तीन के नियमों की पालना कराई जाए। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को कंस्ट्रक्शन साइट, औद्योगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिला कोर्ट में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन – अजय तेवतिया
झज्जऱ, 04 जनवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के आदेश पर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के दिशा निर्देश पर जिला कोर्ट में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर का आयोजन ग्लोबल हास्पीटल झज्जर की तरफ से निशुल्क किया गया। जांच शिविर में सभी न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, वह कोर्ट स्टाफ ने जांच करवाई। इस मौके पर डॉ सुरेन्द्र गोंड डारेक्टर ग्लोबल हास्पीटल, डॉ जुनैद असर जर्नल सर्जन, डॉ अमित सांगवान कार्डियोलॉजिस्ट, प्रदीप मौर कैम्प कोर्डिनेटर ग्लोबल हास्पीटल झज्जर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर की तरफ से कोर्डिनेटर कर्मजीत छिल्लर आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश के बाद सरकार ने जारी किए आदेश
सभी जिला उपायुक्तों को साप्ताहिक समन्वय बैठक करने के आदेश हुए जारी
’महीने में एक दिन गांव में रात्रि ठहराव भी करेंगे उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक’
रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर सुनेंगे समस्याएं
रात्रि ठहराव की मासिक रिपोर्ट भी मुख्य सचिव कार्यालय को भेजी जाएगी
मुल्तान सभा सेवा समिति और मैक्स हॉस्पिटल द्वारका दिल्ली के सहयोग से एक हेल्थ चेक अप कैंप 5 जनवरी रविवार को श्री राम धर्मशाला हरिपुरा झज्जर में सुबह 10 बजे से लगाया जा रहा है। जिसमें हार्ट, हड्डियों (आर्थो) गैस्ट्रोलजिस्ट, महिला डॉक्टर गायकोलजिस्ट के स्पेशलिस्ट डाक्टरों द्वारा चेकअप किया जाएगा। जिस किसी सज्जन ने इन्हें दिखाना हो तो कृपा समय से पहुंचकर अपना नंबर लगवाए। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कृपा इन नंबरों पर संपर्क करें। प्रवीण सुखीजा 8168947354,
जगदीश गेरा 9255477102, मुकेश पोपली 9416125352
ट्रेडिंग के नाम पर साइबर फ्रॉड करने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
झज्जऱ, 04 जनवरी, अभीतक:- दादरीतोए निवासी एक व्यक्ति के साथ ट्रेडिंग के नाम पर साइबर फ्रॉड करने के मामले में थाना साइबर झज्जर की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से एक आरोपी रामस्वरूप निवासी सांवरिया की ढाणी जिला नागौर राजस्थान को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान दो अन्य आरोपियों की पहचान कि गई जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना साइबर झज्जर प्रभारी अजय मलिक ने बताया कि दादरीतोए निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि 04 नवंबर 2024 को मेरे फोन पर व्हाट्सएप नंबर से ट्रेडिंग करने के लिए मेसेज आया जिसने मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बतलाया मैंने हा करदी। इसके बाद उन्होंने मुझे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया। जिसमे और भी काफी व्यक्ति ऐड थे मेरी उनसे बात चीत होने लगी और वो मेरे पास ऐड भेजते थे। जिस पर वे मुझे पैसे लगाने के लिए कहते थे।सबसे पहले मैंने अपने खाता संख्या से 50 हजार रूपये लगा दिए जिससे मुझे मेरे ट्रेडिंग के अकाउंट में 55 हजार रूपये दिखा दिए। इसके बाद मैंने कुल 14,50,000ध् रूपये लगा दिए फिर मैंने पैसे निकालना के बारे में कहा तो उन्होंने कहा की आप पहले 51 लाख रूपये और लगाओ उसके बाद आप पैसे निकाल सकते हो।फिर मुझे अहसास हुआ की किसी अनजान व्यक्ति ने मेरे साथ फ्रौड करके मेरे 14,50,000 लाख रूपये ठग लिए है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना साइबर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विकास की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कि थी।जिनमें से एक आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उपरोक्त मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों कि पहचान समंदर निवासी सांवरिया की ढाणी जिला गन्नौर राजस्थान और भगवान उर्फ राहुल निवासी राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
धुंध व कोहरे के दौरान सुरक्षित सफर के लिए झज्जर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
यातायात पुलिस द्वारा गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर उनको यातायात के नियमों का पालन करने बारे जागरूक करने का अभियान लगातार जारी
झज्जऱ, 04 जनवरी, अभीतक:- धुंध व सर्दी के मौसम में लगातार धुन्ध, कोहरा तथा खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने को मध्येनजर रखते हुए सड़क हादसों को रोकने के दृष्टिगत झज्जर पुलिस द्वारा वाहन चालकों के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। सर्द मौसम के दिनों में धुंध के कारण हुए सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा वाहन चालकों से धुन्ध के दौरान अतिरिक्त सतर्कता से वाहन चलाने का आह्वान किया गया है। धुंध व कोहरे के दौरान सुरक्षित सफर व सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया है। झज्जर पुलिस द्वारा धुंध व कोहरे के मौसम को मध्येनजर रखते हुए वाहन चालको से सफर के दौरान विशेष सावधानी रखने तथा वाहनों को एक दूसरे से सुरक्षित दूरी व धीमी गति से चलाने का आह्वान किया गया। मौजूदा परिवर्तनशील मौसम के हालात को ध्यान में रखते हुए धुध व कोहरे के दौरान सड़क यातायात को सुरक्षित व बाधा रहित बनाए रखने के लिए वाहन चालको को विशेष सावधानी रखने तथा यातायात नियमो का दृढ़ता से पालन करने का आह्वान किया गया है। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा आगामी धुंध के मौसम को मद्देनजर रखते हुए यातायात को सुरक्षित व बाधा रहित चलाए रखने के सबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि धुन्ध व कोहरे के मौसम में सफर के दौरान सावधानी रखने से वाहन चालक न केवल स्वयं बल्कि अन्य लोगो को भी सुरक्षित रख सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोहरे व धुंध के कारण सड़कों पर दृश्यता कम होती जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि धुन्ध व कोहरे के मौसम में एतिहात रखने व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से न केवल वाहन चालक स्वयं को बल्कि दुसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा भी समय-समय पर चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए सेमिनार किए गए हैं यातायात पुलिस द्वारा जगह-जगह जाकर गाड़ियों में व ट्रैक्टर ट्राली, आदि को भी रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई है।
घने कोहरे में वाहन चलाते समय, इंडिकेटर का लगातार इस्तेमाल करना चाहिए. कोहरे में वाहन चलाते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान बहुत जरूरी है।
कोहरे में वाहन चलाते समय, सड़क पर दाईं तरफ बने रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें.
वाहन को बीच सड़क पर खड़ा न करें.
वाहन को ओवरलोड न करें और ज्यादा तेज रफ्तार न रखें.
वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें.
अपनी क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं.
वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर पहनें.
वाहन पर रेडियम स्टिकर जरूर लगाएं.
कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें.
वाहन की हेडलाइट को हाइबीम पर न रखें.
वाहन में फॉग लाइट लगवाएं.
वाहन मालिक और चालक अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं.
जहां तक संभव हो, कोहरे के दौरान सड़कों पर न निकलें.
धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन कल तक
जिला के पात्र कलाकार 6 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं आवेदन
झज्जऱ, 04 जनवरी, अभीतक:- धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार 6 जनवरी है। यह पुरस्कार सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से दिया जाता है। जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि पुरस्कार में एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि तथा प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि केवल हरियाणा के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। केवल वही सांगी आवेदन कर सकते है जिन्होंने सांग का निर्देशन हरियाणा की संस्कृति के अनुरूप किया हो। डीआईपीआरओ ने बताया कि जिला के पात्र कलाकार सोमवार 6 जनवरी तक धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए ई-मेल या डाक के माध्यम से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले और अधूरे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छंटनी के बाद सांगियों को अपने पूर्ण दल के साथ विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर सांग महोत्सव में प्रस्तुति देनी होगी। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा पात्र सांगी का चयन किया जाएगा।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
निराश्रित बच्चों को दी जा रही है प्रति माह 1850 रुपये की वित्तीय सहायता – डीसी
निराश्रित बच्चों के लिए पेंशन योजना, 1850 रुपये प्रति माह तक का लाभ
झज्जऱ, 04 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए वित्तीय सहायता योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों को प्रति माह 1850 रुपये की पेंशन दी जा रही है, जो कि एक परिवार में अधिकतम दो बच्चों तक सीमित है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास बेसहारा होने का प्रमाण पत्र, बच्चों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, और हरियाणा में 5 वर्ष या उससे अधिक की अवधि का निवास प्रमाण (जैसे फोटोयुक्त वोटर कार्ड, राशन कार्ड) की स्वयं सत्यापित प्रति व परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। यदि किसी आवेदक के पास उपरोक्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, तो वह हरियाणा में 5 वर्षों से अधिक की अवधि की रिहायश का हलफनामा अन्य प्रमाण के साथ दे सकता है। जो निराश्रित 21 वर्ष तक की आयु के हैं और किसी कारणवश माता-पिता की सहायता या देखभाल से वंचित हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वे बच्चे पात्र माने जाएंगे, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई हो, वे पिता के घर से पिछले दो वर्षों से अनुपस्थित हों, माता-पिता को एक वर्ष से अधिक की लंबी सजा हुई हो, या माता-पिता मानसिक या शारीरिक रूप से अक्षम हों। साथ ही, बच्चों के माता-पिता या अभिभावक की कुल वार्षिक आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन बच्चों के माता-पिता या अभिभावक किसी अन्य सरकारी योजना के तहत पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। योजना का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र या सीएससी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बादली हल्के के गांव जर्दकपुर के बूथ नंबर 62 पर नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति सदस्य।
बादली मंडल में 30 बूथों पर बूथ अध्यक्ष और बूथ समितियों का चुनाव पूरा
राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ के कुशल नेतृत्व में भाजपा से जुड़ने की युवा वर्ग में लगी होड़ – विनोद बाढसा
बादली, 04 जनवरी, अभीतक:- भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक विनोद बाढ़सा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में बादली विधानसभा क्षेत्र में अंतर्गत बादली मंडल में 50 बूथ में से 30 बूथों पर बूथ अध्यक्ष का चुनाव और बूथ समितियों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिन में सभी बूथों पर चुनावी और चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद मंडल अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। विनोद ने बताया कि बादली विधान सभा क्षेत्र में चार मंडल है। हर मंडल में बूथ अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए पार्टी की ओर से दस -दस प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जो हर बूथ पर पंहुचकर बूथ अध्यक्ष का चुनाव करवा करवा रहे हैं। भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक विनोद ने बताया कि सक्रिय कार्यकर्ता ही बूथ अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बादली हलके में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में अच्छा संगठन तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी में सदस्य बनने का कार्य अभी भी जारी है। बूथ अध्यक्ष के बाद मंडल अध्यक्ष के चुनाव होंगे।
सीबीएलयू के प्रो. रविप्रकाश द्वारा आईओटी आधारित बिलबोर्ड का पेटेंट कराया गया
भिवानी, 04 जनवरी, अभीतक:- चैधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में प्रोफेसर डॉ रविप्रकाश और उनकी टीम द्वारा आईओटी आधारित बिलबोर्ड का पेटेंट कराया गया है। डॉ रविप्रकाश के साथ काम करने वाले इस टीम के सदस्यों में डॉ संजय झा, डॉ अर्चन मित्रा,डॉ प्रतिभा पटेल, अभय कुमार सिंह और अनूप कुमार थे। चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने डॉ रविप्रकाश के इस पेटेंट पंजीकरण पर उन्हें तथा उनके साथ काम करने वाले सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि इस पेटेंट के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।
अपने इस पेटेंट पंजीकरण पर प्रो रविप्रकाश ने बताया कि इस आईओटी आधारित बिलबोर्ड से विज्ञापन एवं पत्रकारिता में क्रांतिकारी बदलाव आयेंगे। यह आईओटी आधारित बिलबोर्ड पेटेंट तकनीकी नवाचार को सुरक्षित करेगा। आईओटी आधारित बिलबोर्ड पेटेंट उन्नत प्रौद्योगिकी को एकीकृत करते हुए विज्ञापनदाता और पत्रकारों को दर्शकों से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा। डॉ रविप्रकाश ने आगे बताया कि इससे सार्वजनिक संचार में आदर्श बदलाव के साथ अद्वितीय अनुकूलनशीलता,जुड़ाव और विश्लेषणात्मक अंतर्दृष्टि प्रदान करके पारंपरिक और डिजिटल होर्डिंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इसे स्थिर डिसप्ले को गतिशील, इंटरैक्टिव और डेटा संचालित प्लेटफार्मों में बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। गतिशील सामग्री वितरण,उन्नत ऑडियंस डिटेक्शन, मल्टी चैनल इंटरऐक्टिविटी,वास्तविक समय समाचार और मल्टी मीडिया अपडेट और स्थिरता आदि इसकी महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं।
हरियाणा में धुंध, विजिबिलिटी जीरो, पुलिस ने कहा जरूरी हो तभी घर से निकलें’
चंडीगढ़, 04 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा लगातार चैथे दिन घनी धुंध की चपेट में है। रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, पानीपत और पंचकूला समेत कई जगह घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी जीरो है। बारिश की बूंदों की तरह धुंध टपक रही है। शीतलहर चल रही है। कई जगह रात 9 बजे ही धुंध पड़नी शुरू हो गई थी। रात को भी विजिबिलिटी कम ही रही। चंडीगढ़ मौसम विभाग की ओर से हरियाणा में वैरी डेंस फॉग का अलर्ट जारी किया गया है। अंबाला, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर में अलर्ट है। पुलिस ने लोगों को जरूरत होने पर ही गाड़ी लेकर घर से निकलने की एडवाइजरी जारी की है।
कल आयोजित होगा गौरव नौसैनिक नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह
जोधपुर, 04 जनवरी, अभीतक:- गौरव नौ सैनिक कल्याण संस्था जोधपुर का आठवां नव वर्ष स्नेह मिलन एवं अधिवेशन शिवम पैलेस रिजोर्ट में 5 जनवरी को समारोह रूपी आयोजित होगा। संस्था अध्यक्ष कमांडर पोकर राम जाणी ने बताया कि गौरव नौ सैनिक कल्याण संस्था का प्रतिवर्ष होने वाला अधिवेशन एवं नववर्ष स्नेह मिलन 5 जनवरी को आयोजित किया जाएगा जिसमें जोधपुर संभाग से लगभग 200 से अधिक गौरव नौ सैनिक परिवार सहित कार्यक्रम में भाग लेंगे। समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सचिव डॉक्टर बंशीधर बिश्नोई, कोषाध्यक्ष शंभू दान चारण, छगा राम सुथार, डूंगर राम सियाग, रिडमल सिंह भाटी, शिक्षाविद् शैताना राम बिश्नोई, बीरबल राम बिश्नोई सहित नेवल वेटरन्स की उपस्थिति में अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया। समारोह के दौरान कमांडर लक्ष्मण सिंह करमसोत ऑफिसर इंचार्ज ईसीएचएस जोधपुर गौरव नौ सैनिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवा संबंधी व्याख्यान देंगे। पेंशन एवं स्पर्श संबंधी समस्याओं का वरिष्ठ अधिवक्ता जीआर पूनिया विचार विमर्श एवं निराकरण करेंगे।
सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले भक्त की मनोकामना पूर्ण करते है भगवान शिव – राजेश भाटिया
सिद्धपीठ हनुमान मंदिर तीन नंबर में हुई भगवान शिव परिवार की स्थापना
फरीदाबाद, 04 जनवरी, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर नंबर 3डीध्42 मिलाप स्मृति भवन में प्रदीप चोंद ने अपने 50 वें जन्मदिवस के शुभावसर पर भगवान शिव परिवार की स्थापना पूरे विधि विधान के साथ की। इस दौरान जहां पूजा अर्चना की गई, वहीं भगवान शिव के परिवार का जलाभिषेक भी किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक के प्रधान राजेश भाटिया, दीपिका चंद, मदनलाल, आशा कुमारी, कोमल ग्रोवर, ईशा ग्रोवर, पवन मटोलिया, रामजी दास उप्पल, सोनू पंडित जी एवं समस्त चोंद परिवार सहित हनुमान मंदिर के सदस्य ग्रहण मौजूद थे। इस दौरान भगवान शिव परिवार की मूर्ति स्थापना धूमधाम से की गई। सोनू पंडित जी, दीनानाथ शुक्ला, विवेकानंद तिवारी, अंकित पाण्डेय, रमाकांत शुक्ला आदि ने पूजा अर्चना की। सभी उपस्थितजनों ने शिव परिवार की मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर आर्शीवाद लिया। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष का विषय है कि मंदिर में भगवान शिव परिवार की मूर्ति स्थापना की गई है, सभी भक्तजन अब पूरी श्रद्धा के साथ भगवान की अराधना करेेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान शिव बहुत ही भोले है, जो भक्त सच्ची निष्ठा से उनकी पूजा अर्चना करता है, वह उस पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते है। श्री भाटिया ने भी भगवान शिव परिवार की पूजा अर्चना करके समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे, जिन्होंने इस मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में अपनी भागेदारी निभाई।
सीजेएम अमित वर्मा ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण
रेवाड़ी, 04 जनवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने नशा मुक्ति केंद्र रेवाड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के कार्यों की समीक्षा की। नशा मुक्ति केंद्र में जोगिंदर सिंह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एवं वोकेशनल काउंसलर ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में फिलहाल तीन रोगी हैं। उन्होंने बताया कि संदीप काउंसलर द्वारा रोगियों की समय समय पर काउंसलिंग की जाती है तथा उन्हें नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया जाता है। निरीक्षण के दौरान सीजेएम अमित वर्मा ने कानूनी सहायता और उनकी सेवाओं के बारे में सभी को जागरूक करने के निर्देश भी दिए ताकि कानून की सहायता का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए कार्यरत है। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करता है। इस दौरान सीजीएम अमित वर्मा ने सभी को नशा न करने के बारे में प्रेरित किया तथा उससे होने वाले नुकसान के बारे में उनको अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि लीगल एड द्वारा सीनियर सिटीजन, महिलाएं, बच्चो, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों व तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क में कानूनी सहायता दी जाती है और कोई भी जन कानूनी सहायता के लिए उप मंडल विधिक सेवा समिति या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इस मौके पर उन्होंने नालसा हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी बताया गया।
उपभोक्ता 8 जनवरी तक ले सकते हैं दिसंबर महीने का सरसों तेल – डीएफएससी
रेवाड़ी, 04 जनवरी, अभीतक:- जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए निदेशालय खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा द्वारा मास दिसंबर-2024 के लिए आवंटित सरसों तेल के वितरण की अवधि 8 जनवरी 2025 तक बढा दी गई है। उन्होंने बताया कि जो लाभार्थी मास दिसंबर-2024 के लिए आवंटित सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं, वे अपने नजदीकी डिपो धारक से 8 जनवरी 2025 तक दिसंबर 2024 महीने का सरसों तेल प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार वर्तमान में सभी बीपीएल, एएवाई राशन कार्ड धारकों को 2 लीटर सरसों तेल का प्रति कार्ड 20 रुपए प्रति लीटर की दर से वितरण किया जा रहा है।
ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल की जयंती पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि
झज्जऱ, 04 जनवरी, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल की जयंती पर उनका एक रंगोली रेखाचित्र बनाकर श्रद्धांजलि प्रदान की। मुकेश शर्मा ने बताया कि लुई ब्रेल का जन्म 1809 में फ्रांस के एक छोटे से कस्बे कुप्रे के एक साधारण परिवार में जन्मे थे। लुई ब्रेल ने अपने 43 वर्ष के छोटे से जीवन में अंधेपन का शिकार लोगों के लिए वह काम किया, जिसके कारण आज वह शिक्षित हैं, समाज की मुख्यधारा से जुड़े हैं, स्कूलों, कॉलेजों में दूसरे विद्यार्थियों की तरह पढ़ सकते हैं, व्यापार कर सकते हैं। लुई ब्रेल के पिता साइमन रेले ब्रेल शाही घोड़ों के लिए काठी बनाने का काम करते थे। पारिवारिक जरूरतों और आर्थिक संसाधन के सीमित होने के कारण साइमन पर कार्य का अधिक भार रहता था। अपनी सहायता के लिए उन्होंने तीन साल के लुई को अपने साथ लगा लिया। यहीं से लुई ब्रेल की कहानी का आगाज होता है जहां दुनिया में उन्हें किसी न किसी रूप में याद किया जाता है। एक दिन पिता के साथ काम करते वक्त वहां रखे औजारों से खेल रहे लुई की आंख में एक औजार लग गया। चोट लगने के बाद उनकी आंख से खून निकलने लगा। परिवार के लोगों ने इसे मामूली चोट समझ कर आंख पर पट्टी बांध दी और इलाज करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वक्त बीतने के साथ लुई बड़ा होता गया और घाव गहरा होता चला गया। आठ साल की उम्र में पहुंचते पहुंचते लुई की दुनिया में पूरी तरह से अंधेरा छा गया। परिवार और खुद लुई के लिए यह एक बड़ा आघात था। लेकिन आठ साल के बालक लुई ने इससे हारने के बजाए चुनौती के रूप में लिया। परिवार ने बालक की जिज्ञासा देखते हुए चर्च के एक पादरी की मदद से पेरिस के एक अंधविद्यालय में उनका दाखिला करा दिया। 16 वर्ष की उम्र में लुई ब्रेल ने विद्यालय में गणित, भूगोल एवं इतिहास विषयों में महारथ हासिल कर शिक्षकों और छात्रों के बीच अपना एक स्थान बना लिया। 1825 में लुई ने एक ऐसी लिपि का आविष्कार किया जिसे ब्रेल लिपि कहा जाता है। लुई ने लिपि का आविष्कार कर नेत्रहीन लोगों की शिक्षा में क्रांति ला दी। ब्रेल लिपि का विचार लुई के दिमाग में फ्रांस की सेना के कैप्टन चार्ल्स बार्बियर से मुलाकात के बाद आया। चार्ल्स ने सैनिकों द्वारा अंधेरे में पढ़ी जाने वाली नाइट राइटिंग और सोनोग्राफी के बारे में लुई को बताया था। यह लिपि कागज पर उभरी हुई होती थी और 12 बिंदुओं पर आधारित थी। लुई ब्रेल ने इसी को आधार बनाकर उसमें संशोधन कर उस लिपि को 6 बिंदुओं में तब्दील कर ब्रेल लिपि को इजात कर दिया। लुई ने न केवल अक्षरों और अंकों को, बल्कि सभी चिन्हों को भी लिपि में सहेज कर लोगों के सामने प्रस्तुत किया। चार्ल्स बार्बियर द्वारा जिस लिपि का उल्लेख किया गया था, उसमें 12 बिंदुओ को 6-6 की पंक्तियों में रखा जाता था। उसमें विराम चिन्ह, संख्या और गणितीय चिन्ह आदि का समावेश नहीं था। लुई ने ब्रेल लिपि में 12 की बजाए 6 बिंदुओ का प्रयोग किया और 64 अक्षर और चिन्ह बनाए। लुई ने लिपि को कारगार बनाने के लिए विराम चिन्ह और संगीत के नोटेशन लिखने के लिए भी जरुरी चिन्हों का लिपि में समावेश किया। इस चैपाल रंगोली में अनेकों लोगों ने शामिल होकर लुई ब्रेल को नमन किया।
पुलिस कमिश्नर ने महिला एएसआई का डिमोशन कर बनाया हवलदार
फरिदाबाद, 04 जनवरी, अभीतक:- फरीदाबाद पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर ने महिला एएसआई का डिमोशन कर उसे हवलदार बना दिया। यह फैसला महिलाओं के खिलाफ अपराध में पुलिस के तय प्रोसीर को फॉलोन नहीं करने के मामले में लिया गया है। पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए। किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नए प्रोसीजर के संबंध में डीजीपर ने निर्देश दिए गए थे। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता के अनुसाल साल 2023 में महिला थाना एनआईटी में महिला के खिलाफ अपराध की शिकायत दर्ज की थी। इस मामले की कार्रवाई महिला एएसआई जगवती ने की थी। इस मामले में पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत पहुंची थी कि इसी जांच के दौरान एएसआई जगवती ने पुलिस क बनाए प्रोसीजर को फॉलो नहीं किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला अपराध के मामले में पुलिस ने संबंधित पक्षों को बुलाने के लिए नया प्रारूप तैयार किया था। इसके बारे में महिला थाने को सूचित किया गया था। हालांकि इस मामले में एएसआी गजवती ने नोटिस तो भेजा, लेकिन पुराने प्रारूप का भेज दिया, जिसे पुलिस बदल चुकी है। इसी वजह से इसकी शिकायत हो गई। इसके बाद जगवती के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए। जांच में पाया कि महिला एएसआई ने तय प्रोसीजर फॉलो नहीं किया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए डिमोट करने का आदेश दे दिया। पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पदभार संभालते ही सभी कर्मचारियों को इस बारे में आदेश दिए थे। उसमें कहा गया था कि सभी अधिकारी जीरो टॉलरेंस की नीति के हिसाब से काम करेंगे। उच्च अधिकारियों के जो भी निर्देश होंगे, उनका सख्ती से पालन करना होगा।
हरियाणा में एसीबी का बड़ा एक्शन, अधिकारी को 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
गुरूग्राम, 04 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम ने 3 जनवरी को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के फरीदाबाद स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स ऑफिस में तैनात अधीक्षण अधिकारी राजेश कुमार को 20000 रुपये की रिश्वत के लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम ने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के फरीदाबाद स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स ऑफिस में तैनात अधीक्षण अधिकारी राजेश कुमार को 20000 रुपये की रिश्वत के लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी द्वारा दो नोटिस 16.12.2024 व 30.12.2024 जारी किए गए थे, जिसमें सेवा क्षेत्र उद्योगों के वार्षिक सर्वेक्षण के तहत जांच चरण-दो की अनुसूची के लिए रिटर्न जमा करने की आवश्यकता थी। आरोपी ने शिकायतकर्ता को चेतावनी दी कि अगर वह उसे रिश्वत नहीं देगा तो उस पर सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकडने के लिए योजना बनाई गई और 3 जनवरी, 2025 को एसीबी की टीम ने आरोपी को फरीदाबाद स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स से 20000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी राजेश कुमार को 14 दिन की ज्यूडिशियल हिरासत में भेजने के आदेश दिये है।