Haryana Abhitak News 06/01/25

 

 

पुनीत दहिया ने ड्रीस्टिक लेवल पर किया शानदार प्रदर्शन
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के विद्यार्थियों ने नेहरू युवा केंद्र संगठन झज्जर के तत्वाधान में ड्रीस्टिक लेवल पर किया शानदार प्रदर्शन। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया की स्कूल के बाहरवीं कक्षा के पुनीत दहिया ने 400 मीटर रेश में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पुनीत दहिया ने लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। संस्था मैनजर के. एम. डागर ने बताया की पुनीत दहिया की इस शानदार परफॉर्मेंश के लिए उसका चयन सलेक्ट लेवल पर हुआ है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर इन टेलेंटिड खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया व इन बच्चों के प्रशिक्षक,कोच अमित लोहचब व संजीत सांगवान के दिशानिर्देश व अनुभव की तारीफ कर उनकों भी सम्मानित किया। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने बच्चों आगामी टूर्नामेंट में भी शानदार फरफॉर्मेंश के लिए शुभकामनायें भेंट की। इस अवसर पर भूगोल प्राध्यापक के साथ सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।

विकास और रोजगार से लेकर कानून व्यवस्था, हर मोर्चे पर विफल है बीजेपी सरकार – हुड्डा’
प्रदेश पर कर्ज बढ़ाने के अलावा बीजेपी ने नहीं किया कोई भी काम – हुड्डा
लोहारू में छात्रा की आत्महत्या मामले में सीबीआई या सीटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए जांच- हुड्डा’
किसानों से बातचीत का रास्ता खोले सरकार, मांगें मानकर डल्लेवाल का अनशन करवाए खत्म- हुड्डा
रोहतक, 06 जनवरी, अभीतक:- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। रोजगार देने में भी ये सरकार फिसड्डी साबित हुई है और प्रदेश में लाखों सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। बीजेपी ने प्रदेश पर कर्ज का बोझ बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया। 10 साल के कार्यकाल में बीजेपी ने हरियाणा में एक भी यूनिट बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया, ना ही एक भी इंच मेट्रो या रेलवे लाइन को आगे बढ़ाया और ना ही कोई बड़ी परियोजना, संस्थान या उद्योग स्थापित किया। बावजूद इसके सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है और चार्वाक की नीति पर आगे बढ़ रही है यानी कर्ज लो और घी पियो। हुड्डा रोहतक में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर किसान आंदोलन पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलन को लेकर पूरी तरह अलोकतांत्रिक रवैया अपनाए हुए हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत नाजुक बनी हुई है। इसलिए सरकार को तुरंत उनकी मांगों का समाधान कर अनशन खत्म करवाना चाहिए। उनका हम जीवन सभी के लिए अनमोल है। क्योंकि वो निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि किसानों की उचित मांगों के लिए अनशन कर रहे हैं।

बेरी विधानसभा के भाजपा छारा मण्डल की संगठनात्मक बैठक हुई
बेरी़, 05 जनवरी, अभीतक:- बेरी विधानसभा के भाजपा छारा मण्डल की संगठनात्मक बैठक हुई। जिसमें बूथ अध्यक्ष का चुनाव जिले के अध्यक्ष श्री राजपाल जांगडा, जिला महामंत्री श्री रतन सागर, श्री राजेश आर्य की उपस्थिति में सम्पन्न करवाया गया। छारा मंडल में मण्डल अध्यक्ष श्री हरीश दलाल ने 59 बूथों में से 37 बूथों के बूथ अध्यक्षों का चुनाव बूथ चुनाव समितिओं के द्वारा सम्पन्न करवाया गया। जिला अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई दी। रतन सागर ने सभी बूथ अध्यक्षों को भाजपा संगठन की आगामी कार्यवाहियों से अवगत करवाया एवं उनकी शक्तियों एवं जिम्मेवारियों के बारे में विस्तार से बताया। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्री संदीप मलिक, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री राजपाल रोहद, श्री बेडा सिंह, नवीन राठी, मंडल महामंत्री कृष्ण दलाल, सुनील दलाल, प्रवीण पाराशर, सन्नी ठाकुर, उजेंदर दलाल, ओमकवार, अशोक आर्य, श्याम, सुरेंदर मिंटू आदि कार्यकर्त्ता साथी मौजूद रहे।

 

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

बाल श्रम करवाना कानूनी अपराध – डीसी
बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करें अभिभावक
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा है कि बाल श्रम रोकने के लिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम में बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सभी की सहभागिता बहुत जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि समाज व प्रशासन की सतर्कता बच्चों के बिगड़ते भविष्य को सुधार सकती है और ऐसे बच्चों के जीवन में उजाला ला सकती है, जो किसी ना किसी कारणवश बाल श्रम के दलदल में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से बाल श्रम रोकने के लिए पेंसिल पोर्टल भी शुरू किया है। बाल श्रम एक कानूनी अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो किसी दुकान या अन्य संस्थान में बाल श्रम के रूप में काम करते हों, उनकी जानकारी श्रम विभाग के पेंसिल पोर्टल, पुलिस थाने और चाइल्ड टोल फ्री हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने-लिखने के अच्छे अवसर प्रदान करते हुए देश का सभ्य नागरिक बनाएं।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

जनता व प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बन रहे समाधान शिविर – डीसी
जिला व उपमंडल स्तर पर आज लगेंगे (मंगलवार से) समाधान शिविर
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासन को जनता के करीब लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिले में प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज (मंगलवार को) समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित होगा। उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में शिविर का आयोजन होगा व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बेरी,बहादुरगढ़ और बादली में उपमंडल स्तर पर एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जहां संबंधित एसडीएम नागरिकों की शिकायतों का समाधान करते हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का मौके पर समाधान करना है। ये शिविर न केवल प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, बल्कि नागरिकों को उनकी समस्याओं के निवारण के लिए सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने से भी राहत दे रहे हैं। एक ही छत के नीचे समस्याओं का समाधान होने से नागरिकों को राहत मिली है। शिविर में आने वाली समस्याओं को मौके पर गंभीरता से सुना जाता है और उनकी त्वरित समाधान प्रक्रिया शुरू की जाती है। विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर मौजूद रहते हैं, जिससे समस्याओं को हल करने में समय की बचत होती है। पारदर्शी प्रक्रिया से नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है।
समाधान शिविरों का फायदा उठाएं नागरिक
समाधान शिविर में प्रशासन ने अधिक से अधिक नागरिकों से भाग लेने का आह्वान किया है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि यह शिविर जनता की शिकायतों को समझने और उनके समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने आवेदन और संबंधित दस्तावेज साथ लाएं ताकि समस्याओं का निपटारा सुगमता से हो सके।

पात्र लाभार्थियों को 8 जनवरी तक मिलेगा दिसंबर माह का फोर्टिफाइड सरसों तेल
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक अशोक शर्मा ने बताया कि जिन लाभार्थियों को मास दिसंबर 2024 में फोर्टिफाइड सरसों तेल का वितरण नहीं हो सका है, उनके लिए तेल वितरण अवधि 8 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा की ओर से निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन लाभार्थियों ने दिसंबर 2024 में फोर्टिफाइड सरसों का तेल प्राप्त नहीं किया है वे 8 जनवरी तक अपने नजदीकी राशन की सरकारी दुकान पर पीओएस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आज
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- जिलास्तर पर 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार 7 जनवरी को अधिकारियों की बैठक लघु सचिवालय सभागार में सुबह 11 बजे होगी। यह जानकारी नगराधीश एवं डीएमसी परवेश कादियान ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता डीसी प्रदीप दहिया करेंगे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

त्रुटि रहित मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मुख्य आधार – एसडीएम
बेरी नगर पालिका क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित
बेरी, 06 जनवरी, अभीतक:- एसडीएम रविंद्र मलिक ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार सोमवार को बेरी नगरपालिका क्षेत्र की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है। उन्होंने कहा कि बेरी नगर पालिका क्षेत्र की मतदाता सूचियों को लेकर नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो चुका है, जिसके चलते विधानसभा आम चुनाव 2024 की मतदाता सूची को आधार मानकर नियमानुसार नपा क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में कुल 14 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमे 13 हजार 701 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मुख्य आधार है, जिससे निष्पक्ष और शांति पूर्वक चुनाव प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका बेरी की फाइनल मतदाता सूची http://jhajjar-nic- in/final&voter&list&municipal&committee&beri/ पर उपलब्ध है। कोई भी नागरिक इस मतदाता सूची को देख सकता है।


झज्जर पुलिस ने बिछड़ी लड़की को उसके परिवार से मिलवाया
बहादुरगढ़, 06 जनवरी, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक 4 साल की बच्ची को जो अपने घर से खेलते खेलते कहीं दूर चली गई थी। जिस की शिकायत बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दी तो चैकी में तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र ने बच्ची को सहकुशल बरामद करके उनके परिजनों के हवाले कर दिया। अपनी बच्ची को पाकर उसके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आई और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया।

मंदिर के स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में किया गया वार्षिक भंडारे का आयोजन
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- पुलिस लाइन झज्जर में शिव पार्वती मंदिर के स्थापना दिवस पर भंडारा लगाया गया। इस मंदिर की स्थापना 6 जनवरी 2009 को की गई थी इसमें पुलिस कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना 6 जनवरी 2009 को की गई थी जिसपर हर वर्ष स्थापना दिवस के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हवन का आयोजन किया गया इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस भी समाज का एक हिस्सा है। उसका भी दायित्व बनता है कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाएं। पब्लिक और पुलिस के तालमेल का होना भी जरूरी है ।इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के परिवार जनों ने भी मौके पर पहुंच कर जहां प्रसाद ग्रहण किया वही सेवा में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार की मुख्य मौजूदगी में सुरक्षा शाखा प्रभारी सुरेंद्र कुमार, लाइन प्रबंधक निरीक्षक कवल सिंह, परिवहन शाखा प्रभारी राजकुमार, यातायात प्रभारी नरेश कुमार और अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

बेरी नगर पालिका क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित’
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- एसडीएम रविंद्र मलिक ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार सोमवार को बेरी नगरपालिका क्षेत्र की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है। उन्होंने कहा कि बेरी नगर पालिका क्षेत्र की मतदाता सूचियों को लेकर नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो चुका है, जिसके चलते विधानसभा आम चुनाव 2024 की मतदाता सूची को आधार मानकर नियमानुसार नपा क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में कुल 14 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमे 13 हजार 701 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मुख्य आधार है, जिससे निष्पक्ष और शांति पूर्वक चुनाव प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका बेरी की फाइनल मतदाता सूची ीजजचरूध्ध्रींररंत.दपब. पदध्पिदंस-अवजमत-सपेज-उनदप बपचंस-बवउउपजजमम-इमतपध् पर उपलब्ध है। कोई भी नागरिक इन इस मतदाता सूची को देख सकता है।

सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर उनका विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 06 जनवरी, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर उनका एक विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। उनका जीवन परोपकार और त्याग का जीता जागता उदाहरण है। गुरु गोविंद ने अपने अनुयायियों को मानवता को शांति, प्रेम, करुणा, एकता और समानता की पढ़ाई। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने ही साल 1699 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी। उनका जीवन अन्याय, अधर्म, अत्याचार और दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए गुजरा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पौष महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था। उन्होंने खालसा वाणी – वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह भी दी। गुरु गोबिंद सिंह ने जीवन जीने के लिए पांच सिद्धांत भी बताए जिन्हें श्पांच ककारश् कहा जाता है। पांच ककार में ये पांच चीजें आती हैं जिन्हें खालसा सिख धारण करते हैं। ये हैं – केश, कड़ा, कृपाण, कंघा और कच्छा। इन पांचों के बिना खालसा वेश पूर्ण नहीं माना जाता है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा आदि ने मिलकर गुरु गोविंद सिंह जी को अपना शत-शत नमन किया।

काव्य संग्रह श्रेणी में निरुपमा त्रिवेदी की पांडुलिपि का चयन
भोपाल़, 05 जनवरी, अभीतक:- साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल ने कैलेंडर वर्ष 2022 – 23 के लिए मध्य प्रदेश के लेखकों की प्रथम कृति की श्रेष्ठ पांडुलिपियों की घोषणा कर दी है। काव्य संग्रह में सर्वश्रेष्ठ पांडुलिपि के लिए निरुपमा त्रिवेदी का चयन किया गया है। साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग, भोपाल के द्वारा पांडुलिपि 20,000 की सहायता अनुदान प्रतिवर्ष श्रेष्ठ 40 पांडुलिपियों को दिया जाता है। निरुपमा त्रिवेदी की विविध विषयों पर लिखी सौ से भी अधिक कविताओं में मुख्य रूप से राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक – सामाजिक समरसता के स्वर सुंदर भावों को लिए हुए मुखरित हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके विद्यालय, विभिन्न साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, मित्रों और और परिवार जनों के द्वारा उन्हें शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की गई और सम्मानित किया गया।

सानिया पांचाल धावक पांचाल समाज की आन बान शान
रोहतक़, 05 जनवरी, अभीतक:- चंद्र सिंह पांचाल रोहतक ने कहा है कि बेटी सानिया पांचाल मैराथन धावक पांचाल समाज की आन बान शान है। सानिया पांचाल के सम्मान में श्री विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला भिवानी चुंगी रोहतक दिव्य और भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पांचाल समाज द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ सौहार्द पूर्वक ढंग से मनाया गया। रोहतक पांचाल समाज ने सहयोग, समर्थन और एकता की मिसाल कायम कर दी। इस खूशी के समारोह के लिए बिटिया सानिया पांचाल व रोहतक समाज को चंद्र सिंह पांचाल प्रदेश अध्यक्ष ने बहुत बधाई दी और कहा कि वे बिटिया का स्वागत वंदन व अभिनंदन उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं।
सानिया पांचाल गांव रूखी दौड़ करते हुए करनाल से घरौंदा में पहुंची
सानिया पांचाल गांव रूखी मैराथन दौड़ करते हुए करनाल से दिन के 12 बजे टोल प्लाजा घरौंदा में पहुंची। घरौंदा समाज की टीम ने उन्हें सम्मान सहित दौड़ते हुए रेस्ट हाउस घरौंदा में लाया गया। इस टीम में मुख्यता श्री ओमदत्त पांचाल, श्री सुरेन्द्र पांचाल पत्रकार, श्री रमेश पांचाल कालरम, श्री जसवंत सिंह धीमान, जसप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, कमलपाल, श्री मांगे राम पहलवान कोहंड, श्री श्रवण पांचाल, नरेश पांचाल, धर्मपाल पांचाल मौके पर उपस्थित रहे। सानिया पांचाल का घरौंडा टीम ने नोटों की माला व फूलों की माला से स्वागत किया।

पत्रकार रवि मेंहदीरत्ता का निधन
रेवाड़ी। पत्रकार रवि मेंहदीरत्ता (60)(निशा स्टूडियो ) का सोमवार को ह्रदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया है। देर शाम उनका अंतिम संस्कार दिल्ली रोड़ स्थित स्वर्ग आश्रम में किया गया। उनके अंतिम संस्कार के समय विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक, फोटोग्राफर एसोसिएशन सदस्यों सहित पत्रकार बंधुओं ने दिवंगत के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी को उनके प्रकाश पर्व पर श्रद्धांजलि अर्पित की
चंडीगढ़, 06 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज 10वें सिख गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी को उनके प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और श्री गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाओं, सद्भाव, साहस और सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ावा देने में उनके महत्व पर प्रकाश डाला। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मानवता के लिए श्री गुरु गोविंद सिंह जी के अद्वितीय योगदान, विशेष रूप से निस्वार्थता, समानता और सेवा के उनके आदर्शों पर जोर डालते हुए देश के नागरिकों से समाज के कल्याण के लिए इन शिक्षाओं को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने का आग्रह किया। श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन मानव समाज के लिए प्रेरणा का प्रतीक है। सार्वभौमिक कल्याण, सामाजिक न्याय और एकता का उनका दृष्टिकोण आज की दुनिया में भी अत्यंत प्रासंगिक है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आइए हम सब उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हों और एक दयालु और सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण में योगदान दें। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सिख समुदाय की त्याग, वीरता और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की, जो गुरु के जीवन और विरासत में परिलक्षित होते हैं। उन्होंने लोगों से इस शुभ अवसर को भक्ति और श्री गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा सिखाए गए मूल्यों को बनाए रखने के संकल्प के साथ मनाने के लिए एक साथ आने का आह्वान किया। राज्यपाल ने लोगों को शुभकामनाएं दी और हरियाणा एवं देश के लिए शांति, समृद्धि और एकता की प्रार्थना की।

.

बहादुरगढ़ विधानसभा के भाजपा अटल मण्डल व कानोंदा मंडल की हुई बैठक
बहादुरगढ़, 06 जनवरी, अभीतक:- आज शहर के विश्राम गृह में बहादुरगढ़ विधानसभा के भाजपा अटल मण्डल और कानोंदा मंडल की संगठनात्मक बैठक हुई। जिसमें बूथ अध्यक्ष का चुनाव जिले के अध्यक्ष श्री राजपाल जांगडा, श्री दिनेश कौशिक, जिला महामंत्री श्री रतन सागर, वरिष्ठ नेता दिनेश शेखावत, संजीव सैनी की उपस्थिति में सम्पन्न करवाया गया। अटल मंडल में मण्डल अध्यक्ष पंकज गर्ग ने 60 बूथों में से 35 बूथों के अध्यक्ष का चुनाव व कानोंदा मण्डल में सुरेंद्र ने 57 बूथों में से 30 बूथों पर चुनाव समितिओं के द्वारा सम्पन्न करवाया गया। जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा ने सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई दी। रतन सागर ने सभी बूथ अध्यक्षों को भाजपा संगठन की आगामी कार्यवाही से अवगत करवाया एवं उनकी शक्तियों एवं जिम्मेवारियों के बारे में विस्तार से बताया। इस बैठक में हरि मोहन धाकरे, नरेश रोहिल्ला, भीम सिंह प्रणामी, अजय धनखड़, अमित जून, ऋषि भारद्वाज, ब्रह्म सिंह राणा, बिजेंद्र पूनिया, प्रवीण सिंगल, विकास मान, त्रिलोक, अनुज यादव, रंजीत शेखावत, मोहित राजपूत, सुरेश कुमार, अजय गर्ग, प्रमोद, संजय अग्रवाल, राहुल वत्स आदि मौजूद रहे।

ताजा मौसम अपडेट और मौसम पूर्वानुमान
हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर मौसम में सोमवार को अल सुबह से बदलाव देखने को मिलेगा – प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन                                                                                                                                                चंडीगढ, 06 जनवरी, अभीतक:- वर्तमान परिदृश्य में कोहरा कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड देखने को मिल रही है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कल अलसुबह सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा । सम्पूर्ण इलाके पर हल्की से मध्यम बारिश, बूंदा-बांदी और तेज गति से हवाएं चलने गर्ज चमक के साथ एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। 7 जनवरी से एक बार फिर से ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा और आने वाले दिनों में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन नोडल अधिकारी पर्यावरण क्लब राजकीय महाविद्यालय नारनौल’

 

युवा उत्सव की विजेता, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की टीम।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में छाए झज्जर के प्रतिभागी
नॉन कॉम्पिटिटिव मुकाबले में दीपिका प्रथम व विकसित भारत यंग लीडर्स चैंपियनशिप में सेजल कौल को मिला दूसरा स्थान
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने विजेता प्रतिभागियों को दी बधाई
झज्जऱ, 06 जनवरी, अभीतक:- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के तत्वावधान में पलवल स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में 03 से 05 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव में झज्जर जिले के प्रतिभागियों ने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने नोडल अधिकारी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा के प्राचार्य जीतपाल की प्रशंसा की और कहा कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा झज्जर जिला में गत दो वर्षों में जिला युवा महोत्सव का भव्य आयोजन करवाया गया था। अब राज्य स्तर पर पुरस्कार हासिल कर जिला झज्जर का राज्य भर में नाम रोशन करना गौरव का विषय है। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय महोत्सव में जिला स्तर पर सभी दस इवेंट्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया। राज्य स्तरीय महोत्सव में नॉन कॉम्पटीटिव प्रतियोगिता में प्रतिभागी दीपिका ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं विकसित भारत यंग लीडर्स चैंपियनशिप में सेजल कौल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने इस शानदार उपलब्धि पर आईटीआई झज्जर (महिला) की इंचार्ज सत्यवती, वर्ग अनुदेशक पवन कुमार, अनुदेशिका ओमवती व सुशीला व उत्सव के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना भी अब सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में हुई शामिल – डीसी
झज्जऱ, 06 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाई जा रही ‘मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना को सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में शामिल किया है। साथ ही, इसके तहत प्रदान किए जाने लाभों के लिए 45 दिन की समय-सीमा भी निर्धारित की गई है। डीसी प्रदीप दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी को पदनामित अधिकारी जबकि कार्यक्रम अधिकारी (पोषण), उप-निदेशक को प्रथम शिकायत निवारण प्राधिकारी और संयुक्त निदेशकध्अतिरिक्त निदेशक को द्वितीय शिकायत निवारण प्राधिकारी नामित किया गया है।
क्या है मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना
डीसी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने गर्भावस्था में मजदूरी के दौरान नुकसान की भरपाई व स्तनपान कराने वाली महिलाओं में पोषण सुनिश्चित करने के लिए ‘मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता’ योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत दूसरे बच्चे के रूप में लड़के को जन्म देने वाली अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने बताया कि अब 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग महिलाओं सहित मनरेगा जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और किसान सम्मान निधि की लाभार्थी महिलाएं भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी। इस योजना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी वर्कर या आशा वर्कर के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।

 

सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में होने वाले वार्षिक अर्ध महाकुम्भ एवं संत समागम 8 जनवरी से
अंतरराष्ट्रीय श्री महंत डॉक्टर अशोक गिरी महाराज ने दी जानकारी
रूदेश भर की नदियों से लाए गए पवित्र जल से होगा देवी देवताओं व बाबा जहर गिरी और शंकरगिरी महाराज की प्रतिमा का स्नान – श्री महंत
1 लाख 51 हजार लीटर गंगाजल से बनना शुरू हुआ महाभोग का प्रसाद
200 से अधिक हलवाई, सेवादार तैयार कर रहे हैं महाभोग का प्रसाद – श्री महंत डॉ. अशोकगिरी
देश विदेश से पहुंचेंगे संत महात्मा, प्रयागराज महाकुम्भ में भी रहेगी मंदिर की सेवा – श्री महंत डॉ.अशोकगिरी
भिवानी, 06 जनवरी, अभीतक:- छोटी काशी में परमहंस बाबा जहर गिरी महाराज के स्मृति दिवस पर 8 जनवरी को सिद्धपीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में होने वाले वार्षिक अर्ध महाकुम्भ भंडारे एवं संत समागम की तैयारियां अंतिम छोर पर पहुँची, जिसके तहत 200 से अधिक हलवाई व सेवादार द्वारा महाभोग का प्रसाद तैयार किया जा रहा हैं, 25 दिसम्बर से 8दिसम्बर तक महाभोग का प्रसाद 1 लाख 51 हजार लीटर गंगाजल से तैयार किया जा रहा है। श्री महंत डॉक्टर अशोकगिरी महाराज ने कहा कि देश भर की नदियों से लाए गए पवित्र जल से देवी देवताओं व बाबा जहर गिरी और शंकरगिरी महाराज की प्रतिमा का स्नान किया जाएगा, इस दौरान पंडितो द्वारा अखंड मन्त्र उच्चारण जाप रहेगा। अंतरराष्ट्रीय श्री महंत जूना अखाड़ा व आश्रम पीठाधीश्वर डॉ. अशोक गिरि महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से 25 दिसम्बर को भट्टी का पूजन किया था, जिसपर महाभोग का प्रसाद तैयार किया जा रहा है। श्रीमहंत डॉ. अशोक गिरि महाराज ने बताया कि परमहंस बाबा जहर गिरी दातार के स्मृति दिवस पर हर वर्ष अर्ध महाकुम्भ भंडारा व विराट संत समागम किया जाता है। जिसमें देश-विदेश से साधु-संत व श्रद्धालुगण पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि पौष मास शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को विशाल वार्षिक महाभोग भंडारा व दिव्य संत समागम किया जाएगा। जिसके लिए संत धाम में पहुँचने शुरू हो गए हैं। डाॅ. अशोक गिरि महाराज ने बताया कि 8 जनवरी को दोपहर एक बजे से महाभोग भंडारा का प्रसाद प्रारंभ होगा। वहीं रात्रि 10 बजे से हरियाणवी कलाकारों द्वारा रात्रि जागरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भंडारे का संपूर्ण प्रसाद पवित्र गंगाजल व शुद्ध घी से बनाया जा रहा है। कहा कि सैंकड़ो हलवाई, सेवादार और श्रद्धालूओ के द्वारा प्रसाद तैयार किया जा रहा है।

नर सेवा ही नारायण सेवा- आनंद सागर
माँ बाप की सेवा सबसे बड़ा तीरथ -महन्त श्री कमल सागर
झज्जऱ, 06 जनवरी, अभीतक:- झज्जर के पूर्व विधायक ब्रह्मलीन श्रीमहन्त गंगासागर जी की जन्म जयंती पर संत गरीबदास फाउंडेशन के तत्वावधान में अंबेडकर चैक झज्जर पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद सागर ने इस अवसर पर उपस्थित जनों से आग्रह किया नर सेवा ही नारायण सेवा है क्योंकि किसी भी जीव की जब मदद की जाती है तो परमपिता परमात्मा इससे अत्यंत खुश होते हैं। आनंद सागर के बड़े भाई टांकडी धाम जिला रिवाड़ी के महंत श्री कमल सागर जी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जनसमूह को अपने बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करने के लिए प्रेरित किया तथा बच्चे तथा जवानों को भी समझाया की अगर आप अपने माँ बाप की सेवा मन से करोगे तो सभी तीरथ जाने का फल आपको प्राप्त होगा।
वरिष्ठ अतिथि के रूप में जिला परिषद की चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार भी आज ऐसी नीतियां बनाती है जिससे ज्यादा से ज्यादा वंचितों को फायदा पहुँच सके,वहीं नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने भी इसी तरह सेवा करने का अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि जहाँ भी मौका मिले जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। मंच संचालन करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता हरी प्रकाश यादव ने पूर्व विधायक श्रीमहंत गंगा सागर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जीवन पर्यन्त जनता की सेवा को ही सर्वोपरि माना। संत गरीबदास फाउंडेशन की ओर से गंगासागर सहित ब्रह्मलीन माता श्रीमति ओमवती,प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे स्वर्गीय विजय सागर व चाचा विद्यासागर को भी याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सुषमा रईया, प्रकाश धनखड़, आकाश सोलंकी, बसन्त सूरहा, जितेन्द्र क्लोई, ईश्वर झगड़ी, हेरी सिलानी, संजय जहांगीर पुर, राजेश काहडी, अनूप, मास्टर भानू राम, प्रिंसिपल रमेश, छोटू सरपंच, राकेश धनखड़, सतीश सहवाग, भूपेन्द्र चैधरी, अजय धनखड़, दक्ष धनखड़ सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

नीति फोगाट ने एचपीएससी पीजीटी परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर परिवार का नाम किया रोशन
झज्जऱ, 06 जनवरी, अभीतक:- फोगाट परिवार की बेटी नीति फोगाट ने एचपीएससी पीजीटी परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से गजटेड अधिकारी बनने का सपना पूरा किया है। यह सफलता उनके संकल्प और संघर्ष का प्रतीक है। नीति पहले भी चैधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी से टॉपर रह चुकी हैं, जिससे उनकी शैक्षिक प्रतिभा का प्रमाण मिलता है। इसके अलावा, उन्होंने खेल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई है और ऑल इंडिया स्तर पर भाग लिया है। नीति ने एचपीएससी पीजीटी परीक्षा भी उत्तीर्ण की है, जो उनके शैक्षिक और व्यावसायिक क्षमता का परिचायक है। वर्तमान में, वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं और अपने क्षेत्र में और अधिक ऊंचाइयों को छूने का सपना देख रही हैं। नीति फोगाट का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य प्रोफेसर बनना है। वह शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देकर समाज को बेहतर बनाना चाहती हैं। उनके अनुसार, यह मुकाम हासिल करने में उनके परिवार का सबसे बड़ा योगदान रहा है। अपने परिवार की प्रेरणा और समर्थन के बिना यह सफलता संभव नहीं होती। नीति के पिता रियल एस्टेट का व्यवसाय करते हैं, जबकि उनकी मां एक बुटीक चलाती हैं। उनके भाई एक वकील हैं और उनके पति एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। यह परिवार उनकी ताकत और प्रेरणा का स्त्रोत है। नीति भगवान और अपने परिवार का दिल से धन्यवाद करती हैं। उनका मानना है कि परिवार के समर्थन और ईश्वर के आशीर्वाद के बिना यह सफलता असंभव थी। उनकी यह कहानी संघर्ष, मेहनत और समर्पण का एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो सभी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है।

बेरी एवं डीघल मंडल के बूथ अध्यक्षों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न – नीलम अहलावत
सीएम एवं बूथ अध्यक्षों के मध्य भी हो सकेगा सीधा संवाद – नीलम अहलावत
बूथ इकाई के गठन से मिलेगी संगठन को मजबूती – नीलम अहलावत
झज्जऱ, 06 जनवरी, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए बूथ अध्यक्षों की चुनाव की प्रकिया जारी है इसी कड़ी में डीघल व बेरी मंडल के भाजपा के सक्रिय सदस्यों की बैठक का आयोजन लोक निर्माण विभाग बेरी के विश्राम गृह में जिला महामंत्री रत्न सागर, प्रदेश कार्यकारिणाी सदस्य महिला मोर्चा एवं चेयरपर्सन केन्द्रीय सहकारी बैंक झज्जर नीलम अहलावत, विधानसभा संयोजक राजेश आर्य की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। जिसमें बेरी विधानसभा के बेरी मंडल के 68 बूथों में 52 बूथो के अध्यक्षों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ एवं डीघल मंडल के 59 बूथो में से 45 बूथों के अध्यक्षों का चुनाव निर्विरोध किया गया। नीलम अहलावत नें सभी नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी में जैसे जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष की पहचान रहती है। ऐसे ही अब संगठन में बूथ अध्यक्ष की भी पहचान होगी। पार्टी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देती रही है। अब मुख्यमंत्री नायब सैनी जी व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली भी बूथ के पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर सकते है। सब बूथ पदाधिकारियों का पूरा डाटा जिला कार्यालय से लेकर राष्ट्रीय कार्यालय में भी स्टोर हो रहा है। आज भारतीय जनता पार्टी हर घर की दहलीज तक पहुँच रही है। ग्रामीण क्षेत्र में हर बूथ पर बूथ इकाई बन रही है। इससे संगठन मजबूत हुआ है और ये चुनावी पर्व पूरे हरियाणा में चला हुआ है। बूथ नं. 6 नवदीप सांगवान, 5 मेहर सिंह, 8 रोहताश, 3 अनिल, 106 सुखीराम, रविन्द्र कौशिक, 96 भूप सिंह, 98 सन्नी, 130 वजीर, 129 सुमित, 147 दरबार सिंह, 146 मोहित, 105 श्रीनिवास, 7 दिलबाग, 4 सुरेश, 123 जसबीर, 13 चतुर्भुज को मुख्य रुप से बेरी मंडल के बूथो का अध्यक्ष चुना गया एवं बूथ नं. 19 जगबीर, 20 बलजीत, 21 अशोक, 22 बलराज, 23 अंकुर, 24 शेर सिंह, 25 पवन, 26 कपूर, 28 रणबीर, 29 रमेश, 30 नरेन्द्र, 34 बुद्धराम, 38 दीपक, 39 जयपाल, 40 महेन्द्र, 42 विनोद शास्त्रीत्र 44 शीशपाल, 46 राजकुमार, 48 राम, 50 अत्तर सिं, 85 में बलवान, 154 सीमा, 155 मनोज, 156 महेश, 157 नरेन्द्र एवं 151 नम्बर बूथ पर डीघल मण्डल मे से बूथ अध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष सीमा दहिया, जिला सचिव, मनीष शर्मा, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा राम अहलावत, बेरी मण्डल अध्यक्ष अशोक शर्मा, डीघल मण्डल अध्यक्ष बुद्धराम एवं योगेश दुजाना सहित अनेक भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

 

भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने सुनी लोगों की समस्याएं
बिजली की समस्या का समाधान होने पर जसौरखेड़ी के ग्रामीणों ने जताया आभार
बहादुरगढ़, 06 जनवरी, अभीतक:- भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक सेवामूर्ति ने रविवार को सैक्टर-2 स्थित अपने कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान गांव जसौरखेड़ी से पहुंचे ग्रामीणों ने गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने व खेतों से पानी निकलवाने लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति चालू करवाने सहित अन्य समस्याओं का समाधान करवाने पर उनका आभार जताया। साथ ही ग्रामीणों ने गली बनवाने की मांग की है, जिस पर दिनेश कौशिक ने बीडीओ उमेद सिंह से बात कर जल्द से जल्द गली का निर्माण कार्य शुरू करवाने कहा है। समस्याएं सुनने के बाद दिनेश कौशिक ने सैनिक नगर का दौरा किया। यहां नाले से संबंधित समस्या का मौके पर ही समाधान करवाया गया। इस दौरान गली नम्बर-13, 14, 15, 16, 17 के लोगों ने कॉलोनी को अप्रुव करवाने की मांग की। दिनेश कौशिक ने लोगों को आश्वासन दिया है जल्द ही इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से काफी लोग बिजली, पानी, सीवर व सडक से संबंधित समस्याओं को लेकर दिनेश कौशिक के कार्यालय पर पहुंचे। दिनेश कौशिक ने जनसमस्याएं लेकर पहुंचे लोगों को आश्वसत किया कि जल्द समस्याओं के निराकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में लोगों को परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में पूरे प्रदेश को विकास के रूप में पहचान मिली है। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जो वायदे जनता से किए थे, उसे पूरा करने में लगे हुए है। जल्द ही सडकों के सुधारीकरण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल विजेता कबलाना गांव के प्रतीक का जोरदार स्वागत
झज्जऱ, 06 जनवरी, अभीतक:- 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रतीक ने न केवल अपने गांव कबलाना बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतीक के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से गांववासियों में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है। प्रतियोगिता के दौरान प्रतीक ने अपनी सटीक निशानेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया और 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि ने नेशनल लेवल पर उनकी प्रतिभा को साबित किया और उन्हें एक प्रेरणा स्रोत बना दिया।
गांव में भव्य स्वागत समारोह
प्रतीक जब अपने गांव कबलाना पहुंचे तो उनका स्वागत एक नायक की तरह किया गया। ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और पूरे गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, और बच्चे सभी उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए। ग्रामीणों ने अपने हीरो को कंधों पर उठा लिया और भारत माता की जय के नारे लगाए। गांव के मुख्य बस स्टैंड से लेकर घर तक एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जहां प्रतीक को सम्मानित किया गया। गांव की पंचायत सहित गांव की 36 बिरादरी ने प्रतीक को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर उन्हें बधाई दी। समारोह में ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी भी की।इस दौरान कोच पंकज सैनी व मोहित गौड का भी स्वागत किया गया।
प्रतीक का संघर्ष और सफलता की कहानी
प्रतीक ने अपनी इस सफलता के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण किया है। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनके पिता एक किसान हैं और उनके परिवार ने हमेशा उन्हें हर संभव सहयोग दिया। प्रतीक ने अपने कोच और परिवार को अपनी इस सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि उनका सपना ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है और इसके लिए वह लगातार मेहनत करते रहेंगे। प्रतीक की माने तो दादा महाबीर, पिता वीरेंद्र, माता अनीता बड़ा भाई ध्रुव भी मजबूत स्तंभ की तरह हमेशा उनके साथ खड़े रहे।
गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा
प्रतीक की सफलता ने गांव के युवाओं को प्रेरित किया है। अब गांव के बच्चे भी शूटिंग और अन्य खेलों में रुचि लेने लगे हैं। प्रतीक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अगर सही दिशा और मेहनत हो तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कबलाना गांव का यह लाल न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे देश का गौरव बन गया है। गांव वासियों ने प्रतीक की इस उपलब्धि को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया और उनकी सफलता को भविष्य के लिए शुभ संकेत बताया। इस मौके पर गांव के सबसे बड़े बुजुर्ग देवी पहलवान, सरपंच प्रतिनिधि हरसे, हवासिंह मास्टर, पूर्व सरपंच प्रवीन, संजीत कबलाना, राजसिंह, नसीब, ढील्लू पंडित, देवेन्द्र, डॉ सुनील, परिवार सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

डॉक्टरेट अवार्ड-2025’ की उपाधि से सम्मानित हुए डॉ राजेश भाटिया
यूएसए की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने दिया सम्मान
फरीदाबाद, 06 जनवरी, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान डाॅ राजेश भाटिया को ‘डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी’ की डिग्री से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान यूएसए की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया। डॉ राजेश भाटिया को यह सम्मान मिलने पर शहर के लोगों ने उन्हें बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि डॉ राजेश भाटिया पिछले कई वर्षो से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में अपनी अग्रणीय भागेदारी निभाते आ रहे है। यही कारण है कि वह मौजूदा समय में सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट 1 तथा ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान भी है और इन पदों पर रहते हुए एक तरफ जहां वह धार्मिक गतिविधियों में अपनी संपूर्ण भागेदारी निभाते है वहीं व्यापारियों व दुकानदारों की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाते है। डाॅ राजेश भाटिया को ‘डॉक्टरेट अवार्ड-2025’ की उपाधि मिलने पर शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, व्यापारी संगठनों व दुकानदारों ने उन्हें बधाई दी है और इस सम्मान को फरीदाबाद शहर के लिए गौरव का विषय बताया है। वहीं ‘डॉक्टरेट अवार्ड-2025’ की उपाधि से सम्मानित डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि यह सम्मान फरीदाबाद के लोगों के प्यार और आर्शीवाद की बदौलत उन्हें मिला है, वह तो केवल सेवाभाव से हर कार्य को करते है और आगे भी इसी सेवाभाव को लेकर वह निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे। वह परमात्मा से यही प्रार्थना करते है कि आगे भी उन्हें ऐसे ही सामाजिक व धार्मिक कार्यो को करने की शक्ति प्रदान करे।

गौरव नौसैनिक नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित
जोधपुर, 06 जनवरी, अभीतक:- गौरव नौ सैनिक कल्याण संस्था जोधपुर का आठवां नव वर्ष स्नेह मिलन एवं अधिवेशन शिवम पैलेस रिजोर्ट में समारोह पूर्वक कार्यक्रम के साथ आयोजित हुआ। संस्था अध्यक्ष कमांडर पोकर राम जाणी ने बताया कि गौरव नौ सैनिक कल्याण संस्था का प्रतिवर्ष होने वाला अधिवेशन एवं नववर्ष स्नेह मिलन रविवार को आयोजित किया गया जिसमें जोधपुर संभाग से लगभग 200 से अधिक गौरव नौ सैनिक परिवार सहित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि कमांडर लक्ष्मण सिंह करमसोत, अध्यक्ष पोकर राम जाणी, कमांडर आर एस भाटी, लेफ्टीनेंट कर्नल महेंद्र सिंह, डीवाई एसपी इंद्र सिंह, भवानी सिंह करनोत, मिस्टर इंडिया हीर सिंह भाटी, एसडीएम बापिणी गजेन्द्र शर्मा, तिंवरी तहसीलदार सूरजपाल सिंह, बालेसर तहसीलदार हुकम सिंह, सब इंस्पेक्टर महिपाल बिश्नोई, सचिव डॉ बंशीधर बिश्नोई, कोषाध्यक्ष शंभू दान चारण, छगा राम सुथार, डूंगर राम सियाग, रिडमल सिंह भाटी, बीरबल राम बिश्नोई, शिक्षाविद शैताना राम बिश्नोई सहित सैकड़ों नेवल वेटरन्स एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष शंभुदान चारण ने नौसेना कल्याण संस्था का वार्षिक बजट संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह के दौरान कमांडर लक्ष्मण सिंह करमसोत ऑफिसर इंचार्ज ईसीएचएस जोधपुर ने गौरव नौ सैनिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवा संबंधी जानकारी दी। कमांडर पोकर राम जाणी, वरिष्ठ अधिवक्ता जीआर पूनिया एवं बीरबल राम बिश्नोई ने नेवल पेंशन कार्यालय मुंबई से वीसी स्थापित कर गौरव नौ सैनिकों के पेंशन एवं स्पर्श संबंधी समस्याओं के 45 प्रकरणों का हाथों हाथ निराकरण किया गया। जबर सिंह भाटी द्वारा लिखित पुस्तक नारी कवच अन्तरूपुर कल आज और कल का विमोचन किया गया। पटवारी बीरबल राम ने संस्था के लिए स्थाई जगह चिन्हित कर भूमि क्रय करने पर सुझाव प्रस्तुत किया जिसके लिए साईट लोकेशन एवं अमाउंट पर विचार विमर्श किया गया। समारोह में न्यू नेवल वेटरन्स एवं सेकंड केरियर के रूप में सरकारी विभाग एवं अर्ध सरकारी संस्थानों में चयनित होने वाले गौरव नौ सैनिकों को पर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में संस्था सचिव डॉ बिश्नोई एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पूनिया ने समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए समस्त वेटरन्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।

महान स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान निर्माण सभा के सदस्य पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा
झज्जऱ, 06 जनवरी, अभीतक:- शनिवार को झज्जर विभिन्न सामाजिक संगठनों को स्वतंत्रता सेनानी पं श्रीराम शर्मा जी की प्रतिमा अनावरण समारोह का निमंत्रण देने पहुंचे पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक दीक्षित ने ब्राह्मण धर्मशाला सिलानी गेट में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक दीक्षित ने बताया कि महान स्वतंत्रता सेनानी पं श्रीराम शर्मा जी की सात फीट ऊंची 4 टन वजन वाली आदमकद प्रतिमा का अनावरण पंडित श्रीराम शर्मा पार्क (पुरानी जेल) रोहतक में 15 जनवरी 2025 को यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा अनावरण करेंगे जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली जी, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल जी सांसद रामचंद्र जांगडा जी, विधायक मुकेश दत्त, जिला परिषद चेयरपर्सन मंजू हुडडा, पूर्व मेयर रेनू डाबला होंगे। डॉक्टर अशोक दीक्षित ने बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा जी के नाम से पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच 2000 में बनाया था, उसके बाद संघर्ष करते हुए साथियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहे। सबसे पहले झज्जर में मिनी सेक्रेटेरिएट के सामने प्रतिमा का स्थापित करवाना, पंडित जी के नाम से बहादुरगढ़ में मेट्रो स्टेशन का नाम करवाना, पंडित जी के नाम से डाक टिकट जारी करवाना और अब एक आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत का केंद्र बनने जा रहे 22 एकड़ में पुरानी जेल में स्तिथ पंडित श्रीराम शर्मा पार्क के आगे महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा को सम्मान देते हुए आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री करेंगे। डाॅ दीक्षित ने बताया 21 दिनों के संघर्ष के बाद प्रतिमा स्थापित हुई थी। जिसमें डॉक्टर अरविंद शर्मा कैबिनेट मंत्री ने प्रतिमा की स्थापित करवाने के विषय में गहरी रुचि लेते हुए केवल 2 दिन में प्रतिमा की परमिशन दिलवाकर मुख्यमंत्री से अनावरण के लिए समय लेने का सराहनीय सहयोग दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष प्यारेलाल कटारिया, मुकेश शर्मा, ब्राह्मण सभा के प्रधान राज शर्मा, सचिव रविंद्र कौशिक, महासचिव संत सुरेहती, पंडित सुभाष दीवान, उपाध्यक्ष रणधीर भारद्वाज, कैप्टन ऋषि प्रकाश, कुलदीप शर्मा, ज्ञानी राम भारद्वाज, मुकेश भोगल, आसाराम, वकील विजेंद्र फौजी, मुन्ना पंडित, सचिव अनूप डागर, रविंद्र दीक्षित इत्यादि ने भी अपने विचार रखें।
पण्डित श्रीराम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डॉ अशोक दीक्षित ने पदाधिकारियों के साथ बेरीवासियों को अनावरण समारोह का निमंत्रण
आज पण्डित श्रीराम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक दीक्षित एवं उनके साथ आए अन्य पदाधिकारियों ने बेरीवासियों को पण्डित श्रीराम शर्मा जी की विशाल प्रतिमा का 15 जनवरी 2025 को अनावरण समारोह का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रधान सुभाष कौशिक, नरेंद्र कौशिक, रामप्रकाश कौशिक, अशोक भारद्वाज, पूर्व प्रधान राजेन्द्र शर्मा, दिनेश शर्मा, सतीश शास्त्री, दीपक शर्मा, कप्तान ऋषिप्रकाश अत्री, एवम बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *