चोरांे की पुलिस को चुनौती: एक ही रात में तीन दुकानों की छत उखाड कर लाखों का सामान किया चोरी
झज्जर, 07 जनवरी, अभीतक:- बीती रात अज्ञात चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था व मुस्तादी को ठेंगा दिखाते हुए झज्जर के तीन मूर्ति मंदिर के पास स्थित तीन दुकानों की छतें उखाड़ कर लाखों रुपए के समान व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना का खुलासा प्रातः काल करीब 9 बजे दुकानदारों द्वारा दुकानें खोलने के बाद हुआ और दुकानों में सामान बिखरा हुआ मिला और छतों से टुकड़ियों उखड़ी हुई पाई। चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना के काफी देर बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद रोष स्वरूप दुकानदारों ने सर्कुलर रोड को जाम कर दिया और लोगों की भीड जमा हो गई। दुकानदारों ने काफी देर तक धरना भी दिया। जाम के कारण नगर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। दुकानदारों के बढते रोष व जाम की स्थिति की सूचना के बाद डीसीपी लोगेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेने के बाद चोरों को शिघ्र पकड लिये जाने का भरोसा दुकानदारों को दिलाया। मौके पर शहर व सदर थाना प्रभारी भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने दुकानदार प्रवीण की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर व्यापार मंडल के प्रधान राकेश अरोड़ा, राम प्रकाश जांगड़ा, गोपाल गोयल, कृष्णदत्त जांगडा व अन्य दुकानदार भी पीडित दुकानदारों का साथ देने पहुंचे। राकेश अरोडा ने कहा कि शिघ्र चोरों को पुलिस गिरफ्तार कर सामान की बरामद नहीं करती है तो एक सप्ताह के बाद व्यापार मंडल बाजार बंद करने जैसी कार्रवाई अमल में लाएगा। राकेश अरोड़ा ने कहा कि पुलिस रात्रि को लापरवाही बरत रही है और चोरी की घटनाएं इसी का परिणाम है। उन्होंने कहा है कि जो चैकीदार लगाये गये हैं, वो दुकानदारों द्वारा अपनी जेब से पैसा देकर लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो राइडर लगाए गए थे, वो हटा दिए गए। ऐसे में सर्दियों में चोरी की घटनाओं को चोर आसानी से अंजाम दे रहे हैं और पुलिस दुकानदारों की इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।इन दुकानों से नगदी सहित ये सामान चुराया
पुलिस को दी गई शिकायत में सीताराम गेट निवासी प्रवीण पुत्र कृष्ण कुमार ने कहा है कि उनकी तीन मूर्ति मंदिर के पास श्री हरद्वारी लाल इलेक्ट्रिक एवं सेनेटरी स्टोर के नाम से दुकान है और उसी के साथ जसवीर का जस्वीर बैटरी हाउस है। भूपेंद्र की वीके इलेक्ट्रिक के नाम से दुकान है। रात्रि को अज्ञात चोरों ने तीनों की दुकानों की छतों से टुकड़ी ें उखाड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शिकायत में कहा गया है कि प्रवीण की दुकान से चोर 10000 रूपये की नगदी व पांच इलेक्ट्रिक गीजर चुरा ले गए जबकि भूपेंद्र की दुकान से 25000 रूपये की नगदी के अलावा 10 बिजली तारों के बंडल चोरी कर ले गए। जसवीर की दुकान से भी चोरों ने हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया है। जसवीर बैटरी हाउस से 15 मोटरसाइकिल व पांच गाड़ी की बैटरियां चोरी किए जाने की बात शिकायत में कही गई है।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारी।
जनता की शिकायतों का अविलम्ब समाधान ही जिला प्रशासन का ध्येय – डीसी
समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का हो रहा तुरंत समाधान
झज्जर, 07 जनवरी, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे, जिनमें पेंशन, राशन कार्ड, भूमि विवाद, सडक निर्माण, रोडवेज और बिजली आपूर्ति से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। शिविर में सीटीएम परवेश कादयान ने नागरिकों की समस्याएं सुनी व संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और लोगों को समयबद्ध सेवा प्रदान की जाए। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य है कि लोगों की समस्याओं को त्वरित और प्रभावी तरीके से हल किया जा सके। हमारा प्रयास है कि जिला प्रशासन और जनता के बीच एक मजबूत संवाद स्थापित हो। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही हैं। विभागों द्वारा पूरी गंभीरता के साथ शिकायतों पर एक्शन लेते हुए उनका समाधान किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में जिला स्तरीय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है व नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना ही जिला प्रशासन का ध्येय है।
गांव मुंडाहेड़ा में मंगलवार को दिवंगत नाविक मनोज कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए एसडीएम रविंद्र यादव
मुंडाहेड़ा में शहीद नाविक मनोज कुमार की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि
एसडीएम रविंद्र यादव ने दी प्रशासन की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
झज्जर, 07 जनवरी, अभीतक:- गुजरात के पोरबंदर तट के पास हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए प्रधान नाविक मनोज कुमार की उनके पैतृक गांव मुंडाहेड़ा में मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। तटरक्षक बल और हरियाणा पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर शहीद को अंतिम सलामी दी। जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना व जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रविंद्र यादव ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तटरक्षक बल की टीम दिवंगत मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को जैसे ही मुंडाहेड़ा गांव लेकर पंहुची तो हर कोई अपने लाडले सपूत के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा। गौरतलब है कि गांव मुंडाहेड़ा निवासी मनोज कुमार भारतीय तटरक्षक बल में प्रधान नाविक के पद पर कार्यरत थे और गत 5 जनवरी को गुजरात स्थित पोरबंदर में तटरक्षक बल के एयर एंक्लेव में नियमित उड़ान के दौरान रनवे पर (एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर) एएलएच दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमें दो पायलट व नाविक मनोज कुमार हादसे में शहीद हो गए थे। मंगलवार को नाविक मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को काफिले के साथ मुंडाहेड़ा गांव लाया गया, तो माहौल गमगीन हो गया और हर किसी की आंखें नम हो गई। जब तक सूरज चांद रहेगा मनोज कुमार तेरा नाम रहेगा,भारत माता की जय जैसे गगनभेदी नारों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने साहसी व होनहार बेटे को अश्रुपूर्ण विदाई दी। जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि मनोज कुमार एक साहसी नाविक थे और अपना दायित्व निभाते हुए अपनी शहादत दी। ऐसे वीर शहीदों का नाम कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दिवंगत मनोज के परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। जांबाज मनोज कुमार अपने पीछे पिता रणबीर सिंह, माता, पत्नी, बेटा व बेटी व समस्त परिवार को छोड़ गए हैं। मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में ब्लॉक समिति के चेयरमैन हुकुम सिंह, जिला पार्षद संजय मुंडाहेड़ा, समाजसेवी नसीब सिंह, यादव महासभा के अध्यक्ष रामअवतार पाटोदा, पूर्व अध्यक्ष विजय दरोगा, एचपीएस दिनेश कुमार, बीडीपीओ साल्हावास राहुल मेहरा, नायब तहसीलदार साल्हावास अरविंद कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, पूर्व सैनिकों और क्षेत्रवासियों ने भाग लेकर अंतिम विदाई दी।
गांव शेरिया में एएसआई सुरेंद्र सिंह की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि
उधर, गांव शेरिया में मंगलवार को सीआईएसएफ में एएसआई दिवंगत सुरेंद्र सिंह अहलावत (40) की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सुरेंद्र सिंह वर्तमान में सीआईएसएफ की सातवीं बटालियन में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में तैनात थे। सीआईएसएफ व हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शस्त्र झुकाकर जांबाज सुरेंद्र सिंह को अंतिम सलामी दी। दिवंगत सुरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में बेरी के विधायक डाॅ रघुवीर सिंह कादयान, प्रशासन की तरफ से एसईपीओ सत्यवान अहलावत, जीत सिंह अहलावत, सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार, पूर्व सरपंच महेश कुमार सहित गणमान्य व्यक्तियों व ग्रामीणों ने भाग लेकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।
गणतंत्र की तैयारियों को लेकर आयोजित मीटिंग में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
76 वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू
डीसी प्रदीप दहिया ने ली अधिकारियों की बैठक
जिले में भव्य तरीके से मनाया जाएगा 76 वां गणतंत्र दिवस
झज्जर, 07 जनवरी, अभीतक:- देश का 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह, 26 जनवरी को जिले में देशभक्ति के साथ भव्य तरीके से मनाया जाएगा। जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। डीसी प्रदीप दहिया ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए समारोह को भव्य ढंग से मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह देश की एकता व अखंडता के साथ ही संविधान की संरचना का शुभ दिन है, ऐसे में इस दिवस को हर वर्ष की भांति इस बार भी गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर समय से पूरी तैयारी की जाए। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के इस पावन समारोह को मनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ टीम के तौर पर कार्य करें। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सामाजिक समरसता का संदेश देती तथा सरकार की जनहितकारी नीतियों के प्रति जागरूक करती झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग की उत्कृष्ट झांकी का प्रदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए टीमों का चयन करेंगे। मीटिंग में डीसीपी लोगेश कुमार पी ,एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम रविंद्र कुमार, सीटीएम परवेश कादयान, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
दिसंबर माह का फोर्टिफाइड सरसों तेल वितरण की आज आखिरी तारीख
झज्जर, 07 जनवरी, अभीतक:- जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक अशोक शर्मा ने बताया कि जिन लाभार्थियों को बीते माह दिसंबर 2024 में फोर्टिफाइड सरसों तेल का वितरण नहीं हो सका है, उनके लिए तेल वितरण अवधि 8 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा की ओर से निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन लाभार्थियों ने दिसंबर 2024 में फोर्टिफाइड सरसों का तेल प्राप्त नहीं किया है वे 8 जनवरी तक अपने नजदीकी राशन की सरकारी दुकान पर पीओएस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
हरियाणा सीएमओ में हुई अहम नियुक्ति
वीरेंद्र सिंह बढ़खालसा मुख्यमंत्री के ओएसडी लगाए गए
तरुण भंडारी मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव नियुक्त हुए
प्रवीण अत्रे मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव लगाए गए
स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जागरूक करते हुए टीम।
जिले में जो-शोर से चल रहा स्वच्छता अभियान, पहले हफ्ते में कचरा प्रबंधन और सौंदर्यीकरण पर फोकस
पूरे माह चलेगा स्वच्छता अभियान, स्वच्छता बढ़ाने को लेकर आयोजित होंगी गतिविधियां
झज्जर, 07 जनवरी, अभीतक:- स्वच्छ हरियाणा मिशन के तहत जिले में एक जनवरी से प्रारंभ हुआ स्वच्छता अभियान पूरे जोश और उत्साह के साथ चल रहा है। इस महत्वाकांक्षी पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देना है। अभियान के पहले हफ्ते में जिले के गांवों में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है। सरकारी भवनों की सफाई, वेस्ट मटेरियल मैनेजमेंट, और स्थलों के सुंदरीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को लोगों की नियमित दिनचर्या की आदतों में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन में विकास के द्वार खोलती है। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जिले की ग्राम पंचायतों से आह्वान है कि स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता करते हुए स्वच्छता के नए मानक स्थापित करें। जिला परिषद सीईओ राजेश कुमार ने जानकारी दी कि इस दौरान सभी सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्क्रैप डिस्पोजल और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष टीमें गठित की गईं। ग्रामीणों को कचरे के सही निपटान और पुनरू उपयोग की आदत डालने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों को अपशिष्ट प्रबंधन के तौर तरीके को लेकर जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के प्रथम पखवाड़े के दौरान निर्धारित गतिविधियों के तहत विभिन्न गांवों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित जा रहे हैं, जिसमें ग्राम वासियों को स्वच्छता के महत्व और वेस्ट मैनेजमेंट के तरीकों पर शिक्षित किया जा रहा है। गांवों में एसबीएम की डीपीएम मीनू रानी,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पूनम सैनी सहित स्वच्छ भारत मिशन की टीम गांवों में ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में निरंतर जागरूक कर रही हैं।
पंडित श्रीराम शर्मा के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता: कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री बोले, पंडित श्री राम शर्मा ने अंग्रेजों को जुल्म व दमन के खिलाफ किया था संघर्ष
पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी से की मुलाकात
15 जनवरी को पंडित श्रीराम शर्मा की आदमकद प्रतिमा के अनावरण को लेकर मुख्यमंत्री को दिया न्यौता, सीएम करेंगे अनावरण
चंडीगढ़, 07 जनवरी, अभीतक:- प्रदेश के सहकारिता, जेल एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा एक महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ साहित्यकार व इतिहासकार भी थे और आजादी से पूर्व जहां उन्होंने अंग्रेजों के जुल्म व दमन के खिलाफ संघर्ष किया था, उनके बलिदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता है। सोमवार को चंडीगढ़ में पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डॉ अशोक दीक्षित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा से मुलाकात की और इसके बाद कैबिनेट मंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को 15 जनवरी को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान निर्मात्री सभा सदस्य पंडित श्रीराम शर्मा की आदमकद प्रतिमा के अनावरण को लेकर आमंत्रित किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहर्ष विचार मंच का न्यौता स्वीकार किया और कहा कि उन्हें यह सौभाग्य मिलेगा कि महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंच प्रतिनिधिमंडल के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। मंच प्रदान डॉ अशोक दीक्षित ने बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा पुरानी जेल, नया बस स्टैंड रोहतक स्थित पंडित श्रीराम शर्मा पार्क में स्थापित की गई है। प्रतिनिधिमंडल में मंच के अध्यक्ष डॉ अशोक दीक्षित, ज्ञानीराम, प्यारे लाल कटारिया, रणधीर भारद्वाज, सोमबीर दीक्षित, रमेश ठेकेदार, सतीश पहरावर आदि मौजूद रहे।
पीजीआई रोहतक में नई व्यवस्था… मरीज की छुट्टी होने पर अब अस्पताल से मिलेगी 8 दिन की दवा।
हरियाणा के सभी जिलों में धुंध का अलर्ट’ 7 जगह ज्यादा मौसम खराब रहेगा, शीतलहर चल रही: नारनौल-रोहतक के दिन सबसे ठंडे
हरियाणा पानीपत में पुत्रवधू को सास की देखरेख के आदेश
हर महीने 10 हजार देने को कहा: पति की मौत के बाद नौकरी मिली थी
फिर बदला कांग्रेस का ठिकाना, अब 9ए-कोटला रोड होगा मुख्यालय नए भवन में संग्रहालय भी
भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को सौंपी दक्षिण दिल्ली जिला की सभी सीट जीतने की जिम्मेदारी
नई दिल्ली। हरियाणा के इन नेताओं को भी दी गई है अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा- पश्चिमी दिल्ली
मंत्री कृष्ण बेदी- त्रिलोकपुरी
मंत्री कृष्ण लाल पवार- कुंडली
पूर्व मंत्री असीम गोयल- करोल बाग
पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता- माडल टाउन
पूर्व मंत्री कमल गुप्ता- चांदनी चैक
पूर्व मंत्री डाक्टर बनवारी लाल- नई दिल्ली
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर- ग्रेटर कैलाश
पूर्व मंत्री ओपी यादव- बादली
पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल- देवली
पूर्व मंत्री जेपी दलाल- ब्रिजवासन
पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा- पालम पूर्व
विधायक बिशम्बर वाल्मिकी- अंबेडकर नगर
मुख्यमंत्री नायब सैनी का पंचकूला दौरा’
गौ सेवा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की शिरकत
इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभआरंभ
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा भी कार्यक्रम में मौजूद
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग भी शामिल
स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज भी कार्यक्रम में मौजूद
गौ सेवा आयोग की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का किया निरीक्षण
गाय, नंदी, बछड़े के चारे के लिए राशि जारी की
पंचकूला में गौ सेवा सम्मान समारोह’
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी का संबोधन’
गौ भक्तों ने गौशाला को आत्मनिर्भर किया – मुख्यमंत्री
ऐसे गौ भक्तों को सम्मानित करने का अवसर मिला – मुख्यमंत्री
को बातों के बीच जाकर गर्व महसूस हो रहा है – मुख्यमंत्री
गौ भक्त पूरी तरह गांव गायों की सेवा कर रहे हैं – मुख्यमंत्री
बेसहारा गायों को गौशाला में लेकर जाना है – मुख्यमंत्री
गौ माता सड़कों पर ना हो गौशाला में ले जाएं – मुख्यमंत्री
किसान गौशालाओं में चारा पहुंचा रहे हैं – मुख्यमंत्री
मिशन मोड के तहत काम किया जाएगा – मुख्यमंत्री
सरकार आपका सहयोग करने में कसर नहीं छोड़ेगी – मुख्यमंत्री
गौ माता की कोई भी चीज व्यर्थ नहीं है – मुख्यमंत्री
वातावरण शुद्ध करने में गौ माता की बड़ी भूमिका – मुख्यमंत्री
परिवारों में पहली रोटी गाय की बनती थी – मुख्यमंत्री
अपनी संस्कृति संस्कार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं – मुख्यमंत्री
बच्चों के जन्मदिन पर परिजन गाय को चारा डालते हैं – मुख्यमंत्री
फसल काटने के बाद किसानों ने गाय को चारा पहुचाया है – मुख्यमंत्री
’बेसहारा पशुओं को लेकर मुख्यमंत्री की अपील’
मिशन मोड में काम करें त्रिदेव- मुख्यमंत्री
2014 से पहले गायों के लिए बजट 2 करोड रुपए था – मुख्यमंत्री
गौ माता के संरक्षण के लिए 510 करोड़ का बजट किया – मुख्यमंत्री
2014 से पहले 215 गौशालाएं पंजीकृत थी – मुख्यमंत्री
उन गौशालाओं में एक लाख 84 हजार था – मुख्यमंत्री
आज प्रदेश में 683 गौशालाएं पंजीकृत है – मुख्यमंत्री
आज इन गौशालाओं में साढ़े 4 हजार गौवंश संरक्षित है – मुख्यमंत्री
इस साल सरकार ने 608 गौशालाओं को 66 करोड रुपए दिए- मुख्यमंत्री
हमने हरियाणा की सड़कों की स्थिति सुधारी – मुख्यमंत्री
गोवंश सड़कों पर दिखाई ना दे यह हमारा लक्ष्य – मुख्यमंत्री
हमने गौशालाओं को चारे के लिए 270 करोड़ दिए – मुख्यमंत्री
गौशालाओं में 2 रूपये प्रति यूनिट दर पर बिजली दी – मुख्यमंत्री
हमने गौशलों पर 330 सोलर पैनल लगवाए – मुख्यमंत्री
गौशालाओं के लिए 216 करोड़ 25 लाख रुपए आज भी जारी की है – मुख्यमंत्री
गोवंश के स्वास्थ्य सुविधा के लिए हम कार्यरत हैं – मुख्यमंत्री
हमारी सरकार गति से काम करने वाली सरकार है – मुख्यमंत्री
हमने गौशालाओं में बायोगैस प्लांट लगवाए – मुख्यमंत्री
बायोगैस प्लांट से गौशालाएं आत्मनिर्भर बनेगी – मुख्यमंत्री
हमारी सरकार लगातार गौ माता का संरक्षण कर रही है – मुख्यमंत्री
आप के सहयोग से हम आगे बढ़ रहे हैं – मुख्यमंत्री
गाय से गोबर से क्रोमो तैयार किया गया – मुख्यमंत्री
क्रोमो से प्राकृतिक खेती की तरफ आगे बढ़ेंगे – मुख्यमंत्री
प्राकृतिक खेती से बीमारियों से बचाव होगा – मुख्यमंत्री
हमने वैक्सीन बनाकर लंपी बीमारी का रोकथाम किया – मुख्यमंत्री
पीएम मोदी ने ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया – मुख्यमंत्री
मोबाइल पशु चिकित्सालय अपनी सेवाएं दे रहे हैं – मुख्यमंत्री
गोमूत्र से फिनाईल शैंपू आदि बनाने का प्रयास करें – मुख्यमंत्री
देसी नस्ल की गायों की संख्या बढ़ाने का प्रयास – मुख्यमंत्री
बायोगैस के लिए तकनीक कितनी सहायता दी जा रही है – मुख्यमंत्री
गोबर गैस को प्रोत्साहन दिया जा रहा है – मुख्यमंत्री
बाजार में प्राकृतिक उत्पादों की भारी डिमांड – मुख्यमंत्री
पंचकूला – नव-चयनित पटवारियों का राज्य स्तरीय कार्यक्रम’
नौकरी मिलना बच्चों की मेहनत का नतीजा – मुख्यमंत्री
आज काबिलियत के दम पर युवाओं को नौकरियां – मुख्यमंत्री
हरियाणा में आज पारदर्शिता के साथ नौकरी – मुख्यमंत्री
मैंने युवाओं को नौकरी का वादा निभाया – मुख्यमंत्री
सरकार में पटवारी का अहम योगदान – मुख्यमंत्री
पटवारी को काफी काम करना पड़ता है – मुख्यमंत्री
आज लोगों को घर बैठे सुविधा मिल रही हैं – मुख्यमंत्री
लोग आए तो पटवारी को मदद करनी है – मुख्यमंत्री
25000 युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिया – मुख्यमंत्री
युवाओं का विश्वास बढ़ाने से नौकरी मिलेगी – मुख्यमंत्री
प्राकृतिक आपदा के दौरान पटवारी की अहम भूमिका – मुख्यमंत्री
फसल खराबे का सही मुआवजा पटवारी की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री अब ड्रोन सिस्टम में सैटेलाइट का जमाना है – मुख्यमंत्री
पटवारी की ट्रेनिंग 1 साल की होगी – मुख्यमंत्री
पटवारी की ट्रेनिंग का समय नौकरी सेवा में ही शामिल होगा – मुख्यमंत्री
जॉइनिंग के साथ ही पटवारी के पद पर सेवा शुरू – मुख्यमंत्री
’मुख्यमंत्री नायब सैनी विपक्ष पर भी साधा निशाना’
विपक्षी दल चुनाव में कोर्ट चला गया – मुख्यमंत्री
कांग्रेस के बड़े नेता कोर्ट चले गए – मुख्यमंत्री
रिजल्ट पर कांग्रेस ने रोक लगवाई- मुख्यमंत्री
आज युवा को पता है नौकरी पढ़ने से ही मिलेगी – मुख्यमंत्री
जिला परिषद का चुनाव सम्पन्न हुआ
अविश्वास प्रस्ताव पर नहीं लगी मुहर
भिवानी अनीता मलिक के पक्ष में बने रहे पार्षद
वोट अनीता मलिक के पक्ष में पड़े बनी रही दुबारा चेयरपर्सन
दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान
5 फरवरी को होगा मतदान
8 फरवरी को होगी मतगणना
दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता
पुरुष मतदाता 83 लाख 49 हजार
महिला मतादाता 71 लाख 74 हजार
हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया एक्सक्लूसिव
दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हमने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी
दिल्ली के लिए हमारा प्लान तैयार है
दिल्ली में भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रही है
आम आदमी पार्टी को लेकर बोले सतीश पूनिया
यह कहावत है कि काट की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती’
केजरीवाल जी की हांडी कई बार चढ़ चुकी है
दिल्ली में भ्रष्टाचार के किस दिल्ली के गली-गली में चर्चाओं का विषय है
दिल्ली में जितना प्रदूषण का स्तर है उतना ही भ्रष्टाचार का स्तर है
उसे प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के जनता पूरी तरीके से तैयार है
दिल्ली की जनता दिल से वोट करेगी और बीजेपी के लिए वोट करेगी
दिल्ली में हमारे कैबिनेट मंत्री और सांसद लगातार प्रचार कर रहे हैं
कांग्रेस को लेकर बोले सतीश पूनिया
कांग्रेस मुंगेरीलाल की हसीन सपने देख रही है दिल्ली में कांग्रेस इतना कर लेती है तो बहुत अच्छा है’
कांग्रेस को सपने रात में देखना चाहिए पर कांग्रेस दिन में सपने देख रही है।
चोरी के मामले में एक आरोपी काबू आरोपी से चुराई गई एक एलइडी व दो डैक्सटोप बरामद
झज्जर, 07 जनवरी, अभीतक:- थाना शहर झज्जर के एरिया से सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि विशाल निवासी खेडी खुम्मार जिला झज्जर ने बताया कि उसका देशवाल काम्पलेक्स के पास ऑफिस है। जिसमें काम चल रहा था वहां से 3 जनवरी 2025 को काम करने वाले कारीगर बिजली का सामान व एलईडी डेस्कटॉप लेकर फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के बड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के आरोपी को थाना मे तैनात मुख्य सिपाही अनुप कुमार की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहतेसीन निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से एक एलइडी और दो डेस्कटॉप बरामद करके आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।
डीजे पर हुई कहासुनी को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 07 जनवरी, अभीतक:- दिसंबर 2024 में गांव मांगावास में शादी समारोह में बज रहे डीजे पर हुई कहासुनी के बाद युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को छाती में गोली मारकर उसकी हत्या करने के मामले में स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक रिषिपाल ने बताया कि दलबीर निवासी मांगावास ने शिकायत देते हुए बताया कि गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बज रहा था। मेरा भतीजा सचिन व मेरा भांजा गांव अहरी निवासी सौरभ प्रोग्राम में गए हुए थे। तभी गांव मांगवाास निवासी संजय पुत्र जीत सिंह निवासी मांगावास के साथ डीजे पर कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी कि रंजिश में संजय ने दुनाली से सचिन की छाती में गोली मारी। गोली चलाने के बाद सभी आरोपी स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। मैं अपने भतीजे सचिन को इलाज के लिए पीजीआई लेकर गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्यवाही करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर भी सतीश बालन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर मे तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्याम निवासी डावला और सुमित निवासी खुड्डन के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
सर्विस स्टेशन से चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बादली, 07 जनवरी, अभीतक:- थाना बादली की पुलिस टीम ने एक सर्विस स्टेशन से मोटरसाइकिल और अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना बादली प्रबंधक निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि सुनील निवासी जहांगीरपुर ने शिकायत देते हुए बताया कि जनवरी 2020 को वह अपना सर्विस स्टेशन बंद करके सो रहा था। जब उसने सुबह उठकर अंदर से शटर खोलने की कोशिश की तो शटर नहीं खुला इसके बाद उसने अपने एक साथी को बुलाकर शटर खोला तो शटर के बाहर ताला लगा हुआ था और जब उसने जांच की तो उसकी मोटरसाइकिल तथा अन्य सामान नहीं मिला जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बादली में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेश निवासी सिलानी केशो के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक किरासत में भेज दिया गया।
बैटरी चोरी के मामले में दो आरोपी काबू , आरोपियों से आठ चुराई गई बैटरी बरामद
बादली, 07 जनवरी, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम द्वारा बैटरी चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दौ आरोपियों को काबु किया गया।थाना बादली प्रबंधक निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि राहुल निवासी गौरीपुर उत्तर प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया कि वह इंडोस्पेस बादली साइट पर मैनेजर के पद पर तैनात है। दो-तीन जनवरी 2025 को कंपनी के इंडस्ट्रियल पंप रूम से आठ बैटरियां चोरी हो गई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने अपराधिक गति विधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में दो आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए बैटरी चोरी के मामले में दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रूपराम निवासी खुंगाई, अमन निवासी पाहसौर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चुराई गई आठ बैटरियां बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सेल झज्जर की टीम ने वेयरहाउस के कर्मचारियों को साइबर क्राइम, यातायात नियम व नशे को लेकर किया जागरूक
बहादुरगढ़, 07 जनवरी, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराध से बचाव यातायात नियमों का पालन तथा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है। साइबर क्राइम, यातायात के नियम व नशे के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को सड़क सुरक्षा सेल झज्जर की टीम ने इंडो स्पेस लोजेस्टिक पार्क भापडौदा में वेयरहाउस के कर्मचारियों को साइबर अपराध से सुरक्षा, यातायात के नियमों का पालन व नशे के दुष्प्रभाव बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।उप निरीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि आप लोग बहुत मेहनत से पैसे कमाते हैं। जरा सी लापरवाही के कारण अक्सर लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए हमें किसी भी सूरत में बैंक खातों से संबंधित कोई भी जानकारी व पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी चाहिए। किसी के पास किसी भी प्रकार का कोई अज्ञात मैसेज आता है तो उस पर क्लिक नहीं करना है। अगर फिर भी किसी के साथ साइबर क्राइम की घटना घट जाती है तो तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं और उन्होंने कहा कि नशा एक भयानक बीमारी है हम सभी को इससे दूर रहना चाहिए।क्योंकि युवा नशा करके अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाते है। हमें अपने समाज को नशे व साइबर क्राइम से बचाना है।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर चालकों को किया यातायात नियमों के बारे में जागरूक
बहादुरगढ़, 07 जनवरी, अभीतक:- सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात समन्वय झज्जर की पुलिस टीम ने कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में यातायात समन्वय झज्जर की टीम द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई जा रही है। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के प्रति भी जागरूक किया गया है। उप निरीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के आदेश अनुसार ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई और वाहन चालक को समझाया गया। रिफ्लेक्टिव टेप लगाते हुए वाहन चालकों से सफर के दौरान विशेष सावधानी रखने का आह्वान किया। वाहनों को एक-दूसरे से सुरक्षित दूरी व धीमी गति से चलाने के लिए प्रेरित किया। धुंध व कोहरे के मौसम में सफर के दौरान सावधानी रखने से वाहन चालक न केवल स्वयं बल्कि अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख सकता है। इस दौरान छारा एरिया में अनेक वाहनों पर लगी पुरानी टेप उतरवाकर नई रिफलेक्टिव टेप लगाई गई।ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया।
लोहारू के कॉलेज की दलित बेटी द्वारा किए गए आत्मदाह की निष्पक्ष जांच हो – अभय सिंह चैटाला
पहले दस साल कांग्रेस की सरकार रही हो या अब पिछले दस सालों से बीजेपी की सरकार है दोनों पार्टियों के कार्यकाल के दौरान दलितों पर जमकर जुल्म ढहाए गए हैं और अत्याचार किए गए हैं
कांग्रेस के राज में हुए गोहाना कांड और मिर्चपुर कांड में दलितों पर हुए अत्याचार को लोग अभी तक नहीं भूले हैं और अब बीजेपी की सरकार में दलित बेटियों को आत्महत्या करनी पड़ रही है जो बेहद शर्मनाक है
चंडीगढ़, 07 जनवरी, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चैटाला ने लोहारू हलके के भीमा फरटिया गांव की एक गरीब परिवार की दलित बेटी को कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने पर आत्मदाह करने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाए ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके और उन्हें इस गुनाह की सजा दिलवाई जा सके। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि दलित बेटी द्वारा आत्महत्या करने का जो मामला सामने आया है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि लोहारू के सिंघानी गांव स्थित शारदा महाविद्यालय महिला कॉलेज में लड़कियों से फीस लेने के नाम पर बहुत बड़ा घपला किया जा रहा था। पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में दलित बेटियों की फीस माफ होती है तो फिर ऐसे में एक दलित परिवार की लडकी पर फीस देने का दबाव बनाना और उसे पेपर न देने देने की धमकी देना कहीं न कहीं बहुत बड़े घपले की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि मौजुदा सरकार से पहले दस साल कांग्रेस की सरकार रही हो या अब पिछले दस सालों से बीजेपी की सरकार है दोनों पार्टियों के कार्यकाल के दौरान दलितों पर जमकर जुल्म ढहाए गए हैं और अत्याचार किए गए हैं। कांग्रेस के राज में हुए गोहाना कांड और मिर्चपुर कांड में दलितों पर हुए अत्याचार को लोग अभी तक नहीं भूले हैं और अब बीजेपी की सरकार में दलित बेटियों को आत्महत्या करनी पड़ रही है जो बेहद शर्मनाक है। इस पूरे मामले में बीजेपी और कांग्रेस के लोग दलित बेटी को न्याय दिलाने की बजाय सिर्फ ओछी राजनीति कर रहे हैं जिसकी इनेलो पार्टी कड़ी निंदा करती है।
चंडीगढ़ बिग ब्रेकिंग
प्रदेश के लोगों को वायरस से चिंता करने की जरुरत नहीं: कुमारी आरती सिंह राव
कहा, हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ,प्रदेश में एच.एम.पी.वी से संक्रमण का कोई केस नहीं
प्रदेश के सभी सिविल सर्जन को इन्फ्लूएंजा, एचएमपीवी (भ्डच्ट), आरएसवी एवं सांस से संबंधी अन्य बीमारियों के इलाज के लिए उचित प्रबंध करने के दिए निर्देश
हरियाणा के सभी सिविल सर्जन को एडवाइजरी जारी की
सीएम विंडो व जन संवाद पोर्टल पर आई शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निपटाएं अधिकारी – उपायुक्त
ओवरड्यू हो चुकी शिकायतों पर एक माह के भीतर निपटने के दिए निर्देश
रेवाड़ी, 07 जनवरी, अभीतक:- सीएम विंडो, सेवा का अधिकार अधिनियम तथा जन संवाद पोर्टल को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को लंबित शिकायतों के जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने ओवरड्यू हो चुकी शिकायतों को एक माह के अंदर निपटने के निर्देश देते हुए कहा कि इस दिशा में संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीरता दिखाएं अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। एक-एक करके सभी विभागों से सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों के बारे में अपडेट लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व कर्मचारी हर रोज अपना पोर्टल चेक करें और समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो पर शिकायतों के निपटाने के मामले में अधिकारियों को और अधिक प्रयास करने होंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी हर रोज अपना पोर्टल चेक करें और समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। जो भी एक्शन टेकन रिपोर्ट बनाएं, वह तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए। उन्होंने उपमंडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे स्वयं सीएम विंडो तथा जन संवाद पोर्टल की मॉनिटरिंग करें और लंबित शिकायतों का समाधान करवाएं। कई शिकायतें ऐसी होती हैं, जिसमें एक से ज्यादा विभागों शामिल होते हैं, इसलिए विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ ऐसी समस्याओं का समाधान करें।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं
रेवाड़ी, 07 जनवरी, अभीतक:- जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने विभागाध्यक्षों को हिदायत दी है कि वे सरकारी कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ मधुर व्यवहार करें और उनके कार्यों को प्राथमिक स्तर पर ही निपटाने की चेष्टा करें। मंगलवार को जिला सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह शिविर समस्याओं के त्वरित समाधान के सशक्त माध्यम बन रहे हैं। विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यालय में भी इसी प्रकार का रवैया अपनाना चहिए। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि प्रशासन द्वारा जिले में प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातरू 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इनमें क्रीड, पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी, पीपीपी सहित अन्य प्रकार की समस्याएं मुख्यत आ रही हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का मौके पर समाधान करना है। ये शिविर न केवल प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, बल्कि नागरिकों को उनकी समस्याओं के निवारण के लिए सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने से भी राहत दे रहे हैं। एक ही छत के नीचे समस्याओं का समाधान होने से नागरिकों को राहत मिली है।
समाधान शिविर का अधिक से अधिक फायदा उठाएं नागरिक
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने नागरिकों से समाधान शिविर का अधिक से अधिक फायदा उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह शिविर जनता की शिकायतों को समझने और उनके समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने आवेदन और संबंधित दस्तावेज साथ लाएं ताकि समस्याओं का निपटारा सुगमता से और बिना किसी देरी के हो सके। शिविर में आने वाली समस्याओं को मौके पर गंभीरता से सुना जाता है और उनकी त्वरित समाधान प्रक्रिया शुरू की जाती है। विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर मौजूद रहते हैं, जिससे समस्याओं को हल करने में समय की बचत होती है। पारदर्शी प्रक्रिया से नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कारागार के वेस्ट भोजन की नीलामी 10 जनवरी को
भिवानी, 07 जनवरी, अभीतक:- जिला कारागार में 10 जनवरी को सुबह 11 बजे बंदियों के खाने के बाद शेष बची रोटी, सब्जी व दाल इत्यादि की ईटेंडर के माध्यम से खुली बोली होगी। इच्छुक बोलीदाता 20 हजार रूपए की धरोहर राशि जमा करवाकर नीलामी में भाग ले सकता है। ये जानकारी देते हुए जिला कारागार के अधीक्षक ने बताया कि जिला कारागार में 11 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2026 तक की अवधि के लिए शेष बचा भोजन की नीलामी ईओक्सनडॉटजीओवीडॉटइन पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए 20 हजार रूपए की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। कारागार कार्यालय के अधीक्षक के पास बोली स्वीकृत एवं अस्वीकृत करने का अधिकार होगा और किसी भी प्रकार का विवाद का न्याय क्षेत्र भिवानी होगा। वेस्ट भोजन के अलावा कोई अन्य अवैध वस्तु जेल के अंदर ले जाना गैर कानूनी है, अगर ऐसा करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला कारागार कार्यालय भिवानी से संपर्क करें।
बुधवार को रोहतक रोड बहादुरगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल के सामने नरेश भारद्वाज पूर्व अध्यक्ष ब्रह्म समाज सेवा समिति के कार्यालय पर 15 जनवरी को रोहतक पुरानी जेल पार्क में महान स्वतंत्रता सेनानी संविधान सभा सदस्य पंडित श्रीराम शर्मा जी की प्रतिमा अनावरण समारोह हेतू प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11 बजे होगी। पे्रस वार्ता के उपरांत समारोह के लिए आमंत्रित करने हेतू पंडित लखमीचंद धर्मशाला बहादुरगढ़ (लाइनपार) व कसार गांव में अनावरण समारोह हेतू निमंत्रण दिऐ जाएंगे। गांव सिधीपुर में आमजन को भी न्यौता पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच देगा।
देश में वाहन दुर्घटनाओं में मानव त्रुटि (ह्यूमन एरर) को कम करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के सुझाव की आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने की प्रशंसा’
मानव त्रुटि के कारण हमारे देश में 80 प्रतिशत दुर्घटनाएं होती है – अनिल विज’
वाहन चालकों को साफ सुथरा भोजन मिले और आरामदायक ठहराव का स्थान होना चाहिए ताकि वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके – विज’
हरियाणा के सभी बस अड्डों में यात्रियों को साफ सुथरा खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए – विज’
हरियाणा में डायल 112 की सुविधा की गाड़ियों में स्टेचर ले जाने की भी सुविधा – विज’
विज का ट्रांसपोर्टरों से आह्वान – हमें अपने आप से अनुशासन के कदम उठाने होंगे जिससे अच्छे नतीजे सामने आयेंगे’
केंद्रीय मंत्रालय ने हरियाणा द्वारा रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी पर किए जा रहे कार्य के क्रियान्वयन की तारीफ की’
नई दिल्ली, 07 जनवरी, अभीतक:- देश की परिवहन प्रणाली और वाहन दुर्घटनाओं में मानव त्रुटि (ह्यूमन एरर) को कम करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के सुझाव की आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने प्रशंसा की और कहा कि अनिल विज के सुझाव का वे स्वागत करते है और इस दिशा में वाहन दुर्घटनाओं में मानव त्रुटि को कम करने के साथ साथ यात्रियों और वाहन चालकों की सुविधा के लिए विभिन्न कदम केंद्रीय मंत्रालय उठाने जा रहा है। श्री विज ने आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों की बैठक और परिवहन विकास परिषद की 42वी बैठक के दौरान हरियाणा की ओर से सुझाव दिया। इस बैठक में हरियाणा परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक खेमका भी उपस्थित रहे।
वाहन चालकों को साफ सुथरा भोजन मिले और आरामदायक ठहराव का स्थान होना चाहिए ताकि वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके – विज’
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों की बैठक के दौरान श्री अनिल विज ने कहा कि मानव त्रुटि के कारण हमारे देश में 80 प्रतिशत दुर्घटनाएं होती है और हमें ऐसी प्रणाली विकसित करनी चाहिए जिससे मानव त्रुटि कम से कम हो और जानमाल का नुकसान कम हो। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को शुद्ध और साफ सुथरा भोजन मिले और आरामदायक ठहराव का स्थान होना चाहिए ताकि अनरेस्ट (आरामदायक न होने से) होने वाली वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
’हरियाणा के सभी बस अड्डों में यात्रियों को साफ सुथरा खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए – विज’
श्री विज ने कहा कि जब से वे परिवहन मंत्री बने है तब से उन्होंने हरियाणा के सभी बस अड्डों में यात्रियों को साफ सुथरा खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा टूरिज्म से इस संबंध में जुड़ने के लिए कहा है ताकि यात्रियों और वाहन चालकों को सही और स्वच्छ खाने पीने की चीजें मिले। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रेलवे में खाने पीने का सामान मिलता है उसी प्रकार से वाहन चालकों को मिलना चाहिए और इस बारे में अध्ययन होना चाहिए। इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि वाहन चालकों और यात्रियों के लिए फ्रूट्स इत्यादि की भी सुविधा दी जा सकती है।
हरियाणा में डायल 112 की सुविधा की गाड़ियों में स्टेचर ले जाने की भी सुविधा – विज’
श्री अनिल विज के सुझाव का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम आपके सुझाव के साथ साथ यात्रियों विशेषतौर पर महिलाओं के लिए शौचालय व्यवस्था पर जोर देने वाले हैं और एक योजना लाने वाले है ताकि महिलाओं को साफ सुथरा टॉयलेट भी मिल सके। श्री विज ने बैठक के दौरान बताया कि हरियाणा में वाहन दुर्घटना होने पर डायल 112 की सुविधा की गाड़ियों में स्टेचर ले जाने की भी सुविधा है ताकि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत उपचार मिल सके।
विज का ट्रांसपोर्टरों से आह्वान – हमें अपने आप से अनुशासन के कदम उठाने होंगे जिससे अच्छे नतीजे सामने आयेंगे’
उन्होंने आज की बैठक में देश की ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को आह्वान करते हुए कहा कि ये सही है कि दिन में, रात में, धूप में, सर्दी में, गर्मी में यानी हर मौसम में ट्रांसपोर्ट के लोग काम करते है और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र का देश की अर्थ व्यवस्था में अहम योगदान है लेकिन ट्रांसपोर्ट क्षेत्र को अनुशासन में लाना हम सबकी सांझी जिम्मेदारी है। इसलिए ट्रांसपोर्टरों को अपने ड्राइवर और क्लीनर्स के कार्य के घंटों, ओवर लोडिंग, ओवर साइजिंग, आदि को देखना होगा क्योंकि इन सब चीजों से भ्रष्टाचार का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि हमें भ्रष्टाचार मुक्त समाज को आगे लेकर जाना होगा और ये ट्रांसपोर्टरों की भागीदारी के बिना मुमकिन नहीं होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वे जयपुर गए थे और मार्किट में एक भी स्टूल बाहर नहीं रखा हुआ था तो पता चला कि ये निर्णय मार्किट एसोसिएशन ने लिया है जिससे सभी को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आप से अनुशासन के कदम उठाने होंगे और कुछ नियम और कायदे कानून बनाने होंगे जिससे अच्छे नतीजे सामने आयेंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने हरियाणा द्वारा रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी पर किए जा रहे कार्य के क्रियान्वयन की तारीफ की
इसी तरह, आज की बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हरियाणा द्वारा रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी पर किए जा रहे कार्य के क्रियान्वयन की भी तारीफ की कि हरियाणा द्वारा इस संबंध बेहतर कार्य किया जा रहा है।