Haryana Abhitak News 09/01/25

भाजपा में देश प्रेम की विचारधारा सर्वोपरि – धनखड़
सक्रिय सदस्य बनाने में बादली हलका अव्वल, सभी 198 बूथ अध्यक्ष निर्वाचित
संगठन पर्व की अगली कड़ी में मंडल अध्यक्ष, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया होगी
नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने दी बधाई और शुभकामनाएं
झज्जर, 09 जनवरी, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा की आंतरिक लोकतंत्र प्रणाली भी सबसे बेहतर है। भाजपा में व्यक्ति नहीं विचारधारा सर्वोपरि है। भाजपा की विचारधारा में देश प्रेम, फिर दल और बाद में व्यक्ति को महत्व मिलता है। भाजपा देश की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम करती है और देश की संस्कृति को अपनी संस्कृति मानती है। पिछले साढ़े दस वर्षों में केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार के कार्य सभी देखे हैं, जैसा कि आपने राम मंदिर का निर्माण होते देखा, कश्मीर से धारा 370 को हटते देखा, देश की सेनाओं को मजबूत होते देखा। देश का ढांचागत विकास, गरीब कल्याण , महिला सशक्तिकरण,युवाओं के कौशल निखार को देखा। धनखड़ ने कहा कि भाजपा में संगठन पर्व चल रहा है। बूथ अध्यक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया चल रही है। सामान्यतरू भाजपा में सर्वसम्मत निर्णय होते हैं। उन्होंने कहा कि बादली हलके के चारों मंडल नामतरू बादली, सुबाना, कुलाना दादरी तोए के सभी 198 बूथों पर बूथ अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। बूथ अध्यक्ष सक्रिय सदस्य निर्वाचित हुए हैं। सभी मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया गया है। अब मंडल अध्यक्ष चुने जाएंगे। उन्होने कहा कि बादली हलका सक्रिय सदस्य बनाने में अग्रणी रहा है, वहीं हलके में पार्टी के 48 हजार सदस्य बन चुके हैं, और यह अभियान अभी जारी है। राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस विधान सभा चुनाव से पहले भाजपा के संगठन पर कटाक्ष करती थी और पन्ने फाडने की बात कहती थी। अब चुनाव हारने के बाद उनकी भी भाषा बदल गई है और उनको भी भाजपा के संगठन की ताकत का पत्ता लग गया है। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार पूर्ण बहूमत बनने जा रही है। दिल्ली की जनता लोकसभा चुनाव की तर्ज पर भाजपा को जिताने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर सभी मंडल अध्यक्ष और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


भाजपा नेता रामकंवार सैनी ने मुख्यमंत्री का उनके निवास पर किया स्वागत
झज्जर, 09 जनवरी, अभीतक:- सुशासन विभाग के जिला अध्यक्ष रामकवार सैनी ने कल चंडीगढ़ उनके निवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। रामकवार सैनी ने बहादुरगढ़ सब्जी मंडी में हुई माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर बहादुरगढ़ पहुंचने पर जो बहादुरगढ़ विधानसभा का मान सम्मान रखा और हल्के की श्री दिनेश कौशिक द्वारा रखी गई सभी मांगों को स्वीकार किया। रैली के आयोजन के लिए रामकवार सैनी ने भरपूर मेहनत की। लगभग पूरे हरियाणा में घूम-घूम कर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को निमंत्रण दिया। हल्का बहादुरगढ़ के सभी गांव और शहर में निमंत्रण देने से भारी भीड़ उमड़ी। रैली के बाद मुख्यमंत्री जी ने रामकवार सैनी के प्रति विशेष प्रेम दिखाते हुए उनके पास चाय पीने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री के इसी प्रेम से अभिभूत होकर रामकवार सैनी ने उनके चंडीगढ़ आवास पर महात्मा ज्योतिबा सावित्रीबाई फुले सम्मान चिन्ह से उनको सम्मानित किया। रामकवार सैनी ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप महापुरुषों द्वारा दिखाए हुए रास्ते पर चल रहे हैं.लोकप्रिय मुख्यमंत्री चैधरी नायब सिंह सैनी आज हरियाणा को प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं। रामकवार सैनी ने मुख्यमंत्री को फिर से दी गई डिमांडों के बारे में याद दिलाया और उनको जल्दी से असली जामा पहचान पहनाने की प्रार्थना की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में अधिकारियों का भ्रष्टाचार के प्रति रवैया ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बदली करने से कुछ नहीं होगा ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करके लाया जाए उन पर एक्शन लिया जाएगा। भाजपा नेता दिनेश शेखावत व झज्जर नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने भी अधिकारियों के बारे में विस्तार से बताया और हल्के की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री से बातचीत की। महात्मा ज्योतिबा सावित्रीबाई फुले सम्मान देने के लिए रामकवार सैनी के साथ विभिन्न समाजों के लोग भी पहुंचे। इस अवसर पर झज्जर नगर परिषद के अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, झज्जर विधानसभा के प्रभारी दिनेश शेखावत, पत्रकार मनमोहन जांगड़ा, सोमबीर, देवेंद्र सेन, राजवीर डांगी वह राजपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

HBSE XII Datesheet.pdf HBSE X Datesheet
जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त जिला बनाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
झज्जर, 09 जनवरी, अभीतक:- एम डी डी आफ इंडिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर तथा जिला स्वास्थ्य विभाग झज्जर के संयुक्त तत्वावधान में मातनहेल खंड के बीड छुछकवास गांव, बहादुरगढ खंड के मांडोठी गांव, झज्जर शहर के कोचिंग सैंटर तथा बादली में खंड स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के साथ बाल विवाह मुक्त जिला बनाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम तथा बाल श्रम कानून के विषय में विस्तार से बताया गया। उन्हें बताया गया कि बाल विवाह तथा बाल श्रम दोनों ही गंभीर समस्याएं हैं जिसके चलते बच्चों से उनका बचपन छीन जाता है तथा उनके सपने भी पुरे नहीं होते। सरपंच अभिमन्यु ने कहा कि गांव में काफी सारे गरीब परिवार है जिसके चलते वह अपनी लड़कियों की 18 साल से पहले शादी के बारे में सोचते हैं लेकिन वह यह भुल जाते हैं कि जल्द शादी करने के चलते वह अपनी लड़कियों के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अभिमन्यु ने कहा कि ऐसे मे सरपंच रूपी उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों को बाल विवाह के खात्मे के लिए जागरूक करें। युथ मंजीत ने कहा कि बाल विवाह तथा बाल श्रम को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की जरूरत है तभी इस समस्या से निजात मिलेगी। खंड समन्वयक कविता ने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम की सभी आशा कार्यकर्ताओं को पुरी जानकारी होनी ताकि वह एम डी डी आफ इंडिया के साथ मिलकर बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दिखा सके। आशा वर्कर बीरमति ने कहा बाल विवाह को मिटाने के लिए हम सभी को एकजुटता के साथ चलना होगा तथा ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाने होंगे तभी यह बुराई खत्म होगी। एम डी डी आफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार ने कहा कि एम डी डी आफ इंडिया संस्था पिछले डेढ़ साल से बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है तथा गांव गांव में जाकर एम डी डी आफ इंडिया के कार्यकर्ता लोगों में बाल विवाह को लेकर जागरूकता ला रहे हैं इस कड़ी में एम डी डी आफ इंडिया विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर रैलियों, मीटिंग व शपथ दिलाकर लोगों में जागरूकता ला रहे ताकि सभी मिलकर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने मे अपनी भागीदारी निभा सके तथा पिछले 6 महीने के दौरान झज्जर जिले में 49000 लोगों को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने को लेकर शपथ दिलाई जा चुकी है। इस अवसर पर एम डी डी आफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप, कोमल स्वास्थ्य विभाग से ब्लाक समन्वयक आशा वर्कर कविता, वीरमति, मीना, रीता के अलावा 11 गांव की आशा वर्कर शामिल रही।

मानव तस्करी के विषय पर आयोजित बैठक में चर्चा करते हुए सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव विशाल।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मानव तस्करी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के विषय पर आयोजित हुई बैठक
मानव तस्करी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कमेटी गठित, सार्वजनिक किए जाएंगे कमेटी के सदस्यों के नाम व नंबर
झज्जर, 09 जनवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के तत्वावधान में मानव तस्करी के विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया। सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव विशाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मानव तस्करी के प्रति जागरूकता फैलाना और इससे निपटने के लिए प्रभावी उपायों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिले में ह्यूमन बैठक के दौरान मानव तस्करी की मौजूदा स्थिति, इसके बढ़ते मामलों और इस अपराध के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएलएसए सचिव ने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है, जो न केवल मानवाधिकारों का हनन करता है, बल्कि समाज की जड़ों को भी कमजोर करता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस मुद्दे के प्रति जागरूक रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस या प्राधिकरण को दें। मीटिंग में मानव तस्करी रोकथाम एवं जागरूकता के लिए छह सदस्यों की एक कमेटी का गठन भी किया गया। इस कमेटी में अधिवक्ता राधा, साहस, पूनम दहिया काउंसलर, प्रदीप यादव लेक्चरर, पीएलवी कर्मजीत व सरोज को शामिल किया गया है। कमेटी के सदस्यों के नाम एवं मोबाइल नंबर को पुलिस स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति मानव तस्करी के मामलों की सूचना या सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है। सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव विशाल ने मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए कानूनी उपायों और सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी केवल एक कानूनी समस्या नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और नैतिक चुनौती भी है। इसके खिलाफ लड़ाई में प्रशासन, न्यायपालिका, पुलिस, और आम जनता को मिलकर काम करना होगा। बैठक के अंत में जागरूकता अभियान चलाने और स्कूलों, कॉलेजों, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कार्यशालाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह अभियान मानव तस्करी के खिलाफ सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करेगा।
कमेटी के सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर
राधा देवी – पैनल वकील, मोबाइल नंबर – 9671911045
साहस – पैनल वकील, मोबाइल नंबर – 9729393785
डॉ. पूनम दहिया – मनोवैज्ञानिक सलाहकार, मोबाइल नंबर – 9485676498
प्रदीप यादव – सहायक प्रोफेसर (मनोविज्ञान), मोबाइल नंबर – 7988481889
अतर सिंह – उप-निरीक्षक, मोबाइल नंबर – 9416231805
कर्मजीत – पैरा लीगल वालंटियर, मोबाइल नंबर – 9050891964
सरोज – पैरा लीगल वालंटियर, मोबाइल नंबर – 8059391003

डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस – एसडीएम
24 जनवरी की होगी फाइनल रिहर्सल, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का होगा आयोजन
बहादुरगढ़, 09 जनवरी, अभीतक:- एसडीएम नसीब कुमार ने वीरवार को गणतंत्र दिवस समारोह के उपमंडल स्तरीय आयोजन की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। एसडीएम नसीब कुमार ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत- प्रोत रहेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में शहीदों के परिजनों युद्ध वीरांगनाओं ,स्वतंत्रता सेनानियों व पूर्व सैनिकों को भी जिला प्रशासन की और से सम्मानित किया जाएगा मार्च फास्ट के लिए पुलिस, एनसीसी तथा होमगार्ड की टुकड़ी रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर तहसीलदार जगदीश चंद, ईओ संजय रोहिल्ला, राजेश कुमार एएसआर, एसईपीओ पूनम देवी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

सरकार ने ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर माजरा का नाम बदलकर बिरहड़ माजरा किया
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन
झज्जर, 09 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार झज्जर जिले की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर माजरा का नाम बदलकर बिरहड़ माजरा कर दिया गया है। खंड एवं पंचायत अधिकारी बेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के गजट नोटिफिकेशन नंबर 1320-आर-4-2024-7018 दिनांक 16 अगस्त 2024 के अनुसार यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बदलाव को लेकर सभी संबंधित विभागों को सूचित कर दिया है। बिरहड़ माजरा गांव के नाम परिवर्तन का यह बदलाव प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत सुचारू रूप से लागू किया जाएगा और ग्राम पंचायत से जुड़े सभी आधिकारिक दस्तावेजों में नए नाम को मान्यता दी जाएगी।

 

मीटिंग में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी प्रदीप दहिया।

डीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
डीसी बोले – परियोजनाएं तय समय में पूरा करें, शिकायतों का हो त्वरित समाधान, प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ
झज्जर, 09 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने जनहित के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में प्रगति रिपोर्ट लेते हुए अधिकारियों को जिले के विकास को लेकर बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा विभिन्न विभागों को सीएम विंडो व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का अविलंब समाधान करते हुए एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) फाइल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की शिकायतों को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ऐसे में शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करते हुए नागरिकों को राहत दी जाए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं को लागू करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिले में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं जिसके बेहतर सामने आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में कोई कसर ना छोड़े व जिले के विकास को समर्पित सोच के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीसी प्रदीप दहिया।

समाधान शिविर: प्रशासनिक संवेदनशीलता और जनकल्याण का अद्भुत उदाहरण
लोकहित में समर्पित समाधान शिविर, त्वरित समाधान से नागरिकों का प्रशासन में बढ़ा विश्वासः डीसी
झज्जर, 09 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि लोकहित को समर्पित प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में आयोजित हो रहे समाधान शिविर जन अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं। नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रभावी मंच मिला है जहां उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। जिले में जिला स्तर पर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन प्रत्येक कार्य दिवस किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में डीसी प्रदीप दहिया ने शिकायतें सुनी। उन्होंने शिविर के दौरान नागरिकों द्वारा दर्ज करवाई गई जन समस्याओं को संवेदनशीलता सुनते हुए उनके समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए। शिविर में पुलिस, कृषि, राजस्व, हरियाणा रोडवेज, सिंचाई, शिक्षा विभागों से जुड़ी 10 शिकायतें दर्ज हुई। जिन समस्याओं का मौके पर समाधान संभव नहीं था उनके निर्धारित समय में समाधान करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए। समाधान शिविर में राजस्व, शिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, पंचायत विभाग आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें – डीसी
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हर संभव प्रयास करें। समाधान शिविर न केवल जनता की समस्याओं को हल करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को भी समय के साथ मजबूत कर रहे हैं।

झज्जर में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 09 जनवरी, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवर्तन परिमंडल कार्यालय झज्जर में शुक्रवार 10 जनवरी को उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन होगा। प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक झज्जर शहर, सब अर्बन सब डिवीजन झज्जर, बादली व माछरौली सब डिवीजन क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली एवं बिजली के बिल संबंधी समस्याएं (बिजली चोरी को छोडकर) सुनी जाएंगी,जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन डिविजन झज्जर करेंगे तथा मौके पर उनका निवारण किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंताध्उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्ट न होने पर अपनी शिकायत को चेयरमैन कार्यकारी अभियंता झज्जर के समक्ष रख सकते हैं, जिससे अदालत के चक्करों से बचा जा सकेगा।


राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनी परिवादियों की शिकायतें
रेवाड़ी, 09 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने गुरुवार को बाल भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादियों की शिकायतों की सुनवाई की। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि समिति की बैठक में गैर जरूरी मुद्दों के स्थान पर व्यापक जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाए। शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने या शिकायतों पर विभागीय कार्यवाही पूर्ण होने की स्थिति में ऐसे विषयों को बैठक में न रखा जाए और न ही ऐसे मामलों को लाया जाए जो पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन हैं। कैबिनेट मंत्री ने परिवाद के संबंध में अधिकारियों को गंभीर दृष्टिकोण अपनाते हुए शिकायतकर्ताओं को राहत दिए जाने की सख्त हिदायत दी। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी चरण सिंह की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रार्थी के नाम पर अविलंब बिजली कनेक्शन जारी किया जाए। नगर परिषद से संबंधित कंकरवाली जोहड़ पर अवैध अतिक्रमण के संबंध में पार्षद द्वारा रखी गई शिकायत पर उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को जल्द से जल्द अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से रेवाड़ी निवासी रेशमा देवी की शिकायत पर उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को अपनी रिपोर्ट दुरूस्त करने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगली बैठक तक यदि रिपोर्ट ठीक नहीं की गई तो विभागीय अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। गांव राजपुरा इस्तमुरार निवासी रामकरण द्वारा कृषि भूमि पर अवैध खनन के मामले की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री ने जिला खनन अधिकारी को न्यायसंगत कार्यवाही करने की हिदायत दी। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी उनके पास शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों को बेवजह चक्कर न कटवाएं बल्कि उनकी शिकायत व समस्या का अविलंब उचित समाधान करते हुए राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें ताकि उनका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच सके। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार की ओर से न सिर्फ प्रदेश की जनता की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की जा रही है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से डीसी अभिषेक मीणा ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया।
यह रहे मौजूद
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी मयंक गुप्ता, एडीसी अनुपमा अंजलि, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, चेयरमैन पूनम यादव, कंवर सिंह, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में हरियाणा बनेगा रोल मॉडल – शिक्षा मंत्री
रेवाड़ी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को साकार करने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति होगी अहम – महिपाल ढांडा
प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं व प्रतिभाशाली युवाओं को किया गया सम्मानित
रेवाड़ी, 09 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में हरियाणा देशभर में रोल मॉडल बनेगा। प्रदेश सरकार की ओर से इसे लेकर पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक सहित विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान प्रदेश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के साथ-साथ शिक्षाविदों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बृहस्पतिवार को जाट समाज रेवाड़ी की ओर से जाट धर्मशाला रेवाड़ी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी अहम होगी। इसलिए इसको मूर्त रूप देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को नई शिक्षा नीति के साथ छात्रों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए स्कूल, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सुझाव पेटिका रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्रों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों पर भी विचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के युग में हर विद्यार्थी डिजिटल तकनीक के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए आनलाइन सुझाव को लेकर पोर्टल भी बनाया गया है। इस पोर्टल पर भी विद्यार्थियों द्वारा सुझाव दिए जा सकते हैं। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के सुझावों भी मांगे गए हैं। समारोह में शिक्षा मंत्री ने जाट धर्मशाला समिति को 21 लाख रुपए देने सहित जाट धर्मशाला में पुस्तकालय का निर्माण करवाने की घोषणा की।
बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है समाज, राज्य व राष्ट्र का भविष्य – शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हमारे समाज, राज्य व राष्ट्र का भविष्य बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है। बच्चों को चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा को निखारें और देश के अच्छे नागरिक बनकर अपने समाज, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है। आपको मिलने वाले इस सम्मान से आप प्रोत्साहित होते हैं। साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन आपने किया है। यह पहला पड़ाव है। इससे अति आत्मविश्वास में न आएं। भविष्य में आपके ऊपर और भी काफी जिम्मेदारियां आएंगी। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान भी होना चाहिए।
सतत प्रयत्न एवं कठोर परिश्रम सफलता प्राप्ति के मूल मंत्र
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्न एवं कठोर परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन का उद्देश्य पूर्ण होना चाहिए। जीवन में हमेशा कार्यशील रहें। यह सम्मान आपके लिए चैलेंज है, ताकि आप भविष्य में और बेहतर करें, समाज व देश को सही दिशा में आगे लेकर जाएं। बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के प्रति ईमानदार रहना चाहिए। स्वस्थ रहने के लिए संतुलित भोजन करें। फास्ट फूड व जंक फूड का त्याग करें। भविष्य में अच्छे नागरिक बनें। सुंदर व स्वच्छ समाज, प्रदेश व देश के निर्माण में आपकी सहभागिता हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को लक्ष्य को साथ लेकर चलें। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली युवाओं जिन्होंने शिक्षा, खेल कूद या अन्य किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मिसाल पेश की हो, को सम्मानित किया। इसके अलावा सम्मान समारोह में पिछले दो सालों में बोर्ड परीक्षाओं (10वीं, 12वीं) में 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को, यूनिवर्सिटी टॉपर, खेल जगत में राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में मेडल लेने वाले युवाओं और यूपीएससी, एचसीएस, आरएएस, एनडीए, आदि में चयनित हुए परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, वीर कुमार यादव, जाट संस्थान के प्रधान, सदस्यगण व समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


समाधान शिविरों से बढ़ी प्रशासनिक कुशलता व जन सहभागिता – डीसी
जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर में प्रतिदिन की जा रही समस्याओं की सुनवाई
रेवाड़ी, 09 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों का मौके पर निपटारा करना ही इन शिविरों का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर में हर नागरिक की हर समस्या का निदान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में जन सेवा को समर्पित समाधान शिविर का जिले में प्रत्येक कार्य दिवस पर आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल शिकायतों के प्रभावी समाधान का माध्यम है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सहभागिता को बढ़ावा देने का एक प्रभावी प्रयास है। डीसी ने समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि, सीटीएम प्रीति रावत के साथ नागरिकों की परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित विभिन्न प्रकार की शिकायतें सुनते हुए उनका समाधान कराया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लोगों की शिकायतों का मौके पर निदान करने के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार आज रेवाड़ी में
रेवाड़ी, 09 जनवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार शुक्रवार 10 जनवरी को प्रातःरू 10 लोक निर्माण विश्राम गृह रेवाड़ी के सभागार में सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक जीवन का अध्ययन करने तथा इनके पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक लेंगी। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 09 जनवरी, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए दो आरोपियों को शिव चैक बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 13200 रुपए की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील व हिमांशु दोनों निवासी बसंत विहार कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।


हवाई फायर करके दहशत फैलाने , गंभीर चोट मारने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 09 जनवरी, अभीतक:- थाना बादली के एरिया में हवाई फायर करके दहशत फैलाने और एक व्यक्ति को गंभीर चोट मारने के मामले में एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरिक्षक दीपक मेहलावत ने बताया कि देवेन्द्र निवासी जाखौदा जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 10 दिसंबर 2024 को मैं और मेरा भाई रविन्द्र शादी मे गाँव बादली गये हुए थे। वहाँ पर गाँव के लड़को की आपस में अनबन हो गई थी। जो सभी को समझा बुझाकर घर के लिए वापिस भेज दिया था।मेरा भाई रविन्द्र भी अपनी गाड़ी को लेकर शादी वाली जगह से निकला ही था इतनी ही देर मे चार दृ पाँच गाड़ियाँ आई और रविन्द्र की गाड़ी के आगे लगाकर रास्ता रोक कर रविन्द्र को नीचे उतार लिया। मेरे ही गाँव के मोहित ने तीन हवाई फायर किये।मोहित के साथ अन्य 15 से 20 लड़के आये हुए थे जिन्होंने डन्ड़े से रविन्द्र पर हमला कर दिया और कहा कि रविन्द्र को जान से मार दो। फिर जैसे तैसे बीच बचाव करके रविन्द्र को इलाज के लिए प्राइवेट हस्पताल में ले आये। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेंद्र निवासी जाखौदा जिला के तौर पर की गई। पकडे गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमाइंड के दौरान आरोपी से एक डंडा बरामद करके अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


क्राइम मीटिंग में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने दिए वांछित अपराधियों को पकड़ने तथा अपराधों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश’
थाना और क्राइम यूनिट में तैनात प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेवारी निर्धारित करने के दिए सख्त निर्देश’
अच्छा कार्य करने वाले एक थाना प्रबंधक और स्पेशल स्टाफ इंचार्ज के कार्य की प्रशंसा’
रेवाड़ी, 09 जनवरी, अभीतक:- वीरवार को झज्जर के पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन द्वारा जिला के सभी थाना प्रबंधकों, चैकी प्रभारियों सहित अपराध जांच शाखा झज्जर व बहादुरगढ़, स्पेशल स्टॉफ, एएनसी के प्रभारियों की बैठक ली गई। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने बैठक में सभी थाना प्रबंधकों व चैकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर हर सम्भव कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने आमजन की सुरक्षा को सुनिशित करने तथा अपराधों की रोकथाम करने के साथ साथ वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस कमिश्नर ने थानों में दर्ज संगीन किस्म के लंबित अनसुलझे मामलो की वर्तमान स्थिति की एक-एक करके समीक्षा की गई। अज्ञात व अनसुलझे लंबित मामलो पर गहनता से कार्रवाई करके उनको जल्द से जल्द सुलझाने व दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना प्रबन्धको व चैकी प्रभारियों हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, छीनाझपटी आदि के गंभीर व संगीन किस्म के अनसुलझे मामलों के वांछित दोषियों की पहचान करके प्राथमिकता के आधार पर गिरफ्तार करने के दिशानिर्देश किए। वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार करने के संबंध में आदेश देते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मॉस्ट वॉन्टेड अपराधियों, बेल जंपर, पैरोल जंपर तथा उद्घोषित अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही की जाए।
नशीले पदार्थों की खरीद फिरौत करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई’
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर आपको नशीली पदार्थ की खरीद फिरौत के संबंध में कोई सूचना मिलती है तो उसे पर तुरंत कार्रवाई करें और आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाने की कार्रवाई करें। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों को काबू करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तथा अवैध शराब बिकवाने में उनके सहयोगी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए । मादक पदार्थों तथा अवैध असला रखने वालों को काबू करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके सोर्स का भी पता लगाने के कड़े दिशा-निर्देश किए गए ।ताकि जिला झज्जर को हम नशा मुक्ति बना सके। इसके साथ साथ पुलिस को अवेयरनेस प्रोग्राम करने और गांव की मौजूदा व्यक्तियों से अपने तालुकात बनाने के भी निर्देश दिए। थाना बादली और स्पेशल स्टाफ इंचार्ज के कार्य की कि प्रशंसा’ थाना बादली प्रबंधक कि अपने एरिया में क्राइम कंट्रोल को लेकर, पेंडिंग केसो का निपटारा करने के संबंध में प्रशंसा की गई वहीं उन्होंने स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी को बीते एक माह के दौरान नशीला पदार्थ गांजा के मामले में चार आरोपियों से 12 किलो 480 ग्राम नशीला पदार्थ पकडने,हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने, अवैध हथियार के मामले में दो आरोपियों से दो अवैध पिस्तौल चार जिंदा कारतूस, दो वांटेड आरोपियों, छः पीओ और आठ वेल जम्पर को गिरफ्तार करने में मिली कामयाबी की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की गई।
’प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी निर्धारित करने के दिए निर्देश’ पुलिस कमिश्नर ने प्रत्येक कर्मचारी जो किसी थाना चैकी या क्राइम यूनिट में तैनात उनकी जिम्मेवारी निर्धारित करने और प्रत्येक कर्मचारी द्वारा क्या कार्य किया गया है इसका विवरण समय-समय पर देने के भी निर्देश दिए हैं।
महिला बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा करना पुलिस का मुख्य दायित्व
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिला, बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा करना पुलिस का मुख्य दायित्व है इसलिए अगर किसी महिला बच्चे या बुजुर्ग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत आती है तो उनकी शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें और उनकी हर संभव सहायता करें।
क्राइम मीटिंग में रहे मौजूद
क्राइम मीटिंग में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन की मुख्य मौजूदगी में डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, डीसीपी झज्जर लोगेश कुमार, एसीपी शुभम सिंह, फैजल खान आईपीएस, एसीपी शमशेर सिंह, एसीपी धर्मवीर सिंह, एसीपी राजेंद्र कुमार, एसीपी दिनेश कुमार, एसीपी प्रदीप कुमार, एसीपी अनिरुद्ध चैहान, एसीपी अनिल कुमार और सभी थाना प्रबंधक चैकी प्रभारी, क्राइम यूनिट मौजूद रही।


फुटवियर कंपनी के कर्मचारी को डायल 112, दुर्गा शक्ति ऐप साइबर क्राइम बारे किया गया जागरूक
बहादुरगढ़, 09 जनवरी, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिला विरुद्ध अपराधों के प्रति जागरूकता का अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत वीरवार को दुर्गा शक्ति झज्जर की विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिस टीम द्वारा फुटवियर कंपनी के कर्मचारियों को दुर्गा शक्ति एप के संबंध में जानकारी दी गई। विपरीत समय में स्वयं की सुरक्षा करने में लड़कियां कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़े और हर क्षेत्र में सशक्त बने इसी उद्देश्य को लेकर झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार दुर्गा शक्ति टीम झज्जर द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता के विशेष अभियान के तहत फुटवियर कंपनी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें झज्जर पुलिस की विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला पुलिस की टीम द्वारा कंपनी के महिला कर्मचारी को आत्मरक्षा की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए दुर्गा शक्ति एप तथा साइबर क्राइम से बचाव के तरीकों बारे जानकारी दी गई। महिला पुलिस की टीम द्वारा महिला कर्मचारीयो को सशक्त बनने के लिए दुर्गा शक्ति एप को डाउनलोड करना तथा विपरीत समय में एप का इस्तेमाल करने के संबंध में जागरूक किया गया। महिला विरुद्ध अपराध को रोकने के लिए महिलाओं का सशक्त व जागरूक होना अति आवश्यक है। झज्जर पुलिस की ओर से महिलाओं की सहायता व सुरक्षा के लिए टोल फ्री डायल 112 नम्बर उपलब्ध हैं। महिलाओं उपरोक्त नंबरों पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकती हैं। महिलाएं स्वरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप को भली प्रकार से समझ कर स्वयं को सुरक्षित व मजबूत बनाएं। महिलाओं को परिस्थितियों के अनुसार अपनी सुरक्षा के लिए खुद भी सशक्त व जागरूक होना पडेगा। महिला दुर्गा शक्ति टीम प्रभारी निरीक्षक सुनीता के नेतृत्व में दुर्गा शक्ति टीम झज्जर की विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला पुलिस की टीम ने छात्राओं को स्वरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप के संचालन की बारीकियों बारे बतलाया व समझा गया। इस दौरान साइबर क्राइम से बचाव के लिए विशेष सावधानियां रखने बारे भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला कर्मचारी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी महिला पुलिस की टीम द्वारा विस्तारपूर्वक दिए गए। फुटवियर कंपनी के कर्मचारीयो को दुर्गा शक्ति ऐप डाउनलोड करवा कर समझाया गया। निरीक्षक सुनीता ने बताया कि पुलिस कमिश्नर झज्जर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस द्वारा चलाए गए महिला सशक्तीकरण एवं जागरूकता अभियान के तहत स्कूल एवं कालेज छात्राओं को स्वरक्षा तथा दुर्गा शक्ति एप के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने का अभियान लगातार जारी रहेगा।

बच्चों की सिजेरियन के लिए अब नहीं जाना पडेगा निजी अस्पतालों में-
सीएमओ व एसडीएम ने संयुक्त रूप से दिया सिजेरियन डिलीवरी के बाद जन्म प्रमाण पत्र
नवजात बच्चे की माता को सीएमओ डॉ रघुवीर सिंह शांडिल्य व एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन ने संयुक्त रूप से सिजेरियन डिलीवरी के बाद जन्म प्रमाण पत्र व डाइट कीट सौंपी                                                  तोशाम, 09 जनवरी, अभीतक:- जिला का प्रथम फस्ट रैफरल यूनिट तोशाम में शुरू कर दिया गया है। वीरवार को तोशाम की कोमल पत्नी सावन के नवजात लङके सहित दो बच्चों का जन्म हुआ। वहीं अब तक तीन बच्चों की डिलीवरी हो चुकी है। वीरवार को नवजात बच्चे की माता को सीएमओ डॉ रघुवीर सिंह शांडिल्य व एसडी एम डॉ अशवीर सिंह नैन ने संयुक्त रूप से सिजेरियन डिलीवरी के बाद जन्म प्रमाण पत्र व डाइट कीट सौंपी। सीएमओ डॉ रघुवीर सिंह शांडिल्य ने बताया कि तोशाम नागरिक अस्पताल में फस्र्ट रेफरल यूनिट की सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। इनमें सिजेरियन डिलीवरी के लिए अब निजी अस्पतालों में नहीं जाना पङेगा। तोशाम विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और कैबिनेट मंत्री श्रुति चैधरी के कुशल मार्गदर्शन में तोशाम क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अब निजी अस्पतालों का रूख नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने कस्बे के नागरिक अस्पताल को फस्र्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) का दर्जा दे दिया है। क्षेत्र के करीबन 50 गांवों के करीब चार लाख लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। एफआरयू का दर्जा मिलने से नागरिक अस्पताल में विभिन्न चिकित्सीय विभागों में डॉक्टर नियुक्त किए जाएंगे। वहीं स्थाई नियुक्ति न होने तक कॉन्ट्रेक्ट पर चिकित्सक रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ विशेषज्ञ चिकित्सक की स्थाई नियुक्ति है, बाकी विशेषज्ञ चिकित्सक की स्थायी नियुक्ति नहीं होने तक कॉन्ट्रेक्ट पर नियुक्ति की गई है। सिजेरियन डिलीवरी के लिए ओटी तैयार कर दी गई है। अस्पताल में डिलीवरी संख्या बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। सिजेरियन डिलीवरी के लिए अब क्षेत्र के लोगों को पैसे खर्च करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। अस्पताल में विभिन्न विभागों में विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें मेडिसिन, गायनी, ऑर्थो, ऑर्थो सर्जन, एनिथिसीया (बेहोशी), बाल रोग विशेषज्ञ और सर्जन की नियुक्ति होगी। सिविल सर्जन ने आगे बताया कि एफआरयू का दर्जा मिलने पर सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा रहेगी। जिसका आमजन को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी के लिए 30-35 हजार तक रूपये खर्च करने पड़ते हैं। जबकि यहां यह सुविधा लगभग फ्री में रहेगी। ऐसे में आमजन को काफी राहत मिलेगी। सिविल सर्जन शांडिल्य ने बताया कि अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट भी शुरू की जाएगी। इससे क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर डॉ दीपक, डॉ औजस्वनी, डॉ शैलजा, डॉ विकास, डॉ दिव्या सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
एफआरयू का दर्जा दिए जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा
डाॅ. नैन एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन ने कहा कि एफआरयू का दर्जा दिए जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। एसडीएम ने कहा कि सिंचाई और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चैधरी के प्रयासों से स्वास्थ्य क्षेत्र में आमजन को काफी सुविधाएं मिलने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को राहत देने के लिए उपमंडल अस्पताल तोशाम को एफआरयू बनाया है। अस्पताल में अब नियमानुसार डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। अस्पताल में विशेषज्ञ आने पर मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर नहीं करना पड़ेगा। वहीं ब्लड स्टोरेज यूनिट चालू होने पर गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को रक्त की कमी के चलते दूसरे अस्पतालों का रूख नहीं करना पड़ेगा। ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए अस्पताल प्रशासन ने प्रक्रिया चला रखी है। ब्लड स्टोरेज यूनिट में हर समय प्रत्येक ग्रुप का ब्लड उपलब्ध रहेगा। किसी दुर्घटना या अन्य कारणों से चोटिल मरीज आने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करना पड़ता था। रेफर होने वालों में गर्भवती महिला भी शामिल हैं। उपमंडल नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढने पर मरीजों को रेफर करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। विशेषज्ञों की नियुक्ति होने पर इन मरीजों रेफर करने के स्थान पर नागरिक अस्पताल में ही उपचार किया जाएगा। वहीं एफआरयू बनाने पर अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि निजी अस्पतालों में डिलीवरी के लिए पैसे खर्च करने की बजाए सरकारी अस्पताल की बेहतर सुविधाओं का लाभ उठाएं।

हरियाणा- पंजाब समेत इन राज्यों में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानें कल कहां- कहां होगी बारिश ?
उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हरियाणा- पंजाब समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। लेकिन अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो कल 10 जनवरी से उत्तर भारत के राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो और कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। देश भर में मौसम प्रणालीरू एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम के निचले स्तरों पर स्थित है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और समीपवर्ती भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर चक्रवाती परिसंचरण है। उत्तर तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों में 3.1 किमी ऊंचाई पर एक चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम ?
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 24 घंटे के बाद बढ़ने लगेगा। वहीं गंगा के मैदानी इलाकों में कोहरे की तीव्रता में कमी आएगी। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति गंभीर रहेगी और मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज 9 जनवरी को ग्राउंड फ्रॉस्ट की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 11 जनवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। 11 और 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ेंगी। इसके अलावा 11 और 12 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वी असम, मणिपुर के हिस्सों और तटीय तमिलनाडु में हल्की बारिश दर्ज की गई। पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मेघालय के कुछ स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा रहा।हरियाणा, पंजाब और उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति दर्ज की गई।

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, अब हर महीने मिलेंगे तीन हजार
चंडीगढ, 09 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने थैलेसीमिया औ हीमोफीलिया रोग से ग्रस्त लोगों को राहत दी है। सरकार ऐसे मरीजों को हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन देने का ऐलान कर दिया है। 3 लाख रुपये तक की सालाना आदमी वाले परिवार के मरीजों को दिव्यांगता की श्रेणी में इस आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिया जाएगा। 18 साल से अधिक उम्र के मरीज विकलांग पेंशन के पात्र होंगे। इसी साल जनवरी महीने में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में थैलेसीमिया और हीमोफीलिया मरीजों को पेंशन देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अभी तक इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी अनुपमा ने “हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम-2016 में संशोधन की अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद सभी पात्र मरीजों को 3 हजार रूपए महीना पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार, प्रदेश में थैलेसीमिया के 1300 और हीमोफीलिया के 783 मरीज हैं। सभी 2083 रोगियों को साल में कुल साढ़े 7 करोड़ रुपये की पेंशन दी जाएगी। सरकार के इस फैसले से मरीजों को राहत मिलेगी साथ ही दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
पेंशन के लिए ये रहेगी शर्तें
दिव्यांगता पेंशन ले रहे मरीज ठीक हो गए हैं या नहीं संबंधित सिविल सर्जन द्वारा थैलेसीमिया और हीमोफिलिया प्रमाणपत्रों का हर साल सत्यापन किया जाएगा। पेंशन का लाभ उठाने वाला मरीज हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए और कम से कम 3 साल से हरियाणा में रह रहा हो।


श्री विजय चोपड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट ने कालाणी नगर विद्यालय में कम्बल, स्वेटर सहित जरूरतमंद सामग्री वितरित की
जोधपुर, 09 जनवरी, अभीतक:- चामू क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढ़ाणी में श्री विजय चैरिटेबल ट्रस्ट जिनजिनयाला, जोधपुर के बैनर तले ट्रस्ट अध्यक्ष पीएम चोपड़ा द्वारा जरूरतमंद नन्हे मुन्ने बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु टोपियां, स्टेशनरी, स्कूल बैग्स, विद्यालय हेतु स्पोर्ट्स, दरी पट्टियां इत्यादि सामग्री सहित विद्यालय में कार्यरत कुक कम हेल्पर सोमारी देवी और चंपा देवी को स्वेटर, शॉल और कम्बल प्रदान की गई। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया की ट्रस्ट पिछले दस वर्षों से सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों, संस्थाओं एवं राजकीय विद्यालयों को सहायता प्रदान कर मानवीय पहल कर रहा है, बच्चों की खुशी ही हमारी खुशी एवं विद्यालय विकास को चरितार्थ करने के लिए सदैव ही अनूठे प्रयास जारी रहते हैं। संस्था प्रधान बिश्नोई एवं विद्यालय स्टाफ ने इस पहल को अद्भुत एवं अतुलनीय बताते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष पीएम चोपड़ा, सचिव गुलाब चोपड़ा, समस्त सदस्यों एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार जताया एवं ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष से आगे भी इस प्रकार की सहायता देते रहने का आग्रह किया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक प्रियंका कविया, मुकेश कुमार, सीताराम, अशोक कुमार, मांगीलाल, चंपा देवी, सोमारी देवी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां हुईं शुरू
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के मद्देनजर डीसी अभिषेक मीणा ने ली अधिकारियों की बैठक
जिले में भव्य तरीके से मनाया जाएगा 76वां गणतंत्र दिवस रू उपायुक्त
रेवाड़ी, 09 जनवरी, अभीतक:- गणतंत्र दिवस समारोह, 26 जनवरी को जिलाभर में देशभक्ति के साथ भव्य तरीके से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए एडीसी अनुपमा अंजलि को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। डीसी अभिषेक मीणा ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समारोह को भव्य ढंग से मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी गणतंत्र दिवस से पूर्व अपनी-अपनी गतिविधियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें ताकि समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन गरिमामयी ढंग से किया जा सके। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत होने के साथ-साथ प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे। डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह देश की एकता व अखंडता के साथ ही संविधान की संरचना का शुभ दिन है, ऐसे में इस दिवस को हर वर्ष की भांति इस बार भी गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर समय से पूरी तैयारी की जाए। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के इस पावन समारोह को मनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ टीम के तौर पर कार्य करें। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सामाजिक समरसता का संदेश देती तथा सरकार की जनहितकारी नीतियों के प्रति जागरूक करती झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग की उत्कृष्ट झांकी का प्रदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। उन्होंने गणतंत्र समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए टीमों का चयन करेंगे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को राव तुलाराम स्टेडियम में आयेजित की जाएगी।
ये रहे मौजूद
बैठक में एसपी मयंक गुप्ता, एडीसी एवं गणतंत्र दिवस समारोह की ओवरऑल इंचार्ज अनुपमा अंजलि, डीएसपी जोगिंद्र शर्मा, रविंद्र कुमार, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

 

समाधान शिविर में हर नागरिक की हर शिकायत का किया जा रहा निदान
जिला प्रशासन की ओर से शिकायतों के निपटारे की प्रतिदिन की जा रही है समीक्षा
रेवाड़ी, 09 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बुधवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों का मौके पर निपटारा करना ही इन शिविरों का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर में हर नागरिक की हर समस्या का निदान सुनिश्चित किया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में एसपी मयंक गुप्ता, एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत के साथ नागरिकों की परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, वोटर कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि से संबंधित शिकायतें सुनते हुए उनका समाधान कराया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लोगों की शिकायतों का मौके पर निदान करने के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आज बाल भवन में – डीसी
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल करेंगे 21 परिवादों की सुनवाई
रेवाड़ी, 09 जनवरी, अभीतक:- जिला के नागरिकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक बृहस्पतिवार 9 जनवरी को दोपहर 2 बजे बाल भवन रेवाड़ी स्थित ऑडिटोरियम में हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 21 परिवादों की सुनवाई की जाएगी। डीसी अभिषेक मीणा जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 21 परिवाद निपटारे के लिए रखे जाएंगे, जिनकी सुनवाई राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट व पूरी तैयारी के साथ बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

न्यायिक परिसर में 8 मार्च को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत – सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
रेवाड़ी, 09 जनवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार 8 मार्च को रेवाड़ी स्थित न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉयज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर के नेतृत्व में स्टेशनों पर रेल कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
रेवाडी, 09 जनवरी, अभीतक:- ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आहवान पर देशभर के विभिन्न जोन और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉयज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर के नेतृत्व में जयपुर जोन के सभी मंडलों और शाखा और स्टेशनों पर रेल कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंडल मंत्री देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। रेल कर्मियों ने सरकार की दोगली नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपनी अनेकों मांगों को लेकर नारेबाजी जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंडल मंत्री देवेंद्र सिंह यादव ने कर्मियों की मांगों से अवगत कराते हुए बताया कि यह प्रदर्शन रेलकर्मियों की जायज मांगों को लेकर किया गया है। उनकी मांगों में आठवे वेतन आयोग हेतु कमेटी जल्द से जल्द गठित करने, यूपीएस के अंतर्गत सुधार करके ओपीएस के सामान सभी लाभ प्रदान करने, ट्रैकमैन साथियों को लेवल -6 तक पदोन्नत करने की नीति बनाई जाने, रनिंग स्टाफ, लोको पायलट व गाडी प्रबंधक के किलोमीटर भत्तों में डीए की रेट 50 फीसदी वृद्धि होने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है जबकि अन्य सभी प्रकार के भत्तो की बढ़ोतरी की जा चुकी है। इसके अलावा रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्तों में 70 फीसदी भाग आयकर मुक्त होने के बाद भी कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं। कारखानों से पदों के अन्यत्र स्थांतरण पर रोक लगाई जाए व कारखानों के निजीकरण पर रोक लगाई जाए, ट्रैकमेन व मशीन स्टाफ को सभी मूलभूत सुविधाए दी जाए, कैडर रीस्ट्रक्चर की कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए, आवश्यकतानुसार रेल आवासों का निर्माण किया जाए एवं रेलवे कॉलोनी के रख रखाव व मरम्मत की पर्याप्त व्यवस्था की जाए तथा टिकेट चेकिंग स्टाफ को रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार रेस्ट रूम में सभी सुविधाएं प्रदान की जाने की प्रमुख मांगें हैं। इस मौके पर मुकेश यादव, अध्यक्ष रेवाड़ी शाखा, कार्यकारी सचिव गुलशन कुमार, सहायक सचिव नवीन कुमार, संदीप गुर्जर, सर्वेश कुमार, पंकज घई, प्रमोद कुमार जेई, मुख्य फार्मासिस्ट अवतार सिंह गिल, जयपाल जांगिड, टेकनीशियन कुलदीप, भवानी सिंह, एमसीएफ नरेश, धर्मसिंह, टेकनीशियन पवित्रे, कविता शर्मा ओएस, परमजीत यादव, अनूप यादव, क्लर्क संदीप, दिनेश सीबीएस दीपक यादव, मधुर मुद्गल और अन्य विभाग के काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में मेडल जीतकर लौटे प्रतीक को डीसी ने किया सम्मानित
कबलाना गांव के प्रतीक ने 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता की दो स्पर्धाओं में जीता है सिल्वर मेडल
झज्जर, 09 जनवरी, अभीतक:- 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर जिले के नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी प्रतीक को डीसी प्रदीप दहिया ने सम्मानित किया। जिले के कबलाना गांव के खिलाड़ी प्रतीक ने हाल में ही दिल्ली में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। डीसी ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार जिले का नाम रोशन कर रहे हैं जो बेहद गर्व की बात है। डीसी ने शूटर प्रतीक को सिल्वर मेडल जीतने पर शुभकामनाएं दी और खेल जगत में उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विजेता खिलाड़ी प्रतीक व ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ देते हुए डीसी प्रदीप दहिया का भी अभिवादन किया। दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग में 20 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था, जहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 19 वर्षीय शूटिंग के खिलाड़ी प्रतीक ने 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर मैन सिविलियन एवं 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर मैन नेशनल चैम्पियनशिप टीम दो अलग-अलग स्पर्धाओं में मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। डीसी ने विजेता खिलाड़ी को सिल्वर मेडल पहनाते हुए सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतीक जैसे युवा खिलाड़ी की उपलब्धियां न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गर्व की बात हैं, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाती है। विजेता खिलाड़ी प्रतीक ने कहा कि उसका लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने का है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हंसवीर तथा पूर्व सरपंच प्रवीन कुमार, 14 गांवों के प्रधान जोगिंद्र, महावीर सिंह, योगेंद्र, वीरेंद्र, मा. हवा सिंह, राज सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी प्रतीक को सम्मानित करते हुए डीसी प्रदीप दहिया।

हरियाणा सरकार के आम बजट 2025 को लेकर ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित
कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर दे सकते हैं अपने सुझाव
झज्जर, 09 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आम बजट 2025 को लेकर ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं। कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा सरकार के आम बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में प्रस्तावित है। प्रदेश सरकार द्वारा बजट में आमजन की भागीदारी को बढ़ाने के लिए इस बार नई पहल शुरू की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने सुझाव दे सकेगा। डीसी ने बताया कि सुझाव के लिए बाकायदा क्षेत्रवार जरूरतों के अनुसार आर्थिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सामाजिक तीन प्रमुख श्रेणियां बनाई गई हैं। इनके तहत सामाजिक कल्याण, पुलिस, स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, मेडिकल हेल्थ एवं रिसर्च, महिला एवं बाल विकास आदि विषयों पर नागरिक द्वारा सुझाव दिए जा सकेंगे।
ऐसे दिए जा सकते सुझाव
हरियाणा सरकार के आम बजट 2025 को लेकर सुझाव देने के लिए वित्त विभाग की साइट ीजजचेरूध्ध्पिदीतल.हवअ.पदध् पर लिंक उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा सीधे ीजजचेरूध्ध्इंउेींतलंदं.दपब.पदध्इे.ंेचÛ यूआरएल पर जाना भी सुझाव दिया जा सकता है। निर्धारित कॉलम में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। ओटीपी सत्यापन होने पर आपको आर्थिक क्षेत्र की तीन श्रेणियों में से किसी एक का चयन कर सब कैटेगरी भी चुननी होगी। इसके बाद आप निर्धारित बॉक्स में 100 शब्दों के अंदर अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं।

डीसी प्रदीप दहिया।

 

जिले में चाइना डोर के स्टोरेज, बिक्री, खरीद व इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित
जिलाधीश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत धारा 163 के आदेश किए जारी
झज्जर, 09 जनवरी, अभीतक:- चाइना डोर के इस्तेमाल से होने वाले खतरों को मद्देनजर रखते हुए जिलाधीश प्रदीप दहिया ने जिले में चाइना डोर को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिलाधीश ने यह आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार जिले में चाइना डोर के भंडारण, बिक्री, खरीद और इस्तेमाल पर सख्त पाबंदी रहेगी। जिलाधीश के आदेशों के अनुसार मकर संक्रांति व अन्य अवसर पर चाइना डोर से पतंग उड़ाने व चाइना डोर से अन्य गतिविधियों से मानव जीवन को होने वाले खतरे को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किए किए गए हैं। चाइना डोर का उपयोग पक्षियों और इंसानों के लिए घातक है तथा पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचाता है। यह कदम आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप दहिया, जिलाधीश झज्जर

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीआरओ प्रमोद चहल।

समाधान शिविररू जन सेवा का प्रतीक, समस्याओं का त्वरित समाधान
समाधान शिविरों से प्रशासनिक कुशलता व जन सहभागिता बढ़ी: डीसी
जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविरों का फायदा उठाएं नागरिक
झज्जर, 09 जनवरी, अभीतक:- प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में जन सेवा को समर्पित समाधान शिविर का जिले में प्रत्येक कार्य दिवस पर आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि यह शिविर न केवल शिकायतों के प्रभावी समाधान का माध्यम है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सहभागिता को बढ़ावा देने का एक प्रभावी प्रयास है। बुधवार को आयोजित हुए शिविर में डीआरओ प्रमोद चहल ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भूमि विवाद, पेंशन, बिजली, पानी और अन्य जनकल्याण योजनाओं से संबंधित शिकायतें नागरिकों द्वारा शिविर में प्रस्तुत की गईं। कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जिनका समाधान तुरंत संभव नहीं था उनका निर्धारित अवधि में समाधान करने के निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में 8 नागरिकों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई। समाधान शिविर न केवल समस्याओं के निवारण का माध्यम है, बल्कि यह प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद का प्रतीक भी है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को उसकी समस्या का समाधान सरल और सुलभ तरीके से मिले।
समाधान शिविर का महत्व
समाधान शिविर के आयोजन की विशेषता यह है कि यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। यह पहल प्रशासन की संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
समाधान शिविर का फायदा उठाएं नागरिक: डीसी
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर में नागरिकों की भागीदारी ने इसे सफल बनाया है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे समाधान शिविर के आयोजनों का लाभ उठाएं। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में आयोजित हो रहे समाधान शिविर का यह प्रयास जिले में सकारात्मक बदलाव और प्रशासनिक कुशलता का एक बेहतरीन उदाहरण है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *