Haryana Abhitak News 13/01/25

 

इंडो अमेरिकन स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व
झज्जर, 13 जनवरी, अभीतक:- सोमवार को इंडो अमेरिकन स्कूल के प्रांगण में लोहड़ी के साथ ही मकर संक्रांति का पर्व हर्ष व उल्लास से परिपूर्ण वातावरण के बीच परंपरागत तरीके से मनाया गया। लोहड़ी पर्व की परंपरा के अनुसार आग जलाकर उत्सव शुरू किया गया। सभी ने तिल और मूंगफली की आहुति के साथ एक दूसरे को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।डिंपी मैम व प्रमोद सर ने आकर्षक रंगोली बनाकर पतंगबाजी के आनंद को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर स्कूल निर्देशिका बबीता काद्यान ने बताया कि यह पर्व सूर्य के मकर राशि में आने पर मनाया जाता है। इस दिन सूर्य उत्तरायण प्रारंभ होता है इसलिए भारतीय संस्कृति में इस त्यौहार का विशेष महत्व है। इस दिन तिल व गुड से बनी चीजें खाने का विधान है। साथ ही बच्चे व बड़े पतंगबाजी का आनंद लेते हैं। उन्होंने सभी अध्यापक -अध्यापिकाओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।

महिला की चोट मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
वारदात में प्रयोग कस्सी बरामद
झज्जर, 13 जनवरी, अभीतक:- थाना बेरी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को अपनी ही पत्नी की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि विरेन्द्र निवासी मालडा सराय जिला महेन्द्रगढ ने शिकायत देते हुए बताया कि हमने मेरी भतीजी की शादी दिनांक 07 मई 2011 को ओमबीर निवासी शांहजानपुर जिला झज्जर के साथ अपनी हसियत के मुताबिक बडी धुम धाम से की थी। कुछ समय बाद मेरी भतीजी के साथ उसके ससुराल वालों ने आपसी अनबन व मारपिटाई शुरु कर दी। हमारी लड़की ने हमें बताया कि उनके ससुराल वाले पैसे की डिमांड करते है।जो हमने यथा सम्भंव कई बार उनकी डिमांड पुरी की थी परन्तु वे लोग बाज नही आये एकबार इन्होने हमारी लड़की को जहर देकर भी मारने की कोशिश की थी। जिसका सामाजिक तौर पर समझौता हो गया था। हमने सौचा चलो कोई बात नही अब समझ गये होंगे और हमने बात वही रफा दफा कर दी। परंतु कुछ दिन बाद फिर वही मारपिट व पैसे डिमांड शुरु कर दी। मेरी छोटी भतीजी की भी शादी उसी गांव में कर रखी है।उसके पास कल मृतका सरिता का फोन गया था कि मेरे साथ सभी ने मिलकर झगडा कर रखा है। हमें भी फोन से सूचना मिली कि हमारी लड़की की हत्या कर दी गई है।हमने नागरिक हस्पताल आकर देखा तो सरिता का शव अमरजैंसी में सैटचर पर रखा हुआ था। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले पर गंभीरता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के मुख्य आरोपी मृतका के पति ओमबीर निवासी शाहजहांपुर जिला झज्जर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई कस्सी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

लूटपाट करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 13 जनवरी, अभीतक:- थाना आसौदा की पुलिस टीम ने जनवरी 2020 में एक भट्टे से लुटपाट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना आसौदा प्रबंधक निरीक्षक प्रोविजनल एसीपी प्रणय कुमार ने बताया कि आन्नद निवासी सैक्टर 6 बहादुरगढ ने बताया कि मैंने भापडौदा आईटीआई के पास एक ईट भट्ठा बना रखा है। जनवरी 2020 में जब मैं सुबह अपने भट्टे पर पहुचा तो मेरे भट्ठा का मुंशी गुलशन कमरे मे बन्द था और बाहर से ताला लगा हुआ था। जो मैने गुलशन को आवाज लगाई तो गुलशन ने बताया कि मुझे चारपाई पर बांध रखा है। जो मैने कमरा का ताला तोडकर अन्दर देखा तो गुलशन चारपाई पर रस्सी से बन्धा हुआ था जिसको मैने खोला तो गुलशन ने मुझे बताया कि रात के 10 बजे मै व आसीन मिस्त्री अन्दर से कुन्डी लगाकर सो रहे थे। आसिम ने दरवाजे पर आवाज होने पर दरवाजा खोला जो तीन व्यक्ति कमरे के अन्दर आ गये। जो आसिम व उन तीनो ने मिलकर गुलशन के साथ मारपीट करके चारपाई से बांध दिया और अन्दर से ईन्वरटर, बैटरी, गैस सिलेंडर, ट्रैक्टर व डम्फर और नागदी सहित अन्य सामान लेकर मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा पुराने मामलों के वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान आबिद निवासी फेज गंज उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भगवान श्री राम जी की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगाँठ मनाई
झज्जर, 13 जनवरी, अभीतक:- गाँव भदाना में भगवान श्री राम जी की अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा की पहली वर्षगाँठ, स्व. बलबीर शर्मा की आत्मा की शांति व गाँव में अमन शांति के लिए आज गाँव भदाना में लिपिक अमित शर्मा, गोपाल शर्मा, आचार्य धर्मेंद्र शर्मा, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, पूर्व हेड मास्टर वेदप्रकाश शर्मा, धर्मदास शर्मा, डॉ योगेश शर्मा, के नेतृत्व में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किशनदत शर्मा, सहजराम शर्मा, प्रोफेसर नीरज शर्मा, देवेंद्र शर्मा, सैनिक अनिल शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, रजकराम शर्मा, शुभ शर्मा, पारस शर्मा, केशव शर्मा, प्रिंस शर्मा, आदि ने मौजूद रहकर भगवान श्री राम व भगवान हनुमान जी की वंदना की।

गांव बाघपुर में सोमवार को स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकालती एसबीएम टीम ।

स्वच्छता अभियान को लेकर गांव बाघपुर में निकाली जागरूकता रैली
उपमंडल की ग्राम पंचायतों में स्वच्छता गतिविधियां जारी
बेरी, 13 जनवरी, अभीतक:- उपमंडल मे एसडीएम रविंद्र मलिक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे, विशेष स्वच्छता अभियान के तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजाराम के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण में ग्राम पंचायतों में स्वच्छता गतिविधियां जारी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को ग्राम पंचायत बाघपुर में सरपंच सुषमा देवी की अध्यक्षता में स्वच्छता चौपाल व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसबीएम की खंड समन्वयक पूनम सैनी ने बताया कि “सिंगल यूज प्लास्टिक” का उपयोग हानिकारक है। इसकी जगह स्टील के बर्तन उपयोग में लाने होंगे। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य एकल उपयोग प्लास्टिक के पर्यावरणीय प्रभाव और टिकाऊ विकल्पों के लाभों पर ध्यान केंद्रित करना है। इससे पहले गांव में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, पंचों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता रैली निकालकर गांव में पॉलिथीन हटाओ- पर्यावरण बचाओ,हर रोग की एक दवाई -घर में रखो साफ सफाई के नारों से गली- गली, घर- घर जाकर जागरूकता संदेश दिया। दूसरी ओर ग्राम पंचायत भम्भेवा, लकड़िया, गांगटान ,अच्छेज, गोधडी आदि ग्राम पंचायतों में भी स्वच्छता रैली निकालकर घर घर जागरूकता संदेश पहुँचाया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राकेश कुमार, ग्राम सचिव रितिका, जयदेव, जसवंती, आंगनवाड़ी वर्कर सुनीता, कमलेश , कृष्णा, बाला, आकाश, पुष्पा का सहयोग सराहनीय रहा।

कवि सचिन मेहता परम शालीन बने भाजपा के सक्रिय सदस्य
फरीदाबाद, 13 जनवरी, अभीतक:- सचिन मेहता भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी, जिला सह संयोजक, भाजपा, फरीदाबाद ने गुरुवार को भाजपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। यह प्रक्रिया भाजपा के फरीदाबाद कार्यालय, अटल कमल भवन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा और महामंत्री मनोज वशिष्ट की उपस्थिति में सचिन मेहता जी ने सक्रिय सदस्यता का फॉर्म भरा। सचिन मेहता ने अभी तक 2057 नए सदस्य भाजपा में जोड़े है, 2000 नए सदस्य जोड़ते ही सचिन मेहता, परम शालीन पार्षद के लिए मजबूत दावेदार हो गए है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि पार्टी का संगठन पर्व कार्यकर्ताओं के लिए एक उत्सव के समान है। साधारण सदस्यता के साथ-साथ सक्रिय सदस्यता अभियान पार्टी में नए जोश का संचार कर रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य बनकर संगठन को और अधिक मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संगठन चुनावों की तैयारियों में कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं और इन चुनावों को लेकर काफी उत्साहित हैं। सक्रिय सदस्य बनने के बाद सचिन मेहता ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस बार एमसीएफ में भी भाजपा आयेगी और फरीदाबाद में विकास के कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाएगी। जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को सशक्त बनाने का काम किया है। वैसे ही इस बार दिल्ली में भी भाजपा सरकार आएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है, अब नहीं रहेंगे बदल के रहेंगे। श्री मेहता ने विश्वास जताया कि आगामी फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में भी जनता के समर्थन से भाजपा का कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा शुरू किए गए सक्रिय सदस्यता अभियान को कार्यकर्ताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह अभियान न केवल संगठन को मजबूती प्रदान कर रहा है, बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता और समर्पण की भावना भी बढ़ा रहा है। भाजपा का यह सदस्यता अभियान पार्टी की जड़ों को और गहराई तक मजबूत करेगा, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को और अधिक सफलता मिलेगी।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से नई दिल्ली आवास पर शिष्टाचार भेंट की
चंडीगढ़, 13 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें मकर संक्रांति एवं लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की कामना की
चंडीगढ़, 13 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने देश और प्रदेशवासियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की कामना की है। हमारी संस्कृति में त्योहारों का बहुत महत्व है। वे एक एकीकृत शक्ति हैं जो सभी को एक साथ लाती हैं। संक्रांति का त्यौहार हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ तेलुगु लोगों के लिए भी खास है। संक्रांति तिल और गुड़ के साथ मनाई जाती है। तिल प्रेम का प्रतीक है। गुड़ मिठास का प्रतीक है। राज्यपाल ने मकर संक्रांति के बारे में बताते हुए कहा संक्रांति त्योहार प्रकृति में परिवर्तन का प्रतीक है। सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर बढ़ता है और अंधकार को दूर करता है। यह वह समय है जब प्रकृति में गर्मी और रोशनी बढ़ जाती है, जो विकास का संकेत है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हरियाणा में सकरांत के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह पर्व हरियाणा में बेटी के सम्मान और बुजुर्गों के आशीर्वाद का प्रतीक है। इस दिन सभी लोग अपने बड़े बुजुर्गों को सम्मान स्वरूप शॉल व चद्दर भेंट करते है और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करते है। राज्यपाल ने कहा कि त्योहारों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। त्योहार हमारे जीवन को रंगों और उत्साह से भर देते हैं। त्योहार समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और लोगों के दिलों से द्वेष को दूर करते हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व तमिलनाडु में पोंगल, गुजरात में उत्तरायण, असम सहित उत्तर-पूर्व में बिहू के रूप में मनाया जाता है इसलिए यह त्यौहार भारत की अनेकता में एकता को प्रमाणित करता है। उन्होंने इश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि लोहड़ी की पवित्र अग्नि समाज से सभी प्रतिकूलताओं को दूर कर दें, मकर संक्रांति की ऊंची उड़ान भरने वाली पतंगें हमारे दिलों को उल्लास से भर दें और पोंगल की पारंपरिक मिठास उत्सव और खुशी के क्षण लेकर आए। उन्होंने कहा कि भारतीय त्यौहार देश की सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हमें पौराणिक त्यौहारों को पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए, तभी भारतीय संस्कृति और अधिक समृद्व होगी।

समाधान शिविर में शिकायतों के समाधान को लेकर तय होती है अधिकारियों की जवाबदेही – उपायुक्त
रेवाड़ी, 13 जनवरी, अभीतक:- जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासन को जनता के करीब लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिले में प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों व समस्याओं के निदान के संबंध में नियमित रूप से निगरानी भी की जाती है। विभागाध्यक्षों से समय-समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट ली जाती है ताकि यह पता लगता रहे कि किस विभाग ने किस स्तर पर कार्रवाई की है। इस प्रक्रिया में विभागों के अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होती है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का मौके पर समाधान करना है। ये शिविर प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है और इससे नागरिकों को उनकी समस्याओं के निवारण के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। एक ही छत के नीचे समस्याओं का समाधान होने से नागरिकों को राहत मिली है। शिविर में आने वाली समस्याओं को मौके पर गंभीरता से सुना जाता है और त्वरित समाधान प्रक्रिया शुरू की जाती है। विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर मौजूद रहते हैं, जिससे समस्याओं को तालमेल से हल करने में समय की बचत होती है। पारदर्शी प्रक्रिया से नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि यह शिविर जनता की शिकायतों को समझने और उनके समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में नागरिक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने आवेदन और संबंधित दस्तावेज साथ लाएं ताकि समस्याओं का निपटारा सुगमता से हो सके।

ग्राम सभा के दौरान स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार।

सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक के जरिये स्वच्छता का संदेश देते हुए टीम।

प्लास्टिक मुक्त गांव की ओर दादरी तोय ग्राम सभा का बड़ा कदम, प्लास्टिक इस्तेमाल के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
यूज एंड थ्रो प्लास्टिक उपयोग कर्ता पर 500 रुपये लगेगा जुर्माना
प्लास्टिक कैरी बैग के बजाए जूट और कपड़े के बैग को अपनाने का आह्वान
झज्जर, 13 जनवरी, अभीतक:- स्वच्छ हरियाणा मिशन के तहत जिलेभर में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को दादरी तोय गांव में ग्राम सभा के दौरान स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष प्रस्ताव पारित करते हुए गांव में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लगाने का निर्णय लिया गया। जिला परिषद सीईओ राजेश कुमार भी इस दौरान विशेष तौर पर मौजूद रहे। ग्राम सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक (यूज एंड थ्रो) का इस्तेमाल करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस दौरान ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन की टीम, मानक ब्यूरो की टीम , मनरेगा श्रमिक व काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। इस बीच सीईओ ने सभी को स्वच्छता को जीवन में अपनाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के जीवन में इस्तेमाल ना करने की शपथ भी दिलवाई।
इस दौरान प्लास्टिक पॉलिथीन मुक्त अभियान को लेकर नुक्कड़ नाटक और नृत्य के द्वारा लोगों को संदेश दिया गया। संदेश में स्वच्छता को अपनाओ, घर का कचरा इधर-उधर ना फेंके और डस्टबिन में ही डालें। रोजमर्रा के जीवन में सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें और कांच की बोतलों को इधर-उधर नहीं फेंके। ग्राम सभा ने गांव में धार्मिक आयोजनों के दौरान प्लास्टिक व डिस्पोजल गिलास व प्लेट का इस्तेमाल ना करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सिंगल यूज प्लास्टिक यूज न करने का संकल्प लिया। सीईओ जिला परिषद ने कहा कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में स्वच्छ हरियाणा मिशन के तहत जिले में नए साल से महत्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना है। बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की आदतों को प्रोत्साहित करने और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत मिशन की टीम, मनरेगा श्रमिक व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्लास्टिक के बजाए जूट व कपड़े के बैग का करें इस्तेमाल
स्वच्छता कैंपेन के दौरान ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े और जूट के थैलों का इस्तेमाल करें और अधिक से अधिक रीसाइक्लिंग को बढ़ावा दें। ग्रामीणों को प्लास्टिक के खतरों से अवगत करवाते हुए उन्हें जागरूक किया गया कि सामूहिक प्रयासों से ही सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने से न केवल पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है, बल्कि भावी पीढियों को एक स्वच्छ और हरित भविष्य भी दिया जा सकता है। इस दौरान भारत मानक ब्यूरो के अधिकारियों ने गुणवत्ता के प्रोडक्ट खरीदने, स्वयं सहायता समूह सार्थक की सदस्यों ने भी प्लास्टिक की बजाए जूट व कपड़े के कैरी बैग उपयोग करने के लाभ बताए।

गांव मुंडाहेड़ा में बलिदानी मनोज कुमार के घर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी वीरेंद्र सिंह बडखालसा।

शहीद प्रधान नाविक मनोज कुमार के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र सिंह बडखालसा
शहीद मनोज के परिवार को सरकार की ओर से नियमानुसार सभी प्रकार की मदद समयबद्ध तरीके दी जाएगी
गांव में मनोज की याद में प्रतिमा स्थापित होगी
झज्जर, 13 जनवरी, अभीतक:- मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी वीरेन्द्र सिंह बडखालसा ने सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रतिनिधि के तौर पर गांव मुंडाहेड़ा निवासी शहीद मनोज कुमार के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि शहीद मनोज कुमार वीर साहसी सैनिक थे, जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए मातृभूमि पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने दिवंगत मनोज कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत मनोज कुमार के माता-पिता धन्य हैं, जिन्होंने ऐसे शूरवीर को जन्म देकर भारत माता का गौरव बढ़ाया। उन्होंने शहीद के परिजनों व बेटे धीरेन का हालचाल पूछा। उन्होंने कहा कि भगवान शहीद मनोज कुमार के परिवार को इस दुख से उभरने की शक्ति प्रदान करे। ओएसडी ने कहा कि सरकार की ओर से शहीद की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और गांव में पंचायत के प्रस्ताव के अनुसार किसी एक सरकारी भवन का नाम शहीद मनोज के नाम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद मनोज के आश्रितों को सरकार की नीति के अनुसार सभी प्रकार की मदद समयबद्ध तरीके पूरी की जाएगी। गांव के विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जाएगा। गौरतलब है कि शहीद मनोज कुमार वर्ष 2014 में भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती हुए थे और गुजरात के पोरबंदर में प्रधान नाविक के पद पर में तैनात थे। गत पांच जनवरी को पोरबंदर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। ओएसडी वीरेन्द्र सिंह बडखालसा ने दिवंगत मनोज कुमार को नमन करते हुए कहा कि झज्जर की मिट्टी में असंख्य देशभक्त सेनानी पैदा हुए हैं और इन योद्घाओं ने अब तक लड़े गए सभी युद्घों में अदमय साहस का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्हीं में से एक प्रधान नाविक मनोज कुमार थे, जोकि देश सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के मान सम्मान को कटिबद्ध है। इस अवसर पर जिला पार्षद संजय मुुंडाहेड़ा, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य जसबीर सैनी, योगेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी प्रदीप दहिया।

जन शिकायतों के समाधान में लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी – डीसी
सीएम विंडो, जन संवाद पोर्टल व समाधान शिविर की शिकायतों की डीसी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
जिले के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स व जन शिकायतों के समाधान की दिशा में गंभीरता से कार्य करें अधिकारी – डीसी
जिले के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स व सरकारी योजनाओं को लागू करने में लापरवाही व देरी नहीं होगी बर्दाश्त – डीसी
पात्र लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो, जनता के साथ बेहतर व्यवहार करें अधिकारी व कर्मचारी
झज्जर, 13 जनवरी, अभीतक:- जिला वासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ तय समय में दिया जाए व जिले के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी जनता के साथ बेहतर व्यवहार करें व विधि के अनुसार निर्धारित समय अवधि में लोगों के सरकारी कार्य पूरा करें। डीसी प्रदीप दहिया ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में सीएम विंडो, जन संवाद पोर्टल व समाधान शिविर की शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। समीक्षा बैठक के दौरान डीसी ने सीएम विंडो, जन संवाद पोर्टल और समाधान शिविर की शिकायतों की गंभीरता से विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने चेताया कि शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हर शिकायत को गंभीरता से लें। शिकायतों की एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) नियमानुसार तैयार करते हुए फाइल करें। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर की शिकायतों पर अविलंब एक्शन लें व सीएम विंडो व अन्य ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर 24 घंटे के अंदर संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला वासियों को किसी भी स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी नहीं आनी चाहिए।
समाधान शिविर सुशासन की दिशा में प्रभावी पहल
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर का आयोजन प्रदेश सरकार की जन सरोकार कि दिशा में प्रभावी पहल है। समाधान शिविर के आयोजन से लोगों को समस्याओं के निदान का एक बेहतर मंच मिला है। शिविर के आयोजनों से प्रशासन को भी लाभ हुआ है। समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों से लोगों की शिकायत के पैटर्न का पता लगता है जिससे जन समस्याओं की पहचान करते हुए उनका समुचित समाधान करना प्रशासन के लिए आसान हुआ है।
मुख्यालय स्तर पर भी हो रही है मॉनिटरिंग – डीसी
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए बनाए गए पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के समाधान की जिला स्तर पर मॉनिटरिंग के अलावा प्रदेश मुख्यालय स्तर पर भी सख्ती से मॉनिटरिंग की जा रही है उन्होंने कहा कि विभाग ऐसी व्यवस्था बनाए कि शिकायतों का अविलंब समाधान हो जिससे नागरिकों को राहत मिले।
प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन का कार्य तेज करें
डीसी ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद बहादुरगढ़, झज्जर व नगर पालिका बेरी के अधिकारी प्रॉपर्टी धारकों को सेल्फ वेरिफिकेशन के लिए भी जागरूक करें। इसके अलावा स्पेशल कैंप लगाकर प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन रिकॉर्ड में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए प्रॉपर्टी आईडी की शुरुआत करना सरकार की एक बेहतर योजना है इससे अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में काफी सहायता मिली है।
हैप्पी कार्ड वितरण कार्य तेजी से करने के निर्देश
डीसी ने रोडवेज विभाग के अधिकारियों को हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी कार्ड) का वितरण तेजी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर हैप्पी कार्ड धारकों की लिस्ट तैयार करते हुए उन्हें कार्ड वितरित किए जाएं। उन्होंने कहा कि कार्ड वितरण के लिए बेहतर रणनीति तैयार करें जिससे की जल्द से जल्द जिले में सभी कार्ड वितरण किया जाए।

जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जनहित को समर्पित सरकार की बेहतरीन पहल है समाधान शिविर – डीसी
समाधान शिविरों में नागरिकों को मिल रहा त्वरित राहत का भरोसा
झज्जर, 13 जनवरी, अभीतक:- जिले में नागरिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित शिविर में डीसी प्रदीप दहिया ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा समाधान शिविर केवल समस्याओं को हल करने का मंच नहीं, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच संवाद का बेहतरीन जरिया है। डीसी ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को और ज्यादा मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में जनहित में कार्य कर रही प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता है कि हर नागरिक की समस्या को गंभीरता से समझा जाए और प्राथमिकता से उनका समाधान सुनिश्चित हो। समाधान शिविरों के सकारात्मक परिणामों की चर्चा करते हुए डीसी ने कहा कि इन शिविरों से न केवल नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता भी मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहल नागरिकों को यह एहसास दिला रही है कि उनका प्रशासन उनके लिए प्रतिबद्ध है।
जिले भर में समाधान शिविरों की पहल
जिला स्तरीय समाधान शिविर झज्जर के लघु सचिवालय में आयोजित किया जा रहा है, जबकि उपमंडल स्तर पर बेरी, बहादुरगढ़ और बादली में भी शिविरों का आयोजन हो रहा है, जहां संबंधित एसडीएम द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुना जा रहा है।
नागरिकों की प्रतिक्रिया
शिविर में आए नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाधान शिविर ने उनकी समस्याओं को हल करने में एक बड़ा बदलाव लाया है। शिविर में शिकायत लेकर आए एक नागरिक ने कहा कि पहले हमें अपनी शिकायतों को लेकर कई बार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब यहां समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान सरल और प्रभावी हो गया है।
जिला प्रशासन की अपील
डीसी प्रदीप दहिया ने नागरिकों से अपील की कि वे समाधान शिविरों का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन के समक्ष रखें। उन्होंने कहा कि जिला वासियों की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
समाधान शिविर में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी प्रदीप दहिया।

उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 13 जनवरी, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल स्थित कांफ्रेंस हाल में मंगलवार 14 जनवरी को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक मंगलवार 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में होगी। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित (चोरी और अनऑथराइज्ड लोड के किस चीज को छोड़कर) मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

लोहड़ी और मकर संक्रांति त्योहार हमारी संस्कृति का प्रतीक – एसडीएम
बहादुरगढ स्थित उमंग बाल गृह परिसर में मनाया लोहड़ी पर्व
बहादुरगढ़, 13 जनवरी, अभीतक:- उमंग बाल गृह परिसर में सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम नसीब कुमार ने उपस्थित महिलाओं को मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व है, त्योहार हमें अपनी संस्कृति से रूबरू कराते हैं ,साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। उन्होंने लोहड़ी पर्व की महत्ता के बारे में बताया तथा सभी ने आग जलाकर अग्नि की पूजा की तथा इसके पश्चात अग्नि में रेवड़ी, मूंगफली तथा तिल डालें। लोहड़ी का त्योहार हरियाणा में रहने वालों द्वारा मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है। लोहड़ी को सर्दियों के अंत के प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर डीपीओ उर्मिल सिवाच सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थी।
उमंग बाल गृह परिसर में लोहड़ी पर्व मनाते हुए एसडीएम नसीब कुमार व अन्य अधिकारी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *