झज्जर के छुड़ानी गांव में पिता के हत्यारों पर बरसाई गोलियां
आरोप है कि मां ने साजिश के तहत कराया था मर्डर
कुछ दिन पहले तिहाड़ जेल से बाहर आया आरोपी
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगाया गया लांछन निराधार – ब्राह्मण महासभा
झज्जऱ, 19 जनवरी, अभीतक:- रविवार को ब्राह्मण महासभा भज्जर की आज राज प्रधान देवरखाना व पंडित संत सुरेहती महासचिव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की मिटिंग हुई। मीटिंग में संज्ञान में लेते हुए सभा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली के ऊपर जो लांछन लगाया गया है, वह बिलकुल निराधार है। जिस से ब्राह्मण समाज में बहुत भारी रोस है। इसमें राजनीतिक षडयंत्र है। मोहन लाल बड़ौली जी की वजह से तीसरी बार भाजपा सरकार आई है कुछ शरारती तत्वों को यह हजम नहीं हो रही है षड्यंत्र करने वालों की जांच होनी चाहिए, दोषी पाए जाने पर उनको सजा होनी चाहिए। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के राज प्रधान, पंडित संत सुरेहती, रमेश दरोगा, धरमवीर गुढा, सुभाष कलोई, योगेश, श्री भगवान सिलानी, समेराम, विवेक कुमार, विजय कुमार, अंकित शर्मा छबीली, जगदीश सिलानी, दीपक दादरी तोय, प्रमोद कुमार खरहर, बाल किशन भदाना आदि उपस्थित रहे।
सीआईए वन की पुलिस टीम ने 400 ग्राम मादक पदार्थ अफिम के साथ एक आरोपी को काबू किया
बहादुरगढ़, 19 जनवरी, अभीतक:- सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा एक व्यक्ति को मादक पदार्थ अफिम के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना आसौदा के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि कृष्ण निवासी खेरी साफा जींद मादक पदार्थों की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह रोहद बाईपास दिल्ली रोहतक रोड बहादुरगढ़ के नजदीक एक ढाबे के पास नशीला पदार्थ अफीम बेचने की फिराक में खड़ा है।इस गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए वन में तैनात उप निरीक्षक तेजसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया। जिसे तत्परता से कार्रवाई करते हुए काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके बैग से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 400 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ अफिम के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान उपरोक्त कृष्ण के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।
मोबाइल फोन छिनने के मामले में दो आरोपी काबू,छीनना गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग स्कूटी बरामद
बहादुरगढ़, 19 जनवरी, अभीतक:- शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक महिला का मोबाइल फोन छीनने के मामले में थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना सैक्टर 6 बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक कर्मवीर दहिया ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि वह एयरपोर्ट टर्मिनल दिल्ली में नौकरी करती है। 25 नवंबर 2024 को वह अपनी ड्यूटी से वापिस अपने घर आ रही थी तभी मेट्रो पिलर 903 के पास पीछे से दो लड़के सवार होकर आए और मेरा मोबाइल फोन छीन कर मौके से फरार हो गई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की छानबीन करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजु की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मपाल निवासी पलिया झंडा उत्तर प्रदेश हाल लाइनपार बहादुरगढ़ और आकाश निवासी सिवा पानीपत हाल छोटू राम पार्क बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से छिना गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयोग स्कूटी बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
देसी शराब की 24 बोतलों के साथ एक आरोपी काबू
झज्जऱ, 19 जनवरी, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने एक आरोपी को देशी शराब की 24बोतलो के साथ काबू किया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा नशीले पदार्थो एवं शराब के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर झज्जर में तैनात उप निरीक्षक सागर की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गवालीसन चैक शहर झज्जर के नजदीक से अवैध शराब के साथ काबू करने में सफलता हासिल कि। अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान श्रीराम निवासी शहर झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से देशी शराब की 24 बोतल बरामद हुई।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
बीते एक वर्ष के दौरान यातायात पुलिस द्वारा नियमो की अवहेलना करने वाले 41268 वाहनों के किए चालान
ब्लैक फिल्म लगी 445 गाड़ियों व लैन चेंज के 3950 के चालान करके 2.71 करोड़ से ज्यादा का किया जुर्माना
झज्जऱ, 19 जनवरी, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए लगातार जागरूकता के अभियान किए जा रहे हैं और साथ ही यातायात का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। बीते वर्ष मोटर वाहन अधिनियम के तहत 41268 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशानिर्देशों अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा यातायात नियमो की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत झज्जर पुलिस द्वारा अलग अलग जगहों पर नाकाबंदी करते हुए हजारों वाहनो को चैक किया गया। सभी थाना प्रबंधक व चैकी प्रभारी ने स्वयं अपने अपने एरिया में नाकाबंदी व गस्त करते हुए चालान किये है। थाना ट्रैफिक बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक विकास व झज्जर उप निरीक्षक नरेश ने भी अपने एरिया में रहकर नियमो की उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किये है। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत गलत दिशा मे वाहन चला रहे 7703 वाहन चालकों के चालान किए गए। भारी वाहनो व अन्य वाहनो के लिए निर्धारित लेन को छोडकर दूसरी लेन मे चला रहे 3950 वाहनों के चालान काटे गए है। बिना हेलमेट के 2034, प्रेशर होरन के 46, ज्यादा गति से वाहन चलाने पर 154, बुलेट पटाखा के 152 व ब्लैक फिल्म के 445 चालान किये गये। इसके अलावा यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे अन्य 26784वाहनो के चालान काटे गए है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि झज्जर पुलिस के अभियान के तहत विशेष तौर पर बुलेट पटाका व ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हेलमेट व कागजातों की जांच भी की जा रही है। इस जांच के कारण चोरी की गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जा रही है साथ ही शराब व नशीले पदार्थ कि तस्करों पर भी नकेल कसी जाएगी।आमजन से निवेदन है कि अपना वाहन पार्किंग या पार्किंग के लिए निश्चित किए गए स्थान पर ही खड़ा करे व निर्धारित लेन मे ही अपने वाहन को चलाए। अपने साथ साथ दूसरो की जिंदगी को खतरे मे ना डाले व सुरक्षित वाहन चलाए। पुलिस कमिश्नर कि आमजन से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करे तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जिला पुलिस को सहयोग करे। यातायात पुलिस द्वारा नियमो की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मुख्य उद्देश्य चालिन करना नहीं है बल्कि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम कर आमजन की जिंदगी बचाना है। वर्ष 2024 में भी जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती गई है और भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्ती जारी रहेगी झज्जर पुलिस आमजान की जान माल की सुरक्षा के लिए प्रतिबंधित है। इसलिए आमजन को भी चाहिए की वे यातायात के नियमों का पालन करके पुलिस का सहयोग करें।
चरखी दादरी बिग ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत
महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर स्कूटी व ब्रेजा गाड़ी की टक्कर से हुआ हादसा
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनु भाकर के मामा और नानी की मौके पर ही मौत हो गई
दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक हुआ फरार
2 दिन पूर्व ही मन्नू भाकर को मिला था राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया
मौके पर थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस जुटी जांच में
दिल्ली चुनाव प्रचार से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बाहर
कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा गुट को एक और झटका दिया
दिल्ली, 19 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा गुट को एक और झटका दिया है। नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा न करने के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का नाम हटा दिया गया है। हुड्डा गुट के नेताओं में सिर्फ उनके बेटे रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को जगह मिली है। वहीं, विरोधी गुट की नेता सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को स्टार प्रचारकों में जगह दी गई है। हरियाणा विधानसभा चुनाव की हार से कांग्रेस हाईकमान हुड्डा गुट से नाराज है। यही वजह है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को फ्री हैंड बंद कर दिया है। केंद्रीय नेतृत्व ने प्रभारी दीपक बाबरिया को पावरफुल कर दिया है।
दुःखद खबर
महाकुंभ में सेक्टर 19 तुलसी मार्ग स्थित विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के शिविर में लगी भीषण आग। कुछ गैस सिलिंडर लगातार ब्लास्ट हुए।’
प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्वयंसेवकों के दल की हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
महाकुंभ में फरीदाबाद के दल के स्वयंसेवक करेंगे श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद – डॉ राजेश भाटिया
फरीदाबाद, 19 जनवरी, अभीतक:- उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भाग लेने के लिए रविवार को सिद्धपीठ हनुमान श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर-1 में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेें शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया और महाकुंभ में जाने के लिए रुपरेखा तय की। इस दौरान फुल ड्रेस रिहर्सल का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से रेडक्रास से बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, संरक्षक रेडक्रास सोसायटी विमल खंडेलवाल, शिक्षाविद डा. एम.पी. सिंह मौजूद थे। मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाकुंभ में जाने को लेकर सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों में जबरदस्त उत्साह है और महाकुंभ में सभी जाने वाले लोग श्रद्धालुओं की मदद करेंगे और महाकुंभ में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ भाटिया ने बताया कि, स्वयंसेवकों का दल 25 जनवरी, रात्रि 9ः30 बजे सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 से रवाना होगा, जो कि अपने साथ टॉर्च, मेडिकल किट, थर्मामीटर, झंडे, फोल्डिंग बैड, दरी, मास्क, रस्सी, लाठी, चाय की केतली, एक्सटैंशन बोर्ड, बाल्टी, मग, शीशा, सेफटी पिन, सुई धागा, भजन मंडली का सामान, कैंची सहित खाद्य सामग्री लेकर जाएंगे। तथा वहां पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है डॉ भाटिया ने कहा कि महाकुंभ में फरीदाबाद से रवाना होने वाला दल पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है और इस कुंभ को यादगार बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम करेगा। उन्होंने कहा कि आज रेडक्रास सोसायटी से आए गणमान्य लोगों ने महाकुंभ में फस्ट ऐड के साथ-साथ अन्य प्रकार की जरूरी जानकारी दी, जिन्हें दल के सभी सदस्यों को ने ग्रहण किया और इसका लाभ उन्हें महाकुंभ में मिलेगा। इस अवसर पर कमलेश शास्त्री, विमल खंडेलवाल व डा. एम.पी. सिंह ने महाकुंभ जाने वाले सभी दल को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि फरीदाबाद से यह दल कुंभ में अपनी सक्रिय भागेदारी निभाकर शहर का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया के साथ प्रसोद लाल माटा, भगवान दास कपूर, राधेश्याम भाटिया, अनिल कुमार, अजय शर्मा, सचिन भाटिया, मोक्षित भाटिया, अनिल चावला, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, अनिल अरोड़ा, चिमनलाल भाटिया, आशीष अरोड़ा, रविंद्र गुलाटी, लक्ष्मण सिंह, पवन सिंह, रामस्वरूप भाटिया, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, हरिंदर भाटिया, अनुज नागपाल, संजय कुमार, हरीश कुमार, गगन अरोड़ा, गुरजिंदर सिंह, दीपक शर्मा, देवेंद्र अरोड़ा, तिलक मेहंदीरता, जितेश भाटिया, सुधीर भाटिया, प्रीतम सिंह, राम नारायण भाटिया, सुशील कुमार कुकरेजा, संजय आहूजा, इंदर राज बजाज, राधेश्याम, सुरिंदर सिंह, राजीव भाटिया, सुरेंद्र कुमार भाटिया, सुशील भाटिया, राकेश कुमार झाम, सतपाल सिंह, पुरन चंद, दिनेश शर्मा, रवि भाटिया, नंदलाल कपूर, मदन आहूजा, राजेश भाटिया, सुरजीत, विशन दास, महेंद्र कुमार, जगदीश गेरा, सुखबीर, सुधीर भाटिया, ओम प्रकाश छाबड़ा, प्रकाश लाल दुआ, जनक सिंह भाटिया, गिरीश कुमार, प्रेम बब्बर व सतीश कुमार अन्य शामिल रहे।
विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने ’चै. चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार’ में पिटिशन कमेटी हरियाणा विधानसभा की मीटिंग में भाग लिया व यूनिवर्सिटी की गतिविधियों के बारे में वार्ता की।
बादली में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई’
अवैध कॉलोनी की जमीन की खरीद व बिक्री पर रोक
झज्जऱ, 19 जनवरी, अभीतक:- जिले की तहसील बादली के विभिन्न गांवों में बिना लाइसेंस, सीएलयू और एनओसी प्राप्त किए अवैध कॉलोनियों का विकास किए जाने के मामला में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार याकूबपुर, दादरी तोय, श्योजीपुर और औरंगपुर गांवों में अवैध कॉलोनियों को बसाया जा रहा था जिस पर कार्रवाई की गई है। प्रशासन द्वारा याकूबपुर के खसरा नंबर 76ध्ध्16ध्2, 25ध्1, 25ध्2, 87ध्ध्5ध्1, 5ध्2, 77ध्ध्21, 86ध्ध्1, 88ध्ध्6ध्2, 6ध्3ध्1, 6ध्3ध्2, 7, 8, 14, 15, 98ध्ध्11ध्2, 12ध्1, 12ध्2, 19ध्2, 22, 23ध्1, 107ध्ध्2ध्1, 3ध्1। दादरी तोय के खसरा नंबर 77ध्ध्17ध्2, 22ध्2, 23, 24, 88ध्ध्1, 2, 3, 4एमआईएन, 7एमआईएन, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 106ध्ध्3, 9, 10, 63ध्ध्9, 46ध्ध्23ध्2, 61ध्ध्3, 103ध्ध्10ध्2ध्1, 104ध्ध्6ध्1, 111ध्ध्13ध्1ध्2, 20ध्2, 21, 20ध्1, 16, 17ध्2, 24ध्1ध्1, 25ध्1, 12, 8ध्2, 9ध्2। श्योजीपुरा के खसरा नंबर 24ध्ध्13, 14, 18, 26 तथा औरंगपुर के खसरा नंबर 37ध्ध्11 पर किसी भी प्रकार की सेल डीड, विक्रय अनुबंध, पावर ऑफ अटॉर्नी या पूर्ण भुगतान समझौते को पंजीकृत करने को प्रतिबंधित किया गया है। नियमानुसार इन खसरा नंबरों का नवीनतम राजस्व रिकॉर्ड (जमाबंदी और इंतकाल) प्रदान करने और इन नंबरों में किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।
नागरिकों को सलाह
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे संपत्ति खरीदने से पहले संबंधित भूमि का राजस्व रिकॉर्ड और आवश्यक दस्तावेज जांच लें। अवैध कॉलोनियों में संपत्ति खरीदने से भविष्य में कानूनी और आर्थिक नुकसान हो सकता है।
पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया गया सफाई अभियान
झज्जऱ, 19 जनवरी, अभीतक:- स्वच्छता पखवाड़ा – 2025 का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। इस वर्ष का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, सार्वजनिक स्थलों की सफाई सुनिश्चित करना और हमारे आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है। इस पहल के तहत विभिन्न शैक्षिक संस्थानों, सरकारी दफ्तरों, नगर निगमों और समाजिक संगठनों ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर 18 जनवरी 2025 को पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, झज्जर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अभियान चलाया गया। जिसमें संस्थान के कर्मियों ने भाग लेते हुए अपने आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई की और बताया की ष्स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक आवश्यकता है। यदि हम सभी अपने आसपास सफाई बनाए रखते हैं, तो न केवल हमारे स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा। हमें स्वच्छता को अपनी आदत में शुमार करना होगा। इस अवसर पर संस्थान से आशीष रोहिल्ला, सतपाल सिंह, आशीष शर्मा, कुसुम, शशी, गुरप्रीत और रीना मोजूद रहेद्य झज्जर में जल्द ही सिलाई और पार्लर का प्रशिक्षण शुरु किया जा रहा है स्वरोजगार हेतु आरसेटी पुरानी तहसील में पंजीकरण करवाएं। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि हम सभी मिलकर काम करें, तो हम अपने शहरों, गांवों और देश को एक साफ-सुथरा स्थान बना सकते हैं। हमें खुद को और अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना होगा।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित – संत सुरहेती
झज्जऱ, 19 जनवरी, अभीतक:- झज्जर ब्राह्मण महासभा के महासचिव पंडित संत सुरहेती ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। शिकायतकर्ता ने घटना को जून महीने की बताया है और उजागर अभी किया जा रहा है।अगर यह सच होता तो सिकायत करता मेडिकल जाँच के लिए मना नहीं करती। यह एक राजनीतिक षडयंत्र है जिसके तहत श्री मोहन बड़ौली जी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष द्वारा न बन सके।संत शर्मा ने निष्पक्ष जाँच की माँग की है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसी लिए यह राजनीति से प्रेरित षड्यंत्र है। झज्जर ब्राह्मण महासभा श्री मोहन बड़ौली जी के साथ है।
हरियाणा में अब बस स्टैंड के बाहर से सवारी नहीं बिठाएंगें कंडक्टर, परिवहन मंत्री ने दिए आदेश
चंडीगढ, 19 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे है। इसी बीच अब उन्होनें हरियाणा रोडवेज की बसों को लेकर नया आदेश जारी कर दिया है। ऐसे में अब रोडवेज की बसों को बस स्टैंड के अंदर जाना जरूरी कर दिया गया है। अनिल विज ने रविवार को कहा कि मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को बस स्टैंड के निरीक्षण और सभी बसों को स्टैंड के अंदर लेकर जाने के निर्देश दिए हैं। जहां भी बाईपास या हाईवे बने हुए हैं, ड्राइवर बस को वहां से निकालकर न लेकर जाए। बस स्टैंड के अंदर बस जानी चाहिए। इसके अलावा, मैंने पुलिस को ये भी कहा है कि बस स्टैंड के बाहर यदि कोई बस खड़ी होती है तो उसको उठाकर थाने ले जाओ। ऐसे में अब हरियाणा में बस स्टैंड के बाहर से कंडक्टर सवारी नहीं बिठा पाएंगे और न ही सवारी उतारेंगे। सवारियों को बस में बैठाने के लिए बस को स्टैंड के अंदर ले जाना जरूरी होगा।
हरियाणा में फिर होगी झमाझम बारिश, घनी धुंध और शीतलहर का प्रकोप जारी
हिसाऱ, 19 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा में इन दिनों घनी धुंध और शीतलहर का प्रकोप जारी है। इस वजह से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। 20 जनवरी को कई जिलों में सुबह के समय घनी धुंध छा सकती है और शीतलहर का प्रकोप रहेगा। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि 21 जनवरी से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम एक्सपर्ट डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 21 जनवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहेगी। वहीं उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं की वजह से रात में तापमान गिरेगा। इसके अलावा सुबह और रात में धुंध छा सकती है। उन्होनें बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के ज्यादार क्षेत्रों में बादलवाई और हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन 2 दिनों में तापमान में गिरावट और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होने के आसार है। लेकिन 24 जनवरी से फिर मौसम खुश्क और रात के तापमान में गिरावट आएगी। बारिश संभावित है। इन 2 दिनों के दौरान दिन के तापमान में गिरावट और रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, लेकिन 24 जनवरी से राज्य में मौसम खुश्क तथा रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है।
ठेकेदार पर इंजीनियर की हत्या करने का आरोप
पानीपत़, 19 जनवरी, अभीतक:- समालखा में एक ठेकेदार ने उसी के पास काम करने वाले ड्रायर इंजीनियर की हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद इंजीनियर के शव को छत से नीचे फेंक दिया और फिर खुद भी नीचे कूद गया। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी ठेकेदार को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अमन कुमार यादव (25) के रूप में हुई है। वह 3 भाई-बहन में सबसे बड़ा था। अमन की 7 मार्च को शादी होनी थी। समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सौरभ कुमार यादव ने बताया कि वह बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है। उसका बड़ा भाई अमन कुमार यादव यहां ग्लोबस सिप्ट लिमिटेड कंपनी में बतौर ड्रायर इंजीनियर काम करता था। वह पानीपत में ही रहता था। समालखा थाना पुलिस ने सूचना दी कि अमन की छत से गिरने से मौत हो गई। इसके बाद वह यहां पहुंचे।परिजनों के मुताबिक कंपनी का ठेकेदार प्रदीप सिंह अमन के काम में बहुत हस्तक्षेप करता है। उसका व्यवहार भी उसके प्रति ठीक नहीं है। वह उस पर दबाब बनाने की भी कोशिश करता है। घटना वाले दिन भी ठेकेदार प्रदीप सिंह ने अमन को अपने कमरे में बुलाया था। इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया। परिजनों ने बताया कि जब उन्होनें अमन के शरीर पर चोट के निशान देखें तो उन्हें ठेकेदार पर शक हुआ। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया। जिसके बाद जांच में पता चला कि ठेकेदार ने पहले अमन की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद इसे हादसा दिखाने के अमन के शव को छत से नीचे फेंक दिया और प्लानिंग के तहत खुद भी छत से कूद गया। ताकि ऐसा लगे की दोनों बात करते हुए छत से गिरे हो। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
भ्रष्ट पटवारियों की सूची के मुद्दे पर नायब सैनी बोले यह जांच का विषय है कि सूची कहां से और कैसे जारी हुई
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भ्रष्टाचार से जुड़े 370 पटवारियों की सूची के मुद्दे पर दिया बयान
चंडीगढ़, 19 जनवरी, अभीतक:- मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भ्रष्टाचार से जुड़े 370 पटवारियों की सूची के मुद्दे पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि यह सूची कहां से और कैसे जारी हुई। फिलहाल जांच जारी है और इसकी पूरी जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। भ्रष्ट पटवारियों के मुद्दे पर सैनी ने कहा कि सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होते ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में भाग ले रहे सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जो यह कमेटी बनेगी, वह धार्मिक कार्यों को बल प्रदान करेगी। चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों को मेरी ओर से बधाई। जो भी प्रत्याशी जीतकर आएंगे, वे धार्मिक और सामाजिक कार्यों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएंगे।
धार्मिक और सामाजिक एकता पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल धार्मिक कार्यों को सशक्त करेगा, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री के इस बयान ने भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाने और धार्मिक कार्यों को बढ़ावा देने के प्रति सरकार की नीतियों को स्पष्ट कर दिया है।
मानवता के हित में काम कीजिए रक्तदान में भाग लीजिए – रक्तवीर राजेश डुडेजा
भिवानी, 19 जनवरी, अभीतक:-यदि आपके रक्त से किसी इंसान की जिंदगी बच जाए तो इससे बडा पुण्य का काम कोई दुसरा हो ही नहीं सकता।इसलिए हमें बढचढकर रक्तदान करना चहिए।रक्तदान को महादान कहा गया है। यह कहना है भिवानी में रक्तदान की मुहिम चलाने वाले रक्तवीर राजेश डुडेजा और रक्तदान सेवा सोसायटी के मनीष वर्मा। यें सभी अपनी टीम के साथ भिवानी में रक्तदान की मुहिम चला रहे हैं।इनकी टीम युवाओं को स्वैच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रेरित करती हैं। इसी कडी मे बीती रात शहर के दो निजी अस्पताल में दाखिल मरीजांे को बी पोजटिव खुन की जरूरत पडने पर रक्तवीर टीम के आह्वान पर मनीष चैहान, सन्नी अग्रवाल, भीम सिंह व अंकित कुमार ने फ्रीडम ब्लड बैंक में पहुंच कर रक्तदान किया। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि युवाओं में सेवा भाव की भावना से ही समाज और राष्ट्र का भला हो सकता है।युवाओं को स्वयं रक्तदान के लिए जागरूक होने के साथ साथ समाज को भी जागरूक करने के लिए आगे आना होगा।वही रक्तवीर मनीष वर्मा ने कहा कि उनकी टीम रक्त की हर जरूरत पूरी करने को तत्पर रहती है। डॉ मंदीप पंघाल व लैब टेक्निशियन नरेंद्र पुनिया ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
गुभाना गाँव में महाराणा प्रताप को किया याद
झज्जर, 19 जनवरी, अभीतक:- लोकहित समिति ने गुभाना गांव के लोकहित पुस्तकालय में वीर योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया की महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को कुंभलगढ़ के दुर्ग में हुआ था। उनके पिता राणा उदय प्रताप सिंह व माता महारानी जसवंत कंवर ने उनका लालन पालन काफी अच्छे ढंग से किया। उनके घोड़े का नाम चेतक था। उन्होंने हल्दीघाटी युद्ध में मुगल शासक अकबर को अपने दम पर हरा कर हिंदुत्व की रक्षा की। उनकी वीरता की गाथा आज भी राजस्थान के कान-कान में विद्यमान है। हम सब भारतीयों को महाराणा प्रताप के जीवन पर गर्व है। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान प्रधान, पहलवान रामकुमार, सुरेश कुमार, भोला, दीपक कौशिक, सौरभ, लैविश, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
11 जिलों के महिला कांग्रेस अध्यक्षों के नाम घोषित’
चंडीगढ़, 19 जनवरी, अभीतक:- महिला कांग्रेस की ओर से 11 जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है। निर्मल बल्हारा रोहतक शहरी जिला अध्यक्ष, सीमा खासा सोनीपत ग्रामीण, संतोष कुमारी जून हिसार जिला अध्यक्ष, रजिया बानो नूंह जिला अध्यक्ष, सुमन लोहचब झज्जर जिला अध्यक्ष, राजबाला हुडा रोहतक ग्रामीण जिला अध्यक्ष, डॉ. नवजोत कौर करनाल जिला अध्यक्ष, डॉ. राजवती महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष, लाजवंती ढिल्लों को जींद जिला अध्यक्ष, शीला अंतिल को सोनीपत शहरी जिला अध्यक्ष, सुमन को भिवानी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्गों के लिए एक सशक्त प्रयास
रेवाड़ी, 19 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा बेटियों और दिव्यांगजन की शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना संचालित की जा रही है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और बेटियों के विवाह के लिए प्रोत्साहन देने का एक सराहनीय प्रयास है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना समाज में समानता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करना और बेटियों की शादी में आर्थिक चिंताओं को कम करना है। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिसमें अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, टपरीवास जाति के लाभार्थियों (जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो) की बेटियों के विवाह पर 71,000 अनुदान राशि प्रदान की जाती है और पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग के व्यक्तियों (जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो) की बेटियों के विवाह पर 41,000 अनुदान राशि दी जाती है। सभी वर्गों की विधवा, अनाथ, तलाकशुदा, बेसहारा महिलाओं और उनके बच्चों की बेटियों की शादी के लिए 51,000 अनुदान राशि प्रदान की जाती है। खिलाड़ी महिलाओं (जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो) की शादी के लिए भी 41,000 की सहायता राशि दी जाती है। इसके साथ-साथ इस योजना के तहत यदि विवाह में दोनों वर-वधू दिव्यांग हैं, तो उन्हें 51,000 अनुदान राशि दी जाएगी। अगर केवल एक वर या वधू दिव्यांग है, तो 41,000 की अनुदान राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपनी बेटी के विवाह के बाद 6 माह के भीतर विवाह पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया गया है। आवेदक ेींकप.मकपेीं.हवअ.पद पोर्टल पर जाकर विवाह पंजीकरण और मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
महाराणा प्रताप पुण्यतिथि पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित
कहा, महाराणा प्रताप हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत
रेवाड़ी, 19 जनवरी, अभीतक:- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सभी वर्गो के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार सबका साथ और सबका विकास की भावना से बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है। वे रविवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर स्थानीय महाराणा प्रताप चैक पर आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्व समाज के युवाओं को सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सेना का बड़े से बड़ा अधिकारी भी अपने जीवन में महाराणा प्रताप के सिद्धांतों व नीतियों को अपनाता हैं। वे प्रखर राष्ट्रवादी थे, जिन्होंने अंतिम सांस तक मुगलों से लोहा लिया। महाराणा प्रताप की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि उन्होंने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी। महाराणा प्रताप किसी एक समाज के नहीं बल्कि सब समाजों के प्रेरणा स्रोत है। उनके सेनापति एक मुस्लिम थे और उन्होंने राष्ट्रवाद के लिए महाराणा प्रताप का साथ दिया था। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वह भी अपने जीवन काल में महाराणा प्रताप के दिखाए हुए मार्ग पर चले। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हल्दीघाटी की मिट्टी को विदेशी भी अपने माथे पर लगाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं। वियतनाम और अमेरिका युद्ध के पश्चात वियतनाम के राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि उन्हें इतना साहस कहां से मिला कि वे अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश से लड़ाई लड़े। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि उनके प्रेरणा का स्रोत महाराणा प्रताप है, जिन्होंने घास की रोटी खाकर भी अपने धर्म तथा समाज को बचाने के लिए अपने जीवन काल में लगभग 200 लड़ाइयां जीती थी। असंध के विधायक योगिंदर सिंह राणा ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेनी चाहिए और युवाओं को अपनी जिंदगी में उत्कृष्ट काम करके अपने व अपने समाज का मान बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, प्रदेश कार्यकारिणी सुशासन विभाग सदस्य हिमांशु पालीवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जिले भर के सरकारी स्कूलों में दोहराई गई भारतीय संविधान की प्रस्तावना
रेवाड़ी, 19 जनवरी, अभीतक:- भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे राष्ट्र में मनाए जा रहे ष्हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमानष् अभियान की कड़ी में जिले विभिन्न सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानो में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे भी इस दौरान विद्यार्थियों ने संविधान के मूल्यों को अपनाने और उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया। उन्होंने शपथ ली कि देश को धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाए रखने के लिए संविधान के प्रति अपनी आस्था और विश्वास को दृढ़ बनाए रखेंगे। शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने बताया कि भारतीय संविधान को अंगीकृत किए जाने की स्मृति में पूरे वर्ष भर आयोजन जारी रहेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर विभिन्न स्कूलों में रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनके माध्यम से लोकतंत्र की यात्रा का वर्णन किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों की जानकारी मिले।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत 35 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ उठाएं
खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना या विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं इच्छुक उद्यमी
रेवाड़ी, 19 जनवरी, अभीतक:- सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की एक विशेष पहल, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत उद्यमियों को 35 तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत इच्छुक उद्यमी अपने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना या विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म उद्यमों को प्रोत्साहित करना और उनके आर्थिक विकास में सहायक बनना है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। व्यक्ति, गैर-सरकारी संगठन, सहकारी समितियां, साझेदारी फर्म, और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। उद्यमी को प्रमाण पत्र और पंजीकरण की आवश्यकता होगी। अन्य योजनाओं के लाभार्थी भी पीएमएफएमई योजना के लिए पात्र हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लिए ऋण पूर्ति पर 35 प्रतिशत पूंजीगत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अधिकतम सब्सिडी सीमा 10 लाख रुपये तक है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 1200 से अधिक इकाइयों को मंजूरी दी जा चुकी है। इच्छुक उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए ईमेल चउउिमण्ींतलंदं/हउंपसण्बवउ या संपर्क नंबर 0172-2996509 पर संपर्क कर सकते हैं।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी, 50 टेंट जले
प्रयागराज, 19 जनवरी, अभीतक:- रविवार को सायं करीब साढे 4 बजे प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में अचानक आग लग गई। आग शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 कैंप में लगी। अधिकारियों के अनुसार खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट से यह आग लगी थी। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए। आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं। करीब एक घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग में 50 टेंट जल चुके हैं। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे हैं। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।
जांगिड़ ब्राह्मण वैवाहिक परिचय सम्मेलन’
प्रिय जांगिड़ बंधु सादर प्रणाम,
जैसा कि आप जानते हैं कि 26 जनवरी 2025 को जांगिड़ ब्राह्मण वैवाहिक परिचय सम्मेलन होने जा रहा है। अतः जो भी इसमें भाग लेना चाहते हैं कृप्या दिया गया फार्म भरकर वॉट्सएप द्वारा दिए गए किसी भी नम्बर पर जल्दी से जल्दी 22 जनवरी से पहले भेज दें। परिचय शुल्क 100 रूपये होगा जोकि आप को 26 जनवरी को जमा करवाना होगा। परिवार के किसी सदस्य का आना जरुरी होगा। इसमें भाग ले रहे लड़के या लड़की का आना जरुरी नहीं है।
कार्यक्रम स्थल
जांगिड़ ब्राह्मण संघ धर्मशाला
यादव पार्क, रोहतक रोड, नांगलोई,
मेट्रो पिलर नं 437 के सामने
नजदीक नांगलोई रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशन
Google Location
https://maps-app-goo-gl/hMhdRMttrfstAAMr6
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
विपिन कुमार 9911402402
राम नरेश शर्मा 9811243762
अनिल शर्मा 8700020637
अरुण जांगड़ा 9811738661
देश की बड़ी खबरें’
’1’ मन की बात-मोदी बोले- हमें विकास के साथ विरासत को सहेजना है, महाकुंभ में दुनियाभर से लोग आ रहे, ये सामाजिक एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं
’2’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम श्मन की बातश् के जरिए लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम के 118वें एपिसोड में पीएम मोदी ने लोगों से कई अहम बातें कीं। पीएम मोदी ने बाबासाहब भीमराव आंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुराने संबोधनों के कुछ अहम अंश भी सुनाए
’3’ पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का श्गणतंत्र दिवसश् बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया।
’4’ चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया, मन की बातश् में पीएम मोदी ने की तारीफ
’5’ नड्डा बोले-अंबेडकर ने नहीं, इंदिरा ने संविधान में सेकुलर-सोशलिजम जोड़ा, उन्होंने इमरजेंसी लगाई, अखबारों के एडिटोरियल ब्लैंक हो गए
’6’ किसान आंदोलन- अनशन के 55वें दिन डल्लेवाल को ग्लूकोज चढ़ाया, केंद्र बातचीत को तैयार, कृषि मंत्रालय के अफसर खनौरी बॉर्डर पहुंचेय 14 फरवरी को मीटिंग
’7’ राहुल गांधी के खिलाफ असम में गैर जमानती थ्प्त्, 3 दिन पहले कहा था- कांग्रेस भाजपा-आरएसएस और इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ रही है
’8’ आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी एनडीए की सरकार
’9’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब कोई आपदा भगवान द्वारा भेजी जाती है, तो एनडीआरएफ मदद के लिए आती है। जब कोई आपदा मानव निर्मित होती है तो एनडीए मदद के लिए आती है।
10’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आंध्र प्रदेश के गन्नावरम मंडल के कोंडा पावुलुरू में 10वीं बटालियन एनडीआरएफ परिसर और एनआईडीएम दक्षिणी परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे
’11 डब्ल्यूईएफ: विश्व आर्थिक मंच की बैठक में दिखेगी भारत की विविधता की एकता, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे अगुवाई
’12’ पीएम जमीन दें, घर दिल्ली सरकार बनवाएगी, अरविंद केजरीवाल ने फेंका एक और पासा
’13’ सैफ अली खान पर हमला करने वाले ने कबूला अपना अपराध, 5 दिन की कस्टडी में हमलावर
’14’ पेरिस में इतिहास रचने वाली मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में नानी-मामा की मौतय पुलिस को आरोपी की तलाश
’15’ इजरायल को मिली बंधकों की लिस्ट, गाजा में युद्धविराम लागू हुआ, पीएम नेतन्याहू का ऐलान