एल. ए. स्कूल की छात्राओं ने रिसाइकिलिंग ऑफ पोलूशन विषय पर अत्याधुनिक विज्ञान मॉडल के साथ साइंस एग्जिबीशन में पाई सेकिंड पोजीसन
झज्जऱ, 20 जनवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल, झज्जर के आठवीं कक्षा की छात्राओं ने रिसाइकिलिंग ऑफ पोलूशन विषय पर एक अत्याधुनिक विज्ञान मॉडल के साथ संस्कारम स्कूल खातिवास में आयोजित साइंस एग्जिबीशन में भाग लेकर पाई सेकिंड पोजीसन। इस एक्जीबिशन में अनेकों स्कूलओं के बच्चों ने भाग लिया। इस एग्जिबीशन में बच्चों ने साइंस विषय के अलग-अलग शीर्षक पर मॉडल बनाए। जिसमें ह्यूमन बॉडी स्ट्रेक्चर,विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी, सोलर सिस्टम, रोबोटिक कर,वाटर लेवल इंडिगेटर, एटीएम मशीन,वाटर कन्जर्वेशन, ग्रीन हाऊस इफेक्ट प्रमुख रहें। उनके इन महान रचनात्मक कार्य से प्रभावित होकर एल. ए.स्कूल के बच्चों को सेकिंड पोजीसन प्राप्त हुई। इस प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा से लव्या, गुंजन, सिद्धि ने भौतिक प्राध्यापक वरिंदर भट्टी व अध्यापिका हिना शर्मा के नेतृत्व में भाग लिया। एल. ए. स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने बच्चों को भविष्य का महान वैज्ञानिक बनने का शुभाशीर्वाद प्रदान किया। इस एक्जीबिशन में भाग लेने वाले बच्चों के अभिभावकों का आभार व्यक्त करके बच्चों के कार्य की तारीफ कर उनका होंशला बढाया व अध्यापकों के सहयोग का आभार व्यक्त किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान व स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर ने बच्चों को हरियाणा का गौरव बताते हुए इनके सुनहरे भविष्य की कामना की। इस एक्जीबिशन में सफल विद्यार्थियों को स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचाब,पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज झज्जर में
बिजली उपभोक्ताओं की बिजली शिकायतों की होगी सुनवाई
झज्जऱ, 20 जनवरी, अभीतक:- उपभोक्ता निवारण फोरम यूएचबीवीएन सर्कल झज्जर द्वारा अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन परिमंडल यूएचबीवीएन झज्जर कार्यालय में 21 जनवरी (मंगलवार) को 11 बजे से 2 बजे तक क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली संबंधी समस्याएं सुनी जाएंगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता चेयरमैन उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम अधीक्षण अभियंता सर्कल झज्जर द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो अपनी शिकायत लेकर चेयरमैन अधीक्षण अभियंता झज्जर के समक्ष रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
रोडवेज वर्कशॉप में आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में ड्राइवरों की जांच करते हुए डाक्टर।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
रोडवेज ड्राइवरों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
31 जनवरी तक चलेगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर
झज्जऱ, 20 जनवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को रोडवेज वर्कशॉप में रोड सेफ्टी माह के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। यह शिविर आरटीए, ट्रैफिक पुलिस और सीएमओ कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया। कैंप में रोडवेज ड्राइवरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इसमें उनकी आंखों की जांच और सामान्य स्वास्थ्य जांच शामिल रही। शिविर में उन व्यक्तियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जो रोडवेज में ड्राइविंग प्रशिक्षण लेने आए थे।
एसडीएम एवं आरटीए रविंद्र यादव ने बताया कि जिले में डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों का प्रभावी ढंग से आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक वाहनों के ड्राइवरों का हेल्थ चेकअप बेहद जरूरी है। इसीलिए सड़क सुरक्षा माह के तहत ऐसे आयोजन लगातार करवाए जा रहे हैं। सोमवार को रोडवेज वर्कशॉप में आयोजित कैंप में ड्राइवरों को आंखों की सेहत को बेहतर बनाए रखने के लिए आई ड्रॉप वितरित किए गए। साथ ही, उन्हें आंखों की देखभाल और स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक सुझाव भी दिए गए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्राइवरों के स्वास्थ्य की देखभाल करते हुए सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है। एसडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनका उद्देश्य ट्रैफिक नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करते हुए सड़क हादसों पर अंकुश लगना है।
संवाद भवन में सीपीएलओ की रिव्यू मीटिंग में दिशा-निर्देश देते हुए एडीसी
एडीसी ने सीपीएलओ को दिए निर्देशः सटीक डेटा अपलोड करें सीपीएलओ
एडीसी ने संवाद भवन में ली सीपीएलओ की रिव्यू मीटिंग
झज्जऱ, 20 जनवरी, अभीतक:- जिले में डेटा सत्यापन और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एडीसी सोलनी शर्मा ने ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत सीपीएलओ के साथ रिव्यू मीटिंग आयोजित की। लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित मीटिंग के दौरान एडीसी ने सीपीएलओ (क्रीड लेवल पंचायत ऑपरेटर) को उत्कृष्टता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य लक्ष्य डुप्लिकेसी और ब्लैक डेटा को दूर करना है और सही सत्यापित डेटा को पोर्टल पर अपलोड करना है। एडीसी ने कहा कि सीपीएलओ का बेहद महत्वपूर्ण रोल है व इस कार्य को प्रभावी ढंग से संपन्न करने के लिए सभी सीपीएलओ को आवश्यक ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का डेटा पोर्टल से मेल नहीं खा रहा है या सेव नहीं हो रहा है तो संबंधित ब्लॉक स्तर पर जेडक्रीम और जिला स्तर पर डीक्रीम से तुरंत संपर्क करें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर सरपंच और ग्राम सचिव सीपीएलओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है या जिनकी जानकारी अधूरी है, उनकी जानकारी अपडेट करने के लिए नंबरदार और चैकीदार से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है। एडीसी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में जरूरत के अनुसार वाईफाई कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि सीपीएलओ का काम सुचारू रूप से हो सके। इसके अलावा, सभी सीपीएलओ को काम करने के लिए कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारी।
जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन
झज्जऱ, 20 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार जन शिकायतों के त्वरित निपटारे और सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से जिले में समाधान शिविर का आयोजन प्रत्येक कार्य दिवस किया जा रहा है। सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। शिविर में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना विशेष रूप में मौजूद रहे।
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा बेहतर संवाद स्थापित करना है। इस शिविर में विभिन्न विभागों के समन्वय से जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाता है। शिविर न केवल प्रशासन को अधिक संवेदनशील बनाता है, बल्कि जनता के विश्वास को भी बढ़ाता है।
उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर का आयोजन
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर का आयोजन जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी किया जा रहा है, जहां एसडीएम द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुना जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से नागरिक अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान करवाएं। बहादुरगढ़, बेरी व बादली उपमंडल के लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉ रविंद्र बलियाला, वाइस चेयरमैन विजेंद्र बडगूजर व आयोग के सदस्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सुनवाई करते हुए।
राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने की एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में सुनवाई
एससी-एसटी एक्ट के मामलों में पुलिस जांच और जिला प्रशासन की कार्रवाई पर चेयरमैन ने जताई संतुष्टि
समाज के वंचित वर्गों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोग प्रतिबद्धरू चेयरमैन
समान अवसर, समृद्ध समाज: अनुसूचित जातियों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता: चेयरमैन
झज्जऱ, 20 जनवरी, अभीतक:- एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में पुलिस पूरी तत्परता से निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए कोर्ट में चालान पेश करें। न्याय मिलने में देरी न्याय ना मिलने के समान है। अनुसूचित जाति आयोग का ध्येय अनुसूचित जातियों के कल्याण व विकास को सुनिश्चित करते हुए समाज में सभी वर्गों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना है। हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डॉ. रविंद्र बलियाला ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में एससी-एसटी एक्ट के तहत जिला से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए ये बात कही।
इस दौरान आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बडगूजर व सदस्य रत्तन लाल बामनिया, मीना नरवाल और पारा राम भी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की तरफ से डीसी प्रदीप दहिया, डीसीपी दीपक सहारण सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। आयोग द्वारा जिले से संबंधित सूचीबद्ध किए गए एससी-एसटी एक्ट से जुड़े 44 मामलों में संबंधित पक्षों को सुना गया। इस दौरान पुलिस जांच अधिकारी भी मौजूद रहे। चेयरमैन डॉ. बलियाला के नेतृत्व में आयोग ने एससी-एसटी आयोग से संबंधित मामलों को पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुनवाई की। पुलिस द्वारा जिन मामलों में जांच बंद की गई है, उनसे संबंधित पक्षों को ध्यानपूर्वक सुना। सूचिबद्ध मामलों में से अधिकतर मामलों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से शिकायतकर्ता पक्ष द्वारा संतुष्टि जाहिर की गई। चेयरमैन डॉ. बलियाला ने सुनवाई उपरांत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना है। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने में पीड़ित पक्ष को किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। एक्ट के तहत दर्ज मामलों में पीड़ितों को आर्थिक सहायता नियमानुसार दी जाए।
न्याय मिलने में देरी ना हो, इसलिए आयोग फील्ड में
आयोग के चेयरमैन डॉ रविंद्र बलियाला ने कहा कि जिलों में जाकर आयोग द्वारा एससी-एसटी एक्ट से जुड़े मामलों को सुना जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो ताकि न्याय मिलने में पीड़ित को देरी ना हो। आयोग द्वारा एक्ट के तहत दर्ज होने वाले मामलों की प्रकृति जानने के लिए शोध के उद्देश्य भी इस आयोजन में निहित है।
जिला प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट
आयोग के चेयरमैन डॉ रविंद्र बलियाला ने जिला प्रशासन द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में की जा रही कार्रवाई से संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि मामलों में सुनवाई से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन द्वारा एससी-एसटी एक्ट को पूरी गंभीरता से जिले में लागू किया जा रहा है व इन मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारी।
जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन
झज्जऱ, 20 जनवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के दिशा-निर्देशन में जन शिकायतों के त्वरित निपटारे और सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से जिले में समाधान शिविर का आयोजन प्रत्येक कार्य दिवस किया जा रहा है। सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। शिविर में जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना विशेष रूप में मौजूद रहे। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा बेहतर संवाद स्थापित करना है। इस शिविर में विभिन्न विभागों के समन्वय से जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाता है। शिविर न केवल प्रशासन को अधिक संवेदनशील बनाता है, बल्कि जनता के विश्वास को भी बढ़ाता है।
उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर का आयोजन
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर का आयोजन जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी किया जा रहा है, जहां एसडीएम द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुना जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से नागरिक अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान करवाएं। बहादुरगढ़, बेरी व बादली उपमंडल के लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
एक मुट्ठी मुस्कान परियोजना में बांटे समोसा-जलेबी
आर्ट ऑफ लिविंग रेवाड़ी ने ‘एक मुट्ठी मुस्कान परियोजना’ के तहत बाँटे समोसा व जलेबी
रेवाड़ी, 20 जनवरी, अभीतक:- रविवार सायं शहर के शांति लोक सोसाइटी के सामने रह रहे श्रमिक वर्गों में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था कि रेवाड़ी शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा चलाई जा रही एक अनूठी परियोजना एक मुट्ठी मुस्कान के तहत समोसा व जलेबी बाँटे। संस्था के वरिष्ठ शिक्षक ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज ने बताया के एक मुट्ठी मुस्कान परियोजना में संस्था के स्व्यंसेवक समय समय पर स्वयं खाना बना कर खिलाते आ रहे हैं। संस्था कि रेवाड़ी शाखा के स्वयंसेवक पिछले सात सालों से भी अधिक समय से लगातार इस परियोजना को सेवा के रूप में चलाते आ रहें हैं, कोरोना काल के दौरान भी संस्था ने खाद्यान्न व अन्य सामग्री भी वितरित की थी। साथ ही बताया के आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर महाराज आने वाली 17 फरवरी को रेवाड़ी पधार रहे हैं, उनके आगमन के लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस मौके पर स्वयंसेवक नवीन व शक्ति नैनावत ने अपना योगदान दिया।
हरियाणा के पहले आईएएस अधिकारी को विनम्र श्रद्धांजलि
डॉ कृपाराम पूनिया कृषक व कमेरा समाज के बड़े पैरोकार थे
झज्जऱ, 20 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री डॉ कृपाराम पूनिया 89 साल की आयु में नश्वर दुनिया को छोड़कर चले गए। उनके निधन से राजनीति के साथ-साथ समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। डॉक्टर पूनिया कृषक और कमेरा समाज के एक बहुत बड़े पैरोकार थे।पुनिया का जन्म एक जनवरी 1936 को तत्कालीन रोहतक जिला के साल्हावास गांव में श्री पूर्ण चंद पूनिया के घर हुआ। उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी और रूसी भाषा और भूमि प्रबंधन में डिप्लोमा प्राप्त किया है। उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई भी की। बेहद संघर्ष के साथ बहुत विकट परिस्थितियों से निकलकर 1964 बैच के आई ए एस अधिकारी बने जो हरियाणा के पहले आईएएस अधिकारी थे। से पहले उनको 1963 में आई पी एस वर्ग मिला था। उन्होंने विभिन्न विभागों में रहते हुए सीमांत किसानों, गरीबों दलितों के लिए बेहतर कार्यक्रम बनाए और कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की। डॉ के आर पूनिया को हरियाणा में सहकारिता का जनक माना जाता है। जब वे प्रशासनिक अधिकारी के रूप में रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी थे तो छोटे किसानों के लिए उन्होंने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों का गठन कर गरीब किसानों के लिए ऋण हेतु बैंकों के दरवाजे खोले, जिसके कारण देश की हरित क्रांति में हरियाणा के किसानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉक्टर के आर पूनिया में प्रशासनिक, राजनेता और सामाजिक संगठक की प्रतिभा थी, जो उन्हें एक महान प्रणेता बनाती हैं। डॉक्टर के आर पूनिया के प्रशासनिक अनुभव व संगठन के कार्यों से प्रभावित होकर किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी देवीलाल उनको 1986 में राजनीति में लेकर आए और अपनी राजनीतिक पार्टी ष्जनता दलष् में शामिल किया। इसके बाद डॉक्टर पूनिया ने बड़ौदा (सोनीपत) विधानसभा क्षेत्र से जनता दल की टिकट पर पहला चुनाव लड़ा तथा उस समय में हरियाणा में सबसे अधिक वोटो से विजयी होकर विधानसभा पहुंचे और चैधरी देवीलाल की कैबिनेट में उद्योग मंत्री बने। उसी समय उनके द्वारा लागू की गई औद्योगिक नीति व विभिन्न उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रमों के कारण हरियाणा में औद्योगिक क्षेत्र नए पायदान पर पहुंचा, जिसकी वजह से आज हरियाणा ऑटो उत्पादन के क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी बना हुआ है। तत्कालीन मुख्यमंत्री चैधरी देवीलाल डॉक्टर कृपाराम पूनिया को अपने पारिवारिक सदस्यों से भी बढ़कर मान सम्मान और प्यार देते थे। चैधरी देवीलाल उनके प्रशासनिक, राजनीतिक और सामाजिक सूझबूझ की सोच को देखते हुए हर प्रकार की नीति, योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करने में उनका सहयोग लेते थे। चैधरी देवीलाल ने उनके निर्णयों को कभी टाला नहीं जाता था। यह 1989 की खेड़ी मसानिया (जींद) गांव की घटना से भी प्रमाणित होता है। जब डॉक्टर कृपाराम पूनिया खेड़ी मसानिया गांव में रविदास भवन का उद्घाटन करने के लिए जा रहे थे, तो कुछ लोगों ने उनको आने से मना किया और उनका रास्ता रोका। इससे खफा होकर डॉक्टर पूनिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। तब चैधरी देवीलाल ने डॉक्टर कृपाराम पूनिया को मनाया और 20 दिन के बाद स्वयं चैधरी देवीलाल रविदास भवन का उद्घाटन करने गांव खेती मसानिया पहुंचे थे। उसी दौर में तत्कालीन कुरुक्षेत्र जिला के गांव गुहना (अब कैथल में) की एक घटना याद आ रही है। उस समय गुहना गांव में डेरा की जमीन पर दो समुदायों का झगड़ा चल रहा था। लंबे समय से जमीन पर दलित परिवारों का कब्जा था और कास्त कर रहे थे। इस मामले में रंजिश मरने मारने तक पहुंची थी। चैधरी देवीलाल और डॉक्टर कृपाराम पूनिया की सूझबूझ से दलित समुदाय के लोगों को उतनी ही जमीन देकर बरवाला के पास देकर एक नया गांव बसाया गया और उस गांव का नाम देवीगढ़- पुनिया, रखा गया। इस प्रकार नए गांव का उदय हुआ। इससे पूरे प्रदेश में सामाजिक सामंजस्य का माहौल मजबूत हुआ। इस प्रकार से कृषक और दलित समाज के बीच लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय और उनके हित में लागू की गई योजनाएं और कार्यक्रम डॉक्टर कृपाराम पूनिया को कृषक वह दलित समाज का पैरोकार बनाते हैं। डॉक्टर कृपाराम पूनिया हरियाणा काडर के पहले दलित अधिकारी तो थे ही, उन्होंने अपने भाइयों और रिश्तेदारों को भी अपने साथ रख कर पढ़ाया और आई ए एस बनने की प्रेरणा दी। उनके भाई डॉक्टर पी एल पुनिया उत्तर प्रदेश काडर में आई ए एस बने, जो बाद में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता रहे हैं। उनके दूसरे भाई हुकम चंद पूनिया आई आर एस और मौसी के बेटे आर सी पूनिया भी प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने। दो कृपाराम पूनिया उसमें युवाओं के आदर्श बने। इसके बाद ही हरियाणा के युवाओं में आई ए एस बनने का जुनून पैदा हुआ। इस प्रकार से डॉक्टर के आर पूनिया ने प्रशासनिक अधिकारी व राजनेता होते हुए जिस प्रकार से प्रदेश व समाज की जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दी। उनका यही कार्य उन्हें अनथक योद्धा बनता है। आज प्रदेश का कृषक, गरीब व दलित समाज डॉक्टर के आर पूनिया को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। सोमवार को चंडीगढ़ के मनीमाजरा के शमशान घाट में डॉक्टर कृपाराम के बड़े पुत्र सुनील पूनिया ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि अग्नि दी। लेखक भी परम पिता परमेश्वर से कामना करता है कि उन्हें प्रभु अपने चरणों में स्थान दें।
हरियाणा के पूर्व मंत्री डॉक्टर के. आर.पूनिया को उनके पुत्र सुनील पूनिया मुखाग्नि देते हुए
विनम्र श्रद्धांजलि
सतीश मेहरा
9466638600
mehrasatishmehra02@gmail.com
मुख्यमंत्री नायब सैनी का अंबाला दौरा आज’
नारायणगढ़ की नई अनाज मंडी जाएंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी
विभिन्न योजनाओं का करेंगे शीला न्यास और उद्घाटन
दोपहर 12 बजे हरियाणा कबड्डी महाकुंभ में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
मॉडर्न स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित हो रही है कबड्डी
फाइनल मुकाबले में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
पंचकूला भी जाएंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में करेंगे बैठक
प्री-बजट कंसल्टेशन की बैठक भी करेंगे मुख्यमंत्री
विभिन्न क्षेत्र और विभागों की महिलाओं के साथ करेंगे बैठक।
बहादुरगढ़ के सभी पटवारी गए सामूहिक अवकाश पर।
झज्जर में डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन।
सरकार द्वारा भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी करने से पटवारियों में भारी रोष।
बहादुरगढ़ के पटवारियों ने लिया एक दिन का सामूहिक अवकाश।
पटवारियों के कार्यालय पर लटके पड़े हैं ताले।
आम लोगों को हो रही भारी परेशानी।
तहसील कार्यालय में काम के लिए आए लोगों को पड़ रहा है भटकना।
हरियाणा ने अस्थाई व नया बिजली कनेक्शन जारी करने की समय-सीमा निर्धारित की
चंडीगढ़, 20 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के तहत कृषि पम्पिंग (ए.पी.) श्रेणी को छोड़कर, एल.टी. आपूर्ति हेतु अस्थायी कनेक्शन, नया कनेक्शन अथवा अतिरिक्त लोड जारी करने की समय-सीमा निर्धारित की है। मुख्य सचिव डा. विवेक जोशी द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है। अब अस्थायी कनेक्शन, नया कनेक्शन अथवा अतिरिक्त लोड सम्पूर्ण आवेदन, शुल्क और दस्तावेजों की प्राप्ति से महानगरीय क्षेत्रों में 3 दिन, अन्य नगरपालिका क्षेत्रों में 7 दिन और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिन के अन्दर जारी किया जाएगा।
एससीएसटी आयोग के चेयरमैन बलियाला पहुंचे झज्जर
रूसंवाद भवन में संबंधित मामलों की करी सुनवाई
रूचार दर्जन मामलों में वादि ओर प्रतिवादी दोनों को सुना
रूचेयरमैन बोले,अधिकांश मामलों में पुलिस ने समय रहते की कार्यवाहीं
कहारू सुनवाई का मकसद यहीं,किसी के साथ कहीं हो तो नहीं पाया अन्याय
जांच की गई कि सम्बंधित मामलों में कहीं लालच या दबाव से तो नहीं हुआ समझौता
झज्जर ब्रेकिंग
——–
मृतकों के अंतिम संस्कार में बाधा बना श्मशान भूमि का कब्जा
बरहाना गांव में खेतों में किया जा रहा है मृतक शव का अंतिम संस्कार
गांव के पूर्व सरपंच पर गांव की श्मशान भूमि कब्जाने का आरोप
डीसी कोर्ट से फैसले के बाद भी पूर्व सरपंच का परिवार नहीं छोड़ रहा श्मशान भूमि का कब्जा
श्मशान भूमि पर कब्जा दिलवाने के लिए डीसी से मिलने आए बरहाना के ग्रामीण
कब्जाधारी परिवार पर आरोप, श्मशान भूमि की राख आरोपी परिवार ने डलवाई गांव के पार्क में
प्रशासन से न्याय न मिलने की सूरत में सीएम से मिलने की कही बात
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें’
1’ आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोषी संजय रॉय को सुनाई उम्रकैद की सजा,इससे पहले सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में संजय रॉय को कोलकाता की एक अदालत ने दोषी करार दिया था
2 शाह पर टिप्पणी मामला- राहुल पर केस नहीं चलेगा, सुप्रीम कोर्ट की रोकय नेता प्रतिपक्ष 2019 में बोले थे- बीजेपी में हत्यारा अध्यक्ष बन सकता है
3 महाकुंभ में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले-राम की बात मानने में झिझक क्यों, चिदानंद सरस्वती ने कहा- हम न बंटेंगे, न डरेंगे, न लड़ाएंगे
4 किसानों ने दिल्ली कूच टाला, पंधेर बोले- केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले मीटिंग करे, जो चंडीगढ़ नहीं दिल्ली में हो
5 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एनसीसी कैडेट्स में जोश भरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनसीसी कैडेट रहे हैं। पीएम मोदी ने विकसित भारत बनाने लक्ष्य तय किया है। कैडेट्स को उनके लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करना चाहिए। रक्षा मंत्री ने एनसीसी कैडेट्स से भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने के लिए कहा
6 महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शंकराचार्य समेत संत-महात्माओं के शिविर में पहुंचे। जहां उन्होंने सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही संतों से चर्चा भी की। संगम में आस्था की डुबकी जारी है। महाकुंभ में अब तक 8.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है।
7 दिल्ली चुनाव में भी परिवार का बोलबाला, भाजपा-आप-कांग्रेस, सबने रिश्तेदारों को उतारा
8 जयपुर के डछप्ज् में छठी मंजिल से कूदी छात्रा,मौत, सुसाइड नोट में लिखा-गलती मेरी, जी नहीं सकतीय सबसे ज्यादा खुश बचपन में थी या नींद में
9 हिमाचल समेत 3 राज्यों में बर्फबारी, 11 में कोहरा, दिल्ली में 19 ट्रेनें लेट, अयोध्या में स्कूल बंद, एमपी के शहडोल में पारा 3.4ह् पहुंचा
10 हमास ने छोड़े तीन बंधक तो इस्राइल ने जेल से रिहा किए 90 फलस्तीनी कैदी, लोगों ने मनाया जश्न
11 शपथ से पहले ट्रम्प बोले- तीसरा विश्व युद्ध रोकूंगा, विक्ट्री भाषण में कहा- मैंने गाजा में सीजफायर करायाय अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालेंगे
12 सेंसेक्स 454 अंक की तेजी के साथ 77,073 पर बंद, निफ्टी भी 141 अंक चढ़ा, प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त रही
13 लक्ष्मी डेंटल का शेयर 26.64ः ऊपर 542 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 428 था, जुलाई 2004 में स्थापित हुई थी कंपनी
14 स्टैलियन इंडिया-फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ 2 दिन में 32.23 गुना सब्सक्राइब, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 31.22 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 10 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 43.28 करोड़ रुपये है। इनमें 22.23 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 21.05 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
आज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कुंभ मेले में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई, इस मौके पर उनके साथ उनके अतिरिक्त निजी सचिव नवीन कौशिक जी भी साथ रहे।
लॉ कॉलेज मीरपुर व शांति देवी लॉ कॉलेज सहारनवास में लॉ स्टूडेंट्स को सीजेएम अमित वर्मा ने किया जागरूक
नालसा स्कीम कनेक्टिंग विद कोजष्के बारे में बताया
रेवाडी़, 20 जनवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने आज लॉ कॉलेज मीरपुर यूनिवर्सिटी व शांति देवी लॉ कॉलेज सहारणवास का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नालसा द्वारा चलाई जा रही स्कीम कनेक्टिंग विद कॉस के बारे में लॉ स्टूडेंट्स को अवगत करवाया तथा बताया कि राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं प्राधिकरण दिल्ली द्वारा रील मेकिंग,शॉर्ट फिल्म के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लॉ कॉलेज मीरपुर यूनिवर्सिटी तथा शांति देवी लॉ कॉलेज सहारणवास के लॉ डिपार्टमेंट के स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं तथा उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा बताया कि इस प्रतियोगिता में 90 सेकंड की रील तथा 3 मिनट की कोई शॉर्ट फिल्म बनाएं जो की ’नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार) योजना, 2015, ’लोक अदालत व मिडिएशन’ और नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे के उन्मूलन के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं), योजना, 2015 से संबंधित हो और वो अपनी एंट्री 5 फरवरी तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में जमा करवाए। इस प्रतियोगिता में नालसा द्वारा प्रोत्साहन राशि भी रखी हुई है, जिसमें पहले स्थान पर आने वाले कैंडिडेट को 10000 तथा सेकंड रनर अप को 5000 रुपए की राशि दी जाएगी। अन्य प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इस दौरान सीजेएम अमित वर्मा ने ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अध्यापकों से भी निवेदन किया कि वो इसमें बढ़-चढ़कर सभी बच्चों को शामिल करें। इस दौरान लॉ कॉलेज मीरपुर में यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर प्रोफेसर जे पी यादव ,लॉ डिपार्टमेंट के हेड रवींद्र कुमार मौजूद रहे तथा शांति देवी लॉ कॉलेज में प्राचार्य डॉक्टर नरेन्द्र सिंह व एडमिनिस्ट्रेटर नरेश यादव, प्रोफेसर अनिल कुमार, डॉक्टर अलका शर्मा व अन्य स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे।
स्वच्छ हरियाणा मिशन के लक्षय को हासिल करने में गंभीरता दिखाएं अधिकारी – उपायुक्त
ई ऑफिस प्रणाली, समाधान शिविर, जन संवाद पोर्टल तथा सीएम विंडो को लेकर विभागों की प्रगति की समीक्षा की
रेवाड़ी, 20 जनवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने स्वच्छ हरियाणा मिशन की समीक्षा बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय में स्वच्छता व सौंदर्यीकरण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य कार्यालयों को स्वच्छ, कुशल कार्यस्थल तथा बेहतर वातावरण को बढ़ावा देना है। नियमित रूप से साफ-सफाई हमारी दिनचर्या का हिस्सा है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि कार्यालयों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, रिसोर्स प्रबंधन, सरकारी भवनों की सफाई, वेस्ट मेटीरियल इनिशिएटिव, स्थलों के सुंदरीकरण, भवनों में कचरा प्रबंधन करते हुए स्पेस बढ़ाना, स्क्रैप डिस्पोजल गतिविधियां की जाए। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय से पुराना फर्नीचर, आईटी से जुड़ा सामान, फाइलें, कंडम सामान को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। आईटी या वेस्ट से जुड़े सामान को लेकर यदि किसी विभाग के पास डिस्पोजल एजेंसी नहीं है तो वह अंबाला में हार्टरोन के माध्यम से ई वेस्ट को निपटाए। कार्यालय की हालत में सुधार होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने विभागों में फाइलों की मूवमेंट ई ऑफिस प्रणाली के माध्यम से करने और इसकी नियमित रूप से निगरानी करने की भी हिदायत दी। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर, जन संवाद पोर्टल और सीएम विंडो सरकार की प्राथमिकता है। इन पर आने वाली शिकायतों व समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष यह ध्यान रखें कि शिकायतें ओवर ड्यू ना होने पाए। शिकायतों का डिस्पोजल समय पर होना चाहिए और समय पर एटीआर दी जानी चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, उदय सिंह, विजय यादव तथा सीटीएम प्रीति रावत सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।
घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर एक विद्यार्थी के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 20 जनवरी, अभीतक:- साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर एक विद्यार्थी के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक अजय ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 10 जनवरी 2025 को उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया कि आप घर बैठकर काम करके पैसे कमा सकती हो जिस पर लड़की को टेलीग्राम के एक ग्रुप पर जोड़ दिया गया। जिससे लड़की ने उनके कहे अनुसार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए इस तरह से लड़की के साथ करीब 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा साइबर फ्रॉड के मामले पर गहनता से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को थाना साइबर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विनोद कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपों की पहचान मुकेश निवासी बिंजासी हॉल रूलयाणी जिला सीकर के तौर पर की गई।जिसे अदालत झज्जर में पेश करके उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिसमें अभी कार्रवाई जारी है अन्य आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस कि आमजन से अपील कि वे किसी भी अननोन नंबर से आने वाले कॉल को रिसीव ना करें और ना ही उन्हें अपने बैंक से संबंधित कोई जानकारी दें। अगर उनके साथ किसी प्रकार का कोई साइबर फ्रॉड होता है तो उसकी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें ताकि समय रहते आपकी पूंजी को सुरक्षित रखा जा सके।
हैनी ट्रैप के मामले में एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार
समझौते के नाम पर पैसे की करते थे डिमांड
बहादुरगढ़, 20 जनवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस की टीम ने हैनी ट्रैप के मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी एक महिला कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ महिला थाना बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। जो मामला न्यायालय में विचाराधीन था। जिस पर मौका घटनास्थल के गवाह ने अपने ब्यान बदलकर आरोपी पक्ष से समझौते के नाम पर 15 लाख रुपए लिए थे। मामला संगीन होने के कारण पुलिस उपायुक्त मुख्यालय झज्जर दीपक सहारन की अध्यक्षता में उपरोक्त मामले में एक कमेटी का गठन किया जिसमें एक एसीपी राजेंद्र सिंह, निरीक्षक सुनील कुमार और महिला थाना प्रबंधक झज्जर किरण को नियुक्त किया गया। जिसकी देखरेख पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन द्वारा की जा रही थी। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले की गहनता से जांच की तो सामने आया कि यह मामला एक षड्यंत्र के तहत दर्ज करवाया गया है। मामला हनी ट्रैप का है जिसमें महिला द्वारा आरोपियों से पैसे लेकर मामले में समझौता करने की कोशिश की गई है। प्रारंभिक जांच में मामले में तीन आरोपियों के नाम थे शिकायतकर्ता द्वारा उनसे पैसे एठने के लिए अपने ब्यान बदलते हुए केवल दो के खिलाफ ही गवाही दी गई। जिस पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया वहीं महिला आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पत्नी के सामने पति की दर्दनाक मौत
पानीपत, 20 जनवरी, अभीतक:- पानीपत में तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। मगर यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुमित के रूप में हुई है। सुमित उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाला था। यहां पानीपत में एक निजी फैक्ट्री मजदूरी का काम करता था। सुमित गांव डाहर में किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था। हादसा बीती रात करीब 9ः30 बजे मतलौडा क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि सुमित अपनी पत्नी के साथ ड्यूटी से लौट रहा था। इस दौरान दोनों डाहर बस स्टैंड पर गोलगप्पे खाने के लिए रूके थे।इसी बीच पानीपत की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सुमित को टक्कर मार दी। इसके बाद कार उसे कुचलते हुए आगे निकल गई। सुमित को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना इसराना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेल स्टेडियम बड़ागढ़ में 14 करोड़ रुपए की लागत से हॉकी का एस्ट्रो टर्फ बनाया जाएगा – मुख्यमंत्री
चंडीगढ, 20 जनवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अम्बाला जिला के गांव बड़ागढ़ में आयोजित हरियाणा कबड्डी खेल महाकुम्भ कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि खेल स्टेडियम बड़ागढ़ में 14 करोड़ रुपए की लागत से हॉकी का एस्ट्रो टर्फ बनाया जाएगा तथा खेल के मैदान में फलड लाईटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा, गांव लाहा तथा गांव बिचपड़ी में स्थित खेल स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कबड्डी महाकुंभ में पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कबड्डी, कुश्ती और मुक्केबाजी जैसे परम्परागत खेलों का गढ़ रहा है। विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीत कर न केवल हरियाणा का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।