Haryana Abhitak News 05/02/25

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की मीटिंग में जिले से संबंधित परियोजनाओं को लेकर मुख्य सचिव के साथ चर्चा करते हुए डीसी प्रदीप दहिया।

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक आयोजित, परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया बुधवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) प्लानिंग बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए। मुख्य सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में एनसीआर से संबंधित योजनाओं और विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के उपरांत उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड द्वारा प्रस्तावित और क्रियान्वित किए जा रहे परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो और विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न किया जाए। डीसी ने एनसीआर प्लानिंग में शामिल परियोजनाओं का जिले में प्रभावी संचालन और निगरानी के लिए एक स्टीरिंग कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। यह कमेटी एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के तहत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की नियमित समीक्षा करेगी।
एनसीआर क्षेत्र में विकास कार्यों को मिलेगी गति
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि चूंकि जिला एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिले में एनसीआर प्लानिंग के तहत चल रहे सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर और प्रोफेशनल ढंग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एनसीआर से जुड़े विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास कार्यों, सडकों, शहरी विकास आदि से जुड़ी परियोजनाओं को बेहतर रणनीति के साथ प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की निगरानी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी और संभावित चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

कुंभ प्रयागराज के लिए झज्जर से स्पेशल बस सेवा शुरू
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज की विशेष पहल
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा रोडवेज ने झज्जर से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की है। यह विशेष बस सेवा कुंभ मेले की समाप्ति तक प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी, जिससे जिले के श्रद्धालुओं को कुंभ नगरी प्रयागराज तक सीधा और सुविधाजनक सफर मिल सकेगा। हरियाणा रोडवेज डिपो के जीएम संजीव तिहाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस हर रोज दोपहर 12 बजे झज्जर बस स्टैंड से रवाना होगी और करीब सुबह 3 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में यह बस शाम 4 बजे प्रयागराज से झज्जर के लिए रवाना होगी। कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के उद्देश्य से इस विशेष बस सेवा की शुरुआत की गई है। जीएम तिहाल ने बताया कि बस सेवा का लाभ लेकर श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के सुरक्षित, सुलभ और आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।

योजना के पंजीकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते डीएफएससी अशोक शर्मा।

हर घर-हर गृहिणी योजना के पंजीकरण मिशन मोड में जारी, 39 प्रतिशत लाभार्थियों का हुआ पंजीकरण
गांवों में विशेष शिविर लगाकर पंजीकरण प्रक्रिया को मिली गति
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य जिले में मिशन मोड में जारी है। पूरे प्रदेश में जिला प्रथम स्थान पर चल रहा है। सभी पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए जिले में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया को तेज गति मिली है। अब तक 39 प्रतिशत लाभार्थियों का सफलतापूर्वक पंजीकरण हो चुका है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जिलेभर में विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में 1 लाख 77 हजार 649 कुल लाभार्थी हैं जिनमें से 70 हजार 522 का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि तय समय सीमा से पहले सभी पात्र परिवारों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी पात्र परिवार इस योजना से वंचित न रह जाए।
हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत बीपीएल और एएवाई श्रेणी के पात्र परिवारों को प्रति वर्ष 12 एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे
डीएफएससी अशोक शर्मा ने बताया कि हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत बीपीएल और एएवाई श्रेणी के पात्र परिवारों को सरकार द्वारा प्रति वर्ष 12 एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी, जिसमें 500 रुपये से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित की जाएगी। योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। इच्छुक लाभार्थी स्वयं भी ीजजचेरूध्ध्मचकेण्ींतलंदंविवकण्हवअण्पद पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल गैस कनेक्शन की कॉपी, परिवार पहचान पत्र और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
आज इन गांवों में लगेंगे शिविर
डीएफएससी ने बताया कि छह फरवरी को झज्जर खंड के गांव वाजिदपुर टप्पा हवेली, चांदपुर, वार्ड 13, गांव कुलाना, गुढा, पाटौदा, बहादुरगढ क्षेत्र के गांव बराही, बूपनिया, आसौदा, खरमाण, वार्ड 13 व 14, बेरी के गांव बिसान, डीघल व गोच्छी में कैंपों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि मातनहेल खंड के गांव सासरोली, बिठला, मुबारिकपुर, लडायन, बादली खंड के गांव मुनीमपुर कुक डोला व निमाणा में कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कुछ गांवों में रजिस्टे्रशन प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए रजिस्टे्रशन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

बेरी में नगरपालिका चुनाव दो को, अधिसूचना जारी – डीसी
आगामी 11 से 17 फरवरी तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि बेरी नगरपालिका चुनाव के लिये मतदान दो मार्च हो होगा। संबंधित निकाय क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उपायुक्त ने बताया कि बेरी नपा चुनाव के लिए एसडीएम बेरी को रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार बेरी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नामित किए गए हैं। चुनाव लडने के इच्छुक 11 से 17 फरवरी तक प्रातरू 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक राजपत्रित अवकाश को छोडकर सभी कार्य दिवसों में नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बेरी लघु सचिवालय स्थित कोर्ट रूम में नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी और इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।
उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता
उपायुक्त ने बताया कि नगर पालिका प्रधान के लिए सामान्य वर्ग के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति की महिला एवं अनुसूचित जाति के लिए आठवीं पास होना जरूरी है। नगर पालिका में पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति के लिए आठवीं और अनुसूचित जाति की महिला के लिए पांचवी पास होना जरूरी है।
चुनावी खर्च की यह रहेगी सीमा
डीसी ने बताया कि नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 12 लाख 50 हजार रुपये, पार्षद पद के लिए 3 लाख रुपये तय की गई है। सभी चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्यौरा रखना होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि है तो उसे उसका पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करना होगा। इसके लिए उसे स्थानीय हिन्दी व अंग्रेजी समाचार पत्रों में पूरी जानकारी प्रकाशित करवानी होगी। चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने में ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। लोगों को अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

गांव धांधलान में बुधवार को आयोजित डान्सिंग पॉलीथिन क्लैक्सन कैंपेन के अंतर्गत सफाई अभियान में भाग लेते ग्रामीण

पॉलीथीन की बजाय कपड़े के थैले उपयोग में लाएं ग्रामीण – एसईपीओ
गांव धांधलान में डान्सिंग पॉलीथिन क्लैक्सन कैंपेन आयोजित
बेरी, 05 फरवरी, अभीतक:- निकटवर्ती गांव धांधलान में बुधवार को सीईओ जिला परिषद झज्जर राजेश कुमार के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे डान्सिंग पॉलीथीन क्लैक्सन कैंपेन के तहत सफाई अभियान चलाया गया। बीडीपीओ राजाराम के नेतृत्व में चलाए गए इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत धांधलान गांव में गलियों व मुख्य सडक के आसपास व फिरनी पर बिखरे पॉलीथीन को एकत्रित कर ठोस कचरा प्रबंधन यूनिट में रखवाया गया। एसईपीओ सत्यवान अहलावत ने बताया कि ग्रामीण अपने-अपने गांव के प्रति, अपनी निष्ठा के साथ साफ -सफाई में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओडीएफ प्लस मॉडल की स्थिति बरकरार रखने के लिए गांव को स्वच्छ बनाएं। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करके स्टील के बर्तन पॉलीथिन की बजाय कपड़े के थेले उपयोग में लाएं। उन्होंने ग्रामीणों से पॉलिथीन प्रयोग न करके कपड़े का थैला प्रयोग करने बारे जागरूकता का संदेश दिया। अभियान में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने सहयोग किया। इस अवसर पर धांधलान सरपंच कृष्ण कुमार, ग्राम सचिव सतीश कुमार, मनोज कुमार, खंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पूनम सैनी, एचएसआरएलएम ब्लॉक ऑर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

रोहतक में आज सुनी जाएंगी झज्जर के उपभोक्ताओं की समस्याएं
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- झज्जर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा संपूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर 6 फरवरी को रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रैंस हॉल में प्रातरू 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन मुख्य अभियंता, जोनल सी.जी.आर.एफ. रोहतक करेंगे। जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में एक लाख रूपए से अधिक और तीन लाख तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता यशवीर सिंह ने यह जानकारी यहां दी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए छह फरवरी को होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं।

बाल श्रम करवाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
बहादुरगढ़, 05 फरवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम विशाल के आदेश अनुसार गठित टीम द्वारा बुधवार को पीएलवी कर्मजीत के नेतृत्व में बाल श्रम के विरुद्ध बहादुरगढ़ शहर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में अनिल लेबर इंस्पेक्टर, जिला बाल संरक्षण इकाई से रितु रानी, मानव तस्करी विरोधी इकाई, राज्य अपराध शाखा से एएसआई से विनोद, अजय, संदीप जांगड़ा सीएसडब्ल्यू, एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था से टीम में शामिल थे। निरीक्षण के दौरान तीन नाबालिग बच्चों को एक रेहड़ी पर बाल श्रम करते हुए पाया गया। तीनों बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा रेहड़ी मलिक के विरुद्ध थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ में चाइल्ड लेबर एक्ट की धारा 3, 14 व जेजे एक्ट की धारा 75, 79 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अनियमितताओं के चलते गांव बिरड़ माजरा की सरपंच को उपायुक्त ने किया निलंबित
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने ग्राम पंचायत बिरड़ माजरा की सरपंच को विभिन्न अनियमितताओं के चलते में सरपंच पद से निलंबित कर दिया गया है। जारी आदेश अनुसार सरपंच पर तालाब का मिटटी भरत कर उक्त तालाब का स्वरूप बदलने के मामले में कोई कार्रवाई ना करने व अन्य आदेशों की अवहेलना करने पर सरपंच को पद से निलंबित किया गया है। उपायुक्त ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 51(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आदेश जारी किए गए हैं। डीसी ने सरपंच को आरोपित करते हुए उपमंडल अधिकारी (ना.) बेरी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

झज्जर में बैंक कर्मी से साइबर ठगी, मामला दर्ज
क्रेडिट कार्ड से कटे 1.02 लाख, जारी रखने के बहाने से किया फ्रॉड
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- झज्जर में साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से एक बैंक कर्मचारी को ही एक लाख रूपए की चपत लगा दी। कार्ड पर इंटरनेशनल सर्विस एक्टिव ऑनलाइन जारी रखने के बहाने से रूपए निकाल लिए। इस बार बैंक के कर्मचारी को ही साइबर ठगों ने निशाना बनाया है। पीड़ित व्यक्ति ने ठगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रतिदिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। झज्जर जिले के गांव साखौल निवासी अमित राठी एक प्राईवेट बैंक में नौकरी करता है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके पास क्रेडिट कार्ड है। जिसको लेकर उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड में इंटरनेशनल सविर्स एक्टिव है अगर आप इसे जारी रखना चाहते हैं तो आप अपने फोन में एक ऐप डाउनलोड कर लें जबकि उसके फोन में वह ऐप ऑल रेडी है। साइबर ठगों ने पीड़ित को 000 कार्ड पर सर्विस जारी रखने के लिए 4900 रूपए फीस बताई, जिस पर उनके दिए निर्देश को फॉलो किया। लेकिन उनके ओटीपी मांगने पर नहीं दिया। उसके बावजूद भी क्रेडिट कार्ड से 1.02 लाख रूपए कटने का मैसेज आ गया। उसने पुलिस को साइबर ठगों द्वारा किए गए फ्रॉड की शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

झज्जर में एक दिन में तीन दुपहिया वाहन चोरी
दुकान के बाहर से ही मोटर साइकिल गायब
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- झज्जर जिले में एक ही दिन में चोरों ने तीन दुपहिया वाहनों पर हाथ साफ कर दिया। बहादुरगढ़ शहर से एक व्यक्ति की स्कूटी घर के बाहर से ही चोरों ने चुरा लिया। वहीं दूसरे एक मिस्त्री की दुकान के बाहर से उसकी बाइक् चोरी हो गई। एक व्यक्ति शादी समारोह शामिल होने के लिए बाईक से झज्जर आया था। लेकिन वापिस किसी और के साथ ही आना पड़ा। झज्जर में बीते दिन पुलिस को तीन वाहनों के चोरी होने की शिकायतें मिली हैं। जो तीनों अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई हैं। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार बीते दिन बहादुरगढ़ के सेक्टर में रहने वाले राममेहर नामक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी स्कूटी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई। वहीं दूसरे मामले में जिले के गांव दादनपुर निवासी दीपक ने बताया कि पाटौदा में उसकी रिपेयरिंग की दुकान है। उसने अपनी बाईक दुकान के बाहर खड़ी की थी। लेकिन दिन में ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बाईक चुरा ली गई। वहीं एक अन्य तीसरे मामले में एक व्यक्ति अपनी स्कूटी पर झज्जर शहर में शादी समारोह में शामिल होने गया था। जब वह वापिस लौटने लगा तो उसे गार्डन के बाहर खड़ी की गई उसकी स्कूटी गायब मिली। पुलिस को मिली शिकायतों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरपर्सन के खिलाफ लाया गया अविस्वास प्रस्ताव, 9 में से 6 डारेक्टर ने की चेयरपर्सन के खिलाफ वोट
नए चैयरमेन का बाद में होगा चुनाव, वाईस चैयरमेन राजबीर के पास रहेगा अभी चार्ज
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- बुधवार को हाई कोर्ट के आदेशानुसार दा झज्जर केद्रीय कॉआपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत के विश्वास मत को लेकर बैठक हुई। वाईस चैयरमेन राजबीर देशवाल ने नीलम अहलावत के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव रखा। अविस्वास प्रस्ताव का 9 डारेक्टर में से 6 ने समर्थन किया। जबकि नीलम के पक्ष में 3 डारेक्टर ही शेष बचे। ऐसे में नीलम अहलावत को बहुमत न रहने के कारण पद मुक्त होना पडा। उनके खिलाफ 6 डायरेक्टर्स ने वोटिंग की। झज्जर केन्द्रीय बैंक परिसर में रजिस्ट्रार सविता राठी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें अविस्वास प्रस्ताव लाया गया। अब चेयरपर्सन के तारिख तय होगी। रजिस्ट्रार सविता राठी की अध्यक्षता में पूरी कार्यवाही हुई। नीलम अहलावत को 24 दिसंबर 2021 को चेयरपर्सन चुना गया था। जिसके बाद से ही चुने हुए डायरेक्टर्स में से कुछ नीलम अहलावत के खिलाफ रहे हैं। पिछले वर्ष 20 दिसंबर को भी डायरेक्टर्स चेयरपर्सन के कामों से नाखुश होकर उसके खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव लेकर आए थे लेकिन उस मीटिंग में 4 डायरेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया गया था। बैंक के डायरेक्टर जयवीर मोर ने बताया कि चेयपर्सन के खिलाफ हाई कोर्ट में अविस्वास प्रस्ताव के लिए याचिका लगाई गई थी।

आंगनवाड़ी वर्कर्स 13 को करेंगी दिल्ली में रैली
जिला स्तरीय धरने में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर तालकटोरा स्टेडियम में होंगी एकत्र
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- झज्जर में आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय में धरना दिया और सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की पीओ और डीसी को मांगों का ज्ञापन दिया। प्रदेश महासचिव जयभगवान की अगुवाई में जिला स्तरीय धरना दिया। 13 फरवरी को आंगनवाड़ी वर्करर्स हेल्पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एकत्र होकर सरकार के विरोध में आंदोलन के लिए रैली की जाएगी। प्रदेश महासचिव जयभगवान ने कहा कि उनकी प्रमुख मांग गुजरात हाईकोर्ट का फैसला हरियाणा सरकार लागू करे। उन्होंने कहा कि उन पर काम का दबाव ज्यादा है, लेकिन उचित मेहनताना नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर को तृतीय श्रेणी और हैल्पर को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। आंगनबाड़ी वर्करों ने न्यूनतम वेतन 26 हजार देने की मांग की है। आंगनबाड़ी वर्करों ने कहा कि सरकार से मिले फोन पर ओटीपी लेने की समस्या आ रही है। पोषण ट्रेकर पर राशन तभी चढ़ता है, जब पात्र की फोटो अपलोड होती है। यही नहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर जो राशन भेजा जा रहा है, उसकी एक्सपायरी डेट भी नजदीक होती है। ऐसे में राशन जल्द एक्सपायर हो जाता है, जिससे देने में दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मिलने वाले राशन की बजाय उनके खाते में सरकार पैसे डाले। अपनी मांगों को मनवाने के लिए लघु सचिवालय में जिले भर की आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर एकत्र हुई और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। वर्कर्स ने सरकार के नाम विभाग की पीओ और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपा है। वहीं वर्कर्स ने ऐलान किया है कि 13 फरवरी को देश व्यापी रैली दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में की जाएगी।

13183 निरक्षरों को साक्षर बनाने की मुहिम तेज’
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- नवभारत साक्षरता कार्यक्रम न्स्स्।ै के अंतर्गत जन जन साक्षर करने की मुहिम तेज हो गई है। उल्लास जिला समन्वयक वंदना भारद्वाज तथा खंड समन्वयक श्री लोकेंद्र कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र का लक्ष्य 13183 निरक्षरों को चिन्हित करने का है। शीघ्र ही सभी निरक्षरों को पहचान कर उनकी शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। दिनांक 28.01.2025 से 05.02.2025 तक जिला झज्जर के खंड बहादुरगढ़ में क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नए लर्नर्स रजिस्टर करने, उल्लास ऐप और छप्स्च् पोर्टल, स्कूल मुखिया तथा सर्वेक्षकों की जिम्मेदारियां, आगामी परीक्षा के लिए लर्नर्स का शिक्षण और ब्त्ब् स्तर पर रजिस्ट्रेशन का टारगेट पूरा करने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इन ट्रेंनिंग सेशंस में क्लस्टर मुखिया तथा क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के मुखिया एवं प्रभारी तथा सर्वेयर अध्यापकों ने भाग लिया।

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम के आदेश पर बाल श्रम करवाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज                                                                                                                               झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के आदेश अनुसार गठित टीम द्वारा श्री कर्मजीत पैरा लीगल वॉलिंटियर के नेतृत्व में बाल श्रम के विरुद्ध शहर बहादुरगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में श्री कर्मजीत पैरा लीगल वॉलिंटियर साथ श्री अनिल लेबर इंस्पेक्टर, जिला बाल संरक्षण इकाई से रितु रानी, मानव तस्करी विरोधी इकाई, राज्य अपराध शाखा से एएसआई विनोद, ईएएसआई अजय, संदीप जांगड़ा, सीएसडब्ल्यू एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था से टीम में शामिल थे। निरीक्षण के दौरान तीन नाबालिक बच्चों को मशहूर पराठे वाला की रेहड़ी पर बाल श्रम करते हुए पाया गया। तीनों बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा मशहूर पराठे रेहड़ी के मलिक विक्रम के विरुद्ध मुकदमा नंबर 33 थाना सेक्टर 06 बहादुरगढ़ में चाइल्ड लेबर एक्ट की धारा 3, 14, व जेजे एक्ट की धारा 75,79 के तहत दर्ज कराया गया।

पदक विजेता खिलाड़ियों को पलकों को बैठाया ग्राम पंचायत बीरधाना ने
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- दूसरे नेशनल कप शटलकॉक कप 2024 प्रतियोगिता मे पदक जीतकर गाँव मे लौटे खिलाड़ियों का ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने नोटों एवं फूल मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया। ऐमैच्योर शटलकॉक फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सुदेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन डिविजन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पंचवटी नासिक महाराष्ट्र मे दिनाँक 31 जनवरी से 2 मार्च तक किया गया। जिसमें हरियाणा की टीम मे रहते हुए एसएफएस स्कुल के छात्र अविन सुपुत्र सोमवीर ने टीम इवेंट एवं डबल्स मे स्वर्ण पदक जीत कर अपने गाँव क्षेत्र का नाम हरियाणा सहित पूरे देश मे रोशन किया। अविन एवं हरियाणा टीम कोच राहुल दलाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे हरियाणा की टीम में टीना कादियान, तन्नु, प्रिया, नितिन, हरेश ने कुल 13 पदक इस प्रतियोगिता में प्राप्त किए। हरियाणा टीम ने जेसे ही गाँव में प्रवेश किया लोगों का जन सैलाब स्वागत के लिये उमड़ा अविन के पिता श्री सोमवीर, श्रीमती नीलम, दादा देवेन्द्र, दादी इस अवसर पर खुशी से गदगद नजर आए। सरपंच मंजीत दहिया ने ग्राम पंचायत की ओर से 5100 की नगद राशि देकर खिलाड़ी का प्रोत्साहन किया।

 

सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए पांच आरोपी काबू
17000 से ज्यादा कि नगदी बरामद
बादली, 05 फरवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व व पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा सट्टा खाई वाली, नशे की खरीद फिरोत और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिन दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली कि पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए पांच आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में दिए गए दिशानिर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली में तैनात सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रामबीर निवासी बादली अपने अन्य साथियों के साथ जगह सरेआम पर ताश से जुआ खेल रहे हैं। जिस सूचना पर थाना की पुलिस टीम पंजाब नेशनल बैंक के पास बादली बाजार में एक बंद दुकान पर पहुंची तो वहां पर पांच व्यक्तियों बैठकर ताश के पत्तों पर पैसे लगाकर खेल रहे थे। जो पुलिस पार्टी को देखकर ताश व पैसे छोड़कर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने मौके पर ही काबू कर लिया और उनसे ताश पत्ते और 17050 रूप की नगदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजवीर, रामबीर, शेखर, संजीत और सुमित निवासी बादली के तौर पर की गई।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना बादली मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

बीते एक माह के दौरान कुल 1548 वाहन चालकों के किए गए चालान
बहादुरगढ़, 05 फरवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कड़े दिशा निर्देशों के बाद यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनो, ट्रिपल राइडिंग और यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ विकास कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा ट्रिपल राइडिंग, बिना नंबर प्लेट, रॉन्ग पार्किंग, बुलेट पटाखा, ब्लैक फिल्म लगाकर यातायात के नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बीते एक माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ट्रिपल राइडिंग करने वाले 38, बिना पैटर्न की की नंबर प्लेट लगे 115, ब्लैक फिल्म लगे 8, रॉन्ग साइड ड्राइविंग 277, रॉन्ग पार्किंग 236, बोल्ट पटाका 17, बिना नंबर प्लेट के 125 वाहनों और बुलेट पटाखा बजाकर शांति भंग करने वाले 17 वाहन चालकों सहित 1548 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। यातायात प्रबंधक विकास कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन जरूर करें।यातायात के नियमों का पालन करके आप ना केवल खुद को बल्कि दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रख सकते हो। वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ओवरटेक करने से बचें, अपनी लाइन में ही वाहन को चलाएं। बुलेट पटाखे का प्रयोग ना करें उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि अगर आपके बच्चे ने मोटरसाइकिल को मॉडिफाई करवा रखा है तो आप उसे पर ध्यान दें क्योंकि बुलेट पटाखा बजाने से जहां बच्चों, सीनियर सिटीजन और आमजन को काफी दिक्कत आती हैं। बुलेट पटाखे से कई बार बड़े-बड़े हादसे से भी हो सकते हैं। इसलिए अभिभावक भी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कहीं आपकी मोटरसाइकिल के साइलेंसर को आपके बच्चों द्वारा मॉडिफाई करवा कर बुलेट पटाका तो नहीं करवा रखा। अगर ऐसा है तो आप तुरंत ही उसे बदल वाले वरना यातायात के नियमों की अवहेलना किए जाने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।

 

एक देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 05 फरवरी, अभीतक:- सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना लाईनपार बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ की एक पुलिस टीम ने थाना लाईनपार बहादुरगढ़ के एरिया से एक अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही सोनू कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय निवासी विकास नगर बहादुरगढ़ अवैध हथियार लिए हुए अपने मकान के पास गली में खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार देसी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार थाना लाइन पार बहादुरगढ़ ने पकड़े गए आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को किया साइबर क्राइम के बारे में जागरूक
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- बुधवारको थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर के विद्यार्थियों को साइबर अपराधी द्वारा बदलते समय के साथ-साथ साइबर ठगी के नए-नए तरीके अपनाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठग आपको घर बैठे मोटी कमाई का लालच देकर अलग-अलग टास्क करने का लालच देते हैं और व्यक्ति उनके इस झांसी में फंसकर अपने लाखों रुपए गवा देता है जिला पुलिस द्वारा आमजन को साइबर ठगी से बचाने के लिए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में लगातार जागरूकता के अभियान चलाए जा रहे हैं। ताकि आमजन को साइबर ठगो के द्वारा बिछाए गए जाल से बचाया जा सके। आजकल साइबर अपराधी आपको मिनटों में लोन दिलाने के नाम पर, नौकरी के नाम पर, ट्रेडिंग कर मुनाफे के नाम पर चूना लगा रहे हैं। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंदीप ने बताया की ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले साइबर अपराधी किसी बैंकिंग वेबसाइट कि हुबही डुप्लीकेट वेबसाइट बनाते हैं। ऐसी फ्रॉड एप आपसे आपकी गोपनीय जानकारी जैसे बैंक खाते से संबंधित डिटेल्स, पिन कार्ड या एड्रेस की मांग करते हैं। किसी एप से लोन लेने से पहले एसे एप की रेटिंग चेक करें। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर अपराध से संबंधित खतरों और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करना है। साइबर अपराधों में विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी, हैकिंग, पहचान की चोरी, ऑनलाइन ठगी, फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से धोखाधड़ी शामिल है। साइबर अपराध से बचाव के उपाय पर चर्चा करते हैं उन्होंने कहा कि मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें, पासवर्ड में अंक, अक्षरों और विशेष प्रतिको का मिश्रण होना चाहिए। फिशिंग ईमेल से सावधान रहें किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध मेल्स को नजर अंदाज करें। सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोन नंबर पता और जन्मतिथि साजा करने से बचें। सुरक्षित इंटरनेट का इस्तेमाल करें, सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क पर संवेदनशील जानकारी नहीं भेजें। सॉफ्टवेयर अपडेट रखें इसके साथ डिजिटल अरेस्ट, न्यूड वीडियो कॉल, लिंक भेज कर ऐप डाउनलोड करना तथा एसएमएस शेयर करना, अपने बैंक खाते की जानकारी किसी दूसरे को इस्तेमाल के लिए ना देना मोबाइल फोन गुम होने पर का सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने तथा साथ में अपने सभी अकाउंट पर टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन रखना बारे में बताया गया।
साइबर ठगी होने पर तुरंत करें संपर्क
सहायक उप निरीक्षक ने कहा कि साइबर अपराध होने पर तुरंत अपनी शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 या ीजजचेरूध्ध्बलइमतबतपउम.हवअ.पद पर दर्ज करवाएं। इसके अलावा साइबर ठगी होने पर आप साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन अथवा संबंधित थाने में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ताकि पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक अकाउंट को फ्रीज करके ठगी गई राशि वापस आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाई जा सके।

झज्जर
चपरासी की नौकरी के लिए भी बीए, एमए, बीएड और एमएससी पास हजारों अभ्यर्थी लाईन में लगने को मजबूर
झज्जर के जिला कोर्ट में निकले चपरासी और प्रोसेस सर्वर के मात्र 13 पदों के लिए लगभग 8000 आवेदन
स्नातक और उच्च शिक्षा से लेकर बी.एड. पास प्रोफेशनल कोर्सेज के डिग्रीधारी भी, चपरासी की नौकरी के लिए अपनी बारी का कर रहे इंतजार
जिले में चपरासी की भर्ती का इंटरव्यू देने के लिए हरियाणा के अलावा पंजाब और राजस्थान तक के युवा भी झज्जर पहुंचे

भिवानी- कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा का एक्शन
पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान बोले कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा
लोगों का तमाशा बनाया हुआ है – महिपाल ढांडा
’पीने के पानी की समस्या से जुड़े मामले में लिया संज्ञान’
पीने के पानी की समस्या का समाधान जल्द हो – महिपाल ढांडा
लापरवाही पर किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा – महिपाल ढांडा

पंचकूला में बीजेपी कोर कमेटी की अहम बैठक शुरू
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया मौजूद
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ भी बैठक में मौजूद
वरिष्ठ भाजपा नेता रामबिलास शर्मा, अर्चना गुप्ता, सुनीता दुग्गल, कृष्ण बेदी भी शामिल
निकाय चुनाव सरकार और संरक्षण समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री नायब सैनी का प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत।

पंचकूला ब्रेकिंग’
हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया ने खबरें अभी तक से की खास बातचीत’
सतीश पूनिया का बड़ा बयान
नगर निगम और नगर परिषद चुनाव बीजेपी सिंबल पर लड़ेगी
नगर पालिका चुनाव पर विचार करेंगें
नगर निगमों को लेकर अलग-अलग संकल्प पत्र निकालें जाएंगे
निकाय चुनाव के चलते हरियाणा में जिला अध्यक्ष चुनाव बाद में होंगे
शहरी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत होगी

पंचकूला ब्रेकिंग’
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने एक न्यूज चेनल से की खास बातचीत’
हरियाणा में भाजपा नगर निगम और नगर परिषद चुनाव सिंबल पर लड़ेगी
मेयर, प्रधान और पार्षद चुनाव सिंबल पर लड़ जायेंगे
नगरपालिका के प्रधान का चुनाव भी सिंबल पर लड़ने का विचार कर रहे है
6 और 7 को बायोडाटा लेंगे
8 तारीख को जिन जगहों पर चुनाव है उन जगह बैठक होगी जो पैनल तैयार करेगी
9 तारीख को हमारे पास पैनल आएंगे उस पर हम चर्चा करेंगे
विकास के नाम पर वोट मांगेंगे
प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी
कांग्रेस कोई चुनौती नहीं है

मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने जीते तीन मैडल
झज्जर, 05 फरवरी, अभीतक:- गत दिवस छठी राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो राजकीय वरिष्ठ सीनियर सकैण्डरी स्कूल कुन्नाकुल्म, त्रिचूर केरला के स्टेडियम में दिनांक 31 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक आयोजित हुई जिसमें 21 राज्यों के 1520 पुरूष एवं महिला एथलीटों ने भाग लिया और हरियाणा कन्टीजेट से 130 पुरूष एवं महिला खिलाडियों ने 28 गोल्ड, 23 सिल्वर और 29 कास्यं पदक जीतकर चैथा स्थान प्राप्त किया। पहले स्थान पर केरला, द्वितीय पर तेलंगाना, तीसरे स्थान पर मणिपुर रहा। 80$ आयु वर्ग के बुजुर्ग खिलाड़ी मास्टर चाँदसिंह अहलावत गांव डीघल निवासी हाल लक्ष्मी नगर रोतक निवासी ने शॉटपुट, डिस्कस थ्रो में 2 गोल्ड मैडल जीतकर और जेवलीन थ्रो में सिल्वर मैडल जीतकर शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा का नाम ऊँचा किया और अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारतीय टीम में चुने गए। प्रतियोगिता में किलोई के धावक सतबीर हुड्डा, खेल विभाग से सेवानिवृत महेन्द्र सिंह हुड्डा, भिवानी से राजेन्द्र सिंह ने भाग लिया और बिजली विभाग से सेवानिवृत धावक रणबीर सिंह ने 5 किलोमीटर वॉक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। चाँदसिंह अहलावत ने आगे बताया कि 17 से 25 मई 2025 तक वर्ल्ड मास्टर प्रतियोगिता का ताईवान में आयोजन किया जायेगा।
भारतीय फैडरेशन के अध्यक्ष एवं पंजाब के रिटायर्ड आई.जी. पुलिस श्री सुरेश शर्मा और फैडरेशन के महासचिव श्री रामफलशर्मा चाँदसिंह अहलावत को गोल्ड मैडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित करते हुए।

 

सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने मांगी केस की स्टेटस रिपोर्ट, कसौली कोर्ट में दिया है अपनी रिपोर्ट को लेकर पत्र
चंउीगढ़, 05 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली और गायक रॉकी मित्तल पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप के मामले में पीड़िता ने कसौली कोर्ट में पत्र देकर अपने केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इसमें पीड़िता ने पूछा है कि अब तक उसके केस में पुलिस जांच कितनी आगे पहुंची है, इसकी रिपोर्ट उसे दी जाए। हालांकि, अभी कसौली कोर्ट में 17 फरवरी तक छुट्टियां हैं। ऐसे में अब कोर्ट ने उसके बाद पुलिस से मामले की पूरी रिपोर्ट मांग ली है। बताया जा रहा है कि बीते सप्ताह जब कोर्ट खुले थे तो पीड़िता की सहेली के बयान भी कोर्ट में लिए गए। इसमें सहेली ने सामूहिक दुष्कर्म जैसी वारदात होने से इन्कार किया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसे कोर्ट खुलने के बाद पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें पुलिस को कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले हैं। जिससे यह केस काफी कमजोर हो गया है। 13 दिसंबर को एक महिला ने हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और गायक रॉकी मित्तल पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था।

भारतीय नस्ल की गाय 40 करोड में बिकी, रिकॉर्ड तोड़े
नई दिल्ली, 05 फरवरी, अभीतक:- ब्राजील में लगे पशुओं के मेले में भारतीय नस्ल की एक गाय 40 करोड़ रुपये में बिकी है। यह किसी भी गाय के लिए लगी अब तक की सबसे महंगी बोली है, जिसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है। यह बोली ब्राजील के मिनास गेरैस में लगी, जहां एक ग्राहक ने वियाटिना-19 नाम की गाय के लिए इतनी ऊंची बोली लगा दी। गाय का वजन 1101 किलो पाया गया है, जो इस नस्ल की अन्य गायों की तुलना में लगभग दोगुना है। नेल्लोर नस्ल की यह गाय चर्चा में आ गई है। यह नस्ल भारत के आंध प्रदेश, तेलंगाना में पाई जाती है। वियाटिना-19 नाम की गाय ने पूरी दुनिया में पहचान हासिल की है। इसकी पहचान असाधारण जीन और शारीरिक सुंदर के लिए है। इस गाय ने मिस साउथ अमेरिका का टाइटल भी जीता था।

समाधान शिविर में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं का किया निपटान
रेवाड़ी, 05 फरवरी, अभीतक:- नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुनकर अधिकारी मौके पर ही उनका समाधान कर रहे हैं। नागरिकों द्वारा सरकार के इस प्रयास की सराहना की जा रही हैं। समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। बुधवार को एक शिकायत की सुनवाई के बाद उपायुक्त अभिषेक मीणा ने अकबरपुर से खरसाना नाला की नियमित सफाई करने और बालावास अहीर में बिजली के खंभे सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान करें। सभी विभागों द्वारा जिन शिकायतों का समाधान किया जाता है, उनकी एक्शन टेकन रिपोर्ट भी दें। समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित संबंधित विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।

परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए उपायुक्त ने विभागाध्यक्षों को दी हिदायत
आपसी मसलों के समाधान के लिए बेहतर तालमेल से कार्य करें संबंधित विभाग
रेवाड़ी, 05 फरवरी, अभीतक:- सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को त्वरित गति से सिरे चढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजनाओं के संदर्भ में अंतर विभागीय विषयों पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि आपसी तालमेल के साथ परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के उद्देश्य से अब यह बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, जिसमें अधिकारी आमने-सामने बैठकर आपस में समस्याओं को सुलझाएंगे। बैठक के बाद प्रत्येक विभाग से एक्शन टेकन रिपोर्ट भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि कई परियोजनाएं ऐसी होती हैं, जिनमें अंतर विभागीय मामलों के चलते देरी हो जाती है। ऐसे मामलों को हल करने की दिशा में केवल पत्राचार पर ही निर्भर नहीं रहना है, बल्कि परियोजना से संबंधित विभाग को स्वयं गंभीरता से आगे आकर कार्य करना होगा। बैठक में जिले के विभिन्न रूट पर बस सेवाएं आरंभ करने के संदर्भ में रोडवेज महाप्रबंधक ने बताया कि बहुत से रूट पर बस सेवा चलाई गई है। डहिना से चंडीगढ़ वाया 152 डी के माध्यम से बस सेवा का प्रस्ताव मुख्यालय द्वारा स्वीकृत किया जाना है। यह मामला तैयार करके मुख्यालय को भेज दिया गया है। एक अन्य परियोजना के संदर्भ में सीएमओ ने बताया कि जिले में 50 से अधिक हेल्थ सब सेंटर स्थापित किए जाने हैं, उनके लिए विभिन्न गांवो में भूमि चाहिए। इस पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार से विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन में बिजली के खंभों की शिफ्टिंग के मसले पर बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि तय प्रक्रिया के बाद पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार से सिंचाई विभाग, जिला नगर योजनाकार, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, एचएसआईडीसी, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, सेल्स टैक्स, पब्लिक हेल्थ, आरटीए तथा पशुपालन जैसे विभागों से जुड़ी परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में अवगत करवाया गया कि हरियाणा सरकार की रोड़वेज बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए दिए जा रहे हैप्पी कार्ड योजना के तहत जिले में बड़ी संख्या में ऐसे लाभार्थी है, जो अपने कार्ड प्राप्त नहीं कर रहे हैं। इसके लिए गांव-गांव जाकर भी उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई है, इस पर उपायुक्त ने कहा कि ग्राम सचिवों के माध्यम से हैप्पी कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन किए जाएं। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह निशुल्क बस सेवा का लाभ लेने के लिए अपने कार्ड अवश्य ले ले। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि विभागों द्वारा अपने फाइलों की मूवमेंट ई ऑफिस प्रणाली के माध्यम से की जाए। इसके लिए डीआईओ को भी एक कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए गए, जिसमें सभी विभागों के ऑपरेटर और डीलिंग को ई ऑफिस प्रणाली की जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त ने विभाग अध्यक्षों से सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत लोगों के कामों का निपटान करने की भी सख्त हिदायत दी।

हरियाणा में यहां बनेगी फूल मंडी
चंडीगढ़, 05 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पिंजौर में सेब, फल एवं सब्जी मंडी व गन्नौर में बागवानी मंडी की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने और गुरुग्राम में फूल मंडी के निर्माण कार्य को भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होनें सेक्टर-52।, गुरुग्राम में 8.26 एकड़ में प्रस्तावित फूल मंडी के निर्माण से फूल उत्पादकों को बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे।

 

किसानों को 88 हजार रुपये का बीमा कवर दिया जाता है                                                                                                                                                                                                                                            चंडीगढ़, 05 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योनजाएं चलाई जा रही है। इसी योजना के तहत किसानों को 88 हजार रुपये का बीमा कवर दिया जाता है। हरियाणा में योजना पुरानी चालई जा रही है। इस स्कीम का नाम हरियाणा पशुधन योजना है। इस योजना के तहत किसानों को गाय, भैंस, बैल, ऊंट ही नहीं, बल्कि भेड़, बकरी तथा सूअर को कवर किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को 25 रुपये से 100 रुपये तक का प्रीमियम भरना होता है। खास बात ये है कि अनुसूचित जाति के लोग इसका बिना प्रिमियम भरे भी फायदा उठा सकते हैं। हरियाणा पशुधन बीमा योजना (भ्ंतलंदं च्ंेीनकींद ठपउं ल्वरंदं) का उद्देश्य पशुओं की मृत्यु होने पर पशुपालकों को होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाना है। हरियाणा सरकार चाहती है कि गरीब व्यक्ति पशुओं की आमदनी पर निर्भर रहता है वह उन पशुओं का बीमा करवाए। जिससे वे पशुपालन को जारी रख सकें और उन्हें कोई नुकसान ना हो. योजना के तहत भैंस के लिए 88000 रुपये, गाय के लिए 80000 रुपये, घोड़े के लिए 40000 रुपये, भेड़ के लिए 5000 रुपये, बकरी के लिए 5000 रुपये, सूअर के लिए 5000 रुपये का मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है। गाय, भैंस, बैल, ऊंट के लिए तीन साल की अवधि के लिए 100 रु बीमा का लाभ मिलेगा। भेड़, बकरी और सुअर के लिए तीन साल की अवधि के लिए 25 रूपये का बीमा कवर का लाभ मिलेगा। बीमा कंपनिया पशु की मृत्यु होने पर मुआवजा प्रदान करेगी। यह योजना अनुसूचित जातियों के मवेशियों के प्रजनकों के लिए मुफ्त होगी। यह योजना पशु पालकों की आर्थिक स्थिति में एक अच्छा सुधार लाएगी।

 

मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए तिलहन और दलहन की खरीद को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की                                                                                                        चंडीगढ़, 05 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए तिलहन और दलहन की खरीद को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। प्रदेश में मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चने की खरीद 1 अप्रैल से, समर मूंग की खरीद 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी। डॉ. जोशी ने अधिकारियों को खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केन्द्रों को चिन्हित करने, भण्डारण और बारदाने की समुचित व्यवस्था करने तथा समय पर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए। वर्ष 2025-26 के लिए सरसों का अधिकतम समर्थन मूल्य (डैच्) 5950 रुपए, चने का 5650 रुपए, सूरजमुखी का 7280 रुपए, समर मूंग का 8682 रुपए और मसूर का एमएसपी 6700 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। बैठक में मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि राज्य में वर्ष 2024-25 के दौरान सरसों की खेती लगभग 21.08 लाख एकड़ भूमि में की गई है, जबकि चना, सूरजमुखी और मसूर की खेती क्रमशः 0.61 लाख एकड़, 0.63 लाख एकड़ तथा 98 एकड़ भूमि में की गई है। इस वर्ष 740 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों की 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना है। इसी प्रकार, 494 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से चने की 0.30 लाख मीट्रिक टन तथा 800 किलोग्राम प्रति एकड़ के अनुसार सूरजमुखी का 0.50 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। इसी तरह, 700 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। समर मूंग की खेती औसतन 1 लाख एकड़ भूमि पर की गई है और 480 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से इस वर्ष समर मूंग का 0.48 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आनंद मोहन शरण, अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण राजा शेखर वुंडरू, निदेशक, कृषि, राजनारायण कौशिक, निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राजेश जोगपाल, प्रबंध निदेशक, हैफेड, मुकुल कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

भारत विश्व का सबसे युवा देश, युवाओं से 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनेगा भारत – महिपाल ढांडा
भिवानी, 05 फरवरी, अभीतक:- प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। इसी युवा शक्ति के दम पर भारत 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प युवा लें। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बुधवार को चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित साइंस कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने कार्यक्रम अध्यक्षता।की। कार्यक्रम में चरखी दादरी और भिवानी जिले के लगभग 65 स्कूलों से 800 विद्यार्थियों ने साइंस कॉनक्लेव में सहभागिता की। साइंस कॉनक्लेव में विद्यार्थियों द्वारा मॉडल,पोस्टर,ड्रामा एवं स्किट की प्रस्तुति दी।शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने साइंस कॉनक्लेव में मॉडल प्रदर्शनी का उद्घाटन कर किया अवलोकन। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में प्रतिभा और जज्बे की कोई कमी नहीं है। विश्व के अनेक देशों के जितने भी अनुसंधान केन्द्र हैं, उन सब मे भारतीय वैज्ञानिक मिलेंगे। उन्होंने युवाओं से मजबूत राजनैतिक सोच पैदा करने पर बल देते हुए कहा कि कमजोर राजनैतिक सोच एवं क्षमता के कारण पिछले छह दशकों से भारत की विभिन्न क्षेत्रों की उच्च प्रतिभाएं विदेशों में अपनी सेवाएं दे रही थीं। आज मजबूत राजनैतिक सोच एवं कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण भारत के वैज्ञानिकों ने वो करिश्में कर दिखाए हैं कि संपूर्ण विश्व आज भारत को पूछता भी है और पूजता भी है। उन्होंने कहा कि साइंस कॉनक्लेव में विद्यार्थियों ने जो बेहतर मॉडल प्रस्तुत किए हैं उनको संकल्प से सिद्धि तक हमारे विश्वविद्यालय, स्कूल एवं कॉलेज प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह भारत को 2047 तक विश्व गुरु बनाने में अपनी पूर्ण सहभागिता करें और भारत को विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनाने का संकल्प लें। उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार का साइंस कॉनक्लेव में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के प्रस्तुतीकरण का अवसर देने की अत्यंत सराहना की। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने विज्ञान सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय विकास पुरुष एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वरू चैधरी बंसी लाल जी के नाम पर स्थापित किया गया है और हमारे लिए यह बड़े हर्ष एवं गौरव का विषय है कि प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा पधारे हैं जो दूरदर्शी व विकासपरक सोच के धनी हैं। उन्होंने बताया कि चैधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ने अपने गठन के मात्र कुछ ही वर्षों में खेल, शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में नए कीर्तिमान स्थापित कर देश में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा की विकास परक एवं दूरदर्शी सोच का हमारे विश्वविद्यालय एवं प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय रोजगार परक, गुणवत्तापूर्ण व संस्कारी शिक्षा प्रदान करने को कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का इनक्यूबेशन सेंटर विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम कर रहा है ताकि विद्यार्थी नौकरी पाने वाले नहीं बल्कि दूसरों को रोजगार देने वाले बनें। पूर्व कुलपति एवं हायर एजुकेशन विभाग के ओएसडी प्रोफेसर आरके अनायत ने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल के ध्येय श्लोक में कहा गया है कि विद्या हमें सभी बंधनों से मुक्त करती है और जो विद्या हमें बंधन में बांधती है वह ओरिजिनल विद्या नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में पूर्ण भारतीयता का होना जरूरी है। पूर्व सूचना आयुक्त श्री शिव रमन गौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित साइंस कांक्लेव विज्ञान के बीज के रूप में स्थापित हो और यह विज्ञान का हब बन जाए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में आए हुए विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश के बच्चे हैं जिन्होंने साइंस के बेहतर मॉडल एवं आइडिया प्रस्तुत किए हैं,इनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि एवं जिज्ञासा पैदा करें। उन्होंने विद्यार्थियों को पतंग, बॉल आदि का उदाहरण देते हुए समझाया कि माचिस की तिल्ली को जलाने में भी साइंस है। लेकिन हमें इसका आभास नहीं है। भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने साइंस कांक्लेव के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय परिवार सहित सबको बधाई देते हुए विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों की सराहना की। साइंस एनक्लेव 2025 के कन्वीनर प्रोफेसर एसके कौशिक ने कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और साइंस कॉनक्लेव का विजन प्रस्तुत किया। डीन प्रो संजीव कुमार ने सभी का धन्यवाद एवं आभार जताया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ स्नेहलता शर्मा ने किया। कार्यक्रम में साइंस कॉन्क्लेव की स्मारिका एवं पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व सूचना आयुक्त भूपेन्द्र धर्माणी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रबुद्ध चिंतक प्रदीप शास्त्री, बीजेपी जिलाध्यक्ष मुकेश गौड़, लद्दाख विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव प्रोफेसर अशोक कुमार, विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलसचिव डॉ राहुल त्रिपाठी, प्रो ललिता गुप्ता, प्रो डीके मदान, प्रो सोनू मदान, डॉ सुरेश मलिक, प्रो नितिन बंसल,प्रो मयंक किंगर, प्रो विपिन कुमार जैन, सरपंच राजेश कुमार सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एसीबी की हिसार टीम भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी विनोद कुमार को किया गिरफ्तार
पंचकुला, 05 फरवरी, अभीतक:- एसीबी की हिसार टीम द्वारा दिनांक 04.02.2025 को अभियोग संख्या 20 दिनांक 09.08.2023 धारा 13(1) (सी) (डी) सहपठित 13 (2) पी.सी. एक्ट व 409, 418, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में आरोपी विनोद कुमार निवासी चाहरवाला, जिला सिरसा को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार विनोद कुमार उपरोक्त द्वारा ग्राम पंचायत चाहरवाला की पूर्व सरपंच कलावति व उसके पति विनोद कुमार (पहला व्यक्ति) तथा भरत सिंह वासी चाहरवाला, जिला सिरसा व श्री सुभाष चन्द्र तत्कालीन ग्राम सचिव, गांव चाहरवाला, जिला सिरसा के साथ मिलीभगत करके वर्ष 2017-18 के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत विनोद (दूसरा व्यक्ति) निवासी गांव चाहरवाला, जिला सिरसा के नाम अलॉट प्रधानमंत्री आवास योजना आई.डी. का आरोपी विनोद कुमार उपरोक्त (तीसरे व्यक्ति) द्वारा गलत प्रयोग करके अपात्र होते हुये भी मकान निमार्ण सम्बन्धित कुल राशी 1,38,000ध्-रू. अपने खाता में डलवाकर सरकार की राशी का गबन करने बारे आरोप है। एसीबी की टीम हिसार द्वारा आरोपी विनोद कुमार (तीसरा व्यक्ति) को दिनंाक 4.2.2025 को गांव चाहरवाल जिला सिरसा से गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय सी.जे.एम. सिरसा के सम्मुख पेश किया गया। जिस पर माननीय न्यायालय के आदेश उपरान्त आरोपी को जिला जेल, सिरसा में बंद करवाया गया।

 

 

हरियाणा में निकाय चुनाव
का ऐलानः 8 निगमों में इलेक्शन, 2 मेयर भी चुने जाएंगे, आचार संहिता लागू
हरियाणा में निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है। 2 मार्च को वोटिंग होगी, जबकि 12 मार्च को नतीजे आएंगे। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज से आचार संहिता लागू हो गई है।
फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानसेर, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, हिसार और करनाल में मेयर और सभी वार्डों के चुनाव होने हैं। इसके अलावा दो उपचुनाव अंबाला और सोनीपत में होने हैं।
निकाय चुनाव घोषणा से जुड़े अपड्टेस
ऽ निगम में मेयर के लिए 10 हजार व मेंबर के लिए 3 हजार और नगर परिषद में चेयरमैन के लिए 5 हजार व मेंबर के लिए 1500 रुपए सिक्योरिटी रहेगी।
ऽ इसी समय से आचार संहिता प्रदेश में लागू हो जाएगी। आचार संहिता वहां लागू होगी, जहां चुनाव होने हैं। इस दौरान कोई भी ट्रांसफर नहीं हो पाएगी। यदि कोई ट्रांसफर जरूरी होगा तो उसके लिए आयोग से परमिशन लेनी होगी।
ऽ पानीपत को छोड़कर 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 18 तारीख को स्क्रूटनी होगी। 19 तारीख को नाम वापसी की आखिरी तिथि होगी।
ऽ 5 फरवरी को सभी जिला उपायुक्त अपने ऑफिस में नोटिफिकेशन लगाएंगे। 11 फरवरी तक नॉमिनेशन शुरू होगा। 17 फरवरी तक जारी रहेगा।
ऽ 4 नगर परिषद पटौदी, जटोली मंडी, सिरसा और अंबाला सदर में चुनाव होगा। 21 नगर पालिकाएं हैं। यहां प्रेसिडेंट और वार्ड मेंबर के चुनाव होंगे।
सोहना में भी उपचुनाव होना है। यहां सिर्फ प्रेसिडेंट का चुनाव होना है। सफीदो में बार्ड नंबर 14 में उपचुनाव होना है। कुरुक्षेत्र में इस्माइलाबाद में प्रेसिडेंट का उपचुनाव होना है।

भिवानी – हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भिवानी की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भिवानी चकबंदी के एसीओ वीरभान को किया सस्पैंड, मीटिंग में थे अनुपस्थित
शिक्षा मंत्री ने बैठक में 16 परिवाद सुने, 11 का मौके पर किया निपटान, 5 पैंडिंग
शिक्षा मंत्री ने कहा रू बजट पर हो चुकी है चर्चा, किसान, व्यापारी, आमजन व शिक्षा सभी पक्षों का ध्यान कर जनता के हित में होगा हरियाणा का बजट
एचटेट में देरी का कारण शिक्षा बोर्ड में चेयरमैन या अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की कमी नहीं, बल्कि तकनीकी दूरियां की जा रही दूर, जल्द होगा एचटेट – शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने कहा रू नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य, नई शिक्षा नीति में एनसीईआरटी व एससीईआरटी में मीटिंग कर नए पाठ्यक्रम किए जा रहे तैयार, रोजगारपरक शिक्षा देना उद्देश्य
शिक्षा मंत्री का दावा रू दिल्ली में भाजपा को मिलेगा स्पष्ट बहुमत, छल-कपट से काम करने वाली आम आदमी पार्टी होगी साफ
हरियाणा में निकाय चुनाव के बाद ट्रिपल इंजन के साथ होगा काम – शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने कहा: पॉलिसी मैटर से संबंधित 60 प्रतिशत के लगभग समस्याएं दो से तीन माह के कार्यकाल में निपटाई

नगर पालिका चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी किए नियुक्त – उपायुक्त महावीर कौशिक
भिवानी, 05 फरवरी, अभीतक:- उपायुक्त महावीर कौशिक ने नगर पालिका चुनाव नियम 1978 के नियम 19 के उप नियम 3 व 4 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। डीसी ने नगर पालिका चुनाव के नियमानुसार क्रमशरू नगर पालिका बवानीखेड़ा, सिवानी व लोहारू के चुनाव को संपन्न करवाने हेतु नामतरू उपमंडल अधिकारी (ना.) भिवानी, सिवानी व लोहारू को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से नामतरू नगर पालिका बवानीखेड़ा, सिवानी व लोहारू के चुनाव को संपन्न करवाने हेतु संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
दो मार्च को नगर पालिका का होगा मतदान
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। नामांकन पत्र 12 व 16 फरवरी अवकाश के दिनों को छोडकर, 11 से 17 फरवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों क जांच 18 फरवरी को प्रातरू 11.30 बजे से शुरू होगी। नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। दो मार्च को सुबह 8 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा। यदि कहीं आवश्यक हुआ तो चार मार्च को पुन मतदान करवाया जाएगा और 12 मार्च को मतगणना की जाएगी। 19 फरवरी को अपराह्न तीन चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे।

कुंभ प्रयागराज के लिए भिवानी से स्पेशल बस सेवा शुरू
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ मेले तक रोजाना चलेगी विशेष बस – दोपहर 1.30 बजे भिवानी बस स्टैंड से रवाना होगी बस
भिवानी, 05 फरवरी, अभीतक:- उपायुक्त महावीर कौशिक ने स्थानीय लघु सचिवालय से बस को प्रयागराज के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा भिवानी से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की गई है। रोडवेज डिपो की बस हर रोज दोपहर 1.30 बजे भिवानी बस स्टैंड से रवाना होगी। कुंभ समाप्त होने तक नियमित रूप से रोडवेज बस का संचालन किया जाएगा। जीएम दीपक कुंडू ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष बस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को कुंभ मेले तक सुगम और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है। रोडवेज बस दोपहर 1.30 बजे स्टैंड से रवाना होगी और प्रयागराज पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज से बस शाम 3.30 बजे वापसी भिवानी के लिए रवाना होगी। बस सेवा शुरू होने से जिले के श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में शामिल होने की सीधी सुविधा मिलेगी। यह बस सेवा कुंभ मेले की अवधि तक प्रतिदिन जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कुंभ मेले में जाने के लिए एक तरफ का किराया 1115 रूपए प्रति यात्री होगा। अधिक जानकारी के लिए यातायात प्रबंधक भरतपाल मोबाइल नंबर 9812126061, संस्थान प्रबंधक कुलदीप 9466338727 व पूछताछ संपर्क नंबर 01664-242230 के अलावा लोहारू उप बस स्टैंड पर जोगेंद्र सिंह 9813148548 व तोशाम उप बस स्टैंड के लिए महेन्द्र 9053170350 पर संपर्क करें। इस मौके पर मुकेश रहेजा, मुरलीधर शास्री, डॉ. विनोद अन्चल, ओमप्रकाश दूरेजा, आत्मप्रकाश टूटेजा, विनोद छाबडा सहित अनेक तीर्थ यात्री उपस्थित थे।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। 57.85 प्रतिशत लोगों ने इस बार वोट डाले हैं। सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट दिल्ली में 63.83 प्रतिशत और सबसे कम साउथ-ईस्ट में 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह भाजपा सांसद मनोज तिवारी का संसदीय क्षेत्र है। पिछले 12 सालों में यह सबसे कम वोटिंग है।

बिश्नोई महासभा प्रधान बूडिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
हिसार कोर्ट में तर्क- हाथ-पैर कांपते हैं संबंध बनाने की क्षमता नहीं, युवती का रेप कैसे करेंगे
हिसार, 05 फरवरी, अभीतक:- अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूडिया की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। रेप केस दर्ज होने के बाद बूडिया ने हिसार के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। आज सुनवाई के दौरान बूडिया के वकील पवन रापडिया ने कोर्ट के सामने दस्तावेज पेश करते हुए बूडिया पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित और झूठा बताया था।

अमरीका से लौट रहे हरियाणा के लोगों की लिस्ट
एक बराड़ा का युवक भी शामिल
1. निशान्त (19) खानपुर खुर्द हरियाणा
2. आदित्य कुमार (20) भैणी कलां, हरियाणा
3. अभिषेक कुमार (21), पियोदा, कैथल, हरियाणा
4. साहिल कुमार (19), ढुंदरहेरी, हरियाणा
5. विकास कुमार (33), कुरुक्षेत्र, हरियाणा
6. जितेश वालिया (31), कैथल, हरियाणा
7. खुशप्रीत सिंह (18), इस्माईलाबाद, हरियाणा
8. मनदीप सिंह (19), सांडिल, हरियाणा
9. रॉबिन हांडा (27), इस्माईलाबाद, हरियाणा
10. जगतार सिंह (38), बठेरी, हरियाणा
11. रोहित शर्मा (23), खरक भूरा, हरियाणा
12. पेरिस (20), शाहाबाद, हरियाणा
13. गगनप्रीत सिंह (24), डिगोह, हरियाणा
14. जगतार सिंह (40), धानी रामपुरा, हरियाणा
15. शिवम सिंह (18), अधोया मुसलमाना बरारा, हरियाणा
16. तमन्ना (25), सेवाह, हरियाणा
17. शुभम सैनी (30), देहर, हरियाणा
18. अनुज (22), रिशपुर, हरियाणा
19. योगेश आर्या (21), खेड़ी रामनगर, हरियाणा
20. अमन कुमार (36), अटेला, हरियाणा
21. अजय (21), चुहारपुर, हरियाणा
22. अंकित (25), सोनीपत, हरियाणा
23. प्रिंस (18), काकोट, हरियाणा
24. रमेश कुमार (35), कैथल, हरियाणा
25. सतबीर सिंह (38), जानी, हरियाणा
26. विपिन (25), पनौरी, हरियाणा
27. गुरनाम सिंह (34), भूना, हरियाणा
28. मनदीप सिंह (29), सियोन माजरा, हरियाणा
29. सुशील (18), मटोर, हरियाणा
30. यशप्रीत सिंह (23), अंबाला सिटी, हरियाणा
31. साहिल वर्मा (23), पिहोवा, हरियाणा
32. गगनदीप (21), शाहाबाद मारकंडा, हरियाणा
33. आर्यन (18), हिसार, हरियाणा
34. अक्षय (20), खरड़, हरियाणा
35. रवि (26), जींद, हरियाणा
36. अरुण पाल (24), घरौंडा, हरियाणा
37. संदीप (26), रोहतक, हरियाणा
38. आकाश (20), कालरों, हरियाणा
39. गुरजंट सिंह (23), सैना सैदा, हरियाणा
40. विक्रांत (24), भिवानी, हरियाणा
41. सिमरनदीप सिंह (22), अंबाला, हरियाणा
42. मनीष (25), पानीपत, हरियाणा
43. जतिन कैनवाल (14), नीलोखेड़ी, हरियाणा
44. ओमी देवी (45), खेड़ी साकरा, हरियाणा
45. काजल कैनवाल (15), नीलोखेड़ी, हरियाणा
46. परमजीत सिंह (46), हैबतपुर, हरियाणा
47. साहिब सिंह (41), पिहोवा, हरियाणा
48. मनिंदर कौर (37), कुरुक्षेत्र, हरियाणा
49. गुरप्रीत सिंह (33), अरनोली, हरियाणा
50. सुमित सिंह (22), असंध, हरियाणा
51. मनोज (33), करनाल, हरियाणा
52. अंकित (22), कासन, हरियाणा

रेवाड़ी में प्रतिबंधित दवाओं समेत तस्कर काबू
यूपी से लाकर बेचता था, 30 हजार के कैप्सूल और गोलियां बरामद
सीआईए कोसली पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने प्रजापत चैक से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लगभग 30 हजार रुपए की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद हुई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *