Haryana Abhitak News 06/02/25

 

बेरी पालिका चुनाव को लेकर भाजपा की झज्जर में हुई बैठक
जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा की अध्यक्षता में झज्जर में हुई कौर कमेटी की मीटिंग
जिला प्रभारी कैप्टन भूपेन्द्र सिंह मुख्य रूप से रहे शामिल
झज्जर, 06 फरवरी, अभीतक:- झज्जर की बेरी नगर पालिका में दो मार्च को होने वाले चुनाव की तैयारियां भाजपा ने शुरू कर दी हैं। बेरी नपा चुनाव को लेकर वीरवार को झज्जर में भाजपा की कौर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें बेरी नगर पालिका को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित मीटिंग में उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा हुई और चुनाव सिंबल पर लड़ने या न लड़ने पर भी विचार किया गया। झज्जर जिले के बेरी नगर पालिका में भी चुनाव होने हैं। जिला महामंत्री रामपफ सैनी ने बताया कि बेरी नगर पालिका में चुनाव में भाजपा द्वारा चैयरमेन पद के लिए उम्मीदवार उतारा जाऐगा। जिसके लिए 7 फरवरी को साढे 3 बजे बेरी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बैठक होगी। जिसमें चुनाव लडने के इच्छुक कार्यकर्ता अपना आवेदन जिला अघ्यक्ष राजपाल जांगडा को दे सकते हैं। बैठक में झज्जर नगर परिषद के चेयरमैन जिलेसिंह सैनी, बेरी से भाजपा प्रत्याशी रहे संजय कबलाना, बहादुरगढ़ हल्के से भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक, जिला जिला महामंत्री रामफल सैनी और कौर कमेटी के सभी सदस्यों से विचार-विमर्श किया गया। जिला प्रभारी कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा बेरी पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर रहा है। जिसमें सभी कौर कमेटी के सदस्यों से राय सुमारी की गई है। जिला प्रभारी ने बताया कि भाजपा चुनाव का इंतजार नहीं करती हमेंशा तैयारियों के साथ तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि बेरी में पालिका चुनाव में भाजपा ही जीतेगी। बैठक में जिला प्रभारी कैप्टेन भूपेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, नगर परिषद चैयरमेन जिले सिंह सैनी, राजकुमार कटारिया, जिला महामंत्री रामफल सैनी एडवोकेट, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल, बेरी से प्रत्याशी रहे संजय कबलाना, दिनेश कौशिक बहादुरगढ़, मनमोहन खंडेलवाल, नीलम अहलावत, सुनीता चैहान, शहर मंडल अध्यक्ष संदीप चैहान, योगेश दुजाना, प्रदीप अहलावत, राजेंद्र शर्मा, ऋषि जाखड़, मुकेश शर्मा, देवेंद्र कादयान बिल्लू बेरी, धर्मवीर आदि बैठक में उपस्थित रहे।
झज्जर। झज्जर में भाजपा बैठक में पहंुचने पर जिला प्रभारी कैप्टन भूपेन्द्र सिंह का स्वागत करते पदाधिकारी।
बेरी नगर पालिका के दो मार्च को होंगे चुनाव
झज्जर की बेरी नगर पालिका में भी दो मार्च को चुनाव होंगे। बेरी नगर पालिका में अबकी बार 14 वार्डों का चुनाव होगा जबकि इससे पूर्व पालिका में 13 ही वार्ड होते थे। बेरी में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है।
हरियाणा के सबसे पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा बेरी नगर से ही थे। जो 143 दिन तक हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर रहे। चेयरमैन पद के चुनाव डायरेक्ट पब्लिक वोटिंग से किए जाएंगे और साथ ही वार्ड पार्षदों का भी चुनाव होगा। बेरी में इस बार के चुनाव के लिए चेयरमैन सीट जनरल पुरुष के लिए आवंटित है। बेरी नगर पालिका में कुल वोटरों की संख्या करीब 14 हजार है।
निकाय क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि बेरी नगरपालिका चुनाव के लिये मतदान दो मार्च हो होगा। संबंधित निकाय क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उपायुक्त ने बताया कि बेरी नपा चुनाव के लिए एसडीएम बेरी को रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार बेरी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नामित किया गया है।
पालिका चुनाव को लेकर 11 मार्च से 17 मार्च तक भरे जांएगे नांमाकन
पालिका चुनाव को लेकर 11 मार्च से 17 मार्च तक उम्मीदवारों का नामांकन भरा जाएगा। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूची लगा दी जाएगी। दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
नगर पालिका प्रधान के लिए सामान्य वर्ग के लिए 10वीं पास होना जरूरी
नगर पालिका प्रधान के लिए सामान्य वर्ग के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति की महिला एवं अनुसूचित जाति के लिए आठवीं पास होना जरूरी है। नगर पालिका में पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति के लिए आठवीं और अनुसूचित जाति की महिला के लिए पांचवी पास होना जरूरी है।
चुनावी खर्च की यह रहेगी सीमा
नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 12 लाख 50 हजार रुपये, पार्षद पद के लिए 3 लाख रुपये तय की गई है। सभी चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्यौरा रखना होगा। कहा कि अगर किसी प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि है तो उसे उसका पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करना होगा। इसके लिए उसे स्थानीय हिन्दी व अंग्रेजी समाचार पत्रों में पूरी जानकारी प्रकाशित करवानी होगी। चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने में ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा।

मैथ क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
झज्जर, 06 फरवरी, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में मैथ क्विज का आयोजन किया गया।इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल निदेशक विजेंद्र काद्यान के प्रेरणादायक भाषण से हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों के मार्गदर्शन के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, इससे छात्रों की विषय पर पकड़ मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि आजकल मैथ में विद्यार्थियों का रूझान कम होता जा रहा है इसलिए छात्रों में मैंथ के प्रति रुचि उत्पन्न करनी होगी। प्रतियोगिता अंतर सदनीय की गई। प्रत्येक सदन से चार-चार विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक सदन से मैथ पर आधारित अनेक प्रकार के फार्मूले पूछे गए। सभी विद्यार्थियों ने निर्धारित समय पर उत्तर देकर अपना शत-प्रतिशत दिया। पीस हाउस विजेता बना। उसमें कक्षा छठी से हार्दिक,कक्षा सातवीं से दुष्यंत व नितेश,कक्षा आठवीं से कुनाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की। स्कूल निदेशक द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जरूरी सूचना
बेरी नगर पालिका के प्रधान पद के चुनाव के लिए दिनांक 2 मार्च निश्चित की गई है। भारतीय जनता पार्टी बेरी के सभी सम्मानित पद अधिकारी और कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि बेरी पालिका में प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए सभी सम्मानित कार्यकर्ता कल दिनांक 7-2-2025 को समय दोपहर बाद 3ः30 बजे शिशु मंदिर स्कूल बेरी में जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा के समक्ष अपना बायोडाटा प्रस्तुत कर सकते हैं।
राजपाल जांगड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष, एडवोकेट रामफल सैनी महामंत्री

मनीष कुमार फोगाट, सीटीएम

मनीष कुमार फोगाट ने संभाला नगराधीश व डीएमसी का पदभार
झज्जर, 06 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा सिविल सर्विस 2016 बैच के एचसीएस अधिकारी मनीष कुमार फौगाट ने गुरुवार को झज्जर जिला के नगराधीश और डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर (डीएमसी) पद पदभार संभाल लिया। सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए स्थानांतरण आदेशों से पहले मनीष कुमार गन्नौर एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। नवनियुक्त नगराधीश ने पदभार संभालने उपरांत कहा कि शासन व प्रशासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य जिम्मेदारी व सजगता के साथ करना है। कार्य में पारदर्शिता व प्रतिबद्धता उनकी प्राथमिकता रहेगी। डीसी साहब के मार्गदर्शन में स्थानीय शहरी निकायों की कार्यकुशलता को बढ़ाने पर उनका फोकस रहेगा।

समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए डीआरओ प्रमोद चहल।

समाधान शिविर सुशासन की दिशा में प्रभावी कदम: डीसी
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ निदान
झज्जर, 06 फरवरी, अभीतक:- लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में जिला स्तरीय समाधान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, बाकी मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित करते हुए उन्हें त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर केवल शिकायत निवारण का मंच नहीं, बल्कि शासन की संवेदनशीलता और प्रशासन की तत्परता का प्रतीक भी है। समाधान शिविर की खासियत यह है कि इसमें नागरिकों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। जिला प्रशासन के अधिकारी नागरिकों समस्याओं को सुनते हैं और त्वरित कार्रवाई करते हैं। इससे न केवल सरकारी सेवाओं की दक्षता बढ़ती है, बल्कि लोगों का प्रशासन पर विश्वास भी मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि सुशासन की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हो रहा है। समाधान शिविर केवल शिकायतों के निवारण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शासन की पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है।

डीसी प्रदीप दहिया।

38वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला आज से शुरु, प्रदेश की सांस्कृतिक महत्ता को जानने का बेहतरीन आयोजन
वर्तमानी पीढ़ी को सांस्कृतिक महत्ता से रू-ब-रू करवाते हैं ऐसे आयोजन – डीसी
झज्जर, 06 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि फरीदाबाद में आज (7 फरवरी) से 38वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला आरंभ हो रहा, जहां देश-विदेश के शिल्प, कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। यह मेला 23 फरवरी तक चलेगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पारंपरिक कला शैलियों और लोक संगीत की प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की महत्ता को प्रस्तुत किया जाएगा। जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि ऐसे आयोजन समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन में लोगों को भागीदारी करनी चाहिए। इस मेले के जरिये प्रदेश व देश की विविध सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू होने का बेहतर अवसर है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं और विद्यार्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इससे उन्हें सांस्कृतिक विविधता और अपनी संस्कृति की विशेषताओं का ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला अलग-अलग पंडालों, हस्तशिल्प कृतियों, पारंपरिक व्यंजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एक अनोखा अनुभव प्रदान करता है। यह आयोजन न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देता है, बल्कि शिल्पकारों और कलाकारों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करता है।
वेबसाइट पर मेले की जानकारी
38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में उड़ीसा व मध्यप्रदेश थीम स्टेट हैं और बिम्सटेक-बांग्लादेश, भूटान, इंडिया,म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका व थाईलैंड इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन हैं और नार्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन मेले का कल्चरल पार्टनर है, साथ ही दिल्ली मेट्रो टिकटिंग पार्टनर रहेगा। सूरजकुंड मेला पूर्ण रूप से डिजिटलाइज्ड रहेगा और मेले से जुड़े हर पहलू की जानकारी सूरजकुंडमेला डॉट कॉ डॉट इन पर उपलब्ध रहेगी।

डीसी प्रदीप दहिया।

एचएसवीपी संपत्ति धारकों के लिए एनहांसमेंट विवादों से समाधान योजना शुरू
एनहांसमेंट के विवादों के समाधान का अच्छा मौकाः डीसी
झज्जर, 06 फरवरी, अभीतक:- उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के प्लॉट आवंटियों (संपत्ति धारकों) के एन्हांसमेंट से संबंधित मामलों के निपटान करते हुए उन्हें राहत देने के उद्देश्य से विवादों का समाधान योजना शुरू की है। इस योजना का नाम विवादों का समाधान योजना (वीएसएसएस) 2024 रखा है जिसके तहत एन्हांसमेंट संबंधित मामलों में समाधान प्रदान करते हुए संबंधित व्यक्तियों को राहत दी जाएगी। डीसी ने बताया कि जिनका अभी तक एचएसवीपी के एनहांसमेंट संबंधित के मामलों में समाधान नहीं हुआ उनके लिए यह अच्छा अवसर है। इस योजना के तहत प्रदेश के 140 सेक्टर्स और 7000 से ज्यादा आवेदकों को 550 करोड़ से भी ज्यादा की छूट है। पूर्व में काफी लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि एचएसवीपी के एनहांसमेंट विवादों के समाधान के लिए एक बार फिर योजना शुरु हो चुकी है व इसका लाभ लेने के लिए विशेष वेब पोर्टल ीजजचेरूध्ध्अेेे.ीेअचीतलण्वतहण्पदध् शुरु किया गया है। योजना का लाभ 14 मई 2025 तक लिया जा सकता है। इस योजना से संबंधित अधिकारी जानकारी के लिए एचएसवीपी एस्टेट कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है या फिर पोर्टल पर अपनी प्रस्तुतियां व अनुरोध दर्ज करवा सकते हैं।


प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

सट्टा खाईवाली के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 06 फरवरी, अभीतक:- थाना लाइनपार बहादुरगढ़ कि पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को थाना के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1930 रुपए नगदी और सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज निवासी जटवाड़ा बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

पुलिस कमिश्नर ने औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के साथ की बैठक
उद्यमियों की समस्या के निवारण और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किया विचार विमर्श
झज्जर, 06 फरवरी, अभीतक:- वीरवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस झज्जर में औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने का भी अनुरोध किया गया। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारियों से रूबरू होते हुए उधमियों से सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारी द्वारा झज्जर व बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं बारे पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया गया। पुलिस कमिश्नर झज्जर श्री बी सतीश बालन ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए औद्योगिक क्षेत्र में अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने उद्यमियों से औद्योगिक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर विचार विमर्श किया गया। त्वरित पुलिस सहायता के लिए डायल 112 क्षेत्र में लगातार 24 घंटे मौजूद है।बैठक में मौजूद कमिश्नर बी सतीश बालन ने उद्यमियों से कहा कि प्रत्येक एंट्री पॉइंट व चैक चैराहों तथा सर्विस रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस के स्तर पर औद्योगिक में गश्त भी बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की जाएगी।उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक इंडस्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों की पुलिस सत्यापन कराएं तथा यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए और जो कर्मचारी कंपनी में आते हैं उनको यातायात के नियमों की पालना करने करवाने बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन की मुख्य मौजूदगी में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय झज्जर दीपक सहारन, पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा व बीसीसीआई अध्यक्ष जग्गा, वाइस चेयरमैन नरेंद्र छिक्कारा, वाइस चेयरमैन सोनी, एक्स चेयरमैन अशोक रेड्ड, नरेंद्र गुप्ता, नीरज चतुर्वेदी, राजवीर मलिक एनटीपीसी के. श्रीलता, राकेश शर्मा, श्री जीबी राव सीईओ, एपीसीपीएल राकेश शर्मा व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।


गांव के विकास सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने ली अधिकारियों की बैठक
अधिकारियों को सीएम अनाउंस के कार्यों की जल्द से जल्द फिजिबिलिटी चेक करने को कहां
बहादुरगढ़, 06 फरवरी, अभीतक:- गांव के विकास सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें सीएम अनाउंस के कार्यों के अलावा गली, नाले व सड़क निर्माण से संबंधित कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा के अलावा खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी उमेद सिंह, एसडीओ संदीप, ढिल्लो, मनदीप जेई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने अधिकारियों से कहा है कि सीएम अनाउंस के जितने भी कार्य हैं, उनकी फीजिबिलिटी जल्द से जल्द चेक की जाए, ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू हो सके। साथ ही जो कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहां की ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व पानी निकासी से संबंधित जितनी भी समस्याएं हैं। उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाए। अगर विकास के कार्यों में किसी प्रकार की दिक्कत आती है, तो उन्हें अवगत कराया जाए। ताकि मुख्यमंत्री से मिलकर उनके समक्ष समस्या रखी जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग की जरूरत है। ऐसे में अधिकारी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करें। सरकार की ओर से विकास कार्यों को करने में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि शहरी तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो और यह तभी संभव है जब अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में आयोजित जयंती समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष बहादुरगढ़ हलके के विकास के लिए 21 मांगे रखी थी, जिनमें से अधिकतर मान ली गई थी।

ये चैकी इंचार्ज नौकरी के लायक नहीं – गालियां देता है, इसकी फाइल भेजो, टर्मिनेट कराऊंगा – मंत्री ढांडा
चंडीगढ, 06 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा जींद में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पुलिस चैकी इंचार्ज पर भड़क गए। शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार करने और मामले में कार्रवाई न करने पर मंत्री ने कहा कि वह नौकरी के लायक नहीं है। उन्होंने एसपी राजेश कुमार को चैकी इंचार्ज की फाइल बनाने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि वह चैकी इंचार्ज की टर्मिनेशन की सिफारिश करेंगे।

विशाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर सचिव एवं सीजेएम

08 मार्च को होगी इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत – सीजेएम
झज्जर, 06 फरवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चैयरमेन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में झज्जर व उपमंडल बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 08 मार्च को किया जाएगा। इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने आह्वान किया राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। छोटे अपराधों में ट्रैफिक चालान व फैक्ट्री इत्यादि मामलों के निपटारे में रियायत एवं नरमी बरती जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल तरीके से किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल लोगो से लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वान किया हैं।


झज्जर में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 7 फरवरी को
झज्जर, 06 फरवरी, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवर्तन परिमंडल कार्यालय झज्जर में शुक्रवार 07 फरवरी को उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन होगा। प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक झज्जर शहर, सब अर्बन सब डिवीजन झज्जर, बादली व माछरौली सब डिवीजन क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली एवं बिजली के बिल संबंधी समस्याएं (बिजली चोरी को छोडकर) सुनी जाएंगी,जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन डिविजन झज्जर करेंगे तथा मौके पर उनका निवारण किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंताध्उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्ट न होने पर अपनी शिकायत को चेयरमैन कार्यकारी अभियंता झज्जर के समक्ष रख सकते हैं, जिससे अदालत के चक्करों से बचा जा सकेगा।

समाधान शिविर में उपायुक्त ने जन समस्याएं सुनी, अधिकतर समस्याएं मौके पर ही निपटाई गई
रेवाड़ी, 06 फरवरी, अभीतक:- जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने गुरुवार को समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें व समस्याओं को सुना। अधिकतर मामलों का मौके पर ही निदान किया गया। शेष शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को आगामी कार्यवाही आरंभ करने तथा शिकायतों का त्वरित निपटारा करने के सख्त निर्देश दिए। उपायुक्त ने रामगढ़ व खडगवास में कब्जे संबंधित शिकायत की जांच करते हुए आगामी कार्यवाही के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत पर सुनवाई के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने बुजुर्ग दंपतियों को वृद्ध आश्रम में आश्रय दिलाने की व्यवस्था करवाई। समाधान शिविर में मुख्यतः परिवार पहचान पत्र, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था साम्मान भत्ता, अवैध कब्जे इत्यादि से संबंधित शिकायतें आ रही है। नागरिक हर कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक अपनी शिकायतें समाधान शिविर में रख सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास रहता है कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही प्रत्येक शिकायत का मौके पर समाधान किया जाए। समाधान शिविर में उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को चेताया
जमाबंदी और इंतकाल मामलों को शीघ्र निपटाने की हिदायत दी
रेवाड़ी, 06 फरवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने वीरवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक में जमाबंदी, म्यूटेशन, पार्टीशन, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, गिरदावरी इत्यादि मामलों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने लंबित जमाबंदियों को जल्द से जल्द ऑनलाइन करने, म्यूटेशन और भूमि पार्टीशन के कार्यों को निपटाने के निर्देश दिए। जमाबंदी को ऑनलाइन करने तथा म्यूटेशन के लंबित मामलों को लेकर उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि यदि अभी भी ढिलाई की गई तो उनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाएगी। राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे जाति प्रमाण पत्र के लंबित मामलों के निपटारे व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर दर्ज आंकड़ों को जल्द वेरीफाई करें। राजस्व अधिकारियों की कोर्ट में लंबित मामलों पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इन्हें जल्द से जल्द निपटाने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि जो राजस्व अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्य निष्पादन करेगा उसको सम्मानित किया जाएगा। यदि कोई कोताही करेगा तो उसके खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल, रेवाड़ी के उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह, बावल के उपमंडल अधिकारी उदय सिंह, कोसली के उपमंडल अधिकारी विजय यादव समेत राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

जीवन में धन दौलत खूब कमाइए लेकिन समाज में कुछ आत्मीय रिश्ते भी बनाइए – दो दिन पहले की घटना
हजारीबाग, 06 फरवरी, अभीतक:- हजारीबाग में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। डॉ प्रेम दास, हजारीबाग के एक विख्यात सर्जन, कोई सोच भी नहीं सकता था कि उनकी लाश 48 घंटों तक अपनों की आस में अस्पताल के मोर्चरी में पड़ी रहेगी। यह शव है हजारीबाग के नामी चिकित्सक डॉ प्रेम दास का दो दिन शव इसीलिए अस्पताल में ही पड़ा रहा कि कोई रिश्तेदार आयेगा। हजारीबाग के चर्चित चिकित्सक डॉ प्रेमदास का निधन हो गया। उनके निधन के बाद, परिवार के किसी भी सदस्य ने उनके अंतिम संस्कार में भाग नहीं लिया। यह दृश्य समाज के लिए एक गहरा संदेश छोड़ गया कि परिवार के कर्तव्यों को निभाने में कभी कोई कमी नहीं होनी चाहिए। हजारीबाग में रिश्तों के टूटते धागों और समाज में बढ़ती आत्मकेंद्रित प्रवृत्ति को उजागर करने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। हजारीबाग के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. प्रेमदास की मृत्यु के बाद उनकी लाश 48 घंटों तक अस्पताल के मोर्चरी में अपनों के इंतजार में पड़ी रही, लेकिन कोई भी उन्हें अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा। 77 वर्षीय डॉ. प्रेमदास की दो बेटियां हैं, एक अमेरिका में और दूसरी मुंबई में। अमेरिका वाली बेटी ने आने में असमर्थता जताई, जबकि मुंबई वाली बेटी ने खुद के बीमार होने की खबर भेज दी। बिहार-झारखंड में रहने वाले अन्य रिश्तेदार भी नहीं आए। जब 48 घंटे बाद भी कोई नहीं आया, तो उनकी पत्नी प्यारी सिन्हा और कुछ साथी चिकित्सकों ने समाजसेवी नीरज कुमार की मदद से खिरगांव श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कराया। यह घटना रुला देने वाली है। जिस संतान को माता-पिता अपने जीवन की पूंजी और परिश्रम से बड़ा करते हैं, पढ़ाते-लिखाते हैं और ऊंचे मुकाम तक पहुंचाते हैं, वही संतान जब बुढ़ापे में उन्हें अकेला छोड़ देती है, तो यह समाज के लिए एक चेतावनी है। आज यह केवल डॉ. प्रेमदास की कहानी नहीं है, बल्कि देशभर में हजारों माता-पिता इसी पीड़ा से गुजर रहे हैं। महानगरों की चकाचैंध में संतानें अपने माता-पिता को भूलकर अपनी दुनिया में व्यस्त हो जाती हैं, यह भूलकर कि “जो फसल वे बो रहे हैं, वही आगे चलकर काटनी भी पड़ेगी। बाल बच्चा को घर से दूर विदेश में सेटल करने से पहले सोच लीजिये की आपके बच्चे आपको आग भी देने आयेगा या नही आएगा।

हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 06 फरवरी, अभीतक:- फरीदाबाद पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मामला सेक्टर-56 का है, जहां 3 फरवरी को एक गटर में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक राकेश (35) की हत्या उसकी पत्नी रंजीता और उसके प्रेमी विजय नारायण ने मिलकर की थी। राकेश 31 जनवरी की शाम से लापता था। उसके भाई संतोष ने 2 फरवरी को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी विजय नारायण ने पूछताछ में बताया कि राकेश शराब पीकर अपनी पत्नी रंजीता के साथ मारपीट करता था। इसलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 31 जनवरी की शाम को विजय ने राकेश को शराब में नशीली दवा मिलाकर पिलाई। जब राकेश बेहोश हो गया, तो विजय ने मफलर से उसका गला घोंट दिया और लाश को पास के गटर में फेंक दिया। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने विजय नारायण को सेक्टर-56 क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस ने रंजीता को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा। मृतक राकेश के भाई अशोक ने अपनी भाभी पर आरोप लगाए थे कि उनके भाई की हत्या की गई है और जिसमें उसकी भाभी रंजीता का हाथ है। उनका कहना है कि रंजीता द्वारा सीधे सीवर में शव की जानकारी देना संदेह उत्पन्न करता है।

रिश्वत के मामले में महिला कर्मचारी को अदालत ने सुनाई 4 साल की सजा
जींद, 06 फरवरी, अभीतक:- जींद में रिश्वत के मामले में एक महिला क्लर्क को चार साल की सजा और जुर्माना लगाया है। आज माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा आरोपी ज्योति, पंजीकरण लिपिक, तहसील जीन्द को सुनाई 4 साल की सजा सुनाई है। शिकायतकर्ता श्री दलबीर सिंह निवासी गांव हैबतपुर, जिला जीन्द द्वारा दिनांक 29.12.2021 को ए.सी.बी. करनाल में दी गई अपनी शिकायत में आरोप था कि उसके द्वारा 7 मरले खेती की जमीन का अपने पड़ोसी की जमीन के साथ तबादला सम्बन्धित रजिस्ट्री करवाने की ऐवज में उपरोक्त आरोपी ज्योति, पंजीकरण लिपिक, तहसील जीन्द उससे 20,000 रूपये बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है। दिनांक 29.12.2021 को ए.सी.बी. करनाल की टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी ज्योति, पंजीकरण लिपिक को शिकायतकर्ता दलबीर सिंह से 20,000ध्- रूपये नकद बतौर रिश्वत की राशि लेते हुये रंगे हाथांे गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी उपरोक्त ज्योति, पंजीकरण लिपिक के विरूद्ध मुकदमा क्रमांक 13 दिनांक 29.12.2021 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल अंकित किया गया था। मुकदमा की तफतीश पूर्ण करनेे उपरान्त दिनांक 25.02.2022 को आरोपी ज्योति, पंजीकरण लिपिक के विरूद्ध धारा 7, 13 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत ए.सी.बी. करनाल द्वारा चालान (चार्जशीट) माननीय न्यायालय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश, जीन्द में दिया गया। उपरोक्त केस का ट्रायल पूरा होने पर दिनांक 05.02.2025 को माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय, जीन्द द्वारा आरोपी श्रीमति ज्योति, पंजीकरण लिपिक, तहसील जीन्द को दोषी करार देते हुये धारा 7 पी.सी. एक्ट, 1988 के तहत 3 साल की सजा व 10,000 रुपये व धारा 13 पी.सी. एक्ट, 1988 के तहत 4 साल की सजा व 15,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

 

विद्या, ज्ञान एवं विज्ञान जीवन परक एवं मानवता कल्याण से परिपूर्ण होना चाहिए – प्रो दीप्ति धर्माणी
भिवानी, 06 फरवरी, अभीतक:- चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में विश्व के विज्ञान में भारत का योगदान विषय पर दो दिवसीय साइंस कॉनक्लेव का हुआ समापन। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिप्ती धर्माणी ने की। बतौर मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति धर्मेश शाह एवं बतौर विशिष्ट अतिथि प्रो एस पी खटकड़, प्रो अनुराग गौड़ ने शिरकत की। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने अपने संबोधन में कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा एवं कला और विज्ञान का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रश्नों से ही विज्ञान आया और वेदों के सार से दर्शन आया है, जिसमें प्रश्न ही नए ज्ञान को जन्म देते हैं इसलिए विज्ञान इसी दर्शन से आया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि विज्ञान अगर जीवन परक न हो, उसमें मानवीयता न हो तो वह विद्या अविद्या है। उन्होंने अपनी बात को समझाने के लिए हिरोशिमा पर हुए परमाणु आक्रमण का उदाहरण रखा और इसे विज्ञान का विकृत रूप बताया। उन्होंने स्कूली बच्चों से भारतीय वैज्ञानिकों के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा और कहा कि आप सब अपार क्षमताओं एवं संभावनाओं से युक्त हैं इसलिए अपने ज्ञान, विज्ञान और नवाचार को जागृत कर विकसित भारत की दिशा में देश को आगे बढ़ाएं। उन्होंने आगे कहा कि अपना लक्ष्य उच्च रखें, कविता आपके व्यक्तित्व का हिस्सा होता है। आपके अंतर्मन के शुद्धिकरण से आपको मजबूत आत्मबल मिलता है और यह आत्मबल आपकी सफलता में सहायक है। उन्होंने विजेता एवं सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हर सफलता की सीढ़ी हार से होकर गुजरती है इसलिए अपनी असफलता से निराश नहीं हों बल्कि दुगुने उत्साह से सफलता के लिए प्रयासरत रहें। उन्होंने साइंस कॉनक्लेव में सहभागिता करने वाले ग्रामीण परिवेश के बच्चों के संवाद एवं प्रस्तुतिकरण को सराहा। उन्होंने सुप्रसिद्ध उद्योगपति धर्मेश शाह द्वारा अपने पिताजी स्व. नरेश शाह की स्मृति में फैशन डिजाइनिंग लैब स्थापित करने व स्कॉलरशिप देने पर समस्त विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में उद्योगपति धर्मेश शाह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के लैब का उदघाटन किया व अपने पिता जी स्व. श्री नरेश शाह की स्मृति में स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। वहीं समापन सत्र से पूर्व दूसरे तकनीकी सत्र में एमडीयू के केमेस्ट्री विभाग के प्रो. एस. के. खटकड़ ने विश्व में विज्ञान के योगदान पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। वहीं दूसरे वक्ता के रूप में एन. एस. यू. टी. नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. अनुराग गौड़ ने प्राचीन भारतीय वैज्ञानिकों के बारे में बताया। विज्ञान नाट्य प्रस्तुतियों द्वारा सभी को विज्ञान के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम की रिपोर्ट डॉ. राहुल त्रिपाठी ने प्रस्तुत की। डीन प्रो. संजीव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
ये रहे परिणाम
साइंस मॉडल प्रदर्शनी में बीपीएस भिवानी ने प्रथम, कैरियर पब्लिक स्कूल ने द्वितीय, टीआईटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की चंचल ने प्रथम, जनसेवा समिति स्कूल की तनिक्षा ने द्वितीय, मेगा माइंड स्कूल तोशाम की मेघना ने तृतीय, एसडी स्कूल ईशरवाल की मुस्कान ने चतुर्थ एवं आदर्श रिहैबिलिटेशन की तरुणा ने पंचम स्थान प्राप्त किया। स्किट में जी लिट्रा स्कूल ने प्रथम, मेगा माइंड स्कूल तोशाम ने द्वितीय और बीपीएस भिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को मुख्यातिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉ स्नेहलता व डॉ सोनल शेखावत ने किया। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रामोतार शर्मा, प्रो ललिता गुप्ता, प्रो डीके मदान, डॉ सुरेश मलिक, प्रो वीके जैन, प्रो नितिन बंसल, डॉ लखा सिंह सहित सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों सहित चरखी दादरी तथा भिवानी जिले के स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 


मंत्री ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चार अधिकारियों को निलंबित करने के दिए आदेश
झज्जर, 06 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने सरकारी कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चार अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए। यह कार्रवाई मंत्री द्वारा सडौरा और रायपुर रानी की अनाज मंडियों के औचक निरीक्षण के दौरान की गई। मंत्री श्याम सिंह राणा ने सढोंरा मंडी का दौरा करते हुए मंडी सचिव धर्मेंद्र सिंह और नीलामी रिकॉर्डर बिजेंद्र सिंह को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया। इसके बाद उन्होंने रायपुर रानी मंडी का भी निरीक्षण किया, जहां मंडी सचिव नवदीप सिंह और नीलामी रिकॉर्डर राजकुमार भी अपनी ड्यूटी से गायब मिले। मंत्री ने मौके पर ही इन अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी किया।

बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट
चरखी दादरी, 06 फरवरी, अभीतक:- चरखी दादरी जिले में एक बेटी ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह फरार हो गई। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी बेटी खेत से लकड़ी लेने के बहाने अपनी मां को साथ ले गई थी। बाद में ग्रामीणों ने शव खेत में पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। इसके बाद से बेटी की तलाश जारी है। तलाक के बाद बेटी मायके में रह रही थी। मृतका की पहचान ऊषा देवी के रूप में हुई है। वह चरखी दादरी के गांव पैतांवास कलां की रहने वाली थी। सिविल अस्पताल पहुंचे मृतका के पति सुनील कुमार ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी निक्कू का करीब 16 महीने पहले तलाक हो चुका है, लेकिन वह तलाक के बाद भी पति के साथ रहती थी। बीते दिसंबर माह में निक्कू का पति उसकी (निक्कू की) छोटी बहन को भगा ले गया और निक्कू को मायके छोड़ गया। इसके बाद वह यहीं पर रह रही थी। यहां रहते हुए उसने अपनी मां की मौत को अंजाम दिया है।

एसडीएम आशीष कुमार ने जनसुनवाई समाधान शिविर में सुनी जनता की शिकायतें
रोहतक, 06 फरवरी, अभीतक:- रोहतक एसडीएम आशीष कुमार ने जनसुनवाई समाधान शिविर के दौरान जनता की शिकायतें सुनी। आशीष कुमार ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम और पंचायत विभाग के अधिकारियों को सार्वजनिक सड़कों से अतिक्रमण और अवैध कब्जे हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का निर्देश दिया।
पीपीपी में गड़बड़ियों को जल्द सुधारने के दिए निर्देश
इस दौरान आशीष कुमार ने परिवार पहचान पत्र (च्च्च्) तैयार करने वाले अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गलत लिंकिंग जैसी गड़बड़ियों को तुरंत ठीक करें, जिससे नागरिक बिना किसी रुकावट के सरकारी योजनाओं को लाभ लें सकें। उन्होंने पेंशन को लेकर कहा कि पात्र व्यक्तियों को उनके लाभ समय पर मिलने चाहिए और इसके लिए परिवार पहचान पत्रों को सही ढंग से अपडेट किया जाना चाहिए। वहीं एसडीएम ने सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में सीवर लाइनों की मरम्मत करने के निर्देश दिए, ताकि निवासियों की शिकायतों का समाधान किया जा सके।

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना युवकों को पडा भरी, मामला दर्ज
हिसार, 06 फरवरी, अभीतक:- हिसार में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना युवकों को भारी पड़ गया। इस मामले में पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। हिसार एचटीएम थाने में दर्ज एफआईआर में से 3 युवकों के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है। बता दें इस धारा के तहत अपराध के लिए 3 साल तक की सजा का प्रावधान है। हिसार के 2 युवकों आकाश और रवि पर पहले से ही धोखाधड़ी और फर्जी नामांतरण तथा फतेहाबाद के भट्टू कलां निवासी एक व्यक्ति पर पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। जिन 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, उनमें आकाश, मीनू जाट निवासी मिर्जापुर, सुमित न्यू गीता कॉलोनी हिसार, सूरज उर्फ सोनू निवासी पाटन, दिनेश निवासी मिर्चपुर फिलहाल चंदन नगर, कुलदीप निवासी नहला शामिल हैं। पुलिस को इनके हाथों में एक डबल बैरल बंदूक और एक पिस्तौल दिखाई दी है। पुलिस इन हथियारों को बरामद करेगी और पता लगाएगी कि इन युवकों के हाथों में हथियार कैसे और किसने पहुंचाए। पुलिस के अनुसार वर्ष 2023 में आकाश ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हथियारों के साथ अपनी और अपने साथी मीनू जाट की तस्वीरें अपलोड की थी। इसके बाद जब पुलिस की साइबर टीम ने जांच की तो पता चला कि आकाश के पास कोई लाइसेंसी हथियार नहीं है। आकाश ने मीनू जाट, सुमित, कुलदीप, सूरज उर्फ सोनू और दिनेश के साथ तस्वीरें खिंचवाकर इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कर आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है और आम जनता में दहशत फैलाई है।
एएसआई सुरेंद्र सिंह के अनुसार आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट की थी, जिसके बारे में थाना अग्रोहा में 7 दिसंबर 2023 को केस दर्ज किया गया था। इस केस में पहले एक आरोपी सोमबीर उर्फ हांडी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कृषि मंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के चार अधिकारी किये निलंबित
– ड्यूटी से मिले गैर हाजिर
चंडीगढ़, 06 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चार अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए। यह कार्रवाई मंत्री द्वारा यमुनानगर जिला के कस्बा सढौरा और रायपुर रानी की अनाज मंडियों के औचक निरीक्षण के दौरान की गई। कृषि मंत्री ने सढ़ौरा अनाज मंडी का दौरा करते हुए जब अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जाँच की तो वहां पर तैनात मंडी सचिव और नीलामी रिकॉर्डर ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। इसके बाद उन्होंने रायपुर रानी अनाज मंडी का भी निरीक्षण किया, जहां मंडी सचिव और नीलामी रिकॉर्डर भी अपनी ड्यूटी से गायब मिले। कृषि मंत्री ने मौके पर ही इन अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी किया।
शिकायतों के बाद हुई औचक जांच
कृषि मंत्री ने बताया कि इन दोनों मंडियों में अधिकारियों की नियमित अनुपस्थिति की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की पुष्टि के लिए उन्होंने औचक निरीक्षण करने का फैसला किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसानों को सभी सुविधाएं देने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने रिकॉर्ड रजिस्टर की भी जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में आने वाले किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी सख्त हिदायत दी कि सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर निर्धारित समय पर अवश्य मौजूद रहें। श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि भविष्य में भी वह राज्य की सभी मंडियों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

रंगों, कला, शिल्प, संस्कृति, संगीत एवं सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा संगम बनेगा 38वां सूरजकुण्ड मेला – पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा’
उड़ीसा और मध्यप्रदेश सूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में होंगे थीम स्टेट – मंत्री’
7 से 23 फरवरी तक सूरजकुण्ड मेले का होगा आयोजन, केन्द्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज करेंगे मेले का शुभारंभ’
भारत के हस्तशिल्प, हथकरघा और सांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध करेगा सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला- डा. अरविंद शर्मा’
नई दिल्ली, 06 फरवरी, अभीतक:- रंगों, कला, शिल्प, संस्कृति, संगीत एवं सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा संगम 38वां अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला सूरजकुण्ड शुक्रवार से शुरू हो रहा है। मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करेंगे। हरियाणा के विरासत एवं पर्यट मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाने वाले फरीदाबाद सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेले में मध्यप्रदेश और उड़ीसा थीम स्टेट के तौर पर भागीदारी कर रहे है। इस मेले में बिम्सटेक शामिल 7 देश भारत, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका भागीदारी कर रहे है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि सूरजकुण्ड मेले में बड़ी संख्या में विदेशी देश भाग लेते है, इस बार भी इस मेले में 51 देश भाग ले रहे है। पिछले 10 वर्षो में इस मेले की छठा और आकर्षण बढ़ा है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय एकता, संस्कृति एवं कला को समृद्ध बनाने पर जोर देते है। सूरजकुण्ड शिल्प मेला भारत की विविधता को दर्शाने और प्रधानमंत्रीर श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने का शानदार उदहारण है। डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि यह मेला दुनियाभर के अंतर्राष्ट्रीय शिल्पकारों और कलाकारों को कला, शिल्प और प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सूरजकुण्ड मेला इसलिए भी अनोखा है क्योंकि यह भारत के हस्तशिल्प, हथकरघा और सांस्कृतिक ताने-बाने की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करता है। सात फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाले हस्तशिल्प मेले में पारंपरिक लोकनृत्य, शास्त्रीय, अर्ध-शास्त्रीय नृत्य, सांस्कृतिक प्रदर्शन, संगीत कार्यक्रम और सभी राज्यों व भागीदारी विदेशी देशों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी मेले की टिकटें
डा. अरविंद शर्मा ने बताया कि मेले में पयर्टकों को सुविधा देने के उद्देश्य से ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ एमओयू किया है, जिसमें दिल्ली मेट्रो मेले की टिकट और पार्किंग का कार्य देखेगी, जिसमें चुनिंदा दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर मेले की टिकटों की बिक्री करेगी और मेला गेट पर विशेष टिकट कांउटर लगाएगी। सामान्य दिनों के लिए टिकट 120 रुपये, सप्ताहांत के लिए 180 रुपये की रखी गई है। बच्चों के लिए टिकट में छूट का प्रावधान किया गया है। बुजुगों व दिव्यांगों के लिए ई-रिक्शा का प्रबंध मेले में किया गया।
कई मेट्रो स्टेशनों से शटल बस सेवा आरंभ
हरियाणा के पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने बताया कि आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए गुरुग्राम बल्लभगढ़, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, कनॉट प्लेस व तुगलकाबाद मेट्रों स्टेशनों से शटल बस सेवा शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला में 15 राज्यों के पारंपरिक खान-पान के स्टॉल रहेंगे, इसके अलावा निजी क्षेत्र के खान-पान से जुड़े ब्रांड भी अपनी सेवाएं देंगे।
4 स्टेज पर दिखेगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां’
मेले में चार स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दिनभर देखने को मिलेगी। चैपाल-1 व चैपाल-2 मंच पहले से ही लगते है, इस बार महास्टेज और नाट्यशाला नामक दो अन्य सांस्कृतिक मंच भी तैयार किए गए है। मेले में एक हजार से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे। मेला में स्टॉल के बाहर कारीगर का नाम व स्टॉल नंबर जैसी जानकारी क्यूआर कोड के साथ दी गई है, जो मेले के डिजीटलीकरण को दर्शाता है। मंत्री ने बताया कि ग्रामीण खेलों दंगल, कबड्डी और खो-खो का आयोजन भी होगा।

राष्ट्रपति भवन में पहली बार शादी होगी’
दिल्ली, 06 फरवरी, अभीतक:- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूनम के डेडिकेशन और प्रोफेशनलिज्म से बेहद प्रभावित रही हैं। इसलिए राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में शादी की व्यवस्था तय की। पहली बार दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में शादी का आयोजन होगा। ब्त्च्थ् की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता मंगेतर अविनाश कुमार से राष्ट्रपति भवन में 12 फरवरी को शादी करेंगी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम यहां च्ैव् के पद पर तैनात हैं। अवनीश भी जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हैं।

प्रोफेसर दिलबाग सिंह को इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर का कुलसचिव नियुक्त किया गया
चंडीगढ, 06 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल एवं इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर रेवाड़ी के कुलाधिपति महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय के निर्देशानुसार हरियाणा राजभवन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर दिलबाग सिंह को इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर रेवाड़ी का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। सीडीएलयू के लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक डॉ अमित ने बताया कि अपनी इस नियुक्ति के लिए कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने हरियाणा के राज्यपाल महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय, सीएम श्री नायब सिंह सैनी, शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा तथा सीडीएलयू के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई का आभार जताया। गौरतलब है कि प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने अपनी उच्चतर शिक्षा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से ग्रहण की। चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में वे लंबे अरसे से अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान वे कार्यकारी परिषद के चार बार सदस्य, शेक्षणिक परिषद के सदस्य, डीन ऑफ कॉलेजेज, डीन स्टूडेंटस वेलफेयर, डीन ऑफ फिजिकल साइंसेज, डीन ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, डायरेक्टर ऑफ पब्लिक रिलेशन्स, प्रेसिडेंट अल्युमिनि एसोसिएशन रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त डीसी सिरसा से भी वह दो बार सम्मानित हो चुके हैं। प्रोफेसर दिलबाग ने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कार्यशालाओं, सम्मेलनों, अल्पकालिक पाठ्यक्रमों में भाग लिया है। उनके 45 से अधिक शोध पत्र विभिन्न जर्नल्स में भी प्रकाशित हुए हैं। सीडीएलयू के शैक्षिक, गैर शिक्षक कर्मियों और विधार्थियों ने प्रोफेसर दिलबाग सिंह को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) और अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करने के दिए निर्देश
चंडीगढ, 06 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रदेश भर में सभी मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) और अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित मानदंडों का पालन न करने वाले केंद्रों का पंजीकरण रद्द किया जाए। सुधीर राजपाल, जिनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार भी है, आज यहाँ दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में जन्म के समय लिंगानुपात को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग बेहतर सहयोग और समन्वय बनाते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं समय पर गर्भावस्था पंजीकरण सुनिश्चित करें। सुधीर राजपाल ने राज्य औषधि नियंत्रक को निर्देश देते हुए कहा कि एमटीपी टेबलेट्स की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी जाए। अधिकृत डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना इसे नहीं बेचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सिविल सर्जन की टीमें नियमित रूप से एमटीपी केंद्रों से डेटा का विश्लेषण करें। अगर रिपोर्ट में कोई विसंगति या गड़बड़ी पाई जाती है तो उन केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने एमटीपी केंद्रों द्वारा गर्भपात के कारणों का विवरण देते हुए सम्बंधित सिविल सर्जन को तिमाहीवार रिपोर्ट जमा करवाने के भी निर्देश दिए। कन्या भ्रूण हत्या से निपटने तथा प्रत्येक बालिका की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयासों के महत्व पर बल देते हुए, श्री सुधीर राजपाल ने स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभागों को निर्देश दिया कि वे आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समन्वित प्रयास करके बालिकाओं वाले परिवारों की पहचान करें करते हुए कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई से निपटने के लिए लक्षित जागरूकता अभियान चलाएं। बैठक में बताया गया कि हरियाणा में किसी भी प्रसवपूर्व सेवा का लाभ उठाने के लिए आरसीएच पोर्टल पर उपलब्ध यूनिक एएनआर नंबर अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए आरसीएच पोर्टल पर स्व-पंजीकरण की संभावना की तलाश की जा रही है। इससे विभाग को गर्भावस्था के दौरान ऐसे महिलाओं की प्रगति पर नजर रखने और कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक उपाय करने में मदद मिलेगी।

यूपी में शराब पीने वालों के लिए 10 नए नियम
इस नीति के तहत, शराब के वितरण और बिक्री के लिए कई नई व्यवस्था और शुल्कों का प्रावधान किया गया है।
1. शराब की दुकानों का आवंटन ई-लाटरी के माध्यम से
प्रदेश में शराब की दुकानों का आवंटन अब ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। इससे दुकानों के लाइसेंस का वितरण किसी भी पक्षपात या भ्रष्टाचार के बिना निष्पक्ष तरीके से होगा।
2. लाइसेंस शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि
राज्य सरकार ने शराब दुकानदारों से लिए जाने वाले लाइसेंस शुल्क में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। इससे राज्य को राजस्व में वृद्धि होने की उम्मीद है।
3. राजस्व लक्ष्य का निर्धारण
सरकार ने शराब की बिक्री से 55000 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य रखा है। यह राज्य के खजाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान होगा और प्रदेश के विकास में मदद करेगा।
4. कंपोजिट शॉप (दुकानें) खोलने का निर्णय
प्रदेश में पहली बार अंग्रेजी शराब, बीयर और वाइन की बिक्री के लिए ष्कंपोजिट शॉप्सष् यानी विशेष दुकानों की स्थापना की जाएगी। इन दुकानों में इन सभी प्रकार की शराब की बिक्री की जाएगी और यह एक नया व्यापार मॉडल होगा। इससे ग्राहकों को एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार की शराब की खरीदारी का मौका मिलेगा।
5. शराब की दुकानों का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं होगा
अब छह साल बाद शराब की दुकानों का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। यह निर्णय इस उद्देश्य से लिया गया है ताकि व्यापार में विविधता और प्रतिस्पर्धा बनी रहे और पुराने नियमों से जकड़ी हुई दुकानों को हटाकर नई दुकानों को लाइसेंस मिल सके।
6. कंपोजिट दुकानों को मॉडल शॉप में परिवर्तित करने की अनुमति
कंपोजिट दुकानों को अब मॉडल शॉप्स में परिवर्तित किया जा सकेगा, जो ग्राहकों को बेहतर सुविधा और एक उच्च गुणवत्ता का अनुभव प्रदान करेंगी। इसके लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा, जो शराब की दुकानों को और आकर्षक और उपभोक्ताओं के लिए आरामदायक बनाएगा।
7. भारत निर्मित विदेशी मदिरा की बिक्री के लिए सेहत सुरक्षा प्रमाण पत्र
अब भारत निर्मित विदेशी मदिरा को एल्युमिनियम कैन में बेचना सिर्फ तब संभव होगा, जब केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (सीएफटीआरआई) से सेहत सुरक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त हो। यह कदम शराब की गुणवत्ता और उपभोक्ता स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
8. शराब के गोदाम और निर्यात पास फीस
शराब के गोदाम के लिए 2 लाख रुपये शुल्क रखा जाएगा। इसके साथ ही, विदेशी शराब की निर्यात पास फीस 10 रुपये प्रति बल्क लीटर रखी गई है, जिससे राज्य सरकार को निर्यात में भी आय का एक स्थिर स्रोत मिलेगा।
9. पर्यटन विभाग के लिए अतिरिक्त शुल्क
पर्यटन विभाग की तरफ से स्टार वर्गीकरण प्राप्त न करने वाले होटलों को लाइसेंस फीस के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। यह नीति उन होटलों के लिए है जो पर्यटन क्षेत्र में शराब की बिक्री करते हैं लेकिन उच्च श्रेणी में नहीं आते हैं।
10 .सीसीटीवी कैमरे और जियो फेंसिंग
प्रदेश में सभी शराब की दुकानों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और दुकानों की जियो फेंसिंग की जाएगी। इस कदम से अवैध शराब की बिक्री और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी। यह सुनिश्चित करेगा कि शराब की बिक्री पूरी तरह से नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *