Haryana Abhitak News 07/02/25

 

बेरी नगर पालिका चेयरमैन पद का उम्मीदवार बनने के लिए 14 ने माँगा बीजेपी का टिकट
झज्जर, 07 फरवरी, अभीतक:- शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की बेरी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बैठक हुई। जिसमें आगामी 2 मार्च को होने वाले नगर पालिका चेयरमैन पद के उम्मीदवार के लिए आवेदन मांगे गए। जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा की अध्यक्षता में हुई, इस बैठक में 14 कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पालिका चेयरमैन पद की उम्मीदवारी के लिए अपना बायोडाटा दिया। सभी उम्मीदवारों ने स्वयं को भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता बताते हुए भाजपा से टिकट मांगी है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने कहा कि पार्टी का कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता चैयरमेन पद उम्मीदवार के लिए बेझिझक आवेदन कर सकता है। कार्यकर्ताओं द्वारा दिए जाने वाले आवेदन पत्रों को पार्टी हाई कमान को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जो उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर जाएगा, वह चुनाव जितने वाला होगा और नाम हाई कमान द्वारा तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का नैतिक दायित्व है कि वे अपना आवेदन करें लेकिन जिस भी कार्यकर्ता को पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार बनाती है, उसे जीताने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे। राजपाल जांगड़ा ने कहा कि कार्यकर्ता आज से ही डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में जुट जाएं और प्रचंड बहुमत से बेरी नगर पालिका में जीत दर्ज करने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सभी कार्यकर्ता सम्मानित व समान हैं लेकिन पार्टी अंदरूनी तौर पर सर्वे कराकर जीतने की समता रखने वाले उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारेगी। बैठक को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे संजय कबलाना, जिला महामंत्री रामफल सैनी एडवोकेट, रतन सागर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा के अलावा जिला महामंत्री रामफल सैनी एडवोकेट, संजय कबलाना, नीलम अहलावत चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक, मनीष दुजाना नंबरदार, राजेंद्र शर्मा, देवेंद्र उर्फ बिल्लू कादयान, दिनेश शर्मा बेरी, भोला शर्मा, योगेश दुजाना, राजवीर, मंडल अध्यक्ष बेरी अशोक शर्मा,
अंजीत कादयान आदि कार्यकर्ता बैठक में शामिल रहे।
जिन 14 कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन पद के लिए भाजपा से टिकट के लिए अपना बायोडाटा दिया है। उनमें ये शामिल हैं।
1. रविंदर पुत्र श्री बलबीर सिंह
2. सचिन पुत्र श्री सतवीर
3. भोला कौशिक पुत्र श्री बलवान कौशिक
4. सन्नी चैहान वाल्मीकि
5. धर्मवीर उर्फ भोला
6. अंजीत पुत्र श्री सज्जन सिंह
7. भूप सिंह पुत्र श्री सूरजभान
8. मंजू रानी पत्नी श्री प्रदीप ऐरन
9. वीरेंद्र सिंह पुत्र श्री कपूर सिंह
10 कुलदीप सिंह पुत्र श्री रघुवीर सिंह
11 कीर्ति देवी पुत्रवधू श्री धर्मवीर
12. देवेंद्र उर्फ बिल्लू पुत्र श्री जोरावर सिंह
13. प्रदीप कुमार पुत्र श्री गोपीराम
14. जिंदल देवी पत्नी श्री देवेंद्र सिंह

बकरी चोरी के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 07 फरवरी, अभीतक:- गांव सिदीपुर से बकरी चोरी के मामले में तीसरे आरोपी को थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक बिजेंद्र ने बताया कि हरिओम निवासी सिदीपुर ने शिकायत देते हुए बताया कि 29 जनवरी 2024 को मैंने अपनी छरू बकरी व एक बच्चे को अपने घर में बने कमरे में बांध रखा था जो अगली सुबह मैंने देखा कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है तथा मेरी 6 बकरी व एक बकरी का बच्चा वहां पर नहीं मिला जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे जिन दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना मे तैनात सहायक उप निरीक्षक जलवीर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरीश निवासी बाग वाला मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दो अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस के साथ अलग-अलग स्थान से दो आरोपियो को किया काबू
बहादुरगढ़, 07 फरवरी, अभीतक:- पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन में सीआईए टु बहादुरगढ़ की दो अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो अवैध हथियार के साथ अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए टु बहादुरगढ़ की एक पुलिस टीम थाना लाइन पार बहादुरगढ़ के एरिया में तैनाती तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आकाश निवासी लाइन पार बहादुरगढ़ अवैध हथियार लिए हुए डिग्गी वाला रोड लाइनपार बहादुरगढ़ के पास किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईए बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया। जिसकी तलाशी लेने पर उससे एक अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वही सीआईए टु बहादुरगढ़ की दूसरी टीम में तैनात मुख्य सिपाही सुनील कुमार की पुलिस टीम थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में तैनाती थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि मोनू निवासी आसौदा हाल लाइनपार बहादुरगढ़ अवैध हथियार लिए हुए सब्जी मंडी सेक्टर 7 रोड बहादुरगढ़ पर गेट नंबर 3 के पास खड़ा हुआ है जिसके पास अवैध हथियार है। जिस सूचना पर सीआईए टु की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को काबू किया पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

15 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को जल संरक्षण पर दिए जाएंगे टिप्स, बजट जारी
झज्जर, 07 फरवरी, अभीतक:- सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को अब जल संरक्षण को लेकर टिप्स दिए जाएंगे, जिसमें उन्हें जल भंडारण के तौर तरीके जैसे गड्ढे बनाना ,ऐसे स्थल का दौरा करवाना है, जहां जल संरक्षण को लेकर उचित व्यवस्था की गई हो ससाथ ही भविष्य में जल संरक्षण करना कितना जरूरी होगा। इस तमाम पहलुओं पर सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी। उपरोक्त कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री जसवीर दलाल ने बताया कि इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह बनाने का फैसला लिया है। जिसमें जल संरक्षण अहम विषय रहेगा। इसके अलावा मुख्यालय की तरफ से विशेष बजट भी जारी किया है। जिसमें झज्जर जिले के 15 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है। प्रति स्कूल को 4000 रूपये का बजट जारी किया गया है।
प्रति खंड से तीन स्कूलों का किया चयन
उपरोक्त योजना के तहत प्रति खंड से तीन स्कूलों का चयन किया गया है। जहां प्रथम चरण में जल संरक्षण पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। फरवरी माह के अंत तक जल संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम को हर हाल में आयोजित करवाना होगा। जिसकी जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की रहेगी।

आप प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ की बैठक
पूरी मजबूती और पार्टी सिंबल पर निकाय चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी – डॉ. सुशील गुप्ता
निकाय चुनाव में बीजेपी के कुशासन और अव्यवस्था का मुद्दा जनता तक लेकर जाएंगे – डॉ. सुशील गुप्ता
झज्जर, 07 फरवरी, अभीतक:- आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने झज्जर में प्रदेश स्तर और जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में निकाय चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान चुनावों को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी और चुनाव लड़ने वाले चेहरों को चिह्नित किया। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में निकाय चुनाव अपने दम पर पूरी मजबूती से लड़ेगी और पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। इसके लिए पार्टी ने कमर कस ली है। निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी भाजपा के कुशासन और अव्यवस्था को मुद्दा बनाकर जनता को भाजपा के खिलाफ एक सशक्त विकल्प देने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में पूरी मेहनत से संघर्ष करेगी और जीतेगी। अब लोग समझ चुके हैं कि आम आदमी पार्टी ही बीजेपी को हरा सकती है। बीजेपी को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं है। आम आदमी पार्टी मुद्दों की राजनीति करती है। आम आदमी पार्टी हरियाणा में आने वाले सभी चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी अपने संगठन को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में संगठन को और मजबूत करेगी और जन जन तक आम आदमी पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का काम करेगी। पार्टी का लक्ष्य हरियाणा में भय मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना है।

समाधान शिविर में अपनी शिकायतों का समाधान करवाने पहुंचे नागरिक।

समाधान शिविर प्रशासनिक जवाबदेही और जनता की सहूलियत का प्रभावी मंच – डीसी
अब सोमवार (10 फरवरी) को लगेगा समाधान शिविर
झज्जर, 07 फरवरी, अभीतक:- आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि ये शिविर प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने के साथ-साथ सुशासन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डीसी ने कहा कि समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करना है। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने के लिए मौजूद रहते हैं, जिससे लोगों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान किया जाता है व अधिकारियों की सीधी भागीदारी से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होती है। जिला के लोगों को एक ही स्थान पर सभी विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इन शिविरों से नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है और उनकी भागीदारी सुनिश्चित होती है। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर न केवल समस्याओं को हल करने का मंच है, बल्कि यह सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और लोगों को उनका लाभ दिलाने का भी जरिया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में समाधान शिविरों में भाग लें और अपने अधिकारों व योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में सीटीएम मनीष कुमार ने नागरिकों की शिकायतें सुनी व संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत आयोजित रजिस्ट्रेशन कैंपों का दौरा करते हुए डीएफएससी अशोक शर्मा।

हर घर – हर गृहिणी योजना का पंजीकरण मिशन मोड जारी, 41 फीसद लाभार्थियों का हुआ रजिस्ट्रेशन
डीएफएएसी ने फील्ड में रजिस्ट्रेशन कैंपों का किया दौरा, कर्मचारियों को दिए निर्देश
झज्जर, 07 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर-हर गृहिणी के पंजीकरण प्रक्रिया को जिले में मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है। जिले में रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है तथा कुल लाभार्थियों में करीब फीसदी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी का जा चुकी है। हर घर-हर गृहिणी योजना के पंजीकरण में जिला प्रदेश में पहले स्थान पर चल रहा है। डीएफएससी अशोक शर्मा ने बताया कि योजना के प्रति पात्र लाभार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जा रहे शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाएं पंजीकरण करवाने पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि वह स्वयं फील्ड में जाकर रजिस्ट्रेशन कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी भी लाभार्थी को असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि जिले में 1 लाख 77 हजार 649 पात्र लाभार्थी हैं जिनका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का कार्य जारी है। शुक्रवार शाम तक योजना के तहत 73 हजार 600 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि शहर में करीब 43 प्रतिशत व गांवों में करीब 34 प्रतिशत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि डीसी के दिशा-निर्देशन में जिला रजिस्ट्रेशन में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है और कैंपों का आयोजन बेहतर ढंग से किया जा रहा है।
आज (8 फरवरी) यहां लगेंगे कैंप
झज्जर ब्लॉक में खेड़ी खुमार, असदपुर खेड़ा, रईया, वार्ड 4, 2 व 9 तथा, बहादुरगढ़ ब्लॉक में लडरावन, गुबाना, बालौर, वार्ड 18, 19 20, बेरी ब्लॉक में वजीरपुर, चमनपुरा, मांगावास, मातनहेल ब्लॉक में कालियावास, अकेड़ी मदनपुर, करौधा, ढाणा, बादली ब्लॉक में याकूबपुर, सुरा में राशन डिपो पर रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे।

डीसी प्रदीप दहिया।

एचएसवीपी के अलॉटियों के लिए वैध रिहायशी प्रमाण पत्र प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
शुल्क देकर ऑनलाइन प्राप्त करते हैं प्रमाण पत्र
झज्जर, 07 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने ऐसे अलॉटियों को सुनहरा अवसर प्रदान किया हैं जिन्होंने अपने रिहायशी, व्यवसायिक, संस्थागत या समूह आवासीय संपत्तियों के वैध रिहायशी प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किए हैं। ऐसे अलॉटी 31 मार्च तक निर्धारित शुल्क जमा कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। ईओ विजय ने बताया कि एचएसवीपी की योजना के अनुसार, इस प्रक्रिया के तहत अलॉटियों को उल्लंघन शुल्क के अतिरिक्त प्रशासनिक शुल्क भी जमा करना होगा। इसमें रिहायशी संपत्तियों के लिए 35,000 रूपये व्यावसायिक संपत्तियों के लिए 75,000 रूपये और संस्थागतध्समूह आवासीय संपत्तियों के लिए 1,50,000 रूपये का प्रशासनिक शुल्क निर्धारित किया गया है। अलॉटियों को 31 मार्च तक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एचएसवीपी ने अलॉटियों से इस अवसर का लाभ उठाने और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान अलॉटी को भवन निर्माण की तारीख के संबंध में ठोस तथ्य पेश करना होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा ने विडो सेल की बैठक ली
रेवाड़ी, 07 फरवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वर्मा ने जिला एडीआर सेंटर में विडो सेल के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में सीजेएम अमित वर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों से विधवा महिलाओं के कल्याणार्थ किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू बाला ने बताया कि जिला रेवाड़ी में ऐसी 28159 महिलाओं को पेंशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोई भी विधवा महिला किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 01274 -294051 पर कॉल कर सकती है। डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुभाष यादव ने बताया कि योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी तक मेडिकल सुविधाएं पहुंच सके। बैठक में सीजेएम अमित वर्मा ने कहा कि कोई भी पात्र महिला योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समय-समय पर जागरूकता कैंपों का आयोजन करता रहता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन 15100 पर किसी भी कानूनी सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुभाष यादव, डीएसपी हेडक्वार्टर विनोद शंकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव व जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू बाला उपस्थित रही।

समाधान शिविर में मौके पर ही निपटाई गई नागरिकों की समस्याएं
रेवाड़ी, 07 फरवरी, अभीतक:- नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निपटान करने के उद्देश्य से जिले में निरंतर समाधान शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। लघु सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को भी उपायुक्त अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में मौके पर ही अधिकतर लोगों की शिकायतों और समस्याओं का समाधान किया गया। स्थानीय अजय नगर से बिजली पोल हटाने संबंधी मांग पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मसानी बैराज से फसल खराबे मामले में उन्होंने ई क्षतिपूर्ति के माध्यम से आवेदन दिए जाने की हिदायत दी। इसी प्रकार से अन्य कई नागरिकों की बिजली बिल, पीपीपी तथा मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन से संबंधित शिकायतों का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में नागरिक शिकायतें दर्ज करवाते हैं, जिनका तय प्रक्रिया के तहत समाधान संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकतर समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जाता है, जबकि मुख्यालय स्तर या लंबी अवधि से जुड़ी योजनाओं के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण जरिया है, जिससे सुशासन की अवधारणा सार्थक होती है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम विंडो, जन संवाद पोर्टल व समाधान शिविर की शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजित
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने ओवरड्यू व लंबित शिकायतों का समय पर निपटारा करने के दिए निर्देश
रेवाड़ी, 07 फरवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को सीएम विंडो, सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर, जन संवाद पोर्टल व समाधान शिविर की शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। सीएम विंडो पर लंबी अवधि से ओवर ड्यू शिकायतों तथा समाधान शिविर में रिओपन होने वाली शिकायतों को लेकर संबंधित विभाग अध्यक्षों की जिम्मेवारी तय की जाएगी। सीएम विंडो पर लंबे समय से ओवर ड्यू शिकायतों को ग्रीवांस की बैठक में भी रखा जा सकता है। इसलिए सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित अवधि में निपटारा करें तथा एटीआर भी अपलोड करें। उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों से प्राप्त आवेदनों को लेकर समय पर सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों की स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर निगरानी की जाती है। इस पोर्टल पर ओवरड्यू व लंबित शिकायतों का समय पर निपटारा सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी सीएम विंडो को प्रतिदिन चैक करें, यदि कोई शिकायत आती है तो उसे नियमों के अनुसार अंडरटेक करें। अधिकारी यह सुनिश्चित करें, उनके विभाग से संबंधित सीएम विंडो पर कोई भी ओवरडयू व लंबित शिकायतें न रहें। सरकार द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, इनके लिए सरकार द्वारा सेवा का अधिनियम के तहत समय सीमा निर्धारित की गई है। सभी अधिकारी इस पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निर्धारित अवधि में आवेदकों को सेवाओं का लाभ प्रदान करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम उदय सिंह, डीडीपीओ नरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों से अधिकारी उपस्थित थे।

फरीदाबाद में 38 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का हुआ आगाज’
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया मेले का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपने को चरितार्थ कर रहा सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला – गजेन्द्र सिंह शेखावत’
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला हरियाणा सहित देश की बन चुका पहचान, ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को कर रहा साकार – नायब सिंह सैनी’
परंपरा, विरासत और संस्कृति की त्रिवेणी है सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला – मुख्यमंत्री’
फरीदाबाद, 07 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का आज भव्य आगाज हुआ। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बतौर मुख्य अतिथि मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण व अंत्योदय सेवा मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर और खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम की गरिमामयी उपस्थिति रही। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के शिल्पकारों और कलाकारों की अद्भुत कला, शिल्प और प्रतिभा देखने को मिलेगी। उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज दो बड़े ऐतिहासिक आयोजनों के माध्यम से भारत देश विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। एक ओर जहां, पिछले हजारों साल से भारत को एकता के स्वरूप सांस्कृतिक विरासत का अध्याय लिखने वाले व भारत को सामाजिक समरसता और एकता के सूत्र में बांधने वाले महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर भारत की सांझी कलात्मक विरासत का प्रदर्शन करने वाले सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का आज शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड का यह मेला केवल क्राफ्ट को ट्रेड करने या दिखाने का अवसर नहीं है, बल्कि यह शिल्पकारों और दस्तकारों की पुरातन परंपरा को दर्शाने का महान मंच है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत-श्रेष्ठ भारत का जो स्वपन हम देख रहे हैं, यह मेला उस संदेश को चरितार्थ करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज से 10-15 साल पहले भारत की पहचान पूरे विश्वभर में एक गरीब देश, पिछड़े व देश के रूप में थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 10 सालों में जो प्रगति की है, उससे एक नए सूर्य का उदय हुआ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस तरह योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है, उससे 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल गए हैं। आज भारत की पहचान विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में बनी है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज के युग में दुनिया के विभिन्न देशों द्वारा कल्चरल क्रिएटिव इकॉनमी को अर्थव्यवस्था में ऑरेंज इकॉनमी के नाम से औपचारिक रूप से मान्यता प्रदान की है। यह भारत के शिल्पकारों, दस्तकारों व हुनरमंदों के लिए सौभाग्यपूर्ण अवसर है। इस समय में भारत के हस्तशिल्प को भी एक नया बाजार मिले, इसकी संभावनाओं का द्वार खुल गया है। सुरजकुंड का यह मेला इस दिशा में एक बड़े मंच के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटन के साथ-साथ जिस तरह देशी पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, उससे पर्यटन के क्षेत्र में भारत को नई ऊँचाईयां देखने को मिली है।
हरियाणा में माइस (मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस, एग्जिबिशन्स) टूरिज्म की अपार संभावनाएं’
श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास होने से हरियाणा को बहुत बड़ा लाभ है और यहां माइस (मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस, एग्जिबिशन्स) टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं, जिनका दोहन हरियाणा को करना चाहिए। हरियाणा माइस टूरिज्म बहुत बड़ा सेंटर बन सकता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से सूरजकुंड के इस मेले के स्वरूप को और बढ़ाया जा सकता है। इसलिए डिजिटल मार्केटिंग के लिए नई पहल करने की आवश्यकता है। यूट्यूबर, फोटोग्राफर्स को इस मेले में आमंत्रित किया जाए, जो स्वयं इस मेले का आकर्षण देखें और उसे देश-दुनिया तक पहुंचाएं। इससे कलाकारों, दस्तकारों, हुनरमंदों के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं और उनकी आजीविका को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जो बदलते हुए भारत की साक्षी बन रही है। भारत विकसित होने की दिशा में बढ़ रहा है और आने वाले 25 सालों में एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। युवा पीढ़ी को गर्व होगा कि उसने भारत को विकसित करने में अपना योगदान दिया, जिससे उन्हें विकसित भारत के रचयिता होने का गौरव तो प्राप्त होगा ही और उस विकसित भारत में रहने का सौभाग्य भी मिलेगा।
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला हरियाणा सहित देश की बन चुका पहचान, ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को कर रहा साकार – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सूरजकुंड और सूरजकुंड का यह अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला केवल हरियाणा की ही नहीं बल्कि पूरे देश की पहचान बन चुका है। यह मेला हमारी ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को भी साकार करता है और शिल्प के साथ साथ हमारी संस्कृति को भी दुनिया के सामने रखने का अवसर देता है। उन्होंने इस मेले के आयोजन के लिए हरियाणा पर्यटन विभाग, केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय, वस्त्र, संस्कृति और विदेशी मामले मंत्रालयों और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इस मेले में एक राज्य को थीम स्टेट और एक देश को भागीदारी देश बनाया जाता था। इस बार मेले को ‘शिल्प महाकुम्भ’ का आकार देने के लिए पहली बार मेले में दो राज्यों-ओडिशा और मध्यप्रदेश को थीम स्टेट बनाया गया है। सात देशों के संगठन बिम्सटेक को भी भागीदार बनाया गया है। बिम्सटेक में भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका शामिल हैं। भले ही ये सात अलग-अलग देश हैं, लेकिन इनकी संस्कृति में समानता है और हम सबके हित एक-दूसरे से जुड़े हैं। इन देशों की शिल्पकला बहुत समृद्ध है। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि इस समय प्रयागराज में भी आध्यात्मिक शिल्प के प्रतीक भारतीय संस्कृति, परंपरा और सभ्यता का महान पर्व ‘महाकुम्भ’ चल रहा है। इसमें लाखों साधु-संत अपने वर्षों के त्याग और तप से मानव समाज के कल्याण को समर्पित होते हैं। वहीं, दूसरी ओर इस अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में सैकड़ों ऐसे शिल्पकार मौजूद हैं, जिन्होंने वर्षों के अथक प्रयास और साधना से अपनी शिल्प कला को निखारा है। इन्होंने हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति को अपने उत्पाद के माध्यम से विभिन्न रूपों में प्रदर्शित किया है। वैसे भी शिल्प का मानव सभ्यता और संस्कृति को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान है। संसार की सभी प्राचीन सभ्यताओं का इतिहास शिल्प के इतिहास को भी प्रकट करता है। मानव-जीवन में कला, संस्कृति और संगीत का बहुत महत्व है। यह मेला भी इसी महत्व को दिखाने वाला मंच है।
परंपरा, विरासत और संस्कृति की त्रिवेणी है सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरजकुण्ड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला पिछले 37 वर्षों से शिल्पकारों और हथकरघा कारीगरों के लिए अपना हुनर प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच रहा है। यह मेला परंपरा, विरासत और संस्कृति की त्रिवेणी है, जो भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया-भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। हरियाणा सरकार प्रदेश में शिल्पकला को बढ़ावा देने के लिए इसी तरह के मंच प्रदान कर रही है। इस शिल्प मेले के अलावा जिला स्तर पर सरस मेले लगाए जाते हैं, जिनमें शिल्पकारों और बुनकरों को अपनी शिल्पों का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। कुरुक्षेत्र में हर साल अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर भी भव्य सरस मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें देशभर के शिल्पकार शामिल होते हैं। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव पर भी सरस मेलों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमने माटी कला को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में ‘माटी कला बोर्ड‘ का गठन किया है। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय में भी परंपरागत शिल्पों में प्रशिक्षण दिया जाता है। शिल्पकार, बुनकर, कारीगर व कलाकार बहनों द्वारा तैयार माल को बेचने की सुविधा प्रदान करने के लिए ‘स्वापन आजीविका मार्ट‘ का आयोजन भी किया जाता है। राज्य स्तरीय स्वापन मार्ट के आयोजन के अलावा जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर भी ‘स्वापन आजीविका मार्ट‘ का आयोजन किया जाता है। ये मार्ट प्रदेश के शिल्प उत्पादों को पहचान दिलाने तथा हरियाणा के स्वयं सहायता समूहों के स्थानीय कारीगरों एवं शिल्पकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और उत्पादों के बेचने का अवसर प्रदान करने का एक बेहतरीन मंच हैं। शिल्प मेले शिल्पकारों व कलाकारों की प्रतिभा को निखारने व उनके उत्पादों की बिक्री सीधे ही खरीददारों को बेचने का अवसर देते हैं। साथ ही ये पर्यटन को भी बढ़ावा देते हैं।
कला को और अधिक निखारने के लिए शिल्पकार आधुनिक तकनीक का करें प्रयोग
श्री नायब सिंह सैनी ने मेले में उपस्थित शिल्पियों से अनुरोध किया कि वे अपनी कला को और अधिक निखारने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करें। यह आधुनिक तकनीक का ही कमाल है कि दूर-दराज में बैठा एक शिल्पी आज ऑनलाइन बिक्री प्लेटफार्म से अपने उत्पादों को दुनिया के किसी भी कोने में बेच सकता है। इसी तरह से हस्त उत्पादों की डिजाइनिंग में भी आधुनिक तकनीक का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सभ्यताएं समागम और सहयोग से समृद्ध होती हैं। इसलिए, इस दिशा में दुनिया के दूसरे सभी देशों की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस मेले का और विस्तार हो, जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में देश साथ आएं। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि देश और विदेशों से आए कलाकार और पर्यटक हरियाणा की अतिथि सत्कार की एक सुखद अनुभूति लेकर जाएंगे। यह अनुभूति उन्हें बार-बार हरियाणा आने के लिए प्रेरित करेगी।
सूरजकुंड का मेला भारत की विविधता में एकता और कला-संस्कृति को समृद्ध बनाने का शानदार उदाहरण – डॉ अरविंद शर्मा’
समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हमेशा राष्ट्रीय एकता और कला संस्कृति को समृद्ध बनाने पर जोर देते हैं और सूरजकुंड का यह मेला भारत की विविधता में एकता को दर्शाने और प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने की दिशा में शानदार उदाहरण है। उन्होंने इस मेले के सफल आयोजन के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले की शुरुआत 1987 में हुई थी और वर्ष 2014 के बाद पिछले 10 सालों में इसकी छटा व आकर्षण दिन-प्रतिदन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह शिल्प मेला विश्व का सबसे बड़ा शिल्प मेला है, जिसमें देश और विदेश के शिल्पकार हिस्सा लेने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार इस मेले में ग्रामीण स्पोर्ट्स को भी शामिल किया गया है। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि इस शिल्प मेले के 2 थीम स्टेट उड़ीसा और मध्य प्रदेश हैं तथा बिम्स्टे क देशों ने पार्टनर देश के रूप में हिस्सा लिया है। इसके अलावा, 51 अतिरिक्त देश में इस मेले का हिस्सा बने हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला विकसित भारत व आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में भी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर विधायक श्री मूलचंद शर्मा, श्री धनेश अदलखा, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती कला रामचंद्रन सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

चंडीगढ़ ब्रेकिंग –
नशा करने में प्रयुक्त दवाओं की बिक्री करने वाली दुकानों को सील करें – स्वास्थ्य मंत्री
कहा: प्रतिबंधित दवाएं बेचने वाले मेडिकल स्टोरों का लाइसेंस रद्द होगा
स्कूल एवं कॉलेजों में युवाओं को नशे के करें – आरती सिंह राव

15063

नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर इन चुनावों की संचालन प्रक्रिया से जुड़े राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों के स्थानांतरण या नियुक्तियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए
चंडीगढ, 07 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने प्रदेश में आगामी 2 और 9 मार्च को होने वाले नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर इन चुनावों की संचालन प्रक्रिया से जुड़े राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों के स्थानांतरण या नियुक्तियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। यह रोक चुनाव परिणामों की घोषणा तक जारी रहेगी। हालाँकि, यदि चुनावों से जुड़े किसी अधिकारी या कर्मचारी को स्थानांतरित करना आवश्यक समझा जाता है, तो इसके लिए राज्य चुनाव आयोग की पूर्व लिखित स्वीकृति लेनी अनिवार्य होगी। मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने आज इस आशय के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 8 नगर निगमों के महापौर और सभी वार्डों के पार्षदों, 4 नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के अध्यक्षों और सभी वार्डों के पार्षदों के आम चुनावों तथा नगर निगम अंबाला व सोनीपत के महापौर, नगर परिषद सोहना ( गुरुग्राम) और नगर पालिका असंध (करनाल) तथा इस्माइलाबाद (कुरुक्षेत्र) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है। इसके अलावा, नगर पालिका, लाडवा (कुरुक्षेत्र) के वार्ड नंबर 11, नगर पालिका, सफीदों (जींद) के वार्ड नंबर 14 और नगर पालिका, तरावड़ी (करनाल) के वार्ड नंबर 5 के पार्षदों के लिए चुनाव होना है। नगर निगम पानीपत को छोड़कर, सभी नगर निकायों में चुनाव 2 मार्च को होगा जबकि नगर निगम पानीपत के लिए चुनाव 9 मार्च को होगा। नगर निगम, पानीपत को छोड़कर, नामांकन पत्र 11 फरवरी से 17 फरवरी तक भरे जाएंगे। इसी बीच, 12 फरवरी और 16 फरवरी को अवकाश रहेगा। नगर निगम, पानीपत के लिए नामांकन पत्र 21 फरवरी से 27 फरवरी तक भरे जाएंगे। इस दौरान, 23 व 26 फरवरी को अवकाश रहेगा।

ए.सी.बी. की गुरूग्राम टीम ने आरोपी हसीन, पंचायत सचिव को 3,00,000 रूपये नकद बतौर रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफतार किया                                                                                                                    चंडीगढ, 07 फरवरी, अभीतक:- ए.सी.बी. की गुरूग्राम टीम ने दिनांक 6.2.2025 को आरोपी हसीन, पंचायत सचिव, ब्लॉक नगीना, जिला नंूह को 3,00,000 रूपये नकद बतौर रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफतार किया। शिकायतकर्ता श्री जुबैर निवासी फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह द्वारा ए.सी.बी. गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि वह कार्यालय उप मण्डल अधिकारी (ना.) फिरोजपुर झिरका में बतौर कम्पयूटर ओपरेटर के पद पर कार्यरत था उस दौरान उसकी रामपाल संरपच, ग्राम पंचायत करहेडा, खण्ड नगीना जिला नूंह से मुलाकात हुई थी। रामपाल, सरपंच द्वारा उसको उसके फर्जी 8वी कक्षा की मार्कशीट के सम्बन्ध में एस.डी.एम. द्वारा की जा रही जांच उसके पक्ष में करवाने के लिये सिफारिश करने बारे कहा था। जिस पर उसके द्वारा आरोपी हसीन, पंचायत सचिव, ब्लॉक नगीना से बातचीत की तो उपरोक्त आरोपी हसीन, पंचायत सचिव द्वारा रामपाल संरपच, ग्राम पंचायत करहेडा, खण्ड नगीना, जिला नूंह के विरूद्व चल रही जांच को उच्च अधिकारियों द्वारा उसके पक्ष में करवाने की एवज में उससे 3,00,000 रूपये बतौर रिश्वत की मांग की गई है। शिकायतकर्ता जुबैर की शिकायत पर ए.सी.बी, गुरूग्राम की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी हसीन, पंचायत सचिव, ब्लॉक नगीना, जिला नंूह को शिकायतकर्ता जुबैर निवासी फिरोजपुर झिरका के फार्म हाउस से शिकातयकर्ता श्री जुबैर द्वारा दी गई रिश्वत राशी 3,00,000 रूपये नकद लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में अभियोग दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई।

नारनौल में महिला पुलिस कर्मचारियों को जिंदा जलाने की गई कोशिश
नारनौल, 07 फरवरी, अभीतक:- शुक्रवार को नारनौल में महिला पुलिस कर्मचारियों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक, बिजली चोरी पकड़ने गई टीम की शिकायत पर डायल 112 की टीम धूप कॉलोनी में पहुंची थी। महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ यहां महिलाओं ने मारपीट करते हुए उनके बाल पकड़कर खींच दिए और गली में घसीटा। जानकारी अनुसार, एक युवक घर से पेट्रोल की बोतल लाया और महिला पुलिस कर्मचारियों पर छिड़क दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने महिला पुलिस कर्मचारियों को बचाया। हमला करते हुए वीडियो भी सामने आए हैं, बिजली निगम टीम की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। दरअसल, बिजली निगम की टीम ैक्व् मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में बिजली चोरी की जांच करने के लिए धूप कॉलोनी में पहुंची थी। मिली जानकारी के अनुसार, यहां टीम कॉलोनी में रहने वाले रतन नामक व्यक्ति के घर पर पहुंची। घर में मौजूद महिलाओं ने टीम को जांच के लिए घर में नहीं जाने दिया। जानकारी अनुसार टीम ने डायल 112 को कॉल कर बुला लिया। गाड़ी में महिला पुलिस से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बिमला और कॉन्स्टेबल मीनाक्षी थीं। जानकारी अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बिजली निगम की टीम ने बताया कि वे बिजली चोरी की शिकायत पर यहां पहुंचे हैं। मगर, गेट पर महिलाएं खड़ी हुई हैं, वे उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहीं। जानकारी के मुताबिक, इस पर एएसआई बिमला ने वहां खड़ी महिलाओं से कहा कि उनको वे टीम को अंदर क्यों नहीं जाने दे रहीं? तब महिलाओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां पर एक महिला ने महिला पुलिस कर्मचारी के बाल पकड़ लिए और खींच दिए।

अवैध खनन को लेकर किसानों का विरोध, खरकड़ी सोहान में अनिश्चितकालीन धरना
भिवानी, 07 फरवरी, अभीतक:- भिवानी जिले में खरकड़ी सोहान गांव के किसानों ने अवैध खनन के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी महिपाल बङदू और कुलदीप सिंह ने धरने का समर्थन किया है। किसानों का आरोप है कि खेतों में स्थित पहाड़ी पर अवैध खनन से उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। खनन कंपनी ने सिंचाई के लिए बनाए पंप हाउस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। गंभीर चिंता का विषय यह है कि कंपनी के पास हैवी ब्लास्टिंग की अनुमति भी नहीं है। इसके बावजूद ओवरलोडेड डंपर गांव के रास्तों से गुजरते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। स्थानीय प्रशासन और सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए किसानों ने सोशल मीडिया पर कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान संघ के नेता महिपाल बङदू ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसान आंदोलन को मजबूर होंगे। धरने में हरपाल, विनोद, हरदीप सिंह, सुधीर, राजू, सुंदर, नरेश, सचिन, विक्रम, धर्मवीर सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। किसानों की मुख्य मांग है कि उनकी आजीविका को प्रभावित करने वाले अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए।


विश्वकर्मा योजना के नाम पर ब्यूटी पार्लर संचालिका महिला के साथ हुआ साइबर फ्राॅड
भिवानी, 07 फरवरी, अभीतक:- विश्वकर्मा योजना के नाम पर गांव चांग में ब्यूटी पार्लर संचालिका महिला के साथ साइबर फ्राॅड करने का मामला सामने आया है। महिला ने अपने साथ हुए साइबर फ्राॅड की शिकायत भिवानी पुलिस से की है। अपनी शिकायत में महिला शंकुतला ने बताया कि उसे हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विश्वकर्मा योजना में अपना फार्म अप्लाई किया है, जिसके लिए विभाग की ओर से सर्वे गांव में किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को एक महिला घर आई और बताया कि वह विश्वकर्मा योजना के लिए सर्वे करना है और आधार कार्ड व पैनकार्ड मांगा, महिला के मांगने पर शंकुतला अपने कागजात महिला को दिए। इसके बाद महिला ने शंकुतला के फोन में एक ऐप इंस्टाल की और उसके कागजात के साथ फोटो भी उसमें अपडेट कर दिए। महिला ने शंकुतला को कहा कि अगले एक घंटे में योजना के तहत आपके खाते में पहली किस्त आ जाएगी इसके बाद वह महिला अगले घर में चली गई। कुछ समय बाद शंकुतला के खाते में 3600 रूपए आ गए, जिसको एक सप्ताह में वापिस जमा करना था। लेकिन शंकुतला के खाते में ऐप की तरफ से फोन आने शुरू हो गए की आपने लाॅन लिया हुआ है, 3600 रूपए ब्याज सहित उसको अगले दो दिनों में वापिस जमा करवाओं, लाॅन ब्याज सहित जमा नही करवाने पर आपकी फोटों को अश्लील विडियों के साथ आपके दोस्तों के पास भेजा जाएगा। अपने साथ हुए फ्राॅड के बारे मेें अपने को बताया व भिवानी पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। प्रधानमंत्री द्वारा 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा नामक एक केंद्रीय क्षेत्र योजना शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को संपूर्ण सहायता प्रदान करना है। इस योजना में 18 व्यवसायों में लगे कारीगर और शिल्पकार शामिल हैं। कामगारों को सरकार की तरफ से सहायता मुहैया करवाई जाती है।

करनाल में 4 एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज
डिपोर्ट होकर आए तीन लोगों ने करवाई एफआईआर दर्ज
इमिग्रेशन एक्ट के तहत हुई एफआईआर र्ज
पुलिस ने नहीं बताया शिकायकर्ता और आरोपी का नाम
यूएसए से डिपोर्ट मामले में हुई एफआईआर दर्ज
पुलिस कर रही है मामले की जांच पड़ताल
मधुबन, राम नगर और असंध थाने में हुई एफआईआर दर्ज
पहले भी कई कबूतरबाजों को किया गया है गिरफ्तार और कई लोगों के खिलाफ हुई है एफआईआर दर्ज

 

हरियाणा में सैनी सरकार का बड़ा ऐलान, अब खुद चाहेंगे उतना ही आएगा बिजली का बिल
हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
बता दे कि प्रदेश में अब बिजली उपभोक्ता भी डिजिटल होंगें ओर तय करगें की उनका महीने भर का कितना बिजली बिल आएगा।
अब प्रदेश के सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों के घरों में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाएं जाएगें, स्मार्ट मीटर का काम दो चरणों में होगा पहले कर्मचारी और फिर आम लोगों के घरों में लगाया जाएगा।
प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने से आप खुद तय करेंगें की कितनी बिजली खपत करेगें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *