Haryana Abhitak News 09/02/25

एल. ए. स्कूल में बाहरवीं कक्षा के लिए किया गया फेयरवेल पार्टी का आयोजन
झज्जर, 09 फरवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में बाहरवीं कक्षा के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कक्षा ग्याहरवी के बच्चों ने अपने सीनियर बाहरवीं कक्षा के बच्चों के लिए सम्मान स्वरूप फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। फेयरवेल पार्टी में ग्याहरवी के बच्चों ने अपने सीनियर के लिए टाइटल सोंग लगाए व उनसे एक्टिविटी टास्क दिया गया। बच्चों के सराहनीय कार्य के लिए उनकों प्वाइंट्स दिए गए। इस फेयरवेल पार्टी में बाहरवीं साइंस से निखिल वत्स को मिस्टर फेयरवेल व बाहरवीं आटर्स की छात्रा तेजस्विनी को मिस फेयरवेल चुना गया । स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर व प्राचार्या निधि कादयान के नेतृत्व में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने अपने हाथों से बच्चों को सम्मानित किया। मंच संचालन का कार्य प्राचार्या निधि कादयान व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव अजय जाखड़ व आर्ट टीचर रितिका ने पूरी फेयरवेल पार्टी के संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एच.डी. विद्यालय बिरोहड़ में शिक्षा व संस्कार पर दी जाने वाली शिक्षा पर अभिभावकों ने लगाई विश्वास की मोहर
झज्जर, 09 फरवरी, अभीतक:- रविवार को आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 517 बच्चों ने परीक्षा दी। इस अवसर पर बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने बच्चों के साथ विद्यालय का भ्रमण किया। क्षेत्र के एकमात्र विस्तृत सभागार को देखकर अभिभावकों व बच्चों ने खूब सराहना की। पांच एकड़ के खेल- परिसर में जाकर बच्चों ने खेलो एवं ओपन जिम का आनंद लिया। बच्चों के साथ आए अभिभावकों से बातचीत करके पता चला कि वे अपने बच्चों को केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेलों में भी सबसे आगे देखना चाहते हैं। अतः इसी विश्वास के साथ वे इस विद्यालय में अपने बच्चों का दाखिला कराना चाहते हैं। एच.डी. विद्यालय शिक्षा- संस्कार, खेलो एवं बच्चों के मानसिक ,बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता है। विद्यालय की प्राचार्या नमिता दास व उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने बच्चों से मिलकर अपने विचार साझा किए।

जिन्दगी को बेहतर होना होगा, हर विद्यार्थी को कम्युनिटी सर्विस का वालंटियर होना होगा – सुनित मुखर्जी
झज्जर, 09 फरवरी, अभीतक:- जिन्दगी को बेहतर होना होगा, हर विद्यार्थी को कम्युनिटी सर्विस का वालंटियर होना होगा का मंत्र देते हुए सामुदायिक एवं सामाजिक सरोकारों के लिए योगदान देने का आह्वान महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक एवं निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने किया। राजकीय महाविद्यालय, दूबलधन के राष्ट्रीय शिविर योजना शिविर के उद्घाटन समारोह में सुनित मुखर्जी ने बतौर मुख्यातिथि इस सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया। सुनित मुखर्जी ने पढ़ाई तथा परीक्षा उत्तीर्ण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन की परीक्षा में सामुदायिक सेवा का फल जरूर मिलता है। भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित राजनीतिक, सामाजिक तथा आर्थिक न्याय समावेशी समाज में ही संभव है। समावेशी तथा संवेदी समाज व राष्ट्र के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना वालंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, विशेष रूप से जल संरक्षण, सामाजिक कुरीति उन्मूलन, लैंगिक समता तथा संवेदीकरण, डिजिटल साक्षरता समेत अन्य कई कार्यों का उल्लेख किया, जो कि एनएसएस वालंटियर्स कर सकते हैं। उनका कहना था कि शिक्षा तथा कौशल विकास से ही सशक्तीकरण संभव है, अतरू विद्यार्थी खुद को ज्ञान तथा कौशल युक्त कर आत्म निर्भर होने का प्रयास करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. कर्मवीर गुलिया ने की। उन्होंने बताया कि इस शिविर के दौरान कालेज परिसर तथा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि डा. भौमिक कादियान ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य के महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने का परामर्श दिया। योग विशेषज्ञ सपना कादियान ने योग तथा वैलनेस के महत्व का संदेश दिया। प्राध्यापक डा. रणदीप चैहान ने मंच कार्यक्रम का संचालन किया। प्राध्यापक डा. सुमन, डा. सरला, आशीष, डॉ मयंक, एमडीयू पीआरओ पंकज नैन की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रही। कार्यक्रम में एनएसएस वालंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


दादा गोसाई मंदिर से चोरी करने के मामले में दो आरोपी काबू
झज्जर, 09 फरवरी, अभीतक:- थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी छुछकवास की पुलिस टीम ने दादा गोसाई मंदिर से चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी छुछकवास उप निरीक्षक नरेंद्र ने बताया कि राज सिंह निवासी पहाड़ीपुर जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि में मंदिर कमेटी का प्रधान हू और मंदिर का कार्यभार मैं ही देखता हूं। दिनांक 7 फरवरी 2025 को पुजारी अशोक मंदिर को बंद करके घर चला गया।जब सुबह आकर मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर की अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला व मंदिर में लगे कैमरे का डीवीआर व अंदर रखे हुए चांदी के खड़ाव व चांदी की छतर कोई नाम पता नहीं मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपीयो के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले में आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय निवासी बुपनिया व हरविंद्र निवासी अच्छेज जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल चांदी का खड़ाव व चांदी का छत्तर व कैमरे का डीवीआर बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत क्या देश अनुसार दोनों आरोपियों को नयायिक हिरासत में भेज दिया गया।

परिक्षित की याद में कसार गांव में जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस उपायुक्त ने खिलाड़ियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे जागरूक किया
बहादुरगढ़, 09 फरवरी, अभीतक:- रविवार को गांव कसार मे परिक्षित की याद में जूनियर कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस का गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया, इस दौरान गणमान्य व्यक्तियों द्वारा एसीपी प्रदीप कुमार को भी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने काफी संख्या में एकत्रित हुए गांव के लोगों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि बहुत से युवा अपने जीवन का सही मार्ग नहीं चुन पाते और वे अपराध नशे की ओर आकर्षित हो जाते हैं। हमने अपनी पुलिस विभाग की ड्यूटी के दौरान यह देखा है कि कई परिवार ऐसे होते हैं कि जिसमें केवल एक ही बच्चा होता है और वही नशे और अपराध की तरफ आकर्षित होकर अपराध की दुनिया में कदम रख देता है जिससे उनके हस्ता खेलता परिवार पूरी तरह से बिखर जाता है। पुलिस विभाग में होने के कारण हमारी जिम्मेवारी बनती है कि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को हम सजा दिलाए। परंतु इसमें उसके परिवार का कसूर नहीं होता इसलिए मेरी आप सभी से अपील है कि आप भी किसी न किसी एक ऐसे व्यक्ति को जरुर जानते होंगे जो की नशे और अपराध में संलिप्त है। इसलिए मेरी आप सभी से अपील है कि आप ऐसे व्यक्तियों को समझाएं और उनकी काउंसलिंग करवाए और उन्हें भटके हुए रास्ते से वापस सही दिशा में लेकर आए। मैं आज आप सभी से यह उम्मीद करुंगा कि आप सभी इस नशा मुक्ति अभियान में मेरे साथ जुड़कर समाज से नशा और अपराध को दूर करने में हमारा पूरा सहयोग करेंगे। आप सभी के सहयोग से ही हम एक नशा और अपराध मुक्त समाज की कल्पना कर सकते हैं। इसलिए आप सभी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि अगर आपके आसपास कोई भी नशीला पदार्थ खरीदना या बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वैसे तो पुलिस अपने गुप्तचर विभाग की सहायता से लगातार नशीले पदार्थों की खरीद फिरौत करने वालों पर अपनी कार्रवाई कर रही है परंतु आपका इसमें सहयोग बहुत जरूरी है इसलिए अगर आपको ऐसा कोई व्यक्ति दिखाई दे जो नशे की खरीद फिरौत करता है तो पुलिस को जरूर बताएं।इस दौरान मुख्य तौर पर अभिषेक, धरु ,सरपंच टोनी कसार, कर्मवीर पार्षद, अमित पार्षद आदिगणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर साइबर ठगों द्वारा की जा रही साइबर ठगी
आपके पास अगर ऐसा फोन कॉल आता है तो उसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें’ पुलिस उपायुक्त लोगेशकुमार
झज्जर, 09 फरवरी, अभीतक:- झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जहां लगातार आमजन को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया जा रहा है। वही आज पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर होने वाली साइबर ठगी के बारे में नागरिकों को जागरूक करने के लिए साइबर एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें इस प्रकार की साइबर ठगी से बचने के उपाय के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने साइबर फ्रॉड की प्रक्रिया के बारे में बताया कि साइबर अपराधी किस प्रकार आपको साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं। सबसे पहले आपके वाट्सएप पर विदेशी या स्वदेशी नंबरों से मैसेज आता है जोकि आपको पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर होता है। उसमे आपको कुछ बडे बडे यूट्यूब चैनल दिये जाते है जिन्हे आपको सब्सक्राइब करके उसका स्क्रीन शाट उन्हें भेजना होता है। जिसके बदले मे वो आपको एक सब्सक्राइब करने का 50 रुपये देते हैं। आपको शुरुआत मे लगभग 3 सब्सक्राइब का टास्क दिया जाता है और जब आप उन्हे टास्क पूरा करके व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट भेज देते हैं तो ये आपको बोलते हैं कि यदि आपको पेमेंट लेना है तो वो आपको एक टेलीग्राम की आईडी देते है और बोलते हैं कि इस आईडी पर मैसेज करो, जैसे ही आप टेलीग्राम पर मैसेज करते हो तो वो आपकी बैंक डिटेल मांगते हैं। उसके बाद आपके खाते मे 150 रुपये आ जाते है। उसके बाद ये आपको टेलीग्राम पर एक ग्रुप का लिंक भेजते हैं कि आप इस ग्रुप मे एड हो जाओ हम आपको इस ग्रुप मे हर आधे घंटे मे इसी प्रकार का लिंक देंगे आपको उसे सब्सक्राइब करके उसका स्क्रीनशॉट वापस उसी ग्रुप मे भेजना है। उसके बाद आपके कुछ पैसे प्राप्त होते है। फिर आपके पास उसी ग्रुप के एडमिन द्वारा मैसेज आता है कि यदि आप अपने पैसों को ओर भी ज्यादा बढाना चाहते है तो आप और पैस इन्वेस्ट करें व इस ग्रुप मे कुछ लोग फर्जी मैसेज भी करते हैं कि मैने इसके माध्यम से बहुत सारे पैसे कमा लिए हैं जिससे व्यक्ति को लालच आ जाता है और आप इसमें और पैसे इन्वेस्ट करने शुरू कर देते हैं। उसके बाद जैसे जैसे आप पैसे डालते जाते हैं तो आपको वो एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाते है, जहां आपको आपके पैसे एक वर्चुअल खाते मे दिखाई तो देते है पर आप जब उन्हे निकालने की कोशिश करते हैं तो आपको बोला जाता है कि दूसरे राउंड मे पैसे लगाने के बाद ही अपने पहले वाले पैसे निकाल सकते हैं, दूसरे के बाद तीसरा और तीसरे के बाद चैथा राउंड। इस तरह आपके पैसे फंस जाते हैं व आप टास्क फ्राड का शिकार हो जाते हैं।
बचाव के तरीके –
1. आपको किसी विदेशी या भारतीय मोबाइल नम्बर से कोई पार्ट टाइम जॉब के लिए कोई मैसेज आता है तो आपको अच्छी तरह जांच पड़ताल करनी चाहिए। यदि आपको थोडा भी शक हो तो उसे आपको अनदेखा कर डिलीट कर देना चाहिए।
2. पार्ट टाइम जॉब ऑफर मे ज्यादा मुनाफे के चक्कर मे न फंसे और इस प्रकार के मैसेज को अनदेखा करें।
3. किसी भी प्रकार की जॉब के लिए आपको पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है, अतः कोई भी भुगतान न करें।
4. यदि आपके पास पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आता है तो व्हाट्सएप या टेलीग्राम की बजाय मिलकर आमने सामने ही बात करें।
5. यदि आपको पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आता है तो आप जॉब देने वाली कम्पनी के आफिस का पता लेकर उसे वेरीफाई करे। पार्ट टाइम जॉब ऑफर देने वाली कम्पनी से अपॉइंटमेंट लेटर देने के लिए बात करें।
6. पार्ट टाइम जॉब ऑफर मे जिस नंबर से आपके पास व्हाट्सएप मैसेज आता है उस नम्बर पर जब आप कॉल करेंगे तो कभी भी आपका कॉल रिसीव नहीं किया जाता है, उसे साधारण काल करके सुनिश्चित करें ।
7. टास्क, इन्वेस्टमेंट फ्राड मे आपके बैंक खाते में हर बार अलग अलग बैंक खातों से पैसे आते है। जबकि वास्तविक कंपनियों से आपके बैंक खाते मे एक ही खाते से पैसे आते हैं।
8. वास्तविक कम्पनी आपको पैसे डालने के लिए कभी भी अलग अलग बैंक खाते या अलग अलग यूपीआई आईडी नहीं देती। यदि अलग अलग बैंक खाते दिए जाते हैं तो आप सावधान हो जाएं।
झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं । इसलिए आमजन से अनुरोध है कि वह साइबर अपराधों के प्रति जागरूक बने और अपने तथा अपने साथियों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाएं । अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस थाना में जाकर थाना में स्थापित साइबर डेस्क व नेशनल साईबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल ूूू.बलइमतबतपउम.हवअ.पद पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं।


मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले की नगर परिक्रमा
श्री मन नारायण नारायण हरि हरि, तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी..
झज्जर, 09 फरवरी, अभीतक:- श्री दुर्गा मन्दिर में सोमवार को श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्ति स्थापना की जाएगी। रविवार को भगवान लक्ष्मी नारायण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शहर के मुख्य मार्गो से बेंड बाजे के साथ भगवान लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा की परिक्रमा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्री दुर्गा मंदिर से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए दुर्गा मन्दिर परिसर में पंहुची। नगर परिक्रमा में भगवान के जयकारों चल रहे भजनों से शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया। बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पंडित मीनू शर्मा के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है। समिति के प्रधान इंद्र जुनेजा ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के यज्ञमान जितेंद्र मिगलानी ने पत्नी संगीता सहित पूजा अर्चना कर मूर्ति की नगर परिक्रमा के लिए भगवान की भव्य यात्रा निकाली। जिसमें डी जे की धुन पर काली कमली वाला मेरा यार है..श्री मन नारायण नारायण हरि हरि तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी..तेरी महिमा प्रभु हे प्यारी प्यारी..श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य कर बढ़ चढ़ कर भाग लिया। यात्रा में भगवान को पालकी विराजमान कर नगर परिक्रमा का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रसाद भी वितरित किया गया। सोमवार को मूर्ति स्थापना हवन के बाद भंडारे का प्रसाद शुरू किया जाएगा।
लक्ष्मी नारायण व्रत करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है
पंडित मीनू शर्मा ने कहा कि लक्ष्मी नारायण व्रत एवं पूजन करने से घर में हर प्रकार की समृद्धि बढ़ती है। लक्ष्मी नारायण व्रत को करने से व्यापार में लाभ मिलता है। व्यापारियों के लिए इस व्रत को करने से उन्हें देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है और उनके व्यवसाय में वृद्धि भी होती है। लक्ष्मी नारायण व्रत करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है। स्त्रियों के मांगल्य सुख में वृद्धि होती है। अगर विवाह होने में कोई परेशानी हो रही हो तो इस व्रत को अवश्य करना चाहिए। यह वैवाहिक सुख को देने वाला होता है। लंबी उम्र, अच्छी सेहत और आध्यात्मिक विकास का आशीर्वाद भी मिलता है। इस व्रत को शुक्रवार के दिन या फिर रविवार के दिन भी किया जाता है। लक्ष्मी नारायण व्रत के विषय में पौराणिक ग्रंथों में विस्तार रुप से कथा एवं महत्व प्राप्त होता है। इस मौके पर उमेश नंदवानी, रवि शर्मा, प्रवीण जुनेजा ट्रांसपोर्ट, सुरेन्द्र कत्याल, गुलशन सतीजा, हरीश कत्याल, अजय विज, दीपक कत्याल, राजू जुनेजा, अरुण कत्याल, मन्नू शर्मा, राजकुमार तनेजा, रोहित बत्रा सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने नगर परिक्रमा में भाग लिया।

शादी समारोह में नाचने के दौरान हुई कहासुनी की रंजिश में दोस्त को मारी गोली
झज्जर, 09 फरवरी, अभीतक:- शादी समारोह में नाचने के दौरान हुई कहासुनी की रंजिश में दोस्त को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को दी शिकायत में घायल व्यक्ति ने बताया कि वह और उसके दोस्त गांव में शादी समारोह में थे। जहां पर नाचते नाचते दोस्तों के साथ कहासुनी हुई थी। उसने बताया कि वह उसके दोस्तों के साथ उनकी बैठक में बैठा था। जहां पर दोस्त अमन के फोन पर सुधीर का कॉल या और वह गाली गलौच करने लगा और बोला मै तुम्हें चैधरी बनाऊँगा। आरोप है कि उसके बाद दोस्तों के साथ वह स्कूटी पर सवार होकर उनसे बातचीत करने चले गए। उनके घर गए तो पहले से वो बाहर खड़े थे। गोली लगने से घायल आशीष ने पुलिस को बताया कि उनसे बात करने लगे बातचीत के दौरान अचानक से सुधीर ने मुझे पीछे से पकड लिया व मोहित ने अपने हाथ मे लिये हुए हथियार से छाती मे गोली मार दी। उसके बाद हर्ष ने मोहित के हाथ से हथियार लेकर दोस्त अमन की तरफ जान से मारने के लिए गोलीयां चलाई। गोली लगने के बाद जब आशीष मौके से भाग गया तो मोहित का उसके पास फोन आया कि तू कहा चला गया तेरे को ढूंढ के जान से मारूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में घायल व्यक्ति ने बताया कि वह और उसके दोस्त गांव में शादी समारोह में थे। जहां पर नाचते नाचते दोस्तों के साथ कहासुनी हुई थी। उसने बताया कि वह उसके दोस्तों के साथ उनकी बैठक में बैठा था। जहां पर दोस्त अमन के फोन पर सुधीर का कॉल या और वह गाली गलौच करने लगा और बोला मै तुम्हे चैधरी बनाऊँगा। बताया कि उसके बाद दोस्तों के साथ वह स्कूटी पर सवार होकर उनसे बातचीत करने चले गए। उनके घर गए तो पहले से वो बाहर खड़े थे। गोली लगने से घायल आशीष ने पुलिस को बताया कि उनसे बात करने लगे बातचीत के दौरान अचानक से सुधीर ने मुझे पीछे से पकड लिया व मोहित ने अपने हाथ मे लिये हुए हथियार से छाती मे गोली मार दी। उसके बाद हर्ष ने मोहित के हाथ से हथियार लेकर दोस्त अमन की तरफ जान से मारने के लिए गोलियां चलाई। गोली लगने के बाद जब आशीष मौके से भाग गया तो मोहित का उसके पास फोन आया कि तू कहा चला गया तेरे को ढूंढ के जान से मारूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जमीन के लिए बेटे ने बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
उठाकर चारपाई पर पटका, थप्पड़ मारे, मौत होने के बाद सामने आया वीडियो
झज्जर, 09 फरवरी, अभीतक:- रविवार को जिले के गांव धारौली में 75 साल की बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेटा का कहना था कि उसकी मां कई दिन से बीमार थी। पुलिस ने बेटे के बयान के आधार पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि, मौत के बाद महिला के मायके के लोगों ने बेटे पर जमीन नाम न करवाने पर बेटे पर मारपीट के आरोप लगाते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया। उन्होंने हत्या का शक जताया है। 22 सेकेंड के वीडियो में व्यक्ति चारपाई पर लेटी अपनी बुजुर्ग मां को गले से पकड़कर जोर से हिलाता है और फिर चारपाई पर धकेलकर जोर से थप्पड़ मार देता है। इसके बाद वह उसके पैर भी उठाकर चारपाई पर गिराता है। दोबारा उसके मुंह पर जोर से थप्पड़ मारता है। 2 सेकेंड वहीं खड़े रहने के बाद वह अंदर की तरफ चला जाता है। महेंद्रगढ़ के अघियार गांव की रहने वाले संतोष ने बताया कि उसकी ननद चमेली झज्जर के धारौली गांव में रहती थी। उसका बेटा प्रदीप उसे तंग करता था। कुछ वर्ष चमेली ने अपनी जमीन भाई के नाम करवा दी थी। इसके बाद उसका बेटा रविंद्र और बहू मनीषा उसे प्रताड़ित करने लगे थे। संतोष ने आगे बताया कि ननद उसे अक्सर कहा करती थी कि बेटा और बहू उससे मारपीट करते हैं। घर पर चमेली के साथ मारपीट की जाती थी। इस कारण वह बीमार रहने लगी थी। रविंद्र अपनी मां को अस्पताल में भी नहीं लेकर जाता था। उन्होंने चमेली के बेटे और बहू के खिलाफ सालावास थाने में शिकायत दी है। साल्हावास थाने के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने कहा- महिला लंबे समय से बीमार थी। बेटे के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी वीडियो और हत्या के आरोप पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

जाट सेवा संघ व आरक्षण संघर्ष समिति संयुक्त रूप से 22 को जसिया में मनाएंगे शहीदी दिवस
झज्जर, 09 फरवरी, अभीतक:- रविवार को जाट आरक्षण संघर्ष समिति और जाट सेवा संघ की बैठक किसान धर्मशाला में आयोजित हुई। 22 फरवरी को रोहतक जिले के जसिया में शहीदी दिवस मनाने के लिए प्रदेश के हर जिले में बैठक आयोजित कर तैयारी की जा रही है। बैठक में सदस्य बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक के माध्यम से जसिया में होने वाले शहीदी दिवस कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों और सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जाट आरक्षण आंदोलन में मारे गए समाज के लोगों के लिए शहीदी दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर झज्जर में छोटूराम धर्मशाला में जाट सेवा संघ के चेयरमैन रणधीर की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि आने वाली 22 फरवरी को जसिया में शहिदी दिवस को लेकर बातचीत हुई। जाट आरक्षण समिति झज्जर के जिला प्रधान सत्यप्रकाश गुलिया ने कहा कि रोहतक में बनाया जा रहे धाम पर शहीदी दिवस मनाया जाएगा। जिसके लिए सोनीपत जाट सेवा संघ के प्रधान हरज्ञान मलिक पहुंचे और सबको अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आह्वान किया।


अपराधी बेखौप झज्जर में पुलिस पर तानी पिस्तौल
बदमाश स्कॉरपियों से फरार, रोहतक में फाइरिंग करके भागे
झज्जर, 09 फरवरी, अभीतक:- बीती देर रात झज्जर में बदमाशों ने पुलिस पर ही पिस्टल तान दी और वहां से फरार हो गए। रोहतक से फायरिंग करके भागने वाले बदमाशों ने झज्जर में भी पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। नाकाबंदी कर पुलिस उसी स्कोरपियो के लिए कर रही थी तलाश कर रही थी। पुलिस ने डीघल टोल पर नाका लगाया था। लेकिन वहां से बदमाश पुलिस को ही पिसटल दिखाकर भाग निकले। देर रात झज्जर पुलिस कंट्रोल रूम पर रोहतक में फायरिंग करके बदमाश भागे हैं। जो कि काली स्कॉरपियों में कई लड़के हैं। शिकायत में पुलिस कर्मचारी ने बताया कि झज्जर पुलिस ने डीघल टोल पर चेकिंग के लिए नाका लगा दिया। काली स्कॉरपियो आयी तो रोकने की बजाय पुलिस कर्मी पर चढ़ाने का प्रयास किया। टॉल होने के कारण स्कॉरपियो रोकनी पड़ी और दो लड़के उतरे जिनको चैक किया गया तो उनमें से एक लड़के ने पुलिस कर्मी पर पिस्टल तान दी। जबकि पुलिस कर्मचारी ने एक दम पिस्टल पर हाथ मार दिया जो कि लड़के के हाथ से नीचे गिर गई। इतने में स्कॉरपियो को अंदर बैठे ड्राइवर ने स्टार्ट कर भगा लिया और वो लड़के भी उसमें बैठकर भाग गए।

जनता की समस्याओं का समाधान करना ही सरकार का मुख्य ध्येय – सांसद धर्मवीर सिंह
कहा, शासन और प्रशासन का प्रयास है कि जनता को ना हो कोई भी परेशानी-
भिवानी, 09 फरवरी, अभीतक:- भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चैधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही सरकार का मुख्य ध्येय है। सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि शासन और प्रशासन का प्रयास है कि जनता को कोई भी परेशानी ना आए। सांसद धर्मवीर सिंह आज रविवार को स्थानीय महम रोड पर अपने आवास पर आमजन की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायक सिंह के नेतृत्व में सरकारें आम जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। इसलिए शासन और प्रशासन का प्रयास है, कि जनता के बीच में रहकर उनकी समस्याओं का निदान करना है। चैधरी धर्मवीर सिंह ने आमजन की शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को भी संबंधित मामलों का समाधान करने की दिशा निर्देश भी दिए।
सांसद धर्मवीर सिंह जनता की शिकायतें सुनते हुए।


दिल्ली बीजेपी ने सभी विधायकों की बुलाई बैठक
दिल्ली बीजेपी ऑफिस में बुलाई बैठक
शाम 5 से शुरू होगी बैठक
लोकसभा वाइज होगी बैठक
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा,प्रभारी बैजयंत पांडा एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष बैठक में रहेंगे मौजूद

दिल्ली में महिला सीएम बनने के आसार सबसे ज्यादा हैं
भाजपा ने अब तक किसी भी राज्य में महिला सीएम नहीं बनाई है
भाजपा एक प्रयोगधर्मी पार्टी है, अगर ऐसा होता है तो प्रवेश वर्मा को बड़ा धक्का लग सकता है

डिप्टी सीएम भी बना सकती है भाजपा
मनजिंदर सिंह सिरसा पर चल सकती है दाव
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में बीजेपी की प्रचण्ड जीत पर दी बधाई
हरियाणा भवन में पत्रकारों और मिलने आए लोगों को मुख्यमंत्री ने खिलाई जलेबी
हरियाणा के केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर लोगों ने जताया विश्वास, आमजन तक पहुंचेंगी मोदी जी की योजनाएं- मुख्यमंत्री

 

 

दिल्ली बीजेपी ने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई’
दिल्ली बीजेपी ऑफिस में शाम 5 बजे होगी बैठक
’शाम 5 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी अहम बैठक’
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रहेंगे मौजूद
बैजयंत पांडा, बीएल संतोष भी बैठक में रहेंगे मौजूद

दिल्ली
14 फरवरी के बाद होगा शपथ ग्रहण समारोह – सूत्र’
पीएम के विदेश दौरे के बाद होगा शपथ समारोह
10 फरवरी से फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

 

’दिल्ली’
गृह मंत्री अमित शाह के घर बड़ी बैठक’
अमित शाह के घर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
दिल्ली के ब्ड पद से आतिशी का इस्तीफा’
आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को इस्तीफा सौंपा

अभद्रता पर अंकुश लगाने हेतु सरकार के सेंशर बोर्ड का गठन – हुनमान कौशिक
चंडीगढ, 09 फरवरी, अभीतक:- विलक्ष्णा एक सार्थक पहल समिति के सोजनय से गांव अजायब में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभीमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने शिरकत की। समिति अध्यक्षा सुलक्ष्णा अहलावत ने मुख्यअतिथि हनुमान कौशिक का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हनुमान कौशिक ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति में हमारे पुर्वुजों के संस्कार और सभ्यता की भिन्नि-भिन्नि महक है। बसर्तें की हम अपनी संस्कृति को आने वाली पीढ़ीयों के जीवन में इस ढंग से उतारें कि दुनिया के लोग हमारी हरियाणवी संस्कृति से प्रेरित होकर अपने बच्चों को भी संस्कारवान बना सकें। हनुमान कौशिक ने कहा कि म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभीमान संगठन का हमेशा ये प्रयास रहता है कि म्हारे हरियाणे में हरियाणा सरकार सेंशर बोर्ड गठित करे ताकि कुछ लोगों ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए हरियाणवी संस्कृति को धुमिल किया जा रहा। अभद्रता फैलाई जा रही है उस पर अंकुश लग सके। लोक गायक हिंद केसरी बाली शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुगध कर दिया और उपस्थित कलाकारों को संदेश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को हमारी संस्कृति से प्रेरित करें। समिति अध्यक्षा विलक्ष्णा अहलावत ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति में गायन, वादन और लेखन हमारे साहित्य का जिकर है इसमें कहीं भी अभद्रता नहीं है। चाहे वो हमारे लोक गीत हों, रागनी हों, भजन हों कहीं हमारे पुर्वज लेखकों व कवियों ने अशलिलता का सहारा नहीं लिया। इस अवसर पर विकास शर्मा, जनकराज बापोड़ा, नरेन्द्र, रामकेश जीवनपुरिया, डा. सुरेन्द्र कादियान, विष्णुदत्त शर्मा, राकेश भराणिया, आजाद सिंह नादान व धर्मवीर नागर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर लोगों ने जताया विश्वास, आमजन तक पहुंचेंगी मोदी जी की योजनाएं- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 09 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गांरटी पर मोहर लगाई है। अब मोदी जी की नीतियां दिल्ली में लागू होंगी, लोगों को आयुष्मान योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजय वर्गीय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री सैनी ने कहा कि अब दिल्ली भी मजबूती से विकसित भारत के साथ कदमताल करेगी और चुनाव में भाजपा की इस बड़ी जीत के लिए मैं दिल्ली के लोगों को शुभकामनाएं देता हूँ। दिल्ली चुनाव में लगे सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने बधाई दी और कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने एक कुशल संगठनकर्ता की तरह काम किया है। उन्होंने पार्टी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने झूठ बोलकर लोगों को बहकाने वाले नेता से छुटकारा पाया है। अरविंद केजरीवाल ने लोगों से झूठे वायदे कर विकास के सब्जबाग दिखाएं लेकिन उन्होंने जनता के लिए कोई काम नहीं किया। यमुना नदी को 2025 तक स्वच्छ करने के बार-बार सपने दिखाएं और जब वे इसे पूरा नहीं कर पाएं तो हरियाणा पर नदी में जहर मिलाने तक के झूठे आरोप लगाने लगे। दिल्ली की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर उनके झूठे वायदों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अब पंजाब की जनता भी आप-दा पार्टी को इसी तरह सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों को पेरिस जैसी बनाने का वायदा किया था लेकिन जब मैं चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर गया तो वहां घंटों जाम व टूटी हुई सड़कों के अलावा कुछ नहीं मिला। यमुना नदी की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे गरीब के बच्चों को डॉक्टर व इंजीनियर बनाएंगे लेकिन इसके विपरीत उन्होंने जगह-जगह शराब के ठेके खोलने का काम किया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली फिर से विकास की दौड़ में शामिल होगी। यह मोदी की गारंटी है कि अगर कहा है तो करेंगें।
कर्तव्य पथ व इंडिया गेट की बजाय यमुना बनेगा अगला टूरिस्ट डेस्टिनेशन’
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली अब विकसित भारत के साथ अपने कदमताल करेगी। यमुना रिवर फ्रंट को इतना सुंदर बनाया जाएगा कि लोग कर्तव्य पथ व इंडिया गेट की बजाय वहां घूमना पसंद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना को स्वच्छ करने व सौंदर्यीकरण करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को खत्म करने के लिए कई योजनाओं पर तीव्र गति से काम होगा। इसके लिए मेट्रो सेवाओं में बढ़ोतरी होगी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने सहित कई योजनाओं पर तेजी से काम किया जाएगा।
चुनाव में दिल्ली के लोगों से किया था जलेबी बांटने का वायदा’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जब मैं चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली आया था तो उस समय मैंने एक दुकान पर रूक कर लोगों के साथ जलेबियां खाई थी। इस दौरान मैंने लोगों से कहा था कि हरियाणा व महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी और खूब जलेबियां बटेंगी। दिल्ली की जनता ने भाजपा को दिल खोलकर अपना जनादेश दिया है। इसलिए आज मैं खुद अलग-अलग तरीके की जलेबियां दिल्ली की जनता को खिलाने आया हूँ। उन्होंने कहा कि आज यहां गोहाना की मशहूर जलेबियां भी है और छोटी जलेबी व इमरती भी है।
कांग्रेस दिल्ली में तीसरी बार जीरो पर आउट हुई, इंडी गठबंधन की दूकान बंद’
मुख्यमंत्री श्री सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी की झूठ को जहां सत्ता से बाहर करने का काम किया है वहीं कांग्रेस पार्टी तीसरी बार जीरो पर आउट हुई है। यह कांग्रेस की हैट्रिक है। इंडी गठबंधन का भी अब कोई भविष्य नहीं है और दिल्ली चुनाव के साथ ही उनकी दुकान भी बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे जी के मंच से निकले अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की जनता ने विश्वास कर लिया था कि ईमानदार होगा लेकिन उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में सिर्फ झूठ परोसने का काम किया। दिल्ली चुनाव पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मलाई तो केजरीवाल खा गया।
कुंभ में मोदी व योगी का प्रबंधन रहा बेहतरीन, विपक्ष को सिर्फ कमियां दिखाई देती है’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि वह खुद कुंभ मेले में स्नान करके आए है और वहां की व्यवस्था देखकर दंग रह गए। उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन में इतनी अच्छी व्यवस्था के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। कुछ लोगों की सोच कमियां ढूंढकर राजनीति करने की होती है, कोई कमी नजर भी आएं तो वे सरकार को बताएं ताकि उसे दूर किया जा सके।
स्थानीय निकाय चुनावों में भी भाजपा अपना परचम लहराएगी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा चुनाव को लेकर हमेशा गंभीर रहती है, चुनाव चाहे छोटा हो या बड़ा। प्रत्येक कार्यकर्ता उसे गंभीरता से लड़ता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनावों में भी पार्टी कार्यकर्ता जी-जान से लगे हुए है और इन चुनावों में भी भाजपा अपना परचम लहराएगी।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी
चंडीगढ़, 09 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और मतदाताओं को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह जीत पार्टी की नीतियों, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के झूठे वादों पर विश्वास नहीं किया और अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है। यह जीत भाजपा में लोगों के अटूट विश्वास को दर्शाती है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकास नीतियों की जीत है। श्री महिपाल ढांडा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार, कुशासन और छल-कपट की राजनीति को नकार दिया है और इसके बजाय विकास को चुना है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत के साथ काम किया है और दिल्ली की जनता ने भारी बहुमत से भाजपा को चुनकर इस विजन में अपना विश्वास पुनः व्यक्त किया है।

 

प्रवेश वर्मा ने दिल्ली वासियों और नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी
दिल्ली, 09 फरवरी, अभीतक:- नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया है। मैं सभी निर्वाचित विधायकों को बधाई देता हूं। बाहरी दिल्ली की सभी सीटें भाजपा ने जीत ली हैं। 1993 की यादें ताजा हो गई हैं३मैं सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं कि आपने भाजपा को इतनी सीटें जिताई हैं कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारी सरकार दिल्ली देहात और सभी क्षेत्रों के लिए काम करेगी। डॉ. साहिब सिंह वर्मा के सभी सपने पूरे होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के सभी संकल्प पूरे होंगे। हम अपनी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को सुंदर बनाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *