Haryana Abhitak News 10/02/25

 

जे एस स्कूल भदानी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- गांव भदानी स्थित जे एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल और प्राचार्या कृष्णा देवी ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित और माल्यार्पण के द्वारा किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, नाटक, हरियाणवी डांस, योगा, देश भक्ति गीत, रंगोली और कॉमेडी आदि अनेक रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। निदेशक महोदय और प्राचार्या ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ एकलव्य पुरस्कार बारहवीं कक्षा की छात्रा निशा को प्रदान किया गया। नौवीं कक्षा के छात्र टिंकू को बेस्ट एथलीट खिताब से नवाजा गया। म्यूजिकल चेयर रेस का पुरस्कार अध्यापिका सोनिया को प्रदान किया गया। टैगोर हाउस द्वारा निर्मित रंगोली को प्रथम स्थान मिला। इस दौरान बारहवीं कक्षा की छात्राओं को विद्यालय की तरफ से नकद छात्रवृत्ति प्रदान कर विदाई परंपरा को निभाया गया। निदेशक जोगेंद्र देशवाल ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त कर संस्था और अपने जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों का कड़ी मेहनत और सहयोग के लिए धन्यवाद कर आभार प्रकट किया। इस दौरान सभी विद्यार्थी, अभिभावक और अध्यापक उपस्थित रहे।

एल. ए. स्कूल र में बच्चों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण देखा
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आज बच्चों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा दसवीं व बाहरवीं की बोर्ड कक्षा के बच्चों ने प्रधानमंत्री जी की बातों को ध्यान से सुना। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बच्चों को कहा कि परीक्षा जीवन नहीं हैं, तकनीक अहम लेकिन इसका गुलाम ना बनें। भारत देश का बच्चा सुपर पॉलिटिशियन होता है। जब अच्छा लगे तब पढ़ो। सभी अध्यापकों व अभिभावकों से उन्होनें कहा की पढ़ाई को लेकर बच्चों पर दबाव न डालें। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को बच्चों ने बड़े ध्यान से सुना व प्रधानमंत्री जी की बातों को भावी परीक्षा में लागू करने का संकल्प लिया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने आज के कार्यक्रम को बच्चों के लिए सार्थक बताया। स्कूल एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर मुकेश शर्मा ने पूरे कार्यक्रम का स्कूल में नियोजित तरीके से संचालन करवाया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने बच्चों को आगामी परीक्षाओं के लिए अपनी शुभकामनाएं भेंट कर कठोर परिश्रम के लिए तैयार रहने के लिए सभी बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव आदि मौजूद रहे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा 2025 का लाइव प्रसारण
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- एचडी पब्लिक स्कूल, बिरोहड के संस्कार सभागार में आज परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस विशेष आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस संवादात्मक कार्यक्रम में देशभर के छात्रों से परीक्षा संबंधी तनाव, समय प्रबंधन, सफलता के मंत्र और जीवन कौशल पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ परीक्षाओं का सामना करने के लिए प्रेरित किया और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी।
प्रधानमंत्री ने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए, जिनमें परीक्षा की तैयारी के तरीके, एकाग्रता बनाए रखने की तकनीक, माता-पिता और शिक्षकों के सहयोग की भूमिका, डिजिटल युग में ध्यान भटकने की समस्या और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विषय शामिल थे। उन्होंने छात्रों को असफलता से घबराने के बजाय उसे सीखने का अवसर मानने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक्जाम वॉरियर पुस्तक के महत्वपूर्ण अंश साझा किए और छात्रों को तनावमुक्त रहकर अपनी क्षमताओं को सर्वोत्तम रूप से उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें, बल्कि उन्हें सही मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। एचडी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या ने कहा कि ष्परीक्षा पे चर्चाष् कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और इससे उन्हें नई ऊर्जा एवं आत्मविश्वास प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक शब्दों से सीख लेकर परीक्षा और जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक नया दृष्टिकोण अपनाने का संकल्प लिया। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने माननीय प्रधानमंत्री जी के वक्तव्य का समर्थन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ये विशेष बातें अपने जीवन में उतार लेनी चाहिएं। उनके अनुसार परीक्षा के दिनों में विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहना चाहिए आत्मविश्वास से भरा रहना चाहिए। विद्यालय परिवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और इस तरह के संवादात्मक कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की आशा व्यक्त की।

डीसी प्रदीप दहिया।

सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर वर्कशॉप 11 फरवरी को
डीसी प्रदीप दहिया होंगे मुख्य अतिथि, साइबर एक्सपर्ट्स देंगे सुरक्षित इंटरनेट के टिप्स
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त प्रदीप दहिया मुख्य अतिथि रूप में कार्यशाला में शामिल होंगे। कार्यशाला में इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर जागरूक किया जाएगा व साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा महत्वपूर्ण वक्तव्य दिए जाएंगे। डीआईओ अमित बंसल ने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बच्चों, महिलाओं और युवाओं को इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूक करना है। संवाद भवन में कार्यशाला का आयोजन सुबह दस बजे से होगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन खतरों और सुरक्षित इंटरनेट प्रथाओं के बारे में शिक्षित करना है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट डे के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें नागरिकों और अधिकारियों को साइबर स्वच्छता, साइबर खतरों और उनके निवारण उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य इंटरनेट उपयोग को अधिक सुरक्षित और जिम्मेदार बनाना है, ताकि साइबर अपराधों और धोखाधड़ी से बचाव किया जा सके। जिला प्रशासन ने नागरिकों से इस कार्यक्रम में भाग लेने और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक बनने का आह्वान किया है।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीडीपीओ निशा तंवर।

समाधान शिविर में दर्ज हुई 23 शिकायतें, नागरिकों को मिला समाधान का प्रभावी मंच
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिले में जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को जिला स्तर पर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 23 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। समाधान शिविर का उद्देश्य आमजन की शिकायतों को सुगमता से निपटाना और प्रशासन व जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ करना है। शिविर के दौरान अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। समाधान शिविर नागरिकों के लिए एक प्रभावी मंच है, जहां वे अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों के सामने रख सकते हैं। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है और जनता का प्रशासन में विश्वास बढ़ता है। शिविर में जल आपूर्ति, विद्युत, पेंशन, राजस्व संबंधी मुद्दों के साथ-साथ अन्य नागरिक सेवाओं से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुईं। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे भविष्य में आयोजित होने वाले समाधान शिविरों का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इसमें भाग लें।

 

राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 13 फरवरी 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला एडीआर केंद्र में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम विशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में महिला अधिकारों व महिला सशक्तिकरण को लेकर विमर्श होगा व महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम विशाल।

डीएलएसए ने सखी अभियान के तहत जिला कारागार में लगाया स्वास्थ्य कैंप
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर एवं एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था, जिला स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला कारागार में स्वास्थ्य सखी अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम विशाल शामिल हुए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर रेखा ने महिला कैदियों व विचाराधीन महिला कैदियों को मासिक धर्म और स्वास्थ्य के बारे में समाज में पहले अंधविश्वास को लेकर चर्चा की और बताया कि इस संबंध में शर्म को तोड़ने की आवश्यकता है। और प्रत्येक महिला को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की एवं ध्यान देने की जरूरत है। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर की तरफ से पैरा लीगल वॉलिंटियर कर्मजीत छिल्लर, एम डी डी ऑफ इंडिया

विशाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर सचिव एवं सीजेएम

8 मार्च को होगी साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत – सीजेएम
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चैयरमेन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में झज्जर व उपमंडल बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 8 मार्च को किया जाएगा। इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने आह्वान किया राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। छोटे अपराधों में ट्रैफिक चालान व फैक्ट्री इत्यादि मामलों के निपटारे में रियायत एवं नरमी बरती जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल तरीके से किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल लोगो से लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वान किया हैं।

हर घर-हर गृहिणी योजना के पंजीकरण मिशन मोड में जारी
43.57 प्रतिशत लाभार्थियों का हुआ पंजीकरण
गांवों में लगाए जा रहे हैं विशेष शिविर
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य जिले में मिशन मोड में जारी है। पूरे प्रदेश में जिला प्रथम स्थान पर चल रहा है व करीब 43.57 प्रतिशत लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा चुका है। गांवों में शहर में विशेष कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। डीएफएससी अशोक शर्मा ने कहा कि डीसी प्रदीप दहिया का मार्गदर्शन में जिले में हर घर-हर गृहिणी योजना के पात्र लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन कार्य तेजी से जारी है। जिला में रजिस्ट्रेशन कार्य पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं फील्ड में आयोजित हो रहे कैंपों का दौरा कर रहे हैं और प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले में 1 लाख 77 हजार 649 कुल लाभार्थी हैं जिनमें से करीब 77 हजार 398 का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि तय समय सीमा से पहले सभी पात्र परिवारों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी पात्र परिवार इस योजना से वंचित न रह जाए।
कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाते हुए लाभार्थी।

 

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक मंगलवार को
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता पर्वर्तन परिमंडल झज्जर कार्यालय में आज (11 फरवरी, मंगलवार को) उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक 11 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना जाएगा। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।


परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने में वरदान – बंडारू
राज्यपाल ने ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम का किया श्रवण
चंडीगढ़, 10 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा‘ का कार्यक्रम विद्यार्थियों और युवाओं का मनोबल बढ़ाने में वरदान साबित होगा।
श्री दत्तात्रेय आज सोमवार को हरियाणा राजभवन में ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम का श्रवण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समय-समय पर विद्यार्थियों और युवाओं की हिम्मत व होंसला बढ़ाते रहते हैं। प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम से युवाओं को परीक्षा में होने वाले तनाव से मुक्ति मिलेगी और वे परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल कर पाएंगें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों से डिप्रेशन व एंग्जायटी और बोर्ड एग्जाम के डर से कैसे निकलें, टेक्नोलॉजी का फायदा कैसे लें, मन को स्वस्थ कैसे रखें, परीक्षा के दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें, जैसे अनेक विषयों पर चर्चा कर अपने सुझाव दिए। मोदी जी ने बहुत अच्छी सलाह विद्यार्थियों को दी कि उन्हें लिखने की आदत हमेशा बनाए रखनी चाहिए। हमेशा पॉजिटिव चीजों के बारे में सोचें और लीडरशिप की भावना रखते हुए खुद के व्यवहार से दूसरे को अनुसरण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। प्रधानमंत्री जी ने अभिभावकों को भी सुझाव देते हुए अपने बच्चों की तुलना दूसरों से न करने, उनके जुनून का समर्थन करने के लिए उन्हें समझने, अपने बच्चों की ताकत का पता लगाने और उन्हें रोबोट न समझने का आग्रह किया। इस दौरान राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्णा पी, ओएसडी श्री बखविन्दर सिंह, आईटी सलाहकार श्री भानुशंकर और सूचना जनसंपर्क अधिकारी श्री सत्यवान महिवाल ने भी कार्यक्रम का श्रवण किया।

कानूनी सहायता क्लिनिक में ग्रामीणों को दी गई विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी
रेवाड़ी, 10 फरवरी, अभीतक:- मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा के निर्देशानुसार गांव खोरी में कानूनी सहायता क्लिनिक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडवोकेट पूनम शर्मा व पैरा लीगल वॉलिंटियर्स भारत भूषण ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। उन्होंने नालसा हेल्पलाइन 15100 के बारे में बताया और कहा कि वे सभी किसी भी कानूनी सहायता के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अपने आसपास के क्षेत्र में इस हेल्पलाइन के बारे में अन्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे कानूनी सहायता क्लिनिक में जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है। उन्होंने बताया कि मुख्य कानूनी सहायता क्लिनिक गांव खोरी, बीकानेर, डहीना, खड़खड़ा में चलाए जा रहे हैं, जहां पर कोई भी जरूरत मंद कानूनी सहायता मुफ्त में प्राप्त कर सकता है।


अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों का किया निपटान
रेवाड़ी, 10 फरवरी, अभीतक:- अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का निवारण किया। अधिकतर मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया और शेष पर उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों को अंडरटेक करते हुए उनका त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में शहर के वार्ड नंबर 12 में उत्तम नगर निवासी संतराम कि बुढ़ापा पेंशन मौके पर ही बनाई गई। इसी प्रकार से धारुहेड़ा में कच्ची गली को पक्का करने और अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त उपायुक्त ने रेवाड़ी शहर के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में मुख्यतः परिवार पहचान पत्र, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, अवैध कब्जे, प्रॉपर्टी आईडी इत्यादि से संबंधित शिकायतें आ रही है। नागरिक हर कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक अपनी शिकायतें समाधान शिविर में रख सकते हैं। समाधान शिविर में नगराधीश प्रीति रावत, उप मंडल अधिकारी रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पांच दिवसीय युथ ट्रैनिंग कैम्प आयोजित
रेवाड़ी, 10 फरवरी, अभीतक:- जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में पांच दिवसीय युथ ट्रैनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इस पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डा० मुकेश अग्रवाल ने किया। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि रेडक्रास का ध्येय वाक्य मानव सेवा सर्वोपरि है। पुरे देश में रेडक्रास इस ध्येय वाक्य पर ही काम कर रही है। उन्होनें उपस्थित विद्यार्थियों को अपने आपको जानने की आवश्यकता पर बल दिया। यदि आप स्वंय को जान लेगें, खुद से खुद की दुरी तय करना सीख जायेगें तो आप दुसरों की सेवा अपने आप करने लगेंगें। उन्होनें रेडक्रास की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुये हुए कि जिला रेवाडी में सरहानीय कार्य किये जा रहें हैं। उन्होनें जिला सचिव महेश गुप्ता एवं उनकी टीम को सुन्दर कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट रणजीत सिंह तथा प्रदीप नारायण द्वारा सामाजिक कुरितियों के बारे में जागरूक किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर नीतू द्वारा रक्तदान शिविर बारे बताया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं ने सुन्दर स्वागत गीत, नशा मुक्ति पर लघु नाटिका, क्लासीकल नृत्य एवं हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किए। महाविद्यालय प्राचार्या डा० ज्योति यादव ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होनें युथ रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर की भुमिका के बारे में बताया। मंच संचालन डा० सुनिता ने किया। शिविर के दूसरे दिन का आरम्भ श्री औम प्रकाश गांधी, प्क्त प्राथमिक सहायता द्वारा रैडकास प्रार्थना से किया गया। उनके द्वारा गतिविधयों व प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी दी। डा० सुमन, आर०बी०यादव अस्पताल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में जागरूक किया गया। डा० आशीष, सिविल अस्पताल, रेवाडी द्वारा टी०बी० व उनके ईलाज बारे में विद्यार्थियों को बताया। डाॅ० सुनिल, राजकीय महाविद्यालय द्वारा आज की युवा पीढ़ी को नशे की लत से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे बताया तथा यह भी समझाया कि युवा पीढ़ी को किस दिशा में अपनी एनर्जी लगानी चाहिए। सामान्य अस्पताल काउंसलर सुमन ने एच०आई०वी०, एड्स के बारे में जागरूक किया। कुमारी सन्दीपा ने नशे के बारे में जागरूक किया। डिजास्टर मैनेजमेन्ट आफिसर मिनाक्षी द्वारा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के समय बचाव के तरीकों के बारे में बताया। शिविर के समापन पर सिविल सर्जन सुरेन्द्र सिंह ने कन्या भ्रुण हत्या को रोकने के बारे में जागरूक किया। डा० दीपक द्वारा टी०बी० एवं नशे के बारे में तथा डा० अशोक उपसिविल सर्जन द्वारा एनिमिया को दूर करने के बारे में बताया गया। आर०एस०ओ रमेश वशिष्ठ द्वारा यातायात के नियमों, यूथ कॉर्डिनेटर सुनिता द्वारा अनुशासन के महत्व बारे छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया गया तथा शिविर में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अतिथिगणो को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी दीपक मंगला,, राजेन्द्र गुप्ता, राकेश गर्ग सहित रैडकास स्टाफ सदस्य, राजकीय महाविद्यालय स्टाफ, कालेज रेडक्रास समन्वयक एवं यूथ प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता उपस्थित रहें।

 

एनआईसी कल (मंगलवार) को मनाएगा सुरक्षित इंटरनेट दिवस
रेवाड़ी, 10 फरवरी, अभीतक:- नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) द्वारा 11 फरवरी को स्थानीय बाल भवन में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाएगा। डीआईओ सचिन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को सुरक्षित इंटरनेट प्रथाओं के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन होगा। इस अवसर पर साइबर स्वच्छता को बढ़ावा देने, साइबर खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रतिभागियों को प्रभावी तकनीकों के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष सुरक्षित इंटरनेट दिवस दुनिया भर में फरवरी के दूसरे मंगलवार को मनाया जाता है, ताकि लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके व खासकर बच्चों, महिलाओं व युवाओं में इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा दे सकें। इस वर्ष सुरक्षित इंटरनेट दिवस एक साथ बेहतर इंटरनेट के लिए थीम के तहत मनाया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इस दिन राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है।

विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- गांव एमपी माजरा के राजकीय उच्च विद्यालय में साइंस व मैथ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडलों का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए गणित व विज्ञान के मॉडल की शिक्षकों व एसएमसी सदस्यों ने सराहना की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजगढ़ की प्राचार्य एवं क्लेस्टर हेड श्रीमती राजबाला, ईएसएचएम श्रीमती बबली, साइंस मास्टर बाबूलाल, अन्य स्टाफ सदस्यों व एस एम सी सदस्यों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की।
एम पी माजरा स्कूल में लगी विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का अवलोकन करते प्राचार्य एवं क्लस्टर हेड राजबाला व अन्य स्टाफ सदस्य

बच्चों ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण – पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में देखा
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय संवाद कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ साथ मुख्य मुख्य कार्यकम पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक झज्जर में आयोजित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी झज्जर, राजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रुपिंदर नांदल और रमेश चैहान, विद्यालय प्रधानाचार्य जोगेंद्र धनखड़, झज्जर और बेरी खंड के सभी स्कूल मुखिया, जिला समन्वयक निपुण हरियाणा डॉ सुदर्शन पूनिया, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर और मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री जी के विचारों को अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना और अपने जीवन में उनका अनुसरण करने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री जी ने परीक्षा के तनाव को दूर करने, समय प्रबंधन की कुशलता, सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने तथा आत्मविश्वास के साथ सफलता प्राप्त करने पर जोर दिया। उनके प्रेरणादायक विचारों ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। उपस्थित शिक्षकों ने श्परीक्षा पे चर्चाश् को एक उत्कृष्ट पहल बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा संबंधी तनाव से मुक्त रहने और मानसिक रूप से सशक्त बनने में सहायता करता है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी की प्रेरणादायक और संवादात्मक शैली की सराहना की, जिससे छात्रों और शिक्षकों को एक प्रेरक वातावरण प्राप्त होता है। कार्यक्रम के उपरांत छात्रों और शिक्षकों के बीच चर्चा आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने इस सत्र से प्राप्त महत्वपूर्ण सीखों पर विचार-विमर्श किया। प्रतिभागियों ने इस सुअवसर के लिए कृतज्ञता प्रकट की और बताया कि यह सत्र उनकी परीक्षा की तैयारी को और अधिक आत्मविश्वास से भर देगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ, जिसने परीक्षा की तैयारी को तनावमुक्त और सकारात्मक दृष्टिकोण से करने की महत्ता को पुनः स्थापित किया। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के मानसिक विकास और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उक्त कार्यकम के उपरांत सभी विद्यालय मुखियाओं के साथ आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर चर्चा की है तथा उनको निर्देशित किया गया कि वे सुनिश्चित करें की विद्यार्थियों का लेखन अभ्यास, पूर्व वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करवाना, बच्चों का वर्गीकरण करके उनके स्तर के अनुसार अभ्यास करवाना, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना, पाठ्यक्रम वर्गीकरण के अनुसार काम करवाना आदि बिंदुओं पर ध्यान देते हुए काम करें।

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त और मुख्य सचिव ने नगर निकायों के आम चुनावों की तैयारियों के संबंध में संयुक्त बैठक की
चंडीगढ़, 10 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह और मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने आज राज्य में नगर निकायों के आम चुनावों की तैयारियों के संबंध में संयुक्त रूप से एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू करने, कानून एवं व्यवस्था, बिजली आपूर्ति तथा अन्य मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को आश्वासन दिया है कि आगामी नगर निकाय चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन पूरा सहयोग देगा।
निकाय चुनाव
33 नगर निकायों में कुल 644 वार्ड होंगे, जहां मतदान होगा। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 78, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 55, पिछड़ा वर्ग (ए) के लिए 29, पिछड़ा वर्ग (ए) की महिलाओं के लिए 34, पिछड़ा वर्ग (बी) के लिए 08, पिछड़ा वर्ग (बी) की महिलाओं के लिए 30, महिलाओं के लिए 111 और अनारक्षित श्रेणियों के लिए 299 वार्ड शामिल हैं। आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए मतदाता आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार पानीपत को छोड़कर 33 नगर निकायों में कुल 45,26,227 पंजीकृत मतदाता हैं। इसमें 24,03,004 पुरुष मतदाता, 21,23,072 महिला मतदाता और 151 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। नगर निकायों में 21 नगर पालिका, 4 नगर परिषद और 8 नगर निगम शामिल हैं, जिनमें चुनाव के लिए 4,469 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।’

 

हर खेत-स्वस्थ खेत अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक एकड़ के मृदा नमूने एकत्रित करके किसानों को सॉयल हैल्थ कार्ड दिए जाएंगे
चंडीगढ़, 10 फरवरी, अभीतक:- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हर खेत-स्वस्थ खेत अभियान के अन्तर्गत आगामी तीन-चार वर्षों में राज्य के प्रत्येक एकड़ के मृदा नमूने एकत्रित करके सभी किसानों को सॉयल हैल्थ कार्ड दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत अब तक लगभग 70 लाख मृदा नमूने एकत्रित किए जा चुके हैं तथा 55 लाख नमूनों का विश्लेषण करने उपरांत सॉयल हैल्थ कार्ड वितरित किए जा चुके हैं, शेष नमूनों का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2022 में सॉयल हैल्थ कार्ड प्रोजेक्ट के लिए स्कॉच ग्रुप द्वारा विभाग को स्वर्ण पदक भी मिल चुका है। सॉयल हैल्थ कार्ड योजना के तहत 86.65 लाख सॉयल हैल्थ कार्ड वितरित किए गए हैं।

हरियाणा रोडवेज ड्राइवर ने बस चलाते हुए रील्स देखीं, वीडियो वायरल – मंत्री विज बोले, होगी सख्त कार्रवाई
चंडीगढ़, 10 फरवरी, अभीतक:- सड़क पर सफर कर रहे यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए हरियाणा रोडवेज के एक बस ड्राइवर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चलती बस में ईयरबड्स लगाए रील्स देखते हुए नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि वह स्टीयरिंग छोड़कर दोनों हाथों से मोबाइल पकड़े हुए था, जिससे बस में बैठे यात्रियों की जान को गंभीर खतरा हो सकता था। इस वीडियो के सामने आते ही प्रदेश में हड़कंप मच गया।
वीडियो में दिखी लापरवाही
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रोडवेज ड्राइवर ने अपने कानों में ईयरबड्स लगाए हुए हैं और मोबाइल स्क्रीन पर कुछ देख रहा है। कुछ सेकंड के लिए वह स्टीयरिंग से दोनों हाथ हटा देता है और पूरी तरह फोन में मशगूल हो जाता है। यह हरकत न केवल खतरनाक थी बल्कि यातायात नियमों का भी खुला उल्लंघन थी।
यात्रियों में रोष, प्रशासन हरकत में
बस में मौजूद कुछ यात्रियों ने इस खतरनाक लापरवाही को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
गृह मंत्री अनिल विज ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रोडवेज विभाग लेगा एक्शन
हरियाणा रोडवेज प्रशासन ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं। अगर ड्राइवर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निलंबन या नौकरी से बर्खास्तगी भी शामिल हो सकती है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब रोडवेज ड्राइवरों की लापरवाही सामने आई हो। पहले भी कई बार बस चालकों के मोबाइल पर बात करने, ईयरफोन लगाने और सीट पर झपकी लेने जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह प्रवृत्ति बेहद खतरनाक है और सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण बन सकती है।
यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने सरकार और रोडवेज प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ड्राइवरों की नियमित ट्रेनिंग और कड़ी निगरानी नहीं की जा रही? क्या रोडवेज प्रशासन बसों में सीसीटीवी कैमरे और अन्य निगरानी उपकरणों की व्यवस्था करेगा? अब देखना यह है कि सरकार इस मामले में कितनी सख्त कार्रवाई करती है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।


बाढड़ा के नए एसडीएम जगदीश चंद्र ने संभाला पदभार
बाढडा़, 10 फरवरी, अभीतक:- बाढडा के नए एसडीएम जगदीश चंद्र ने पदभार संभाल लिया है। वह भिवानी के लोहारू, फतेहाबाद के रतिया सहित अन्य जिलों में वरिष्ठ पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। आज पदभार ग्रहण करते समय जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, दी केंद्रीय सहकारी बैंक भिवानी चेयरमैन सुधीर चांदवास, पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी डालावास, जिला पार्षद व भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हडोदी, राजेंद्र सिंह हुई, इनेसो अध्यक्ष विजय शयोराण काकडोली, मा. विनोद मांढी, जगबीर शर्मा इतयादि ने उनको बुका देकर स्वागत किया। एसडीएम जगदीश चंद्र ने कहा कि जिला उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेंगे। उनका प्रयास रहेगा की लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले आमजन की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

जिला स्तरीय गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन डाइट माछरौली में डाइट में किया गया
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- सोमवार को जिला स्तरीय गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डाइट माछरौली श्री राजेश कुमार के मार्गदर्शन में डाइट प्रांगन में किया गया। इस प्रतियोगिता में चार समूहों कक्षा 4 एवं 5, 6 से 8, 9 से 10 और कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पाचों ब्लाक से 60 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। कक्षा समूह 4 व 5 में प्रथम राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल लडायण, कक्षा समूह 6 से 8 में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सासरौली, कक्षा समूह 9 से 10 में प्रथम स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुरावास तथा कक्षा समूह 11 व 12 में प्रथम स्थान शहीद मेजर अमित देशवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती ने प्राप्त किया। क्विज मास्टर की भूमिका श्री पवन कुमार लडायण, श्री यशवीर कादयान खातीवास, श्री संदीप कुमार बहु एवं श्री मुनेश कुमार अकहेडी मदनपुर ने निभाई। इस क्विज के समन्वयक श्री शमशेर डाइट प्राध्यापक गणित ने सभी विधार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी, इस अवसर पर डाइट से प्रवक्ता डॉ जितेंदर कुमार देशवाल, श्री भूपेंदर सिंह रोज, श्री राजीव देशवाल एवं श्रीमती विनोद कुमारी ने अपनी भूमिका का पूर्ण निर्वहन किया व सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।

भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने किया गली निर्माण का शुभारंभ
गली के निर्माण पर करीब 5 लाख रुपए की राशि की जाएगी खर्च
बहादुरगढ़, 10 फरवरी, अभीतक:- भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने सोमवार को वार्ड-8 के बलजीत नगर में नारियल फोडकर गली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। गली के निर्माण पर करीब 5 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यहां पहुंचने पर दिनेश कौशिक का लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। दिनेश कौशिक ने कहा कि यह गली बनने से लोगों को यहां से आवागमन काफी सुविधा होगी। दिनेश कौशिक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को गलियों का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता व टेंडर के तय मानकों के अनुसार कराने को कहा। साथ ही उन्होंने कॉलोनी वासियों से भी कहा कि आप लोग भी गली निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर अपनी नजर रखें। कही कोई कमी नजर आती है तो उन्हें अवगत कराए। उन्होंने ने कहा कि वार्डों में गलियों के सुधारीकरण करने के साथ कॉलोनी वासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। अधिकांश कॉलोनियों में पक्की गलियों का निर्माण हो चुका है और शेष बची गलियों के निर्माण कार्य भी निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की कॉलोनियों में बेहतर ढंग से सीवरेज व पेयजल सिस्टम को दुरूस्त किया जा रहा है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में बिना भेदभाव के शहर के सभी वार्डों में समान विकास की विचारधारा के साथ कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद व डी प्लान के तहत विकासात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें जनभावनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। क्षेत्र के लोगों द्वारा दिनेश कौशिक द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गली निर्माण के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान करते हुए क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचने का काम किया जा रहा है। वहीं दिनेश कौशिक ने सैक्टर-2 में करीब 5 लाख रुपए की लागत से करवाएं जा रहे।

कक्षा आठ में अध्यनरत छात्र ध्छात्राओं को समारोह पूर्वक विदाई दी गई
पन्ना -पवई, 10 फरवरी, अभीतक:- शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र छात्राओं को कक्षा 6 और 7 में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 और 7 के छात्र छात्राओं के द्वारा कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को विदाई दी। इस अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जीवन में एक लक्ष्य बनाएं, लगातार ज्ञान प्राप्त करते रहे, कड़ी मेहनत करें और लगन से महान जीवन को प्राप्त करें।
हौसले इतने बुलंद रखो कि असफलता भी आपके सामने घुटने टेक दें
प्रधान अध्यापक श्रीमती माया खरे ने कहा कि पुस्तक का हर अंश आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाता है। हौसले के तरकश में, कोशिश का वो तीर जिंदा रख। हार जा चाहे जिन्दगी में सब कुछ, मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख। आज के कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे शिक्षक। सतानंद पाठक सिद्धार्थ सागर छात्राएं उपस्थित रहे।

 

मैथ क्विज में शहीद मेजर अमित देशवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम रही प्रथम
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- डाइट माछरौली द्वारा आयोजित जिला झज्जर में मैथ क्विज में शहीद मेजर अमित देशवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समिति की (11वीं से 12वीं) कक्षा की टीम प्रथम स्थान पर रही। जिसमें प्रिया देशवाल सुपुत्री श्री धर्मवीर सिंह ध्वनि सुपुत्री श्री योगेंद्र सिंह कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय, योगिता सुपुत्री श्री योगेंद्र सिंह गणित ने भाग लिया। श्री सोमवीर सिंह बेनीवाल गणित प्रवक्ता ने बताया की बच्चों ने बड़ा ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विद्यालय परिवार की तरफ से इन छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने बताया कि प्रिया पहले भी जिला और स्टेट लेवल पर अपना परचम लहरा चुकी है। प्रिया गत दोनों निबंध प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ध्वनि और योगिता ने भी लीगल लिटरेसी में डिवीजन लेवल में पार्टिसिपेट किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रमुख श्री सुरेंद्र सिंह धनखड़ ने बच्चों, अभिभावकों व समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।


पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- डिघल टोल पर तैनात पुलिस कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना दुजाना की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना दुजाना प्रबंधक उप निरीक्षक अंकित कुमार ने बताया कि हमें कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक काली स्कोरिपयो में कुछ लडके रोहतक में फायरिंग करके भागे हैं जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए डिघल टोल पर नाकबन्दी करके रोहतक की तरफ से आ रहे व्हीकलों को रोक रोककर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रोहतक की तरफ से एक काले रंग की स्कोरपियो गाड़ी आई जिसे रुकवाने का प्रयास किया तो स्कोरपियो के ड्राईवर ने पुलिस पार्टी पर गाडी चढाने का प्रयास किया परन्तु टोल नाका होने की वजह से स्कोरपियो गाडी रुक गई। जिसमें से दो नौजवान लडके उतरे जिनको मैं चैक करने के लिए गया तो एक लडके ने मेरी तरफ पिस्टल तान दिया मैने पिस्टल को हाथ मारकर नीचे गिरा दिया। इतने में ही स्कोरपियो गाडी के ड्राईवर ने गाडी को भगा लिया जो दोनों लडके भागकर गाडी में बैठ गए और झज्जर की तरफ गाडी को भगा ले गए। जो उन लडकों का पिस्टल मौका पर ही रह गया। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। मामले कि संगीनता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को थाना दुजाना में तैनात उप निरीक्षक मंजीत कुमार की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन निवासी खडवाली जिला रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी पर पहले भी जानलेवा हमला करने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

झज्जर में 28 फरवरी को बार एसोसिएशन चुनाव
1093 वोटर करेंगे वोट, 15 से होगा नामांकन
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- झज्जर बार एसोसिएशन चुनाव 28 फरवरी को होंगे। इस बार इलेक्शन कुछ दिन देरी से हो रहे हैं। बार एसोसिएशन में हर साल चुनाव में नए प्रधान को चुना जाता है। प्रधान पद के साथ अन्य पदों के लिए उसी दिन वोटिंग होगी। झज्जर बार एसोसिएशन में 1093 वोटर हैं। जो प्रधान, उपप्रधान, कैशियर, सचिव और सह सचिव के पद के लिए चुनाव करेंगे। वोटिंग के दिन ही सांयकाल में रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। हरियाणा एवं पंजाब बार काउंसिल के निर्देश पर झज्जर बार में 28 फरवरी को चुनाव होगा। बार चुनाव अधिकारी आर के वर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जानकारी अनुसार नामांकन प्रक्रिया 15 फरवरी से 17 फरवरी तक होगी। 18 फरवरी को नामांकन वापिस लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बार कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जिनकी दूसरे बार में भी वोट हैं उनको छव्ब् के लिए बोल दिया गया है। बार काउंसिल के निर्देश पर जिन वकीलों का नाम किसी दूसरी बार की वोटर लिस्ट में है वे झज्जर बार एसोसिएशन के चुनाव में अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। अगर वकील अपना वोट झज्जर में डालना चाहते हैं तो उन्हें अन्य बार एसोसिएशन से छव्ब् जमा करवानी होगी। झज्जर बार एसोसिएशन में 61 ऐसे अधिवक्ता हैं जिनका वोट दूसरी बार में भी है। उनको बार काउंसिल की ओर 17 फरवरी तक छव्ब् लाने का समय दिया गया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद इनमें से 8 वकीलों ने अपने डॉक्यूमेंट जमा करवा दिए हैं। जिन वकीलों का एआईबीई एगजाम पास नहीं हुआ है, उन्हें भी झज्जर बार एसोसिएशन में वोट डालने का अधिकार नहीं होगा। झज्जर बार में ऐसे 49 वकील हैं जिनका एग्जाम पास नहीं हुआ है। उन्हें भी 17 फरवरी तक एग्जाम पास की कॉपी बार चुनाव अधिकारी के पास जमा करवाने का समय दिया गया है। इसके अलावा झज्जर बार में 9 ऐसे अधिवक्ता हैं जिनके एनरोलमेंट पर किसी अन्य का भी नाम दर्ज है उन्हें भी अगर वोट डालना है तो एनरोल्मेंट की कॉपी अपने बार चुनाव अधिकारी के पास 17 फरवरी तक जमा करवानी होगी। प्रधान दीपक गोयल ने कहा कि इस बार काउंसिल के निर्देश पर चुनाव दिसंबर की जगह फरवरी में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनावी मैदान में प्रधान पद के लिए 6 उम्मीदवार आ सकते हैं, जिनमें वह भी दोबारा चुनाव लड़ेंगे।


बेरी पालिका चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, 11 से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
बेरी, 10 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के झज्जर की बेरी नगर पालिका में भी दो मार्च को चुनाव होंगे। पालिका चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी तैयारी कर ली है और लोगों के बीच जाना शुरू कर दिया है। वहीं पार्टी की ओर से बड़े स्तर बैठकों का दौर जारी है। अब तक भाजपा और आप पार्टी निकाय चुनाव को लेकर कई बैठकें कर चुकी हैं जबकि कांग्रेस अभी भी बैक फुट पर ही है और कांग्रेस मेयर और परिषद चुनाव सिंबल पर लड़ेगी जबकि पालिका चुनाव के कांग्रेस सिंबल नहीं देगी। पालिका चुनाव में उम्मीदवार 11 से नामांकन कर सकते हैं जिसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। बेरी ैक्ड कोर्ट रूम में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया 11 फरवरी से 17 तक रहेगी वही समय 11 बजे से सायं 3 बजे तक का रहेगा। बेरी में अबकी बार 14 वार्डों का चुनाव होगा जबकि इससे पूर्व पालिका में 13 ही वार्ड होते थे। आयोग की ओर से निकाय चुनाव की घोषणा करते ही जहां प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और नामांकन के लिए बेरी में पूरी तैयारी है। भाजपा, कांग्रेस और आप पार्टी की ओर से भी तैयारियां की जा रही हैं। झज्जर जिले के बेरी नगर पालिका में भी चुनाव होने हैं। जिसको लेकर भाजपा की ओर से बेरी पालिका चुनाव का प्रभार शंकर धूपड़ को दिया गया है। भाजपा से बेरी चेयरमैन पद के लिए 14 आवेदन आए हैं। जिस पर कौर कमेटी का फैसला आना अभी बाकी है। भाजपा की ओर से बेरी चुनाव के लिए अध्यक्ष शंकर धूपड़ को बनाया गया है जो कि भिवानी जिले के अध्यक्ष रह चुके हैं। बेरी चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां पूरे जोरों पर है। आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक ली जा चुकी है। सुशील गुप्ता ने बीते दिन झज्जर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में निकाय चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा निकाय चुनाव में आप पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। पालिका चुनाव को लेकर जहां हर पार्टी की तैयारी जोरों पर है वहीं कांग्रेस बेरी में सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ेगी। बेरी पालिका कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और पहले मुख्यमंत्री भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से ही थे। बावजूद इसके पालिका चुनाव में कांग्रेस ने बिना सिंबल के चुनाव लड़ने की बात कही है। कांग्रेस निकाय चुनाव बैलेट पेपर पर कराने को लेकर अड़ी हुई है। हरियाणा के सबसे पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा बेरी नगर से ही थे। जो 143 दिन तक हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर रहे। चेयरमैन पद के चुनाव डायरेक्ट पब्लिक वोटिंग से किए जाएंगे और साथ ही वार्ड पार्षदों का भी चुनाव होगा। बेरी में इस बार के चुनाव के लिए चेयरमैन सीट जनरल पुरुष के लिए आवंटित है। बेरी नगर पालिका में कुल वोटरों की संख्या करीब 14 हजार है। नामांकन प्रक्रिया के बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूची लगा दी जाएगी। दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
उम्मीदवार के लिए अनिवार्य
नगर पालिका प्रधान के लिए सामान्य वर्ग के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति की महिला एवं अनुसूचित जाति के लिए आठवीं पास होना जरूरी है। नगर पालिका में पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के लिए 10वीं, महिला, अनुसूचित जाति के लिए आठवीं और अनुसूचित जाति की महिला के लिए पांचवी पास होना जरूरी है।
चुनावी खर्च की ये रहेगी सीमा
नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 12 लाख 50 हजार रुपये, पार्षद पद के लिए 3 लाख रुपये तय की गई है। सभी चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्यौरा रखना होगा। कहा कि अगर किसी प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि है तो उसे उसका पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करना होगा। इसके लिए उसे स्थानीय हिन्दी व अंग्रेजी समाचार पत्रों में पूरी जानकारी प्रकाशित करवानी होगी। चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने में ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा।

झज्जर में युवक को मारी गोली घायल
झज्जर, 10 फरवरी, अभीतक:- जिले में गांव खेडका गुर्जर में देर रात दो लड़कों ने एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गांव के ही दो लड़कों ने बातचीत के बहाने घर से बाहर बुलाकर गोली चलाई और बाईक पर भाग निकले। पीड़ित की पीठ में गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गांव खेड़का गुज्जर में देर रात दो लड़कों ने गांव के ही एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से घायल राहुल का ईलाज बहादुरगढ़ के ब्रह्मशक्ति अस्पताल में चल रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत में धर्मबीर ने बताया कि रात करीब पौने 9 बजे गांव के ही दो चन्द्रपाल उर्फ चिन्टु व गौरव घर के बाहर आकर भतीजे का नाम चिल्लाने लगे। जिससे सुनकर भतीजा राहुल बाहर उनके पास चला गया। बाहर बुलाकर तीनों वहां बातचीत करने लगे और फिर राहुल जब वापिस घर के अंदर जाने लगा तो पीछे से गौरव व चन्द्रपाल उर्फ चिन्टु ने पीछे से पीठ पर गोली मार दी। गोली लगने के कारण राहुल जोर से जोर से चिल्लाने लगा तो दोनों अपनी बाईक पर बैठकर फरार हो गए। जिसके बाद घायल राहुल को पोता सागर गाड़ी में बैठाकर ईलाज के लिए बहादुरगढ़ ले गया।

विश्वविद्यालय व विद्यार्थी हित में ईमानदारी, निष्ठा एवं पूर्ण समर्पित भाव से काम करें कर्मचारी – डॉ भावना वशिष्ठ
कुलसचिव डॉ भावना वशिष्ठ ने कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी के कुशल नेतृत्व में शाखा प्रभारियों से की समीक्षा बैठक
भिवानी, 10 फरवरी, अभीतक:- विश्वविद्यालय के कर्मचारी विद्यार्थी एवं संस्था हित में ईमानदारी निष्ठा एवं पूर्ण समर्पित भाव से कार्य करें और संस्था के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, यह विचार चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलसचिव डॉ भावना वशिष्ठ ने सभी शाखा प्रभारीयों की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। नव नियुक्त कुलसचिव डॉ भावना वशिष्ठ ने पदभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय की सभी ब्रांचो के सभी इंचार्ज के साथ परिचय कर बैठक में उनसे विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे तथा उनकी समस्याओं को सुना और सभी ब्रांचो के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी की विकास परक दूरदर्शी सोच के चलते यह विश्वविद्यालय खेल शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे विद्यार्थियों की समस्याओं का हल प्राथमिकता से करें। इस बैठक में डॉ राहुल त्रिपाठी, वित्त अधिकारी, इशांक बुद्धिराजा सहायक कुलसचिव बलजीत, वरिष्ठ लेखा अधिकारी रविंद्र, लीगल एडवाइजर सुरेंद्र शर्मा, एडवाइजर कॉलेजेज राजकुमार, एडवाइजर इंजीनियरिंग कृष्ण कुमार, पीएस रवि मदान, अधीक्षक परमजीत, उप अधीक्षक ईश कुमार, पीआरओ प्रभारी ऋषि शर्मा, कप्तान सत्यवान, प्रिया स्टेनो आदि उपस्थित रहे।

 

हांसी मीड़िया कर्मी राजीव बंसल के पिता सेवानिवृत प्राचार्य व भाजपा नेता राधे श्याम गुप्ता के दाह संस्कार पर गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
हांसी, 10 फरवरी, अभीतक:- हांसी के वरिष्ठ मीड़िया कर्मी व प्रेस क्लब के संरक्षक राजीव बंसल के पिता पूर्व सेवा निवृत्ति प्राचार्य राधेश्याम गुप्ता के दाह संस्कार पर शहर सामाजिक, धार्मिक, राजनीति व मीडिया कर्मी भी मौजूद दे। वे करीब 92 वर्ष के थें। वे अपने पीछे हराभरा परिवार छोड़ गए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल , राहुल मक्कड़, मनोज राठी, कमल शास्त्री, उकालना से भाजपा वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन श्री निवास गोयल, धर्मवीर रेतरिया, विनोद सैनी, नवीन ठाकुर पूर्व पार्षद यशवीर अहलावत, अशोक कनोजिया, पूर्व चेयरमैन राजपाल यादव, जगदीश भाटिया, तनुज खुराना, व्यापारी नेता प्रवीण तायल, बंजरग बंसल, राम अवतार तायल, डाक्टर अरोड़ा अण्डर सैक्टरी, दक्षिण हरियाणा विधुत प्रसारण निगम रामतिलक बंसल, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश मजोका, बक्शी ठकराल, सज्जन बंसल, जेई सुनील बंसल हिसार, हांसी प्रेस के प्रधान संदीप सैनी, सर्वेश कुकरा, मनमोहन शर्मा, अजय सैनी, मुकेश माही, ललित भारद्वाज, अजय शर्मा, विनोद गगवानी, अशवनी बत्रा के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने कहां कि स्वर्गीय राधे श्याम ने शिक्षा व शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ काफी कार्य किया है।

विद्यार्थियों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दिखाया गया
जोधपुर, 10 फरवरी, अभीतक:- चामू क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा 2025 कार्यक्रम के संवाद का सीधा प्रसारण दिखाया गया। प्रधानाचार्य शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित परीक्षा की चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाकर बच्चों में बोर्ड परीक्षा में आने वाली समस्याओं एवं तनाव को कम करने के टिप्स से रूबरू कराया गया। इवेंट प्रभारी अजय राज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम का मकसद छात्रों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाना, उनके स्ट्रेस लेवल को कम करना और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर अध्यापक सीताराम, मुकेश कुमार, सोमारी देवी, छात्र छात्रा प्रतिनिधि भोमाराम एवं भावना सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कैरियर मेले पर कालाणी नगर में विशेषज्ञों ने दी जीविकोपार्जन की विशिष्ट जानकारी
जोधपुर, 10 फरवरी, अभीतक:- जोधपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार कैरियर मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि विद्यार्थियों को भविष्य में जीविकोपार्जन और सुनहरे कौशल विकास के बारे में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा विशेष जानकारी प्रदान की गई। भविष्य में उच्च शिक्षा और सफलता के बारे में जागरूक होने के टिप्स दिए गए जिससे बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके। मुख्य अतिथि सांख्यिकी विभाग से ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी विवेक आरोड़ा ने कॉमर्स फील्ड में एवं आयुष विभाग से डॉक्टर सुख राम चैधरी ने साइंस फील्ड में सफलता के शिखर तक पहुंचने के टिप्स देते हुए कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने और प्रतिभाशाली बनने की विस्तृत जानकारी देकर कैरियर मार्गदर्शन किया। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का आदर सत्कार किया गया। कार्यक्रम में इवेंट प्रभारी अजयराज सिंह एवं सीता राम ने शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर को बताते हुए विद्यार्थियों द्वारा चार्ट प्रदर्शनी, क्विज, प्रश्नोत्तरी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। चार्ट प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम कविता, द्वितीय भावना एवं तृतीय स्थान रवीना को अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए। अंत में संस्था प्रधान बिश्नोई एवं विद्यालय परिवार ने विषय विशेषज्ञ अतिथियों का हार्दिक आभार जताया।

 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को जारी किया कारण बताओ नोटिस
चंडीगढ, 10 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली की तरफ से जारी किया गया है। दरअसल मौहन लाल बड़ौली ने यह नोटिस अनिल विज को इसलिए जारी किया है कि अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बयानबाजी की थी, इसी के चलते यह नोटिस जारी किया गया है।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध
चण्डीगढ़, 10 फरवरी, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यूएचबीवीएन सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 11 फरवरी को अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय में की जाएगी। निगम के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतरू बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

 

 

फाइनेंसरों और 2 भाइयों में झड़प, स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर आए थे फाइनेंसर
रोहतक, 10 फरवरी, अभीतक:- रोहतक में दोपहर करीब 2 बजे फाइनेंसरों और 2 भाइयों में झड़प हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, पैसे लेने के लिए फाइनेंसर स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार होकर आए थे। जानकारी के अनुसार, यहां बातचीत के दौरान विवाद हो गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। फाइनेंसरों की स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान फाइनेंसर ने दोनों भाइयों पर 5 से 6 राउंड फायर किए। इसमें एक गोली युवक के पेट से छूकर निकली, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी अनुसार घायल की पहचान कर्ण सिंह के रूप में हुई। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। घायल कर्ण सिंह ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर दो फाइनेंसर रविंद्र व लवनीत स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और आते ही गाली गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने 2 रिवॉल्वरों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली दीवार से टकराकर उसके पेट से छूते हुए निकली, जिससे वह घायल हो गया। जानकारी अनुसार, पुरानी सब्जी मंडी थाना के जांच अधिकारी एएसआई महेश ने बताया कि फायरिंग की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे थे। स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में लिया गया। 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

 

हरियाणा रोडवेज का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, 20 हजार की मांगी थी रिश्वत
पंचकुला, 10 फरवरी, अभीतक:-ए.सी.बी. की हिसार टीम ने आज दिनांक 10.2.2025 को आरोपी सुनील कुमार, हैड क्लर्क, कार्यालय महाप्रबन्धक, हरियाणा राज्य परिवहन, फतेहाबाद को 20,000 रूपये नकद बतौर रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफतार किया। शिकायतकर्ता श्री विनोद कुमार निवासी राजीव कालोनी, जिला फतेहाबाद द्वारा ए.सी.बी. हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि वर्ष 2018 में हरियाणा राज्य परिवहन के कर्मचारियों द्वारा की गई हडताल के दौरान कुल 7 उम्मीदवारो द्वारा अलग-2 पदो पर परिवहन विभाग में अस्थायी रूप से कार्य किया था। उसके अतिरिक्त परिवहन विभाग द्वारा अन्य 6 उम्मीदवारों को एच.के.आर.एन. के तहत नियुक्तियां दी जा चुकी है। अब केवल उसकी ही नियुक्ति लम्बित थी, जिसके लिये आरोपी सुनील कुमार उपरोक्त द्वारा उसको परिचालक के पद पर नियुक्ति करवाने की ऐवज में कुल 35,000 रूपये जिसमें 20,000 रूपये नियुक्ति से पहले व 15,000 रूपये नियुक्ति के बाद बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता श्री विनोद कुमार उपरोक्त की शिकायत पर ए.सी.बी, हिसार की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी सुनील कुमार, हैड क्लर्क, कार्यालय महाप्रबन्धक, हरियाणा राज्य परिवहन, फतेहाबाद को शिकायतकर्ता विनोद कुमार से रिश्वत राशी 20,000 रूपये नकद लेते हुये रंगे हाथो बस अडडा, फतेहाबाद से गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में अभियोग दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई तथा इस कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पालन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *