Haryana Abhitak News 11/02/25

 

 

एल. ए. स्कूल में बच्चों को खिलाई एलबंडाजोल की टेबलेट
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में बच्चों को स्वास्थ्य कर्मी चन्द्रपति एएनएम व प्रवीण आशा वर्कर के नेतृत्व में ली एलबंडाजोल कि टेबलेट। स्कूल प्रबन्धक के.एम. डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि 1100 बच्चों को कक्षा आज एल्बेंडाजोल की टैबलट खिलाकर उनकों भारत वर्ष के कृमि मुक्त अभियान में शामिल हुए। स्कूल संचालक मंडल जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने इस कार्य के लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी। इस अवसर पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा,स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व स्कूल डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान ने अपने हाथों से सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाई।

इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुकुल में भ्रमण करते हुए अनेक प्रकार की जानकारियां प्राप्त की                                                                                                                                                                    झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- मंगलवार को इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुकुल में भ्रमण करते हुए अनेक प्रकार की जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने पुरातत्व संग्रहालय में अनेक प्रकार के पुरातात्विक अवशेषों जैसे- पुराने सिक्के, इमारतों के अवशेष, पुरानी मूर्तियां, बर्तन, खिलौने, ताम्र-पत्र आदि को देखकर उनके बारे में ज्ञान प्राप्त किया। प्राचीन डाक टिकटों व वेदों को देखा और उनके बारे में जाना। उन्होंने आयुर्वेदिक च्वयनप्राश व औषधियों को बनाने की विधि के बारे में जाना। हवनकुंड, गौशाला, अखाड़े आदि का भी भ्रमण किया। इसके बाद कुश्ती भवन में आचार्य विजयपाल जी व आचार्य नरेश शास्त्री जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एक सफल व अनुशासित जीवन के नियमों से अवगत कराया।उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन में इन पांच प्रमुख नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए,जैसे-विद्या, विनय, व्यायाम, ब्रह्मचार्य और वंदना। उन्होंने प्राचीन शिक्षा प्रणाली के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया और बताया कि किस प्रकार ब्रिटिश शासन ने हमारी शिक्षा प्रणाली को अवरूद्ध किया और पाश्चात्य शिक्षा को बढ़ावा दिया। उन्होंने अपने विद्यार्थियों की दिनचर्या के बारे में बताया कि किस प्रकार ये नियमों का पालन करते हुए एक अच्छा नागरिक बनने का प्रयास करते हैं। इस भ्रमण से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व की भावना जागृत होती है। इसमें वहां के प्रधानाचार्य श्रीमान तिजेंद्र जी का पूर्ण सहयोग रहा।

विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य एवं भावपूर्ण विदाई समारोह का उत्साह एवं उल्लास के साथ किया                                                                                                       झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- मंगलवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य एवं भावपूर्ण विदाई समारोह का बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके की। इस समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देना और उनके विद्यालयी जीवन के पलों को संजोना था। मंच का संचालन 11 कक्षा की छात्रा सुमन और अंजलि ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा 12वीं कक्षा के छात्रों का पारंपरिक स्वागत से हुआ। जिसमें उन्हें तिलक लगाकर और टाइटल्स प्रदान कर विदाई समारोह को यादगार बनाया। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। जिसमें नृत्य गायन और अन्य मनोरंजन गतिविधियां शामिल थी। 12वीं कक्षा की विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों व विद्यालय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।अंत में प्रबंधक महोदय श्री बलवंत सिंह जी ने 12वीं कक्षा के बच्चों को बच्चों को विदाई देते हुए बच्चों को बताया कि आज आप सभी को विदा करते हुए, हमारे दिल में गर्व और खुशी का मिश्रण है। आपने अपनी मेहनत और समर्पण से हमारे स्कूल का नाम रोशन किया है। आपको एक उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। हम जानते हैं कि आप जहां भी जाएंगे, सफलता आपके कदम चूमेगी। आपकी मेहनत और लगन हमेशा आपको उच्च शिखर तक पहुंचाएगी। हमारा आशीर्वाद और शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। आप सभी का धन्यवाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आपके साथ बिताया गया हर पल हमें गर्व महसूस कराता है। आपके सफल भविष्य की कल्पना करते हुए, हम यह जानते हैं कि आप अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से सभी बाधाओं को पार करेंगे। हमेशा याद रखें कि सीखना कभी बंद न करें और अपने सपनों का पीछा करते रहें। हमें विश्वास है कि आप अपने जीवन में उच्चतम शिखर तक पहुंचेंगे और हमें आप पर गर्व होगा। कार्यक्रम का समापन विदाई गीत के साथ हुआ।

उतना ही ले थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में
समाजसेवी दीपक अग्रवाल तौला ने खाद्य पदार्थो को व्यर्थ ना करने की नागरिकों से की अपील
सडक पर फेंके गए खाद्य पदार्थ अन्न के अपमान के साथ शहर की सुंदरता पर भी है धब्बा रू दीपक तौला
भिवानी, 11 फरवरी, अभीतक:- अक्सर हम सभी लोग स्लोग्न पढ़ते है कि उतना ही ले थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में, लेकिन इस स्लोग्न पर बहुत ही कम लोग है जो अमल करते है तथा खाद्य पदार्थो को व्यर्थ करने से बचते है। लेकिन शहर में कही ना कही यह दृश्य देखने में आम सा हो गया कि खाद्य पदार्थो को लोग कूड़े में फेंकने में जरा भी नहीं हिचकिचाते, जबकि बहुत से लोग ऐसे है, जिनका उन खाद्य पदार्थो से पेट भर सकता है। ऐसे में हम सभी लोगों को इस बात पर गंभीरता से सोचना चाहिए कि खाद्य पदार्थो को व्यर्थ फेंकने की बजाए किसी जरूरतमंद की थाली तक पहुंचाए। यह बात जन कल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला ने लोगों से खाद्य पदार्थ व्यर्थ ना करने की अपील करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बीते रोज स्थानीय देवसर चुंगी पर वाल्मीकि चैक के पास किसी मक्का विक्रेता द्वारा सडक पर ही मक्का फेंकी गई, जो कि ना केवल खाद्य पदार्थो की व्यर्थता है, बल्कि अन्न के अपमान के साथ शहर की सुंदरता पर भी धब्बा लगता है। उन्होंने कहा कि उक्त विक्रेता यदि इस मक्का को सडक पर फेंकने की बजाए किसी जरूरतमंद को देने की जहमत उठाता तो इससे किसी का पेट भरा जा सकता था। तौला ने कहा कि यही नहीं किसी शादी समारोह या पार्टी में डस्टबिन या खाने की प्लेटो में भारी मात्रा में खाना छोड़ दिया जाता है, जो कि सामाजिक व नैतिकता के आधार पर सही नहीं है। तौला ने कहा कि इस बारे में प्रत्येक जन को गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है तथा शादी समारोह या किसी पार्टी सहित खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को भी खाने की वस्तुएं व्यर्थ ना करने की अपील का बैनर व पोस्टर लगना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा सकें।

स्कूटी छीनने के मामले में दो आरोपिका काबू,छीनी गई स्कूटी बरामद
बहादुरगढ़, 11 फरवरी, अभीतक:- थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने स्कूटी छीनने के मामले में दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि विक्की निवासी मातनहेल ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरी स्कूटी को मेरे दो साथी लेकर गए थे जब यह खाना खाकर सराये औरंगाबाद के पास पहुंचे तो पीछे से तीन लड़के मोटरसाइकिल पर आए जो उनके साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए स्कूटी छीन कर ले गए जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजु की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित निवासी महावीर पार्क बहादुरगढ़ व हर्ष निवासी आसौदा टोडरान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से छीनी गई स्कूटी बरामद की गई पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

झज्जर में टोल प्लाजा बूथ में घुसा ट्रक, कर्मचारी घायल
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- झज्जर-सांपला मार्ग पर गांव छारा में स्थित में टोल प्लाजा बूथ में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित जा घुस गया। हादसे में टोल कर्मचारी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। ट्रक चालक को मौके पर पकड लिया गया और ट्रक को भी पुलिस के हवाले किया गया। जानकारी अनुसार झज्जर-सोनीपत नेशनल हाईवे पर गांव छारा में बने टोल प्लाजा के बूथ में एक ट्रक जा घुसा। जिसके कारण काम कर रहे कर्मचारी को चोटें आई हैं। हादसा होते ही पुलिस को सूचना दी गई। टोल मैनेजर संजय छोकर ने बताया कि करीब 11 बजे एक ट्रक अनबैलेंस स्थिति में टोल की तरफ तेज गति से आया और बूथ में टक्कर मार दी। मैनेजर ने बताया कि बूथ में टक्कर से कर्मचारी घायल हुआ है और बूथ पूरी तरह से टूट गया है। मैनेजर ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को कोई चोट नहीं लगी जबकि उसे देखकर नशे में प्रतीत हो रहा है। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है बाकि पुलिस जांच करेगी। ट्रक ड्राईवर ने बताया कि जब वह टोल बूथ के पास पहुंचा तो अचानक से उसके आगे एक कार आ गई। कार को बचाने के लिए जब ब्रेक लगाया गया तो नहीं लगे और ट्रक टोल बूथ से जा टकराया।

बेरी पालिका चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से हुई शुरू, पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन
पार्षद पद के लिए 16 ने लिए फार्म, वहीं 10 चैयरमेन के लिए ले गए लिए फार्म
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- झज्जर जिले की बेरी नगर पालिका के चुनाव 2 मार्च को होगें। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 17 फरवरी तक जारी रहेगी। मंगलवार को नामांकन के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार का नामांकन दर्ज नहीं हुआ। वहीं चुनाव के लिए पहले दिन 16 पार्षद उम्मीदवार फार्म लेकर गए और वही चेयरपर्सन पद के लिए 10 कैडिडेट ने परफोर्मा कलैक्ट किया है। बेरी पालिका चुनाव अधिकारी रेणुका नांदल ने बताया कि नामांकन के पहले दिन कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है। नामांकन प्रक्रिया के बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूची लगा दी जाएगी। दो मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

झज्जर में मोबाईल हैक कर उड़ाए हजारों
साइबर ठगों ने एक झटके में व्यक्ति के खाते से लगाया 50 हजार का चूना
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- झज्जर में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का मोबाईल हैक कर उसके खाते से एक ही झटके में 50 हजार रूपए उडा लिए। व्यक्ति के मोबाईल पर मैसेज ना कॉल सीधा हैक कर खाते से 50 हजार उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव चमनपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 फरवरी को सायं 6 बजे अचानक से उसका मोबाईल फोन हैक हो गया और खाते से 50 हजार रूपए कट गए। जिसकी शिकायत वह टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दे चुका है। आनलाईन फ्रॉड और ठगी से बचने के लिए बार-बार पुलिस की ओर से जागरूक किया जा रहा है और साथ ही बताया जाता है कि मोबाईल में किसी भी प्रकार की गेमिंग एप डाउनलोड न करें। किसी भी व्हाटसअप कॉल पर आए अनजान मैसेज का रिप्लाई न दें ताकि इस सावधानी से आपकी पॉकेट खाली होने से बच सके।


बिजली निगम कर्मचारियों ने बादली थाना पहंुच पुलिस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- बादली में बिजली निगम के कर्मचारियों ने पुलिस के खिलाफ थाने पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के प्रति अपना रोष व्यक्त किया। कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और न ही उन्हें सहयोग मिल रहा है। एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की ओर से पुलिस को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि आम जनता द्वारा बिजली कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की जा रही है, लेकिन पुलिस को सूचित करने के बावजूद कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस मारपीट करने वालों का समर्थन कर रही है। कर्मचारी यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर 12 फरवरी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे थाने में धरना-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही बादली बिजली दफ्तर को बंद कर थाने की अनधिकृत बिजली सप्लाई भी काट दी जाएगी। प्रदर्शन में जेई जयनारायण, जेई श्याम गौरव, जेई अशोक, जेई गौरव समेत श्याम सुंदर, सतेंद्र, धर्मेंद्र, हेमराज, विनय, योगी और दर्जनों अन्य कर्मचारी मौजूद थे। एएसआई सुनील ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि कानून के अनुसार उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
थाना प्रभारी बोले- मामला संज्ञान में नहीं
बादली थाना प्रभारी बिजली राकेश कुमार के मुताबिक, निगम के कर्मचारियों ने कभी किसी मामले में पुलिस सहायता उनसे मांगी हो और उन्हें नहीं दी गई हो ऐसा मेरे संज्ञान में नहीं है। बिजली कर्मचारी पहले इस प्रकार की कोई समस्या लेकर मेरे पास नहीं आए। मंगलवार को कर्मचारियों ने उनसे मुलाकात की है। उनकी द्वारा शिकायत दी गई है। शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है। भविष्य में भी कानून के अनुरूप बिजली कर्मचारियों को सहायता व शिकायतों पर जो भी संभव कार्यवाही होगी वह की जाएगी।
कई मामले ऐसे हुए हैं, जिसमें कर्मचारियों के साथ मारपीट भी हुई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की – एसडीओ
बिजली निगम बादली के एसडीओ विपिन मलिक ने बताया कि कई मामले ऐसे हुए है कि जिसमें कर्मचारियों के साथ मारपीट भी हुई, बिजली के तार चोरी या बिजली के पोल वाहन चालकों द्वारा तोड़ने के है। बिजली कर्मचारियों द्वारा पुलिस को शिकायतें भी दी गई, लेकिन किसी भी शिकायत का आज तक यह पता नहीं चल सका कि पुलिस द्वारा किस शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई। कार्रवाई की भी या नहीं। इसी सब के कारण कर्मचारियों में रोष था। उन्होंने एसएचओ राकेश कुमार से मुलाकात की है। एसएचओ से भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
बादली थाना के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी

नगर निकाय चुनाव के नामांकन हुए शुरू – उत्तम सिंह
17 फरवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजपत्रित अवकाश को छोड़कर सभी कार्यदिवस में दाखिल हो सकेंगे नामांकन’
करनाल, 11 फरवरी, अभीतक:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि नगर निकाय चुनावों की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है, उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेयर पद तथा निगम पार्षद के लिए कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव की घोषणा के अंतर्गत संबंधित नगर निकायों में आदर्श आचार संहिता लागू हैै। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल नगर निगम के मेयर पद और सभी 20 वार्डों के पार्षद सदस्यों के चुनाव के लिए एडीसी यश जालुका को रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। डीसी उत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान 2 मार्च को करवाया जाएगा। वहीं मतगणना 12 मार्च को करवाई जाएगी। नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशी 17 फरवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजपत्रित अवकाश को छोडकर सभी कार्यदिवस पर नामांकन दाखिल करवा सकेंगे। 18 फरवरी को नामांकन की जांच का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। 19 फरवरी को दोपहर तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों व मतदान केंद्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। वहीं 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी।
यहां हो रहे है नामांकन
करनाल नगर निगम मेयर निर्वाचन हेतु वार्ड 1 से 20 तक करनाल की उपायुक्त कार्यालय कोर्ट रूम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम घरौंडा राजेश कुमार नामांकन ले रहे है। करनाल नगर निगम सदस्य निर्वाचन हेतु वार्ड 1 से वार्ड 5 तक प्रबंध निदेशक, शुगर मिल कार्यालय, मेरठ रोड, करनाल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल राजीव प्रसाद नामांकन ले रहे है। करनाल नगर निगम सदस्य निर्वाचन हेतु वार्ड 9 से वार्ड 13 तक जिला परिषद कार्यालय, करनाल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार नामांकन ले रहे है। करनाल नगर निगम सदस्य निर्वाचन हेतु वार्ड 6, वार्ड 7, वार्ड 8, वार्ड 14, वार्ड 15 तक महाप्रबंधक कार्यालय, हरियाणा रोडवेज, करनाल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जीएम हरियाणा रोडवेज कुलदीप सिंह नामांकन ले रहे है। करनाल नगर निगम सदस्य निर्वाचन हेतु वार्ड 16 से वार्ड 20 तक जिला नगर योजनाकार कार्यालय, करनाल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार नामांकन ले रहे है।

झज्जर में 17 फरवरी को होगी किसान महापंचायत
बुजुर्ग को धक्का मारने वाले एएसआई पर कार्रवाई की मांग
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- झज्जर में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में 17 फरवरी को महापंचायत होगी। पॉवर ग्रिड की ओर से खेतों में लगाए जा रहे टॉवर की मुआवजा बढ़ौतरी को लेकर किसान धरने पर हैं। खरहर गांव के किसान के साथ एएसआई द्वारा धक्के मारकर खेत से बाहर निकालने के विरोध में भी लगातार विरोध जारी है और एएसआई पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। पीड़ित परिवार ैज्ञड किसान संस्थानों के समक्ष पहुंचा है। बीते दिनों झज्जर जिले के गांव खरहर में एक किसान के खेत से धक्के मारते हुए बाहर निकालने का विडियो सामने आया था। जिसको लेकर किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में लघु सचिवालय में धरना शुरू किया गया था। अब किसानों की ओर से मुआवजा बढ़ौतरी और बुजुर्ग किसान अशोक राठी के लिए 17 फरवरी को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। किसान अशोक के बेटे सागर ने बताया कि एएसआई पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उसने बताया कि एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ईमेल के माध्यम से डीसीपी बहादुरगढ़, लिखित में जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया और सीएम हरियाणा को अपनी आपत्ति शिकायत दर्ज कराई चुकी है। सागर ने बताया कि सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि और खाप पंचायतों के प्रतिनिधि महापंचायत में शामिल होंगे और बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

एलबेंडाजोल की टेबलेट समय पर खिलने से मानसिक व शारीरिक विकास में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- एलबेंडाजोल की टेबलेट समय पर खिलने से मानसिक व शारीरिक विकास में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती है। यह कहना है आनन्द कुमार और जगदीप सिंह का। यह दोनों राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलानी के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में 0 से 1 वर्ष को आधी गोली और 2 से 19 साल तक के सभी बच्चों को एक गोली खिलाई गई। आनन्द कुमार ने बताया कि अगर एलबेंडाजोल की टेबलेट समय पर नहीं ली जाए तो पेट में कीड़े हो जाते हैं जिससे बच्चों में खून की कमी हो जाती है और बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास भी रुक जाती है। जगदीप सिंह ने कहा कि पेट में कीड़े हो जाने से अनेकों बीमारियां हो सकती हैं इसलिए आप सब को सरकार द्वारा समय समय पर चलाए गए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अपने बच्चों को एलबेंडाजोल की टेबलेट जरूर से जरूर खिलाए।निशा देवी बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि अगर आज कोई बच्चा अनुपस्थित है तो उन बच्चों को 18 तारीख तक यह कार्यक्रम चलेगा तब तक उन्हें एलबेंडाजोल की टेबलेट खिला दे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित्रा, पिंकी, सरला, पूनम आशा वर्कर ने सहयोग किया।


वीरेन्द्र मलिक ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, झज्जर के रूप में अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- श्री वीरेन्द्र मलिक, प्रधानाचार्य, डीआईईटी मदीना, ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, झज्जर के रूप में अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। उनके इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति से जिले के प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र में नए ऊर्जा और प्रभावी प्रशासन की उम्मीद है। श्री मलिक एक अनुभवी शिक्षाविद् हैं, जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। उन्होंने दादरी जिले के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के रूप में भी कार्य करने का अनुभव है। उनके नेतृत्व में डाइट मदीना ने शिक्षकों के प्रशिक्षण और शैक्षिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार किया है। अब, उनके नए पद पर आने से झज्जर जिले के विद्यालयों के शैक्षिक विकास को और अधिक गति मिलने की संभावना है। अपने कार्यभार ग्रहण के दौरान श्री मलिक ने कहा कि वे जिले में शिक्षा के स्तर को और ऊँचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षा अधिकारियों से सहयोग की अपील की ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने निपुण हरियाणा मिशन और अन्य शैक्षिक पहलों को सफलतापूर्वक लागू करने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों का स्टाफ, जिला निपुण संयोजक डॉ सुदर्शन पुनिया, डाइट मदीना से मनजीत, सुमन, सुनील और राजबीर आदि उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार और अन्य सभी उपस्थित ने श्री मलिक को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनके कुशल नेतृत्व में झज्जर जिले का शिक्षा तंत्र और अधिक सशक्त होगा।

सुरक्षित इंटरनेट डे पर आयोजित कार्यशाला में लोगों को जागरूक करते हुए डीसी प्रदीप दहिया।

इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए जल्दबाजी ना करें – डीसी
इंटरनेट पर लालच देने वाली पोस्ट से बचें, जागरूकता ही साइबर अपराध के खिलाफ बड़ा हथियार: डीसी
डीसी व साइबर एक्सपर्ट्स ने इंटरेक्टिव सेशन में साइबर सुरक्षा पर किया संवाद
डिजिटल अरेस्ट, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन ठगी जैसे विषयों पर हुआ मंथन
साइबर अपराध के नए तरीकों से बचने के लिए जिले में चलेगा सघन जागरूकता अभियान – डीसी
सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर साइबर सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह का लालच देने वाली पोस्ट पर क्लिक नहीं करना चाहिए। इंटरनेट इस्तेमाल को लेकर जागरूकता बढ़ानी चाहिए। डीसी प्रदीप दहिया ने मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर संवाद भवन में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, जल्दबाजी से गलती की संभावना कई गुना बढ़ जाती है और नुकसान होने की संभावना रहती है। जल्दबाजी में इंटरनेट पर एक गलत क्लिक करने से साइबर अपराध का शिकार हो सकते हैं। जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित महत्वपूर्ण कार्यशाला में डीआईओ अमित बंसल ने पीपीटी के माध्यम से साइबर अपराध से बचने के लिए छोटी-छोटी चीजों को बारीकी से बताया। इसके अलावा जिला पुलिस के साइबर सेल से साइबर एक्सपर्ट्स ने भी शिरकत की। एएसआई दीपक व मनदीप ने कार्यशाला में बेहद रोचक ढंग से लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया साइबर अपराधी बेहद शातिर ढंग से लोगों को अपने चंगुल में फंसाते हैं। जैसे सरकारी वेबसाइट्स व एप के क्लोन तैयार करके शातिर ठग ठगी करते हैं। इसके अलावा वर्तमान में वाइस क्लोन के जरिये मिलती जुलती आवाज तैयार करके जानकारों से ठगी करने का प्रयास करते हैं। साइबर अपराध के तरीकों के बारे में एक्सर्ट्स ने विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, डेटा चोरी, सोशल मीडिया हैकिंग जैसे साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के सही उपयोग और सतर्कता से साइबर ठगों के जाल से बचा जा सकता है। इस मौके पर डीडीपीओ निशा तंवर, डीआईओ अमित बंसल, डीपीआरओ सतीश कुमार व कई गांवों के सरपंच, सीएससी सेंटर संचालक और सीपीएलओ मौजूद रहे।
इंटर एक्टिव (संवादात्मक) सेशन में लोगों ने पूछे सवाल
कार्यशाला में इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित हुई जिसमें लोगों ने इंटरनेट सुरक्षा को लेकर अपनी शंकाओं को डीसी के समक्ष रखा। डीसी ने सभी सवालों का बखूबी जवाब देते हुए उन्हें साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि अगर साइबर अपराध होता है तो तुरंत क्या एक्शन लेने हैं।
सूचनाओं का लोकतांत्रिकरण हुआ, जिम्मेदारी बढ़ी
डीसी ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में सूचनाओं का लोकतांत्रिकरण हुआ है, लेकिन साथ ही जिम्मेदारी भी बढ़ी है। लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करते समय जागरूक रहना चाहिए। किसी भी असुरक्षित वेबसाइट या एप पर सर्च नहीं करनी चाहिए। मजबूत पासवर्ड बनाने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने, ओटीपी और बैंकिंग डिटेल्स साझा न करने जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा सावधानियां बरतनी चाहिए। साइबर अपराध से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी 1930 हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
सीएससी सेंटरों व सरकारी भवनों में लगेंगे पोस्टर
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए सरकारी भवनों व सीएससी सेंटरों पर पोस्टर लगाए जाएंगे। आधुनिक समय में साइबर ठगी के शातिर तरीकों के बारे में पोस्टरों के जरिये लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि वह साइबर ठगी का शिकार ना हों। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है। जिला प्रशासन जागरूकता बढ़ाने पर फोकस कर रहा है। भविष्य में ग्राम पंचायत स्तर पर भी ऐसी कार्यशाला आयोजित करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल फ्रॉड से बचाव के तरीके समझने के लिए बैंक अधिकारियों को साथ लेकर इसी तरह की कार्यशाला आयोजित की जाएंगी।

 

बेरी में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई
अवैध कॉलोनी की जमीन की खरीद व बिक्री पर रोक
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- जिला प्रशासन ने बेरी तहसील में भू-माफियाओं द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित खसरा नंबरों पर जमीन की बिक्री व खरीद पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। बेरी में बगैर लाइसेंसध्सीएलयूध्एनओसी के अवैध कॉलोनी विकसित करने के प्रयासों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) ने जानकारी दी कि बेरी गांव के मुस्तिल नंबरध्किल्ला नंबर 100ध्ध्1, 2, 3, 8, 9, 10, 11, 12 पर सेल्स डीड, एग्रीमेंट ऑफ सेल, फुल पेमेंट एग्रीमेंट और पावर ऑफ अटॉर्नी जैसी सभी गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य नागरिकों को भूमि से जुड़े किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बचाना और अवैध कॉलोनीकरण पर रोक लगाना है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भूमि खरीदते समय पूरी सतर्कता बरतें। नागरिकों को सलाह दी गई है कि जमीन खरीदने से पहले संबंधित दस्तावेजों की पूरी जांच करवाएं और यह सुनिश्चित करें कि भूमि वैध है। प्रशासन का यह कदम जिले में अवैध कॉलोनी करण को खत्म करने और नियोजित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

प्रशासन को जन सुनवाई के लिए प्रभावी बनाते हैं समाधान शिविर: डीसी
समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों का हो रहा समाधान
जन समस्याओं का हल प्रशासन की प्राथमिकता, समाधान शिविर कारगर माध्यमः डीसी
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निवारण और प्रशासन को जनसुनवाई के लिए अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिले में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए समाधान शिविर महत्वपूर्ण हैं। इससे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा होता है और सरकारी योजनाओं का सही लाभ नागरिकों तक पहुंचता है। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में मंगलवार को आयोजित शिविर में सीटीएम मनीष कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शिविर में भूमि संबंधी विवाद, पेंशन, राशन कार्ड, बिजली-पानी की समस्याएं, पारिवारिक पहचान पत्र और अन्य प्रशासनिक कार्यों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। शिविर में 13 शिकायतें दर्ज हुई। सीटीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से निपटाएं, ताकि लोगों को अनावश्यक दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। इस दौरान कई मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि कुछ मामलों को संबंधित विभागों को भेजते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए सीटीएम मनीष कुमार।

हर घर- हर गृहिणी योजना के तहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाते हुए लाभार्थी।

हर घर – हर गृहिणी योजना पंजीकरण के लिए कैंपों का आयोजन जारी, 44 प्रतिशत लाभार्थियों का हुआ रजिस्ट्रेशन
शेड्यूल के अनुरूप चिन्हित गांवों में राशन डिपो पर शिविरों में हो रहा पंजीकरण कार्य
डीएफएससी स्वयं कैंपों की कर रहे मॉनिटरिंग, रजिस्ट्रेशन में जिला प्रदेश में अव्वल
पोर्टल पर स्वयं भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, प्रक्रिया सरलः डीसी
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में हर घर – हर गृहिणी योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से योजना के लाभार्थियों के पंजीकरण को लेकर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। डीसी ने कहा कि सरकार की जन हितैषी नीति को धरातल पर साकार करने के लिए जिले में मिशन मोड में कार्य चल रहा है। इसी कारण आज झज्जर जिला प्रदेश में पंजीकरण में सबसे आगे बना हुआ है। विशेष कैंपों के जरिये जिले में 44.18 प्रतिशत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। डीसी ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है तय समय से पहले शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को पंजीकरण कार्य पूरा हो। डीएफएससी अशोक शर्मा स्वयं फील्ड में आयोजित हो रहे रजिस्ट्रेशन कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिले में कुल 1 लाख 77 हजार 649 पात्र लाभार्थी हैं जिनके रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है। मंगलवार तक जिले में 79 हजार 324 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन मंगलवार तक पूरा किया जा चुका है।
स्वयं भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
योजना के तहत पात्र परिवार 500 रुपये में प्रतिवर्ष 12 एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। 500 रुपये से अतिरिक्त राशि सब्सिडी के रूप में बैंक खाते में प्राप्त होगी। योजना का लाभ लेना बिल्कुल सरल है, पात्र परिवार स्वयं भी ीजजचेरूध्ध्मचकेण्ींतलंदंविवकण्हवअण्पद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए केवल गैस कनेक्शन की कॉपी, परिवार पहचान पत्र व मोबाइल नंबर की जरूरत है।
आज 12 फरवरी को इन स्थानों पर लगेंगे कैंप
झज्जर ब्लॉक में नंगला, वार्ड नंबर 1, 8, 15, कुतानी, दुजाना। बहादुरगढ़ ब्लॉक में वार्ड 30, 29, सिद्धीपुर, वार्ड 28, 31, 32, बेरी ब्लॉक में वार्ड 7, जहाजगढ़, वार्ड 5, मातनहेल ब्लॉक में ढाणी सालावास, मुंडाहेड़ा, मालियावास, अमदल शाहपुर, बादली ब्लॉक में बाढ़सा, बादली में राशन डिपो पर कैंप का आयोजन किया जाएगा।

 

विभिन्न समाजिक मुद्दों पर सतगामा बालन्द तपा द्वारा पुराने रोहतक जिला सर्वखाप पंचायत का आयोजन
रोहतक, 11 फरवरी, अभीतक:- पुराने रोहतक जिला सर्वखाप पंचायत का आयोजन सतगामा बालन्द तपा द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता बांलद तपा प्रधान श्रीपाल बांलद ने की। जिसमें विशेष तौर पर कोई भी किसी मुद्दे को लेकर सर्व खाप पंचायत का आयोजन करने हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया गया जिसका मुख्यालय रोहतक 84 खाप भवन होगा। जिसमें हर जिले से चार-चार खापों के प्रधानों को कमेटी में लिया गया है। रोहतक जिले से अखिल भारतीय देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल, जगवंत हुड्डा प्रवक्ता हुड्डा खाप, सुभाष गोयत प्रधान महम चैबीसी, जयवीर कुण्डू प्रधान कुण्डू खाप, सोनीपत जिले से कुलदीप मलिक प्रधान मलिक खाप, राजेन्द्र खत्री प्रधान 360 जटवाड़ा सोनीपत, रणधीरसिंह सहरोवा प्रधान सहरोवा खाप, जयपाल दहिया प्रधान दहिया खाप, झज्जर जिले से डॉ ओमप्रकाश धनखड़ प्रधान धनखड़ खाप, राजपाल कादयान प्रधान कादयान खाप, कैप्टन मानसिंह दलाल प्रवक्ता दलाल खाप 84, और विनोद गुलिया प्रधान गुलिया खाप, को इस कमेटी में शामिल किया गया है। सभी खाप प्रधानों को संदेश देने की जिम्मेवारी संजय देशवाल प्रधान, देशवाल खाप को दी गई। इस अवसर पर कई सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई जैसे हिंदू विवाह अधिनियम 1955 में बदलाव, माता और पिता के समगोत्र में विवाह, गांव-गुहाड़ में शादी व लिव इन तमसंजपवदेीपच पर रोक लगवाने व लडकी की शादी माता-पिता की सहमति ही शादी हो तथा लड़की की शादी की आयु 18 वर्ष सुनिश्चित करने बारे विशेष चर्चा हुई। इसके अलावा समाज में नशों के फैलाव को रोकने के लिए व पर्यावरण को दूषित होने से बचाने हेतु उपाय करने बारे विचार किया गया। इस अवसर पर हरदीप अहलावत प्रधान रोहतक 84 खाप, ओमप्रकाश हुड्डा प्रधान हुड्डा खाप, ओमप्रकाश नांदल प्रधान नांदल खाप, समाजसेवी एडवोकेट चंचल नांदल,अशोक मलिक राष्ट्रीय महासचिव गठवाला खाप, जय सिंह अहलावत प्रधान अहलावत खाप डीघल, कवर सिंह धनखड़ प्रधान झज्जर 360, राजपाल कलकल प्रधान कलकल खाप, धर्मवीर प्रधान अठगामा बहू, मालिक राज मालिक प्रधान ओहलाना, सुखचंद काद्यान्न सेक्रेटरी काध्यान खाप, उमराव सिंह काध्यान बेरी, सोमवीर बागपुर, हेड मास्टर मांगेराम सचिव धनखड़ खाप, सतवीर सिंह पूनिया प्रवक्ता पूनिया खाप, संदीप नेहरा युवा प्रधान, समस्त सतगामा सरपंच व जिला पार्षद, वार्ड नं. 10 जयदेव समेत समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्ति भी इस पंचायत में मौजूद रहे। सभी खाप प्रधानों व खाप पदाधिकारीयों का पगड़ी बांधकर सतगामा की तरफ से स्वागत किया गया।

निकाय चुनावों को लेकर इनेलो मुख्यालय पर अभय सिंह चैटाला ने जिला एवं शहरी प्रधानों की बैठक ली
बैठक में तय हुआ कि अगले दो दिन के अंदर नगर पालिका, नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से बातचीत करके पार्टी मुख्यालय को अवगत कराएंगे
जैसे दिल्ली में कांग्रेस ने सिर्फ वोट काटने का काम किया है वैसे ही आने वाले समय में पूरे देश में कांग्रेस सिर्फ वोट कटुआ पार्टी बनके रह जाएगी – अभय सिंह चैटाला
आज जब यह पोल खुल गई कि भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी का एजेंट है तो अपने गुनाह छुपाने के लिए चुनाव आयोग के पास जाकर ढोंग कर रहे हैं
चंडीगढ़, 11 फरवरी, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव चै अभय सिंह चैटाला ने मंगलवार को इनेलो मुख्यालय में जिला और शहरी प्रधानों की एक बैठक ली जिसमें निकाय चुनावों में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की। इस बैठक में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएस चैधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान और प्रदेश प्रवक्ता डा सतबीर सैनी मौजुद रहे। बैठक में तय हुआ कि अगले दो दिन के अंदर नगर पालिका, नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से बातचीत करके पार्टी मुख्यालय को अवगत कराएंगे। जहां सिंबल पर चुनाव लड़ना जरूरी होगा वहां पार्टी सिंबल पर लड़ेंगे और जहां कोई ऐसा उम्मीदवार जो हमारी विचारधारा का होगा और हमारे से समर्थन मांगेगा तो उसे हम समर्थित उम्मीदवार के रूप में खड़ा करेंगे। दूसरा बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चार-चार जिले दिए हैं जहां जाकर वो इनेलो के जितने भी पुराने साथी हैं चाहे वो स्वर्गीय चै देवीलाल के समय के हैं या स्वर्गीय चै ओमप्रकाश चैटाला के साथ रहे हैं और किन्हीं वजहों से आज निष्क्रिय हैं उन सबसे संपर्क करेंगे और उनसे मिलकर बातचीत कर पार्टी में लाया जाएगा। उसके बाद फिर पार्टी का नए सिरे से संगठन बनाएंगे। संगठन बनाने के बाद जिलावार मीटिंग रखेंगे और सरकार की कमियां और खामियां उजागर करेंगे और भविष्य की राजनीतिक रूपरेखा तैयार करेंगे। पार्टी संगठन को और कैसे मजबूत और ज्यादा प्रभावी कैसे बनाया जाए उसको लेकर आगामी कार्यक्रम बनाए जाएंगे। कांग्रेस द्वारा निकाय चुनावों को ईवीएम से न करावकर बैलेट पेपर पर करवाए जाने की मांग को खारिज करने को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर अभय सिंह चैटाला ने कहा कि कांग्रेस दोहरी नीति अपना रही है जब हिमाचल के चुनाव जीत कर सरकार बनाई और लोकसभा में हरियाणा की पांच सीटें जिती तब ईवीएम पर सवाल नहीं उठाए तब तो सबकुछ ठीक था। जब हरियाणा के अंदर कांग्रेस ने बीजेपी की बी टीम के रूप में काम करके बीजेपी की सरकार बनाई तो प्रदेश के लोगों के साथ साथ भूपेंद्र हुड्डा के खेमे के नेताओं ने खुलकर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए तो मुद्दे को भटकाने के लिए ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया। आज जब यह पोल खुल गई कि भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी का एजेंट है तो अपने गुनाह छुपाने के लिए चुनाव आयोग के पास जाकर ढोंग कर रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा का बयान आया कि अगर दिल्ली में इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ता तो बीजेपी को हरा देते। तो फिर हरियाणा में इंडिया गठबंधन में चुनाव क्यों नहीं लड़ा? इससे साफ पता चलता है कि भूपेंद्र हुड्डा पिता पुत्र नहीं चाहते थे कि हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में आए। जैसे दिल्ली में कांग्रेस ने सिर्फ वोट काटने का काम किया है वैसे ही आने वाले समय में कांग्रेस पूरे देश में सिर्फ वोट कटुआ पार्टी बनके रह जाएगी।

गुरु रविदास की जयंती पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर किया नमन
झज्जर, 11 फरवरी, अभीतक:- मंगलवार को गाँव भदाना की चैपाल से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर गुरु रविदास जी की जयंती पर एक रंगोली रेखाचित्र बनाकर गुरु रविदास जी को किया अपना शत-शत नमन। मुकेश शर्मा ने बताया कि 12 फरवरी को रविदास जयंती मनाई जा रही है। संत रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि संवत 1388 को हुआ था। इनके पिता का नाम राहू और माता का नाम करमा था। इनकी पत्नी का नाम लोना बताया जाता हैं इन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास, रूहिदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता हैं। रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। संत रविवास जी बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। इन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी, और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनके उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है। इस चैपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, रामवतार शर्मा, देवेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, नन्दकिशोर शर्मा, राजेश्वर वशिष्ठ, खुशहाल शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा ने गुरु रविदास जी को अपना शत-शत नमन किया व उनके द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।


समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों का किया गया निपटारा
रेवाड़ी, 11 फरवरी, अभीतक:- जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में रखी शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। गांव खिजूरी तहसील बावल से आए एक दिव्यांगजन को मौके पर व्हील चेयर दी गई व उनकी पेंशन बनाई गई। समाधान शिविर में मुख्यतः परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, अवैध कब्जे, प्रॉपर्टी आईडी इत्यादि से संबंधित शिकायते आ रही है। नागरिक हर कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे अपनी शिकायतें समाधान शिविर में रख सकते हैं। समाधान शिवर में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, नगराधीश प्रीति रावत, उप मंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर आयोजित कार्यशाला में दी गई साइबर क्राइम से बचने की जानकारी
रेवाड़ी, 11 फरवरी, अभीतक:- सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर मंगलवार को स्थानीय बाल भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त अभिषेक मीणा कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सभी किसी न किसी रूप इंटरनेट सेवाओं से जुड़े हुए है। ऐसे में हमें पूरी सजगता और जिम्मेवारी से इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए। एक छोटी सी गलती से हमें भारी आर्थिकध्सामाजिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। अनजाने नंबरों से आने वाली कॉल पर अकाउंट नंबर, पासवर्ड कभी भी न बताएं। न ही कोई ऐप डाउनलोड करें। अगर कोई ऐप डाउनलोड करना भी है तो विश्वसनीय माध्यम से करें। अपनी वीडियो भी कम से कम सोशल मीडिया पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला में आपको जो जानकारियां दी गई है, उन्हें आप अपने परिजनों व परिचितों को भी बताएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट पर साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि बढ़ती डिजिटल गतिविधियों के साथ-साथ साइबर अपराधों में भी वृद्धि हुई है। फिशिंग, डाटा चोरी, सोशल मीडिया हैकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी और बैंकिंग ट्रांजेक्शन जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसे में नागरिकों को साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए। डीआईओ सचिन शर्मा ने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस प्रतिवर्ष फरवरी के दूसरे सप्ताह में इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र भारत सरकार द्वारा मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि मजबूत पासवर्ड का उपयोग तथा समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहने, किसी अनजान लिंक तथा वेबसाइट पर क्लिक न करने, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी तथा डाटा साझा न करने जैसे उपाय अपनाकर इंटरनेट खतरों से बचा जा सकता है किसी भी साइबर अपराध के लिए 1930 पर कॉल करके सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला को आयोजित करने का उद्देश्य डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना और नागरिकों को इंटरनेट के सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों, ग्राम सचिवों, सीएससी सेंटर संचालकों, वीएलई तथा उपस्थित प्रतिभागियों ने भी इस विषय पर अपने विचार साझा किए और इंटरनेट सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर सुरक्षित इंटरनेट उपयोग विषय पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। पुलिस विभाग की ओर से साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ीध्घोटाले तथा डिजिटल फुटप्रिंट और व्यक्तिगत गोपनीयता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। नागरिकों को फेक वेबसाइट्स की पहचान करने के लिए एंटी-फिशिंग टूल्स का उपयोग करने की सलाह दी गई।

सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर आयोजित कार्यशाला में दी गई साइबर क्राइम से बचने की जानकारी
रेवाड़ी, 11 फरवरी, अभीतक:- सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर मंगलवार को स्थानीय बाल भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त अभिषेक मीणा कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सभी किसी न किसी रूप इंटरनेट सेवाओं से जुड़े हुए है। ऐसे में हमें पूरी सजगता और जिम्मेवारी से इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए। एक छोटी सी गलती से हमें भारी आर्थिकध्सामाजिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। अनजाने नंबरों से आने वाली कॉल पर अकाउंट नंबरध् पासवर्ड कभी भी न बताएं। न ही कोई ऐप डाउनलोड करें। अगर कोई ऐप डाउनलोड करना भी है तो विश्वसनीय माध्यम से करें। अपनी वीडियो भी कम से कम सोशल मीडिया पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला में आपको जो जानकारियां दी गई है, उन्हें आप अपने परिजनों व परिचितों को भी बताएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट पर साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि बढ़ती डिजिटल गतिविधियों के साथ-साथ साइबर अपराधों में भी वृद्धि हुई है। फिशिंग, डाटा चोरी, सोशल मीडिया हैकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी और बैंकिंग ट्रांजेक्शन जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसे में नागरिकों को साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए। डीआईओ सचिन शर्मा ने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस प्रतिवर्ष फरवरी के दूसरे सप्ताह में इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र भारत सरकार द्वारा मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि मजबूत पासवर्ड का उपयोग तथा समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहने, किसी अनजान लिंक तथा वेबसाइट पर क्लिक न करने, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी तथा डाटा साझा न करने जैसे उपाय अपनाकर इंटरनेट खतरों से बचा जा सकता है किसी भी साइबर अपराध के लिए 1930 पर कॉल करके सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला को आयोजित करने का उद्देश्य डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना और नागरिकों को इंटरनेट के सुरक्षित एवं जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों, ग्राम सचिवों, सीएससी सेंटर संचालकों, वीएलई तथा उपस्थित प्रतिभागियों ने भी इस विषय पर अपने विचार साझा किए और इंटरनेट सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर सुरक्षित इंटरनेट उपयोग विषय पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। पुलिस विभाग की ओर से साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ीध्घोटाले तथा डिजिटल फुटप्रिंट और व्यक्तिगत गोपनीयता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। नागरिकों को फेक वेबसाइट्स की पहचान करने के लिए एंटी-फिशिंग टूल्स का उपयोग करने की सलाह दी गई।

 

तिरुपति मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम में मिलावटी घी इस्तेमाल करने के मामले में सीबीआई ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
दिल्ली, 11 फरवरी, अभीतक:- तिरुपति मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम में मिलावटी घी इस्तेमाल करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई, जिसमें पिछले साल अक्टूबर में विशेष जांच टीम (ैप्ज्) को इस घोटाले की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान भोले बाबा डेयरी (रुड़की, उत्तराखंड) के पूर्व निदेशक विपिन जैन और पोमिल जैन, वैष्णवी डेयरी (पूनमबक्कम) के सीईओ अपूर्व विनय कांत चावड़ा और एआर डेयरी (डुंडीगल) के एमडी राजू राजशेखरन के रूप में हुई है।
फर्जी दस्तावेजों और मुहरों का इस्तेमाल किया
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों से तीन दिनों तक तिरुपति में पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया, जबकि उनके खिलाफ पर्याप्त प्राथमिक साक्ष्य मौजूद थे। जांच में घी की आपूर्ति की आड़ में कई उल्लंघनों का पता चला, जिसमें टेंडर जीतने के लिए फर्जी दस्तावेजों और मुहरों का इस्तेमाल करना शामिल है। सीबीआई की जांच में कई चैंकाने वाली बातें सामने आईं। प्राप्त जानकारी के लिए घी सप्लाई का टेंडर हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज और सील का इस्तेमाल किया गया।
सुप्रीम कोर्ट की टीम कर रही है जांच
वैष्णवी डेयरी ने रिकॉर्ड में हेरफेर किया और भोले बाबा डेयरी से घी सप्लाई करने का दावा किया, जबकि भोले बाबा डेयरी इतनी बड़ी मात्रा में घी आपूर्ति करने में सक्षम नहीं थी। इसके अलावा सप्लाई में गड़बड़ियां पाई गईं और झूठे दस्तावेजों के सहारे मिलावटी घी भेजा गया। इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित विशेष टीम कर रही है, जिसमें सीबीआई, आंध्र प्रदेश सरकार और भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हैं।
कैसे उठा था विवाद?
सितंबर 2023 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि पिछली वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल में तिरुपति लड्डू में मिलावटी घी के साथपशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था। जांच टीम ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा घी की खरीद प्रक्रिया और उसकी गुणवत्ता जांच के रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की। एसआईटी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में घी की आपूर्ति में क्या अनियमितताएं हुई थीं। अब इस मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद इस घोटाले के और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

हरियाणा से अब कोई भी युवा बिना जानकारी के विदेश नहीं जा सकता
चंडीगढ, 11 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा से अब कोई भी युवा बिना जानकारी के विदेश नहीं जा सकता है। सरकार ने एजेंटों के प्रति भी सख्ती दिखाते हुए उन्हे आदेश दिया है न केवल अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, बल्कि उन्हें सरकार को लिखित में यह जानकारी देनी होगी कि वे किस युवा को, किस तरीके से, कितने समय के लिए और कौन से देश भेज रहे हैं। अगर आदेश की पालना नहीं हुई और ऐसा नहीं करने वाले ट्रैवल और इमिग्रेशन एजेंटों के विरुद्ध सरकार कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। हरियाणा सरकार विधानसभा के बजट सत्र में ट्रैवल और इमिग्रेशन एजेंटों पर शिकंजा कसने के लिए कानून बनाने जा रही है।
ट्रैवल और इमिग्रेशन एजेंटों को कराना होगा अपना पंजीकरण
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसके लिए विदेश सहयोग विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को कानून का मसौदा तैयार करने के आदेश दे दिये हैं। राज्य के सभी ट्रैवल और इमिग्रेशन एजेंटों को विदेश सहयोग विभाग के पास अपना पंजीकरण कराना होगा। हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक 2024 असरदार नहीं हरियाणा सरकार पिछले साल फरवरी में कबूतरबाजी, अवैध आवागमन तथा डंकी रूट से विदेश जाने पर रोक के लिए हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक 2024 बनाया था, जो कि एक्ट नहीं बन पाया है। राज्य सरकार अब इस विधेयक में नये प्रविधान जोड़ते हुए सख्त कानून बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।


नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने नगर परिषद में की रेड, डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार का रिकॉर्ड जांचा
चंडीगढ, 11 फरवरी, अभीतक:- नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने आज नगर परिषद में रेड की है। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सीएम फ्लाइंग टीम ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार के रिकॉर्ड की जांच की। मिली जानकारी के अनुसार, जिसके तहत टीम न केवल नगर परिषद, बल्कि डंपिंग स्टेशन और जहां पर कूड़ा गाड़ियों का तोल होता है, उस कांटे पर जाकर भी जांच की। टीम के अनुसार इसकी जांच में दो से तीन दिन लग सकते हैं। जानकारी अनुसार नगर परिषद में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का ठेका एक कंपनी को दिया हुआ है। इस कंपनी का कार्यकाल पूरा हो चुका है, मगर दो बार इसके कार्यकाल को बढ़ा दिया जाता है। इस कंपनी के कार्य पर सवाल उठ रहे थे। जिसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग को पहुंच गई। जानकारी अनुसार शिकायत मिलने के बाद ब्ड फ्लाइंग की रेवाड़ी की टीम ने टीम के इंचार्ज और सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर राजेश की अगुआई में नगर परिषद पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, जिसके बाद टीम ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के रिकॉर्ड को खंगालना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार टीम ने जांच के दौरान डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या को जाना। इसके बाद टीम उस कांटे पर भी गई, जहां पर इन गाड़ियों का तोल होता है। जानकारी के मुताबिक, वहां पर खाली व भरी हुई गाड़ियों का तोल भी कराया गया। इसके बाद टीम डंपिंग स्टेशन पर भी गई। मिली जानकारी के अनुसार, वहीं टीम के नारनौल नगर परिषद पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सुबह 10 बजे तक कई अधिकारी और कर्मचारी नगर परिषद नहीं पहुंच पाए थे। जानकारी के मुताबिक, टीम के परिषद में आते ही लगा कि टीम हाजिरी की जांच करेगी। जिसके बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तथा अबसेंट कर्मचारियों के पास वहां मौजूद कर्मचारियों ने फोन करके बुलाया गया।

कारोबारी के घर व ऑफिस में आईबी की रेड, चलाते हैं ऑनलाइन कंपनी                                                                                                                                                                                                                 चंडीगढ, 11 फरवरी, अभीतक:- रोहतक के पटेल नगर में ऑनलाइन कंपनी चलाने वाले एक कारोबारी के घर और ऑफिस पर मंगलवार को बडे सवेरे 6 बजे इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक, 6 गाड़ियों में 20 से अधिक अवसर कर्मचारी घर पर तो करीब चार गाड़ियों में 12 लोग ऑफिस पर दस्तावेजों की तलाश में पूछताछ कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक के आर्य नगर थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर में रहने वाले चिराग कुमार ने एक कंपनी बना रखी है और उनका ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम है। उनका हिसार रोड पर कंपनी का कार्यालय है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 6 बजे चंडीगढ़ और पंजाब नंबर की 6 लग्जरी कारों में 20 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी पटेल नगर स्थित चिराग के घर पर पहुंचे और पूछताछ करते हुए दस्तावेज खानदान ने शुरू कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के सभी लोगों के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया और सभी को एक कमरे में बैठ कर पूछताछ करने शुरू कर दी। भ्ंतलंदं छमूे करीब 7 घंटे से लगातार छापेमारी और पूछताछ जारी है। जबकि दूसरी टीम के 10 से 12 लोगों ने कंपनी कार्यालय पर दस्तावेज खाना ले और अपने कब्जे में ले लिए।

बेंगलुरु से चंडीगढ़ पहुंचे विद्युत एवं परिवहन मंत्री अनिल विज
चंडीगढ, 11 फरवरी, अभीतक:- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के द्वारा दिए कारण बताओं नोटिस पर जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे नोटिस की जानकारी मिली है, मैं मीडिया के माध्यम से इसका जवाब नहीं दूंगा पार्टी को जवाब भेजूंगा तीन दिन से मैं बाहर गया हुआ था। घर जाऊंगा पहले ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा और बैठ कर जवाब लिखूंगा आलाकमान को भेजूंगा।

हरियाणा में छात्रों के लिए 150 किलोमीटर तक मुफ्त बस पास सुविधा जारी
चंडीगढ, 11 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के परिवहन विभाग द्वारा 5 जुलाई 2024 से पूर्ववर्ती सरकार के 60 किलोमीटर व रिहायती बस पास सुविधा को बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ध् राज्य के बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय से संबंधित सभी स्कूलध्कालेज ध् संस्थानों के सभी विद्यार्थियों (लड़के एवं लड़कियां दोनो) को 150 किलोमीटर तक के लिए मुफ्त बस पास सुविधा प्रदान की हुई है। विभाग द्वारा इस सुविधा में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है तथा यह सुविधा पूर्व की तरह लागू है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *