दा हाइट्स शिक्षण संस्थान में विदाई पार्टी का किया गया आयोजन
झज्जर, 12 फरवरी, अभीतक:- दा हाइट्स शिक्षण संस्थान में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। रंगारंग कार्यक्रम के साथ 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक शानदार विदाई पार्टी दी। इसमें 12वीं कक्षा के लगभग 100 विद्यार्थी शामिल रहें। पार्टी में विभिन्न विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी तथा सभी का मन मोहा। इस अवसर पर संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे तथा सभी ने छात्रों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था निदेशक श्री नवींदर कुमार जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता ,यह निरंतर अथक प्रयासों के बलबूते ही पाई जा सकती है। उन्होंने आगे बताया की सभी बच्चे लगातार स्वस्थ रहकर अथक प्रयास करके आगामी परीक्षा में अच्छे अंक लेकर विद्यालय का तथा अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाए। प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार व श्री विकास कुमार ने भी बच्चों को सफलता का मूल मंत्र देते हुए आशीर्वाद दिया।
एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के छात्र निखिल वत्स ने जेईई मेंस टेस्ट क्वालीफाई
झज्जर, 12 फरवरी, अभीतक:-एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के छात्र निखिल वत्स ने जेईई मेंस टेस्ट क्वालीफाई कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। निखिल वत्स को 98.64 प्रतिशत प्रसांटाइल प्राप्त की। आज स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर निखिल वत्स का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बताया कि छात्र निखिल वत्स छबिली गाँव का रहने वाला है। एल. ए. स्कूल के भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए निखिल वत्स के बारे में सभी को विस्तार से बताया। उन्होनें कहा कि निखिल वत्स प्रतिदिन 15 घण्टे से भी ज्यादा समय पढाई करने वाला विद्यार्थी हैं। निखिल वत्स ने अपनी इस कड़ी मेहनत के आधार पर पहले ही प्रयास में इस कठिन परीक्षा को पास किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि निखिल वत्स एक होनहार विद्यार्थी है। इस विद्यार्थी ने अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आज जेईई मेंस टेस्ट क्वालीफाई करके एक इतिहास रचकर अपने स्कूल व झज्जर जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बेटे निखिल वत्स को शुभकामनाएं भेंट कर इस सफलता पर अपनी खुशी को इजहार करते हुए आने वाले समय में अन्य बच्चों को निखिल वत्स से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पुष्पा यादव, स्कूल डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान के साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे।
झज्जर जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने गुरु रविदास जयंती पर 10 कार्यक्रमों में की शिरकत’
झज्जर, 12 फरवरी, अभीतक:- झज्जर जिला परिषद के चेयरमैन श्री कप्तान बिरधाना जी ने महान संत गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती (प्रकाश पर्व) के पावन अवसर पर आयोजित 10 कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ये कार्यक्रम झज्जर शहर, सुरखपुर, दुजाना, जहाजगढ़, मातनहेल, मुंडसा, लाडायन, सुरेहती, गिजारोड़ में आयोजित किए गए, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रमों में मनीष शर्मा, सीमा दहिया, नीरज दुजाना, बग्गा प्रधान, रमेश चंदर, रमेश्वर गोठवाल, कृष्ण नीलाहेड़ी और सत्यवान पंचाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अपने संबोधन में चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने संत रविदास जी के विचारों, उनके सामाजिक समरसता के संदेश और समाज सुधार में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, गुरु रविदास जी का जीवन समानता, एकता और मानवता की प्रेरणा देता है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गुरु रविदास जी के भजनों और उपदेशों को सुना, साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। आयोजकों और स्थानीय लोगों ने श्री कप्तान बिरधाना की उपस्थिति और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
मनमोहन खंडेलवाल को प्रदेश मिडिया प्रभारी नियुक्ति का पत्र सौंपते महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री खुशीराम जांगड़ा व अन्य।
मनमोहन खंडेलवाल अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के मिडिया प्रभारी नियुक्त
झज्जर, 12 फरवरी, अभीतक:- अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगड़ा ने वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन खंडेलवाल को महासभा का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगड़ा ने यह जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि मनमोहन खंडेलवाल के समाज के प्रति समर्पण भाव, कर्मठता व योग्यता को देखते हुए उन्हें प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है और आशा है कि वे अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा के साथ निभाएंगे। मिडिया प्रभारी नियुक्त किये जाने पर मनमोहन खंडेलवाल ने जांगिड़ ब्राह्मण महासभा व प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगड़ा का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वे समाज को संगठित करने और समाज की प्रगति के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे। इस मौके पर राजेश जांगड़ा, दयाकिशन जांगड़ा, सोमबीर जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।
झज्जर पुलिस की टीम ने चार महिला सहित आठ आरोपियों को चोरी के मामले में किया गिरफ्तार
चोरी की चार बैटरियां और वारदात में प्रयोग ऑटो बरामद’
चोरी की नौ वारदातों का हुआ खुलासा
झज्जर, 12 फरवरी, अभीतक:- थाना सदर झज्जर के अंतर्गत आने वाली पुलिस चैकी दुलीना की टीम ने चोरी करने वाले गिरोह के आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए दुलीना चैकी प्रभारी उप निरीक्षक रीना ने बताया कि अश्वनी कुमार ने शिकायत देते हुए बताया कि वह एक्सएलआरआई दिल्ली एनसीआर कैंप में एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नियुक्त है। उसकी कंपनी से 16 जनवरी 2025 की रात को डीजल जनरेटर के लिए उपयोग की जाने वाली 6 बैटरियां चोरी हो गई हैं। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए चार महिला सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार करके न्याय हिरासत में भेजा है। सबसे पहले पुलिस टीम द्वारा चोरी की वारदातों में प्रयोग करने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया ऑटो चालक की पहचान नरेश निवासी भौमखाड़ा खोखरा कोट रोहतक के तौर पर की गई जिसके बाद आरोपी को झज्जर न्यायालय में पेश करके पुलिस पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड कर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान जांच में सामने आया कि उपरोक्त मामले में चार महिलाएं भी शामिल हैं जिनको पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया और उन्हें अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगामी कार्रवाई में तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान राकेश निवासी लुहारी, कुलदीप निवासी हरसिंदा जिला जींद और पप्पू हुसैन निवासी कटेटा बरेली उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी पप्पू हुसैन से चोरी की गई चार बैटरियां बरामद हुई। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस जांच के दौरान आरोपियों से जिला झज्जर में चोरी की नौ वारदातों का खुलासा हुआ।
अवैध हथियार सप्लायर आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 12 फरवरी, अभीतक:- पुलिस आयुक्त श्री बी. सतीश बालन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार रखने व सप्लाई करने वाले दोनों आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सीआईए वन की पुलिस टीम ने 23 जनवरी 2025 को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू किया था। जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए जांच की तो पता चला कि यह अवैध हथियार उसने प्रविंदर निवासी आसण्डा से लिया है जिस पर सीआईए की पुलिस टीम ने उपरोक्त व्यक्ति को काबू करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
झज्जर पुलिस की टीम ने गांव सराए औरंगाबाद और कसार में युवाओं को फर्जी ट्रेवलिंग एजेंसी से सावधान रहने के बारे में किया जागरूक’
बहादुरगढ़, 12 फरवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस लगातार जहां अपराधिक पर नकेल कस रही है वहीं उनके द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव और यातायात नियमों का पालन करने, महिला विरुद्ध अपराध के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम के अंतर्गत बुधवार को केएमपी यातायात थाना प्रबंधक निरीक्षक महेश कुमार और महिला थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ उपनिरीक्षक नीलम ने गांव सराए औरंगाबाद और कसार मे युवाओं को जो विदेश जाने के इच्छुक हैं उनको फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि विदेश जाने के इच्छुक लोग जागरूकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रैवल एजेन्टों का शिकार बनकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। लोगों को ऐसे फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने से पूर्व एजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट की ही सेवाएं लें। निरीक्षक महेश कुमार ने कहा कि काफी संख्या में लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं। लोगों की इस इच्छा का फायदा उठाकर फर्जी ट्रैवल एजेंट वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन के द्वारा लोगों से सम्पर्क करते हैं। ये लोग पीड़ितों को तब झांसे में फंसा लेते हैं जब वे सोशल मीडिया पर प्रसारित नकली यात्रा विज्ञापनों का जवाब देते हैं। इसके बाद एजेंटों द्वारा तरह-तरह के लालच देकर पैसे हड़प लिए जाते हैं। बहुत से मामलों मे ये एजेंट आम लोगों को अवैध तरीके से सीमावर्ती दूसरे देशों में भेज देते है और वहा से जगंलों, समुन्द्री रास्तों, सड़क मार्ग द्वारा पैदल नावों, कंटेनरों द्वारा अवैध तरीके से सीमा पार करवाते है। इस यात्रा के दौरान बहुत से लोगों की मृत्यु भी हो जाती है। बहुत से मामलों में अवैध तरीके से विदेश गए लोगों के पासपोर्ट आदि दस्तावेज अपराधियों द्वारा छीन लिए जाते है और उनसे डरा धमका कर गलत कार्य करवाए जाते है। इसलिए हमें ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से बचकर रहे। थोड़ी सी सावधानी आपको ठगी का शिकार होने से बचा सकती है। विदेश जाने से संबंधित कार्यों को लेकर हमेशा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट से संपर्क करे और किसी भी तरह की फीस देने से पहले इस एजेंट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे।उन्होंने कहा कि किसी भी कालेज और यूनिवर्सिटी में दाखिले के समय किसी भी तरह का कैश पेमेंट न करें। बल्कि सारे भुगतान बैंक के जरिए ही करें और जो आपको ऑफर लेटर दिया जाता है, उसके ऊपर यूनिवर्सिटी का ईमेल आईडी होता है, उस आईडी पर मेल करके ऑफर लेटर के बारे जानकारी प्राप्त करे। सही तरीके का प्रयोग करें सरकार के नियमों का पालन करें वरना आप किसी संकट में फंस सकते हो। इसी दौरान महिला थाना प्रबंधक ने यातायात के नियमों के बारे में और साइबर क्राइम के बारे में भी लोगों को जागरूक किया इस दौरान उन्होंने बताया कि अगर किसी महिला का किसी प्रकार से शोषण हो रहा है तो वह इसकी जानकारी हमें दे हम उनकी हर प्रकार से सहायता करेंगे। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके आसपास कहीं पर कोई व्यक्ति आवारा घूमता हुआ दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दें ताकि ऐसे शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जा सके।
मंदिर में युवक का जली हुई अवस्था में मिला शव
बहादुरगढ, 12 फरवरी, अभीतक:- बहादुरगढ़ के एक मंदिर में युवक का जली हुई अवस्था में शव मिलने का समाचार है। मंदिर में मिले शव से क्षेत्र सनसनी फैल गई। बहादुरगढ कबीर बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में शिव मंदिर के अंदर यह जला हुआ शव मिला है। घटना की सूचना के बाद डीसीपी मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की गई। हालांकि मृतक युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। लोगों द्वारा लोगों ने मंदिर में शव पडा होने की पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला गया मगर अभी तक पुलिस युवक की पहचान नहीं कर पाई है। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि अभी तक मिले सबूतों पर गौर किया जाए तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने स्वयं ही आग लगाई हो। मगर फिर भी पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है। वहीं युवक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। मृतक युवक की पहचान होने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी। यह हत्या है या फिर आत्महत्या, इसका खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
भाजपा नेता दिनेश कौशिक सेवामूर्ति व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा ने किया आईसीए कोचिंग सेंटर ब्रांच का उद्घाटन
बहादुरगढ, 12 फरवरी, अभीतक:- भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश कौशिक सेवामूर्ति व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजपाल शर्मा ने आज गणपति धाम एकेएम टावर बहादुरगढ़ में आईसीए कोचिंग सेंटर ब्रांच का उद्घाटन किया। इस कोचिंग सेंटर में नौकरी की गारंटी होगी। इस कोचिंग सेंटर में कोर्स करने वाले छात्रों की फ्री काउंसलिंग की जायेगी। आईसीए कोचिंग सेंटर डायरेक्टर अशोक मित्तल, कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग आदि ने दिनेश कौशिक सेवामूर्ति व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजपाल शर्मा का फूल मालाओं से अभिनंदन एवं जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर दिनेश कौशिक के साथ एसडीएम श्री नसीब सिंह, दिनेश शेखावत, चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठी, श्री राम अहलावत, श्री भीम सिंह प्रणामी, श्री नरेश भारद्वाज आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा के भतीजे सौरभ छिकारा की तेरहवीं कार्यक्रम में दी श्रद्धांजलि
बहादुरगढ, 12 फरवरी, अभीतक:- भारतीय किसान संघ हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा के भतीजे सौरभ छिकारा पुत्र सत्यप्रकाश छिकारा (पार्षद) की तेरहवीं का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अनेक सामाजिक व राजनीतिक व्यक्तियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। भारतीय किसान संघ हरियाणा की ओर से प्रदेश महामंत्री रामवीर सिंह चैहान द्वारा शौक प्रस्ताव दिया गया। इस मौके पर परिवार व सगे संबंधियों द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौलसिरी का पेड़ लगाया गया। इस मौके पर सौरभ की दादी मूर्ती छिकारा, ताई श्रीमती अनिल छिकारा, माता शीला छिकारा, बहन वंदना, भाई प्रियांशु छिकारा, डॉ संदीप छिकारा, भाभी नेहा, मास्टर ओमप्रकाश, वन्य प्रेमी जयपाल सांगवान, विनोद दहिया, विजय कुमार, राजीव विजयरण, महताब छिकारा समेत आदि मौजूद थे।
नवलगढ में विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाई
नवलगढ, 12 फरवरी, अभीतक:- आज अंगिरा सेवा समिति भवन मे भगवान विश्वकर्मा की जयंती अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहमण महासभा ब्लाॅक सभा नवलगढ़ महर्षि अंगिरा सेवा समिति व श्री विश्वकर्मा जांगिड़ संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे हर्षोल्लास से मनाई गई। अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। भगवान विश्वकर्मा की आरती की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि शिक्षाविद रामदेव चिराना विशिष्ट अतिथि पूर्व विकास अधिकारी बद्रीप्रसाद जांगिड थे। मंच पर विसेसर दयाल जांगिड ओमप्रकाश जांगिड भंवरलाल जांगिड व सम्मानित होने वाले विश्वकर्मा पुत्र मुरारीलाल रोहलीवाल उपस्थित थेे। कार्यक्रम में मशीनरी विशेषज्ञ मुरारीलाल रोहलीवाल का सम्मान पुष्प माला व प्रतीक चिंह देकर किया गया। ज्ञात रहे जन्मजात इंजीनियर मुरारीलाल रोहलीवाल ने रोली की मशीन बनाई मसाले पिसने की मशीन तथा अब तेल निकालने की मशीन का आविष्कार किया है। आप हर कार्य मे दक्ष है लकड़ी लोहे चिनाई बिजली आदि कामों में पारंगत है। आपने स्वयं का मकान भी खुद बनाया है। अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के बारे मे विस्तार से बताया। सभी ने अपने अपने कार्य में कर्तव्य निष्ठ होकर दक्षता से कार्य करने की सलाह दी ताकि हम लोग देश की उन्नति मे भागीदारी निभा सके। भगवान विश्वकर्मा की संतान शिक्षा चिकित्सा कारीगरी विज्ञान कौशल कला में समाज मे अपना अग्रणी स्थान रखती है। कार्यक्रम में नवलगढ व्यापार संध के अध्यक्ष कैलाश जांगिड, मातादीन जांगिड, सुरेन्द्र कुमार जांगिड, सत्यनारायण जांगिड, रामप्रसाद जांगिड, महावीर प्रसाद जाखल वाले, महावीर प्रसाद निर्वाणों की ढाणी, संपत जांगिड, विनोद जांगिड, जगदीश जांगिड, नथमल जांगिड, संजू जांगिड, कैलाश जांगिड बिरोल वाले, बाबूलाल जांगिड, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील जांगिड, मंजू देवी, सुल्ताना राम, भागीरथ मल, रामसिंह, रमेश जांगिड आदि जांगिड समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद सुरेश कुमार जांगिड ने किया।
राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की बोर्ड बैठक सुनील सिंघी की अध्यक्षता में हुई
नई दिल्ली, 12 फरवरी, अभीतक:- नई दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की बोर्ड बैठक सुनील सिंघी अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रतिष्ठित बोर्ड सदस्यों और विभिन्न मंत्रालयों के समर्पित संयुक्त सचिवों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। बोर्ड ने बजट के सकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप कनेक्ट टू कॉन्फिडेंस माहौल को बढ़ावा देने के लिए साप्ताहिक वीसी बैठकों पर अपडेट साझा किए गए। खुदरा व्यापारियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता और पहुंच बढ़ाने के लिए नौ मंत्रालयों के बोर्ड सदस्यों और अधिकारियों से सुझाव एकत्र किए गए।
विश्व रेडियो दिवस की पूर्व संध्या पर रेडियो का रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 12 फरवरी, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर विश्व रेडियो दिवस की पूर्व संध्या पर एक रेडियो का रेखाचित्र बनाया। 13 फरवरी को पूरे विश्व में रिडियो दिवस मनाया जाता है। देश के लिए नई उपलब्धियों का तथा रेडियो श्रोताओं के लिए यह खुशी का दिन ही है। 85 वर्ष पूर्व 23 जुलाई, 1927 को भारत में रेडियो का पहला प्रसारण मुंबई से हुआ। दुनिया में रेडियो प्रसारण का इतिहास काफी पुराना नहीं है। सन 1900 में मारकोनी ने इंग्लैण्ड से अमेरिका बेतार संदेश भेजकर व्यक्तिगत रेडियो संदेश की शुरुआत की। इसके बाद कनाडा के वैज्ञानिक रेगिनाल्ड फेंसडेन ने 24 दिसम्बर, 1906 को रेडियो प्रसारण की शुरुआत की। उन्होंने जब वायलिन बजाया तो अटलांटिक महासागर में विचरण कर रहे जहाजों के रेडियो आपरेटरों ने अपने-अपने रेडियो सेट में सुना। कल्पना कीजिये कितना सुखद क्षण रहा होगा, लोग झूम उठे होंगे। संचार युग में प्रवेश का यह प्रथम पड़ाव था। उसके बाद पिछले 104 वर्षों का इतिहास बड़ा रोचक है। विज्ञान ने खूब प्रगति की। संचार के क्षेत्र में दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। भारत में 23 जुलाई, 1927 को प्रायोगिक तौर पर प्रसारण शुरू किया गया। उस समय की भारत सरकार एवं इंडियन ब्राडकास्टिंग लिमिटेड के बीच समझौते के तहत रेडियो प्रसारण प्रारंभ हुआ। यह कंपनी 1930 में निस्तारण में चली गई तो इसका राष्ट्रीयकरण इंडियन ब्राड कास्टिंग कॉरपोरेशन रखा गया। आजादी के बाद 1956-57 में इसका नाम ऑल इंडिया रेडियो या आकाशवाणी रखा गया। जहां तक आकाशवाणी का सवाल है, आजादी के समय 1947 में इसका केवल 6 केन्द्रों एवं 18 ट्रांसमीटरों का केन्द्र था तथा उसकी पहुंच केवल 11 प्रतिशत लोगों तक थी। आज आकाशवाणी के 231 केन्द्र तथा 373 ट्रासमीटर है तथा इसकी पहुंच 99 प्रतिशत लोगों तक है। भारत जैसे बहु संस्कृति, बहुभाषी देश में आकाशवाणी से 24 भाषाओं में इसकी घरेलू सेवा में प्रसारण होता है। आकाशवाणी मिडियम वेव, शार्ट वेव एवं एफ.एम के माध्यम से प्रसारण सेवा प्रदान करती है। तब और अब में आज कितना फर्क हो गया है। एक समय था जब रेडियो ही संचार का प्रमुख साधन था लेकिन आज जमाना बदल गया है। धरती के एक छोर से दूसरे छोर तक बैठा व्यक्ति सतत् एक दूसरे के संपर्क में रहता है। दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी घटना हो पलभर में सभी जगह प्रसारित हो जाती है। तेज गति से चल रहे इस कॉलखण्ड में रेडियो की बात बड़ी असहज लगती होगी लेकिन यह सच है कि किसी जमाने में रेडियो की अपनी अलग ही शान थी। रेडियो रखना, रेडियो सुनना और रेडियो के कार्यक्रमों में भाग लेना गौरव की बात होती थी। टेलीविजन के आने के बाद रेडियो श्रोताओं में कमी आई है लेकिन एफ.एम के आने के बाद अब पुनः रेडियो के दिन लौट रहे हैं। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, नवीन कौशिक, माही कौशिक, वेदपाल वशिष्ठ, गोपाल कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा उपस्थित रहे ।
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन – बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल ने पवित्र त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
चंडीगढ़, 12 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित आस्था और अध्यात्म के महापर्व महाकुंभ मेले में भाग लिया। इस दौरान राज्यपाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वसंथा बंडारू के साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। राज्यपाल ने कहा कि यह महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है। शास्त्रों में बताया गया है कि महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान करने से व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है और मनुष्य सभी पापों और बुराइयों से भी मुक्ति प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज आज सनातन संस्कृति की अलौकिक आभा से सुशोभित है। प्राचीन समय से चली आ रही भारत की यह परंपरा आज के आधुनिक युग में भी अक्षुण है और अपनी पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ विश्व को भारत की संस्कृति से परिचित करा रही है।
राज्यपाल ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज को किया नमन
चंडीगढ़, 12 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज बुधवार को परमार्थ निकेतन आश्रम, प्रयागराज में पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज से मुलाकात की। पूज्य स्वामी जी परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश के अध्यक्ष और आध्यात्मिक प्रमुख हैं। राज्यपाल व स्वामी जी ने आपस में बेहद ही सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत की। इस दौरान राज्यपाल ने अपने परिवार सहित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि आज विशेष महत्व का दिन है। आज ही के दिन संत रविदास जी का जन्म हुआ, मैं संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। उन्होंने कहा कि महान संत रविदास जी ने मानवता, समानता और भक्ति का संदेश दिया। उनकी शिष्या मीरा बाई ने उनसे दीक्षा लेकर श्री कृष्ण भक्ति का मार्ग अपनाया और अपने भजनों से ईश्वर प्रेम को जीवंत किया। संत रविदास जी का संदेश था कि भक्ति और सच्चे कर्म से ही मोक्ष प्राप्त होता है। आइए, उनके उपदेशों को अपनाकर समाज में प्रेम, समानता और भक्ति का प्रकाश फैलाएँ।
हरियाणा व देश के कई शहरों में बसेगी 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी
नई दिल्ली, 12 फरवरी, अभीतक:- देशभर में औद्योगिक विकास के जरिए प्रगति का नया अध्याय लिखने की तैयारियों की खबर आ रही है और खबर ये है कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी विकसित करने के लिए राज्य सरकारों से जमीन मिल गई है। यहां आधारभूत संरचना तैयार करने का काम अगले साल मार्च से शुरू किया जाएगा। मैन्यूफैक्चरिंग का बड़ा इकोसस्टम तैयार करने के लिए सरकार की घोषणा के बाद पूरे प्रोजेक्ट पर तैयारी चल रही है। इन परियोजनाओं को अगले तीन साल में पूरा किया जाना है। राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास निगम लिमिटेड इसके लिए निर्माण एजेंसियों का चयन शुरू करने जा रही है।एनआईसीडीसी इन औद्योगिक स्मार्ट सिटी को प्लग एंड प्ले सुविधा के तहत विकसित करेगा। इसके तहत उद्यमी को एक ही जगह पर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी सभी सुविधाएं विकसित रूप में मिलती हैं। उद्यमी को किसी भी तरह की मंजूरी के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत मंजूरी मिलने के बाद अपने जरूरत के हिसाब से प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करा सकते हैं। इन शहरों में निवेशकों के लिए जमीन पहले से तैयार रहेगी। उन्हें जमीन खोजने या फिर उसके लैंड यूज को बदलवाने या उस जमीन पर औद्योगिक यूनिट लगाने संबंधी काम के झंझट में नहीं पड़ना पड़ेगा। औद्योगिक यूनिट की स्थापना के लिए तमाम सुविधा से लैस जमीन उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी, जिसे पूरा कर लिया गया है। एनआईसीडीसी के सीईओ एवं एमडी रजत कुमार सैनी के अनुसार इन औद्योगिक स्मार्ट सिटी को विकसित करने के लिए जमीन मिलने के बाद केंद्र सरकार से 28 हजार करोड़ का फंड जारी कर दिया गया है। निगम अब सभी जगह योजना के हिसाब से निर्माण एजेंसियों का चयन करेगी और इस पर अगले साल मार्च से काम शुरू किया जाएगा। इसे अगले तीन वर्ष में पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि सरकार इन स्मार्ट सिटी के जरिये देश-विदेश की कंपनियों को शानदार सुविधाओं से लैस माहौल देना चाहती है। इससे देश में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां बढ़ने के साथ बड़े पैमाने पर रोजगार का भी सृजन होगा। इनमें उत्तर प्रदेश के आगरा व प्रयागराज में परियोजना से 87 हजार से अधिक रोजगार का सृजन होगा। वहीं, बिहार के गया में प्रोजेक्ट से एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। औद्योगिक स्मार्ट सिटी से जुड़ी छह परियोजनाएं अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत आएंगी। इनमें हरियाणा स्थित हिसार, पंजाब के पटियाला में राजपुरा, उत्तर प्रदेश में आगरा व प्रयागराज, उत्तराखंड में स्थित खुरपिया तो बिहार में गया शामिल है। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर की दो परियोजनाएं महाराष्ट्र के दिघी और राजस्थान में जोधपुर-पाली मारवाड़ शामिल हैं। विशाखापट्नम-चेन्नई औद्योगिक कॉरिडोर, हैदराबाद- बेंगलुरु औद्योगिक कॉरिडोर, हैदराबाद-नागपुर औद्योगिक कॉरिडोर और चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक कॉरिडोर के तहत चार परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें आंध्र प्रदेश में कोप्पार्थी, ओरवाकई, तेलंगाना में जहीराबाद व केरल में पल्लकड़ शामिल है।
शहर क्षेत्र (एकड़ में) निवेश क्षमता (करोड़ में) परियोजना लागत (करोड़ में) रोजगार
खुरपिया 1002 6180 1265 1265
हिसार 2988 32417 4680 125000
राजपुरा, पटियाला 1099 7500 1367 64,204
आगरा 1058 3447 1812 69516
प्रयागराज 352 1600 658 17700
गया 1670 16524 1339 109185
दिघी 6056 38000 5469 114183
जोधपुर पाली मारवाड़ 1578 7500 922 40000
एनआईसीडीसी के सीईओ व एमडी रजत कुमार सैनी ने बताया कि औद्योगिक स्मार्ट सिटी को अलग अलग मैन्युफैकचरिंग यूनिटों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जाएगा। खुरपिया को आटोमोबाइल, आटो कंपोनेंट, इंजीनियरिंग और फैब्रिकेशन के लिए तैयार किया जाएगा। पटियाला में राजपुरा को इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम डिजाइन एवं विनिर्माण, खाद्य और पेय पदार्थ, फैब्रिकेटेड धातु उत्पाद, फार्मास्यूटिकल, रबड़ व प्लास्टिक और कपड़ा व परिधान का हब बनाने की तैयारी। हिसार में विमानों के रखरखाव, मरम्मत और पूर्ण जांच (एमआरओ) गतिविधियां, फूड प्रोसेसिंग, रेडीमेड कपड़े और इंजीनियरिंग का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। आगरा में चमड़े के उत्पाद, फूड प्रोसेसिंग व पेय पदार्थ, दवा व चिकित्सा, इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं विनिर्माण का हब बनाने की योजना है। प्रयागराज में ई-मोबिलिटी आधारित ऑटोमोबाइल, खाद्य एवं पेय पदार्थ, चमड़े के उत्पाद, रेडीमेड कपड़े, साइकिल मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग का बड़ा केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है। गया में कृषि व खाद्य प्रोसेसिंग, बिल्डिंग मैटेरियल, चमड़े के उत्पाद, रेडीमेड कपड़े, फर्नीचर, चिकित्सा उपकरण, हस्तकरघा व हस्तशिल्प और इंजीनियरिंग का हब बनाया जाना है।
भिवानी में बुजुर्ग की जेब काटी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
भिवानी, 12 फरवरी, अभीतक:- भिवानी में बुजुर्ग की जेब काटने का मामला सामने आया है। वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग किसी को पैसे देने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बस में चढ़ते समय भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी युवक जेब से 60 हजार रुपए निकालकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। भिवानी जिले के गांव सैय निवासी करीब 75 वर्षीय हीरा सिंह ने सिटी थाना में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि वह 10 फरवरी को 60 हजार रुपए घर से लेकर आया था। उन्होंने एक घोड़ी ली थी, उसकी पेमेंट देनी थी। पेमेंट देने के लिए वह रुपए लेकर आया था और पेमेंट देने जा रहा था। उसने रुपए एक प्लास्टिक की थैली में रखे हुए थे और रुपए अपनी जेब में डाल रखते थे। वह वैश्य कॉलेज के पास चैक पर बस में चढ़ रहा था। इसी समय भीड़ थी। एक युवक उसकी जेब से रुपए निकाल लिए। कुछ समय बात उसे इसका पता चला। पीड़ित ने बताया कि पता चलने के बाद उसने आरोपी युवक का पीछा किया। लेकिन इसी दौरान आरोपी युवक रुपए लेकर बस से नीचे उतर गया और वहां खड़े एक ऑटो में बैठकर चला गया। युवक का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि यह वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी भागते हुए दिखाई दे रहा है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
दिल्ली ब्रेकिंग
दिल्ली में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के छह अफसरों को गिरफ्तार किया है,
ये गिरफ्तारियां भ्रष्टाचार और रिश्वत के मामले में हुई हैं,
आरोप है कि ये कर्मचारी अपनी खाकी वर्दी का दुरुपयोग कर सड़कों पर गाड़ियों से अवैध वसूली करते थे
आज राज्यसभा सांसद (हरियाणा) श्रीमती रेखा शर्मा ने माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड से औपचारिक मुलाकात की
माननीय उपराष्ट्रपति से विभिन्न राजनीतिक एवम सामाजिक विषयो पर विस्तृत चर्चा की एवम महत्वपूर्ण मार्गदर्शन लिया संसद सत्र के अपने अनुभव साझा किए
सिख दंगा केस में दिल्ली की अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट 18 फरवरी को सजा सुनाएगी। 41 साल बाद इस मामले में फैसला आया है। यह 1984 सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार में दो सिखों की हत्या का केस है।
परिवहन, बिजली व श्रम मंत्री अनिल विज ने भाजपा द्वारा अनुशासनहीनता के मामले में दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया चंडीगढ़, 12 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के परिवहन, बिजली व श्रम मंत्री अनिल विज ने भाजपा द्वारा अनुशासनहीनता के मामले में दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपने आठ पन्नों के जवाब में कई मामलों का खुलासा किया है। इनमें राज्य में अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी के अलावा विधानसभा चुनावों में हुई हराने की साजिश का भी जिक्र है। हालांकि मीडिया से बातचीत में विज ने जवाब को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। उन्होंने केवल इतना कहा कि उन्होंने नोटिस का जवाब दे दिया है लेकिन क्या जवाब दिया है, यह वह नहीं बताएंगे। यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशों पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने विज को नोटिस भेजा था और तीन दिन में जवाब देने को कहा था। 10 फरवरी को उन्हें नोटिस दिया गया था। बुधवार को जवाब भेजने का आखिरी दिन था और सुबह ही उन्होंने पार्टी नेतृत्व को अपना जवाब भेज दिया।
नशे के खिलाफ जंग में शामिल होने व जिला झज्जर को नशा मुक्त बनाने का किया आह्वान
बहादुरगढ़, 12 फरवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस लगातार आमजन को नशा व साइबर अपराधों बारे जागरूक कर रही है। जिसके लिए पुलिस की सभी थाना एवं चैकियों की टीमें इस कार्य में दिन-रात लगी हुई है। इस अभियान में झज्जर पुलिस की टीमें हर गली, चैक चैराहों, स्कुल कालेजों व झुग्गी झोपड़ियों में जाकर नशे के दुष्परिणामों व साइबर अपराधों बारे जागरूक कर रही है। इसी अभियान को और आगे ले जाने की कड़ी में आज थाना आसौदा व चैकी मांडौठी ने आमजन को नशे के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित किया व साइबर अपराधों बारे जागरूक रहने के लिए बाबा संतोक धाम छारा मे एकत्रित हुए लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के दौरान थाना प्रबंधक आसौदा निरिक्षक विनोद ने गांव छारा में लोगों को नशे के खिलाफ इस जंग में शामिल होने का आह्वान किया। आमजन को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है। शराब और, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, खैनी पहले का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद में धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन, अफीम, पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है। बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं। जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने व खेलों की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अगर उनके आस-पास कोई नशा करता या बेचता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। आपका एक प्रयास कई घरों में अंधेरा होने से बचा सकता है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसी तरह साइबर अपराधों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि हमें इंटरनेट पर अपने कार्य करने के दौरान या इंटरनेट का उपयोग करते समय बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। हमें अपने सोशल मीडिया खातों पर एक मजबूत पासवर्ड लगाकर खातों को सुरक्षित रखना चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से संपर्क नहीं करना चाहिए। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके उसे ओपन नहीं करना चाहिए। किसी अनजान नम्बर से आने वाली वीडियो कॉल का उत्तर नहीं देना चाहिए और ना ही किसी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट मंजूर करनी चाहिए। जब कोई व्यक्ति अपने आपको बैंक का अधिकारी या प्रतिनिधि बताकर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक खाता नम्बर, क्रेडिटध्डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर, ओटीपी, आधार कार्ड नंबर व पैन कार्ड नंबर आदि मांगता है तो उस व्यक्ति के साथ उक्त जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए। इस प्रकार हम छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर अपने आपको साइबर अपराधियों से बचाकर रख सकते हैं और अपने आपको होने वाली मानसिक व आर्थिक हानि से बचा सकते हैं। उन्होने आगे कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें और ूूूण्बलइमतबतपउमण्हवअण्पद पर शिकायत करें।
न्यायमूर्ति ने 379 नए कानून स्नातकों को शपथ दिलाई, अधिवक्ता नामांकन प्रमाण पत्र वितरित किये
चंडीगढ 12 फरवरी, अभीतक:- माननीय न्यायमूर्ति श्री त्रिभुवन दहिया, न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा शासकीय न्यायाधीश, जिला एवं सत्र न्यायालय झज्जर डिवीजन ने आज बुधवार को लॉ भवन में पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि इस अवसर की शोभा बढ़ाई। माननीय न्यायमूर्ति ने 379 नए कानून स्नातकों को शपथ दिलाई और उन्हें बतौर अधिवक्ता नामांकन प्रमाण पत्र वितरित किये। 9 नए बने वकील झज्जर से हंै। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन डॉ. विजेंद्र सिंह अहलावत ने की। माननीय न्यायमूर्ति श्री दहिया ने नव नामांकित अधिवक्ताओं को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और उनसे विधि के क्षेत्र में सफल एवं प्रभावशाली करियर के लिए शोध एवं कड़ी मेहनत की शक्ति को अपनाने का आग्रह किया। माननीय न्यायमूर्ति ने उन्हें उत्साहित करते कठिन परिश्रम करने की शिक्षा दी और उन्हें अच्छे ज्ञान के गुण, धेरिये, निष्पक्ष और आचार निति अपनाने पर जोर दिया और समाज में श्रेष्ठता और स्कारात्मंक प्रभाव बनाने की भी शिक्षा दी। पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन डॉ. विजेंद्र सिंह अहलावत ने हरियाणा पंजाब और चड़ीगढ़ से आये वकीलों के अभिभावकों और समारोह में उपस्थित अथितियो का स्वागत किया और माननीय न्यायमूर्ति का आभार प्रकट किया तथा नये वकीलों को बधाई दी। उन्होंने माननीय न्यायमूर्ति के जीवन का विस्तृत परिचय भी दिया जिससे नए वकील उनके सफल जीवन से प्ररेणा ले सके
इस अवसर पर श्री राकेश गुप्ता चेयरमैन और श्री करनजीत सिंह मेम्बर एनरोलमेंट समिति, श्री सी एम् मुंजाल, चेयरमैन वित् समिति, मलकैत सिंह अतिरिक्त सचिव और बार कौंसिल के अन्य समानित सदस्य भी उपस्थित रहे।
व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदला, बहाने से पासवर्ड जानकर हजारों रूपये निकाले
झज्जर, 12 फरवरी, अभीतक:- झज्जर में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने हजारों रूपए की चपत लगा दी। शहर में बैंक के समीप अनजान के साथ बात करना और उसे जानकारी देना महंगा पड़ गया। शातिर ने व्यक्ति का एटीएम दूसरे से बदल लिया और उस व्यक्ति से पासवर्ड भी जान लिया। दूसरे एटीएम बुथ पर जाकर व्यक्ति के खाते से 40 हजार निकाल लिए। झज्जर शहर के सेक्टर 6 निवासी एक व्यक्ति सिलानी गेट बैंक आया था। जहां पर एक अनजान व्यक्ति ने जानकारी के बहाने से उससे बात करनी शुरू की और अपना कार्ड दिखाकर कुछ पूछने लगा। वहीं पूछने के बहाने से उस व्यक्ति से भी चालाकी से कार्ड निकलवा लिया और उसे बदल दिया। एटीएम कार्ड बदले जाने से अनजान, व्यक्ति के खाते से कुछ ही देर में 40 हजार रूपए कट जाते हैं। व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
झज्जर के सांपला मार्ग पर बाइकों में हुई टक्कर, एक की मौत
झज्जर, 12 फरवरी, अभीतक:- झज्जर के सांपला मार्ग पर बीती देर रात दो बाईकों में आमने सामने भिंड़त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोनीपत रोड पर गिरावड़ में वर्ल्ड कॉलेज के पास हादसा हुआ। मृतक के साथ बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल है। वहीं दूसरी बाईक चालक को भी चोटें आई हैं। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बाईकों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक पर बैठे दो में से एक की मौत हो गई। जबकि दो घायल हुए हैं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। जांच अधिकारी एएसआई सुनील ने बताया कि कंट्रोल रूम दुर्घटना की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान दर्शन पुत्र हरबंस लाल के रूप में हुई है। जो कि कुरूक्षेत्र के झांसा रोड़ सरस्वती कॉलोनी का रहने वाला था। झज्जर के गांव गिरावड़ में हरिओम भट्टे पर काम करता था। झज्जर से अपनी बाइक पर सवार होकर अपने साथी विनोद के साथ जा रहा था, अचानक तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी जिसके चलते दर्शन की मौत हो गई जबकि दर्शन के साथ बाइक पर बैठे दूसरे व्यक्ति विनोद व दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति घायल हो गया।
क्बलाना गांव में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर
हाईकोर्ट के आदेश पर गांव कबलाना में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
झज्जर, 12 फरवरी, अभीतक:- बुधवार को जिले के गांव कबलाना में प्रशासन की ओर से अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला। गांव कबलाना में पंचायती जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। हाई कोट के आदेश पर पंचायती विभाग की ओर से यह कब्जा हटवाने की कार्रवाई की गई है। गली में लगभग 4 फुट तक दो परिवारों ने कब्जा किया हुआ था जिस पर कोर्ट ने उन्हें तोड़ने के आदेश दिए। गांव की फीरनी पर बनाए गए दो परिवारों के मकान गली में लगभग 3 फीट तक अवैध निर्मित थे। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट में याचिका डाल रखी थी। जिस पर कोर्ट में पाया गया कि दोनों ने ही गली पर कब्जा किया हुआ है। कोर्ट ने पंचायती विभाग को अवैध कब्जों को तोड़ने का निर्देश दिया जिस पर कार्रवाई की गई है। पिछले कई दिनों से लगातार प्रशासन की ओर से अवैध कब्जों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। अब प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। कबलाना गांव में पचायती जगह को लोगों द्वारा घेरा गया था। जिन्हें तोड़ने के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई है। इससे पहले बादली, बहादुरगढ़ शहर और झज्जर शहर में भी अवैध कब्जों पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा चुकी है। प्रशासन की ओर से सख्त रवैया अपनाते हुए लगातार अवैध निर्माण तोड़ा जा रहा है। साथ ही लोगों को अवैध निर्माण न करने की हिदायतें भी दी जा रही हैं।
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पालिकाओं के लिए वरिष्ठ आईएएस, एचसीएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया
चंडीगढ, 12 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से सम्पन्न करवाने हेतु नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पालिकाओं के लिए वरिष्ठ आईएएस, एचसीएस अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक, वरिष्ठ आईपीएस, एचपीएस अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षक तथा उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
सामान्य पर्यवेक्षकों की सूची –
नगर निगम गुरुग्रामः श्री शेखर विद्यार्थी, आई ए एस,
नगर निगम फरीदाबादरू श्रीमति अनिता यादव, आई ए एस,
नगर निगम मानेसर: श्री मनी राम, आई ए एस मनी राम शर्मा,
नगर निगम यमुना नगररू श्री जयबीर सिंह आर्य, आई ए एस,
नगर निगम हिसारः श्री प्रभजोत सिंह, आई ए एस,
नगर निगम रोहतकरू श्री राजनारायण कौशिक, आई ए एस,
नगर निगम करनालः श्री राजेश जोगपाल आई ए एस,
नगर निगम पानीपतः श्री प्रदीप कुमार, आई ए एस,
नगर निगम अम्बालाः श्रीमति वीणा हुड्डा, एचसीएस,
नगर परिषद पटोदी-जाटौली मंडी, नगर परिषद सोहना तथा नगरपालिका फर्रुखनगरः श्री सुरेंद्र सिंह, एच सी एस,
नगर निगम, सोनीपतः श्री जगदीप ढांढा, एच सी एस,
नगर निगम, नगर परिषद, अम्बाला सदर, नगरपालिका बराडा तथा नगरपालिका रादौरः डाक्टर सरिता मलिक,
नगरपालिका नारनौंद तथा नगरपालिका जुलाना, जिला जींदः श्री कमलेश कुमार भादू, एच सी एस,
नगरपालिका इंद्री, नीलोखेड़ी और असंध, जिला करनालः डाक्टर मुनीष नागपाल, एच सी एस,
नगरपालिका, खरखौदाः श्री कुलधीर सिंह, एच सी एस,
नगरपालिका तावडू और नगरपालिका हथीनः श्री महेंद्र पाल, एच सी एस,
नगरपालिका बवानी खेडा, लोहारू तथा सिवानीः श्री सत्येंद्र दूहन, एच सी एस,
नगर परिषद, थानेसर तथा नगरपालिका इस्माइलाबादः श्रीमति मनिता मलिक, एच सी एस,
नगरपालिका बेरी तथा नगरपालिका कलानौरः श्री अनुराग ढालिया, एच सी एस,
नगरपालिका अटेली मंडी तथा कनीनाः श्री योगेश कुमार, एच सी एस, नगरपालिका कलायत, पुण्डरी तथा सीवनः श्रीमति वंदना दिसोदिया, एच सी एस,
नगर परिषद सिरसा और नगरपालिका जाखल मंडीः श्री नवीन कुमार आहूजा, एच सी एस।
पुलिस पर्यवेक्षकों की सूची:-
नगर निगम अम्बाला, नगर परिषद अम्बाला सदर तथा नगरपालिका बराडा: डाक्टर राजश्री सिंह,
नगर निगम फरीदाबादः श्री मनीष चैधरी, आई पी एस,
नगर निगम रोहतक और नगरपालिका कलानौरः श्री शिव चरण,
नगर निगम हिसार और नगर परिषद नारनौंदः श्री हामिद अख्तर, आई पी एस,
नगर निगम मानेसर, नगर परिषद पटोदी-जटौली मंडी और नगरपालिका फरुख नगरः श्रीमती संगीता कालिया, आई पी एस,
नगर निगम गुरुग्राम व नगर परिषद सोहनाः श्री सुरिंदर पाल सिंह, आई पी एस,
नगर निगम करनाल, नगरपालिका इंद्री, नगरपालिका नीलोखेड़ी, नगरपालिका असंध और नगरपालिका तरावडी: श्री राजेंद्र कुमार मीणा, आई पी एस,
नगर निगम पानीपतः श्री सुनील कुमार, आईपीएस,
नगर निगम यमुना नगर और नगरपालिका रादौरः डाक्टर अंशु सिंगला,
नगर निगम सोनीपत तथा नगरपालिका खरखौदाः श्री भूपेन्द्र सिंह,
नगर परिषद सिरसा तथा नगरपालिका जाखल मंडीः श्री सुमित कुमार, आई पी एस,
नगर पालिका अटेली मंडी तथा नगर पालिका कनीना: श्री ध्यान सिंह, एच पी एस,
नगर पालिका बेरीरू श्री विजय सिंह, एच पी एस,
नगर पालिका तावडू तथा नगर पालिका हथीनः श्री संदीप कुमार, एच पी एस,
नगर परिषद थानेसर, नगरपालिका इस्माइलाबाद तथा नगर पालिका लाडवाः सुश्री भारती डबास, एच पी एस,
नगर पालिका बवानी खेड़ा, नगर पालिका लोहारू तथा नगर पालिका सिवानी: श्री अमित दहिया, एच पी एस,
नगर पालिका कलायत, नगरपालिका सीवन तथा नगरपालिका पुण्डरीः सुश्री धारणा यादव, एच पी एस,
नगरपालिका जुलाना एवं नगरपालिका सफीदोंः सुश्री ममता खरब, एच पी एस।
खर्च पर्यवेक्षकों की सूचीः-
नगर निगम फरीदाबादः श्रीमति सुनीला सिंह डीईटीसी,
नगर निगम गुरुग्रामः श्रीमति वंदना चैधरी डीईटीसी,
नगर निगम मानेसरः श्री सार्थक, डीईटीसी,
नगर निगम अम्बालाः श्री अजय कुमार डीईटीसी,
नगर निगम सोनीपतः श्री नील रतन डीईटीसी,
नगर निगम हिसारः श्रीमति सरोज देवी डीईटीसी,
नगर निगम रोहतकः श्री आर. के. नैन डीईटीसी,
नगर निगम करनालः श्री जितेंदर राघव डीईटीसी,
नगर निगम यमुना नगरः श्री कृष्ण कुमार डीईटीसी,
नगर निगम पानीपतः श्री विजेंदर सिंह डीईटीसी।