Haryana Abhitak News 14/02/25

छात्रा उर्वसी ने पाई सुनहरी सफलता
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर की छात्रा उर्वसी ने हरियाणा टेलेंट सर्च एक्जामीनेशन में प्राप्त की फर्स्ट पोजीसन। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर ने बताया की छठी कक्षा की छात्रा उर्वसी ने हरियाणा टेलेंट सर्च एक्जामीनेशन में फर्स्ट प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया की बेटी उर्वसी ने 80 में से 80 मार्क्स लेकर यह उपलब्धि हासिल की। उर्वसी सुपुत्री गौरव खेड़ी जट्ट से एक होनहार छात्रा है। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल मैंजमेंट जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने बेटी उर्वसी को अपने हाथों नगद राशी प्रदान कर बेटी उर्वसी को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान कर बेटी के सुनहरे भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।

 

15 व 16 फरवरी सीएम सिटी कुरूक्षेत्र में होने वाले दो दिवसीय पड़ाव में मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मी भी ताल ठोकेंगे – सिहाग
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- सभी विभागों, बोर्डो, निगमों, नगर निगमों, विश्वविद्यालयों में कार्यरत्त मिनिस्ट्रीयल स्टाफ का सांझा संगठन हरियाणा मिनिस्ट्रिीयल स्टाफ एसोसिएशन पिछले दो दशक से वेतनभत्तों व अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत्त है, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। वेतनमान की बात हो या पदोन्नति मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारी लगातार पिछड़ता ही जा रहा है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर आयोजित चरणबद्ध आंदोलन 15-16 फरवरी को सीएम कैंप ऑफिस कुरूक्षेत्र पर होने वाले पड़ाव में मिनिस्ट्रीयल स्टाफ का कर्मी भी ताल ठोकेगा। इसकी व्यापक तैयारियों को लेकर प्रदेश भर में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है। केंद्रीय कमेटी की ओर से हितेंद्र सिहाग, जगमेंद्र सिंह, सतबीर स्वामी, प्रवीण मोर, अमित बूरा, मुकेश खरब, मनीष घणघस ने बताया कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग में कम से कम 16 हजार 900 और सबसे अधिक एक लाख 82 हजार 200 रूपये वेतन निश्चित किया गया था। इसका अनुपात लगभग 1रू14 बनता है। इसे कम करके 1ः7 किया जाए। इस अनुसार गु्रप डी 26 हजार रूपये वेतन का पात्र बनता है। उक्त के आधार पर तथा भाजपा के घोषणापत्र व 25 अगस्त 2014 के मंत्रीमंडल के फैसले के अनुसार सातवें वेतन आयोग में लिपिकध्स्टैना टाईपिस्ट का वेतन 35400, एसडीसी 39900, सहायक, आंकड़ा सहायक, एडब्ल्यूबीएम, स्टैनोग्राफर 44900, उपाधीक्षक 47600, अधीक्षक 56100 का हकदार बनता है। जिसे लगातार वंचित किया जा रहा है। उक्त वेतनमान शीघ्र लागू कर आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी की तीनों विंग में एसडीसी की पोस्ट को सहायक में मर्ज किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, सभी खाली पदों पर स्थायी भर्तियां व पदोन्नतियां, हरियाणा का अलग वेतन आयोग का गठन किया जाए, पांच हजार रूपये अंतरिम राहत, योग्यता अनुरूप उच्च पदों पर समायोजन, एसीपी 5-10-15 प्रमोशनल पदानुसार, एसईटीसी में छूट, एक्सग्रेसिया नीति में लगाई गई शर्त हटाया जाए, वर्कलोड अनुसार नए पद स्वीकृत किए जाए, पेपरलैस ऑफिसीज, स्टॉफिंग पॉलिसी आदि निजीकरण की नीतियों पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की रीढ़ कहलाने वाले मिनिस्टीयल स्टाफ कर्मियों से सरकार व अफसरशाही दिन-रात गुलामों की तरह काम ले रही है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। उसी अनुरूप ना ही वेतन दिया जा रहा, उल्टा सामाजिक सुरक्षा की गारंटी कहलाने वाली संवैधानिक पेंशन को भी शेयर बाजार के हवाले कर दिया गया है। जिससे मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। व्यापक तैयारियों के साथ ही सांझे संघर्ष में भाग लेने के लिए कर्मियों ने कमर कस ली है।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के स्वागत समारोह की तैयारियां पूरी
16 फरवरी को झज्जर में होगा सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री चैधरी रणबीर सिंह गंगवा के सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन 16 फरवरी, रविवार को महाराजा दक्ष प्रजापति धर्मशाला, रहणिया रोड, वार्ड 15, झज्जर में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रजापति समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी राजेश दूजाना और मंच संचालन प्रजापति नरेश बेडवाल करेंगे। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर फरीदाबाद एवं हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कई सम्मानित हस्तियां भी शिरकत करेंगी, जिनमें उद्योगपति रविंद्र बेरीवाल, विक्रम सिंह (मानेसर), भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कारगवाल, राष्ट्रीय सचिव बीपीएचओ ओमकरण प्रजापति तथा सतीश कुमार प्रजापति रोहतक विशिष्ट अतिथि शामिल हैं। राजेश दूजाना ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा सरकार में सरकारी नौकरी प्राप्त प्रजापति समाज के सभी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम समाज के उत्थान और एकता को मजबूती प्रदान करने का महत्वपूर्ण अवसर होगा। बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों और प्रजापति समाज के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और झज्जर में इस भव्य आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा। इस मौके पर नीरज भगतजी, महेंद्र सिंह काटीवाल, बलवान सिंह ककराना, रामपत ठेकेदार (शहरी प्रधान), देवी सिंह कबाड़ी, प्रजापति नरेश खोवाल पत्रकार, मुनेश प्रजापति बादली, सुरेंद्र सिंह डाबोदीया, अमित प्रजापति बादली, सुरजन सिंह आदि उपस्थित रहे।

पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को 2 मिनट मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
जोधपुर, 14 फरवरी, अभीतक:- चामू क्षेत्र की लोडता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद मां भारती के वीर सपूतों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया की कश्मीर के पुलवामा में पांच साल पहले आज ही के दिन भीषण आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें भारत ने अपने सीआरपीएफ के 40 वीर जवानों को खो दिया था। यह हमला भारत के इतिहास में इंडियन आर्मी पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक है। इस मौके पर अध्यापक मुकेश कुमार, सीता राम, सोमारी देवी, छात्र-छात्रा प्रतिनिधि पिंटू एवं खुशबू सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजपाल जांगड़ा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं। भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र दें।

पुलिस कमिश्नर ने मीटिंग में जिले के सभी डीसीपी, एसीपी थाना प्रबंधकों व चैकी प्रभारियों को दिए जिले में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध करने के निर्देश’
पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र में आने वाले गांव का दौरा करके उन्हें नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के दिए निर्देश’
झज्जर पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा युवाओं को दिया जाएगा शारीरिक प्रशिक्षण’
ग्राम प्रहरी अपने क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर रखेंगे नजर’
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- वीरवार को पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन द्वारा लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिले की वर्तमान स्थिति के बारे में विचार विमर्श किया गया वही जिला के सभी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले गांव का दौरा करने और उन्हें नशे व अपराध के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देने, पुलिस विभाग द्वारा खेल से संबंध रखने वाले कर्मचारियों द्वारा गांव में जाकर युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण देने और ग्राम प्रहरियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क बनाने और अपराधी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की जानकारी उच्च अधिकारियों को देने और जिले के चिन्हित स्थानों पर अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगवाने सहित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन की मुख्य मौजूदगी में डीसीपी हेडक्वार्टर, क्राइम दीपक सहारन, डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, सभी एसीपी, थाना प्रबंधक, चैकी प्रभारी और क्राइम यूनिट मौजूद रही।
झज्जर पुलिस के कर्मचारी देंगे युवाओ को शारीरिक प्रशिक्षण
झज्जर पुलिस द्वारा एक अंनुठी पहल की जा रही है। जिसके अनुसार पुलिस विभाग में खेल से संबंधित कर्मचारियों द्वारा युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए पुलिस के प्रशिक्षित कर्मचारी गांव गांव में जाकर बच्चों को पुलिस , पैरामिलिएट्री व आर्मी की भर्ती ट्रेनिंग देंगे। पुलिस के द्वारा यह फैसला लिया है कि युवाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाया जाए।आजकल कुछ युवाओं का ध्यान नशे, अपराध इत्यादि की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहा है, उन दिशा से भटके युवाओं को सही दिशा देकर उनको नशे व आपराधिक प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए इस मुहिम का आगाज किया गया है। जिस संबंध में पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने कि हरियाणा वीरों की भूमि रही है और यहां पर अधिकतर युवा आर्मी व पुलिस जैसी नौकरियां में जाना पसंद करते हैं अगर आप भी आर्मी व पुलिस सेवा में भर्ती होना चाहते है तो आप इन प्रशिक्षित पुलिस कर्मचारियों से फिजिकल टेस्ट की जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही पुलिस और युवाओं में नजदीकी बढ़ाने के लिए ग्रामीण स्तर पर पुलिस और गांव के खेलकूद से संबंध रखने वाले खिलाड़ियों के साथ खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जाएगी।
ग्राम प्रहरियों अपने क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर रखेंगे नजर
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी एसीपी व थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम प्रहरी अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखें। एसीपी और थाना प्रबंधक अपने क्षेत्र में आने वाले गांव में लगे ग्राम प्रहरियों को उनकी ड्यूटी बारे में समय-समय पर निर्देश देते रहेंगे क्योंकि ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग में सूचनाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक ग्राम प्रहरी को अपने-अपने क्षेत्र कि प्रत्येक गतिविधि पर नजर होनी चाहिए।प्रत्येक ग्राम प्रहरी को पता होना चाहिए कि उसके क्षेत्र में कौन नशीला पदार्थ बेचता है और कौन अवैध हथियार रखता है। गांवध्वार्ड में कौन दबंग है और कौन बदमाशोंध्अपराधियों व असामाजिक शरारती तत्वों से संबंध रखता है, इस किस्म के व्यक्ति पर उनकी नजर होनी चाहिए। गांव, वार्ड के मौजिज एवं जिम्मेवार गणमान्य व्यक्तियों से मिलकर उनसे गांव में अराजकता फैलाने वाले शरारती तत्वों के बारे में जानकारी लें और गांव, वार्ड में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गणमान्य व्यक्तियों की जायज हर तरह की सहायता करें व शरारती तत्वों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करवाई जाए।
’नए कानून के तहत पेपर लेस तरीके से भेजे जाएंगे समन इस प्रक्रिया से पीड़ित को मिलेगा जल्द न्याय
इस दौरान पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने तीन नए कानून के बारे में विचार विमर्श करते हुए उसे प्रभावित ढंग से लागू करने के संबंध मे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गवाही देने का फैसला लिया गया है ताकि अदालतीं करवाई को जल्द पूरा करके पीड़ित को जल्द न्याय दिला जा सके और अपराधी को जल्द सजा मिल सके। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से अदालतों में गवाही होने से गवाह को अब कोर्ट मैं हाजिर होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि गवाह किसी भी स्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी गवाही दे सकता है स इससे जहां समय की बचत होगी वही कोर्ट निलंबित मामलों के निपटारों में भी तेजी आएगी। किसी भी गवाह को समन देना है तो उसे भी पेपर लेस किया गया है और अब समन की तामिल इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से की जाएगी। इस प्रक्रिया को जल्द ही पूर्ण रूप से लागू करने की मुख्य जिम्मेवारी न्यायपालिका और पुलिस विभाग कि है।
पुलिस अधिकारी करेंगे गांव का दौरा और उन्हे नशे व अपराध के दुष्प्रभाव के बारे जागरूक करेंगे
पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में आने वाले गांव का दौरा करके गांव के लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बारे में जानेंगे और उनका निपटारा करेंगे इस दौरान वे युवाओं में बढ़ रहे नशे के बारे में उन्हें जागरूक करेंगे और उन्हें नशे और अपराध के कारण कैसे परिवार बर्बाद हो रहे हैं इस बारे में जानकारी देंगे और परिजनों को बताएंगे कि वह अपने बच्चों के साथ अपना समय बिताए और उनके मन की बात को जाने और उन्हें शिक्षा और खेलकूद महत्व के बारे में बताएं।
मौका घटनास्थल का मुआयना थाना प्रबंधक द्वारा किया जाए
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जहां पर भी कोई आपराधिक वारदात होती है इसकी सूचना पर तुरंत पुलिस अधिकारी पहुंचे और मौके का मुआयना करें, फॉरेंसिक टीम को तुरंत मौके पर बुलाए और बारीकी से मौका घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौका घटनास्थल की वीडियोग्राफी करें। जिले में चिन्हित स्थानो पर कैमरे लगवाए जाएं। इस मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराधी किसी भी सूरत में नहीं बचना चाहिए उसकी जगह समाज में नहीं बल्कि सलाखों के पीछे है इसलिए अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक और आरोपी काबू
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- डिघल टोल पर तैनात पुलिस कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना दुजाना की पुलिस टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना दुजाना प्रबंधक उप निरीक्षक अंकित कुमार ने बताया कि हमें कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक काली स्कोरिपयो में कुछ लडके रोहतक में फायरिंग करके भागे हैं जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए डिघल टोल पर नाकबन्दी करके रोहतक की तरफ से आ रहे व्हीकलों को रोक रोककर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रोहतक की तरफ से एक काले रंग की स्कोरपियो गाड़ी आई जिसे रुकवाने का प्रयास किया तो स्कोरपियो के ड्राईवर ने पुलिस पार्टी पर गाडी चढाने का प्रयास किया परन्तु टोल नाका होने की वजह से स्कोरपियो गाडी रुक गई। जिसमें से दो नौजवान लडके उतरे जिनको मैं चैक करने के लिए गया तो एक लडके ने मेरी तरफ पिस्टल तान दिया मैने पिस्टल को हाथ मारकर नीचे गिरा दिया। इतने में ही स्कोरपियो गाडी के ड्राईवर ने गाडी को भगा लिया जो दोनों लडके भागकर गाडी में बैठ गए और झज्जर की तरफ गाडी को भगा ले गए। जो उन लडकों का पिस्टल मौका पर ही रह गया। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। मामले कि संगीनता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के एक और आरोपी को थाना दुजाना में तैनात उप निरीक्षक मंजीत कुमार की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपि की पहचान रोबिन निवासी रामगोपाल कालोनी जिला रोहतक के तौर पर की गई।पकड़े गए आरोपि के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 


खेड़ी आसरा निवासी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने खेड़ी आसरा निवासी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर प्रशिकक्षु फैजल खान आईपीएस ने बताया कि आशीष निवासी खेड़ी आसरा ने शिकायत देते हुए बताया कि 8 फरवरी 2025 को मैं अपने दोस्त के साथ बैठक में बैठा था। इस दौरान मेरे दोस्त के फोन पर सुधीर का फोन आया और वह फोन पर गाली गलौज करने लगा। उसके बाद मैं अपने दोस्तों के साथ बातचीत करने के लिए उनके पास गए तो वे तीनों पहले से ही अपने घर के बाहर खड़े थे। जब हम बातचीत कर रहे थे तभी अचानक से सुधीर ने मुझे पीछे से पकड़ लिया व मोहित ने अपने हाथ में लिए हुए हथियार से मुझे गोली मार दी। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त श्री बी सतीश बालन आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से छानबीन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित व सुधीर दोनों निवासी खेड़ी आसरा के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात से 2 दिन पहले ही गांव में ही घुड़चड़ी के दौरान किसी बात को लेकर इनमें आपस में कहां सुनी हुई थी इसी बात की रंजिश को मन में रखते हुए इन्होंने इस वारदात को अनजाम दिया है।पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए डीडीपीओ निशा तंवर।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ समाधान
अब सोमवार को लगेगा समाधान शिविर
आमजन व प्रशासन के बीच संवाद का महत्वपूर्ण मंच बने समाधान शिविर: डीसी
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोगों की विभिन्न शिकायतों को सुनते हुए उनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर आमजन और प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण संवाद मंच के रूप में कार्य करता है। प्रदेश सरकार की इस पहल के माध्यम से नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त होता है। साथ ही, प्रशासन को भी जमीनी स्तर पर मौजूद चुनौतियों की स्पष्ट जानकारी मिलती है, जिससे भविष्य में बेहतर नीतिगत निर्णय लिए जा सकते हैं। शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने से न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ती है बल्कि जनता का विश्वास भी मजबूत होता है। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं के समाधान में तत्परता दिखाएं और जनता को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहें। डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में आयोजित समाधान शिविर में शुक्रवार को बिजली, पानी, पेंशन, राशन कार्ड, भूमि रिकॉर्ड, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और अन्य जनहित से जुड़ी समस्याओं दर्ज हुई। डीडीपीओ निशा तंवर ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी। सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

डीसी प्रदीप दहिया।

सीबीएसई परीक्षा के मद्देनजर धारा 163 लागू, आदेश जारी
शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाओं के दृष्टिगत धारा 163 लागू
15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित होंगी परीक्षाएं
केंद्र के 200 मीटर में फोटो स्टेट की दुकानें रहेंगी बंद
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- जिलाधीश प्रदीप दहिया ने सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करवाने के मद्देनजर परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू की है। जिलाधीश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए परीक्षा केंद्रों के आसपास पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, हथियार जैसे विस्फोटक, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू तथा अन्य हथियार आदि लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं आयोजित करने के उद्देश्य से धारा 163 के तहत जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के अंतर्गत स्थित सभी फोटो स्टेट की दुकानें सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

डीसी प्रदीप दहिया।

नगर पालिका चुनाव: अध्यक्ष पद के 2 व पार्षद के लिए 6 ने किए शुक्रवार को नामांकन दाखिल
आज (15 फरवरी, शनिवार) को भी होंगे नामांकन
बेरी, 14 फरवरी, अभीतक:- बेरी नगर पालिका चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू हो चुकी है। जिला के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा निर्देश में नामांकन जारी है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि बेरी नगर पालिका चुनाव को लेकर शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए 2 और पार्षद पद के लिए 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। एसडीएम ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा निकाय चुनाव को लेकर जारी कार्यक्रम अनुसार नामांकन प्रक्रिया जारी है। नपा अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप सिंह पुत्र रघबीर सिंह व जिंदल पत्नी देवेंद्र ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। इसी तरह पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 2 से दीपक पुत्र विजय कुमार, वार्ड नम्बर 5 से जितेंद्र पुत्र देवेंद्र, वार्ड नम्बर 6 से आशीष कादयान पुत्र सतवीर सिंह, वार्ड नम्बर 10 से ऊषा पत्नी प्रवीण कुमार, वार्ड नंबर 11 से निशा पत्नी ललित कुमार तथा वार्ड नम्बर 13 से हिमांशु पुत्र अजीत सिंह ने नामांकन किया है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी व 15 फरवरी शनिवार को भी नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।

जूनियर रेड क्रॉस कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि।

जूनियर रेडक्रॉस कैंप का समापन, विद्यार्थियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- डीसी एवं जिला रेड क्रास सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेरी खुम्मार जूनियर रेडक्रॉस कैंप में विद्यार्थियों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। 5 दिवसीय कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईआरसीएस हरियाणा राज्य शाखा के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने शिरकत की। पाँच दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस कैंप में 22 स्कूलों के अध्यापक एवं छात्रों ने भागीदारी की। समापन समारोह के अवसर पर आईपी कॉलेज की निदेशक डॉ बाला धनखड़ ने राष्ट्रीय एकता के बारे में छात्रों एवं अध्यापकों को जानकारी प्रदान की। डॉ प्रिंस गुप्ता ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव एवं परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का दबाव महसूस न करने के बारे में जानकारी दी। सहायक सचिव रेडक्रॉस पवन कुमार ने रेड क्रॉस चिन्ह का इस्तेमाल कौन- कौन कर सकता है, इसके बारे में जानकारी दी। कैंप में भाग ले रहे छात्रों एवं अध्यापकों का मेडिकल चैकअप सिविल हॉस्पिटल की डॉक्टर प्रिया की टीम ने किया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक ने विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। समापन समारोह में जूनियर रेड क्रॉस कैंप के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कार से नवाजा गया। दीपांशु को श्बेस्ट जूनियर मेलश् और प्रियांशी को श्बेस्ट जूनियर फीमेलश् का पुरस्कार मिला। छात्रों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कृष्ण कुमार को श्बेस्ट काउंसलर मेलश् और नीला कुमारी के साथ कविता को बेस्ट काउंसलर फीमेल का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा, राजेश कुमार को श्बेस्ट ऑल राउंड कोऑर्डिनेशनश् का पुरस्कार मिला। नृत्य प्रतियोगिता में महक ने पहले, दीक्षा ने दूसरे और प्रिय एवं आरती खेरी ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कनिका ने प्रथम, मुस्कान ने दूसरे और भाविका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बिजली निगम की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी प्रदीप दहिया।

पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना व म्हारा गांव – जगमग गांव योजना की डीसी ने की समीक्षा
गांवों को निर्बाध बिजली से सशक्त बना रही है म्हारा गांव – जगमग गांव योजना
24 घंटे बिजली से बदल रही है गांवों की तस्वीर, म्हारा गांव – जगमग गांव का असर
म्हारा गांव – जगमग गांव से खेती, शिक्षा और व्यापार को मिल रही रफ्तार
पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गांवों में कैंप लगाने के निर्देश
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने व सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा म्हारा गांव-जगमग गांव व पीएम सूर्या घर जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू कर रखी हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को बिजली निगम के अधिकारियों के साथ दोनों योजनाओं की समीक्षा करते हुए अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के साथ विशेष कैंप आयोजित किए जाएं ताकि लोग योजनाओं के वास्तविक लाभ से वाकिफ होते हुए इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित हों। डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार की ष्म्हारा गांव जगमग गांवष् योजना ग्रामीण क्षेत्रों को 24 घंटे निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की एक महत्वपूर्ण पहल है। योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए निरंतर बिजली उपलब्ध होने से कृषि उत्पादन में सुधार होता और निर्बाध बिजली आपूर्ति से छोटे उद्योगों और व्यापारिक गतिविधियों को भी इससे लाभ मिलता है। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। इसके अलावा, बिजली की उपलब्धता से शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल सुविधाओं में भी उल्लेखनीय सुधार होता है। डीसी ने कहा कि ष्म्हारा गांव जगमग गांवष् योजना ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि साबित हो रही है, जिससे प्रदेश के गांव आत्मनिर्भर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बन रहे हैं। डीसी ने कहा कि जिले के कुछ ही गांव शेष हैं जहां म्हारा गांव जगमग गांव योजना लागू नहीं है। गांवों में कैंप लगाकर ग्रामीणों को योजना के फायदों से अवगत करवाने के लिए कैंप लगाए जाने के अलावा जागरूकता बढ़ाने के लिए अन्य कदम भी उठाए जाएंगे। डीसी ने कहा कि पीएम सूर्या घर योजना पीएम- सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत जिले में 7019 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 549 कनेक्शन को जारी कर दिया गया है। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द वेरिफिकेशन व वेंडर चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए पात्र आवेदनकर्ताओं को पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ दिया जाए। इस योजना के तहत सामान्य कैटेगरी के उपभोक्ताओं को एक किलोवाट पर 30,000 रुपए की सब्सिडी, दो किलोवाट पर 60,000 रुपए की सब्सिडी और तीन किलोवाट पर 78,000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है जोकि सीधा उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजी जाती है। अंत्योदय उपभोक्ताओं को उपरोक्त सब्सिडी के अलावा 1 किलोवाट पर 25 हजार, 2 किलो वाट पर 50 हजार रुपये की केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान की जाती है। यदि कोई उपभोक्ता तीन किलोवाट से ऊपर सोलर पैनल लगवाते हैं तो भी केवल 78000 रुपए तक ही सब्सिडी दी जाएगी । यह योजना शहरी एवं ग्रामीण सभी घरेलू कनेक्शन के लिए मान्य है। सभी कैटेगरी के उपभोक्ता इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी ीजजचेरूध्ध्चउेनतलहींतण्हवअण्पद पर प्राप्त की जा सकती है। मीटिंग यूएचबीवीएनएल के एसई यशवीर, एक्सईएन अजय कोहार व प्रदीप कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
इन नियम के तहत होगा आवेदन
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के साथ ही हरियाणा सरकार ने भी अपने बिजली उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सहायता देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत विशेष तौर पर गरीब एवं अंत्योदय परिवारों को शामिल किया गया जिसमें 1 लाख 80 हजार रुपए तक की आय वाले और 3 लाख रुपए तक की आय वाले उपभोक्ता शामिल हैं, इसके साथ ही इन उपभोक्ताओं के मकान का स्वीकृत लोड केवल 2 किलो वाट तक का ही होना आवश्यक है जिसमे साल भर में केवल 2400 यूनिट तक ही बिजली खपत होनी चाहिए। एक लाख अस्सी हजार रुपए तक की आमदनी वाले उपभोक्ता को प्रति किलो वाट 25000 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है और यह केवल 2 किलोवाट तक ही मिलेगी। इसके साथ ही उपभोक्ता को भारत सरकार की सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा। यानी सोलर कनेक्शन एक तरह से फ्री में मिलेगा। इसी प्रकार से सोलर कनेक्शन के लिए 180000 रुपए से तीन लाख रुपए तक की आमदनी वाले उपभोक्ता को 10000 प्रति किलो वाट सब्सिडी के रूप मिलेंगे जोकि 2 किलो वाट तक है।
जागरूकता बढ़ाने के लिए लगेंगे कैंप
पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से कैंप आयोजित किए जाएंगे जहां ग्रामीणों को योजना के लाभ के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा म्हारा गांव दृ जगमग गांव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आसौदा, मांडोठी, नूना माजरा, मातन, जाखोदा, टांढ़ाहेड़ी, सराय औरंगाबाद आदि गांवों में कैंपों के दौरान ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ के बारे में जागरूक किया जाएगा।

सलोनी शर्मा, एडीसी।

आईएएस सलोनी शर्मा ने संभाला एडीसी व डीएमसी झज्जर का पदभार
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- नवनियुक्त एडीसी सलोनी शर्मा ने शुक्रवार को एडीसी और डीएमसी झज्जर का पदभार संभाल लिया। सलोनी शर्मा वर्ष 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, इससे पूर्व भी झज्जर में बतौर एडीसी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। एडीसी के पद के अलावा उनके पास डीएमसी (डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर) के पद का कार्यभार भी रहेगा।
सलोनी शर्मा ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमानुसार अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नागरिकों को अपने सरकारी कार्यालयों में रोजमर्रा के कार्य करवाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। एडीसी ने कहा कि उनसे जुड़े विभागों के कार्यों को तत्परता के साथ पूरे करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी, ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले।

डीसी प्रदीप दहिया।

सरकार ने समितियों के पुनः पंजीकरण के लिए खोला पोर्टल
झज्जर, 14 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा समितियां पंजीकरण नियम 2012 में संशोधन करते हुए समितियों के पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार द्वारा जारी गजट अधिसूचना के तहत, समिति पंजीकरण अधिनियम 1860 के अंतर्गत पहले से पंजीकृत समितियों को नया पंजीकरण नंबर प्राप्त करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है।

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में वार्षिक कार्यक्रम धामरंग 2025 आयोजित
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ खेल व अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित
रेवाड़ी, 14 फरवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ खेल व अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ना चाहिए। नैतिकता और संस्कार युवा पीढ़ी के लिए बेहद जरूरी हैं, यदि युवा पीढ़ी संस्कारवान होगी तो हमारा समाज और राष्ट्र प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर रहेगा। वे शुक्रवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में वार्षिक कार्यक्रम “धामरंग 2025” के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा द्वारा दीप प्रज्वलन तथा विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला उपायुक्त ने विद्यार्थियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि वर्तमान समय विज्ञान और तकनीक का युग है। केंद्र व प्रदेश सरकार का फोकस स्किल डेवलपमेंट पर है। रोजगार की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य डॉ रविन आहूजा के दिशानिर्देशन में ये संस्थान विभिन्न क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहा है। उपायुक्त ने बच्चों को शिक्षा के साथ खेल, कला आदि क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि उनका संपूर्ण विकास हो सके। बच्चों को यह सभी गतिविधियां अपने जीवन में अपनानी चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों ने नशा रोकथाम, राष्ट्र प्रथम तथा देशभक्ति जैसे विषयों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। मंच संचालन प्राध्यापक नीरज व सरिता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रचना यादव, परमजीत यादव, मुकेश पुनिया, पवित्रपाल यादव, विजय यादव रामानंद यादव, ललित मोहन, प्रदीप कुमार, नवीन, मनेन्द्र यादव, देवेंद्र कुमार, मुकुल, साहिल, निशान्त व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने लघु सचिवालय सभागार में लोगों की शिकायतों का किया समाधान
रेवाड़ी, 14 फरवरी, अभीतक:- अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में लोगों की शिकायतों का समाधान किया। समाधान शिविर में अधिकतर मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शेष मामलों पर उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गांव खडकवास में गंदा पानी की समस्या पर उन्होंने अधिकारियों को इसका समाधान करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण विभाग ने गांव खडकवास निवासी सावित्री देवी की पेंशन बनाने संबंधी कार्यवाही मौके पर पूरी की। समाधान शिविर में ज्यादातर मामले दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, अवैध कब्जा से संबंधित आ रहे हैं। इस दौरान नगराधीश प्रीति रावत, उप मंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अनुसूचित जातिध्जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सतर्कता एवं मोनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित
रेवाड़ी, 14 फरवरी, अभीतक:- अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत उप-मंडल स्तरीय सतर्कता एवं मोनिटरिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने एससी, एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की। इस दौरान एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने पुलिस विभाग के अधिकारियों व कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में अत्याचार होने पर नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही की जाए। बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विरूद्ध अत्याचार से संबंधित मामलों का तत्परता से निष्पादन करने के साथ साथ पीड़ितों को समय पर मुआवजा उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी चित्र कुमार सबरवाल, अशोक कुमार, सविता देवी, कोशल चंद व अजित सिंह मौजूद रहे।


महाकुंभ- 53 लाख लोग डुबकी लगाने पहुंचे, प्रयागराज जाम
संगम पर भीड़ रोकने के लिए कई जगह बैरिकेडिंग, मेले में आज 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेंगे
प्रयागराज, 14 फरवरी, अभीतक:- महाकुंभ में शुक्रवार को फिर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। दोपहर 12 बजे तक 53.95 लाख लोगों ने स्नान किया है। 3 दिन बाद फिर प्रयागराज की सड़कों पर जाम लगा है। सुलेमसराय इलाके में 1 किमी तक वाहनों की लाइन लगी है। नैनी ब्रिज पर भी सुबह 1.5 किमी लंबा जाम लगा है। संगम क्षेत्र में भीड़ बढ़ने से कई बैरियर पर लोगों को रोक दिया गया है। पुलिस लगातार अनाउंस कर रही है कि श्रद्धालु संगम क्षेत्र खाली होने का इंतजार करें। कल शनिवार और फिर रविवार है। ऐसे में प्रशासन का अनुमान है कि वीकेंड पर भीड़ उमड़ सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में मीटिंग की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सीनियर अफसर खुद सड़क पर उतरें और हर स्तर पर जवाबदेही तय करें। योगी ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्तों में कहीं पर भी जाम न लगे। श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं आए। अगर जाम लगा तो वहां के अफसरों की जवाबदेही तय होगी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को डुबकी लगाएंगे!
महाकुंभ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को डुबकी लगाएंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनके आने का प्रोग्राम लगभग फाइनल हो चुका है। तैयारियां की जा रही हैं। महाकुंभ में आज फिर श्रद्धालुओं की भीड़ है। आज महाकुंभ का 33वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक करीब 50 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

भिवानी जिला के शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला उप शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना संयोजक जैसे मजत्वपूर्ण पद पिछले 14 दिन से खाली हैं। इन पदों पर नियुक्ति न होने से शिक्षा विभाग का कार्य बाधित हो रहा है। ऊपर से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी जल्द ही शुरू होने वाली हैं। ऐसे में इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति न होने से शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी परेशान हैं।

शेयर बाजार में हो रही गिरावट और दुनियाभर में जारी अस्थिरता के बाद कीमती धातुओं की कीमत में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके बाद जयपुर में 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 88 हजार 400 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत 1500 रुपए बढ़कर 99800 पर आ गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार बढ़ती कीमत के बाद बाजार में एक बार फिर ग्राहकों की कमी देखने को मिल रही है।


हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
चंडीगढ, 14 फरवरी, अभीतक:- अंबाला में शुक्रवार दोपहर को बीएसपी नेता हरबिलास हत्याकांड के मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो शूटर गिरफ्तार कर लिए गए। जानकारी के अनुसार, इस दौरान एक बदमाश शिवम के पैर में दो गोलियां लगीं, जिसे पहले नारायणगढ़ अस्पताल और फिर अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल रेफर किया गया। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि ये शूटर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। शुक्रवार दोपहर 4 बजे जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए घेराबंदी की और शिवम और गगन को काबू कर लिया। गिरफ्तार किए गए शूटरों की पहचान गगन और शिवम के रूप में हुई है। दोनों उतरप्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन पिछले कुछ समय से यमुनानगर में छिपे हुए थे। पुलिस को शक है कि ये किसी बड़े गैंग से जुड़े हुए हैं और इनसे पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। 30 जनवरी को सीआईए-1 की टीम ने राजन और मंगू को गिरफ्तार किया था, जिनके पैरों में भी पुलिस की गोली लगी थी। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 29 जनवरी को एसटीएफ अंबाला और करनाल पुलिस ने शूटर सागर का एनकाउंटर किया था। इस दौरान सागर ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसमें दो एएसआई की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगी थीं। जानकारी के मुताबिक, हरबिलास हत्याकांड में पुलिस अब तक कई आरोपियों को पकड़ चुकी है, लेकिन अभी भी कुछ बदमाश फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गैंग को खत्म कर दिया जाएगा। इलाके में पुलिस की नाकेबंदी बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

रोहतक में बिजली सेवा केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों से ऊर्जा मंत्री ने मांगा स्पष्टीकरण
चंडीगढ, 14 फरवरी, अभीतक:- गत 2 फरवरी को रोहतक में बिजली सेवा केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों से ऊर्जा मंत्री ने स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। जानकारी के अनुसार, इन सभी कर्मचारियों को तीन दिनों के भीतर शिकायतों के निदान में होने वाली देरी के कारणों के स्पष्टीकरण का उत्तर देना होगा अन्यथा संतोषजनक उत्तर न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार, अधीक्षक अभियंता ने लापरवाही बरतने पर रोहतक के कार्यकारी अभियंता सब डिवीजन नंबर वन के एएलएम अंकित, एएलएम नरेश, एलएम संजय और एएलएम कृष्ण तथा रोहतक के कार्यकारी अभियंता डिवीजन नंबर- 2 के एएलएम सुरेश, जेई विकास कौशिक और एलएम रामबीर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जानकारी अनुसार, ऊर्जा मंत्री ने राजीव गांधी विद्युत भवन, रोहतक स्थित बीएसके शिकायत केंद्र का दौरा कर उपभोक्ताओं की शिकायतों की समीक्षा की थी। भ्ंतलंदं छमूे निरीक्षण में यह सामने आया कि कई शिकायतों का समाधान निर्धारित चार घंटे की समय-सीमा में नहीं किया गया था। जानकारी के मुताबिक, ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधीक्षक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा था कि जो शिकायतें 4 घंटे से ज्यादा समय तक लंबित रही हैं, उनकी जांच कर संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाए। भ्ंतलंदं छमूे ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के बाद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करें और लापरवाही बरतने वालों कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *