Haryana Abhitak News 15/02/25

हर भारतीय को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता – जे पी नड्डा
देश के 200 जिला स्तरीय अस्पतालों में इसी वर्ष स्थापित होंगे कैंसर डे केयर सेंटर
बाढ़सा गांव में स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान एम्स टू में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट, रेडियो न्युक्लिड थेरेपी वार्ड और निःशुल्क जेनेरिक औषधालय जनता को समर्पित किए
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने सौगात देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा का धन्यवाद किया
झज्जर, 15 फरवरी, अभीतक:- हर भारतीय तक विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। पीएम मोदी जी के कुशल नेतृत्व और डॉक्टर्स व वैज्ञानिकों की अथक मेहनत से इस दिशा में हम काफी हद तक सफल भी हुए हैं। पहले कैंसर जैसे ईलाज के लिए घर और जमीन बिक जाती थी। अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना और कैंसर की दवाइयों के सस्ती होने से सभी कैंसर पीड़ित अपना ईलाज करवा पा रहे हैं। देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा ने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान एट बाढसा झज्जर में कैंसर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम देश के 200 जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर शुरू कर रहे हैं और तीन वर्षों में देश के हर जिले में यह सुविधा होगी। बाढ़सा पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा का स्वागत किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सेमिनार से पहले एनएसआई में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट, रेडियो न्यूक्लिड थेरेपी वार्ड और निशुल्क जेनेरिक औषधालय जनता को समर्पित किए। राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। भाऊ राव देवरस सेवा सदन द्वारा संचालित विश्राम सदन का दौरा किया और मौजूद सुविधाओं की प्रशंसा की। श्री जे पी नड्डा ने कहा कि 1998 से पहले देश में केवल एक एम्स था, अटल जी की सरकार ने 16 और मोदी जी की सरकार ने अभी तक 22 एम्स बनाएं। मेडिकल के क्षेत्र में मानवतावादी सोच के साथ अनुसंधान और नवाचार को फोकस किया गया है। सरकार लोक हित में नीति बना रही है, डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल और वैज्ञानिक मेहनत कर रहे हैं। अब कैंसर के ईलाज के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है। छह साल पहले शुरू किया गया यह राष्ट्रीय कैंसर संस्थान आज वैश्विक स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। केंद्रीय मंत्री ने चिकित्सा के क्षेत्र में समाज सेवा कर कर रहे नागरिकों और संस्थाओं को सम्मानित भी किया। धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि एम्स टू बाढ़सा ने शुरू होने के 6 साल के अंदर ही कैंसर के क्षेत्र में अद्वितीय काम शुरू कर दिया है। हमारी सरकार ने क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। मुफ्त जेनेरिक औषधालय, रेडियो न्युक्लिड थेरेपी वार्ड और बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट कैंसर के क्षेत्र में बेहतरीन काम करेंगे। धनखड़ ने कहा कि कैंसर की बीमारी की पहचान शुरुआती स्टेज में की जा सके, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है और आने वाले कुछ सालों के अंदर जिला स्तर पर कैंसर की पहचान और रोकथाम के लिए देशभर में रिसर्च ऐंड केयर सेंटर बनाए जाएंगे। सरकार के ये प्रयास बेहद सराहनीय हैं। कैंसर सेमिनार में एम्स के निदेशक डॉ एन श्रीनिवासन, डीन एकेडमिक डॉ के के वर्मा, डीन रिसर्च डॉ निखिल टंडन,हेड एनसीआई डॉक्टर आलोक ठक्कर, स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव जयदीप मिश्रा, उप सचिव अमिता बुंदेला, डॉ शीतल, देशभर के कैंसर विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, स्कॉलर मौजूद रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के एम्स पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा, दिनेश कौशिक, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना प्रशासन की ओर से एसडीएम बादली सतीश यादव ने स्वागत किया।

शनिवार को चेयरमैन पद के लिए 3 व पार्षद पद के लिए 14 नामांकन हुए जमा
बेरी नगर पालिका चुनाव के लिए 17 तक जारी रहेगी नामांकन प्रक्रिया
बेरी, 15 फरवरी, अभीतक:- रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में बेरी नगर पालिका चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिय 11 फरवरी से जारी है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका चुनाव के अन्तगर्त शनिवार को पार्षद पदों के लिए 14 तथा चेयरमैन पद के लिए 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। रेणुका नांदल ने बताया कि निकाय चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के तहत अब तक चेयरमैन के लिए 5 तथा पार्षद पद के लिए कुल 21 नामांकन जमा हुए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए धर्मवीर पुत्र सुखबीर, रवि पुत्र सज्जन सिंह तथा भोलेराम पुत्र बलवान सिंह ने नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 01 से पार्षद पद के लिए राकेश कुमार पुत्र रामकिशन व रवींद्र पुत्र बलबीर सिंह, वार्ड नम्बर 02 से रवींद्र कुमार पुत्र शिव नारायण, वार्ड नम्बर 03 से पूजा पत्नी सुखविन्द्र, मंजू पत्नी संदीप कुमार, ज्योति पत्नी राजसिंह, वार्ड नंबर 04 से सुरेश पुत्र श्री किशन, वार्ड नंबर 7 सज्जन सिंह पुत्र सतबीर, वार्ड नम्बर 11 से नीतू यादव पत्नी अनिल कुमार, वार्ड नम्बर 12 से रूबी पुत्री रणबीर, वार्ड नंबर 13 से अर्जुन सिंह पुत्र हेमराज तथा वार्ड नंबर 14 से निकिता पत्नी रवि, अंजू पत्नी संदीप व रितु पत्नी मंदीप ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी निर्धारित की गई है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फार्म भरकर सोमवार को दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन जमा करवा सकते हैं।

डीसी प्रदीप दहिया।

 

ग्रामीण विकास की धुरी है म्हारा गांव-जगमग गांव योजना: डीसी
निर्बाध बिजली से बदल रही है जिले के गांवों की तस्वीर, म्हारा गांव – जगमग गांव का असर
म्हारा गांव दृ जगमग गांव से खेती, शिक्षा और व्यापार को मिल रही रफ्तार
जिले के सभी गावों में लागू होगी योजना, ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक
झज्जर, 15 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा म्हारा गांव-जगमग गांव योजना शुरू कर रखी हैं। जिले के अधिकांश गांवों में ग्रामीण योजना का लाभ ले रहे हैं, कुछ गांवों में जहां योजना लागू नहीं है वह ग्रामीणों को जागरूक करते हुए योजना लागू की जाएगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। डीसी ने कहा कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना से किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्धता बढ़ने से कृषि उत्पादन में सुधार हुआ है व साथ ही छोटे उद्योगों और व्यापारिक गतिविधियों को भी इससे काफी लाभ हुआ है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। इसके अलावा बिजली की उपलब्धता बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल सुविधाओं में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि ष्म्हारा गांव जगमग गांवष् योजना ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि साबित हो रही है, जिससे प्रदेश के गांव आत्मनिर्भर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बन रहे हैं। डीसी ने कहा कि जिले के कुछ ही गांव शेष हैं जहां म्हारा गांव जगमग गांव योजना लागू नहीं है। इन गांवों में ग्रामीणों को योजना के वास्तविक फायदों से अवगत करवाने के लिए कैंप लगाए जाने के अलावा जागरूकता बढ़ाने के लिए अन्य कदम भी उठाए जाएंगे। यूएचबीवीएनएल के एक्सईएन अजय कोहार ने बताया कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में म्हारा गांव दृ जगमग गांव योजना को जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आसौदा, मांडोठी, नूना माजरा, मातन, जाखोदा, टांढ़ाहेड़ी, सराय औरंगाबाद आदि गांवों में कैंपों के दौरान ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ के बारे में जागरूक किया जाएगा कि किस प्रकार से योजना लागू होने से गावों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होती है व निर्बाध बिजली मिलने से गांवों के विकास की गति तेज होती है।

डीसी प्रदीप दहिया।

समितियों का ऑनलाइन नवीनीकरण अनिवार्य, सरकार ने जारी की अधिसूचना
झज्जर, 15 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा समिति पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम 2012 के तहत पंजीकृत समितियों नए अधिनियम के अनुसार नवीनीकरण कराना होगा। उन सभी समितियों को जो सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत थीं उन्हें नवीनीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से प्रदेश में समितियों की पारदर्शिता और सुचारू संचालन को बढ़ावा मिलेगा। जिला रजिस्ट्रार (फर्म एवं समितियां) ने बताया कि इसके लिए संबंधित दस्तावेजों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ूूू.ींतलंदंपदकनेजतपमे.हवअ.पद पर अपलोड कर, निर्धारित शुल्क जमा कराना होगा। जो समितियां अभी तक नवीनीकरण से वंचित हैं, वे हरियाणा समिति पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम 2012 के तहत अपना नवीनीकरण सुनिश्चित करें। इसके अलावा, जिन समितियों ने पहले ही नए अधिनियम के तहत पंजीकरण करवा लिया है, उन्हें भी नियमानुसार समय-समय पर अपने वार्षिक रिटर्न एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। अधिनियम के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित समितियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Press-Rohtak Nagar Nigam – pdf Press-Karnal Nagar Nigam pdf

 

छुड़ानी गांव में 22-23 फरवरी को दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन
कृत्रिम अंग व उपकरण पाने के लिए करवाएं रजिस्ट्रेशन
झज्जर, 15 फरवरी, अभीतक:- छुड़ानी गांव में दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता के लिए आगामी 22 और 23 फरवरी को एक विशेष दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर चंद्रभान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों को विभिन्न आवश्यक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। शिविर में कृत्रिम अंग (हाथ व पैर), पोलियो ग्रस्त दिव्यांगों के लिए कैलिपर, व्हीलचेयर, वॉकर, वॉकिंग स्टिक, सुनने की मशीन (कम व ऊँचा सुनने वाले रोगियों के लिए), ट्राई साइकिल (हाथ से चलने वाली), बैसाखी, छोटे-बड़े पैरों के लिए जूते उपलब्ध कराए जाएंगे। सहायता प्राप्त करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए 9999058038, 7703550459, 9416162535, 8950073734, 9416255525 पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। लाभार्थी अपने साथ आधार कार्ड और विकलांगता प्रमाण पत्र लाना जरूरी है व सहायता उपकरण के वितरण का निर्णय डॉक्टर की सलाह पर आधारित होगा।

 

5 साल के कार्यकाल में दो लाख युवाओं को पक्की नौकरी देंगे: मुख्यमंत्री नायब सैनी
चंडीगढ, 15 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने फरीदाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 56वें प्रांतीय अधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि वह अपने 5 साल के कार्यकाल में दो लाख युवाओं को पक्की नौकरी देंगे। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने 1.75 लाख युवाओं को नौकरी दी है। सीएम सैनी ने अपनी सरकार की रोजगार नीति को लेकर गर्व से कहा कि बिना खर्ची और पर्ची के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई हैं, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने एबीवीपी के आदर्श वाक्य ज्ञान-शील-एकता की व्याख्या करते हुए कहा कि ज्ञान से ही देश-विदेश में सम्मान मिलेगा, शील से चरित्र निर्माण होगा और एकता किसी भी समाज और संगठन की आधारशिला है। मुख्यमंत्री ने एबीवीपी को एक विचारधारा के रूप में परिभाषित करते हुए कहा कि एबीवीपी की स्थापना 1948 में हरियाणा के अंबाला में हुई थी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का भी उल्लेख किया, जिनमें उन्होंने युवा शक्ति पर विश्वास जताया और कहा कि जाति, देश और मानव कल्याण के लिए त्याग की भावना बहुत जरूरी है।

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 योजना
आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी तक बढ़ी
झज्जर, 15 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि देशभर में सिविल सेवकों द्वारा किए गए उत्कृष्ट और अनुकरणीय कार्यों को सम्मानित करने के लिए केंद्रीय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उत्कृष्टता अवार्ड- 2024 प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सभी विभागाध्यक्षों से उनके विभागों द्वारा संचालित प्रोजेक्ट्स से संबंधित निर्धारित श्रेणी में आवेदन मांगे गये हैं। ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल ूूूण्चउंूंतकेण्हवअण्पद पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी से बढ़ाकर 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

डीसी प्रदीप दहिया।

सोमवार को आयोजित होगा समाधान शिविर
नागरिकों की समस्याओं के समाधान में शिविर कारगर माध्यमः डीसी
गुड गवर्नेंस की दिशा में अहम कदम है समाधान शिविरः डीसी
झज्जर, 15 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में जिले में नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को समाधान शिविर आयोजित होगा। शिविरों में लोगों की शिकायतें सुनी जा रही हैं और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित किया जा रहा है, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी नागरिकों की शिकायतों का निपटान कर रहे हैं। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी मंच है। इसके माध्यम से लोग बिजली, पानी, सड़क, राजस्व, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा और अन्य सरकारी सेवाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान पा रहे हैं। शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों की निगरानी भी की जा रही है, ताकि समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों का त्वरित निवारण करना और प्रशासन को जनता के और करीब लाना है। जिला प्रशासन द्वारा इन शिविरों की नियमित समीक्षा की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। इस पहल से न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि आमजन को भी अपनी शिकायतों के त्वरित समाधान की सुविधा मिल रही है। समाधान शिविर प्रशासन की गुड गवर्नेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। सोमवार को समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।

नशा हंसते खेलते परिवार को भी तबाह कर देता है – महिला थाना प्रबंधक किरण
यातायात के नियमों का पालन करके आप खुद के साथ ही दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रख सकते हैं – यातायात प्रभारी नरेश कुमार
झज्जर, 15 फरवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन पर झज्जर पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर युवाओं और आमजन को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को महिला थाना प्रबंधक उप निरीक्षक किरण और यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने गांव चमनपुरा में आम जन और युवाओं को जागरुक करते हुए उन्हें नशे और अपराधिक गतिविधियों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक किया गया। इस दौरान महिला थाना प्रबंधक झज्जर उप निरीक्षक किरण ने गांव के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ला तथा वार्ड की जिम्मेदारी लेगा और ना ही स्वयं नाश करेगी और ना ही अपने क्षेत्र में नशे को बिकने देगा तभी हम अपने क्षेत्र से नशे को दूर भगाने में कामयाब होंगे। युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है इसलिए माता-पिता को भी अपने बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखना चाहिए और उन्हें शिक्षा खेल-कूद तथा सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास में कोई व्यक्ति नशा करता है तो आप उसे सिविल अस्पताल के एडिशन सेंटर में काउंसलिंग करवा कर दवाई दिला सकते हो। नशा हंसते खेलते परिवार को तबाह कर देता है नशा एक सामाजिक बुराई है इसकी जड़ से खत्म करने के लिए हर वर्ग को मिलकर इसके खिलाफ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे की खरीद फिरौत कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें आपके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। इसी दौरान यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने गांव के लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है। देश में सबसे अधिक सड़क हादसे में ही लोगों की मृत्यु होती है, इस पर रोक यातायात नियमों का पालन करके ही लगाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ट्रिपल राइडिंग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया । बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। यातायात नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।

प्रत्येक ग्राम प्रहरी को पता होना चाहिए कि उसके क्षेत्र में कौन आपराधिक प्रवृति का और कौन नशा बेचता है – पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा’
बहादुरगढ़, 15 फरवरी, अभीतक:- जिला झज्जर को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने बहादुरगढ़ जोन के सभी ग्राम प्रहरियों कि मीटिंग लेकर उन्हें गांव के सरपंच, नंबरदार, चैकीदार, पंचों, पार्षदों और अन्य प्रमुख लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का पता लगा कर कठोरता से कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि गांव के सभी प्रमुख लोगों से संपर्क कर आसपास के क्षेत्र के अपराधी लोगों का डाटा तैयार करें ताकि उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।शनिवार को सेक्टर 16ध् 17 क्लैस्टर बहादुरगढ़ के ऑडिटोरियम में ग्राम प्रहरियों की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने प्रहरियों को उनकी ड्यूटी बारे पूर्ण जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध एवं अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक जिला में पुलिस के जवानों को ग्रामध्वार्ड प्रहरी के तौर पर नियुक्त किया गया है। सभी पुलिस जवान इस कसौटी पर खरा उतरे। इस दौरान उन्होंने जिले के प्रत्येक गांव व वार्ड को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के लिए ग्राम प्रहरियों को संबंधित गांव के सरपंच, नंबरदार, चैकीदार, पंचों, पार्षदों और अन्य प्रमुख लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए, ताकि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का पता लगा कर कठोरता से कार्रवाई की जा सके।उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम प्रहरी को अपने क्षेत्र की यह जानकारी होनी चाहिए कि उसके गांवध्वार्ड में नशा करने वाले, नशा तस्करों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले, जुआ, सट्टा व खुर्दा चलाने वाले, लूट, डकैती, चोरी करने वाले तथा चोरी का माल रखने वाले, विदेश में भेजने के नाम पर ठगने वालों, नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे ऐंठने वालों, अवैध हथियार रखने वाले, पीओ तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले व कोन व्यक्ति गुंडागर्दी करता है व अपराधियों व असामाजिक शरारती तत्वों के साथ संबंध रखता है ऐसे लोगों की सूची बनाकर पूरी नजर रखें। इसके साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। ग्राम प्रहरियों द्वारा प्राप्त की जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी ‘ग्राम प्रहरी ऐप’ पर अपलोड करें, ताकि अपराधियों पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामध्वार्ड प्रहरी के तौर पर ठीक से जिम्मेदारी निभाने वाले तथा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा और जो भी जिम्मेदारियों का पालन ठीक ढंग से नहीं करेंगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव की प्रत्येक हलचल पर कड़ी निगरानी रखना है, ताकि उक्त गांव में शांति व सौहार्द का वातावरण कायम रहे तथा गांव में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव का एक रजिस्टर लगाया गया है। इस रजिस्टर में गांव की कुल आबादी व बच्चे से लेकर वृद्ध व्यक्तियों तथा अच्छे से लेकर बुरे व्यक्ति तक का रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। इस दौरान पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा की मुख्य मौजूदगी में एसीपी राजेंद्र सिंह, एसीपी प्रदीप कुमार, एसीपी प्रनय कुमार, एंडेवर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड अमित कुमार, ओजस्विनी, सभी थाना प्रबंधक चैकी प्रभारी और बहादुरगढ़ जॉन के ग्राम प्रहरी मौजूद रहे।

 

साइंस क्रॉनिकल के विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित
झज्जर, 15 फरवरी, अभीतक:- संस्कारम स्कूल खातिवास में शनिवार को साइंस क्रॉनिकल प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। साइंस क्रॉनिकल के अंतर्गत तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिनमें साइंस क्विज कंपटीशन, वर्किंग मॉडल कंपटीशन व साइंस पीपीटी कंपटीशन शामिल थे। यह प्रतियोगिताएं रविवार, 12 जनवरी को तीन वर्गों मेंआयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं में संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता हासिल की थी। विजयी रहने वाले छात्र-छात्राओं को शनिवार को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ग के पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को क्रमशः 5100 रु, 3100 रु व 2100 रु की इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई और सराहना प्रकट की। सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विज्ञान की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को उभारने के लिए इस तरह के प्रतियोगिताएं संस्कारम स्कूल में आयोजित की जाती हैं। विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है। इसी उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्कूल द्वारा सम्मानित किया जाता है।

शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा की रक्तदान शिविर मुहिम को मिला सम्मान
कैंसर पीडितों के लिए सर्वाधिक रक्तदान शिविर लगाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित हुए राजेश डुडेजा
भिवानी, 15 फरवरी, अभीतक:- रक्तदान महादान होता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता। रक्त की पूर्ति केवल नियमित रक्तदान से ही पूरी हो सकती है। कुछ लोग नियमित रक्तदान को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना चुके हैं। ऐसे लोग ना केवल अपने रक्तदान से दुसरो की जिंदगी बचा रहे है, अपितु युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी है। भिवानी में समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रक्तवीरों के सम्मान के लिए राष्ट्रीय कैंसर संस्थान द्वारा शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा को कैंसर पीडितों के लिए लगभग 15 हजार यूनिट रक्त मुहिया करवाने पर एम्स बाढ़सा झज्जर के छठे स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया। इनका चयन राष्ट्रीय केंसर संस्थान एम्स बाढ़सा की टीम द्वारा भिवानी जिला में सर्वाधिक रक्त उपलब्ध करवाने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रक्तदान से जुड़े सभी आयोजकों को रक्त भरपूर मात्रा में उपलब्ध करवाने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निदेशक आलोक ठक्कर व निदेशक एम श्रीनिवास, डा. ललित कुमार, डा. दीप्ति रंजन उपस्थित थे। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया कि ये सभी रक्तदान शिविर रक्तवीर मनीष वर्मा व अन्य रक्तदाताओं के सहयोग से किए गए। राजेश डुडेजा ने कहा कि इंडियन ब्लड सर्कुलेशन विभाग द्वारा एक नारा दिया गया है। हर घर रक्तदाता होना जरूरी है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति द्वारा दिसंबर 2021 में एक सेमिनार के माध्यम से की गई थी। इसी उद्देश्य को लेकर युवा रक्तदाताओं को जोडने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि इस पुनित कार्य में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर समाजहित में किए जा रहे हवन में अपनी आहुति देने का कार्य किया।

आज चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधानसभा सचिवालय में विधानसभा सदस्यों हेतु आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे दिन के ओरियंटेशन कार्यक्रम में रहना हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने विधानसभा सदस्यों का मार्गदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण को प्रबोधन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं आभार।

राहुल को हाल ही में हरियाणा अंडर-19 टीम में चुना गया
झज्जर, 15 फरवरी, अभीतक:- पुलवामा हमले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने एक दिल छूने वाला कदम उठाया था। उन्होंने शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का जिम्मा लिया था। सहवाग इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं, और शहीदों के परिवारों की मदद कर रहे हैं। राहुल सोरेंग और अर्पित सिंह की कड़ी मेहनत सहवाग इंटरनेशनल स्कूल झज्जर में पढ़ाई कर रहे राहुल सोरेंग और अर्पित सिंह उन शहीदों के बच्चे हैं, जिनके पिता पुलवामा हमले में शहीद हुए थे। राहुल के पिता विजय सोरेंग और अर्पित के पिता राम वकील इस हमले में शहीद हो गए थे। राहुल सोरेंग अब क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं, और हाल ही में उनका चयन हरियाणा अंडर-19 टीम में हुआ है। वीरेंद्र सहवाग ने पुलवामा हमले की छठी बरसी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, इस दुखद दिन को 6 साल हो गए हैं। हमारे बहादुर जवानों की शहादत की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन राहुल सोरेंग और अर्पित सिंह पिछले 5 सालों से सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में हैं, जो मेरे लिए सबसे संतोषजनक अनुभवों में से एक है। राहुल को हाल ही में हरियाणा अंडर-19 टीम में चुना गया है। सभी बहादुरों को नमन।

 

 

प्रत्याशियों की सहायता के लिए रविवार को भी खुले रहेंगे एआरओ कार्यालय में बनाए गए हेल्प डेस्क व सिंगल विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम’
गुरुग्राम, 15 फरवरी, अभीतक:- जिला में निकाय चुनाव के अंतर्गत जारी नामांकन प्रक्रिया का सोमवार 17 फरवरी को अंतिम दिन है। ऐसे में अंतिम दिन प्रत्याशियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने रविवार को सभी संबंधित एआरओ कार्यालय में बनाए गए हेल्प डेस्क व नो ड्यूज सर्टिफिकेट देने के लिए बनाए गए सभी सिंगल विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम खुले रखने के निर्देश दिए हैं। रविवार का अवकाश होने के कारण आज कोई नामांकन स्वीकार नही किए जाएंगे।

 

कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा 16 फरवरी को झज्जर में
झज्जर, 15 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा आज (16 फरवरी को) रहणिया रोड, वार्ड 15 स्थित महाराजा दक्ष प्रजापति धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। सुबह 11ः30 बजे कार्यक्रम शुरु होगा। कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा के अलावा काफी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्री रणबीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री।

 

 

 

जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई अवैध काॅलोनियों में खरीद-फरोख्त न करें – उपायुक्त
रोहतक, 15 फरवरी, अभीतक:- रोहतक में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई अवैध काॅलोनियों में खरीद-फरोख्त न करें। धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित काॅलोनियों में नियमानुसार विभागीय कार्यवाही(तोडफोड़ की कार्यवाही व एफ०आई०आर० दर्ज करवाने) की जा रही है एवं भविष्य में भी उपरोक्त के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह चिन्हित कालोनियों नियमितिकरण पॉलिसी के अन्तर्गत नहीं आती हैं। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने आम जन से अपील की है कि वे अपनी जीवन की जमा पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर, भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें और ना ही कोई अवैध निर्माण करें अन्यथा अवैध निर्माणकर्ता स्वयं जिम्मेदार होगा क्योंकि अवैध कालोनियों पर विभागीय कार्यवाही (तोड़-फोड़) समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाती रहेगी। इसलिए अपने खून पसीने की जमा पूंजी को डीलर, भूमाफिया के झूठे बहकावे में आकर व्यर्थ न गवाएं एवं कोई भी खरीद फरोख्त करने से पूर्व उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते हैं तथा उपरोक्त अवैध कालोनियों की सूची स्थानीय तहसील कार्यालय एवं लघु सचिवालय में भी लगा दी गई है।

घर में घुसकर महिला टीचर और उसकी 7 साल की बेटी को गोली मारी
बल्लभगढ़, 15 फरवरी, अभीतक:- शनिवार को बल्लभगढ़ में बदमाश ने घर में घुसकर महिला टीचर और उसकी 7 साल की बेटी को गोली मारने का मामला सामने आया है जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद बदमाश स्कूटी से फरार हो गया। आसपास के लोग दोनों को तुरंत निजी अस्पताल ले गए। वहां दोनों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, घायल महिला की पहचान सेक्टर-3 स्थित टैगोर स्कूल के सामने रहने वाली दीपा के रूप में हुई है। उसका पति विकास चैहान हत्या के केस में जेल में बंद है। घटना की सूचना मिलते ही बल्लभगढ़ एसीपी महेश्वर और सेक्टर-8 थाने के एसएचओ मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि रंजिश में महिला पर फायरिंग की गई है। जानकारी अनुसार दीपा के बेटे ने चेतन ने बताया कि आरोपी ने सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी और मुंह पर काले रंग का मास्क लगाया हुआ था। लोग कह रहे हैं कि वह स्कूटी पर आया था, लेकिन हमने स्कूटी नहीं देखी। भ्ंतलंदं छमूे उसने गेट बजाकर मम्मी को आवाज लगाई। पीछे-पीछे उसकी 7 साल की बहन भी आ गई। मैं भी अंदर ही था। मिली जानकारी के अनुसार, मुझे गोलियां चलने की आवाज आई। मैं बाहर आया तो मम्मी ने कहा कि गेट बंद कर। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गया। मां की कमर पर गोली लगी है और उसकी बहन के पैर पर गोली लगी है। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। भ्ंतलंदं छमूे तब तक बदमाश वहां से भाग चुका था।

 

हरियाणा और राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों मौसम में एक बार फिर से बदलाव                                                                                                                                                                                                             चंडीगढ़, 15 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा और राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों मौसम में एक बार फिर से बदलाव हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इन प्रदेशों में कल बरसात होगी। इसके लिए कृषि मौसम विज्ञान विभाग चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (एचएयू) ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कल रविवार 16 फरवरी को बरसात होने की उम्मीद है। चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) हिसार कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदनलाल खिचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क रहेगा। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 16 फरवरी के दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव आने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में आंशिक बादलवाई रहने परंतु 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में दिखाई दे रहा है। क्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर बना हुआ है। उप-उष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम की मुख्य हवाएं 12.6 किमी की ऊंचाई पर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 125 नॉट की गति से प्रवाहित हो रही हैं।
मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। असम, सिक्किम और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटों के दौरान वृद्धि होगी, लेकिन उसके बाद गिरावट हो सकती है। उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
देश भर में हुई मौसमी हलचल
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। सिक्किम, असम और पश्चिम राजस्थान में हल्की बारिश दर्ज की गई। ओडिशा के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया।

 

शिकायतों का समाधान निर्धारित समय-सीमा में नहीं पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण
चंडीगढ़, 15 फरवरी, अभीतक:- ऊर्जा मंत्री अनिल विज द्वारा 2 फरवरी 2025 को राजीव गांधी विद्युत भवन, यूएचबीवीएन, रोहतक का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्कल रोहतक के अंतर्गत बिजली सेवा केंद्र में लंबित विद्युत शिकायतों की समीक्षा की और पाया कि कई शिकायतों का समाधान निर्धारित चार घंटे की समय-सीमा में नहीं किया गया था। इस पर उन्होंने कार्यकारी अभियंता, ऑपरेशन सर्कल, यूएचबीवीएन, रोहतक को जांच के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा। जांच में कुल छह शिकायतें सामने आईं, जिनमें से चार का समाधान समय-सीमा के भीतर किया गया, जबकि दो शिकायतें देरी से हल हुईं। ये शिकायतें श्री जय नारायण, गांव हमायूपुर से संबंधित थीं, जिन्हें उनके पोते श्री राहुल द्वारा एपी कनेक्शन पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने के संबंध में दर्ज कराया गया था। जांच में पाया गया कि जूनियर इंजीनियर श्री विकास कौशिक और लाइनमैन श्री रामबीर इन मामलों में लापरवाही के लिए जिम्मेदार थे। 1 फरवरी 2025 को सुबह 6ः 40 बजे हमायूपुर एपी फीडर की 11 केवी लाइन खराब हो गई थी, जिसे 10ः25 बजे तक ठीक कर दिया गया, लेकिन प्रभावित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई। इससे जेई की उदासीनता स्पष्ट होती है। क्षेत्र के प्रभारी होने के बावजूद उन्होंने व्यक्तिगत रूप से साइट का निरीक्षण नहीं किया, जिससे यह संकेत मिलता है कि उन्होंने शिकायतों के समाधान में रुचि नहीं ली। साथ ही, जेई द्वारा बिना पीटीडब्ल्यू मंजूरी के अपने अधीनस्थों को कार्य करने की अनुमति दी गई, जिससे गंभीर दुर्घटना का खतरा बना। इसे घोर लापरवाही माना गया है। तदनुसार, कार्यकारी अभियंता, रोहतक द्वारा लाइनमैन श्री रामबीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि जेई श्री विकास कौशिक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मामला यूएचबीवीएन मुख्यालय, पंचकूला भेज दिया गया है। यूएचबीवीएन पंचकूला ने मामले की समीक्षा के बाद जेई श्री विकास कौशिक को चार्जशीट जारी कर 30 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। यदि निर्धारित समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो इसे दोषस्वीकृति मानकर उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *