प्रजापति समाज ने कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का किया भव्य स्वागत
प्रजापति समाज के सम्मान समारोह में बोले मंत्री गंगवा – वंचित वर्गों का हो रहा उत्थान
प्रदेश में अब योग्यता ही नौकरी का पैमाना, जो पढ़ेंगे वही आगे बढ़ेंगे – रणबीर गंगवा
शहरी निकाय व पंचायती राज संस्थाओं में सरकार ने पिछड़ों को दिया वाजिब हक: रणबीर गंगवा
कैबिनेट मंत्री ने प्रजापति धर्मशाला के लिए 11 लाख रुपये देने का किया ऐलान
बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी लगे युवाओं को कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित
झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- वर्तमान सरकार में बिना खर्ची व पर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रहीं हैं। सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जो युवा पढ़ेंगे वही आगे बढ़ेंगे। प्रदेश सरकारी ने निष्पक्ष व्यवस्था देने का काम किया व नौकरी हासिल करने का केवल पैमाना केवल योग्यता है। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने रविवार को प्रजापति समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन देते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के चुनाव में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान करते हुए वंचित वर्गों के उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है। हरियाणा सरकार में लोक निर्माण, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा का दक्ष प्रजापति धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रजापति समाज की तरफ से भव्य तरीके से स्वागत किया गया।
इस उपरांत कैबिनेट मंत्री ने महाराजा दक्ष प्रजापति समाज धर्मशाला का नवनिर्मित भवन का शिलान्यास किया। माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालीवाल की गरिमामय उपस्थिति रही। इस दौरान बिना खर्ची व पर्ची नौकरी हासिल करने वाले युवाओं व उनके परिवारों और प्रजापति समाज के सरपंचों को कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा द्वारा सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से विश्व पटल पर देश का गौरव बढ़ा है और पूरी दुनिया का भारत को देखने का दृष्टिकोण बदल गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश बुलंदियों की तरफ बढ़ रहा है। वहीं, प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह जी की ईमानदार व निष्पक्ष नीतियों से विकास के पथ पर अग्रसर है। श्री गंगवा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में वंचित वर्गों के मेहनती युवाओं को नौकरियों से वंचित रखा जाता था, लेकिन अब सरकार में युवाओं में खुशी का माहौल है क्योंकि उनकी काबिलियत से उन्हें नौकरियां मिल रहीं हैं।
धर्मशाला निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की घोषणा
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने धर्मशाला के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के निर्माण में सरकार द्वारा संभव आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा प्रजापति समाज की तरफ से मांग पत्र भी सौंपा गया। श्री गंगवा ने सभी मांगों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
सरकार ने वंचितों को दिया सम्मान
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछड़े व अनुसूचित जाति के वंचित वर्गों को सम्मान देने का कार्य किया है। वो चाहे आरक्षण का प्रावधान करने की बात हो या फिर ईमानदारी से नौकरी देने की बात हो। बिना खर्ची व पर्ची की व्यवस्था में गरीब परिवारों के युवाओं को नौकरियां मिली है और उनके परिवारों का समाज में मान सम्मान बढ़ा है।
रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन
इस अवसर पर प्रजापति धर्मशाला में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। रक्तदान कर रहे युवाओं का कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना समाज का बेहतरीन कार्य है। उन्होंने कहा कि युवाओं व स्वस्थ व्यक्तियों को जीवन में रक्तदान करना चाहिए।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश दुजाना द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा व भाजपा नेता संजय कबलाना, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज प्रजापति, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रामपत प्रधान, नरेश पार्षद, बलवान प्रजापति, प्रवीण गर्ग, राम अहलावत, शिव कुमार रंगीला, सुरजन लाल, देवीराम, महेंद्र कांटिवाल, गुलाब सिंह सहित प्रजापति समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रशासन की तरफ से सीटीएम रविंद्र मलिक, एसई अमित श्योकंद, एक्सईएन अश्वनी, एक्सईएन रुपेश, एसडीओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
भोले बाबा दे दे नोट छापण’ की मशीन गाने पर बच्चों ने किया धमाल
झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- एचडी स्कूल बिरोहड़ में जूनियर विंग कक्षा नर्सरी से तीसरी तक के वार्षिक उत्सव ‘राइजिंग स्टार’ का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. तन्नू पंवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विद्यालय की ओर से प्राचार्या नमिता दास ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद मंच पर नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें एकल गीत, समूह नृत्य, कविता वाचन आदि शामिल थे। बच्चों ने ‘बम बम बोले’, ‘ऊँ साईं राम’, ‘टोकणी पीतल की’, ‘भोले बाबा दे दे नोट छापण की मशीन’ ने तो तालियों के साथ धमाल मचा दिया और ‘स्कूल चले हम’, ‘मैं निकला गड्डी लेके’, ‘पापा मेरे पापा’, ‘मैंनू डांस का भूत चढ्या’, बेटियो नं खुब पढ़ाइयो रै, दादा जी की छड़ी जैसे गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनमें दर्शकों ने भरपूर तालियां बजाईं। निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मंच पर निडर होकर प्रस्तुतियां देने के लिए प्रेरित करना था, जिससे उनमें मंच फोबिया को दूर किया जा सके। हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ आत्मविश्वास और कलात्मकता से भी सशक्त बनाना है। वार्षिक उत्सव ‘राइजिंग स्टार’ इसी दिशा में हमारा एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्य अतिथि डॉ. तन्नू पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि एचडी स्कूल ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी एक नई पहचान बनाई है। इस स्कूल के विद्यार्थी भविष्य में भी सफलता की नई ऊँचाइयाँ नापेंगे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्राचार्या नमिता दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कार और अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन की सफलता के लिए समस्त अध्यापिकाओं एवं सहयोगी कर्मचारियों के साथ-साथ अभिभावकों का विद्यालय पहुंचने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।
लिटिल एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1771 बच्चों ने अपना स्कॉलरशिप के लिए किया अपना रजिस्ट्रेशन
झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- झज्जर की लिटिल एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1771 बच्चों ने अपना स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करवा कर आगामी कक्षाओं के लिए किया आवेदन। स्कूल प्राचार्य निधि का ध्यान ने बताया कि आज 16 फरवरी 2025 को 1771 बच्चों ने आगामी कक्षाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर स्कॉलरशिप प्राप्त करने का काम किया। स्कूल मैनेजर के. एम. डागर व स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब ,पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने सभी बच्चों का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन किया वह बच्चों को कक्षा वाइस स्कॉलरशिप टेस्ट दिलवाएं। स्कूल संचालक जगपाल गलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया बच्चों को आगामी कक्षाओं के लिए अपनी शुभकामनाएं भेंट की। सकॉलरशिप टेस्ट में बच्चों व पेरेंट्स को भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने सम्बोधित किया। इसलिए टेस्ट को सफल बनाने में डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान, म्यूजिक टीचर जितेंद्र के साथ सभी अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगादन रहा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जहाजगढ़ गांव में 18 फरवरी को लीगल सर्विस कैंप का आयोजन
झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा जहाजगढ़ गांव में लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री विशाल ने बताया कि इसमे परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, रेवेन्यू, पानी, पेंशन आदि मामले सुने जायेंगे। सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रह्मदीप व जिला आयुष अधिकारी पवन देशवाल के सहयोग से हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन भी किया जाएगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर की तरफ से पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर ने बताया कि आस पास के गांव खातिवास, खेड़ी खुमार, तलाव, तमसपुरा, फोर्टपुरा, पलड़ा, वजीरपुर, अच्छेज, पहाड़ीपुर ग्वालिसन, मारौत, करोधा, भिण्डावास, रणखणडा, कुंजियां ,डावला ,छुछकवास, मलिकपुर के लोग भी इस कैंप का लाभ ले सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव ने लोगो से इस कैंप का लाभ उठाने का आग्रह किया।
पीडब्ल्यूडी व पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर रणवीर सिंह गंगवा माछरौली गांव में अपने पुराने मित्र के घर पहुंचे और जलपान किया
झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- रविवार को पीडब्ल्यूडी व पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर रणवीर सिंह गंगवा माछरौली गांव में अपने पुराने मित्र ईश्वर के घर पहुंचे और जलपान किया। रणवीर सिंह गंगवा माछरौली पहले भी ईश्वर के घर पर आ चुके हैं लेकिन मंत्री बनने के बाद उनके घर पर पहुंचना उनकी मिलनसार स्वभाव को दर्शाता है। मंत्री जी के साथ में चेयरमैन सतबीर वर्मा, माटी कला के अध्यक्ष ईश्वर सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान बिरधाना, नगर परिषद अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष केशव सिंगल, धर्मेंद्र सिलाना पहुंचे। ईश्वर ने सभी आगंतुकों का सम्मान स्वरूप शॉल भेट किया तथा मंत्री जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। नगर परिषद के अध्यक्ष जिले सिंह सैनी ने शहर की खराब सड़कों तथा खराब सीवरेज सिस्टम के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया। जिसमें उन्होंने शहर में बदहाल स्थिति में छिकारा चैक से सुनारों वाली धर्मशाला, सिलानी गेट से अग्रसेन चैक होते हुए बहादुरगढ़ बाईपास तक तथा तुलाराम चैक से लेकर बादली रोड तक करीबन 2 किलोमीटर की सड़क बनवाने के अलावा सीवरेज सिस्टम जो बहुत जरूरी है पहले उनको शीघ्र दुरुस्त करने का निवेदन किया। पीडब्ल्यूडी व पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर रणवीर सिंह गंगवा ने इन कामों को जल्दी पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्षद बिट्टू छाबड़ा, पार्षद पप्पू जयपाल, झज्जर जिला के सह जिला मीडिया प्रभारी मनमोहन खंडेलवाल, प्रकाश धनखड़, सिद्धार्थ, जयप्रकाश नंबरदार, जगबीर, मक्के, निक्कू, रोहतास उपस्थित रहे
एसीपी प्रदीप कुमार ने थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के अनुसंधानकर्ताओं को ई-साक्ष्य ऐप सहित विभिन्न डिजिटल उपकरणों के बारे में दी जानकारी
बहादुरगढ़, 16 फरवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एसीपी प्रदीप कुमार ने तीन नए कानून के बारे में थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के कर्मचारियों को जानकारी देते हुए उन्हें ई-साक्ष्य ऐप सहित विभिन्न डिजिटल उपकरणों से परिचित कराया गया। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशन व पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस मीटिंग का उद्देश्य अनुसंधानकर्ताओं को नई कानूनी आवश्यकताओं और जांच में डिजिटल उपकरणों के उपयोग से परिचित कराना था। इस दौरान एसीपी प्रदीप कुमार ने बताया की अनुसंधानकर्ता घटनास्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयान और सामान जब्त करने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य एप के माध्यम से करें। यह प्रक्रिया न्यायालय में केस सुनवाई के दौरान सही और सटीक साक्ष्य उपलब्ध कराने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि जैसे ही कोई अपराधी पकड़ा जाता है, उसके पास से बरामद सामग्री जैसे मादक पदार्थ, वाहन, असलहा आदि का फोटो और वीडियो इस एप पर अपलोड किया जाए। यह रिकॉर्ड स्थायी रूप से सुरक्षित रहेगा। जरूरत पड़ने पर अदालत इसे तुरंत देख सकेगी। उन्होंने इस दौरान कानूनी प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण पर भी चर्चा की। नए नियमों के तहत, समन अब ई-मेल, व्हाट्सएप या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। यदि समन भेजते समय कोई त्रुटि संदेश प्राप्त नहीं होता है, तो इसे प्रभावी रूप से तामील माना जाएगा। इस बदलाव से कानूनी प्रक्रिया में तेजी आने और समन वितरण में देरी कम होने की उम्मीद है, जिससे समय पर अदालती फैसले लेने में मदद मिलेगी। उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं को आधुनिक तकनीक से अपडेट रहने और इन बदलावों के अनुकूल ढलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिकारियों को समन और वारंट की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया, जिससे गवाहों को समय पर अदालत में पेश होने और तेजी से सुनवाई में मदद मिलेगी। मुकदमों से संबंधित सभी दस्तावेज और साक्ष्य डिजिटल रूप से सुरक्षित रखें। लापरवाही या कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने थाना के सभी अनुसंधानकर्ता को साइबर क्राइम संबंधित एनसीईआरटी पोर्टल, समन्वय पोर्टल, बल-जतंपद एप तथा ब् – जतंबम एप के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। ताकि सभी अधिकारी आधुनिक तकनीक से अपडेट होकर डिजिटल उपकरणों का सही उपयोग कर सके।
दुकान में आग लगाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 16 फरवरी, अभीतक:- थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में एक दुकान में आग लगाने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि अशोक निवासी शेखपुरा बिहार हाल बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने रेडीमेड कपड़े गारमेंट की दुकान किराए पर लेकर कर रखी है 9-10 फरवरी 2025 की रात को किसी राहगीर ने मुझे बताया कि आपकी दुकान में आग लगी हुई है इसके बाद मैंने सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो पता चला कि यह आग उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति ने लगाई है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ मे तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपी की पहचान जोखू निवासी विंध्याचल उत्तर प्रदेश हाल किराएदार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दुकान पर सामान की बिक्री की रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी द्वारा इस वारदात को अनजाम दिया गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक की हिरासत में भेज दिया गया।
ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आमजन में बेहतर तालमेल बनाना और समाज को नशा व अपराध मुक्त बनाना है – एसीपी दिनेश कुमार’
आमजन के सहयोग से ही हम समाज को अपराध और नशा मुक्त बना सकते हैं’
झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए एक मुहिम चलाई गई है जिसमें अधिकारियों द्वारा गांव का दौरा करके गांव के लोगों से रूबरू होकर उन्हें नशे और अपराध के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में खेल जगत से संबंध रखने वाले ओलंपियन खिलाड़ी एसीपी दिनेश कुमार जोकि स्वयं ग्रामीण आंचल में पढे-बड़े हैं। जिन्होंने खेल जगत में कदम रखकर एक मुकाम (अर्जुन अवार्ड) हासिल किया और आज वे बतौर एसीपी जिला झज्जर में तैनात हैं। उन्होंने रविवार को गांव लडायन का दौरा करके ग्रामीणों के साथ बैठक की इस बैठक में उन्होंने पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में जाना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन का प्रयास है कि पुलिस और आमजन के बीच में दूरी न रहकर आपसी समन्वय बना रहे। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को गांव का दौरा करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि हम अपराध एवं अपराधियों व गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से कार्रवाई कर सकें यह तभी संभव है जब लोगों का साथ हमारे साथ हो। सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाई जा रही इस मुहिम में आमजन को भी बढ चढ़कर भाग लेना चाहिए और अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर अग्रणीय भूमिका निभानी चाहिए ताकि नशे को समाज से पूरी तरह खत्म किया जा सके। इस दौरान एसीपी ने बताया कि हम सब की यह नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि हम सब नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें युवा वर्ग नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में रुचि लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव व अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। पहले गांव में दूध दही का खाना और भाईचारा यही देखने को मिलता था परंतु आजकल नशे की लत के कारण हमारे बच्चे अपराध की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अपराधी की जिंदगी बहुत छोटी और तनाव भरी होती है उन्हें न तो समाज में अच्छी नजरों से देखा जाता और ना ही उनके माता-पिता को। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए नशा छोड़ने में ग्रामीण उनकी हर संभव मदद करें जो व्यक्ति नशा करता है उस पर सामाजिक दबाव बनाकर उसका इलाज करवाकर गांव में भाईचारा बना कर रखें अगर गांव में कोई नशा तस्कर और अवैध धंधे करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। आपके द्वारा दी गई सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। पुलिस की प्राथमिकता गांव में शांति का माहौल बनाए रखना और आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे इसके लिए आप भी हमारा सहयोग करें और नशे के खिलाफ चलाई जा रही महिम में अपनी शपथ प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कर जल्द से जल्द गांव को नशा मुक्ति बनाकर जिले के नशा मुक्त गांव की सूची में शामिल करवाए।
ब्रेकिंग बहादुरगढ
नगर परिषद के गेट पर होगा आमरण अनशन।
वार्ड 13 के पार्षद मोहित राठी करेंगे आमरण अनशन।
सोमवार से अनशन पर बैठेंगे मोहित राठी।
वार्ड में काम नही होने से नाराज हैं नगर पार्षद।
वार्ड के लोगों के साथ मिलकर करेंगे प्रदर्शन।
टूटी हुई गालियां, खुले नाले, खराब स्ट्रीट लाइटों का नही हुआ सुधार।
साल भर से नही हुई नगर परिषद बोर्ड की बैठक।
जनवरी 2024 में हुई थी पिछली बैठक।
मोहित राठी का आरोप- राजनीति के चलते नही हो रहे काम।
बोर्ड चेयरपर्सन पर राजनीतिक द्वेष के चलते काम नही करवाने का आरोप।
मोहित राठी इनेलो के नगर पार्षद।
बोर्ड चेयरपर्सन सरोज हैं भाजपा पार्टी से।
नगर पार्षदों को भी आरटीआई से मांगनी पड़ रही है कामों की जानकारी।
आरटीआई के बावजूद नही दी जाती परिषद के कामों की जानकारी।
शिक्षा विभाग ने समय से पहले किया स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव
झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- शिक्षा विभाग ने समय से पहले स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। इससे गर्मियों और सर्दियों के लिए अलग-अलग टाइमिंग रखी गई है। पहले सरकार मार्च महीने में टाइम बदलती थी लेकिन इस बार बच्चों के स्कूलों का टाइम 16 फरवरी से लागू किया जा रहा है। इस दिन रविवार होने के कारण वह 17 फरवरी से स्कूलों का समय बदल जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश सरकारी के साथ निजी स्कूलों पर भी लागू होंगे।
स्कूलों का समय सुबह 08ः00 बजे से दोपहर 02ः30 बजे
डबल शिफ्ट में पहली शिफ्ट का समय सबुह 07ः00 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक
दूसरी शिफ्ट दोपहर 12ः45 बजे से सायं 06ः15 बजे तक
सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों, हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों और आपातकाल सत्याग्रहियों की पेंशन में किया इजाफा
झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों, हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों और आपातकाल सत्याग्रहियों के लिए मासिक पेंशन में इजाफा किया है। यह बढ़ोत्तरी 1 जुलाई 2024 से लागू होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष को सम्मानित करते हुए ऐलान किया कि इनकी मासिक पेंशन को डबल कर दिया जाएगा।
रोडवेज की सामान्य बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा
इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्रा को बचाने के लिए जो संघर्ष हुआ उसे भुलाया नहीं जा सकता। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने इस सत्याग्रहियों के सम्मान में कई स्कीम शुरु की है। विशेष रूप से हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन स्कीम के तहत 501 लोकतंत्र सेनानियों और उनकी विधवां को पेंशन दी जा रही है। अब 1 जुलाई 2024 से इनकी मासिक पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी जाएगी। इसके अलावा इन सेनानियों को हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी, जबकि वोल्वो बसों में 75 प्रतिशत किराया माफ किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज भी इन सत्याग्रहियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
हरियाणा सक्षम युवा योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल
झज्जर, 16 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा सक्षम युवा योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से, युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर मासिक भत्ता और मानदेय दिया जाता है, साथ ही उन्हें कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने में सहायता की जाती है।
मुख्य विशेषताएँ
बेरोजगारी भत्तारू पात्र युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार मासिक भत्ता प्रदान किया जाता है
12वीं पास को 900 रूपये प्रति माह
स्नातक पास को 1,500 प्रति माह
स्नातकोत्तर को 3,000 प्रति माह
मानदेय:
युवाओं को 100 घंटे के कार्य के बदले अतिरिक्त 6,000 प्रति माह तक का मानदेय दिया जाता है।