मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने दिया नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद
पार्टी कार्यकर्ता राजकुमार कटारिया के निवास पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सोमवार को झज्जर स्थित पार्टी कार्यकर्ता राजकुमार कटारिया के निवास पर पहुंचे। झज्जर आगमन पर पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन, डीसी प्रदीप दहिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा और प्यारेलाल कटारिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री सैनी ने पार्टी सदस्यता अभियान के प्रदेश सह प्रमुख एवं जुलाना के चुनाव प्रभारी राजकुमार कटारिया के नवविवाहित भतीजे रोहित और उनकी धर्मपत्नी नेहा को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते उनके सुखमय जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कटारिया परिवार को भी अपनी शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री श्री सैनी ने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम भी जाना। सायंकाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली भी नवविवाहित भतीजे रोहित और उनकी धर्मपत्नी नेहा को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने पहंुचे। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, सोनीपत भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दौदवा, नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, जिला महामंत्री रामफल सैनी, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट संदीप चैहान, भाजपा महिला जिला प्रभारी नीलम अहलावत, केशव सिंघल, रघुबीर सैनी, पूर्व चैयरमेन उमेश नंदवानी, रेवाडी भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ वंदना पोपली, पूर्व पार्षद भारत सोनी आदि प्रमुख लोगों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की।
नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया करते हुए अधिकारी।
बेरी नगर पालिका चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न
बेरी, 17 फरवरी, अभीतक:- बेरी नगर पालिका चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग पार्टियों की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हुई। इस प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रदीप दहिया, सीटीएम रविंद्र मलिक, डीआईओ अमित बंसल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बेरी नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान 2 मार्च को होगा व 14 वार्डों के लिए कुल 14 पोलिंग स्टेशन स्थापित होंगे। 20 प्रतिशत पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर के जरिये रेंडमाइजेशन की गई। राज्य चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के नियमानुसार शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टाफ की रेंडमाइजेशन एक अहम प्रक्रिया है जिसके जरिये पोलिंग पार्टियों की रेंडमाइजेशन को सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है जो चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी हुई है। उन्होंने बताया की प्रथम चरण के रैंडमाइजेशन को पूरा करते हुए डाटा लॉक कर दिया गया है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव विशाल।
मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं पूर्ण रूप से भौतिक विकास अवरुद्ध व्यक्तियों की सहायता के लिए गठित कमेटी के सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबरों की सूची।
एडीआर सेंटर में आयोजित हुई कार्यशाला, थाना प्रभारी हुए शामिल
सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव विशाल ने मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं पूर्ण रूप से भौतिक विकास अवरुद्ध व्यक्तियों की सहायता के लिए विशेष कमेटी का गठन किया
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला एडीआर सेंटर में एक महत्वपूर्ण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सीजेएम विशाल ने की, जिसमें झज्जर जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर वरिष्ठ डिप्टी लीगल एंड डिफेंस एडवोकेट अधिवक्ता गौतम लूनीवाल मुख्य प्रवक्ता रहे। उन्होंने मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं पूर्ण रूप से भौतिक विकास अवरुद्ध व्यक्तियों के लिए गठित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झज्जर की विशेष समिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि यदि उनके सामने इस प्रकार का कोई भी व्यक्ति आता है तो वे तुरंत इस समिति के सदस्यों को सूचित करें, ताकि संबंधित व्यक्ति को उचित परामर्श एवं सहायता प्रदान की जा सके। इस मौके पर सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव विशाल ने नालसा द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर 15100 की विस्तृत जानकारी दी और इसके प्रभावी उपयोग पर बल दिया। कार्यशाला में कमेटी सदस्य एवं पैरा लीगल वॉलंटियर कर्मजीत छिल्लर भी मौजूद रहे।
रविंद्र मलिक एचसीएस, सीटीएम झज्जर।
एचसीएस अधिकारी रविंद्र मलिक ने संभाला नगराधीश का पदभार
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा सिविल सर्विस 2020 बैच के एचसीएस अधिकारी रविंद्र मलिक ने झज्जर जिला के नगराधीश का पदभार संभाल लिया है। इससे पूर्व वह बेरी उपमंडल में एसडीएम के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। नवनियुक्त नगराधीश ने पदभार संभालने उपरांत कहा कि शासन व प्रशासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य जिम्मेदारी व सजगता के साथ करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कार्य में पारदर्शिता व प्रतिबद्धता उनकी प्राथमिकता रहेगी। डीसी साहब के मार्गदर्शन में प्रशासनिक कार्य कुशलता को बढ़ाने पर उनका फोकस रहेगा।
झज्जर, सहित पूरे एनसीआर में भूकंप से कांपी धरती
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- सोमवार को बडे सवेरे 5ः36 बजे झज्जर, दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झज्जर के अलावा दिल्ली, बहादुरगढ़, फरीदाबाद व गुड़गांव में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटकों से लोगों में हड़कंप मच गया। राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई और इसका केंद्र दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में था। भूकंप सुबह करीब 5ः36 बजे आया। भूकंप के कराण कई इलाकों में दहशत से लोग घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लिकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप हल्का से मध्यम तीव्रता का था। लेकि शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में इसे स्पष्ट रूप से महसूस किया गया। जब भूकंप के झटके महसूस हुए तब लोग गहरी नींद में थे। विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के झटकों के बाद अफवाहों से बचना चाहिए और सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में सही जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए आज चलेगा रजिस्ट्रेशन अभियान
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएम-एमकेएसएसवाई) के प्रचार और मछली पालन हेतु किसानों के पंजीकरण के लिए आज (18 फरवरी, मंगलवार को) राजकीय मत्स्य बीज फार्म, झज्जर में एक विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। यह अभियान जिला मत्स्य पालन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिला मत्स्य अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मछली पालन को बढ़ावा देना और अधिकतम किसानों को इस योजना का लाभ दिलाना है।
जहाजगढ़ में लीगल सर्विस कैंप 18 फरवरी को
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जहाजगढ़ गांव में आज (18 फरवरी को) लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने बताया कि गांव जहाजगढ़ में लीगल सर्विस कैंप में परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, रेवेन्यू, पानी, पेंशन आदि मामलों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आस-पास गांव के लोग भी इस कैंप का लाभ ले सकते हैं।
डीसी प्रदीप दहिया।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने शुरू की मातृशक्ति उद्यमिता योजना
नए वर्ष में 40 का लक्ष्य निर्धारित, कम आय वर्ग वाली प्रदेश की महिलाएं उठाएं लाभः डीसी
रिक्शा, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, बेकरी, टिफिन सर्विस, पापड़ बनाना, अगरबत्ती निर्माण आदि के लिए मिला है ऋण
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत महिलाओं को अधिकतम 5 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। यह योजना हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिले में वर्ष 2024-25 के लिए 40 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह योजना कम आय वर्ग की महिलाओं और हरियाणा की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए है। आवेदन करने के लिए महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आवेदन कर्ता पहले से किसी अन्य ऋण योजना का लाभ ना ले रही हो। उन्होंने बताया कि महिला विकास निगम के माध्यम से यह ऋण बैंक दरों से कम ब्याज पर दिया जाएगा। ऋण का उपयोग रिक्शा, छोटा यात्री वाहन, टैक्सी, सामाजिक और व्यापारिक सेवा गतिविधियों, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, बेकरी, टिफिन सर्विस, खाद्य प्रसंस्करण, फूड स्टॉल, पापड़ बनाना, अगरबत्ती निर्माण जैसी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक महिलाएं हरियाणा महिला विकास निगम के झज्जर कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं।
सोनीपत न्यूज’
हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने सोनीपत से भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन के कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस मौके पर राजीव जैन ने जनसभा भी संबोधित की और कहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सोनीपत की सीट निकलकर भाजपा की भाजपा की झोली में डालेंगे।
जनसभा संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगी।
मोहनलाल बडौली ने कहा प्रदेश में कांग्रेस का कोई भी जन आधार नहीं है। कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो चुका है जनता का मूड भी कांग्रेस के प्रति नहीं रहा।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनहित में निर्णय लेकर प्रदेश के लोगों की सेवा कर रह हैं।
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने दावा करते हुए कहा पूरे प्रदेश में हर वार्ड में भाजपा का कमल खिलेगा’
मुख्यमंत्री नायब सिंह की उपस्थिति में भाजपा के मेयर प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन पत्र
रोहतक, 17 फरवरी, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह की उपस्थिति में भाजपा के मेयर प्रत्याशी राम अवतार बाल्मीकि ने मेयर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के कार्यालय में नगर निगम आम चुनाव की निर्वाचन अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत को मेयर पद के लिए नामांकन पत्र सौंपा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, प्रदेश के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल व नगर निगम मेयर पद के प्रत्याशी राम अवतार बाल्मीकि मौजूद रहे। आज नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था।
एसीपी धर्मवीर सिंह और थाना प्रबंधक ने पुलिस पब्लिक के बीच बेहतरीन तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से किया गांव का दौरा
गांव मुनीमपुर और दादरीतौए में किया गया प्रोग्राम पंच और सरपंच भी रहे मौजूद
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार को पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन में एसीपी धर्मवीर सिंह, थाना प्रबंधक सदर झज्जर प्रशिक्षु फैजल खान व दुलीना चैकी प्रभारी उप निरीक्षक रीन ने गांव मुनीमपुर और दादरीतौए के सरपंच,मेंम्बरों व गांव के मौजूदा सदस्यों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया इस दौरान उन्होंने नशीले पदार्थ के दुष्प्रभाव, किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने व साइबर संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा एक अभिशाप है। यह एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशे के लिए समाज में शराब, गांजा, भांग, अफीम, जर्दा, गुटखा, तम्बाकू और धूम्रपान (बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, चिलम) सहित चरस, स्मैक, कोकिन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है । इन जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है साथ ही स्वयं और परिवार की सामाजिक स्थिति को भी भारी नुकसान पहुंचाता है। नशे के आदी व्यक्ति को समाज में हेय की दृष्टि से देखा जाता है। नशे करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ स्वरुप हो जाता है। वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है तथा शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बन जाता है। आज स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग और विशेषकर युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। इस अभिशाप से समय रहते मुक्ति पा लेने में ही हम सब की भलाई है। जो इसके चंगुल में फंस गया वह स्वयं तो बर्बाद होता ही है इसके साथ ही साथ उसका परिवार भी बर्बाद हो जाता है। इसलिए अगर आपके आसपास कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि हम उस पर कार्रवाई कर सकें। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप अपना कमरा या मकान किसी को किराए पर देते हो तो उसकी पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करवाए।वहीं उन्होंने साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है।अपनी व्यक्तिगत जानकारी, व्ज्च्, आधार, पैन या बैंक विवरण किसी से साझा न करें और अनजान लिंक, फत् कोड और संदिग्ध कॉल्स से सतर्क रहे। अगर आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है तो उसकी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। इस दौरान गांव मुनीमपुर के सरपंच रोहित, पंच विजेंद्र, मदन, नवीन, ईश्वर राजवीर व गांव दादरी तौए के सरपंच सुनील कुमार, राजेश, प्यारेलाल, सतबीर, बलजीत आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
जिला स्तरीय मीटिंग में क्लस्टर प्रमुखों को दिए दिशा निर्देश
स्थान: राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर में
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र मलिक की अध्यक्षता में
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- झज्जर जिले के सभी क्लस्टर प्रमुखों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी खंड शिक्षा अधिकारी और खंड संसाधन समन्वयक ने भी भाग लिया। बैठक की शुरुआत जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया द्वारा की गई। उन्होंने निपुण विजिट्स, क्लस्टर प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की और गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। वीरेंद्र मलिक ने निर्देश दिया कि क्लस्टर प्रमुख सुनिश्चित करें कि उनके क्लस्टर के विद्यालयों में कोई भी एसीपी मामला लंबित न रहे क्योंकि ये जिम्मेदारी आहरण एवं वितरण अधिकारी की होती है। उन्होंने स्कूल प्रमुखों को शिक्षकों की उपस्थिति एवं कक्षा शिक्षकों को छात्रों की उपस्थिति एम आई एस पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने ड्रॉप बॉक्स की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को उनके क्लस्टर के स्कूलों के छात्रों की अपार आईडी को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी को बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि परीक्षा परिणाम ही किसी विद्यालय का वास्तविक प्रतिबिंब होते हैं। उन्होंने सभी की अब तक की मेहनत की सराहना की और अब बोर्ड परीक्षाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रतींदर सिंह, रुपिंदर नांदल, मुन्नी सहारण, रमेश चैहान, सुरेशपाल सुहाग, खंड संसाधन समन्वयक हरिओम तथा कार्यालय स्टाफ से सतदेव राठी, ललित राज्यान एवं जिला गणित विशेषज्ञ विक्रम सिंह उपस्थित रहे।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 18 फरवरी को
झज्जर, 17 फरवरी, अभीतक:- जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता पर्वर्तन परिमंडल झज्जर कार्यालय में आज (18 फरवरी, मंगलवार को) उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना जाएगा। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।
समाधान शिविर में उपायुक्त ने सुनी जन समस्याएं
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में लोगों की शिकायतों को सुना और ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। मुख्यालय स्तर की और लंबी अवधि की प्रक्रिया वाले मामलों पर उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द आगामी कार्यवाही आरंभ करने की हिदायत दी ताकि तय समयावधि में मामलों का समाधान हो सके। शहर की उत्तम नगर कॉलोनी में बिजली के तार बदलने संबंधी मांग पर उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सेक्टर 1 में स्थित होली पार्क में सीवरेज समस्या का समाधान करने के भी निर्देश दिए गए। एक अन्य शिकायत में खेत में बिजली का खंभा स्थानांतरित करने के संबंध में बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को आगामी कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, सीटीएम प्रीति रावत, एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ताओं व स्वयं विधिक सेवकों के लिए मासिक बैठक आयोजित
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वॉलिंटियर्स मौजूद रहे। इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा ने सभी को हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें आने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जन-जन को जागरूक करने के निर्देश दिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा मिल सके। सीजेएम अमित वर्मा द्वारा इस बैठक में उपस्थित सभी पैरा लीगल वालंटियर्स को श्अधिकार मित्रश् रूपी बैच वितरित किए गए। बैठक में मीनाक्षी कुमारी ने बाल अधिकार कानून के बारे में जानकारी स्वयं विधिक सेवकों से सांझा की। संदीप कुमार द्वारा लैगिंग अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। सीजेएम अमित वर्मा ने नालसा हेल्पलाइन 15100 के बारे में बताया और कहा कि सभी इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिनकी आय 3 लाख से कम है, वह निशुल्क अपने केस की पैरवी के लिए अधिवक्ता ले सकता है तथा कोई भी महिला, बच्चे, बुजुर्ग भी निःशुल्क पैरवी के लिए अधिवक्ता ले सकते हैं।
हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डाॅ रविन्द्र बलियाला 19 फरवरी को करेंगे सुनवाई
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डा० रविन्द्र बलियाला की अध्यक्षता में 19 फरवरी को रेवाड़ी में विभिन्न मामलों की सुनवाई के लिए एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में विभिन्न मामलों के वादी, शिकायतकर्ता, प्रतिवादी, आरोपी एवं केस से सम्बन्धित सभी जांच अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग, पंचकुला के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सभी वादीगण, शिकायतकर्ता तथा प्रतिवादी, आरोपी इस बैठक में निर्धारित समय, तिथि व स्थान पर जरूरी दस्तावेजों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रेवाड़ी, 17 फरवरी, अभीतक:- बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को गांव कोंसिवाश में एमडीडी ऑफ इंडिया द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया। तुषार शर्मा व विजयलक्ष्मी ने बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभाव, बेटियों की शिक्षा, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर1098, महिला हेल्पलाइन नंबरों 1091 तथा बाल अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीएलएसए से एडवोकेट गोपेश और पीएलवी अमृत ने बाल विवाह और बच्चों के साथ होने वाले अपराध के प्रति ग्रामीणो को जागरुक किया। इसके अलावा डीएलएसए से मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। डीएलएसए द्वारा एक टोल फ्री नंबर 15100 जारी किया गया है। कानूनी मदद के लिए टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर ग्रामीण लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर रीना, बिमला, गोपाल, भीम, मोनिका सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।
नई शिक्षा नीति के तहत राज्य के प्राइमरी स्कूलों में संस्कार अध्यापकों की नियुक्ति जल्द
चंडीगढ, 17 फरवरी, अभीतक:- नई शिक्षा नीति के तहत राज्य के प्राइमरी स्कूलों में संस्कार अध्यापकों की नियुक्ति जल्द ही होने वाली है। ये पद मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल एंड अफेयर्स भारत सरकार और एक प्रमुख संस्था के सहयोग से भरे जाएंगे, और इसके लिए एक विशेष सिलेबस भी तैयार किया जा रहा है। यह अध्यापक अंशकालिक होंगे, जिनका काम रोजाना दो घंटे का होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और ये अध्यापक अगले शैक्षिक सत्र से स्कूलों में काम करना शुरू करेंगे। खास बात यह है कि इन पदों में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए होगा, जिससे उन्हें भी इस अवसर का लाभ मिलेगा। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है, और उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों (एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित) को आयु में तीन साल की छूट मिलेगी। इन संस्कार अध्यापकों को प्रति माह लगभग 9240 रुपये वेतन मिलेगा, और वे एक ही गांव के स्कूलों में अपनी सेवाएं देंगे। यदि एक गांव में दो स्कूल हैं, तो अध्यापक को दोनों स्कूलों में अलग-अलग दिन या समय पर कार्य करना होगा।
भाजपा प्रत्याशी एकता त्यागी ने वार्ड 6 से मंत्री राव नरवीर की मौजूदगी में भरा नामांकन
गुरुग्राम, 17 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरवीर सिंह ने नगर निगम वार्ड 6 सेे भाजपा की पार्षद उम्मीदवार एकता त्यागी का अपनी मौजूदगी में नामांकन दाखिल कराया और उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के समय भारी संख्या मेें समर्थक मौजूद रहे। राव नरवीर सिंह ने एकता त्यागी को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि वार्ड 6 की जनता एकता त्यागी को विजयी बनाकर नगर निगम सदन में भेेजने का काम करेगी। उन्हेें विश्वास है कि एकता त्यागी वार्ड के विकास में अहम भूमिका निभाने का काम करेंगी। राव नरवीर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली विधानसभा मेें भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है, उसी प्रकार भाजपा गुरुग्राम में ही नहीं, बल्कि हरियाणा केे सभी निकाय चुनाव मेें भारी बहुमत केे साथ जीत दर्ज करेगी। भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार में जोरदार विकास के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में छोटी से लेकर बड़ी पंचायत पर भाजपा सत्तासीन होकर विकास के काम कर रही है। गांवों से लेकर शहरों तक का समान विकास किया जा रहा है। बिजली, पानी, सडक, रोजगार, गरीबों के लिए योजनाएं चलाकर सरकार ने जमीनी स्तर पर काम किए हैं। इन कामों को देखकर ही जनता अब नगर निगम चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। भारतीय जनता पार्टी नगर निगम चुनावों को लेकर पूरी सक्रियता से काम कर रही है।
वार्ड 6 का पूर्ण विकास करना है पहली प्राथमिकता – एकता त्यागी
वार्ड 6 सेे भाजपा पार्षद प्रत्याशी एकता त्यागी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि वार्ड का संपूर्ण विकास कराया जाए, ताकि वार्डवासियों को किसी भी काम के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। जिस से केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार विकास के कार्यों को गति देे रहे हैं, उसी प्रकार नगर निगम में भाजपा की जीत होने के बाद वार्ड 6 मेें भी विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा। आमजन से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जब ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी तो वार्ड 6 को एक मॉडल वार्ड के रुप मेें विकसित करने का काम किया जाएगा। आने वाली 2 मार्च को वार्ड के सभी मतदाता कमल के फूल का बटन दबाकर उन्हें पार्षद बनाएंगे। ऐसा उनका विश्वास है।
किसानों को कई तरह की योजनाओं का लाभ दे रही हरियाणा सरकार
चंडीगढ, 17 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार किसानों को कई तरह की योजनाओं का लाभ दे रही है। अब सरकार खेती में जोखिम कम करने और खेती को जहर मुक्त बनाने के लिए किसानों को कई तरह की सब्सिडी योजनाओं का लाभ दे रही है। अधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने श्मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टलश् पर अपनी फसल का पंजीकरण कराया है और उनके पास देसी गाय है। जिन किसानों ने हाल ही में गाय खरीदी हैं, उनकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, सब्सिडी की रकम बहुत जल्द किसानों के खातों में पहुंच जाएगी। आवेदन करने के लिए किसानों को अपने नजदीकी कृषि या पशुपालन विभाग में आवेदन भरना होगा। आवेदन स्वीकार करने के बाद किसान द्वारा खरीदी गई गाय का निरीक्षण किया जाएगा। इस प्रक्रिया में वेरिफिकेशन पूरा होते ही सब्सिडी का पैसा सीधे किसान के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। किसानों को आवेदन के लिए बैंक, पासबुक, परिवार पहचान पत्र, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी देनी होगी।
सरकार ने 134ए के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए फीस की प्रतिपूर्ति राशि जारी की
चंडीगढ, 17 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने 134ए के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए फीस की प्रतिपूर्ति 33.545 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। इससे छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी। खासतौर पर कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए यह सहायता महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि निजी स्कूलों में शिक्षा की लागत अधिक होती है। हालांकि, प्राइवेट स्कूल संघ ने कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए भी इसी तरह की प्रतिपूर्ति राशि की मांग की है। निजी स्कूलों ने इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी 2015-16 से निःशुल्क शिक्षा दी है, लेकिन सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं। इन कक्षाओं के लिए भी जल्द से जल्द फीस प्रतिपूर्ति राशि की घोषणा की जाए, ताकि स्कूलों को अपने खर्चों की भरपाई हो सके और छात्रों की शिक्षा में कोई विघ्न न आए।
नगर निगमों, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में नामांकन का आज आखिरी दिन रहा
चंडीगढ, 17 फरवरी, अभीतक:- पानीपत को छोड़कर 9 नगर निगमों, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में नामांकन का आज आखिरी दिन रहा। आज शाम 3 बजे तक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। सोनीपत में कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार कमल दीवान को नामांकन के लिए 1.5 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स देना पड़ा। दीवान के फॉर्म हाउस का प्रॉपर्टी टैक्स बचा हुई था। टैक्स भरकर उन्होंने निगम से नो ड्यूज सर्टिफिकेट लिया। उधर कैथल की सीवन नगर पालिका में आखिरी दिन नामांकन के लिए उम्मीदवारों का तांता लग गया। नामांकन के लिए लाइन में लगे लोग एक दूसरे को धक्के मारते दिखाई दिए। वहीं जींद के जुलाना में हंगामा हो गया। यहां 3 बजते ही प्रशासन ने गेट बंद कर दिए। गेट बंद करने के बाद ही कई उम्मीदवार नामांकन नहीं करवा पाए। हंगामान होने पर पुलिस पहुंची और लोगों को तहसील से बाहर निकाला।
दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण हेतु विद्यार्थियों का दल रवाना
जोधपुर, 17 फरवरी, अभीतक:- चामू ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाडिया, बारनाऊ चामू, प्रहलादपुरा सहित कालानियों की ढाणी के छात्र – छात्राओं का दल दो दिवसीय अंतर जिला शैक्षिक भ्रमण हेतु चयनित होने उपरांत भ्रमण के लिए रवाना हुआ। राउमावि कालानियों की ढाणी के संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि चामू ब्लॉक के चामू, प्रहलादपुरा, बारनाउ, ठाडिया विद्यालयों के साथ-साथ कालाणी नगर विद्यालय की दो छात्राएं उर्मिला एवं खुशबू राजस्थान सरकार एवं शिक्षा विभाग की राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के राज्य के भीतर भ्रमण अंतर्गत दो दिवसीय अंतर जिला भ्रमण हेतु दल प्रभारी गोरधन राम एवं सरिता चैधरी की देखरेख में रवाना हुए। भ्रमण के दौरान विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने के उद्देश्य से विभिन्न ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।