Haryana Abhitak News 20/02/25

इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों ने एसओएफ द्वारा आयोजित इंग्लिश ओलिंपियाड में लहराया सफलता का परचम
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थियों ने एस ओ एफ द्वारा आयोजित इंग्लिश ओलिंपियाड में सफलता का परचम लहराया है। इसमें कक्षा दूसरी से पियूष, कक्षा तीसरी से साक्षी व तनव, कक्षा चैथी से मयंक, कक्षा आठवीं से वीरिका ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपना व अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। सीनियर वर्ग में कक्षा 11वीं से प्रत्यूष व रीतु ने सफलता प्राप्त की। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को भाषा में अपनी दक्षता दिखाने के अलावा अपनी अंग्रेजी भाषा की क्षमताओं का परीक्षण करने का मौका मिलता है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया।

 

पीएनबी आरसेटी में डिजिटल बैंकिंग जागरूकता कार्यक्रम
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- वीरवार को पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में डिजिटल बैंकिंग जागरूकता के बारे में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य अतिथि सुरेंदर सिंह, सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, विजय कुमार, मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक, झज्जर, पंकज कुमार, मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक झज्जर का स्वागत किया। संस्थान में चल रहे वस्त्र निर्माण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों से वार्तालाप की और उन्हें स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया। संस्थान के निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को तभी सार्थक किया जा सकता है जब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार शुरु करे। संस्थान में एक कुशल उधमी बनने के साथ-साथ एक क्रियाशील व्यवसाय स्थापित करने के भी गुण सिखाये जाते हैं, ऐसा करके दुसरों के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है और उन्होंने बताया की प्रशिक्षण पाकर कैसे आप अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय कुमार, मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक ने लोगों को डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल फ्रोड और बीमा के बारे में जानकारी दी। पीएनबी से मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार ने लोगों को ऋण योजनाओं से सम्बंधित जानकारी दी और उन्हें बैंक से लोन लेकर काम शुरु करने की सलाह दी। इस अवसर पर संस्थान से आशीष रोहिल्ला, सतपाल सिंह राठी, आशीष शर्मा, कुसुम और प्रिया आदि भी मोजूद रहे।


झज्जर जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना द्वारा दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- झज्जर जिले के ग्राम बिरधाना में आज झज्जर जिला परिषद चेयरमैन श्री कप्तान सिंह बिरधाना के नेतृत्व में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र, महेंद्रगढ़ के अंतर्गत आयोजित इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पंजीकरण करना था, ताकि आगामी दिनों में उन्हें व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, वॉकर, बैसाखी, श्रवण यंत्र एवं कृत्रिम अंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। शिविर में श्री कप्तान सिंह बिरधाना ने स्वयं उपस्थित रहकर पंजीकरण प्रक्रिया का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को समझा। उन्होंने कहा, समाज के जरूरतमंद वर्गों तक सहायता पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है और यह शिविर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन के सहयोग से भविष्य में इस तरह के और शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह लाभ पहुंच सके। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों ने पंजीकरण कराया, जिन्हें आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के बाद निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र (यू.डी.आई.डी. कार्ड) प्रस्तुत करने की आवश्यकता थी। शिविर में स्थानीय प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों और आम जनता की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने इस सेवा कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। शिविर के सफल आयोजन के लिए श्री कप्तान सिंह बिरधाना ने सभी सहयोगियों और उपस्थित लाभार्थियों का धन्यवाद किया और जनता से अपील की कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इन योजनाओं का लाभ उठाएं। इस तरह के शिविर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा हैं।

समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए सीटीएम रविंद्र मलिक।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हुआ निपटारा
समाधान होते ही एटीआर(एक्शन टेकन रिपोर्ट) अपलोड करें अधिकारी
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। सीटीएम रविंद्र मलिक ने शिविर में लोगों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। समाधान शिविर के दौरान पुलिस, जल आपूर्ति, बिजली, पेंशन, राजस्व, नगर निकाय, सामाजिक कल्याण और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। सीटीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों की एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट) समय पर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। शिविर प्रशासन और जनता के बीच संवाद का कारगर माध्यम है, जहां लोग अपनी शिकायतें सीधे अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। इस पहल से न केवल शिकायतों का निपटारा होता है, बल्कि प्रशासन की जवाबदेही और पारदर्शिता भी सुनिश्चित होती है। सीटीएम ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य आमजन को राहत प्रदान करना है और प्रत्येक अधिकारी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों से अपेक्षा की कि वे शिकायतों के समाधान में तत्परता दिखाएं और समय-सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करें।

बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता में अव्वल रहे युवाओं को सम्मानित करते हुए सीटीएम रविंद्र मलिक।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बेस्ट सेल्फी विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार
मतदान के बाद बेस्ट सेल्फी अपलोड करने वाले युवाओं को मिला नकद पुरस्कार
युवा मतदाता हुए सम्मानित, बेस्ट सेल्फी के लिए मिला कैश प्राइज
मतदान किया, सेल्फी खिंची और जीता इनाम, जिले के युवाओं की रही शानदार भागीदारी
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति युवाओं को जागरूक और प्रेरित करने के लिए स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अभियान के तहत आयोजित बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता में बेहतरीन सेल्फी अपलोड करने वाले युवाओं को सीटीएम रविंद्र मलिक ने गुरुवार को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में मतदाताओं को मतदान के बाद अपनी सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था, ताकि अधिक से अधिक लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें और मतदान को एक उत्सव के रूप में मनाएं। सीटीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि कि चुनाव के दौरान स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी सोलनी शर्मा के दिशा-निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। ईसीआई द्वारा आयोजित बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता में युवाओं ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें से सर्वश्रेष्ठ सेल्फी के आधार पर तीन विजेताओं का चयन किया गया। यशवीर ने अपनी शानदार सेल्फी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान पर मयंक रहे, जिन्हें 5 हजार रुपये का कैश प्राइज मिला, जबकि तृतीय स्थान पर हितेश रहे, जिन्हें ढाई हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। सीटीएम ने इस अवसर पर कहा कि स्वीप अभियान के तहत आयोजित यह प्रतियोगिता मतदाताओं को जागरूक करने का एक रचनात्मक प्रयास था, जिससे युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवाओं की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है, और इस तरह की पहल आगे भी जारी रहेंगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार इलेक्शन सुरेंद्र रंगा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रदीप दहिया, डीसी

सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए बीमा योजनाएं, नागरिक उठाएं लाभ – डीसी प्रदीप दहिया
पीएमजेजेबीवाई तथा पीएमएसबीवाई में 2 लाख का दुर्घटना बीमा
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण बीमा योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका उद्देश्य आम नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से सरकार समाज के हर वर्ग को किफायती बीमा सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिससे आकस्मिक परिस्थितियों में आर्थिक सहायता मिल सके। एलडीएम (लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) विजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) तहत 18 से 70 वर्ष की आयु के नागरिकों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ 20 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम अदा करना होता है। यदि बीमित व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या पूर्ण विकलांगता हो जाती है, तो 2 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है, जबकि आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत 18 से 50 वर्ष तक के नागरिकों को 2 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इसके लिए 436 रुपये प्रति वर्ष का प्रीमियम निर्धारित किया गया है। यह बीमा किसी भी प्रकार की मृत्यु (स्वाभाविक या दुर्घटना) की स्थिति में लागू होता है, जिससे परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है।
बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने नागरिकों से आह्वान किया की कि वे इन सरकारी बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं और स्वयं को तथा अपने परिवार को सुरक्षित करें। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति बैंक या बैंक के (बीसीए बिजनेस कोरेस्पोंडेंट एजेंट) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सरल है और इसमें बैंक खाते से ऑटो-डेबिट के माध्यम से भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के कमजोर और मध्यम वर्ग के नागरिकों को किफायती एवं भरोसेमंद बीमा सुरक्षा देना है, ताकि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकें।

रेणुका नांदल, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रदीप दहिया।

निजी व सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर, कटआउट, झंडे लगाने पर प्रतिबंध
डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
बेरी, 20 फरवरी, अभीतक:- निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि बेरी नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में आदर्श आचार संहिता को नगर पालिका क्षेत्र में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाने के मद्देनजर बेरी नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक व निजी भवनों पर दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर, कटआउट, झंडे आदि लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। निजी भवनों पर चुनाव प्रचार सामग्री लगाने के लिए भवन मालिक की निर्धारित फॉर्म में पूर्व अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी या उनके समर्थकों द्वारा किसी अन्य व्यक्ति की संपत्ति, भवन, परिसर या दीवारों पर बिना अनुमति के पोस्टर, बैनर या झंडे नहीं लगाए जा सकेंगे। यदि किसी को ऐसा करना हो, तो उसे संपत्ति स्वामी की स्वतंत्र सहमति प्राप्त करनी होगी और इसे निर्धारित प्रारूप में संबंधित आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को अधिकतम तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करना होगा। आदेशों की उल्लंघना करने पर हरियाणा नगरपालिका अधिनियम और संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम, 1989 (संशोधित 1990) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से आचार संहिता के नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।

रेणुका नांदल, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम।

नगर पालिका चुनाव के लिए कुल 14 पोलिंग बूथ बनाएं गए – रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल
बेरी नगर पालिका चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करें मतदाता
बेरी, 20 फरवरी, अभीतक:- रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि नगर पालिका चुनाव के लिए 14 वार्डों में कुल 14 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल बेरी में वार्ड नंबर 1, 3 व वार्ड नंबर 14 के लिए पोलिंग बूथ बनाया गया है। इसी प्रकार राजकीय प्राथमिक स्कूल- प्रथम में वार्ड नंबर 1, 2 व वार्ड नंबर 9 के लिए, बेरी डीघल रोड पर जाट धर्मशाला पन्ना चुल्याण में वार्ड नंबर 4 व 5 के लिए, राजकीय प्राथमिक स्कूल- द्वितीय में वार्ड नंबर 6, 7 व 8 के लिए, बेरी नगर पालिका के कार्यालय में वार्ड नंबर 10 के लिए तथा पुरानी गौशाला के पास राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी में वार्ड नंबर 11, 12 व 13 के लिए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2 मार्च को बेरी नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान होगा व सभी मतदान शत प्रतिशत मतदान करें।

 

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 21 फरवरी को झज्जर में
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (21 फरवरी, शुक्रवार को) कार्यकारी अभियंता, प्रवर्तन परिमंडल, यूएचबीवीएन झज्जर के कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतों का निदान किया जाएगा। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान सिटी-1 सब-डिवीजन झज्जर, सब अर्बन झज्जर, सब-डिवीजन माछरौली एवं बादली क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं (बिजली चोरी को छोड़कर) पर सुनवाई होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन, कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन डिवीजन झज्जर करेंगे। उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाएगा और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता के निर्णय से असंतुष्ट रहता है, तो वह अपनी शिकायत को चेयरमैन के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। इससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक अदालती प्रक्रियाओं से बचने में सहायता मिलेगी और उनकी समस्याओं का शीघ्र निवारण हो सकेगा।

बहादुरगढ़ में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 21 फरवरी को बहादुरगढ़ में
बहादुरगढ़, 20 फरवरी, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (21 फरवरी, शुक्रवार को) कार्यकारी अभियंता, प्रवर्तन परिमंडल, यूएचबीवीएन बहादुरगढ़ के कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतों का निदान किया जाएगा। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान सिटी-1 सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सिटी-प्प् सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सब-अर्बन सब-डिवीजन बहादुरगढ़, लाइन पार सब-डिवीजन बहादुरगढ़ एवं सब-डिवीजन बूपनिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं (बिजली चोरी को छोड़कर) पर सुनवाई होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन, कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन डिवीजन बहादुरगढ़ करेंगे। उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाएगा और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता के निर्णय से असंतुष्ट रहता है, तो वह अपनी शिकायत को चेयरमैन के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। इससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक अदालती प्रक्रियाओं से बचने में सहायता मिलेगी और उनकी समस्याओं का शीघ्र निवारण हो सकेगा।

 

ऑल इंडिया सिविल सर्विस टेबल टेनिस व क्रिकेट स्पर्धा के ट्रायल 3 मार्च को
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- ऑल इंडिया सिविल सर्विस टेबल टेनिस व क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 में ट्रायल प्रक्रिया करनाल स्टेडियम में आयोजित होगी। हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के नियमों की विस्तृत जानकारी डीओपीटी पोर्टल (ीजजचरूध्ध्कवचजण्हवअण्पद) पर उपलब्ध है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 व 17 मार्च को होगा व ट्रायल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 3 मार्च को करनाल स्टेडियम में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक अधिकारी व कर्मचारी नियमानुसार खेल में हिस्सा लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डीसी प्रदीप दहिया।

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु सिफारिशें भेजने की अंतिम तिथि आज
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु नामांकन भेजने की आज (21 फरवरी) अंतिम तिथि है। यह पुरस्कार सरकारी तंत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी में 11 प्राथमिक क्षेत्रीय कार्यक्रमों (जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास) के तहत जिला स्तर पर उत्कृष्ट समग्र प्रदर्शन करने वाली पाँच परियोजनाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। यह श्रेणी सतत विकास लक्ष्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाने वालों के लिए है। द्वितीय श्रेणी के तहत पाँच पुरस्कार उन परियोजनाओं को दिए जाएंगे, जिन्होंने वित्तीय प्रबंधन, संसाधनों का युक्तिसंगत उपयोग और जनभागीदारी के माध्यम से ग्रामीण विकास में नई मिसाल कायम की है। तृतीय श्रेणी के तहत केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और जिला प्रशासनों द्वारा किए गए छरू नवाचारी प्रयासों को इस श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा। इसमें तकनीकी समाधान, प्रक्रियागत सुधार या जनसेवा में गुणात्मक परिवर्तन लाने वाले कार्य शामिल हैं। नामांकन प्रक्रिया हेतु आवेदन ऑनलाइन पोर्टल ीजजचेरूध्ध्चउंूंतकेण्हवअण्पद के माध्यम से भेजी जा सकती हैं। नामांकन हेतु परियोजना का विस्तृत विवरण, प्रमाणिक आंकड़े और प्रभाव का विवरण देना अनिवार्य है। तकनीकी सहायता या प्रश्नों के लिए 011-23367966 पर संपर्क किया जा सकता है।

विशाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर सचिव एवं सीजेएम

8 मार्च को होगी इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत – सीजेएम
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में झज्जर व उपमंडल बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 08 मार्च को किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने आह्वान किया राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। छोटे अपराधों में ट्रैफिक चालान व फैक्ट्री इत्यादि मामलों के निपटारे में रियायत एवं नरमी बरती जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल तरीके से किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल लोगो से लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वान किया हैं।

 

ड्रोन ट्रेनिंग के लिए आवेदनों का सत्यापन शुरु, 24 फरवरी तक जमा करवाएं दस्तावेज
ड्रोन ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भर बनें किसानः डीसी
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने युवा किसानों और बेरोजगार युवाओं को मुफ्त ड्रोन पायलट प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन मांगे थे। जिन युवा किसानों ने ट्रेनिंग हासिल करने के लिए आवेदन किया है उन्हें 24 फरवरी तक अपने ऑनलाइन फॉर्म, पासपोर्ट, पीपीपी, शैक्षणिक योग्यता व अन्य जरूरी दस्तावेज की प्रति किसान सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवानी होगी। सहायक कृषि अभियंता राजीव पाल ने बताया कि ड्रोन प्रशिक्षण के लिए 10 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण के तहत आवेदन प्राप्त हुए थे। जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उनके सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए आवेदन करने वाले किसानों को फॉर्म की प्रति, परिवार पहचान पत्र, पासपोर्ट, एफपीओ, सीएचसी सदस्यता, शैक्षणिक योग्यता, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन की प्रति आदि दस्तावेजों की कॉपी जमा करवानी होगी व मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। 24 फरवरी तक सभी किसानों को कोसली रोड़ स्थित सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

चैकीदारों का वेतन 7000 से बढ़ाकर 11 हजार रुपये किया गया – डॉ साकेत कुमार
चंडीगढ, 20 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण चैकीदारों की भलाई के लिए प्रयासरत है। चैकीदारों का वेतन 7000 से बढ़ाकर 11 हजार रुपये किया गया है। जल्द ही चैकीदारों के आईकार्ड बनवाए जाएंगे, ताकि उन्हें कार्य करते हुए कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि चैकीदारों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। वे आज यहां सिविल सचिवालय में ग्रामीण चैकीदार संघ, हरियाणा के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर चैकीदारों ने अपना मांग पत्र भी सौंपा। इस दौरान जानकारी दी गई कि प्रदेश में 7301 चैकीदारों के पद हैं, जिनमें से 4927 चैकीदार काम कर रहे हैं और 2374 चैकीदारों के पद रिक्त हैं। चैकीदारों ने बताया कि मृत्यु का रिकॉर्ड दर्ज करने वाला पोर्टल ठीक से कार्य नहीं कर रहा है और चैकीदारों को वेतन संबंधी समस्या भी आ रही है इस पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार ने कहा कि चैकीदारों की परेशानियों का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और पोषण के लिए संवेदनशील हो कर कार्य करें संबंधित विभागों के अधिकारी
रेवाड़ी, 20 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा व गणेश ने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन आश्रय गृह बावल, बाल गृह तथा दतक गृह का दौरा किया। बावल स्लम एरिया में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बाल विवाह एवं पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की। आयोग सदस्यों ने बच्चों के संरक्षण और अन्य पहलुओं पर कार्य में लगे बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, लेबर, स्वस्थ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाते हुए बच्चों के संरक्षण और हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बाल श्रम, मानव तस्करी, शिक्षा स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बच्चों का शोषण उनमें जागरूकता की कमी के चलते होता है। बच्चों के संरक्षण को लेकर किशोर न्याय, पोक्सो अधिनियम में सख्त प्रावधान है। बाल संरक्षण इकाई द्वारा जागरूकता अभियान के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस हैल्पलाइन 112 और चाइल्ड हैल्पलाइन 1098 के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी शालु यादव ने बच्च्चों को पोषण के बारे में जानकारी दी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव ने बच्चों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर बच्चों से भी प्रतिक्रिया ली गई। इस दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य अमरजीत सिंह, संदीप व ऊषा रुस्तगी व जिला बाल संरक्षण इकाई से गैर संस्थागत अधिकारी करुणा यादव, सोशल वर्कर सोनू देवी व आउटरीच वर्कर प्रदीप यादव मौजूद रहे।

विधवा अनुदान योजना के तहत महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिलेगा तीन लाख रुपए तक का ऋण
रेवाड़ी, 20 फरवरी, अभीतक:- केंद्र व राज्य सरकार महिलाओ को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओ का संचालन कर रही है, जिनके माध्यम से महिलाओ को आर्थिक सहायता से लेकर स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिरण की दिशा में विधवा अनुदान योजना शुरू की है, जिसके तहत महिलाओ को 3 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया की योजना का लाभ महिलाओ को केवल तभी प्रदान किया जाएगा, जब उनकी पारिवारिक आय 3 लाख या फिर इससे कम हो। महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आवेदक पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नही हो। महिला का हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। डीसी ने बताया की बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम के द्वारा की जायेगी, जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रूपये या 3 वर्ष जो भी पहले होगी। इस ऋण के माध्यम से प्रदेश की महिलाए स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिको को भी रोजगार प्रदान कर सकेगी द्य हरियाणा महिला विकास निगम की योजना के तहत डेयरिंग, वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टाल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, टिफिन सर्विस, स्कूल यूनिफार्म सिलना आदि का काम शुरु कर सकती है
ये दस्तावेज जमा करवाने होंगे
योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजो में आवेदक पत्र, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पति का मत्यु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र आदि शामिल है। सभी दस्तावेज की दो दो फोटो कॉपी सती कॉलनी, गली न. 3, नाई वाली चैक के समीप सती कॉलोनी की गली नंबर 3 में स्थित हरियाणा महिला विकास निगम कार्यालय में जमा करवानी होगी। इस संबंध में फोन न. 01274-225294 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


उपायुक्त अभिषेक मीणा ने समाधान शिवर में किया नागरिकों की समस्याओं का निदान
रेवाड़ी, 20 फरवरी, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने वीरवार को समाधान शिवर में नागरिकों की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उपायुक्त ने एक शिकायतकर्ता की सुनवाई करते हुए गांव बुडौली में अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को सर्कुलर रोड की नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए। समाधान शिविर में ग्राम खिजुरी निवासी ओमप्रकाश की दिव्यांग पेंशन बनाने की कार्यवाही मौके पर ही पूरी की गई। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में रखी गई अन्य शिकायतों का त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास रहता है कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही प्रत्येक शिकायत का मौके पर समाधान किया जाए। समाधान शिविर में मुख्यतः परिवार पहचान पत्र, दिव्यांग पेंशन, बुढ़ापा पेंशन, अवैध कब्जे इत्यादि से संबंधित शिकायत आ रही है। नागरिक हर कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक अपनी शिकायतें समाधान शिविर में रख सकते हैं। इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गांव बालावास अहीर में कानूनी जागरूकता हेतु शिविर आयोजित
रेवाड़ी, 20 फरवरी, अभीतक:- मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा के निर्देशानुसार विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर गांव बालावास अहीर में कानूनी जागरूकता एवं सामाजिक मुद्दों के समाधान हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता विक्की विज एवं प्रदीप कुमार, स्वयं विधिक सेवक एवं समाज कल्याण विभाग से रोशन उपस्थित रहे। अधिवक्ता विकी विज ने ग्रामीणों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न स्कीमों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, बच्चों व 3 लाख से कम आय वालों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि कानूनी सहायता हेतु 15100 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिस पर फोन के माध्यम से कानूनी सहायता का लाभ उठा सकते हैं। शिविर में समाज कल्याण विभाग से रोशन ने वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता का लाभ दिए जाने के बारे जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सरपंच कविता, वर्कर मुकेश, योगिता, बीना देवी, पवित्र, सुमित्रा, बसंती, धनपति तथा गीता देवी आदि उपस्थित रही।

शहर में सफाई व्यवस्था के बाद सफाई की स्थिति।

सलोनी शर्मा, डीएमसी एवं एडीसी, झज्जर

शहर की सफाई व्यवस्था का डीएमसी ने किया औचक निरीक्षण
शहर की सफाई की हर रोज रिपोर्ट पेश करने के निर्देशः डीएमसी
शहरवासी भी स्वच्छता में करें सहयोग, खुले में कचरा ना डालें, शहर को साफ रखेः डीएमसी
वार्ड अनुसार सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी लगाएं, हाजिरी सुनिश्चित करेंरू डीएमसी
शहर की सफाई प्राथमिकता, कोताही मिलने पर होगी कार्रवाईः डीएमसी स्वच्छता एप पर करें सफाई से जुड़ी शिकायतें दर्जः डीएमसी
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम को तेज करते हुए डीएमसी एवं एडीसी सलोनी शर्मा ने गुरुवार सुबह सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के डीएमसी सुबह साढ़े सात बजे शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचीं और स्वच्छता की वास्तविक स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिलने पर डीएमसी ने मौके पर ही एक्शन लिया गया और तुरंत सफाई करवाने के निर्देश दिए गए। डीएमसी एवं एडीसी के आदेश मिलते ही नगर परिषद की टीम तुरंत एक्शन में आई और संबंधित क्षेत्रों में सफाई कार्य किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीसी सलोनी शर्मा ने नगर परिषद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कहीं भी सफाई में कोताही बरती गई तो जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है, ऐसे में सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ऑफिसर कॉलोनी, शहीद रिजांगला चैक, धौड़ चैक, परशुराम चैक, सीताराम गेट, आम्बेडकर चैक, बस स्टैंड पुरानी तहसील रोड़, बिकानेर चैक आदि क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
आमजन से स्वच्छता में सहयोग की अपील
डीएमसी सोलनी शर्मा ने शहर वासियों से भी अपील की कि वे खुले में कचरा न डालें और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों का ही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मुहिम में आमजन की भागीदारी भी बेहद जरूरी है। यदि किसी स्थान पर सफाई से संबंधित कोई समस्या हो तो नागरिक स्वच्छता एप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
हर रोज सफाई रिपोर्ट करने के निर्देश
निरीक्षण के बाद डीएमसी ने निर्देश दिए कि हर रोज सुबह 8 बजे स्वच्छता ग्रुप में सफाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था पर नियमित रूप से नजर रखी जा सके। इसके अलावा, डीएमसी ने आदेश दिया कि प्रत्येक सप्ताह एक दिन ईओ (कार्यकारी अधिकारी) और अन्य दिनों में एमई (म्यूनिसिपल इंजीनियर), एक्सईएन (कार्यकारी अभियंता) और जेई (जूनियर इंजीनियर) सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करेंगे।
नियमित हाजिरी सुनिश्चित करें, वार्ड अनुसार बांटे कार्य
डीएमसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सफाई कर्मचारियों की समय पर हाजिरी सुनिश्चित की जाए, ताकि कार्य में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कोई भी ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड के अनुसार सही ढंग से सफाई कर्मचारियों में बराबर सफाई का कार्य बांटा जाए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर सभी ब्लॉकों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया
झज्जर, 20 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल की अध्यक्षता में विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर जिला झज्जर के सभी ब्लॉकों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। सीजेएम श्री विशाल ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शांति और विकास के मूलभूत सिद्धांत के रूप में सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2007 में विश्व सामाजिक न्याय दिवस की स्थापना की थी। विश्व सामाजिक न्याय दिवस एक वार्षिक वैश्विक उत्सव है जो बेरोजगारी गरीबी बहिष्कार लैंगिक असमानता मानवाधिकार और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों को संबोधित करके सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डालता है। इस अवसर पर ब्लॉक बादली में नेहा कुमारी पैरा लीगल वॉलिंटियर, ब्लॉक झज्जर में श्रीमती अमला देवी, ब्लॉक बेरी में श्रीमती सरोज देवी, ब्लॉक मातनहेल में श्रीमती बबीता, ब्लॉक बहादुरगढ़ में श्रीमती नीता देवी, ब्लॉक् सालावास में श्रीमती रोशनी देवी, ब्लॉक माछरोली, में श्री प्रकाश चंद्र ने लोगों को जागरूक किया।


राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मिजोरम व अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं
चंडीगढ़, 20 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मिजोरम व अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर, दोनों खूबसूरत राज्यों की समृद्ध विरासत, एकता और प्रगति का जश्न मनाते हुए, दोनों राज्यों के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने आज वीरवार को हरियाणा राजभवन में मिजोरम व अरुणाचल प्रदेश के प्रतिनिधियों से आत्मीयता व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करते हुए दोनों राज्यों की महान संस्कृति, परंपराओं, भाषा, शिक्षा, संगीत, पर्यटन, व्यंजन, खेल और स्थानीय प्रथाओं को साझा किया। प्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल को अपने राज्य के ऐतिहासिक महत्व की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य बेहद खूबसूरत राज्य हैं, जहां आदिवासी जातीय समूह और अन्य लोग एक साथ प्रेम-प्यार व सद्भाव से रहते हैं। राज्यपाल ने प्रतिभागियों को देश के रीति-रिवाजों और परंपराओं का सम्मान करने और उन्हें संरक्षित करने की सलाह दी। उन्होंने प्रतिनिधियों के साथ हरियाणा प्रदेश के चहुमुखी विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं सभ्यता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी देश-प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, सभ्यता, शिक्षा एवं मातृभाषा उसकी पहचान होती है। इसलिए सभी युवाओं और प्रदेशवासियों को चाहिए कि वे अपने राज्य की महान संस्कृति एवं सभ्यता को संजोये रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहे। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम विभिन्न प्रदेशों के रीती-रिवाजों और महान संस्कृति एवं सभ्यता के माध्यम से लोगों के बीच आपसी जुड़ाव को मजबूत करने और युवाओं में सद्भाव पैदा कर देश को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोए रखने का कार्य कर रहा है।

राज्यपाल से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कार्यभार संभालने के बाद शिष्टाचार भेंट की
चंडीगढ़, 20 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कार्यभार संभालने के बाद शिष्टाचार भेंट की।

 

सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए तीन आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 20 फरवरी, अभीतक:- थाना लाइनपार बहादुरगढ़ कि पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए तीन आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही तेजपाल की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए तीन आरोपियों को मेला ग्राउंड छोटूराम नगर लाइनपार बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 1070 रुपए की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष निवासी पश्चिमी दिल्ली, निखिल व नितिन दोनों निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।


अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 20 फरवरी, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट प्रभारी निरीक्षक जमील अहमद खान ने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट मे तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीन कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार लिए हुए सिदीपुर जाने वाले रास्ते पर घूम रहा है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहा पर एक युवक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त युवक को संदेह के आधार पर काबू करके तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान ईशांत निवासी सौलधा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी पर पहले भी चोरी और अवैध हथियार रखने के आपराधिक मामले थाना सदर बहादुरगढ़ में दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को सीआईए टु बहादुरगढ़ की टीम ने किया काबू
बहादुरगढ़, 20 फरवरी, अभीतक:- सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के आदेशानुसार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक पुलिस टीम थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति अपने आप को पुलिस से छिपाने की कोशिश करते हुए तेज कदमों से बामडौली की तरफ जा रहा है जिस पर शक होने पर उसे पुलिस टीम ने काबू किया तो उसने अपनी पहचान मगंतुराम निवासी बिचपडी जिला सोनीपत के तौर पर की गई। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज करके अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अग्रवाल सभा भिवानी ने श्रीमती रेखा गुप्ता को राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर मनाई खुशियां
भिवानी, 20 फरवरी, अभीतक:- अग्रवाल सभा भिवानी द्वारा बड़ी बहन व शालीमार विधानसभा से विधायक एवं विधायक दल की नेता श्रीमती रेखा गुप्ता को केंद्र शासित प्रदेश व देश की राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर आज एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व ढोल नगाड़ों से खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर साथियों संग पहुंचकर उपस्थित सभी अग्र बंधुओ को एड्रेस करते हुए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कई एक्टेंशन लेक्चरर को अयोग्य करार दिया
चंडीगढ, 20 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्रदेश के कई एक्टेंशन लेक्चरर को अयोग्य करार दिया है। शिक्षा विभाग ने इन एक्सटेंशन लेक्चरर को अयोग्य मानते हुए उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। विभिन्न सरकारी कॉलेजों में कार्यरत इन एक्सटेंसन लेक्चरर को 57 हजार 700 रुपये मासिक पारिश्रमिक दिया जा रहा था। इन सभी एक्सटेंशन लेक्चरर के पास राजस्थान के ओपीजेएस यूनिवर्सिटी (चूरू), सनराइज यूनिवर्सिटी (अलवर) और सिंघानिया यूनिवर्सिटी (झुंझुनू) से पीएचडी डिग्री है। यूजीसी ने इन सभी यूनिवर्सिटियों को अगले 5 सालों के लिए पीएचडी छात्रों के नामांकन से प्रतिबंधित कर दिया था। सूत्रों के अनुसार इस विभागीय कार्रवाई एस 100 से ज्यादा एक्सटेंशन लेक्चरर प्रभावित हुए हैं। इसको लेकर विरोध शुरु हो गया है। कुछ एक्सटेंशन लेक्चरर पंचकूला विभागीय मुख्यालय में अपना विरोध प्रकट कर चुके हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले 292 एक्सटेंशन लेक्चरर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में उनसे पूछा गया था कि उनकी सेवाएं समाप्त क्यों न की जाए। यह हाल ही में राजस्थान के 3 विश्वविद्यालयों से इन लेक्चरर द्वारा प्राप्त पीएचडी डिग्री से संबंधित एक मामले में अंतरिम हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुआ। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कॉलेज के प्राचार्यों को भेजे गए पत्र में इस बात पर जोर दिया गया है कि एक्सटेंशन लेक्चरर पीएचडी डिग्री के आधार पर नियमित सहायक, एसोसिएट प्रोफेसर के वेतनमान का न्यूनतम लाभ उठा रहे हैं। उनका दावा है कि पीएचडी करके उन्होंने यूजीसी के नियमों के अनुसार न्यूनतम पात्रता प्राप्त कर ली है। विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि राजस्थान के तीन निजी विश्वविद्यालयों से प्राप्त डिग्रियां यूजीसी के नियमों के अंतर्गत हैं या नहीं, इसकी सख्ती से जांच की जाए।


दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम रेखा गुप्ता ने शपथ लेते ही कर दिया ये बड़ा ऐलान
दिल्ली, 20 फरवरी, अभीतक:- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बीजेपी की नई सरकार बनी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता ने शपथ ली है। उनके साथ प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिरसा, आशीष सूद समेत 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है कि दिल्ली की महिलाओं का हर महीने 2500 रुपये अकाउंट में आने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। महिलाओं के अकाउंट में होली की त्योहार से पहले ही यह राशि पहुंच जाएगी। सीएम पद की शपथ लेने से पहले ही रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दे दी है। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सहायता देने को लेकर तारीख की घोषणा कर दी है। रेखा गुप्ता ने आश्वासन देते हुए कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे को जरुर पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि मासिक सहायता की पहली किस्त 8 मार्च तक पात्र महिलाओं के अकाउंट में डाल दी जाएगी। रेखा गुप्ता ने कहा कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इंटरनेशनल वुमन डे पर ही हमारी सरकार महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की राशि भेजने का काम करेगी। महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए हमारी सरकार कई बड़े कमद उठाएगी।

हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा
चंडीगढ, 20 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा में मौसम का मिजाज इन दिनों बड़ा अजीब हो चला है। पिछले दो दिनों से हरियाणा के अलग-अलग जिलों में बादलों की आवाजाही ने लोगों को कंफ्यूज कर दिया है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि 21 फरवरी तक हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा। अब इसका मतलब ये कि कभी धूप, कभी छांव वाली स्थिति बनी रहेगी। दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है, जबकि 20 फरवरी को उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा में हल्की बारिश (तंपदंिसस) देखने को मिल सकती है। किसानों के लिए ये मौसम थोड़ा सा फायदेमंद हो सकता है, लेकिन आम लोगों के लिए क्या पहनें और क्या नहीं वाली टेंशन बढ़ सकती है।
21 फरवरी के बाद बढ़ेगा तापमान
अब अगर आप सोच रहे हैं कि बस अब तो सर्दी गई तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। 21 फरवरी के बाद मौसम पूरी तरह से शुष्क (कतल) रहेगा और रात के तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। लेकिन दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। मतलब ये कि दिन में निकलने वाले भाई लोगों को पसीना (ेूमंज) भी आ सकता है। फरवरी के अंत तक एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, लेकिन ज्यादा असर नहीं दिखाएगा। इसका मतलब ये कि मार्च में एंट्री से पहले ही मौसम गर्मी का संकेत देने लगेगा।

बिजली मीटरों को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान
चंडीगढ, 20 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा में बिजली मीटर को लेकर सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे। पहले चरण में सरकारी कार्यालयों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद आम जनता के घरों में दूसरे चरण के तहत स्मार्ट बिजली मीटर लगेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, इस बारे में केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी है। श्री खट्टर ने कहा कि पहले चरण के तहत सरकारी बिल्डिंग और कर्मचारियों के घरो में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए स्मार्ट मीटरों के लग जाने के बाद से ही देशभर में एलएन्डटी लॉस कम किया जा सकेगा। स्मार्ट मीटर लग जाने से बिजली विभाग को सीधा लाभ होगा। इसके अलावा जो राज्य अपने स्तर पर प्रीपेड मीटरों का इस्तेमाल करना चाहेंगे उन्हें छूट दी जाएगी। हरियाणा में प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने को लेकर विचार चल रहा था लेकिन इस योजना का हर स्तर पर विरोध देखने को मिला।

हरियाणा बना राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य
चंडीगढ, 20 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में हरियाणा देश में पहला राज्य है, जिसने नीति को 2025 तक लागू करने की पहल की है। जबकि देश के सभी राज्यों को केंद्र सरकार ने 2030 तक इसे लागू करने का लक्ष्य दिया है। शिक्षा मंत्री दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (सोनीपत) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों की बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सर्वप्रथम उन्होंने दीनबंधु छोटू राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के न्यूज लेटर शिक्षा का भी विमोचन किया।
प्रदेश के विश्वविद्यालय कर रहे अच्छा कार्य
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर प्रदेश के विश्वविद्यालयों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद के साथ मिलकर सभी कुलपति गंभीरता के साथ कार्य करें, ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से तय समय पर लागू किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे पास हर विषय के विशेषज्ञ हों, इस पर हम सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति को सुझाव देते हुए कहा कि हरियाणवी बोली को भाषा कैसे बनाया जाए, ताकि प्रदेश के गौरवशाली संस्कृति व साहित्य को लिपिबद्ध किया जा सके। उन्होंने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति को कहा कि जिस प्रकार पंजाब व देश के दक्षिणी राज्यों ने वहां की संस्कृति, कला, वाद्य यंत्र व लोक संगीत पर कार्य किया है, उसी प्रकार से प्रदेश के विश्वविद्यालय को भी हरियाणा की संस्कृति, कला, वाद्य यंत्र व लोक संगीत पर कार्य करना चाहिए। देश को विकसित राष्ट्र बनाने में एनईपी का अहम योगदान
इस मौके पर उच्चतर शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के अतिरिक्त प्रधान सचिव विनीत गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अहम योगदान होगा। विश्वविद्यालयों को उद्योगपतियों के साथ मीटिंग करके ऐसा पाठ्यक्रम बनाना चाहिए, जिससे हमारे उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। इससे विद्यार्थियों को भी शिक्षा ग्रहण करने के बाद रोजगार मिल सकेगा। बैठक में उच्चतर शिक्षा महानिदेशक राहुल हुड्डा व प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे।

एआईएलआरएसए एंड एआईजीसी के बैनर तले रेलवे कर्मचारियों ने उपवास रखकर रनिंग स्टाफ के प्रति रेल प्रशासन की नीतियों का विरोध जताया
भिवानी, 20 फरवरी, अभीतक:- लोको पायलटों के संगठन ऑल इंडिया लोका रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एआईएलआरएसए) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर एआईएलआरएसए एंड ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल (एआईजीसी) के बैनर तले वीरवार को रेलवे कर्मचारियों ने 36 घंटे का उपवास रखकर रनिंग स्टाफ के प्रति रेल प्रशासन की नीतियों का विरोध जताया। इस रनिंग कर्मचारियों के उपवास व रोष में नोर्थ वेस्ट रेलवे एंपलाईज यूनियन के हिसार शाखा अध्यक्ष कृष्ण कौशिक के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी समर्थन करने पहुंचे तथा रेल प्रशासन द्वारा रनिंग स्टाफ के प्रति अपनाई जा रही अनदेखे व उदासीन रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर नोर्थ वेस्ट रेलवे एंपलाईज यूनियन के हिसार शाखा अध्यक्ष कृष्ण कौशिक ने कहा कि रेल प्रशासन रनिंग स्टाफ कर्मचारियों के हितों के साथ लंबे समय से खिलवाड़ करता आ रहा है तथा उन्हे उनके हक से वंचित किया जा रहा है। जिसके विरोध में 36 घंटे का उपवास रखकर सांकेतिक रोष जताया गया है। उन्होंने कहा कि यदि रेलवे प्रशासन अब भी नही चेता तथा रनिंग स्टाफ की मांगें पूरी नहीं की तो नोर्थ वेस्ट रेलवे एंपलाईज यूनियन रनिंग स्टाफ की मांगों को और मजबूती से उठाएगा तथा उनके हर संघर्ष कंधे से कधा मिलाकर साथ देगा। इस मौके पर एआईएलआरएसए के उपाध्यक्ष प्रमोद सैनी व पदाधिकारी सुरेंद्र कसाना ने बताया कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार डीए 50 प्रतिशत से अधिक होने पर सभी रेल कर्मचारियों के टीए भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई, लेकिन रनिंग कर्मचारियों के किलोमीटर अलाउंस में बढ़ोत्तरी नहीं करते हुए पुरानी रेट के अनुसार दिया जा रहा है। इसके साथ ही किलोमीटर अलाउंट की 70 प्रतिशत राशि को आयकर मुक्त किए जाने की मांग भी उनकी है। इसके अलावा वे सभी रनिंग कर्मचारियों को हैडक्वार्टर वापिस हो, मालगाड़ी के लिए अधिकत्तम 8 घंटे व सवारी गाड़ी मे अधिकत्तम 6 घंटे ड्यूटी किए जाने, सहायक लोको पायलेट की ग्रेड में बढ़ोत्तरी करने, मुख्यालय पर हैडक्वार्टर साप्ताहिक विश्राम 46 घंटे किए जाने, रनिंग रूम में रेस्ट के 8 घंटे किए जाने की मांग को लेकर उपवास पर बैठे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रनिंग स्टाफ की उक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन छेडने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर सुनील कुमार महावर, सुरेंद्र कसाना, मनीष शर्मा, जगदीश ओनवर, राजेंद्र मीणा, सीताराम सैनी, हरगोपाल सिंह, जयप्रकाश, यशपाल, ईश्वर मौर्या, प्रमोद मान, रामरत्न मीणा, विश्वेंद्र सिंह, अंकित, राजपाल, नरेंद्र सिंह, यूसूफ गौरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

गुरुग्राम में महिला थाना प्रभारी व सब इंस्पेक्टर के साथ युवक ने की मारपीट
गुरूग्राम, 20 फरवरी, अभीतक:- गुरुग्राम में महिला थाना प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर के साथ युवक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार, इस दौरान सब इंस्पेक्टर की छाती पर चोट आई है, जिसके चलते उन्हें रेफर करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, दोनों अधिकारी बस स्टैंड पर मनचलों पर कार्रवाई के लिए आए थे। यहां पर पार्किंग में पर्ची काट रहा युवक उनसे भिड़ गया। पुलिस अधिकारियों से मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक सब इंस्पेक्टर को गाड़ी पर पटकता और थप्पड़ मारता दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक अभिषेक उर्फ सन्नी लाला खेड़ली गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, मामला गुरुवार को सोहना बस स्टैंड में सामने आया। जबकि इसकी सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सोहना बस स्टैंड पर युवक वहां आने वाले वाहनों की पार्किंग पर्ची काट रहा था। इसी दौरान वहां पर मनचलों पर कार्रवाई के लिए सोहना सिटी थाना की एसएचओ रजमा देवी पहुंचीं। जबकि पास में ही सब इंस्पेक्टर रज्जाक गश्त कर रहे थे। जानकारी अनुसार इस दौरान युवक एसएचओ की पर्ची काटने लगा। एसएचओ ने उसे बताया कि वे पार्किंग एरिया से बाहर खड़े हैं। इसके बाद युवक ने महिला एसएचओ से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, एसएचओ ने सब इंस्पेक्टर रज्जाक को मौके पर बुलाया। जब सब इंस्पेक्टर ने युवक से अभद्र व्यवहार के बारे में पूछा तो वह भड़क गया। उसने सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आईं एसएचओ को भी धक्का देकर फेंक दिया। यही नहीं उसने पुलिस अधिकारियों को जान से मारने की धमकी भी दी। जानकारी अनुसार, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं हमले में घायल सब इंस्पेक्टर को गुरुग्राम रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारी प्रवीण मलिक के अनुसार आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसे भोंडसी जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड के पास युवक के पिता की पार्किंग है। गुरुवार को उसके पिता बीमार हो गए। ऐसे में वह पार्किंग की पर्चियां काटने के लिए आया। युवक अभी कॉलेज में पढ़ाई करता है।

हरियाणा सरकार आलू उत्पादक किसानों को भावांतर भरपाई योजना का देगी लाभ
चंडीगढ, 20 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आलू उत्पादक किसानों को भावांतर भरपाई योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। सरकार का यह कदम दर्शाता है कि राज्य सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनकी हर संभव सहायता करेगी। कृषि और किसान कल्याण सरकार की नीतियों के केंद्र में हैं। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को पिछले वर्ष 2023-24 की बकाया राशि 46.34 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। किसानों को सलाह दी जाती है कि आलू का भाव कम होने की स्थिति में फसल को कोल्ड स्टोर में रखा जा सकता है। भावांतर भरपाई योजना में 24,385 किसानों को दी गई 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता राशि उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को जोखिम मुक्त करने के लिए अपनी तरह की अनूठी योजना भावांतर भरपाई की शुरूआत की। इस योजना का उद्देश्य मंडियों में ब्रिकी मूल्य में गिरावट आने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाना है। योजना में कुल 21 बागवानी फसलों को शामिल किया गया है, जिसमें 5 फल फसलें, 14 सब्जी फसलें व 2 मसाला फसलें शामिल हैं। इस योजना में बागवानी फसलों की उत्पादन लागत के आधार पर संरक्षित मूल्य निर्धारित किया जाता है। मंडियों में ब्रिकी के दौरान उपरोक्त बागवानी फसलों के निर्धारित संरक्षित मूल्य से कम दाम मिलने पर संरक्षित मूल्य व बिक्री मूल्य में अन्तर की भरपाई प्रोत्साहन सहायता राशि के रूप में की जाती है। योजना के शुभारंभ से अब तक कुल 3,15,614 किसानों ने 7,02,220 एकड़ क्षेत्र का योजना में पंजीकरण करवाया है तथा 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता राशि 24,385 किसानों को दी गई है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान द्वारा अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किया जाता है जिसका वेरिफिकेशन बागवानी विभाग द्वारा किया जाता है। फसल को मंडी में ले जाते समय गेट पास जारी किया जाता है जिसके आधार पर जे फॉर्म जारी किया जाता है। इस स्कीम का लाभ भूमि मालिक, पट्टेदार या किरायेदार भी ले सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *