Haryana Abhitak News 22/02/25

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 24 फरवरी को करेंगे राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
राजकीय नेहरू महाविद्यालय में होगा समारोह, शनिवार को डीसी प्रदीप दहिया व भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगडा ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा
अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
पीएम नरेंद्र मोदी किसान सम्मान समारोह को भागलपुर से वर्चुअल माध्यम से करेंगे संबोधित
झज्जर, 22 फरवरी, अभीतक:- किसान सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त सीधे किसानों को जारी करेंगे, वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम झज्जर के राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा। डीसी प्रदीप दहिया ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज का दौरा किया और तैयारियों के संदर्भ में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। डीसी प्रदीप दहिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगडा, महामंत्री रामफल सैनी ने भी तैयारियों का जायजा लिया। जिलाध्यक्ष राजपाल जांगडा ने बताया कि भाजपा किसानों को समृ़़़द्ध बनाने की दिशा में काम कर रही है और खेती व किसान के उत्थान के लिए केन्द्र की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा की श्री नायबसिंह सैनी सरकार ने अनेक कन्याणकारी नीतियां लागू की हैं। उन्हांेने बताया कि भाजपा सरकार की सोच किसान, कमेरा, व्यापारी सहित सभी वर्गाें के कल्याण की है। राजपाल जांगडा ने बताया कि झज्जर में राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह आयोजित करना जिलावासियों के लिए गौरव की बात है।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 24 फरवरी को करेंगे झज्जर का दौरा
मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
डीसी प्रदीप दहिया ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश’
पीएम नरेंद्र मोदी किसान सम्मान समारोह को भागलपुर से वर्चुअल माध्यम से करेंगे संबोधित
झज्जर, 22 फरवरी, अभीतक:- किसान सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त सीधे किसानों को जारी करेंगे, वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम झज्जर के राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा। डीसी प्रदीप दहिया ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज का दौरा किया और तैयारियों के संदर्भ में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों की ड्यूटी लगाई गई है। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे व किसानों के नाम अपना शुभ संदेश देंगे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, बैठने की व्यवस्था, लाइव प्रसारण और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सभी विभागों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। किसान एवं कल्याण विभाग की ओर से कार्यक्रम में किसानों को केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा। किसानों को प्राकृतिक व ऑर्गेनिक फार्मिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। किसानों को नई कृषि तकनीक, उच्च गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक और कृषि यंत्रों की जानकारी मिलेगी।इस दौरान जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, एडीसी सलोनी शर्मा,डीसीपी लोगेश कुमार पी, एसडीएम सतीश यादव, एसडीएम रविंद्र यादव, नगराधीश रवींद्र मलिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

इंडो अमेरिकन स्कूल में बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए आयोजित करवाई गई अंतर सदनीय रंगोली प्रतियोगिता
झज्जर, 22 फरवरी, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल समय-समय पर बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। 22 फरवरी, शनिवार को अंतर सदनीय रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें चारों हाउस के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। हर टीम ने जीत हासिल करने के लिए जी तोड़ कोशिश की। किसी ने राधा – कृष्ण को होली खेलते हुए प्रदर्शित किया, तो किसी ने होलिका दहन को रंगोली के माध्यम से दर्शाया। यूनिटी हाउस की प्रिंसी, साक्षी, सोनम व नीशू ने बहुत सुंदर रंगोली बनाकर सबको अचंभित कर दिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए होली के महत्व को समझाया और बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए आत्मविश्वास पहली सीढ़ी है।इसलिए हमें पूर्ण विश्वास व अनुशासन के साथ परिश्रम करते रहना चाहिए। उन्होंने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बेरली गांव में बाल विवाह व पोक्सो एक्ट विषय पर जागरूकता शिविर आयोजित
रेवाड़ी, 22 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश व सुमन राणा ने जाटूसाना ब्लॉक के बेरली गांव में बाल विवाह व पोक्सो एक्ट के बारे में आयोजित जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी शालु यादव व बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन ने भी महिलाओं को सही पोषण के बारे में जागरूक किया। दीपिका यादव ने भी महिलाओं को बच्चों के हित के बारे में चलाई गई स्कीमों की जानकारी दो व पोक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्या उषा रुस्तगी, जिला बाल संरक्षण इकाई से गैर संस्थागत अधिकारी करुणा यादव, सामाजिक कार्यकता सोनू देवी व आऊटरिच वर्कर प्रदीप यादव व शक्तिवाहिनी टीम भी मौजूद रही।

बेहतर शिक्षा व्यवस्था से साकार होगी विकसित भारत की अवधारणा – राव नरबीर सिंह
गांव गुरावड़ा में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
कहा, जाटुसाना-गुरावड़ा क्षेत्र में इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित किए जाने की दिशा में होगा कार्य
रेवाड़ी, 22 फरवरी, अभीतक:- कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि रेवाड़ी के जाटुसाना-गुरावड़ा क्षेत्र में इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित किए जाने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएंगे ताकि इस इलाके का भी गुरुग्राम की तरह ही विकास हो और यहां के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सके। वे गुरावड़ा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बहन बादाम कौर, बहन जगन कौर और बहन शांति देवी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पारदर्शी तरीके से बिना खर्ची पर्ची के रोजगार देने का कार्य किया है, इसका सबसे अधिक लाभ रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ सहित पूरे दक्षिण हरियाणा को मिला है। क्लास वन जैसे बड़े पदों पर रेवाड़ी के विद्यार्थी चयनित हुए हैं। उन विद्यार्थियों में ज्यादातर बच्चे सरकारी स्कूलों से पढ़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बुआ सरला देवी ने काफी प्रयासों के बाद गुरावड़ा स्कूल की स्थापना करवाई थी, जिससे कि आज क्षेत्र की लड़कियों को शिक्षा हासिल करने के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ता। राव नरबीर ने कहा कि हम सरकारी स्कूल को ऐसे बनाएंगे जिससे कोई भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने पर गर्व महसूस करें। गुरावड़ा को जल्दी परीक्षा केंद्र बनवाने का प्रयास किया जाएगा। यहां सोलर प्लांट लगवाने सहित अन्य मांग भी जल्द पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक शुरुआत जाटुसाना हल्के से हुई है। उद्योग की वजह से ही रोजगार सृजन होते हैं इसलिए गुरावड़ा के आसपास औद्योगिक इकाई लगाने का प्रयास करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में रिकॉर्ड तोड़ विकास किए हैं और आगे भी विकास की गति और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आज उनके पिता महाबीर सिंह का भी जन्म दिवस है, इस अवसर पर उन्हें यह आकार काफी गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने बच्चों की ड्रेस के लिए 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा भी की। कैबिनेट मंत्री ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस अवसर पर वीर कुमार यादव, राव इंद्रपाल, राव भवंति, गुरावड़ा प्राचार्य प्रहलाद सिंह, गुरावड़ा सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण, समाजसेवी सरला, वीर सिंह, रविंद्र, प्रवक्ता हरेंद्र यादव इत्यादि मौजूद रहे।

 

25 साल का दूल्हा 16 साल की किशोरी से कर रहा था शादी                                                                                                                                                                                                                                          झज्जर, 22 फरवरी, अभीतक:- जिले में बाल विवाह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिला बाल निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम की सतर्कता से गांव छारा में एक बालिका को वधू बनने से बचाया गया। लड़की की उम्र महज 16 साल और दूल्हे की उम्र 25 साल पाई गई। ऐसे में दूल्हा और दुल्हन की आयु में 9 साल का अंतर पाया गया। बाल विवाह निषेध अधिकारी श्रीमती कर्मेंद्र कौर को सूचना मिली थी कि गांव छारा मैं एक नाबालिक लड़की की शादी करवाई जा रही है। और बारात लाइन पर बहादुरगढ़ से आनी थी परिवार व लड़की को महिला थाना झज्जर कार्यालय में बुलाया गया। कार्यालय में सहायक धर्मेंद्र व एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था से श्री कर्मजीत, कोमल देवी,संदीप जांगड़ा मौजूद थे। टीम द्वारा लड़की के परिवार वालों से लड़की के जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो परिजनों ने काफी देर बाद दिखाए। तो उनमें दुल्हन बनी लड़की की उम्र 16 साल पाई गई है। इस पर धर्मेंद्र व एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था की टीम ने परिजनों को समझाया। कि आपकी लड़की नाबालिक है इसलिए आप उसके बालिक होने तक का इंतजार करें ताकि कोई कानूनी अड़चन न आए। इसके बावजूद भी अगर आप ना नाबालिक लड़की की शादी करते हैं तो आप सभी के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर परिवार सहमत हो गया तथा शादी को स्थगित कर दिया गया। परिवार द्वारा महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों को बयान दिए कि वह लड़की की बालिक होने पर शादी करेंगे।

10 रूपये के सिक्के को लेकर ग्राहक दुकानदार दोनों परेशान
झज्जर, 22 फरवरी, अभीतक:- बाजार में दस रुपये के नोटों की भारी कमी सार्वजनिक होने के बाद भी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। शहर में छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को दस रुपये के नोटों की कमी के कारण भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग सभी बैंकों में दस रुपए के नोट उपलब्ध नहीं हैं। सब्जी मंडी में फल व सब्जी बेचने वाले सहित अन्य दुकानदार दस रुपए का सिक्का लेने को तैयार नहीं है। ऐसे में जहां क्षेत्र में दस रुपए का सिक्का अघोषित रूप से चलन से बाहर होता जा रहा है। वहीं दुकानदारों द्वारा दस रुपए का सिक्का नहीं लेने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
झज्जर के बाजार में नहीं चलता 10 का सिक्का
ग्राहकों और दुकानदारों द्वारा 10 रुपए के सिक्कों को लेने से परहेज किया जा रहा है। बाजार में कई सालों से 10 रुपए के सिक्के का प्रचलन बंद है, जबकि यह सिक्का वैद्य है और सरकार की ओर से प्रचलित है। दस के सिक्के को लेकर यहां आम लोगों और दुकानदारों में काफी असमंजस है। जबकि झज्जर से दिल्ली दुर नहीं है यह सिक्का दिल्ली में धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन झज्जर के दुकानदारों सब्जी मंडी तक आटो, बस, पेट्रोल पंप पर दस रुपए का सिक्का लेने और नही लेने पर विवाद होता देखा जा सकता है। रुपए 10 के सिक्के व्यापारी लेते है तो ग्राहक उनसे नहीं लेता है। यही कारण है कि सिक्को को लेकर व्यापारी और ग्राहक में बहस भी होती है। व्यापारियों का कहना है कि भारतीय मुद्रा का हम सम्मान करते हैं। इसी कारण इन 10 के सिक्कों को हम तो ले लेते हैं। लेकिन जब हम ग्राहक को इन सिक्कों को देते हैं तो लेने से इंकार कर देते हैं। कहते हैं कि 10 के सिक्कों को लेकर क्या करेंगे। ये सिक्के यहां नहीं चलते, दुकानदारों का कहना है कि ये सिक्के हम इसलिए नहीं लेते हैं। कि चलन से बाहर हो गए हैं। दुकानदार रमेश का कहना है कि हम तो सिक्के ले लें मगर बड़े व्यापारी हमसे सिक्के नहीं लेते हैं जिस कारण से हम ग्राहक को 10 रुपये का सिक्का लेने से मना कर देते हैं। और उनसे कहते है फिर जब दुबारा सामान लेने आना जब दे जाना ग्राहक भगवान का रूप होता है, हम उनका सम्मान करते है। बता दे कि झज्जर के बैंकों में 20 रूपये का सिक्का उपलब्ध है। 100 सिक्कों की थैली 2000 रूपये की है। बैंक में 10 से 4 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। दस रुपए का सिक्का जिसका चलन रुका हुआ है।

गुरु पूजा दिवस रविवार
जरूरी सूचना
दिनांक 23 फरवरी 2025
सन्त निरंकारी मंडल के दिशा निर्देशानुसार गुरु पूजा दिवस के उपलक्ष्य में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल- स्वच्छ मन परियोजना के तहत 23 फरवरी रविवार को ’जलघर सांपला रोड झज्जर’ में प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। अतः सर्व साध संगत झज्जर के सभी सन्त महात्मा एवं सेवादल के सभी भाई बहन 23 फरवरी रविवार को प्रातः 7 बजे से पूर्व जलघर सांपला रोड पर पहुंचने की कृपा करें। सेवादल के सभी भाई बहन पूर्ण वर्दी में आये और बाकी महात्मा मिशन की कोई टी शर्ट उपलब्ध हो तो पहन के आ सकते हैं। इसके बाद 10 बजे से सन्त निरंकारी सत्संग भवन सांपला रोड झज्जर में निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की हुजूरी में दिल्ली में यमुना नदी पर चलाये जा रहे सफाई अभियान का सीधा प्रसारण चलाया जाएगा।
प्रोग्राम के पश्चात भवन पर सभी के लिए लंगर की व्यवस्था भी होगी
नोट-झज्जर के अतिरिक्त जिला झज्जर की निम्नलिखित ब्रांचों द्वारा निम्न स्थानों पर भी सफाई अभियान चलाया जाएगा।
1 ऐतिहासिक माता भीमेश्वरी देवी मंदिर तालाब बेरी,ब्रांच बेरी(झज्जर)
2 जलघर दुजाना, ब्रांच दुजाना (झज्जर)
3 जलघर दुबलधन किरमान, ब्रांच दुबलधन (झज्जर)
4 बाबा सागरदास प्राचीन मंदिर तालाब, नंगला-कुतानी, ब्रांच बादली (झज्जर)
रोशनलाल निरंकारी
संयोजक जिला झज्जर
मो0 न0 9813512942
मास्टर मुकेश कुमार
सेवादल संचालक
यूनिट 622 जिला झज्जर’

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धान्दलान में विज्ञान आधारित गतिविधियां व प्रोजेक्ट कराये गए
झज्जर, 22 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा पारित आदेशों की अनुपालना करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धान्दलान में विज्ञान आधारित गतिविधियां व प्रोजेक्ट कराये गए। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुनीता राठी ने विद्यार्थियों को विज्ञान के महत्व के विषय में बताया विज्ञान विषय को और अधिक रोचक तरिके से समझाने एवं रुचि पैदा करने के लिए राजकीय महाविद्यालय लाखनमाजरा रोहतक से एसोसिएट प्रोफेसर डाॅक्टर अनीता अमानी ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए विज्ञान विषय की उपयोगिता और भविष्य में रोजगारोन्मखी होने की विशेष जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक श्री राजेश कुमार किलानिया, श्रीमती सुमन डागर, श्रीमती हेमलता व श्रीमती आशा आदि स्टाफ सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस ने किया भारी वाहनों का रूट डायवर्ट’
झज्जर से बहादुरगढ़ के रास्ते को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक भारी वाहनों के लिए किया गया प्रतिबंध’
झज्जर, 22 फरवरी, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेहरू कॉलेज झज्जर में आगमन को लेकर झज्जर पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट प्लान बनाया गया है ताकि आमजन को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।सोमवार सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक सभी भारी वाहनों को जो झज्जर से बहादुरगढ़ जा रहे हैं उन्हें सांपला बादली या छारा होकर बहादुरगढ़ जाने की सलाह दी गई है वहीं बहादुरगढ़ से झज्जर आने वाले वाहनों को डाबौदा चैक से ही डायवर्ट किया जाएगा जिसके लिए वे मांडोठी या बादली होते हुए झज्जर जा सकते हैं। मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में आने वाले वाहनों के लिए दो पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। बहादुरगढ़ साइड से आने वाले वाहनों के लिए प्रारंभ स्कूल के हॉस्टल (पुराने डाकखाने) के प्रांगण में व झज्जर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए केंद्रीय विद्यालय झज्जर के गेट नंबर 2 के अंदर प्रांगण में वाहनों की व्यवस्था की गई है। वहीं ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों के लिए पॉलिटेक्निकल कॉलेज झज्जर के प्रांगण में पार्किंग व्यवस्था की गई है।

एसीपी धर्मवीर सिंह व थाना प्रबंधक सदर झज्जर ने गांव सुरेहती में युवाओं से किया नशे से दूर रहने का आह्वान’
झज्जर, 22 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन और डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के मार्गदर्शन में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत गांव सुरेहती में मौजूदा व्यक्तियों और खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और खेल कूद में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एसीपी धर्मवीर और थाना प्रबंधक प्रशिक्षु फैसल खान द्वारा जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों, नौजवानों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है। समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे हैफ पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन, अफीम, पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है। इसके बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं। जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके। उन्होने खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाते हुए, नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया
’किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य’                                                                                                                                                                                                                                              इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप अपना कमरा या मकान किसी को किराए पर देते हो तो उसकी पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करवाए। साइबर अपराध के बारे में’ वहीं उन्होंने साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है।अपनी व्यक्तिगत जानकारी, व्ज्च्, आधार, पैन या बैंक विवरण किसी से साझा न करें और अनजान लिंक, फत् कोड और संदिग्ध कॉल्स से सतर्क रहे। अगर आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है तो उसकी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने पुलिस कर्मचारियों की मीटिंग ली’
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के दिए दिशा निर्देश’
झज्जर, 22 फरवरी, अभीतक:- झज्जर जिला के नेहरू कॉलेज में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार श्री नायब सिंह सैनी के आगमन को लेकर झज्जर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने पुलिस कार्यालय झज्जर में पुलिस अधिकारियों कि मीटिंग लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी पुलिस कर्मचारी या अधिकारी की जो ड्यूटी लगाई जाए वह अपनी ड्यूटी को अच्छी तरह से करेगा और कानून व्यवस्था को बनाए रखेगा। आगमन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों और यातायात प्रबंधक को विशेष रूप से निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा अवस्था में कोई चुक ना रहे इसके लिए सर्तक एवं सजक रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। आमजन को किसी प्रकार की कोई असुविधाना हो इसके लिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियो की ड्यूटी लगाने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि इसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान ना दें और कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय की पहल सुपर 100 कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम सामने आए
चंडीगढ, 22 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय की पहल ‘सुपर 100’ कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। कार्यक्रम में नामांकित 10 छात्रों ने जेईई (मेन्स) 2025 में 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिसके परिणाम हाल ही में घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार, कार्यक्रम के तहत 26 छात्रों ने 97 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 25 छात्रों ने 95 प्रतिशत अंक को पार किया, 97 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 143 छात्रों ने जेईई (मेन्स) परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुण्यतिथि पर रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से दी श्रद्धांजलि
झज्जर, 22 फरवरी, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकों एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की । मुकेश शर्मा ने बताया कि भगवत दयाल शर्मा जी का जन्म 28 जनवरी, 1918 को हरियाणा के रोहतक जिले में बेरी गाँव में हुआ था। इनके पिता का नाम पण्डित मुरारीलाल शर्मा था। भगवत दयाल शर्मा ने अपनी एम.ए. की डिग्री श्बनारस हिन्दू विश्वविद्यालयश्, उत्तर प्रदेश से प्राप्त की थी। बाद में डी.लिट की उपाधि श्महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालयश्, रोहतक से प्राप्त की। वाचन करने और शतरंज खेलने में भगवत दयाल जी की विशेष रुचि थी। इसके अतिरिक्त आदिवासी हरिजनों तथा कमजोर वर्गों के कल्याणकारी कार्यों को करने में भी उनके रुचि थी। भगवत दयाल शर्मा का विवाह सावित्री देवी से हुआ था। ये तीन पुत्र तथा तीन पुत्रियों के पिता थे। हरियाणा प्रदेश की स्थापना 1 नवम्बर 1966 पर वह हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री बनें। मुकेश शर्मा ने बताया कि गाँव भदाना के निवासी पंडित रतिराम, भागीरथ शर्मा, देवीदत्त शर्मा व बलबीर शर्मा ने बताया कि वह इतने सरल सभाव के मुख्यमंत्री थे कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए एक बार उनका गाँव भदाना में प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन करने के लिए आना हुआ था। गाँव वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके बैठने लिए कुर्सी की व्यवस्था की परन्तु वह इतने सरल रहे कि वह गाँव वासियों के साथ सामान्य सी दरी पर ही बैठ गए। उनकों याद करते है गाँव के अनेकों बुजुर्ग भाव-विभोर हो जाते हैं। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, रामनिवास कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा,अलीशा शर्मा के साथ अनेकों ग्रामीणों ने शामिल होकर पंडित भगवत दयाल शर्मा को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान की।

निकाय चुनाव के बाद ग्रेटर फरीदाबाद की टूटी-फूटी सड़कें होंगी चकाचक
फरीदाबाद, 22 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा निकाय चुनाव के बाद ग्रेटर फरीदाबाद की टूटी-फूटी सड़कों को चकाचक किया जाएगा। नहर पार क्षेत्र की 1 दर्जन से ज्यादा बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। 10 किलोमीटर लंबी इन सड़कों पर करीब 28 करोड़ रुपये की लागत आएगी। ग्रेटर फरीदाबाद की 1 दर्जन से ज्यादा सड़कें काफी समय से बुरी हालत में है। यहां सड़कें कम और गढ्ढे ज्यादा दिखाई देते हैं। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब फरीदाबाद मेट्र डिवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा इन सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य करवाया जाएगा। निकाय चुनावों के चलते लगी आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन साढ़े 10 किलोमीटर की कुल 12 सड़कों को मंजूरी प्रदान की थी। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इनकी निविदा जारी हो गई थी। साथ ही 2.4 किलोमीटर की सड़क की भी स्वीकृति दी थी। इसकी लागत करीब 7 करोड़ रुपये आएगी। अब आचार संहिता हटने पर एजेंसी को सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य एलॉट कर दिया जाएगा। इन सड़कों के पुनर्निर्माण से 5 लाख की आबादी को राहत पहुंचेगी। सेक्टर- 12-15 की 2.4 किलोमीटर की सड़क ग्रेटर फरीदाबाद को कनेक्टर करती है। इससे ग्रेटर फरीदाबाद की 12 सड़कें संबद्ध हो रही हैं। इसमें एडोर चैक से बढ़ेना चैक तक, बीपीटीपी चैक से आगे रोड, चंदीला चैक से विक्रमादित्य चैक तक, विक्रमादित्य चैक से जाट चैक तक, उपाध्याय चैक से डिस्कवरी चैक, स्वतंत्रता सम्मान चैक से उपाध्याय चैक, स्वतंत्रता सम्मान चैक से सेक्टर- 72- 73 सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

दिल्ली-अंबाला रेल कॉरिडोर परियोजना को 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य
चंडीगढ, 22 फरवरी, अभीतक:- केंद्रीय रेल मंत्रालय ने हरियाणा को बड़ी राहत दी है। दिल्ली-अंबाला रेल कॉरिडोर पर बढ़ते लोड को देखे हुए रेल मत्रालय ने मौजूदा 2 ट्रैक वाली प्रणाली को फोरनेल वाले कॉरिडोर में अपग्रेड कनरे की योजना पर काम शुरु हो गया है। रेलवे अधिकारियों ने इस परियोजना के विवरण पर चर्चा करने के लिए पानीपत और सोनीपत में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ उपायुक्तों की अध्यक्षता में मीटिंग की। इस परियोजना को 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल दिल्ली से अंबाला रेलवे ट्रैक दो लाइन हैं। लेकिन अब इस रेल कॉरिडोर पर ट्रेनों का लोड बढ़ता जा रहा है। इसलिए रेल मंत्रालय ने दिल्ली से अंबाला तक 193.6 किलोमीटर के कॉरिडोर का विस्तार करने का फैसला लिया है। इस परियोजना में मार्ग के साथ 32 रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य शामिल किया जाएगा। इस पर कुल लागत 7,074 करोड़ रुपए आए हैं। इस प्रोजेक्ट को अगले 4 सालों के अंदर पूरा होने का लक्ष्य तय किया गया है। इस परियोजना का विस्तार करने के लिए 15 गांवों से 11 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा। इसमें समालखा डिवीजन के 8 गांव और पानीपत के 7 गांव शामिल है। इसके लिए जमीन मालिकों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। इस परियोजना के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें 80 हेक्टेयर भूमि निजी है, जबकि 5 हेक्टेयर भूमि सरकारी है।

 

हरियाणा का सिविल सचिवालय कैंपस अब होगा मधुमक्खी फ्री जोन
चंडीगढ, 22 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा का सिविल सचिवालय कैंपस और बिल्डिंग अब मधुमक्खी फ्री जोन होगा। दरअसल, 18 फरवरी को हुए मधुमक्खी हमले के बाद सैनी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। इस समस्या को दूर करने के लिए मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव एग्रीकल्चर राजा शेखर कुंडू को निर्देश जारी किए है। मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद शनिवार की दोपहर से ही इस पर काम शुरू हो गया है और किसी भी खतरे की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। उम्मीद है कि सोमवार को सचिवालय के कैंपस मधुमक्खी फ्री जोन घोषित कर दिया जाएगा। हरियाणा सचिवालय परिसर में गत 18 फरवरी की दोपहर को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। इस दौरान पूरे सचिवालय में अफरा-तफरी मच गई थी और मधुमक्खियों से बचने के लिए कई कर्मचारी कपड़ा ओढ़कर जमीन पर बैठ गए थे। इसी बीच विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण के पॉलिटिकल सेक्रेटरी को मधुमक्खियों ने काट लिया था। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी और उन्हें आनन फानन में एमएलए हॉस्टल की डिस्पेंसरी में भर्ती कराया गया था।

चेन्नई में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में देश का सिरमौर बना हरियाणा
चंडीगढ, 22 फरवरी, अभीतक:- खेल के क्षेत्र में देशभर में सिरमौर बने हरियाणा के पैरा एथलीटों ने भी चेन्नई में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। राज्य के पैरा एथलीटों द्वारा चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की अध्यक्ष एवं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा है कि हौसलों के आगे कोई भी शारीरिक बाधा आड़े नहीं आती है, यह हमारे खिलाडियों के जोश और जज्बे ने साबित कर दिखाया है। कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी तो मेहनती हैं ही, प्रदेश सरकार भी खिलाड़ियों को उनके खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। राज्य सरकार की खेल नीति की बदौलत प्रदेश के खिलाड़ी सभी खेलों में अपनी धाक जमा रहे हैं। पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया की इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 172 खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया था जिनमें से 113 खिलाड़ियों ने मैडल प्राप्त कर प्रदेश को चैंपियनशिप ट्रॉफी दिलवाने में भागीदारी की। इनमें पुरुष खिलाड़ियों ने 66 मैडल और महिला खिलड़ियों ने 37 मैडल जीते हैं। हरियाणा की टीम ने कुल 53 स्वर्ण पदक, 31 रजत पदक और 29 काँस्य पदक प्राप्त किए हैं। श्री छाबड़ा ने जानकारी दी कि पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वधान में तमिलनाडु पैरालिंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा चैन्नई तमिलनाडु में 23 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जिसमें 25 राज्यों के 1350 दिव्यांग खिलाड़ियों (पैरा एथलीट्स) ने हिस्सा लिया। हरियाणा की टीम मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों में मुख्य रूप से पैरा ओलिम्पियन अर्जुन अवार्डी नवदीप ने जेवलीन थ्रो में गोल्ड मैडल प्राप्त किया जबकि अन्तर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी एकता भ्याण, धर्मबीर, रिंकू, अंकुर धामा, टेकचंद, करमज्योति, सुमित, सुमन, मोनू घनघस, प्रीति, उषा, कंचन लखानी ने भी अपने -अपने खेल में मैडल हासिल किए। इस प्रतियोगिता में टीम के साथ एसोसिएशन के महासचिव श्री ज्योति छाबड़ा के अलावा उप-प्रधान सत्यप्रकाश सांगवान, एसोसिएशन के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय पैरा खिलाडी टीम इंचार्ज अमित कुमार, टीम मैनेजर सुरेंदर सिँह, दिनेश कुमार सहित, योगेंदर कुमार, फिजियो डॉक्टर रमेश एवं सोनिया, कोच जतिन भाटी, एस्कॉर्ट संजय उपस्थित रहे। हरियाणा के पैरा एथलीटों द्वारा चैंपियनशिप जीतने पर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के अलावा एसोसिएशन के संस्थापक ध्यानचंद अवार्ड प्राप्त गिरिराज सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

4 जिलों की लगभग 54.22 करोड़ रुपये की लागत से 886 किलोमीटर लंबाई की 373 सड़कों का नवीनीकरण को मुख्यमंत्री ने दी प्रशासनिक मंजूरी
चंडीगढ, 22 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के 4 जिलों भिवानी, फतेहाबाद, करनाल और यमुनानगर में लगभग 54.22 करोड़ रुपये की लागत से 886 किलोमीटर लंबाई की 373 सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। सड़क नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार होने से जनता को बहुत लाभ मिलेगा व आवागमन में सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला भिवानी में 11 सड़कों की स्पेशल रिपेयर की जाएगी, जिनकी कुल लंबाई 47.7 किलोमीटर है। साथ ही, 18.6 किलोमीटर लंबाई की 4 सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा। इन पर क्रमशः 8.17 करोड़ रुपये तथा 3.95 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा, भिवानी में वार्षिक रिपेयर श्रेणी के तहत 265 किलोमीटर लंबाई की 94 सड़कों की मरम्मत की जाएगी, जिस पर 2.19 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी प्रकार, जिला फतेहाबाद में वार्षिक रिपेयर श्रेणी के तहत 252 किलोमीटर लंबाई की 109 सड़कों की मरम्मत की जाएगी, जिस पर लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत आएगी। साथ ही, लगभग 12.65 करोड़ रुपये की लागत से 24.3 किलोमीटर लंबाई की 7 सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला करनाल में 14 सड़कों की स्पेशल रिपेयर की जाएगी, जिनकी कुल लंबाई 31.36 किलोमीटर है। साथ ही, 21.32 किलोमीटर लंबाई की 9 सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इन पर क्रमशः 6.51 करोड़ रुपये तथा 6.44 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा, जिला यमुनानगर में वार्षिक रिपेयर श्रेणी के तहत 185.49 किलोमीटर लंबाई की 112 सड़कों की मरम्मत की जाएगी, जिस पर 1.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी। साथ ही, 4.28 करोड़ रुपये की लागत से 6 सड़कों की स्पेशल रिपेयर की जाएगी, जिनकी कुल लंबाई 12.83 किलोमीटर है। वहीं, लगभग 6.26 करोड़ रुपये की लागत से 14.39 किलोमीटर लंबाई की 7 सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा।

4 वर्षीय ग्रेजुएशन करने वालों के लिए एक साल की होगी बीएड
हिसार, 22 फरवरी, अभीतक:- बीएड करने वाले विद्यार्थियों के सुनहरा अवसर है। बीएड अगले सत्र से एक बार फिर एक साल की होगी। एनसीटीई ने इस कोर्स की घोषणा करने के साथ ही अगले माह मार्च में पॉलिसी जारी करने के लिए तैयारी कर ली है। एक वर्षीय बीएड में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए शर्त ये रहेगी की विद्यार्थी को नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स करना होगा। वहीं गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में इस सेशन से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीए-बीएड व बीएससी बीएड कोर्स 50-50 सीटों के साथ शुरू किए गए हैं.प्रहलाद। नई शिक्षा नीति के तहत चार साल की ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी ही एक साल की बीएड में दाखिला ले सकेंगे। वही जिन विद्यार्थियों ने 3 साल की ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थियों के लिए बीएड कोर्स 2 साल का ही रहेगा। इसका फायदा उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जो शिक्षण के क्षेत्र में अपना कॅरिअर बनाना चाहते हैं। टीचर एजुकेशन पॉलिसी में यह बदलाव सत्र 2026-27 से लागू होगा। बीएड 2015 तक ग्रेजुएशन के बाद एक साल की होती थी, लेकिन एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन) ने इसे बढ़ाकर दो साल का कर दिया था। कोर्स की अवधि बढ़ने के बाद से हर साल एडमिशन की संख्या में कमी आ रही थी। न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू होने के बाद से बीएड की अवधि दोबारा कम करने पर विचार किया जा रहा था।’

22, 23 व 26 फरवरी को अवकाश के दिनों में खुला रहेगा बोर्ड कार्यालय
भिवानी, 22 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से आरम्भ हो रही हैं। सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक 18 फरवरी, 2025 से बोर्ड की वेबसाइट ूूूण्इेमीण्वतहण्पद पर जारी कर दिए गए हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा, ह.प्र.से. ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र के विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है तथा जिन विद्यालयों, परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक किसी कारणवश रोके गये हैं, ऐसे परीक्षार्थी, विद्यालय मुखिया 22, 23 व 26 फरवरी, 2025 को अवकाश के दिनों में भी बोर्ड कार्यालय में सम्बन्धित शाखाओं में मूल रिकार्ड व सत्यापित प्रति सहित उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क जमा करवाते हुए विवरणों में शुद्धि करवा सकते हंै। इसके अतिरिक्त सूचित किया जाता है कि परीक्षाएं आरम्भ होने उपरान्त फोटो व हस्ताक्षर सम्बन्धी शुद्धियां नहीं की जाएंगी। इन दिनों में बोर्ड कार्यालय की सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) शाखाएं प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक खुली रहेंगी। ऐसे परीक्षार्थी एवं विद्यालय सम्बन्धित दस्तावेज लेकर बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आ सकते हैं।

हरियाणा हाईकोर्ट भर्ती फैसला: शिफ्ट अटेंडेंट भर्ती चयन विवाद में बड़ा निर्णय
हरियाणा हाईकोर्ट ने शिफ्ट अटेंडेंट भर्ती प्रक्रिया में अनुभव अंकों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी किए गए फाइनल रिजल्ट में गड़बड़ियों को संज्ञान में लेते हुए निर्देश दिए हैं कि चयन प्रक्रिया में अनुभव अंकों की पुनरू गणना की जाए। शिफ्ट अटेंडेंट पद के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा 2016 में विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें 2426 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, और चयन प्रक्रिया में अनुभव अंकों को भी वेटेज दिया गया था। इस मामले में याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कई उम्मीदवारों को गलत तरीके से अनुभव अंकों का लाभ दिया गया, जिससे वास्तविक योग्य उम्मीदवार चयन से बाहर हो गए।

 

रेवाड़ी में फर्जी आईपीएस अधिकारी बन साइबर ठगी करने वाले को गिरफ्तार
रेवाड़ी, 22 फरवरी, अभीतक:- रेवाड़ी में फर्जी आईपीएस अधिकारी बन साइबर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल राजस्थान के डीग जिले के उचकी का रहने वाला है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी एक दिन के रिमांड पर लिया है। रेवाड़ी पुलिस के साइबर थाना एसएचओ ने बताया कि आरोपी ने 13 मई को रेवाड़ी शहर की यादव कॉलोनी निवासी बलबीर सिंह को फोन कर कहा कि दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 क्राइम ब्रांच से आईपीएस राठौर बोल रहा हूं। तुम्हारा एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है और केस दर्ज कर लिया गया है। धमकी देकर 19 लाख 76 हजार 600 रुपए उससे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाए गए। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

 

 

चरखी दादरी के प्रेमी जोड़े ने राजस्थान में चलती ट्रेन में निगला जहर
10 वीं व 12 वीं के स्टूडेन्ट, वैलंटाइन डे के दिन घर से भागे
चरखी दादरी, 22 फरवरी, अभीतक:- चरखी दादरी जिले के एक गांव के रहने वाले प्रेमी जोड़े द्वारा राजस्थान में जहर निगल लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहर निगले जाने के कारण लड़के की मौत हो गई है जबकि नाबालिक लड़की की हालत गंभीर है। जानकारी अनुसार दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और चरखी दादरी के अलग-अलग गांव के रहने वाले थे। यह दोनों वैलेंटाइन डे के दिन घर से भागे थे। बताया जाता हे कि दोनों शादी करना चाहते थे। उन्होंने ट्रेन में ही जहर निगल लिया। इसके बाद उन्हें श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर उन्हें उल्टियां करते देख पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया। अब पुलिस लड़की के होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज कर कार्रवाई करेगी। सदर थाना प्रभारी दिव्यांशी सिंगला के अनुसार सदर थाना के अंतर्गत आने वाले एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 10 वीं कक्षा की छात्रा और 12 कक्षा के छात्र के बीच लव अफेयर चल रहा था, इसी दौरान दोनों वैलेंटाइन के दिन घर से भाग गए थे। दोनों परिवारों ने अपने बच्चों को अपने-अपने स्तर पर ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस थाने में गुमशुदीगी की शिकायत दर्ज कराई शिकायत मिलते ही पुलिस ने जब उन्हें ट्रेस किया तो उनकी लोकेशन राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पाई गई, इसलिए पुलिस उन तक पहुंच सकी। श्रीगंगानगर के जीआरपी थाना प्रभारी धर्मपाल लेघा ने बताया कि 14 फरवरी रात को चरखी दादरी के थाने में लड़की के पिता की ओर से लड़के के खिलाफ उनकी बेटी का अपहरण कर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है लड़की के होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच के मुताबिक दोनों 14 फरवरी को परिजनों से बचने के लिए ट्रेन से श्रीगंगानगर पहुंच गए। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर 20 फरवरी की शाम करीब 7 बजे दोनों सादुलपुर – सूरतगढ़ ट्रेन से उतरे सफर के दौरान ही दोनों ने जहरीला पदार्थ निकल लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि जब यह श्रीगंगानगर पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उनसे पूछताछ की तो दोनों ने एक दूसरे को भाई-बहन बताया, उन पर शक हुआ तो पूछताछ की गई पुलिस से बचने के लिए वह बहाने से बैग लेने के लिए ट्रेन में गए द्य लेकिन जब ट्रेन चलने लगी तो बैग लिए बिना ही उतर गए इसी दौरान दोनों उल्टियां करने लगे पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया वहां लड़के की मौत हो गई जबकि लड़की की हालत गंभीर है

महानगर गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए सरकार 100-100 नई ई-एसी बसें खरीदने की कर रही तैयारी
चंडीगढ, 22 फरवरी, अभीतक:- महानगर गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोग चिलचिलाती गर्मी में पसीना-पसीना नहीं होंगे, क्योंकि सरकार यहां के लिए 100-100 नई ई-एसी बसें देने जा रही है। यानी सफर भी बढ़िया और ठंडक भी पूरी मिलेगी।
ई-बसों की खरीद का प्लान
हरियाणा सरकार ने तय किया है कि इन ई-एसी बसों की खरीद के मामले को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने इन बसों के लिए जेबीएम कंपनी को चुना है, जो हरियाणा को कुल 450 बसें सप्लाई करेगी। हालांकि, इस एजेंडे को निकाय चुनावों के बाद ही पास किया जाएगा। गुरुग्राम में 100 नई ई-बसें द्वारका एक्सप्रेसवे से सटे सेक्टरों, दिल्ली एयरपोर्ट, सेक्टर 56 और शहर के अन्य रूटों पर चलेंगी, जिससे यातायात सुविधा में सुधार होगा। जेएमडीए के मोबिलिटी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक कर्नल आर.डी. सिंघल ने बताया कि गुरुग्राम को 100 बसें अलॉट हुई हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए टेंडर फाइनल कर लिया है। अब बस हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी की मंजूरी का इंतजार है, जिसके बाद कंपनी से अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए, साल 2031 तक गुरुग्राम में 1025 बसों की जरूरत होगी। इसी को देखते हुए नए बस स्टैंड बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। सेक्टर-48 में बस डिपो का निर्माण चल रहा है, जहां ई-बसों की चार्जिंग की सुविधा भी होगी। साथ ही, सेक्टर 113 में जल्द ही जमीन मिलने की उम्मीद है, जहां 100 बसों की क्षमता वाला डिपो बनाया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (ळडब्ठस्) की ओर से शहर में श्गुरुगमनश् नाम से सिटी बस सेवा चलाई जा रही है। वर्तमान में, सेक्टर 10 और सेक्टर 52 बस स्टैंड से विभिन्न रूटों पर 150 बसों का संचालन हो रहा है। हालांकि, अभी पूरे जिले में गुरुगमन की बस सेवा उतनी बेहतर नहीं है, जितनी होनी चाहिए। इसलिए, श्रडक्। चरणबद्ध तरीके से बसों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहा है। ई-बसें आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खरीदी जा रही हैं। इन नई ई-एसी बसों के आने से यात्रियों को कई फायदे होंगे। सबसे पहले, गर्मी के मौसम में ठंडी बसों में सफर करना सुकूनदायक होगा। दूसरा, ई-बसें पर्यावरण के लिए भी बेहतर हैं, क्योंकि ये प्रदूषण नहीं फैलातीं। तीसरा, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा, जिससे समय की बचत होगी।

हरियाणा से प्रयागराज के लिए 595 बसों का संचालन, इन जिलों से श्रद्धालुओं को मिल रही सीधी बस सेवाय
चंडीगढ, 22 फरवरी, अभीतक:- हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों से 21 फरवरी तक कुल 595 बसों का संचालन किया जा है और सभी बसें श्रद्धालु यात्रियों से भरी जा रही हैं। इस व्यवस्था के तहत राज्य परिवहन विभाग को औसतन 43.85 की प्राप्ति हुई है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था। इसके तहत बसों का संचालन प्रारंभ किया गया था। उन्होंने बताया कि कुल 595 बसों का संचालन किया जा चुका हैं। हरियाणा से बस सेवा प्रारंभ करने से श्रद्धालु यात्रियों को महाकुंभ आने-जाने के लिए काफी फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ तक हरियाणा रोडवेज की बस सेवा प्रयागराज तक जारी रहेगी।
इन शहरों से प्रयागराज के लिए चली इतनी बसें
जनता की सुविधा के लिए अम्बाला से 21, नारनौल से 24, दिल्ली से 80, फरीदाबाद से 46, सोनीपत से 25, गुरुग्राम से 60, झज्जर, करनाल, पलवल व रेवाड़ी से 28- 28, फतेहाबाद, हिसार व रोहतक से 18, चंडीगढ़ व कुरुक्षेत्र से 19-19, भिवानी से 14, दादरी से 16 तथा सिरसा, नूंह, पंचकूला, पानीपत, कैथल, जींद व यमुनानगर से 15-15 बसें चलाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *