


झज्जर स्थित लघु सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपस्थित अधिकारीगण
चुनाव प्रक्रिया को और पारदर्शी व सुचारू बनाने को लेकर राजनीतिक दलों से होगा चर्चा
राजनीतिक दल बीएलए की नियुक्ति करंे: उप जिला निर्वाचन अधिकारी
झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए राजनीतिक दलों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। इसके तहत विधानसभा स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी, जहां मतदाता सूची के पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों की स्थिति, बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति और अन्य चुनावी विषयों पर चर्चा की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम रविंद्र मलिक ने यह जानकारी गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पंकज अग्रवाल के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के बाद अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बीएलए नियुक्त करने की अनिवार्यता को पूरा करना होगा। बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान, मतदान केंद्रों की सुविधाएं, घर से मतदान की प्रक्रिया, आचार संहिता, सर्विस वोटर, ईवीएम और वीवीपैट जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर भी सुझाव लिए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों की भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, उप तहसीलदार निर्वाचन सुरेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
झज्जर पीएनडीटी टीम ने यूपी के गाजियाबाद में पकड़ा लिंग जांच गिरोह
जिला गाजियाबाद के गांव जावली में भट्ठे पर हो रहा था अवैध लिंग जांच
तीन लोगों पर यूपी पुलिस ने किया केस दर्ज
झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- सिविल सर्जन झज्जर डॉ ब्रह्मदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पीएनडीटी टीम झज्जर ने गाजियाबाद में एक भट्ठे पर चल रहे अवैध लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया। पीएनडीटी टीम में पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ संदीप कुमार, डॉ बसंत दुबे, डॉ कनुप्रिया और विनोद कुमार शामिल रहे। टीम ने प्रलोभन ग्राहक के जरिए सतिंदर नाम के एजेंट से संपर्क किया जो सोनिया हॉस्पिटल नांगलोई में काम करता था। सतिंदर ने 35000 रुपए में लिंग जांच का सौदा तय किया और प्रलोभन ग्राहक को 12 मार्च सुबह 9 बजे उद्योग विहार मेट्रो स्टेशन बुलाया। पीएनडीटी टीम ने प्रलोभन ग्राहक को 35000 रुपए दिए और एक गाड़ी में ड्राइवर के साथ उद्योग विहार भेजा जहां उसे सतिंदर मिला। सतिंदर ने प्रलोभन ग्राहक से 35000 रुपए लिए और गाड़ी में बैठ गया। फिर उसने ड्राइवर को गाड़ी टीला मोड, लोनी गाजियाबाद ले जाने को कहा। पीएनडीटी टीम प्रलोभन ग्राहक की गाड़ी का लगातार पीछा कर रही थी जिसमें सतिंदर भी बैठा था। टीला मोड से सतिंदर ने प्रलोभन ग्राहक को एक अन्य एजेंट नरेंद्र की बाइक पर बैठा दिया और सतिंदर ने नरेंद्र को 35000 रुपए दिए। फिर एजेंट नरेंद्र प्रलोभन ग्राहक को जावली गांव के पास डीडीके नामक भट्ठे’ पर ले आया और भट्ठे पर एक कमरे में ले गया जहां एक व्यक्ति कपिल कसाना ने पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से प्रलोभन ग्राहक के गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग जांच करके लड़का होना बताया। फिर एजेंट नरेंद्र ने कपिल को 35000 रुपए दिए ।थोड़ी देर बाद नरेंद्र प्रलोभन ग्राहक को कमरे से बाहर लेकर आया ।पीएनडीटी टीम झज्जर भी एजेंट नरेंद्र का पीछा करते हुए भट्ठे पर पहुंच गई थी। प्रलोभन ग्राहक का इशारा पाकर टीम ने एजेंट नरेंद्र को पकड़ लिया। बाहर की आवाज सुनकर अवैध अल्ट्रासाउंड ऑपरेटर कपिल 35000 रुपए लेकर भागने लगा। टीम ने कपिल का पीछा किया लेकिन भट्ठे पर काम करने वाले लोगों ने टीम को असामाजिक तत्त्व समझ कर कपिल की तरफ जाने से रोक दिया, टीम ने भट्ठे पर काम करने वाले लोगों को अपना परिचय दिया और समझाया लेकिन इस मौके का फायदा उठाकर कपिल भागने में कामयाब हो गया। थोड़ी देर में लोकल पुलिस और गाजियाबाद पीएनडीटी टीम भी भट्ठे पर आ गई थी। पीएनडीटी टीम ने टीला मोड़ पर इंतजार कर रहे ऐजेंट सतिंदर को भी पकड़ लिया और जहां प्रलोभन ग्राहक का अल्ट्रासाउंड हुआ था वहां पीएनडीटी टीम को अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन और कपिल का फोन मिला, जिसको टीम ने कब्जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान पता लगा कि एजेंट सतिंदर और कपिल को 27 अप्रैल 2024 को नारनौल हरियाणा की पीएनडीटी टीम ने भजनपुरा दिल्ली में अवैध लिंग जांच मामले में पहले भी पकड़ कर एफआईआर दर्ज करवाई थी। कपिल पर लोनी गाजियाबाद में भी पीसी पीएनडीटी एक्ट में मुकदमा दर्ज है। इन सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिली हुई है और जेल से बाहर आते ही ये गिरोह फिर से अवैध लिंग जांच करने लगा। पूछताछ के बाद पीएनडीटी टीम झज्जर और गाजियाबाद ने एजेंट सतिंदर व नरेंद्र को पुलिस के हवाले किया। तत्पश्चात टीम ने आरोपी सतिंदर, नरेंद्र एवं कपिल कसाना के खिलाफ टीला मोड़ थाना गाजियाबाद में पीसी पीएनडीटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया।


प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर
डीसी ने जिलावासियों को दी फाग उत्सव की बधाई
आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाने से बढ़ती है पर्व की गरिमा – डीसी प्रदीप दहिया
झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने शुक्रवार 14 मार्च को मनाए जाने वाले रंगों के त्यौहार धुल्हंडी की जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। रंगों के पर्व दुल्हंडी के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में डीसी ने जिलावासियों से अनुरोध भी किया कि होलिका दहन के साथ नफरत व कटुता को भी खत्म कर देना चाहिए ताकि समाज में भाईचारा व एकता की भावना का विकास हो। उन्होंने कहा कि जल बर्बाद न करें और हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि रंगों के त्यौहार होली को आपसी भाईचारा व उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। भारतीय संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व है। सभी त्यौहार सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि होली के उपलक्ष्य में अक्सर जिला में दंगल व अन्य कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इन आयोजनों में भागीदारी करने से भी पर्व की गरिमा बढ़ती है। उन्होंने दुल्हेंडी को लेकर जिला निवासियों विशेषकर नौजवानों से आह्वान करते हुए कहा कि नशा करके वाहन न चलाएं व हुड़दंग न मचाएं, एक दूसरे के साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाएं। किसी भी पर्व की गरिमा सौहार्द से बनती है। ऐसे में सभी जिलावासी दुल्हंडी पर उमंग व उल्लास के साथ पर्व की शोभा बढ़ाए।

होली के रंगरू कवियों के संग
बहादुरगढ़, 13 मार्च, अभीतक:- करोड़ ऐजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रोहतक रोड स्थित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलमवीर विचार मंच के सौजन्य से स्कूल के शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के मनोरंजन के लिए प्रस्तुत श्होली के रंग, कवियों के संगश् कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक देवेन्द्र धमीजा ने की जबकि मंच संचालन आशु कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने किया। युवा कवयित्री सुनीता सिंह की वंदना से शुरू हुए इस कार्यक्रम में हास्य व्यंग्य के प्रख्यात कवि शिव ओम शिव ने अपनी चुटीली रचनाओं से सभी को खूब हंसाया। अर्चना झा, दीपिका वत्स व नीरू ने जहां हल्की-फुल्की रचनाओं के माध्यम से मेल-मिलाप और भाईचारे के रंगोत्सव होली का संदेश दिया दिया वहीं कवयित्री सुदेश संदूजा ने अपने काव्य मय प्रहसनों से मंत्रमुग्ध किया। स्कूल की प्राचार्या डॉ विरेन्द्र कौर मेहता ने आमंत्रित कलमवीरों का आभार जताते हुए संक्षिप्त सी कविता भी सुनाई। इस अवसर पर मंचासीन रहे स्कूल के निदेशक व ट्रस्ट के पदाधिकारियों सर्वश्री देवेन्द्र धमीजा, जोगेन्द्र भगत, नंदकिशोर व अजय कुमार आदि ने भी समस्त छात्रों व अभिभावकों को होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी कवियों व कवयित्रियों को आकर्षक स्मृति चिन्ह व उपहार देने के अलावा अप्रैल में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन करने की घोषणा भी की गई।


गुुरूवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए सीटीएम रविंद्र मलिक।
समाधान शिविर में सीटीएम ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
समस्याएं सीधे प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखने का प्रभावी मंच
झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की विभिन्न शिकायतों पर सुनवाई की जा रही है। गुरुवार को आयोजित शिविर में सीटीएम रविंद्र मलिक ने आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीटीएम ने कहा कि समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच संवाद का महत्वपूर्ण मंच है, जहां नागरिकों को अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर मिलता है। ऐसे शिविरों के माध्यम से प्रशासनिक प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनती है। शिविर में जल आपूर्ति, बिजली, सडक, पेंशन, राशन कार्ड, भूमि विवाद और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें सामने आईं, जिनमें से कई का मौके पर ही निपटारा किया गया।
समाधान शिविर का लाभ उठाएं नागरिक
जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की कि वे अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। जनहित के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है और इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर एसीपी अनिल कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता रूपेश चंद्र,पशुपालन विभाग से डाॅ सचिन कुमार, डीपीओ उर्मिल सिवाच, जिला रोजगार अधिकारी डाॅ नीलम, बिजली विभाग से एसडीओ सुनील कुमार, टीडब्लुओ सुमित्रा रानी,शमशेर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अधूरे आवेदन पत्रों को तुरन्त पूरा कराएं अभ्यार्थी – डीडब्ल्युओ
डाॅ बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के पात्र अभ्यर्थियों से किया आह्वान
झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- डॉ बी आर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। लेकिन जांच उपरांत 903 आवेदन पत्र दस्तावेजों की अपूर्णता के कारण लंबित हैं। ऐसे विद्यार्थी जल्द दस्तावेज लगाकर जल्द से जल्द आवेदनों को पूरा कराएं। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने गुरुवार को यहां दी। डीडब्ल्यूओ ने आगे बताया कि इस योजना के तहत जिला कल्याण विभाग को अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों का अवलोकन उपरांत लगभग 903 आवेदन पत्र अपूर्ण पाए गए हैं, ऐसे में विद्यार्थी जल्द से जल्द अधूरे आवेदनों को अति शीघ्र पूरा करें, ताकि उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधूरे आवेदन पत्र को पूरा नहीं कराया गया तो, आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा, इसके लिए प्रार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय स्थित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय झज्जर में व्यक्तिगत रूप से या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01251-254779 पर संपर्क किया जा सकता है।

समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों ने सुनी जन शिकायतें
रेवाड़ी, 13 मार्च, अभीतक:- समाधान शिविर में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों से तय समय सीमा में शिकायतों का समाधान करने तथा एक्शन टेकन रिपोर्ट को नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए। जन समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के मद्देनजर यदि जरूरत हो तो मौका मुआयना अवश्य किया जाए और समस्या के समाधान की दिशा में सभी विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए। विभागाध्यक्षों का यह दायित्व है कि वे जन समस्याओं का पूरी गंभीरता के साथ निपटारा करें। उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय के सभागार में सुबह दस से बारह बजे तक समाधान शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में पैमाईश, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन इत्यादि समस्याएं मुख्य रूप से रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर समाधान शिविर में आने वाली हर एक शिकायत पर उचित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उपमंडल स्तर पर भी ये समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आम नागरिकों को अपनी शिकायतों का समाधान करवाने के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर ना लगाने पड़े। इसी उद्देश्य से प्रमुख विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समाधान शिविर में उपस्थित रहते हैं। इस अवसर पर डीएमसी राहुल मोदी, सीटीएम प्रीति रावत, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीआरओ प्रदीप देशवाल, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


यातायात प्रभारी झज्जर ने शहर झज्जर में दुकानदारों व आमजन को नशा न करने व यातायात नियमों का पालन करने की की अपील
झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- वीरवार को यातायात प्रभारी झज्जर उप निरीक्षक नरेश सिंधु ने अपनी टीम के साथ शहर झज्जर में दुकानदारों व आमजन को नशा ना करने व यातायात नियमों की पालना करने की की अपील। उन्होंने बताया कि होली का त्योहार रंगों का त्यौहार है। इस हंसी और उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने बताया कि किसी को भी हुड़दंग बाजी नहीं करनी है। उन्होंने बताया कि नशा एक घातक बीमारी है यह हमारे समाज को खोखला करता जा रहा है। इससे बचने का एक ही तरीका है समाज को जागरूक करना। जागरूकता के कारण ही हमें इससे बच सकते हैं। आज के युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसलिए अपने माता-पिता को भी अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा कि हमारे बच्चे क्या कर रहे हैं और किसके साथ उठ बैठ रहे हैं तभी हम युवा पीढ़ी को नशे की ओर जाने से रोक सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय सड़क किनारे बनाए गए चिन्हो का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। वाहन चलाते समय अपनी साइड में वाहन चलाएं व निर्धारित गतिशिमा पर ही चलाएं। उन्होंने व्यापार मंडल व दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि दुकानों के आगे सामान ना रखें।

हरियाणा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया – बंडारू दत्तात्रेय
पंचायती राज संस्थाएं एवं शहरी स्थानीय निकाय भारत के महान लोकतंत्र की बुनियाद- राज्यपाल
राज्यपाल राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने पर पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित आयोग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे
चंडीगढ़, 13 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा राज्य में पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय नगर निकायों में चुनावों में प्रतिभागियों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता लागू करने की पहल करने वाला देश का पहला राज्य बना, जिससे प्रत्याशियों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य होने के उपरान्त चुनाव में युवाओं की भागीदारी भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया है। इसी प्रकार शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने पर पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित आयोग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य निर्वाचन आयोग में नवनिर्मित दो लिफ्टों का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए निर्वाचन सदन परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री धनपत सिंह ने पीपीटी के माध्यम से आयोग की 30 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी राज्यपाल को दी। राज्यपाल ने कहा कि देश में पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी स्थानीय निकायों को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने, उनके चुनाव नियमित रूप से करवाये जाने तथा उनकी कार्य अवधि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय संविधान में 73वां एवं 74वां संशोधन किया गया था। इस संशोधन से सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी स्थानीय निकायों को मजबूत करने में सहायता मिली। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 1993 में राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा का गठन किया गया। गठन के बाद से ही आयोग राज्य में समय-समय पर आम चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक तरीके से करवाने में सफल रहा है।
सरकार ने समाज के सभी वर्गों को समान प्रतिनिधित्व दिया
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं एवं शहरी स्थानीय निकाय भारत के महान लोकतंत्र की बुनियाद है। कल ही प्रदेश के कई जिलों में नगर निगमों, नगर परिषदों व पालिकाओं के चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुए है। यह अपने आप में हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता व महता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि समाज में सभी वर्गों को समान प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए सरकार ने पिछड़ा वर्ग ‘क’ तथा पिछड़ा वर्ग ‘ख’ के लिए भी सभी पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय नगर निकायों में आरक्षण की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में प्रजातंत्र को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाई है।
होली के पर्व की राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि आज होली का पवित्र त्योहार भी है। इस अवसर पर आप सभी को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देता हूँ। रंगों का यह त्योहार खुशी, उत्साह और आपसी सौहार्द का प्रतीक है। सभी को यह पर्व प्रेम, स्नेह व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिन बुराई का त्याग कर अच्छाइयों को अपनाना चाहिए। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री धनपत सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 30 वर्ष में 6 सामान्य चुनाव पंचायती राज और 6 सामान्य चुनाव शहरी निकायों के सफलता पूर्वक संपन्न करवाए हैं। प्रदेश में 6226 पंचायतें हैं, इनमें 6226 सरपंच और 62054 पंच पद हैं। इसी तरह शहरों में 11 नगर निगम, 23 नगर परिषद और 53 नगर पालिकाएं हैं। इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त धनपत सिंह, पूर्व आयुक्त टीडी जोगपाल, चंद्र सिंह, धर्मवीर, डॉ. दिलीप सिंह और राजीव शर्मा, उपयुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, नगर निगम पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, नगर परिषद कालका प्रधान कृष्ण लाल लांबा, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेश कुमार, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


महिलाओं ने होलिका पूजन कर की संतान की दीर्घायु की कामना
झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- होली भारत में हिंदुओं का बहुत बड़ा पर्व है। हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर होलिका दहन के अगले दिन होली मनाई जाती है। होलिका दहन 13 मार्च को और 14 मार्च को रंगों वाली खेली जाएगी। सनातन धर्म में होलिका दहन का खास महत्व है। जिलाभर में वीरवार को होलिका पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन के लिए लकडियों, कंडे आदि एकत्रित किए गए थे। प्रातरू से ही होलिका पूजन के लिए महिलाओं का तांता लगना शुरु हो गया था। महिलाएं परंपरागत वेशभूषा में होलिका पूजन करने के लिए पहुंची। होलिका दहन के एक दिन पूर्व गुरुवार को नगर में कई स्थानों पर महिलाओं द्वारा होली का पूजन अर्चन किया गया। हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है। माता गेट स्थित बाबा प्रसाद गिरी मन्दिर के समीप बड़ी होली सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजन अर्चन किया। महिलाओं ने होलिका की विधिवत रुप से पूजा-अर्चना की और अपनी संतानों की दीर्घायु के लिए होलिका से कामना भी की। छोटे बच्चे काजू, किशमिश, नारियल व मेवों से बनी मालाएं पहनकर पूजा-अर्चना के लिए आए। उनकी माताओं ने बच्चों का होलिका पर माथा भी टिकवाकर प्रार्थना की। पूजन सामग्री में हरे चने व गेहूं की बालियां की बिक्री होते हुए भी देखी गई। होलिका दहन में इनको होलिका को अर्पित किया जाता है। महिलाओं ने होलिका का व्रत भी रखा और घरों में पकवान आदि भी बनाए। बाजारों में उपलों की मालाओं की भी खूब बिक्री हुई। उपलों से बनी इन मालाओं को होलिका को अर्पित किया गया। बाजारों में भी होली पर्व की धूम दिखाई दी। पिचकारी, गुलाल से शहर का मुख्य बाजार में रौनक दिखाई दी। बच्चों ने पिचकारियां व गुब्बारे आदि भी खूब खरीदे।

दिन में पूजन, रात्रि में हुआ होलिका दहन
झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- वीरवार को होली पूजन व दहन का कार्यक्रम जिले भर में हर्षोल्लास के साथ हुआ। प्रातः काल से ही गांव व शहरों में परंपरागत पोशाक में सज धज कर महिलाएं बच्चों के साथ होली पूजन को पहुंची। होली पूजन का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा। कई स्थानों पर होली के मौके पर जमकर रंग गुलाल के साथ होली भी खेली गई। सायंकाल शुभ मुहूर्त में गांवों व शहरों में होली दहन हुआ। होली दहन में भी लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। पिछले करीब 100 वर्षों से होली दहन न करने की परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी गांव मोहनबाड़ी व झांसवा में होलिका दहन नहीं किया गया। जबकि होली पूजन की परंपरा पूरी विधि विधान के साथ निभाई गई। झज्जर व बहादुरगढ़ में भी कई स्थानों पर होली मनाई गई थी, जिसका सूर्यास्त के बाद दहन किया गया। झज्जर के रामलीला ग्राउंड में होलिका दहन मौज मस्ती के साथ किया गया। होली दहन के बाद युवाओं ने पहलाद भगत के स्वरूप के रूप में गाढ़े जाने वाले डांडे को जलती होली में से युवाओं ने काफी मशक्कत के बाद निकाला।
शुक्रवार को खेली जाएगी रंग-बिरंगी होली
झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- शुक्रवार को रंग-बिरंगे गुलाल व पिचकारियों से होली खेली जाएगी। इसे धुलेंडी भी कहा जाता है। लोगों ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली है। बाजारों में खरीददारी की खूब भीड़ दिखाई दी। धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी सामूहिक रुप से होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े स्तर पर कर रही हैं। जिला प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वे हर्बल रंगों से ही होली खेलें। केमिकल युक्त रंग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। प्रशासन ने लोगों से यह आग्रह भी किया है कि वे पानी से होली न खेलें। इससे जहां पानी की बर्बादी होती है, वहीं पानी के गुब्बारों से आंखों को भी नुकसान पहुंचता है। प्रशासन ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है।
माता गेट स्थित प्रसाद गिरी मंदिर के समीप पूजन करती महिलाएं

मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने जीते 9 पदक, रचा इतिहास’’
झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- गत दिवस 4 से 9 मार्च 2025 तक कन्टीरवां स्टेडियम एवं भारतीय खेल प्राधिकरण (शॉई) के नेता जी सुभाषचन्द्र बोस खेल ग्राऊंउ बैंगलूरू (कर्नाटका) बैंगलुरू विश्वविद्यालय में आयोजित 45वीं राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 3600 के लगभग पुरूष एवं महिला खिलाडियों ने भाग लिया, जिसमें हरियाणा प्रदेश के 87 पुरूष एवं 27 महिला खिलाडियों सहित 114 खिलाडियों का प्रदर्शन शानदार रहा। राष्ट्रीय स्तर पर तमिलनाडू प्रथम, मणिपुर द्वितीय और हरियाणा तृतीय स्थान पर रहा। अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग खिलाड़ी मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शॉटपुट में गोल्ड, डिस्कसथ्रो में सिल्वर, जेवलीनथ्रो में कास्यं पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि पिछले माह 31 जनवरी से 3 फरवरी, 2025 तक कुन्नाकुलम, त्रिचुर केरला के स्टेडियम में आयोजित छठी राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शॉटपुट, डिस्कसथ्रो में 2 गोल्ड व जैवलीनथ्रो में सिल्वर मैडल जीतकर इतिहास रचा था। इसी प्रकार चण्डीगढ़ के सैक्टर 7 र्स्पोटस काम्पलैक्स में 14 से 15 दिसंबर, 2024 तक आयोजित 33वीं हरियाणा राज्य मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनिशप में 80 आयु वर्ग में शॉटपुट, डिस्कसथ्रो व जेवलीनथ्रो में तीन स्वर्ण पदक जीते। मूल रूप से झज्जर के 84 वर्ष आयु वर्ग के बुजुर्ग खिलाड़ी मास्टर चाँदसिंह अहलावत गांव डीघल निवासी हाल रोहतक के लक्ष्मी नगर निवासी ने शॉटपुट डिस्कसथ्रो व जेवलीनथ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा का नाम ऊँचा किया। इसी प्रकार से तीन माह में 5 गोल्ड मैडल, 3 सिल्वर व एक कास्यं पदक सहित 9 पदक जीतकर हरियाणा का नाम गौरवान्वित किया है। हरियाणा मास्टर वेटरन के सचिव चरणजीत सिंह ने इस वर्ष थाईलैण्ड में होने वाली एशियन प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चाँदसिंह अहलावत का चयन किया है। चाँदसिंह अहलावत ने आगे बताया कि 11 से 13 अप्रैल 2025 तक नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आयोजित चैथी खेलों इन्डिया मास्टर वेटरन गेम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि खेलों की कोई उम्र की सीमा नहीं होती केवल जनून और हौंसला चाहिए।

बालवाटिका से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों के वार्षिक मूल्यांकन को लेकर एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- झज्जर जिले के बालवाटिका से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों के वार्षिक मूल्यांकन को लेकर एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र मलिक ने की। बैठक में निपुण हरियाणा के जिला समन्वयक डॉ. सुदर्शन पूनिया ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से मूल्यांकन की संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने सभी शिक्षकों से छात्रों का वास्तविक और प्रामाणिक मूल्यांकन करने पर जोर दिया। डॉ. पूनिया ने बताया कि कक्षा 3 तक के छात्रों का मूल्यांकन मौखिक (व्तंस) और लिखित दोनों तरीकों से किया जाएगा, जबकि कक्षा 4 और 5 के छात्रों का मूल्यांकन केवल लिखित तरीके से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से निपुण हरियाणा टीचर्स ऐप को नवीनतम संस्करण में अपडेट करने और पहले लिखित मूल्यांकन तथा उसके बाद मौखिक मूल्यांकन करने का निर्देश दिया। दोनों प्रकार के मूल्याङ्कन की रिपोर्ट को टीचर्स ऐप पर अपडेट किया जाएगा। उक्त रिपोर्ट को सभी अध्यापक, विद्यालय मुखिया, खंड, जिला एवं राज्य स्तर के अधिकारी भी निपुण हरियाणा डैशबोर्ड से देख सकेंगे। बैठक के दौरान निपुण हरियाणा की स्टेट टीम सदस्या रूपाला सक्सेना ने शिक्षकों द्वारा इस वार्षिक मूल्यांकन को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने शिक्षकों की शंकाओं को दूर करते हुए मूल्यांकन प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र मलिक ने कहा कि वार्षिक मूल्यांकन शिक्षकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, क्योंकि यह पूरे वर्ष की उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतिबिंब होता है। इसलिए, इसे बहुत सावधानीपूर्वक आयोजित किया जाना चाहिए। वार्षिक मूल्यांकन हमारे शैक्षणिक सत्र का एक अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है। यह मूल्यांकन हमारे छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और उनकी कमजोरियों व मजबूत पक्षों को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इसलिए, सभी से अनुरोध करते हैं कि इस प्रक्रिया को पूरी ईमानदारी, गंभीरता और निष्पक्षता के साथ पूरा करें। इस बैठक में जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों ले मुक्जियाओं ने भाग लिया और मूल्यांकन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

भाईचारे व एकता का प्रतीक होता है होली का त्यौहार – डॉ राजेश भाटिया
ब्यापार मंडल एवं फरीदाबाद टूल्स एंड हार्डवेयर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
फरीदाबाद, 13 मार्च, अभीतक:- व्यापार मंडल फरीदाबाद (रजि.) एवं फरीदाबाद टूल्स एंड हार्डवेयर एसो. ने संयुक्त रुप से तिकोना पार्क स्थित ब्यापार मंडल के कार्यालय पर होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में लोगों ने फूलों की होली खेली वहीं एक दूसरे को चंदन का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान होली के रसियो पर खूब डांस किया गया। इस मौके पर ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे व एकता का प्रतीक होता है, इसलिए हम सभी को इस त्यौहार को मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली के दिन दिल के सभी गिले शिकवे भुलाकर सभी से प्रेम व सौहार्द से मिलना चाहिए और अपनी आपसी एकता का परिचय देना चाहिए वहीं फरीदाबाद टूल एंड हार्डवेयर संगठन के प्रधान बी.एन. मिश्रा ने कहा कि होली एक पावन पर्व है इसलिए इस दिन शराब इत्यादि का सेवन न करते हुए नाचते गाते और अच्छे-अच्छे व्यंजनों का लुत्फ उठाकर इसे मनाना चाहिए। उन्होंने भव्य होली मिलन समारोह के आयोजन पर ब्यापार मंडल फरीदाबाद व फरीदाबाद टूल्स एंड हार्डवेयर एसो. के सभी पदाधिकारियों व सदस्यगणों को बधाई दी। इस मौके पर ब्यापार मंडल के प्रधान डॉ राजेश भाटिया के संग चैयरमेन-जगदीश भाटिया एवं वेद कुकरेजा, वरिष्ठ उप प्रधान-सी.पी. कालरा, उप प्रधान-सोमनाथ ग्रोवर, हरीश सेठी एवं हरीश भाटिया, महासचिव-बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष-गगन अरोड़ा, कानूनी सलाहकार-आर.के. मल्होत्रा तथा कार्यकारिणी सदस्यों में रिंकल भाटिया, सचिन भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, रविंद्र गुलाटी, विशाल भाटिया, बंटी विरमानी, फरीदाबाद टूल्स एंड हार्डवेयर एसो. के प्रधान भोलानाथ मिश्रा, उपप्रधान मनीष अदलखा, महासचिव शैलेश मुंदडा, संयुक्त सचिव मनोज सोमानी, कोषाध्यक्ष सुमित खंडेलवाल एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

होली के पावन अवसर पर एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से शुभकामना संदेश प्रदान किया झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर होली के पावन अवसर पर एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से शुभकामना संदेश प्रदान किया। मुकेश शर्मा ने बताया कि होली का पावन पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है। ऋतु परिवर्तन का ये पर्व लोगों के लिए अनेकों खुशियां लेकर आता है। रबी की फसल पक्क कर तैयार हो जाती है। चेत्र मास की शुरुआत से भारतीय नववर्ष की शुरुआत होती है। हमारी प्राचीन सभ्यता का प्रतीक होली का पर्व हमें ये सिखाता है कि ये दुनिया बहुत रंगीन है हमें अपनी जिंदगी को सदा रंगीन तरीके से जीना चाहिए। इस चैपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, कौशिल्या देवी, प्रवेश शर्मा, बबिता शर्मा, अलीशा शर्मा, अंशुल शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
कांग्रेस सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है – अभय सिंह चैटाला
हरियाणा प्रदेश का भट्ठा बैठाने में जितना योगदान बीजेपी सरकार का है उससे भी ज्यादा योगदान कांग्रेस का है
भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी के एजेंट बने हुए हैं, आज कांग्रेस के पास लोकहित में बीजेपी सरकार के झूठ को बेनकाब करने का बड़ा अच्छा मौका था लेकिन कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक सदन से नदारद थे
चंडीगढ़, 13 मार्च, अभीतक:- बजट सत्र के पांचवें दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री के जवाब देने के दौरान कांग्रेस द्वारा सदन से वॉकआउट करने पर इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव चै. अभय सिंह चैटाला ने कहा कि कांग्रेस सदन के अंदर और सदन के बाहर विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी के एजेंट बने हुए हैं। सदन में मुख्यमंत्री अपनी सरकार की तारीफ में कसीदे गढकर झूठ पे झूठ बोले जा रहे थे। यह हरियाणा प्रदेश के लोगों का बड़ा ही दुर्भाग्य है कि जब ऐसे समय में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास लोकहित में बीजेपी सरकार के झूठ को बेनकाब करने का बड़ा अच्छा मौका था तब कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक सदन से नदारद थे। हरियाणा प्रदेश का भट््ठा बैठाने में जितना योगदान बीजेपी सरकार का है उससे भी ज्यादा योगदान कांग्रेस का है। कांग्रेस पार्टी ने भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में पूर्ण रूप से बीजेपी सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आज वे विधानसभा में होते तो बीजेपी के एक एक झूठ को बेनकाब करते। बजट सत्र के पांचवें दिन इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति बारे और विधायक अर्जुन चैटाला ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा भर्तियों से संबंधित ब्यौरा बारे प्रश्न पूछे।


पानी की सप्लाई के लिए पीवीसी पाइप का इस्तेमाल करने से लोगों और मवेशियों में कैंसर और नपुंसकता आती है अदित्य देवीलाल
सवाल: क्या जल जीवन मिशन के तहत पानी की सप्लाई के लिए पीवीसी पाइप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाएंगे या नहीं?
चंडीगढ़, 13 मार्च, अभीतक:- बजट सत्र के पांचवें दिन प्रश्नकाल के दौरान इनेलो पार्टी विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति बारे और विधायक अर्जुन चैटाला द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा भर्तियों से संबंधित ब्यौरा बारे प्रश्न पूछे गए। अदित्य देवीलाल ने कहा कि हर घर योजना के तहत पानी की सप्लाई के लिए पीवीसी पाइप का इस्तेमाल किया जाता है जो बेहद ही खतरनाक है। पीवीसी पाइप विनायल क्लोराइड, पैट्रोलियम सोलवेंट और कैमिक्ल से बनती है जिनसे ट्यूमर, किडनी कैंसर, फेफड़ों की गंभीर बिमारियां होती हैं। इतना ही नहीं इससे भी गंभीर बात यह है कि विनायल क्लोराइड व्यक्तियों और मवेशियों में नपुंसकता पैदा करती है। विनायल क्लोराइड पानी के माध्यम से व्यक्तियों और मवेशियों के खून में चली जाती है जिससे हमारी आने वाली पीढियों पर बहुत खतरनाक असर पडने जा रहा है। ऐसे में मेरा सरकार से सवाल है कि क्या जल जीवन मिशन के तहत पानी की सप्लाई के लिए पीवीसी पाइप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाएंगे या नहीं?
एचकेआरएन द्वारा सरकारी नौकरियों में हरियाणा से बाहर के प्रदेश के लोगों को भर्ती किया जा रहा है – अर्जुन चैटाला
सवालरू क्या हरियाणा कौशल रोजगार निगम 45 दिन के काम को पूर्ण रोजगार मानती है? अगर नहीं तो एचकेआरएन की पूर्ण रोजगार की क्या परिभाषा है?, क्या एचकेआरएन पूर्णतरू प्राइवेट है या पूर्णतःरू सरकारी है?, क्या बाहरी लोगों की भर्ती करने पर श्वेत पत्र जारी करने की सरकार की कोई मंशा है? अर्जुन चैटाला ने एचकेआरएन द्वारा भर्तियों पर सवाल पूछते हुए कहा कि हरियाणा की लगभग सभी मंडियों में रबी और खरीफ के सीजन में 10-15 युवाओं को 45 दिन के लिए नौकरी दी जाती है। पूरे साल में एक व्यक्ति को सिर्फ 45 दिन की नौकरी देने को हम पूर्ण रोजगार तो नहीं कह सकते। ऐसे में प्रश्न है कि क्या हरियाणा कौशल रोजगार निगम 45 दिन के काम को पूर्ण रोजगार मानती है? अगर नहीं तो एचकेआरएन की पूर्ण रोजगार की क्या परिभाषा है? दूसरा सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछा कि एचकेआरएन के अंदर प्राइवेट इनवेस्टर्स का कितना हिस्सा है? क्या एचकेआरएन पूर्णतरू प्राइवेट है या पूर्णतःरू सरकारी है? या इसमें सरकार और प्राइवेट दोनो की हिस्सेदारी है अगर दोनो की हिस्सेदारी है तो किस रेशो में है? तीसरा सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछा कि एचकेआरएन द्वारा सरकारी नौकरियों में हरियाणा से बाहर के प्रदेश के लोगों को भर्ती किया जा रहा है। क्या बाहरी लोगों की भर्ती करने पर श्वेत पत्र जारी करने की सरकार की कोई मंशा है जिससे पता चल सके कि एचकेआरएन ने सरकारी नौकरियों में बाहर के प्रदेशों के कितने लोगों को भर्ती किया है। अगर श्वेत पत्र जारी करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है तो क्यों नहीं है?
बेसहारा पशुओं के मुद्दे पर अर्जुन चैटाला ने दिए सुझाव
अर्जुन चैटाला ने बेसहारा पशुओं के मुद्दे पर सुझाव देते हुए कहा कि हम गौ माता को पूजते है। गौ माता से हमें दूध मिलता है और सबसे बड़ा धन गोबर के रूप में मिलता है जिसे हम ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल कर सकते है जो आज व्यर्थ हो रहा है। गाय के गोबर के प्लांट लगाने से हमें खेती के लिए खाद मिलती है जिससे हम खाद की कमी पूरी कर सकते हैं। साथ ही जो गैस बनती है उसे ईंधन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

देवरखाना विद्यालय की प्रतीक्षा ने सुपर 100 का प्रथम में पास – नरेंद्र खत्री
झज्जर, 13 मार्च, अभीतक:- बादली उपमंडल के गांव देवरखाना विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा प्रतीक्षा पुत्री इंद्रजीत ने सुपर 100 परीक्षा का प्रथम चरण पास किया है। विद्यालय के मुखिया श्री नरेंद्र खत्री ने बताया कि विभाग द्वारा होनहार बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुपर 100 की परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्रा प्रतीक्षा पुत्री इंद्रजीत ने विद्यालय का नाम रोशन किया। गांव की सरपंच श्रीमती ज्योति ने कहा कि ये परीक्षा का परिणाम अध्यापकों की अथक प्रयास और मेहनत से ही संभव हुआ हैं जिस से ग्रामीण क्षेत्र में छात्रों को अपनी पहचान बनाई है प्रतीक्षा के पहले चरण पर उनको आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्री अरुण कुमार, जोगिंदर कुमार, प्रवीण कुमार, रविन्द्र कुमार, नरेंद्र सिंह, मोहित गुलिया, मोनू, कंवर सिंह, अनुज, बबीता, गीता, किरण के साथ साथ गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह के नेतृत्व में झज्जर जिले में पीसीपीएनडीटी (प्री-कंसेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक) एक्ट के तहत किए गए प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव दिखा है।
जुलाई 2022 में जब उन्होंने सिविल सर्जन का पदभार संभाला, तब झज्जर जिले का सेक्स रेशो 849 था।
उनकी टीम ने जुलाई 2022 के बाद 9 सफल रेड कीं, जिससे दिसंबर 2022 में सेक्स रेशो बढ़कर 892 हो गया।
2023 में 7 सफल रेड आयोजित की गईं, जिससे सेक्स रेशो 905 तक पहुंच गया।
2024 में 4 सफल रेड के बाद, साल के अंत में सेक्स रेशो 902 हो गया।
2025 (वर्तमान वर्ष) में अभी तक 2 सफल रेड हो चुकी हैं, और वर्तमान माह तक में सेक्स रेशो 976 हो गया है।
यह आंकड़े न केवल प्रशासनिक सफलता को दर्शाते हैं, बल्कि झज्जर जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन की भी झलक देते हैं। यह सुधार समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआईपीआरओ सतीश कुमार, उप सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र डोगरा, जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा व प्रेस एवं मीडिया सदस्य एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग अधिकारीगण मौजूद रहे।

मौसम अपडेट: अगले 3 दिन पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में बरसेंगे बादल
हिसार, 13 मार्च, अभीतक:- उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में काफी दिनों से मौसम सूखा बना हुआ है। इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ के आने से हवाओं की दिशा भी बदल गई है, जिससे तापमान अचानक बढ़ना शुरू हो गया है। जहां एक हफ्ते पहले मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 से 4°ब् तक पहुंच गया था, वहीं अब अधिकतम तापमान राजस्थान में 41°ब् को पार कर चुका है। इस गर्मी के दौर में राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के साथ बुंदेलखंड के इलाके बेमौसमी तेज गर्मी में झुलस रहे हैं। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान अभी भी लगभग सामान्य श्रेणी में बना हुआ है। इसी बीच, लगातार दो मध्यम श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आ रहे हैं, जिनका प्रभाव आज से शुरू हो गया है। आज सुबह पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। अभी भी मध्य राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इलाकों में हल्की बारिश के बादल फिर से बन रहे हैं, जो आज शाम या रात को सक्रिय होकर कई इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधियों को अंजाम देंगे।
अगले 24 घंटों का मौसम पूर्वानुमान
कल जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। इन राज्यों के ऊँचाई वाले भागों में ताजा बर्फबारी भी देखी जाएगी। इस सिस्टम के कारण कल जम्मू संभाग, कांगड़ा, चंबा, लाहौल-स्पीति, शिमला और उत्तरकाशी जिले में कुछ जगह भारी बारिश और बर्फबारी संभव है। पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरन तारन और होशियारपुर जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। बाकी पंजाब के लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। कुछ जगह तेज बौछारों के साथ ओलावृष्टि भी संभव है। हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ के इलाकों में गरज-चमक और धूल भरी हवाओं के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होंगी। बाकी बचे हरियाणा के जिलों जैसे हिसार, भिवानी, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, मेवात, रेवाड़ी, झज्जर, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में बादलवाही के बीच गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां देखी जाएंगी। कुछ जगह तेज बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पूर्वी चूरू, झुंझुनू, सीकर, कोटपूतली, अलवर, कैरथल-तिजारा और डीग जिलों में बादलवाही के बीच गरज और धूल भरी हवाओं के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश होगी। कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है। उत्तर जैसलमेर, अनूपगढ़, उत्तर बीकानेर, पश्चिमी चूरू, जयपुर, दौसा और भरतपुर जिलों में बादलवाही के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। बाकी शेष राजस्थान के इलाकों में कल बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ जगह हल्की बादलवाही जरूर देखी जा सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, हापुड़, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर जिलों में बादलवाही के बीच गरज-चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होंगी। कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है। मथुरा, आगरा, हाथरस, मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर जिलों में बादलवाही के बीच कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की-फुल्की बरसात की संभावना है। इटावा, जालौन, हमीरपुर, झांसी, बांदा और महोबा जिलों में भी कल दोपहर बाद के समय बूंदाबांदी की उम्मीद है। अवध और पूर्वांचल के इलाकों में कल मौसम लगभग साफ रहेगा, हल्की बादलवाही संभव है, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ और गर्म बना रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन राज्य के ग्वालियर संभाग के इलाकों में कल बादलवाही के बीच कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की-फुल्की बरसात की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। कल के बाद भी मैदानी इलाकों में हल्की बारिश का दौर 2 दिन जारी रहेगा। उसके बाद 17 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने लगेगा और देशभर में मौसम फिर से साफ हो जाएगा। इस बदलाव के साथ ही तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी और गर्मी कुछ हद तक कम होने लगेगी। हालांकि, मार्च के अंत से देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का असली दौर शुरू होगा, जिससे दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि होगी।

गांव रोहडाई व गांव मस्तापुर में ग्रामवासियों को दी कानूनी सेवाओं की जानकारी
रेवाड़ी, 13 मार्च, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वर्मा के निर्देशन पर जिले चलाई जा रही मोबाइल जागरूकता वैन के माध्यम से ग्रामवासियों को विभिन्न कानूनी सेवाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में एडवोकेट पूनम शर्मा व पैरा लीगल वॉलिंटियर रमेश वशिष्ठ ने गांव रोहडाई व गांव मस्तापुर जाकर कानूनी जागरूकता अभियान में ग्रामवासियों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों व निःशुल्क सेवाओं की जानकारी दी।पैरा लीगल वॉलिंटियर रमेश वशिष्ठ ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा के दिशा निर्देशन में यह वैन एक माह के लिए रेवाड़ी जिले में कानूनी जागरूकता अभियान का हिस्सा बनी हुई है, जिसमें रेवाड़ी जिले के दूर दराज के गांव को कवर किया जा रहा है। आने वाले दिनों में गांव फिदेरी, मंडिया कलां, प्राणपुरा, नांगल तेजू, कौनसीवास, खिजुरी, आराम नगर, धारण, नारायणपुर, तोथवाल, ढोकिया, नैनसुखपुरा, बीकानेर, गोकलगढ़, रामपुरा, जाटूवास, भानडोर, बड़हराना, रोहडाई, मस्तापुर, लिशाना, गंगायेचा अहीर, बोरिया कमालपुर, बेरली खुर्द, तुर्कीयावास, मीरपुर, मसानी, जोनावास, हासाका, माजरा श्यौराज, नारायणपुर, हुसैनपुर, बूढ़पुर, काळुवास, जैतपुर, खलीलपुरी, बीथवाना, ढालियावास में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरो में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता एवं स्वयं विधिक सेवक जा रहे है, जो आमजन को मुफ्त कानूनी सहायता, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, शिक्षा का हक -नई राह नई पहचान, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव व इसकी रोकथाम के उपाय के बारे में जानकारी देते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 तथा टोल फ्री नंबर 15100 पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता घर बैठ पा सकते हैं। किसी भी कार्य दिवस को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता हैं। इस अवसर एडवोकेट बंटी यादव, गांव के सरपंच सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


डीएलएसए द्वारा चिल्हड स्कूल में जागरूकता शिविर आयोजित
डीएलएसए अधिवक्ताओं, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी सदस्यों ने बच्चों को बताए उनके अधिकार व कर्तव्य
रेवाड़ी, 13 मार्च, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वर्मा के निर्देशन पर पैनल एडवोकेट हरिसिंह, पैरा लीगल वालियंटर बीडी अग्रवाल, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की ओर से एडवोकेट अमरजीत सिंह, जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन विंग से प्रदीप यादव व विनीत कुमार बुधवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिल्हड पहुंचे। पैनल एडवोकेट हरिसिंह ने बच्चों को उनके मौलिक अधिकार व कर्तव्यों के बारे जागरूक किया। साथ ही उन्हें मोबाइल के अधिक इस्तेमाल व नशा जैसी व्याधियों से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि स्कूल या पड़ोस में कोई बच्चा दिव्यांग है तो उस के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें। उसकी हर संभव मदद करे। बच्चों को साइबर क्राइम, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, बाल मजदूरी, बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया। सभी ने बताया गया कि यदि आपको कोई भी नशा बेचता, मानव तस्करी करता या बाल मजदूरी करता मिले तो तुरंत इसकी सूचना रेवाड़ी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पास कॉल करके दें। ऐसी सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय की सीनियर अध्यापिका सुषमा, अध्यापिका सुनीता, सुमन, नीलम, पूनम, डीपीई कृष्ण कुमार, ड्राइंग टीचर संदीप कुमार, कंप्यूटर टीचर इंद्रेश, क्लर्क सुनीता के अलावा अन्य कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

जिले की मंडियों में किसानों को मिले सभी जरूरी सुविधा- डीसी
खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ रबी फसलों के खरीद प्रबंधों की समीक्षा की
रेवाड़ी, 13 मार्च, अभीतक:- उपायुक्त अभिषेक मीणा ने फसल खरीद एजेंसी से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे खरीद सीजन के दौरान मंडी में आने वाले किसानों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें। खरीद प्रबंध के की समीक्षा के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि 15 मार्च से सरसों व 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद की सभी व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर ली जाए। रबी फसल बिक्री के लिए मंडियों में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाए। संबंधित विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी व्यापक प्रबंध समय पर सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि गेहूं एवं सरसों की खरीद के लिए रेवाड़ी, कोसली व बावल में खरीद केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में हैफेड, हरियाणा स्टेट वेयरहाउस व खाद आपूर्ति विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य अनुसार फसल की खरीद की जाएगी। डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि मंडियों में पेयजल, शौचालय, छाया हेतु प्रबंध, तिरपाल, बारदाना, गेट पास व्यवस्था, लिफ्टिंग सहित अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने वेयर हाउस में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि नकली सरसों मिलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उप मंडल अधिकारियों को मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने को कहा। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली विजय यादव, एसडीएम बावल उदय सिंह, डीएफएसओ डॉ अशोक कुमार रावत, डीएमईओ मार्केटिंग बोर्ड सत्य प्रकाश, डीएम वेयरहाउस रेखा मलिक, डीएम हैफेड प्रवीण शर्मा, एग्रीकल्चर एसडीओ दीपक यादव, सेक्रेटरी मार्केट कमेटी नरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रंगों का त्योहार होली खुशी और भाईचारे का प्रतीक- बंडारू दत्तात्रेय
राजभवन में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन
चंडीगढ़, 13 मार्च, अभीतक:- रंगों का त्योहार होली भारत की महान संस्कृति के अनूठे उल्लास को समेटे हुए है। भारतीय संस्कृति हमेशा से विविधता में एकता का पर्याय रही है। रंगों का यह त्योहार इसी विविधता में एकता, खुशी, आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। हम सभी को यह पर्व एक दूसरे का सम्मान करते हुए स्नेह व भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह बात वीरवार को हरियाणा राजभवन में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान प्रदेशवासियों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कही। साथ ही ईश्वर से कामना की कि रंगों का यह पर्व हर प्रदेशवासी के मन में नए उत्साह, उल्लास और ऊर्जा का संचार करे। इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण, हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिढा, विधायक, पूर्व विधायक, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, चंडीगढ़ में सलाहकार श्री राजीव वर्मा, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, अनेक प्रशासनिक अधिकारीगण, विभिन्न आयोग व बोर्ड के चेयरमैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व अन्य सभी अधिकारियों को गुलाल लगाकर व पुष्प बरसाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों को भी तिलक लगाकर इस पावन पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई और इसके बाद कला एवं सांस्कृति विभाग की ओर से संगीतमय कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


श्री श्याम प्रेम मंडल की 55वीं निशान पदयात्रा का हुआ जगह-जगह स्वागत
पदयात्रा में जल बचाओ व नशा मुक्ति का संदेश रहा लोगों को आकर्षक भानु प्रकाश
भिवानी, 13 मार्च, अभीतक:- श्री श्याम प्रेम मंडल की 55 वीं निशान पदयात्रा धूमधाम से खाटू नरेश को चढ़ाई गई पदयात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ पदयात्रा के साथ जल बचाओ व नशा मुक्ति का संदेश देता हुआ रथ लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ था सभी जगह लोग संदेश को देख रहे थे मंडल के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए देखा गया श्री श्याम प्रेम मंडल के प्रधान भानु प्रकाश ने कहा नशे की शुरुआत यूवा को शौक शौक में लगती है बाद में इसकी लत लग जाती है और नशे के लिए वह कोई भी अपराध करने से नहीं हिचकते इसलिए बच्चों को शुरू से ही नशा के प्रति सचेत करना बहुत जरूरी है जागरूकता से ही नशा के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सकता है हर प्रकार के नशीले पदार्थ की पैकिंग पर चेतावनी होने के बावजूद भी युवा पीढ़ी लगातार इसका प्रयोग कर रहे हैं। युवा पीढ़ी को जागरूक करके ही नशा से दुर रखा जा सकता है। अन्यथा हमारे देश का भविष्य पूरी तरह से अंधकार में चला जाएगा, तंबाकू और सिगरेट का सेवन करना मुंह और फेफड़ों के कैंसर जैसी भयानक बीमारियों को उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा जल ही जीवन है जल है तो कल इसलिए हमें जल का संरक्षण करना चाहिए होली पर जल का प्रयोग न करें इससे जल की बर्बादी होती है। अभियान को सफल बनाने में कुलदीप शर्मा, यश गुप्ता, अंकित अत्री ,जितेंद्र अग्रवाल, जतिन शर्मा, राजकुमार यादव, राजकुमार पटवारी, आनंद शर्मा, मिंटू, प्रवीण, अनमोल, धर्मवीर, श्याम लाल अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहा।
हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस, इस दिन से हवाई यात्रा होगी शुरू हिसार, 13 मार्च, अभीतक:- हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस मिल गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने गुरुवार देर शाम को यह लाइसेंस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, जिसके बाद अब हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। लाइसेंस मिलने के बाद अब हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क साधकर समय मांगेगी। सबकुछ ठीक रहा तो रामनवमी के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, हिसार एयरपोर्ट को इसी हफ्ते लाईसेंस मिल सकता है। उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट से पहले हरियाणा सरकार फ्लाइट शुरू करने की योजना पर पहले से ही काम कर रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के इस पहले एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ही संभालेगी। जानकारी के मुताबिक,इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया चलाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट को एएआई को हैंडओवर कर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा असर ये पड़ेगा कि एयरपोर्ट के इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑपरेशन और मेंटिनेंस से लेकर नौकरियों पर फैसला भी केंद्र ही करेगा। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार के पास सिर्फ इस जमीन का मालिकाना हक रहेगा। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले एयरपोर्ट में डेवलपमेंट का सारा काम हरियाणा सरकार से ही कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार, इसकी सुरक्षा का जिम्मा भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पास रहेगा। अभी हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन के 300 जवान इसकी सुरक्षा में तैनात हैं। इन्हें बाद में गेट के बाहर तैनात किया जा सकता है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन का दावा रू नकल रहित व सुव्यवस्थित संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी व डी.एल.एड. की परीक्षा
प्रदेशभर में नकल के 24 मामले दर्ज, 01 प्रतिरूपण का केस शामिल
06 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण किया रिलीव
भिवानी, 13 मार्च, अभीतक:- आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) राजनीतिक शास्त्र विषय की परीक्षा में 89907 परीक्षार्थी तथा डी.एल.एड. (रि-अपीयरध्मर्सी चांस) Proficiency & Pedagogy of Environmental Studies विषय की परीक्षा में 1207 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट तथा नकल के 24 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 01 केस प्रतिरूपण का शामिल है। ड्यूटी में कौताही बरतने पर प्रदेशभर से 06 पर्यवेक्षक ड्यूटी से रिलीव किए गए। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि उनके स्वयं के उडनदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा सुव्यवस्थित संचालित हो रही थी। बोर्ड उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार के उडनदस्ते द्वारा जिला-जीन्द के उप-मण्डल नरवाना में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा नकल रहित व शान्तिपूर्वक संचालित हो रही थी। बोर्ड सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. के उडनदस्ते द्वारा जिला-सोनीपत व रोहतक के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 02 मामले दर्ज किए। उन्होंने बताया कि सचिव उडनदस्ता द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि. निंदाना-03 में कार्यरत पर्यवेक्षक श्री बलजीत, प्रवक्ता हिन्दी, सरस्वती व.मा.वि, बहल्वा को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., कथूरा-01 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री अश्वनी, प्रवक्ता, शान्ति निकेतन व.मा.वि.,बनवासा ड्यूटी के प्रति लापरवाह पाए जाने पर कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त प्रमुख केन्द्र अधीक्षक श्री राजीव कुमार प्रवक्ता वाणिज्य परीक्षा केन्द्र में उपस्थित पाए गए तथा लिपिक कक्ष में फोटो स्टेट मशीन पाई गई। केन्द्र पर सीसीटीवी की रिकार्डिग बन्द थी। बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों की अवेहलना पाए जाने पर प्रमुख केन्द्र अधीक्षक व पर्यवेक्षक के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने के लिए शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उप-मण्डल प्रश्र-पत्र फिरोजपुर झिरका द्वारा परीक्षा केन्द्र सैनी शिक्षा निकेतन स्कूल, करहेड़ा से पर्यवेक्षक श्री अब्दुल फारूख, टीजीटी, रा.व.मा.वि., बसई खानजदा व श्री सुबेदीन, जेबीटी, मेवात मॉडल व.मा.वि.,नगीना को उनके कक्ष में 06 अनुचित साधन प्रयोग के केस दर्ज होने के कारण ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि अध्यक्ष विशेष उडनदस्ता झज्जर द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., बिरहोड़ से पर्यवेक्षक श्रीमती कविता देवी, वी.डी.व.मा.वि., बहु झोलरी को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ,सांपला द्वारा उप-मण्डल प्रश्र पत्र उडनदस्ता, सांपला में नियुक्त महिला सदस्य श्रीमती अनिता, प्रवक्ता गणित, रा.व.मा.वि.,मोरखेड़ी को उसके विद्यालय के परिक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., ईस्माइला में होने के कारण कार्यभार मुक्त किया। परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने वाले पर्यवेक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने हेतु शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि जिला नूंह के परीक्षा केन्द्र आईकेएम पब्लिक व.मा.वि.,पिंनगवा-09 पर नियुक्त केन्द्र अधीक्षक ने 01 प्रतिरूपण का केस दर्ज किया। उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए उडनदस्तों द्वारा 22 नकल के मामले दर्ज किए गए। कल संचालित होने वाली सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) की पंजाबी विषय की परीक्षा में 28538 सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) कम्प्यूटर व आईटीध्आईटीईएस विषयों की परीक्षा में 11086 परीक्षार्थी तथा डी.एल.एड. (रि-अपीयरध्मर्सी चांस) Proficiency & Pedagogy of Environmental Studies विषय की परीक्षा में 406 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होगें।
राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कर रही है निरंतर कार्य – मुख्यमंत्री
चंडीगढ, 13 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य के सभी राजकीय प्राथमिक तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियमित शिक्षकों के अलावा, अतिथि और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से तथा आंतरिक व्यवस्था के तहत अध्यापक कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एम.आई.एस. पोर्टल के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर राजकीय महाविद्यालयों में 7,986 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 5,422 पदों पर लेक्चरर कार्यरत हैं। विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर के ग्रुप-बी के 2,424 पदों को भरने की प्रक्रिया हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जारी है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कहा कि विपक्ष द्वारा लगाया गया यह आरोप बिल्कुल निराधार है कि हरियाणा के 294 स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं है। केवल 28 ऐसे स्कूल है, जिनमें एक भी विद्यार्थी नहीं है। इन सभी 28 स्कूलों के अध्यापकों का समायोजन अन्य विद्यालयों में कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नूंह जिले के छात्रों की गुणवत्तापूर्वक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए 30 अप्रैल, 2012 को अलग से मेवात काडर बनाया गया था। सारे खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। पी.आर.टी. के 1,456 पदों को भरने हेतु 9 अगस्त, 2024 को मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जा चुका है। इसके अलावा, पी.जी.टी. के विभिन्न विषयों के 360 रिक्त पदों को भरने के लिए जुलाई, 2024 में मांग-पत्र हरियाणा लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है। इसमें से 59 पदों पर अनुशंसा प्राप्त हो चुकी है और थोड़े दिनों में ज्वाइनिंग हो जाएगी। शेष पदों को भी जल्द ही भर लिया जाएगा।

कांग्रेस नहीं चाहती कि गरीबों को सुविधाएं मिलें – नायब सिंह सैनी
ऑनलाइन पोर्टल से नागरिकों को मिल रहा लाभ, सरकार पर बढ़ा भरोसा – सीएम
चंडीगढ, 13 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि गरीबों को सुविधाएं मिलें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाया है। कांग्रेस के नेता दुष्प्रचार करते थे कि सत्ता में आने पर ऑनलाइन पोर्टल बंद कर देंगे, लेकिन आज ऑनलाइन सुविधा के कारण सभी नागरिकों को लाभ मिल रहा है और इससे उनका सरकार पर विश्वास बढ़ा है। मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। नायब सिंह सैनी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में परिवार के मुखिया द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अपात्र लोगों की पेंशन काटी गई। लेकिन विपक्ष के नेता पूछते हैं कि लोगों की पेंशन क्यों बंद की गई। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना है। अब हमने हर पात्र व्यक्ति को यह लाभ दे दिया है, फिर भी विपक्ष को परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता अधिक बीपीएल कार्ड बनने की बात कर रहे हैं। अगर प्रदेश में कोई बीपीएल कार्ड गलत तरीके से बना है तो उसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सिफारिशें देने का धंधा चलता था और अमीरों के बीपीएल कार्ड बन जाते थे, लेकिन गरीब बीपीएल श्रेणी में शामिल नहीं हो पाते थे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की संख्या का आकलन करने की पद्धति में बदलाव किया है। केंद्र सरकार का नियम था कि किसी भी राज्य की 21 प्रतिशत से अधिक आबादी गरीबी रेखा से नीचे नहीं हो सकती। राज्य सरकारों को 5 मानदंडों के आधार पर इस बेंचमार्क से नीचे के परिवारों को चिह्नित करने और उन्हें बीपीएल घोषित करने और उन्हें पीले राशन कार्ड देने का अधिकार था। इसमें एक और मानदंड यह था कि परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। गरीबों को अब बीपीएल श्रेणी में 1.20 लाख रुपये की जनसंख्या सीमा मानदंड और आय सीमा मानदंड से मुक्ति मिल गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार सरकार ने 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले सभी परिवारों को बीपीएल श्रेणी में शामिल किया। इसके कारण 1.20 लाख से 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले लगभग 32 लाख परिवार बीपीएल सूची में शामिल हो गए। इन गरीब परिवारों को पहली बार सरकारी लाभ प्राप्त करने का मौका मिला।
विधानसभा से कांग्रेस के वॉकआउट पर मुख्यमंत्री बोले, विपक्ष में सच्चाई सुनने की क्षमता नहीं
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही आज कांग्रेस खत्म हो चुकी है और जनता ने इन पर पूरी तरह विश्वास खो दिया है। कांग्रेस के पास न नीति है, न नियत है और न नेतृत्व है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही आज कांग्रेस खत्म हो चुकी है और जनता ने इन पर पूरी तरह विश्वास खो दिया है। कांग्रेस के पास न नीति है, न नियत है और न नेतृत्व है। उन्होंने हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों द्वारा सदन से वॉकआउट करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष में सच्चाई सुनने की क्षमता नहीं है। 2029 में तो कांग्रेस सदन में ही नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, वे केवल झूठ बोल कर आरोप लगाने के काम करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने निकाय चुनावों में कहा था कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण कांग्रेस जीरो पर आउट होगी और परिणाम ये रहा कि एक भी प्रत्याशी जीत नहीं पाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झूठ बोलकर एक नैरेटिव फैलाया कि अगर श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए तो संविधान खत्म हो जाएगा। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तो संविधान को सुरक्षित कर रहे हैं, खत्म तो कांग्रेस हो रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए गर्व और गौरव का दिन है, क्योंकि आज ही के दिन एक साल पहले इसी सदन में मुझे हरियाणा की सेवा करने का अवसर मिला था। इसी सदन में मेरी सरकार ने बहुमत हासिल किया था। उस समय विपक्ष ने कई तरह की बातें की थी कि अनुभवी नहीं है, आखिर में ले आए। लेकिन उस दिन इस सदन में जो विश्वास हमें मिला था, वो केवल सदन का बल्कि हरियाणा की जनता का विश्वास था। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से जनता ने हम पर भरोसा बनाए रखा है। हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के काम किए हैं और गत दिवस आए निकाय चुनावों के परिणामों ने यह साबित कर दिया है। पिछले एक साल में 3 बार लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों में हरियाणा की जनता ने हमे आर्शीवाद दिया है। निकायों चुनावों की जीत ने डबल इंजन की सरकार में ट्रिपल इंजन जोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आलोचना करना जन्मसिद्ध अधिकार है। लेकिन आलोचना और आकलन किया जाना है तो अपना भी किया जाना चाहिए। विपक्ष ने अपने समय में क्या किया उसका भी आकलन किया जाना चाहिए। चुनावों के दौरान विपक्ष के नेता सरकार का हिसाब मांग रहे थे, लेकिन जनता ने कांग्रेस का हिसाब दे दिया। उन्होंने विपक्ष की स्थिति को शायराना अंदाज में बयां करते हुए कहा कि तुम्हारे पाँव के नीचे कोई जमीन नहीं है, कमाल तो ये है फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लगातार कहा कि सरकार ने कुछ नहीं किया। जबकि सरकार बनते ही हमने बिना पर्ची-बिना खर्ची 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य के सभी राजकीय प्राथमिक तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियमित शिक्षकों के अलावा, अतिथि और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से तथा आंतरिक व्यवस्था के तहत अध्यापक कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि एम.आई.एस. पोर्टल के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर राजकीय महाविद्यालयों में 7,986 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 5,422 पदों पर लेक्चरर कार्यरत हैं। विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर के ग्रुप-बी के 2,424 पदों को भरने की प्रक्रिया हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जारी है। उन्होंने कहा कि कहा कि विपक्ष द्वारा लगाया गया यह आरोप बिल्कुल निराधार है कि हरियाणा के 294 स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं है। केवल 28 ऐसे स्कूल है, जिनमें एक भी विद्यार्थी नहीं है। इन सभी 28 स्कूलों के अध्यापकों का समायोजन अन्य विद्यालयों में कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नूंह जिले के छात्रों की गुणवत्तापूर्वक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए 30 अप्रैल, 2012 को अलग से मेवात काडर बनाया गया था। सारे खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। पी.आर.टी. के 1,456 पदों को भरने हेतु 9 अगस्त, 2024 को मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जा चुका है। इसके अलावा, पी.जी.टी. के विभिन्न विषयों के 360 रिक्त पदों को भरने के लिए जुलाई, 2024 में मांग-पत्र हरियाणा लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है। इसमें से 59 पदों पर अनुशंसा प्राप्त हो चुकी है और थोड़े दिनों में ज्वाइनिंग हो जाएगी। शेष पदों को भी जल्द ही भर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हित सरकार की नीतियों के केन्द्र में है। सरकार किसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद कर रही है। वर्ष 2021-22 से लेकर अब तक सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीद किये गये खाद्यान्नों की 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे डाली जा चुकी है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेता एमएसपी के नाम पर किसानों को झूठ बोलकर बरगलाने का काम कर रहा है। जबकि वर्ष 2014 में कांग्रेस के शासनकाल में 30 लाख 7 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी। जबकि, वर्ष 2024-25 में 53.99 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इससे स्पष्ट है कि हम लगभग दो गुणा अधिक धान की सरकारी खरीद कर रहे हैं। वर्ष 2014 में कॉमन धान का एम.एस.पी 1,310 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब ग्रेड-ए का 2,320 रुपये प्रति क्विंटल और कॉमन धान का 2,300 रुपये प्रति क्विंटल है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में तकनीकी सुधार करके समय और भ्रष्टाचार को कम किया है। यदि कहीं ज्यादा बिल काट कर कम पैसे दिये जाने की शिकायत है, तो सरकार को बतायें, हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल बिजाई सीजन में सरकार द्वारा यूरिया की पूरी व्यवस्था की जाती है। रबी सीजन 2024-25 के लिए राज्य में 14 लाख 26 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध कराया गया है, जिसमें से अभी तक 12 लाख 23 हजार मीट्रिक टन की खपत हो चुकी है। पिछले रबी सीजन के दौरान यूरिया की बिक्री 11 लाख 6 हजार मीट्रिक टन थी। वर्तमान में, राज्य में 2 लाख 2 हजार मीट्रिक टन यूरिया अभी भी उपलब्ध है। आगामी सीजन में भी किसानों को यूरिया व डीएपी खाद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जब किसान, मजदूर ने कांग्रेस को नकार दिया है, तो कांग्रेस के नेताओं को किसानों के हित याद आ रहे हैं। देश में कांग्रेस की सत्ता साढ़े 5 दशकों तक रही है। अगर इस पार्टी ने किसान हित की सोची होती, मजदूर हित की सोची होती, तो आज इन्हें ये दिन देखने न पड़ते। उन्होंने कहा कि किसानों ने अपनी मेहनत से देश को खाद्यान्नों के मामले में न केवल आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि निर्यात की स्थिति तक पहुंचाया है। लेकिन कांग्रेस ने बदले में किसान को कर्ज के मकड़ जाल में फंसा दिया था। जबकि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार ने किसान के कर्ज भार को कम करने के लिए एकमुश्त निपटान योजनाएं शुरू की, इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में तो कांग्रेस की सरकार ने भूमि अधिग्रहण करके किसानों को भूमिहीन बना दिया। सी.एल.यू. के नाम पर कॉलोनाइजर को लाभ पहुंचाया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। जबकि वर्तमान राज्य सरकार ने किसानों की खुशहाली और कृषि को और अधिक लाभकारी बनाने के लिए पिछले साढ़े 10 वर्षों में कारगर ढंग से काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की प्राकृतिक प्रकोप से फसलें नष्ट होने पर भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। सरकार ने मुआवजा राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की है। पिछले 10 सालों में सरकार ने किसानों को मुआवजे के रूप में 14,300 करोड़ रुपये दिये है, जबकि कांग्रेस सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में 1,156 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया था। इसमें से 271 करोड़ रुपये का भुगतान हमारी सरकार ने वर्ष 2015 में किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 किस्तों में राज्य के 20 लाख किसानों को कुल 6 हजार 203 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले साल मानसून देरी से आने के कारण किसान को खरीफ फसलों की बिजाई के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने पड़े। इससे फसल की लागत बढ़ी। इसमें राहत के लिए सरकार ने सभी खरीफ फसलों के लिए हर किसान को 2 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से 1345 करोड़ रुपये का बोनस दिया है। ऐसा हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है।उन्होंने कहा कि पराली के उचित निपटान के लिए किसानों को 10,393 मशीनों के लिए 122 करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी गई है। वर्ष 2019 से अब तक किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन उपकरणों तथा धान के अवशेष प्रबंधन के लिए 1213 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए गए। इसके अलावा, भावांतर भरपाई योजना के तहत पिछले 10 वर्षों में 23,568 किसानों को 75 करोड़ 73 लाख रुपये का प्रोत्साहन सीधे उनके बैंक खातों में दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को बेसहारा गौवंश से मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए तीन गौ अभ्यारण्य गांव नैन, जिला पानीपत, गांव ढंढुर, जिला हिसार और पंचकूला में बनाया गया है। इनमें शैड, पानी व चारे की व्यवस्था की गई है। इनके लिए 8 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। इनमें लगभग 6,500 बेसहारा गौवंश को आश्रय दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि बेसहारा गौवंश के पुनर्वास के लिए 200 गौशालाओं को शैड बनाने के लिए 10 लाख रुपये प्रति गौशाला अनुदान दिया जाएगा। ऐसी 50 गौशालाओं में शैड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तक हरियाणा में 215 पंजीकृत गौशालाओं में केवल 1 लाख 74 हजार गौवंश था। लेकिन, इस समय राज्य में 683 पंजीकृत गौशालाएं हैं। इनमें 4 लाख 50 हजार बेसहारा गौवंश का पालन-पोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 में हरियाणा गौसेवा आयोग के लिए केवल 2 करोड़ रुपये का बजट था। इस साल कुल बजट 450 करोड़ रुपये कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पंजीकृत गौशालाओं को पिछले 10 वर्षों में चारे के लिए लगभग 336 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। गत जनवरी माह में गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि की स्वीकृति जारी की है। इसके अलावा, लगभग 350 शैड व चारा गोदाम के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों को बेहतर रिहायशी वातावरण देने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पहले चरण में पंचकूला के कोट बिल्ला शहरी परिसर में सेक्टर-14-16, 22 और पिंजौर-कालका में सेक्टर-23 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि विपक्ष को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की याद आई है। यह वही प्राधिकरण है, जिसकी नींव खोखली करने का काम कांग्रेस सरकार में किया गया था। उस समय किसानों को जमीन अधिग्रहण का डर दिखाकर उन्हें अपनी जमीन कोड़ियों के भाव बेचने के लिए मजबूर किया। यह वह जमीन थी, जिस पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर बनने थे। इससे प्राधिकरण का काम बंद हो गया और यह घाटे में आ गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को घाटे से उबारने का काम किया है। अब यह शहरी संपदाओं में 41 सेक्टरों में भूमि अधिग्रहण कर रहा है। यह भूमि अधिग्रहण ई-भूमि पोर्टल अथवा लैंड पूलिंग नीति के माध्यम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कॉलोनियां विकसित करने का कोई रोडमैप नहीं था, कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी कॉलोनी काट देता था, जिससे अवैध कॉलोनियां लगातार विकसित होती चली गई। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में अवैध कॉलोनियों पर पूर्ण नियंत्रण रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन कॉलोनियों को भी नियमित किया है, जो पहले की सरकार में विकसित हुई थी। कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में 874 कॉलोनियों को नियमित किया गया था और हजारों कॉलोनियां फैलाकर चले गये। वर्तमान राज्य सरकार ने उन 2,147 कॉलोनियों को नियमित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नियमित आधार पर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अपेक्षित कार्रवाई कर रही है। इसमें अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करना और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करना शामिल है। जनवरी, 2015 से अब तक ऐसी 6,904 कॉलोनियों की पहचान की गई है। अभी तक इनमें से 26,650 एकड़ भूमि वाली 3,937 कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया है। इसके अलावा, 1,879 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष द्वारा सदन में उठाए गए नगर निकायों में एस.सी. वार्डों की संख्या घटाई जाने के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि नगर निगमों के चुनाव हेतु अनुसूचित जाति के लिए सीटोंध् वार्डों का आरक्षण हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 की धारा 11 (1) में वर्णित व्यवस्था अनुसार संबंधित नगर निगम में अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अनुपात में किया जाता है। अनुसूचित जाति की जनसंख्या का अनुपात निकालने के लिए नवीनतम जनगणना के आधार पर सम्बन्धित नगर निगम की कुल जनसंख्या तथा उसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या के आंकड़े लिये जाते हैं। यह व्यवस्था भारत के संविधान के अनुच्छेद 243टी तथा अनुच्छेद 243पी(जी) के प्रावधानों के अनुरूप है। राज्य में सभी पालिकाओं के चुनाव में इसी अनुसार अनुसूचित जाति के लिए सीटोंध्वार्डों का आरक्षण किया गया। अनुसूचित जाति के वार्डों के आरक्षण में कोई कमी नहीं की है।
अपनी नाकामी और झूठ छिपाने के लिए कोरी लफ्फाजी व इवेंटबाजी कर रही सरकार – हुड्डा
एक झूठ को छिपाने के लिए झूठ पर झूठ बोल रही बीजेपी- हुड्डा
चंडीगढ, 13 मार्च, अभीतक:- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि पहले बीजेपी ने राज्यपाल से अभिभाषण में झूठ बुलवाया और अब अभिभाषण पर बोलते हुए सरकार खुद झूठ पर झूठ बोल रही है। यानी एक झूठ को छुपाने के लिए बीजेपी सरकार को एक के बाद एक झूठ बोलने पड़ रहे हैं। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी रोजगार देने, महंगाई रोकने, अपराध पर नकेल कसने, नशे की रोकथाम करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने से लेकर विकास करवाने समेत हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। अब इस सरकार के पास अपनी नाकामियों को छिपाने और उनसे ध्यान भटकाने के लिए सिर्फ इवेंटबाजी और कोरी लफ्फाजी बची हुई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अबतक विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी विपक्षी विधायकों के किसी सवाल का उचित जवाब नहीं दे पाई। कांग्रेस विधायकों ने तथ्यों के साथ अभिभाषण में किए गए तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी। हालांकि इस सरकार को आईना दिखाने के लिए विपक्ष की जरूरत नहीं है। अगर बीजेपी खुद के 2014, 2019 और 2024 वाले मेनिफेस्टो को उठाकर देख लेगी तो उसे पता चल जाएगा कि उसने जनता के साथ कितना बड़ा विश्वासघात किया है। इतना ही नहीं, अगर बीजेपी एनएसएसओ, एसपीआई और एनसीआरबी से लेकर केंद्र सरकार के तमाम आंकड़ों को उठाकर पढ़ लेगी तो उसे खुद पता चल जाएगा कि वो कितने पानी में है। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान भर्तियों में इस हद तक गड़बड़झाला हो रहा है कि भ्च्ैब् की हर एक भर्ती आज कोर्ट में फंसी हुई है। पीजीटी मैथ्स, बायोलॉजी, पंजाबी, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, होम साइंस, फिजिक्स फिजिकल एजुकेशन, सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी, फाइन आर्ट्स, संस्कृति और उर्दू समेत हर भर्ती पर 7 से लेकर 33 केस हो रखे हैं। इस सरकार ने इन भर्तियों में जो धांधली की हैं, उसके सबसे ज्यादा शिकार ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी हुए हैं। क्योंकि सरकार ने उन्हें उचित तरीके से आरक्षण का लाभ नहीं दिया। कई ओबीसी अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग की लिस्ट में चढ़ाकर उन्हें मेरिट से बाहर कर दिया गया। जबकि उनको ओबीसी कैटेगरी की मेरिट में कंसीडर किया जाना चाहिए था। इसी तरह, किसी भर्ती के सवाल गलत है या सवाल कॉपी हैं और किसी में अभ्यर्थियों को तय नियमों के हिसाब से अंक नहीं दिए गए। ऐसी अनगिनत गड़बड़ियों के चलते सारी भर्तियां कोर्ट में लटकी हुई है। इतना ही नहीं एचएसएससी की भर्तियों की बात की जाए तो ग्रुप-सी की भर्ती को लेकर भी कोर्ट ने बार-बार सरकार को फटकार लगाई और रिजल्ट को रिवाइज करने के आदेश दिए हैं। ग्रुप-डी की भर्तियों में लगभग एक हजार कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें कई महीनों से वेतन तक नहीं दिया गया। क्योंकि अभी तक सरकार उनकी वेरिफिकेशन ही नहीं करवा पाई। जबकि उनसे लगातार सरकारी कार्यालय में काम लिया जा रहा है। पांच साल में सरकार बमुश्किल एक बार सीईटी करवा पाई है, जबकि इसे हर छह महीने या हर साल करवाया जाना चाहिए था। 2 लाख नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आई बीजेपी अबतक सीईटी नहीं करवा पाई है। इस बीच अगर इस सरकार में कोई इक्का-दुक्का भर्ती हो भी रही है तो उसमें भी हरियाणा वालों से ज्यादा बाहर के लोगों को चयनित किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण सिंचाई विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती है। इसमें सामान्य वर्ग के 42 पदों पर 28 चयनित अभ्यर्थी हरियाणा से बाहर के हैं। जबकि अन्य तमाम राज्यों में सरकार इस तरह नियम तय कर रही है कि उनकी भर्तियों में उन्हीं राज्यों के युवा चयनित हो। जबकि हरियाणा में किसके विपरीत नियम बनाए जा रहे हैं। आरोही स्कूल प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कांग्रेस सरकार ने क्रांतिकारी योजना लागू करते हुए 36 आरोही मॉडल स्कूल बनाए थे। बीजेपी ने इन स्कूलों की श्रृंखला को आगे बढ़ाना तो दूर, कांग्रेस द्वारा बनाए गए स्कूलों का बंटाधार कर दिया और अपने पूरे कार्यकाल में एक भी टीचर की भर्ती नहीं की। और ना ही पहले से नियुक्त टीचर्स को पक्का किया गया। अब तक लगभग 2000 टीचर्स इन स्कूलों से इस्तीफा दे चुके हैं और अभी हाल ही में 20 और शिक्षकों ने त्यागपत्र दे दिया है। आज इन स्कूलों के 10500 विद्यार्थियों पर मात्र 265 शिक्षक हैं। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश के कच्चे कर्मचारियों को भी धोखा दिया है। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने को लेकर कांग्रेस सरकार ने एक उपयुक्त नीति बनाई थी। जबकि भाजपा ने कौशल निगम के नाम पर सिर्फ युवाओं को धोखा दिया है। अब यह बात हाई कोर्ट में भी साबित हो गई है, जहां कोर्ट ने बाकायदा कहां है कि कच्चे कर्मचारियों को 2011 की पॉलिसी के तहत पक्का किया जाए। वहीं दूसरी तरफ हाई कोर्ट ने कौशल रोजगार निगम को पूरी तरह अवैध करार दिया है और इसके सीईओ पर 50000 का जुर्माना लगाया है। बीजेपी ने चुनाव में वोट लेने के लिए कौशल कर्मियों को झूठ बोला और उन्हें पक्का करने का वादा किया। जबकि चुनाव खत्म होते ही उन कर्मियों को नौकरी से निकलना शुरू कर दिया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने अभी तक अपने किसी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया। बीजेपी बताए कि क्या महिलाओं को 2100 रुपये मिलने लगे? किसानों को धान का 3100 रेट मिला? चुनाव में सत्ताधारी पार्टी ने किसानों को धान का 3100 रेट देने का वादा किया था। लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार बनने पर बीजेपी ने किसानों को एमएसपी तक नहीं दी। उन्हें 200 से 400 कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ी। ये सरकार बार-बार दावा करती है कि उसने पहली बार प्रदेश में भावांतर भरपाई योजना लागू की। जबकि ये योजना पहले मध्यप्रदेश में फ्लॉप साबित हो चुकी थी। उसके बाद हरियाणा के किसानों को यह झुंझना पकड़ाया गया, जिससे किसी भी किसान को लाभ नहीं हो रहा है। पीएम फसल बीमा योजना की पोल खुद केंद्र सरकार ने संसद में खोल दी है। केंद्र सरकार ने बताया है कि इस योजना के तहत बीमा दावों के भुगतान में 90 प्रतिशत की भारी गिरावट हुई है। वर्ष 2022-23 में हरियाणा के किसानों को 2,496.89 करोड़ का भुगतान हुआ, लेकिन 2023-24 में सिर्फ 224.43 करोड़ ही मिला। फसल बीमा योजना किसानों के खून-पसीने की कमाई लूटकर निजी बीमा कंपनियों की तिजोरी भरो योजना साबित हो रही।