


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की वीसी उपरांत विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए उपायुक्त प्रदीप दहिया।
सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण उपायों के प्रोजेक्ट समय पर पूरा करें विभागरू डीसी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की वीडियो कॉन्फ्रेंस उपरांत डी सी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
विभागों ने बाढ़ नियंत्रण उपायों के 24 लुघ और सात मध्यम अवधि के प्रोजेक्ट तैयार किए
झज्जर, 15 मार्च, अभीतक:- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को जिला प्रशासन के साथ सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण उपायों को लेकर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। डीसी प्रदीप दहिया ने वीसी उपरांत विभागीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति की कमी नहीं होनी चाहिए । इसी तरह बरसात के सीजन में कही पर भी जलभराव की स्थिति नहीं बननी चाहिए। इसके लिए तैयार किए लघु व मध्यम अवधि के प्रोजेक्ट पर तत्काल कार्यवाही शुरू करें। जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पहले से चल रहे लंबी अवधि के प्रोजेक्ट को पूरा करें। डीसी ने कहा कि गर्मी का मौसम आ रहा है। जिलेभर में निर्धारित मात्रा में पेयजल आपूर्ति के लिए जो भी मौजूदा संसाधन हैं या पिछले अनुभवों के आधार पर अतिरिक्त उपाय करने की जरूरत है, उन पर फोकस करते हुए प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करें। पेयजल आपूर्ति के लिए जलाशयों की सफाई, रॉ वाटर की आपूर्ति, टैंकर्स की आवश्यक संख्या, जोहड़ों व तालाबों तक पशुधन के लिए पेयजल पंहुचाना आदि की तैयारी अभी से शुरू कर दें। गर्मी के दौरान पेयजल आपूर्ति की कमी होने पर कोई बहाना नहीं सुना जाएगा। डीसी ने कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव से रिहायशी स्थानों पर नागरिकों को परेशानी होती है, वही फसलों में जल भराव से फसल खराबे से आर्थिक नुकसान होता है। यह स्थिति नहीं बननी चाहिए। डीसी ने कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि बाढ़ नियंत्रण प्रबंधन से जुड़े जो भी प्रोजेक्ट मंजूर किए गए हैं, उनको समय पर पूरा करें। ड्रेनों व जल निकासी नालों की सफाई, आबादी के क्षेत्र में जल निकासी नालों की सफाई, सीवरेज लाइन को सुदृढ़ करने, बरसात से हुए जलभराव की तत्काल निकासी के लिए प्रयोग होने वाली मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने आदि जैसे कार्य समय पर पूरे हों। डीसी ने कहा कि 56 वीं सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड से अनुमोदित हुए प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दें, ताकि समय पर प्रोजेक्ट पूरे हो सकें। जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए शुरू किए गए मध्यम व लंबी अवधि के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए निरंतर निगरानी करें। बैठक में एसई सिंचाई विभाग सतीश जनावा, एसई पब्लिक हैल्थ अमित श्योकंद, डीआरओ प्रमोद चहल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।




शिकायतकर्ता कर्मचारी ही निकला 22 लाख रुपए की लूट का मास्टरमाइंड, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया आरोपियों को काबू
तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके 22 लाख रुपए और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल की बरामद
बहादुरगढ़, 15 मार्च, अभीतक:- शनिवार को थाना शहर बहादुरगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बहादुरगढ़ क्षेत्र में हुई दो लूटपाट की वारदातों का के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 13 मार्च 2025 को झज्जर पुलिस को शिकायत मिली थी कि श्याम जी कंपलेक्स बहादुरगढ़ गंदे नाले की तरफ जा रहे एक लड़के से मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने लूटपाट करते हुए 22 लाख रुपए छीनकर मौके से दिल्ली की तरफ फरार हो गए। जिस सूचना पर पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन और मैने मौका घटनास्थल का मुआयना किया और मौके पर ही कई टीमों का गठन करके इस वारदात को जल्द से जल्द सुलझाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशानुसार मे एसीपी प्रदीप नैन और थाना शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश कुमार की टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए जांच की तो सामने आया कि शिकायतकर्ता गौरव पुत्र अरविंद निवासी मुंडका दिल्ली जो प्रवीण गोयल के पास नौकरी करता था और बैंक से पैसों का लेनदेन भी करता था।इस वारदात का मास्टरमाइंड है जिसने पैसों के लालच में आकर अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर इस रणनीति को बनाया था। पहले से की गई प्लानिंग के तहत ही जब आरोपी शिकायतकर्ता गौरव बैंक से 22 लाख रुपए लेकर आ रहा था इस दौरान पहले से ही तैयार प्लानिंग के तहत उसके दो अन्य साथी जिनकी पहचान हार्दिक पुत्र पवन निवासी मुंडका और यश पुत्र प्रवेश निवासी मुंडका के तौर पर हुई है। पकड़े गए आरोपियों से छीने गए 22 लाख रुपए और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल को भी बरामद किया जा चुका है।
यह था पूरा मामला
गौरव जो की बहादुरगढ़ में प्रवीण गोयल के पास कार्य करता था। जिसे पहले की तरह ही बैंक से पैसे निकलवाने के लिए ड्राइवर के साथ भेजा था। जिन्होंने 22 लाख रुपए एचडीएफसी बैंक से चेक के माध्यम से लेने थे परंतु उस समय पैसे न मिलने के कारण वह दूसरे बैंक में गया और वहां से पैसे निकलवा कर ड्राइवर को दे दिए जो कैश लेकर वहां से चला गया। इसके बाद शिकायतकर्ता गौरव स्कूटी लेकर रेलवे रोड पर खाना खाया इसी दौरान इसने इन आरोपियों से भी बातचीत की और फिर इसने एचडीएफसी बैंक में जाकर 22 लाख रुपए निकलवाए और उन्हें लेकर श्याम जी कंपलेक्स की साइड वाली गली से होते हुए गंदे नाले की तरफ जा रहा था तभी गली के कोने पर पहुंचा तो एक बाइक पर दो लड़के सवार होकर आए जिन्होने अपना चेहरा ढक रखा था और मोटरसाइकिल पर कोई भी नंबर नहीं था आते ही गौरव के साथ मार पिटाई की ओर पैसे छीनकर पिस्टल दिखाते हुए 22 लाख रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। ’वहीं दूसरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम नेषड्यंत्र के तहत लूट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल। आर्यन निवासी सेक्टर 6 बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं पढ़ाई करता हूं। मेरे माता-पिता टीचर है। दिनांक 11 मार्च 2025 को अपने ऊपर वाले कमरे में पढ़ाई कर रहा था और मेरे माता-पिता अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। इस दौरान मैन गेट की कुंडी खोलकर मेरे कमरे में दो लड़के आ गए और गाली गलौज करने लगे दोनों लड़कों ने मुझे पकड़ कर मेरे हाथ- पैर कपड़े से बांध दिए और मेरे मुंह पर भी कपड़ा बांध दिया। उनमें से एक लड़के ने अपने हाथ में लिए हुए पेचकस को मेरी गर्दन पर लगा दिया और दूसरा लड़का ने दूसरे कमरे में से सम्मान टटोलने लगा उसके बाद दोनों लड़के मेरे मकान के निचले फ्लोर पर आ गए फिर मैं हाथ खुलवाकर अपनी छत से बचाव बचाव की आवाज लगाई तो आवाज सुनकर दोनों लड़के मेरे घर से निकाल कर भाग गए। सामान चेक किया गया तो तीन चैन सोने की, चांदी के छोटे चार बर्तन, एक अंगूठी सोने की व करीब 60- 70 हजार रुपए की नगदी लूट कर ले गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 में आपराधिक मामला दर्ज कि गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजू की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक निवासी रेवाड़ी खेड़ा हाल सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि दीपक पुत्र राजेंद्र निवासी रेवाड़ी खेड़ा हत्या के मामले में झज्जर जेल में बंद था।जो जमानत होने पर जेल से बाहर आया हुआ है। इसी ने अपने साथियों को बताया था कि अलमारी में काफी रुपए सोना चांदी जेवरात रखे है। ताऊ और ताई ड्यूटी पर चले जाते हैं। तुम समय करीब 11-12 बजे दिन में आ जाना और जेवरात चोरी करके ले जाना

मेला में झूले व दुकान लगाने के लिए खुली बोली 18 मार्च को’
बेरी, 15 मार्च, अभीतक:- धर्मनगरी बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मेला मार्च-अप्रैल 2025 को लेकर झूले व दुकान लगाने के लिए बाहरी मंदिर के समीप धर्मशाला की खुली बोली बुधवार 18 मार्च को सुबह11 बजे नगरपालिका कार्यालय बेरी में होगी। यह जानकारी नगरपालिका सचिव ललित गोयल ने शनिवार को यहां दी। सचिव ने स्पष्ट किया कि बोली की सभी शर्तें किसी भी कार्यदिवस में नगरपालिका आफिस में देखी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि मेला में दुकान व झूले लगाने के इच्छुक बोलीदाता निर्धारित समय व स्थान पर पहुँच कर खुली बोली में भाग लें सकते हैं।
हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में अप्रैल माह के अवकाश’
▶ 06 अप्रैल: रविवारध्राम नवमी’
▶ 10 अप्रैल: महावीर जयंती (वीरवार)’
▶12 अप्रैल: दूसरा शनिवार’
▶️13 अप्रैल: रविवार, वैशाखी, छठ पूजा’
▶️14 अप्रैल: अंबेडकर जयंती (सोमवार)’
▶️18 अप्रैल: गुड फ्राइडे – (स्थानीय अवकाश) शुक्रवार’
▶️20 अप्रैल: रविवार’
▶️27अप्रैल: रविवार’
▶️29 अप्रैल: परशुराम जयंती (मंगलवार)
▶️30 अप्रैल: अक्षय तृतीया (बुधवार)
वार्षिक रिजल्ट 29 मार्च को सुनाया जाएगा व प्रवेश उत्सव एक अप्रैल को मनाया जाएगा।
नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से होगा शुरू।

सिद्ध समाधि बाबा प्रसाद गिरी मंदिर का 52 वां दिव्य संत महाकुंभ एवं विराट संत सम्मेलन आयोजित
सत्संग ही मानव जीवन का है आधार रू परमानंद गिरी
मेरे बाबा तेरे दरबार में मेरा नाचण ने जी कर गया..
झज्जर, 15 मार्च, अभीतक:- सिद्ध समाधि बाबा प्रसाद गिरी मन्दिर का 52 वां वार्षिक संत सम्मेलन श्रीमहंत परमानंद गिरी महाराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को दुल्हेंडी के दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ आरंभ हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर नत्मस्तक होकर आशीर्वाद लिया। श्रद्धालु बाबा प्रसाद गिरी महाराज की जयकारों से जयघोष करते रहे। मंदिर परिसर को कई तरह के फूलों से सजाया जो आकर्षण का केंद्र रहा। बाबा प्रसाद गिरी मंदिर के महंत परमानंद गिरी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्संग ही मानव जीवन का आधार है। सत्संग से आत्मा शुद्ध होती हैं। जहां सत्संग हो उस स्थान पर श्रवण करने जरूर जाना चाहिए। इस दौरान रजनीश हरित, नरेन्द्र शर्मा, आचार्य उपेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मेरे बाबा तेरे दरबार में मेरा नाचण ने जी कर गया..भक्तो भजलो राधे राधे, राधेजी फिर श्याम से मिलादे, प्रेम का मत्र सुहाना, राधा का श्याम दिवाना.. भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को नाचने पर विवश कर दिया। मन्दिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो निष्काम समिति के सदस्यों ने व्यवस्था बनाए रखी। दुल्हेंडी के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा पंखे चढ़ाने की परंपरा है। मनोकामना पूरी होने पर बाबा की समाधि पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंखे चढ़ाए। मृत्युंजय गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन धर्मराज गिरी महाराज ने 52 वर्ष पूर्व इस परंपरा को शुरू किया था, जिसके अंतर्गत अत्यंत उत्साह के साथ दिव्य संत महाकुंभ का विराट संत सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमोद बंसल, महेंद्र बंसल, आचार्य उपेंद्र शास्त्री, पंकज शर्मा, धर्मेंद्र बसवाल, सूबे सिंह हरित, चिमन लाल वर्मा, आनन्द सिंगल, रामावतार गहलोत, रजनीश हरित, जोगिंदर गोयल, मुकेश सोलंकी, नरेश सोनी, लवली शर्मा, सचिन वर्मा सहित अन्य बाबा के भक्त सेवा लीन रहे।


पीएनबी आरसेटी में लोन मेला का आयोजन
झज्जर, 15 मार्च, अभीतक:- शनिवार को पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर द्वारा लोन मेला और प्रमाण पत्र वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने की। इस कार्यक्रम में आज संस्थान में 48 ऋण आवेदन भरे गए, जो झज्जर के विभिन्न बैंक में भेजे गए। इस आयोजन का मुख्य कारण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए लोन की सहायता दिलाना है ताकि वो अपने कार्य को शुरू कर सके। इस दौरान डेरी फार्मिंग, भेड़-बकरी पालन, मुद्रा लोन, सिलाई – कपडे की दुकान, किरयाना दुकान के लिए आवेदन प्राप्त हुएद्य इस दौरान निदेशक ने सभी को अपना काम शुरु करने के लिए बैंक से लोन के महत्त्व के बारे में बताया और उन्हें समझाया कि छोटे लोन लेकर भी अपने काम को शुरु किया जा सकता है ताकि भविष्य में सिबिल स्कोर अच्छा हो सके और बैंक हमे अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बड़ा लोन दे सके। संस्थान में आज सिलाई के 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना काम शुरु करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को तभी सार्थक किया जा सकता है जब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार शुरु करें। संस्थान में एक कुशल उधमी बनने के साथ-साथ एक क्रियाशील व्यवसाय स्थापित करने के भी गुण सिखाये जाते है ऐसा करके दुसरो के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है और उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पाकर कैसे आप अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है। इस अवसर पर कासनी से बैंक मित्र सतीश शर्मा, संस्थान से आशीष रोहिल्ला, सतपाल सिंह राठी, आशीष शर्मा, कुसुम और मैडम शालू आदि भी मोजूद रहे।


ब्राह्मण सभा एवं ब्राह्मण युवा संगठन द्वारा जल रहित अबीर गुलाल के साथ पुष्प होली खेली
रेवाडी, 15 मार्च, अभीतक:- होली के पावन पर्व पर ब्राह्मण सभा एवं ब्राह्मण युवा संगठन जिला रेवाड़ी द्वारा जल रहित अबीर गुलाल के साथ पुष्प होली मिलन समारोह का आयोजन सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में मुख्यालय ब्रह्मगढ पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सभा प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि सभा प्रधान श्री चन्द्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में प्रधान ने कहा कि समाज के लोगों के द्वारा मिलजुलकर होली मिलन में शामिल होकर मनाना आने वाली पीढ़ी को समाज के साथ जुड़कर रहने का अच्छा संदेश है,और यह परम्परा सभा व संगठन द्वारा वर्षों से ब्रह्मगढ पर आयोजित की जा रही है।समारोह में अतिथि सभा के संरक्षक सदस्य एवं रोशन डेयरी लिमिटेड के निदेशक प्रशांत भारद्वाज ने उपस्थित सभी को होली के पावन पर्व को मिलजुलकर बड़े प्रेम और सौहार्द से मनाते रहना है। जिससे नई पीढ़ी को सही दिशा मिलती रहे। सामाजिक आयोजन में युवाओं को आगे आकर कार्य करना चाहिए। जिससे समाज के साथ साथ अन्य क्षेत्र में पहचान मिले।अतिथि कानूनी सलाहकार एडवोकेट विजय कौशिक ने कहा कि जैसे हम सभी होली धुलंडी पर विभिन्न रंगों को एक दूसरे पर लगाते है। उसी प्रकार अपना कर्तव्य मानकर समाज के लोगो के किसी भी कार्य को आगे बढ़कर करके सहयोग करना चाहिए। अतिथि गौसेवा समिति अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने होली की बधाई देते हुए कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की विपदा आती है तो उसका समाधान एकजुट होकर करना चाहिए।समाज की ताकत के आगे सभी नतमस्तक हो जाते है। मिलन समारोह में पंडित त्रिलोकचंद रामायणी, महेश पतसारिया, महेश पटवारी, ओमप्रकाश शास्त्री व संजय शर्मा के संगीत्मय गायन व होली के रसिया व भजनों पर सभी झूम झूम के खूब नाचे। मिलन समारोह के शुभारंभ पर सभा के पदाधिकारीयों सहित समाज के सदस्यों ने अतिथियों को होली की रंगीन टोपी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। मंच संचालन राकेश वत्स ने किया। मिलन समारोह में प्रेम कौशिक, ओमप्रकाश शर्मा, बालकिशन भारद्धाज, महासचिव जयकुमार कौशिक, कैशियर खुशहाल शर्मा, एडवोकेट मुकेश वशिष्ठ, अरुणांशु भारद्वाज, श्री किशनशर्मा, विनोद शर्मा, सुभाष शर्मा, सतीश मुदगिल, दिनेश वशिष्ठ, जितेंद्र तिवाड़ी, दीपक शर्मा, पं०किशन चंद्र वशिष्ठ, पं दलीप शास्त्री, मुकेश शर्मा, सुरेश शर्मा, महेश वशिष्ठ,सतप्रकाश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, नरेश स्वामी, राजेश शर्मा, बसन्त भारद्वाज, रामभगवान शर्मा, महेंद्र शर्मा, डॉ.श्याम बिहारी भारद्वाज,दिनेश कौशिक, हरि मोहन, सुनील शर्मा, महेश भारद्वाज, प्रदीप शर्मा, शशांक गौतम, देवभूषण, राजेश शर्मा, हरिशंकर गौतम ईशांत वशिष्ठ, दीपक शर्मा सचिन शर्मा सहित समाज के काफी संख्या में गणमान्य लोगों ने होली मिलन कार्यक्रम शामिल रहे, तथा उत्सव का आनंद उठाया समापन पर प्रधान ने सभी को होली की शुभकामनाएं व बंधाई दी व आभार व्यक्त किया।



विश्व उपभोक्ता दिवस पर जागो ग्राहक जागो शीर्षक को लेकर एक विशाल रंगोली बनाई
झज्जर, 15 मार्च, अभीतक:- शनिवार को विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर जागो ग्राहक जागो शीर्षक को लेकर एक विशाल रंगोली बनाई। मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को पूरे विश्व में उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। सभी ग्राहकों को उनका अधिकार मिले व उनके अधिकारों की रक्षा हो ये उपभोक्ता संरक्षण के तहत आता है। आज के आधुनिकता के दौर में भूमण्डल का वैश्वीकरण हो चुका है। ग्राहक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों व सही नियमों की जानकारी उनका अधिकार है। अगर कहीं भी ग्राहकों के अधिकारों का हनन होता है तो प्रत्येक जिले में उनके अधिकारों की रक्षा हेतु उपभोक्ता अदालत बनाई गई हैं। एक साधरण हस्तलिखित जानकारी के आधार पर ग्राहक अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है। सन 1986 में भारत में कोपरा का निर्माण किया गया था जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को पूर्ण अधिकार प्रदान करना रहा। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, अनिल कौशिक, संजय कौशिक, मोनू वशिष्ठ, प्रवेश शर्मा, बबिता शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर ये शपथ ली कि व अपने अधिकारों के प्रति खुद भी जागरूक होंगे व दूसरों को भी जागरूक करेंगे।
21 मार्च से 24 मार्च तक हरियाणा सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप (वूमेन) का आयोजन मेंहदीपुर डाबोधा कलां में
बहादुरगढ, 15 मार्च, अभीतक:- हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा 21 मार्च से 24 मार्च तक हरियाणा सीनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप (वूमेन) का आयोजन गांव मेंहदीपुर डाबोधा कलां में किया जा रहा है। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिला झज्जर की सीनियर महिला फुटबॉल टीम की ट्रायल का आयोजन गांव बादली फुटबॉल मैदान पर 16 मार्च ,रविवार को शाम 4चउ किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए झज्जर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अशोक गुलिया ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के लिए प्रतिभागी का जिला झज्जर का स्थाई निवासी होना जरूरी है। सभी खिलाड़ियों का ट्रायल पर 2 आई डी साथ लाना अनिवार्य है।



देशी धुनों पर थिरके विदेशी मेहमान
फ्रांस के जय इंडिया वॉयेज समूह ने कालाणी नगर विद्यालय में वितरण की स्टेशनरी
विद्यालय में आयोजित हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
अक्टूबर में फिर से आने का दिया न्यौता – बिश्नोई
जोधपुर, 15 मार्च, अभीतक:- चामू क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए थार ओएसिस रिसोर्ट एंड कैंप के सहयोग से जय इंडिया वॉयेज, एड द किड्स ग्रुप से फ्रांसीसी दल द्वारा शैक्षिक भ्रमण कर सांस्कृतिक गतिविधियों का आदान प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य शैताना राम बिश्नोई ने बताता की टूरिस्ट दल में 39 विदेशी सैलानियों का विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा राजस्थानी पारंपरिक अंदाज में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विदेशी सैलानियों की उपस्थिति मे विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने राजस्थानी धुनो पर अपनी प्रस्तुतियां दी जिससे अभिभूत होकर विदेशी सैलानी भी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए, कई बार बीच-बीच में उठकर विद्यार्थियों के साथ झूमने को मजबूर हो गए। इस दौरान फ्रांसीसी संस्कृति एवं राजस्थानी संस्कृति का अनुपम मिश्रण देखने को मिला। फ्रांसीसी दल संयोजक युवा उद्यमी जसवंत सिंह देवड़ा ने बताया कि फ्रांसीसी दल प्रतिवर्ष भारत भ्रमण पर आता है यहां पर स्थानीय विद्यालयों में भ्रमण कर शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के उपहार देकर प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। प्रधानाचार्य बिश्नोई ने बताया कि मिस्टर फिलीप, चीफ टूर गाइड अरुण सिन्हा एवं विदेशी मेहमानों की टीम द्वारा समस्त बच्चों को टी शर्ट्स, खिलौने, स्टेशनरी, खेल कूद सहित विभिन्न प्रकार के आकर्षक गिफ्ट आइटम भेंट किए, उपहार पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। बिश्नोई ने बताया कि मिस्टर फिलीप अपने नेतृत्व में फ्रांसीसी सैलानियों की टीम को लेकर टूर गाइड अरुण सिन्हा के साथ पिछले कई वर्षों से भ्रमण पर आते हैं, इनका कहना है कि राजस्थान की संस्कृति हमें बहुत ही अच्छी लगती है, बच्चों की खुशी ही हमारी खुशी है, इससे विद्यार्थियों को संबलन मिलता है, साथ ही इनका विद्यालय से जुड़ाव उत्तरोतर जारी रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विदेशी मेहमानों ने स्थानीय विद्यालय की छात्राओं के साथ कबड्डी, रुमाल झपट्टा, गुबारा बचाओ इत्यादि कई रोचक खेलों का आंनद लेते हुए विद्यालय में संचालित कक्षा – कक्षों का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों के साथ शैक्षिक संवाद किया। इससे पहले अल सुबह विदेशी मेहमानों के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ के साथ मित्रता दौड़ का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर थार ओएसिस रिजॉर्ट से हनुवंत सिंह, शिक्षाविद सुभाष चन्द्र बिश्नोई, समाज सेवी बाबू राम, सुख राम, सुनिल, किसना राम, ठेकेदार अशोक, बुधा राम, सीता राम, शैतान, ईश्वर विद्यालय स्टाफ सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला – पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान बिश्नोई एवं विद्यालय परिवार सहित ग्रामीणों ने मेहमानों का हार्दिक आभार प्रकट किया एवं अगली बार फिर से विद्यालय भ्रमण पर आने का न्यौता दिया।
सरसों की खरीद 15 मार्च से विभिन्न अनाज मंडियों में शुरू चंडीगढ, 15 मार्च, अभीतक:- हरियाणा में सरसों की खरीद 15 मार्च से विभिन्न अनाज मंडियों में शुरू हो गई। हैफेड व हरियाणा वेयरहाउस की ओर से सरसों की खरीद की जाएगी। इस साल सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। वहीं नई फसल की आवक से पहले ही बाजार में सरसों के भाव आसमान छू रहे हैं जिससे किसानों को बेहतर मुनाफा मिलने की उम्मीद है। सरसों की खरीद के लिए हैफेड डीएम और मार्केटिंग बोर्ड के डीएमईओ की आढ़तियों के साथ बैठक हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। किसानों को सरसों बेचने के लिए पहले गेट पास टोकन लेना होगा। एक किसान से अधिकतम 25 क्विंटल सरसों की ही खरीद होगी। टोकन मिलने के बाद किसान सरसों को मंडी में बेच सकेंगे। मार्केट बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे सरसों को अच्छी तरह सुखाकर मंडी में लाएं ताकि खरीद प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। सरसों की खरीद के लिए इस बार सख्त नियम बनाए गए हैं। सरकार ने यह साफ कर दिया है कि केवल 8 प्रतिशत तक नमी वाली सरसों ही खरीदी जाएगी।

घर से घूमने निकले 30 वर्षीय युवक की तेजधार से गला रेंतकर हत्या जींद, 15 मार्च, अभीतक:- जींद के मलार गांव में होली पर शाम को घर से घूमने निकले 30 वर्षीय युवक की तेजधार से गला रेंतकर हत्या कर दी। फिलहाल हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मलार गांव का 30 वर्षीय बलराम शुक्रवार को शाम को घर से बाहर घूमने के लिए गया था। जब रात को देर तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद गांव में ही बलराम प्लाट में शव मिला। गर्दन कटी हुई थी और खून बह रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम आज होगा।
होली के दिन गोलीकांड से दहला सोनीपत, भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा को पड़ोसी ने मारी गोली, मौत
सोनीपत, 15 मार्च, अभीतक:- सोनीपत में होली के दिन एक भाजपा नेता मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन पर तीन गोलियां चलाई गई। बताया जा रहा है कि इस हत्या की वारदात को जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। सुरेंद्र को उनके पड़ोसी ने गोली मारी, जिसके साथ उनका जमीनी विवाद चल रहा था. इसी रंजिश में पड़ोसी ने सुरेंद्र जवाहरा की हत्या कर दी। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। अब सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले को लेकर मृतक की पत्नी कमला का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस हत्या की असल वजह जानने की कोशिश कर रही है। ये घटना शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे की है, जब जवाहरा गांव में पड़ोसी ने मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सुरेंद्र ने अपने पड़ोसी से उनकी बुआ के नाम की जमीन खरीदी थी। मृतक के जमीन खरीदने के बावजूद पड़ोसी मृतक सुरेंद्र को जमीन पर कदम न रखने की चेतावनी दे रहा था। इसी विवादित जमीन की बुआई करने पर गुस्साए पड़ोसी ने बीती रात 3 गोलियां मारकर सुरेंद्र की हत्या कर दी। सुरेंद्र ने पहले अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से होली मनाई। इसके बाद जब वह घर आए, तब पड़ोसी ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान सुरेंद्र अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान में घुस गए थे।

दीवार तोड़कर बेकाबू ट्रैक्टर अंदर घुसा, बड़ा हादसा टला
भिवानी, 15 मार्च, अभीतक:- भिवानी के गांव नांगल में एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर मकान से टकरा गया। टक्कर लगने के कारण दीवार टूट गई और ट्रैक्टर अंदर घुस गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बड़ा हादसा होते हुए बाल-बाल बच गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार गांव नांगल में शुक्रवार को प्रवासी ट्रैक्टर चलाकर आ रहे थे, जो अचानक ट्रैक्टर वहां एक मकान से टकरा गया। जिसके कारण मकान की दीवार टूट गई। हालांकि जिस दीवार से ट्रैक्टर टकराया और अंदर घुसा उस कमरे में पशुओं के बांधने की व्यवस्था कर रखी थी। वहीं मकान में दूसरे तरफ परिवार रहता था। अगर दीवार पशुओं पर या किसी व्यक्ति पर गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सामने से आ रही स्कूटी को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर बेकाबू हुआ बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई विजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें कॉल पर सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर ने मकान में टक्कर मार दी और दीवार में घुस गया। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच की तो पता चला कि ट्रैक्टर बेकाबू होकर मकान से टकराया है। इसमें किसी को चोट नहीं आई। वहीं दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करवाना चाहते।
मुख्यमंत्री ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा कराने को लेकर एचएसएससी और शिक्षा विभाग को दिए निर्देश
चंडीगढ, 15 मार्च, अभीतक:- हरियाणा में ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए युवा दिन रात तैयारी में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा कराने को लेकर एचएसएससी और शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के आवास पर सीईटी परीक्षा कराने को लेकर मीटिंग हुई थी। मीटिंग में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और शिक्षा बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे। मीटिंग में मुख्यमंत्री ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से एग्जाम कराने की तैयारी करने के लिए कहा है। इससे पहले साल 2022 में एनटीए द्वारा सीईटी कराया गया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में जो भर्ती एग्जाम कराए हैं, उनके पेपर लीक हुए हैं। सरकार को डर है कि हरियाणा में ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए होने वाले सीईटी का पेपर लीक हो गया तो विपक्ष को सरकार को घेरने का मुद्दा मिल जाएगा। मुख्यमंत्री ने एग्जाम एजेंसियों को टेस्ट की तैयारी करने के लिए कहा है। ऐसे में पेपर लीक के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार तय कर चुकी है एनटीए कोई भी भर्ती परीक्षा का आयोजन नहीं कराएगा। इसको देखते हुए एनटीए ने भी सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम पर ही फोकस शुरू कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी पिछले साल इसका ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि एनटीए सिर्फ अब हायर एजूकेशन के एंट्रेंस एग्जाम पर ही फोकस करेगी। मुख्यमंत्री ने हाल ही में बैठक कर एचएससी को कहा है कि एनटीए से सीईटी कराने बारे वे स्वयं केंद्र से भी बात कर लेंगे, मगर आयोग अपनी तैयारी करें। आयोग हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से पता करे कि क्या वह सीईटी करा सकता है और अगर करा सकता है तो किस प्रकार की तैयारी होगी। मुख्यमंत्री ने आयोग से कहा कि आयोग यह भी सीईटी की अनुमानित तारीख देखें, जिस पर सीईटी कराया सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अपनी भी तैयारी करे।

बैंक कर्मचारी संघ का ऐलान’
24 और 25 मार्च को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल,
भारतीय बैंक संघ से बातचीत में सकारात्मक परिणाम नहीं निकलने पर फैसला
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के सदस्यों ने की थी मुलाकात,
सभी कैडर में भर्ती और 5 दिवसीय कार्य सप्ताह जैसी मांगें थी शामिल,
अन्य कई मांगों को लेकर भी वार्ता की थी यूएफबीयू ने

हरियाणा में पब्लिक रिलेशन अफसरों के ट्रांसफररू’ 2 डिप्टी डायरेक्टर सहित 13 के तबादले, सुरेंद्र को भिवानी- संजीव को रोहतक का डीआईपीआरओ बनाया
अवैध खनन को लेकर योजनाबद्ध तरीके से की जा रही निगरानी – उपायुक्त महावीर कौशिक’
आम नागरिक भी अवैध खनन के बारे में दे सकते हैं सूचना’
जिला भिवानी में अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों पर की जा रही 24 घंटे निगरानी
अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के सख्त कार्रवाई करने के निर्देश
विभाग के महानिदेशक श्री केएम पांडुरंग स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग
भिवानी, 15 मार्च, अभीतक:- उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा है कि जिला में अवैध खनन पर अंकुश लगाने और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग स्तरों पर टीम में 24 घंटे सातों दिन कार्य कर रही है। महावीर कौशिक ने कहा कि जिला भिवानी में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिला टास्क फोर्स से जुड़ी टीमें लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसके अलावा हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीम द्वारा भी कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन बिना ई-रवाना के पकड़ा जाता है तो यह हरियाणा खान एवं खनिज नियम-2012 के नियम 102 और 104 का उल्लंघन होगा और इन नियमों के अनुसार जांच करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। महावीर कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व खनन विभाग के महानिदेशक श्री केएम पांडुरंग के स्पष्ट निर्देश है कि अगर कोई व्यक्ति अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों में संयुक्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर कड़ी निगरानी का कार्य जारी है ।आज भी जिला टास्क फोर्स की टीमों द्वारा अलग-अलग स्थान पर वाहनों की चेकिंग की गई। उन्होंने कहा कि अगर कोई खनन वाहन बिना ई रवाना के पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाती है। उन्होंने आमजन से भी अवध खनन पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के लिए सहयोग देने का आह्वान किया है। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रर्वतन ब्यूरो द्वारा व्हाट्सएप नंबर 9878380112 जारी किया गया है। अगर किसी नागरिक को अवैध खनन के बारे में जानकारी मिलती है तो वह इस नंबर पर व्हाट्सएप कर सकता है। इस नंबर पर लोकेशन व वीडियो बनाकर भी भेजे जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
नायब सरकार ने 21 गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को दिव्यांग पेंशन देने का लिया निर्णय – उपायुक्त महावीर कौशिक’
आवेदक का हरियाणा निवासी होना अनिवार्य
भिवानी, 15 मार्च, अभीतक:- उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा 21 गंभीर बिमारियों से पीडित पात्र लोगों को दिव्यांग पेंशन उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा वह हरियाणा का निवासी एवं आवेदन करते समय तीन वर्ष से हरियाणा में रह रहा हो। उन्होंने कहा कि आवेदक की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय तीन लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। महावीर कौशिक ने कहा कि सरकार द्वारा गत 3 मार्च 2025 को दिव्यांग पेंशन के लिए 21 बीमारियों को शामिल किया हंै। इनमें चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांग, कुष्ठ रोग, मस्तिष्क पक्षाघात, मांसपेशीय दुर्विकास, अंधापन, कम दृष्टि, श्रवण दोष, वाणी और भाषा दिव्यांगता, बौद्घिक दिव्यांगता, विशिष्ट अधिगम दिव्यांगता, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार, मानसिक बीमारी, दीर्घकालिक तंत्रिका संबंधी बीमारी, मल्टीपल स्कलेरोसिस, पार्किंसंस रोग, सिकल सेल रोग, बहु विकलांगता, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, एसिड अटैक पीडित एवं बौना आदि विकार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से संबंधित पात्र व्यक्तियों को दिव्यांग पेंशन का लाभ प्रदान किया जाता है। दिव्यांग पेंशन का लाभ लेने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय से 60 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होता है। इस दिव्यांगता प्रमाण-पत्र को परिवार पहचान पत्र में अपडेट करवाकर दिव्यांग पेंशन बनवाई जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने सिंचाई मंत्री श्रीमति श्रुति चैधरी के आग्रह पर भिवानी के लिए विभिन्न गांवों की 17 परियोजनाओं के लिए लगभग 52 करोड़
दादरी जिले की 28 परियोजनाओं के लिए लगभग 44 करोड तथा महेंद्रगढ़ के लिए 9 परियोजनाओं के लिए लगभग 44 करोड़ की राशि की मंजूर
श्रुति चैधरी ने मुख्यमंत्री से दादरी के सतगामा, बोंद व बापोड़ा में जल भराव नियन्त्रण कार्य के लिए अलग से 50 करोड़ की राशि से 8 परियोजनाओं को दिलाई मंजूरी
भिवानी, 15 मार्च, अभीतक:- प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी शनिवार को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की 56वीं बैठक में विशेषतौर सम्मिलित हुई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिंचाई मंत्री श्रीमति श्रुति चैधरी के आग्रह पर भिवानी के लिए विभिन्न गांवों की 17 परियोजनाओं के लिए लगभग 52 करोड़ रुपये की राशि मंजूर करवाई गई।दादरी जिले की 28 परियोजनाओं के लिए लगभग 44 करोड़ की राशि तथा महेंद्रगढ़ के लिए 9 परियोजनाओं के लिए लगभग 44 करोड़ रूप्ये की राषि मंजूर करवाई। बैठक में बोर्ड में 55 वी बैठक तक पास की गई परियोजनाओं का अवलोकन किया गया और जो परियोजनाए लंबित हैं या कार्य पूरा नहीं हुआ है उन कार्यों के विषय में सख्त निर्देश दिए गए। सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने भिवानी जिले के लिए विभिन्न गांवों की 17 परियोजनाओं के लिए करीब 52 करोड़ रुपये की राषि सीएम से मंजूर करवाई गई है। इन योजनाओं में धनाना, रामु पुरा बलियाली, गुसकानी, प्रेमनगर, दांगकला, दांगखुर्द, बापोड़ा, दिनोद, कैरु, लक्ष्मणपुरा, लेघा भानान, लाडियावाली, राजपूरा खरकड़ी, सूई, गुजरानी, मिताथल आदि गांवों में सिंचाई परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। इन गांवों में जल भराव नियंत्रण की परियोजनाएं लागू की जाएंगी। सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने बताया कि दादरी जिले की 28 परियोजनाओं के लिए करीब 44 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में दादरी जिले में गांव के दौरे के दौरान इन गांव में इन परियोजनाओं को लागू करवाने का आश्वासन दिया था। इसलिए गांव ईमलोटा, भागवी, स्वरूपगढ़, सान्तौर, मोरवाला, बिगोवा, नीमली, रावलधी, कमोद, बौन्द कलां, बौन्दखुर्द, छपार, कलियाना, खेड़ी बुरा, बीड़भैरवी, घसौला, कादमा, जयश्री मालकौश, निमड़ी, अखत्यारपूरा, डोटकी पाँड़वान, कन्हेरी, लोहरवाडा, समसपुर, कलियाना व दादरी शहर के लिए जल भराव नियंत्रण की विभिन्न परियोजनाएं लागू की जाएगी। सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने बताया कि महेंद्रगढ़ के लिए विभिन्न गांवों की 9 परियोजनाओं के लिए करीब 44 करोड़ रूपये की राशि सीएम से मंजूर करवाई है। इनमें गांव अटेली में कृश्णावली नहर के लिए, गांव सतनाली, गड़ानिया, जाटुवा, बौचैली, मालड़ा, बसई, अकोदा, खेड़ी, खेड़ा, खातोद, बवानिया, मालड़ा, बास, गड़ी, खेडकी, जीरपुर, बौसामपुर राजावास की जलभराव की समस्या का विशेष उल्लेख किया और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया की दादरी के सतगामा, बोंद व बापोड़ा में जल भराव निन्त्रण के कार्य विशेष तौर पर लिए जाये। मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर, विशेष राशि का प्रावधान करते हुए लगभग 50 करोड़ की राशि से 8 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. ये परियोजनाये विभाग द्वारा अनुमोदित सभी परिजनाओ के अतिरिक्त है। श्रीमती श्रुति चैधरी ने कहा हरियाणा सरकार जल संरक्षण और आपदा प्रबंधन को प्राथमिकता देते हुए ठोस कदम उठा रही है। सिंचाई मंत्री ने इन परियोजनाओं को मई,2025 के अन्त तक पूर्ण करने के निर्देष दिये।

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने अधिवक्ता को नकली सोना देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर किया हासिल
भिवानी, 15 मार्च, अभीतक:- पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री नीतीश अग्रवाल के द्वारा जिला पुलिस को जिले में आम जनता के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी व कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने अधिवक्ता को नकली सोना बेचकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में दूसरे आरोपी को नई दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कुलदीप निवासी भिवानी ने थाना सिविल लाइन पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 25.02. 2025 को दोपहर के समय कोर्ट से अपने घर के लिए जा रहे थे जो रास्ते में उन्हें हुड्डा पार्क भिवानी के पास एक व्यक्ति मिला था जिसने उनसे पहले डाकखाने का पता पूछा इसके बाद अधिवक्ता से बतलाया कि वह पुराने मकान तोड़ने का काम करता है और उसके पास कुछ चांदी के सिक्के व सोने के मणिये है जिन्हें वह किसी को बेचना चाहता है इस पर अधिवक्ता के आरोपी ने उन्हें कुछ मनिए सोने के तोड़ के दिए थे जिसे हांसी गेट पर स्थित एक ज्वेलर्स के शोरूम में चेक करवाने पर अधिवक्ता को बताया गया कि सोना ठीक है इसके बाद दिनांक 04.03.2025 को अधिवक्ता के द्वारा हुड्डा पार्क भिवानी के सामने आरोपी व उसके साथ एक महिला को 20 लाख रुपए देकर 02 किलो सोना लिया था। जिसको बाद में चेक करवाने पर पाया कि सोना नकली है जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिविल लाइन भिवानी में दर्ज किया था। 13 मार्च को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक सुभाष चंद ने अधिवक्ता को नकली सोना बेचने व लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शंकर पुत्र पन्नालाल निवासी शिव बिहार कॉलोनी नई दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है वहीं अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
