Haryana Abhitak News 16/03/25

भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए 44 कार्यकर्ताओं ने किया नामांकन
जिला अध्यक्ष चुनने के लिए सभी उम्मीदवार कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाई कमान के पाले में डाली गेंद, सभी ने नाम वापसी के लिए विड्रॉल फार्म भी भरकर दिया
17 मार्च को जिला अध्यक्ष की होगी घोषणा, हाई कमान के फैसले पर सभी की है सम्मति
झज्जर, 16 मार्च, अभीतक:- हरियाणा में भाजपा संगठन की दृष्टि से 27 जिले बनाए हैं, जिनके जिला अध्यक्ष चुनने के लिए रविार को चुनाव प्रक्रिया का क्रम दिनभर जारी रहा। कार्यकर्ताओं तय कार्यक्रम अनुसार रविवार को जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन – पत्र भरे। 44 कार्यकर्ताओं द्वारा नामांकन – पत्र भरे गए। जिसमें मुख्यरूप से निर्वतमान जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा, जिला महामंत्री रामफल सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल, महेश कुमार, नीलम अहलावत, रविन्द्र बराही, मनीष बंसल, सुनिता चैहान, दिनेश सेखावत, सतीश कुमार डीघल, रतन सागर, आंनद सागर, संत सिंह सुरेहती, ऋषि भारद्वाज, सोमवती जाखड, शेखर यादव आदि शामिल हैं। भाजपा जिला प्रभारी कैप्टन भूपेंद्र सिंह, जिला चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री बिशम्बर वाल्मिकी, सह जिला चुनाव अधिकारी एंव पूर्व जिलाध्यक्ष विजेन्द्र दलाल, जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा, महामंत्री रामफल सैनी नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूरे समय उपस्थित रहे। अगला जिला अध्यक्ष चुनने के लिए सभी उम्मीदवार कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाई कमान पर भरोसा जताते हुए नया जिला अध्यक्ष चुनने का अधिकार अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी हाई कमान को ही सौंप दिया। इसी लिए सभी ने सायंकाल नाम वापसी के लिए अपने विड्रॉल फार्म भरकर चुनाव अधिकारी को सौंप दिये। ऐसे में नया जिला अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना जाना तय हो गया है, जो सभी को सविकार्य होगा। 17 मार्च को प्रातःकाल 10 बजे जिला अघ्यक्षों की घोषणा सम्भव है और सायंकाल प्रदेशाध्यक्ष व मुख्यमंत्री नए व पुराने जिला अध्यक्षों की बैठक प्रस्तावित है। झज्जर जिले में आज जिला अध्यक्ष के पद के लिए 44 आवेदन हुए हैं। जिनमें से ज्ल्यादातर ने नाम वापिस भी ले लिया। नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कल सोमवार को सीएम की ओर से की जाएगी। दोपहर 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया के बाद 4 बजे तक नामांकन पत्र छटनी व नाम वापिस की प्रक्रिया चली। भाजपा जिला प्रभारी कैप्टन भूपेंद्र सिंह और जिला चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री बिशम्बर वाल्मिकी की अध्यक्षता में नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया की गई है। जिला प्रभारी कैप्टन भूपेंद्र ने बताया कि आज भाजपा की ओर से जिला संगठन के अध्यक्ष के लिए नोमिनेशन हुआ है। कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस चुनाव से भाजपा के संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी। चुनाव प्रभारी बिशम्बर वाल्मिकी ने कहा कि संगठन की ओर से चुनाव के लिए उठाया गया यह कदम बेहद कारगर साबित होगा। इस प्रकार के चुनाव से सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिले की कमान सम्भालने में अपनी भागीदारी दिखाने का पता चला है और संगठन में भी मजबूती होगी। जिले की कमान सम्भालने के लिए पूर्व जिला अध्यक्षों ने भी अपना नामांकन दर्ज करवाया है। जिला चुनाव प्रभारी ने कहा कि नोमिनेशन के साथ सभी ने हाई कमान को जिला अध्यक्ष चुनने का अधिकार देते हुए विड्रॉल फार्म भी भरा है, जो कार्यकर्ताओं की पार्टी हाईकमान के प्रति निष्ठा को दर्शाता है।

 

युवक ने किया सुसाईड
भागलपुरी गांव में बीते दिन घर में फंदे से लटककर दी जान
झज्जर, 16 मार्च, अभीतक:- झज्जर जिले के एक गांव में व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फंदा लगाकर जान दे दी। बीते दिन घर में अन्य सदस्य अपने अपने काम से बाहर गए हुए थे, दोपहर में व्यक्ति ने लगा लिया फंदा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। जिले के गांव भागलपुरी में शनिवार को 42 वर्षीय व्यक्ति विशाल ने अपने ही घर में फांसी के फंदे लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि दिन बीते दिन घर में दोपहर करब 3 बजे कोई नहीं था। उस समय विशाल ने आत्महत्या की है। मृतक शादी शुदा था, जिसके दो लड़के हैं। परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने परिजनों के ब्यान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

झज्जर में स्प्रे छिड़काव से किसान की जहरीली दवा चढने से मोत
झज्जर, 16 मार्च, अभीतक:- जिले में एक किसान की खेत में दवाई छिड़काव करने के कारण मौत हुई है। कीटनाशक दवा से किसान की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में ईलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। शहर के निजी अस्पताल से पुलिसा ने पोस्टमार्ट के लिए शव को सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है। झज्जर जिले के गांव मातनहेल में एक किसान की कीटनाशक दवा छिड़कने के समय तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है। मातनहेल निवासी युद्धवीर शनिवार की शाम अपने खेतों में कीटनाशक दवा छिड़कने के लिए गया था। देर शाम तक काम करते करते किसान को दवा का असर होने लगा। परिजनों ने बताया कि दवाई का असर होने के कारण युद्धवीर की हालत खराब होती गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे झज्जर शहर के एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। 47 वर्षीय किसान की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवाया है और कागजी कार्रवाई में जुटी थी।

झज्जर में महिला से छीने सोने के कंगन
रास्ता पूछने के बहाने से हाथ से निकाले कंगन, बाईक पर सवार था आरोपी
झज्जर, 16 मार्च, अभीतक:- महिला से बाईक पर सवार युवक ने रास्ता पूछने के बहाने से हाथों में पहने सोने के कंगन चुरा लिए। महिला खेत से वापिस अपने घर की ओर जाते समय अज्ञात ने कंगन छीनने की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के गांव सांखोल में एक महिला अपने खेतों से घर जा रही थी। महिला को अकेला देख एक बाईक सवार अज्ञात व्यक्ति ने उसके हाथ से सोने के कंगन निकाल कर फरार हो गया। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह अपने खेत से काम करके घर लौट रही थी। उसने बताया कि वह जब रोहतक-दिल्ली रोड पर सांखोल पहुंची तो एक बाईक पर एक व्यक्ति खड़ा था। उस अज्ञात व्यक्ति ने बराही गांव जाने का रास्ता पूछा। रास्ता पूछने के बहाने से उसने बातों में उलझा लिया और दोनों हाथों से सोने के कंगन निकाल कर वहां से फरार हो गया। महिला को एहसास होते ही उसने चोर-चोर चिल्लाना शुरू किया लेकिन तब तक चोर वहां से भाग चुका था। फिलहाल महिला ने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।


लिटिल एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1150 बच्चों ने अपना तीसरे स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करवा कर आगामी कक्षाओं के लिए किया आवेदन                                                                                                                                                       झज्जर, 16 मार्च, अभीतक:- एल. ए. सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर में 1150 बच्चों ने अपना तीसरे स्कॉलरशिप के लिए किया अपना रजिस्ट्रेशन’ झज्जर की लिटिल एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1150 बच्चों ने अपना तीसरे स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करवा कर आगामी कक्षाओं के लिए किया आवेदन। स्कूल प्राचार्य निधि कादयान ने बताया कि आज 16 मार्च 2025 को 1150 बच्चों ने आगामी कक्षाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर स्कॉलरशिप प्राप्त करने का काम किया। स्कूल मैनेजर के. एम. डागर व स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने सभी बच्चों का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन किया वह बच्चों को कक्षा वाइस स्कॉलरशिप टेस्ट दिलवाएं। स्कूल संचालक जगपाल गलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया बच्चों को आगामी कक्षाओं के लिए अपनी शुभकामनाएं भेंट की। सकॉलरशिप टेस्ट में बच्चों व पेरेंट्स को भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने सम्बोधित किया। इसलिए टेस्ट को सफल बनाने में डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान, म्यूजिक टीचर जितेंद्र सहित सभी अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगादन रहा।

जल योजनाओं का संचालन और रखरखाव में पंचायतें निभाइएंगी भूमिका – अमित श्योकन्द
ग्राम जल एवं स्वच्छता कमेटियों को दी जा रही है ट्रेनिंग
4 ब्लॉक के करीब 1200 कमेटी सदस्यों को विभाग दे चुका प्रशिक्षण – अमित श्योकन्द
आगामी 31 मार्च तक सभी पंचायतों को प्रशिक्षण का है लक्ष्य
झज्जर, 16 मार्च, अभीतक:- ग्रामीण क्षेत्र की एकल जल योजनाओं को अब ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सहयोग से विभाग द्वारा संचालित किया जायेगा। यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के झज्जर परिमंडल के अधीक्षक अभियंता अमित श्योकन्द ने कही। इस बारे में जानकारी देते हुए अधीक्षक अभियंता अमित श्योकन्द ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पंचायतों को मजबूती देने के उद्देश्य से ग्रामीण एकल जल योजनाओं का संचालन एवं रखरखाव का कार्य ग्राम पंचायतों को देने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 अप्रैल 2025 से ग्रामीण क्षेत्र कि जल घर एवं ट्यूबवेल आधारित एकल जल योजनाओं का संचालन एवं रखरखाव का जिम्मा ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी के माध्यम से पंचायतों को दिया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले की 107 गांव की जल योजनाओं चिन्हित किया गया है। श्री श्योकन्द ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा जारी किये जाने वाले टाइड बजट से मिलने वाली राशि का 30 प्रतिशत पेयजल मैनेजमेंट के लिए पहले से निर्धारित है, जिसे अब जल योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव हेतु पंचायतें खर्च कर सकेंगी। यही नहीं प्रदेश सरकार द्वारा भी संचालन एवं रखरखाव हेतु त्रेमासिक आधार पर पंचायतों को एक मात्रा में निर्धारित राशि किस्त के रूप में दी जायेगी। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल बिल के रूप में इकठ्ठा होने वाली राशि भी अब पंचायतें इस कार्य पर खर्च कर सकेंगी। यही नहीं ग्रामीण पेयजल उपभोक्ताओं द्वारा नया कनेक्शन लेने,पेयजल कनेक्शन कटवाने व पेयजल का री-कनेक्शन लेने के बदले विभाग को दी जाने वाली राशि अब विभाग में जमा होने की बजाय ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के खाते में जमा होगी। जिसे कमेटी की सिफारिश पर पंचायतें पेयजल योजना के संचालन एवं रखरखाव पर खर्च कर सकेंगी। वहीं पेयजल योजनाओं पर जल घर, बूस्टर व ट्यूबवेल संचालन के दौरान खर्च होने वाली बिजली के बिल पूर्व की भांति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ही अदा करता रहेगा। इसके साथ ही जल घर के पम्प ऑपरेटर व संचालन में सहयोगी अन्य स्टॉफ का वेतन व मानदेय भी पूर्व की भांति विभाग द्वारा दिया जाता रहेगा। एस.ई अमित श्योकन्द ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों को शक्ति देने के साथ ही ग्रामीणों की सुविधाओं को बढ़ाना व आसान करना है।

उन्होंने बताया कि सरकार की इस योजना के बारे में जानकारी देने के लिए ब्लॉक स्तरीय पीआरआई व ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की ट्रेनिंग जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला कंसलटेंट श्याम अहलावत के नेतृत्व में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा झज्जर उपमंडल -2 कार्यालय प्रांगण नजदीक नगर पालिका पुराना तहसील रोड़ पर आयोजित की जा रही हैँ। इस कड़ी में झज्जर, माच्छरौली, साल्हावास, मातन्हेल आदि ब्लॉक के विभिन्न गांव की खण्ड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी सदस्यों व की-स्टेक होल्डर की ट्रेनिंग आयोजित की जा चुकी हैँ। जबकि बेरी ब्लॉक के 10 गांव की एक ट्रेनिंग आयोजित की जा चुकी है। जबकि अन्य लंबित ब्लॉक व गांव की ट्रेनिंग 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना लक्षित है। ट्रेनिंग में सर्वप्रथम इस ट्रेनिंग में विभिन्न आगनतुकों का स्वागत करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही आईईसी किट भेंट की जाती है। इसके साथ ही विशेषज्ञ द्वारा आई.ई.सी किट में दी गई विभाग की विवर्णिका के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी के गठन, कमेटी के पदेन सदस्यों की संख्या व उनके संबध विभाग के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही कमेटी के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में बताया जाता है। वहीं डबल्यूएसएसओ स्टॉफ के बी आरसी द्वारा विवर्णिका में प्रदर्शित पेयजल की गुणवत्ता एवं शुद्धता के मानदंड व कलोरीनेशन व बेक्टिरिया के साथ पेयजल की गुणवत्ता जाँच संबंधित उल्लेखित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला जाता है ताकि कमेटी सदस्य खुद भी विभिन्न प्रकार के जल संबंधित परीक्षण कर सकें। इसके साथ ही पेयजल की ऑन लाईन बिलिंग, बिल वितरण, पेयजल की जाँच हेतु विभाग के पोर्टल पर ऑन लाईन अप्लाई करने के बारे में विस्तृत जानकारी देने का कार्य किया जाता है। वहीं ट्रेनिंग के अगले क्रम में जिला कंसलटेंट श्याम अहलावत ने प्रदेश सरकार की नई संचालन एवं रखरखाव नीति के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी, ग्राम पंचायत को दी गई आर्थिक व प्रशासनिक शक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं। इसके साथ ही कमेटी में बतौर सदस्य शामिल सेल्फ हेल्प की सदस्य को सरकार की नई संचालन एवं रखरखाव नीति में जिम्मेदारियों और काम बदले निर्धारित किये गए मानदेय संबंधित जानकारियां साँझा की जाती है। वहीं बीआरसी द्वारा पेयजल की गुणवत्ता एवं शुद्धता के बारे में जानकारी देने के साथ ही पेयजल की शुद्धता एवं गुणवत्ता संबंधित मानकों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही ओटी, एफटीके व केमिकल किट के समुचित प्रयोग के बारे में जानकारी दी जाती है। वहीं जेई या एसडीओ द्वारा ट्यूबवेल व नहर आधारित जल योजना के संचालन व रखरखाव में मूलभूत अंतर के अलावा पेयजल के उपचारित व स्वच्छ किये जाने संबंधित जानकारी साँझा की जाती है। वहीं स्वच्छता को अपनाये जाने के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही विभाग के बीआरसी द्वारा शिकायत निवारण केंद्र के माध्यम से पेयजल संबंधित शिकायत दूर करने व विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 के बारे में जानकारी देने का कार्य किया जाता है। इस तमाम कार्य में विभाग के जिला कंसलटेंट श्याम अहलावत, बीआरसी मीनू वत्स, पूजा, प्रमिला, सरला, सुनील, दिनेश, विक्रम व जेई सुमित कुमार अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।

 


एसीपी अनिल कुमार ने गांव बेरी में ग्रामवासियों से किया नशे से दूर रहने का आह्वान’
झज्जर, 16 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन और डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के मार्गदर्शन में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत कस्बा बेरी में मौजूदा व्यक्तियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों, नौजवानों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है। समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है द्य पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है। इसके बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके।उन्होने खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाते हुए, नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया,इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप अपना कमरा या मकान किसी को किराए पर देते हो तो किराएदार की पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करवाए।इस दौरान उन्होंने साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है।अपनी व्यक्तिगत जानकारी, व्ज्च्, आधार, पैन या बैंक विवरण किसी से साझा न करें और अनजान लिंक, फत् कोड और संदिग्ध कॉल्स से सतर्क रहे। अगर आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है तो उसकी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। इस दौरान थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक अमित कुमार, चैकी प्रभारी उप निरीक्षक सतबीर, बेरी नगरपालिका चेयरमैन देवेन्द्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

स्ंवेदना-2 के तहत जनशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया रक्तदान शिविर
झज्जर, 16 मार्च, अभीतक:- रविवार को निफा के संवेदना 2 कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जनशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट, द्वारा गांव महराणा की नई चैपाल में रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास द्वारा 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर प्रधान अमित महाराणा, रोहतास शर्मा, अमन, मास्टर सुमित ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कर्मवीर महराणा ने तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में दीपक गहलावत, रामानंद, मनोज,संजय नरेंद्र अहलावत, नवीन यादव, राजेश दुजाना आदि ने शिरकत की। इस शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर रिंकु मलिक, दीपक , अमित महराणा ने बताया कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उनके अनुसार रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी मनुष्य में नहीं आती है। इस अवसर पर रक्तदाता विरेन्द्र, मनोज नवीन, गुरु चरण, अमन, तरुण, दीक्षांत आदि ने बताया कि उन्हें रक्तदान करने में बहुत खुशी मिलती है तथा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। ट्रस्ट के सचिव श्री रिंकू मलिक ने 50 बार रक्तदान किया है। उनके अनुसार ट्रस्ट के सदस्य कहीं भी रक्त की जरूरत पड़ने पर वही पहुंच जाते हैं। यह निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते हैं। ट्रस्ट पिछले 5 वर्षों में 50 से ज्यादा रक्तदान सिविल लगा चुका है। इसके साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रम, प्राचीन धरोहरों का रखरखाव, जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी करते रहते हैं। इसी के साथ-साथ ट्रस्ट समय-समय पर बच्चों के युवाओं के लिए प्रोत्साहित शिविर भी लगाते रहे हैं। सभी ग्रामवासी ट्रस्ट के सदस्यों की बहुत सराहना करते हैं। ट्रस्ट के सभी सदस्य सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर कर भाग लेते हैं।

वन विभाग झज्जर व जनशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट महराणा के द्वारा लगाया गया किसान एवं युवा जागरूकता शिविर
झज्जर, 16 मार्च, अभीतक:- रविवार को जनशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट, महराणा ने वन विभाग, हरियाणा के साथ मिलकर सम्मान समारोह व किसान जागरूकता शिविर लगाया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संजय कबलाना, हितेश डागर व कर्मवीर महराणा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में मंच संचालन श्री रिंकू मलिक ने किया। ट्रस्ट के प्रधान रोहतास शर्मा व अमित महराणा ने सभी का स्वागत फूल मालाओं से किया। ट्रस्ट के वित्तीय कोष के प्रधान डॉक्टर अनिल, दीक्षांत, विकास, केतन, सौरभ शर्मा ने संजय कबलाना को ट्रस्ट की तरफ से गीता ग्रंथ भेंट किया। वन विभाग अधिकारी दीपक शर्मा ने लोगों को पेड़ पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद हितेश डागर ने लोगों को क्लोन सफेदों से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने लोगों को पौधा गिरी योजना, प्राण वायु देवता योजना व क्लोन सफेदा के साथ-साथ होने वाली अन्य फसलों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद सरपंच राम अवतार ने भी लोगों को वृक्ष लगाने की अपील की। संजय कबलाना ने ष्एक पेड़ बेटी के नामष् मुहिम चलाने की शुरुआत की। सभी ग्रामवासियों ने हितेश डागर की बातों को समझते हुए उनकी काफी प्रशंसा की। मंच संचालन कर रहे श्री रिंकू मलिक ने सभी मेहमानों तथा ग्रामवासियों का धन्यवाद किया। सभी ने कार्यक्रम की बहुत सरहाना की जनशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से समापन पर मुख्य अतिथि संजय कबलाना, श्री हितेश डागर व दीपक शर्मा, दीपक गहलावत नवीन नरेंद्र अहलावत को पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जनशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम संजीत नांदल, अजय फोटो स्टेट झज्जर, डॉक्टर अनिल मलिक, श्री हरिओम शर्मा, मदन पंडित, हरीश जांगड़ा,दीक्षांत, सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

लोहट निवासी एक व्यक्ति की सर में ईट मारकर हत्या करने के मामले में एक आरोपी काबु
बादली, 16 मार्च, अभीतक:- लोहट निवासी एक व्यक्ति की सिर में ईट मार कर हत्या करने के मामले में थाना बादली की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई हितेश निवासी लोहट ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 14 मार्च 2025 को सुबह मेरा भाई जितेंद्र निवासी लोहट के साथ बाहर गया था और शाम तक घर पर आ गया। उसके बाद फिर जितेंद्र मेरे भाई को बुलाकर ले गया और गांव के मंदिर के पास दोनों का लड़ाई झगड़ा हो गया। मैं लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर वहा पहुंचा तो जितेंद्र मेरे भाई को जान से मारने की नीयत से उसे ईट से सिर में चोटे मार रहा था। मैंने मेरे भाई को छुड़वाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में ले गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपुयुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले को गंभीरता से छानबीन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशन और एसीपी पवन कुमार के मार्गदर्शन में थाना की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेंद्र निवासी लोहट जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सरपंच संजय देवसरिया ने बताया है कि 18 मार्च को सुबह 10 बजे कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा के पुत्र नेपाल सिंह राणा गांव देवसर के पंचायत घर, पंचायत स्कूल में पहुंच रहे है। सभी देवसर ग्रामवासियों से अपील है कि सारा गांव वहां पहुंचे और गांव की जो भी समस्या है उनको वहां पहुंच कर रखे। उनको पूरा करवाने का प्रयास सरपंच संजय देवसरिया करेंगे और तुरंत प्रभाव से उन मांगो को लागू करवाएंगे। आप लोगों से एक ही अपील देवसर की उन्नति के लिए हर व्यक्ति पंचायत घर, पंचायत स्कूल में अवश्य पहुंचे। – सरपंच संजय देवसरिया

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक बोले
हरियाणा में 22 जिले हैं हम संगठन के लिए आज से 27 जिले बना रहे हैं
फरीदाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, हिसार, सिरसा संगठन के लिए आज से पांच अलग जिले बनाए गए हैं
हरियाणा में 22 जिले हैं
संगठन दृष्टि से भाजपा ने आज से 27 जिले बना दिये हैं
आज से 5 नये जिले बनाये गये –
हाँसी – गोहाना – डबवाली – बल्लभगढ़ – गुरुग्राम महानगर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 3 जिलों के नोडल अधिकारी बदले
रातों रात बदले तीन जिलों के नोडल अधिकारी
नकल की रोकथाम हेतु प्रदेश के सभी 22 जिलों में लगाए गए थे बोर्ड से उच्च अधिकारी
सोनीपत, पलवल और यमुनानगर जिलों के नोडल अधिकारी बदले
शनिवार रात बदले तीनों नोडल अधिकारी
प्रशासनिक और अन्य कारणों के चलते बदले नोडल अधिकारी
जिले की सभी फ्लाइंग स्क्वायड को प्रतिदिन रूट अलॉट करने से लेकर जिले में नकल रोकने की दी गई है तमाम जिम्मेदारी
बोर्ड सचिव ने कहा- नकल उन्मूलन ही है मुख्य उद्देश्य

 

मारुति सुजुकी के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। गुरुग्राम और मानेसर के बाद अब सोनीपत के प्डज् खरखौदा स्थित मारुति सुजुकी के नए प्लांट में कारों का उत्पादन शुरू हो गया। प्लांट की चारों यूनिट बनने के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उत्पादन प्लांट बन जाएगा, जहां हर साल 10 लाख कारों का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने की दिशा में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है।

 

प्रमोशन अपडेट – पहले जेबीटी से टीजीटी और टीजीटी से पीजीटी और पीजीटी से प्रिंसिपल और बीईओ, डिप्टी डीईओ, डीईओ सभी की प्रमोशन लिस्ट आयेंगी, उसके बाद ही होंगे ट्रांसफर’

 

रेवाड़ी के भाजपा विधायक लक्ष्मण यादव अब विधानसभा में उठाएंगे शिक्षा व स्वास्थ्य का मुद्दा
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने पत्रकारों को बताते हुए कहा
18 व 19 मार्च को विधानसभा में उठाया जाएगा स्वास्थ्य एवं शिक्षा का मुद्दा
18 मार्च को प्रश्न काल में उठाया जाएगा बाल कॉलेज का मुद्दा
19 मार्च को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल को शहर से बाहर ले जाने का उठाया जाएगा मुद्दा
19 मार्च को ही सप्लीमेंट्री प्रश्न के दौरान धारूहेड़ा पीएचसी अस्पताल को सीएचसी अस्पताल बनाने का मुद्दा
सब डिविजनल हॉस्पिटल बने इसका किया जा रहा है प्रयास
विधानसभा में उठा चुके हैं मसानी बैराज का भी मुद्दा
इस विषय में संबंधित मंत्री का मिला है सकारात्मक आश्वासन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए कहा
मुख्यमंत्री के सामने जो भी मांगे रखी, वह मांग हो रही है पूरी
रेवाड़ी की सभी समस्याओं का होगा समाधान
चुनाव जीतने के पहले दिन से ही समस्याओं के समाधान की लड़ रहे हैं लड़ाई
रेवाड़ी की जनता का साबित हो रहा हूं अच्छा वकील
कांग्रेस की पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव की भ्रष्टाचार की फाइल खुलने वाले बयान पर कहा
इशारों को समझो तो, राज को राज रहने दो
शहर के गोरक्षकों व अनेक धार्मिक संगठनों ने गौ रक्षक सोनू सरपंच के नाम पर चैक स्थापित करने पर जताया आभार
विधायक ने कहा – नगर परिषद में सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव
अब रेवाड़ी के सर्कुलर रोड का नाम होगा स्वतंत्रता के महानायक तुलाराम के नाम
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह के नाम पर होगा बाईपास रोड़ का नाम
कुतुबपुर, सैयद सराय व बंजारवाड़ा के नाम को बदलने पर नगर पार्षदों द्वारा विरोध करने के सवाल पर कहा – जनता का सर्वे कर बदला जाएगा नाम
अपने निवास पर कर रहे थे बातचीत

सरकार सख्त: सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखें
चंडीगढ, 16 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि सरकारी कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखें। यदि किसी स्तर पर सड़क निर्माण या अन्य कार्यों में लापरवाही पाई गई तो न केवल अधिकारियों पर कार्रवाई होगी बल्कि संबंधित एजेंसी पर भी कार्रवाई निश्चित है। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्री रणबीर गंगवा रविवार को हिसार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर निर्माण कार्यों की चेकिंग होती है ताकि जनता के पैसे का सही जगह व सही समय पर सदुपयोग करवाया जा सके। उन्होंने हिसार की आटो मार्केट की सीवरेज व्यवस्था के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि यह मामला ध्यान में आते ही अधिकारियों को सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। केवल आटो मार्केट या हिसार ही नहीं बल्कि हर जगह की सीवरेज व सड़क व्यवस्था को उत्तम क्वालिटी के साथ सही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिसार नगर निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रवीण पोपली लगभग 65 हजार मतों से चुनाव जीते हैं, जो ऐतिहासिक जीत है। इसके अलावा 20 में 17 पार्षद भी भाजपा के जीते हैं, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि यह सब केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा भाजपा के प्रति जनता के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों का अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेयर व पार्षदों की जीत के साथ ही उनकी जिम्मेवारी व जवाबदेही बढ़ गई है। सभी का प्रयास होना चाहिए कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर चलते हुए जनता की आशाओं के अनुरूप काम करते हुए शहर में विकास को नई गति प्रदान करें। इस अवसर पर नगर निगम नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली, पूर्व मंत्री अनूप धानक व डॉ कमल गुप्ता तथा जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिसार एचएयू में कल से लगेगा कृषि मेला, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा
हिसार, 16 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के हिसार में चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय 17 मार्च -18 मार्च को कृषि मेला (खरीफ) का आयोजन करेगा। कुलपति प्रो. बी आर कांबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि मेला (खरीफ)-2025 में पूर्व की भांति इस साल भी यह मेला विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 के सामने मेला ग्राउंड में लगाया जाएगा। मेला स्थल पर मिट्टी, सिंचाई जल व रोगी पौधों की वैज्ञानिक जांच करवाने की किसानों को सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर फसल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। कुलपति प्रो बी आर कम्बोज ने कहा खेती में ड्रोन का महत्व आज समय की मांग है। ड्रोन से कम समय में केमिकल फर्टीलाइजर व पेस्टिसाइड का उपयोग आसानी से किया जा सकता है, जिससे कम लागत के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत होगी। इस मेले में किसानों के साथ बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें व यंत्र निर्माता कंपनियां भी भाग लेंगी। किसानों को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त मशीनों, यंत्रों एवं उनकी कार्य प्रणाली के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। संयुक्त निदेशक (विस्तार) डाॅ कृष्ण यादव ने बताया कि मेले में लगने वाली एग्रो-इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी के लिए स्टॉलों की बुकिंग जारी है।


अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त, 30 वाहनों का चालन कर लगाया 2 लाख से ज्यादा का जुर्माना
चंडीगढ, 16 मार्च, अभीतक:- खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के महनिदेशक श्री के. एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिला यमुनानगर में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 1392 वाहनों की चैकिंग के दौरान 30 वाहनों के चालान कर 2 लाख 96 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त 30 वाहनों का चालन कर लगाया 2 लाख से ज्यादा का जुर्माना
खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के महनिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिला यमुनानगर में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 1392 वाहनों की चैकिंग के दौरान 30 वाहनों के चालान कर 2 लाख 96 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। खनन एवं भू-विज्ञान के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 726 वाहनों की चैकिंग के दौरान आरटीए विभाग द्वारा 6 वाहनों का चालान कर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 190 वाहनों की चैकिंग के दौरान 12 वाहनों का चालान कर 1 लाख 77 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 326 वाहनों की चैकिंग के दौरान 6 वाहनों का चालान कर 19 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 150 वाहनों की चैकिंग के दौरान 6 वाहनों का चालान कर 60 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन-रात चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडकों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

महिला की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या
पानीपत, 16 मार्च, अभीतक:- पानीपत में नहर में मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। महिला की चुन्नी से गला घोंटकर और उस पर हमला कर हत्या की गई है। महिला का पति अभी लापता हैं। महिला की पहचान करनाल के कमलापुर रोड़ायन गांव की बाला के रूप में हुई है। होली के दिन शुक्रवार को दिल्ली पैरलल नहर में एक महिला का शव बरामद हुआ था। इंद्री थाना पुलिस को सूचना मिली कि कमालपुर रोडायन गांव में एक मकान में खून बिखरा हुआ था और मकान का ताला भी लगा हुआ था। सूचना के आधार पर पुलिस घर पहुंची। पुलिस को वहां पूरे मकान में खून बिखरा मिला। इसके बाद पुलिस ने का पानीपत पुलिस से संपर्क किया। यहां आकर शव की शिनाख्त बाला देवी के रूप में की। डीएसपी इंद्री सतीश गौतम ने बताया कि महिला का पति महेंद्र भी लापता है। पुलिस को उनके बेटे पर शक है और उनसे पूछताछ कर रही है।

मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी पेश करेंगे बजट, किसानों को मिल सकती हैं बड़ी सौगातें
चंडीगढ, 16 मार्च, अभीतक:- सोमवार का दिन हरियाणा के किसानों के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी कल बजट पेश करेंगे, जिसमें किसानों को कई बड़ी सौगातें मिलने की उम्मीद है। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि सरकार किसानों के हित में बड़े फैसले लेने जा रही है। इस घोषणा के बाद किसानों में उत्साह का माहौल है और वे नई योजनाओं के इंतजार में हैं।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी कृषि मंत्री की अपील
कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा रविवार को करनाल में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने भारतीय संस्कृति अध्यात्म और संस्कारों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत संतों और फकीरों की धरती है जहां ऋषि-मुनियों ने जीवन जीने की कला सिखाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन की चर्चा करते हुए कहा कि हमें इसे साकार करने के लिए निष्काम भाव से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व में तीसरे स्थान पर लाने के लिए हमें शांति और अध्यात्म का मार्ग अपनाना होगा। देश की आर्थिक मजबूती में आमजन और किसानों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। कृषि मंत्री ने इस मौके पर किसानों को मत्स्य पालन (थ्पेी थ्ंतउपदह) को बढ़ावा देने की भी सलाह दी ताकि उनकी आमदनी में इजाफा हो सके।
सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा
हरियाणा के किसानों को सरकार से विशेष उम्मीदें हैं खासतौर पर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज की मांग की जा रही है। कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन किसानों की फसलें प्राकृतिक आपदा की वजह से खराब हुई हैं वे क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराएं। सरकार उनकी भरपाई के लिए उचित कदम उठाएगी। इसके अलावा कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार खेती से जुड़े नए और लाभकारी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है जिनकी घोषणा बजट में की जाएगी। इनमें सिंचाई सुविधा बिजली बिल में छूट और कृषि उपकरणों पर सब्सिडी जैसी योजनाएं शामिल हो सकती हैं।
मत्स्य पालन में अपार संभावनाएं
कृषि मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विश्व में मत्स्य पालन सबसे तेजी से बढ़ता हुआ कृषि क्षेत्र है जिससे किसानों को जबरदस्त लाभ हो सकता है। सरकार इस दिशा में वित्तीय सहायता और तकनीकी प्रशिक्षण देने पर भी विचार कर रही है।
मजबूत हो रही ग्रामीण अर्थव्यवस्था
हरियाणा सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए ग्रामीण विकास और किसानों की आय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार किसानों को नई तकनीक से जोड़ने और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल जो भी घोषणा करेंगे वह प्रदेश के किसानों के भविष्य को और उज्ज्वल बनाने में मददगार साबित होगी। हरियाणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *