


भाजपा ने विकास वाल्मीकी को बनाया झज्जर जिला का नया अध्यक्ष
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- अटकलों व सम्भावनाओं के ठीक विपरित भाजपा ने चैकाने वाला फैसला लेते हुए विकास वाल्मीकी को झज्जर जिला का नया अध्यक्ष बनाया है। 16 मार्च को जिला अध्यक्ष के लिए 2 बजे तक नामांकन भरने का कार्यक्रम दिया था और 44 कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र भरे थे। विकास वाल्मीकि भी शामिल रहे। खास बात यह है कि विकास वाल्मीकि ने अंतिम समय में ठीक 2ः00 बजे अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया था। जिनमें वह पिछले करीब 16 साल से भाजपा में कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। विकास भाजपा के प्रदेश सह प्रवक्ता भी रह चुके हैं। भाजपा की ओर से पहले भी युवा विंग के पद पर विकास पर भरोसा जताया जा चुका है। विकास बाल्मीकी को भाजपा के नए जिला अध्यक्ष की कमान संभालते ही उनके पास बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। भाजपा ने बीते दिन प्रदेश भर से जिला अध्यक्षों को बनाने के लिए आवेदन लिए गए थे। जिसमें झज्जर जिले से 44 नामांकन भरे गए थे। बीते दिन ही सभी आवेदकों ने विकास बाल्मीकी पर सहमति जताते हुए अपने नामांकन वापस ले लिए थे। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने नाम की घोषणा की है। झज्जर जिले के भाजपा के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकी पहले भी संगठन में प्रदेश स्तरीय पद पर रहे चुके हैं। उनके पास पहले प्रदेश के सह प्रवक्ता का पद भी रहा है। वही शहर में वह मनोनीत पार्षद भी रहे हैं। ग्रुप के सदस्य विकास वाल्मीकि भारतीय जनता पार्टी के झज्जर जिला के जिला अध्यक्ष हुए नियुक्त।

जीवन ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सौधी-निमाणा में तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- जीवन ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सौधी-निमाणा में तनाव प्रबंधन Stress Management पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यशाला का संचालन प्राचार्य अनीता रानी जीडी गोयनका झज्जर और सोनू नैय्यर दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा ने किया। कार्यशाला में कई स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया मैडम अनीता रानी ने बताया कि बच्चों को तनाव मुक्त रखने के लिए अभिभावक व अध्यापकों को उन पर अधिक अंकों का दबाव नहीं बनना चाहिए बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार व्यवसाय चुनने की स्वतंत्रता देनी चाहिए। उन्होंने तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए अध्यापकों से अनेक प्रकार की क्रियाकलाप करवाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन शैली को बदलना होगा नियमित व्यायाम व योग क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का निर्माण करना होगा। स्कूल संचालिका नीलम जितेंद्र गुलिया व प्राचार्य प्रीति राठी ने उनका आभार व्यक्त किया।



हर हरियाणवी की आकांक्षाओं को पूरा करेगा नायब का नायाब बजट – धनखड़
संकल्प पत्र के आधे से ज्यादा वादे पहले ही साल में होंगे पूरे – बोले धनखड़
217 वादों में से 19 पूरे किए 14 पर कार्य चालू और 90 वादों के लिए बजट में किया प्रावधान
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री का दायित्व संभाल रहे श्री नायब सिंह सैनी अपने पहले बजट में हर हरियाणवी की आकांक्षाओं पर खरे उतरे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं विधान सभा चुनाव में पार्टी संकल्प पत्र प्रमुख रहे औम प्रकाश धनखड़ ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकल्प पत्र में किए गए वादों को बजटीय प्रावधान के साथ पूरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने बजटीय भाषण की शुरुआत में ही कहा कि हमने कुल 217 वादे किए थे। इनमें में से 19 वादे पूरे कर दिए हैं, 14 पर कार्य चल रहा है और 90 वादों के लिए इस बजट में प्रावधान कर दिया। महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने के लिए पांच हजार करोड़ का प्रावधान बजट किया है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के समय बिना बजट का हिसाब किताब लगाए खटाखट वाली घोषणा करती है। भाजपा की यही विशेषता है कि हम जो कहते हैं, वह पूरा करते हैं। पीएम मोदी जी के कुशल और सशक्त नेतृत्व की यही पहचान है जो बोला वो पूरा किया। धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में नवाचार, तकनीक, रोजगार और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से भविष्य की जरूरतों को आधार मानकर बजटीय प्रावधान किए हैं। खेती- किसानी, खेल- खिलाड़ी, पशुपालन, बागवानी, शिक्षा, मेडिकल और तकनीकी उच्च शिक्षा आदि पर फोकस किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि प्राकृतिक और बागवानी की खेती को और ज्यादा प्रोत्साहित करना सराहनीय है। यह बजट सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को प्रतिबिंब करता है। यह बजट हरियाणा को प्रगति के आयाम पर लेकर जाएगा। वर्ष 2047 विकसित भारत के सपने को साकार करने में हरियाणा अहम भागीदारी करेगा।

एसडीएम, तहसीलदार व पटवारी की मौजूदगी में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण करते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
डीसी ने खेतों में फसल गिरदावरी का किया निरीक्षण
डीसी ने टैब में दर्ज डेटा का खेतों में खड़ी फसल से किया मिलान
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने सोमवार को जिला में गेहूं व सरसों फसलों की गिरदावरी का निरीक्षण किया और सजरा से फसलों का मिलान भी किया। डीसी ने राजस्व विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसलों की गिरदावरी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं अथवा किसी अन्य कारणों से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचता है, तो उनकी आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ता है। किसानों को इस मुसीबत से बचाने के लिए ही फसल गिरदावरी का कार्य किया जाता है। उपायुक्त ने कहा है कि गिरदावरी खेती से जुड़ी एक अहम प्रक्रिया है, जो साल में दो बार रबी और खरीफ की फसल के दौरान की जाती है। गिरदावरी का कार्य पटवारी द्वारा किया जाता है। इसमें फसल से संबंधित जानकारी को राजस्व विभाग में दर्ज किया जाता है, जैसे कितने रकबे में कितनी और कौन सी फसल की बुआई की गई है। पटवारी अपने एरिया के किसानों के पास जाकर जानकारी को इकठ्ठा करके गिरदावरी रिपोर्ट को तैयार करता है। पहले खेत से जुड़ी हुई जानकारी को कागज पर लिखते थे, लेकिन अब सरकार द्वारा पटवारियों को टैब उपलब्ध करवाए गए हैं और पटवारी मौके पर जाकर टैब से गिरदावरी का कार्य करके डाटा एकत्रित करता है। उपायुक्त ने कहा कि पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी की जांच उन्होंने मौके पर जाकर की है और मिलान किया है कि पटवारी ने जो रिपोर्ट टैब में फीड की है वह सही है या नहीं। इस दौरान एसडीएम रविंद्र यादव, तहसीलदार मातनहेल जयवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

18 मार्च मंगलवार को झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की होगी सुनवाई
झज्जर में बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 18 मार्च को
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (18 मार्च) आयोजित की जाएगी। यह बैठक बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता पर्वर्तन परिमंडल, झज्जर कार्यालय में फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करता है।


पूर्व कृषि एवं पंचायत मंत्री औम प्रकाश धनखड़ कप्तान सिंह बिरधाना, जिला परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, नगर परिषद चेयरमैन संजय कबलाना, भाजपा नेता दिनेश कौशिक, भाजपा नेता
हरियाणा बजट विकास की नई उड़ान, आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव
विकसित भारत 2047 के विजन की मजबूत आधारशिला है बजट
जिले को बजट से मिली कई सौगात, जिले के विकास को मिलेगा रफ्तार
सिविल अस्पताल 200 बेड तक अपग्रेड होगा, बहादुरगढ़ में 100 बेड का ईएसआई अस्पताल का निर्माण पूरा होगा, मेट्रो लाइन के विस्तार का अध्ययन सहित कई घोषणाएं बजट में शामिल
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रस्तुत हरियाणा बजट 2025-26 राज्य के समग्र विकास, आर्थिक सशक्तिकरण और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बजट में बुनियादी ढांचे के विस्तार, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार, कृषि क्षेत्र को मजबूती, औद्योगिक विकास और वित्तीय अनुशासन को प्राथमिकता दी गई है। पूर्व कृषि एवं पंचायत मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि बजट के आंकड़ों से स्पष्ट है कि हरियाणा प्रदेश की वित्तीय स्थिति बीते दस सालों में मजबूत हुई है और राज्य का राजस्व घाटा नियंत्रित रहते हुए विकास योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। आगामी वर्षों में हरियाणा को 2047 तक विकसित भारत के विजन में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में यह बजट एक मजबूत आधारशिला रखता है। चुनाव में किए गए वादों को बजटीय प्रावधान के साथ पूरा किया जा रहा है। बजट में समाज के हर वर्ग की भावनाओं का ध्यान रखा गया है। जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि बजट ग्रामीण विकास की मजबूत नींव रखने और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। इस बजट में न केवल बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी गई है, बल्कि कृषि, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, ग्रामीण परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण को भी केंद्र में रखा गया है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, पेयजल आपूर्ति, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए बड़ा बजटीय प्रावधान किया है। नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने कहा कि यह ऐतिहासिक बजट शहरी विकास को नई दिशा व आयाम देने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि परिवहन, स्वच्छता, ऊर्जा और औद्योगिक विकास पर विशेष ध्यान देकर शहरी विकास के नए आयामों स्थापित होंगे। यह बजट न केवल शहरों की जीवनशैली को बेहतर बनाएगा बल्कि औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी नया विस्तार देगा। प्रदेश के दूरदर्शी सोच से धनी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा बनाया गया बजट आत्मनिर्भर शहरी व्यवस्था की ओर एक बड़ी छलांग है।
वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना ने कहा कि बजट में झज्जर जिले को लेकर कई घोषणाएं शामिल हैं जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा जिसका जिला वासियों को लाभ मिलेगा। जिले के नागरिक अस्पताल को 100 बेड से 200 बेड के अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा बहादुरगढ़ में 100 बिस्तर के ईएसआई अस्पताल के निर्माण को 2025-2026 में पूरा करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि सुविधाओं में बढ़ौतरी के लिए 14 जिलों के जिला अस्पतालों में 70 एडवांस लाईफ स्पोर्ट एम्बुलेंस एवं अन्य संरचनात्मक सुधारों होंगे जिसमें झज्जर जिला भी शामिल है। भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट भाषण में बताया कि जिले की मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बहादुरगढ़-आसौदा मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए अध्ययन किया जा रहा है। बहादुरगढ़ में गैर औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित एमएसएमई यूनिट्स को कई प्रकार की मंजूरी लेने में दिक्कत आती है इन यूनिट्स को वैध युनिट्स माना जाएगा। यह घोषणा से औद्योगिक क्षेत्र को लाभ होगा व जिले में आर्थिक गतिविधियों तेज होंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में स्वयं कहा कि यह तेजस्वी बजट है जो प्रदेश के विकास को गति देते हुए प्रत्येक वर्ग के विकास को सुनिश्चित करेगा। वित्त मंत्री ने बजट प्रस्तुत करते हुए हरियाणा की जनता को विश्वास दिलाया है कि यह बजट प्रदेश के आर्थिक स्थायित्व को मजबूती देते हुए रोजगार, निवेश और सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता देगा।



बोर्ड वाइस चेयरमैन ने किया आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
नकल करने वाले, नकल कराने वाले और मददगारों पर होगी कड़ी करवाई – बोले सतीश कुमार
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन सतीश कुमार ने सोमवार को जिले के आधा दर्जन के करीब परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान नकल करते पकड़े गए एक छात्र का केस भी बनाया। वाइस चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की दूरगामी सोच को धरातल पर साकार करने के लिए और शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा के निर्देश अनुसार नकल और पेपर आउट को रोकने के लिए, शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और पारदर्शी परीक्षा करवाने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी संभव कदम उठाएं हैं। वाइस चेयरमैन ने सबसे पहले सिलाना परीक्षा केंद्र पर गहन जांच करते हुए बंद पड़े स्क्रीन को चालू करने के लिए कहा। झज्जर स्थित वैदिक कन्या सीनियर सकेंडरी स्कूल में पर्यवेक्षको को निर्देश दिए कि रोल नंबर स्लीप पर बच्चों के हस्ताक्षर करवाए जाएं। कई पर्यवेक्षक खुद हस्ताक्षर नहीं करते और वह इसे सामान्य समझ कर नकार देते हैं, लेकिन ऐसा करना उचित नही है। उन्होंने चेतावनी के साथ-साथ समझाया कि बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने से ही असली और नकली परीक्षार्थी की पहचान संभव है। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जांच से यह भी दिखाई देने लगा की नकल रहित अभियान का असर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। तत्पश्चात एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डीएलएड में नकल के लिए प्रयुक्त कागज बरामद कर परीक्षार्थी पर नकल केस बनाया। वाइस चेयरमैन ने दूबलधन परीक्षा केंद्र की जांच कर बाहर पड़े कागज के टुकड़े उठाने के निर्देश दिए व परीक्षार्थियों को उचित दूरी पर बैठने बारे कहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की स्पष्ट नीति है कि नकल करने वाले, नकल कराने वाले और मददगार चाहे कितने भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो किसी को भी किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। हर हाल में नकल रहित परीक्षा करवाने की अंतर्मन में खाई कसम चरितार्थ करके ही रहेंगे।नकल रहित परीक्षा कराना हरियाणा सरकार का सपना पूरा करेंगे।

अनाज मंडी में आढ़तियों के साथ खरीद प्रक्रिया का जायजा लेते हुए डीसी प्रदीप दहिया। अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
डीसी ने अनाज मंडियों का किया दौरा, खरीद प्रक्रिया की तैयारियों का लिया जायजा
मंडियों में किसानों को नहीं होगी कोई परेशानी, खरीद प्रक्रिया होगी सुचारू – डीसी प्रदीप दहिया
स्टोरेज व लिफ्टिंग की पुख्ता योजना बनाएँ खरीद एजेंसिया: डीसी
सुखी फसल लेकर आएं किसान, खरीद प्रक्रिया होगी निर्बाध – डीसी
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने सोमवार को झज्जर, ढाकला और मातनहेल अनाज मंडियों का दौरा कर गेहूं खरीद प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने खरीद एजेंसियों व संबंधित अधिकारियों को खरीद कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मार्केट कमेटी कार्यालय झज्जर में फसलों की अनुमानित आवक व तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन और अन्य खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे सरसों व गेहूं के खरीद कार्य को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी करें। डीसी ने खासतौर पर भंडारण (स्टोरेज) की बेहतर योजना बनाने पर जोर दिया, ताकि पीक सीजन के दौरान अनाज की लिफ्टिंग को लेकर किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सभी खरीद एजेंसियां अनुमानित आवक का सही अध्ययन कर अपनी रणनीति तैयार करें, ताकि मंडियों में भीड़भाड़ न हो और किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई कठिनाई न आए। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं, जहां किसान अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकें। इसके अलावा, मंडियों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली और सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया को किसानों के लिए सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अनाज मंडी एसोसिएशन झज्जर व मातनहेल द्वारा मांग पत्रों को डीसी के समक्ष रखा गया, जिन पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए नियमानुसार पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बेहतर बेहतर प्रबंध किए जाएंगे व आढ़तियों व किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, डीएफएससी अशोक शर्मा, ईओ रामनिवास, अनाज मंडी एसोसिएशन झज्जर के प्रधान हरेंद्र, उप प्रधान सोहन धनखड़, पूर्व प्रधान चांद सिंह, वहीं मातनहेल में अनाज मंडी एसोसिएशन प्रधान रविंद्र सिहाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सुखी फसल लेकर आएं किसान
डीसी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान अपनी उपज को पूरी तरह सुखाकर ही मंडियों में लाएं, ताकि नमी की समस्या के कारण किसी को परेशानी न हो और खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की रुकावट न आए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से तय मानकों के अनुसार ही खरीद की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से मंडियों का निरीक्षण करें और किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न होने दें।

हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का हुआ गठन
गठन के साथ ही संगठन ने भरी हुंकार,मंगलवार को बीएमएस के साथ डीसी कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष चाँदराम चहल और बीएमएस के जिला मंत्री प्रदीप गोछी ने की अध्यक्षता
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- सोमवार को पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के दर्जनों कर्मचारियों ने मिलकर झज्जर जिले की पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष चांदराम चहल ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर संगठन के महामंत्री विनोद शर्मा व संगठन मंत्री दलबीर सिंह शामिल हुए। वहीं संगठन के चुनाव के वक्त बीएमएस के जिला मंत्री प्रदीप गोछी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मौजूद विभिन्न कर्मचारी ने सर्वसम्मति के साथ फैसला लेते हुए कार्यकारी का गठन किया। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष के रूप में सुमित कुमार को चुना गया, वहीं उपाध्यक्ष के रूप में अजीत लकड़िया को मनोनीत किया गया। वहीं नीरज पांडे को सचिव चुना गया, इसके साथ ही कोषाध्यक्ष के रूप में सोनू को शामिल किया गया। संगठन सचिव नरेश कुमार व सह सचिव स्नेहलता शामिल किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कर्मचारियों द्वारा सर्वसम्मती से श्याम अहलावत को प्रेस सचिव चुना गया। कार्यालय स्कूल के तौर पर श्रीमती मंजू को चुना गया। वहीं विक्रम और सुरेंद्र कुमार को मुख्य सलाहकार के रूप में चुना गया। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री विनोद शर्मा ने संगठन को प्रदेश भर में मजबूत करने पर जोर दिया और कहा कि विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों को संगठन के साथ जोड़े जाने की आवश्यकता है। वही संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष चाँद राम कहा कि भारतीय मजदूर संघ दुनिया दुनिया का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है, श्रमिकों की आवाजों को बुलंद करता है और उनके अधिकारों की रक्षा करता है। इस अवसर पर संगठन प्रदेश महामंत्री दलबीर सिंह अभी अपने विचार रखें और संगठन की मजबूती को आगे बढ़ाने के लिए कहा। इस अवसर पर बीएमसी के जिला मंत्री प्रदीप गोछी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ समय समय पर कर्मचारियों की आवाज उठा रहा है, इस कड़ी में मंगलवार को भी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ द्वारा मंगलवार सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम डीसी को क्या परसों पर जाएगा। इसके लिए उन्होंने भारतीय मजदूर संघ से संबंधित विभिन्न संगठनों का आह्वान किया। बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में पहुंचने की बात कही। इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।


नायब बजट में हरियाणा के उज्जवल भविष्य की झलक – नीलम अहलावत
कहा-लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को जल्द मिलेंगे प्रतिमाह 2100 रुपए
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलम अहलावत नें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट को जन-जन की आशा का बजट बताया है। नीलम अहलावत नें गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान एवं महिला सशक्तिकरण हेतु ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होनें कहा कि प्रदेश को और गति से विकसित करने के लिए प्रदेश के मुखिया नें ऐसा बजट पेश किया है जो पूरी तरह से संतुलित है। उन्होनें कहा कि इतिहास में पहली बार 2 लाख करोड़ के पार का बजट पास किया है। इस बार बजट में 13.7 प्रतिशत वृद्धि हुई है। उन्होनें हरियाणा के उज्जवल भविष्य की झलक साफ तौर पर देखी जा रही है। बजट में ऐसे बड़े-बड़े प्रावधान किये गये हैं, जिससे न केवल प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलना आसान होंगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार, बेघरों के लिए आवास, स्थानीय निकायों को विशेष अधिकार और खासकर सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट लाडो लक्ष्मी योजना को भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट में अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इसके लिए विशेष रूप से बजट में 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। अब जल्द ही प्रदेश में महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद मिलना शुरू हो जाएगी। नीलम अहलावत ने कहा कि जो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा युवाओं के हित में बड़ा उठाया गया बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री ने देश का भविष्य छात्रों को लेकर बजट में अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए हैं। जिनमें मेडिकल सीटों का बढाना, छात्रों के लिए हरियाणा ओलंपियाड आयोजित करना, विजयी छात्रों को एक लाख रुपये तक की धनराशि देना, मेधावी छात्रों को इसरो, डीआरडीओ ,भामा जैसे वैज्ञानिक केंद्रों का भ्रमण करवाना, ई-लाइब्रेरी, कल्पना चावला छात्रवृत्ति, सरकारी स्कूलों में फ्रेंच भाषा का ज्ञान इत्यादि ऐसे निर्णय हैं,जो युवाओं का भविष्य संवारने में कारगर साबित होंगे।

बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में संत महाकुंभ के वार्षिकोत्सव का समापन
भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- सिद्ध समाधि बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में महंत परमानन्द गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में चल रहे तीन दिवसीय संत महाकुंभ का वार्षिकोत्सव व विराट संत सम्मेलन का सोमवार को विशाल भण्डारें के साथ सम्पन्न हुआ। विशाल भण्डारें में शहर के अलावा आस पास क्षेत्र के लोगों ने हजारों की संख्या में बाबा के भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। विराट संत सम्मेलन में आए संत महात्माओं को ब्रह्मभोज करवा कर भण्डारे का शुभारंभ किया। संत महात्माओं को दक्षिणा देकर रवाना किया गया। महंत ने बताया कि वार्षिकोत्सव में अन्य प्रदेशों से भी काफी संख्या में बाबा प्रसाद गिरी जी महाराज के भक्तों ने शिरकत की। इससे पूर्व बाबा की समाधि पर पंडित नरेंद्र शास्त्री ने जलाभिषेक सम्पन्न करवाया। वार्षिकोत्सव के समापन अवसर पर मृत्युंजय गिरी, महंत परमानन्द गिरि महाराज ने तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में श्रद्धालुओं और सेवा करने वाले बाबा के भक्तों आभार व्यक्त करते है। मृत्युंजय गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन धर्मराज गिरी महाराज ने 52 वर्ष पूर्व इस परंपरा की शुरुआत की थी। इस मौके पर मृत्युंजय गिरि महाराज, पंडित नरेन्द्र शास्त्री, आचार्य उपेन्द्र कृष्ण, प्रमोद बंसल, महेन्द्र बंसल, संजय गोयल, पंकज शर्मा सहित भारी संख्या में बाबा के भक्त मौजूद रहे।

एच.डी. विद्यालय बिरोहड़ में आयोजित की गई ‘सिल्वर जोन’ ओलंपियाड प्रतियोगिता
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- एच.डी. विद्यालय में बच्चों के शैक्षणिक योग्यता की परख हेतु सिल्वर जोन ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी से दसवीं तक के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में आयोजित की गई। जिसमें इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड, इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड व इंटरनेशनल सोशल साइंस ओलंपियाड के विषयों को शामिल किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता का परिचय देते हुए सभी चरणों में शानदार प्रदर्शन किया व सर्टिफिकेट प्राप्त किए। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की गई प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता की परख तो कराती ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देती है। इन ओलंपियाड्स का उद्देश्य छात्रों को अपने विषयों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। सिल्वरजोन फाउंडेशन नई दिल्ली ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ओलंपियाड आयोजित करके छात्रों की अकादमिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिससे बच्चों के बोद्धिक स्तर को तेज बनाया जा सके। प्राचार्या नमितादास और उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने बताया कि मान्वी, मिनल, विव्या, आयुष, नमन, हंशिका, मयंक, किंजल व विनित ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। झलक, मयंक, गरीमा, इषिता, मीनु, प्रिंक, प्रणित, मीनल, पूर्वी एवं आयुष ने रजत पदक प्राप्त किया और हप्पी, स्नेहा, सुनिधि, रक्षिता, दीपांशु, सौर्या ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी दूबलधन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
प्रीति ने पाया पहला स्थान
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- रविवार को दूबलधन गांव स्थित स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रीति ने पहला, निकिता ने दूसरा और रीतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जानकारी देते हुए लाइब्रेरी कमेटी सदस्य सोनू काद्याण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ऐसी प्रतियोगिताएं लाइब्रेरी में समय-समय पर करवाई जाएगी ताकि गांव के विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास हो सके। इस अवसर पर सोमबीर सोलंकी, मास्टर दयानंद, मास्टर जयपाल, मांगेराम, रणवीर सिंह, जयभगवान, राजवीर शास्त्री, संदीप कुमार, सुनील कुमार, सुमित, नवीन आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विजेताओं को सम्मानित करते हैं ग्रामीण।
बिरधाना गांव में हुआ शिव मंदिर कमेटी का गठन
अनिल प्रधान, रणबीर सचिव, बीरेंद्र व जय भगवान दहिया को सौंपी कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- गांव बिरधाना के शिव मंदिर प्रांगण में गांव की 36 बिरादरी की सभा हुई। सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रेम सिंह व सरपंच मनजीत दहिया द्वारा की गई। इस सभा में शिव मंदिर की देखरेख एवं आय-व्यय के लिए गांव के सभी ठोलों एवं सभी जातियों से 21 सदस्यीय शिव मंदिर कमेटी बिरधाना का गठन किया गया। नव निर्वाचित कमेटी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से गांव के सभी चारों पानों में से एक प्रधान, एक सचिव व दो कैशियरों(कोषाध्यक्ष) को भी चुना गया। इस शिव मंदिर कमेटी बिरधाना में प्रधान अनिल पुत्र दीदारी, सचिव रणबीर पुत्र रतीराम, बिरेंद्र पुत्र होशियार सिंह व जय भगवान दहिया पुत्र महाबीर सिंह को कैशियर(कोषाध्यक्ष) की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं धन्ना पुत्र हरि सिंह, दिनेश पुत्र आनंद, नरेश पुत्र बलबीर सिंह, धर्मबीर नंबरदार, फूल नंबरदार, राजबीर मास्टर, पंडित रामनिवास, शिव कुमार पुत्र रामधन, राज सिंह पुत्र दीपचंद, सुरेश पुत्र भीम सिंह, जगदीश पुत्र नवल सिंह, महाबीर पुत्र माईधन, रामेश्वर पुत्र चेतराम, अरविंद पुत्र रामफल, नवीन पुत्र सुंदर सिंह, हेतराम प्रजापत, जय भगवान पांचाल को कमेटी सदस्य मनोनीत किया गया। सभा में ग्राम पंचायत के सदस्य एवं समस्त 36 बिरादरी के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की त्रैमासिक बैठक का हिसार में हुआ आयोजन
हिसार, 17 मार्च, अभीतक:- अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा हिसार जिला अध्यक्ष उदय सिंह जांगड़ा की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन प्रांगण में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़ ने शिरकत की तथा प्रदेश के सभी जिलों के प्रधान भी उपस्थित रहे। प्रदेश से पधारे हुए हमारे बीच में मुख्य रूप से विजय सिंह महामंत्री, सतेंद्र, वीरेंद्र कैमला और अन्य प्रदेश पदाधिकारी गण मौजूद रहे। प्रदेश महिलाओ का नेतृत्व कर रही हमारे बीच में मुख्य रूप से प्रदेश महिला अध्यक्ष आदरणीय मीना जांगड़ा अधिवक्ता, मोनिका जांगड़ा जिला अध्यक्ष पंचकूला, रिचा जांगड़ा व गीता जांगड़ा हिसार से मौजूद रही। आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी जिला प्रधानों, उप प्रधानों व ब्लाक प्रधानों को आपस में मुख्य धारा से जोड़ना तथा प्रदेश में विभिन्न तरह के समाज हित कार्यक्रमों से अवगत कराना था। आज का कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा तथा बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई जिसमें सभी जिलों से आए हुए गणमान्य व्यक्तियों ने हिसार जिला कार्यकारिणी के इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा बधाई दी। जिला अध्यक्ष श्री उदय सिंह जांगड़ा ने आए हुए सभी जिला प्रधान व राज्य के जिला कार्यकारिणी सदस्यों का बुका व शाल होडाकर सम्मानित किया तथा हिसार जिले की समस्त कार्यकारिणी का भी स्वागत किया गया। मंच संचालन की जिम्मेवारी युवा प्रधान सुरेश जांगड़ा व जिला उपप्रधान श्री सुखबीर जांगड़ा कैमरी ने सभांली तथा आए हुए सभी अतिथि गणों का स्वागत अभिनंदन बहुत ही जोर शोर से किया गया। आज के कार्यक्रम में हिसार जिला से पदाधिकारी के तौर पर उपस्थित रहे पूर्व प्रधान श्री रामतीरथ सुथार, महेंद्र सिंह डोभी,रघुवीर जांगड़ा, करण सिंह जांगड़ा उकलाना, डॉ तेजराम कैमरी, डाँ कलवंत जांगड़ा, धर्म सिंह जांगड़ा पूर्व प्रधान, सुरेंद्र जांगड़ा भागना,राजेंद्र जांगड़ा डोभी,सतबीर जांगड़ा मंगाली, रामकृष्ण सुथार, सत्यवीर जांगड़ा सीआईडी, रिटायर्ड महावीर तहसीलदार,सुरेंद्र जांगड़ा प्रिंसिपल, रामजीलाल सुथार, बनारसी दास हांसी, विजेंद्र सिंह, करण सिंह जांगड़ा जगान, योगेश जांगड़ा मार्बल व हिसार जिला कार्यकारिणी मौजूद रही। सभी अतिथिगणों व समाज के प्रबुद्धजनों का आज के इस सफल ओर भव्य कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देने हेतु समस्त हिसार जिला कार्यकारिणी की तरफ से आभार वयक्त किया गया।


राज्यपाल को हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 58 वीं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की
चंडीगढ़, 17 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन में हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री आलोक वर्मा के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 323 की अनुपालना में राज्यपाल को वर्ष 2023-2024 की 58वीं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने राज्यपाल को 58वीं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि रिपोर्ट में आयोग द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण दर्शाया गया है। उन्होंने राज्यपाल को रिपोर्ट के कुछ मुख्य बिंदुओं से अवगत करवाते हुए बताया कि आयोग ने वर्ष 2023-24 में विभिन्न पदों के लिए कुल 50 विज्ञापन जारी किए। आयोग ने वर्ष 2023-24 में रिकार्ड भर्ती कर कुल 1831 उम्मीदवारों को ग्रुप-ए और बी के पदों पर चयन करते हुए अनुशंसा सरकार को भेजी गई। आयोग ने इसके लिए वर्ष भर में 23 छटनी परीक्षाएं, 25 विषय ज्ञान परीक्षाएं व 62 साक्षात्कार आयोजित किए हैं। आयोग के सचिव श्री मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि आयोग का मुख्य कार्य सरकार की मांग के अनुसार ग्रुप-ए और बी के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयनध्भर्ती करना है। इसके अतिरिक्त आयोग सरकार को हरियाणा सिविल सेवाएं (दण्ड एवं अपील) नियम-2016 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही के मामलों व विभिन्न विभागों के सेवा नियम बनाने व उनमें संशोधन करने के मामलों में भी अपना परामर्श देता है। इन सभी मामलों का विवरण भी वार्षिक रिपोर्ट में शामिल है। इस रिपोर्ट में आयोग का संक्षिप्त इतिहास, उसके मुख्य कार्यों, आयोग द्वारा अपनाई गई भर्ती प्रक्रिया, आयोग के खर्चों व आर०टी०आई० के अन्तर्गत निपटाए गए मामलों का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है। इस मौके पर आयोग के उप सचिव श्री सतीश कुमार, आयोग के सदस्यगण श्रीमती ममता यादव, डॉ. सोनिया त्रिखा व श्री राजेद्र धीमान भी उपस्थित रहे।
सड़क पर खड़ी ट्राली में टक्कर लगने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- बीती शाम ड्यूटी पर जा रहे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक व्यक्ति गांव से कुलाना में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। सड़क पर खड़ी एक ट्राली में टक्कर लगने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हुई है। गांव माछरौली निवासी 52 वर्षीय विनोद उर्फ वीनू की बीती शाम सड़क पर खड़ी एक ट्राली में स्कूटी पर जाते समय टक्कर लगने से मौत हो गई है। परिजनों ने बताया विनोद कुलाना में एक कंपनी सेक्योरिटी गार्ड का काम करता था। पुलिस ने झज्जर के सामान्य अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक विनोद के परिजनों ने बताया कि कुलाना और पाटोदा के पास बीच सड़क पर ट्राली को एक टायर निकालकर स्टेपनी के साथ खड़ा किया हुआ था। देर शाम जब विनोद ड्यूटी पर जा रहा था तो अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण खड़ी ट्राली में उसकी स्कूटी टकरा गई।
कलानौर रोड पर कार के अंदर युवक का शव मिला झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- कलानौर रोड पर कार के अंदर युवक का शव मिला है। जिसे पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल झज्जर भिजवाया है। युवक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। युवक की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया। घटना बीती देर रात की है। कलानौर रोड़ पर एक मंदिर के पास कार खड़ी थी। जिसमें युवक का शव पड़ा हुआ देख मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए गाड़ी और उसके कागज खंगाले जिससे मृतक की पहचान जींद जिले के मोरखी गांव के प्रदीप के रूप में हुई है। जो कि इन दिनों झज्जर में ही किराए पर रहता था। प्रदीप की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को झज्जर के सामान्य अस्पताल में रखवाया है और मौत के कारणों को जानने के लिए कार्रवाई में जुट गई है। बीती रात बेरी कलानौर रोड पर गाड़ी में प्रदीप नामक युवक का शव मिला है। परिजनों ने बताया कि होली की छुट्टियों में प्रदीप अपने घर गया हुआ था। जो कि रविवार को वापिस झज्जर के लिए आ रहा था। रास्ते में बेरी के पास गाड़ी में उसकी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि प्रदीप की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। मृतक प्रदीप पिछले करीब दस साल से गुरूग्राम में डेनसो कंपनी में काम करता था। बीते दिन वह घर से झज्जर के लिए निकला था। कल सुबह ही मकान मालिक से उसकी झज्जर आने के लिए फोन पर बात हुई थी। लेकिन झज्जर पहुंचने से पहले ही उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक प्रदीप के परिजनों ने डॉक्टर को बताया कि उसे पहले भी दो बार पैरालिसिस का अटैक आ चुका है। अभी भी काफी समय से उसकी दवाईयां चल रही थी। मृतक प्रदीप का एक छोटा भाई है। छोटा भाई राजेश भी झज्जर जिले के दादरी तोए में मिल्क कंपनी में काम करता है। मृतक प्रदीप शादी शुदा है और उसके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। प्रदीप के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

बेरी मेला में झूले व दुकान लगाने के लिए खुली बोली आज’
बेरी, 17 मार्च, अभीतक:- धर्मनगरी बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मेला मार्च-अप्रैल 2025 को लेकर झूले व दुकान लगाने के लिए बाहरी मंदिर के समीप धर्मशाला की खुली बोली बुधवार 18 मार्च को सुबह 11 बजे नगरपालिका कार्यालय बेरी में होगी। नगरपालिका सचिव ललित गोयल ने बताया कि बोली की सभी शर्तें किसी भी कार्यदिवस में नगरपालिका आफिस में देखी जा सकती हैं। मेला में दुकान व झूले लगाने के इच्छुक बोलीदाता निर्धारित समय व स्थान पर पहुँच कर खुली बोली में भाग लें सकते हैं।
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यूडीआईडी कार्ड जरुरी – एसडीएम’
एसडीएम रेणुका नांदल ने उपमंडल के दिव्यांगजनो से जल्द कार्ड बनवाने का किया आह्वान’
बेरी, 17 मार्च, अभीतक:- एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि उपमंडल बेरी में डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में दिव्यांगजनों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपमंडल में दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड (यूडीआईडी) बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उपमंडल में 1056 दिव्यांगजन ऐसे हैं, जिन्होंने यूडीआईडी कार्ड नहीं बनवाया है। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से यूनिक आईडी बनवाने की अपील की, ताकि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि यह कार्ड दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पहचान पत्र और प्रमाण पत्र दोनों के रूप में कार्य करता है। इसके माध्यम से वे दिव्यांग पेंशन, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं समेत अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे बनवाएं यूनिक कार्ड’
जिला समाज कल्याण अधिकारी बीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि स्वावलंबन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, संबंधित दिव्यांगजन को हर बुधवार नागरिक अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सत्यापन के बाद पात्र दिव्यांगजन को उनका यूडीआईडी कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
रेणुका नांदल, एसडीएम बेरी।
प्रवासी मजदूर ने अपने साथी पर किया जानलेवा हमला
बहादुरगढ़, 17 मार्च, अभीतक:- गांव खैरपुर में बनी एक फैक्ट्री में एक प्रवासी मजदूर द्वारा अपने साथी पर जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक बिजेंद्र ने बताया कि सुनील निवासी नीमड़ी उत्तर प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया कि मैं और मेरे ताऊ का लड़का व भतीजा गांव खैरपुर में एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं। 14 मार्च 2025 को मेरे ताऊ के लड़के धर्मेंद्र व नीरज की होली खेलते समय आपस में कहांसुनी हो गई इसी कहासुनी में नीरज ने धर्मेंद्र को स्टील के पाइप से चोट मारी जिससे धर्मेंद्र मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। जिसे हम इलाज के लिए दिल्ली ले गए।जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले में आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पुलिस करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक धर्मेंद्र की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज निवासी मुंडी बैरकापुर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।


सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो आरोपियों को किया काबु
बादली, 17 मार्च, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम द्वारा दो आरोपियों को मादक पदार्थ स्मैक के साथ काबू करने में सफलता हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सीआईए की एक टीम थाना बादली के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि विकास व संदीप बिना नंबर प्लेट की स्कूटी लिए हुए केएमपी पुल के नीचे स्मैक बेचने की फिराक में खड़े हुए है।इस गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात उप निरीक्षक तेन सिंह की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान से दो व्यक्तियों को काबू किया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचकर राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों की स्कूटी सहित तलाशी ली गई तो स्कूटी की डिग्गी से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 8.84 ग्राम पाया गया।मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास निवासी कबलाना हाल देव कॉलोनी झज्जर व संदीप निवासी बुरजूग बड़ापोटा उत्तर प्रदेश हाल दिल्ली गेट झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में मामला दर्ज करके आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी विकास को पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया और दूसरे आरोपी संदीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ट्रक का टिपर चोरी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
बादली, 17 मार्च, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा के दिशा निर्देशन में थाना बादली की पुलिस टीम ने ट्रक का टिपर चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मालिक राम निवासी खेड़का गुज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने खेड़का गुज्जर व गोयला कलाँ रोड़ पर देशवाल बिल्डिंग मैटरियल के नाम से डैस्ट का स्टोक कर रखा है। मैने अपने आंफिस के सामने टिपर (ट्रक का पिछला हिस्सा) खड़ा कर रखा था जिसे 16-17.01.2025 की रात को समय कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति चुरा ले गये। जो सीसीटीवी कैमरा चैक करने पर चार व्यक्ति दिखाई दिये है। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सुनिल कुमार की पुलिस टीम ने चार आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान परवेज निवासी खुशपुर जिला नुंह, भूपेंद्र, राजेंद्र और विकास तीनों निवासी गुभाना के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग ट्रक बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया,वहीं चैथे आरोपी परवेज को पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
रेवाड़ी
एचपीपीए के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ सतीश खोला ने बजट की सराहना करते हुए कहा
यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को दिया संपूर्ण बजट
विकसित हरियाणा की ओर ले जाएगा बजट
युवाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़ेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर
लाडो लक्ष्मी योजना शुरू कर महिलाओं का भविष्य किया सुरक्षित
वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने बतौर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट को हरियाणा का सबसे खराब बजट बताते हुए कहा: प्रदेश पर लगातार बढ़ रहा है कर्ज
बजट में स्वास्थ्य,शिक्षा व बेरोजगारी को किया गया दरकिनार
बजट को बताया झूठ का पुलिंदा
बजट में रेवाड़ी भी रहा खाली हाथ

बजट से प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा सुधार – कुमारी आरती सिंह राव
इस वर्ष प्रदेश में बढ़कर हो जाएंगी एमबीबीएस की कुल 2485 सीटें
चंडीगढ़, 17 मार्च, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा वित्त मंत्री के तौर पर पेश किये बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग के बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 8.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि लगभग 10 हजार करोड़ रूपये से अधिक के बजट से जहां प्रदेश के अस्पतालों में बुनियादी ढांचा मजबूत होगा वही सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों में इजाफा होगा।
कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो रहे हैं और इस वर्ष के दौरान एमबीबीएस की सीटें भी बढ़कर 2485 हो जाएंगी। इसके बाद प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में हमने एमबीबीएस की 1485 सीटें, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं डिप्लोमा की 754 सीटें, डीएम एवं एमसीएच की 30 सीटें बढाई हैं। आज प्रदेश में एमबीबीएस की 2185 सीटें, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं डिप्लोमा की 1043 सीटें तथा डीएम एवं एमसीएच की 37 सीटें हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल पंचकुला, कुरूक्षेत्र, अम्बाला, यमुनानगर व फरीदाबाद में कैंसर के मरीजों के लिए डे केयर सैन्टर चल रहे हैं, और आज के बजट में शेष 17 जिलों में भी ष्डे केयर सेंटरष् खोलने की जो घोषणा हुई है उससे कैंसर के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने भारत सरकार का भी इस बात के लिए धन्यवाद किया कि दुर्घटनाओं के दौरान तथा ट्रामा में होने वाले ईलाज की सुविधाओं में बढ़ौतरी के लिए 14 जिलों के जिला अस्पतालों में 70 एडवांस लाईफ स्पोर्ट एम्बुलेंस एवं अन्य संरचनात्मक सुधारों के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2025-26 में 201.59 करोड़ रूपये के निवेश को स्वीकृति दी है। इससे समय पर ईलाज न मिलने के कारण होने वाली मौतों में कमी आएगी। कुमारी आरती सिंह राव ने मुख्यमंत्री द्वारा आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धतियों पर सरकार का फोकस देने की प्रशंसा की और कहा कि इससे राज्य के लोगों को स्वास्थ्य बेहतर रखने में सहायता मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा बजट में हिसार और पानीपत के जिला अस्पतालों को 200 से 300 बिस्तरीय अस्पताल के तौर पर अपग्रेड करने, झज्जर का जिला अस्पताल भी 100 से 200 बिस्तरीय के तौर पर अपग्रेड करने, सभी जिला अस्पतालों में आधुनिक सेवाओं तथा आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित करने तथा प्रत्येक जिला अस्पताल में व हर सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50 बैड का एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने की प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री ने दिखा दिया है कि वे वास्तव में राज्य के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं।




बावल कोर्ट कैंपस का वीडियो कांफ्रेंस से शिलान्यास किया चीफ जस्टिस शील नागु ने
68 कैनाल भूमि में बनेगा न्यायिक परिसर
बावल में हाईकोर्ट जस्टिस राजेश भारद्वाज ने समारोह में की शिरकत’
जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा व उपायुक्त अभिषेक मीणा भी रहे मौजूद’
बावल, 17 मार्च, अभीतक:- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति शील नागु ने आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बावल में लघु सचिवालय के साथ लगती 8.5 एकड़ भूमि पर बावल न्यायिक परिसर की आधारशिला रखी। इस अवसर पर हाईकोर्ट में रेवाड़ी जिला के प्रशासनिक न्यायाधीश राजेश भारद्वाज शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा, उपायुक्त अभिषेक मीणा, बावल बार एसोसिएशन के प्रधान प्रीतम ढिल्लों भी मौजूद रहे। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागु ने वीसी के जरिए बावल में नया न्यायिक परिसर बनाए जाने की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यहां कोर्ट कैंपस बनने से आम जन के साथ अधिवक्ताओं को काफी सुविधा होगी। इस कोर्ट कैंपस के निर्माण पर 35 से 40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता का विश्वास न्यायपालिका के प्रति अडिग है। हमें उस भरोसे को टूटने नहीं देना है। वर्चुअल मोड से हाईकोर्ट बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस अरुण पल्ली व बावल कोर्ट की प्रशासनिक न्यायाधीश निजा गिल भी कार्यक्रम से जुड़े। समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए हाईकोर्ट जस्टिस राजेश भारद्वाज ने कहा कि बावल कोर्ट का भवन बनवाने का मामला विगत आठ सालों से विचाराधीन था, जिसे अब जाकर सिरे चढ़ाया जा सका है। जिसके लिए रेवाड़ी व बावल बार अथक प्रयासरत थी। उन्होंने कहा कि बार और कोर्ट के आपसी तालमेल से ही मुश्किलों को हल किया जा सकता है। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने हवन में पूर्ण आहुति अर्पित कर तथा दीप जलाकर इस नए भवन की अपने हाथों से आधारशिला रखी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा ने अधिवक्ताओं, जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा हाईकोर्ट अथोरिटी का आभार व्यक्त किया। बावल बार एसोसिएशन के प्रधान प्रीतम ढिल्लों ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता राव रघुबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, विरेंद्र मैहलावत ने पगड़ी पहनाकर जस्टिस राजेश भारद्वाज को सम्मानित किया। दिव्यांग कलाकार मान सिंह, मानसी भारद्वाज व आईजी यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने इन कलाकारों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में सीजेएम डा. रेणु सोलखे ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर एडीजे पीयूष शर्मा, अरविंद नासिर, सौरभ कुमार, सुनीता ग्रोवर, अंकिता शर्मा, लोकेश गुप्ता, रेवाड़ी बार के प्रधान विश्वामित्र यादव, डीएसपी सुरेंद्र श्योराण आदि उपस्थित रहे।

नायब बजट जन सेवा को समर्पित’
रेवाड़ी जिला के विधायकों ने की बजट की सराहना’
रेवाड़ी, 17 मार्च, अभीतक:- हरियाणा सरकार का सोमवार को पेश हुआ बजट हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश वासियों को जन सेवा की भावना से समर्पित किया। बजट पेश होने पर रेवाड़ी जिला के विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश की खुशहाली में अहम बताया। रेवाड़ी जिला की रेवाड़ी, बावल व कोसली विधानसभा क्षेत्र से विधायको ने इसे जनता के लिए बड़ा तोहफा बताया।
रेवाड़ी में विकास के द्वार खुलेंगे बजट से – लक्ष्मण यादव’
रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने वित्त मंत्री के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए प्रदेश के बजट की जमकर सराहना करते हुए इसे सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्ग के हितार्थ योजनाओं के लिए प्रावधान करते हुए रेवाड़ी के लिए अनेक घोषणाएं कर पीतल नगरी के विकास के नए द्वार खोलने का कार्य करेगा। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सैनी ने बतौर वित्त मंत्री दो लाख हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया है, जिसमें पिछले वर्ष 1.89 करोड़ के बजट के मुकाबले 13.7 फीसदी की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना शुरु करने के लिए पांच हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमे महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा युवाओं, खेलों, व्यापारी, किसान समेत सभी वर्गों के लिए इस बजट में योजनाओं का क्रियान्वयन कर बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नमो मेट्रो कोरिडोर एनसीआर के तहत सराय कालेखा से धारुहेड़ा होकर नीमराना को जाने वाली मेट्रो के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 5500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। लक्ष्मण यादव ने इस बजट को रेवाड़ी के लिए विकास के नए द्वार खोलने वाला बताते हुए कहा कि बजट में नए खेल नीति के तहत मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विवि में खेल उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाने का प्रावधान किया है। इसके अलावा खिलाडियों को 20 लाख तक के बीमा का भी प्रावधान किया है। प्रदेश के सभी जिलों की तर्ज पर रेवाड़ी को एडवांस लाइफ सर्पोट एम्बुलेंस मिलेगी। आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए रेवाड़ी में आयुष हर्बल पार्क बनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है। सैनिकों की खान कहे जाने वाले अहीरवाल की सैन्य परंपरा को संग्रहित करने के लिए रेवाड़ी में शीघ्र ही सैनिक संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा रेवाड़ी में महिला छात्रावास के निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। रेवाड़ी विधायक ने कहा कि भविष्य में होने वाली योजनाओं तथा आगामी नीति निर्धारण के लिए भविष्य डिर्पाटमेंट भी बनाया जाएगा तथा गौ संवर्धन को बढ़ाने के लिए प्रत्येक गांव में गाय अभयरण भी बनाए जाएंगे।
बावल के लिए खुशियां लेकर आया प्रदेश का बजट – डॉ कृष्ण कुमार’
बावल क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं बजट में मंजूर
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गया बजट बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए भी खुशियां लेकर आया है। मुख्यमंत्री की अगुवाई में ओर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के कुशल मार्गदर्शन में बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार के प्रयासों से क्षेत्र के लिए कई घोषणाओं को मंजूरी मिल गई है। विधायक बावल डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि बजट में कुंड खोल क्षेत्र में अनाज मंडी (उप यार्ड) खोलने की मंजूरी मिली है और ये मांग यहां के किसानों की वर्षो पुरानी थी। 5 एकड़ में डारमिटरिज एकल कक्ष के निर्माण को बजट में मंजूरी मिली है। इससे औद्योगिक इकाई में कार्यरत श्रमिक व गरीब कर्मचारियों को दैनिक,साप्ताहिक, मासिक, अर्धवार्षिक, एवम् वार्षिक किराए पर रहने के लिए जगह मिलेगी। विधायक ने बताया कि धारूहेड़ा से नीमराना तक का मेट्रो का विस्तार होगा जिससे बावल का औद्योगिक क्षेत्र सीधा जुड़ जाएगा। बावल में निर्माणाधीन सौ बेड का ईएसआई अस्पताल इस बजट सत्र में कमप्लीट हो जायेगा। उन्होंने बताया कि ये अस्पताल इसी वर्ष बनकर और शुरू भी हो जाएगा। विधायक ने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र के विकास ओर यहां के लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका प्रयास प्रेरक रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। बजट में इन घोषणाओं को मिली मंजूरी से बावल क्षेत्र में खुशी की लहर है। किसान, श्रमिक, रेल सेवा से जुड़े दैनिक यात्रियों सहित हर वर्ग ने सरकार के जनहितैषी बजट को सराहा है।
मुख्यमंत्री की विकासपरक सोच का परिचायक है नया बजट- विधायक अनिल यादव’
कोसली के विधायक अनिल यादव ने आज सदन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा प्रदेश के प्रस्तुत किए गए वर्ष 2025-26 के आम बजट को अत्यंत विकासपरक व जनक कल्याणकारी बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य के समुचित विकास में यह बजट एक बड़ा कदम साबित होगा। विधायक अनिल यादव ने हरियाणा बजट 2025-26 को राज्य के विकास और आमजन के हितों का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट हर वर्ग के विकास पर केंद्रित है, जिसमें युवा, महिला, खिलाड़ी, किसान, कर्मचारी और उद्योगपति सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में श्विकसित हरियाणा, विकसित भारतश् के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे हैं। बुनियादी ढांचे और ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। एक हजार से अधिक आबादी वाली पंचायतों में कच्ची फिरनियों को पक्का किया जाएगा। 754 गाँवों में महिला चैपालों का निर्माण होगा। जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 2088 तालाबों को अमृत सरोवर में बदला जाएगा और 2200 नए अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। विधायक अनिल यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में श्लाडो लक्ष्मी योजनाश् के तहत महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।इस योजना से लाखों महिलाओं को आर्थिक संबल मिलेगा। शिक्षा और युवा कल्याण के तहत हरियाणा ओलंपियाड का आयोजन होगा । हरियाणा की सभी नगर पालिकाओं में खेल परिसर बनाए जाएंगे। खेल स्टेडियम के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रस्तुत यह बजट हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य की झलक प्रस्तुत करता है। शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार, बेघरों के लिए आवास और स्थानीय निकायों को विशेष अधिकार देने की दिशा में सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के चलते प्रदेश में खेल और पर्यावरण सुधार के लिए महत्वपूर्ण योजनाएँ लाई गई हैं। विधायक अनिल यादव ने कहा कि इस बजट में राज्य के सभी वर्गों के हितों का समावेश किया गया है, जिससे हरियाणा को एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने में मदद मिलेगी।
शिक्षकों से संबंधित एसीपी के मामले तुरंत निपटने के निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने स्कूल प्रमुखों की बैठक में दिए निर्देश
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने आज सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे शिक्षकों के एसीपी से जुड़े सभी मामलों का तुरंत प्रभाव से निपटारा करें। आज राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में स्कूल प्रमुखों की आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी शिक्षक का एसीपी का केस किसी भी कारण से रुका हुआ है तो उसका तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए और शिक्षक को लाभ दिया जाए। आज इस बैठक में विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारी, विभाग के सेक्शन ऑफिसर अशोक कुमार ने विशेष तौर पर शिक्षकों के सवालों के जवाब दिए और उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया प्राचार्य रामवीर सिंह ने इस संबंध में आने वाली समस्याओं के बारे में मंच से विस्तार से चर्चा की। स्कूल प्रमुखों के एसीपी और चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों के संबंध में विशेष जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने कहा कि जिन कर्मचारियों के एसीपी के मामले नियमानुसार देय बनते हैं और उनकी आईडी पर पेंडिंग है तो उसका वह समाधान दो दिन के भीतर करें अन्यथा उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारियों के एसीपी मामले पूर्ण करके ही इनटाइटल करें। इसके साथ ही कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों को भी पूर्ण करवा कर समय पर भेजें ताकि कर्मचारियों को समय पर इसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि इन दोनों मामलों में वह विभाग के अनुभाग अधिकारी अशोक कुमार या विभाग के कर्मचारी तेजपाल से भी संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं । इस अवसर पर स्कूलों के प्रमुख मौजूद रहे।

भारतीय सेना देश की रीढ़ है – बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल ने राष्ट्र के प्रति अनुकरणीय सेवा के लिए सेना और पूर्व सैनिकों की सराहना की
चंडीगढ़, 17 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्र के प्रति अनुकरणीय सेवा के लिए भारतीय सेना और पूर्व सैनिकों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सेना देश की रीढ़ की हड्डी है, जो अटूट समर्पण के साथ इसकी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करती है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज सोमवार को राजभवन में आयोजित सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के साथ संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि सशस्त्र बल रक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका से परे, आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने, आपदा राहत में सहायता करने और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास में योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ) बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) और उनकी पत्नी श्रीमती नीलम मिश्रा भी मौजूद रही। राज्यपाल ने कहा कि वीरता और प्रतिबद्धता के साथ सेवा करने वाले पूर्व सैनिक विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व, युवाओं को सलाह देने और कल्याणकारी पहलों का समर्थन करके समाज में योगदान देना जारी रखते हैं। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान और दृढ़ता पीढ़ियों को प्रेरित करती है, देशभक्ति और निस्वार्थ सेवा की भावना को दर्शाती है जो राष्ट्र के ताने-बाने को मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों में राष्ट्रवाद की भावना बहुत प्रेरणादायक है। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत का रक्षा क्षेत्र तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है। केंद्र सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन को लागू कर सैनिकों व पूर्व सैनिकों का सम्मान बढ़ाया है। राज्यपाल ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के लाभों पर भी प्रकाश डाला। लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ) बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने भी ओआरओपी योजना को लागू करने की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की, जो जवानों के लिए वरदान साबित हुई है। एक सेवारत सैन्य अधिकारी के रूप में अपने अनुभव साझा करते हुए, एलजी ब्रिगेडियर (डॉ) बीडी मिश्रा ने कहा कि हमने कभी अपने बारे में नहीं सोचा, बल्कि राष्ट्र और तिरंगे के बारे में सोचा। हमने सभी बाधाओं और चुनौतियों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। उन्होंने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने युद्ध लड़े हैं, आप बहादुर हैं। आइए हम अपने साथी नागरिकों के लिए कुछ करें। समाज को कुछ देने के लिए केवल थोड़ा सा प्रयास करना पड़ता है, जिसके लिए हमें परिस्थितियों को समझने की जरूरत है। इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करने वाले जवानों और वीर नारियों में श्रीमती कमलजीत कौर शेखों, कर्नल ओम कक्कड़ और ब्रिगेडियर दिलबाग सिंह शामिल थे। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों में हरियाणा के राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, हरियाणा के राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्ण पी, एलजी लद्दाख के एडीसी श्री अब्बास, एलजी लद्दाख के संपर्क अधिकारी और लेफ्टिनेंट कर्नल बीके दास शामिल रहे।

टीबी मुक्त भारत में ग्राम पंचायत की अहम भागीदारी – निदेशक एवं सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंह’
राज्य मुख्यालय से आई हुई टीम द्वारा टीबी मुक्त पंचायत की सूची को वेरीफाई किया गया’
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- साल – 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पूरे देश भर में 100 दिवसीय निक्षय शिविर का कार्य चल रहा है। निदेशक एवं सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर टीबी कार्यक्रम की पूरी टीम द्वारा पूरी मेहनत अभियान को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है अभियान को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत की अहम भूमिका है स्वास्थ्य विभाग के साथ ग्राम पंचायत भी अपना निरंतर सहयोग दे रही है इसी कड़ी में जिला झज्जर में साल 2024 के दौरान टीबी मुक्त झज्जर में अभी तक कुल 65 पंचायत को राज्य मुख्यालय की टीम द्वारा टीबी मुक्त घोषित किया गया है। कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ कुणाल कादयान ने बताया कि अभियान को गति देने के लिए राज्य मुख्यालय से आई हुई टीम ने 3 मार्च को जिला झज्जर की ग्राम पंचायत की सूची को वेरीफाई की इसी दौरान 65 गांव को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया। जिसमें लुक्सर, दरियापुर, ढाणी दादरी तोए, क्लोई, बोडीया, खेड़ी जट, मुनीमपुर, शाहपुर, पहासोर, उखलचना, रामपुरा, इसलामगढ़ ढाणी, गिरावड, सुरखपुर, तामसपुरा, धौड, जोनधी, मलिकपुर, अच्छेज, छुड़ानी, दूल्हेड़ा, रेवाड़ी खेड़ा, खेड़ी आसरा, भदाना, मुकुंदपुर, छोछी, गांगटान, लड़रावण, डाबोदा कला, डाबोदा खुर्द, देसलपुर, पटासनी, खाजपुर, बिठला, बिलोचपुरा, शाहजहांपुर, बीरड, खेडी तालुका, कोका, दादनपुर, अहरी, गिजाडोध, रनखनडा, ऊंटलोदा, खानपुर खुर्द, अंबोली, बाबेपुर, सुरेहती एवं न्योला 49 गांव की पंचायत को ब्रोंज पदक के लिए टीबी मुक्त घोषित किया गया हैं। इसी सूची में साल 2023 के दौरान कुल 26 पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई थी। जिनमें से साल 2024 में 16 पंचायत को सिल्वर पदक के लिए चिन्हित किया गया है। जिसमें मांगावास, बहालगढ़, बंबुलिया, सूरजगढ़, सरोला, छबीली, बाजितपुर, दीमाना, कैमलगढ़, बीड सुनार, जगरतपुर, गंगड़वा, सोंधी, निमाना एमपी माजरा एवं खेड़ाथरू ग्राम पंचायत को सिल्वर पदक के लिए चिन्हित किया गया है। टीबी मुक्त घोषित हुई ग्राम पंचायत को विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष पर सम्मानित किया जाएगा जिसमें उनका सर्टिफिकेट के साथ गांधी की स्टेचू भी दिया जाएगा। इसी दौरान साल 2024 में जिला झज्जर में कुल 1986 टीबी के नए मरीज पाए गए 2660 टीबी मरीजों को इलाज की सुविधा दी गई 38 ऐसे मरीज मिले जिनको टीबी के साथ एचआईवी एड्स है। इसी दौरान कुल 88 लोगों को एमडीआरटीबी की सूची में शामिल किया गया जिला झज्जर में साल 2024 में कुल 30689 टेस्ट किए गए टीबी जांच किए गए है।

शिशुओं के रोगमुक्त व स्वस्थ जीवन के लिए नियमित टीकाकरण है जरूरी’ – निदेशक एवं सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंह’
सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने की अपील टीकाकरण अभियान के तहत लाभार्थी करवा टीकाकरण
झज्जर, 17 मार्च, अभीतक:- स्पेशल प्रतिरक्षण सप्ताह का उद्घाटन अर्बन पीएचसी विकासनगर के कुसुमलता आंगनवाड़ी सैन्टर वार्ड 5 बहादुरगढ़ में कर्मवीर शर्मा पति श्रीमती ज्योति मयुनिसिपल काउंसलर श्री सत्येन्द्र दहिया सदस्य विधिक सेवा समिति के द्वारा किया गया और कहा कि आम जन को स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वास्थ्य संबंधी अभियानों में भागीदारी करे ताकि बीमारियों से बचा जा सके। निदेशक एवं सिविल सर्जन डॉ बहमदीप सिंह ने बताया कि जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है या किसी कारण से टीकाकरण छूट गया है उनके टीकाकरण के लिए 17 मार्च 2025 से जिलेभर में विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिलेभर के टीकाकरण केंद्रों पर टीके लगाए जा रहे हैं निदेशक एवं सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लाभार्थी टीकाकरण जरूर करवा ताकि होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके शिशुओं के रोगमुक्त व स्वस्थ जीवन के लिए नियमित टीकाकरण जरूरी है। कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ बसंत दुबे ने बताया कि शिशु को टीकाकरण करवाने से जानलेवा व गंभीर बिमारियों जैसे कि गलघोंटू टेटनस निमोनिया तपेदिक टीबी काला पीलिया दस्त कुत्ता खांसी पोलियो दिमागी बुखार खसरा-रूबेला आदि से शिशुओं को सुरक्षा प्राप्त होती है। शिशुओं के जीवन और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी और कम लागत का तरीका है। अब खसरा और रुबेला इलिमनैशन के लिए एमआर (मिजल्स रुबेला वैक्सीन की दोनों डोज निर्धारित दो वर्ष की अवधि में लगवाई जाती है तथा एक वर्ष तक के बच्चे जिन्हें पेंटावलेन्ट की एक भी खुराक नहीं मिली है। जीरो डोजर इम्प्लिमेन्टेशन प्लान के तहत उन्हें अब डी.पी.टी की तीन खुराक सहित अन्य उम्र के अनुसार वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले भर में 268 बच्चों व 84 गर्भवती महिलाओं का स्पेशल प्रतिरक्षण सप्ताह के तहत टीकाकरण किया गया। इस मौके पर डॉ सुन्दरम् अर्बन नोडल अधिकारी, डॉ गगन जैन अर्बन हैल्थ कंसलटेंट, डॉ राहुल, एएनएम नीतू, अंजु व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। जिले भर में 268 बच्चों व 84 गर्भवती महिलाओं का स्पेशल प्रतिरक्षण सप्ताह के तहत टीकाकरण किया गया।
हरियाणा में विकास का बजट नहीं आम जनता के साथ छलावा बजट है – अशोक बुवानीवाला
बजट में पुरानी योजनाओं को शामिल करके सरकार ने किया भ्रमित
गुडगांव में मेट्रो का मुद्दा बन गया है भाजपा की राजनीति का हिस्सा
स्वास्थ्य सेवाएं लचर हैं, शिक्षा का निकला हुआ है जनाजा
गुरुग्राम, 17 मार्च, अभीतक:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक बुवानीवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा का पेश किया गया बजट हरियाणा की जनता के साथ छलावा है। यह हरियाणा के विकास का बजट नहीं बल्कि छलावा बजट है। बजट में पुरानी योजनाओं को बार-बार कहकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास है। हरियाणा की जनता सब समझ रही है। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि सरकार ने जीडीपी की ग्रोथ का जो दावा किया है, वह अंाकड़ों की बाजीगरी है। जनता को गुमराह किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ना अच्छी चिकित्सा सेवाएं सरकार दे पा रही है और ना ही शिक्षा का स्तर सरकार सुधार पा रही है। सरकार अस्पतालों में सुविधाएं देने की तो बात कर रही है, लेकिन जहां अस्पताल ही नहीं है वहां पर इन सुविधाओं का क्या काम। गुरुग्राम जैसे महानगर में जिला अस्पताल तक नहीं है। यह सरकार की विकास योजनाओं की पोल खोलता है। बस अड्डों पर ऑटोमेटिक सफाई मशीनें लगाने की घोषणा सीएम ने कर दी, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि गुरुग्राम महानगर में बस अड्डा नहीं है। भाजपा सरकार में ही गुरुग्राम को महानगर का दर्जा दिया गया। महानगर सुविधाओं को तरसता रहता है।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि उद्योगों के लिए भी सरकार के पिटारे में कुछ खास नहीं निकला। औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए बजट में किसी भी तरह का प्रावधान नहीं करना उद्योगों के प्रति सरकार की संकीर्ण सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लघु उद्योगों से लेकर मध्यम उद्योगों ने हरियाणा की उन्नति में सहयोग किया है। आज का हरियाणा इन्हीें उद्योगों से आगे बढ़ा है। ऐसे उद्योगों को प्रदेश के बजट में कुछ खास ना देना नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का व्यापारी, उद्योगपति बजट से खुश और संतुष्ट नहीं है। बजट पूर्व बैठकें करके मुख्यमंत्री ने दिखावा करने का काम किया। जो फीडबैक उन्हें मिली थी, उनको बजट में शामिल करने से परहेज किया।
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग’
हरियाणा में महिलाओं की लाडो लक्ष्मी योजना शुरू होगी’
बजट अभिभाषण में लाडो लक्ष्मी योजना का प्रावधान किया गया
हमने महिलाओं को प्रति माह 2100 रूपये की आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया था इसे पूरा करने के लिए ष्लाडो लक्ष्मी योजनाष् को अंतिम रूप दिया जा रहा है
वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए मैंने 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है
500 नाॅन एसी स्टेण्ड बीएस-6, 150 एचवीएसी, 375 ई-बसों की खरीद की जाएगी
पब्लिक प्राईवेट पार्टरशीप के तहत पिपली, करनाल, सेक्टर-36ए -12ए गुरुग्राम, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), सोनीपत के बस अड्डे बनवाये जाएंगे
71 करोड़ रुपये की राशि से ट्रांसपोर्ट भवन बनाया जाएगा
सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मुफ्त बस यात्रा प्रदान की जाएगी
बसों की रेलवे जैसे ळच्ै के माध्यम से लाइव ट्रैकिंग को आम जनता के लिए मुहैया करवाया जायेगा
सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में अपने कुल बेड़े में 30ः विद्युत संचालित वाहन शामिल करना
परिवहन वाहनों के लिए वार्षिक मोटर वाहन कर के स्थान पर आजीवन कर लगाया जाएगा
केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के तहत स्वचालित वाहन परीक्षण स्टेशन सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल में स्थापित किए जाएंगे
हर जिले में बसों की साफ-सफाई के लिए ऑटोमेटिक बस वॉशिंग मशीन व बस अड्डों की सफाई के लिए मशीन की व्यवस्था की जायेगी
पब्लिक प्राईवेट पार्टरशीप के तहत मोटर व्हीकल की फिटनेस के लिए ऑटोमैटिक टैस्टिंग स्टेशन लगाये जायेंगें
मोटर व्हीकल टैक्स को वन टाईम टैक्स में परिवर्तित कर टैक्स की व्यवस्था का सरलीकरण किया जायेगा
क्षेत्रीय परिवहन एवं परिवहन विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 3088.52 करोड़ रुपये को 9.71 प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 3388.47 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव
शीघ्र ही हिसार से अयोध्या, जयपुर, चण्डीगढ, अहमदाबाद व जम्मू के लिए हवाई सेवा जल्द ही प्रारम्भ कर दी जाएगी
भ्ंतलंदं ।मतवेचंबम ंदक क्ममिदेम च्वसपबल, 2022 के तहत 2988 एकड़ जमीन हिसार में चिन्हित की गई
।मतवेचंबमए कममिदेमए थ्ववक चतवबमेेपदहए ।पतबंतहवए ॅंतमीवनेमए ज्मÛजपसम जैसी औद्योगिक इकाईयों को स्थापित किये जाने का प्रस्ताव
गुरुग्राम में 16 एकड़ भूमि पर हेलीपोर्ट बनाया जाएगा
विद्यार्थी पायलट प्रशिक्षण के लिए 10 सिंगल इंजन और 2 डबल इंजन प्रशिक्षु जहाज खरीद किये जाएंगे
प्रशिक्षण में लगने वाले लगभग 3 से 4 वर्षों के समय को घटाकर एक वर्ष किया जाएगा
नागरिक उड्डयन विभाग के लिए वर्ष 2025-26 में 516.26 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
पीपीपी के तहत वर्ष 2025-26 में कम से कम पांच काम्पलैक्स को लीज पर देना सुनिश्चित करेंगे
अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला फरीदाबाद में मेले के मूलभूत ढांचे को अपग्रेड कर मेले का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा
लोहारू फोर्ट, भिवानी को पर्यटन के लिए विकसित किया जायेगा
राखीगढी को विश्वस्तरीय पुरातात्विक स्थल के रूप में विकसित करेंगें
सभी पर्यटन व पुरातत्व केंद्रों पर टूरिस्ट गाईड की व्यवस्था करवाई जाएगी
सरकार द्वारा ज्योतिसर, कुरूक्षेत्र में महाभारत अनुभव केन्द्र का विकास किया जा रहा है. जिसकी कुल परियोजना लागत 205.58 करोड़ रूपये
अग्रोहा में पुरातात्विक स्थल की खुदाई का कार्य जल्द ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (।ैप्) के सहयोग से प्रारंभ किया जाएगा
यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी को भारत सरकार की मदद से पुनः विकसित किया जायेगा
पर्यटन एवं विरासत विभाग के लिए वर्ष 2025-26 में 262.31 करोड़ रूपये का प्रस्ताव
6500 किलोमीटर सड़कों की मुरम्मत आगामी वर्ष में की जाएगी
गोहाना-सोनीपत, भिवानी-हांसी व गुरूग्राम-पटौदी का चारमार्गीयकरण व रेवाड़ी बॉयपास का कार्य प्रगति पर
बल्लभगढ से जेवर एयरपोर्ट के लिए राजमार्ग का निमार्ण किया जा रहा है
पंचकूला-यमुनानगर पर सैक्टर-26, 27 के लिए अंडरपास का कार्य किया जा रहा है
जीरकपुर व पंचकूला में यातायात की भीड़ कम करने के लिए, जीरकपुर बाईपास का निर्माण प्रस्तावित है।
अम्बाला रिंग रोड की तर्ज पर भिवानी व हिसार रिंग रोड, पेहवा-कुरूक्षेत्र-यमुनानगर रोड़ का कार्य भी नेशनल हाईवे अर्थोरिटी के द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा
जिला कुरूक्षेत्र में एक विश्राम गृह और लाडवा में एक न्यायालय परिसर के निर्माण का प्रस्ताव
सड़कों की सुरक्षा में सुधार हेतु लोक निर्माण विभाग की सभी 3500 किलोमीटर 12 फीट चैड़ी सड़कों को मार्च, 2027 तक 18 फीट चैड़ा किया जाएगा
लोक निर्माण व सड़कें विभाग के लिए वर्ष 2025-26 में 4830.73 करोड़ रूपये का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री जल संचय योजना के तहत मनरेगा की सहायता से कार्य करवाते हुए 100 तलाबों का निर्माण किया जाएगा
खेतों में सूक्ष्म सिंचाई के प्रबंधन के लिए 2200 पानी के टैंकों का निर्माण किया जाएगा
100 करोड़ रूपये की लागत से लिफ्ट सिंचाई परियोजना में लगे हुए पुराने पम्पों को बदला जाएगा
सतलुज-यमुना लिंक कैनाल के माध्यम से हरियाणा की जनता को उसके हक का पानी पंजाब से लेकर दिलवाया जायेगा
औद्योगिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अत्यधिक दोहित क्षेत्रों में छव्ब् की अवधि एक से बढ़ाकर दो वर्ष की जाएगी, अन्य क्षेत्रों में यह तीन वर्ष होगी
खनन परियोजनाओं के लिए भी यह अवधि एक से बढ़ाकर दो वर्ष की जाएगी
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 5443. 38 करोड़ रूपये को 10.7 प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 6024.72 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव।
विरेंद्र कौशिक बने भाजपा के नए भिवानी के जिला अध्यक्ष
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के सम्मान में भाजपा कार्यालय में समारोह हुआ आयोजित
चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री संजय सिंह ने भिवानी के नए जिला अध्यक्ष नियुक्ति पत्र सौंपकर दी बधाई
संगठनात्मक मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक रू पूर्व मंत्री संजय सिंह
नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बनते ही अपने वायदे अनुसार 24 हजार योग्य युवाओं को दी नौकरियां रू पूर्व मंत्री संजय सिंह
भिवानी, 17 मार्च, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर के 22 जिलों में 27 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की है। इन नियुक्तियों को लेकर रविवार को प्रत्येक जिले में नोमिनेशन फॉर्म भरे गए थे तथा सोमवार को जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई। इसी कड़ी में भिवानी से विरेंद्र कौशिक को भाजपा का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कौशिक की नियुक्ति पर सोमवार को स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हे फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा बधाई दी तथा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री संजय सिंह व पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने फूल-मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को कुर्सी पर बैठाकर पदभार संभलवाया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री संजय सिंह भी पहुंचे, जिन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके उपरांत उन्होंने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं पार्टी निष्ठा को देखते हुए उन्हे आगे बढ़ाया जाता है तथा जो जिम्मेवारियां कार्यकर्ताओं को दी जाती है, कार्यकर्ता भी उसे निभाने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली पार्टी है, जिसमे बिना किसी भेदभाव व बिना किसी विवाद के पार्टी व देश हित में फैसले लिए जाते है तथा अपने उसी मूल उद्देश्य पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी ने लोकतांत्रितक तरीके से प्रदेश भर में जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तभी से केंद्र व प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी फैसले ले रही है, जिसके चलते प्रदेश से भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री बनते ही अपने वायदे अनुसार 24 हजार युवाओं को नौकरी बिना पर्ची-बिना खर्ची पर देकर भ्रष्टाचार विरोधी होने का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया है। जिसके चलते होनहार बच्चें रोजगार की राह पर अग्रसर होकर प्रदेश व देश की तरक्की में अपना योगदान दहे रहे है। चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री संजय सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक संगठनात्मक मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे तथा जमीनी कार्यकर्ताओं की आवाज बनकर कार्य करेंगे। वही पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री संजय सिंह ने कहा कि मंत्री अरविंद शर्मा व विधायक रामकुमार गौतम की कहासुनी पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा कार्रवाई में ऐसा नहीं बोलना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि यह आपसी बोलचाल थी, जिसका दोनों ही नेताओं ने बुरा नहीं माना। इस मौके पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कहा कि पार्टी ने उन्हे जो इतनी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है, उसका वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। विरेंद्र कौशिक ने अपनी नियुक्ति पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया, संगठन मंत्री फणिनंद्रनाथ शर्मा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, लोकसभा सांसद चै. धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद किरण चैधरी, केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, पूर्व मंत्री संजय सिंह, विधायक कपूर वाल्मीकि, पूर्व मंत्री जेपी दलाल, विधायक घनश्याम सर्राफ, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, अर्चना गुप्ता व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे तथा पार्टी के आदेशानुसार संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूती देने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनसे पहले के जिला अध्यक्षों ने पार्टी हित में सराहनीय कार्य किया है तथा वे उसी राह पर चलते हुए पार्टी ग्राफ को बढ़ाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ लेवल से राष्ट्रीय स्तर पर एक योजना के तहत कार्य करती है, जिसके चलते भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। इस अवसर पर जिला महामंत्री शिवकुमार पाराशर, हर्षवर्धन मान, मीना परमार, ठाकुर विक्रम सिंह, नरेश कुडल, धर्मेंद्र जिंदल, सतेंद्र तंवर, राजेश धनखड़, सोनू सैनी, सुनील तनेजा, शिवराज बागड़ेी, बाबूलाल स्वामी, विनोद स्वामी, चंदा गुप्ता, बबीता तंवर, राजेश जांगड़ा, संदीप सरपंच, मा. मुनिपाल, कुलदीप महला, सतीश कैरू, आशु कुंगड़, प्रदीप राणा, रमेश लालावास, सुनील डावर, पवन ठाकुर, सुनील वर्मा नंबरदार, सुनील भारद्वाज, सुनील शर्मा, विजय कुंगड़, अंकित पालुवस, कपूर लडवाल, विक्रम जांगड़ा, दीपक सोलंकी, नरेश मोखरवाल, अशोक बिडलान, सुनील सांगवान, विक्रम दुग्गल, दिनेश कुमार, सुरेंद्र बापोड़ा, उमेद गुज्जर, सुरेंद्र सिंह, राजपाल कडवासरा, सत्यप्रकाश, रमेश पचेरवाल, विशालजीत सिंह, रत्न, टोनी बराला, राजकुमार, केके ग्रोवर, महेंद्र यादव, सुनील सांगवान, विक्रम जांगड़ा, संजय दुआ सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पंचकूला में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों, नवनिर्वाचित मेयर और चेयरमैनों का हुआ स्वागत और अभिनंदन’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने सभी जिला अध्यक्षों और नवनिर्वाचित मेयर और चेयरमैनों को दी बधाई’
भाजपा की पूरी टीम और जन आशीर्वाद से नगर निकाय चुनाव में मिली बड़ी जीत – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
अभिनंदन और स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री ने नगर निकाय चुनाव में जीत का श्रेय भाजपा प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री व पूरी टीम को दिया’
25 मार्च को पंचकूला में होगा नवनियुक्त पार्षदों, मेयरों, चेयरमैनों का शपथ ग्रहण समारोह
पंचकूला, 17 मार्च, अभीतक:- नगर निकाय चुनाव में मिली प्रचंड जीत से गदगद भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालय पंचकमल में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष, नवनिर्वाचित मेयर, और चेयरमैनों का स्वागत और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। स्वागत और अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, डा. अर्चना गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर निकाय चुनाव में मिली जीत का श्रेय प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री सहित पूरी भाजपा टीम को दिया और जनता का भी आभार जताया तथा सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों, नवनिर्वाचित मेयर और चेयरमैनों को जीत की बधाई दी। समारोह में तय किया गया कि 25 मार्च को नगर निकाय चुनाव में जीत कर आए सभी भाजपा पार्षदों और मेयर व चेयरमैनों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी ने आप लोगों को विश्वास करके बड़ी जिम्मेदारी दी है। अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है उसका तीन गुणा पार्टी को दें, इसी सोच के साथ मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने आशीर्वाद और सहयोग दिया तभी हमें इतनी बड़ी जीत मिली है। श्री सैनी ने यह भी कहा कि चुनाव में प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा का मार्गदर्शन मिला और परिणाम स्वरूप प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी। बजट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना है। पीएम मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए हमने विकसित हरियाणा का बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के मिशन में हरियाणा और हरियाणा के लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर निकाय चुनाव में मेहनत की है जिसके परिणाम स्वरूप में जीत मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं। डा. पूनिया ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों और नवनिर्वाचित मेयर, और चेयरमैनों को बधाई दी। डा. पूनिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि नायब सरकार का यह बजट हर वर्ग के उत्थान और विकसित हरियाणा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भी सभी निवनियुक्त जिला अध्यक्षों, नव निर्वाचित मेयर, नगरपालिका, नगरपरिषदों के चेयरमैनों को जीत की बधाई दी और उनका स्वागत किया। इस मौके पर श्री बड़ौली ने निवर्तमान जिला अध्यक्षों और चुनाव प्रभारियों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूरी टीम की मेहनत से ही हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि नायब सरकार का यह बजट महिलाओं के सशक्तिकरण को नई उड़ान देगा और इससे हर वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे।

2025-26 में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों की तर्ज पर हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव
महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वाराअनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रूपये के प्रारंभिक आवंटन से हरियाण राज्य अनुसंधान कोष बनाये जाने का प्रस्ताव
कल्पना चावला छात्रवृति योजना“ के अंतर्गत विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातकऔर स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को एक लाख रूपये वार्षिक तक की छात्रवृतियाँ दी जाएंगी
3 लाख रूपये से कम आय वाले परिवार में विश्वविद्यालयों के प्रागंणों में स्थित महाविद्यालयों में बीएससी कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ होगी
सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में उद्योग-अकादमिक भागीदारी कोअनिवार्य किया जाएगा
कम से कम 10 प्रतिशत पाठ्यक्रमों को सीखते हुए कमाएं मॉडल में परिवर्तित किया जाएगा
इस प्रक्रिया के तहत चयनित विद्यार्थी को 6,000 का मासिक मानदेय मिलेगा, जिसके लिए 36 करोड़ का बजट का प्रस्ताव
व्यावसायिक शिक्षा को अधिक लचीला बनाने के लिए क्रेडिट पोर्टेबिलिटी प्रणाली लागू की जाएगी
विश्व कौशल ओलंपिक में हरियणा के पदकविजेताओं को 10 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा
यदि वे स्वयं अपना व्यवसाय शुरू करना चाहें, तो उन्हें सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी की जाएगी
मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातकऔर स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपये का मासिक मानदेय इंटर्नशिप कराई जायेगी
हरियाणा के सभी राजकीय शैक्षणिक संस्थानों के पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं और कार्यशालाओं को आमजन के लिए भी खोला जाएगा
निलोखेडी, करनाल और पन्नीवालामोटा, सिरसा में स्थित 2 इंजीनियरिंग संस्थानों को हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान (एचआईटी) मेंअपग्रेड करने का प्रस्ताव
बहुतकनीकी संस्थान में प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने के लिए एक पुरस्कार योजना शुरू की जाएगी
जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान को 50 लाख, द्वितीय स्थान पाने वाले संस्थान को 25 लाख रूपये तथा तृतीय स्थान पाने वाले संस्थान को 10 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।
71 करोड़ रुपये की राशि से ट्रांसपोर्ट भवन बनाया जाएगा
सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मुफ्त बस यात्रा प्रदान की जाएगी
बसों की रेलवे जैसे जीपीएस के माध्यम से लाइव ट्रैकिंग को आम जनता के लिए मुहैया करवाया जायेगा
सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में अपने कुल बेड़े में 30ः विद्युत संचालित वाहन शामिल करना
परिवहन वाहनों के लिए वार्षिक मोटर वाहन कर के स्थान पर आजीवन कर लगाया जाएगा
केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के तहत स्वचालित वाहन परीक्षण स्टेशन सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल में स्थापित किए जाएंगे
हर जिले में बसों की साफ-सफाई के लिए ऑटोमेटिक बस वॉशिंग मशीन व बस अड्डों की सफाई के लिए मशीन की व्यवस्था की जायेगी
मोटर व्हीकल टैक्स को वन टाईम टैक्स में परिवर्तित कर टैक्स की व्यवस्था का सरलीकरण किया जायेगा
पीपीपी के तहत वर्ष 2025-26 में कम से कम पांच काम्पलैक्स को लीज पर देना सुनिश्चित करेंगे
अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला फरीदाबाद में मेले के मूलभूत ढांचे को अपग्रेड कर मेले का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा
लोहारू फोर्ट, भिवानी को पर्यटन के लिए विकसित किया जायेगा
राखीगढी को विश्वस्तरीय पुरातात्विक स्थल के रूप में विकसित करेंगें
सभी पर्यटन व पुरातत्व केंद्रों पर टूरिस्ट गाईड की व्यवस्था करवाई जाएगी
सरकार द्वारा ज्योतिसर, कुरूक्षेत्र में महाभारत अनुभव केन्द्र का विकास किया जा रहा है. जिसकी कुल परियोजना लागत 205.58 करोड़ रूपये
अग्रोहा में पुरातात्विक स्थल की खुदाई का कार्य जल्द ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से प्रारंभ किया जाएगा
यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी को भारत सरकार की मदद से पुनः विकसित किया जायेगा
मुख्यमंत्री जल संचय योजना के तहत मनरेगा की सहायता से कार्य करवाते हुए 100 तलाबों का निर्माण किया जाएगा
खेतों में सूक्ष्म सिंचाई के प्रबंधन के लिए 2200 पानी के टैंकों का निर्माण किया जाएगा
100 करोड़ रूपये की लागत से लिफ्ट सिंचाई परियोजना में लगे हुए पुराने पम्पों को बदला जाएगा
सतलुज-यमुना लिंक कैनाल के माध्यम से हरियाणा की जनता को उसके हक का पानी पंजाब से लेकर दिलवाया जायेगा
औद्योगिकध्बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अत्यधिक दोहित क्षेत्रों में छव्ब् की अवधि एक से बढ़ाकर दो वर्ष की जाएगी, अन्य क्षेत्रों में यह तीन वर्ष होगी
खनन परियोजनाओं के लिए भी यह अवधि एक से बढ़ाकर दो वर्ष की जाएगी
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 5443. 38 करोड़ रूपये को 10.7 प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 6024.72 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव।
भारतीय सेना एवं अर्ध सैनिक बलों के भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से एचकेआरएन में उप पोर्टल का प्रावधान किया जाएगा’
इच्छुक भूतपूर्वक सैनिकों को सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में सुरक्षा सेवा कार्यों को प्रदान करने में सहायता मिलेगी
चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना में भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र बल तैयारी संस्थान का निर्माण किया जाएगा
इन संस्थानों के लिए प्रतिवर्ष 1000 छात्रों के प्रशिक्षण का लक्ष्य निर्धारित
शहीद सैनिक व अर्ध सैनिक बलों के बच्चों के लिए छात्रवृति योजना शुरू करने का प्रस्ताव
कक्षा छठी से 12वीं में पढ़ रहे बच्चों को प्रति वर्ष 60,000 डिप्लोमा या स्नातक स्तर में प्रति वर्ष 72,000 व स्नातोकत्तर स्तर में प्रति वर्ष 96,000 दिये जाएंगे
सैनिक व अर्धसैनिकों के लिए एक समर्पित हैल्प लाईन शुरू करने का प्रस्ताव
एक नई श्वीर उड़ान योजना की शुरूआत, जिसके तहत 2000 पूर्व सैनिकों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा
सफल प्रशिक्षण कौशल प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेने पर 50 हजार रूपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी।
रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव
सैनिक और अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 115.65 करोड़ रूपये को 17.1 प्रतिशत से बढाकर वर्ष 2025-26 में 135.41 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव
वाहनों की ेबतंचचंहम नीति बनाई गई
ई वेस्ट प्रबंधन की नई नीति बनायीं जाएगी
शून्य अपशिष्ट निर्वहन प्रक्रिया को अपनाने वाली तथा चक्रीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में उत्कष्ट कार्य करने वाली औधोगिक ईकाइयों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जायेगा
गुरूग्राम व नूंह जिले में 10,000 एकड़ भूमि पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अरावली जंगल सफारी बनाने का काम शीघ्रातिशीघ्र शुरू करने का प्रयास
यमुनानगर में फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट बनाया जाएगा
प्राण वायु देवता पेंशन योजना के अन्र्तगत सम्मानित किये जाने वाले योग्य पेड़ो की पहचान करने के लिए नया सर्वेक्षण किया जायेगा
दुर्लभ व संकटग्रस्त देसी वृक्ष प्रजातियों के संरक्षण और विकास के लिए योजना बनाकर इन प्रजातियों के जीन-पूल को सुरक्षित किया जायेगा
मानेसर गुरूग्राम में पर्यावरण प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा
वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए वर्ल्ड बैंक के साथ अनुबंध कर आने वाले 6 वर्षों में 3647 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा
पर्यावरण वन, जीव जन्तु एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 538 54 करोड़ रूपये को 32.7 से बढाकर वर्ष 2025-26 में 714.89 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव
538 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन श्आजादी की पहली लड़ाई का शहीदी स्मारकश् का कार्य वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा करके लोकार्पण किया जायेगा
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत वित्त वर्ष 2025-26 में माता वैष्णो देवी और शिरडी सांई मन्दिर के लिए यात्राएं शुरू करवाई जाएगी
हरियाणा सप्त सिन्धु सरस्वती साहित्य, कला व संस्कृति के नाम से एक सार्वजनिक ट्रस्ट बनाए जाने और वित्त वर्ष 2025-26 में 25 करोड़ रुपये की राशि देने का प्रस्ताव
गुरु रविदास जी के एक स्मारक बनाने के लिए एक पृथक ट्रस्ट की स्थापना व प्रारम्भिक निधि के रूप में 5 करोड़ रूपये की राशि के आवंटन का प्रस्ताव
बाबा बन्दा सिंह बहादुर के लोहगढ़ ट्रस्ट को स्मारक के निर्माण व प्रशासन के लिए 10 करोड़ रूपये की राशि के आवंटन का प्रस्ताव
सरकारी कर्मचारियों के लिए श्कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंटश् सुविधा की तर्ज पर वित्त वर्ष 2025-26 में यह सुविधा मीडियाकर्मियों को भी प्रदान करने का प्रस्ताव
तीज, त्यौहार, मेले और जनभागीदारी के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 100 करोड़ रूपये आवंटित किए जाने का प्रस्ताव
पिपली में सिख संग्रहालय बनाने का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लिए वर्ष 2025-26 में 262.31 करोड़ रूपये का प्रस्ताव रखता हूँ।
12 करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि खर्च करके 80 हजार कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार किये जाने का प्रस्ताव
किशोरी योजना को 60 करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि से सभी 22 जिलों में लागू किये जाने का प्रस्ताव
पंचकूला, पानीपत, सोनीपत,रेवाडी, फरीदाबाद और गुरुग्राम में महिला छात्रावास बनाए जाने का प्रस्ताव
सरकारी संस्थानों, पंचायतों, शहरी निकाय, शैक्षिणिक संस्थानों व अन्य किसी भी सरकारी भवन में चल रही कँटिनों के एक तिहाई टेंडर महिला स्वंय सहायता समूहों को प्राथमिकता के आधार पर अलॉट किये जाने का प्रस्ताव
2000 आंगनवाडी केंद्रों को 81.63 करोड़ रूपये की धनराशि से चरणबद्ध तरीके से प्ले स्कूल में परिवर्तित करने का प्रस्ताव
2000 आंगनवाडी केंद्रों को सक्षम आगंनवाडी केंद्रों में परिवर्तित करने का प्रस्ताव
महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 1008.44 करोड़ रूपये को 36.1प्रतिशत से बढाकर वर्ष 2025-26 में 1372.10 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव
वर्ष 2022 से अब तक कुल 5,43,663 लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रो-एक्टिव पेंशन मोड के माध्यम से 1093.40 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई
विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत कुल 34,55,968 लाभार्थियों के खातों में प्रतिमाह लगभग 1041.83 करोड़ रूपये की राशि स्थानांतरित की जा रही है
1 अप्रैल से श्दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त सभी 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
प्रदेश में दिव्यांगजन कोष की स्थापना की जायेगी जिसके लिए 50 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान का प्रस्ताव
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले लाभार्थियों को बैंक टाईअप योजना के अन्तर्गत दिये जाने वाले सब्सिडी के लाभ को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाता है
पिछडे वर्ग के उद्यमियों के लिए मुद्रा योजना के अतिरिक्त र 25 लाख का ऋण हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के माध्यम से प्रदान किया जाएगा
इसके लिए निगम को 50 करोड़ रूपये की राशि दी जाएगी
महिलाओं को प्रति माह 2100 की आर्थिक सहायता देने का था संकल्प
इसे पूरा करने के लिए श्लाडो लक्ष्मी योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है
वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए 5,000 करोड़ का प्रावधान किया है
समाज कल्याण विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 12975.81 करोड़ रूपये को 28.3 प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 16660.78 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव
राजस्व रिकार्ड और सजरे को अपडेट करने के लिए 22 जिलों के 10-10 गांवों में पायलट के तौर पर पटवारियों को प्रशिक्षण दिया गया
प्रदेश के शेष सभी गांवों में यह कार्य वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा कर दिया जाएगा
वित्त वर्ष 2025-26 में राजस्व विभाग निशानदेही का काम रोवर के माध्यम से करने की होगी शुरूआत
वित्त वर्ष 2025-26 में, 250 विभिन्न प्रकार के अग्निशमन वाहन खरीदने के लिए तथा 13 हाईड्रोलिक प्लेटफार्म बहुमंजिला ईमारतों के अग्निशमन हेतु 250 करोड़ रूपये के प्रस्ताव
गांव खेडी मसानिया जिला जींद में अत्याधुनिक राज्य स्तरीय अग्निशमन प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए 29 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान
सभी तहसीलों में आधुनिक पासपोर्ट कार्यालयों की तर्ज पर रजिस्ट्री करवाये जाने का कार्य आरम्भ किया जाएगा
वित्त वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान की तुलना में हरियाणा स्पेस एप्लिकेशन सेंटर की आवंटित राशि 23.25 करोड़ रूपये को बढ़ाकर 30 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव
राज्य में स्टाम्प डयूटी की आय में बढ़ौतरी होगी
वर्ष 2025-26 में विभाग के लिए 16555 करोड रूपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किये जाने का प्रस्ताव
राजस्व विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 1808 करोड़ रूपये को 58.48ः से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 2866.58 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव
वर्ष 2014 में 270 पुलिस थानें थे, आज यह संख्या 429,महिला थानों की संख्या जहां 2014 तक 02 थी आज 33
महिला पुलिसकर्मी की संख्या 2014 में 6 प्रतिशत थी जो आज बढ़कर 12 प्रतिशत हुई, पिछले 10 वर्षों में 29 साईबर थाने खोले गये
हरियाणा राज्य को माननीय गृहमन्त्री, भारत सरकार द्वारा साईबर क्राईम हैल्पलाईन नंबर 1930 की बेहतर कार्यप्रणाली ध् ट्रैकिंग हेतू प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया
हरियाणा में तीन नये आपराधिक कानूनों को लागू करने हेतू 31.03.2025 की समय सीमा निर्धारित की
इन नये आपराधिक कानूनों को लागू करने वाला हरियाणा देश का प्रथम राज्य होगा
मादक पदार्थों से सम्बन्धित मामलों की जल्दी सुनवाई तथा सजा सुनिश्चित करने हेतू राज्य के हर जिले में फास्टट्रैक न्यायालयों की स्थापना की जायेगी
राज्य स्तर पर एक केन्द्रीकृत छक्च्ै मोनिटरिंग सैल बनाई जायेगी
हरियाणा पुलिस के आधुनिकरण तथा पुलिस कर्मचारियों को नवीनतम एवं उन्नत प्रौद्योगिकी उपलब्ध करवाने हेतू 300 करोड़ रूपये की राशि का प्रस्ताव
कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्रोन डेवलपमेंट के लिए 10 करोड़ रूपये का मेरा प्रस्ताव
जिन जिलों में साईबर अपराध की संख्या अधिक है उन जिलो में उपमंडल स्तर पर साईबर पुलिस सैल की स्थापना करने का प्रस्ताव
गृह विभाग 2024-25 के संशोधित अनुमान 7383.28 करोड़ रूपये को 12.6ः से बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 8315.30 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव।
हमारा प्रदेश जीएसटी कर संग्रह में भारतवर्ष के बड़े राज्यों में द्वितीय उच्चतम विकास दर वाला प्रदेश
हरियाणा प्रति व्यक्ति जीएसटी कर संग्रह में बड़े राज्यों में प्रथम स्थान पर
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व लक्ष्य 63,348 करोड के मुकाबले 12 मार्च, 2025 तक 58,693 करोड़ रूपये नेट राजस्व आमदनी के तौर पर खजाने में जमा हुए
करदाताओं की सहूलियत के लिए सरकार ने वन टाईम सेटेलमेंट योजना को स्वीकृती दी,जो अगले सप्ताह से लागू हो जायेगी
छोटे करदाता जिनकी बकाया राशि 1 लाख रूपये से कम है, उनके कर, ब्याज और जुर्माने को पूर्णतः माफ कर दिया जायेगा
जिन करदाताओं की बकाया राशि 1 लाख रूपये से 10 लाख रूपये तक की है, उनके व्याज, जुर्माना और कर की राशि पर 60 प्रतिशत माफी दी जाएगी
जिनकी बकाया राशि 10 लाख रूपये से 10 करोड़ रूपये के बीच में है, उनकों ब्याज, जुर्माना और कर में 50ः की माफी दी जाएगी
1 अप्रैल, 2025 से 2 करोड़ रूपये से अधिक कर की मांग वाले मामलों में अब ईटीओ के बजाय उप-आबकारी एवं कराधान अधिकारीको नोटिस जारी करने के लिए अधिकृत किया जायेगा
हरियाणा जी.एस.टी. अधिनियम 2017 की धारा-61 के तहत ैनवउवजव जांच अब सयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त के पूर्व अनुमोदन के उपरान्त ही शुरू होगी
हरियाणा जी.एस.टी. अधिनियम 2017 की धारा-65 के अंतर्गत किये जाने वाले अब पिछले तीन से चार वर्षों के ऑडिट एक ही बार में किया जाएगा
हरियाणा जी.एस.टी. अधिनियम 2017 की धारा-66 में विशेष लेखा परीक्षण चार्टर्ड अकाउंटेंटध्कॉस्ट अकाउंटेंट का पैनल बनाया जाएगा
पारदर्शिता बढ़ाने के लिए विभाग के हर ईटीओ तथा डीईटीसी के कार्यालय कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने का प्रस्ताव
अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए एक नया प्रशिक्षण संस्थान बनाये जाने का प्रस्ताव
आबकारी कराधान विभाग के लिए 68834.91 करोड रूपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किये जाने का प्रस्ताव
8 जिलों में 42 खदानों में अब तक 670.23 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई
वर्ष 2025-26 में अम्बाला व फरीदाबाद जिले में नई खदानें शुरू कर अतिरिक्त 645 करोड़ रूपये की राशि राजस्व खाते में जमा करवाये जाने का लक्ष्य
खनन एंव भूविज्ञान विभाग के लिए अनुमान 97.22 करोड़ रूपये को 25ः से बढाकर वर्ष 2025-26 में 121. 52 करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव
कर्मचारियों और अधिकारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम की तर्ज पर हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को भी इस यूपीएस का लाभ देने का निर्णय
इस योजना के तहत कम से कम 10 हजार रूपये प्रतिमाह पेआउट तथा 30 प्रतिशत फैमिली पेआउट के रूप में दिया जायेगा
ये दोनों लाभ 10 वर्ष की न्यूनतम सेवा के उपरान्त दिये जायेगें, सेवानिवृत कर्मचारियों को पेआउट का पूरा लाभ 25 वर्ष की सेवा के उपरान्त मिलेगा
आने वाले वर्षों में हम हर शहर में कर्मचारियों के लिए पर्याप्त संख्या में सरकारी आवास उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध
2025-26 में हर शहर में एक 4-5 किलोमीटर लम्बी सड़क को तथा हर जिले में एक 10-15 किलोमीटर लम्बी सड़क को स्मार्ट मार्ग बनाया जाएगा
इसी तरह हर शहर में एक पुराने बाजार का स्मार्ट बाजार के रूप में और हर गांव में एक गली का स्मार्ट गली के रूप में कार्याकल्प किया जायेगा
इस विधानसभा के कार्यकाल के दौरान हर माननीय विधायक को अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रूपये की राशि का विशेष प्रावधान
यह राशि तीन किश्तों में दी जायेगी,अगली किश्त की राशि पिछली दी गई राशि के 70 प्रतिशत उपयोग के उपरान्त जारी की जायेगी
मैं इस महान सदन के सभी सम्मानित सदस्यों का आभारी हूँ कि हरियाणा के वित्त मंत्री के रूप में मेरा पहला बजट भाषण आपने पूरे धैर्य से सुना
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार प्रत्येक छोटे-बड़े को एक दृष्टि से देखते हुए प्रत्येक हरियाणवी परिवार को खुशहाल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी
मैं वित्त वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों को इस गरिमामयी सदन के विचार मंथन और स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करता हूँ
गोहाना के गांव छतैहरा में बाप बेटे के रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला मामला आया सामने
बेटे की शराब लत से परेशान पिता ने नौकर से करवाई बेटे की हत्या
गोहाना के गांव छतैहरा से आया मामला सामने
बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों ने किया शव का दाह संस्कार
अब बरोदा पुलिस ने मृतक निक्का के मौसी के लड़के की शिकायत पर किया मुकदमा दर्ज
मृतक निक्का के पिता रणबीर और उसके नौकर अमन के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
सोनीपत पुलिस कर रही है मामले की गंभीरता से जांच
हरियाणा में महिलाओं की लाडो लक्ष्मी योजना शुरू होगी’
बजट अभिभाषण में लाडो लक्ष्मी योजनाष् का प्रावधान किया गया’
अयोध्या –
श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम 6 अप्रैल को विधि विधान से मनाया जायेगा,सूर्यदेव की किरणें श्रीराम लला के ललाट को अपने प्रकाश से आच्छादित करेंगी,तीर्थक्षेत्र ने विवरण जारी किया।