


तकनीकी छात्रों में कर्मचारी नहीं, उद्यमी बनने की भावना पैदा करें – धनखड़
जीवन में बड़ा लक्ष्य ही व्यक्ति को बड़ा बनाता है
बहुतकनीकी संस्थान झज्जर में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़
कार्यक्रम में पहुंचने पर तकनीकी शिक्षा निदेशक डॉ के के कटारिया ने मुख्य अतिथि औमप्रकाश धनखड़ का स्वागत किया
झज्जर, 20 मार्च, अभीतक:- प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय अंतर बहुतकनीकी संस्थान खेल प्रतियोगिता के समापन एवं पारितोषिक समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी छात्र कर्मचारी बनने की भावना त्याग कर उद्यमी बनने की भावना लेकर जाएं। नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें। व्यक्ति जैसा सोचता है, वैसा ही बन जाता है। जीवन में बड़ा सोचोगे तो बड़ा व्यक्ति बनोगे। धनखड़ ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया है। उन्होंने तकनीक को प्राथमिकता देते हुए ए आई और तकनीकी क्षेत्र को बजटीय प्रावधानों के साथ जोड़ा है। पूर्व कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने कहा कि आप तकनीक के छात्र हैं। भविष्य तकनीक का है यानी आपका है। नई नई तकनीक के साथ चुनौतियां भी आती हैं, जैसे उद्योगों के साथ प्रदूषण, वाहनों के साथ ट्रैफिक जाम आदि। इन चुनौतियों का हल नई तकनीक से खोजें। यह आप कर सकते हैं, आप प्रदूषण को कम करने का हल खोज सकते हैं, आप भूमि जल स्तर सुधार का हल खोज सकते हैं। आप अपनी खोज से कृषि, फल, सब्जी, दूध का उत्पादन बढ़ाने की नई तकनीक खोज कर दिल्ली की बड़ी मार्केट का लाभ उठा सकते हैं। यह सामर्थ्य आप मे हैं, आप संकल्प कीजिए, जरूर सिद्धि तक पंहुचेगा। पीएम मोदी जी कहते हैं संकल्प से ही सिद्धि तक पहुंचा जा सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमारी नई शिक्षा नीति व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने वाली नीति है। दुनिया में भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसको तीन नंबर लाना है या एक नंबर लाना है, यह आपके संकल्प पर निर्भर करता है। आज आप संकल्प लीजिए कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो जरूर बनेगा। पूर्व मंत्री ने समारोह में पहुंचने से पहले बहुतकनीकी संस्थान में उत्कृष्टता केंद्र का रिबन काटकर शुभारंभ करते हुए प्रबंधन और छात्रों को बधाई दी। धनखड़ ने प्रदेश भर से झज्जर पंहुचे खिलाडियों और प्राध्यापकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में टीम भावना पैदा करते हैं, हार को सम्मान के साथ हजम करने और फिर से खड़े होकर जीतने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने खिलाडियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनको सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पंहुचने पर तकनीकी शिक्षा निदेशक डॉ के के कटारिया और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने मुख्यअतिथि औमप्रकाश धनखड़ का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, ब्लॉक चेयरमैन जगदीप छिकारा, ब्लॉक चेयरमैन दीपक, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, मनीष बंसल, प्रिंसिपल दिमपाल सहित प्रदेश भर के 30 तकनीकी संस्थानों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी, छात्र और प्राध्यापक मौजूद रहे।

एच. डी. स्कूल बिरोहड़ में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रविवार को एक महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किया जाएगा
झज्जर, 20 मार्च, अभीतक:- एच.डी. पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में शिक्षा को बढ़ावा देने और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 23 मार्च 2025 वार रविवार को एक महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किया जाएगा। स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने बताया कि यह परीक्षा उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर साबित होगी, जो अपनी शिक्षा को आर्थिक सहायता के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं। स्कॉलरशिप टेस्ट विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा में विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान और तार्किक क्षमता से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। सफल छात्रों को प्रमाण पत्र और अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाएगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छात्र समान रूप से इसमें भाग ले सकते हैं। यह परीक्षा छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनके करियर को संवारने में मदद करेगी। परीक्षा परिणाम मेरिट लिस्ट के आधार पर घोषित किया जाएगा। स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को विद्यालय में प्रवेश लेने पर विशेष सुविधाएँ भी दी जा जाएंगी। यह स्कॉलरशिप टेस्ट शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम साबित होगा। छात्र इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए इस स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में विद्यालय पहुंचे।



वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में शामिल डीसी प्रदीप दहिया व अन्य अधिकारी।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत जिले में 1293 पात्र परिवारों को पहली किस्त जारी’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअल माध्यम से जारी की पीएमएवाई-ग्रामीण की पहली किस्त
जिला के लाभार्थियों को मिले पांच करोड़,81 लाख और 85 हजार रुपए
वर्चुअल माध्यम से हुए कार्यक्रम में डीसी प्रदीप दहिया हुए शामिल
झज्जर, 20 मार्च, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को चंडीगढ़ से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत
गरीब पात्र परिवारों के आवास के सपने को साकार करने के लिए पात्र लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त जारी की। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम का लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में लाइव प्रसारण किया गया। डीसी प्रदीप दहिया ने जिला स्तर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता की। देश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने पहली किस्त जारी करने के बाद सभी पात्र लाभार्थियों को अपना शुभ संदेश दिया। जिला स्तर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि आज जिलाभर के 1293 पात्र लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की गई है। हर लाभार्थी के खाते में 45 हजार रुपए पहुंच जाएंगे। आज प्रथम किस्त के रूप में कुल मिलाकर झज्जर जिला के लाभार्थियों के खातों में पांच करोड़, 81 लाख और 85 हजार रुपए जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिले में कुल 1522 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की जा चुकी है। सरकार का प्रयास है कि हर पात्र परिवार का अपने घर का सपना साकार हो। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत प्रक्रिया के अनुसार दूसरी और तीसरी किस्त भी समय पर जारी की जाएगी। दूसरी किस्त में 60 हजार और तीसरी किस्त में 33 हजार रुपए हर लाभार्थी परिवार को मिलेगे। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि यह सरकार की यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि हर पात्र परिवार तक योजना का लाभ पहुंच सके। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देकर कहा कि जिले में प्रत्येक पात्र लाभार्थी को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए, ताकि कोई भी जरूरतमंद परिवार आवास की सुविधा से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि जिले में सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, डीडीपीओ निशा तंवर सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिले में प्रभावी ढंग से योजना लागू
सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट ने कहा कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण को जिले में प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। आवेदनों के सत्यापन का कार्य पूरी गंभीरता के साथ किया जा रहा है व यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले में प्रत्येक जरूरतमंद व पात्र लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले।

सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित मासिक मीटिंग में सड़क सुरक्षा के एजेंडों की समीक्षा करते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
सड़क हादसों में घायलों को 1.50 लाख तक कैशलेस इलाज का प्रावधान, जागरूकता बढ़ाने के निर्देश – डीसी
जिले में सड़क सुरक्षा में हो रहा लगातार सुधार, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर हो रही कार्रवाई: डीसी
सड़क सुरक्षा पर प्रशासन का फोकस, सड़क सुरक्षा मीटिंग में डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
झज्जर, 20 मार्च, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन ठोस कदम उठा रहा है। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार कमी आ रही है व ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस व अन्य एजेंसियों द्वारा कार्रवाई करते हुए चालान काटे जा रहे हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे और वाहन चालकों का सुरक्षित सफर सुनिश्चित हो। डीसी प्रदीप दहिया ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा कमेटी एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार की योजना के तहत सड़क हादसों में घायलों को सूचीबद्ध अस्पतालों में 1.50 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज का प्रावधान है। उन्होंने इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और अस्पतालों को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में डीसी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है, और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटना संभावित प्वाइंट्स की पहचान कर उन्हें ठीक करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। बैठक में पुलिस, आरटीए, एनएचएआई, लोक निर्माण(सड़क एवं भवन) स्वास्थ्य विभाग विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीसी ने बताया कि पुलिस और अन्य एजेंसियां ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार चालान काट रही हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई हैकृबीते वर्ष फरवरी में 35 सड़क दुर्घटनाएँ हुई थीं, जबकि इस वर्ष फरवरी में यह संख्या घटकर 24 रह गई। डीसी ने ट्रैफिक नियमों की पालना को लेकर जागरूकता बढ़ाने और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
कैशलेस इलाज की सुविधारू राहत की पहल
सड़क हादसों में घायलों के लिए मोटर एक्सिडेंट स्कीम 2022 के तहत सरकार ने 1.50 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज का प्रावधान किया है। यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना में शामिल अस्पतालों में उपलब्ध है। डीसी ने कहा कि इस योजना से घायलों को तुरंत इलाज मिलेगा और आर्थिक बोझ कम होगा। इस बारे में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा के लिए सख्ती
जिले में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर सख्ती से कार्रवाई का जा रही है। आरटीए द्वारा बीते माह में ट्रैफिक नियमों तोड़ने पर करीब 935 चालान किए गए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस झज्जर व बहादुरगढ़ द्वारा बीते महीने गलत साइड ड्राइविंग करने पर 530 चालान काटे गए, ट्रिपल राइडिंग के 259, बगैर नंबर प्लेट वाहनों के 355, बगैर एचएसएनपी के 212, बगैर ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइविंग के 191 चालान काटे गए। इसके अलावा भी विभिन्न श्रेणियों में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर वाहन चालकों के चालान काटे गए ताकि सड़क सुरक्षा के उद्देश्यों को पूरा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे। वाहन चालकों को नियमों पालना को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।
हिट एंड रन के 5 मामलों में मुआवजा मंजूर
मीटिंग के दौरान हिट एंड रन के मामलों में मुआवजा देने की सरकारी योजना की समीक्षा की गई। ऐसे 8 मामलों की पुलिस द्वारा संबंधित एसडीएम के समक्ष भेजे गए जिनमें नियमानुसार आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया जारी है। 5 मामलों में क्लेम की मंजूरी हो चुकी है। डीसी ने कहा कि इस अहम योजना के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाई जाए। इस योजना के तहत हिट एंड रन में मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपये और गंभीर चोट के मामले में 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाता है।


जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
एससी-एसटी अत्याचार निवारण एक्ट की सख्त से हो पालना, मुआवजा समय पर दें – डीसी
जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक में डीसी प्रदीप दहिया ने दिए निर्देश
झज्जर, 20 मार्च, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत एफआईआर दर्ज होते ही पीड़ितों को मुआवजा राशि समय पर दी जाए। उन्होंने गुरुवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक में यह निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि एफआईआर के सात दिनों के भीतर पीड़ितों को मुआवजा मिलना चाहिए। जिला कल्याण विभाग इसकी प्रक्रिया समयबद्ध करे। जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 74.25 लाख रुपये का बजट मिला, जिसमें से 33 पीड़ितों को 59 लाख रुपये की सहायता दी जा चुकी है। डीसी ने जिला और उपमंडल स्तर की कमेटी की नियमित बैठक करने और मामलों का समयबद्ध निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस एक्ट के तहत जो संबंधित व्यक्ति एफआईआर दर्ज करवाता है, तो कल्याण विभाग उस व्यक्ति से बैंक अकाउंट नम्बर व अन्य दस्तावेज लेकर आवश्यक कार्रवाई समयबद्ध करे। इस मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। बैठक में डीसीपी लोगेश कुमार पी, राजकीय महाविद्यालय मातनहेल व छारा से सहायक प्रोफेसर ओम व अश्वनी कुमार, देवेंद्र गौड़, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार सहित कमेटी के सदस्य व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बजट चर्चा पर कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल का वक्तव्य।
लक्ष्मण यादव पर साधा निशाना।
रेवाड़ी में मीरपुर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का काम कांग्रेस की सरकार में हुआ।
भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय, गुरुग्राम में डिफेंस विश्वविद्यालय बनाने का काम भी कांग्रेस सरकार में हुआ बीजेपी ने कोई विकास नहीं किया है।
बीजेपी ट्रिपल इंजन सरकार की बात करती है जबकि काम कहीं हो नहीं रहे हैं।
आज हरियाणा में शिक्षा का स्तर धरातल पर खत्म होता जा रहा है।
यह नीति आयोग के आंकड़े बता रहे हैं। 5000 स्कूल सरकार ने बंद कर दिए
मॉडल संस्कृति के नाम पर सरकार श्वेत पत्र जारी करके बताएं कितने नए भवन बनाए।
सरकार सिर्फ नाम बदले हैं। सरकार पीएम श्री स्कूल खोलने की बात करती है लेकिन उनके भी नाम ही बदले हैं।
हमारे सरकार में पिछड़े इलाकों में स्कूल खोले गए थे। उनका प्रदर्शन आज भी बहुत अच्छा है।
आजादी के बाद महिलाओं के लिए एकमात्र मेडिकल कॉलेज भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में बना था।
हमारी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम बार लौटकर आई है उसको लेकर मैं प्रस्ताव करती हूं कि उनके नाम पर इंस्टिट्यूट या स्कॉलरशिप शुरू करने का काम करें ।
सरकार बार-बार नई एजुकेशन पॉलिसी की बात करती है हरियाणा में 170,000 अध्यापकों की मंजूर पोस्ट है, जिसमें से एक लाख पोस्टिंग खाली पड़ी गई पड़ी है।
सरकार कहती है की न्यू एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। जबकि आज कॉलेज में सीट खाली पड़ी है।
आज शिक्षा स्वास्थ्य या बाकी क्षेत्रों की बात करें तो सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है।
पिछड़ों के बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। कांग्रेस की सरकार में पिछड़े और दलितों को स्कॉलरशिप मिलती थी।
बीजेपी सरकार में 10 साल के दौरान अभी स्कॉलरशिप का नहीं बढ़ाया।
सरकार ने पक्के सफाई कर्मचारी भी नहीं लगाए।
5000 स्कूल बंद हो गए। चिंता का विषय है। सरकार स्कूलों में ड्रॉप आउट खत्म करने की कोशिश करें।
अस्पताल रेफरेंस सेंटर ना बने।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए सीटीएम रविंद्र मलिक।
समाधान शिविर में सीटीएम ने सुनी जन समस्याएं, समाधान के निर्देश
समाधान शिविर से प्रशासनिक जवाबदेही व पारदर्शिता बढ़ी
झज्जर, 20 मार्च, अभीतक:- जन समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर हरियाणा सरकार की अनूठी पहल है। प्रत्येक कार्य दिवस जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर लघु सचिवालय में शिविर का आयोजन हो रहा है, जहां नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। डीसी प्रदीप दहिया के कुशल दिशा-निर्देशन में गुरुवार को जिला स्तरीय शिविर में सीटीएम रविंद्र मलिक ने जन शिकायतों को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की हर छोटी-बड़ी परेशानी को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर में पेयजल आपूर्ति, बिजली कटौती, प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियां और परिवार पहचान पत्र से जुड़ी शिकायतें प्रमुखता से सामने आईं। सीटीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य नागरिक को राहत पहुँचाना है। समाधान शिविर इस दिशा में एक मजबूत कदम है जिससे प्रशासन की जवाबदेही और पारदर्शिता में इजाफा होता है।



डीसी प्रदीप दहिया।
नए वित्त वर्ष के लिए कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू
प्रशासन ने प्रस्तावित कलेक्टर रेट पर आमजन से मांगे सुझाव
झज्जर, 20 मार्च, अभीतक:- जिला कलेक्टर एवं डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर रेट के निर्धारण को लेकर आमजन से सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। मुख्य रजिस्ट्रेशन शाखा द्वारा सुझाव और आपत्तियां 26 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। डीसी ने बताया कि संयुक्त सब रजिस्ट्रार झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, मातनहेल, बादली और साल्हावास से प्राप्त वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित कलेक्टर रेट आमजन के सुझावध्ऐतराज के लिए जिला झज्जर की आधिकारिक वेबसाइट (https://jhajjar.nic.in) पर अपलोड कर दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति सुझाव या आपत्ति दर्ज कराना चाहता है, तो वह आगामी 26 मार्च तक लघु सचिवालय, झज्जर स्थित प्रथम तल पर मुख्य रजिस्ट्रेशन शाखा के कमरा नंबर 111 में दर्ज करवा सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तारीख के बाद किसी भी सुझाव या आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। जिला रजिस्ट्रार ने आमजन से अपील की कि वे कलेक्टर रेट निर्धारण को लेकर कोई सुझाव या आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं तो अवश्य दर्ज करवाएं। प्राप्त सुझाव एवं ऐतराज की सुनवाई उपरांत एक अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे।
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू, 10 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन
झज्जर, रोहतक, सोनीपत व पानीपत जिले के युवाओं के लिए भर्ती शुरू
झज्जर, 20 मार्च, अभीतक:- भारतीय सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। अग्निपथ योजना के तहत जिले के युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइटwww.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती झज्जर, रोहतक, सोनीपत व पानीपत जिलों के युवाओं के लिए खुला है। सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) के पदों के लिए आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी (सामान्य), सिविल फार्मा, आर्टी जेसीओ, हवलदार (एसएसी) और हवलदार (शिक्षक) श्रेणियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अन्य श्रेणी के लिए अलग-अलग आवेदन करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने और योजना की शर्तों को पूरा करने की सलाह दी गई है। यह प्रक्रिया युवाओं को सेना में चार साल तक सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी, जिसके बाद वे विभिन्न क्षेत्रों में अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।


बहादुरगढ़ में 21 मार्च सुनी जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें
बहादुरगढ़ में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 21 मार्च को
बहादुरगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (21 मार्च, शुक्रवार को) कार्यकारी अभियंता, प्रवर्तन परिमंडल, यूएचबीवीएन बहादुरगढ़ के कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतों का निदान किया जाएगा। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान सिटी-1 सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सिटी-प्प् सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सब-अर्बन सब-डिवीजन बहादुरगढ़, लाइन पार सब-डिवीजन बहादुरगढ़ एवं सब-डिवीजन बूपनिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं (बिजली चोरी को छोड़कर) पर सुनवाई होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन, कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन डिवीजन बहादुरगढ़ करेंगे। उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाएगा और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता के निर्णय से असंतुष्ट रहता है, तो वह अपनी शिकायत को चेयरमैन के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। इससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक अदालती प्रक्रियाओं से बचने में सहायता मिलेगी और उनकी समस्याओं का शीघ्र निवारण हो सकेगा।
सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी के रद्द हुए विषयों की पुनः परीक्षा आयोजित होगी 27 व 29 मार्च को – बोर्ड अध्यक्ष
भिवानी, 20 मार्च, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2025 में कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द विषयों की पुनरू परीक्षा 27 व सीनियर सैकेण्डरी की 29 मार्च को दोपहर 12ः30 से सायं 03ः30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। इस परीक्षा मेें 2,044 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त सीनियर सैकेण्डरी के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने के कारण मुख्य परीक्षा में प्रविष्ट नहीं हो सके थे, ऐसे परीक्षार्थियों की परीक्षा भी 29 मार्च को दोपहर 12ः30 से सायं 03ः30 बजे संचालित होगी।
सैकेण्डरी परीक्षा के रद्द हुए विषयों की पुनः परीक्षा के लिए केंद्र
परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण सैकेण्डरी परीक्षा के रद्द किए गए विषयों की पुनरू परीक्षा 27 मार्च, 2025 को करवाई जाएगी। विस्तृत जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि जिला भिवानी के रा.क.व.मा.वि., चांग-01 परीक्षा केंद्र की संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, ड्रांईग व संगीत विषयों की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि., नजदीक सामान्य अस्पताल, भिवानी-07(बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी। उन्होंने बताया कि जिला-झज्जर के परीक्षा केन्द्र राजकीय हाई स्कूल, गंगटान परीक्षा केंद्र की गणित (आधार व मानक) विषय की परीक्षा अब वैदिक.क.व.मा.वि., झज्जर-15(बी-1) परीक्षा केंद्र पर, परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., डावला-1 (बी-1)की गणित (मानक) विषय की परीक्षा एस.डी.व.मा.वि., झज्जर-11(बी-1) तथा जिला जिला-नुंह के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., पुन्हाना-03(बी-1) परीक्षा केंद्र की गणित (मानक व आधार) विषय की परीक्षा रा.व.मा.वि.,फिरोजपुर नमक, नुंह-15(बी-1) एवं जिला-पलवल के परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., होडल-09(बी-1) की गणित(मानक व आधार) विषय की परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., जीटी रोड आगरा चैंक पलवल-10(बी-1), परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., होडल-10 (बी-2) की गणित(आधार व मानक) विषय की परीक्षा अब डीजी खान हिन्दु व.मा.वि., रेलवे रोड पलवल-05(बी-2) 27 मार्च, 2025 को करवाई जाएगी।
सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के रद्द हुए विषयों की पुनः परीक्षा के लिए केंद्र
इस प्रकार सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के रद्द किए गए विषयों की पुनरू परीक्षा 29 मार्च, 2025 को संचालित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला-नुंह के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., टपकान-02 (बी-2) की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि.,फिरोजपुर नमक, नुंह-15(बी-1) एवं जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., आगरा चैक, पलवल-33(बी-3) की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि.,जीटी रोड आगरा चैक, पलवल-10(बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा जिला-सिरसा के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., डींग की इतिहास विषय की परीक्षा अब आर.एस.डी.व.मा.वि.सांगवान चैक, डबावली रोड, सिरसा-14 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर करवाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी कक्षा के अनुक्रमांक 3025094385 की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा वैश्य.व.मा.वि., दिनोद गेट, भिवानी-26(बी-1) परीक्षा केन्द्र पर 29 मार्च, 2025 को आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सम्बन्धित विद्यालय मुखियाओं को ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। परीक्षाओं का समय दोपहर 12ः30 बजे से सायं 03ः30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12ः00 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा। इसके पश्चात् परीक्षार्थियों का केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं, ऐसे परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए अनुक्रमांक अनुसार ही निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केन्द्र पर पंहुचना सुनिश्चित करें। सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में व विद्यालय आई.डी. कार्डध्मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें। परीक्षार्थी अधिक जानकारी हेतु अपने सम्बन्धित विद्यालय में समय रहते सम्पर्क करें।

विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत 25 विधायकों को 1- 1 करोड़ रुपए की राशि की जारी – मुख्यमंत्री’
शेष बचे हुए विधायक भी अपने- अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की सूची भिजवाएं, ताकि उन्हें भी जल्द राशि जारी की जा सके
चंडीगढ, 20 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ- सबका विकास – सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलते हुए विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत हरियाणा में 25 विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए विधायकों को 1-1 करोड़ रुपये की निधि जारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में बोल रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत शेष बचे हुए विधायक भी अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की सूची भिजवाएं ताकि उन्हें भी यह राशि जल्द से जल्द जारी की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य बजट 2025 -26 में भी सभी विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य करवाने के लिए 5 -5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की गई है। ये राशि 3 किस्तों में दी जाएगी।
मैं जनता से चुनकर आया हूं, मुझे जनता ने विधायक बनाया है, मुझे जनता ने सर्टिफिकेट दिया है इसलिए 5 साल मैं यहां हरियाणा विधानसभाा के सदन में बोलूंगा – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
जब यह (भूपेन्द्र सिंह हुडडा) मुख्यमंत्री थे, तब यह मुझे उठा-उठा कर बाहर भिजवा दिया करते थे, और हमें एक-एक शब्द बोलने के लिए संघर्ष करना पड़ता था – अनिल वि’
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बार-बार खर्चों की बात कर रहे हैं, इसलिए आप बता दो कि किस चीज में खर्च कम किया जाए- विज
राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में एक खेल पर्सन ही वाइस चांसलर होना चाहिए जोकि खिलाडियों की भावना को ज्यादा अच्छी प्रकार से समझ सकेगा – विज
चंडीगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि मैं जनता से चुनकर आया हूं, मुझे जनता ने विधायक बनाया है, मुझे जनता ने सर्टिफिकेट दिया है इसलिए 5 साल मैं यहां हरियाणा विधानसभाा के सदन में बोलूंगा। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुडडा द्वारा बजट के संबंध में उठाए जा रहे मुददों के जवाब में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं आपकी (भूपेन्द्र सिंह हुडडा) वजह से नहीं आया हूं, और आज यह कह रहे हैं कि हमें आप बोलनेे नहीं देंगे, मुझे जनता ने चुनकर यहां पर भेजा है। उन्होंने कहा कि जब यह (भूपेन्द्र सिंह हुडडा) मुख्यमंत्री थे, तब यह मुझे उठा-उठा कर बाहर भिजवा दिया करते थे, तब भी यह (भूपेन्द्र सिंह हुडडा) बोलने नहीं दिया करते थे और हमें एक-एक शब्द बोलने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। उन्होंने सदन में कांग्रेस नेता से सवाल करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बार-बार खर्चों की बात कर रहे हैं, इसलिए आप बता दो कि किस चीज में खर्च कम किया जाए, किस सर्विस में खर्च कम किया जाए, आप बता दो कि स्वास्थ्य में कम करें, शिक्षा में कम करें, कृषि में कम करें, परिवहन में कम करें, किसमें कम करें। उन्होंने कांग्रेस नेता को सलाह देते हुए कहा कि ‘‘खाली विषय उठाने से बात नहीं होती है कि आप खाली विषय उठाओ- खाली मुद्दे उठाओ, उनका समाधान भी बताया जाए कि यहां पर खर्च कम किया जाए’’। श्री विज ने बताया कि हमें कितना आ रहा है वह हमने बजट में बता दिया। इसके अलवा, उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि हम किस चीज में पीछे, वह भी बताया जाए। उन्होंने बजट का जिक्र करते हुए बताया कि कुल बजट में हम ज्यादा है जोकि 2 लाख 5 हजार करोड रुपए का बजट पेश किया गया है। इसलिए आप हमें बताएं कि हम कम कहां पर हैं। इधर, श्री विज ने कहा कि ‘‘राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई गई थी, तब इसका वाइस चांसलर उस समय एक खेल पर्सन कपिल देव को बनाया गया था। उन्होंने बताया कि हम इसके पक्ष में हैं कि खेल पर्सन ही इसका वाइस चांसलर होना चाहिए क्योंकि खिलाडियों की भावना को एक खेल पर्सन हीं ज्यादा अच्छी प्रकार से समझ सकेगा। लेकिन उस समय किसी कारण से केंद्र में ऑब्जेक्शन लग गया था और यूनिवर्सिटी आगे नहीं चल सकी। इसलिए उसको ही देखकर अब यह प्रस्ताव लाया जा रहा है और इस संबंध में सरकार बैठकर सोचेगी’’।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 36000 पात्र परिवारों के खातों में 151 करोड रुपए की पहली किस्त की जारी
डबल इंजन की सरकार लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए निरंतर कर रही कार्य – नायब सिंह सैनी
शहरों, गांवों में पात्र परिवारों को 5 लाख आवास उपलब्ध कराएगी प्रदेश सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत हर घर पर छत देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अपना पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदेश के 36000 पात्र परिवारों के खातों में 151 करोड रुपए की पहली किस्त जारी की। योजना के तहत पहली किस्त के रूप में प्रत्येक पात्र परिवार को मकान बनाने के लिए 45000- 45000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। मुख्यमंत्री द्वारा यह राशि आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में जारी की गई। कार्यक्रम में सभी जिला उपायुक्त और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऑनलाइन जुड़े। श्री नायब सिंह सैनी ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गरीब व्यक्ति का सपना होता है कि उनका अपना घर हो। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में 36000 घर बनने की शुरुआत हो रही है। आज का यह दिवस इन सभी परिवारों के बेहतर भविष्य का अध्याय बनेगा। जब लोग आगे बढ़ेंगे तो देश और प्रदेश भी तरक्की करेगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने संकल्प पत्र में वायदा किया था कि प्रदेश में शहरों और गांव में गरीब परिवारों को 5 लाख आवास उपलब्ध कराएंगे। आज डबल इंजन की सरकार ने इस दिशा में सफल कदम बढ़ा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है। इसे और गति देते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना क्रियान्वित की जा रही है। जहाँ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा घर का सपना साकार करने के लिए प्लाट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत ग्रामीण आँचल में 28815 लाभार्थियों को मकान बनाकर दिए जा चुके हैं तथा 4238 मकान निर्माणाधीन हैं। इसके लिए लाभार्थियों को 414 करोड़ 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 62 गांव में 4532 लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाट उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में जो पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पाए उनके लिए पोर्टल खोल दिया गया है। ऐसे परिवार पोर्टल पर पंजीकरण करके अपने पक्के मकान के सपने को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत यह पंजीकरण भी शुरू हो गया है। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के तहत 76141 लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री आवास योजना – शहरी के तहत 14 शहरों में 15256 परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए 30-30 गज के प्लाट उपलब्ध करवाए गए हैं। इनमें सीवरेज, पानी, सड़क, बिजली आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि 16 शहरों में 15696 प्लॉट पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध करवाने के लिए 17 मार्च 2025 से बुकिंग पोर्टल खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शहरी के तहत एक लाख लोगों ने आवेदन किया है जिसकी वेरिफिकेशन का काम चल रहा है और जल्द ही पात्र को मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्रवासी श्रमिकों को औद्योगिक क्षेत्र में आवास देने की नीति के तहत कार्य जारी’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को औद्योगिक क्षेत्र में आवास देने की नीति भी बनाई है। इसके तहत औद्योगिक सम्पदाओं में डॉरमेट्री और एकल कक्ष जैसे आवासीय परिसरों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सोनीपत में भी किराए पर मकान देने के लिए 1600 फ्लैट का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि वह एक अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करते हुए योजना के तहत उनका पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करवाए ताकि पात्र परिवार को जल्द से जल्द अपना मकान मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत हर घर पर छत देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी और बेहतर कार्य करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हर जन को घर के सपने को साकार करने की दिशा में सकारात्मक कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन, विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक श्री जे गणेशन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
स्पीकर सर, देसी दारू… संसद में बीजेपी सांसद ने सरकार से की ऐसी मांग
हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सदस्य धर्मवीर सिंह ने सरकार से आग्रह किया कि नकली शराब पर अंकुश लगाने के लिए उस तरह की ‘देसी दारू’ को बनाने की अनुमति दी जाए जो पहले जौ, अंगूर और गन्ने के रस से बनती थी।
लम्बे समय से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने तय किया प्रदेश अध्यक्ष का नाम!
क्या रोहतक से डॉ विपिन सांगवान होंगे हरियाणा के नए प्रदेश अध्यक्ष
पुख्ता सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी और डॉ विपिन सांगवान की मीटिंग हुई है और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के लिए उनका नाम लगभग तय हो चुका है केवल औपचारिक घोषणा बाकी है। गौरतलब है कि डॉ विपिन सांगवान राहुल गांधी के करीबियों में आते है। डॉ विपिन सांगवान ऑस्कर ग्रुप्स ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन हैं वे पूर्व में मेडिकल सैल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और युवा कांग्रेस में मेडिकल सैल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।

शहर बहादुरगढ़ के विभिन्न स्थानों पर लगाए नाकों का पुलिस उपायुक्त ने किया दौरा और दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बहादुरगढ़, 20 मार्च, अभीतक:- शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और नशीले पदार्थों के धरपकड़ के लिए पुलिस कमिश्नर की बी सतीश बालन के दिशा निर्देशन पर शहर भर में अलग-अलग 11 स्थानों पर नाकाबंदी की गई है। जिनका वीरवार को पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने निरीक्षण करते हुए नाको पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विशेष तौर पर ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों, बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर विशेष ध्यान देना है। अगर किसी दो पहिया वाहन पर दो या उससे ज्यादा जवान लड़के बैठे होते हैं तो आपको उनकी तलाशी लेनी है ऐसे ही चार पहिया वाहन पर भी विशेष ध्यान रखना है और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच करनी है। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने नाकों पर तैनात कर्मचारियों को उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत की और मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया गया और उन्होंने सभी पुलिस जवानों को अपनी ड्यूटी पूरी सतर्कता व निष्ठा से करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा शांति एवं कानूनी व्यवस्था बनाए रखने को मद्देनजर रखते हुए झज्जर पुलिस द्वारा जिला भर में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके लगाए गए हैं। नाकों पर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए।


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी सम्पूर्ण संपत्ति प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और अपना निजी आवास सार्वजनिक पुस्तकालय के लिए दान करके आजादी के बाद रच दिया इतिहास।
विधान सभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया, संगठन का काम करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपने को समर्पित किया।
भौतिकवादी घोर कलयुग में मुझे याद नहीं आ रहा कि इस प्रकार का आदर्श किसी दूसरे राजनेता ने प्रस्तुत किया हो।
दास कबीर जतन करि ओढी,
ज्यों कीं त्यों धर दीनी चदरिया

एसीपी अखिल कुमार ने गांव लडायन में बुद्धो माता के धार्मिक वार्षिक कार्यक्रम मे खेल के दौरान युवाओं से किया नशे से दूर रहने का आह्वान’
झज्जर, 20 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन और डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के मार्गदर्शन में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत गांव लडायन में मौजूदा व्यक्तियों और खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और खेल कूद में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खेल जगत से संबंध रखने वाले एसीपी अखिल कुमार द्वारा जागरूक किया गया। गांव लडायन में हर वर्ष की तरह होने वाले बुद्धो माता के मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें एसीपी अखिल कुमार भी वहां पहुंचे, जिनका वहां पहुंचने पर गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुलिस एसीपी अखिल कुमार को पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान एसीपी अखिल कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आप भविष्य में देश का नाम रोशन करोगे और युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनोगे। एसीपी अखिल कुमार ने भारी संख्या में एकत्रित हुए गांव के लोगों, नौजवानों और मौजूद खिलाड़ियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है। समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है। शराब, चरस, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, खैनी का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन, अफीम, पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है। इसके बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके।उन्होने खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाते हुए, नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और खेल रहे युवाओ व आमजन को नशे के खिलाफ भी एक कमेटी बनाने के लिए प्रेरित किया और अपील करते हुए कहा कि युवा देश की शान है। युवाओं को नशे से दूर रहकर समाजहित व देशहित में कार्य करने चाहिए वंही युवाओ को खेलो में रुचि लेकर गांव स्तर पर स्टेडियम या खेल मैदान कब्बडी, क्रिकेट,बालीवाल जैसी खेलें खेलनी चाहिए। ओर नशे जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए नशा मुक्त समाज हम सब के मिलकर कार्य करने से ही बनेगा। उन्होने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो पुलिस को सूचना दे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस दौरान मास्टर राजरूप जाखड़, ओमप्रकाश धनखड़, कैप्टन सतपाल जाखड़, सूबेदार चंद्रवीर, सूबेदारधर्मवीर, दिलबाग सिंह, राजेश प्रधान सरपंच प्रतिनिधि सितार सिंह आदि गणमान्य व्यक्तियों सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। जिन्होंने पुलिस प्रशासन का नशे को समाज से दूर करने की इस मुहिम में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

एसीपी अखिल कुमार व यातायात प्रभारी नरेश ने ऑटो चालकों को किसी प्रकार का नशा न करने, यातायात नियम व साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक
झज्जर, 20 मार्च, अभीतक:- वीरवार को पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में एसीपी अखिल कुमार व झज्जर यातायात प्रभारी नरेश कुमार की पुलिस टीम ने झज्जर बस स्टैंड पर ऑटो चालकों को किसी प्रकार का नशा न करने, यातायात नियम, साइबर अपराध के बारे जागरूक करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान एसीपी अखिल कुमार ने ड्राइवर को नशा करने पर होने वाली सामाजिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नशा करने से जहां हमारे शरीर का नाश होता है।वही अगर हम किसी भी प्रकार का वहान नशा करके चलाएंगे तो सामने वाले व अपने सामान की जान माल की हानि हो सकती है। इसलिए कोई भी वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का कोई भी नशा ना करें। अगर आपको कहीं पर भी नशे की खरीद फिरौत करने की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दे।उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से तभी बचा जा सकता है जब हम इसके प्रति जागरूक हो। उन्होंने बताया कि आज का युग टेक्निकल युग है। किसी के भी पास कोई भी ओटीपी मैसेज लिंक किसी अनजान नंबर से आए तो उसे पर क्लिक न करें तथा ओटीपी किसी के साथ साझा ना करें तभी हम साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।उन्होंने आगे बताते हुए कहां की हमें यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए दो पहिया वाहन चलाते समय हमें हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए व चार पहिया वाहन चलाते समय हमें सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए तथा रोड पर बने चिन्हों का पालन करना चाहिए। हम तेज आवाज में म्यूजिक नहीं बजना चाहिए।


विश्व गौरेया दिवस पर विशाल गोरैया चिड़िया का रंगोली रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 20 मार्च, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर विश्व गौरेया दिवस के अवसर पर विशाल गोरैया चिड़िया का रंगोली रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि विश्व गौरैया दिवसश् पहली बार वर्ष 2010 में मनाया गया था। यह दिवस प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को पूरी दुनिया में गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।
एक-दो दशक पहले हमारे घर-आंगन में फुदकने वाली गौरैया आज विलुप्ति के कगार पर है। इस नन्हें से परिंदे को बचाने के लिए ही पिछले तीन सालों से प्रत्येक 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं, ताकि लोग इस नन्हीं-सी चिड़िया के संरक्षण के प्रति जागरूक हो सकें। भारत में गौरैया की संख्या लगातार घटती ही जा रही है। कुछ वर्षों पहले आसानी से दिख जाने वाला यह पक्षी अब तेजी से विलुप्त हो रहा है। दिल्ली में तो गौरैया इस कदर दुर्लभ हो गई है कि ढूंढे से भी ये पक्षी नहीं मिलता, इसलिए वर्ष 2012 में दिल्ली सरकार ने इसे राज्य-पक्षी घोषित कर दिया। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने मौजूद रहकर संकल्प लिया कि गोरैया चिड़िया की रक्षा हेतु अन्न व जल मुहिया करवाते रहंगे।
सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी के रद्द हुए विषयों की पुनः परीक्षा आयोजित होगी 27 व 29 मार्च को-बोर्ड अध्यक्ष
रेवाड़ी, 20 मार्च, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2025 में कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द विषयों की पुनरू परीक्षा 27 व सीनियर सैकेण्डरी की 29 मार्च को दोपहर 12ः30 से सायं 03ः30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। इस परीक्षा मेें 2,044 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त सीनियर सैकेण्डरी के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने के कारण मुख्य परीक्षा में प्रविष्ट नहीं हो सके थे, ऐसे परीक्षार्थियों की परीक्षा भी 29 मार्च को दोपहर 12ः30 से सायं 03ः30 बजे संचालित होगी।
सैकेण्डरी परीक्षा के रद्द हुए विषयों की पुनरू परीक्षा के लिए केंद्र
परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण सैकेण्डरी परीक्षा के रद्द किए गए विषयों की पुनरू परीक्षा 27 मार्च, 2025 को करवाई जाएगी। विस्तृत जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि जिला भिवानी के रा.क.व.मा.वि., चांग-01 परीक्षा केंद्र की संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, ड्रांईग व संगीत विषयों की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि., नजदीक सामान्य अस्पताल, भिवानी-07(बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी। उन्होंने बताया कि जिला-झज्जर के परीक्षा केन्द्र राजकीय हाई स्कूल, गंगटान परीक्षा केंद्र की गणित (आधार व मानक) विषय की परीक्षा अब वैदिक.क.व.मा.वि., झज्जर-15 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर, परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., डावला-1 (बी-1) की गणित (मानक) विषय की परीक्षा एस.डी.व.मा.वि., झज्जर-11 (बी-1) तथा जिला जिला-नुंह के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., पुन्हाना-03 (बी-1) परीक्षा केंद्र की गणित (मानक व आधार) विषय की परीक्षा रा.व.मा.वि.,फिरोजपुर नमक, नुंह-15(बी-1) एवं जिला-पलवल के परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., होडल-09(बी-1) की गणित(मानक व आधार) विषय की परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., जीटी रोड आगरा चैंक पलवल-10(बी-1), परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., होडल-10 (बी-2) की गणित(आधार व मानक) विषय की परीक्षा अब डीजी खान हिन्दु व.मा.वि., रेलवे रोड पलवल-05 (बी-2) 27 मार्च, 2025 को करवाई जाएगी।
सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के रद्द हुए विषयों की पुनः परीक्षा के लिए केंद्र
इस प्रकार सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के रद्द किए गए विषयों की पुनरू परीक्षा 29 मार्च, 2025 को संचालित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला-नुंह के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., टपकान-02 (बी-2) की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा अब रा.व.मा.वि.,फिरोजपुर नमक, नुंह-15 (बी-1) एवं जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., आगरा चैक, पलवल-33 (बी-3) की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा अब रा.क.व.मा.वि.,जीटी रोड आगरा चैक, पलवल-10 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा जिला-सिरसा के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., डींग की इतिहास विषय की परीक्षा अब आर.एस.डी.व.मा.वि.सांगवान चैक, डबावली रोड, सिरसा-14 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर करवाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी कक्षा के अनुक्रमांक 3025094385 की अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा वैश्य.व.मा.वि., दिनोद गेट, भिवानी-26(बी-1) परीक्षा केन्द्र पर 29 मार्च, 2025 को आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सम्बन्धित विद्यालय मुखियाओं को ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। परीक्षाओं का समय दोपहर 12ः30 बजे से सायं 03ः30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12ः00 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा। इसके पश्चात् परीक्षार्थियों का केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं, ऐसे परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए अनुक्रमांक अनुसार ही निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केन्द्र पर पंहुचना सुनिश्चित करें। सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में व विद्यालय आई.डी. कार्डध्मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें। परीक्षार्थी अधिक जानकारी हेतु अपने सम्बन्धित विद्यालय में समय रहते सम्पर्क करें।


सरकारी लेनदेन करने वाले विभिन्न बैंक व ट्रेजरी कार्यालय 31 मार्च मध्य रात्रि 12 बजे तक खुलेंगे, डीसी ने जारी किए आदेश
रेवाड़ी, 20 मार्च, अभीतक:- वित्तीय वर्ष 2024-2025 के समापन के मद्देनजर सरकारी राशि का लेनदेन करने वाले विभिन्न बैंक व कोषागार देय भुगतान प्राप्त करने एवं वितरित करने के लिए 31 मार्च 2025 को मध्यरात्रि 12 बजे तक खुले रहेगें। डीसी अभिषेक मीणा ने पंजाब वित्तीय नियम भाग-1 के नियम 3.40 नोट (5) एवं 3.65 (ए) अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किये हैं। उन्होंने आदेश में कहा कि जिला रेवाड़ी की बैंक शाखा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रेवाड़ी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बावल व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कोसली, एलडीएम पंजाब नैशनल बैंक रेवाड़ी तथा ट्रेजरी कार्यालय रेवाड़ी, सब-ट्रेजरी कार्यालय बावल व सब-ट्रेजरी कार्यालय कोसली, 31 मार्च 2025 को मध्य रात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगें।

रेवाड़ी में समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए डीसी अभिषेक मीणा।
प्रशासन और जनता के बीच शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहा – समाधान शिविर
शिकायतों का त्वरित हो रहा समाधान, आमजन का बढ़ रहा भरोसा
डीसी अभिषेक मीणा ने की जन सुनवाई
रेवाड़ी, 20 मार्च, अभीतक:- हरियाणा सरकार की जन केंद्रित पहल के तहत मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए डीसी अभिषेक मीणा प्रत्येक कार्य दिवस पर लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर के माध्यम से जन सुनवाई कर रहे हैं। गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में डीसी मीणा ने एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह व सीटीएम प्रीति रावत के साथ नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी ने शिविर के आयोजन को और प्रभावी बनाया। शिविर में नागरिकों ने पेयजल आपूर्ति, बिजली कटौती, प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियां, परिवार पहचान पत्र अपडेशन जैसी शिकायतें दर्ज कीं। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निपटारा तत्काल प्रभाव से किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और समाधान शिविर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। शिविर में ग्रामीण विकास, शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व, बैंकिंग आदि से संबंधित शिकायतें भी दर्ज हुई जिन्हें साथ साथ समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर अपलोड भी किया गया ताकि निर्धारित समयावधि में संबंधित विभाग से फीडबैक भी लिया जा सके। डीसी ने कहा कि जनता के लिए हरियाणा सरकार की इस नई पहल से प्रशासन और जनता के बीच शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम समाधान शिविर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का महत्व इस बात में निहित है कि यह प्रशासन और आमजन के बीच की दूरी को कम कर रहा है। यह न केवल शिकायतों के त्वरित समाधान का मंच प्रदान करता है, बल्कि सरकारी योजनाओं और सेवाओं के प्रति लोगों का भरोसा भी बढ़ाता है।


रेवाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के मद्देनजर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का संदेश सुनते डीसी अभिषेक मीणा व अन्य अधिकारीगण। रेवाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के सर्वे के लिए दिशा निर्देश देते डीसी अभिषेक मीणा। साथ हैं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार।
गरीब व आवासहीन परिवारों की पहचान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे शुरू – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- गरीब एवं आवासहीन परिवार खुद सर्वे कर उठा सकते हैं योजना का लाभ
पूरी हो रही हर आस- मिल रहा है लाभार्थियों को पक्का आवास
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री का संदेश भी सुना
रेवाड़ी, 20 मार्च, अभीतक:- भारत सरकार व हरियाणा सरकार की संयुक्त पहल से जिला में गरीब व आवासहीन परिवारों की पहचान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे शुरू कर दिया गया है। अब कोई भी परिवार प्रदेश में आवासहीन नहीं होगा, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा जारी की गई पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता की पहली किश्त जारी कार्यक्रम से जुड़ने उपरांत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। डीसी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का संदेश सुना और योजना के मद्देनजर प्रभावी ढंग से कदम उठाने का आश्वासन दिया। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार की सकारात्मक सोच के फलीभूत अब पूरी हो रही है हर आस और मिल रहा है लाभार्थियों को पक्का आवास। उन्होंने कहा कि जिला में अब कोई भी परिवार आवासहीन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी आवासहीन ग्रामीण परिवार अपने मोबाइल से स्वयं कुछ प्रक्रिया को पूरी करके अपने घर का सर्वे कर सकता है और सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकता है। सर्वे करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को अपने मोबाइल में दो जरूरी ऐप डाउनलोड करनी होंगी। सर्वे करने के लिए आवास प्लस ऐप 2024 (।ूंेचसने 2024 ।चच) तथा चेहरे की पहचान के लिए आधार फेस आरडी ऐप (।ंकींत थ्ंबम त्क् ।चच) के नाम से दो ऐप उपलब्ध हैं।
पात्र परिवार उठाएं योजना का लाभ – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिनके मकान कच्चे, टूटे हुए या जिनके मकानों में दरारें आई हुई हैं, खुद का पक्का घर नहीं है, जर्जर हालत में है या जो वास्तव में आवास योजना के लिए जरूरतमंद हैं, वे सभी परिवारों सर्वे कर इस योजना का लाभ जरुर उठाएं। परिवार द्वारा सर्वे किये जाने के बाद उस परिवार का सर्वे ऑनलाइन सर्वेयर को भेजा जाएगा। जिसके बाद गाँव के लिए नियुक्त सरकारी सर्वेयर आपके घर का निरीक्षण करेगा और सत्यापन पूरा होने के बाद आवास योजना का लाभ उस परिवार को दे दिया जाएगा। डीसी ने सभी ग्रामीणों से अपील करते कहा है कि अपने अपने गांव के जरूरतमंद परिवारों की मदद करें और सरकार की इस योजना का लाभ उठाने में उनकी सहायता अवश्य करें। इस अवसर पर जिला परिषद एवं जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, पीओ अर्जुन गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
कैसे करें सर्वे, पूरी प्रक्रिया जाने स्टेप बाय स्टेप
जिला परिषद एवं जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सबसे पहले उक्त दोनों ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें। ऐप इनस्टॉल करने के बाद सबसे पहले सर्वे करने के लिए आवास प्लस ऐप 2024 (।ूंेचसने 2024 ।चच) खोलें। ऐप खोलकर सेल्फ सर्वे (ैमस िैनतअमल) विकल्प चुनें। अपना आधार नंबर डालें और आगे बढ़ें। उसके बाद ई-केवाईसी (म्-ज्ञल्ब्) को पूरा करें और अपनी सेल्फी लें और आँख झपकाएं (म्लम ठसपदा) ताकि म-ज्ञल्ब् पूरी हो सके। अगले स्टेप में अपनी लोकेशन चुनें जैसे कि कौन सा राज्य, जिला, तहसील और गाँव है, का चयन करें। फिर लाभार्थी की जानकारी भरें (सभी सदस्यों की जानकारी भरनी है)। तत्पश्चात उस परिवार के मुखिया का आधार नंबर डालें जिसका सर्वे करना है। सभी जरूरी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट करें। इसके लिए नरेगा जॉब कार्ड अनिवार्य है। अगर किसी के पास नरेगा जॉब कार्ड नहीं हैं तो पहले नरेगा जॉब कार्ड बनवा लें। अगले स्टेप में लाभार्थी और मकान की फोटो लें। लाभार्थी की आखिरी सेल्फी लें। मकान की दो तस्वीरें लेंरू एक फोटो में जहाँ वह अभी रह रहा है और दूसरी फोटो में जहाँ नया मकान बनना है। उसके बाद बैंक खाते का विवरण भरें जिसमें लाभार्थी का बैंक खाता नंबर उपलब्ध हो। एक मोबाइल से केवल एक ही सर्वे किया जा सकता है। सभी जानकारी सही-सही भरें, ताकि भविष्य में कोई समस्या न आए।

प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025 के लिए 31 मार्च तक करें आवेदन – डीसी
विजेता को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित
रेवाड़ी, 20 मार्च, अभीतक:- आयुष मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन व्यक्तियों और संगठनों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग के प्रचार-प्रसार और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक विजेता को 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति और संगठन ( https://innovateindia.mygov.in/pm&yoga&awards&2025/ ) के माध्यम से 31 मार्च 2025 तक आवेदन या नामांकन कर सकते हैं।