Haryana Abhitak News 22/03/25

 

 


एसी बना बम, कंप्रेशर फटने से दो बच्चों सहित 4 की मौत
बहादुरगढ़, 22 मार्च, अभीतक:- बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 के एक मकान में शनिवार को सायंकाल एसी का कंप्रेशर फटने से जोरदार धमाका हुआ और धमाके बाद आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। कंप्रेशर फटने के धमाके की आवाज करीब 1 किलोमीटर दूर तक लोगों ने सुनी। आसपास के लोगों का कहना है कि दो बार धमाके हुए पहले हलका धमाका हुआ और कुछ पल बाद ही जोरदार धमाका हुआ। आसपास के लोग धमाके के बाद जब उस मकान में पहुंचे तो मकान से धुआं निकल रहा था और आग लगी हुई थी। जैसे-तैसे लोगों ने मकान का दरवाजा तोड़कर मकान में रह रहे लोगों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दो बच्चों सहित चार लोग मौत की नींद सो चुके थे। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार की उपरांत पीजीआइएमएस रोहतक रेफर किया गया है। घटना की सूचना के तुरंत बाद डीसीपी मयंक मिश्रा, एसीपी व एसएचओ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। व एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। देर सायं समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी थी और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ भेजे गए। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का महिला की पहचान 38 वर्षीय अमनीत कौर के रूप में हुई है, जो णमाके वाले मकान नंबर 312 में रह रही थी जबकि मृतक व्यक्ति की पहचान हरपाल पुत्र हरि सिंह भगवती गार्डन, उत्तम नगर दिल्ली के रूप में हुई है। हादसे में मरने वालों में एक 15 वर्षीय लड़का व 6 वर्षीय लड़की भी शामिल है। एक अन्य व्यक्ति झुलसने के कारण घायल हुआ है, जिसे पीजीएमएस रोहतक रेफर किया गया है। बताया जाता है कि हादसा एसी का कंप्रेशर फटने से हुआ है। बताया यह भी जाता है कि जिस मकान में कंप्रेशर फटने का हादसा हुआ ह,ै उसके मालिक द्वारा रेंट एग्रीमंेट अमनीत कौर के नाम पर किया हुआ है।

 

एल. ए. स्कूल में मनाया गया विश्व जल दिवस
झज्जऱ, 22 मार्च, अभीतक:- एल.ए. सी.सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर-9, झज्जर में विश्व जल दिवस मनाया गया। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने एक विशाल पृथ्वी के रेखाचित्र के माध्यम से जल के महत्व को प्रदर्शित किया। इस रंगोली में विश्व मनाचित्र के माध्यम से दिखाया कि हम सबके पास पृथ्वी के अलावा कोई दूसरा ग्रह नहीं है। हमें पानी को बचाकर,जीवन को बचाना होगा। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि विश्व जल संरक्षण को सबसे पहले 22 मार्च,1993 में सयुंक्त राष्ट्र के आह्वान पर पूरे विश्व भर में मनाया गया था। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने सभी बच्चों को जल है तो कल है के नारे को बुलंद करके,शपथ लेने का आग्रह किया। उन्होनें कहा कि हम पानी को व्यर्थ में नहीं बहाएंगे,पानी की बूंद-बून्द को बचाएंगे । स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान ने इस कार्यक्रम की समस्त रूप रेखा तैयार की।

शिक्षक की भूमिका सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि विद्यार्थी को सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनाना भी है – बलराज फौगाट
झज्जऱ, 22 मार्च, अभीतक:- शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण और आनंदमय शिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, सीबीएसई द्वारा “हैप्पी क्लासरूम” विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन संस्कार सभागार, एचडी पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ में किया गया। जिसमें शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रशिक्षण सत्र के प्रमुख प्रशिक्षक डॉ. अनुराधा छाबड़ा और रचना यादव रहीं, जिन्होंने शिक्षकों को कक्षा में सकारात्मक वातावरण बनाए रखने, छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने और प्रभावी शिक्षण विधियों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षण सत्र में ‘हैप्पी क्लासरूम’ की अवधारणा को विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि एक शिक्षक की भूमिका सिर्फ ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए कक्षा का वातावरण सुखद और प्रेरणादायक बनाना भी है। उन्होंने सकारात्मक संवाद, सहानुभूति, नवाचार और कक्षा में समावेशी शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को विभिन्न व्यावहारिक गतिविधियों, समूह चर्चाओं और केस स्टडीज के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया, जिससे वे कक्षा में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने और तनावमुक्त माहौल तैयार करने के प्रभावी उपाय सीख सके। प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को यह भी बताया कि मानसिक स्वास्थ्य और प्रसन्नता से जुड़े सिद्धांतों को शिक्षा प्रणाली में शामिल करना क्यों आवश्यक है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बलराज फौगाट ने कहा, “एक शिक्षक ही वह माध्यम है जो समाज की दिशा तय करता है। यदि शिक्षक खुशहाल और प्रेरणादायक होंगे, तो वे छात्रों के विकास में भी सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।” उन्होनें कहा कि शिक्षक की भूमिका बालक के जीवन में एक अहम रोल रखती है। जब शिक्षक किसी विद्यार्थी को मोटीवेट करता है, उसकी पीठ थपथपाता है तो विद्यार्थी सीखने की ओर दौड़ता है और अध्यापक के द्वारा दी गई की शाबाशी उसको मनचाहे मुकाम तक पहुंचाती है। शिक्षक की शाबाशी बच्चे को बड़ी सफलता दिलाने में सहायक होती है। आज का जो शिक्षक है उसका इस आधुनिक जमाने में अत्यधिक दायित्व बनता है। माता-पिता भी जो अपने बच्चे में बदलाव की उम्मीद रखते हैं या बच्चे की सफलता के सपने देखते हैं वे अध्यापक के प्रयास को अधिक महत्व देते हैं। लेकिन मैं अभिभावक को भी कहना चाहूंगा कि वो अपने बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करें, उन पर निगरानी रखें और जिम्मेदार नागरिक बनने में सहयोग दें। आज की जो सीबीएसई सीबीपी वर्कशॉप थी जिसका बहुत ही खास टॉपिक था हैप्पी क्लास रुम। यदि क्लास रूम में खुशी होगी, उल्लास होगा, बच्चे के क्लास रूम में सीखने का वातावरण होगा, ज्वायफुल माहौल होगा, उत्सव की तरह होगा तो बच्चा ज्यादा सीखेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे को सिखाने से पहले शिक्षक उसके साथ सौहार्दपूर्ण मेलजोल स्थापित करें क्योंकि कनेक्शन बिफोर करेक्शन सबसे कारगर सिद्धांत है। नए सत्र की शुरुआत होने जा रही है सभी बच्चे जो पिछली कक्षा में नहीं कर पाए अगली कक्षा में बेहतर करने का संकल्प लें, जब आपका बच्चा श्रेष्ठ है तो सर्वश्रेष्ठ स्कूल का ही चयन करें और जो दिखावेपन के विज्ञापन हैं उन पर भरोसा न करें बल्कि उन्होनें कहा कि स्कूल वही बड़ा और अच्छा होता है जिसका शिक्षक समर्पित, प्रशिक्षित और मेहनती होता है। शिक्षक से स्कूल बड़ा बनता है, भवन से स्कूल बड़ा नहीं बनता। अच्छा स्कूल वही है जिसके अध्यापक अच्छे हों, अच्छा अध्यापक वह है जो बच्चों की भावना को समझ सके और बच्चे को अपना बालक समझकर पढाए। आप अपने बच्चे का दाखिला करवाने से पहले स्कूल के एनवायरमेंट, स्कूल द्वारा दी गई सुविधाएं और शिक्षक से अवश्य मिलें। प्राचार्या नमिता दास ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह एक समग्र विकास प्रक्रिया होनी चाहिए, जिसमें शिक्षक और छात्र दोनों आनंदपूर्वक सीखें। प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने वाले शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा। उन्होंने सीबीएसई द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं में भाग लेने की इच्छा जताई। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षकों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

झज्जर स्थित गुरुकुल के 109 वें वार्षिकोत्सव में अपना संबोधन देते हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा।

गुरुकुल व आधुनिक शिक्षा पद्धति का समन्वय स्थापित करने में सरकार सजग रूमहिपाल ढांडा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा-गुरुकुल शिक्षा अपने आप में गुरुकुल पद्धति का गौरवमय इतिहास
झज्जर गुरुकुल महाविद्यालय के 109 वें दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
शिक्षा मंत्री ने गुरुकुल स्थित पुरातत्व संग्रहालय का किया अवलोकन
झज्जऱ, 22 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति व आधुनिक शिक्षा पद्धति का समन्वय स्थापित करने की दिशा में सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। युवाओं में संस्कारों का समावेश कराने में जहां गुरुकुल शिक्षा प्रणाली की सक्रिय भागीदारी है वहीं आधुनिक शिक्षा पद्धति बदलते परिवेश के साथ सर्वांगीण विकास में सहयोगी है। शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा शनिवार को झज्जर गुरुकुल महाविद्यालय के 109वें वार्षिक उत्सव और 23 वें स्वामी ओमानंद सरस्वती स्मृति दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। शिक्षा मंत्री ने गुरुकुल महाविद्यालय के पुनरुद्धारक स्वामी ओमानन्द सरस्वती को नमन करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अपने गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाते हुए महान विभूतियों के दिखाए मार्ग को अपनाकर जनकल्याण में अपना दायित्व निभा रही है। इससे पहले गुरुकुल महाविद्यालय झज्जर के आचार्य विजयपाल ने शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए गुरुकुल की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।
व्यक्तित्व निर्माण में गुरुकुल का अहम योगदान
वार्षिक उत्सव में शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांढा ने कहा कि देश के निर्माण और आजादी की लड़ाई में गुरुकुल पद्धति का बहुत बड़ा योगदान रहा है। सबकी सोच है कि इस गुरुकुल पद्धति को किस प्रकार से मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश सर्वांगीण विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण में गुरुकुल पद्धति का अहम योगदान है, हमें इस पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए।

मुख्य अतिथि को स्मृति चिंह स्वरूप समतोला भेंट करते गुरुकुल के आचार्य देवव्रत। गुरूकुल स्थित संग्रहालय का अवलोकन करते हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा। वार्षिकोत्सव में मलखंभ विधा का अभ्यास करते गुरुकुल के ब्रहचारी।

नई शिक्षा पद्धति पर कार्य कर रही है सरकार
मंत्री ढांडा ने कहा कि आधुनिकता के दौर में सरकार की ओर से नई शिक्षा पद्धति पर कार्य किया जा रहा है और इस शिक्षा प्रणाली में अध्ययन कार्य के साथ ही कौशल विकास, संस्कारों का समावेश, स्थानीय भाषाओं को विकसित करने के साथ ही योग शिक्षा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य सुधार में भी कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रयास कर रही है कि गुरुकुल शिक्षा व प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में सामंजस्य स्थापित हो। उन्होंने गुरुकुल में स्थित संग्रहालय का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में ब्रहचारियों ने मलखंभ,समतोला सहित अन्य विधाओं का सराहनीय अभ्यास किया। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से पांच लाख रुपए गुरुकुल को देने की घोषणा भी की। उन्होंने संचालक आचार्य विजयपाल द्वारा गुरुकुल के लिए एथलेटिक,मलखंभ व तीरंदाजी नर्सरी स्थापित करने की मांग की मजबूत पैरवी करते हुए पूरा कराने के लिए आश्वस्त किया। गुरुकुल महाविद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को समतोला भेंट किया गया।
यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मिकी, आचार्य देवव्रत, प्रधान महेंद्र सिंह धनखड़, मंत्री राजबीर छिकारा, रामवीर शास्त्री, उमेद आर्य, कृष्ण शास्त्री, डॉ जितेंद्र सिंह, रोहतास तेवतिया, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़, कोषाध्यक्ष हरीप्रकाश यादव के अलावा जिला प्रशासन की ओर से सीटीएम रविंद्र मलिक, एसीपी अनिल कुमार, डीईओ राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बहादुरगढ’
झज्जर में झोटों की लड़ाई में चली गोलियां
हारने लगा भैंसा तो मालिक ने दूसरे को जेली मारी,
विरोध पर फायरिंग कर दी
मांडोठी गांव की है घटना

बहादुरगढ
कूड़े के ढेर के बाद आग की लपटों से परेशान बहादुरगढ़
कुछ अज्ञात लोगों ने रात के समय शहर में कई जगह कूड़े में लगाई आग
सफाई कर्मचारियों की लगातार 5 वें दिन हड़ताल जारी
बहादुरगढ़ में वेतन न मिलने से नाराज है सफाई कर्मचारी


श्री राम पाठशाला भिवानी में नवनिर्मित दो भव्य ब्लॉकों के लोकार्पण समारोह हुआ
भिवानी, 22 मार्च, अभीतक:- पिछले चार दशकों से भी अधिक समय से संचालित निःशुल्क सेवाएं दे रहे श्री राम पाठशाला भिवानी में नवनिर्मित दो भव्य ब्लॉकों के लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर श्री राम पाठशाला चैरिटी ट्रस्ट भिवानी के संचालक, मैनेजमेंट व स्कूल प्रिंसिपल एवं उपस्थित गणमान्य बंधुओ को हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्कूल प्रशाशन द्वारा ब्लॉकों के उद्घाटन पर करवाए गए पवित्र हवन यज्ञ में शामिल होना सौभाग्य की बात रही। श्री सुरेंद्र जैन, रमेश बंसल,प्रमोद कुमार मिंदुका, अजय सर्राफ ने मैनेजमेंट द्वारा दिए गए मान सम्मान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

कर्मचारी की किसी भी जिले में ही लगेगी मार्किंग ड्यूटी-बोर्ड अध्यक्ष मूल्यांकन ड्यूटी के लिए बोर्ड चेयरमैन की अध्यक्षता में कमेटी गठित विशेष परिस्थिति में ही कमेटी तय करेगी अध्यापकों की ड्यूटी’
भिवानी, 22 मार्च, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.)पवन कुमार ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर ’अब गृह जिले में बोर्ड ड्यूटी देंगे शिक्षक चेयरमैन दी मंजूरी’, ’ मांग मंजूर… अब गृह जिले में बोर्ड ड्यूटी देंगे शिक्षक’ के संदर्भ में प्रसारितध्प्रकाशित खबर पूर्णतः असत्य व निराधार है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं समापन की ओर है। बोर्ड अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की ओर कार्य कर रहा है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.)पवन कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड कार्यालय में देर शाम एक बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि बोर्ड 2 अप्रैल से अपनी मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके लिए लगातार उन्हें कई अध्यापक यूनियन के प्रतिवेदन मिल रहे हैं कि गृह जिले में अध्यापकों से मार्किंग का कार्य करवाया जाए। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है। ऐसा करने से पूरे प्रदेश भर में चल रही बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी जो कि सही नहीं है। बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि समय पर परिणाम घोषित करना शिक्षा बोर्ड की प्राथमिकता रहेगी, इसके लिए बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए ड्यूटी लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि किसी दूसरे जिले से अध्यापकों की ड्यूटी लगानी पड़ी तो इसके लिए पहले कमेटी से नियमानुसार राय ली जाएगी। कमेटी के प्रस्ताव के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि प्रतिदिन काफी कर्मचारियों के प्रतिवेदन मिल रहे हैं कि उनकी ड्यूटी उनके गृह जिले में लगा दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा बोर्ड के नियमों में नहीं है इसलिए विशेष परिस्थिति में ही बोर्ड इस पर विचार करेगा।


भीमेश्वरी देवी मेला में बच्चों के बाल उतरवाने व धर्मशाला भवन के लिए खुली बोली 27 मार्च को’
बेरी, 22 मार्च, अभीतक:- धर्मनगरी बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मेला मार्च-अप्रैल 2025 को लेकर मेला में नवजात शिशुओ के मुंडन ( बाल उत्तरवाने) और बाहरी मंदिर के समीप धर्मशाला भवन के लिए खुली बोली गुरुवार 27 मार्च को सुबह 11 बजे नगरपालिका कार्यालय बेरी में होगी। यह जानकारी नगरपालिका सचिव ललित गोयल ने शनिवार को यहां दी। सचिव ने स्पष्ट किया कि बोली की सभी शर्तें किसी भी कार्यदिवस में नगरपालिका आफिस में देखी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता निर्धारित समय व स्थान पर पहुँच कर नवजात शिशुओ के मुंडन ( बाल उतरवाने) और बाहरी मंदिर के समीप धर्मशाला भवन के लिए खुली बोली में भाग लें सकते हैं। सचिव ने इच्छुक बोलीदाताओं से खुली बोली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।

झज्जर में एजेंसियां नहीं कर रही सरसो खरीद
नमी का बहाना, हैंडलिंग एजेंट न बनने के कारण रूकी खरीद
झज्जऱ, 22 मार्च, अभीतक:- जिले में अब तक करीब एक हजार क्विंटल सरसों मंडियों में आ चुकी है, लेकिन किसी भी आढ़ती और एजेंसी की ओर से एक भी दाने की खरीद नहीं की गई है। एजेंसियों की ओर सरसों न खरीदने का कारण नमी बताई जा रही है। जबकि हैंडलिंग एजेंट न बनने के कारण भी खरीद नहीं की जा रही। एजेंसियों को खरीद पर ढ़ाई प्रतिशत कमीशन मिलता है। झज्जर में सरसों की खरीद के लिए 5 मंडियां बनाई गई हैं। जहां पर किसानों की सरसों लाई जाती है। झज्जर की मंडियों में सरसों बेचने के लिए किसान आ रहे हैं लेकिन खरीद न होने के कारण कई किसान सरसों वापिस ले जाते हैं तो कई किसान जानकार आढ़ती के पास सरसों डाल कर चले जाते हैं। झज्जर की मंडियों में अब तक करीब एक हजार क्विंटल सरसों आ चुकी है लेकिन अभी आढ़ती और एजेंसी की ओर से एक भी दाना सरसों का नहीं खरीदा गया है। एजेंसी की ओर सरसों न खरीदने का कारण नमी बताई जा रही है। जबकि सरकार के निर्देश पर 15 मार्च से सरसों खरीद शुरू की जानी चाहिए थी। सरसों की खरीद को लकर आढ़तियों में कमीशन को लेकर रोष है और बार बार कमीशन बढ़ौतरी की मांग भी कर चुके हैं। आढ़तियों को खरीद एजेंसी वेयर हाउस से 1.25 प्रतिशत कमीशन जबकि हैफेड दिया जा रहा है। पहले आढ़तियों को ढ़ाई प्रितशत कमीशन मिलता था। आढ़तियों का कहना है कि एजेंसियां हमारा कमीशन खाती हैं। किसानों की सरसों की फसल की खरीद के लिए सरकार की ओर से नैफड़ केंद्रीय खरीद एजेंसी को दिए गए हैं। जो कि ढ़ाई प्रतिशत के कमीशन पर हरियाणा में हैफेड और वेयर हाउस से खरीद करवाती है। एक सप्ताह से एजेंसियां सरसों की खरीद नहीं कर रही हैं। झज्जर जिले में करीब हजार क्विंटल सरसों मंडियों में पड़ी है लेकिन एजेंसियों के हैंडलिंग एजेंट न बनने के कारण अभी तक खरीद को शुरू नहीं किया गया है। सरसों खरीद न होने के कारण अत्यधिक मात्रा में नमी होना भी बताया जा रहा है।

 

अम्बाला कैंट शहीद स्मारक के फूड कोर्ट दिए जाएंगे लीज पर
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने टेंडर किए आमंत्रित
टेंडर लगाने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल
झज्जऱ, 22 मार्च, अभीतक:- आजादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रान्ति में शहीद हुए वीरों की याद में अंबाला कैंट में (अंबाला कैंट-दिल्ली) नेशनल हाईवे 44 पर आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वीर शहीदों की याद में बनाया जा रहा यह स्मारक एशिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा, जिसमें प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होगा। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इस स्मारक के 8 फूड कोर्टस को लीज पर देने हेतु मजमदकमते.ीतल.दपब.पद पर एक टेंडर लगाकर बोलियां आमंत्रित की गई हैं जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। इस टैंडर की आईडी 2025ऋभ्त्ल्ऋ433265ऋ1 है तथा इसके दस्तावेज व अन्य शर्ते वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।


विश्व जल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जल संरक्षण का आयोजन’
वर्तमान दौर में जल संरक्षण के उपायों को अपनाना नितांत आवश्यक’
बेरी, 22 मार्च, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में ‘विश्व जल दिवस’ के अवसर पर उपमंडल के गांव बाकरा में खंड स्तरीय जल संरक्षण अभियान एवं श्कैच द रेनश् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का खंड स्तर पर लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कमेटी के सदस्य राजेंद्र कुमार जांगड़ा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का बीडीपीओ राजा राम व सरपंच नीलम ने स्वागत किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व जल दिवस का आयोजन इस बात का प्रतीक है कि जल हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे संरक्षित रखना अनिवार्य है। उन्होंने एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए बताया कि वर्ष 2050 तक देश की 50 प्रतिशत आबादी को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। इसलिए जल संरक्षण के उपायों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। जल का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करना चाहिए। इस अवसर पर बीडीपीओ राजा राम ने स्वच्छ जल पीने और गंदे पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत धांधलान के स्टेडियम में सोखते गड्ढे के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। इसी प्रकार, ग्राम पंचायत गोधड़ी में स्कूल एवं आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायत सफीपुर में स्टेडियम के पास भी सोखते गड्ढे के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। खंड समन्वयक पूनम सैनी ने भी ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सफाई कर्मचारी सीता को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों से उन्होंने अपील की कि वे खुले नलों पर टोंटियां लगाएं और कैच द रेन अभियान के तहत वर्षा जल संचयन को प्राथमिकता दें। उन्होंने छात्रों को जल संरक्षण पर तकनीकी शिक्षा के तहत प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र, सरपंच पहाड़ीपुर सुनील, सरपंच धांधलान किरशन कुमार, सरपंच गोधड़ी मनबीर, सरपंच सफीपुर संदीप कुमार, स्वयंसेवी यादराम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बबीता, स्वयं सहायता समूह की सदस्य पूजा व शीला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

गाड़ी चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू, आरोपी से चोरी शुदा गाड़ी, वारदात में प्रयोग स्कूटी व 13500 रुपये बरामद’
बहादुरगढ़, 22 मार्च, अभीतक:- थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से गाड़ी व नगदी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि मनोज निवासी आसौदा टोडरान ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 19 मार्च 2025 को अपनी गाड़ी को सब्जी मंडी बहादुरगढ़ दुकान मे खड़ी की थी। जिसको मैंने कुछ समय बाद देखा तो वहां पर नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता नहीं मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही तकदीर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अर्जुन निवासी बहराना जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराई गई गाड़ी, वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी व गाड़ी में से चुराए गए पैसों में से13500 रूप बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि यह स्कूटी उसने वारदात करने से सात आठ दिन पहले मेडिकल मोड रोहतक से चोरी की थी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


झज्जर विशाल मेगामार्ट के मालिक की हत्या करने के मामले में 5000 रूपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
आरोपी पर पहले भी आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले हैं दर्ज
झज्जऱ, 22 मार्च, अभीतक:- विशाल मेगामार्ट के मालिक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में काफी समय से फरार चल रहे 5000 रूपये के इनामी आरोपी को थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव कुमार ने बताया कि सुमित निवासी बेरी ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने व मेरे मामा अशोक ने भगत सिंह चैक झज्जर पर विशाल मेगामार्ट के नाम से शोरूम कर रखा है। दिनांक 17 मई 2019 को श्याम के समय मेरे मामा शोरूम के मैन गेट के पास मौजूद थे। इतनी ही देर में तीन नौजवान लड़के आए और आते ही बारी बारी करके अपने हथियार से मेरे मामा पर गोली चला दी। और तीनों आरोपी मौका से फरार हो गई। मेरे मामा को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने वांछित आरोपियों की धर पकड़ करने तथा अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में वांछित आरोपी को थाना में तैनात उप निरीक्षक जगबीर की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए अनिल निवासी अच्छेज पहाड़ीपुर जिला झज्जर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी पर पुलिस रोहतक रेंज के आईजी द्वारा 5000 का इनाम 20 जनवरी 2023 को घोषित किया गया था। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। आरोपी पर आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें से थाना बेरी के क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने, दादा सिरसा के मंदिर से मूर्ति चोरी करने, चोरी के समय चोट मारने, धमकी देने के मामले दर्ज हैं वहीं जिला भिवानी, रोहतक में मैं भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिला चरखी दादरी में 2010 में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में भी आरोपी फरार चल रहा था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दियागया।

जीएमडी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जीएमडी अस्पताल ने जारी किया ग्रामीण हेल्थ कार्ड
90 दिनों में 90 गांवों को दिया जाएगा स्वास्थ्य लाभ
चिकित्सकों की पांच सदस्य टीम गांव – गांव में जाकर देगी स्वास्थ्य लाभ
ग्रामीण हेल्थ कार्ड लाने वालों को मिलेगी पांच तरह की सुविधा
ग्रामीण हेल्थ कार्ड लाने वाले को पांच तरह की ओपीडी में मिलेगी सुविधा
प्रसूति मिलेगी विशेष छूट
सेक्टर 5 में बीएमजी मॉल के सामने स्थित है जीएमडी अस्पताल
इस मौके पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन डॉ सोनिया वर्मा, डॉ सुरेंद्र वर्मा एडवोकेट
उषा कुमारी मौजूद रहे।


पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया मतदाता सूची अपडेट करने का निर्णय – डीसी
मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 11 अप्रैल को, 18 अप्रैल तक दर्ज करवाए जा सकेंगे दावे एवं आपत्तियां’
13 मई को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन – डीसी’
रेवाड़ी, 22 मार्च, अभीतक:- हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच, सरपंच व सदस्य पंचायत समिति के प्रस्तावित उप चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची को अपडेट करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि जिला की पंचायती राज संस्थाओं के 22 पंच, 1 सरपंच व 1 सदस्य पंचायत समीति के चुनाव प्रस्तावित हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से 12 सितंबर 2024 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार अपडेट मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवलोकन के लिए मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 11 अप्रैल को किया जाएगा, यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में कोई दावा या आपत्ति है तो वह 18 अप्रैल 2025 सायं 4 बजे तक अपना दावा या आपत्ति जमा करा सकता है। इसके उपरांत प्राप्त होने वाले दावें एवं आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल 2025 तक दावों एवं आपत्तियों का निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल 2025 तक जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) के निर्णय के विरुद्ध डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील दायर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 6 मई 2025 तक अपीलेट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत 13 मई 2025 को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा।

 

समीक्षा बैठक में डिविजनल रेलवे मैनेजर के न पहुंचने पर भड़क गए कैबिनेट मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 22 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इसमें अंबाला रेलवे मंडल के डिविजनल रेलवे मैनेजर विनोद भाटिया के न पहुंचने पर भड़क गए। क्त्ड स्थान पर पहुंचे डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर (क्ब्ड) को खूब खरीखोटी सुनाई। यहां तक कह दिया कि क्या डीआरएम को बैठक में आने में शर्म आती है? अगर कोई इश्यू है तो कैसे डिस्कस करें, क्या आप इस पर जवाब दे सकते हैं। दरअसल, अंबाला छावनी अनिल विज का विधानसभा क्षेत्र है। क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर मंत्री नाराज थे और शनिवार को 17 विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक दोपहर 12 बजे अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बुलाई गई थी। सभी अधिकारियों को होमवर्क करके आने को कहा गया था।। इस दौरान डीआरएम के बैठक में न आने पर अनिल विज नाराज हो गए। डीआरएम की जगह सीनियर डीसीएम बैठक में पहुंच गए थे।

मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा प्रदेश के लिए इस बार ऐतिहासिक बजट पेश किया – विपुल गोयल
चंडीगढ़, 22 मार्च, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा प्रदेश के लिए इस बार ऐतिहासिक बजट पेश किया है। इसमें सभी वर्गों का अच्छे से ध्यान रखा गया है। इसमें उद्योगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। वहीं इसी बीच कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हिसार एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। विपुल गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल अप्रैल में हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। विपुल गोयल ने कहा कि एयरपोर्ट के दूसरे चरण का काम करीब पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट को लेकर अलायंस एयर के साथ समझौता हो गया है। इस एयरपोर्ट से 5 शहरों के लिए फ्लाइट्स की शुरूआत हो जाएगी। जानें किन 5 शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ान। जानकारी के अनुसार हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। नाइट लैंडिंग के लिए कैट-टू लाइट्स लगाई गई हैं। हालांकि, लैंडिंग इंस्ट्रूमेंट सिस्टम को अभी लगाया जाएगा। मंत्री विपुल गोयल ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि श्जो नेता एयरपोर्ट को लाइसेंस नहीं मिलने पर सांसदी छोड़ने की बात कर रहे थे, अब उन्हें अपने वादे पर कायम रहना चाहिए।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 : आवेदन शुरू
पीएमएवाई-शहरी योजना से जरूरतमंदों को मिलेगा किफायती आवास : डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने योजना का लाभ उठाने के लिए किया पात्र लोगों को प्रेरित
डीसी ने अधिकारियों को कहा योजना का हो प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन
रेवाड़ी, 22 मार्च, अभीतक:-  जरूरतमंद पात्र नागरिकों के आवास के सपने को साकार करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह योजना शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। ऐसे में सम्बंधित विभागीय अधिकारी इस योजना के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन में अपना दायित्व निभाएं। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी लघु सचिवालय सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। डीसी अभिषेक मीणा ने योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास प्रदान करना है, जिससे वे बेहतर जीवन जी सकें। योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र नागरिक pmaymis.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। आवेदन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण व अन्य जरूरी दस्तावेजों होने जरूरी हैं। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, अधिक जानकारी के लिए स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत सस्ते और किफायती घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे शहरी गरीबों को सुरक्षित और स्थायी आश्रय मिल सके। यह योजना गरीबों के लिए सिर्फ एक छत देने तक सीमित नहीं है बल्कि यह उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का भी एक प्रयास है। डीसी ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी योजना के पात्र लोगों को जोड़ते हुए उन्हें आशियाना प्रदान करने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में पीएमएवाई-शहरी योजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते डीसी अभिषेक मीणा ।

अम्बाला कैंट शहीद स्मारक के फूड कोर्ट दिए जाएंगे लीज पर : निदेशक डा.सैनी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने टेंडर किए आमंत्रित
टेंडर लगाने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल
रेवाड़ी, 22 मार्च, अभीतक:- भारत की आजादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रान्ति में अपने अदम्य साहस का परिचय देकर अपनी वीरता दिखाने वाले एवं शहीद हुए वीरों की शहादत को नमन करने व उनकी शौर्य गाथा की यादगार में अंबाला कैंट में (अंबाला कैंट-दिल्ली) नेशनल हाईवे 44 पर आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। यह एशिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा, जिसमें प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होगा। शहीद स्मारक के निदेशक डा.कुलदीप सैनी ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इस स्मारक के 8 फूड कोर्टस को लीज पर देने हेतु etenders.hry.nic.in पर एक टेंडर लगाकर बोलियां आमंत्रित की गई हैं जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है। इस टैंडर की आईडी 2025_HRY_433265_1 है तथा इसके दस्तावेज व अन्य शर्ते वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती हैं।


सीएचसी बावल में दिव्यांग जांच कल्याण शिविर 24 को : सचिव
रेडक्रॉस सोसायटी सचिव महेश गुप्ता ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 22 मार्च, अभीतक:- जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से सोमवार, 24 मार्च को बावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग जांच कल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा। रेडक्रास सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी रेवाड़ी के अध्यक्ष एवं डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में सोसायटी व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के साथ ही सहायक उत्पादन केंद्र नई दिल्ली के सहयोग से दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए मोटराइज्ड देने हेतु यह शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में शारीरिक तौर पर 50 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड देने हेतु आवश्यक जांच व फार्म भरने की सभी प्रक्रियाएं मौके पर ही पूरी कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी सेवाएं बिल्कुल निशुल्क रहेंगी। ऐसे में दिव्यांगजन अपने साथ अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी व अपनी दिव्यांगता दर्शाते दो फोटो व यूडीआईडी कार्ड साथ लाएं। उन्होंने बताया कि जांच शिविर के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01274-224837 पर अथवा सतीश कुमार लिंबमेकर के मोबाइल नंबर 9466358881 पर संपर्क किया जा सकता है। सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि जिस परिवार, गांव, स्कूल में 50 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन हैं तो वे इस शिविर में पहुंचकर सरकार की योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *