विज्ञान के क्वांटम सिद्धांत से भी सटीक है संत नितानंद का भक्ति साहित्य- रामनाथ झा
झज्जर, 24 मार्च, अभीतक:- भारतीय ज्ञान परंपरा पश्चिम के विज्ञान से कहीं ज्यादा जनोपकारी है। इस ज्ञान के अन्वेषक ऋषि मुनियों में संत नितानंद का नाम सबसे ऊपर आता है। उनके सुमिरन व साध के अंगों में भारतीय ज्ञान परंपरा का सही प्रस्तुतीकरण है जो विज्ञान के क्वांटम के सिद्धांत से कहीं ज्यादा सार्थक दिखाई देते है। ये उद्गार माजरा दूबलधन स्थित जाटेला धाम में राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के चिंतक व महान विचारक प्रोफेसर रामनाथ झा ने व्यक्त किए। प्रोफेसर रामनाथ झा ने कहा कि इस ज्ञान संपदा के कारण ही भारत को विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त था। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पीठाधीश्वर महंत राजेंद्र दास ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि संत नितानंद वाणी प्रचार प्रसार समिति व साधसंगत नितानंद महाराज के ब्रह्म ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भारतीय ज्ञान परंपरा की अनुपम देन आयुर्विज्ञान है। संत नितानंद की याद में विश्व स्तरीय आयुर्विज्ञान संस्थान मानव सेवा को समर्पित होगा, जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में आयुर्वेद के नुस्खो और मेडिकल के नवाचार से असाध्य रोगो की सफल चिकित्सा होगी। माजरा दूबलधन स्थित तपोभूमि जटेला धाम में स्वामी नितानंद वाणी प्रचार प्रसार समिति एवं जनता कॉलेज चरखी दादरी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
यह संगोष्ठी उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा अनुमोदित स्वामी नितानंद की वाणी: मूल्य चिंतन और सार्थकता विषय पर आयोजित की गई
स्वामी नितानंद महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जनता महाविद्यालय चरखी दादरी के प्राचार्य डॉ यशवीर सिंह ने संगोष्ठी का परिचय प्रस्तुत किया। दूसरे सत्र के बीज वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पूरन चंद टंडन जी ने संत नितानंद कृत सत्य सिद्धांत प्रकाश में सामाजिकता का बोध, सहजता में गहनता, विद्या माया, अविद्या माया, प्रकृति प्रदत्त भोजन आदि विषयों पर विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि संतों की वाणियों में जीवन जीने की कला है। संत नितानंद की वाणी का प्रचार प्रसार हेतु उन्होंने अनेक सुझाव भी दिए। संस्कार विश्वविद्यालय पाटोदा झज्जर के प्रोफेसर डॉक्टर दयानंद कादयान ने श्भारतीय ज्ञान परंपरा कोष में संत नितानंद के योगदानश् नामक शोध पत्र पढ़ा, जिसमें सत्य सिद्धांत प्रकाश के अध्यात्म ज्ञान की भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार पर सार्थक विवेचना की गई। संत नितानंद के साहित्य की एनईपी- 2020 के लिए पाठ्कचर्या में विश्वविद्यालय स्तर पर पढ़ाने की सार्थकता का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया। जानेमन इतिहासकार प्रोफेसर मनमोहन शर्मा ने अपनी शोध प्रस्तुति में सरदार भगत सिंह यशपाल और चंद्रशेखर के रोहतक में क्रांतिकारी गतिविधियों के इतिहास को आदर्श ढंग से प्रस्तुत किया उनके मंदोदरी की मांग वगैरा मत से उन क्रांतिकारियों से गहरे संबंध थे, तीनों क्रांतिकारियों को मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगोष्ठी में डॉ. हेमलता शर्मा, डॉ .किरण, डॉ. सुमन कुंडू, डॉ. महेश कुमार, शोधार्थी आशु, मनीषा, पूजा, सुनीता, रजनी, प्रीति आदि 50 प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। डॉ मनमोहन शर्मा ने सभी अतिथियों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों और साध संगत का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणी प्रचार प्रसार के जब्बर सिंह, मास्टर चाँद सिंह, मास्टर राजबीर सिंह,कप्तान राज सिंह,होशियर सिंह, डॉ. अजय कादयान, डॉ. लक्ष्मी नारायण, डॉ. महेंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा।
विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में हरियाणा वन विभाग की तरफ से पर्यावरण जागृती कैंप का आयोजन किया गया झज्जर, 24 मार्च, अभीतक:- सोमवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में हरियाणा वन विभाग की तरफ से पर्यावरण जागृती कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आज के मुख्य अतिथि के रूप में फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर हितेश डागर मौजूद रहे। स्कूल के प्रांगण में पहुंचने पर वन्य अधिकारी हितेश डागर व उनकी टीम का स्कूल की एनसीसी कैडेट्स टीम द्वारा सलामी देकर व स्कूल प्रबंधक श्री बलवंत सिंह द्वारा फूल माला पहनाकर व बुक्का देकर स्वागत किया गया। वन टीम के सदस्यों द्वारा वन आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 11 कक्षा की छात्रा लक्ष्मी ने प्रथम स्थान हासिल किया व दसवीं कक्षा की छात्रा लक्षिता ने द्वितीय स्थान हासिल किया और दसवीं क्लास की छात्रा महिमा ने तृतीय स्थान हासिल किया और तन्वी ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। इसके बाद वन अधिकारी महोदय जी ने बच्चों को पेड़ पौधों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी कि किस प्रकार से पेड़ हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं जिससे हमें शुद्ध वायु मिल सके जो हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे हम एक-एक पेड़ लगाकर अपने पर्यावरण को संरक्षित रख सकते हैं और कहीं भी आग लगने पर वन्य टीम को सूचित करके पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। कोरोना काल में जब ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई थी तब हमें पर्यावरण संरक्षण की महता के बारे में पता चला था। कोरोना काल में जब प्रदूषण ना मात्र ही था तब हमने देखा कि कैसे हमारा आसमान बिल्कुल नीला व साफ हो गया था। उन्होंने प्रबंधक श्री बलवंत सिंह के बधाई देते हुए कहा कि आपके विद्यालय में काफी हरियाली है और अपने विद्यालय को चार हाउस में बांट कर पेड़ पौधों की सुरक्षा का जिम्मा लिया हुआ है। वन विभाग हरियाणा द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों व स्टाफ के सदस्यों को भोजन भी कराया गया। अंत में प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर हितेश डागर व उनके सहयोगी टीम का विद्यालय में पधारने का धन्यवाद किया। और उन्हें विद्यालय का स्मृति चिन्ह देकर व शाल भेंट करके सम्मानित किया।
हरियाणा के युवा इनोवेटर मोहित यादव करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में टेक्नोलॉजी और नेतृत्व का चमकता सितारा
न्यू इंडिया की टेक क्रांति में नरेंद्र मोदी के विश्वास को साकार करते मोहित यादव – आत्मनिर्भर भारत की असली तस्वीर
जहां नरेंद्र मोदी करेंगे स्टार्टअप महाकुंभ का उद्घाटन, वहीं मोहित यादव बनेंगे भारत के डिजिटल स्वाभिमान और वैश्विक नेतृत्व का प्रतीक
भिवानी, 24 मार्च, अभीतक:- भारत के युवा टेक्नोलॉजिस्ट और उद्यमी मोहित यादव एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराने को तैयार हैं। हरियाणा के भिवानी जिले से ताल्लुक रखने वाले मोहित यादव को स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है कृ यह कार्यक्रम भारत सरकार और स्टार्टअप इंडिया की अगुवाई में 3-5 अप्रैल 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप और नवाचार सम्मेलनों में से एक है, जिसमें दुनिया भर से निवेशक, उद्योग जगत के नेता और नीति-निर्माता शामिल होंगे।
एक गांव से वैश्विक मंच तक: मोहित यादव की अद्वितीय यात्रा
मोहित यादव की कहानी सिर्फ एक स्टार्टअप संस्थापक की नहीं, बल्कि नए भारत के आत्मविश्वास और नवाचार की कहानी है। गांव भागेश्वरी, हरियाणा से निकलकर, आज वह भारत के उन चुनिंदा युवाओं में हैं, जो तकनीक के माध्यम से वैश्विक बदलाव का नेतृत्व कर रहे हैं। मोहित एमके ऐप क्रिएटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ हैं – एक तेजी से बढ़ती टेक स्टार्टअप जो एआई, रोबोटिक्स और डेटा साइंस में अत्याधुनिक समाधान प्रदान करती है। उनकी कंपनी ने दुनिया के 1,000 से अधिक क्लाइंट्स को सर्विस दी है, जिनमें GE, Disney, Red Cross और Bharat Matrimony जैसे नाम शामिल हैं।
एआई तकनीक में क्रांतिरू दुर्घटना रहित भविष्य की ओर एक कदम
मोहित यादव द्वारा विकसित किया गया एआई आधारित ऑटोमैटिक व्हीकल सेफ्टी सॉफ्टवेयर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है। इस सॉफ्टवेयर को कार में इंस्टॉल करने के बाद वाहन स्वतः किसी भी दुर्घटना को टालने में सक्षम हो जाता है। इस तकनीक की तारीफ खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की है, और टाटा मोटर्स, नासा और गुगल जैसी विश्व की दिग्गज कंपनियां इसके साथ काम करने के लिए इच्छुक हैं।
मोहित जैसे युवा भारत के भविष्य की दिशा तय कर रहे हैं। उनका इनोवेशन भारत को वैश्विक टेक्नोलॉजी लीडर बना रहा है – नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री
स्टार्टअप महाकुंभ 2025: वैश्विक मंच पर भारत की नई पहचान
यह आयोजन Startup India, DPIIT और उद्योग संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत और दुनिया भर के 10,000़ स्टार्टअप्स, 1,000़ निवेशक, Fortune 500 कंपनियों के CEO और नीति-निर्माता शामिल हो रहे हैं।
स्टार्टअप महाकुंभ का उद्देश्य है
भारत के नवाचारों को वैश्विक निवेश से जोड़ना
युवाओं को नेतृत्व और तकनीकी क्रांति में भागीदारी देना
मेड इन इंडिया से लीड बाय इंडिया की ओर बढ़ना
इस मंच पर भाग लेना न केवल एक गौरव की बात है, बल्कि भारत की वैश्विक नेतृत्व की दिशा में निर्णायक कदम है।
मोहित यादव बोले: अब भारत सिर्फ देखेगा नहीं, दिशा देगा
स्टार्टअप महाकुंभ जैसे प्लेटफॉर्म भारत की असली ताकत को दुनिया के सामने लाते हैं कृ हमारे युवा, हमारी सोच और हमारी टेक्नोलॉजी। यहां आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मैं अपने देश की सोच और समाधान को दुनिया के साथ साझा कर सकता हूँ।
सम्मान और उपलब्धियाँ ( National & Global Recognitions)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2024
भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार द्वारा भारत के युवा टेकप्रेन्योर 2023
इकोनॉमिक टाइम्स समूह द्वारा उभरता हुआ स्टार्टअप ऑफ द ईयर- 2023
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इनोवेटिव स्टार्टअप ऑफ द ईयर- 2023
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा गौरव पुरस्कार – 2023
स्टार्टअप इंडिया द्वारा टेक स्टार्टअप ऑफ द ईयर- 2022
सोहा अली खान द्वारा एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर- 2020
मंदिरा बेदी द्वारा एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर- 2021
मलाईका अरोड़ा द्वारा एआई टेक्नोलॉजी में एक्सीलेंस – 2021
दो बार TED स्पीकर – आईआईटी रुड़की और आईआईटी इंदौर
सबसे अधिक पेटेंट फाइलिंग के लिए भारत सरकार का विशेष पुरस्कार
डीसी प्रदीप दहिया।
रूपेशवर धाम सुबाना में हॉल निर्माण के लिए सीएम घोषणा की ग्रांट जारी – डीसी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने महाशिवरात्रि के दिन सुबाना में ग्रामीणों की मांग पर की थी घोषणा
मुख्यमंत्री ने जिला झज्जर में तीन नेक कार्यों के लिए कुल 15 लाख की धनराशि स्वैच्छिक कोष से की जारी
झज्जर, 24 मार्च, अभीतक:- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन सुबाना गांव में ग्रामीणों की मांग पर रूपेशवर धाम में हॉल के निर्माण के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा की थी। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी 26 फरवरी को पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव श्री औमप्रकाश धनखड़ के बेटे के शादी समारोह में ढ़ाकला आए थे। ढाकला गांव से वापसी पर सुबाना गांव से गुजरते समय ग्रामीणों के अनुरोध पर माननीय मुख्यमंत्री जी गांव में आयोजित धार्मिक भंडारे में पहुंचे, सामूहिक धार्मिक भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और ग्रामीणों का कुशलक्षेम जाना। इसी दौरान ग्रामीणों ने रूपेशवर धाम में हॉल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से ग्रांट देने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने तत्काल हाल के निर्माण के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। डीसी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने अपने स्वैच्छिक कोष से रूपेशवर धाम में हॉल निर्माण के लिए घोषित पांच लाख रूपये की धनराशि जारी कर दी है। यह धनराशि उपमंडल अधिकारी (ना) झज्जर के पास पहुंच गई है। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बादली हलके के कासनी गांव स्थित सत साहिब कुश्ती क्लब में रेसलिंग हॉल के निर्माण व रेसलिंग मैट खरीदने के लिए पांच लाख रूपये की धनराशि अपने स्वैच्छिक कोष से जारी की है। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने स्वैच्छिक कोष से बहादुरगढ़ खंड के नूना माजरा गांव में स्थित नक्षत्र एजुकेशनल सोसायटी द्वारा दिव्यांग (मूक बधिर) बच्चों के लिए संचालित स्कूल में पुनर्वास एवं निःशुल्क शिक्षा के लिए पांच लाख रूपये की धनराशि जारी की है। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उपरोक्त परोपकारी कार्यों के लिए जारी की गई कुल 15 लाख धनराशि को संबंधित संस्थाओं के साथ मिलकर बिना किसी देरी के उचित तरीके से उपयोग करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
सलोनी शर्मा, एडीसी
डी प्लान की राशि को खर्च करने में जिला तीसरे स्थान पर
जिले के समुचित विकास को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध: एडीसी
झज्जर, 24 मार्च, अभीतक:- डिस्ट्रिक्ट प्लान स्कीम (डी प्लान) के तहत विकास कार्यों पर राशि खर्च करने के मामले में जिला प्रशासन पूरे प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जिले को आवंटित 15.12 करोड़ रुपये की राशि में से 24 मार्च तक 10.57 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जो कुल आवंटन का करीब 70 प्रतिशत है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन की विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया के कुशल दिशा-निर्देशन में डी प्लान के तहत सभी कार्यों को तय समय सीमा के भीतर बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा रहा है। डी प्लान स्कीम के तहत जिले में गली व चैपालों का निर्माण, स्कूलों में शेड का निर्माण, सामुदायिक केंद्रों व श्मशान घाटों का जीर्णोद्धार, और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है।एडीसी ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान डी प्लान के तहत अभी तक 238 विकास कार्यों की रिपोर्ट कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 196 विकास कार्य ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हैं व 42 कार्य शहरी विकास से जुड़े हैं। इन कार्यों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जिला प्रशासन और सभी संबंधित विभागों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। हमारा लक्ष्य है कि आवंटित राशि का शत-प्रतिशत उपयोग समय पर हो, ताकि जिले के हर कोने में विकास की गति तेज हो शेष राशि को भी जल्द से जल्द खर्च करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि जिला विकास के मामले में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए विकास के उच्चतम पैमाने को हासिल करें।
डीसी प्रदीप दहिया।
हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने के लिए जिले के सरकारी स्कूलों में चलेगा प्रवेश उत्सव
प्रवेश उत्सव से हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने की पहल
झज्जर, 24 मार्च, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ष्प्रवेश उत्सवष् कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 23 मार्च से शुरु हो चुकी है व आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने बताया कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुपालन में पूर्व प्राथमिक से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना का कार्य पूरी सक्रियता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनईपी-2020 में 2030 तक 100ः नामांकन और उच्चतर शिक्षा में नामांकन दर को 28ः से बढ़ाकर 50ः करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि ष्प्रवेश उत्सवष् के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 1 अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा स्कूलों द्वारा स्कूलों में प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में होर्डिंग व बैनर आदि के द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। श्प्रवेश उत्सवश् के माध्यम से हर बच्चे को स्कूल से जोड़ने और ड्रॉपआउट दर को शून्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी स्कूल मुखियाओं और शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें।
अंबाला कैंट शहीद स्मारक के फूड कोर्ट लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू
15 अप्रैल तक बोली लगाने का समय, 8 फूड कोर्ट को दिया जाएगा लीज पर
झज्जर, 24 मार्च, अभीतक:- आजादी की पहली लड़ाई 1857 के शहीदों की स्मृति में अंबाला कैंट-दिल्ली नेशनल हाईवे 44 पर बन रहे एशिया के सबसे बड़े भव्य शहीद स्मारक में फूड कोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। हरियाणा सरकार ने इस स्मारक के 8 फूड कोर्ट को लीज पर देने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए इच्छुक पक्ष 15 अप्रैल तक अपनी बोलियां लगा सकते हैं। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि यह शहीद स्मारक एशिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा, जो प्रतिदिन हजारों लोगों के आवागमन का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वीर शहीदों की याद में बनाया जा रहा यह स्मारक न केवल इतिहास को जीवंत करेगा। प्रदेश सरकार द्वारा यहां आने वाले लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। इसी दिशा में स्मारक के 8 फूड कोर्ट को लीज पर देने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने टेंडर आमंत्रित किए हैं। डीआईपीआरओ ने आगे बताया कि टेंडर प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है, और इच्छुक पक्ष etenders.hry.nic.in पर जाकर अपनी बोली लगा सकते हैं। टेंडर की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है, और इस टेंडर की आईडी 2025_HRY_433265_1 है। टेंडर से संबंधित सभी दस्तावेज और शर्तें वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने इच्छुक पक्षों से अपील की कि वे समय रहते टेंडर प्रक्रिया में भाग लें
जिला कलेक्टर एवं डीसी प्रदीप दहिया।
नए वित्त वर्ष के लिए कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू
प्रशासन ने प्रस्तावित कलेक्टर रेट पर आमजन से मांगे सुझाव
सुझाव व आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 26 मार्च
झज्जर, 24 मार्च, अभीतक:- जिला कलेक्टर एवं डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर रेट के निर्धारण को लेकर आमजन से सुझाव और आपत्तियाँ आमंत्रित की गई हैं। मुख्य रजिस्ट्रेशन शाखा द्वारा सुझाव और आपत्तियां 26 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। डीसी ने बताया कि संयुक्त सब रजिस्ट्रार झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, मातनहेल, बादली और साल्हावास से प्राप्त वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित कलेक्टर रेट आमजन के सुझावध्ऐतराज के लिए जिला झज्जर की आधिकारिक वेबसाइट (https://jhajjar.nic.in) पर अपलोड कर दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति सुझाव या आपत्ति दर्ज कराना चाहता है, तो वह आगामी 26 मार्च तक लघु सचिवालय, झज्जर स्थित प्रथम तल पर मुख्य रजिस्ट्रेशन शाखा के कमरा नंबर 111 में दर्ज करवा सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तारीख के बाद किसी भी सुझाव या आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। जिला रजिस्ट्रार ने आमजन से अपील की कि वे कलेक्टर रेट निर्धारण को लेकर कोई सुझाव या आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं तो अवश्य दर्ज करवाएं। प्राप्त सुझाव एवं एतराज की सुनवाई उपरांत एक अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे।
समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए डीआरओ प्रमोद चहल।
समस्याओं का त्वरित व प्रभावी समाधान करने में कारगर साबित हो रहे समाधान शिविर: डीसी
जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर, नागरिक उठाएं लाभ
झज्जर, 24 मार्च, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे समाधान शिविर आम नागरिकों और प्रशासन के बीच एक सेतु का काम कर रहे हैं, जो लोगों की समस्याओं को त्वरित और प्रभावी ढंग से हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस व्यवस्था से शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से किया जाता है, जिससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती। इससे समय की बचत होती है और प्रशासन के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ता है। साथ ही, ये शिविर पारदर्शिता को बढ़ावा देते हैं, क्योंकि शिकायतों का समाधान मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाता है। समाधान शिविरों को जिला और उपमंडल स्तर पर नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है, ताकि नागरिकों को सरकारी योजनाओं के लाभ लेने में आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान हो। डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में पुलिस, राजस्व, बैंक, सामाजिक नाया, यूएचबीवीएनएल, ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ी समस्याएं लेकर नागरिक पहुंचे। डीआरओ प्रमोद चहल ने समाधान शिविर में समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में 10 शिकायतें दर्ज हुई। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी शिकायतों पर तुरंत गंभीरता से कार्रवाई करते हुए समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि शिकायतकर्ताओं को राहत मिले।
झज्जर में जल संरक्षण में पंचायतें निभाएंगी अहम भूमिका
2500 सदस्यों को दी जाएगी, 2100 सदस्य ले चुके प्रशिक्षण
झज्जर, 24 मार्च, अभीतक:- झज्जर में ग्रामीण क्षेत्र की एकल जल योजनाओं को अब ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सहयोग से विभाग द्वारा संचालित किया जायेगा। जिसको लेकर ग्राम जल एवं स्वाच्छता कमेटियों को विभाग क ओर से ट्रेनिंग दी जा रही है। अब तक 4 ब्लॉक के करीब 2100 सदस्यों को विभाग की ओर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जल योजनाओं और रखरखाव में पंचायतें अहम भूमिका निभाएं इसलिए ट्रेनिंग दी जा रही है। झज्जर परिमंडल के अधीक्षक अभियंता अमित श्योकन्द ने कहा कि योजना के तहत 1 अप्रैल 2025 से ग्रामीण क्षेत्र कि जल घर एवं ट्यूबवेल आधारित एकल जल योजनाओं का संचालन एवं रखरखाव का जिम्मा ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी के माध्यम से पंचायतों को दिया जा रहा है। योजना के तहत जिले की 107 गांव की जल योजनाओं चिन्हित किया गया है। टाइड बजट से मिलने वाली राशि का 30 प्रतिशत पेयजल मैनेजमेंट के लिए पहले से निर्धारित है। सोमवार को झज्जर स्थित पब्लिक हेल्थ कार्यालय में कमेटी सदस्यों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में मुख्य अतिथि एसई अमित श्योकंद ने कमेटी सदस्यों को जल को संरक्षण करने और गांवों में जल को लेकर आ रही समस्याओं से निपटने के लिए कमटियां तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि अब गांवों में जल संबंधित किसी भी समस्या से निपटने के लिए विभाग और प्रशासन तक जाने से पहले ही आप जरूरत पड़ने पर राशि खर्च कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में पानी कनेक्शन, कनेक्शन हटाना और रि कनेक्शन के जो भी बिल हैं वो राशि कमेटी के खातों में जमा रहेगी जो जरूरत पड़ने पर आप उसका प्रयोग कर सकेंगें।
पंचायतें कर सकेंगी खर्च
जल विभाग की ओर से पंचायतों और कमेटियों को मीटिंग के माध्यम से ट्रेनिंग देने का कार्य किया जा रहा है। संचालन एवं रखरखाव के लिए तीन माह में एक बार पंचायतों को एक मात्रा में निर्धारित राशि किस्त के रूप में दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल बिल के रूप में इकठ्ठा होने वाली राशि भी अब पंचायतें जल योजनाओं के रखरखाव के कार्य पर खर्च कर सकेंगी।
जिले में 250 कमेटियां सभी को जिम्मेदारी
झज्जर जिले में पंचायतों में ग्राम जल एवं स्वच्छता कमेटियां बनाई गई हैं। इन कमेटियों को ही जल की स्वच्छता, संरक्षण के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी कमेटियों को ट्रेनिंग दी जा रही है कि कैसे वे गांव में जल संबंधित समस्याओं से निपटने के लिए बजट तैयार कर उसका प्रयोग कर सकते हैं।
गांव का सरपंच कमेटी का चेयरमैन
जिले के गांवों में जल संरक्षण और समस्याओं से निपटने के लिए बनाई कमेटियों का चेयरमैन गांव के सरपंच को बनाया गया है। जो कि इस कमेटी से संबंधित फैसले विचार विमर्श कर ले सकता है। इस कमेटी के अंदर तीन सरकारी अधिकारी (ग्राम सचिव, जेई पंचायती राज, जेई पब्लिक हेल्थ) शामिल रहेंगे।
कमेटी में कुल 16 सदस्य
ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी में गांव में जल संबंधित समस्याओं से तुरंत निपटने के लिए बनाई गई हैं जिनमें कुल सदस्य 16 हैं। इनमें तीन सरकारी अधिकारी, गांव का सरपंच, गांव की ही तीन पंच महिलाए (एक एससी महिला सदस्य जरूरी), आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, पंप ऑपरेटर, कोई भी यूथ क्लब का सदस्य और गांव का एक जागरूक व्यक्ति शामिल हैं।
गांव में बिल राशि को खर्च कर सकेगी कमेटी
ग्रामीण पेयजल उपभोगताओं द्वारा नया कनेक्शन लेने,पेयजल कनेक्शन कटवाने व पेयजल का री-कनेक्शन लेने के बदले विभाग को दी जाने वाली राशि अब विभाग में जमा होने की बजाय ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के खाते में जमा होगी जिसे कमेटी की सिफारिश पर पंचायतें पेयजल योजना के संचालन एवं रखरखाव पर खर्च कर सकेंगी। झज्जर, माच्छरौली, साल्हावास, मातनहेल ब्लॉक के विभिन्न गांव की खण्ड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी सदस्यों को ट्रेनिंग जल विभाग की ओर से दी जा चुकी है। बेरी ब्लॉक के 10 गांव की एक ट्रेनिंग आयोजित की जा चुकी है। जबकि अन्य लंबित ब्लॉक व गांव की ट्रेनिंग 31 मार्च तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
2500 सदस्यों को ट्रेनिंग का लक्ष्य
एसई अमित श्योकंद ने बताया कि जिले भर में जल सरंक्षण और जल योजनाओं के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है। झज्जर में ग्रामीण क्षेत्र की एकल जल योजनाओं को अब ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सहयोग से विभाग की ओर से 31 मार्च तक ढ़ाई हजार सदस्यों को ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि आने वाले समय में जल को संजोकर रखने और आम जनता को जल आपूर्ति में मददगार साबित हो सके।
झज्जर में लक्की ड्रॉ के नाम पर ठगी
दो माह बाद व्यक्ति की खुली आंखें, 4.74 लाख गंवाए झज्जर, 24 मार्च, अभीतक:- जिले में एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने लक्की ड्रॉ के नाम पर लाखों रूपए की ठग लिए। व्यक्ति के पास फोन पर लक्की ड्रॉ का मैसेज भेजा आर लाखों रूपए जीतने का सपना दिखाकर उसी से लाखों रूपए का फ्रॉड कर दिया। व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मातला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में सत्यवान नाम के व्यक्ति से लक्की ड्रॉ के नाम पर साइबर ठगों ने फ्रॉड किया है। सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास जनवरी में एक अनजान नंबर से कॉलन आया और उसने कहा कि उसका हर्बल आयुर्वेद में 6.9 लाख का लक्की ड्रॉ निकला है। ठग ने उससे रूपए लेने के लिए 6.9 हजार रूपए की फीस भरनी होगी। व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने इसी बहाने से कुल मिलाकर 4.74 लाख रूपए अपने खातों में डलवा लिए और कहा कि 16 जनवरी से 11 फरवरी के बीच लक्की ड्रॉ निकलेगा। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि ठगों से 12 मार्च को फोन पर बात हुई थी उन्होंने कहा कि कल आपके खाते में लक्की ड्रॉ के रूपए आ जाएंगे। उसके बाद से ही साइबर ठग का फोन बंद आ रहा है। व्यक्ति ने ठगों के खिलाफ साइबर पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिछले वर्ष खरीदी थी हर्बल दवाईयां
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसने पिछले साल अक्तूबर महिने में हर्बल कंपनी दवाईयां खरीदी थी। अब जनवरी में किसी अनजान ने फोन किया तो उनकी बातों पर विश्वास कर लिया और ठगी का शिकार हो गया। उसने बताया कि कुछ माह पहले जबकि एक महिला को उसने इस तरह के फ्रॉड का शिकार होने से बचाया था और खुद इनके जाल में फंस गया।
बहादुरगढ़ में 800 टन कूड़ा सड़कों पर
सफाई कर्मचारी धरने पर, मांगों को लेकर अड़े, नहीं हो रही शहर की सफाई
बहादुरगढ, 24 मार्च, अभीतक:- बहादुरगढ़ में 8 दिन से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। शहर की सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। शहर में एक सप्ताह में 800 टन से भी अधिक कूड़ा सड़कों पर पड़ा हुआ है। सफाई कर्मचारी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। बहादुरगढ़ देश की राजधानी से सटा हुआ है जो कि अब कूड़े के ढ़ेर का उठान न होने के कारण शहर की सड़कों पर कूड़ा बिखरा पड़ा हुआ है। शहर की सड़कों पर 800 टन से भी अधिक कूड़ा पड़ा जिसके कारण आमजन का रहना दूभर हो गया है। सड़कों पर जगह जगह पर कूड़ा होने के कारण बीमारियों के फैलने का भी बहादुरगढ़ वासियों को भय सताने लगा है। बहादुरगढ़ शहर में प्रतिदिन सफाई के बाद करीब 50 टन से भी कूड़ा सड़कों से उठाया जाता है। लेकिन पिछले 8 दिन से शहर में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर होने के कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ढ़गमगा गई है। सफाई न होने के कारण बहादुरगढ़ सड़कों पर 800 टन से भी अधिक कूड़ा बिखरा पड़ा हुआ है। बहादुरगढ़ शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नगर परिषद में 200 से भी अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं। अब सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। जिसके कारण शहर की सफाई और कूड़े का उठान पिछले 8 दिन से नहीं हुआ है। बहादुरगढ़ में सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की मानें तो उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता। उनका कहना है कि तीन महीने का वेतन बकाया है। वेतन की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कहीं भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही। इसी वजह से हड़ताल की गई है। कर्मचारियों का कहना है कि वे इस बार किसी के भी आश्वासन पर नहीं मानेंगे। हमें हमारा वेतन दिया जाए। जब तक वेतन नहीं मिलेगा, काम नहीं करेंगे। लोगों का कहना है कि निर्धन कर्मचारियों को वेतन न मिलना और शहर में सफाई व्यवस्था चैपट होना बड़ी नाकामी है। सरकार को इस मामले में संज्ञान लेकर समाधान का रास्ता निकालना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
रेणुका नांदल,एसडीएम एवं प्रशासक नगरपालिका बेरी।
पीएमएवाई-शहरी योजना से जरूरतमंदों को मिलेगा किफायती आवास – एसडीएम
बेरी शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
बेरी, 24 मार्च, अभीतक:- एसडीएम एवं नगरपालिका बेरी की प्रशासक रेणुका नांदल ने बताया कि जरूरतमंद पात्र नागरिकों के आवास के सपने को साकार करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह योजना शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना के तहत सस्ते और किफायती घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे शहरी गरीबों को सुरक्षित और स्थायी आश्रय मिल सके। यह योजना गरीबों के लिए सिर्फ एक छत देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का भी एक प्रयास है। एसडीएम ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास प्रदान करना है, जिससे वे बेहतर जीवन यापन कर सकें।
इस तरह रहेगी आवेदन प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र लाभार्थी pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। आवेदन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण व अन्य जरूरी दस्तावेजों होने जरूरी हैं। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से आवेदन कर सकते हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए स्थानीय नगरपालिका कार्यालय बेरी में संपर्क किया जा सकता है।
बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मेला की तैयारियों को लेकर बैठक आज
बेरी, 24 मार्च, अभीतक:- धर्म नगरी बेरी में आगामी 30 मार्च से शुरू हो रहे माता भीमेश्वरी देवी नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर मिनी सचिवालय बेरी में मंगलवार 25 मार्च को प्रातः 10 बजे अधिकारियों की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रेणुका नांदल करेंगी। सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक मेला की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने लिए चलाया जाएगा सघन नामांकन अभियान
23 मार्च से प्रारम्भ हुई प्रवेश उत्सव के गतिविधियां 30 अप्रैल तक चलेगी
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के मुखियाओं की बैठक आयोजित
बहादुरगढ़, 24 मार्च, अभीतक:- जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, वीरेंद्र मलिक की अध्यक्षता में आज राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहादुरगढ़ में जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा प्रवेश उत्सव मनाने और सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करना था। बैठक में निपुण हरियाणा के जिला समन्वयक डॉ. सुदर्शन पूनिया ने प्रवेश उत्सव के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी और इसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। साथ ही, छात्रों को नई पुस्तकें भी वितरित की जाएंगी। उन्होंने सभी विद्यालय मुखियाओं से नामांकन बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाने, अभिभावकों से मिलकर उन्हें स्कूलों द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, छात्रों की उपलब्धियों और विशेष रूप से निपुण कार्यक्रम के तहत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में ड्रॉपआउट दर शून्य होनी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी छात्र अगली कक्षा में प्रोन्नत हों। डॉ. पूनिया ने कहा कि स्कूलों की गतिविधियों को सोशल मीडिया पर साझा किया जाना चाहिए और जन जागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाना चाहिए। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र मलिक ने बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों से स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए एक ठोस योजना बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें सरकारी स्कूलों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के बारे में समझाना चाहिए। श्री मलिक ने इस अभियान में स्कूल प्रबंधन समितियों के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सेवानिवृत्त शिक्षकों और समाज के अन्य प्रमुख सदस्यों को शामिल करने का सुझाव दिया। उन्होंने इस अभियान में प्रत्येक हितधारक की जिम्मेदारी को भी स्पष्ट किया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक सतदेव राठी ने एसीपी मामलो से संबंधित जानकारी साँझा की। खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नी सहारण ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और उनसे दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस सत्र में नामांकन में वृद्धि हुई है और इसे और बेहतर बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रतिभागियों से परिणाम घोषणा दिवस पर छात्रों को पुरस्कार प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित करने का भी सुझाव दिया। श्रीमती सहरान ने कहा कि ब्लॉक बहादुरगढ़ में कम से कम 10 प्रतिशत नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। खंड संसाधन समन्वयक शेर सिंह ने पोर्टल पर छात्रों और शिक्षकों की दैनिक ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करने और छात्र डेटा को अद्यतन करने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को पोर्टल पर डेटा को समय पर पूरा करना चाहिए ताकि शिक्षा विभाग की योजनाओं को सुचारू रूप से लागू किया जा सके। इस बैठक में सभी प्रतिभागियों ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और नामांकन बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
जिला कलेक्टर एवं डीसी अभिषेक मीणा
अगले वित्त वर्ष के लिए कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू
प्रस्तावित कलैक्टर रेट वेबसाइट पर अपलोड, 30 मार्च तक मांगे गए आपत्ति एवं सुझाव
रेवाड़ी, 24 मार्च, अभीतक:- जिला कलेक्टर एवं डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर रेट के निर्धारण को लेकर आमजन से सुझाव और आपत्तियाँ आमंत्रित की गई हैं। मुख्य रजिस्ट्रेशन शाखा द्वारा सुझाव और आपत्तियां 30 मार्च 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। डीसी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित कलेक्टर रेट आमजन के सुझाव, ऐतराज के लिए जिला रेवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट (https://rewari.nic.in) व jamabandi.nic.ba पर अपलोड कर दिए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति सुझाव या आपत्ति दर्ज कराना चाहता है, तो वह आगामी 30 मार्च तक दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को इस बारे में कोई आपत्ति है या कोई सुझाव देना चाहता है हो तो वह 30 मार्च 2025 तक डीसी कार्यालय के कमरा नंबर 114, कार्यालय की ई-मेल आईडी dcrwr@hry.nic.in व jamabandi.nic.in/ पर दे सकता है।
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तारीख के बाद किसी भी सुझाव या आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आमजन से अपील की कि वे कलेक्टर रेट निर्धारण को लेकर कोई सुझाव या आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं तो सबूत सहित दर्ज करवाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा
गांवों की नई मतदाता सूची तैयार करने के लिए डीसी ने नियुक्त किए ईआरओ
हर ब्लॉक में एक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी को नियुक्त किया
रेवाड़ी, 24 मार्च, अभीतक:- पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के मद्देनजर नई संशोधित मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला के सभी सात खंडों में निर्वाचक पंजीयक अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। इन अधिकारियों की देख-रेख में हर गांव की नई मतदाता सूची तैयार की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने रेवाड़ी ब्लॉक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, बावल में एसडीम बावल उदय सिंह, नाहड़ में एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, धारूहेड़ा में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार, खोल में सीटीएम प्रीति रावत, डहीना में जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल तथा जाटूसाना में जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चैहान को निर्वाचक पंजीयन अधिकारी लगाया गया है। उपायुक्त ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 25 मार्च से 5 अप्रैल तक विधानसभा की वर्तमान वोटर लिस्ट को हर एक गांव के वार्ड अनुसार भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को वार्ड अनुसार हर एक गांव की वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट बूथ पर भिजवा दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 18 अप्रैल तक सभी मतदाताओं से वोटर लिस्ट को लेकर दावे व आपत्तियां आमंत्रित किए जाएंगे। जो युवा 18 साल की आयु पार कर चुके हैं, वे भी अपना नया वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्वाचक पंजीयन अधिकारी को 22 अप्रैल तक इन सभी दावे एवं आपत्तियों का निपटारा करना होगा। कोई मतदाता यदि अपने खंड के निर्वाचक पंजीयक अधिकारी के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह 25 अप्रैल तक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। उपायुक्त कार्यालय की ओर से 6 मई तक सभी अपील का निर्णय सुना कर उनका निपटान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 मई को प्रत्येक खंड के गांव की संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया रेवाड़ी जिला के प्रगतिशील किसानों को
चार किसानों को प्रदेश स्तरीय व दो किसानों को मिले जिला स्तरीय पुरस्कार
लक्की ड्रा से एक किसान को ईनाम मिला मिनी ट्रैक्टर
रेवाड़ी, 24 मार्च, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने करनाल के घरौंडा कस्बा में संपन्न हुए 11 वें मेगा सब्जी एक्सपो-2025 में रेवाड़ी जिला के चार प्रगतिशील किसानों को स्टेट अवार्ड तथा दो किसानों को डिस्ट्रिक्ट लेवल अवार्ड देकर सम्मानित किया है। इन किसानों को सम्मान मिलने से जिला के अन्य किसानों को भी परंपरा से हट कर कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी। जिला बागवानी अधिकारी मंदीप यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 से 23 मार्च तक घरौंडा में आयोजित हुए 11वें मेगा सब्जी एक्सपो-2025 में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया था। जिनमें रेवाड़ी जिला के भी 6 किसान शामिल थे। कुल दिए गए 11 राज्य स्तरीय पुरस्कारों में से चार पुरस्कार रेवाड़ी जिला को दिए गए। जिनमें धारूहेड़ा के संजय यादव को प्राकृतिक खेती का प्रथम पुरस्कार, गांव आलमगीरपुर निवासी रितिक यादव को मशरूम उत्पादन का द्वितीय पुरस्कार, गांव गोपालपुर गाजी की राजबाला को मधुमक्खी पालन व शहद पैकिंग में प्रथम पुरस्कार तथा खुशी एग्रो बावल को आंवला प्रसंस्करण के लिए द्वितीय पुरस्कार दिया गया। मंदीप यादव ने बताया कि डहीना खंड के गांव धवाना निवासी मामचंद को सब्जी की पैदावार के लिए जिला स्तरीय प्रथम पुरस्कार तथा गांवा कोलाना निवासी बिरेंद्र को सब्जी उत्पादन में जिला स्तर पर द्वितीय पुरस्कार दिया गया है। इस सब्जी मेले में लक्की ड्र्रा से निकाले गए ईनाम में रेवाड़ी जिला के गांव नंदरामपुर बास निवासी सूबे सिंह को मिनी ट्रैक्टर मिला है। बागवानी विभाग रेवाड़ी कार्यालय के उद्यान विकास अधिकारी रूप सिंह को उत्कृष्ट अधिकारी का पुरस्कार इस मेले में दिया गया। जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि रेवाड़ी जिला में सब्जियां, फल व औषधीय पौधों की ओर किसानों का रुझान बढ़ता जा रहा है और उम्मीद है कि भविष्य में जिला के किसान इनसे भी ज्यादा कृषि पुरस्कार प्राप्त करेंगे।
रेवाड़ी शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे नगर परिषद व शहर वासी – डीसी
समाधान शिविर में डीसी ने सुनी आम जन की समस्याएं
रेवाड़ी, 24 मार्च, अभीतक:- समाधान शिविर में आम नागरिकों की शिकायतों का निवारण करते हुए डीसी अभिषेक मीणा ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाए। गलियों में कहीं भी कूड़े के ढेर दिखाई नहीं देने चाहिए। शहर के निवासी भी इधर-उधर कूड़ा-कचरा डालने की बजाय अपने आसपास रखे हुए डस्टबिन का प्रयोग करें। सोमवार को लघु सचिवालय परिसर में डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल उन पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजली, नगराधीश प्रीति रावत, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। रेवाड़ी शहर के निवासी प्रीतम लाल ने बताया कि वह अविवाहित है और उसकी आयु 50 वर्ष से अधिक हो चुकी है, लेकिन स्कीम में नाम आने के बावजूद उसे हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर डीसी ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को कह कर मौके पर ही प्रीतम लाल की पेंशन शुरू करवाई। समाधान शिविर में गांव जलियावास के अंदर मुख्य रास्तों पर अवैध कब्जे किए जाने की शिकायत सामने आई। डीसी अभिषेक मीणा ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को इस मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शहर की अंबेडकर कालोनी में गलियों का पुननिर्माण करवाए जाने तथा जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान किए जाने के डीसी ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में स्वच्छ वातावरण को कायम रखने की ओर विशेष ध्यान दें। उन्होंने पॉवर हाऊस के समीप सीवरेज लाइनों की सफाई करवाने के भी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम अमित वर्मा
कोर्ट कैंपस में लोक अदालत का आयोजन 10 मई को – सीजीएम
आम जन को मिलेगा त्वरित न्याय- सीजेएम अमित वर्मा
रेवाड़ी, 24 मार्च, अभीतक:- रेवाड़ी जिला न्यायिक परिसर में दस मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें दोनों पक्षों की सहमति से मुकदमों का निपटारा किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम अमित वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत में आम नागरिकों को कम खर्च में जल्दी न्याय सुलभ होता है। इसलिए जिन लोगों के दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक मामले, मोटर व्हीकल एक्ट, बैंक रिकवरी, राजस्व, बिजली वितरण निगम, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बीमा कंपनी, सहकारी समितियां आदि से संबंधित विवाद न्यायालय में लंबित चले आ रहे हैं, वे अपना मामला अधिवक्ता के माध्यम से लोक अदालत में रख सकते हैं। सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता की निरूशुल्क सेवाएं ले सकते हैं। लोक अदालत में एक बार निर्णय हो जाए तो उसे अंतिम फैसला माना जाता है और इसकी आगे कोई अपील नहीं होती। इसलिए आम नागरिकों को दस मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत का लाभ उठाना चाहिए।
विजिलेंस ने शिक्षा विभाग पंचकूला हेड ऑफिस के क्लर्क को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 24 मार्च, अभीतक:- विजिलेंस ने शिक्षा विभाग पंचकूला हेड ऑफिस के क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट परिसर में विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क कुलदीप शिक्षा विभाग के ही चपरासी भाल सिंह के कोर्ट केस में विभागीय जवाब दाखिल करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट आया था। कोर्ट केस के संबंध में आरोपी क्लर्क ने भाल सिंह के बेटे से 1.60 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। जानकारी के अनुसार गांव चिंदड़ निवासी पियोन भाल सिंह की 1988 में ऑन ड्यूटी मौत हो गई थी। इसके बाद भाल सिंह के बेटे कालूराम ने एक्स-ग्रेशिया के तहत क्लेम करते हुए फतेहाबाद सिविल कोर्ट में केस दायर किया था। कोर्ट केस की सोमवार को सुनवाई थी और शिक्षा विभाग की ओर से पंचकूला हेड ऑफिस से क्लर्क कुलदीप जवाब दाखिल करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट में आया था। क्लर्क कुलदीप सिंह ने कालूराम से उनके पिता के कोर्ट केस के हक में जवाब दाखिल करने की एवज में 1.60 लाख रुपए रिश्वत की मांग की और सोमवार को कोर्ट में जवाब दाखिल करने के दौरान 20 हजार मौके पर देने की बातें हुई थी। कालूराम ने इस पूरे मामले की शिकायत विजिलेंस को दी और विजिलेंस ने आज कोर्ट में आरोपी क्लर्क कुलदीप को कालूराम से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर पहुंचा। फिलहाल आरोपी को विजिलेंस ने अपने हिरासत में ले लिया है और अपनी कार्रवाई में जुटी है। आरोपी से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।
नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण, कॉलोनियों में चलाया गया तोडफोड अभियान
रोहतक, 24 मार्च, अभीतक:- उपायुक्तधीरेंद्र खडगटा ने कहा कि जिला में नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण, कॉलोनियों के विरुद्घ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सेक्टर 7-37 डिवाइडिंग रोड़ एवं चमारिया रोड़ पर लगभग 20 एकड़ में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया। धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि इस अभियान के दौरान दो अवैध कॉलोनियों में कच्चा रोड़ नेटवर्क, 15 नींव, 2 चारदीवारी व 6 निर्माण, सीवरेज लाइन एवं डब्ल्यूबीएम रोड़ को तोड़ा गया। इस अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे अपनी जमा पूंजी को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राजस्व संपदाओं में चिन्हित की गई अवैध कॉलोनियों में किसी तरह की खरीद-फरोख्त न करें। अवैध कॉलोनियों, निर्माण के विरुद्ध तोड़-फोड़ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। जिला में अवैध निर्माण ध् कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलरध्भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा है कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते है।
किसानों को मंडियों में फसले बेचने में दिक्कत न आए – मुख्यमंत्री
चंडीगढ, 24 मार्च, अभीतक:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए गेंहू, सरसों, जौ, चना, मसूर व सूरजमुखी की खरीद करने वाली सभी चारों खरीद एंजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लें, ताकि किसानों को मंडियों में फसले बेचने में दिक्कत न आए। इस बार गेहूं की बंपर पैदावार होने का अनुमान है। इसलिए मंडियों में गेहूं खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर मंडियो में खाली पड़े स्थानों पर बड़े शैडों का निर्माण किया जाए। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज रबी खरीद विपणन सीजन 2025-26 की तैयारियों को लेकर चंडीगढ़ सेक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास में बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत करवाया कि रबी की फसलों की खाद्य, आपूर्ति नागरिक उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा 30 प्रतिशत, हैफेड द्वारा 40 प्रतिशत, हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा 20 प्रतिशत तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 10 प्रतिशत की खरीद की जानी है। इस बार एजेंसियों ने गेहूं खरीद का लक्ष्य 75 लाख मीट्रिक टन रखा है। सरसों की खरीद 15 मार्च से और मसूर की खरीद 20 मार्च से आरंभ हो चुकी है। यह खरीद एक मई तक चलेगी। इसी प्रकार से गेहूं, जौ और चने की खरीद भी एक अप्रैल से आरंभ की जाएगी जबकि सूरजमुखी की खरीद 1 जून से आरंभ होगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर रबी फसलों की खरीद अवधि को 15 से 20 दिन जारी रखने का कार्यक्रम बनाया जाए, ताकि किसानों को फसल बेचने में असुविधा न हो। बैठक में जानकारी दी गई कि वित्त विभागध्भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रबी खरीद विपणन सीजन 2025-26 के लिए 6653.44 करोड़ रुपये की कैश क्रैडिट लिमिट पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है। इसके अलावा बैंकर्स को भी ध्यान रखना होगा कि मंडियों से निकासी गेट पास जारी होने के 48 से 72 घटों में किसानों के खाते में सीधा भुगतान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को कायम रखा जाए। बैठक में बताया कि हरियाणा देश में गेहूं उत्पादन में दूसरे स्थान पर है और लगभग 25 प्रतिशत गेहूं केंद्रीय पुल में हरियाणा देता है। मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी गई कि गेहूं खरीद के लिए प्रदेश में 415 मंडिया, जौ के लिए 25, चने के लिए 11, मसूर के लिए 7, सरसों के लिए 116 और सूरजमुखी के लिए 17 मंडिया संचालित रहेंगी। बैठक में बताया गया कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल, जौ का 1980 रुपये प्रति क्विंटल, चने का 5650 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर का 6700 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों का 5950 रुपये प्रति क्विंटल तथा सूरजमुखी का 7280 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां सभी फसलों की शत प्रतिशत एमएसपी है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में बारदाने की कमी नहीं रहने दी जाए। आढ़तियों से भी कहा जाए कि किसानों को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जाए। मंडियों में किसानों और मजदूरों को खाने की दिक्कत न आए, इसलिए 53 अटल किसान मजदूर कैंटीन संचालित हैं, जहां पर किसानों व मजदूरों को भरपेट भोजन मिलता है। इसके अलावा किसानों व व्यापारियों की शिकायतों के समाधान के लिए एक टोल फ्री किसान कॉल सेंटर संचालित किया जाएगा। प्रदेश की 108 मंडियां ई-नैम प्लेटफार्म से भी जुड़ी हुई हैं। सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि फसलों की खरीद प्रक्रिया की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए पूरे सीजन के दौरान एक टीम गठित की जाए। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरु, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता, वित्त विभाग की विशेष सचिव अमनीत पी कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, एम डी एचवी पीएनअल श्रीमती आशिमा बराड़, कृषि विभाग के महानिदेशक श्री राजनारायण कौशिक और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक श्री राजेश जोगपाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के रोचक रहे मुकाबले
देश भर के 16 विश्वविद्यालयों से लगभग 350 प्रतिभागी खिलाड़ियों ने जमकर अपनी प्रतिभा का दिखाया दम खम
चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की टीम और चैधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की टीम के बीच होगा फाइनल मैच
भिवानी, 24 मार्च, अभीतक:- चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स विभाग द्वारा कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी की अध्यक्षता एवं कुलसचिव डॉ भावना शर्मा की देखरेख एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक के संयोजन में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन महिला हैंडबॉल खिलाड़ियों ने जमकर अपनी प्रतिभा का दम खम दिखाया। चैंपियनशिप के सांयकालीन सत्र में डीन प्रो संजीव कुमार व डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो डीके मदान ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। गौरतलब होगा कि भिवानी को खेलों का हब और मिनी क्यूबा कहा जाता है। यहां के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक मेडल जीतकर देश की झोली में डाले हैं और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के खिलाइयों ने भी अपनी प्रतिभा के दम पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग ही पहचान बनाई है। विश्वविद्यालय द्वारा पहले भी कई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्तर की चैंपियशिप का सफल आयोजन किया जा चुका है जोकि विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है।
सेमीफाइनल में पहुंची ये टीमें
चैधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी लुधियाना ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। फाइनल मैच के लिए चैधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के बीच मुकाबला होगा वहीं चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी लुधियाना के बीच मुकाबला होगा। इन चार टीमों में से दो जीतने वाली 2 टीमों के बीच फाइनल मैच कल होगा।
हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जब सरकार ने पूर्व ओएसडी (स्पेशल पब्लिसिटी) गजेंद्र फौगाट को चंडीगढ़ सचिवालय स्थित उनके कार्यालय से हटा दिया। इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आधिकारिक आदेश जारी किया, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि फौगाट द्वारा कब्जा किए गए कमरे को तुरंत खाली करवाकर मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्री को आवंटित किया जाए। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई गजेंद्र फौगाट की संभावित दोबारा नियुक्ति की उम्मीदों पर भी पूर्ण विराम लगा सकती है। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब वे किसी भी सरकारी पद पर नहीं हैं और आगे उनकी नियुक्ति की संभावना भी कम हो गई है।
रोहतक पुलिस ने चरखी दादरी से फिजियोथेरेपिस्ट टीचर की लाश बरामद की
रोहतक, 24 मार्च, अभीतक – रोहतक पुलिस ने चरखी दादरी से फिजियोथेरेपिस्ट टीचर की लाश बरामद की है। जो दिसंबर से लापता था। एएसपी शशी शेखर पुलिस के साथ गांव पैंतावास कलां के कालूवाला जोहड़ पहुंचे। जहां आरोपियों की निशानदेही पर गोरखधाम के समीप पंचायती जमीन पर करीब 3 घंटे से अधिक समय तक खुदाई करवाई गई है। आरोपियों द्वारा 7 फीट से अधिक गहरा गड्ढा खोदकर शव को खड़ा दफनाया गया था। जिसको बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अंधेरा होने के बाद मोबाइल टॉर्च की रोशनी में खुदाई कर शव को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला गया और रोहतक पुलिस अपने साथ ले गई। एएसपी शशी शेखर ने मामले को लेकर कुछ भी बोलेने से इनकार कर दिया और कहा कि रोहतक में खुलासा करेंगे।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
पुलिस ने अभी तक मामले को लेकर खुलासा नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और जो आरोपी हैं, वे पैंतावास कलां के रहने वाले हैं। शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि मामले में पैंतावास कलां निवासी धर्मपाल और हरदीप दो आरोपी पकड़े गए हैं और उन्हीं की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
आज 12वीं बोर्ड की परीक्षा में नकल के 17 मामले सामने आए
भिवानी, 24 मार्च, अभीतक:- हरियाणा में आज हुई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में नकल के 17 मामले सामने आए हैं। जिसमें भिवानी के 2 और चरखी दादरी के 4 मामले शामिल हैं। इसके अलावा विभाग ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने की वजह से 3 अधिकारियों पर कार्रवाई की है। इनमें 2 पर्यवेक्षक और 1 मुख्य केंद्र अधीक्षक शामिल हैं। रेवाड़ी के करावड़ा मानकपुर केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात मुख्य केंद्र अधीक्षक नरेंद्र सिंह को इसलिए हटाया गया है क्योंकि वो केंद्र अधीक्षक के पास बैठे थे, जो नियमों के खिलाफ है। चरखी-दादरी के चांदवास केंद्र पर ड्यूटी कर रहीं पर्यवेक्षक सविता को इसलिए कार्यमुक्त किया गया क्योंकि वह ठीक से ध्यान नहीं दे रही थीं, जिससे नकल के मामले बढ़े। वहीं, नूंह के राठीवास केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षक को ड्यूटी में ढिलाई बरते के कारण हटाया गया है। परीक्षा के दौरान सोनीपत के गोहाना में सरपंच के परिजन को नकल कराते देखा गया था। नकल का ये पूरा खेल गोहाना के गांव महमूदपुर में बने सेंटर के बाहर चल रहा था, यहां पर सरपंच के भांजे के लिए पर्चियां बनाई जा रही थी और पर्चियां स्कूल के अंदर फिंकवाई जा रही थीं। इस मामले पर भी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर की है।
हरियाणा में महिला सरपंच को कोर्ट ने अयोग्य करार दिया है। दरअसल, हरियाणा में 2 नवंबर 2022 को संपन्न हुए सरपंच चुनाव में गणेशपुर भोरियां पंचायत से निर्वाचित हुई चंपा देवी की शैक्षणिक योग्यता को फर्जी बताते हुए दूसरी उम्मीदवार अंजू बाला ने सिविल कोर्ट कालका में अपने वकील दीपांशु बंसल के मार्फत इलेक्शन पिटिशन 29 नवंबर 2022 को दायर की थी।
रोहतक जिले की पुलिस टीम ने 85 हजार की ठगी के मामले में मथुरा के कॉल सेंटर में छापा मारते हुए 2 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल और दस हजार की नकदी बरामद की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
फरीदाबाद में पेपर का फर्जी सप्लायर बनकर व्यापारी के साथ 8 लाख 52 हजार 650 रूपए की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट मे पेश करके 3 दिन के रिमांड पर लिया है।
भिवानी में हत्या के एक मामले में दो आरोपियों को दोषी करार दिया गया उन्हें उम्र कैद तथा 20-20 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई है
स्कूल बसों की अवधि 15 साल करने की मांग
एनसीआर क्षेत्र में स्कूल बसों की अवधि को 10 साल की बजाय 15 साल किया जाए। स्कूल बसों से यात्री कर हटाया जाए। 134-ए और आरटीई योजना की बकाया राशि तुरंत जारी की जाए। राम अवतार शर्मा और जींद के जिला प्रधान वजीर सिंह ढांडा ने कहा कि अवैध रूप से चल रही एकेडमी और किड्स प्ले स्कूल बच्चों के बचपन को बर्बाद कर रहे हैं। इन एकेडमी और किड्स प्ले स्कूल में बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह छोटे-छोटे कमरों में ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है। इनमें किसी तरह की कोई सुविधा नहीं और बच्चों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। बेसमेंट में एकेडमी चल रही हैं, जिनमें कभी भी आग लगने या पानी भरने से दिल्ली और गुजरात के सूरत जैसा कोई बड़ा हादसा हो सकता है।