एल. ए. स्कूल झज्जर में आयोजित किया गया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
झज्जर, 30 मार्च, अभीतक – एल. ए. सी. सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर-9, झज्जर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कक्षा प्रि-नर्सरी से ग्याहरवीं कक्षा के बच्चों व उनके अभिभावकों ने इस समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यअथिति पवन यादव उपायुक्त नरेला नई दिल्ली रहे। सबसे पहले मुख्य अथिति ने स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया,स्कूल मैनेजर के. एम. डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान को साथ में साथ में लेकर ललित कलाओं की देवी माँ सरस्वती के समक्ष धूप-दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा पाँचवी की छात्राओं माँ सरस्वती वंदना पेश कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने स्कूल वार्षिक रिपोर्ट पेश कर सभी अभिभावकों को स्कूल उपलब्धियों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में हजारों अभिभावकों ने भाग लिया। 750 बच्चोँ ने 95 प्रतिशत से अधिक मार्क्स प्राप्त कर अपनी कक्षा में पोजीसन सिकोर की। इसके बाद सभी बच्चों को उनके परिणामों के आधार पर सम्मानित किया गया। मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, पूजा मल्हान, प्रियंका यादव ने किया। अंत में सभी अभिभावकों को बच्चों का रिपोर्ट कार्ड भेंट किया गया। संस्था प्रबन्धक के. एम. डागर ने सभी अभिभावकों का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर ह्रदय से आभार प्रकट किया। समस्त कार्यक्रम की रुपरेखा स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के नेतृत्व में रहा। इस अवसर पर डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान, आर्ट टीचर रितिका, कम्प्यूटर टीचर अजय जाखड़, मंजू शर्मा म्यूजिक लेक्चरर जितेंद्र का सहयोग सराहनीय रहा।
बेरी सिथत माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में रविवार को मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लेती एसडीएम रेणुका नांदल। देवी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए एसडीएम रेणुका नांदल।
माता भीमेश्वरी देवी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के पुख्ता प्रबंध – एसडीएम’
एसडीएम रेणुका नांदल ने प्रथम नवरात्रि को बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की’
मुख्य मेला को लेकर मेला परिसर में चल रही तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश’
बेरी र, 30 मार्च, अभीतक – धर्मनगरी बेरी में रविवार को चैत्र नवरात्र के शुरुआत के साथ ही दूरदराज से आए श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए उमड़े। मेले के चलते डीसी प्रदीप दहिया के दिशा निर्देशन में आवश्यक तैयारियां की गई हैं। रविवार प्रथम नवरात्रि को एसडीएम रेणुका नांदल ने सपरिवार माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। एसडीएम ने क्षेत्रवासियों को नव संवत्सर 2082 और नवरात्रि पर्व की शुभकामनाए देते हुए कहा कि माता भीमेश्वरी देवी एक सिद्ध पीठ है और यहां देश-प्रदेश से श्रद्धालु माता दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से देवी के दर्शन हों,इसके लिए प्रशासन सजग है।
3 से 5 अप्रैल तक लगेगा मुख्य मेला’
इस दौरान एसडीएम रेणुका नांदल ने देवी मेला को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। इस बार मुख्य मेला 3 से 5 अप्रैल तक लगेगा। एसडीएम ने कहा कि माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में प्रत्येक श्रद्धालु को व्यवस्था अनुरूप माता के दर्शन हो सकें, इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य मेला में आने वाले हर व्यक्ति को पेयजल, समुचित पार्किंग व्यवस्था, टोकन सिस्टम से माता के दर्शन हों। उन्होंने कहा कि मेला को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं, जिसके चलते संबंधित विभागों के अधिकारी तैयारियों को पूरा करने में लगे हुए हैं।
मेले में नवजात शिशुओं के मुंडन लिए 51 रुपए शुल्क निर्धारित’
मेले की व्यवस्था संभाल रही एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि दूरदराज से आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को सुगमता से माता के दर्शन हो,इसके लिए जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि देवी मंदिर में नवजात शिशुओं के मुंडन उपरांत दर्शन करने की परंपरा है,जिसका श्रद्धालुओं द्वारा बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए केवल 51 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। निर्धारित राशि से ज्यादा शुल्क वसलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर नगरपालिका सचिव ललित गोयल, एमई सुनील लाठर, जेई रोहित लोहचब, देवी मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित कुलदीप वशिष्ठ, सुशील कुमार, चैकी प्रभारी सतबीर सिंह कुमार, जेई अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
निरक्षरों की साक्षरकता के लिए उल्लास कार्यक्रम की परीक्षा संपन्न, 7000 परीक्षार्थियों ने लिया भाग
92वें वर्ष की बुजुर्ग महिला ने दी परीक्षा।
बुजुर्गों में दिखा साक्षरता हासिल करने का उत्साह’
झज्जर, 30 मार्च, अभीतक – डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम ष्उल्लासष् के दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को जिलेभर में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा में करीब 7000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के वे अभ्यर्थी शामिल थे, जो अब तक औपचारिक शिक्षा से वंचित रहे थे। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना ने बताया कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में निरक्षरों को साक्षर करने के लिए उल्लास कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से जिले में चलाया जा रहा है। अब तक 8460 परीक्षार्थी सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। इस पहल के तहत, गांव-गांव में सर्वेयर की टीमों ने इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें उल्लास केंद्रों या उनके घरों पर रेमिडियल कोर्स के माध्यम से शिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षार्थियों को तीन घंटे का समय दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, और सभी खंडों में पहले ही परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र, पंजीकरण फॉर्म एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित कर दी गई थी। इस परीक्षा के सफल आयोजन में सर्वेयर, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अहम भूमिका रही। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों और सर्वेयरों के समर्पण की सराहना की और उन्हें इस समाज सेवा के कार्य में इसी उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा से समाज में नई रोशनी: डीसी’
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि यह परीक्षा केवल साक्षरता ही नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उन व्यक्तियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो किसी कारणवश बचपन में शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके।
पूर्व विधायक बनारसी दास मार्ग स्थित चैगान माता पर संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित
आ जा ओ मेरी चैगान मां सिंहासन तेरा खाली है..
झज्जर, 30 मार्च, अभीतक – पूर्व विधायक बनारसी दास मार्ग स्थित चैगान माता पर संकीर्तन एवं भंडारे का आयोजन हुआ। चैगान माता के भव्य दरबार में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। चैगान माता को भोग लगाकर भंडारा शुरू किया गया। चैगान माता सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारे में समिति सदस्यों के अलावा बड़ी की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर चैगान माता का आशीर्वाद लिया। पूर्व पार्षद सुरेश, हेमंत भगाना ने बताया कि चैगान माता के पुर्ननिर्माण के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने संकीर्तन में तेरा भवन सजा जिन फूलों से उन फूलों की महिमा खास है मां..बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर, तेरा हुआ जो उनमें निवास है मां..आ जाओ मेरी चैगान मैया सिंहासन तेरा खाली है..चैगान माता के भजनों से गुणगान कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। सुबह चैगान माता के भव्य दरबार को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा। रमेश वाल्मीकि ने कहा कि चैगान माता के दरबार में जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है चैगान माता उनके जीवन में सुख व समृद्धि के भंडार भर देती है। रमेश वाल्मीकि ने सभी बेरी गेट वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। भंडारे में जनप्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर चैगान माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर शेर सिंह सैनी, इकबाल, सुरेश, बिजेंद्र, चिराग वर्मा, मुकेश, काकू, प्रदीप सहित अन्य मौजूद रहे।
यमुना संरक्षण परिषद् की बैठक के बाद नवनियुक्त चेयरमैन डॉ. तरूण अरोड़ा एडवोकेट परिषद् के प्रतिनिधिमंडल के साथ यमुना घाट का दौरा करते हुए।
यमुना सरंक्षण परिषद् की बैठक फरीदाबाद में हुई आयोजित
फरीदाबाद, 30 मार्च, अभीतक – यमुना सरंक्षण परिषद् की एक आवश्यक बैठक फरीदाबाद के सैक्टर-22 स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। इस बैठक में मथुरा, वृन्दावन, फरीदाबाद, दिल्ली व अन्य क्षेत्रों से आए लोग मौजूद रहे। इस बैठक में यमुना स्वच्छता को लेकर सभी ने अपने-अपने सुझाव रखें तथा यमुना संरक्षण परिषद् की कार्यकारिणी के लिए सर्व सम्मति से फरीदाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भारतीय विद्यालय शिक्षा परिषद् के चेयरमैन डॉ. तरूण अरोड़ा को परिषद् का चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस मौके पर वासुदेव आर्य, ललित भारद्वाज, मनीष चैधरी, वृन्दावन से डाक्टर नरेश, मथुरा से डाक्टर महेन्द्र, दिल्ली से रनजीत कुमार, प्रयागराज से आचार्य कृष्णा मिश्रा, यमुनोत्री से संदीप कुमार, बसपा मेयर प्रत्याशी रही डॉ. मनसा पासवान ने यमुना संरक्षण परिषद् की बैठक में भाग लिया। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट डॉ. तरूण अरोड़ा ने जब यमुना पहाड़ों से उतरकर मैदान इलाकों में आती है तो वह नालों व सीवरेज के गंदे पानी के चलते मां यमुना दूषित हो रही है। केन्द्र व राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर यमुना के शुद्धिकरण को करने में लगी है किन्तु यमुना साफ होने की बजाय वृन्दावन जैसे पवित्र स्थान पर गंदे नाले के रूप में बह रही है, जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है।
एडवोकेट श्री अरोड़ा ने कहा कि यमुना संरक्षण परिषद् का एक दल यमुनानगर, सहारनपुर, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, नोएड़ा, अलीगढ़, पलवल, मथुरा, आगरा, इटावा तथा कानपुर तक यमुना नदी का भ्रमण करेगा तथा यमुना में गिरने वाले नालों की सूची तैयार कर सरकार को देगा ताकि इन नालों का गंदा पानी गिरने से यमुना में रोका जा सकें। इस मौके पर नमामि यमुने नाम से एक संदेश देते हुए एक मिस्ड कॉल नम्बर 8929051975 जारी किया है। जिससे लोग इस अभियान से जुडकर मां यमुना को साफ रखने में सहयोग करें।
हिन्दू समाज में उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों का पर्व – राजेश भाटिया
फरीदाबाद की मेयर ने की सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 में महामाई की ज्योत प्रचण्ड
फरीदाबाद, 30 मार्च, अभीतक – सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में नवरात्रि के शुभारंभ पर पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान फरीदाबाद की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी एवं महारानी पेंट्स एवं सी-दास ग्रुप के चैयरमेन बलदेव राज भाटिया, चरणजीत, रोहित भाटिया, राजकुमार चैधरी व रमेश भारद्वाज ने माता रानी की ज्योत प्रचण्ड की और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि नवरात्रों की शुभ अवसर पर आज से पूरे नौ दिनों तक हर घर में महामाई की पूजा अर्चना होगी अधिकतर श्रद्धालु पूर्ण आस्था से मां का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु उपवास रखते हैं। मेयर प्रवीण पत्र जोशी ने सभी के उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मंदिर कमेटी के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने मुख्यातिथि मेयर प्रवीण बत्रा जोशी व बीआर भाटिया का मंदिर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया और कहा कि हिन्दू समाज में नवरात्रि का पर्व उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों को लेकर मंदिर में आज से भव्य पूजा अर्चना शुरू की गई है जो नौ दिनों तक जारी रहेगी और महामाई का गुणगान किया जाएगा। डॉ राजेश भाटिया ने सृष्टि की मंगल कामना के लिए माता रानी से प्रार्थना की। इस अवसर पर बलदेव राज भाटिया ने कहा की इस मंदिर से हमारे बड़े बुजुर्ग जुड़े हुए थे और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस मंदिर में आकर महामाई का व बजरंगबली जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहा हूं और हमें जो कुछ भी मिला है उनकी कृपा से ही प्राप्त हुआ है और उन्होंने भी सभी क्षेत्र वासियों के मंगल कामना हेतु प्रार्थना की। तथा बलदेव राज भाटिया जी ने मंदिर में सहयोग हेतु 100000 रूपये की राशि दी। इस मौके पर चैयरमेन बंसीलाल कुकरेजा, वेद भाटिया, राकेश भाटिया, पार्षद लिखी चपराना, आई एस जैन, श्रीपाल जैनवाल, जगत भाटिया, ललित भाटिया, प्रेम भाटिया, राकेश खन्ना, जनक भाटिया, शैला कपूर, सोनिया अरोड़ा, बसंत बिल्ला, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, राजू भाटिया, गगन अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, सागर भाटिया, चमन भाटिया, अरविंद शर्मा भरत कपूर मुकुल कपूर, जतिन गांधी, विशाल भाटिया, अजय शर्मा संदीप यादव, वंश कपूर सत्यम अरोड़ा व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।
शहीदों की वीर भूमि में जन्म लेकर फख्र है हमें – मंत्री आरती सिंह राव’
’विकास में पिछड़ा नहीं रहेगा हमारा क्षेत्र’
दक्षिण हरियाणा के विकास के प्रति सरकार समझती है अपना दायित्व’
जाटूसाना, 30 मार्च, अभीतक – हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि अगर कोई सरकार जनकल्याण की भावना से काम करती है तो वह तीसरी बार भी सत्ता में आ सकती है, यह साबित कर दिया है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी वर्तमान राज्य सरकार ने। मंत्री आरती सिंह राव जाटूसाना पंचायत समिति द्वारा आयोजित शहीद परिवार सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा की जनता ने हमेशा से उनके परिवार का साथ दिया है और उसी की बदौलत उन्हें अपने क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला है। शहीद परिवारों के सदस्यों को सम्मानित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोसली हलके के अनेक शूरवीरों ने अपने प्राण भारत मां की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिए। हमें सदा उन पर गर्व रहेगा। उन्हें नाज है कि उनका जन्म इस वीर भूमि में हुआ। उन्होंने पंचायत समिति जाटूसाना की तरफ से रखी गई मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार दक्षिण हरियाणा के विकास के प्रति दृढ़ निश्चय से काम कर रही है। विधायक अनिल कुमार यादव के साथ मंत्री आरती सिंह राव ने जाटुसाना ब्लॉक में शहीद स्मारक सहित 2.10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य विभाग तथा जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से आयोजित रक्तदान एवं चिकित्सा जांच शिविर का भी स्वास्थ्य मंत्री ने शुभारंभ किया। कोसली के विधायक अनिल कुमार यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्री आरती सिंह राव की अगुवाई में हरियाणा की जनहितैषी सरकार बगैर किसी भेदभाव के सभी हलकों का समान रूप से विकास कर रही है। उनको पूरा विश्वास है कि विकास के मामले में जाटूसाना और कोसली का इलाका पीछे नहीं रहेगा।
’बाॅक्सः’
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने विधायक अनिल कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, पंचायत समिति चेयरमैन सरोज कुमारी व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण देखा। मंत्री आरती राव ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री की बातों का अनुसरण करते हुए वर्षा जल का संचय करना चाहिए। पानी मानव जीवन के लिए सबसे अनमोल तत्व है।
’बाॅक्सः’
मंत्री आरती सिंह राव और विधायक अनिल कुमार यादव का जाटूसाना, गांव जाहिदपुर व आसियाकी में पगड़ी व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ता प्रवीन कुमार, मुकेश कुमार, महेश कुमार और सुरेश कुमार ने इन कार्यक्रमों का सुंदर संयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, ग्राम पंचायतों ने अपनी मांगे स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखीं। जिनको मंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
’बाॅक्सः’
इस अवसर पर एसडीएम विजय कुमार यादव, सीएमओ डा. नरेंद्र दहिया, बीडीपीओ कविता, जाटूसाना पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन बिक्रम सिंह, नाहड़ ब्लाक समिति के चेयरमैन दुष्यंत सिंह, डहीना चेयरमैन कर्मपाल यादव, विकास, रोहित सहित हजारों पार्टी कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।
शहरी क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने में आमजन करें सहयोग – डीएमसी’
डीएमसी राहुल मोदी ने दिए आदेश – तुरंत हटवा लें शहरी निकाय क्षेत्र में चस्पा किए गए अवैध विज्ञापन, अन्यथा होगी कार्रवाई
सरकारी संपत्ति पर विज्ञापन चस्पा करना है कानूनी अपराध’
रेवाड़ी, 30 मार्च, अभीतक – डीएमसी राहुल मोदी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों तथा सरकारी संपत्ति अथवा बिना इजाजत किसी के घरों व दुकानों की दीवारों पर किसी भी प्रकार का पोस्टर, पंपलेट, बैनर चिपकाकर उन्हें विरूपित न करें। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में आमजन अपना सहयोग करें। डीएमसी राहुल मोदी ने कहा कि नगर परिषद रेवाड़ी, नगर पालिका बावल व धारूहेड़ा की ओर से शहरी क्षेत्र में अवैध विज्ञापन चस्पा करवाने वालों को तुरंत अवैध विज्ञापन हटवाने के आदेश जारी किए गए हैं, अन्यथा उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। डीएमसी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी संपत्ति पर विज्ञापन चस्पा करवाना कानूनी अपराध है। नियमों की अवहेलना करने वालों पर छह महीने तक की कैद या दस हजार रुपए तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
31 को राजपत्रित अवकाश की जगह अब वैकल्पिक अवकाश
रेवाड़ी, 30 मार्च, अभीतक – हरियाणा सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन अनुसार सोमवार, 31 मार्च को राजपत्रित अवकाश की जगह अब वैकल्पिक अवकाश रहेगा। यह जानकारी देते हुए डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि सोमवार, 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-2025 का समापन दिवस होने के कारण हरियाणा सरकार ने 31 मार्च को राजपत्रित अवकाश की जगह वैकल्पिक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि अब सोमवार, 31 मार्च को अन्य दिनों की तरह सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।
डीसी अभिषेक मीणा ने जिलावासियों को दी चैत्र नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं’
डीसी ने माँ भगवती से की जिलावासियों के मंगलमय व खुशहाल जीवन की कामना’
रेवाड़ी, 30 मार्च, अभीतक – डीसी अभिषेक मीणा ने जिलावासियों को शक्ति, श्रद्धा और साधना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि सहित हिन्दू नववर्ष (विक्रम संवत) 2082 की शुभकामनाएं देते हुए जिलावासियों के मंगलमय व खुशहाल जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि माँ दुर्गा के नौ रूपों की उपासना का पर्व है। यह शक्ति, साहस और संयम का प्रतीक है। माँ भगवती से प्रार्थना है कि वह सभी को स्वस्थ जीवन, अटूट श्रद्धा और ऊर्जा प्रदान करें। उन्होंने जिलावासियों से इस अवसर पर अपने जीवन में सकारात्मकता, नारी सम्मान और समाज सेवा को प्राथमिकता देने का संकल्प लेने का आह्वान किया। डीसी अभिषेक मीणा ने जिलावासियों को हिन्दू नववर्ष (विक्रम संवत) 2082 की शुभकामनाएं देते हुए हुए कहा कि आज से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी हो रही है। इस बार हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के रूप में आया है। उन्होंने कहा कि नया साल नई उम्मीदों, अवसरों व खुशियों से भरा होता है, जिसे एक नई शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है। ये समय न केवल व्यक्ति के जीवन बल्कि देश-दुनिया के कार्यों और धार्मिक अनुष्ठानों पर भी असर डालता है। आमतौर पर नववर्ष कुछ पीछे छूटे अवसरों और संभावनाओं को फिर से प्राप्त करने का अवसर होता है, जो सभी के लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है।
बेहतर सुविधा देने के लिए डॉक्टर एवं कर्मचारी आएं आगे – सीएमओ डॉ जयमाला’
सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में बीती रात को किया औचक निरीक्षण’
सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला ने अधिकारी यो एवं कर्मचारियों को दी हिदायत कमी पाए जाने पर नहीं हटेंगे पीछे
बहादुरगढ, 30 मार्च, अभीतक – सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला द्वारा बीती रात 12 बजे नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ का औचक निरिक्षण किया गया। नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला ने निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गई जिससे नाराजगी जताई गई और मौके पर ही हिदायत भी दी गई की भविष्य में अगर इस तरह की कमियां पाई जाती है तो बक्सा नहीं जाएगा सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाएं आम जनता तक पहुंचनी चाहिए और सही से बहन करना होगा अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों का अच्छे से इलाज करना होगा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करना होगा ताकि आमजन का स्वास्थ्य स्वस्थ रहे और आमजन को जागरुक भी किया जा सके। नागरिक अस्पताल में जो कमियां पाई गई तुरंत प्रभाव से नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ अधिकारियों को अवगत करवा गया एवं अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जो कमियां पाई गई हैं उन कमियों को जल्द पूरा किया जाए ताकि आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। जिले में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने एवं अपनी उपस्थिति समय पर दर्ज करने बारे आवश्यक आदेश जारी किए जाएंगे। सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने बताया कि आमजन को और भी बेहतर सेवाएं देने के लिए इस प्रकार के औचक निरीक्षण भविष्य में किए जाएंगे तथा दोषी पाए जाने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को बक्शा नही जाएगा। डॉ जयमाला ने जिले में कुछ दिन पहले ही सिविल सर्जन के पद पर कार्यरत हुई है। बीती रात 12 बजे बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंच कर अचानक से निरीक्षण किया गया ताकि 24 घंटे दी जाने वाली सेवाओं में कहीं किसी प्रकार की कोई कमी ना हो और मरीजों को सही से इलाज दिया जाए। औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ जयमाला एवं उप सिविल सर्जन डॉ संदीप गुराण द्वारा निरीक्षण किया और गहनता से उपस्थित मरीजों का हाल-चाल जाना। औचक निरीक्षण के दौरान अचानक से जब सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला मरीजों के पास पहुंची और जानकारी दी गई तो मरीज ने भी सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति खुशी जाहिर की।
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 30 मार्च, अभीतक -एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की टीम ने नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना शहर झज्जर के एरिया से काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी उपनिरीक्षक योमेश ने बताया कि एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना शहर झज्जर के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रेनूपाल मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह नशीला पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में कच्चा बेरी रोड पीर के पास खड़ा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसको संदेह के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 318 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान रेनू पाल निवासी शिव कॉलोनी झज्जर के तौर पर की गई। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया काबू
बहादुरगढ, 30 मार्च, अभीतक – सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा जिला में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को पकड़ने के संबंध में खड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की पुलिस टीम चोर प्याऊ लाइनपार बहादुरगढ़ के पास मौजूद थी कि उन्हें वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर अपने आप को छुपाने की कोशिश करने लगा और तेज कदमों से गांव बामडोली की तरफ जाने लगा। जिससे शक की बिनाह पर पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम दीपक निवासी लहराडा जिला सोनीपत बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उससे एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ब्रह्म शक्ति संजीवनी हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के डॉक्टर द्वारा पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई
बहादुरगढ, 30 मार्च, अभीतक – गंगा इंटरनेशनल स्कूल कबलाना में ब्रह्म शक्ति संजीवनी हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के डॉक्टर के द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्म शक्ति संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस कैंप के दौरान पुलिस 200 से ज्यादा पुलिस के कर्मचारी ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। जिसमें बीपी, शुगर और इसीजी कि गई। 30 प्रतिशत कर्मचारियों में बीपी की समस्या मिली। जिस संबंध में ब्रह्म शक्ति अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस कर्मचारियों को परामर्श दिया और उसके उपचार के संबंध में उपाय बताई गई। जिस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ब्रह्म शक्ति अस्पताल के डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद किया गया।
इनेलो पार्टी ने संगठन का विस्तार करते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों एवं संयोजकों की नियुक्त की
श्रीमती सुनैना चैटाला को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी, कर्ण चैटाला को युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष, अर्जुन चैटाला को छात्र इकाई आइएसओ का राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अरविंद गोस्वामी को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया
स्वर्गीय नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी को युवा प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव नियुक्त किया गया
चंडीगढ़, 30 मार्च, अभीतक – नवरात्रि के पहले दिन इनेलो पार्टी के संगठन का विस्तार करने के लिए रविवार को इनेलो की संसदीय कार्य समिति की बैठक में विचार विमर्श के बाद पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा की गई। बैठक में इनेलो के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रधान चै. अभय सिंह चैटाला, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान आरएस चैधरी, शेर सिंह बडशामी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और करण चैटाला के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।
प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने प्रकोष्ठों के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि श्रीमती सुनैना चैटाला को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी एवं तनुजा कश्यप को प्रदेश संयोजक बनाया गया है। जितेंद्र सिंह खरब को भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक, जयकुमार पंवार को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक, मदन चैधरी को व्यापार प्रकोष्ठ को प्रदेश संयोजक, जाहिद खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक, बलवान सिंह को कर्मचारी प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक, फूल सिंह मंजूरा को किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक, जसवीर सिंह ढिल्लों को कानूनी प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक, शंकरलाल ओड को टपरीवास प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक, राजकुमार डुमरा को चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक, नरेंद्र मोर को खेल प्रकोष्ठ को प्रदेश संयोजक, प्रदीप सिन्हा को पूर्वांचल प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक, रि. डीएसपी घीसाराम को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक, कर्ण चैटाला को युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष, अरविंद गोस्वामी को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष एवं जितेंद्र राठी को प्रधान महासचिव एवं अर्जुन चैटाला को इनेलो की छात्र इकाई आइएसओ का राष्ट्रीय अध्यक्ष, साहिल दीप कसंवा को आइएसओ का प्रदेश अध्यक्ष एवं आर्यन बेनीवाल को चंडीगढ़ (यूटी) अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही सुरजीत संधु को राष्ट्रीय महासचिव एवं ओमप्रकाश गोयल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।
नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होगी – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
शिक्षा नैतिकता, गुणवत्ता और वैज्ञानिकता आधारित होनी चाहिए- राज्यपाल
गीता यूनिवर्सिटी पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से किया संवाद
चंडीगढ़, 30 मार्च, अभीतक – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को गीता यूनिवर्सिटी में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया व दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों, फैकल्टी और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के साथ नैतिकता और वैज्ञानिकता को होना चाहिए। इन तीनों के समावेश से शिक्षा में बेहतर परिणाम देखने को मिलते हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी से इसके लिए सहयोग की अपील की। यूनिवर्सिटी परिसर में राज्यपाल के पहुंचने पर उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बुके देकर अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड आफ ऑनर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों व फैकल्टी सदस्यों से विभिन्न विषयों पर संवाद किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एसपी बंसल की लिखी पुस्तक ’मुसाफिर न थका न हारा’ का भी विमोचन किया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हर वर्ष लाखों युवा यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण करके निकलते हैं परंतु सबको रोजगार मिले ऐसा संभव नहीं हो पाता। इसलिए युवाओं को रोजगार हासिल करने की बजाय रोजगार देने के लिए स्वयं को तैयार करना होगा। सरकार युवाओं में हुनर तलाश रही है व उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है। सरकार स्टार्ट अप के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। युवा भी स्टार्टअप के माध्यम से आगे बढ़ रहे हैं और अपने भविष्य को मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाएं भी इसमें अग्रणी भूमिका निभाकर स्वयं को आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में नवाचार, कौशलता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में नई शिक्षा नीति-2020 को लागू करने का निर्णय लिया है, जो शिक्षा के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र नई शिक्षा नीति को 2030 में लागू करेगा जबकि हरियाणा में इसे इसी वर्ष नए सत्र से लागू किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के अवश्य ही बेहतर परिणाम होंगे। राज्यपाल ने शोधार्थियों से आग्रह किया कि वे इस प्रकार के शोध कार्य करें जिसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक भी पहुंच सकें और इसका उपयोग आमजन के सामाजिक जीवन में सुधार करने के लिए हो। उन्होंने अपने जीवन से जुड़े संस्मरण भी विद्यार्थियों के समक्ष रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपनों को साकार करने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। राज्यपाल ने कहा कि गीता यूनिवर्सिटी में 96 शोधकर्ताओं में से 72 लड़कियां शोध का कार्य कर रही है। वर्तमान में किसी भी क्षेत्र में लड़कियां कम नहीं है। लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढकर देश का गौरव बढ़ा रही है। वे हर कार्य को रुचि लेकर व जिम्मेदारी पूर्वक करती हैं। उन्होंने लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के चांसलर एसपी बंसल ने यूनिवर्सिटी की प्रगति रिपोर्ट राज्यपाल के समक्ष रखी। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस मौके पर उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, सीडीएम आशीष वशिष्ठ, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एसपी बंसल, विकास सिंह, गीता बंसल, अंकुश, निशांत नेहा, एडवोकेट राममोहन राय, वीरेंद्र सिंगल रमेश पुहाल, गुलशन चैहान के अलावा गवर्निंग बॉडी के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. पारुल ने किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अशोक अरोड़ा ने सभी का आभार प्रकट किया।
नवरात्रि पर श्री श्याम प्रेम मंडल ने जल बचाओ व नशा मुक्ति की शपथ दिला अभियान की गई शुरुआत – भानु प्रकाश
भिवानी, 30 मार्च, अभीतक – स्थानीय किशोरी लाल सेवा सदन रोड स्थित श्याम भवन में श्री श्याम प्रेम मंडल द्वारा चैत्र नवरात्रि पर जल बचाओ वह नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर अभियान की शुरुआत करते हुए श्री श्याम प्रेम मंडल के प्रधान भानु प्रकाश ने कहा यह अभियान पूरे नवरात्रों में विभिन्न मंदिरों में जल बचाओ व नशा मुक्ति की शपथ दिला कर लोगों को जागरूक किया जाएगा उन्होंने कहा नवरात्रि एक ऐसा त्योहार है जिसमें हम देवी दुर्गा की आराधना करते हैं और उनकी शक्ति और साहस को पूजते हैं। इस त्योहार के दौरान पानी बचाओ और नशा मुक्ति का अभियान चलाना एक बहुत ही उपयुक्त और प्रासंगिक कदम है, क्योंकि यह हमें अपने समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी की याद दिलाता है।पानी बचाओ अभियान के मुख्य उद्देश्य हैं।पानी का संचयन करना,पानी का अपव्यय रोकना,पानी के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाना। समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाना। इन दोनों अभियानों को चलाने से हमें उम्मीद है कि यह हमारे समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाएगा और हमारे समाज को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा। इस अवसर पर श्याम लाल हलवासिया, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश जोशी, विनोद डालमिया, रामावतार शर्मा, आनंद शर्मा, जतिन शर्मा, प्रतीक अग्रवाल, अशोक शर्मा, अंकित अत्री, राजकुमार यादव प्रवीण शर्मा, कुलदीप शर्मा, अनमोल, पवन महता एवं यश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिक्षा महज नौकरी पाने का जरिया नहीं बल्कि यह जीवन परिवर्तन का मार्ग है: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
शिक्षा के साथ-साथ नए स्किल सीखने का कार्य करें युवा
करनाल के वरिष्ठ उपाध्याय मनोहर मुनि जैन पब्लिक स्कूल के 25वें स्थापना दिवस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की शिरकत
चंडीगढ़, 30 मार्च, अभीतक – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज रविवार को करनाल के वरिष्ठ उपाध्याय मनोहर मुनि जैन पब्लिक स्कूल के 25वें स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां कि शिक्षा महज नौकरी पाने का जरिया नहीं है बल्कि यह जीवन परिवर्तन का मार्ग है। शिक्षा हमें संस्कारवान बनाती है। उन्होंने वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल के 25वें स्थापना दिवस पर समस्त छात्रों व स्कूल मैनेजमेंट को बधाई दी। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज के कार्यक्रम में छात्रों ने महिला सश्क्तिकरण को लेकर बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी है, जो हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ को शुरू किया था। इसके साथ-साथ महिला सश्क्तिकरण की दिशा में लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं की शुरूआत की गई है, जिसका महिलाएं लाभ उठा रही हैं। राज्यपाल ने कहा कि भारत तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। विश्व की बड़ी शक्तियों में भारत का नाम गिना जाता है। देश को आगे बढ़ाने में हमारी युवा शक्ति का अहम योगदान है। हमें शिक्षा के साथ-साथ स्किल पर भी कार्य करना चाहिए। आज शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक का महत्व बढ़ गया है। ऐसे में हम नए-नए स्किल सीखकर न केवल नौकरी अर्जित कर सकते हैं बल्कि नए-नए स्टार्ट अप भी खड़े कर सकते हैं। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल 25 वर्षों से विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर रहा है। शिक्षा के साथ-साथ संस्था पशु-पक्षियों व बेसहारा जानवरों की देखरेख के लिए भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा मेधावी छात्रों को फीस में छूट देकर मानव कल्याण का कार्य किया जा रहा है। राज्यपाल ने सभी आमजन से अपील की है कि इस गर्मी के मौसम में अपने घरों की छत पर किसी भी बर्तन में पीने का पानी अवश्य रखें ताकि पक्षी गर्मी में पानी पी सकें। प्रेरक भारत संत श्री पीयूष मुनि जी महाराज ने कहा कि संत विभूतियों के पवित्र नाम से स्थापित शिक्षण संस्थान समाज के बुनियादी आवश्यक विकास के लिए नींव का पत्थर साबित होते हैं क्योंकि यहां भौतिक शिक्षा के साथ नैतिकता, सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि चारित्र के विकास के बिना शिक्षा अधूरी है जो अपने मौलिक उद्देश की पूर्ति नहीं कर सकती। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल के 25वें स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई दी। इसके साथ-साथ उन्होंने हिंदु नववर्ष की भी हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि करनाल दानवीर राजा कर्ण की नगरी है, यहां संत महात्माओं की कृपा और उनके प्रवचन सुनने को मिलते हैं, जो जीवन में मार्ग दर्शन करते हैं। हरियाणा सरकार के एसीएस विनीत गर्ग ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि महान संत मनोहर मुनि जी महाराज के नाम से स्थापित स्कूल अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है। शिक्षा का एक व्यक्ति के जीवन में बहुत योगदान है। शिक्षा हमें मानव बनाती है, हमारे जीवन को मूल्यवान बनाती है और जीवन में संस्कारों का मेल करवाती है। यह बड़े गौरव की बात है कि यह विद्यालय आधुनिक शिक्षा पद्धति से विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है। इस मौके पर असंध के विधायक योगेंद्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, देवराज सतीश गोयल, नरेन्द्र गर्ग, अरुण जैन, विनोद मित्तल, प्रेम सागर जैन, राजेश जैन, सरोज जैन, राहुल जैन, मोहन लाल, सुरेंद्र गुप्ता, अजय गोयल, प्रशांत गोयल, तनुजा सचदेवा, वीणा गर्ग, एसपी गंगाराम पुनिया, एडीसी यश जालुका, एसडीएम अनुभव मेहता व अन्य मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में हरियाणा की टैक्सटाइल नगरी पानीपत का लिया नाम
पानीपत, 30 मार्च, अभीतक – पीएम मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में हरियाणा की टैक्सटाइल नगरी पानीपत का नाम लिया। पीएम ने टैक्सटाइल वेस्ट के विषय पर कहा कि पानीपत टैक्सटाइल वेस्ट से निपटने में ग्लोबल हब बना है। पानीपत रद्दी कपड़ों रीसायकल यानी फिर से उपयोग में लाने लायक बनाने के मामले में वैश्विक केंद्र के रूप में सामने आया है। पीएम मोदी ने कहा कि रद्दी कपड़ों से निपटने में कुछ शहर भी अपनी नई पहचान बना रहे हैं। हरियाणा का पानीपत रद्दी कपड़ों को फिर से इस्तेमाल में लाने के मामले में वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है। इस प्रोत्साहन को लेकर सीएम नायब सैनी ने पीएम का आभार जताया है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से हरियाणा की ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेशवासियों के हित और विकसित हरियाणा को संकल्प के लिए अग्रसर है।
पीएम मोदी ने इन राज्यों को दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। इन खेलों के दौरान हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए। जिनमें से 12 तो हमारी महिला खिलाड़ियों के नाम रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने फिटनेस पर भी बात की। उन्होंने दिल्ली में हुए एक आयोजन का जिक्र करते हुए कहा, ‘दिल्ली में एक भव्य आयोजन ने लोगों को बहुत प्रेरणा दी है, जोश से भर दिया है। एक इनोवेटिव आइडिया के रूप में पहली बार फिट इंडिया कार्निवाल का आयोजन किया गया। इसमें अलग अलग क्षेत्रों के करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इन सभी का एक ही लक्ष्य था- फिट रहना और फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना।
स्वदेशी खेलों को भी मिल रहा बढ़ावा’
पीएम मोदी ने कहा, हमारे स्वदेशी खेल अब लोकप्रिय संस्कृति के रूप में घुल मिल रहे हैं। मशहूर रैपर हनुमानकाइंड को तो आप सभी जानते ही होंगे। आजकल उनका नया गाना रन इट अप, काफी चर्चा में है। इसमें कलारिपयट्टू, गतका और थांग-ता जैसी हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को शामिल किया गया है।’