Haryana Abhitak News 05/04/25

डीसी प्रदीप दहिया।

सप्ताह में दो दिन आयोजित होंगे समाधान शिविर
अब प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक होगा आयोजन
गुड गवर्नेंस का सशक्त माध्यम बने हैं समाधान शिविर – डीसी
झज्जर, 05 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में अब बदलाव किया गया है। अब ये शिविर सप्ताह में दो दिन सोमवार व बृहस्पतिवार सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। पूर्व की भांति जिला व उपमंडल दोनों स्तरों पर शिविर का आयोजन होगा। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में तथा उपमंडल स्तर के समाधान शिविर बहादुरगढ़, बादली व बेरी लघु सचिवालयों में स्थित एसडीएम कार्यालय में आयोजित होंगे। डीसी ने कहा कि समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य है जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना, ताकि समस्याओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सुलझाया जा सके। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में चल रही इस पहल को जनता का भी भरपूर सहयोग और सराहना मिल रही है। समय पर समाधान, समर्पित अधिकारी और आमजन की भागीदारी के साथ यह शिविर आज गुड गवर्नेंस का सशक्त उदाहरण बनकर उभरे हैं। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित की गई है जहां समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला स्तर पर भी प्रत्येक हफ्ते समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिन शिकायतों का त्वरित समाधान संभव होता है उनका ऑन द स्पॉट ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की जाती है व जो समस्याएं पॉलिसी निर्माण से संबंधित हैं उन्हें मुख्यालय में भेजा जाता है ताकि उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

 

माता भीमेश्वरी देवी।

     

बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मन्दिर में पूजा अर्चना करते हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा। बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मन्दिर परिसर में स्थापित नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी के जरिए मेले की मांटिरिंग करती एसडीएम रेणुका नांदल। फोटो। व्हील चेयर पर वृद्ध जनों को देवी दर्शन कराते रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिढा ने किए माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन
बेरी में दुर्गाष्टमी पर लाखों श्रद्धालुओं ने की मां भीमेश्वरी की आराधना
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते दिनभर मुस्तैद रहा प्रशासन
मेला में आए श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों को सराहा
बेरी, 05 अप्रैल, अभीतक:- महाभारत कालीन कस्बा बेरी में शनिवार को लाखों श्रद्धालुओं ने माता भीमेश्वरी देवी के अंदर और बाहर वाले मंदिर में देवी की आराधना कर विधिवत पूजा अर्चना की। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा ने चैत्र नवरात्र मेले की अष्टमी के दिन देवी मंदिर पहुँचकर माता के दर्शन किये। उन्होंने मां भीमेश्वरी देवी के दर्शन करते हुए विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। देवी मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित कुलदीप वशिष्ठ ने डिप्टी स्पीकर को माता भीमेश्वरी देवी के दोनों मंदिरों से जुड़े इतिहास की विस्तार से जानकारी दी। मंदिर से जुड़ी परंपरा जानने के बाद डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिढा ने कहा कि विश्व प्रसिद्ब माता भीमेश्वरी देवी मंदिर आकर सुखद महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि जगत माता का आशिर्वाद सभी पर बना रहे,ऐसी माता से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि बेरी का इतिहास काफी पुराना है। एक साथ देवी माता के दो मंदिर होना अपने आप में एक इतिहास है। इन मंदिरों में महर्षि दुर्वासा के समय की पूजा पद्धति का आज भी अनुशरण हो रहा है, यह सराहनीय है। दूसरी ओर सप्तम तिथि की रात को देवी के अंदर वाले भवन में माता के जयकारे लगाकर दूरदराज से आए भक्तों ने मां भगवती के दर्शन किये और मनोकामना की। तीन दिवसीय मुख्य मेला के चलते डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किए गए थे श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की
प्राचीन परंपरा के अनुरूप रोजाना की भांति सुबह के समय माता को कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर वाले मंदिर ले जाया गया,जहां भक्तों ने महाआरती में भाग लिया। आईपीएस अधिकारी डॉ अर्पित जैन, डॉ अंशु सिंगला, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल ने सपरिवार देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। एसडीएम रेणुका नांदल,एसीपी अनिरुद्ध चैहान व डीआरओ प्रमोद चहल शनिवार की अलसुबह से ही मंदिर में स्थिति का जायजा लेते रहे। मेला में श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा मेला के चलते किये गए प्रबंधों की सराहना की। माता भीमेश्वरी देवी मेले में हर श्रद्धालु को बिना किसी कठिनाई के माता के दर्शन हो सकें, इसके लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक इंतजाम किए गए थे। अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सभी जरूरी तैयारियां की गई थी, वहीं शनिवार को दिनभर प्रशासन श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मुस्तैद रहा। एसडीएम ने मेला परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम को जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स द्वारा मेला में भक्तों की मदद की प्रशंसा की और भविष्य में भी सेवाभाव से जरुरतमंद की मदद के संकल्प का आह्वान किया।


भक्तों ने नवजात शिशुओं का मुंडन और गठजोडे की जात लगाई
बेरी मेला में आए अनेक श्रद्धालुओं ने अपने नवजात शिशुओं के मुंडन और गठजोड़ों की जात लगाकर माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन किए। इसके उपरान्त बाय नामक तालाब से मिट्टी निकालकर पुरानी परंपरा को बरकरार रखा। बताया जाता है कि प्राचीन काल से ही माता के दर्शन उपरांत तालाब से मिट्टी निकाली जाती थी,जिसके कारण आज भी मान्यता के अनुरूप आज भी देवी दर्शन को आने वाले भक्तों ने मंदिर के साथ लगते तालाब से मिट्टी निकालकर कार सेवा की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा तालाब पर सुरक्षा के मद्देजनर स्टील की ग्रिल लगाई गई हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके।
रेडक्रॉस और स्काउट वालिंटियर ने दिव्यांग और वृद्धजनों को कराए देवी दर्शन
मेला में माता के दर्शन को आने वाले भक्तों की रेडक्रॉस वालेंटियरस और स्काउट्स के विद्यार्थियों ने दिन भर की सहायता की। रेडक्रॉस वालिंटियर ने सोसायटी सचिव देवेंद्र चहल के मार्गदर्शन में वृद्ध और दिव्यांगों को मंदिर तक पहुँचाया और माता के दर्शन कराए। इतना ही नहीं रेडक्रॉस वालिंटियर ने भी श्रद्धालुओं की सहायता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने बताया कि प्रथम नवरात्रों से ही रेडक्रॉस वॉलिंटियर लगातार दिव्यागों और वृद्धजनों के दर्शन कराए। मेला में आए श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार मेला में साफ -सफाई, पर्याप्त बेरिकेटिंग व्यवस्था, जीग जैग में एलईडी सुविधा सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई थी, जिसके लिए उपमंडल प्रशासन की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम होगी। उन्होंने बताया कि टोकन प्रणाली, माता के चांदी सिक्के की व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों की जमकर तारीफ की।

गाड़ी व मोबाइल फोन छीनने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
छीनी गई गाडी व मोबाइल फोन बरामद
बहादुरगढ़, 05 अप्रैल, अभीतक:- थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से गाड़ी व मोबाइल फोन छिनने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ उप निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि रितिक निवासी विजय एनक्लेव डाबड़ी पालम दिल्ली ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरे पास एक अर्टिगा गाड़ी है। जिसको मैंने ओला ऊबर में लगा रखा है। दिनांक 3 अप्रैल 2025 को ओला ऐप के द्वारा एक कस्टमर की रिक्वेस्ट आई तो मैंने उनके नंबर पर जाने की लोकेशन पूछी तो उन्होंने बताया कि नजफगढ़ दिल्ली जाना है फिर में उनकी लोकेशन पर पहुंचा तो वहा पर तीन लड़के मिले। उनको गाड़ी में बैठाकर नजफगढ़ के लिए चल पड़ा। जब हम नजफगढ़ द्वारका फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो उन्होंने बहादुरगढ़ जाने के लिए बोला। फिर उन लड़कों को लेकर बुपनिया पहुंचा तो वहां पर एक लड़का और मिला फिर चारों लड़कों ने छतरपुर चलने को कहा तो उनको लेकर वहां से हम चल पड़े। जब हम शाहपुर के पास पहुंचे तो उन लड़कों ने गाड़ी को रुकवा लिया और गाड़ी से उतारकर मेरे मोबाइल फोन छीन लिए और मेरे साथ मार पिटाई करके मुझे शाहपुर से डाबौदा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर नहर के पास उतार दिया और मेरी गाड़ी को भी छीन कर मौका से भाग गए।जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा वांछित आरोपियों की धर पकड़ करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक जलवीर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान योगेश निवासी शाहपुर जिला झज्जर, राजकुमार निवासी बुपानिया जिला झज्जर, मनीष निवासी महावीर कॉलोनी नियर गोपी ढाबा राजपुर खुर्द दिल्ली व मोहित निवासी नजदीक मलिक टेंट हाउस राजपुर खुर्द दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से छीनी गई गाड़ी व मोबाइल फोन बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दुर्घटनाग्रस्त युवा के लिए पांच युवाओ ने किया रक्तदान राजेश डुडेजा
भिवानी, 05 अप्रैल, अभीतक:- रक्तदान का एक छोटा सा प्रयास किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी को बचा सकता है। जीवन देना और लेना तो भगवान के हाथ में है, लेकिन हमारा जीवन किसी जरूरतमंद के काम आ जाए, इससे बढकर कुछ नहीं हो सकता है। यह व्यक्ति को सौभाग्य है कि वह रक्तदान कर किसी परिवार का चिराग बुझने से बचा सकता है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया कि आज देर रात दादरी के मानकावास निवासी युवा को मशीन की चपेट में आने से चोट लग गई और ज्यादा सीरियस होने पर रेयर ब्लड ग्रुप बी नेगटिव की तेरह यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ी तो कही भी ब्लड ना मिलने पर मरीज के परिजनों ने शतकवीर राजेश डुडेजा से संपर्क किया। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने सूचना मिलते ही सक्रिय रक्तदाता प्रदीप कुमार व हिमांशु अर्मेन्द्र सिंह, संदीप कुमार ,सतबीर सिंह को ब्लड बैंक बुलाकर ब्लड डोनेट करवाकर मरीज की जान बचाई। बाकी यूनिट अन्य जिलों के ब्लड बैंकों से दिलवाकर ब्लड की पूर्ति की। रक्तवीर राजेश डुडेजा ने कहा कि रक्तदान करना जीवनदान करना है और हमे समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। मिलती है उन्होंने बताया की रक्तदान करने से इंसान का मोटापा, रक्तचाप, मधुमेह, दिल के रोगो से बचाव होता हे और आदमी की इम्युनिटी बढ़ती है।युवाओं को हमेशा रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए इस अवसर पर डॉ मंदीप पंघाल लैब टेक्नीशियन योगेश कुमार, राहुल तंवर, अमरजीत उपस्थित थे।

भारत सरकार की नई नेशनल शिक्षा नीति के तहत – शिक्षा मंत्रालय में शतरंज को शामिल कर किताबों में पाठ्यक्रम मे सब्जेक्ट लाने की बड़े स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से तैयारी
जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा जिले के प्राइमरी एलीमेंट्री सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के समस्त प्रिंसिपलों को जारी किया आदेश पत्र
स्कूलो में याददाश्त व पढ़ाई पर फोकस कर शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए बच्चों को दिया जाएगा विश्व स्तर का निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण
ताकि शतरंज की राजधानी छोटी काशी भिवानी की प्रत्येक गली-गली से तैयार हो सके विश्व स्तर के इंटरनेशनल विजेता चैंपियन शतरंज खिलाड़ी भिवानी, 05 अप्रैल, अभीतक:- भारत सरकार की नई नेशनल शिक्षा नीति के तहत निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण बारे जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा समस्त प्रिंसिपल प्राइमरी एलीमेंट्री और सेकेंडरी स्कूल को आदेश पत्र जारी किया है। आदेश पत्र में लिखा है कि महाभारत के भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना के नेतृत्व वाली हरियाणा शतरंज एसोसिएशन एचसीए द्वारा जिले के समस्त प्राइमरी एलीमेंट्री तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विश्व विजेता खिलाड़ी तैयार करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर का निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण दिया जायेगा। पेरिस इंटरनेशनल ओलम्पिक 2024 से शतरंज एशिया महादीप के महासचिव ब्रहमचारी कुलदीप शतरंज ने बताया कि शतरंज एक ऐसा खेल है, जिसे बच्चे बड़े सभी खेलना पसंद करते हैं। शतरंज से व्यक्ति ज्यादा क्रिएटिव बनता है। शतरंज खेलने से मैमोरी बूस्ट के साथ डिप्रेशन, चिंता व अल्जाइमर जैसे रोगों का खतरा कम हो जाता है। जब बच्चे शतरंज सीखते हैं तो उनकी पढ़ाई पर भी इसका अच्छा प्रभाव असर पड़ता है, बच्चे पढ़ाई में तेज हो जाते हैं। पढ़ते समय उन की याददाश्त ओर पढ़ाई पर फोकस करने में ज्यादा ही सुधार होता है। हरियाणा शतरंज एसोसिएशन ने तैयार किया योजना का रोड मैप – हरियाणा शतरंज एसोसिएशन ने इस मिशन को लेकर पूरा रोड़मैप तैयार किया है। पेरिस इंटरनेशनल ओलम्पिक 2024 से शतरंज एशिया महादीप के महासचिव ब्रहमचारी कुलदीप शतरंज ने बताया कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए शतरंज खेलना बच्चों के लिए अति आवश्यक होता है
उन्होंने आगे बताया कि भारत सरकार की नई नेशनल शिक्षा नीति में कहां गया है कि शतरंज खेल का उदय भारत में ही हुआ है। शतरंज बच्चों में समस्या समाधान और तर्क-वितर्क की तार्किक क्षमता को आगे बढ़ाने का एक आनंददायी तरीका होता है।
मुश्किल कार्य में युद्धभूमि मे डटे रहना तथा उसे पूरा करना सिखाता है शतरंज
शतरंज एशिया महादीप के महासचिव ब्रहमचारी कुलदीप शतरंज ने बताया कि शतरंज सर्वशक्तिमान विधाता नारायण का खेल है। शतरंज सदियों से खेला जाता रहा है। शतरंज कोई ऐसा खेल नहीं जिसे जल्दी या आसानी से जीता जा सके। शतरंज खेल को अंत तक देखने के लिए एक कुशल खिलाडी को धैर्य और दृढ़ता की आवश्यकता होती है। जो जिंदगी के हर क्षेत्र में फायदेमंद हो सकता है। शतरंज खिलाडियों को मुश्किल कार्य में युद्ध मे डटे रहना और अंत तक युद्ध को पूरा करना सिखाता है। सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल के बच्चों को इस तरह सिखाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का निःशुल्क शतरंज। शतरंज एशिया महादीप के महासचिव ब्रहमचारी कुलदीप शतरंज ने बताया कि सरकारी व प्राइवेट स्कूलो के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का निःशुल्क शतरंज सिखाने के लिए जो स्कूल शतरंज के वाट्सअप 9817900931 तथा www.IndianChess.org से संपर्क कर सकते हैं।
स्कूलों में वे पहले स्कूली स्टाफ टीचर की मीटिंग लेंगे
जिसमें इच्छुक महिला पुरुष शिक्षकों टीचरो का चयन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर का निःशुल्क शतरंज सिखाया जायेगा। हरियाणा शतरंज एसोसिएशन के नियम अनुसार स्कूलों की महिला शक्ति को महिला शिक्षक ही ट्रेनिंग देगी
ताकि महिला शक्ति सहज होकर पहले स्वयं शतरंज सीख सके। ताकि जिले के खिलाडी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का नाम रोशन कर सकें व अंतरराष्ट्रीय पदक जीत सकते हैं।

राम के मर्म, रामायण के संदेशों पर आज होगा गहन मंथन
नई दिल्ली, 05 अप्रैल, अभीतक:- भारत की रग-रग में राम क्यों बसे हैं ? हर मन में विराज कर समाज को हर भारतवासी को मर्यादित कौन रखता है? नीति, आचरण, आदर्श, स्वावलंबन, स्वाभिमान, त्याग, समर्पण के उच्च मानकों ने हिंदू संस्कृति को सर्वव्यापी, सर्वकालिक सनातन रूप में कैसे स्थापित किया? ऐसे अनेक बिंदुओं पर रोहिणी, नई दिल्ली में भारत के शाश्वत मूल्यों को समर्पित देश की प्रमुख संस्था चेतना (सुरभि सनातन की) के विशेष कार्यक्रम रामायण महोत्सव 4.0 में रविवार 6 अप्रैल को चर्चा होगी। चेतना के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज अपने व्याख्यान में भगवान राम के विविध कल्याणकारी रूपों, दीक्षाओं, संदेशों के प्रत्यक्ष एवं परोक्ष प्रयोजनों, निहितार्थों पर प्रकाश डालेंगे। राजेश चेतन ने बताया कि दिल्ली के कला व संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार एवं डीडी न्यूज के एंकर अशोक श्रीवास्तव, जीवन जीने की कला का मर्म समझाने वाले बाबा व्यास जी, कथावाचक स्वामी संजय प्रभाकरानंद, उत्तराखंड हनुमान धाम के संस्थापक अध्यक्ष विजय जी, लेखक व रंगकर्मी अतुल सत्य कौशिक, लोकप्रिय कवि दीपक सैनी व अमित शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कथक नर्तक विश्वदीप शर्मा, प्रेरक व्यक्तित्व अनिल जोशी, राकेश शर्मा व डा. आदित्य शुक्ल के संबोधन से जो निष्कर्ष निकलेगा, निश्चित रूप से वह किसी बौद्धिक, वैचारिक व आत्मीय अमृत से कम नहीं होगा। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जाने माने उद्यमी पवन कंसल का होगा।


अपने आस पड़ोस में सफाई से ही बचा जा सकता है मलेरिया जैसी भयंकर बीमारी से – आनन्द कुमार
झज्जर, 05 अप्रैल, अभीतक:- आज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिलानी के अंतर्गत गांव सिलानी में आनन्द कुमार ने मलेरिया से बचाव के लिए घर घर जाकर टंकी, होदी, गमले, फर्में, फ्रिज की ट्रे, पुराने टायर, कूलर की सफाई रखने के प्रेरित किया। आनन्द कुमार ने लोगो को बताया कि मलेरिया के लक्षणों में मुख्यत तेज बुखार होना, बहुत ज्यादा कम्पन व सर्दी लगाना, सिर दर्द व उल्टियां लगाना है। उन्होंने कहा कि हम सबको हर रविवार को सूखा दिवस मनाना चाहिए जिसमें एक हफ्ते से ज्यादा जमा किया हुए पानी कोसफ कर देना चाहिए ताकि मच्छर के अंडे और लारवा मर जाए। मलेरिया जानलेवा भी हो सकता है जो कि संक्रमित मच्छर के काटने से होता है।आनन्द कुमार ने लोगो को समझाया कि हमें हेड पंप व नल के आस पास पानी जमा न होने दे, टायर, ट्यूब, खाली डिब्बे खुले में न छोड़े, यदि अन्दर रखना सम्भव न हो तो उसे ढक्कर रखे, घर में कीटनाशक छिड़काव के बाद कम से कम 3 महीनों तक लिपाई,सफेदी और रंग रोगन नहीं करना चाहिए।आनन्द कुमार ने बताया कि मलेरिया के बचाव के लिए पानी के बर्तनों व टंकियों को ढक कर रखना चाहिए,पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए,सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए, ठहरे हुए पानी जैसे कुओं, तालाबों व अन्य जलाशयों में गम्बुजियां मछली डाले क्योंकि मछली मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लारवा को खा जाती है। आनन्द कुमार ने बताया कि मलेरिया की जांच व उपचार ग्राम स्तर तक सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त है और बुखार होने पर तुरन्त अपने नजदीकी ज्वर उपचार केंद्र में जाकर खून की जांच करवाए और मलेरिया पाए जाने पर पूर्ण उपचार करवाएं। इस मौके पर सुमित्रा देवी, पिंकी देवी, पूनम देवी, सरला देवी आशा वर्कर ने सहयोग किया। हरियाणा के हर परिवारजन को स्वच्छ पेयजल मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर शहर-हर गांव, हर गली-हर घर तक नल से शुद्ध जल की निर्बाध आपूर्ति प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार सुनिश्चित कर रही है।

एसडीएम ने रात साढ़े आठ बजे अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, ड्रेस कोड में न मिलने पर स्टाफ व चिकित्सक को लगाई फटकार
निरीक्षण में पाई गई खामियों को दूर करने के लिए सात दिन का दिया समय
ड्यूटी में कोताही नहीं होगी सहन – एसडीएम
लोहारू, 05 अप्रैल, अभीतक:- शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे एसडीएम मनोज दलाल ने नगर के उप नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों के रोस्टर अनुसार उपस्थिति की जांच की तथा इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित ड्रेस में न मिलने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के भी एप्रेन में न होने पर फटकार लगाई तथा हिदायत दी कि सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपनी ड्रेस पहने ताकि अस्पताल में आने वाले लोग स्टाफ, चिकित्सक व मरीज में पहचान कर सके। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा दोषी कर्मी या अधिकारी के विरुद्ध सख्त विभागीय कारवाई की जाएगी। उन्होंने जच्चा बच्चा वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद प्रसूताओं व उनके सहायकों से भी बात की। एसडीएम के समक्ष मरीजों के परिजनों द्वारा वार्ड में टॉयलेट की जर्जर व खस्ताहालत बारे शिकायत दर्ज की जिस पर एसडीएम ने निर्देश दिए कि अस्पताल के सभी शौचालयों में उचित साफ सफाई कायम की जाए तथा जर्जर व खस्ताहाल शौचालयों की मरम्मत करवाई जाए। इस बारे सिविल सर्जन को भी अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर लोग इलाज के लिए आते है, ऐसे में स्टाफ व चिकित्सक मरीजों से नम्रता पूर्वक व्यवहार करे तथा उन्हें उचित उपचार प्रदान करें।

मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी ने सेक्टर-15, हिसार कैमरी रोड स्थित जलघर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को पेयजल की आपूर्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रेवाड़ी में साइक्लोथॉन-2.0 के आयोजन के मद्देनजर जागरूकता बैनर के माध्यम से लोगों को भागीदार बनने के लिए किया जा रहा प्रेरित।

साइक्लोथॉन-2.0: हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना
8 अप्रैल को रेवाड़ी में प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन-2.0
ड्रग फ्री हरियाणा के सार्थक संदेश से हिसार से मुख्यमंत्री ने की साइक्लोथॉन-2.0 रवाना
9 अप्रैल को सुबह अगले जिला के लिए रवाना होगी साइक्लोथॉन-2.0
कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने कहा- गरिमामयी ढंग से होगा साइक्लोथॉन-2.0 का स्वागत
रेवाड़ी, 05 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा हिसार जिला से शनिवार को साइक्लोथॉन-2.0 रू हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना- टैगलाइन के साथ प्रदेश के अन्य जिलों के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री द्वारा हिसार जिला से शुरू की गई यह साइकिल यात्रा रेवाड़ी जिला में मंगलवार, 8 अप्रैल को पहुंचेगी। यह जानकारी कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने दी। कार्यवाहक डीसी ने कहा कि साइक्लोथॉन-2.0 के जिला में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन, जिलावासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। साइक्लोथॉन-2.0 अगले दिन बुधवार, 9 अप्रैल को जिला रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं। बेहतर ढंग से आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी रहे इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही विभिन्न प्रचार सामग्री से जिलावासियों को साइक्लोथॉन में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर करें क्लिक
कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। जिस पर कोई भी व्यक्ति जो इस पुनीत अभियान में भागीदार बनना चाहता है वह रजिस्ट्रेशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने जिले की ग्राम पंचायतों, कॉलेज, स्कूल, एनजीओ, विभिन्न एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र आदि से ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम में शामिल होते हुए इस यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा में जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध (ीजजचेरूध्ध्नकंलण्ींतलंदंण्हवअण्पदध्।दजपक्तनहऋब्लबसवजीवद) के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन अनुरूप साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा का रात्रि विश्राम रेवाड़ी में ही रहेगा तथा साइक्लोथॉन-2.0 अगले दिन 9 अप्रैल को सुबह 6 बजे राव तुलाराम स्टेडियम से तावडू उपमंडल के लिए रवाना होगी।
भालखी माजरा से होगा साइक्लोथॉन का जिला में प्रवेश
कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 मंगलवार, 8 अप्रैल को महेंद्रगढ़ जिला से रेवाड़ी जिला की सीमा में गांव भालखी माजरा के रास्ते प्रवेश करेगी। जिला में साइक्लोथॉन जिन मुख्य प्वाइंट पर होते हुए आगे बढ़ेगी वहां से साइकिलिस्ट साइक्लोथॉन-2.0 के साथ जुड़ते चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में साइक्लोथॉन का जगह-जगह स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में रेवाड़ी जिला का अनुकरणीय योगदान रहेगा।
साइक्लोथॉन पूरी करने वाले प्रतिभागी को मिलेगी साइकिल
कार्यवाहक डीसी ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के तहत जिला से एक ऐसे साइकिल चालक का चयन किया जाएगा जिसने शुरुआती प्वाइंट से लेकर अंतिम प्वाइंट तक पूरी दूरी तय की होगी और साइक्लोथॉन-2.0 को सफल बनाने में अपना अधिकतम योगदान दिया हो। यदि ऐसे एक से अधिक चालक होंगे तो लक्की ड्रा के माध्यम से ऐसे साइकलिस्ट का चयन किया जाएगा, विजेता को जिला प्रशासन की ओर से उपहार स्वरूप साइकिल भेंट की जाएगी।
यह रहेगा साइक्लोथॉन-2.0 का रूट चार्ट
कार्यवाहक डीसी ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 मंगलवार, 8 अप्रैल को महेंद्रगढ़ जिला से चलकर रेवाड़ी जिला के गांव बालखी माजरा, नांदा व मामडिया के रास्ते रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में पहुंचेगी। साइक्लोथॉन-2.0 को बुधवार 9 अप्रैल को प्रातरू 6 बजे रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर अगले गांवों व जिला के लिए रवाना किया जाएगा। इसके बाद साइक्लोथॉन-2.0 पुलिस लाइन के सामने से गांव हांसाका, जौनावास, धारूहेड़ा व कापड़ीवास होते हुए गांव सिधरावली से साथ लगते जिला में प्रस्थान करेगी।

पीपीपी में गलत तरीके से कम आय दर्ज कराने वालों की आय वेरिफिकेशन का कार्य शुरु- कार्यवाहक डीसी
जिला में पीपीपी आय सत्यापन शुरू
कार्रवाई से बचने के लिए पीपीपी में स्वयं सही आय दर्ज करवाएं नागरिकः अनुपमा अंजलि
रेवाड़ी, 05 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में गलत तरीके से आय दर्ज करने वाले परिवारों की आय वेरिफिकेशन उपरांत सुधार प्रक्रिया शुरु कर दी है। कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि जिला में उन नागरिकों की आय की जांच की जा रही है, जिन्होंने अपनी आय को गलत रूप से कम दर्ज करवाया है। यह कार्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी गंभीरता के साथ किया जा रहा है। कार्यवाहक डीसी ने जानकारी दी कि जिला में परिवार पहचान पत्रों में घोषित आय का भौतिक सत्यापन कार्य किया जा रहा है। यह प्रक्रिया भौतिक सत्यापन के आधार पर की जा रही है, जिसमें प्रशासन की टीमें परिवारों के सभी आय स्रोतों का मूल्यांकन कर रही है। कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि कुछ परिवारों ने गलत तरीके से अपनी वार्षिक आय को कम दिखाकर बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाया है। ऐसे परिवारों को चेतावनी दी गई है कि वे स्वयं 20 अप्रैल तक इस श्रेणी से बाहर हो जाएं। ऐसा न करने की स्थिति में उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार के मौजूदा निर्देशों के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि केवल पात्र परिवार ही सरकारी योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा देगा बल्कि सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को भी रोकेगा।

हर संघर्ष को तैयार हैं रिटायर्ड कर्मचारी – रमेश जाखड़
झज्जर, 05 अप्रैल, अभीतक:- रिटायर्ड कर्मचारी संघ झज्जर के खंड झज्जर की मासिक बैठक पुराने जलघर कोसली रोड झज्जर में संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान रमेश जाखड़ तथा संचालन सचिव राजवीर राहर ने किया। यह ब्लॉक की चैथी बैठक थी। सबसे पहले रिटायर्ड जनरल दलबीर सुहाग की माताजी, अभिनेता मनोज कुमार, बलबीर सिंह, महेंद्र सिंह जाखड़ एवं प्राकृतिक आपदा भूकंप में स्वर्ग सिधार गए जनों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों के मांग मुद्दों जिन में 11 मार्च को संपन्न हुई राज्य स्तरीय कुरुक्षेत्र रैली की समीक्षा, सदस्यता अभियान और समस्या पहचान कार्यक्रम की जानकारी, केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम और सिद्धांतों का सत्यापन वित्त विधेयक पर चर्चा, बिजली दरों में वृद्धि, हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत लगे कर्मचारियों को हटाने की सरकार की गलत नीति की निंदा, पेंशनर्स की कार्मिक पेंशन वृद्धि जो की 65 वर्ष की आयु पर 10 और 75 वर्ष की आयु पर 20 प्रतिशत वृद्धि, मासिक मेडिकल भत्ता 3000 तथा कैशलेस मेडिकल सुविधा, ओपीएस की बहाली, करोना काल का 18 माह का महंगाई भत्ते का एरियर, कोऑपरेटिव, स्थानीय निकाय, मान्यता प्राप्त स्कूलों के रिटायर्ड को न्यूनतम 20000 मासिक पेंशन, हटाए गए पीटीआई और ड्राइंग टीचर को उनका नियमित दस साल की सेवा का पूरा लाभ देते हुए नियमित करना आदि मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। साथियों ने अपनी बात रखते हुए सरकार को चेताया कि आज जो साथी रिटायर्ड है उन्होंने हरियाणा के विकास में अहम योगदान दिया हुआ है। सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का काम भी किया था। यदि सरकार समय रहते नहीं चेतती है तो रिटायर्ड कर्मचारी संघ किसी भी बड़े आंदोलन की घोषणा कर सकता है, जिसके लिए पूर्ण रूप से शासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा। अपनी बात रखने वालों में प्रधान रमेश जाखड़, सचिव राजबीर राहर, वरिष्ठ उप प्रधान बलबीर सिंह यादव, जिला सचिव देवेंद्र यादव, मैकेनिकल 41 के अध्यक्ष जयपाल गुड्डा, वरिष्ठ साथी राजेंद्र जुलाना, संगठन के मुख्य सलाहकार रामेश्वर प्रधान सहित अनेक साथी शामिल रहे। कर्मचारी नेताओं ने खुलकर अपने विचार रखें। बैठक में शामिल 21 व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें मुख्य रूप से रमेश कुमार, राजवीर सिंह, जयपाल, धर्मपाल अहलावत,देवेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, राजकुमार, ओम कुमार, ओम प्रकाश, ईश्वर सिंह, राज दहिया, रामवीर माजरा, धर्मवीर राहर, विष्णु जांगड़ा, रोहतास, ओमप्रकाश पूनिया, दिलीप रावत, जयपाल गुढ़ा सहित 21 सेवानिवृत साथियों की भागीदारी रही। कुछ विभागों में साथी सेवानिवृत हो जाने के बाद उनके लाभों को लंबित रखा जा रहा है। बैठक में जल्द ही सभी विभागों के अधिकारियों से मिलने का फैसला लिया गया।

संकल्प से सिद्धि: निमाणा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की नई उड़ान’
जनसहयोग से परिवर्तनः शिक्षा की नई कहानी                                                                                                                                                                                                                                                                                                             झज्जर, 05 अप्रैल, अभीतक:- निमाणा गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में नए कमरों के लिए भूमि पूजन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह वही विद्यालय है जिसे दो सत्र पहले बंद होने की कगार पर समझा जा रहा था। सत्र 2022-23 में जहां केवल 23 छात्र थे, वहीं आज 200 से अधिक छात्र-छात्राएँ शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह परिवर्तन गांववासियों के अथक प्रयास, सहयोग और सामुदायिक भागीदारी का प्रत्यक्ष परिणाम है। विद्यालय में अब एयर कंडीशनर, आधुनिक फर्नीचर, रंग-बिरंगे टॉयज और खेल सामग्री जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।यहाँ तक कि अध्यापकों की कमी को भी गाँव वाले पूरा कर रहें है द्य बच्चों के समग्र विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियों की भी शुरुआत की जा रही है। गांव के लोगों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और सुविधायुक्त शिक्षा मिले। इस अवसर पर विद्यालय में एक प्रेरणादायक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गांववासियों के साथ-साथ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र मलिक, जिला समन्वयक निपुण डॉ. सुदर्शन पुनिया, क्लस्टर हैड डॉ. कृष्णा कुमारी, विद्यालय मुखिया विक्रम सिंह, सरपंच श्री मल्खान सिंह, गौ भगत श्री सुनील निमाणा तथा गुरुकुल झज्जर के आचार्य विजयपाल, दलेल सिंह, कुंवर सिंह, मास्टर अजय देव आश्रम से श्री इंदर दासजी,बादली से सुखबीर नंबरदारने भाग लिया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र मलिक ने कहा कि निमाना का प्रयास न केवल छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगा, बल्कि अन्य हितधारकों को भी विद्यालय से जुड़ने की प्रेरणा प्रदान करते हुए राजकीय विद्यालयों की छवि में बढ़ोतरी करेगा।भूमि पूजन कार्यक्रम 8 नए कमरों और शौचालयों के निर्माण के लिए किया गया जो सुनील निमाना द्वारा करवाया जायेगा और इन कमरों में सभी आधुनिक सुबिधायें जैसे एसी, डिजिटल बोर्ड आदि का प्रबंध भी किया जायेगा। साथ ही सुनील निमाण ने विद्यालय को एक नई बस भी दान की गई है। जिससे विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन सुविधा प्राप्त होगी। इस बस की मदद से दूर-दराज के बच्चों को भी शिक्षा से जोड़ा जा सकेगा। गांव वासियों ने विद्यालय को प्राथमिक से उच्च प्राथमिक (मिडिल) स्तर तक उन्नत करने की माँग भी की है। सभी अतिथियों ने विद्यालय की प्रगति की सराहना की और इसे हरियाणा के लिए एक आदर्श मॉडल बताया। यह समारोह एक उदाहरण है कि जब समाज जागरूक होता है और शिक्षा को अपना दायित्व समझता है, तब असंभव भी संभव हो जाता है। निमाणा का यह प्रयास अन्य गांवों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों, अकेडमी व ऑनलाईन शिक्षा के खिलाफ मुहिम हुई शुरू
सुबह 8 बजे से तीन 3 बजे के बीच कोई भी अकेडमी नहीं दे सकेंगी कोचिंग – रामअवतार शर्मा
प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने चलाई मुहिम
कहा: बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए सरकारी या निजी स्कूल ही बेहतर, अकेडमी या ऑनलाईन में शिक्षा सर्वांगीण विकास में डालता है बाधा
भिवानी जिला के 76 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल व 87 अवैध अकेडमी पर प्रतिबंध की उठाई मांग
कहा: 10 अप्रैल तक शिक्षा विभाग ने कदम नहीं उठाया तो एसोसिएशन चलाएगी प्रदेश स्तरीय अभियान
ऑनलाईन माध्यम से मोबाईल से शिक्षा को बताया गलत, कहा रू आज के समय में मोबाईल शिक्षा से बच्चें जा रहे डिप्रेशन से, रूक रहा है बच्चों का व्यक्तित्व विकास – एसोसिएशन
नए नियमों के अनुसार आकाश व गुरूजी जैसी बड़ी अकेडमी भी सुबह 8 से 3 बजे के बीच नहीं दे सकेंगी कोई कोचिंग – रामअवतार शर्मा
प्राईवेट स्कूलों द्वारा नियमों से अधिक फीस, वर्दी व प्राईवेट पब्लिशर की किताबों का बोझ स्कूली बच्चों के अभिभावकों पर डाले जाने पर कहा – शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई

 

हिसार से ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का हुआ भव्य आगाज’
मुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना’
नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री’
अगले तीन सप्ताह तक साइक्लोथॉन रैली हरियाणा के गांव-गांव में जाकर नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए नागरिकों को करेगी जागरूक’
हिसार, 05 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा को नशा मुक्त करने और युवाओं को नशे से बचाने की मुहिम के साथ आज हिसार से ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का भव्य आगाज हुआ। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत निकाली जा रही इस साइक्लोथॉन रैली के संदेश की गूंज प्रदेश के कोने-कोने तक जाएगी और युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री स्वयं फैकेल्टी क्लब से साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और इसके उपरांत प्रतिभागियों के साथ साइक्लोथॉन का हिस्सा बने। इस यात्रा में स्कूलों, महाविद्यालयों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से युवाओं के अलावा सेना, पुलिस, एनसीसी, एनएसएस तथा अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही गर्व का दिन है। माता के नवरात्र चल रहे हैं और आज हरियाणा के युवाओं ने यह संकल्प लिया है कि हरियाणा से नशे को जड़ से समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बारे में एक प्रसिद्ध कहावत है – देसा मां देश हरियाणा, जित दूध दही का खाना। हरियाणा की शान पहलवानी है, हमारा धाकड़ पहलवान, हमारा धाकड़ जवान, हमारा धाकड़ किसान, यही हरियाणा की पहचान है, इसलिए हरियाणा में नशे के लिए कोई स्थान नहीं है। नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज से अगले तीन सप्ताह तक यह साइक्लोथॉन रैली हरियाणा के एक-एक गांव में जाकर हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से पहले भी साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया था, जो 25 दिनों तक चली थी। उस रैली में हरियाणा प्रदेश के 1,77,200 साइकलिस्ट जुड़े थे और 5,25,800 लोगों ने इस यात्रा के अंदर भागीदारी की थी। उस साइकिल रैली की सफलता को देखते हुए आज इस साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मुहिम न केवल नई पीढ़ियों के भविष्य को अंधकारमय होने से बचाने वाली है, बल्कि हमारे सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद करने वाले नशे रूपी शैतान पर भी प्रहार करने की है। आज इस साइकिल रैली में जो जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है उसे देखकर विश्वास है कि हम सब मिलकर हरियाणा में नशे को खत्म करने के लिए अपने इस मिशन में अवश्य सफल होंगे।
हम सब को मिलकर नशा मुक्त हरियाणा बनाने का लेना होगा संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे की लत आज एक चुनौती बनकर उभर रही है। कई बार फैशन की खातिर या दोस्तों के उकसाने पर युवा नशे की लत का शिकार हो जाता है। नशीले पदार्थ केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज और देश के लिए भी घातक होते हैं। नशे की वजह से छोटे अपराधों से लेकर हथियारों की तस्करी और पैसे के अवैध लेनदेन जैसे बड़े अपराध भी हो रहे हैं। यह एक गंभीर समस्या है। इसलिए हम सब को मिलकर नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संकल्प लेना होगा। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि युवाओं और किशोरों को नशे से बचाने के लिए सरकार ने राज्य कार्य योजना शुरू की है। इस योजना के तीन पहलू हैं। पहला जन जागरूकता अभियान, दूसरा नशा मुक्ति व पुनर्वास और तीसरा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई। राज्य सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया है। नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और भटके हुए युवाओं को उपचार और पुनर्वास करके उनको समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 52 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नशा मुक्ति वार्ड स्थापित किए गए हैं। इनके अलावा 13 जिलों के सिविल अस्पतालों में भी नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नशा करने वालों के लिए उपचार और परामर्श सुविधाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, नशे के खिलाफ इस मुहिम में ग्राम पंचायत और सरपंचों की भी सहभागिता सुनिश्चित की है ताकि हर गांव से नशे को जड़ से खत्म कर सकें। उन्होंने कहा कि नशा पीड़ितों की मदद करने और ड्रग पेडलिंग की गतिविधियों के बारे में जनता से जानकारी एकत्रित करने के लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 90508-91508 भी जारी किया है। इसके साथ-साथ एक मानस पोर्टल भी बनाया है और इस मानस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों या उसमें संलिप्त लोगों की जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने नशा तस्करी में संलिप्त लोगों की संपत्तियों को अटैच करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। अपराधियों, पीड़ितों और ड्रग से संबंधित सभी गतिविधियों का केंद्रीकृत राज्य डेटाबेस बनाने के लिए श्हॉकश् सॉफ्टवेयर तथा मोबाइल एप श्प्रयासश् विकसित किया गया है। इसके अलावा, बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए धाकड़ कार्यक्रम स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के स्तर पर भी शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए हरियाणा में जिला रेंज और राज्य स्तरीय एंटी नारकोटिक्स सेल भी स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री ने नशे के दुष्प्रभाव को शायराना अंदाज में बयां करते हुए कहा कि शोक बनता है पहले, फिर लत बन जाती है, धीरे-धीरे जिंदगी की कीमत घट जाती है, छोड़ दे इन जहर भरी आदतों को, वरना इससे सांसों की गिनती भी घट जाती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं और उपस्थितजनों को नशे के खिलाफ लड़ने के लिए शपथ भी दिलाई।


साइक्लोथॉन प्रदेश में नशे के खिलाफ अलख जगाने का करेगी काम – रणबीर गंगवा’
इस मौके पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि आज हिसार से यह जो मुहिम की शुरुआत हुई है, ये प्रदेश में नशे के खिलाफ एक अलख जगाने का काम करेगी। इस साइक्लोथॉन में भागीदारी कर रहे युवा, बुजुर्ग और बेटियां प्रदेश के कोने-कोने में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में हरियाणा की पहचान धाकड़ है और यही पहचान हमें बरकरार रखनी है।
’हरियाणा से नशा खत्म कर हम मजबूत हरियाणा बनाने में कामयाब होंगे – कृष्ण कुमार बेदी
सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि युवाओं के सहयोग से हरियाणा से जड़मूल से नशा खत्म कर हम मजबूत हरियाणा बनाने में कामयाब होंगे। यह साइक्लोथॉन इस दिशा में एक प्रयास है जो युवाओं को नशे से बचाएगा। आज का यह क्षण हरियाणा को एक नई ताकत और नई पहचान देगा। यह एक ऐसा अभियान है जो हरियाणा के जन-जन तक जाएगा और हरियाणा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
सिंगर सुभाष फौजी, नवीन पुनिया, प्रदीप बूरा, आजाद सिंह खांडा खेड़ी, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह नागर के गीतों पर जमकर झूमे युवा
कार्यक्रम में जब मशहूर सिंगर आजाद सिंह खांडा खेड़ी, सुभाष फौजी, नवीन पुनिया, प्रदीप बूरा, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह सागर सहित सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार पहुंचे तो माहौल जोश से लबरेज हो गया। कलाकारों ने लोगों का अभिवादन किया और नशा मुक्ति पर अपनी प्रस्तुतियां दी। उपस्थितजनों ने तालियों की गडगडाहट से अपने लोकप्रिय कलाकारों की हौसला अफजाई की। कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया और साइक्लोथॉन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, श्री विनोद भ्याना, श्री रणधीर पनिहार, स्वामी चिन्मयानंद, हिसार मेयर प्रवीण पोपली सहित हजारों प्रतिभागी उपस्थित रहे।

 

जरूरी सूचना
आप सभी रक्तदाताओं व कॉलोनी वासियों को सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय महेंद्र खरबंदा की दूसरी पुण्यतिथि पर रविवार 6 अप्रैल को भोले बाबा मंदिर सेवा नगर कॉलोनी भिवानी में कैंसर से ग्रस्त मरीजो की सहायता हेतु एक विशाल रक्तदान शिविर (ठसववक क्वदंजपवद ब्ंउच) का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगा व 1 बजे दोपहर तक चलेगा। अतः जो भी युवा व कॉलोनी वासी स्वेच्छा से नि स्वार्थ भाव से रक्तदान करना चाहते हैं तो भोले बाबा मंदिर में पहुंचे और निःस्वार्थ रक्तदान करके पुण्य के भागी बने। संपर्क सूत्र – शंकर खरबंदा 92554 18363 कृष्ण खरबंदा – 9034733966 ओमप्रकाश सैनी -9992194687 शतकवीर रक्तदाता – राजेश डुडेजा

 


कुरुक्षेत्र में एक 25 वर्षीय हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान हरीश के रूप में हुई है जो हाल ही में पुलिस में चयनित हुआ था और फिलहाल मधुबन (करनाल) स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहा था। घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है जब हरीश के घरवाले त्रिलोकपुर मंदिर के दर्शन के लिए घर से निकले हुए थे। घर में अकेले रह रहे हरीश ने उसी दौरान यह खौफनाक कदम उठा लिया। जब उसके ताऊ और चाचा उसे देखने के लिए घर पहुंचे तो उन्होंने हरीश को फंदे पर लटका पाया। जानकारी अनुसार हरीश के घरवाले शुक्रवार देर रात लगभग 3 बजे त्रिलोकपुर माता के दर्शन के लिए निकले थे। हरीश को एक दिन की छुट्टी मिली थी इसलिए वह घर पर ही था और मंदिर नहीं गया। घरवाले जब मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में खड़े थे तभी उन्हें एक कॉल आया कि हरीश की तबीयत अचानक खराब हो गई है और तुरंत अस्पताल पहुंचना होगा। मृतक हरीश के चाचा ने बताया कि वे जैसे ही सीएचसी शाहाबाद पहुंचे डॉक्टरों ने हरीश को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि हरीश शाहाबाद के पाडलू गांव का रहने वाला था। कुछ ही महीने पहले उसका चयन हरियाणा पुलिस में हुआ था और वह अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहा था। उसके परिवार के मुताबिक वह बेहद मेहनती और सीधा-सादा लड़का था। कुछ ही दिनों में उसकी पोस्टिंग लगने वाली थी लेकिन उससे पहले ही उसने जीवन लीला समाप्त कर ली। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हर एंगल को खंगाला जा रहा है। 1 दिन की छुट्टी मिली थी हरीश की हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन (करनाल) में ट्रेनिंग चल रही थी। कल यानी 4 फरवरी को हरीश 1 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर पर आया था। शनिवार सुबह उसे वापस अकादमी में रिपोर्ट करनी थी। इसलिए हरीश अपने घरवालों के साथ मंदिर नहीं गया था।

 

14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए उड़ने वाली पहली फ्लाईट को हरी झंडी दिखाएंगे
हिसार, 05 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से उड़ान भरने का सपना अब हकीकत बन चुका है। 14 अप्रैल 2025 को इतिहास रचने जा रहा है हरियाणा क्योंकि उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए उड़ने वाली पहली फ्लाईट को हरी झंडी दिखाएंगे। इस उड़ान के लिए लोगों में ऐसा जोश देखा गया कि सिर्फ 2 घंटे में सारी (ज्पबामजे) बिक गईं। हरियाणा के इस ऐतिहासिक कदम ने न सिर्फ राज्य की पहचान को नई उड़ान दी है बल्कि अब आम आदमी भी कम पैसों में आरामदायक हवाई सफर का आनंद उठा पाएगा। हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट की (ज्पबामज ठववापदह) शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे शुरू हुई और 5ः30 बजे तक सारे टिकट खत्म हो गए। यानी सिर्फ दो घंटे में सारी सीटें फुल हो गईं।
जानिए कितना लगेगा किराया?
हिसार से अयोध्या का किराया रखा गया है 3393 जबकि अयोध्या से हिसार लौटने का किराया 3730 होगा। वहीं हिसार से दिल्ली के लिए सिर्फ 1300 का किराया तय किया गया है। अब तक जिन लोगों को बस या ट्रेन से लंबे सफर की मजबूरी थी उनके लिए यह फ्लाइट एक वरदान बनकर आई है। इस किराए में यात्रियों को शानदार भी मिलेगा। विमान में 15 किलो तक का सामान ले जाने की अनुमति दी गई है जो आमतौर पर घरेलू उड़ानों में स्टैंडर्ड माना जाता है। इस सुविधा के साथ लोग अब जल्दी और सुविधाजनक यात्रा कर पाएंगे।
2 घंटे में पहुंचेंगे अयोध्या                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                  इस रूट पर हर शुक्रवार और रविवार को फ्लाइट चलेगी। खास बात ये है कि उसी दिन वापसी की भी व्यवस्था है। यानी आप अयोध्या दर्शन कर उसी दिन वापसी भी कर सकते हैं। फ्लाइट सुबह 10ः40 बजे हिसार से उड़ान भरेगी और दो घंटे के भीतर यानी 12ः40 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी। ये विमान पहले दिल्ली से हिसार आएगा और फिर हिसार से अयोध्या की उड़ान भरेगा। इससे साफ है कि यह हवाई मार्ग दिल्ली हिसार और अयोध्या को एकसाथ जोड़ने वाला होगा।
लोगों में जबरदस्त उत्साह
इस फ्लाइट में कुल 70 सीटें हैं और इतनी कम सीटें होने के बावजूद टिकटों की डिमांड देखते ही बन रही है। टिकट बिक्री के पहले ही दिन लोगों ने भारी संख्या में की और कुछ ही घंटे में सभी सीटें भर गईं। हरियाणा के लोगों में इस फ्लाइट को लेकर जोश इतना है कि सोशल मीडिया पर भी इसका जिक्र ट्रेंड कर रहा है। लोग अपने-अपने और में टिकट बुकिंग की जानकारी साझा कर रहे हैं।
सुविधाएं भी शानदार
सरकार ने इस रूट को खासतौर पर आम जनता को ध्यान में रखते हुए प्लान किया है। 3393 में आप 15 किलो तक सामान के साथ आरामदायक सफर कर सकते हैं। एयरपोर्ट से सभी सुरक्षा और सुविधाएं भी मिलेंगी। यात्रियों को कितने घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा यह जानकारी अभी फिक्स नहीं हुई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सामान्य घरेलू उड़ानों की तरह करीब 1.5 से 2 घंटे पहले पहुंचना सही रहेगा।

ब्रह्मा कॉलोनी, एमसी कॉलोनी व दुर्गा कॉलोनी में पिछले कई माह से पेयजल की भारी किल्लत
भिवानी, 05 अप्रैल, अभीतक:- स्थानीय लाईनपार क्षेत्र स्थित ब्रह्मा कॉलोनी, एमसी कॉलोनी व दुर्गा कॉलोनी में पिछले कई माह से पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है। इन क्षेत्रों की कुछ गलियों में अर्याप्त पेयजल की सप्लाई होती है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में जो भी सप्लाई होती है, वह पूरी तरह से दूषि होती है, जिसे पीना तो दूर सूंघा भी नहीं जा सकता। दूषित पेयजल सप्लाई के विरोध में शनिवार को क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूटा तथा उन्होंने संबंधित विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हे समुचित मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने की मांग की। इस बारे में वार्ड नंबर-19 के पार्षद शिवकुमार गोठवाल ने बताया कि वार्ड नंबर-19 के लाईनपार क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से पेयजल में सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आता है, जिसके चलते नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यही नहीं यहां पर पानी आने का भी कोई समय तय नहीं है, कभी सुबह, कभी दोपहर, कभी शाम को पानी आता है। कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है कि दो-दो दिन तक पानी नहीं आता। उन्होंने बताया कि ब्रह्मा कॉलोनी में पिछले 20 दिनों से पानी की बूंद भी सप्लाई नहीं आई है। जिसके चलते स्थानीय नागरिकों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। पार्षद शिवकुमार गोठवाल ने कहा कि पेयजल संबंधी समस्या इस वार्ड में एक-दो माह से नहीं करीबन वर्ष भर से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि वे संबंधित विभाग के एक्सईन, जेई व एसडीओ को कई बार अवगत करवा चुके है, लेकिन आज समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते नागरिकों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कि प्रशासन इस क्षेत्र के लोगों की उक्त समस्या की तरफ विशेष ध्यान दे तथा दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या से निजात दिलाई जाए। गोठवाल ने कहा कि एमसी कॉलोनी व दुर्गा कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए बनाया गया बूस्टर काफी छोटा है, जिसके कारण यह समस्या गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को नगर परिषद की हाउस मीटिंग में भी उठाया गया था तथा इस क्षेत्र में वॉटर स्टोरेज डिग्गी बनाए जाने की मांग की गई थी। जिसका एजेंडा भी पास हो गया है तथा जनस्वास्थ्य विभाग ने स्थान भी चिह्नित कर लिया तथा अब यह विभाग पर निर्भर करता है कि वह डिग्गी का निर्माण करता है, उसके बाद ही इस क्षेत्र में पेयजल की कमी को दूर किया जा सकेंगा। इस बारे में रेल अंडरपास महापंचायत श्री जीतूवाला के संयोजक रोहताश वर्मा ने कहा कि स्वच्छ पेयजल बहुत जरूरी है, लेकिन इस क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की बहुत कमी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि पेयजल कम मात्रा में मिले तो भी क्षेत्रवासी उसमें संतोष कर सकते है, लेकिन लाईनपार क्षेत्र में जो पानी मिल रहा है, वह ना केवल कम है, बल्कि दूषित भी है। जिसके चलते लोग यहां बीमारियों का शिकार हो रहे है। ऐसे में वे प्रशासन से मांग करते है कि उनकी पेयजल संबंधी समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यदि दो-चार दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रवासियों को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस अवसर पर कुलदीप तंवर, श्याम बाग के प्रधान राधे कृष्ण चावला, रामसिंह वैद, बीरू जांगड़ा, मनीराम मास्टर, जयपाल मलिक, पप्पू सैनी, कानसिंह शेखावत, गजराज अग्रवाल सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी को मिला आईजीयू यूनिवर्सिटी मीरपुर के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार
भिवानी, 05 अप्रैल, अभीतक:- चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी को इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर (रिवाड़ी) के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। राजभवन हरियाणा की ओर से माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी को आगामी आदेशों तक इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रिवाड़ी के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा प्रो दीप्ति धर्माणी को गत वर्ष मार्च में चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर नियुक्ति पत्र जारी किया गया था। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता एवं प्रशासनिक व एकेडमिक कार्य कुशलता के मद्देनजर इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रिवाड़ी के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *