Haryana Abhitak News 11/04/25

एचडी विद्यालय बिरोहड़ में बैसाखी उत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया
झज्जर, 11 अप्रैल, अभीतक:- एचडी विद्यालय बिरोहड़ में आज बैसाखी उत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक श्री बलराज फौगाट ने की। उन्होंने बच्चों को बैसाखी उत्सव के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बैसाखी मुख्य रूप से फसलों की कटाई के समय मनाया जाने वाला पर्व है और यह विशेष रूप से पंजाब की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है। यह पर्व हम सभी को आपसी प्रेम, भाईचारे और सामाजिक सद्भाव का संदेश देता है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राइमरी हेड कविता जांगड़ा के निर्देशन में किया गया। बैसाखी उत्सव के अवसर पर विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण कक्षा दूसरी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया रैंप वॉक रहा, जिसमें बच्चों ने पंजाबी संस्कृति के पारंपरिक परिधानों को पहनकर आत्मविश्वास से मंच पर रैंप वॉक किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पंजाबी और हिंदी कविताओं का पाठ, एकल नृत्य प्रस्तुतियाँ तथा पंजाबी गीत गायन प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की भरपूर सराहना प्राप्त की। गर्वित, तेजस, वन्य, हीरैन, दिशा, अविका एवं नव्या ने अपनी-अपनी प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रशासन की ओर से प्राचार्या नमिता दास ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का धन्यवाद प्रकट किया। बैसाखी उत्सव के माध्यम से न केवल संस्कृति से जुड़ाव को बढ़ावा मिला बल्कि बच्चों को अपनी परंपराओं को समझने और अपनाने का भी अवसर मिला। अन्त में सभी प्रतिभागियों को स्कूल की तरफ से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने स्वरोजगार शुरु करने के लिए ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया समापन
झज्जर, 11 अप्रैल, अभीतक:- शुक्रवार को पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर ने स्वरोजगार शुरु करने के लिए ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 माह तक चला, जिसमें 27 से अधिक युवतियों एवं महिलाओं ने सौंदर्य एवं सौंदर्य उपचार से संबंधित विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन के अवसर पर आज सभी की परीक्षा लेने के लिए टीम आई जिन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने की। संस्थान के निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को तभी सार्थक किया जा सकता है जब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार शुरु करेद्य संस्थान में एक कुशल उधमी बनने के साथ-साथ एक क्रियाशील व्यवसाय स्थापित करने के भी गुण सिखाये जाते है ऐसा करके दुसरो के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है और उन्होंने बताया की प्रशिक्षण पाकर कैसे आप अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैद्य महिलाओं के उत्थान के लिए शिक्षा सबसे प्रभावी साधन है। महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है। जब महिलाएँ शिक्षित होती हैं, तो वे अपने परिवार और समाज को बेहतर दिशा में मार्गदर्शन कर सकती हैं। भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर संस्थान से सतपाल सिंह राठी, आशीष शर्मा, कुसुम, शालू मैडम शशि कुमार और परीक्षा लेने के लिए रेखा शर्मा और भाटिया आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का नशामुक्त हरियाणा का संदेश लेकर शनिवार को झज्जर जिला में प्रवेश करेगी ड्रग फ्री साईकिल यात्रा – रामफल सैनी
साइक्लोथॉन यात्रा 22 दिनों में प्रदेश के सभी 22 जिलों को करेगी कवर
झज्जर में पहुंचने पर साइक्लोथॉन यात्रा का जिलावासियों व जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा भव्य स्वागत
जिलावासी साइक्लोथॉन में भागीदारी करने के लिए हरियाणा उदय पोर्टल पर बढ़चढकर करें रजिस्ट्रेशन
झज्जर, 11 अप्रैल, अभीतक:- भाजपा जिला महामंत्री एवं यात्रा जिला संयोजक रामफल सैनी ने बताया कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हिसार से आरंभ की गई एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम पर आधारित साइक्लोथॉन यात्रा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर शनिवार 12 अप्रैल को बाढ़सा गाँव से जिला की सीमा में प्रवेश करेगी, जहां साइक्लोथॉन यात्रा का जिलावासियों व जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। यह साइकिल यात्रा लगभग 22 दिनों में प्रदेशभर के सभी 22 जिलों को कवर करते हुए 27 अप्रैल को जिला सिरसा के डबवाली में सम्पन्न होगी। रामफल सैनी ने बताया कि इस रैली के साथ जिला झज्जर से भी बड़ी संख्या में साइक्लिस्ट शामिल होंगे। श्री सैनी ने बताया जिला में साइक्लोथॉन रैली के आगमन को भव्य बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने इस आयोजन में जिला के नागरिकों विशेषकर युवाओं से अधिक से अधिक भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति जो इस जन जागरूकता अभियान में भागीदार बनना चाहता है वह रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने ग्राम पंचायतों, कॉलेज, स्कूल, एनजीओ, विभिन्न एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र आदि से ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम में शामिल होते हुए इस यात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा में जिले की सक्रिय भागीदारी रहनी चाहिए। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे नकंल.ींतलंदंण्हवअण्पदध्।दजपक्तनहऋब्लबसवजीवद लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करें। साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा का संदेश हर घर तक पहुंचाना है और इसके लिए स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाडियों और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा।
यह रहेगा साइक्लोथॉन-2.0 का रूट प्लान
यात्रा जिला संयोजक रामफल सैनी ने बताया कि बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 शनिवार 12 अप्रैल को प्रातः 8 बजे बाढ़सा से झज्जर जिला में प्रवेश करेगी. जिसके बाद 10 बजे बादली पहुंचेगी। राजकीय महाविद्यालय बादली से चलकर प्रातः 11 बजे आई टी आई गुढ़ा झज्जर पहुंचेगी। जहाँ स्वागत के उपरांत लंच कार्यक्रम रहेगा। दोपहर 12ः30 बजे चमनपुरा में स्वागत होगा। दोपहर 2 बजे गाँव डीघल में जोरदार स्वागत किया जाएगा. डीघल के उपरान्त यात्रा रोहतक जिला में प्रवेश करेगी।

साइक्लोथॉन यात्रा।

डीसी प्रदीप दहिया।

ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर साथ आज (12 अप्रैल को) झज्जर पहुंचेगी साइक्लोथॉन जिला वासियों में जोश व उत्साह का माहौल
साइक्लोथॉन का बाढ़सा में पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ करेंगे स्वागत, साइकिल यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
साइक्लोथॉन का जिले में जगह जगह होगा भव्य स्वागत, जिला प्रशासन ने की तैयारियां
बाढ़सा, बादली के बाद झज्जर शहर के अम्बेडकर चैक पर भी होगा यात्रा का स्वागत
झज्जर, 11 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि ष्ड्रग फ्री हरियाणाष् अभियान के तहत प्रदेश भर में चल रही साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) आज (12 अप्रैल को) झज्जर जिले में प्रातः साढ़े आठ बजे प्रवेश करेगी। नशा मुक्ति का संदेश लेकर आ रही इस ऐतिहासिक यात्रा के स्वागत को लेकर पूरे जिले में उत्साह और जोश का माहौल है। जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं व जिले से हजारों की संख्या में लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ साइकिल यात्रा का स्वागत करने को उत्सुक हैं। डीसी ने बताया कि सबसे पहले यह यात्रा गुरुग्राम की ओर से जिला के बाढ़सा गांव में प्रवेश करेगी, जहां एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाढ़सा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ साइक्लोथॉन का स्वागत करेंगे और फिर हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना करेंगे। इस आयोजन में जिले के हजारों साइकलिस्ट भाग लेंगे और नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव बादली होगा, जहां राजकीय महाविद्यालय परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। यहां वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश कौशिक साइक्लोथॉन का स्वागत करेंगे और युवाओं को नशा छोड़ने व स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश देंगे। इसके उपरांत यह यात्रा झज्जर शहर के आम्बेडकर चैक पर पहुंचेगी जहां शहरवासियों द्वारा गणमान्य लोगों की मौजूदगी में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। यात्रा का तीसरा ठहराव गुढ़ा आईटीआई में होगा, जहां जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना साइक्लोथॉन में शामिल प्रतिभागियों का अभिनंदन करेंगे। इसके बाद यात्रा चमनपुरा गांव से होती हुई डीघल पहुंचेगी, जहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर चल रहे साइकिल यात्रा के प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है। हिसार से शुरू हुई यह साइक्लोथॉन पूरे राज्य में युवाओं को जोड़ते हुए एक सामाजिक परिवर्तन की अलख जगा रही है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है और शुक्रवार दोपहर तक जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने इस साइक्लोथॉन के लिए पंजीकरण कराया है।डीसी दहिया ने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा और इसके जरिए युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़कर समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने में अपना योगदान दें।
जिले के नामी खिलाड़ी होंगे साइक्लोथॉन में शामिल, ड्रग फ्री हरियाणा का देंगे संदेश
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिले के अर्जुन अवार्डी, भीम अवार्डी, मेजर ध्यानचंद अवार्डी व द्रोणाचार्य अवार्डी खिलाड़ी भी साइक्लोथॉन का हिस्सा बनेंगे व ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन को लेकर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के नामी खिलाड़ियों को साइक्लोथॉन में आमंत्रित किया गया है ताकि नशा मुक्त हरियाणा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाए।

गांव छुछकवास में स्वतंत्रता सेनानी पाला राम राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्य द्वार का लोकार्पण करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और पूर्व मंत्री औम प्रकाश धनखड़। छुछकवास में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार। गांव छुछकवास में स्वतंत्रता सेनानी पाला राम राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्णलाल पंवार, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री औमप्रकाश धनखड़, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मिकी व अन्य गणमान्य व्यक्ति।

स्वतंत्रता सेनानी राष्ट्र की अमूल्य धरोहर – कृष्णलाल पंवार
भाजपा सरकार ने शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के हित में लिए ऐतिहासिक फैसले – ओपी धनखड़
गांव छुछकवास में स्वतंत्रता सेनानी पाला सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और पूर्व मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने किया मुख्य द्वार का लोकार्पण
ग्राम पंचायत बीड़ छुछकवास और इस्लामगढ के विकास के लिए 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा
बेरी में स्थापित होगी संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा
झज्जर, 11 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी राष्ट्रीय की अमूल्य धरोहर हैं, जिनकी बदौलत आज हम आजाद हैं और खुली हवा में सांस ले रहे हैं। महान देशभक्तों के बताए मार्ग पर चलते हुए आज पीएम श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री पंवार शुक्रवार को गांव छुछकवास में पूर्व मंत्री औम प्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में स्वतंत्रता सेनानी पाला सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्य द्वार के लोकार्पण उपरांत उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की सेनाओं में आज हर दसवां जवान हरियाणा से है, यह हम सबके लिए गर्व की बात है। इससे पहले गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का क्षेत्र की सरदारी ने जोरदार स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि इस युद्ध में हिन्दुस्तानी सेना ने दुश्मन देश को मात देते हुए सफलता हासिल की थी। उससे पहले अगर कोई शहीद होने पर शहीद का वहीं दाह संस्कार किया जाता था, मगर तत्कालीन पीएम श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शहीदों के मान सम्मान में देश पर प्राण न्योछावर करने वाले शहीद के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों तक पहुंचाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। वर्तमान में कोई भी जवान देश सेवा करते हुए शहीद होता है तो उसके परिजनों को एक करोड़ रुपए की नकद राशि और नियमानुसार सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है। इतना ही नहीं 1965 व 1971 की लड़ाई में शहादत देने वाले महान देशभक्तों के परिजनों को चिन्हित करते हुए तीन सौ से ज्यादा पात्रों को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं। सरकार का यह कदम शहीदों के प्रति मान सम्मान की भावना को दर्शाता है। मुख्य अतिथि कृष्णलाल पंवार ने कहा कि पीएम श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व में एक नई पहचान मिली है, पीएम श्री मोदी के हाथों में देश पूरी तरह सुरक्षित है। देश व प्रदेश में जनसमर्थन से तीसरी बार सरकार बनी है,बिना भेदभाव के एक समान विकास को बढ़ावा मिल रहा है। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को काबिल बनाना है ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सके इसको लेकर प्रदेश के 1 हजार गांव में ई-लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जाएगी । गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता का बड़ा हिस्सा है। एक हजार गांव में महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्रों की शुरुआत राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गांवों की फिरनियों को नियमानुसार पक्का किया जाएगा व स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था की जाएगी। सरकार द्वारा विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रदेश के 19 हजार से ज्यादा तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा,जिनमें छह हजार तालाबों को चिंहित किया गया है। तालाबों के साथ अच्छी बैठने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि धनखड़ साहब ने पंचायत मंत्री रहते ग्रामीण विकास की अनूठी योजनाएं बनाई और लागू की। अब मैं मंत्री होने के नाते धनखड़ साहब की विकासपरक योजनाओं को आगे बढ़ा रहा हूं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का विशेष ख्याल रखे हुए हैं हर साल किसानों को किसान सम्मान निधि से सम्मानित किया जाता है। 12 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की सम्मान निधि राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने गांव बीड़ छुछकवास और इस्मलामगढ ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 11-11 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एकजुटता के साथ गांवों का विकास कराएं, धन की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बेरी में किसी भी एक पार्क में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के बताए हुए मूल्यों को आत्मसात करते हुए वर्तमान देश व प्रदेश सरकार विकास की नीतियों को लागु कर रही है।
युवाओं को मेहनत के बलबूते पर मिल रही नौकरियां
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के सरकारी नौकरी मिल रही हैं। अब तक एक लाख 86 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। अब युवा वर्ग को सभी सरकारी नौकरी पर्ची खर्ची पर नहीं बल्कि मेहनत के बलबूते पर मिलती हैं। युवा आत्मविश्वास के साथ सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देने जाते हैं। आने वाले समय मे सरकार 2 लाख और नौकरियां देने का काम करेगी।
सरकार में शहीदों का मान सम्मान सर्वोपरि- ओपी धनखड़
मुख्य अतिथि विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा नेताओं में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति जो आदर भाव है वो कहीं और नहीं हो सकता। उन्होंने देश की आजादी के बाद भाजपा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में सबसे उल्लेखनीय कार्य किया है। पीएम श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार शहीदों को पूरा मान सम्मान दे रही है। गांव छुछकवास में स्वतंत्रता सेनानी पाला सिंह राजकीय प्राथमिक स्कूल के द्वार का लोकार्पण पाला सिंह के नाम से किया गया है। इससे युवा पीढी को नई प्ररेणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पाला सिंह नेता जी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित आजाद हिंद फौज के सच्चे सिपाही थे, जिन्होंने देश की आजादी में अपना योगदान दिया। श्री धनखड़ ने कहा कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस अफसर भी बने लेकिन उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की और नौकरी से त्याग पत्र देकर आजादी की लड़ाई में कूद गए। उन्होंने अंडमान-निकोबार को आजाद करवाकर वहां आजाद भारत का झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों के बलिदान दिवस को मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री रहते हुए गांवों में ग्राम गौरव पटट बनवाने का कार्य किया है,जिन पर स्वतंत्रता सेनानियों,शहीदों और अन्य महान विभुतियों के नाम अंकित हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में गठित आईएनए में हरियाणा की उल्लेखनीय भागीदारी रही है,जिनमें 398 अधिकारियों सहित कुल 2715 संख्या थी। इनमें हरियाणा के लगभग 324 जवान और 22 अधिकारी शहीद हुए जबकि 450 के करीब गायब हुए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की आजादी में हरियाणा का अमुल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पाला सिंह की याद में समारोह का आयोजन कर यादगार बनाया, इससे हमारी तेजस्विता बढती है। कार्यक्रम में मुझे सहभागी बनाया, इसके लिए वे छुछकवास क्षेत्र की जनता के आभारी हैं।
इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मिकी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना, कार्यक्रम के आयोजक मनोज यादव, पार्षद प्रतिनिधि वीरभान, मनीष बंसल, सरपंच महाबीर सिंह, महिपाल सिंह व राव राजेंद्र सिंह, सोमवीर सिंह, हंसराज यादव, गौरव दीक्षित महाराज, कुलदीप दलाल, बीड छुछकवास के सरपंच कप्तान सिंह, निशांत यादव, मंडलाध्यक्ष राजपाल सिंह, अशोक सुहाग, जयदेव सुहाग के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसीपी अनिल यादव, तहसीलदार जयवीर सिंह, बीडीपीओ राजाराम, डीईओ राजेश खन्ना, डीईईओ विरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने युवाओं से भारत को वैश्विक स्तर पर गौरव दिलाने का किया आग्रह
राज्यपाल ने डीएवी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में प्रदान की डिग्रियां
चंडीगढ़, 11 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्र निर्माण की भावना का आह्वान करते हुए युवाओं से सामान्यता से ऊपर उठकर उद्यमिता, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में वैश्विक परिदृश्य पर अपनी उत्कृष्टता अंकित करने का आग्रह किया। श्री दत्तात्रेय ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित डीएवी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में कॉलेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शैक्षणिक कठोरता और समग्र विकास का केंद्र है, तथा उन्होंने ईमानदारी, दृढ़ता और सेवा के शाश्वत मूल्यों पर जोर दिया। राज्यपाल ने समारोह में विद्यार्थियों को कुल 944 डिग्रियाँ प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि आप देश का भविष्य हैं। आप सभी को जीवन में आने वाली चुनौतियों एवं समस्याओं का समाधान बेहतर कौशल, साहस एवं सूझबूझ से करके राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देकर विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना है। राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे जीवन में नवाचार की भावना को अपनाकर जिज्ञासु बनें, सीखना, खोज करना, नए ज्ञान और अनुभवों की तलाश करना कभी बंद न करें। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को आधुनिकता के युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग जैसी नूतन तकनीकों का उपयोग कर नए र्स्टाटअप्स स्थापित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. मोना नारंग, रजिस्ट्रार डॉ. घनश्याम देव और डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. नवनीत के. प्रूथी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कला, वाणिज्य और विज्ञान संकायों के मेधावी विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई, जिसमें डीन डॉ. आरती शर्मा, डॉ. सारिका मेहंदरू और डॉ. नीना शर्मा ने स्नातकों को सम्मानित किया। समारोह में प्रिंसिपल डॉ. मोना नारंग ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें कॉलेज की उपलब्धियों, शैक्षणिक नवाचारों और सामुदायिक योगदानों का वर्णन किया गया। ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह का विशेष उल्लेख किया गया, जो गौरवशाली पूर्व छात्र हैं, जिनकी यात्रा डीएवी के छात्रों की असीम क्षमता को उजागर करती है। अपने प्रेरक संबोधन में, डॉ. नारंग ने स्नातकों से आजीवन सीखने वाले और जीवन के युद्ध के मैदान में मजबूत योद्धा बनने का आग्रह किया। रजिस्ट्रार डॉ. घनश्याम देव ने नवाचार, दूरदर्शिता और मूल्य-आधारित शिक्षा के माध्यम से भविष्य के नेताओं को पोषित करने के लिए कॉलेज की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

     
जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई में विद्यार्थीयों को यातायात नियम, डायल 112 एप व नशे को लेकर किया जागरूक
झज्जर, 11 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस का सार्वजनिक स्थानों, शैक्षणिक संस्थाऔ में जाकर यातायात नियमों, डायल 112 एप तथा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।यातायात के नियम, डायल 112 एप व नशे के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सैल प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार की टीम ने जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों, डायल 112 एप व नशे के दुष्प्रभाव बारे जानकारी देते हुए जागरूक करते हुए बताया कि हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करने से हम अपनी व दूसरों की सुरक्षा कर सकते हैं। वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं और उन्होंने बताया कि महिलाओं के डायल 112 एप बहुत ही सार्थक सिद्ध हुई है। डायल 112 एप महिलाओं को अपने गंतव्य तक व सुरक्षित सफर करवाने में सहायता करती है डायल 112 ऐप को सभी ने अपने फोन में डाउनलोड करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा एक भयानक बीमारी है हम सभी को इससे दूर रहना चाहिए।क्योंकि युवा नशा करके अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाते है। हमें अपने समाज को नशे व साइबर क्राइम से बचाना है। हमारे माता-पिता ने हमें इस उम्मीद के साथ यहां भेजा है कि हमारे बच्चे पढ़ लिखकर हमारा और हमारे परिवार का नाम रोशन करेंगे और बुढ़ापे में हमारी सेवा करेंगे। हमारे माता-पिता बहुत मेहनत से पैसे कमाते हैं इसलिए हमें यह बात सदैव याद रखनी चाहिए और अपने माता-पिता की इन उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए । इसके साथ-साथ ही हमे खेलकूद में बढ़ चढ़कर भाग लेकर खेल जगत में भी अपनी पहचान बनानी चाहिए।

मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू, आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद
बहादुरगढ़, 11 अप्रैल, अभीतक:- थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ उप निरीक्षक दीपक ने बताया कि सन्नी निवासी पुंडरी ने शिकायत देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर 2024 को अपनी मोटरसाइकिल को सिलोठी मोड़ पर खड़ा करके गुड़गांव गया था। जब मैं वापिस आया तो वहा पर मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता नहीं मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही विरेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तम निवासी खरमाण जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


साइक्लोथान 2.0 यात्रा को लेकर पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने सभी एसीपी और थाना प्रबंधकों की मीटिंग लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
झज्जर, 11 अप्रैल, अभीतक:- मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के द्वारा साईक्लोथांन 2.0 साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम ड्रग्स फ्री हरियाणा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला हिसार से 5 अप्रैल 2025 को आरंभ हुई थी जिसका समापन 27 अप्रैल 2025 को डबवाली में होगा। यह साइकिल यात्रा आज गुरुग्राम से होते हुए झज्जर में प्रवेश करेगी जिसके लिए झज्जर पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए अपने पूरे इंतजाम कर लिए हैं। जिस संबंध में शुक्रवार की शाम को पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा सभी एसीपी, थाना प्रबंधक के साथ मीटिंग करके इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने कहा कि यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त बनाए रखेंगे। यह यात्रा बाढसा बस स्टैंड, गवर्नमेंट कॉलेज बादली, अंबेडकर चैक, आईटीआई गुड्डा, मिडिल स्कूल चमनपुरा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डीघल होते हुए रोहतक में प्रवेश करेगी। इस दौरान पुलिस के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं इस दौरान 6 एसीपी 6 इंस्पेक्टर सहित करीब 350 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने जिला झज्जर वासियो से अपील करते हुए कहा है आप भी इस नशा मुक्ति अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम का हिस्सा बनकर इसे सार्थक करें ताकि हम समाज से नशे को दूर कर सके और एक नशे मुक्त समाज और राज्य की स्थापना कर सकें।

आप सभी हनुमान भक्तों को सूचित किया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आप सभी हनुमान भक्तों के सहयोग से 12-04-2025 वार शनिवार को चैत्र शुक्ल पूर्णमासी के दिन श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें बाबा का प्रसाद (आलू की सब्जी-पूरी, देसी घी की दाल की बूंदी, कढ़ी-चावल) का भोग लगा कर 12 बजे पंजाबी धर्मशाला में भंडारे का आयोजन किया जाएगा, शाम को 4 लंबे मुकुट वाले बाबा हनुमान जी की सवारी का अभी आयोजन किया जाएगा यह यात्रा मंदिर से शुरू होकर शहर की परिक्रमा करते हुए मंदिर में ही समाप्त होगी। अतः आप सभी भक्तों से निवेदन है समय पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें। बाबा की सवारी में हिस्सा ले अपने सभी मनोरथ सफल करें।
निवेदकः- श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति, मेन बाजार झज्जर,
नजदीक पंजाबी धर्मशाला

 

हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाएगा आज
झज्जर, 11 अप्रैल, अभीतक:- ऑफिसर कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसमें श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होगी।
मंदिर के महंत श्री अनिल कपूर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
सुंदरकांड पाठ सुबह 7 बजे,
हवनः सुबह 8 बजे
कन्या पूजन एवं भंडाराः दोपहर 12 बजे
पूरे धार्मिक तरीके से आयोजित होगा। इस अवसर पर कन्या पूजन और भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर समिति ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार सहित समय पर उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें। हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को बल देगा, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, एकता और सेवा भाव को भी प्रोत्साहित करेगा।


महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक सुधार के अग्रदूत- बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
चंडीगढ़, 11 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को राजभवन में महान समाज सुधारक और दूरदर्शी महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और वंचितों की शिक्षा के लिए फुले के अथक प्रयासों को याद करते हुए राज्यपाल ने उन्हें भारतीय समाज में परिवर्तनकारी बदलाव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले भारत में सामाजिक सुधार के अग्रदूत थे, जिन्होंने अपना जीवन वंचितों और शोषितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। महिलाओं और शोषितों को शिक्षा प्रदान के कार्य ने एक अधिक समान और न्यायपूर्ण समाज की नींव रखी। उनके आदर्श पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। राज्यपाल ने हरियाणा और पूरे देश के लोगों से महात्मा फुले के मूल्यों और शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने और एक समावेशी, प्रगतिशील और समतावादी समाज के निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फुले द्वारा दिखाया गया मार्ग 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण से मेल खाता है, एक ऐसा विकसित भारत जो किसी को पीछे न छोड़े। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि जैसा कि हम भारत की स्वतंत्रता की शताब्दी की ओर बढ़ रहे हैं, आइए हम समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करें, जिसका महात्मा फुले ने समर्थन किया था। ये सिद्धांत 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी यात्रा की आधारशिला हैं। उन्होंने युवाओं, शिक्षकों, नागरिक समाज और नीति निर्माताओं से फुले के जीवन और विरासत से प्रेरणा लेने और सामाजिक और आर्थिक विभाजन को पाटने के लिए सामूहिक रूप से काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर श्री मोहन कृष्ण पी और राजभवन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला बाल कल्याण परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में हुई जिला बाल कल्याण परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक
रेवाड़ी, 11 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला बाल कल्याण परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। डीसी अभिषेक मीणा ने बैठक में जिला बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। डीसी ने संस्था द्वारा संचालित डिजिटल लाइब्रेरी, कम्प्युटर व सिलाई कोर्स आदि की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि बच्चों की देखरेख के लिए संस्था द्वारा आस्था कुंज चलाया जा रहा है जिसमें अभी 31 बच्चे रह रहे है। बाल गृह द्वारा इस वर्ष कार्यकारिणी समिति द्वारा 11 बच्चों को गोद दिया गया है जिनकी अच्छे से देखभाल की जा रही है और दम्पति परिवार की समय-समय पर रिपोर्ट भी ली जा रही है। आस्था कुंज में रह रहे बच्चे शिक्षा, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेते है। सभी बच्चों को को निजी शैक्षणिक संस्थानों से औपचारिक शिक्षा भी दी जा रही है। बैठक में बताया गया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयुक्त माहौल देने के उद्देश्य से बाल भवन रेवाड़ी में डिजिटल लाइब्रेरी भी चलाई जा रही है। इस पुस्तकालय का संचालन व सुधार संस्था द्वारा किया जाता है। इन लाईब्रेरी में पढने वाले 40 बच्चों के सरकारी सेवाओं में सलैक्शन भी हुआ है। इस पर डीसी अभिषेक मीणा ने सराहना भी की। परिषद द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी केयर केन्द्र, फैशन डिजाइनिंग केंद्र तथा सिलाई व कढ़ाई केंद्र भी सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं जिसके द्वारा 2024-25 में 488 महिलाएं व लडके प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। परिषद द्वारा नशा मुक्ति केंद्र भी रेवाड़ी में चलाया जा रहा है जिसमें 8 मरीजों का ईलाज भी किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि बाल भवन रेवाड़ी व बावल मे जल्द ही म्यूजिक व डांस कोर्स भी शुरू किया जाएगा। डीसी ने परिषद के अधिकारियों को वर्किंग वुमन होस्टल के निर्माण के लिए सात दिन के अंदर जगह का चयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बाल भवन के पार्क का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश भी दिए। डीसी ने परिषद की दुकानों के किराया वसूली व किराया न देने वालों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बावल में अस्थाई सेल्टर में प्रवासी बच्चों को एडमिशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर होने वाले ईवेंट में बच्चों के लाने व छोडने के लिए भी उचित प्रबंध करे। डीसी अभिषेक मीणा ने इस अवसर पर समिति के सदस्यों से सुझाव भी मांगे और समिति के सदस्यों को जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करेेंगे। इस मौके पर एसडीएम बावल उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव सहित कार्यकारिणी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


खण्ड खोल की ग्राम पंचायत सुन्दरोज की वार्डवार मतदाता सूची का रफ ड्राफ्ट तैयार
18 अप्रैल 2025 सायं 4 बजे तक लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते है दावाध्आपत्ति
रेवाड़ी, 11 अप्रैल, अभीतक:- नगराधीश-कम-जिला निर्वाचक अधिकरी (पं0), रेवाड़ी प्रीति रावत ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के अनुबंधो के तहत ग्राम पंचायतध् पंचायत समिति के उप चुनाव 2025 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग 12 सितंबर 2024 को प्रकाशित अनुबन्धो सहित विधानसभा सूची अनुसार (नियम 8(2)) के तहत खंड खोल की ग्राम पंचायत सुन्दरोज की वार्डवार मतदाता सूची का रफ ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि खण्ड खोल की ग्राम पंचायत सुन्दरोज की वार्डवार मतदाता सूचियों को 11 अप्रैल 2025 को वार्ड वाईज प्रारम्भिक प्रकाशन किया है। ड्राफट मतदाता सूची उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0), रेवाड़ी कार्यालय, नगराधीश-कम-जिला निर्वाचक अधिकारी (पं0) रेवाडी कार्यालय, खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी खोल कार्यालय, ग्राम पंचायत सुन्दरोज कार्यालय के अलावास जिला रेवाड़ी की वेबसाइट ूूूण्तमूंतपण्हवअण्पद पर उपलब्घ है। नगराधीश-कम-जिला निर्वाचक अधिकारी (पं0), रेवाड़ी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो उपरोक्त अर्हम्कारी के सम्बन्ध में किसी भी प्रविशिष्ट को संशोधित करने के लिए दावाध्आपत्ति करना चाहता है वह लिखित रूप में 11 अप्रैल से 18 अप्रैल 2025 सांय 4 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में भरकर उपरोक्त स्थान पर तैनात प्राधिकृत कर्मचारी को या नगराधीश-कम-जिला निर्वाचक अधिकारी (पं0), रेवाड़ी को सीधे दावा, आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निश्चित तिथि व समय के पश्चात किये गये दावे व आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान का विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 11 अप्रैल, अभीतक:- गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमानजी का एक विशाल रंगोली रेखाचित्र बनाया। मुकेश शर्मा ने बताया कि हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का विशेष महत्व होता है। हनुमान जन्मोत्सव हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था। हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाते हैं। जबकि देश के कुछ हिस्सों में इसे कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के 14वें दिन मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जा रही है। इस दिन भक्त हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ ही व्रत रखते हैं। मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूरी होती है। संकटों से मुक्ति दिलाने वाले भगवान हनुमान को संकटमोचन भी कहा जाता है। आगे बताते हुए मुकेश शर्मा ने कहा कि
हनुमान जयंती 2025 शुभ मुहूर्त- हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जा रही है। शनिवार के दिन हनुमान जयंती पड़ने के कारण इसका महत्व और बढ़ रहा है। पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को दोपहर 11 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी, जो कि 12 अप्रैल की सुबह 09 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, रमेश कौशिक, मास्टर वेदप्रकाश शर्मा, अमीर सिंह, देवेंद्र शर्मा, नशीब कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर हनुमान को शत-शत नमन किया।

रेवाड़ी में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेते डीसी अभिषेक मीणा।

प्रधानमंत्री रेवाड़ी बाईपास का वर्चुअल माध्यम से करेंगे शुभारंभ
डीसी अभिषेक मीणा ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रेवाड़ी, 11 अप्रैल, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अप्रैल को हिसार व यमुनानगर से अनेक बड़ी विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे जिसमें रेवाड़ी के बाईपास का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन होगा। डीसी अभिषेक मीणा ने जिला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्त के साथ बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किए जाने वाले प्रबंधों की जानकारी भी दी। उन्होंने प्रदेश में विभिन्न जिलों के परियोजनाओं के शुभारंभ व उद्घाटनों की समीक्षा की। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हेतु जो भी निर्देश प्राप्त हुए उनकी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने वीसी उपरांत अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यापक प्रबंध समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए है। डीसी ने बताया कि रेवाड़ी जिला से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 11 से राष्ट्रीय राजमार्ग 352 को जोड़ने वाले करीब 14 किलोमीटर लंबे बाईपास का शुभारंभ वर्चुअल रूप से किया जाएगा जिस पर 1069.42 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है। इस बाईपास के बनने से बेहतर कनेक्टिविटी होगी। इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

डीसी अभिषेक मीणा लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर की समीक्षा बैठक करते हुए।

एक स्थान पर समाधान उपलब्ध कराने के लिए समाधान शिविर बहुत उपयोगी-डीसी
सोमवार व वीरवार को लगाएं जाएंगे समाधान शिविर, शुक्रवार को होगी समीक्षा
रेवाडी, 11 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि शिकायतकर्ताओं को एक ही मंच पर बेहतर समाधान उपलब्ध कराने के लिए समाधान शिविर बहुत उपयोगी साबित हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब सप्ताह में सोमवार व वीरवार को ही समाधान शिविर लगाए जाएंगे, साथ ही शुक्रवार को दोनों दिन के समाधान शिविर की समीक्षा की जाएगी। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर में आई शिकायतों व निवारण की समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने सोमवार को लगे समाधान शिविर में कितनी शिकायतें आईं और कितनी का समाधान हुआ इसकी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सभी विभागों से संबंधित जन शिकायतों का एक ही स्थान पर समाधान करने के लिए समाधान शिविर जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते है। प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में चल रही इस पहल को जनता का भी भरपूर सहयोग व सराहना मिल रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों का तत्परता से समाधान करते हुए हर व्यक्ति को संतुष्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करके आमजन का जीवन सरल बनाया जाए। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग करते है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट निर्देश है कि अगर शिकायतकर्ताओं को एक ही मुद्दे के लिए बार-बार समाधान शिविरों में आना पड़ा तो अधिकारी की जवाबदेही होगी। इस बैठक में एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह राजकीय विद्यालय बीकानेर, राजकीय विद्यालय गंगायचा अहीर व लिसाना में औचक निरीक्षण करते हुए।

 

एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने बीकानेर, गंगायचा अहीर व लिसाना स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
रेवाडी, 11 अप्रैल, अभीतक:- एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को प्रातरू राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, राजकीय विद्यालय गंगायचा अहीर व लिसाना में औचक निरीक्षण कर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और व्यवस्था की जांच की। इस मौके पर उन्होंने कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से विषय संबंधित प्रश्न भी पूछे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय का हाजिरी रजिस्टर चेक किया और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था और मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच की, ताकि छात्रों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन मिले। विद्यालय में शिक्षकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए एसडीएम ने छात्रों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक स्थिति को परखा। इसके अलावा उन्होंने खुद छात्रों को श्यामपट्ट (ब्लैकबोर्ड) पर पढ़ाया और कठिन विषयों को सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया।
एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने स्कूलों में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, शौचालयों, पीने के पानी की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि स्कूलों में चल रहे नामांकन प्रक्रिया में बच्चों की अधिक से अधिक बढ़ोतरी की जाएं। साथ ही प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के छात्र उपस्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने विद्यालयों में चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और विद्यालयों के परिसर को साफ रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि छात्र एक बेहतर शिक्षण वातावरण में अध्ययन कर सकें। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि छात्रों के पढ़ाई का स्तर ऊंचा करने के लिए बच्चों के साथ कड़ी मेहनत करें। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को यह भी आश्वासन दिया कि आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।
एसडीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, मरीजों से जानी व्यवस्थाए
एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने विद्यालयों का निरीक्षण के उपरांत स्वास्थ्य केन्द्रों का भी औचक निरीक्षण किया और वहां उपस्थित स्टाफ सदस्यों की जानकारी ली। एसडीएम ने स्वास्थ्य केन्द्रों में रजिस्टर पंजी और दवाओं के स्टॉक आदि की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले व्यक्तियों को मिले उपचार तथा दवाएं बाहर से ना लिखी जाए। एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर वहां मौजूद मरीजों से व्यवस्था का हाल जाना तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

मॉडल टाउन हनुमान मंदिर में अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारम्भ
श्रीरामचरित मानस पाठ का श्रवण जरूर करना चाहिए – श्यामवीर शास्त्री                                                                                                                                                                                                                                                                            झज्जर, 11 अप्रैल, अभीतक:- मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी श्री राम जय राम जय जय राम…चैपाइयों के साथ मॉडल टाउन ग्वालिसन रोड़ स्थित हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मुख्य यज्ञमान कृष्णा देवी पत्नी वैद्य महिपाल सैनी, ज्योति, दीपक, राधा, प्रिंस, शालिनी, कौशल सैनी व लक्ष्य सहित भक्तों ने पूजन कराया। श्रीरामचरित मानस अखंड पाठ का विश्राम शनिवार को पूर्णाहुति हवन यज्ञ के उपरांत विशाल भण्डारे के साथ किया जाएगा। वैद्य महिपाल सैनी, डॉ. दीपक सैनी ने बताया कि प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की कृपा से पांचवा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व पं.विजय भारद्वाज, सुमित भारद्वाज, सन्तोष पांडे, पंडित पवन कौशिक, श्यामवीर शास्त्री ने विधिवत पूजन कर श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का संगीतमयी चैपाइयों के साथ शुभारम्भ किया। पवन कौशिक, श्यामवीर शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने कल्याण के लिए श्रीराम चरित मानस का अध्ययन तथा श्रवण अवश्य करना चाहिए। रामचरितमानस श्री राम का चरित्र ही ऐसा हे जो एक बार रामचरित मानस पाठ को सुन लेता हे वह सरलता से राम का भक्त हो जाता है।
यज्ञमान वैद्य महीपाल सैनी पत्नी कृष्णा पूजन करते हुए

गुरुग्राम- सीएम नायब सैनी की प्रेसवार्ता
ग्लोबल सिटी अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से सुसज्जित होगी।
पहले चरण में सिटी के लिए 587 एकड पर काम होगा।
इस चरण में खर्च 940 करोड
एक लाख करोड निवेश आएगा।
16 लाख लोगों प्रभावित होंगे।
पांच लाख लोगों को सीधा रोजगार होगा।
10.5 किलोमीटर लंबा यूटिलिटी सिस्टम होगा।
पानी के लिए अलग से व्यवस्था होगा, सात दिन का बैकअप होगा।
कनेक्टीवि सबसे बेहतर होगा।
सभी राजमार्गों से ग्लोबल सिटी जुडेगी।
125 एकड में ग्रीनरी होगी।
लोढा, डीएलएफ, अडानी, एलडीको, जेएलएल ग्रुप्स बैठक में शामिल, सुझाव मांगे है।

किसी भी निवेशक को एनओसी के लिए दिक्कत नहीं आने दी जाएगी – सीएम
14 दिन में सभी एनओसी मिल जाएगी
खरखौदा में भी निवेशकों से मिलूंगा – सीएम
प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा को बड़े सौगात देने 14 अप्रैल आ रहे है- सीएम
हिसार में महाराज अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे सीएम

किसान क्रांति अब सड़कों पर नहीं, खेतों में हो रही है – कृषि मंत्री
दिल्ली में आयोजित किसान महाकुंभ 2025 में बोले श्री श्याम सिंह राणा
चंडीगढ़, 11 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आज का किसान सड़कों पर नहीं, खेतों में चुपचाप अपने खेती की क्रांति कर रहा है। नवाचार, तकनीक और बाजार की समझ के साथ यह नई पीढ़ी खेती को नए मुकाम तक ले जा रही है। ये विचार कृषि मंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित ष्किसान महाकुंभ 2025ष् में अपने सम्बोधन के दौरान व्यक्त किए। श्री राणा ने पुरस्कार विजेता और प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए देश के युवा किसानों को भारत की कृषि क्रांति के असली नायक बताया। उन्होंने कहा कि यह धारणा गलत है कि सभी युवा खेती छोड़ रहे हैं। उन्होंने सामने बैठे किसानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये युवा किसान सड़क पर नहीं दिखते, लेकिन खेत से लेकर ब्रांडिंग तक की पूरी वैल्यू चेन को समझते हैं और उसमें निपुणता दिखा रहे हैं। उन्होंने इस आशंका को भी नकारा कि यह किसानों की आखिरी पीढ़ी है। उन्होंने कहा कि ये आखिरी नहीं, बल्कि नए युग की पहली पीढ़ी है। नवाचार, वैल्यू एडिशन और ब्रांडिंग ही भविष्य के किसान के हथियार हैं और यह युवा पीढ़ी इन सभी हथियारों का आधुनिक तकनीक के साथ प्रयोग करना अच्छी तरह से जानती है। कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जहां 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (डैच्) पर की जा रही है। उन्होंने इसे किसानों के श्रम और सम्मान को समर्पित नीति बताया। उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 में कृषि बजट में 19.2ः की बढ़ोतरी, बागवानी बजट में 95.5ः और मत्स्य पालन क्षेत्र में 144.4ः की वृद्धि को सरकार की कृषि समर्पित सोच का प्रमाण बताया। श्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि फलों और सब्जियों को खराब होने से रोकने और उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए राज्यभर में 140 पैक हाउस और कलेक्शन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि किसी किसान की उपज बर्बाद न हो और हर किसान को उसका उचित मूल्य मिले। उन्होंने जलवायु, क्षेत्र और जोत के आकार के अनुसार कृषि के स्थानीय मॉडल विकसित करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि एक जैसे मॉडल सभी पर लागू नहीं होते। छोटे किसानों के लिए विशिष्ट और व्यावहारिक समाधान जरूरी हैं। उन्होंने कहा और नाबार्ड व बैंकों से ऐसे मॉडलों को आर्थिक समर्थन देने की अपील भी की है। कृषि मंत्री ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की भी बात कही और इसे मृदा, जल संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने बताया कि इसवर्ष बजट में हरियाणा में 1 लाख एकड़ में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने दिल्ली में आयोजित इस ष्किसान महाकुंभष् को एक प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम अन्य राज्यों और विशेषकर हरियाणा में भी आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भारतीय किसान की प्रगति, गर्व और उद्देश्य का प्रतीक बनकर याद हमेशा याद रहेगा।

प्रत्येक घर-परिवार को नशे से बचाकर हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का संकल्प – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने खेल परिसर फरीदाबाद से साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को गुरुग्राम के लिए किया रवाना
नशा मुक्त हरियाणा बनाने की दिशा में और युवाओं में नशे के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने में अहम भूमिका निभाएगी साइक्लोथॉन 2.0 – मुख्यमंत्री
साइक्लोथॉन यात्रा के जरिए रखी जा रही मजबूत भविष्य की नींव
चंडीगढ़, 11 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और सशक्त भारत बनाने के विजन को साकार करने के लिए नशा मुक्त हरियाणा बनाना हमारा संकल्प है। इसके लिए सरकार के साथ-साथ युवाओं, अभिभावकों और सामाजिक संस्थाओं को साथ मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। इसी उद्देश्य के साथ शुरू की गई ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा प्रत्येक घर-परिवार को नशे से बचाने और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री आज फरीदाबाद में ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 को झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर हाथ हिलाकर साइकिलिस्ट के जोश को दोगुना कर दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जिस सार्थक संदेश के साथ आगे बढ़ रही है और प्रत्येक गांव व शहर में इसके प्रति युवा शक्ति में जो उत्साह है, उससे स्पष्ट है कि नशे से बचने के प्रति जागरूकता लाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि आज जब हम विकसित हरियाणा-विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमें हर उस स्थिति से लड़ना है, जो समाज को पीछे धकेलती है। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो सिर्फ व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार को खोखला करती है। यह एक सामाजिक, आर्थिक और मानसिक समस्या है। नशा हमारे युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है। इसी अंधकार को मिटाने के लिए सरकार ने यह जागरूकता यात्रा चलाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह यात्रा नशा मुक्त हरियाणा-हमारा सपना, हमारा संकल्प को सार्थक बनाने की दिशा में तथा प्रदेश के लोगों खासकर युवाओं में नशे के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने में सफल साबित होगी।
हरियाणा से हुई नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा जैसे प्रगतिशील, जुझारू और धाकड़ राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए गत 5 अप्रैल को हिसार से साइक्लोथॉन यात्रा का शुभारंभ हुआ था, जो भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल, रेवाड़ी और पलवल होते हुए आज फरीदाबाद पहुंची है और आज यहां से गुरुग्राम के लिए रवाना होगी। आगामी 27 अप्रैल तक यह यात्रा पूरे प्रदेश का भ्रमण करके लोगों के बीच में जन जागरण कर नशा मुक्ति का संदेश फैलाने का काम करेगी। इस नशा मुक्त अभियान का संदेश फैलाने के लिए प्रदेश में लाखों लोगों ने पंजीकरण करवाया है।
मुख्यमंत्री का साइकिलिस्ट से आह्वान, यह न देखें कि कितनी दूर जाना है, बल्कि देखें कि कितनी दूर आ गए हैं
मुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन 2.0 में शामिल साइकिलिस्ट में जोश भरते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से नशे के खिलाफ जो बीड़ा उठाया है, वह बहुत ही नेक व सराहनीय कार्य है। इस यात्रा के दौरान आप यह न सोचें कि कितनी दूर जाना बाकी है, बल्कि इस बात पर ध्यान दें कि आप कितनी दूर आ गए हैं। यह सकारात्मक सोच आपको इस साइकिल रैली में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस दौरान उन्होंने नशा न करने व नशे से बचाव के लिए सभी को शपथ दिलाई।
साइक्लोथॉन यात्रा के जरिए रखी जा रही मजबूत भविष्य की नींव
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो युवा इस साइकिल यात्रा से जुड़ रहे हैं, वे आने वाली पीढ़ी के भविष्य की नींव को मजबूत कर रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से जब एक बच्चा भी नशे से दूर होगा या एक भी परिवार टूटने से बचेगा या जब एक युवा अपने सपनों को पूरा करेगा, यह यात्रा की सफलता मानी जाएगी। यह साइकिल यात्रा हमारे संकल्प को दर्शाती है कि हमने नशे के खिलाफ लड़ना है, वह भी पूरी समझदारी, एकता व जागरुकता के साथ। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि नशे के खिलाफ एक आंदोलन है। नशा मुक्ति का अभियान बने जन-जन की पहचान, इसी संकल्प के साथ इस यात्रा की शुरुआत की गई है। हमारा यह संकल्प है कि नशे से घर-परिवार बचाना है, नशा मुक्ति हरियाणा बनाना है। इस यात्रा में शामिल सैकड़ों युवा साइकिल की पैडलिंग से परिवर्तन की रफ्तार ला रहे हैं, तो यह विश्वास और भी गहरा होता जा रहा है कि हरियाणा का भविष्य उज्ज्वल है।
मिलकर लड़ें नशे के खिलाफ लड़ाई
मुख्यमंत्री ने मंच से सभी बुजुर्गों, महिलाओं व नौजवानों, माता-पिता, शिक्षकों, सामाजिक संस्थाओं का आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ इस लड़ाई को मिलकर लड़ें। सामाजिक बदलाव की शुरुआत घर से होती है। घर में नशे के खिलाफ खुलकर बातचीत हो। जो बच्चे नशे के आदी हो चुके हैं, उन्हें गले लगाएं, धिक्कारें नहीं। अपने बच्चों से स्पष्ट संवाद करें, उन्हें समझाएं, डराएं नहीं, क्योंकि नशा केवल एक व्यक्ति की समस्या नहीं है, यह पूरे समाज के लिए चुनौती है और मिलकर ही इस चुनौती से निपटा जा सकता है। स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम हों, पंचायतें व शहरी स्थानीय निकाय भी इस मुद्दे पर गंभीरता से कार्य करें। मुख्यमंत्री ने युवाओं से भी अपील की कि अपने जीवन को नशे से बचाएं और यदि कोई युवा नशे की गिरफ्त में चला गया है, तो उससे दूरी बनाने की बजाय उसका सहयोग करें, उसे सही रास्ते की ओर लाने का प्रयास करें।
ड्रग्स की तस्करी पर लगाम के लिए बनाए कड़े कानून
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशा रोकने के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सरकार ने ड्रग्स की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कड़े कानून बनाए हैं। लेकिन कानून से भी बड़ा है जन-आंदोलन। यह साइकिल यात्रा उसी जन आंदोलन का हिस्सा है। जब लोग खुद जागरूक होंगे, तभी वे दूसरों को जागरूक करते हुए बदलाव सुनिश्चित करेंगे।
वर्ष 2023 से शुरू हुआ साइक्लोथॉन का कारवां
मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी तरह की साइक्लोथॉन रैली वर्ष-2023 में भी पूरे प्रदेश में निकाली गई थी, जोकि 25 दिनों तक चली थी। उस रैली में एक लाख 77 हजार 200 साइकिलिस्ट जुड़े थे और 5 लाख 25 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी की थी। उसकी सफलता को देखते हुए साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है।
युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाई
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को शपथ दिलाई कि सभी युवा आज प्रण लें कि वे जीवन में किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के प्रति प्रेरित करेंगे। नशे के कारोबार की अगर उन्हें कहीं जानकारी मिलती है तो उसे हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 व 1933 और मानस पोर्टल पर इसकी सूचना देंगे।
स्वास्थ्य विभाग को मिली दो नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सीएसआर के सहयोग से मिली जिला स्वास्थ्य विभाग को दो नई एंबुलेंस की सौगात दी। दोनों ही एंबुलेंस एएलएस यानी एडवांस लाइफ सपोर्ट हैं। आपातकाल में मरीज की जान सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एंबुलेंस काफी महत्वपूर्ण हैं। फरीदाबाद में अब तक कुल 21 एंबुलेंस जिला स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध थी। अब इनकी संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इसमें चार एएलएस, सात बीएलएस, सात पीटीए, चार किलकारी और एक नियोनेटल से संबंधित है।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया कि उन्होंने फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से इस यात्रा में नया जोश भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने इस यात्रा की शुरुआत की है, निसंदेह यह यात्रा पूरी सफलता के साथ नशे के खिलाफ मिशन को कामयाब बनाएगी।
साइकिल सवारों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने किया प्रोत्साहित
अर्जुन पुरस्कार, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और नागरिक पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित वर्ष 2000 में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला सेवानिवृत्त भारतीय भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी तथा प्रणव सूरमा अर्जुन अवार्डी पैरा-एथलीट ने भी साइक्लोथॉन 2.0 में पहुंचकर साइकिल सवारों की हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को ड्रग फ्री हरियाणा जैसी सामाजिक मुहिम में योगदान देने पर उत्साहवर्धन किया।
फरीदाबाद में सीएम ने पिंक थीम के साथ दिया ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश
साइक्लोथॉन 2.0 अब हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल, रेवाड़ी, नूंह, पलवल से होते फरीदाबाद में पहुंची। जहां इस यात्रा में नए रंग और उत्साह के साथ लोगों के जुड़ाव का एक नया जोश देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस यात्रा को जिले में पिंक थीम के साथ रवाना किया। बच्चे, युवा, महिला-पुरुष के अलावा बुजुर्गों की भागीदारी के साथ फरीदाबाद में ही अब तक सर्वाधिक 49111 लोगों के पंजीकरण देखने को मिला। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री राजेश नागर, विधायक श्री मूलचंद शर्मा, श्री धनेश अदलखा और मेयर फरीदाबाद श्री प्रवीण जोशी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

मान्यता प्राप्त स्कूलों को हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम 2003 की पालना करना होगा अनिवार्य-शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
स्कूल प्रबंधन किसी एक दुकान से पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी, स्कूल वर्दी खरीदने के लिए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को नहीं कर सकता बाध्य
5 साल से पहले कोई भी स्कूल विद्यार्थियों की वर्दी नहीं बदल सकता
चंडीगढ़, 11 अप्रैल, अभीतक:- मान्यता प्राप्त स्कूल प्रबंधन हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम 2003 के अंतर्गत किसी एक दुकान से पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी, स्कूल वर्दी खरीदने के लिए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बाध्य न करें। इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई भी स्कूल विद्यार्थियों की स्कूल वर्दी 5 साल से पहले नहीं बदल सकता। इसके अलावा स्कूल द्वारा सिफारिश की गई दुकानों से पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, लेखन सामग्री, जूते, जुराब व वर्दी इत्यादि खरीदने के लिए कोई भी विद्यार्थी बाध्य नहीं होगा। वह किसी भी दुकान से स्कूल सामग्री खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भी शिक्षा निदेशालय द्वारा परिपत्र जारी किया गया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि फिर भी अगर किसी भी अभिभावक को दिक्कत है तो वे ईमेल- केमचे13/हउंपसण्बवउ या दूरभाष संख्या 01725049810 संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों को हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम 2003 के नियम 158 के नंबर 6 व 7 की अनुपालना करना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही व उलंघन्ना स्कूल प्रबंधन द्वारा की जाती है तो उनके विरुद्ध हरियाणा स्कूल शिक्षा अधिनियम 1995 व शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

 

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई हरियाणा राज्य आयुष सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी की बैठक
73.02 करोड़ रुपये की राज्य वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी
चंडीगढ़, 11 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आज यहां हुई हरियाणा राज्य आयुष सोसायटी के शासी निकाय (गवर्निंग बाॅडी) की बैठक में राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) के तहत वर्ष 2025-26 के लिए 73.02 करोड़ रुपये की राज्य वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी दी गई, जबकि पिछले साल यह 45 करोड़ रुपये थी। इस योजना का उद्देश्य प्रदेशभर में आयुष सेवाओं को मजबूत करके किफायती और समग्र स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करना है। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री आर.एस. ढिल्लों भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने राज्य में मोबाइल आयुष इकाइयों के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया ताकि नागरिक अपने घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इस कार्य योजना में यमुनानगर के ललहारी कलां गांव में 15 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तर एकीकृत आयुष अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी गई। इस अस्पताल में आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी प्रणालियों पर आधारित उपचार किया जाएगा, जो आधुनिक चिकित्सा देखभाल के लिए एक लागत प्रभावी विकल्प होगा। इसके अलावा, हिसार के मय्यड़ में 50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल को आवश्यक दवाओं की आपूर्ति के लिए 8 लाख रुपये मिलेंगे। प्रदेशभर में छः पंचकर्म केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें डिटाॅक्सिफिकेशन, कायाकल्प और तनाव मुक्ति पर केंद्रित विशेष उपचारों के लिए 3.6 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 66 लाख रुपये की लागत से 22 गांवों को ‘आयुष ग्राम’ के तौर पर विकसित किया जाएगा। ये ‘आयुष ग्राम’ बीमारियों को रोकने और सामुदायिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के लिए योग, स्वस्थ आहार और प्राकृतिक उपचार को बढ़ावा देंगे। आयुष जन स्वास्थ्य कार्यक्रम का विस्तार अंबाला, करनाल, चरखी दादरी, भिवानी, नारनौल, कुरुक्षेत्र, झज्जर, नूंह, रेवाड़ी, कैथल, पलवल और यमुनानगर जैसे जिलों में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत लोगों को पारंपरिक उपचारों के माध्यम से ऑस्टियोआर्थराइटिस, मधुमेह और हृदय रोगों से निपटने में मदद करने के लिए प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इस समय, प्रदेशभर में 538 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (आयुष औषधालय और उप-केंद्र) में निःशुल्क या किफायती उपचार किया जा रहा है। इनमें से 251 को राष्ट्रीय अस्पताल प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) से प्रवेश-स्तर प्रमाणन प्राप्त मिल चुका है। शेष 187 केंद्रों को 2025-26 के दौरान प्रमाणित किया जाना है।


हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी ग्लोबल सिटी – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर विकसित होने वाली ग्लोबल सिटी की साइट पर निवेशकों के साथ की बैठक
गुरुग्राम में एक हजार एकड़ में विकसित की जा रही ग्लोबल सिटी विकास परियोजना
चंडीगढ़, 11 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी विकसित की जाएगी। यह परियोजना हरियाणा के विकास में एक और मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री शुक्रवार को गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी की साइट पर निवेशकों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक श्रीमती बिमला चैधरी, श्री तेजपाल तंवर व श्री मुकेश शर्मा भी मौजूद रहें।
रोजगार के पांच लाख से अधिक अवसर होंगे सृजित
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश के साथ यह परियोजना लगभग 16 लाख लोगों के जीवन को प्रभावित करेगी। परियोजना के विकसित होने पर करीब पांच लाख रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। एक हजार एकड़ पर विकसित की जा रही इस परियोजना में मिक्स यूज लैंड का प्रावधान किया गया है, जिसमें रिहायशी, व्यावसायिक, हॉस्पिटेलिटी व शैक्षणिक संस्थानों आदि के लिए भी विशेष स्थान रहेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से विकसित की जा रही इस परियोजना का पहला चरण अगले साल के अंत तक निर्धारित टाइम लाइन अनुसार पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना के पहले चरण में 587 एकड़ के क्षेत्रफल पर 940 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
आधुनिक शहरों की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सिटी में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 18 एकड़ में 350 मिलियन लीटर क्षमता का मास बैलेसिंग रिजर्वायर बनाया जाएगा, जोकि जल भंडारण के रूप में कार्य करेगा और इस सिटी की सुंदरता बढ़ाने के साथ साथ ग्लोबल सिटी के लिए सात दिनों का जल बैकअप भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल सिटी में 10.7 किमी यूटिलिटी टनल होगी, जिसमें वाटर पाइपलाइन, इलैक्ट्रिक केबल, अग्निशमन सेवाएँ, लाइटिंग सिस्टम, वेंटिलेशन सिस्टम, फायर डिटैक्शन, अर्थिंग सिस्टम आदि का प्रावधान होगा।
आधुनिकता के साथ हरियाली पर भी रहेगा विशेष फोकस
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पूरी परियोजना में ग्रीन एरिया का भी विशेष ध्यान रखा गया है। ग्लोबल सिटी का तापमान गुरुग्राम शहर से कम रहे, इसके लिए ग्लोबल सिटी में लगभग 125 एकड़ पर ग्रीन जोन प्रस्तावित है। उन्होंने ग्लोबल सिटी की कनेक्टिविटी की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्लोबल सिटी की दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 मिनट, रेलवे स्टेशनध्आई.सी.डी. से 20 मिनट, हेलीपोर्ट और मल्टीमॉडल ट्रांजिट हब से मात्र 10 मिनट की दूरी रहगी। वहीं एनपीआर, एसपीआर, सीपीआर सहित राष्ट्रीय राजमार्ग 48 सड़क से इसकी कनेक्टिविटी रहेगी।
मुख्यमंत्री के समक्ष निवेशकों ने दिखाई ग्लोबल सिटी में रूचि
मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट को लेकर 14 बड़े निजी समूहों नामतरू मैक्रोटेक (लोढ़ा), डीएलएफ, अडानी, आरएमजेड, एलएंडटी रियल्टी, सिग्नेचर, एल्डेको, हीरो रियल्टी, यूनिटी, बेस्टेक, प्रेस्टिज कंस्ट्रक्शन, जेएलएल, सीबीआरई तथा एएसएफ से सुझाव भी लिए। मुख्यमंत्री के समक्ष ग्रुप्स के प्रतिनिधियों ने ग्लोबल सिटी को लेकर अपनी रूचि जाहिर की। मुख्यमंत्री ने बैठक में मिले सुझावों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री डी. सुरेश तथा चीफ कोऑर्डिनेटर श्री सुनील शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से ग्लोबल सिटी के विभिन्न पहलुओं के बारे में अवगत कराया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और ग्लोबल सिटी की साइट का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्टजनों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधान सलाहकार श्री डी.एस. ढेसी और एचएसआइआइडीसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील सारवान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

 

 

छात्राएं जीवन की चुनौतियों का संयम, धैर्य और विश्वास के साथ करें सामना- शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर में विभिन्न विषयों की 1232 छात्राओं को डिग्रियों से किया गया अलंकृत
विभिन्न क्षेत्रों में निपुणता हासिल कर युवतियां देश के विकास में दें योगदान
चंडीगढ़, 11 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत जीवन की चुनौतियों का संयम, धैर्य और विश्वास के साथ सामना करना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि छात्राएं अंतरआत्मा की आवाज सुनकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा आज रोहतक स्थित महिला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्राएं भारत की संस्कृति और सभ्यता से जुड़े महान विचारों के साथ विश्व कल्याण व विश्व शांति का संकल्प लेकर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र तथा विश्व गुरू बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्वयं को आज के नागरिक मानते हुए समाज व देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लें। देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। देश की बेटी कल्पना चावला व सुनीता विलियम्स ने विश्व में भारत का लोहा मनवाया है। शिक्षा मंत्री ने विभिन्न विषयों में डिग्री प्राप्त करने वाली सभी 1232 छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दर्शना ने सभी छात्राओं को डिग्रियों से अलंकृत किया। शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा का महाविद्यालय परिसर पहुंचने पर एनसीसी की छात्राओं ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान किया। इस दौरान कॉलेज का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा।

 

 

हरियाणा में मानसून को लेकर आया बड़ा अपडेट, कुछ ही देर बाद इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
चंडीगढ़, 11 अप्रैल, अभीतक:- पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में चिलचिलाती गर्मी और आसमान से बरसती आग के बीच जैसे ही अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान से बूंदें बरसने लगीं लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। लेकिन जहां एक तरफ आम लोग से खुश नजर आए वहीं दूसरी तरफ खेतों में खड़ी फसलों के लिए ये बारिश आफत बन गई। गेहूं की कटाई और कढ़ाई के बीच आई ये बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि किसानों की मेहनत पर पानी फेर सकती है।
इन जिलों में हुई बारिश और आंधी का कहर
पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद हरियाणा के कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी आई और उसके साथ झमाझम बारिश हुई। नारनौल में तो ओलावृष्टि भी देखने को मिली। इसके अलावा गुरुग्राम सोनीपत झज्जर करनाल जींद भिवानी कैथल चरखी दादरी के बाढ़ड़ा सरसा के डबवाली फतेहाबाद के रतिया और भूना जैसे इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं कुरुक्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।
मंडियों में फैली अफरातफरी
तेज बारिश और आंधी की वजह से झज्जर, सोनीपत की अनाज मंडियों में रखा हुआ गेहूं भीग गया। मंडी में अफरातफरी का माहौल बन गया व्यापारी और किसान अपनी-अपनी फसल को बचाने में जुट गए। फसल कटने के बाद उसे मंडी में बेचने के लिए लाया गया था लेकिन से अब उसका भारी नुकसान हो सकता है।
तापमान में गिरावट
मौसम में इस अचानक बदलाव से पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। फिर भी राजस्थान का बाड़मेर वीरवार को भी देश का सबसे गर्म जिला बना रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा में हिसार सबसे गर्म रहा जहां बुधवार को 42.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
चंडीगढ़ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को हरियाणा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। नांगल चैधरी नारनौल अटेली महेंद्रगढ़ कनीना भद्रा लोहारू चरखी दादरी भिवानी तोशाम बावल रेवाड़ी और बवानीखेड़ा में तेज हवाएं गरज-चमक बादल आकाशीय बिजली और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। इस समय हरियाणा के खेतों में गेहूं की कटाई और कढ़ाई का काम तेजी पर है। लेकिन अचानक आए इस (न्देमंेवदंस त्ंपदंिसस) ने किसानों की नींद उड़ा दी है। ओलावृष्टि से फसल को नुकसान हो सकता है और कटाई के बाद खुले में रखी उपज भीग सकती है जिससे उत्पादन की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है।
उत्तर-पश्चिमी हवाएं देंगी राहत
चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खिचड़ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पूर्वी हवाएं चलने से तापमान तेजी से बढ़ रहा था। जो तापमान 10 से 15 अप्रैल के बीच सामान्य रूप से होता है वो इस बार पहले ही पार कर गया। लेकिन अब 9 अप्रैल की रात से सक्रिय हुए के कारण उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी और तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आएगी। डॉ. खिचड़ ने ये भी बताया कि मौसम में ठंडक का ये असर ज्यादा दिन नहीं रहेगा। 14 अप्रैल के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी। सूरज की सीधी किरणें और बादलों की अनुपस्थिति फिर से गर्मी को बढ़ावा देगी। ऐसे में आने वाले हफ्ते में लोगों को फिर से लू और तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

हरियाणा में रजिस्ट्री नहीं होगी महंगी, कलेक्टर रेट संशोधन रोका, पुराने रेटों पर होगी रजिस्ट्री
चंडीगढ, 11 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा में रजिस्ट्री के रेटों को लेकर आम जनता को बड़ी राहत मिली है। हरियाणा सरकार ने कलेक्टर रेटों में संशोधन को एक बार रोक दिया है। अब पुराने रेटों पर ही रजिस्ट्री होगी। जानकारी के मुताबिक राजस्व विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि पुराने रेटों पर ही रजिस्ट्री होगी। राज्य में प्रॉपर्टी के लेन देन और स्टांप शुल्क क्लेक्शन को प्रभावित करने वाली मौजूदा दरें ही लागू रहेंगी। सरकार की तरफ से सभी जिलों में करीब 4 महीने पहले कलेक्टर रेटों में संशोधन किया गया था। हालांकि नये क्लेक्टर रेटों को लेकर एक बार रोक लगा दी गई है। अब पुराने रेटों पर ही रजिस्ट्री होगी। फिलहाल 2025-26 के संशोधित क्लेक्टर रेटों र रोक लगाई गई है। दरअसल हर साल अप्रैल में नये कलेक्टर रेट लागू होते हैं। इस बार कलेक्टर रेटों में 10 से 25 फीसदी तक इजाफे का प्रस्ताव था। इसके लिए सावर्जनिक आपत्तियां भी मांगी गई थी। बताया जा रहा है कि करीब चार महीने पहले ही संशोधन और रेटों में बढ़ोत्तरी के चलते नये कलेक्टर रेटों में बढ़ोत्तरी पर रोक लगा दी है। क्योंकि करीब चार महीने पहले ही जमीनों के रेट बढ़ाए गए थे। अब सरकार ने अप्रैल में होने वाले बदलाव पर रोक लगा दी है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *