Haryana Abhitak News 12/04/25

नशे से दूर रहकर सकारात्मक ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाएं युवा – धनखड़
साइक्लोथॉन में नशे के खिलाफ नारों से गूंजा जिला, जन आन्दोलन बनी यात्रा
लोटा-नमक संकल्प और नुक्कड़ नाटक से दी नशा मुक्ति की प्रेरणा
डीसी प्रदीप दहिया, डीसीपी लोगेश कुमार पी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने किया यात्रा का भव्य स्वागत
अभिभावक, गुरूजी और समाज दें बच्चों को अच्छे संस्कार – बोले धनखड़
झज्जर, 12 अप्रैल, अभीतक:- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आहवान पर प्रदेश भर में ड्रग्स फ्री हरियाणा के संकल्प व संदेश के साथ चल रही साइक्लोथॉन 2.0 (साइकिल यात्रा) ने शनिवार को झज्जर जिले में प्रवेश किया। गुरूग्राम से जिला झज्जर में प्रवेश करते ही यात्रा का बाढ़सा गांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ की अगुवाई में सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित गणमान्य लोगों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, अंतरराष्ट्रीय- राष्ट्रीय खिलाडियों, युवाओं सहित क्षेत्र की सरदारी जोरदार और उत्साहवर्धक स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मिकी, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना, राजपाल जांगड़ा, साइक्लोथॉन के प्रदेश सह संयोजक राजकुमार कटारिया ,सुनीता चैहान, अर्जुन अवार्डी पूनम चैपड़ा, जयवीर कोच सरपंच ज्ञानचंद सहित अनेक कोच व खिलाड़ी मौजूद रहे। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त प्रदीप दहिया और डीसीपी लोगेश कुमार पी ने यात्रा का अभिनंदन किया। डीसी प्रदीप दहिया ने सभी मेहमानों और साइकिल यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से ड्रग्स फ्री हरियाणा की मुहिम को सक्रिय जनभागीदारी के साथ चलाया जा रहा है।
नशे खिलाफ ओपी धनखड़ ने दिलाई शपथ
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने साइक्लोथॉन के स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि जो जीवन में संकल्प को लेकर चलता है वही आगे बढ़ता है। छोटे-छोटे संकल्पों से ही जीवन का निर्माण होता है। युवा अवस्था में ही अच्छे संस्कार मिल जाते हैं तो फिर वह अच्छा जीवन जीता है। साइक्लोथॉन यात्रा के जरिये भी प्रदेश के लोग ड्रग्स के नशे को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्प लें व प्रदेश को नशा मुक्त बनाएं। श्री धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए साइक्लोथॉन जैसी बड़ी मुहिम शुरु की है, जो अपने मूल उद्देश्य को सार्थक करते हुए आगे बढ़ रही है। श्री धनखड़ ने युवाओं से अपने जीवन की सकारात्मक ऊर्जा पर फोकस करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहते हुए जीवन में अपनी ऊर्जा को सही कार्यो में लगाना चाहिए, जिससे उनके जीवन का विकास हो। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़ें। खेलों से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक रूप से भी व्यक्ति का विकास होता है। स्वस्थ रखने में खेल उत्कृष्ट कार्य करते हैं। श्री धनखड़ ने कहा कि झज्जर जिले में करीब 41 रजिस्टर्ड अखाड़े हैं, जहां खिलाड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल बड़ी ताकत हैं, खेलों से जीवन को सही दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलों से ही जिले के युवा ओलंपिक तक का सफर तय कर रहे हैं और पूरे समाज को नशे आदि की आदतों से दूर रहते हुए खेलों के जरिये जीवन में कामयाब होने का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों का रास्ता युवा वर्ग को जीवन में ऊंचाइयों तक लेकर जाता है। श्री धनखड़ ने लोगों से आह्वान किया वह बच्चों को बचपन से ही सही संस्कार दें, जिससे वह नशे आदि की आदतों से बचपन से ही दूरी बना लें और जीवन में कामयाबी की राह पर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि बच्चों को सही संस्कार देना परिवार व समाज का दायित्व है और इसे पूरी गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए।
साइक्लोथॉन में शामिल साइकिलिस्टों के जज्बे को सलामरू ओपी धनखड़
श्री धनखड़ ने कहा कि साइकिल यात्रा ड्रग्स के खिलाफ पावन संदेश को लेकर प्रदेश भर में पहुंच रही है। उन्होंने साइकिल यात्रा में शामिल साइकिलिस्टों के जज्बे को सलाम किया। गर्मी के मौसम में कड़ी मेहनत करते हुए समाज को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने का बड़ा कार्य कर रहे हैं। साइक्लोथॉन यात्रा की अगुवाई कर रहे डॉ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है । यात्रा अपने मकसद को पूरा करते हुए शहर दर शहर, गांव दर गांव आगे बढ़ रही है। ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री नम्बर 9050891508, 1933 जारी किए गए हैं जिन पर नशे का कारोबार करने वालों की सूचना दी जा सकती है। इसी तरह भारत सरकार ने मानस पोर्टल शुरू किया है। नशे का कारोबार करने वालों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
साइक्लोथॉन में नशा मुक्ति के लिए लोटा-नमक संकल्प
साइक्लोथॉन में की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए हैं, जो कि सामाजिक संकल्प का संकेत है। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र, अपने प्रदेश को नशा मुक्त हरियाणा बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं। जिला में यात्रा के दौरान ग्रामीणों व युवाओं ने सामाजिक कुरीति के विरूद्ध लोटे में नमक डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी आहुति डाली। बाढ़सा में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने नशा मुक्त माहौल बनाने को लेकर समर्पित नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति दी। बाढ़सा में नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने उपरांत भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वयं साइकिल चलाते हुए साइक्लोथॉन में शामिल युवाओं को उत्साहवर्धन किया। ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लिए साइकिल सवारों का जिले के गांवों व शहर में प्रवेश करने के दौरान पुष्प वर्षा करते हुए शानदार ढंग से अभिनंदन किया गया। साइकिल यात्रा बाढ़सा के बाद, बादली, झज्जर शहर, गुढ़ा, चमनपुरा होते हुए डीघल होते हुए रोहतक जिला में प्रवेश किया।

इंडो अमेरिकन स्कूल में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया
झज्जर, 12 अप्रैल, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। दूसरी कक्षा के बच्चों ने स्क्रैप बुक में गेहूं की बालियों में रंग भरकर व छात्राओं ने ढोलक में रंग भरकर बैसाखी की खुशी मनाई। कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्राओं ने बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में शानदार रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने बच्चों को बैसाखी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बैसाखी का पर्व मुख्य रूप से पंजाब व हरियाणा में मनाया जाता है। इस दिन फसलों के पकने पर उनकी कटाई शुरू की जाती है। अच्छी फसल के लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हैं और भविष्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने बताया कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह ने इस दिन सभी जातिगत भेदभावों को समाप्त कर एकता का संदेश दिया था और बैसाखी के दिन ही 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ बनाया था। स्कूल प्राचार्य डॉक्टर विनोद सोनी ने बच्चों को गुरु गोविंद सिंह के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया तथा विद्यालय प्रबंधन की और से सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती बबीता कादयान व नरेश कुमार, संजय, श्रुति, ममता, सोनी, इंदु, नीलम, अंकुश, नितेश आदि उपस्थित थे।

एल. ए. स्कूल में हनुमान जन्मोत्सव के शुभावसर पर सुंदर कांड पाठ का शुभ आयोजन किया गया
झज्जर, 12 अप्रैल, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल प्रांगण में चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भगवान हनुमान जन्मोत्सव के शुभावसर पर सुंदर कांड पाठ का शुभ आयोजन किया गया। संस्कृत प्राध्यापक धर्मेंद्र शास्त्री, गोपाल कौशिक, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में संगीत मय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया व नीलम दहिया के नेतृत्व में यह शुभकार्य सम्पन्न हुआ। स्कूल मैनेंजर के. एम. डागर ने बताया की अब पूरा भारत राममय हो चुका है, उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज स्कूल से यह पावन कार्य किया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया की चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के शुभावसर पर स्कूल प्रांगण में भगवान हनुमान जी का सुंदरकांड पाठ करवाया गया। भगवान हनुमान जी से बल, बुद्धि प्राप्ति के लिए स्कूल में सभी अध्यापकों की मौजूदगी में सुंदरकांड का पाठ पूरा किया गया। इस अवसर पर एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत व पुष्पा यादव के साथ सभी अध्यापकगण ने मौजूद रहकर सुंदर कांड के पाठ में चैपइयों का उच्चारण किया व पाठ समापन पर सभी अध्यापकों व कर्मचारियों के लिए प्रसाद वितरण करवाया गया।

 

साइक्लोथॉन यात्रा का स्वागत करते हुए भाजपा नेता दिनेश कौशिक व पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा व साथ में मौजूद जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी।

बादली में साइक्लोथॉन का हुआ जोरदार स्वागत, नशा मुक्ति मुहिम को मिला जनसमर्थन’
नशा मुक्त समाज ही देश की समृद्धि व विकास का आधारः दिनेश कौशिक
बादली, 12 अप्रैल, अभीतक:- प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लेकर निकली साइक्लोथॉन 2.0 (साइकिल यात्रा) का जिले में दूसरा ठहराव बादली में हुआ, जहां चै. धीरपाल राजकीय महाविद्यालय परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश कौशिक (सेवा मूर्ति) व पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जागड़ा ने स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ साइक्लोथॉन का जोरदार अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम में जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम बादली सतीश यादव, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, एसीपी शमशेर सिंह ,कॉलेज प्रिंसिपल आनंद कादियान सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बादली में सैंकड़ों युवाओं व ग्रामीणों ने साइक्लोथॉन की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा व उनके साथ चल रहे साइकिलिस्टों को फूलों की वर्षा करते हुए अभिनंदन किया और ड्रग्स फ्री हरियाणा के संकल्प को अपना समर्थन दिया। राजकीय कॉलेज में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की इस पहल को जन-जन का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर युवा नशे की आदतों से दूर रहकर जीवन में आगे बढ़ता है तो देश की तरक्की व समृद्धि सुनिश्चित होती है। नशा जीवन की तरक्की में बाधा है और इसे जीवन से त्यागकर स्वस्थ व सुखी जीवन जीना चाहे। दिनेश कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर शुरू हुई यात्रा का जोश और जनभागीदारी दर्शाती है कि हरियाणा अब नशा मुक्ति की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा चुका है। इस अवसर पर महाबीर दलाल, संजय सैनी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम अहलावत, एडवोकेट अरविंद गुलिया, पूर्व ब्लॉक समिति प्रधान विजय पाल, रणबीर गुलिया, महेंद्र, उदय सिंह, नरेंद्र सैनी सहित काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने ड्रग्स के खिलाफ साइकिल रैली के स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

झज्जर शहर में साइक्लोथॉन यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
शहर से गांव तक गूंजा नशा मुक्ति का संदेश
आम्बेडकर चैक, गुढ़ा आईटीआई, चमनपुरा व डीघल होते हुए साइक्लोथॉन रोहतक जिला में प्रवेश किया
झज्जर, 12 अप्रैल, अभीतक:- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के संकल्प के साथ निकली साइक्लोथॉन 2.0 (साइकिल यात्रा) ने शनिवार को समूचे जिले में जन जागरूकता की एक ऐतिहासिक लहर पैदा की। जिला भर में आयोजित स्वागत कार्यक्रमों ने न केवल इस यात्रा को एक जन आंदोलन का रूप दिया, बल्कि लोगों को नशे के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने का संदेश भी दिया।
आम्बेडकर चैक पर हुआ जबरदस्त स्वागत
बाढ़सा व बादली के बाद साइक्लोथॉन का तीसरा ठहराव झज्जर शहर के अंबेडकर चैक पर हुआ, जहां जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ,हरियाणा महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान ,पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा, दिनेश गोयल सहित सैकड़ों शहरवासियों ने साथ मिलकर फूल मालाओं व पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। आर्ट ऑफ लिविंग से डॉ राजबीर सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ यात्रा का स्वागत किया और नशा मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया।इस दौरान युवाओं, स्कूली विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और श्नशा मुक्त हरियाणाश् बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। यहां से विशिष्ट जनों ने साइकिल चलाते हुए ड्रग्स फ्री हरियाणा का जन-जन को संदेश दिया।
गुढ़ा आईटीआई में साइक्लोथॉन का हुआ स्वागत
इसके उपरांत साइकिल यात्रा का ठहराव आईटीआई गुढ़ा में रहा। यहां साइक्लोथॉन के प्रदेश सह संयोजक राजकुमार कटारिया, एसडीएम रविंद्र यादव और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने यात्रा में शामिल साइकिलिस्टों का उत्साहवर्धन करते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया। आईटीआई परिसर में विद्यार्थियों ने पोस्टर, नारे और तालियों की गूंज के साथ साइक्लोथॉन का स्वागत किया। इस दौरान जिप चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना व महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान भी मौजूद रहे।
चमनपुरा व डीघल में साइक्लोथॉन का हुआ भव्य स्वागत
इसके बाद चमनपुरा व डीघल गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना, नगर पालिका चेयरमैन देवेंद्र उर्फ बिल्लु पहलवान व प्रशासन की ओर से एसडीएम रेणुका नांदल, एसीपी अनिरुद्ध चैहान ने ग्रामीणों के साथ यात्रा का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस दौरान गांव की गलियों से लेकर चैपाल तक हर कोने में ष्ड्रग्स फ्री हरियाणाष् के नारों की गूंज सुनाई दी। ग्रामीणों ने साइकिलिस्टों पर पुष्प वर्षा कर नशा विरोधी इस अभियान में अपना समर्थन दिया। साइक्लोथॉन का जिले में अंतिम ठहराव डीघल गांव में हुआ, जहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपरांत यात्रा के सह संयोजक राजकुमार कटारिया, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना, एसडीएम रेणुका नांदल व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने साइकिल यात्रा को रोहतक जिले की सीमा में प्रवेश करवाया। इस अवसर पर अहलावत खाप के प्रधान जय सिंह अहलावत, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़, डॉ सुमित्रा धनखड़, मनीष चेयरमैन, नरेंद्र वत्स, मास्टर महेंद्र, ब्रह्माकुमारी उमा बहन, अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पंजाब नेशनल बैंक ने 131वें स्थापना दिवस को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया                                                                                                                                                                                                                                                      झज्जर, 12 अप्रैल, अभीतक:- शनिवार को पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर ने भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नेशनल बैंक ने आज अपने गौरवशाली 131वें स्थापना दिवस को पूरे देशभर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता उमेश भूकर ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह, मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक झज्जर उन्होंने बैंक के इतिहास, उसकी उपलब्धियों और देश की आर्थिक प्रगति में दिए गए योगदान को रेखांकित किया। इस अवसर पर श्री विजय सिंह ने कहा, 131 वर्षों की यह यात्रा बैंक की प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और ग्राहकों के प्रति सेवा भाव का प्रतीक है। आज हम जिस ऊंचाई पर हैं, वह हमारे कर्मचारियों की मेहनत और ग्राहकों के विश्वास का परिणाम है। स्थापना दिवस पर बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष उत्पादों और योजनाओं की भी घोषणा की, जो डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सहायक होंगे। पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 12 अप्रैल 1894 को हुई थी और यह भारत का पहला स्वदेशी बैंक है, जिसकी नींव भारतीयों द्वारा रखी गई थी। जिसमें लाला लाजपत राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बैंक आज 180 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहा है और इसके देशभर में 10,000 से अधिक शाखाएँ और एटीएम हैं। इस अवसर पर संस्थान से निदेशक उमेश भूकर, आशीष रोहिल्ला, सतपाल सिंह, आशीष शर्मा, कुसुम, शालू, शशि कुमार और सुरेंदर आदि मौजूद रहे।


झज्जर पुलिस ने किया खेतों से मोटर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश’
आरोपियों से चोरी की तीन दर्जन से ज्यादा वारदातों का हुआ खुलासा’
छः आरोपियों को किया गिरफ्तार तीन को भेजा जेल तीन से की जा रही है पूछताछ
बादली, 12 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने खेतों से सामान चोरी करने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि धर्मवीर निवासी छुड़ानी ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसने अपने खेत में कोटडे के अंदर मोटर लगवा रखी है 4 अप्रैल 2025 की सुबह उसने देखा कि उसकी मोटर गायब मिली। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में चोरी का अपराधिक मामला मामला दर्ज किया गया था। इस तरह की कुछ अन्य चोरियों की सूचना भी पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा गहनता से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम काफी तलाश के बाद अपनी खुफिया तंत्र की सहायता से उपरोक्त मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू, पुष्पेंद्र, हरि ओम, प्रमोद व विनय निवासी राणामऊ उत्तर प्रदेश हाल दिल्ली और संतोष निवासी टिकरी कला दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी सोनू, पुष्पेंद्र, और हरिओम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया वहीं अन्य तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने झज्जर जिले में करीब तीन दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

भाजपा के विधायक हरेंद्र सिंह के बेटों के साथ जिम में मारपीट’
होडल, 12 अप्रैल, अभीतक:- फरीदाबाद में होडल से भाजपा के विधायक हरेंद्र सिंह के बेटों के साथ जिम में मारपीट का मामला सामने आया है। विधायक के बेटों ने पुलिस को बताया है कि उन्हें जिम ट्रेनर और उसके साथियों ने पीटा है। उन्होंने गालियां देकर जातिसूचक शब्द भी बोले। जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे। वहीं, इस मामले में जिम ट्रेनर ने भी पुलिस को शिकायत दी है। जिम ट्रेनर का आरोप है कि विधायक के बेटे जिम में अकड़ दिखा रहे थे और दूसरे लोगों को जिम में कसरत करने के बीच बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उन्होंने गुंडे भी बुलाए थे, जिनके पास पिस्टल और तेजधार हथियार थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

चण्डीगढ़
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने दी जानकारी
विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार की तरफ से 4 करोड रुपए और एक प्लॉट देने का फैसला किया है
गौरव गौतम ने कहा विनेश फौगाट को सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी का भी ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने कैश अवार्ड और प्लॉट की मांग की है
सीएम नायब सरकार की खेल नीति से आम लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है – गौरव गौतम
इससे युवाओं में खेल के प्रति ध्यान आकर्षित हो रहा है – गौरव गौतम

पीएनडीटी टीम झज्झर ने बुलंदशहर में किया अवैध लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ – सीएमओ डॉ जयमाला’
पीएनडीटी टीम झज्झर ने बुलंदशहर में किया अवैध लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़
जारी रहेगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया एवं सीएमओ डॉ जयमाला ने दी पीसीपीएनडीटी टीम को बधाई’
28000 में हुई थी डील पक्की
बुलंदशहर के एक घर में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से हो रही थी अवैध भ्रूण लिंग जांच’
झज्जर, 12 अप्रैल, अभीतक:-सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला ने बताया जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में पीसीपीएनडीटी टीम को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ा रहा है। ये अभियान घिनौनी हरकत करने वाले गिरोह के लिए जारी रहेगा बेटियां दो-दो घर में उजाला करती है इसलिए इस अभियान में हमें मिलजुल कर आगे बढ़ना होगा। सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने बताया कि जिला समुचित प्राधिकरण झज्जर को गुप्त सूचना मिली थी कि बुलन्दशहर उतर प्रदेश में कोई अवैध भ्रूण लिंग जांच गिरोह सक्रिय है जो झज्जर और आस पास की महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच करके मोटी रकम लेते है, सूचना की पुष्टि के लिए एक टीम गठित की गई जिसमें पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ संदीप कुमार, डॉ बसंत कुमार दूबे, डॉ बिनिका एवं श्री विनोद कुमार शामिल रहे। झज्जर टीम के साथ झज्जर पुलिस से महिला हेड कांस्टेबल रीना एवम दीपक भी थे।टीम झज्जर के द्वारा बुलन्दशहर की पीसीपीएनडीटी टीम से संपर्क किया गया जिसमें डॉ प्रवीण कुमार एवं डॉ गौरव सक्सैना मोजूद थे। संयुक्त टीम ने गुप्त सूचक द्वारा ’एजेन्ट प्रविन्दर’ का जो फोन नंबर दिया था उसपे मिथ्या ग्राहक के पति की बात करवाई। एजेन्ट प्रविन्दर ने मिथ्या ग्राहक के पति से 28000 रु में भ्रूण लिंग जांच का सौदा तय किया और 11 अप्रैल को स्याना अड्डा बुलन्दशहर के पास आकर सम्पर्क करने को कहा। टीम ने बुलन्दशहर आकर मिथ्या ग्राहक की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। स्याना अड्डा पर परविंदर आया और मिथ्या ग्राहक के पति सोमवीर से 28000 रूपये लिये और उसने एक दूसरे एजेंट अजय को वहां बुलाया और उसको पैसे दिये और ’एजेंट अजय’ मिथ्या ग्राहक को अपनी बाइक पर बैठा कर एक घर (आवास विकास प्रथम कॉलोनी, बुलन्दशहर) में ले गया। थोड़ी देर में एक अन्य ’एजेंट शिवम’ वहां एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर आया और उस घर में पहले से मौजूद ’विवेक’ नाम के व्यक्ति ने मिथ्या ग्राहक का अल्ट्रासाउंड किया और उसने मिथ्या ग्राहक के गर्भ में लड़का होना बताया। इसके बाद एजेन्ट अजय मिथ्या ग्राहक को स्याना अड्डा ले आया वहां आने के बाद मिथ्या ग्राहक ने वहां पर मौजूद पीएनडीटी टीम को हाथ से इशारा किया जिसके बाद वहां पर मौजूद टीम ने एजेन्ट अजय व एजेन्ट प्रविन्दर को पकड़ लिया और फिर जहां अल्ट्रासाउंड किया गया था, उस घर के बाहर खड़ी टीम ने मौके से एजेन्ट शिवम व अल्ट्रासाउंड ऑपरेटर विवेक को पकड़ लिया। टीम ने विवेक से 10000 रूपये व अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की। दो एजेन्टों को पकड़ने में जो अफरा-तफरी हुई उसका फायदा उठा कर अल्ट्रासाउंड जहां किया किया था उस मकान में किराए पर रहने वाली महिला ’विशाखा शर्मा’ 18000 रूपये के साथ फरार हो गयी। विवेक से पूछताछ करने पर उसने टीम को बताया कि यह अल्ट्रासाउंड मशीन एजेन्ट शिवम लेकर आया था और यह मशीन मेरी नहीं एक अन्य व्यक्ति ’अमित’ की है। टीम के कहने पर विवेक ने अमित को फोन करके पास में ही एक जगह पे अल्ट्रासाउंड मशीन देने के लिए बुलाया।फिर विवेक की मदद से टीम ने अमित को भी पकड़ लिया जो इस गिरोह को चला रहा था। टीम ने सभी आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया और भारतीय न्याय संहिता एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया जिसमें 3 से 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा अवैध लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किए जाने पर जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में आमजान की ज्यादा से ज्यादा भागीदारिता होनी चाहिए इस अभियान में जब प्रत्येक व्यक्ति जिम्मेदारी के साथ आगे आएगा तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सफलता की ओर अग्रसर होगा।

अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते है हनुमान जी – डाॅ. राजेश भाटिया
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
फरीदाबाद, 12 अप्रैल, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रातः काल मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की गई, जिसमें मुख्यातिथि के रुप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी महानगर गुडगांव राजकुमार वोहरा व उनकी धर्मपत्नी चंचल वोहरा विशिष्ट अतिथि किशन खन्ना एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी खन्ना तथा भास्कर भटेजा एवं उनकी धर्मपत्नी नमिता भटेजा (नितया गहनी ज्वैल्स) ने हिस्सा लिया और हनुमान जी का आर्शीवाद लिया। इस मौके पर राजकुमार वोहरा ने कहा कि सृष्टि पर मानवता की रक्षा और अनैतिक शक्तियों को नष्ट करने वाले राम भक्त वीर हनुमान को समस्त विश्व द्वारा याद किया जाता है, उन्होने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री राम भक्त हनुमान जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने राजकुमार वोहरा एवं उनकी धर्म पत्नी का स्वागत किया और सभी को हनुमान जी के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे देशभर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई जा रही है और बजरंग बली जी की जो भक्त पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना करता है, प्रभु उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते है और उनके सभी दुख-दर्द को सदा के लिए हर लेते है। उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया और भव्य पूजा अर्चना की गई। इस दौरान राजकुमार वोहरा ने 11 हजार व मधु मैडम ने 5100 रुपए की राशि दानस्वरुप मंदिर को भेट की। कार्यक्रम में डा. अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत लोगों को प्रसाद वितरित किया और हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर डॉ राजेश भाटिया के साथ उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया, चेयरमैन बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, आशीष अरोड़ा, शिवम तनेजा, अरविंद शर्मा एवं प्रतिदिन हवन करने वाली महिला मंडली में पूर्णिमा, मधु भाटिया, मुक्त भाटिया, कृष्णा आंटी, एवं मंजू तथा अध्यापक गण में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नेहा चैहान, रेखा वाधवा, सुनीता गगर, सीमा भाटिया, चाहत कुमार, मोनिका, रजनी खस, मान्या रतड़ा, हर्षिता, प्रवेश भाटिया, अनु भटिया, रेखा जोहरा, अशोक बैंसला, विकास शर्मा, शोभा शर्मा, संदीप कौर व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिसार रैली में रेवाड़ी से उमड़ेगा जनसैलाब – कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव’
हजारों भाजपा कार्यकर्ता और सरपंच होंगे शामिल, रेवाड़ी बाईपास सहित कई विकास परियोजनाओं का होगा उद्घाटन’
रेवाड़ी, 12 अप्रैल, अभीतक:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल को हिसार में होने वाली ऐतिहासिक रैली में रेवाड़ी जिला से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सरपंच और आम नागरिक शामिल होंगे। हरियाणा सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं और आमजन में भारी उत्साह है और जिला से भारी जनसैलाब हिसार रैली में पहुंचेगा। कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि रैली के सफल आयोजन के लिए जिले स्तर पर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। गांवों के सरपंच, भाजपा के जिला व मंडल पदाधिकारी तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ता रैली में भाग लेने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि यह रैली न केवल भाजपा संगठन की मजबूती का प्रतीक बनेगी, बल्कि प्रदेश के विकास को भी नई दिशा देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर हरियाणा को अनेक बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें रेवाड़ी बाईपास का वर्चुअल उद्घाटन प्रमुख रूप से शामिल है। यह परियोजना रेवाड़ी शहर के यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को गति प्रदान करेगी। साथ ही अन्य प्रमुख आधारभूत संरचना परियोजनाओं का भी उद्घाटन प्रस्तावित है। मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाली घोषणाएं हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। इन परियोजनाओं से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, कनेक्टिविटी मजबूत होगी और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने रेवाड़ी जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनें और प्रधानमंत्री की विकासोन्मुखी सोच के साक्षी बनें।

गांव जहाजगढ़ में शहीद किशन चंद यादव के बलिदान दिवस पर आज उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया                                                                                                                                                                                                                          झज्जर, 12 अप्रैल, अभीतक:- गांव जहाजगढ़ में शहीद किशन चंद यादव के बलिदान दिवस पर आज उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। वर्ष 1992 में 12 अप्रैल को पंजाब में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए किशन चंद यादव की स्मृति में आज एक मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। भूतपूर्व सैनिकों के संगठन आईवीओ और ग्राम पंचायत जहाजगढ़ के साथ अन्य पूर्व सैनिकों ने भी आज शहीद की याद में आयोजित कार्यक्रम में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इंडियन वेटर्न आर्गेनाइजेशन के जिला प्रधान सुरेंद्र सिंह, उप प्रधान धर्मेंद्र गुलिया, जनरल सेक्रेटरी हरि सिंह, जिला पैटर्न राजकिशन, यूथ प्रधान विजेंद्र सिंह, सदस्य कृष्ण कुमार, भूप सिंह, चरण सिंह ने भी अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की ग्राम पंचायत की ओर से प्रतिनिधि विजय यादव उर्फ उदय के साथ-साथ परिवार के सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे। गांव के सभी लोगों ने शहीद किशन चंद के शौर्य को आज याद किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल 1992 को बैसाखी के पहले दिन किशन चंद यादव आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। इसके बाद उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। आज किशन चंद यादव की समाधि पर हवन किया गया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। वीरांगना को सैनिक संगठन की ओर से स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बैसाखी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी
चंडीगढ़, 12 अप्रैल, अभीतक:-हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बैसाखी के पावन अवसर पर राज्य, पंजाब और वैश्विक पंजाबी समुदाय के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि बैसाखी पर्व फसल के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है और कृतज्ञता, खुशी और सामुदायिक भावना के त्योहार के रूप में विशेष महत्व रखता है। यह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ के गठन की याद भी दिलाता है, जो सिख इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है। राज्यपाल ने कहा कि बैसाखी जैसे त्योहार लोगों की जीवंत सांस्कृतिक विरासत और एकता को दर्शाते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह त्योहार सभी समुदायों के बीच सद्भाव, शांति और भाईचारे के बंधन को मजबूत करेगा। उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैसाखी उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का उत्सव है। सभी के लिए समृद्धि, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने सभी से करुणा, समावेशिता और आपसी सम्मान के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया।

 

शिक्षा के साथ-साथ इंसान का व्यवहार भी अच्छा होना है जरूरी- बंडारू दत्तात्रेय
युवाओं को हमेशा बड़े विचार और बड़ी सोच रखनी चाहिए- राज्यपाल
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज के वार्षिक दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि किया संबोधित
चंडीगढ़, 12 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आचार और विचार का भी सही होना जरूरी है। जैसा आचार, विचार और व्यवहार होगा वैसे ही व्यक्तित्व होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अच्छे संकल्प के साथ राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में युवाओं की विशेष भागीदारी जरूरी है। युवाओं को हमेशा बड़े विचार और बड़ी सोच रखनी चाहिए। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को भिवानी स्थित टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज के वार्षिक दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे चाहे वैज्ञानिक बनें या उद्योगपति बनें, लेकिन देश, समाज, अपनी कर्मभूमि और जन्म भूमि के प्रति अपना दायित्व ना भूलें। जन्म भूमि स्वर्ग से भी महान होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे देश के विकास के लिए ग्रामीण अंचल में अपनी सेवाएं जरूर दें। शिक्षा तभी सार्थक होती है, जब हमारे मन में गरीब व जरूरतमंद लोगों के प्रति सेवाभाव रहता है। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र के उत्थान में स्टील और टैक्सटाइल का बड़ा योगदान होता है। टैक्सटाईल के क्षेत्र में न केवल रोजगार पाने की बल्कि बड़ा बिजनेस मैन बनने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक भारत का टैक्सटाइल के क्षेत्र एक्पोर्ट करीब नौ लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। इतना ही नहीं टैक्सटाइल के क्षेत्र में तीन करोड़ से भी अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। राज्यपाल ने कहा कि भिवानी में टीआईटी की स्थापना प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी जीडी बिड़ला ने ऐसे समय में की थी, जब देश द्वितीय विश्व युद्ध के अंधेरे बादलों से घिरा हुआ था। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि करीब 90 साल पहले स्थापित इस संस्थान ने हजारों इंजीनियरों, वैज्ञानिकों, प्रशासकों, उद्यमियों और समाज में बदलाव लाने वाले नेताओं को तैयार किया है। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय कपड़ा उद्योग में इस संस्थान का योगदान किसी से छिपा नहीं है। अपनी स्थापना के समय से ही, इस संस्थान ने कपड़ा क्षेत्र के विकास में एक आधारशिला की भूमिका निभाई है। वैश्विक आर्थिक मंदी और विभिन्न चुनौतियों के बावजूद, संस्थान ने अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता को बनाए रखा है। टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल केमिस्ट्री और फैशन एवं परिधान इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में इस संस्थान ने न केवल अकादमिक मानकों को ऊंचा किया है, बल्कि व्यावहारिक प्रशिक्षण और उद्योग से जुड़ाव के माध्यम से अपने छात्रों को भविष्य के लिए तैयार किया है। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे नवाचार पर काम करते हुए रोबोटिक, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मिशन लर्निंग, डाटा एनीलिसिस सहित विषयों की पढ़ाई करें और नई तकनीक सीखने की जिज्ञासा रखें। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे यहां से डिग्री लेकर बड़े उद्योगपति बनें ताकि दूसरों को रोजगार दे सकें। अपने संबोधन में नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन के अध्यक्ष प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने कहा कि तकनीकी शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि समाज को बेहतर बनाने वाले नवाचार उत्पन्न करना भी है। छात्रों में उद्योग-उन्मुख सोच और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना देखना अत्यंत उत्साहजनक है। एमडीयू रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा तब सार्थक होती है, जब वह चरित्र निर्माण, कौशल विकास और सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरित करे। यहां के छात्र जिस ऊर्जा और नवाचार के साथ आगे बढ़ रहे हैं, वह निरूसंदेह राष्ट्र के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीबीएलयू की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि शिक्षण संस्थान मंदिर के समान होता है। शिक्षा केवल धन अर्जित करने या नया सीखने के लिए ही नहीं होती, बल्कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छा इंसान बनना होना चाहिए। टीआईटी के पूर्व छात्र रहे प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी अनिल जैन ने कहा कि इस संस्थान ने उनकी नींव रखी थी। जो मूल्य, अनुशासन और शिक्षा उनको यहां मिले, वे उनकी औद्योगिक यात्रा की आधारशिला बने। संस्थान के निदेशक प्रो बीके बेहरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थान केवल तकनीकी ज्ञान का केंद्र नहीं बल्कि नवाचार, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। संस्थान का लक्ष्य एक ऐसा शैक्षणिक वातावरण निर्मित करना है जहां छात्र केवल सिद्धांतों को न सीखें, बल्कि उन्हें प्रयोग में लाकर समाज की वास्तविक समस्याओं का समाधान खोजें। संस्थान की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत तथा देश की विभिन्नता में एकता लिए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
राज्यपाल ने स्वदेशी सामग्रियों की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
समारोह में अनेक प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया गया, जिसका राज्यपाल ने उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से टेक्सटाइल कंपोजिट्स, जिओ सिंथेटिक, फंक्शनल क्लॉथिंग, वेस्ट टू वेल्थ, स्पोर्ट्स वियर, आईओटी स्मार्ट इरिगेशन सिस्टम,वर्ल्ड ऑफ टेक्सटाइल फाइबर्स, रिमिक्सिंग चेरियल सेंपलिंग, रिकंस्ट्रक्टिंग एप्लिक हेरिटेज, सैफ टेक,प्रमुख रूप से शामिल रही। राज्यपाल ने प्रदर्शनी को अवलोकन कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में नगराधीश अनिल कुमार, बिजली निगम एसई बिजेंद्र लांबा, एक्सईन संजय रंगा, प्राचार्य डीपी कौशिक, डॉ. मनोज शर्मा, प्रो. अनिल यादव, लक्ष्मण गौड़, ऐश्वर्य शर्मा, प्रमोद कुमार, कमल सरदाना, अमित कुमार और नितेश कुमार सहित संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कलाकार अपनी कला द्वारा दुनिया में दे अच्छा संदेश- बंडारू दत्तात्रेय
देश के विकास में वैश्य समाज की विशेष भूमिका- राज्यपाल
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने वैश्य महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिव्यंजना के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि किया संबोधित
चंडीगढ़, 12 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कलाकार की अपनी एक अलग स्थायी पहचान होती है। कलाकार अपनी कला से पूरी दुनिया में एक अच्छा संदेश दे सकता है। कलाकार ही संस्कृति का आदान-प्रदान करता है। राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में कलाकारों का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज केवल व्यापार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह शिक्षा और समाज सेवा के प्रति भी अग्रणी है। देश के विकास में वैश्य समाज की विशेष भूमिका है। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय भिवानी स्थित वैश्य महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिव्यंजना के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज की गतिविधियों में महिलाओं को अग्रणी रखना चाहिए। महिलाओं ने आज हर मुकाम को हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि कला, साहित्य, संस्कृति और अभिव्यक्ति का एक ऐसा उत्सव है, जो हमें हमारे महान इतिहास से जोड़ता है और भावी पीढियों को हमारी समृद्ध संस्कृति के बारे में जानने की प्रेरणा देता है। किसी भी देश व प्रदेश की पहचान वहां की संस्कृति से होती है। हमारी देश की महान संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि हमारे देश में विभिन्न प्रकार की वेशभूषा, खान-पान, रीति-रिवाज होने के बावजूद भी हमारी संस्कृति हमें एकता के सूत्र में पिरोए रखने का कार्य करती है। इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि अभिव्यंजना केवल एक शब्द नहीं है, यह एक भावना है, एक संकल्प है, जो हमें अपनी भावनाओं, विचारों और प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने का अवसर देता है। इस एक दिवसीय राज्यस्तरीय सांस्कृतिक समारोह में ललित कला, साहित्य, नृत्य, गायन और अभिनय की नौ विधाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि वैश्य कॉलेज का इतिहास गौरवमयी और प्रेरणादायक है। इसकी स्थापना आजादी से पहले, वर्ष 1944 में हुई थी, जब देश स्वतंत्रता संग्राम के दौर से गुजर रहा था। उस समय इस संस्था की नींव रखने वालों का सपना था कि यहां से निकलने वाला हर विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी योगदान दे। इस महाविद्यालय ने कानून, शिक्षा, खेल, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, राजनीति, व्यापार और प्रशासनिक सेवाओं जैसे विविध क्षेत्रों में असंख्य सफल व्यक्तित्व दिए हैं। राज्यपाल ने कहा कि इस महाविद्यालय की प्रबंधकारिणी में ऐसी महान हस्तियां शामिल रही हैं, जिन्होंने अपने कार्यों से इतिहास रचा। इनमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। उन्होंने सबसे लंबे समय तक कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष के रूप में दायित्व निभाया और इस संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि वैश्य महाविद्यालय का शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान है। जिला भिवानी व आसपास इलाके के युवा इससे बहुत लाभान्वित हो रहे हैं। इस महाविद्यालय में महान हस्तियां हुई हैं, जिन्होंने देश व दुनिया में अपना नाम रोशन किया है। आज इस महाविद्यालय की अपनी अलग पहचान है। चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि सीबीएलयू के तहत आने वाले हर एक महाविद्यालय में नकल रहित परीक्षाओं का संचालन किया जाता है। वैश्य महाविद्यालय विद्यार्थियों में संस्कार भरने का काम रहा है। समारोह को वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव रत्न गुप्ता, गवर्निंग बॉडी अध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, प्राचार्य संजय गोयल ने राज्यपाल का स्वागत किया और वैश्य महाविद्यालय की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल द्वारा अभिव्यंजना के विजेता कलाकार विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. हरिकेश पंघाल और प्रोमिला सिहाग ने किया। इस मौके पर नगराधीश अनिल कुमार, शांति सेना अध्यक्ष संपूर्ण सिंह, डॉ. पवन बुवानीवाला, बृजलाल सर्राफ, प्रो. सतीश श्योराण, अनिल तंवर, रत्न सिंह यादव, डॉ. इंदू रानी और डॉ. कृष्ण शर्मा के अलावा कॉलेज स्टाफ सदस्य तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *