Haryana Abhitak News 15/04/25

डीसी प्रदीप दहिया रबी फसलों की खरीद व लिफ्टिंग प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए।

रबी फसलों की खरीद प्रक्रिया की डीसी ने की समीक्षा
रबी फसलों की खरीद तेज करें एजेंसियां, धीमी खरीद पर अधिकारियों को लगाई फटकार
गेहूं की बढ़ती आवक को लेकर पुख्ता तैयारी करें एजेंसियां – डीसी
फसल खरीद व लिफ्टिंग प्रक्रिया की नियमित रूप से हो मॉनिटरिंग, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मंगलवार रबी फसलों की खरीद व लिफ्टिंग प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से जुड़े बेरी, बहादुरगढ़ व बादली एसडीएम से खरीद प्रक्रिया को लेकर फीडबैक लिया। डीसी ने खरीद एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को गेहूं व सरसों खरीद के साथ ही लिफ्टिंग प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के निर्धारित मानकों के अनुसार खरीद प्रक्रिया तेजी नहीं की तो खरीद कार्य से जुड़े अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि गेहूं की आवक आने वाले दिनों में एकाएक तेज होगी इसे लेकर खरीद एजेंसियां अपनी पुख्ता तैयारी करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि खरीद व लिफ्टिंग प्रक्रिया का रेगुलर रिव्यू किया जाएगा। यह बेहद गंभीरता व सक्रियता के साथ काम करने का समय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फसलों की खरीद प्रक्रिया में किसी भी अधिकारी की लापरवाही सामने आने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मीटिंग में एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव मौजूद रहे व एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, एचएसडब्ल्यूसी डीएम रेखा, एजीएम हैफेड विजेंद्र व डीएम राजहंस उपस्थित रहे।
जिला की मंडियों में 30 हजार 30 सरसों और एक लाख 10 हजार गेहूं की आवक दर्ज
इस बीच डीएफएससी अशोक शर्मा ने खरीद व लिफ्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी मीटिंग में रखी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 30043 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज हुई है, जिनमें से 27334 मीट्रिक टन सरसों की खरीद पूरी हो चुकी है। लिफ्टिंग कार्य भी तेजी से हो रहा है व 20565 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। शेष लिफ्टिंग को जल्द पूरा करने के लिए एजेंसियों को निर्देशित किया गया है। जिले में 11603 किसानों से सरसों की खरीद करते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया है। इसी तरह, गेंहू की अब तक 110546 मीट्रिक टन आवक दर्ज की गई है, जिसमें से 60246 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद संपन्न हो चुकी है। 18525 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है व गेहूं की लिफ्टिंग का कार्य तेजी से जारी है। जिले में अभी तक 9866 किसानों की गेहूं खरीद करते हुए उन्हें लाभान्वित किया जा चुका है।

डीसी प्रदीप दहिया।

कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए कर्मचारी मुआवजा अधिनियम में विशेष प्रावधान
कार्यस्थल पर दुर्घटना, अपंगता या मृत्यु पर मुआवजा का प्रावधानः डीसी प्रदीप दहिया
श्रमिकों की सुरक्षा और सामाजिक न्याय की दिशा में सरकार का महत्वपूर्ण कदमः डीसी प्रदीप दहिया
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों के अधिकारों और कल्याण को सुनिश्चित करने हेतु ष्कर्मचारी मुआवजा अधिनियम, 1923ष् के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। जिसके तहत कार्यस्थल पर दुर्घटना, अपंगता या मृत्यु की स्थिति में कर्मचारियों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाता है। डीसी ने कहा कि यह योजना श्रमिकों की सुरक्षा और सामाजिक न्याय की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अधिनियम के तहत, कार्यस्थल पर दुर्घटना में घायल होने या मृत्यु की स्थिति में श्रमिकों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अतिरिक्त, व्यावसायिक रोग होने पर भी श्रमिक मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना सभी औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों, मोटर चालकों, ड्राइवरों, हेल्परों, मैकेनिकों, भवन निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों, मशीनों पर काम करने वाले श्रमिकों, उत्खनन कार्य करने वाले श्रमिकों, रेलवे कर्मचारियों, जहाजों की मरम्मत और लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले कर्मचारी, प्रिंट मीडिया के कार्यरत कर्मियों आदि पर लागू होती है।
मुआवजा की श्रेणियां एवं शर्तें
मृत्यु होने पर मृतक कर्मचारी के मासिक वेतन का 50 गुना, श्रमिक की आयु के आधार पर, स्थायी पूर्ण अपंगता पर मासिक वेतन का 60 गुना, श्रमिक की आयु के आधार पर, आंशिक अपंगता पररू अपंगता प्रमाण-पत्र के अनुसार मुआवजे का प्रावधान है। योजना की आवश्यक शर्तें हैं कि नियोक्ता और कर्मचारी का संबंध होना चाहिए, कार्य के दौरान मृत्यु या दुर्घटना हुई हो, कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन किया गया हो। मुआवजा प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कि सूची में अपंगता का प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), बैंक, आई.डी. आदि दस्तावेज शामिल हैं। श्रमिक व कर्मचारी अपने जिले में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय या जिला स्तरीय कर्मचारी सुसंगत अधिनियम कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

श्री श्याम सिंह राणा।, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, हरियाणा सरकार

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए झज्जर कैंप आज (16 अप्रैल को)
कॉरपोरेट सीजीआरएफ पंचकूला के चेयरमैन करेंगे शिकायतों की सुनवाई
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (सीजीआरएफ) पंचकूला की ओर से आज (18 अप्रैल को) झज्जर में एक विशेष शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अधीक्षण अभियंता, ऑपरेशन सर्कल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), झज्जर के कार्यालय परिसर में आयोजित होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर चेयरमैन अधीक्षण अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर द्वारा क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति, बिलिंग, मीटरिंग आदि से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे और मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। फोरम द्वारा आयोजित इस तरह के कैंपों का उद्देश्य उपभोक्ताओं को लंबी कानूनी प्रक्रिया और अदालतों के चक्कर से राहत प्रदान करना है। ऐसे उपभोक्ता जो कार्यकारी अभियंता या उपमंडल अभियंता के निर्णय से असंतुष्ट हैं, वे अपनी शिकायत सीधे चेयरमैन के समक्ष रख सकते हैं। बिजली निगम ने उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी शिकायत सीधे फोरम के समक्ष प्रस्तुत कर समाधान प्राप्त करें।

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक (आज) 16 अप्रैल को
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे अध्यक्षता, 15 परिवादों पर होगी सुनवाई
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- जिले में नागरिक शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु गठित जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आज (16 अप्रैल ,बुधवार को) आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में होगी, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा करेंगे। यह जानकारी सीटीएम रविंद्र मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 15 परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। सभी विभागाध्यक्षों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रत्येक शिकायत पर सुनवाई व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठकें लोकहित में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देती हैं। सीटीएम ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों का प्रभावी समाधान सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

गर्मी के बदलते मौसम में आमजन को बरतनी चाहिए बहुत सावधानियां’ – सीएमओ डॉ जयमाला’
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- सिविल सर्जन डॉ जयमाला बताएं कि भारत में बहुत सी ऋतुएं हैं जो की समय-समय पर अपना रंग दिखाती रहती है ऐसे में ही गर्मी के मौसम में आमजन को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं,जैसे हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, स्किन एलर्जी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए हमें डॉक्टर की सलाह अनुसार सावधानियाँ बरतना जरूरी है ताकि स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव न पड़े और स्वस्थ स्वस्थ रहे इसलिए हमें नीचे दी गई आवश्यक जानकारी को ध्यान में लाना होगा।
’गर्मी में बरतने योग्य सावधानियाँ
’पानी भरपूर पिएं
दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं, नींबू पानी, छाछ, नारियल पानी जैसे पेय भी फायदेमंद होते हैं।
धूप से बचाव’
दोपहर 12 से 3 बजे तक धूप में जाने से बचें बाहर निकलते समय छाता, टोपी या गमछा जरूर इस्तेमाल करें।
सनस्क्रीन लगाना भी जरूरी है, खासकर बच्चों और महिलाओं के लिए।
’हल्का और सादा भोजन करें’
ताजे फल, सलाद और हरी सब्जियों को भोजन में शामिल करें।तला-भुना, भारी और बासी खाना खाने से बचें।
कपड़ों का ध्यान रखें’
हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें जिससे शरीर को हवा मिलती रहे
डिहाइड्रेशन से बचाव’
शरीर में नमक और पानी की कमी न होने दें ओआरएस का घोल या घर का बना नमक-चीनी का पानी पिएं।
शरीर की साफ-सफाई
पसीने और गर्मी से स्किन एलर्जी हो सकती है, इसलिए व्यक्ति नहाना न छोड़ें और शरीर को अच्छे से सूखा और साफ रखें।
बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का रखें खास ध्यान’
बुजुर्ग, बच्चे व बीमार व्यक्ति गर्मी में जल्दी प्रभावित हो जाते हैं इसलिए उन्हें ठंडे और हवादार स्थानों पर अच्छा वातावरण देना चाहिए।
हीट स्ट्रोक के लक्षणों निम्न प्रकार से पहचाना जा सकता है
चक्कर आना, सिर दर्द, बहुत तेज बुखार, ज्यादा पसीना आना या बिल्कुल न आना, अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ताकि गर्मी के दौरान बदलते किसी अन्य प्रकार की बीमारी बचा जा सके।

बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर विधायक कुलदीप वत्स ने की श्रद्धांजलि अर्पित
गांव तुम्बाहेड़ी में किया अंबेडकर भवन का उद्घाटन साथ ही कुश्ती दंगल में भी भाग लिया
सामाजिक न्याय की दिशा में बाबा साहब के योगदान को किया सलाम’
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर हरियाणा के बादली विधानसभा से विधायक कुलदीप वत्स ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक ने इस मौके पर गांव धारौली, तुम्बाहेड़ी, सुबाना, नोरंगपुर, बाढ़सा, इस्माइलपुर और लाडपुर में स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित कुश्ती दंगल में भाग लिया और बाबा साहब की महानता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। गांव तुम्बाहेड़ी में अंबेडकर भवन के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। इस आयोजन में भारी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने भाग लिया।
कुश्ती दंगल में भाग लेकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित’
आज के दिन को विशेष बनाने के लिए कुलदीप वत्स ने कुश्ती दंगल में हिस्सा लिया, जो बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया था। इस दंगल के दौरान कुलदीप वत्स ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उनके साथ समय बिताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने भारतीय समाज के लिए जो कार्य किए, वो अनमोल हैं। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और आज हम उनके रास्ते पर चलकर समाज में समानता, न्याय और भाईचारे की भावना को मजबूत कर सकते हैं।
आंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम’
विधायक कुलदीप वत्स ने इस मौके पर अंबेडकर भवन में भी शिरकत की और वहां मौजूद लोगों से बाबा साहब के सिद्धांतों और उनके सामाजिक आंदोलन की महत्ता पर चर्चा की। विधायक ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी हमारे समाज में प्रासंगिक हैं और हमें उनके मार्ग पर चलकर अपने समाज को बेहतर बनाना है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और समाज में समानता के सिद्धांतों को लागू करने के लिए काम करें।
सामाजिक एकता का संदेश’
इस अवसर पर विधायक कुलदीप वत्स ने समाज में सामाजिक एकता की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा सामाजिक भेदभाव और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष किया और हमें उनके विचारों को आत्मसात करते हुए एक समावेशी समाज की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कुश्ती दंगल जैसी प्रतियोगिताएं समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने का अच्छा माध्यम हैं, जहां लोग बिना किसी भेदभाव के एक साथ आकर खेल-कूद का आनंद ले सकते हैं।
कार्यक्रम में युवाओं की सक्रिय भागीदारी’
कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह देखने योग्य था। गांवों के युवाओं ने अपने खेल प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। कुश्ती दंगल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट कुश्ती से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुलदीप वत्स ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह युवा हमारे समाज का भविष्य हैं और हमें इनकी हर संभव मदद करनी चाहिए ताकि यह आगे बढ़ सकें।
समाज की प्रगति में योगदान’
कुलदीप वत्स ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि बाबा साहब की जयंती सिर्फ एक यादगार दिन नहीं है, बल्कि यह एक अवसर है जब हमें समाज की प्रगति के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छे शिक्षित बनाने के लिए प्रेरित करें और उन्हें हर क्षेत्र में समुचित अवसर दें ताकि वे देश और समाज के लिए कुछ महान कार्य कर सकें। इस तरह विधायक कुलदीप वत्स ने बाबा साहब की जयंती को सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के रूप में मनाया और उनके योगदान को याद करते हुए गांवों में लोगों को एकजुट करने के प्रयास किए। इस अवसर पर उन्होंने कुश्ती दंगल में भाग लेकर न केवल बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि गांवों के युवाओं में खेल-कूद के महत्व को भी रेखांकित किया।

जर्नलिस्ट क्लब ने सरकारी विज्ञापनों को लेकर उठाए सवाल, विज्ञापनों में मंझले और लघु अखबारों की हो रही उपेक्षा
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने प्रदेश के अखबारों को दिए जाने वाले सरकारी विज्ञापनों पर सवाल उठाए हैं। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि लोक सम्पर्क विभाग द्वारा आनुपातिक रूप से विज्ञापन नहीं दिए जा रहे हैं। विभाग नेे कुछ बड़े और साधन सम्पन्न अखबारों को विज्ञापनों के लिए चुना हुआ है और इन्ही अखबारों को ही निरंतर विज्ञापन दिए जा रहे हैं। ऐसे में मंझले और लघु श्रेणी के अखबारों की उपेक्षा हो रही है और इन श्रेणी के अखबारों का हक मारा जा रहा है। मंझले और लघु श्रेणी के अखबारों का हक मार कर बड़े अखबारों को दिया जा रहा है। जबकि इस श्रेणी के अखबारों की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता। निसंदेह इन अखबारों का अपना एक बड़ा पाठक वर्ग है, जो इन अखबारों को जिंदा रखे हुए है। लेकिन सरकारी तंत्र इन अखबारों की उपेक्षा करता रहा है। क्लब ने मांग की है कि सरकार विज्ञापन नीति में संशोधन करके आनुपातिक रूप से सभी अखबारों को विज्ञापन दें, ताकि इन छोटे अखबारों को जीवनदान मिल सके। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने मान्यता कार्ड का नवीनीकरण चंडीगढ़ मुख्यालय की बजाए जिला मुख्यालय सेे किया जाने की मांग की है। उन्होने बताया कि ऐसा पहले होता था कि पत्रकारों का मान्यता कार्ड जिला मुख्यालय से डीसी के माध्यम से नवीनीकरण होता था। अब फिर से ऐसा होता है तो चंडीगढ़ मुख्यालय पर काम का बोझ कम हो सकता है। वैसे भी रोडवेज की कापी का नवीनीकरण जिला स्तर पर हो सकता है तो मान्यता कार्ड का नवीनीकरण क्यों नहीं हो सकता? धामु ने आरोप भी लगाया कि चंडीगढ़ सीएम कार्यालय के अधिकारी जिला स्तर के पत्रकारों के संगठनों भेदभाव करते हैं। सीएमओ अधिकारी जिला स्तरीय पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों को मुख्यमंत्री से मिलने का समय तक ही नहीं देते। जबकि जिला स्तर पर पत्रकारों का अपना स्थान और महत्व है।

एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़ी व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल गढ़ी बोलनी का औचक निरीक्षण करते हुए।

एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़ी व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल गढ़ी बोलनी का किया औचक निरीक्षण
अनुपस्थित स्टाफ सदस्यों के कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
रेवाड़ी, 15 अप्रैल, अभीतक:- एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़ी व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल गढ़ी बोलनी का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान स्कूलों में सफाई व्यवस्था, मिड-डे मील, पीने के पानी, शौचालयों व अन्य व्यवस्थाओं की जांच की और अध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय का हाजिरी रजिस्टर चेक किया और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच की और निर्देश दिए कि बच्चों को को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन मिले। इस मौके पर उन्होंने कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से विषय संबंधित प्रश्न भी पूछे। इस दौरान विद्यालयों में चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और विद्यालयों में बिखरे सामान व परिसर की साफ सफाई भी करवाई। एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने विद्यालय में शिक्षकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक स्थिति को परखा। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि छात्र एक बेहतर शिक्षण वातावरण में अध्ययन कर सकें। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि छात्रों के पढ़ाई का स्तर ऊंचा करने के लिए बच्चों के साथ कड़ी मेहनत करें। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को यह भी आश्वासन दिया कि आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।


लेबर कॉलोनी व चिरंजीवी कॉलोनी निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर कॉलोनी वासियों ने की नारेबाजी
भिवानी, 15 अप्रैल, अभीतक:- जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले एक महीने से लेबर कॉलोनी व चिरंजीवी कॉलोनी में पीने के पानी की सप्लाई ना देने आज कालोनीवासियों बूस्टर पर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया कॉलोनी वासी अशोक पंडित व मदन लाल ने बताया कि इस समस्या को लेकर विभाग के एस डी ओ व जेई को फोन करते हैं, लेकिन वो फोन नही उठाते हैं और ना ही कोई रिस्पांस देते हैं। कॉलोनी के टैंक में लीकेज है जिससे पानी टैंक में खाली हो जाता है, घरों तक पानी पहुँचना मुश्किल हो जाता है, कॉलोनी वासियों ने टैंक की रिपेयर करवाने की विभाग से अपील की है बता दे की कॉलोनी वासी इससे पहले विधायक व उपायुक्त को पीने के पानी की सप्लाई को लेकर शिकायत कर चुके है।इसके इलावा खुला दरबार मे भी शिकायत कर चुके हैं,लेकिन पानी की समस्या का कोई हल नहीं हुआ। कालोनीवासियों ने बताया कि अगर जल्दी ही समस्या का हल नहीं हुआ तो कॉलोनी निवासी रोड़ जाम करेंगे। इस अवसर पर रमेश कुमार, अशोक महाबीर सिंह महेश कुमार, रमेश सिंह, राजकुमार, संजीत कुमार, राजकुमार अमीलाल रंजीत कुमार, अमित कुमार, दिनेश कुमार, सनी, मोगली, पुलकित, रामनिवास, जगमाल सिंह अनूप कुमार, रघुबीर सिंह आदि मौजूद थे।

 

एक देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी उप निरीक्षक योमेश ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की एक पुलिस टीम ने थाना आसौदा के एरिया से एक अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एएनसी में तैनातमुख्य सिपाही जोगेंद्र की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू निवासी रोहद अपने पास पिस्तौल लिए हुए श्याम मंदिर के पास खड़ा है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति की मौके पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक अवैध हथियार बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर कि गई।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज करके आगामी करवाया अमल मे लाई जा रही है।


जिला की मंडियों में अब तक 31 हजार 183 मीट्रिक टन सरसों और 22 हजार 957 मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज
जिला में चल रही सरसों व गेहूं खरीद को लेकर लिफ्टिंग प्रक्रिया करें तेज – अभिषेक मीणा
निर्धारित मानकों के अनुरूप किसानों की उपज खरीद करें रू डीसी
रेवाड़ी, 15 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला की मंडियों में रबी सीजन के तहत सरसों व गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में अब तक कुल 31183.5 मीट्रिक टन सरसों की आवक और 30912.4 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। इसमें से 21324.4 मीट्रिक टन सरसों की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और शेष लिफ्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। वहीं गेहूं की जिले में 22957.25 मीट्रिक टन आवक तथा 22332.75 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है,जबकि 12601.21 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। डीसी ने बताया कि खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके। किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। डीसी ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनाज को तय मानकों के अनुसार सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। जिला प्रशासन खरीद प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है।

आम नागरिक हीट वेव से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी करे अनुपालना
गर्मी व हीट वेव से बचाव के लिए एहतियात बरतें जिलावासी- डीसी
रेवाड़ी, 15 अप्रैल, अभीतक:- गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू (हीट वेव) लगने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडियों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके इलाज से बेहतर है, हम लू से बचे रहें यानी बचाव इलाज से बेहतर है। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसका सभी पालन करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखें।
हीट वेव से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय
डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन से आह्वान किया कि प्रशासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और हीट वेव से बचे रहें। उन्होंने बताया कि हीट वेव से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें। गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। पार्किंग के समय बच्चों को वाहनों में छोडकर न जाएं, उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है, नंगे पांव बाहर न जाएं, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलिहान में काम कर रहे हैं तो समय-समय पर पेड़ या छाया में ही आसरा लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन ना करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे के बीच धूप में सीधे ना जाएं। यदि बच्चे को ढककर आए, उल्टी, घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक को दिखाएं। अभिषेक मीणा ने बताया कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें। ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बेचैनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें,उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।

अक्षय तृतीया, आख्या तीज पर बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट
बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत कानून्न अपराध-डीसी
बाल विवाह के आयोजन पर होगी कार्यवाही-अभिषेक मीणा
मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल के संचालकों को दिए निर्देश
रेवाड़ी, 15 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीयाध् आख्या तीज का शुभ मुहूर्त है जोकि सार्वजनिक रूप से आख्या तीज के नाम से भी जाना जाता है, सामाजिक प्रथा अनुसार इस शुभ मुहूर्त पर लोगों द्वारा बड़ी संख्या में विवाह, शादियों का आयोजन किया जाता है जिसकी आड़ में लोगों द्वारा काफी संख्या में बाल विवाह को भी संपन्न किया जाता है। बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है बल्कि बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अनुसार कानूनन अपराध है। डीसी ने अक्षय तृतीया के अवसर पर 30 अप्रैल को विवाह करवाने वाले पुजारी, पाठी, गांव के पंच, सरपंच, नंबरदार व शहरों में नगर पार्षदों एवं सामुदायिक केन्द्र, सार्वजनिक भवन, बैंकट हाल, मैरिज पैलेस, धर्मशाला इत्यादि के मालिकध्प्रभारियों कार्ड प्रिंटिंग, फोटोग्राफर, बैंड बाजा व टेंट हाउस आदि के संचालकों को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह समारोह के संबंध में पहले से दूल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्रों की जांच कर लें व आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रखे। अपने क्षेत्र में बाल विवाह का आयोजन न होने दें। ऐसा पाए जाने पर इसकी सूचना प्रशासन को दें और बाल विवाह रोकना सुनिश्चित करें। अभिषेक मीणा ने बताया कि विवाह के लिए लडकी की शादी की उम्र 18 वर्ष व लडके की शादी की उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व विवाह करना कानून्न अपराध है। नियम के तहत बाल विवाह के आयोजन में भागीदार सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही किए जाने का भी प्रावधान है, जिसके तहत 2 साल की जेल व एक लाख रूपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान हैै। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के आयोजन के संबंध में सूचना समय रहते नजदीक के पुलिस थाना, चैकी में, आंगनवाड़ी वर्कर, डब्ल्यू सीडीपीओ, बाल संरक्षण अधिकारी, डीपीओ, महिला एवं बाल विकास, एसडीएम, बीडीपीओ, तहसीलदार, सीटीएम, पुलिस अधीक्षक व बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर दी जा सकती है।

जिला की मंडियों में अब तक 31 हजार 183 मीट्रिक टन सरसों और 22 हजार 957 मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज
जिला में चल रही सरसों व गेहूं खरीद को लेकर लिफ्टिंग प्रक्रिया करें तेज – अभिषेक मीणा
निर्धारित मानकों के अनुरूप किसानों की उपज खरीद करें – डीसी
रेवाड़ी, 15 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला की मंडियों में रबी सीजन के तहत सरसों व गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में अब तक कुल 31183.5 मीट्रिक टन सरसों की आवक और 30912.4 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। इसमें से 21324.4 मीट्रिक टन सरसों की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और शेष लिफ्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। वहीं गेहूं की जिले में 22957.25 मीट्रिक टन आवक तथा 22332.75 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है,जबकि 12601.21 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। डीसी ने बताया कि खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके। किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। डीसी ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनाज को तय मानकों के अनुसार सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। जिला प्रशासन खरीद प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है।

लेबर कॉलोनी व चिरंजीवी कॉलोनी निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर कॉलोनी वासियों ने की नारेबाजी
भिवानी, 15 अप्रैल, अभीतक:- जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले एक महीने से लेबर कॉलोनी व चिरंजीवी कॉलोनी में पीने के पानी की सप्लाई ना देने आज कालोनीवासियों बूस्टर पर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया कॉलोनी वासी अशोक पंडित व मदन लाल ने बताया कि इस समस्या को लेकर विभाग के एस डी ओ व जेई को फोन करते हैं, लेकिन वो फोन नही उठाते हैं और ना ही कोई रिस्पांस देते हैं। कॉलोनी के टैंक में लीकेज है जिससे पानी टैंक में खाली हो जाता है, घरों तक पानी पहुँचना मुश्किल हो जाता है, कॉलोनी वासियों ने टैंक की रिपेयर करवाने की विभाग से अपील की है बता दे की कॉलोनी वासी इससे पहले विधायक व उपायुक्त को पीने के पानी की सप्लाई को लेकर शिकायत कर चुके है। इसके इलावा खुला दरबार मे भी शिकायत कर चुके हैं,लेकिन पानी की समस्या का कोई हल नहीं हुआ। कालोनीवासियों ने बताया कि अगर जल्दी ही समस्या का हल नहीं हुआ तो कॉलोनी निवासी रोड़ जाम करेंगे ।इस अवसर पर रमेश कुमार, अशोक महाबीर सिंह महेश कुमार, रमेश सिंह, राजकुमार, संजीत कुमार,राजकुमार अमीलाल रंजीत कुमार, अमित कुमार, दिनेश कुमार, सनी, मोगली, पुलकित, रामनिवास, जगमाल सिंह अनूप कुमार, रघुबीर सिंह आदि मौजूद थे।

 

सांस्कृतिक गतिविधियों से ही होता है संस्कृति का आदान-प्रदान – घनश्याम सर्राफ
अपने हुनर से कलाकार बनाता है अपनी अलग पहचान
जिला भिवानी कला प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं
भिवानी, 15 अप्रैल, अभीतक:- विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सामाजिक, धार्मिक, खेल जगत एवं सांस्कृतिक मामलों में छोटी काशी भिवानी का कोई सानी नहीं है। यहां की प्रतिभाओं ने समय-समय पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सांस्कृतिक गतिविधियों से ही संस्कृति का आदान प्रदान होता है। विधायक श्री सर्राफ अंबेडकर जयंती के अवसर ब्राईट लाइट प्रोडक्शन हाउस द्वारा पंचायत भवन में लोक सांस्कृतिक एवं प्यार धोखा कामयाबी फिल्म प्रिमियर शो समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। डीसी महावीर कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान डीसी ने एक प्रेरणादायक रागनी की जोरदार प्रस्तुति दी। विधायक ने कहा कि भिवानी के कलाकार सदैव उनके लिए सम्मानित हैं। कलाकार को किसी भी बंधन में बांधा नहीं जा सकता। वे हमेशा सांस्कृतिक भावनाओं को सम्मान देने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा वे इस टीम की कार्यशैली से बेहद खुश हैं और जब भी यह टीम अपनी अगली फिल्म बनाएगी, उनकी ओर से भरपूर सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री कौशिक ने लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फिल्म प्रिमियर शो को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभागार में मौजूद तमाम गणमान्य नागरिकों एवं कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि सचमुच भिवानी में कला संस्कृति और साहित्य की बयार बहती हैं। यहां के कलाकारों का सचमुच कोई मुकाबला नहीं है। यही वजह है कि हरियाणा भर में भिवानी को खेल जगत एवं कला की नगरी भी कहा जाता है। इस दौरान चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग की निदेशिका डॉ सोनल शेखावत ने भी अपने विचार रखे और कहा कि हर क्षेत्र नाम कमाने वाली भिवानी अपने सांस्कृतिक गौरव के लिए भी देश दुनिया में एक अलग पहचान रखती है। उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक अभिषेक मेहरा, सहयोगी कलाकार एवं प्रशासनिक अधिकारी रमन शांडिल्य, कवि वीएम बेचैन, विकास यशकीर्ति एवं अन्य टीम से जुड़े कलाकारों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सह निर्माता मोनिका हुड्डा ने सिंगापुर से अपना बधाई संदेश भेजा। कार्यक्रम में गुलाब सिंह मेहरा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पवन बुवानीवाला, केएम पब्लिक स्कूल से मनीष सिंघानिया, डॉ. कर्ण पूनिया, डॉ.वंदना पूनिया, डॉ. सतीश आर्य, डॉ अत्तर सिंह यादव, गुलाब सिंह मेहरा, दयावंती, डॉ. हरिकेश पंघाल, कौशल भारद्वाज, डॉ. विनोद कौशिक, एपी दहिया अमिता शमा वैशाली, दीप, मोहित, दीक्षांत, आयुषी व अंकित सहित नगर के अनेक गणमान्य और कलाकार उपस्थित थे।

समाजसेवी उषा चेतन के जन्मोत्सव पर निःशुल्क नेत्र व चिकित्सा शिविर
भिवानी, 15 अप्रैल, अभीतक:- बैकुंठवासी श्रीमती उषा चेतन के जन्म दिवस पर 16 अप्रैल को विख्यात समाजसेवी संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) की ओर से निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद का लेंस वाला आपरेशन निःशुल्क कराया जाएगा एवं बिना किसी शुल्क के मरीजों की कैंसर स्क्रीनिंग भी होगी। यह जानकारी बीपीएमएस के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने दी। विख्यात समाजसेवी उषा चेतन ने अपना समस्त जीवन मरीजों, गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा में ही बिताया था। विकसित भारत-स्वस्थ भारत मिशन में बढ़-चढ़कर योगदान देने वाली उत्तर भारत की अग्रणी सामाजिक संस्था बीपीएमएस के अध्यक्ष राजेश चेतन ने बताया कि उनकी संस्था प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को यह शिविर लगाती है। पिछले माह आयोजित सिल्वर जुबली नेत्र व चिकित्सा शिविर में रिकॉर्ड संख्या में मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। 80 से अधिक मरीजों का आपरेशन के लिए चयन किया गया था। यह संख्या फरवरी के ऐसे मरीजों की संख्या से 35 प्रतिशत अधिक थी।
राजेश चेतन ने बताया कि बीपीएमएस कैंपों में अब तक हजारों लोगों को निःशुल्क सेवा दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आंखों की जांच व सर्जरी के लिए इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गुरुग्राम के चिकित्सकों की टीम व कैंसर स्क्रीनिंग के लिए राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, दिल्ली के चिकित्सकों की टीम निरूशुल्क सेवाएं हर माह कैम्प में देती हैं। कैम्प में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कूपन वितरित किए जाते हैं। आत्म निर्भर होने के लिए हमें अपनी प्रतिभा को निखारना आवश्यक है। उक्त उद्धार छुछकवास में ग्लोबल एजुकेशन हब के उद्घाटन करने के उपरांत वहाँ उपस्थित युवाओं में व्यक्त किए। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आनन्द सागर ने सरकार द्वारा युवाओं के कौशल को और अधिक बढ़ाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। युवाओं को इसका फायदा उठाना चाहिए। भाजपा सरकार का संकल्प है कि देश व प्रदेश को 2045 तक विकसित देशों की श्रेणी में शामिल करना है जिसमें देश के युवाओं का सबसे अधिक योगदान देना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी भरसक प्रयास है कि जो सुविधाएं युवाओं को चाहिए वो उन्हें मिले। ग्लोबल एजुकेशन हब जिसके जिले में कई सेंटर है के डायरेक्टर संदीप व सरपंच विक्रम दलाल ने विश्वास दिलाया की वो बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। आनन्द सागर ने बहुमुखी प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया, वहीं 12 कक्षा के छात्र मोहित कुमार ने अपने हाथ से मुख्य अतिथि का सुंदर चित्र बना कर भेंट किया। इस अवसर पर महेन्द्र यादव,उदय सिंह सरपंच,एस आई कृष्ण चन्द्र, श्रीभगवान,डाक्टर राजेश सिंगला,प्रकाश माजरा, बिजेंदर दलाल,संजय,स्नेह लता, रितिक आदि उपस्थित रहे।

मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने जीते 4 स्वर्ण पदक रचा इतिहास’’
झज्जर, 15 अप्रैल, अभीतक:- गत दिवस चैथी खेलों इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैपियनशिप का आयोजन 11 से 14 अप्रैल, 2025 तक दिल्ली के खेल गांव स्टेडियम में करवाया गया जिसमें 18 राज्यों के 2000 हजार के लगभग पुरूष एवं महिला खिलाडियों ने भाग लिया। 84 वर्षीय अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग खिलाड़ी मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने 42 डिग्री तप्ती भयंकर गर्मी की परवाह न करते हुए मूल रूप से झज्जर जिले के गांव डीघल निवासी हाल लक्ष्मी नगर रोहतक निवासी ने शॉटपुट, डिस्कसथ्रो, जेवलीनथ्रो और हैमरथ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। मास्टर चाँदसिंह अहलावत ने बताया कि अपने 65 वर्ष के खेल जीवन में अनेक रिकार्ड स्थापित किये है। चार हजार के लगभग राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तेयार किये हैं जिन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। हजारों खिलाडियों को कोचिंग दी है और अब भी दे रहा हूँ और अब भी खेल रहा हूँ। अब तक 783 पदक जीतकर डीघल गांव झज्जर जिला, हरियाणा प्रदेश तथा राष्ट्र का नाम ऊँचा कर चुका हूँ। इस वर्ष थाईलैंड में होने वाली एशियन मास्टर्स प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय फैडरेशन ने भारतीय टीम में मेरा चयन किया है। मेरा अगला लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है। खेलों में हर खिलाड़ी को हार और जीत दोनों का सामना करना पड़ता है। मैदान पर हर खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाता है। खेलों में हर खिलाड़ी का एक लक्ष्य होता है। खेल न सिर्फ दिमाग को तरोताजा करते है बल्कि शरीर को भी ऊर्जा देते है। सुबह जल्दी उठना, अभ्यास करना और अपने लक्ष्य पर ध्यान देना यह सब खेल हमें सिखाते है। उन्होंने आगे बताया कि खेलों की कोई उम्र की सीमा नहीं होती केवल जनून और हौंसला चाहिए। खेल शरीर को फिट रखने के लिए हुक्का, सिगरेट, बीड़ी, शराब आदि नशे से दूर रखता है।

झज्जर पुलिस ने किया खेतों से मोटर चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश’
आरोपी अपनी पत्नी और भाइयों के साथ मिलकर करता था चोरी’
आरोपियों से चोरी की 45 वारदातों का हुआ खुलासा’
बहादुरगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने खेतों से मोटर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि कि धर्मवीर निवासी छुड़ानी ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसने अपने खेत में कोटडे के अंदर मोटर लगवा रखी है 4 अप्रैल 2025 की सुबह उसने देखा कि उसकी मोटर गायब मिली। इसी दिन गांव छुड़ानी के खेतों से करीब 14 मोटर चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया था। जिस पर थाना बादली प्रबंधक निरीक्षक राकेश कुमार और उसकी पुलिस टीम ने गहनता से मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज और अपनी खुफिया तंत्र की सहायता से उपरोक्त मामले में एक महिला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू, पुष्पेंद्र, हरि ओम, प्रमोद व विनय निवासी राणामऊ उत्तर प्रदेश हाल दिल्ली और संतोष निवासी टिकरी कला दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी सोनू, पुष्पेंद्र, और हरिओम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया वहीं अन्य तीन संतोष, प्रमोद और विनय को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के दौरान सामने आया कि उपरोक्त मामलों में प्रमोद इन चोरी की वारदातों का मास्टरमाइंड है। प्रमोद करीब 2 साल पहले मोटरसाइकिल पर फेरी लगाने का काम करता था और गांव-गांव में जाकर दिन के समय खेतों में पानी की मोटर देख कर आता फिर रात के समय अकेला ही खेतों से पानी की मोटर चोरी करता था। करीब 1 साल पहले इसने चोरी से कमाए गए पैसों से एक मोटरसाइकिल खरीदी थी। फिर यह सोनू व विनय के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से दिन में गांव-गांव जाकर फेरी लगाते और पानी की मोटर देखकर आते और रात के समय इन पानी की मोटरों की चोरी करते थे। ऐसा करने पर भी जब इनकी आवश्यकता पूरी नहीं हुई तो इसने अपनी पत्नी और उपरोक्त आरोपियों के साथ मिलकर एक प्लान बनाया और इन्होंने एक गाड़ी खरीदी और फेरी का काम छोड़कर ट्यूबल की मोटर चोरी करना शुरू कर दिया। इन्हीं पैसों से इन्होंने एक गाड़ी खरीदी जिसका नंबर क्स्-1।ड-4810 है। यह लोग बारी-बारी से चोरी करने की जगह को देखकर आते थे आरोपी प्रमोद की पत्नी उनके साथ रहती थी ताकि किसी को शक ना हो। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है चोरी की गई मोटर को गाड़ी में रखकर आरोपी अपने घर ले जाते और अगले दिन ग्राइंडर से सभी मिलकर उनको काटकर अलग-अलग टुकड़े करते थे। टुकड़े करने के बाद आरोपी इनको बेच देते थे।पूछताछ के दौरान आरोपियों से वारदात में वारदात में प्रयोग उपकरण और चोरी किए गए सामान को बेचकर उससे मिले पैसों से खरीदा गया घरेलू सामान बरामद किया गया
जो इस प्रकार से है
मोबाइल फोन टाटा ऐस गाड़ी, 47 हजार रुपए की नगदी, फ्रीज, टीवी, चाबी पाने, ग्राइंडर, खोदना, मोटरसाइकिल, पंखा, चाबी पाने, हथोड़ा, ग्राइंडर,तांबे के तार, चोरी सुधा पानी की कटी हुई मोटर के पार्ट लोहे का सामान व भार तोलने वाला कांटा बरामद किया गया।

एक देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी उप निरीक्षक योमेश ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की एक पुलिस टीम ने थाना आसौदा के एरिया से एक अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एएनसी में तैनातमुख्य सिपाही जोगेंद्र की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू निवासी रोहद अपने पास पिस्तौल लिए हुए श्याम मंदिर के पास खड़ा है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति की मौके पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक अवैध हथियार बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर कि गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज करके आगामी करवाया अमल मे लाई जा रही है।

झज्जर पुलिस ने रैम्बौ हाई स्कूल बहादुरगढ़ के विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, यातायात के नियमों के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 15 अप्रैल, अभीतक:- मंगलवार को सड़क सुरक्षा सैल प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने रैम्बौ हाई स्कूल बहादुरगढ़ के छात्रों को साइबर क्राइम व यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया। जिसमें उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे है। आमजन की जागरूकता से ही साइबर अपराधी के चंगुल में आने से बच सकते हैं। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी दी की कैसे साइबर अपराधी आपको डराकर आपसे पैसे एटते है। उन्होंने बताया कि अपने बैंक खातों से संबंधित जानकारी किसी को ना दें एटीएम पिन को हमेशा बदलते रहें एवं ऐसा पीन रखें जो आसानी से अनुमान ना लगाया जा सके किसी भी तरह के ऑफर और लालच में नहीं आए किसी भी लिंक को ओपन ना करें बैंक कर्मचारी कभी भी फोन करके बैंक डिटेल नहीं मांगते अगर आपके पास किसी तरह की कॉल आती है और सामने वाला व्यक्ति अपने आप को बैंक कर्मचारी बताकर आपसे आपकी निजी जानकारी ओटीपी या केवाईसी करने के बारे में बोलकर आपसे कोई जानकारी मांगता है तो उस व्यक्ति को कोई भी जानकारी देने से बचे उन्होंने मौजूद छात्रों व स्टाफ से अपील की कि वे झूठे प्रलोभनों से बचें उन्होंने कहा कि आजकल युवा भी ना किसी पूछताछ या छानबीन के फेसबुक पर आई हुई किसी भी रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते हैं जो ऐसी रिक्वेस्ट साइबर अपराधी द्वारा भेजी जाती हैं इसलिए फेसबुक आदि पर दोस्त बनाने से पहले उनके बारे में अच्छे से जानना बहुत जरूरी है। आजकल नवयुवक क्रिप्टो करेंसी में बिना सोचे समझे खरीद कर रहे हैं व बेच रहे हैं इसमें बहुत सावधानी रखने की जरूरत है कोरियर के नाम पर भी फ्रॉड हो रहे हैं कभी भी कोरियर बाय के दिए लिंक पर क्लिक न करें और ना ही पैसे भेजे। उन्होंने बताया कि ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर उसकी शिकायत दर्ज करवाये साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर या नजदीक साइबर थाना चैकी में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने यातायात के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हमेशा यातायात के नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन पर तीन सवारियां न बैठे और हेलमेट का प्रयोग जरूर करें और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें, वाहन को हमेशा अपनी लेने में ही चलाएं। शराब पीकर कभी भी वाहन ने चलाएं। इस दौरान स्कूल संचालक जयपाल व समस्त शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।

 

गुरुग्राम के नामी अस्पताल में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, स्टाफ मेंबर पर लगा आरोप
गुरूग्राम, 15 अप्रैल, अभीतक:- गुरुग्राम के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त छेड़छाड़ हुई। उस समय एयर होस्टेस वेंटिलेटर पर थी। जिसकी वजह से वह कुछ नहीं बोल सकी। एयर होस्टेज से छेड़छाड़ करने का आरोप अस्पताल के स्टाफ पर लगा है। उन्होंने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है। एयर होस्टेस गुरुग्राम में ट्रेनिंग के लिए आई हुई थी। जहां वह एक फाइव स्टार होटल में ठहरी थी। यहां स्विमिंग पूल में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के प्रवक्ता ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित एयर होस्टेस के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कर लिए गए है। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी में काम कर रही हैं। अपनी एयरलाइन कंपनी की ओर से गुरुग्राम में ट्रेनिंग लेने आई थी और एक फाइव स्टार होटल में रुकी हुई थी। इस दौरान पानी में डूबने से उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें 5 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत को देखते हुए अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। 6 अप्रैल को अस्पताल के ही किसी स्टाफ ने उसका छेड़छाड़ की। उस वक्त वह अर्ध बेहोशी की हालत में थी। उन्हें सब महसूस हो रहा था। लेकिन, वेंटिलेटर पर होने की वजह से वह किसी को मदद के लिए बुला नहीं सकी और न ही कुछ बोल नहीं सकी। एयर होस्टेस ने पुलिस को बताया कि 13 अप्रैल को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी।वहीं इस बारे में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम की ओर से महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जा चुके हैं। अभी अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

निजी स्कूलों पर विभाग की बडी कार्रवाई, बोर्ड टीमों ने की छापेमारी
भिवानी, 15 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने अराजकीय स्कूलों द्वारा विधयर्थियों को निजी पब्लिशर्स की महंगी किताबें खरीदने के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है। बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार प्रदेशभर में कोई भी अराजकीय विद्यालय विद्यार्थियों के अभिभावकों को निजी पब्लिशर्स की महंगी किताबें खरीदने पर मजबूर नहीं कर सकता। हरियाणा सरकार द्वारा यह कदम अभिभावकों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करने की दिशा में उठाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जल्द ही शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर के विद्यालयों में पढ़ाई जा रही पाठ्य-पुस्तकों की चैकिंग के लिए विशेष उड़नदस्ते गठित किए जाएंगें। बोर्ड द्वारा गठित उड़दस्तों द्वारा चैकिंग के दौरान यदि कोई विद्यालय शिक्षा विभाग व शिक्षा बोर्ड के निर्देशों की अवहेलना करता पाया जाता है तो उनके खिलाफ बोर्ड द्वारा सम्बद्धता नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इसे शिक्षा के अधिकार एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लंघन माना जाएगा। उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों को ऐसी किताबों पर रोक लगा देनी चाहिए जो न तो जरूरी हैं, और न ही नीति के अनुसार हैं।

नागरिक अवैध कॉलोनियों व निर्माण में जीवन की जमा पूंजी को निवेश न करें – धीरेंद्र खडगटा
रोहतक, 15 अप्रैल, अभीतक:- रोहतक के उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा है कि नागरिक अवैध कॉलोनी, निर्माण में जीवन की जमा पूंजी को निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा जिला के नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण, कॉलोनियों के विरुद्घ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गांव सुनारिया कलां में लगभग 11.25 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया। धीरेंद्र खडगटा ने कहा है कि इस अभियान के दौरान एक अवैध कॉलोनी में पक्का व कच्चा रोड़ नेटवर्क, 13 नींव, एक अवैध निर्माण व एक चारदीवारी को तोड़ा गया। उन्होंने स्पष्टड्ढ किया कि जिला में अवैध कॉलोनी व निर्माण को पनपने नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राजस्व संपदाओं में चिन्हित की गई अवैध कॉलोनियों में किसी तरह की खरीद-फरोख्त न करें। अवैध कॉलोनियोंध्निर्माण के विरुद्ध तोड़-फोड़ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। आज इस अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलरध्भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा है कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते है।

हरियाणा के हिसार एयपोर्ट के पास 3000 एकड़ में बनेगा आईएमसी, 4680 करोड़ की आएगी लागत
चंडीगढ, 15 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नजदीक लगभग 3 हजार एकड़ में औद्योगिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) स्थापित किया जाएगा। इस पर लगभग 4680 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस आईएमसी को हरियाणा सरकार और नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनआईसीडीसी) के सहयोग से विकसित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में दी गई। बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि देशभर में विनिर्माण क्षेत्र में विकास को गति देने तथा व्यवस्थित और नियोजित शहरीकरण सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के आधार पर एकीकृत इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित कर रही है। अमृतसर- कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत 7 राज्यों में कुल 6 शहरों में इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित की जाएगी, जिसमें हिसार में स्थापित होने वाला आईएमसी सबसे बड़ी परियोजना है, जो लगभग 3 हजार एकड़ में विकसित होगी। इस आईएमसी को दो चरणों में विकसित किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि इस परियोजना के विकसित होने से लगभग 32 हजार करोड़ रुपये के निवेश आने की संभावना है और 10 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। आईएमसी में सड़क, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट (एसटीपी) सहित सभी प्रकार की बुनियादी और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए जल्द ही इस एनआईसीडीसी तथा हरियाणा सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया जाएगा।
महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के होने से आईएमसी में उद्योगों को होगा बहुत बड़ा लाभ
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जल्द ही औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस आईएमसी में भारत के साथ-साथ विदेशी कंपनियों से भी निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार में चिन्हित 7200 एकड़ में से लगभग 4212 एकड़ में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट है और लगभग 2988 एकड़ में आईएमसी स्थापित की जाएगी। एयरपोर्ट के नजदीक होने से उद्योगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।
हरियाणा को दो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से होगा बड़ा फायदा
बैठक में बताया गया कि एनआईसीडीसी द्वारा विकसित किया जा रहा दिल्ली- मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत हरियाणा के नांगल चैधरी में लगभग 886 एकड़ पर एकीकृत मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब भी बनाया जाएगा। इस प्रकार, हरियाणा को दो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का बड़ा फायदा मिलने वाला है, जिससे प्रदेश में निवेश के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के विजन के तहत विकसित हरियाणा बनाने के लिए उद्योगों का विकास अति आवश्यक है। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में 10 आईएमटी स्थापित करने का संकल्प लिया है। संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव श्री श्यामल मिश्रा, एनआईसीडीसी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री रजत कुमार सैनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सोनीपत की ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने 6 छात्रों को सस्पेंड’
गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा को सूटकेस में पैक करके ले जाने के मामले में कार्रवाई’
सोनीपत, 15 अप्रैल, अभीतक:- सोनीपत की ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने 6 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा को सूटकेस में पैक कर ले जाने के प्लान में शामिल थे। सस्पेंड छात्रों में वह छात्रा भी शामिल है, जिसे सूटकेस में पैक किया गया था। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इन सभी आरोपी छात्रों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया था, जिसका ये संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन पर कार्रवाई की है। हालांकि, यह कार्रवाई अभी अंतिम नहीं है। इस पर 25 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *