Haryana Abhitak News 17/04/25

 

बादली ग्राम पंचायत का वार्ड आरक्षित करने के लिए ड्रॉ ऑफ लॉट्स आयोजित
वार्ड 11बीसी(बी), पिछड़ा वर्ग (ख) (महिला के अलावा) पंच पद, ग्राम पंचायत बादली के लिए आरक्षित
बादली, 17 अप्रैल, अभीतक:- निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बादली सतीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेशों के तहत विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा बीसी (बी), पिछड़ा वर्ग के लिए ग्राम पंचायत बादली का एक वार्ड आरक्षित करने के लिए ड्रॉ ऑफ लॉट्स की प्रक्रिया संपन्न की गई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व आदेशों के तहत यह प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से खंड कार्यालय बादली में गांव के मौजिज व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित हुई जिसमें वार्ड 11बीसी(बी), पिछड़ा वर्ग (ख) (महिला के अलावा) पंच पद, ग्राम पंचायत बादली के लिए आरक्षित किया गया है।

समाधान शिविर में शिकायतें सुनते हुए अधिकारी।

समाधान शिविर में सुनी गई जन समस्याएं, अधिकारियों को शीघ्र निवारण के निर्देश
सोमवार व गुरुवार को दो दिन आयोजित हो रहे समाधान शिविर
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान के उद्देश्य से गुरुवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। समाधान शिविर में नागरिकों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याएं प्रस्तुत की गईं। अधिकारियों ने मौके पर ही कई शिकायतों पर सुनवाई करते हुए प्राथमिकता से शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि समाधान शिविर शासन और जनता के बीच एक संवाद का सशक्त माध्यम है, जहां आमजन बिना किसी बाधा के अपनी बात सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकता है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। डीसी ने यह भी बताया कि समाधान शिविर अब प्रत्येक सोमवार और गुरुवार (कार्यदिवस) को नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि नागरिकों को अपनी समस्याओं को लेकर अलग-अलग विभागों के चक्कर न लगाने पड़ें और उन्हें एक ही स्थान पर सभी शिकायतों का समाधान हो।

0

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0
सरकार का है सपना, सबका घर हो अपना – डीसी
बुकिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- जरूरतमंद पात्र नागरिकों को आवास दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है जिसकी अंतिम तिथि आगामी 30 अप्रैल है। डीसी प्रदीप दहिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 से शहरी क्षेत्र के लिए योजना शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों को पक्का घर देना है ताकि वह बेघर न रहे। जिन लोगों के घर कच्चे हैं, वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। डीसी ने बताया कि इसके लिए पारिवारिक वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये, घुमन्तु जाति के परिवारों को प्राथमिकता तथा एक मरला 30 वर्ग गज प्लॉट मात्र एक लाख रुपये हो इस योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत मकान बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये की सब्सिडी का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए विभाग द्वारा कुछ मापदंड भी रखे गए हैं। डीसी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। जिसमें बुकिंग, सभी साइट्स के नक्शे उपलब्ध व सरल बुकिंग भुगतान का विकल्प उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि न्यूनतम बुकिंग राशि मात्र 10 हजार रुपये है और बुकिंग की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है। योजना की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
डीसी ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र नागरिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण व अन्य जरूरी दस्तावेजों होने जरूरी हैं। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय नगर परिषद कार्यालय व 0172-3520001 व पोर्टल ूूूण्ींिण्ींतलंदंण्हवअण्पद पर संपर्क किया जा सकता है।

अनाज मंडी में लिफ्टिंग कार्य में लगे श्रमिक।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

निर्धारित मानकों के अनुरूप किसानों की उपज खरीद करें अधिकारी – डीसी
अनाज मंडियों से गेहूं व सरसों के खरीद व उठान की प्रक्रिया तेज रखें एजेंसियां
जिला की मंडियों में अब तक 31 हजार 61 मीट्रिक टन सरसों और 1 लाख 36 हजार 628 हजार पांच मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- जिले की मंडियों में रबी सीजन के तहत सरसों व गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अब तक जिले में कुल 31 हजार 61 मीट्रिक टन सरसों की आवक और 29 हजार 838 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। इसमें से 23 हजार 355 मीट्रिक टन सरसों की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और शेष लिफ्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। सरसों की खरीद करते हुए 12 हजार 531 किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है। वहीं गेहूं की जिले में 1 लाख 36 हजार 628 मीट्रिक टन आवक तथा 78 हजार 288 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है, जबकि 33 हजार 154 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। गेहूं की खरीद करते हुए 14 हजार 992 किसानों को लाभांवित किया गया है। डीसी प्रदीप दहिया ने खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। खरीद व लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके। किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। डीसी ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनाज को तय मानकों के अनुसार सूखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। जिला प्रशासन खरीद प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है।

आईटीआई एट गुढ़ा में अप्रेंटिसशिपध्रोजगार मेला 23 अप्रैल को
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान एट गुढा में आगामी 23 अप्रैल बुधवार को अप्रेंटिसशिप, रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी जीतपाल ने बताया कि अप्रेंटिसशिप, रोजगार मेले में नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि जो आईटीआई उत्तीर्ण छात्र – छात्राएं अप्रेंटिस करना चाहते है, वो छात्र इस अप्रेंटिसशिप, रोजगार मेले में भाग ले सकते हैद्य इस अप्रेंटिसशिपध्रोजगार मेले में 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पास-आउट छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू व लिखित परीक्षा लिया जाएगा। जो छात्र- छात्राएं रिटन टेस्ट व इंटरव्यू में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, उनको कंपनियों द्वारा अप्रेंटिसशिप, रोजगार हेतु चयन किया जायेगाद्य अप्रेंटिसशिप, रोजगार मेले में भाग लेने वाले छात्र अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज कि ओरिजिनल व फोटो कॉपी साथ लेकर तथा फॉर्मल ड्रेस पहन कर निर्धारित समय पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झज्जर एट गुढ़ा में पहुंचना सुनिश्चित करें।

झज्जर में आज (18 अप्रैल शुक्रवार को) बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की होगी सुनवाई
झज्जर में बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (18 अप्रैल शुक्रवार को)
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (18 अप्रैल शुक्रवार को) आयोजित की जाएगी। यह बैठक बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ऑप्रेशन डिवीजन झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करता है।

नावों की मरम्मत के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- जिला राजस्व एवं आपदा प्रबंधन (डीआरओ) कार्यालय द्वारा 5 क्षतिग्रस्त बोट (नावों) की मरम्मत का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में कार्यालय द्वारा सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि जो भी व्यक्ति या फर्म इस कार्य को करने के इच्छुक हैं, वे अपनी कुटेशन बंद लिफाफे में 16 अप्रैल 2025 तक राहत शाखा में जमा करवा सकते हैं।

हरिद्वार हर की पौड़ी पर अमित गोयल व पंडित गुलशन शर्मा गंगा स्नान के दौरान
वैशाख मास में अन्न दान का है विशेष महत्व – गुलशन शर्मा
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- वैशाख मास को सभी महीनों में श्रेष्ठ माना गया है। इस महीने स्नान, दान और ध्यान का विशेष महत्व है। वैशाख मास को सभी महीनों में श्रेष्ठ माना गया है। इस माह में पूजा-पाठ का कई गुणा लाभ मिलता है। पंडित गुलशन शर्मा ने बताया कि उनकी बस यात्री सेवा समिति के सदस्यों ने वैशाख मास के पावन अवसर पर 55 श्रद्धालुओं ने हरिद्वार मां गंगा मैया के दर्शन कर स्नान किया। उन्होंने कहा कि बस यात्री सेवा समिति द्वारा हरिद्वार हर की पौड़ी विष्णु घाट पर झज्जर से पहुंचे बस सेवा समिति द्वारा यात्रियों और साधुओं को निष्काम भाव से चाय नाश्ता वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि वैशाख मास को सभी महीनों में श्रेष्ठ माना गया है। जिस तरह सतयुग के समान दूसरा युग नहीं है और गंगा के समान दूसरा तीर्थ नहीं है, इसी तरह वैशाख मास के समान दूसरा कोई महीना नहीं है। वैशाख मास सबसे उत्कृष्ट है। इसी तरह वैशाख में भूखे को भोजन कराने, अन्न आदि के दान का खास महत्व है। ऐसा करने वाले मनुष्य पर भगवान विष्णु की असीमित कृपा होती है। इस माह में हमें सूर्यादय से पहले बिस्तर छोड़ देना चाहिए और सूर्योदय से पहले या सूर्योदय के समय स्नान कर लेना चाहिए। इस माह में सभी तीर्थ, देवता आदि तीर्थ के अतिरिक्त बाहर के जल में भी स्थित रहते हैं। सूर्योदय के समय स्नान करने से देवता और तीर्थ भक्तों को रोगमुक्त करते हैं और श्रेष्ठ स्वास्थ्य प्रदान करते हैं। इस मौके पर अमित गोयल, ओम प्रकाश सैनी, गुलशन शर्मा सहित बस सेवा समिति सदस्य मौजूद रहे।

ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम ब्रास मार्केट के शिलापट, साइन बोर्ड व प्रवेशद्वार लगाए जाने की मुख्यमंत्री से मांग’
रेवाडी, 17 अप्रैल, अभीतक:- ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के मुख्यालय ब्रह्मगढ़ पर आज ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों,कार्यकारिणी सदस्यों सहित समाज के लोगों ने एकत्रित होकर जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा को माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी महोदय के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ संस्थाएं ब्रास मार्केट का नाम शहीद भगत सिंह मार्केट रखवाने के लिए प्रयासरत हैं। जिससे समस्त ब्राह्मण समाज में गहरा रोष है व समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चै० भजन लाल द्वारा इस ब्रास मार्केट का नाम वर्ष 1992 में रेवाड़ी आगमन पर आमजन सभा में भगवान श्रीपरशुराम ब्रास मार्केट घोषित था और भगवान परशुराम ब्रास मार्केट रेवाड़ी के साइन बोर्ड व शिलापट्ट ब्रास मार्केट के तीनों द्वारों एवं रेवाड़ी शहर के मुख्य मार्गों पर लगे हुए थे परंतु लंबी समय अवधि बीत जाने के बाद वे साइन बोर्ड व शिलापट्ट पुराने व जर्जर हो गए जिसके संबंध में ब्राह्मण समाज कि ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी एवं भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा द्वारा सरकार को समय-समय पर साइन बोर्ड व शिलापट्ट लगवाने के लिए मांग पत्र दिए है। उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम ब्रास मार्केट के नाम में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन का आवेदन किसी भी संस्था का मंजूर न किया जाए तथा इसे यथावत भगवान श्रीपरशुराम ब्रास मार्केट ही रहने दिया जाए तथा साथ-साथ यह भी निवेदन किया है कि इसके साइन बोर्ड व शिलापट्ट पूर्व की भांति मार्केट की सभी दिशाओं के मुख्य द्वारों पर लगवाए जाएं एवं रेवाड़ी शहर के प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर भगवान परशुराम ब्रास मार्किट के प्रवेश द्वार बनवाये जाएं। इस मौके पर सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम, उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट, महासचिव जय कुमार कौशिक, सहसचिव संदीप भारद्वाज, प्रबंधक हेमन्त भारद्वाज, प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, आर०पी० मुदगिल एडवोकेट, कार्यालय मंत्री दिनेश वशिष्ठ, महेश वशिष्ठ, कार्यकारिणी सदस्य नरेश स्वामी, प्रकाश चंद्र भारद्वाज, भूपेंद्र भारद्वाज, सुरेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, सुभाष शर्मा, मनीष जोशी, जितेंद्र तिवाडी, कविंद्र भारद्वाज, राजेश शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, सतीश गौड, नवीन कुमार, संजय निर्मल, ललित कुमार, राजेश वत्स, सरोज भारद्वाज, शैलेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, जय भगवान शर्मा, सतीश भारद्वाज, उमेश कुमार, राजेश शर्मा, राम भगवान शर्मा, त्रभुवन कौशिक, ब्रिजेश शर्मा एवं ब्राह्मण सभा के कॉलेजियम सदस्य एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


कबलाना में चला जल संरक्षण अभियान
पब्लिक हेल्थ की टीम ने घर घर जाकर किया जागरूक
गांव में निकाली जन जागरूकता रैली
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- जिले के ब्लॉक झज्जर के गांव कबलाना में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व डब्ल्यूएसएसओ टीम द्वारा गांव में जल जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें पूरी टीम ने गांव में विभिन्न जल संरक्षण हेतु जन जागरूक गतिविधियां की। इस टीम का नेतृत्व जिला सलाहकार श्री श्याम अहलावत ने किया। वहीं बीआरसी सरला, प्रमिला, पूजा, मीनू वत्स, दिनेश, सुनील शामिल रहे। वहीं गांव में बनाई गई वीडब्ल्यूएससी सदस्य, चैकीदार, सफाई कर्मचारी, पंप ऑपरेटर, कीमैंन, एसएचजी महिला, आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर मौजूद रहे। स्वयं सहायता ग्रुप की सदस्य फूलों, संतोष, रेशम, पिंकी, सुनीता, कमला मौजूद रहे। वहीं ऑपरेटर पंप ऑपरेटर सुनील की-मैंन सुनील मौजूद रहे। आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर श्रीमती मूर्ति, ऋतु, लता, मुकेश, सोनू मौजूद रहे। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल अजय व सभी अध्यापक, विद्यार्थी मौजूद रहे। वीडब्ल्यूएससी सदस्यों के साथ मीटिंग, स्कूल कैबिनेट मीटिंग, स्कूल रैली, स्कूली बच्चों के साथ जल संरक्षण हेतु आवश्यक जानकारी हेतु मीटिंग की। नुक्कड़ सभा, ग्रुप मीटिंग, स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं के साथ मीटिंग
जल घर विजिट की। आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर के साथ पोषण पखवाड़ा मनाया गया। जल संरक्षण शपथ ग्रहण करवाई गई। पोषण पखवाड़ा के तहत पौष्टिक आहार हेतु शपथ ग्रहण करवाई गई। आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर के साथ जल संरक्षण व पोषण पखवाड़ा के तहत रैली निकाली गई चैकीदार द्वारा जल संरक्षण हेतु मुनादी कराई गई घर-घर जा कर खाली चल रहे नलों पर टूटी लगाने व पानी बचाने के लिए जागरूक किया गया। गांव में विभिन्न स्थानों पर ओटी टेस्ट करके शुद्ध, स्वच्छ जल के प्रति जानकारी दी। गांव में ग्रामीणों, स्कूली बच्चों को पंपलेट बाट कर जल जागरूकता, शुद्ध स्वच्छ जल, पानी बचाने के तरीके, ऑनलाइन बिलिंग, टोल फ्री नंबर 18001805678 की जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों के साथ हैंडवाश सही तरीके से हाथ धोने के तरीके बताए गए। स्वच्छता के लिए जागरूक करने को ले कर बच्चों को लिम्का टेस्ट द्वारा जागरूक किया गया। पशु हस्पताल की विजिट करके कनेक्शन को वेरिफाई किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र की विजिट करके पानी का कनेक्शन वेरिफाई किया गया। वहीं ओ टी टेस्ट करके शुद्ध स्वच्छ जल की जानकारी दी गई। स्कूल में मिड डे मील की कर्मचारियों के साथ भी मीटिंग करके शुद्ध जल की उपलब्धता की जानकारी ली गई और ओ टी टेस्ट करके खाना बनाने में शुद्ध जल के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। आशा वर्कर के साथ भी ग्रुप मीटिंग करके जल संरक्षण, शुद्ध स्वच्छ जल की जानकारी दी गई।
निष्कर्ष: इन सभी गतिविधियों के दौरान ग्रामीणों ने टीम का पूरा सहयोग किया वही खाली चल रहे नलों के उपभोक्ताओं के नाम नोट करके अगले 3 दिन में टूटी लगाने के निर्देश दिए गए जिस पर ग्रामीणों ने सहमति जताई। इस अभियान के तहत ग्रामीणों को शुद्ध जल, जल संरक्षण, पौष्टिक आहार, स्वच्छता, लिम्का टेस्ट, हैंडवाश डे मना कर पूरे गांव में जन जागरूकता अभियान को सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न किया गया। जिसके लिए आंगनवाड़ी वर्कर ऋतु ने विभाग का हार्दिक धन्यवाद भी किया।

 

आॅनलाइन शिक्षक दैनिकी डायरी के विरोध स्वरूप किए गए प्रदर्शन में विभिन्न दलों ने शिक्षक समुदाय के साथ की सहभागिता
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- लघु सचिवालय झज्जर में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला झज्जर की ओर से शिक्षा विभाग की ओर से संचालित आॅनलाइन शिक्षक दैनिकी डायरी के विरोध स्वरूप प्रदर्शन में विभिन्न दलों ने शिक्षक समुदाय के साथ सहभागिता सुनिश्चित की। जिला संयोजक श्री नरेश कुमार जी की अध्यक्षता में मुख्यतः जिला सेवा निवृत्त सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी कार्यकर्त्ताओं ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया। जिनमें मुख्यतः श्रीमान् मुकेश कुमार (खंड प्रधान झज्जर, श्री रमेश जाखड़ जी, श्री रामबीर सर्व कर्मचारी संघ, श्री दिलबाग सेवानिवृत कर्मचारी संघ, श्री देवेन्द्र यादव सेवानिवृत कर्मचारी संघ आदि वर्णन कर्ताओं ने शिक्षा की नई नीतियों, इंटरनेट से जुड़ी शिक्षक डायरी को बच्चों की शिक्षा में बाधक बताया। वक्ताओं ने यह भी व्यक्त किया कि शिक्षक डायरी के ओनलाइन करने पर केवल समय की बर्बादी है। शिक्षकों को पाठ्यक्रम पूरा कराने में असुविधा होगी। वैसे भी तकनीकी रूप से इंटरनेट वेबसाइटों पर संकट सा रहता है। शिक्षकों को अन्य ओनलाइन कार्य भी करने होते हैं। बच्चों का नामांकन, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था,ओनलाइन बच्चों की उपस्थिति आदि अन्य कार्य जो कि पाठ्य सहगामी विधाओं से संलग्न होते हैं। समस्त उपस्थित शिक्षक वृंद व अन्य उपस्थित संघों के सदस्यों ने तत्पश्चात् जिला विद्यालय अध्यापक संघ की ओर से माननीय जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना जी झज्जर को ज्ञापन सौंपा। मुख्य अधिकारी ने विज्ञापन के माध्यम से हरियाणा राज्य के शिक्षामंत्री श्री महीपाल ढांडा को इस बाबत सूचना देने हेतु आश्वासन दिया।

आशा वर्कर यूनियन 1 मई दिवस पर विरोध प्रदर्शन में लगीे हिस्सा
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- आशा वर्कर यूनियन के जिला झज्जर की प्रधान किरण सचिव प्रवेश कोषाध्यक्ष अनीता उपप्रधान कविता ने अपने जारी बयान में बताया कि जिला झज्जर की आशा वर्कर 1 मई दिवस के अवसर पर पूर्ण रूप से हिस्सा लेंगी और आने वाली 20 मई को राष्ट्रीय कमेटी के आहवान पर झज्जर जिले की आशा वर्कर 3 मई को सिविल सर्जन कार्यालय पर इकट्ठी होगी। सीएमओ नोटिस दिया जाएगा और आने वाली 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी। सभी ट्रेड यूनियन की तमाम आशा वर्कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए डीसी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करेंगी। क्योंकि पिछले 12 साल से केंद्र की सरकार ने आशा वर्कर्स की एक पैसे की भी बढ़ोतरी नहीं की है लगातार आशा वर्कर्स के ऊपर काम का दबाव बनाया जा रहा है। ऑनलाइन काम का आशा वर्कर्स के ऊपर बहुत ज्यादा दबाव है। हम सरकार को अवगत कराना चाहते हैं कि सरकार अगर काम करवाना चाहती हंै तो अच्छी क्वालिटी के टैबलेट दे उसको रिचार्ज करें। नेट की सुविधा उपलब्ध करवायें और उसे काम के बदले में हमें वेतन भी चाहिए क्योंकि 2005 में आशा वर्कर्स केवल जच्चा और बच्चा के लिए लगाई गई थी। आशा लगने के बाद माता मृत्यु दर कमी आई है और शिशु मृत्यु दर में भी कमी आई है टीकाकरण 100 प्रतिशत तक होने लगा है। डिलीवरी 75 प्रतिशत सरकारी अस्पताल में होती है 2020 में कोरोना की बीमारी आई तब आशा वर्कर ने अपने व अपने परिवार की तरफ न देखते हुए आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में एक अहम ड्यूटी निभाई। स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली आशा वर्कर के परिवार को पैनल के अस्पताल में इलाज की प्रॉपर सुविधा दी जाए। काम करते समय आशा वर्कर्स की मृत्यु होने पर कम से कम 10 लाख रुपए दिया जाना चाहिए। आशा वर्कर्स को पक्का कर्मचारी बनाया जाए तब तक कर्मचारियों का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक न्यूनतम वेतन 26000 होना चाहिए।

बेरी में आज होगी बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक’
’बिजली निगम के एक्सईएन अमित गर्ग करेंगे बैठक की अध्यक्षता’
बेरी, 17 अप्रैल, अभीतक:- बिजली निगम डिवीजन बेरी के उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 18 अप्रैल (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी। यह बैठक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएनएल) के बेरी कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अभियंता अमित गर्ग करेंगे। बिजली निगम के एसडीओ सुनील कुमार ने गुरुवार को यहां बताया कि बैठक में बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बिल, कनेक्शन, लोड संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा और उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंता के निर्णय से असंतोष हो तो वह अधिक्षण अभियंता झज्जर के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।

बेरी स्थित लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में शिकायतें सुनती एसडीएम रेणुका नांदल।

शासन की सुशासन नीति को सशक्त करने में समाधान शिविर अहम कड़ी – एसडीएम’
बेरी स्थित लघु सचिवालय में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
बेरी, 17 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में उपमंडल प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निपटारे के उद्देश्य से सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को लघु सचिवालय में आयोजित शिविर में नागरिकों की विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों पर चर्चा की गई। शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को समयबद्ध और प्रभावी समाधान प्रदान करना है। शिविर में नागरिक परिवार पहचान पत्र, बिजली निगम, राजस्व विभाग, पंचायती विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर नागरिक पहुंचे। एसडीएम ने शिविर में विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे न केवल लोगों की समस्याओं को सुनने का अवसर मिलता है, बल्कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली को भी अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जा सकता है। यह शिविर शासन की सुशासन नीति को सशक्त करने में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। एसडीएम रेणुका नांदल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए, ताकि आमजन को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। इस अवसर पर तहसीलदार सृष्टि दुहन मलिक, पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषि पाल, बिजली निगम से जेई अनिल कुमार, नगरपालिका से कनिष्ठ अभियंता रोहित लोहचब के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जाट समाज फरीदाबाद एवं सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति जनकपुरी दिल्ली के पदाधिकारी।

जाट समाज ने किया सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति की नई कार्यकारिणी का अभिनंदन
शिक्षा के प्रति संकल्पित रहे समाज – कप्तान सिंह
फरीदाबाद, 17 अप्रैल, अभीतक:- जाट समाज फरीदाबाद द्वारा सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति जनकपुरी दिल्ली की नई कार्यकारिणी का भव्य अभिनंदन किया। जाट समाज के लोगों ने उन्हें पुष्प माला और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाट समाज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजीत सिंह दहिया ने की। इस अवसर पर सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति जनकपुरी के अध्यक्ष कप्तान सिंह, प्रो. श्याम सिंह चैयरमैन, संयुक्त सचिव एसएस सोलंकी, शिवराम तेवतिया संयुक्त सचिव, समिति के सदस्य ओमप्रकाश राठी, उम्मेद सिंह गिल, सुरेश नंदल, अरविंद पाल दहिया, सूरजमल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन टी.पी. सिंह, मैनेजर श्याम सिंह तेवतिया, स्थायी चैयरमैन एजुकेशन कमेटी वीके नैन सहित दिल्ली के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर जाट समाज के महासचिव एच.एस. मलिक ने कहा कि कोई भी समाज एकजुटता से चलता है और वह समाज ज्यादा फलीभूत होता है जो समाज अन्य समाजों के लिए परोपकार के कार्यों में हिस्सा लेता है। उन्होंने बताया कि जाट समाज फरीदाबाद की कमेटी महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर, लोगों के लिए निरूशुल्क चिकित्सा एवं दवाई की व्यवस्था, जिले के हर स्कूल से प्रथम आने वाले छात्र-छत्राओं को प्रतिवर्ष नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से प्रोत्साहित करना, गरीबों में कंबल वितरण, देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के परिजनों के लिए एक लाख रुपए की नकद राशि सहायता, प्रदेश के खिलाडियों के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करती रही है। सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने कहा कि उनकी समिति दिल्ली में अनेक शिक्षण संस्था चलाकर देश के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतू छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के लिए संकल्पित है वहीं व्यवसायिक कक्षाओं के लिए भी एमबीए, बीबीए तथा यूपीएससी की तैयारियों के लिए भी विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका है इसलिए शिक्षा समिति द्वारा चलाए जा रहे कालेजों का देश में 11वें स्थान पर तथा दिल्ली में प्रथम स्थान रहा है। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने कहा कि जाट समाज में युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है ताकि नई पीढी आकर नए विचारों के साथ इन संस्थाओं को और आगे बढ़ाने का कार्य कर सके। हमारा अगला लक्ष्य युवा पीढ़ी को समाज के साथ जोडने का है। इस अवसर पर फरीदाबाद जाट समाज की तरफ से महेंद्र सिंह श्योराण, राजसिंह राणा, एचएस ढिल्लो, दरयाव सिंह, चै. कमल सिंह, सूरजमल, मुकेश रावत, सूरज जेलदार, रामरतन नरवत, योगेंद्र सिंह फोर, मनोज दूहान, श्रीमति सरोज सिंह, टी.एस. दलाल, जयपाल सिंह सहित अनेक लोगों ने दिल्ली कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

झज्जर और बहादुरगढ़ खंडों में कक्षा तत्परता कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र मलिक की अध्यक्षता में झज्जर खंड के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झज्जर तथा बहादुरगढ़ खंड के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूना माजरा में कक्षा तत्परता कार्यक्रम का उन्मुखीकरण सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला समन्वयक, निपुण हरियाणा डॉ. सुदर्शन पूनिया ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को अगली कक्षा के लिए तैयार करने तथा सीखने की कमी को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। निपुण कार्यक्रम के सकारात्मक प्रभाव प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहे है और अभिभावकों का विश्वास भी राजकीय विद्यालयों में बढ़ रहा है। निपुण हरियाणा की राज्य टीम की सदस्य सुश्री शाइस्ता नाज ने बहादुरगढ़ व झज्जर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के मुखियाओं, एबीआरसी व बीआरपी को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 15 अप्रैल से 28 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें हिंदी, गणित व अंग्रेजी विषयों में पिछली कक्षा के आवश्यक कौशल पुनः सिखाए जाएंगे। 25 मई को आकलन कर कार्यक्रम के प्रभाव का मूल्यांकन किया जाएगा। शिक्षकों को प्रत्येक 15 दिन में छात्रों की स्किल पासबुक अपडेट करनी होगी। कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तीन प्रकार के मॉड्यूल भी तैयार किए गए हैं। वीरेंद्र मलिक ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए वार्म-अप सत्र के समान है जो उन्हें अगली कक्षाओं में बेहतर ढंग से सीखने के लिए तत्पर करने में मदद करेगा। उन्होंने विद्यालय प्रमुखों से सरकारी स्कूलों, विशेषकर बालवाटिका कक्षाओं में नामांकन बढ़ाने पर भी जोर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी झज्जर रूपिंदर नांदल एवं बहादुरगढ़ की खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नी सहारण ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि कार्यकम की सटीक मॉनिटरिंग करते हुए अच्छी प्रकार से लागू किया जाएगा। इस अवसर पर संपर्क फाउंडेशन से श्री अमित कुमार तथा प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम मक्कड़ भी उपस्थित रहे।

प्रतिभा मंथन कार्यक्रम प्राचार्य उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने प्राचार्यों को किया संबोधित’
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- नए अकादमिक सत्र की शुरुआत करते हुए जिला झज्जर में चल रहे प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय प्रतिभा मंथन प्रतिभा मंथन प्राचार्य उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। प्रतिभा मंथन प्राचार्य उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत करते प्रतिभा मंथन प्रोग्राम मैनेजर मुजतबा ने जिला झज्जर मुख्याध्यापकों का स्वागत करते हुए श्प्रतिभा मंथन कार्यक्रमश् के उद्देश्य पर अपने रखते हुए प्रतिभा कार्यक्रम के पिछले वर्ष की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट और आगामी वर्ष की वार्षिक योजना साझा की गई। इस दौरान प्रतिभा मंथन कार्यक्रम का छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ा है? जिला झज्जर के कितने छात्रों ने करियर का चुनाव कर दाखिला लिया है? और विद्यालय में छात्र किस प्रकार के करियर का चुनाव कर रहे हैं ? आदि सवालों से संबंधित वार्षिक प्रगति रिपोर्ट साझा की गई। प्रतिभा मंथन टीम ने वार्षिक रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि अकादमिक सत्र 2024-25 में जिला झज्जर के 25 विद्यार्थियों का अलग-अलग इंस्टीट्यूट में दाखिला हुआ है और उन्हें स्कॉलरशिप भी मिली है। झज्जर में 158 में विद्यार्थी करियर मंच आयोजित किया गया, 154 विद्यालयों में 208 रोल मॉडल सेशन आयोजित किए। अकादमिक सत्र 2024-25 में प्रतिभा मंथन कार्यक्रम लगभग 17000 छात्रों तक पहुंचा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार ने प्रतिभा मंथन को प्रगति रिपोर्ट एवं आगामी योजना पर विचार रखते हुए कहा कि प्रतिभा मंथन कार्यक्रम के परिणाम अब सामने आने लगे है। छात्र अपने करियर का चुनाव करने के साथ अलग-अलग इंस्टीट्यूट में दाखिला ले रहे हैं। श्री राजेश कुमार ने शिक्षकों और प्राचार्यों को प्रतिभा मंथन कार्यक्रम विद्यालय में सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान प्राचार्यों ने प्रतिभा मंथन कार्यक्रम संबंधित सवालों आप विचार करते हुए नए अकादमिक सत्र के लिए सुझाव दिए। कार्यशाला दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार, प्रतिभा मंथन टीम सदस्य मुजतबा, श्वेता, समृद्धि, जवाद, उत्कर्ष, जिला झज्जर के विद्यालयों के मुख्याध्यापकों और प्राचार्यों मौजूद रहे।

सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 17 अप्रैल, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए दो आरोपियों को रोहतक दिल्ली रोड सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 2700 रुपए की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रविंद्र निवासी जाखोदा और सोनू निवासी दिल्ली के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

एक देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 17 अप्रैल, अभीतक:-एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी उप निरीक्षक योमेश ने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री बी सतीश बालन द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एएनसी में तैनातमुख्य सिपाही जोगेंद्र की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि निशु निवासी रोहद अपने पास अवैध पिस्तौल लिए हुए जो रोहद से मांडौठी रोड पर बने स्कूल के पास खड़ा है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति की मौके पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक अवैध हथियार बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर कि गई।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज करके आगामी करवाया अमल मे लाई जा रही है।

 

निर्माणाधीन मकान से चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर के अंतर्गत पुलिस चैकी दुलिना की टीम ने एक निर्माणाधीन मकान से सरिया चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी उप निरीक्षक रिना ने बताया कि आजाद निवासी दादरी तोए ने शिकायत दी थी कि उसने एचडीएफसी बैंक के सामने वाली गली मे मकान बनाने के लिऐ चिनाई लगा रखी है। 9 अप्रैल 2025 कि सुबह प्लाट पर मेरी लेबर आई तो उसने देखा की 51 बंडल सरिया मे से 15 बंडल सरिया नहीं मिला जिसे कोई नाम पता न मालूम आदमी चोरी करके ले गया। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय और गोपाल निवासी फरुखनगर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चैकी प्रभारी ने बताया कि जल्द ही उपरोक्त मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

दिल्ली गेट के नजदीक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- मई 2024 में दिल्ली गेट झज्जर के नजदीक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक ने बताया कि 9 मई 2024 की शाम को दिल्ली गेट के नजदीक अनुज नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के पिता सतपाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है उपरोक्त मामले में पहले भी 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक विकास कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के आरोपी महावीर निवासी यादव कॉलोनी झज्जर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश करके माननीय अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

दुकान मालिक से मोबाइल फोन छीनने के मामले में तीन आरोपियों गिरफ्तार
वारदात में प्रयोग ऑटो और छिना गया मोबाइल फोन बरामद
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने बीती रात एक दुकान संचालक के साथ मार पिटाई करते हुए उसका मोबाइल फोन छीनने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि हिमांशु निवासी किला कॉलोनी झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 15 अप्रैल 2025 की रात को वह अपनी दुकान पुराना बस अड्डा झज्जर से अपने घर जा रहा था जब वह आर्य नगर फर्नीचर की दुकान के पास वाली गली से पुराना तहसील मोड झज्जर की तरफ जा रहा था तो सामने से एक थ्री व्हीलर ऑटो जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे उन्होंने मेरी मोटरसाइकिल के सामने अपनी ऑटो रोक दी और ऑटो में पीछे बैठे दो लड़कों ने मेरे साथ मार पिटाई करते हुए मेरा मोबाइल फोन छीन कर भाग गये। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान सौरव निवासी तलाव, जयवीर और अमन निवासी झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग ऑटो और छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए तीनों आरोपियों पर पहले भी चोरी के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एक महिला के गले से सोने का लॉकेट तोड़कर ले जाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद
बहादुरगढ़, 17 अप्रैल, अभीतक:- बहादुरगढ़ क्षेत्र से एक महिला का लॉकेट तोड़कर ले जाने के मामले में थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि 19 मई 2024 को बहादुरगढ़ सेक्टर 7 निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अपनी एक सहेली के साथ अपने घर जा रही थी तभी पीछे से दो नौजवान लड़के बाइक पर सवार होकर आए और मेरे गले से माला तोड़ कर ले गई जिसमें एक सोने का लॉकेट था। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया। दर्ज मामले पर पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशन में कार्रवाई करते हुए ’थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंकज लूथरा निवास झाड़ौदा मार्ग नजफगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


दांतों की रखवाली करना व्यक्ति का परम कर्तव्य एवं नशे से रहना चाहिए दूर – सीएमओ डॉ जयमाला’
सामान्य बस स्टैंड झज्जर में ओरल हेल्थ महीने के तहत दांतों में ब्रश करने का दिया आमजन को गुरु मंत्र’
कैंसर जैसी घातक बीमारी के लिए आमजन को होना चाहिए जागरूक
झज्जर, 17 अप्रैल, अभीतक:- नागरिक अस्पताल झज्जर में ओरल हेल्थ महीने के तहत दांत स्वास्थ्य को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए दांतों में ब्रश करने का सही तरीका एवं अन्य सावधानियां सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओरल हेल्थ महीना जागरूकता कार्यक्रम को लेकर सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने कहा कि आमजन को स्वस्थ स्वस्थ रखने के लिए हर कदम पर ध्यान रखना होगा दांतों के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए एवं कैंसर जैसी घातक बीमारी के लिए चिकित्सक से समय-समय पर सलाह लेनी चाहिए ताकि स्वस्थ स्वस्थ रहे और ओरल हेल्थ के बारे जागरूक हो सके नशे जैसी घातक बीमारी से हमें दूर रहना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति किस तरह से दांतों में ब्रश करनी चाहिए हमें सही जानकारी होनी चाहिए। ओरल हेल्थ महीने जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीनियर डेंटल सर्जन डॉक्टर इंदिरा धनखड़ ने बताया कि सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला के मार्गदर्शन में ओरल हेल्थ महीने को लेकर सामान्य बस स्टैंड झज्जर में जागरूकता अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए दांत स्वास्थ्य के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया और सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया गया। डेंटल सर्जन डॉ प्रवीण ने दांतों की लंबी उम्र के लिए व्यक्ति को अच्छे खान-पान का प्रयोग करना चाहिए दांतों में अगर कोई परेशानी आती है तो समय रहते चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए और हमें नशे जैसी घातक बीमारी से दूर रहना चाहिए,स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओरल हेल्थ कैंसर को लेकर मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाती है। दांत जागरूकता कार्यक्रम में डेंटल सर्जन डॉक्टर शिखा ने उपस्थित आम जन को दातों ब्रश करने के लिए जागरुक करते हुए सही तरीका सिखाया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम मित्रता क्लीनिक जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा द्वारा करते हुए उपस्थित आमजन को किशोर अवस्था के प्रति जागरूक किया एवं किशोर को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। ओरल हेल्थ जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित आम जिनको स्वास्थ्य विभाग की ओर से दांतों की सफाई करने के लिए मुफ्त में ब्रश वितरित की गई एवं बस स्टैंड पर मौजूद लोगों को वहीं पर ब्रश करवा कर तरीके बताए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा, डेंटल मैकेनिक सुरेश कुमार, रोडवेज विभाग से एसएस सतीश कुमार, परिचालक चिंटू धनखड़, कृष्ण कुमार व अन्य स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा।

एसडीएम ने स्कूल बसों का किया निरीक्षण, बोले- खामियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
स्कूल संचालक सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में निर्धारित मानकों व मापदंडों की करे अनुपालना -सुरेन्द्र सिंह
रेवाड़ी, 17 अप्रैल, अभीतक:- स्कूल वाहन के कारण होने वाली सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सरकार के निर्देशानुसार सजग एवं सतर्क है। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत किसी भी रूप से नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूल संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। डीसी अभिषेक मीणा के निर्देश पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह ने स्कूलों का निरीक्षण करते हुए स्कूल बसों की चेकिंग की और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत खामियां मिलने पर स्कूल संचालकों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने गुरुवार को आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी व प्रथम इंटरनेशनल स्कूल छुरियावास स्कूल में स्कूल बसों का निरीक्षण किया और नियमों की पालना न करने पर चालान किए। उन्होंने कहा कि जिला के सभी स्कूलों की चेकिंग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन स्कूल संचालकों द्वारा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में निर्धारित मानकों व मापदंडों की पालना नहीं होगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने स्कूल संचालक व प्रबंधक को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि स्कूल बसों की चेकिंग का मुख्य उद्देश्य बच्चों की यात्रा को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में निर्धारित मानकों व मापदंडों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, फस्र्ट एड बॉक्स, जीपीएस सिस्टम, प्रशिक्षित चालक, परिचालक आदि सभी मानकों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निर्धारित मानकों व मापदंडों में कमी पाई जाती है तो जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों को घर से स्कूल तक सुरक्षित ले जाना व लाना तथा स्कूल में सुरक्षित माहौल प्रदान करना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। स्कूल संचालक या प्रबंधक अपने सभी वाहनों के सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की शत-प्रतिशत अनुपालना करें।
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों का निरीक्षण करते हुए एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह।

रेवाड़ी के पीएम श्री राकवमावि में आयोजित मिशन बुनियाद कार्यक्रम में संबोधित करते डीसी अभिषेक मीणा। रेवाड़ी के पीएम श्री राकवमावि में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि डीसी अभिषेक मीणा ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया कार्यक्रम का शुभारंभ। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने डीसी अभिषेक मीणा को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा स्मृति चिह्न स्वरूप भेंट किया

मिशन बुनियाद: राजकीय विद्यालयों के बच्चों की प्रतिस्पर्धा को निखारता है – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- बच्चे बन रहे प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदार
पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुआ शैक्षणिक संवाद
रेवाड़ी, 17 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी अभिषेक मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। शैक्षणिक संवाद का उद्देश्य शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के दौर में किस प्रकार उचित मार्गदर्शन से जीवन में आगे बढ़ें, यह जानकारी सांझा की गई। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाया जा रहा मिशन बुनियाद कार्यक्रम राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के इस युग में एक बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हर साल आईआईटी व नीट जैसी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। डीसी ने कहा कि सरकार के प्रयास से अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल भी हो रहे हैं। उन्होंने मिशन बुनियाद के तहत आयोजित लेवल 3 परीक्षा देने के लिए बच्चों के साथ आए अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को बेहतरीन शैक्षणिक माहौल दें ताकि वे देश सेवा में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद कार्यक्रम इन बच्चों को प्रतिस्पर्धा के इस युग में आगे बढ़ने का सशक्त माध्यम बन रहा है। डीसी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता एक दिन में नहीं मिलती है, यह क्रमबद्ध तरीके से जीवन में रोजाना नई सीख के साथ कुशल मार्गदर्शन से आगे बढ़ते हुए मिलती है, ऐसे में विद्यार्थी पूरी संजीदगी व तन्मयता के साथ मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। बच्चों द्वारा मेहनत के साथ उठाया गया हर कदम सफलता की ओर लेकर जाता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे एक परीक्षा में मिली असफलता से निराश न हों बल्कि असफलता को अपनी ताकत बनाकर सफलता के पायदान पर अपना पथ बढ़ाएं। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने डीसी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा स्मृति चिह्न स्वरूप भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम राकवमावि की छात्राओं द्वारा हरियाणवी संस्कृति पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति प्रवक्ता पूनम यादव के मार्गदर्शन में दी।
ये रहे मौजूद 
इस अवसर पर डीईओ सुभाष चंद, डीईईओ कपिल पूनिया, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, बीईओ नाहड़ राजेंद्र शर्मा, पीएम श्री राकवमावि के प्राचार्य धर्मवीर, डीएसएस रेणू यादव, मिशन बुनियाद से प्रदीप सनसनवाल सहित जिला के विभिन्न गांवों से आए अभिभावक व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

रेवाड़ी जिला में सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के तहत मिजोरम राज्य की टीम ने आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा कर अभियान की जानकारी ली। आंगनवाड़ी केंद्रों में की गई व्यवस्थाओं को देखते मिजोरम की टीम। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान में भागीदार बनते मिजोरम की टीम के सदस्य।

गांवों में कुपोषण से लडने में मदद करेगा सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सुपोषित ग्राम पंचायत की पहल
रेवाड़ी, 17 अप्रैल, अभीतक:- पूरे देश में लक्षित आबादी के पोषण संबंधी परिणामों और कल्याण में सुधार करने के लिए सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान चलाया जा रहा है। यह पहल स्थानीय स्तर पर कई हितधारकों के साथ मिलकर पोषण संबंधी सेवाओं के क्रियान्वयन को मजबूत करके और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके पोषण में सुधार करने पर केंद्रित है। डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के तहत रेवाड़ी जिला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास शालू यादव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में आंगनवाडियों को बुनियादी ढांचे, सेवा वितरण की स्थिति और लाभार्थियों के पोषण संबंधी परिणामों के बेंचमार्क स्तर को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जलग्रहण क्षेत्र में कुपोषण को खत्म करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है। सुपोषित ग्राम पंचायत पहल का महत्व उपलब्धियों की मान्यता से कहीं आगे तक फैला हुआ है। यह बदलाव के लिए एक शक्तिशाली उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है, समुदायों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से कुपोषण के खिलाफ अपनी लड़ाई में स्थायी प्रथाओं और अभिनव दृष्टिकोणों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
यह पहल स्थानीय स्तर पर सतत विकास
जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि लक्ष्य 2 और 3 (एसडीजी 2- भूख को खत्म करना, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण प्राप्त करना और एसडीजी 3- स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना और सभी उम्र के लोगों के लिए कल्याण को बढ़ावा देना) की उपलब्धि का समर्थन करती है। सुपोषित ग्राम पंचायत पहल बाजरा, पोषण वाटिकाध्पोषक उद्यान, फोर्टिफाइड चावल, विविध आहार मेनू आदि के उपयोग जैसी प्रथाओं के माध्यम से पोषण परिणामों को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। शालू यादव ने बताया कि प्रथम चरण के तहत मिजोरम राज्य की टीम ने जिला के रेवाड़ी खंड के गांव शहबाजपुर खालसा, बलियार खुर्द, एवं डहीना खंड के गांव राजपुरा,आलियावास के दो-दो आंगनवाड़ी केन्द्रों का दौरा किया है जिन्हें फील्ड विजिट के माध्यम से राज्योंध्संघ शासित प्रदेशों को महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज, स्वास्थ्य एवं जल शक्ति विभाग से सदस्यों को नामित किया गया है। उन्हें समकक्ष समीक्षा दल समकक्ष राज्यध्संघ शासित प्रदेश से कम से कम 20 प्रतिशत पात्र ग्राम पंचायतों का दौरा करेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में दल 2 आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा करेगा और निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
सुपोषित ग्राम पंचायत पहल
राज्योंध्संघ शासित प्रदेशों द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए आधारभूत मानदंड
1) ग्राम पंचायतें जिनके आंगनवाड़ी केन्द्र पिछली तिमाही में हर महीने 21 दिनों के लिए खुले
2) ऐसी ग्राम पंचायतें जिनके आंगनवाड़ी केन्द्रों में कम से कम 50 लाभार्थी पंजीकृत हों (सभी श्रेणियों में- दिव्यांग, अल्पपोषित और 0-6 वर्ष के बच्चे) (सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2024 के लिए औसत)।
3) ऐसी ग्राम पंचायतें जिनके आंगनवाड़ी केन्द्रों में 80 प्रतिशत पेयजल उपलब्ध है (20 दिसंबर, 2024 तक)।
4) 5) ऐसी ग्राम पंचायतें जिनके आंगनवाड़ी केन्द्रों में 70 प्रतिशत शौचालय उपलब्ध हैं (20 दिसंबर, 2024 तक)।
ऐसी ग्राम पंचायतें जिनके अधीन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पिछले 3 महीनों में 90 प्रतिशत मापन दक्षता रही है।

डीसी अभिषेक मीणा गुरुवार को रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर में जन सुनवाई करते हुए।

समाधान शिविर: समाधान शिविर के माध्यम से शिकायतों का किया जा रहा है निपटान – डीसी अभिषेक मीणा
समस्याओं के निदान हेतु आयोजित किए जा रहे हैं समाधान शिविर – डीसी
रेवाड़ी, 17 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी और मौके पर संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निपटान करने के आदेश दिए। डीसी ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार की ओर से अब सप्ताह में दो दिन समाधान शिविर लगाते हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में सेक्टर-4 में पेड़ों की कटाई को लेकर आई शिकायत पर डीसी ने नगरपरिषद व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए। डीसी ने हासांका गांव में गंदे पानी के नाले की साफ-सफाई करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। डीसी ने जिला नगर योजनाकार अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अवैध कब्जे व अवैध प्लाटिंग करने वाले पर नियमानुसार कार्यवाही करें। इनके अतिरिक्त समाधान शिविर में बिजली, पानी, परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका डीसी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निपटान करने के निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा शिकायतों का जल्द निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा समस्याओं के निदान हेतु लगाए जा रहे समाधान शिविर जरूरतमंद लोगों की शिकायतों का निदान करने में अहम हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह व सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

मंडियों में किसानों की सुविधाओं का रखें विशेष ध्यान- डीसी अभिषेक मीणा
खरीद एजेंसियों को दिए निर्देश, लिफ्टिंग कार्य में लाएं तेजी
रेवाड़ी, 17 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला की मंडियों में रबी सीजन के तहत सरसों व गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। डीसी ने बताया कि खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके। किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में अब तक कुल 48767.3 मीट्रिक टन सरसों की आवक और 47866.8 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। इसमें से 33691.31 मीट्रिक टन सरसों की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और शेष लिफ्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। वहीं गेहूं की जिले में 26818.98 मीट्रिक टन आवक तथा 25980.43 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है,जबकि 15226 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। डीसी ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनाज को तय मानकों के अनुसार सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। जिला प्रशासन खरीद प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है।


अवैध खनन के विरूद्ध कड़े कदम उठा रही है सरकार
चंडीगढ, 17 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सरकार अवैध खनन के विरूद्ध कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग द्वारा लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग खुद खनन विभाग की गतिविधियों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसी कड़ी में गत दिवस खनन विभाग के अधिकारियों की माइनिंग टीम द्वारा करनाल में वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दो ट्रकों को क्षमता से अधिक लोडिंग पाए जाने पर जीपीएस फोटो लेकर खनन विभाग द्वारा सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और ऐसे लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। जिला में अवैध खनन किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हरियाणा में 15 जून के बाद इन लोगों पर होगी कार्रवाई, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए कड़े निर्देश
चंडीगढ, 17 अप्रैल, अभीतक: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जबसे कुर्सी पर बैठे हैं तभी से लगातार प्रशासनिक सख्ती और जमीनी काम को लेकर एक्शन में नजर आ रहे हैं। चाहे बात गांवों में विकास की हो या शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की दृ सैनी साफ कर चुके हैं कि अब काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यमुनानगर में कार्यक्रम खत्म करते ही वे सीधे चंडीगढ़ पहुंचे और वहाँ अधिकारियों की एक हाईलेवल मीटिंग ली।
सभी सड़कों की 15 जून तक मरम्मत के निर्देश
मुख्यमंत्री सैनी ने प्रदेशभर की सड़कें ठीक कराने का अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने आदेश दिए हैं कि 15 जून 2025 तक हर जिले हर गांव हर कॉलोनी की सड़कों की मरम्मत पूरी होनी चाहिए ताकि मानसून से पहले कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सड़कों पर गड्ढे दिखे तो जिम्मेदार अफसरों पर सीधी कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अल्प अवधि टैंडर के जरिये तेजी से मरम्मत कार्य शुरू करवाएं। डीसी को सर्वे करवाकर खराब सड़कों की लिस्ट बनवाने और तुरंत काम शुरू कराने के सख्त आदेश दिए गए हैं। सीएम सैनी ने खास तौर पर पीडब्ल्यूडी, यूएलबी, एचएसवीपी, मार्केटिंग बोर्ड व जिला परिषद को निर्देश दिए कि उनके अधीन जो भी सड़कें आती हैं उनकी तुरंत मरम्मत करवाई जाए। उन्होंने ये भी कहा कि जिन सड़कों का कममिबज सपंइपसपजल चमतपवक अभी खत्म नहीं हुआ है उनकी मरम्मत उन्हीं ठेकेदारों से करवाई जाए। उन्होंने साफ कहा कि काम की ुनंसपजल से समझौता नहीं होगा कमंकसपदम तय है और काम पूरा होना ही चाहिए। कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
25 अप्रैल को लॉन्च होगा भ्।त्च्।ज्भ् 2.0 एप्लिकेशन
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 25 अप्रैल 2025 को भ्ंतचंजी 2.0 एप का अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया जाएगा। यह एप्लीकेशन ळप्ै आधारित है जिसमें जनता सड़कों की खराब हालत या गड्ढों की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकेगी।

 

उपायुक्त से मिले वार्ड नंबर-25 के नागरिक समस्याओं के समाधान की रखी मांग
भिवानी, 17 अप्रैल, अभीतक: स्थानीय वार्ड नंबर-25 के ढ़ाणी में इन दिनों दूषित पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते क्षेत्रवासी खासे परेशान है तथा उन्हें महामारी फैलने का भय सता रहा है। जिसके समाधान की मांग को लेकर वार्ड नंबर-25 के चेजारों की ढ़ाणी गली नंबर-2 की महिलाएं वीरवार को एक बार फिर से वार्ड-25 के पार्षद विनोद प्रजापति के नेतृत्व में उपायुक्त से मिले तथा समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान क्षेत्रवासी दूषित पेयजल सप्लाई को बोतल में भरकर उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचे, ताकि उपायुक्त को उनकी स्थिति का अंदाजा लग सकें। इस मौके पर वार्ड नंबर-25 के पार्षद विनोद प्रजापति ने बताया कि वार्ड नंबर-25 के चेजारों की ढ़ाणी गली नंबर-2 में पिछले कई दिनों से दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या बनी हुई। जिसके समाधान की मांग कई बार अधिकारियों को की जा चुकी है, लेकिन समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पब्लिक हैल्थ के जेई फोन तक नहीं उठाते। पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि उनके वार्ड में पेयजल, सीवरेज, लटकती बिजली की तारों की समस्या बनी हुई है, जिसके समाधान की मांग क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उन्होंने उपायुक्त के समक्ष उठाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाईन शिकायतें दर्ज करवाने की बात कहते है, जबकि क्षेत्रवासियों ने चार बार ऑनलाईन समस्या दर्ज करवाई है, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस उपरोक्त समस्या का समाधान ना तो ऑनलाईन तथा ना ही ऑफलाईन तरीके से किया जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों में रोष बना हुआ है। पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि पब्लिक हैल्थ विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में दूषित पेयजल सप्लाई के चलते बीमारियां फैल रही है। ऐसे में क्षेत्र में बीमारियां के फैलने से रोकने के लिए पहले पब्लिक हैल्थ विभाग पर नकेल लगानी होगी। उन्होंने कहा कि आज भी उपायुक्त ने पहले की तीन बार की तरह समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। नागरिकों ने बताया कि सुबह उठते हुए पानी सबसे पहली व अहम जरूरत होती है, लेकिन वार्ड नंबर-25 के चेजारों की ढ़ाणी गली नंबर-2 में दूषित पेयजल की सप्लाई की जा रही है। जिसके चलते क्षेत्रवासी खासे परेशान है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान की मांग वे कई बार अधिकारियों से कर चुके है, लेकिन अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करने की बजाए सिर्फ नजरअंदाज कर रहे है। जिसके चलते नागरिकों में खासा रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि दूषित पेयजल सप्लाई के चलते उनके क्षेत्र में बीमारियां फैसल रही है। ऐसे में वे मांग करते है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों ने चेतवनी दी कि यदि उनकी पेयजल संबंधी समस्रूा का समाधान नहीं हुआ तो वे दादरी गेट पर रोड़ जाम लगाने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर रीना, मीना, राधा, सुनीता, राधा, भीमा, मीनू, रीना, मीना देवी, बिमला, गेंदा देवी, सुबीता, ओमपति, सरिता, पिंकी, मंजू सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पुलिस ने लिया हिरासत में, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा को भी उठा ले गई पुलिस
चंडीगढ, 17 अप्रैल, अभीतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष चैधरी उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कई कांग्रेस विधायकों को भी पुलिस उठा ले गई। ये सभी गुरुवार को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे थे। हिरासत में लेने के बाद पुलिस इन्हें वैन से सेक्टर-3 के थाने ले गई। हालांकि, थाने में कुछ देर बैठाने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया। इनके साथ कांग्रेस की कई महिला नेता और कार्यकर्ता भी थे। कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमा हुए थे नेता जानकारी के अनुसार, गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के शीर्ष नेता चंडीगढ़ में प्रदर्शन के लिए जमा हुए थे। यहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर ईडी की कार्रवाई को लेकर रोष जताया। वहीं, केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसी दौरान कांग्रेस नेताओं ने हरियाणा कांग्रेस कार्यालय से ईडी कार्यालय की तरफ कूच कर दिया। इसमें हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के तमाम सांसद, विधायक और नेता पैदल मार्च कर आगे बढ़ रहे थे। बेरिकेडिंग लगाकर रोका तो धक्कामुक्की हुई चंडीगढ़ पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए रास्ते में बेरिकेडिंग की। हालांकि, नेता इससे रुके नहीं और लगातार आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों से उनकी धक्कामुक्की भी हुई। जब मामला बढ़ता दिखा तो पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी नेताओं को जबरदस्ती वैन में बैठाया और थाने ले गई। रास्ते भर नेता भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। थाने पहुंचने के बाद भी उन्होंने भाजपा और म्क् के खिलाफ नारे लगाए। लैंड स्कैम में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही ईडी बता दें कि गुरुग्राम में नेशनल हेराल्ड और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के इंडस्ट्रियलिस्ट पति रॉबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। इसी के विरोध में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यालय से लेकर चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय तक प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को अनुचित तरीके से जब्त करने और पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने को केंद्र सरकार की राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है। इसके विरोध में दोपहर 12 बजे सभी नेता जमा हुए थे। उदयभान ने जारी किया पत्र हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने एक पत्र जारी कर लिखा था कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी मोदी सरकार के हाल ही में लिए गए क्रूर कदम की कड़ी निंदा करती है। इसके तहत अलोकतांत्रिक तरीके से, मनमाने और अन्यायपूर्ण तरीके से नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त की गई और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की ओर से ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पार्टी के सभी पांचों सांसदों को भी आमंत्रित किया गया। हालांकि, इस प्रोटेस्ट में पार्टी की लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला नहीं पहुंचे। इससे पहले 8 महीने पहले भी जब कांग्रेस ने चंडीगढ़ में उद्योगपति गौतम अडानी के भाजपा सरकार से संबंधों और अडानी के खिलाफ जारी की गई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भी हरियाणा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था। उसमें भी ये दोनों पार्टी सांसद नहीं पहुंचे थे।

 

गोरक्षक को सरेआम चोटी पकड़कर घसीटने व मारपीट करने पर 2 पुलिस सस्पेंड, एसपीओ बर्खास्त
चंडीगढ, 17 अप्रैल, अभीतक: गोरक्षक को सरेआम चोटी पकड़कर घसीटने और मारपीट करने के मामले में पानीपत जिले में 4 कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, शिकायत मिलने के महज 10 घंटे के भीतर एसपी लोकेंद्र सिंह ने 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा एक एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त किया है। साथ ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे ड्राइवर पर भी कार्रवाई करने के लिए विभाग को पत्र लिख दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, एसपी ने मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए ईवीआर 560 के इंचार्ज ईएचसी सुशील और सनौली नाका इंचार्ज ईएएसआई शिवकुमार को सस्पेंड किया गया है। वहीं, एसपीओ सकंद को बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा एचकेआरएन के तहत लगे ड्राइवर कुलदीप पर कार्रवाई की सिफारिश की है। कुलदीप को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एसपी को दी शिकायत में करन ने बताया कि वह सनौली रोड का रहने वाला है। 16 अप्रैल को अवैध पशु तस्करी की गुप्त सूचना पर वह टीम के साथ सनौली थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सनौली थाना पुलिस यमुना नाका पर खड़ी हो गई। इसके बाद डायल 112 को सूचित किया। पानीपत की ओर से एक बोलेरो गाड़ी आई। मिली जानकारी के अनुसार, जिसको पुलिस की मदद से रूकवाया। उसमें 6 पशु थे। जिनमें चारे-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा पशुओं की रसीद मांगने पर गाड़ी में सवार लोग कोई कागज पेश न कर पाए। जानकारी के मुताबिक, ये कार्रवाई नाके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों की तरफ से की गई। मिली जानकारी के अनुसार, कर्ण का आरोप है कि कुछ देर बाद डायल 112 वापस आई और उसे रिश्वत देने का प्रयास करती है। उसने रिश्वत लेने से मना कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ देर बाद एक बड़ा ट्रक पानीपत की ओर से आया। जिसके अंदर भी करीब 25-30 भैंसें ठूंस-ठूंस कर भरी गई थीं। ट्रक को यमुना नाके पर पुलिस की मदद से रोका गया। जानकारी के मुताबिक, दोनों गाड़ियां यमुना पुल पर पुलिस नाके पर रोकी गई थीं। इसी दौरान गाड़ियां बहुत तेज गति से उत्तर प्रदेश की तरफ चली गईं। जानकारी के मुताबिक, जब उसने इस बारे में डायल 112 पुलिसकर्मियों से पूछा गया कि आप यह गाड़ी थाने में ले गए थे, तो यह यूपी की ओर कैसे चली गई। इसी बात पर पुलिसकर्मी तैश में आ गए और उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद उससे मारपीट की और ट्रक जाने दिया। पुलिसकर्मी ने उसकी चोटी पकड़ कर उखाड़ने का प्रयास किया। उसने कहा कि इससे उसकी धार्मिक भावनाएं आहत की गईं। मिली जानकारी के अनुसार, करण का कहना है कि सनौली रोड पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार से एहसास होता है कि यह पुलिस कर्मचारी अवैध पशु तस्करों के साथ मिले हुए हैं, जो कि रात के समय पशु तस्करों से पैसों की वसूली करते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *