Haryana Abhitak News 21/04/25

ढाकला मंडी में सरकारी खरीद व्यवस्था का जायजा लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने लिया जिला के मंडियों में खरीद व्यवस्था का जायजा
उठान कार्य में तेजी और किसानों की पेमेंट समय पर करें खरीद एजेंसी – धनखड़
राष्ट्रीय सचिव ने मंत्री राजेश नागर और विभाग के आला अधिकारियों को फोन कर खरीद प्रक्रिया में और तेजी लाने को कहा
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को जिला की मंडियों में सरकारी खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। भाजपा सचिव श्री धनखड़ ढाकला और मातनहेल अनाज मंडी में पंहुचे। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों का हाल चाल जाना। फसल उत्पादन के साथ साथ परिवारों का कुशलक्षेम भी जाना। किसानों ने कहा कि फसल अच्छी हैं, भाव भी ठीक ठाक हैं। धनखड़ ने आढ़तियों से खरीद व्यवस्था से संबंधित सीधा संवाद करते हुए जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मंडी अनाज लेकर पहुंचे किसान को कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए। बहुत ही कड़ी मेहनत उपरांत किसान अपना उत्पाद लेकर अनाज मंडी तक पहुंचता है। खरीद एजेंसी के अधिकारियों ने धनखड़ को बताया कि ढाकला अनाज मंडी में आठ हजार 750 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से अभी तक सात हजार 971 मीट्रिक टन की खरीद हुई है जबकि उठान 2700 मीट्रिक टन हुआ है। मातनहेल मंडी में आवक 22 हजार 404 मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज की है, खरीद नौ हजार 954 मीट्रिक टन की खरीद हुई, उठान केवल 4600 मीट्रिक टन का हुआ है। किसानों ने बताया कि उठान होने के बाद ही पेमेंट होती है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने मंडी में किसानों के समक्ष विभाग के मंत्री श्री राजेश नागर और अतिरिक्त मुख्य सचिव से बात की। उन्होंने कहा कि खरीद और उठान प्रक्रिया में तत्काल तेजी लाने की जरूरत है। विभाग के मंत्री ने आश्वासन दिया कि खरीद प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने अनाज मंडी के विस्तारीकरण की बात भी मंत्री राजेश नागर से की। ताकि किसान को अनाज खुले में न रखना पड़े। किसान बंधु श्री धनखड़ ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है। सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। मुख्यमंत्री नायब सिहं सैनी ने आज ही अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जिन किसानों को आगजनी से फसली नुकसान हुआ है, उनको राहत देने के लिए तत्काल प्रक्रिया शुरू होगी। प्रभावित किसान अपनी फसली नुकसान की शिकायत संबंधित डीसी कार्यालय में दें। राहत दी जाएगी।
बॉक्स
श्री धनखड़ ने जिला की अन्य मंडियों की स्थिति की जानकारी भी खरीद एजेंसी के अधिकारियों से ली। अधिकारियों ने बताया कि जिला की मंडियों में एक लाख 68 हजार 662 एमटी गेहूं की आवक दर्ज हुई है। खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक एक लाख 19 हजार 707 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिले में 65 हजार 598 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। गेहूं की खरीद प्रक्रिया से 20 हजार 173 किसान लाभांवित हुए हैं। वहीं सरसों की 33 हजार 11 एमटी आवक, खरीद 30 हजार 365 एमटी की जा चुकी है, जबकि 25 हजार 839 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। सरसों की खरीद प्रक्रिया से 14 हजार 89 किसान लाभान्वित हुए हैं। इस दौरान जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, पार्षद वीर भान, आनंद सागर, मंडल अध्यक्ष और खरीद एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

साल्हावास में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी हिमांशु जाखड़ को गदा भेंट कर सम्मानित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।

हमारे खिलाड़ी देश की आन – बान और शान – धनखड़
विजेता हिमांशु जाखड़ के सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ सोमवार को साल्हावास में ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित एशियन चैंपियनशिप (जैवलिन थ्रो) में गोल्ड मेडल विजेता हिमांशु जाखड़ के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे। उन्होंने विजेता खिलाड़ी हिमांशु जाखड़ को गदा भेंट कर सम्मानित किया और उनके कोच नवीन को भी सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ी हिमांशु के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसी तरह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। दलबीर जाखड़ को भी राष्ट्रीय सचिव ने सम्मानित किया। पूर्व मंत्री धनखड़ ने कहा कि हमारे खिलाड़ी हरियाणा और देश की आन- बान और शान हैं। पहले कबड्डी और पहलवानी जैसे पारंपरिक खेलों में हम आगे थे। अब हमारे युवाओं ने हर खेल में आगे बढने की ठान ली है। फुटबाल, किक्रेट, बॉक्सिंग, जेवलीन थ्रो, डिस्कस थ्रो, हैंडबाल निशानेबाजी, यहां तक पोलो जैसे धनाडयों वाले खेल में भी हमारे क्षेत्र के खिलाडियों ने अपनी धाक जमा रखी है। यह सिद्घ करता है कि जब हमारा युवा कुछ करने की ठान लेता है तो वह पूरा करके ही दम लेता है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा बदलते परिवेश के अनुसार शिक्षा विशेषकर मार्केटिंग की शिक्षा के गुण और सीख लें, फिर हम देश ही नहीं दुनिया में अव्वल होंगे। सम्मान समारोह में पंहुचने पर क्षेत्र की सरदारी ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया और खिलाडियों की मदद में हमेशा तत्पर रहने के लिए खुलकर प्रंशसा की। इस दौरान जिला परिषद चैयरमेन कप्तान सिंह बिरधाना, पार्षद वीरभान, आनंद सागर, मंडल अध्यक्ष और खिलाड़ी मौजूद रहे।

राज्यसभा सांसद कार्तिकय शर्मा ने पंचकुला में होने वाले राज्यस्तरीय परशुराम जन्मोत्सव का दिया न्योता
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- सोमवार को श्री ब्राह्मण महासमा झज्जर में राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकय शर्मा ने पंचकुला में होने वाले राज्यस्तरीय परशुराम जन्मोत्सव जो कि 27-4-25 को मनाया जाना है, जिसका निमन्त्रण झज्जर जिले के समस्त ब्राहम्ण समुदाय को देने आये। इस अवसर पर श्री ब्राहम्ण महासभा की समिति के प्रधान राज सिंह देवरखाना, पंडित सन्त सुरेहती, रविन्द्र कौशिक दुबलधन ने जिले की तरफ से सांसद का स्वागत किया। सांसद ने सभा को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आशाराम, डीपी कौशिक, ईश्वर शर्मा, धर्मवीर गुढा, योगेश केड़ी, मनीष दुजाना, आशा शर्मा, श्रीनिवास प्रिन्सीपल, रामकरण, राधे, दयानंद, राजेन्द्र, विष्णु गुढा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की स्थिति चिंताजनक, राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सुरेन्द्र सिंह को सौंपा ज्ञापन
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, हिन्दू वहा से पलायन करने को मजबूर है। जिहादियों को दंगा करने की खुली छूट दी जा रही है, उससे स्पष्ट है कि बंगाल में हिन्दुओ की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। इसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल व हिन्दू समाज के लोगो ने एसडीएम सुरेन्द्र सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंेपा। विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने बताया कि मुस्लिम भीड़ द्वारा 11 अप्रैल, 2025 को वक्फ कानून के विरोध के नाम पर किया गया हिंसक प्रदर्शन कानून बनाने वाली सरकार के विरोध में नहीं अपितु हिंदुओं पर हिंसक आक्रमण के रूप में था। इसका स्पष्ट अर्थ है कि वक्फ तो केवल बहाना था, असली उद्देश्य मुर्शिदाबाद को हिंदू शून्य बनाना था। इस उन्मादी जिहादी भीड़ ने हिंदुओं के सैकड़ो से अधिक घरों और व्यावसायिक दुकानों को लूटकर जलाया, सैकड़ो हिंदुओं को बुरी तरह घायल किया व अनेको नागरिकों की निर्मम हत्या की गई। दर्जनों महिलाओं के शीलभंग भी किए गए। परिणाम स्वरूप 500 से अधिक हिंदू परिवारों को मुर्शिदाबाद से पलायन करना पड़ा। जिला मंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि ममता जी अब शरणार्थियों को सुविधा देने की जगह उनको वापस जेहादियों के सामने जबरन परोसने का षड्यंत्र कर रही है। आज की बंगाल की स्थिति से यह स्पष्ट है कि बंगाल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में आ चुकी है। बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों को निर्बाध रूप से आने दिया जा रहा है। उनके आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। पाकिस्तानी तथा बांग्लादेशी आतंकी संगठनों की सक्रियता बढ़ती जा रही है।
इसलिए देश की जनता मांग करती है कि
1. बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
2. बंगाल की हिंसा की जांच एनआईए के द्वारा करवाई जाए और दोषियों को अविलंब दंडित किया जाए।
3. बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में दिया जाए।
4. बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको निष्कासित किया जाए। बंगाल व बांग्लादेश की 450 किलोमीटर की सीमा पर तार लगाने का काम अविलंब प्रारंभ किया जाए जिसे ममता बनर्जी ने रोका हुआ था।
हमें विश्वास है की राष्ट्र की सर्वभौंमिक्ता और साम्प्रदायिक सदभाव बनाये रखने के लिए आप अविलम्ब और त्वरित कार्यवाही करेंगी। इस मौके पर अनेक हिन्दू संघठनो के कार्यकर्ता व गणमान्य लोगों को उपस्थित रही।

नेत्रहीन बच्चों की सामर्थ अनुसार मदद करनी चाहिए – मनोज
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- श्री श्याम जन कल्याण सेवा संस्था द्वारा अनाथ, वृद्ध, नेत्रहीन, असहाय लोगों के लिए रहना खाना व निःशुल्क शिक्षा दी जा रही हैं। रविवार को संस्था द्वारा नेत्रहीन बच्चों की शादी करवाई गई, ये बच्चे इसी संस्था में निःशुल्क पढ़कर आज सरकारी नौकरी पर कार्यरत है। श्री श्याम सेवा प्रचार मंडल द्वारा बादली रोड़ स्थित प्रधान मनोज कुमार के नेतृत्व में श्री श्याम जन कल्याण सेवा संस्था में पहुंचे। उन्होंने मंडल की ओर से श्री श्याम सेवा संस्थान में लड़की की शादी में मिक्सर, 11 सूट, साड़ी, पेंट शर्ट एवं 3600 रुपए की राशि दी। उन्होंने इस नेक काम के लिए रीतू, जयवीर भम्भेवा, ज्योति खत्री व श्री श्याम जन कल्याण सेवा संस्था की पूरी टीम का धन्यवाद किया। मनोज कुमार ने कहा की अपनी सामर्थ अनुसार इनकी मदद करनी चाहिए क्योंकि इस संस्था से नेत्रहीन बच्चे निःशुल्क पढ़कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके है। प्रधान ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज हमें शादी में आने का मौका मिला। इस मौके पर प्रधान मनोज कुमार, सचिव श्री काले गुर्जर, सदस्य संदीप सैनी, अनिल ठोलिया, रोहित कटारिया, दीपक शर्मा, कृष्ण जिंदल सहित अन्य उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नवजात बच्ची व जच्चा की जिन्दगी पर पडी भारी
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही नवजात बच्ची व जच्चा की जिन्दगी पर भारी पडी है। लापरवाही के कारण झज्जर जिले के गांव मुडाहेडा में मां बेटी की मौत हो गई। मुंडाहेडा की महिला को मृत बेटी पैदा हुई तो वहीं पीएचसी से नागरिक अस्पताल रेफर करने बाद रास्ते में महिला ने भी दम तोड़ दिया। मृतक महिला के पति के बयान पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए कागजी कार्रवाई कर बोर्ड से शवों का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिए। गांव मुंडाहेड़ा में एक महिला को मृत बेटी पैदा हुई। जिसके बाद महिला की भी तबीयत बिगड़ने लगी। जिस पर साल्हावास पीएचसी से झज्जर नागरिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही महिला की अधिक खून बहने के कारण मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि शनिवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई तो साल्हावास पीएचसी में दाखिल करवाया गया था। जिसके बाद बीते दिन रविवार को शाम के समय में डिलीवरी हुई। डिलीवरी के दौरान महिला को मृत बच्ची पैदा हुई। डिलीवरी के बाद महिला की तबीयत बिगड़ती देख डॉक्टर ने उसे नागरिक अस्पताल झज्जर के लिए रेफर कर दिया। झज्जर आते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। डिलीवरी में जिले की पीएचसी साल्हावास में मरी हुई बच्ची पैदा हुई और महिला की भी रेफर करने के बाद रास्ते में ही मौत ही गई। इस पर सीएमओ डॉक्टर जयमाला ने बताया कि मां और नवजात की मौत को लेकर उनका पोस्टमॉर्टम बोर्ड से करवाया है और एक टीम बनाकर जांच के लिए साल्हावास पीएचसी में भी भेजी है ताकि पता चल सके कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई और क्या बच्ची जिंदा या फिर मरी हुई या फिर डिलीवरी में कोई चूक हुई इन सबकी जांच की जाएगी।

एसीबी टीम ने पब्लिक हैल्थ के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर में एसीबी टीम ने पब्लिक हैल्थ के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ठेकेदार के बिल पास करवाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। आरोप है कि जेई पहले भी हजारों रुपए उस ठेकेदार से रिश्वत ले चुका है। विजिलेंस ने आज जेई को रंगे हाथों पकड़ा ह,ै जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। झज्जर पब्लिक हेल्थ के जेई अंकित को विजिलेंस टीम ने 48 हजार रुपए की नगद राशि की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस डीएसपी सोमबीर ने बताया कि ठेकेदार ने शिकायत दी थी कि उसके बिल पास करवाने के नाम पर जेई अंकित उससे रिश्वत मांग रहा है। पहले भी उससे हितेंद्र ठेकेदार के माध्यम हजारों रुपए की रिश्वत ले चुका है और उसके बाद भी जानबूझ कर उसके बिल पास नहीं किए जा रहे। शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी गई अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया है कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है। उसके द्वारा पब्लिक हैल्थ, झज्जर में सफाई के कार्य का ठेका लिया हुआ है। इस कार्य के लगभग 15 लाख रुपए की पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा उसके द्वारा किये जा रहे स्म्क् स्पहीज सम्बन्धित कार्य का इन्द्राज डठ में दर्ज करने की एवज में जेई अंकित उससे 88 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि अंकित जे.ई. के हितेन्द्र ठेकेदार के साथ अच्छे सम्बन्ध हैं जेई ने उसके माध्यम से भी शुक्रवार को 26 हजार रुपए लिए जाने के आरोप लगाए हैं। डीएसपी ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत पर टीम गठित कर जेई अंकित को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी जेई को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित                                                                                                                                                                                                     झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के आदेश अनुसार एक विशेष अभियान ष्डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाएं साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध जागरूकता एवं विधिक सहायता के अंतर्गत गांव सुबाना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साइबर अपराध शाखा व बैंकिंग विशेषज्ञ द्वारा ग्रामीणों को साइबर धोखाधड़ी जैसे वेबसाइट फ्रॉड ओटीपी फ्रॉड फिशिंग ऑनलाइन ठगी इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि किस प्रकार सामान्य नागरिक साइबर अपराधों का शिकार बनते हैं और किन सत्कर्ताओं से हम स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूक करना है तथा साइबर अपराध के शिकार पीड़ितो को निशुल्क के विधिक सहायता प्रदान करना है इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री विशाल ने कहा कि इस महीने साइबर अपराधों से संबंधित और भी कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि लोग अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर सकें और अपने आप को साइबर क्राइम से सुरक्षित रख सके।

स्वास्थ्य संस्थानों पर आने वाले मरीजों स्क्रीनिंग कर करें जांच – सीएमओ डॉ जयमाला’
एक्टिव केस फाइंडिंग एवं निक्षय इंडीकेटर सम्बंधित मुख्या बिन्दुओं पर मीटिंग का हुआ आयोजन’
सीएमओ डॉ जयमाला द्वारा चिकित्सकों को किया कार्यक्रमों के बारे जागरूक’
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- सिविल सर्जन झज्जर डॉ जयमाला की अध्यक्षता में ट्रेनिंग हॉल नागरिक अस्पताल झज्जर में एक्टिव केस फाइंडिंग एवं निक्षय इंडीकेटर सम्बंधित मुख्या बिन्दुओं पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे जिला झज्जर के अंतर्गत आने वाली सभी स्वास्थ्य संस्थाओं के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उक्त मीटिंग में भाग लिया गया। सिविल सर्जन झज्जर डॉ जयमाला द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा कि जिन स्वास्थ्य संस्था पर एक्टिव केस फाइंडिंग का कार्य 07 अप्रैल से शुरू हो चूका है वे सभी स्वास्थ्य संस्थाएं मैपिंग एवं स्क्रीनिंग के साथ रिपोर्टिंग का कार्य भी पूरा करने के लिए कहा गया, इसके साथ-साथ टीबी मरीजों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं पर आने वाली ओपीडी में 5 प्रतिशत का बलगम जांच के लिए कहा गया इसके साथ-साथ स्वास्थ्य संस्थानों पर आने वाले सभी मरीजों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण योजनाओं के बारे में आम जन को जागरूक करें टीबी मरीजों को अच्छे खान-पान के लिए प्रेरित करें। डॉ मनोज द्वारा एनसीडी स्क्रीनिंग एवं रिपोर्टिंग सम्बंधित कार्य करने को कहा गया एवं एनसीडी स्क्रीनिंग एवं रिपोर्टिंग सम्बंधित कार्य करने को कहा गया।जिन स्वास्थ्य संस्थाओं पर क्योस्क कार्य को सुचारू रूप से करवाएं एवं इससे सम्बंधित रीजेंट एव रिपेयर के लिए इंजीनियर से संपर्क करें। स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सा अधिकारियों को उप सिविल सर्जन टीबी डॉ निधि मोमिया की तरफ से आदेश दिए गए की प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था पर टी बी मरीजों का नोटिफिकेशन बढाने के लिए कहा गया। स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सा अधिकारियों को उप सिविल सर्जन टीबी की तरफ से आदेश दिए गए की प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था पर आने वाली ओपीडी में बलगम की जांच बढाई जाए जो की फिलहाल बहुत कम चल रहा है। जिन स्वास्थ्य संस्थाओं पर बलगम जांच केंद्र नहीं है उनके द्वारा अपने नजदीकी बलगम जांच केंद्र पर ह्युमन कोरियर के द्वारा बलगम सैंपल भेजे जाए। जिन स्वास्थ्य संस्थाओं पर टी बी सम्बंधित इंडिकेट्रस नोटिफिकेशन, बैंक विवरण,विभेदित टीबी देखभाल, जिओ टैगिंग के साथ टीबी से सम्बंधित अन्य कार्य पूरा नहीं है उनका काम पूरा किया जाए। मीटिंग के दौरान टीबी कार्यक्रम उप सिविल सर्जन डॉ निधि मोमिया, उप सिविल सर्जन डॉ मनोज कुमार सैनी, एमओ टीबी डॉ कुनाल कादयान, डीपीसी समशेर, पीपीएम मीनाक्षी एवं अन्य स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा।

छीना झपटी के दौरान लाइसेंस रिवाल्वर से गोली लगने के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 21 अप्रैल, अभीतक:- थाना आसौदा की पुलिस टीम ने छीना झपटी के दौरान लाइसेंस रिवाल्वर से गोली लगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मनोज निवासी आसौदा जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने केएमपी हाईवे के ऊपर बने पार्किंग के नजदीक आसौदा के पास अपना करीब 3 साल से ढाबा चला रहा हूं। जिस पर आने जाने वाले ट्रक ड्राइवर खाना खाते हैं। दिनांक 14-15 अप्रैल 25 को मेरे ही गांव का प्रीतम ढाबे पर आया और गाली गलोच करने लगा। उसके बाद उसका लड़का व उसके साथ दो अन्य लड़के भी आ गए जो सभी अपने हाथ में डंडे लिए हुए थे उन सभी ने मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए मेरे लाइसेंस रिवाल्वर को छीनने लगे उसी समय गोली चलने से मेरी हथेली में लगी। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपीयों के खिलाफ थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से छानबीन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना आसौदा में तैनात उप निरीक्षक सज्जन कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रीतम निवासी आसौदा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

सड़क सुरक्षा सैल प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 21 अप्रैल, अभीतक:- सैंन्ट स्टीफैन इंडियन स्कूल ओमेक्स सिटी बहादुरगढ़ में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में सड़क सुरक्षा सेल प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि सड़क पर यात्रा करते समय यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए और वाहन सावधानीपूर्वक चलाना चाहिए क्योंकि जरा सी सावधानी हटने पर सड़क दुर्घटना घटित हो सकती है और इसकी वजह से अपने साथ-साथ दूसरे वाहन चालक भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं इसलिए अपने बचाव में ही सबका बचाव है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही अपना वाहन चलना चाहिए तथा वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करें और न ही ऊंची आवाज में संगीत बजाएं क्योंकि ऊंची आवाज में संगीत बजाने की वजह से उन्हें पीछे आ रही गाड़ियों के हॉर्न सुनाई नहीं देते जिसकी वजह से भी सड़क दुर्घटना घटित हो सकती है। उन्होंने बताया कि रात के समय वाहन चालकों को अपनी गाड़ी पर रिफ्लेक्टर टेप लगानी चाहिए तथा वाहन को दाएं बाएं मोड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि रात के समय दृश्यता कम हो जाती है इसलिए सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं जिसे कम करने के लिए इस प्रकार की सावधानियों का उपयोग करना आता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि युवावस्था में नवयुवक हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाते जिसकी वजह से वह कई बार सड़क दुर्घटना का शिकार होने पर उन्हें गंभीर चोट लग जाती है इसलिए सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना आता आवश्यक है ताकि सड़क दुर्घटना में आपका अधिक से अधिक बचाव हो सके और आपको चोट न पहुंचे।

पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन ने थाना सदर झज्जर का औचक निरीक्षण के बाद कर्मचारियों की ली बैठक
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन आईपीएस ने सोमवार को थाना सदर झज्जर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के भवन परिसर में की गई व्यवस्थाओं, जवानों के रहन-सहन व रसोई तथा स्वच्छता इत्यादि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रबन्धक को थाना के रिकॉर्ड व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने तथा थाना प्रांगण में साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण करते हुए उन्होंने थाना में बिजली, पीने का स्वच्छ पानी तथा जवानों के लिए रहने व मैस इत्यादि की व्यवस्थाओं को सुचारू व दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने थाना प्रबंधक व थाना में तैनात अनुसंधान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनहित का कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं। थाना में आई किसी भी तरह की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करके संबंधित अनुसंधानकर्ता को कार्यवाही के लिए सौंपा जाए। कोई भी शिकायत किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रहनी चाहिए। किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर मुनासिब कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक व इमानदारी से करने तथा आमजन की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रबंधक को थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चैतरफा निगरानी रखने के निर्देश दिए। संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित आरोपियों, दोषियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाने के औचक निरीक्षण के बाद पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने पुलिस कर्मचारियों की बैठक ली और बैठक के दौरान पुलिस कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए और कहा गया कि थाने में आने वाले सभी फरियादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोषियों को पड़कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करें स बैठक के दौरान सख्त लहजे में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ड्यूटी के दौरान अगर कोई भी पुलिस कर्मचारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ शक्ति से कार्रवाई की जाएगी स थाने में अपनी शिकायत लेकर आए शिकायतकर्ताओं से भी पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने बातचीत की। थाना के निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन, पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार, एसीपी अनिल कुमार, थाना प्रबंधक प्रशिक्षु फैसल खान आईपीएस, चैकी प्रभारी दुलीना उप निरीक्षक रीना व थाना के कर्मचारी मौजूद रहे।


कक्षा तत्परता कार्यक्रम की विद्यार्थियों को निपुण बनाने में अहम भूमिका’
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- जिला मौलिक शिक्षा विभाग झज्जर द्वारा खंड साल्हावास लिए राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाकला तथा बेरी खंड के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेरी में श्कक्षा तैयारी कार्यक्रमश् का उन्मुखीकरण सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला समन्वयक, निपुण हरियाणा डॉ. सुदर्शन पूनिया ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को अगली कक्षा के लिए पूर्णतः तैयार करने तथा पिछली कक्षा के कौशलों में कमी को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस कार्यकम के बच्चों को निपुण बनाने में अहम भूमिका है । उन्होंने साल्हावास एवं बेरी खंड के प्राथमिक विद्यालयों के मुखियाओं, एबीआरसी एवं बीआरपी को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। यह कार्यक्रम 15 अप्रैल से 28 मई 2025 तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी विषयों में पिछली कक्षा के मूलभूत कौशलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 24 मई को आंकलन तथा 28 मई को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक कक्षा के लिए संशोधित स्किल पासबुक प्रदान की जाएगी, जिसे शिक्षकों को प्रत्येक 15 दिन के अंतराल पर भरना होगा। कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तीन प्रकार के विशेष मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को इन तीनों मॉड्यूल्स के उपयोग की विधि विस्तार से समझाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी बेरी श्री रमेश चैहान ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण मेहनत एवं निष्ठा से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शिक्षकों से इस कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संपर्क फाउंडेशन से अमित कुमार तथा प्रधानाचार्य वेद प्रकाश सैनी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे दोनों खंडों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। डॉ. पुनिया ने बताया कि इस पहल से न केवल छात्रों की शैक्षणिक नींव मजबूत होगी, बल्कि उन्हें अगली कक्षाओं में सीखने के लिए बेहतर ढंग से तैयार किया जा सकेगा।

कालाणी नागर विद्यालय में आयोजित किया गया श्री कृष्ण भोग
बच्चों की खुशी ही हमारी खुशी – बिश्नोई
जोधपुर, 21 अप्रैल, अभीतक:- चामू क्षेत्र की लोडता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में छात्र-छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन में श्री कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि पीएम पोषण योजना के तहत मध्याह्न भोजन व्यवस्था में कुछ विशेष एवं स्वादिष्ट भोजन के अंतर्गत भामाशाह, जनप्रतिनिधियों तथा प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा विद्यालय में मध्यान भोजन के उपलक्ष में श्री कृष्ण भोग का आयोजन किए जाने की योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत स्थानीय विद्यालय स्टाफ द्वारा सुनहरी पहल की जा रही है, विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासियों द्वारा समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए समय- समय पर विशेष भोज का आयोजन किया जाता है, बच्चों की खुशी ही हमारी खुशी है। शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार ने बताया कि विद्यालय में आयोजित इस कृष्ण भोग का आयोजन संस्था प्रधान बिश्नोई द्वारा किया गया जिसमें देशी घी लापसी मिष्ठान, दाल – बाटी, पापड़, लस्सी तथा सलाद इत्यादि व्यंजनों का बच्चों ने आंनद उठाया, विशेष व स्वादिष्ट भोजन का सेवन करने पर बच्चों ने खुशी जताई। अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने समय समय पर विद्यालय स्टाफ द्वारा श्री कृष्ण भोग की शानदार पहल की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों हेतु स्वादिष्ट भोजन के लिए भामाशाहों तथा प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रेरित करने का सुझाव दिया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भोमा राम भींयाणी, ठाडिया पीईईओ स्टाफ, पीईईओ लोड़ता स्टाफ, सीबीईओ कार्यालय चामू से विजय सिंह, व्याख्याता मांगीलाल बिश्नोई, ओम प्रकाश बिश्नोई, सुरेंद सिंह, दुर्गेश विज्जल, रूघ सिंह भाटी, चेनाराम बाज्या, स्वरूप सिंह, जितेन्द्र वैष्णव, समाज सेवी मोहन लाल अन्नाणी, चैधरी बाबू राम, सुख राम सेठ, शिव लाल, नेताजी सुनील, बुधा राम, भागीरथ, ईश्वर, गोमद राम, आईदान राम, शैतान सिंह, श्याम लाल खेतासर, सीताराम, अजयराज सिंह, प्रकाश, सजना, देवी शर्मा, सोमारी, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि आयुष एवं किरण सहित विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

 

पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर विशाल रेखाचित्र बनाकर पृथ्वी को खुश रखने का दिया सन्देश
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- सोमवार को पृथ्वी दिवस (अर्थ-डे) की पूर्व संध्या पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर पृथ्वी का विशाल रेखाचित्र बनाकर पृथ्वी को खुश रखने का सभी को शुभ सन्देश दिया। पृथ्वी दिवस हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे सभी मानव जगत को आने वाले संकट से अवगत कराना है। पृथ्वी का औसत तापमान हर वर्ष बढ़ रहा है। इसके पीछे का कारण बढ़ता औधोगिकरण है। फक्ट्रियों से हर रोज 6 अरब किलोग्राम कूड़ा समुन्द्रों में डाला जा रहा है। भारतवर्ष हर साल प्रदूषण की वजह से 2 लाख करोड़ रुपए का नुकशान झेल रहा है। मुंबई जैसे महानगर में सांस लेना सौ सिगरेट पीने के बराबर है। पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है, जिस पर जीवन पाया जाता है। पृथ्वी की सूर्य से दूरी 14 करोड़,95 लाख किलोमीटर है। पृथ्वी का व्यास 6 हजार, तीन सौ, इक्खतर किलोमीटर है। इस चैपाल रंगोली में बबिता शर्मा, केशव शर्मा, देवीदत्त शर्मा, सुभाष शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने मौजूद रहकर धरती माँ को नमन किया।

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सोमवार को डीसी अभिषेक मीणा के साथ लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई की।

हरियाणा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर जन सेवा में अग्रणी – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक रेवाड़ी ने डीसी अभिषेक मीणा के साथ समाधान शिविर में कई जनसुनवाई
प्रदेश सरकार की नीतियों का लाभ उठाने के लिए किया प्रेरित
रेवाड़ी, झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए जनसेवा करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। आमजन की सुनवाई के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर लोगों की शिकायतों के निदान का सशक्त माध्यम बन रहे है। यह बात रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कही। वे सोमवार को रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में लगे समाधान शिविर में उपस्थित अधिकारियों व शिकायत लेकर आये लोगों से संवाद कर रहे थे। विधायक श्री यादव ने डीसी अभिषेक मीणा के साथ समाधान शिविर में आये लोगों की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं के निदान का केंद्र बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को जिला व उपमंडल स्तरीय पर आयोजित समाधान शिविर में अधिकारी जनसमस्याओं का निराकरण करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन से साझा कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी नीतियां आमजन के हित में लागू की जा रही हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में आयोजित समाधान शिविर की सराहना की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सोच है कि हर वर्ग की समस्या को सुना जाए और उनका त्वरित समाधान किया जाए। इसी उद्देश्य से हरियाणा में आयोजित समाधान शिविर आमजन की समस्या के निवारण के लिए अहम साबित हो रहे हैं। आमजन द्वारा शिविर की सराहना की जा रही है क्योंकि उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए एक बेहतर मंच मिला है, जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे मौजूद रहकर उनकी समस्या का निराकरण करते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है कि नागरिकों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान किया जाए। इन समाधान शिविरों के माध्यम से प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि हर नागरिक को सरकारी सेवाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो।
प्रशासनिक स्तर पर सजग हैं विभाग – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में आ रहे हैं और जिला प्रशासन समस्याओं के निदान को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। आमजन की समस्याओं को लेकर जिला के अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत को अधिकारी पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं और साथ में समस्या की वर्तमान स्थिति भी पोर्टल पर अपडेट की जा रही है। समाधान शिविर में अब तक रखी गई ज्यादातर शिकायतों का समाधान किया जा चुका है व जो लंबित हैं उनका भी समाधान जल्द सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने समस्याओं के निर्धारित समय में त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर के दौरान नागरिक परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, और अन्य सरकारी योजनाओं तथा पुलिस विभाग से जुड़े मुद्दे लेकर पहुंचे थे। इस अवसर पर एसपी डा. मयंक, एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह व सीटीएम प्रीति रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।


मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में लोक सेवकों की अहम भूमिका- डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दी सिविल सेवा व राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस की शुभकामनाएं
रेवाड़ी, 21 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में लोक सेवकों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरकार को लोक सेवकों से बहुत अपेक्षाएं और उम्मीदें होती हैं। लोक सेवकों की भागीदारी से ही संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सुशासन संभव है। सिविल सेवकों के माध्यम से सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का संचालन सुचारू रूप से होता है। ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी जनसेवा के रूप में कार्य करें और सरकार की अपेक्षाओं व उम्मीदों पर खरा उतरें। सिविल सेवा दिवस लोक सेवकों को बदलते समय की चुनौतियों के साथ भविष्य के लिए आत्मचिंतन के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि सिविल सेवक प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग होते हैं।
जनसंपर्क विभाग प्रशासन को बनाता है विश्वसनीय और पारदर्शी- डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं व अन्य जानकारियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एक प्रभावी और सशक्त माध्यम है। जनसंपर्क विभाग प्रशासन को अधिक विश्वसनीय और पारदर्शी बनाता है जिससे सुशासन सशक्त बनता है। यह विभाग आम नागरिकों तक तक सही जानकारी पहुंचाकर और उन्हें भ्रामक और फर्जी खबरों से सावधान कर लोकतंत्र की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग सरकार, प्रशासन व जनता के बीच कड़ी का काम करना है।

संविधान में दिए गए सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक अधिकार हासिल करने के लिए शिक्षा जरूरी – प्रताप सिंह जांगिड
रोहतक 21 अप्रैल, अभीतक:- संविधान में दिए गए सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक अधिकार हासिल करने के लिए शिक्षा जरूरी है और शिक्षा ही इंसान की दक्षता समता बढाकर उसे प्रगति के पद पर आगे बढ़ती है। सभ्य जीवन के लिए इंसान का शिक्षित होना जरूरी है। यह बात है रोहतक के सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परिसर में जांगिड़ विद्यार्थी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विद्यार्थी सेमिनार को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत प्राचार्य प्रताप सिंह जांगिड़ ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसा हथियार है, जो जीवन को सुगम बनता है और संसाधनों के सही इस्तेमाल का ज्ञान भी देती है। सेवानिवृत प्राचार्य प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन के साथ मन लगाकर पढ़ने के प्रति प्रेरित किया और जांगिड़ समाज बंधुओं का आह्वान किया िकवे अपने बच्चों को अच्ीे शिक्षा दिलाकर राष्ट्र को अच्छे नागरिक प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाएंे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ प्रवीण कुमार जांगड़ा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया औरा 10वीं और 12वीं कक्षा के बाद किस क्षेत्र में विद्यार्थी आगे बढ़े तथा कहां से इसके लिए ज्ञान हासिल करें। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल वत्स में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए और कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य ऐसी पूंजी हैं जो जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष देवी शंकर जांगड़ा ने जिस उद्देश्य व मिशन के साथ ट्रस्ट का गठन किया गया है, उसे पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि सच्चे मन से बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाकर सफलता के पायदान तक पहुंचाना उनका उद्देश्य है। अपने इस मकसद में ट्रस्ट ईमानदारी से कार्य कर रहा है। मंच संचालन अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनमोहन खंडेलवाल ने किया। खंडेलवाल ने बच्चों की शिक्षा व समाज के संगठित होने पर बल दिया। कार्यक्रम को पिछड़ा वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ने वाले शांता कुमार आर्य ने भी सम्बोधित किया और कहा कि इस प्रकार के सेमिनार बच्चों को सही दिशा देने के लिए जरूरी हैं। सेमिनार का आयोजन करने के लिए उन्होंने ट्रस्ट की सराहना की। ट्रस्ट अध्यक्ष रामेश्वर जांगिड़, वॉइस चैयरमेन हंसराज जांगड़ा, डॉ सुनील कुमार, सैनी शिक्षा समिति के पूर्व प्रधान धर्म सिंह सैनी, जांगिड़ ब्राह्मण महासभा महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष गीता डरोलिया, सुरेश कुमार हिसार ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सतपाल इंदौरिया रोहतक, संतलाल जांगड़ा रोहतक, कैप्टन हजारीलाल जांगड़ा, रवि कुमार सचिव, प्रेम सिंह, राजेंद्र जांगड़ा दिल्ली, ब्रह्म प्रकाश हिसार, महेंद्र सिंह जांगड़ा पूर्व प्रधान हिसार, सूबेदार श्रीराम जांगड़ा गोहाना, वेद प्रकाश जांगड़ा बहादुरगढ़, रमेश जांगड़ा अधिवक्ता सहित अनेक जांगिड़ समाज के गणमाण्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सेमिनार के दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

हरियाणा में स्कूल बैग नीति लागू
बच्चों के गले में लटकी मिली पानी की बोतल तो स्कूल होंगे जिम्मेदार, बस्ते का भी वजन तय
चंडीगढ, 21 अप्रैल, अभीतक:- ’हरियाणा में स्कूल बैग नीति 2020 लागू हो गई है। अब विद्यार्थियों के गले में पानी की बोतल लटकी मिलने या बैग का वजन अधिक होने पर स्कूल जिम्मेदार होंगे। शिक्षा विभाग ने वजन सीमा तय कर दी है पहली कक्षा के लिए 1.5 किलोग्राम और 10वीं के लिए 5 किलोग्राम है। वर्दी के लिए भी किसी विशेष दुकान से खरीदने का दबाव नहीं बनाया जा सकता।’
हरियाणा में लागू हो गई स्कूल बैग नीति
सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल बैग नीति 2020 लागू कर दी गई है। इस नीति के हिसाब से अब कोई स्कूल अपनी मनमानी नहीं कर सकेगा। ऐसे नियम बनाए गए है कि अगर किसी तरह से स्कूल संचालकों ने नियमों की अवहेलना की तो सीधे तौर पर स्कूल ही जिम्मेदार होंगे। अगर विद्यार्थियों के गले पानी की बोतल लटकी मिली या स्कूल बैग का वजन पांच किलोग्राम से अधिक मिला तो सीधे तौर पर स्कूल जिम्मेदार होंगे। यह नियम सभी स्कूलों के लिए एक सम्मान होंगे।’
तय हुआ स्कूल बैग का वजन’
शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के सभी डीईओ व डीईईओ को पांच अप्रैल को पत्र जारी कर नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं। इसमें पांच कैटेगरी में पहली कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक के स्कूल बैग का वजन तय किया गया है, जिसमें पहली व दूसरी कक्षा के लिए डेढ़ किलोग्राम व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पांच किलोग्राम वजन तय किया गया है। ’इतना ही नहीं यूनिफार्म को लेकर भी बात कहीं गई है, जिसमें अगर किसी स्कूल ने वर्दी को लेकर किसी एक दुकान विशेष से खरीदने को लेकर दबाव बनाया तो वह भी नियमों की अवहेलना माना जाएगा। अगर कोई भी स्कूल ऐसा करता पाया गया तो कार्रवाई होना तय है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष तौर पर नजर रखने के आदेश दिए हैं।
इस तरह रहेगा कक्षा के हिसाब से स्कूल बैग का वजन
कक्षा पहली से दूसरी: स्कूल बैग का वजन 1.5 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।
कक्षा तीसरी से पांचवीं: स्कूल बैग का वजन 2 से 3 किलोग्राम तक होना चाहिए।
कक्षा छठी से सातवींरू स्कूल बैग का वजन 4 किलोग्राम तक होना चाहिए।
आठवीं से नौवीं: स्कूल बैग का वजन 4.5 किलो तक होना चाहिए।
कक्षा 10वीं: स्कूल बैग का वजन 5 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार डाटा।
विद्यार्थियों को होती है कई तरह की परेशानियां
’अक्सर देखा जाता है कि विद्यार्थियों के स्कूल बैग में जरूरत से ज्यादा वजन होता है और साथ ही खासकर गर्मियों के समय ठंडे पानी की बोतल गले में लटकी मिलती है। ऐसे में अभिभावक व बच्चे दोनों को काफी परेशानियां होती थी। इसका मुख्य कारण है कि स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव या फिर प्राइवेट किताबें बैगों के अंदर मिल रही थी। जिस कारण बैग का वजन भी काफी अधिक होता था। इस कारण विद्यार्थी कई तरह की बीमारियों से भी शिकार होते है और यहां तक आंखों की कम होती रोशनी या फिर सिर-दर्द की शिकायतें सबसे ज्यादा आती है। अब पांच वर्ष बाद 2020 स्कूल बैग नीति को लागू किया गया है और इस एक्ट को सख्ती से पालना करने के लिए शिक्षा विभाग प्रदेशभर में आदेश जारी किए हैं।’

हिमांशु जाखड़ ने सऊदी अरब में आयोजित अंडर-18 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप- 2025 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- जिले के गांव साल्हावास के लाडले हिमांशु जाखड़ को सऊदी अरब में आयोजित अंडर-18 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप- 2025 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके अद्भुत प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है। यह उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने धाकड़ खेल प्रदर्शन से भारत का परचम लहराते रहेंगे।

पृथ्वी दिवस विश्व के सबसे बड़े धर्मनिरपेक्ष उत्सवों में से एक – मनोज वशिष्ठ’
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- विश्व पृथ्वी दिवस हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करना और पृथ्वी के महत्व को समझना है। पहला पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 1970 को अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन द्वारा मनाया गया जिसे पृथ्वी दिवस का जनक कहा जाता है, जिसमें लगभग 2 करोड़ अमेरिकियों ने सक्रियता के साथ प्रदर्शन किया था।अतः इसी दिन को आधुनिक पर्यावरण आंदोलन की शुरुआत का श्रेय दिया जाता है। पृथ्वी दिवस अब 190 से अधिक देशों में मनाया जाता है, जिससे यह विश्व के सबसे बड़े धर्मनिरपेक्ष उत्सवों में से एक बन गया है। पर्यावरण प्रदूषण की वजह से परेशान होकर, नेल्सन का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को पर्यावरण शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना था। जब कारखानों ने हवा में काले धुएं के ढेर छोड़े। रसायनों को नदियों में बहा दिया गया। लोगों ने इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी, लेकिन ग्रह को और अधिक समर्थन की आवश्यकता थी। वह पहला पृथ्वी दिवस आधुनिक पर्यावरण आंदोलन का उत्प्रेरक बन गया। इसने लुप्तप्राय प्रजाति अधिनियम और स्वच्छ जल अधिनियम सहित आधारभूत संरक्षण कानूनों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। सन 1990 में डेनिस हेस ने इस दिन को विश्व स्तर पर मनाने का प्रस्ताव रखा था।

हर वर्ष पृथ्वी दिवस थीम होता है। इस वर्ष 2025 का थीम है
हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- 22 अप्रैल 2025 को पृथ्वी दिवस की 55वीं वर्षगांठ होगी। दुनिया भर के 192 देशों और एक अरब से अधिक लोगों के इसमें भाग लेने की उम्मीद है, जो सभी क्षेत्रों के लोगों को बेहतर भविष्य के लिए एक साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगा। 55 वर्षों से, पृथ्वी दिवस ने संसार में गंभीर रूप से महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों पर ध्यान देने के लिए लोगों को शिक्षित करने और कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करने में नेतृत्व किया है। हम ग्रह के स्वास्थ्य के लिए वैश्विक अधिवक्ता हैं, जो वायु, महासागरों, मिट्टी, पारिस्थितिक तंत्र, वन्य जीवन और मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा का आह्वान करते हैं। यह प्रतिमान-परिवर्तनकारी बदलाव के लिए उत्प्रेरक है क्योंकि जब व्यक्ति एक सामान्य उद्देश्य के लिए एकजुट होते हैं, तो वे सबसे अधिक जड़ जमाए हुए सिस्टम और उद्योगों पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं। इस पृथ्वी दिवस 2025 पर, आइए हम सभी के लिए एक स्वस्थ, टिकाऊ, समतापूर्ण और समृद्ध भविष्य के निर्माण के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हों।

दुखद खबर
सियाचिन ग्लेशियर में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सिरसा के ग्राम झोपड़ा निवासी नायब सूबेदार बलदेव सिंह जी को मैं नमन करता हूँ। हरियाणा के लाल ने कर्तव्य के पथ पर बलिदान देकर मातृभूमि के प्रति अपनी निष्ठा एवं समर्पण का परिचय दिया है। मैं परमपिता परमात्मा से पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

 
विधायक कुलदीप वत्स ने बादली क्षेत्र के गांवों में जलभराव की समस्या का लिया जायजा, समाधान के लिए दिए निर्देश’’
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- सोमवार को विधायक श्री कुलदीप वत्स ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरेहती, कासनी, समसपुर माजरा, ढाकला, चान्दोल, सुबाना, खुड्डन, छप्पार, न्यौला, बुपनिया, जगरतपुर, गंगड़वा, देशलपुर, लुक्सर, गुभाना में जलभराव की समस्या का स्थलीय निरीक्षण किया। गांवों में जलनिकासी की व्यवस्था की मौजूदा स्थिति का आकलन करते हुए विधायक ने अधिकारियों को शीघ्र प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव से ग्रामीणों को हो रही समस्याएं गंभीर हैं और इनका त्वरित निवारण सरकार की प्राथमिकता है।
वत्स ने ग्रामीणों से भी की बातचीत
विधायक कुलदीप वत्स ने ग्रामीणों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि किसी भी गांव को अनदेखा नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि तकनीकी सर्वे कराकर स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाई जाए। यह दौरा विधायक जी की जनप्रतिबद्धता और क्षेत्र के विकास हेतु उनकी सतत सक्रियता का प्रमाण है।
स्थानीय लोगों की समस्याएं आईं सामने
कई स्थानों पर जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे फसलें खराब हो रही हैं और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कुछ इलाकों में फिरनियों और गलियों में भी जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
अपने हल्के में बढ़ रही लगातार वत्स की सक्रियता
विधायक कुलदीप वत्स ने स्पष्ट कहा कि वह किसी भी सूरत में अपने क्षेत्र की जनता को परेशान नहीं होने देंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जलभराव से संबंधित हर समस्या की पहचान कर, तकनीकी सर्वे करवाया जाए और जरूरत पड़ने पर नई ड्रेनेज प्रणाली विकसित की जाए।
इस विषय पर सामने आया विभागीय अधिकारियों की प्रतिक्रिया’
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी और प्राथमिकता के आधार पर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में पुराने नालों की सफाई और चैड़ीकरण की आवश्यकता है, जिस पर काम शीघ्र शुरू होगा।

एसडीएम बादली कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।

फसल अवशेष जलाना कानूनन अपराध, फसल अवशेष प्रबंधन तकनीकों को अपनाएं किसान – एसडीएम
अधिकारियों को निर्देश: फील्ड में रहें सक्रिय, खेतों में आग लगने की सूचना मिलते ही त्वरित एक्शन लें
बादली, 21 अप्रैल, अभीतक:-एसडीएम सतीश यादव ने खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ गेहूं की कटाई के बाद खेतों में फसल अवशेष जलाने की रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, फायर ब्रिगेड तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में लगातार सतर्कता बनाए रखें और किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिए जागरूक करें।एसडीएम ने कहा कि खेतों में गेहूं की फसल के फाने (अवशेष) जलाना न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत यह दंडनीय अपराध भी है। यदि किसी खेत में आग लगने की सूचना मिलती है तो तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करें और दोषी व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। एसडीएम ने बताया कि फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए गांव व ब्लॉक स्तर पर निगरानी टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें खेतों पर निगरानी रख रही हैं और पंचायत प्रतिनिधियों, नंबरदारों तथा किसानों के माध्यम से जन-जागरूकता का कार्य भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कई बार एक खेत में लगाई गई आग आस-पास के खेतों तक फैल जाती है और खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचाती है। ऐसी स्थिति में किसान को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है, जिसे रोका जाना बेहद जरूरी है।
जागरूकता से ही समाधान: किसान अपनाएं वैज्ञानिक उपाय
एसडीएम ने कहा कि किसान अवशेष प्रबंधन के लिए आधुनिक यंत्रों का उपयोग करें। इससे न केवल आगजनी की घटनाएं रुकेंगी बल्कि मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहेगी और जैविक गुणवत्ता को नुकसान नहीं होगा।
112 पर दें सूचना, होगी त्वरित कार्रवाई
उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी क्षेत्र में फसल अवशेष जलते हुए देखें तो तत्काल डायल 112 पर सूचना दें या नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी को सूचित करें, ताकि समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके और पर्यावरण को हानि से बचाया जा सके।

राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य नवाचार, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, निर्यात व उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इस वर्ष कुल 44 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें विनिर्माण, सेवा, विशेष श्रेणियों और संस्थागत समर्थन से जुड़ी श्रेणियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है और एक उद्यमी एक से अधिक श्रेणियों में आवेदन कर सकता है। पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 1 से 3 लाख रुपये तक की नकद राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है और यह पुरस्कार उनके नवाचार व योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन देने का माध्यम हैं। इच्छुक उद्यमी पोर्टल (ीजजचेरूध्ध्कंेीइवंतकण्उेउमण्हवअण्पदध्दंध्म्दजऋछ।ऋ।कउपदध्म्दजऋछ।ऋम्दजण्ंेचÛ) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

समाधान शिविर में डीसी ने सुनी समस्याएं, कई समस्याओं का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान
समाधान शिविर जन सुनवाई का प्रभावी मंच, विभागों की सामूहिक भागीदारी से समस्याओं का हो रहा निदानः डीसी
वेस्ट वाटर गली में छोड़ने के मामले में नोटिस देने के निर्देश
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को जिला स्तरीय समाधान में नागरिकों की शिकायतें सुनी। इस दौरान विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे व नागरिकों की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना गया। शिविर में 14 शिकायतें दर्ज हुई जिनका तत्परता से समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। डीसी ने आयुष्मान भारत व पेंशन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाते हुए नागरिकों को राहत दी। समाधान शिविर के दौरान वार्ड नंबर 4 की एक कॉलोनी में कुछ घरों द्वारा सड़क पर गंदा पानी छोड़ने के मामले में संज्ञान लेते हुए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं नगर परिषद के अधिकारियों को त्वरित एक्शन लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खुले में सड़क पर गंदा पानी छोड़ना गलत है व संबंधित आवास मालिकों को सीवरेज कनेक्शन लेते हुए अपनी घर के ग्रे वॉटर (डिस्पोजल पानी) को निर्धारित प्रक्रिया से कनेक्शन लेते हुए सीवरेज पाइप लाइन से जोड़ना जरूरी है। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलोनी में जो भी खुले में घरों के वेस्ट पानी को छोड़ रहे हैं उन्हें नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई की जाए। समाधान शिविर में दो व्यक्तियों द्वारा आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाने के लिए उपायुक्त के समक्ष शिकायत दी गई। इस मामले में सीएमओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवाए। इसके अलावा कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान सुनिश्चित किया गया।
समाधान शिविर अहम कदम, जिला प्रशासन गंभीर
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर का आयोजन प्रदेश की महत्वपूर्ण पहल है जिससे एक ही छत के नीचे सभी अधिकारी मौजूद रहते हैं और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में विभागों की सामूहिक भागीदारी से समाधान प्रभावी व त्वरित होते हैं।
ये अधिकारी रहे मौजूद
समाधान शिविर में डीसीपी लोगेश कुमार पी, सीटीएम रविंद्र मलिक, एसडीएम रविंद्र यादव, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपी निशा तंवर, सीएमओ डॉ जयमाला, एलडीएम विजय, डीएसडब्ल्यू वीरेंद्र यादव सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

 

पद का दुरुपयोग करने पर आसंडा सरपंच को डीसी ने किया निलंबित
निलंबित सरपंच के खिलाफ एसडीएम बहादुरगढ़ करेंगे जांच
बहादुरगढ़, 21 अप्रैल, अभीतक:- उपायुक्त प्रदीप दहिया ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 51(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बहादुरगढ़ ब्लॉक के गांव आसंडा के सरपंच को निलंबित कर दिया है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बहादुरगढ़ की रिपोर्ट से आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। निलंबन आदेशों के अनुसार सरपंच पर पुलिस चैकी माण्डौठी में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज है जो नैतिक अधमता की श्रेणी में आता है व सरपंच पद के दुरुपयोग करने के भी आरोप है। इस मामले में उपायुक्त द्वारा जांच के आदेश भी दिए गए हैं व बहादुरगढ़ एसडीएम को नियमित जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेशों के अनुसार पद से निलंबित सरपंच ग्राम पंचायत की किसी भी कार्यवाही में भाग नहीं ले सकता व पंचायत की चलध्अचल संपत्ति जो भी निलंबित सरपंच के नियंत्रण में है उसे हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार तुरंत प्रभाव से बहुमत रखने वाले पंच को सौंपने के आदेश दिए गए हैं।

बहादुरगढ़ में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (22 अप्रैल को)
बहादुरगढ़, 21 अप्रैल, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (22 अप्रैल, मंगलवार को) कार्यकारी अभियंता, प्रवर्तन परिमंडल, यूएचबीवीएन बहादुरगढ़ के कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतों का निदान किया जाएगा। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान सिटी-1 सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सिटी-प्प् सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सब-अर्बन सब-डिवीजन बहादुरगढ़, लाइन पार सब-डिवीजन बहादुरगढ़ एवं सब-डिवीजन बूपनिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं (बिजली चोरी को छोड़कर) पर सुनवाई होगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन, कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन डिवीजन बहादुरगढ़ करेंगे। उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाएगा और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता के निर्णय से असंतुष्ट रहता है, तो वह अपनी शिकायत को चेयरमैन के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। इससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक अदालती प्रक्रियाओं से बचने में सहायता मिलेगी और उनकी समस्याओं का शीघ्र निवारण हो सकेगा।

मातृशक्ति उद्यमिता योजना से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर – उपायुक्त
झज्जर में 40 महिलाओं को मिलेगा 5 लाख रुपये तक का ऋण, आवेदन शुरू
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा ष्मातृशक्ति उद्यमिता योजनाष् चलाई जा रही है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों के लिए बैंकों के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का ऋण दिलवाया जा रहा है। यह योजना हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से संचालित की जा रही है। डीसी ने बताया कि वर्ष 2025-2026 के लिए झज्जर जिले में 40 लाभार्थी मामलों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना का उद्देश्य उन महिलाओं को मुख्यधारा में लाना है, जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम है और जो हरियाणा की स्थायी निवासी हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो व आवेदन डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। योजना के तहत समय पर ऋण की किस्त चुकाने पर 3 वर्षों तक 7ः ब्याज अनुदान की सुविधा दी जाएगी। डीसी ने बताया कि इस योजना में डेयरी, टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, बुटीक, ई-रिक्शा, फूड स्टॉल, पापड़-अचार बनाना, बर्तन बनाना, टिफिन सर्विस, टैक्सी सेवा जैसी अनेक गतिविधियों को शामिल किया गया है। डीसी ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं और अपने परिवार तथा समाज के आर्थिक विकास में भागीदार बनें।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदन पत्र, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो), अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो)
जानकारी के लिए यहां करे संपर्क
इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक महिलाएं हरियाणा महिला विकास निगम, झज्जर (पतारू कोठी नंबर 612, पुराना बस स्टैंड के पास) में संपर्क कर सकती हैं। या फिर फोन नंबर 01251-299560 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

झज्जर के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की होगी सुनवाई आज (22 अप्रैल मंगलवार को)
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (22 अप्रैल मंगलवार को)
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (21अप्रैल मंगलवार को) आयोजित की जाएगी। यह बैठक बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ऑप्रेशन डिवीजन झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करता है।

साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध गांव सुबाना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान जारी
झज्जर, 21 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में और जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) विशाल के आदेशानुसार गांव सुबाना में एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाएं दृ साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध जागरूकता एवं विधिक सहायता” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे से सतर्क करना तथा पीड़ितों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में साइबर अपराध शाखा और बैंकिंग विशेषज्ञों ने भाग लेकर ग्रामीणों को ओटीपी फ्रॉड, फिशिंग, वेबसाइट फ्रॉड, लिंक शेयरिंग, फर्जी कॉल और ऑनलाइन ठगी जैसे साइबर अपराधों की पहचान, उनके तरीके और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि किस प्रकार से अपराधी आम नागरिकों को भ्रमित कर उनके बैंक खातों तक पहुंच बनाते हैं। उन्होंने बताया कि सतर्कता, सही जानकारी और तकनीकी जागरूकता के माध्यम से इन अपराधों से खुद को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस पूरे माह जिले के विभिन्न स्थानों पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग साइबर धोखाधड़ी की तकनीकों और बचाव के उपायों को समझ सकें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध आज के दौर की गंभीर चुनौती है और इससे निपटने के लिए नागरिकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर अपनी गोपनीय जानकारी साझा न करें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर तुरंत संबंधित थाने या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।

हरियाणा में स्टेज 3 और 4 के कैंसर पीड़ितों को मिल रही मासिक पेंशन- डीसी
सभी आयु वर्ग के स्टेज 3 और 4 के कैंसर पीड़ितों को दिया जा रहा है योजना का लाभ
पेंशन राशि सीधे बैंक खातों में पीएफएमएस के जरिए की जाएगी स्थानांतरित
सरकार की योजना का लाभ उठाएं जिला के कैंसर पीड़ित मरीज – अभिषेक मीणा
रेवाड़ी, 21 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सरकार की ओर से स्टेज 3 व 4 के सभी आयु वर्ग के कैंसर पीड़ितों को मासिक पेंशन उपलब्ध करवाई जा रही है। यह सहायता उन कैंसर मरीजों को दी जा रही है जिनके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपए तक है। इससे प्रदेश के कैंसर पीड़ितों को मदद मिलेगी। सरकार के निर्णय के अनुसार यदि कैंसर पीड़ित मरीज किसी अन्य प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन या वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ ले रहा है तो उसे भी अतिरिक्त रूप से मासिक पेंशन मिलेगी। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पेंशन सीधे बैंक खातों में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन व्यवस्था (पीएफएमएस) के जरिये स्थानांतरित की जाएगी। इस योजना के लाभ के लिए परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई वार्षिक आय के तथ्यों से मिलान किया जाएगा। सिविल सर्जन कार्यालय की कमेटी द्वारा सत्यापित दस्तावेजों को सरल केंद्र के माध्यम से अपलोड करना होगा। आवेदक को राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, टेलीफोन, पानी, बिजली या अन्य उपयोगिता वाले बिल, जिसमें घर का पता अंकित हो या भू-रिकॉर्ड के दस्तावेज, परिवार पहचान पत्र को सरल केंद्र में साथ लाना होगा। आशा वर्कर, एएनएम मरीज के जीवित होने के प्रमाण पत्र को सत्यापित करेगी जिसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रति हस्ताक्षर किया जाएगा। इसके बाद कैंसर पीडित मरीज की पेंशन शुरू हो जाएगी। उन्होंने जिला के कैंसर की स्टेज तीन व चार से पीडित मरीजों से सरकार की इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
डीसी ने बताया कि योजना के तहत भारत का नागरिक और समय-समय पर जारी सरकारी निर्देशों के अनुसार हरियाणा का वास्तविक निवासी, आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र (पीपीपी)- पारिवारिक आईडी होनी चाहिए, स्टेज तीन व चार के सभी कैंसर पीडित इस योजना के तहत पात्र होंगे, ऐसे रोगी जिनके परिवार की आय अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की राशि को छोडकर प्रति वर्ष 3 लाख रुपये से कम है, योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।
आवेदन करने की प्रक्रिया
डीसी ने बताया कि आवेदक को सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ सरल पोर्टल यानी ीजजचेरूध्ध्ेंतंसींतलंदं.हवअ.पदध् पर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन जिला सिविल सर्जन को भेजा जाएगा। सिविल सर्जन आवेदक की स्वास्थ्य स्थिति की जांच और सत्यापन करेगा यानी आवेदक कैंसर के तीसरे और चैथे चरण का रोगी है या नहीं? यदि आवेदक कैंसर के तीसरे और चैथे चरण का रोगी नहीं पाया जाता है तो सिविल सर्जन अपने निष्कर्ष देकर आवेदन को खारिज कर देगा। यदि आवेदक तीसरे और चैथे चरण का कैंसर का रोगी है तो सिविल सर्जन आवेदन प्राप्त होने पर आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित डीएसडब्ल्यूओ को आवेदन अग्रेषित करेगा। सिविल सर्जन द्वारा सत्यापन के बाद संबंधित डीएसडब्ल्यूओ अपने स्तर पर पीपीपी के माध्यम से डेटा की जांच करेगा। संबंधित डीएसडब्ल्यूओ सरल हरियाणा विभाग के पोर्टल पर लाभार्थी के पक्ष में स्टेज तीन और चार कैंसर रोगियों के लिए वित्तीय सहायता ऑनलाइन स्वीकृत करेगा और विशिष्ट पेंशन पहचान संख्या तैयार करके लाभार्थी को प्रदान की जाएगी।
योजना से संबंधित अन्य नियम एवं शर्तें
डीसी ने बताया कि कैंसर पीड़ितों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित वृद्धावस्था सम्मान भत्ते के समतुल्य होगी तथा पात्र चरण तीन व चार कैंसर रोगियों के बैंक खाते में मासिक आधार पर पीएफएमएस के माध्यम से सीधे हस्तांतरित की जाएगी। लाभार्थी (चरण तीन व चार कैंसर रोगी) को तब तक वित्तीय सहायता मिलती रहेगी जब तक रोगी जीवित है तथा कैंसर के चरण तीन व चार से पीड़ित है।
इन स्थितियों में तुरंत रोक दी जाएगी मासिक वित्तीय सहायता
क) यदि कोई लाभार्थी योजना की पात्रता मानदंडों के किसी भी नियम व शर्त का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है।
ख) यदि किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि पेंशन लाभार्थी द्वारा दी गई किसी गलती या गलत या अपूर्ण जानकारी के कारण स्वीकृत की गई थी या जिस स्थितिध्परिस्थिति के लिए सहायता दी गई थी, वह अब मौजूद नहीं है।
ग) लाभार्थी की मृत्यु होने पर।
घ) यदि रोगी कैंसर से ठीक हो जाता है। संबंधित सिविल सर्जन रोगी के ठीक होने या न होने की पुष्टि करने के बाद हर साल कैंसर प्रमाण पत्र की पुष्टि करेगा।
योजना का गलत तरीके से लाभ लेने पर 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ की जाएगी रिकवरी
डीसी ने बताया कि यदि आवेदक द्वारा अपने आवेदन पत्र में दी गई गलत जानकारी के आधार पर वित्तीय सहायता स्वीकृत करवाई गई है या मासिक वित्तीय सहायता रोकने के पैरा में उल्लिखित किसी अन्य कारण से सहायता रोक दी गई है, तो जिला समाज कल्याण अधिकारी को ऐसे व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से निकाली गई राशि को 12 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज सहित वसूलने का अधिकार होगा। ऐसे व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्य (जैसे पति, पुत्र आदि) से या हरियाणा भूमि राजस्व अधिनियम के तहत भूमि राजस्व के बकाया के रूप में वसूली की जा सकती है।

 

बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
बाल श्रम मुक्त अभियान के तहत आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
रेवाड़ी, 21 अप्रैल, अभीतक:- राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंचकूला व जिला बाल संरक्षण इकाई रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में बाल श्रम मुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत स्थानीय स्कूल हिन्दू हाई व सतीश पब्लिक स्कूल के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को बाल श्रम के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने इस अवसर पर बाल श्रम के विरुद्ध बाल श्रम बचपन को बचाने की मुहिम के तहत जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने बच्चों के अधिकारों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि डर और गरीबी की वजह से बच्चे अत्याचार की शिकायत नहीं कर पाते। उन्होंने बताया कि बच्चों से जबरन काम करवाना, चाहे घर में हो या किसी दुकान, फैक्ट्री या खेत में, बचपन काम करने के लिए नहीं होता, यह एक प्रकार की हिंसा है। उन्होंने बताया कि बच्चों को खेल, पढ़ाई और एक सुरक्षित भविष्य का अधिकार देना चाहिए। रैली के माध्यम से बच्चों ने हाथों में पोस्टर लेकर नारे लगाए- बचपन को मत छीनों-हमें स्कूल चाहिए-काम नहीं और छोटे हाथों में औजार नहीं- किताबें होनी चाहिए। इन नारों ने पूरे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश फैलाया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी कमलेश व सुमन बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा कुसुमलता शर्मा, सदस्य उषा रूस्तगी सदस्य, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव, बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा सहित शिक्षा विभाग से शिक्षक तुषार व जिला बाल संरक्षण इकाई से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सिक्योर योर डिजिटल वल्र्ड अभियान के तहत साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ विद्यार्थियों को किया जागरूक
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोडिया कमालपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन
रेवाड़ी, 21 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा के मार्गदर्शन में साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा सोमवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोडिया कमालपुर में सिक्योर योर डिजिटल वल्र्ड अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चीफ ज्यूडिशरी मजिस्ट्रेट कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा उपस्थित रहे। प्रिंसिपल हरि प्रकाश यादव द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस जागरूकता शिविर में अमित वर्मा ने बताया कि साइबर फ्रॉड का मतलब है किसी व्यक्ति या व्यवसाय को ऑनलाइन माध्यमों से धोखा देना या नुकसान पहुंचाना। यह एक व्यापक शब्द है जो साइबर अपराधों की कई प्रकार की गतिविधियों को शामिल करता है, जैसे कि हैकिंग, फिशिंग, पहचान की चोरी, और अन्य प्रकार की धोखाधड़ी जो इंटरनेट या कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से की जाती है। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए हमें सावधानियां बरतनी चाहिए।
इसके अलावा सीजेएम अमित वर्मा ने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके भी फ्री कानूनी सहायता ली जा सकती है। साइबर थाना रेवाड़ी एएसआई इकबाल ने बताया की अनचाहे लिंक से भेजे हुए ईमेल के लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध वेबसाइट पर जानकारी नहीं भरे नवीनतम सुरक्षा पेज और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें सोशल मीडिया पर अपना निजी विवरण साझा ना करें तथा कोई भी साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत पुलिस या साइबर अपराध विभाग में शिकायत दर्ज करें। इसके अलावा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी सहायता ली जा सकती है। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक से राजेश ने बताया की ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें और उन्हें नियमित रूप से बदलते रहे तथा अपने पासवर्ड की जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें। इस मौके पर लीगल लिटरेसी सेल के इंचार्ज प्रदीप, पैनल एडवोकेट मीनाक्षी कुमारी तथा अन्य अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

डीसी अभिषेक मीणा ने जिमखाना क्लब का किया निरीक्षण, मैनेजमेंट कमेटी सदस्यों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रेवाड़ी, 21 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने सोमवार को शहर के सेक्टर-4 स्थित जिमखाना क्लब का निरीक्षण किया तथा जिमखाना क्लब मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने बैठक में मैनेजमेंट कमेटी सदस्यों को पार्किंग, जिम के लिए आधुनिक उपकरणों के लिए टेंडर, नकारा सामान की नीलामी आदि के निर्देश दिए। उन्होंने जिम खाना क्लब के मेम्बरशिप सदस्यों से बकाया राशि वसूल करने को भी कहा। उन्होंने बताया कि जिम खाना क्लब मेम्बरशिप की सालाना फीस 2500 रुपये रखी ही गई है इस फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने नए सदस्यों को जोड़ने व जिमखाना क्लब में खेल, स्वीमिंग पूल आदि की सुविधाओं को सुधारने को कहा। उन्होंने जिम खाना क्लब में एक और सुरक्षा कर्मी रखने के आदेश भी दिए। उन्होंने यहां रेगुलर मैनेजर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिम खाना क्लब में इनडोर गेम की सुविधाएं भी मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि जिमखाना क्लब शहर के बीच में है, लोगों के लिए शहर में शादियां एवं किटी पार्टियां करने के लिए एक शानदार परिसर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि क्लब में रेस्टोरेंट, लॉन, कॉमन रूम की सुविधा के साथ-साथ स्वीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। बैठक में एसपी डा. मयंक, एडीसी अनुपमा अंजलि, ईओ एचएसवीपी दीपक घनघस, एचएसवीपी कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिमखाना क्लब का निरीक्षण करते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

 

 

शिक्षा में सुधार के लिए हर संभव किए जाएं प्रयास-एसडीएम सुरेन्द्र सिंह
एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने राजकीय वरिष्ठड्ढ माध्यमिक विद्यालय भाड़ावास का किया औचक निरीक्षण
रेवाड़ी, 21 अप्रैल, अभीतक:-एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाड़ावास का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने अध्यापकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि छात्र एक बेहतर शिक्षण वातावरण में अध्ययन कर सकें। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि छात्रों के पढ़ाई का स्तर ऊंचा करने के लिए बच्चों के साथ कड़ी मेहनत करें। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को यह भी आश्वासन दिया कि आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान स्कूलों में सफाई व्यवस्था, पीने के पानी, शौचालयों व अन्य व्यवस्थाओं की जांच की और अध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय का हाजिरी रजिस्टर चेक किया और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने कक्षा में शिक्षकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक स्थिति को परखा। इस दौरान विद्यालयों में चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और विद्यालयों में बिखरे सामान व परिसर की साफ सफाई भी करवाई।
एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाड़ावास का औचक निरीक्षण करते हुए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *