एचडी स्कूल की पूर्व छात्रा नैन्सी ने सीए फाउंडेशन द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर स्कूल, व पूरे क्षेत्र की कीर्ति को उज्ज्वला किया
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- एचडी स्कूल की उपलब्धियों के पुष्प्गुच्छ में एक नया सुवासित पुष्प लगाते हुए विद्यालय की पूर्व छात्रा, बिरोहड़ निवासी श्री सुरेश कुमार एवं सविता के सपनों को अमली जामा पहनाने वाली लाडो नैन्सी ने सीए फाउंडेशन द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर अपने स्कूल, माता-पिता एवं पूरे क्षेत्र की कीर्ति को उज्ज्वला किया। बतौर नैन्सी ने परीक्षा पास करने में स्कूल के अनुभवी शिक्षकों के टिप्स मील के पत्थर सिद्ध हुए। नैन्सी ने कक्षा-कक्ष शिक्षण को प्राथमिकता देने की बात करते हुए अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन की छात्र हितैषी नीतियों, अध्यापकों का मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग को दिया। नैन्सी का लक्ष्य वाणिज्य क्षेत्र में नए मुकाम हासिल कर माता-पिता का नाम साकार करना है। नैन्सी शुरु से पढ़ाई में अच्छी रही है। नैन्सी की छोटी बहन भी बारहवीं कक्षा में आर्टस की छात्रा है। वह भी अपने बड़े सपने संजोए रखकर पढ़ाई कर रही है। विद्यालय परिवार की ओर से नैन्सी व उसके माता-पिता को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। स्कूल मैनेजमेंट बलराज फौगाट, बलजीत नेहरा, रमेश गुलिया, सुरेन्द्र फौगाट ने भी इस सफलता पर अध्यापकों, अभिभावकों एवं नैन्सी को बधाई दी।
एल. ए. स्कूल झज्जर में विश्व पुस्तक दिवस (बुक -डे) मनाया गया
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़,झज्जर में विश्व पुस्तक दिवस (बुक -डे) मनाया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों को बुक -डे की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की। स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने लाइब्रेरीयन अशोक पवार को साथ में लेकर स्कूल प्रांगण में बच्चों को राइटिंग, मोरल वेल्यू, पेंटिंग बुक डिस्ट्रीब्यूट की। प्राइमरी विंग एचऑडी पुष्पा यादव के नेतृत्व में बच्चों ने ये बुक प्राप्त की। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने मिलकर बच्चों को किताबें पढ़ने व उनकी रक्षा का संकल्प दिलवाया। एचऑडी रविंद्र लोहचब व पिंकी अहलावत ने पुस्तक दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को पढ़ने व किताबों से जुड़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, म्यूजिक टीचर जितेंद्र, डीपीई अमित लोहचब व संजीत सांगवान उपस्थिति रहे।
छारा टोल पर मोटरसाइकिल पर सवार बुजुर्ग और दो बच्चों की हुई मौत
बुजुर्ग भीम सिंह और उसके दोहतों की हुई मौत
छारा सांपला रोड पर टोल से कुछ दूरी पर हुआ हादसा
ईंटो से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर
मुख्य सड़क के फ्लाईओवर से रोंग साइड जाने के लिए सर्विस लेन में मोड़ दिया था ट्रैक्टर
हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक हुआ फरार
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- छारा टोल पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग और उसके दो दोहतों की मौत हो गयी। यहां ईटों से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा झज्जर सांपला मार्ग पर छारा टोल प्लाजा के पास हुआ। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। मृतकों की पहचान छारा गांव निवासी 60 वर्षीय भीम सिंह और उसके दो दोहतों टिंकू और हन्नी के रूप में हुई है। मृतकों के परिजन राजेंद्र ने बताया कि उनका भाई भीम सिंह जो भारतीय सेना से सिपाही के पद से रिटायर हुआ था। वह दोपहर के 3.30 बजे अपने दो दोहतों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सापला की तरफ जा रहा था। जब वह झज्जर सापला मार्ग पर छारा टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो ईंटों से भरे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही बुजुर्ग और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया। राजेंद्र ने बताया कि उनकी भतीजी रीना की शादी जसराना गांव के रहने वाले प्रदीप के साथ हुई थी। प्रदीप और रीना का आपस में विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसके दोनों बच्चे छारा गांव में अपने नाना के घर रह रहे थे और वह यहीं रहकर पढ़ाई करते थे। इस हादसे से एक तरफ जहां रीना के दोनों बच्चे भगवान ने उसे छीन लिए हैं। तो वही पिता का साया भी उसके सर से उठ गया है। वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर फरार ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है। तीनों के शवों का कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
साहिल काकराण ने लिखा शानदार सफलता का अध्याय
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- साहिल काकराण पुत्र राजेश कुमार एवं चन्द्रावती गांव नौगांवा झज्जर हाल आबाद नियर शिव मन्दिर सुभाष नगर झज्जर निवासी ने शानदार सफलता का अध्याय लिखा है। इसके पिता शिक्षा विभाग में मास्टर जीएसएसएस मातनहेल व माता कला अध्यापक खुडन में लगी हुई है। साहिल के दादा सेवानिवृत मुख्य अध्यापक श्री धर्मसिह व दादी ग्रहणी सन्तरा देवी ग्रहणी हैं। ताऊ श्री अनिल कुमार व ताई ईश्लेष देवी पीटीआई हैं। जबकि चाचा वरिष्ट अधिवक्ता (ैमदपवत ।कअवबंजम) श्री प्रदीप काकराण एवम् चाची सुनीता देवी भी जिला न्यायालय झज्जर में अधिवक्ता हैं। साहिल अपनी चाची सुनीता देवी का बहुत ही लाडला है। साहिल की शिक्षा सबसे पहले राजकीय उच्च विद्यालय नौगांवा में हुई, जहां पिता मास्टर व दादा हेडमास्टर दोनांे कार्यरत थे। इसके बाद इसने 10वीं एवम् 12वीं अच्छे नम्बर से डीपीएस से दसवी में 94 प्रतिशत एवं 12वी में 92 प्रतिशत के साथ की। इसने नीट की परिक्षा साल 2020 में पुरे भारत वर्ष में अच्छे अंक लेकर 176 वां रैंक हासिल किया और उसका दाखिला एआईआईएमएस रिषीकेश में हुआ और बाद में इसने एएफएमसी पुणे में भी इसका दाखिला हो गया तो इसने डठठै ।प्प्ड। त्प्ैभ्प्ज्ञम्ैभ् की बजाये ।थ्डब् च्न्छम् से डठठै देश सेवा के लिए लिया। इन्होंने अप्रैल 2025 में अपनी डठठै पास की और आज बतौर स्पमनजमदंदज का पद भार कैन्ट अम्बाला में ग्रहण किया। खुशी की बात है कि साहिल का पद ग्रहण आज उसके जन्मदिन (22.04.2002) के दिन ही हुआ। साहिल का बडा भाई रजनीश भी ड.ज्म्ब्भ् करके ब्पअपस ैमतअपबम की तैयारी कर रहा है और उसके चाचा की लडकी शुभम भी उसके जैसी बनना चाहती है और डठठै के लिए तैयार कर रही है और ब्वनेपद भाई लक्षित भी अपने भाई की तरह डाक्टर बनना चाहता है। दादा, दादी, ताऊ, ताई, चाचा, चाची, भाई, नाना, नानी, मामा, मामी, एवम् ग्राम वासी छोटे दादा: श्री औमप्रकाश, श्री राजबीर दहिया त्मजक. च्तपदबपचंस, जोगेन्द्र सिह नूनवाल च्तपदबपचंस रतिन्द्र ठम्व् सुरेशपाल च्तपदबपचंस राजरुप जाखड पुर्व ठम्व् ने शानदार सफलता पर खुशी जताई है।
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण – सांसद धर्मबीर सिंह
बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाला कोई आतंकी नहीं बचेगा – धर्मबीर सिंह
लोकसभा सांसद चै. धर्मबीर सिंह ने अपने निवास पर सुनी लोगों की समस्याएं
भिवानी, 23 अप्रैल, अभीतक:- भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चै. धर्मबीर सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दुःख की घड़ी में उनकी व सरकार की संवेदना शोक संतप्त परिजनों के साथ है तथा वे विश्वास दिलाते है कि इस आतंकी हमले का सरकार मुंह तोड़ जवाब देंगी तथा पीडित परिवार के साथ न्याय करने का काम करेंगी। सांसद चै. धर्मबीर सिंह बुधवार को अपने निवास पर जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान अनेक लोगों ने उनके समक्ष बिजली, पानी, सीवरेज, सडक सहित विभिन्न समस्याएं रखी। जिनका सांसद ने जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैयाएं करवाने के लिए कृत संकल्पित है। वही पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि आतंकी हमले की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही छोडकर दिल्ली पहुंचे तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक इस हमले व आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाला कोई भी आतंकी नहीं बचेगा, क्योंकि केंद्री की मोदी सरकार अपराध के सख्त खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह हमला ना केवल निर्दोष पर्यटकों के जीवन पर हमला है, बल्कि कश्मीर में शांति व सामान्य स्थिति की कोशिशों पर भी एक गंभीर चुनौती है।
यूपीएससी 2024 का रिजल्ट घोषितर : बहादुरगढ़ के आदित्य विक्रम अग्रवाल ने हासिल की 9वीं रैंक, शहर में खुशी की लहर
बहादुरगढ़, 23 अप्रैल, अभीतक:- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर के वार्ड 26 निवासी आदित्य विक्रम अग्रवाल ने पूरे देश में 9वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। इस शानदार उपलब्धि ने न केवल आदित्य के परिवार, बल्कि पूरे बहादुरगढ़ शहर को गौरवान्वित किया है। आदित्य, जो अपनी मेहनत और लगन के लिए जाने जाते हैं, ने इस कठिन परीक्षा की तैयारी के लिए वर्षों तक अथक परिश्रम किया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, आदित्य ने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था और हमेशा से ही प्रशासनिक सेवाओं में देश की सेवा करने का सपना देखा था। उनकी इस उपलब्धि ने शहर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का काम किया है। इस अवसर पर वार्ड 26 के पार्षद बलराम दलाल (मिंटू) ने वार्ड के बुजुर्गों और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर आदित्य के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया। आदित्य को मिठाई खिलाकर और गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी गई। पार्षद बलराम दलाल ने कहा, आदित्य ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे बहादुरगढ़ का नाम रोशन किया है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने की पहलगाम आंतकी हमले की कड़ी निंदा
निर्दोष नागरिकों की हत्या कायराना कृत्य : गुलशन डंग
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों के खिलाफ एक कायराना कृत्य है, बल्कि मानवता के खिलाफ है, देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुँचाने का प्रयास भी है। इस प्रकार के कायराना हमले हमें भयभीत नहीं कर सकते, बल्कि यह हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं कि हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े रहेंगे। इस क्रूर हमले में जिन निर्दोष नागरिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी, हम उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। शोकाकुल परिवारों के दुःख में हम बराबर के सहभागी हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा तथा सहायता उपलब्ध कराई जाए। गुलशन डंग ने कहा कि यह हमला दर्शाता है कि आतंक के पीछे छिपे चेहरे अब भी सक्रिय हैं और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देने का दुस्साहस कर रहे हैं। लेकिन हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि ऐसे हमलों से भारत की आत्मा को कभी पराजित नहीं किया जा सकता। हमारी सुरक्षा एजेंसियां, सेना तथा पुलिस बल पूरी तरह सतर्क हैं और ऐसे हर षड्यंत्र को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। हम केंद्र और राज्य सरकार से यह भी आग्रह करते हैं कि हमले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, दोषियों की शीघ्र पहचान कर इस कुकर्त्य का बदला लिया जाए ताकि देश के दुश्मन भविष्य में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का कभी भी दुस्साहस न कर पाएं। इस कठिन समय में हम देशवासियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील करते हैं। हमें आतंक के खिलाफ एकता, सहिष्णुता और दृढ़ता के साथ खड़ा होना होगा। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन निर्दोष लोगों को जिन्होंने इस नृशंस हमले में अपने प्राण गँवाए हैं, हम उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
झज्जर स्थित संवाद भवन में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट।
जैव विविधता प्रबंधन समितियों का गठन बेहद जरूरी – सीईओ
झज्जर स्थित संवाद भवन में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में बुधवार को हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन रणदीप सिंह जौहर एवं सदस्य सचिव अतुल जे. सिरिस्कर के मार्गदर्शन में जैव विविधता प्रबंधन समितियों (बीएमसी) के पुनर्गठन के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट ने कहा जैव विविधता संरक्षण के साथ-साथ जैव विविधता अधिनियम-2002 के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए,इसके लिए जैव विविधता प्रबंधन समितियों का गठन बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्राम सचिवों से जिले में जल्द से जल्द जैव विविधता प्रबंधन समितियां बनाने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने तथा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता व पानी बचाने का संदेश भी दिया। इस बीच हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड झज्जर के जिला समन्वयक आशीष कादियान ने जैव विविधता, इसके प्रकार, स्थिति, महत्व, खतरे और संरक्षण, जैव विविधता प्रबंधन समिति, उनके कार्य, शक्तियां और कर्तव्य, जैव विविधता अधिनियम 2002 और जैव विविधता नियम 2004 के अन्य पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बीडीपीओ उमेद सिंह, राहुल मेहरा, बीडीपीओ साल्हावास, अशोक कुमार एसईपीओ के अलावा जिले के सभी सात खंडों ग्राम सचिव तथा पंचायत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
आईटीआई झज्जर एट गुढा में अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेले में 54 प्रार्थी शॉर्टलिस्ट
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झज्जर एट गुढा के प्रधानाचार्य जीतपाल ने बताया कि विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा में बुधवार को अप्रेंटिसशिपध् रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में आईटीआई के पास-आउट तथा अंतिम वर्ष के लगभग 104 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया,जिसमें से लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर 54 विद्यार्थियों को कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अप्रेंटिसशिप, रोजगार हेतू शॉर्टलिस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि 20 छात्रों को मौके पर ही नियुक्ति – पत्र प्रदान किए गए।
उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आज
बिजली समस्याओं के समाधान के लिए उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन आज (24 अप्रैल को) सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। यह बैठक राजीव गांधी विद्युत सदन, रोहतक स्थित मुख्य अभियंता (ऑपरेशन) यूएचबीवीएन के कार्यालय में होगी। उपभोक्ता फोरम की अध्यक्षता चेयरमैन, मुख्य अभियंता, जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, रोहतक करेंगे। इस दौरान झज्जर व रोहतक के उपभोक्ताओं की बिजली और बिजली बिल संबंधी समस्याओं (बिजली चोरी से संबंधित मामलों को छोडकर) की सुनवाई होगी और उनका त्वरित समाधान किया जाएगा। बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के नियम 2.8.2 के तहत 1 लाख से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि से संबंधित विवादों की सुनवाई की जाएगी। इससे बिजली उपभोक्ताओं को विवादों के समाधान के लिए त्वरित और प्रभावी विकल्प मिलेगा। यदि किसी उपभोक्ता को अधिकारियों या कर्मचारियों द्वारा किए गए निर्णय से असंतोष होता है, तो वे अपनी शिकायत जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के समक्ष रख सकते हैं। इससे उपभोक्ता न्यायालय जाने की जटिल प्रक्रिया से बच सकते हैं। बिजली निगम ने उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में इस फोरम में भाग लेने और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश देते डीसी प्रदीप दहिया।
सीएम विंडो, जन-संवाद और एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करें अधिकारी – डीसी
सभी विभागों के नोडल अधिकारी शिकायतों के समाधान की एटीआर जरूर अपलोड करें
सीएम विंडो पर आई शिकायतों के समाधान में झज्जर को मिला दूसरा स्थान
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि सीएम विंडो,जन-संवाद और एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता से निपटान करना सुनिश्चित करें। डीसी ने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन शिकायतों के समाधान की आन लाइन प्लेटफार्म पर एटीआर जरूर अपलोड करें। डीसी प्रदीप दहिया बुधवार को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा साकेत कुमार की वीसी उपरांत सीएम विंडो,जन-संवाद और एसएमजीटी पोर्टल पर आई शिकायतों की समीक्षा कर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। सीएम विंडो से प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान में झज्जर जिला प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर है, जिसके लिए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार ने झज्जर की प्रशंसा की। डीसी ने अधिकारियों की बैठक में सीएम विंडो,जनसंवाद और एसएमजीटी पोर्टल की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसको मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी स्वयं समीक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम विंडो, जन संवाद और एसएमजीटी पोर्टल से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लें और इनका समयबद्ध निपटान करना सुनिश्चित करें। हर रोज अपना पोर्टल जरूर चेक करें और निर्धारित समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम विंडो,जनसंवाद और एसएमजीटी पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन सीएम विंडो पोर्टल को एक बार अवश्य खोल कर चेक करें और शिकायत की वास्तविक स्थिति से ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली से ही पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। शिकायत मिलते ही उसका प्राथमिकता के साथ समाधान सुनिश्चित करें, शिकायत को ओवरडयू न होने दें। डीसी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सीएम विंडो,जनसंवाद पोर्टल से संबंधित शिकायतों को रिव्यू करें। किसी प्रकार से भी औपचारिकता ना हो, स्वयं संज्ञान लेकर उस समस्या का समाधान करें और शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट करें। उपायुक्त ने कहा कि जिन विभागों की शिकायत ज्यादा पेंडिंग हैं, इनका जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि कई शिकायतें ऐसी होती हैं, जिसमें एक से ज्यादा विभागों से संबंधित होती है, इसलिए आपसी तालमेल के साथ उस समस्या का समाधान करें। समीक्षा बैठक में एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, महाप्रबंधक रोडवेज संजीव तिहाल, डीआरओ प्रमोद चहल,डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीडीपीओ निशा तंवर, डीईओ राजेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में बुधवार को आयोजित सडक सुरक्षा की मासिक मीटिंग के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी प्रदीप दहिया।
सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम को प्रशासन सजग – डीसी
सडक सुुरक्षा को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक
सडक सुरक्षा से जुड़े एजेंडों पर डीसी ने की विस्तार से चर्चा, सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निष्ठड्ढ से कार्य करें सरकारी विभाग
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- जिले में सडक दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है,जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। डीसी प्रदीप दहिया बुधवार को लघु सचिवालय सभाागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में सडक सुरक्षा और सुरक्षित स्कूल वाहन पालसी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला से गुजरने वाले हाईवे के फलाईओवर की दीवारों पर सडक सुरक्षा, स्वच्छता इत्यादि विषयों को लेकर पेंटिंग कराई जाए, जिससे आमजन को यातायात नियमों की जानकारी मिल सके। डीसी ने सडक सुरक्षा से जुड़े एजेंडों पर विस्तार से पूरी गंभीरता के साथ समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। एनएचएआई, केएमपी, लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग) विभाग की सडकों पर यातायात सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान ट्रैफिक नियम की उल्लंघना के आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की गई। डीसी ने कहा कि ट्रैफिक नियम तोडने वाले वाहन चालकों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं व साथ ही उन्हें जागरूक किया जाए। डीसी ने कहा कि सडक हादसे में घायल को 1.5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सरकारी योजना है। डीसी ने निर्देश दिए कि इस बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए व अस्पतालों को घायलों का उपचार करने में किसी प्रकार की कोताही ना करने के निर्देश दिए।
स्कूल वाहनों की चेकिंग जारी
मीटिंग में आरटीए एवं एसडीएम रविंद्र यादव ने डीसी प्रदीप दहिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिले के सभी स्कूलों में स्कूल बसों की चेकिंग की जा रही है। ज्यादातर स्कूल वाहनों की चेकिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को जिले में सख्ती से लागू किया जा रहा है व नियमों की उल्लंघना करने वाले स्कूल वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बहादुरगढ नसीब कुमार, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल,डीडीपीओ निशा तंवर, सीएमओ डा जयमाला, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सुमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिले में एक लाख 36 हजार 813 एमटी गेहूं और 31 हजार 138 एमटी सरसों की खरीद दर्ज
डीसी प्रदीप दहिया ने खरीद की गई उपज के जल्द उठान के दिए निर्देश
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले की मंडियों में रबी सीजन की सरसों खरीद प्रक्रिया जारी है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार खरीद एजेंसियों द्वारा निर्धारित मानदंडों के तहत सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक एक लाख 36 हजार 813 एमटी गेहूं की खरीद की गई है और अब तक एक लाख 78 हजार 181 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। 81 हजार 177 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है, जबकि 33 हजार 648 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है। 31 हजार 137 एमटी सरसों खरीद की जा चुकी है, वहीं 27 हजार 671 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने खरीद कार्य से जुड़े अधिकारियों व एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को तय समय सीमा में भुगतान सुनिश्चित करें और खरीदी गई गेहूं व सरसों की लिफ्टिंग में तेजी लाएं, ताकि मंडियों में जगह की समस्या न हो। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्टोरेज को लेकर बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य करें जिससे लिफ्टिंग के कार्य में किसी प्रकार की देरी ना हो। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को अनाज मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
झज्जर स्थित लघु सचिवालय सभागार में बुधवार को डीसी प्रदीप दहिया को पौधा भेंट करते स्कूली विद्यार्थी।
पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत – डीसी
विश्व पृथ्वी दिवस पर स्कूली बच्चों ने डीसी प्रदीप दहिया को पौधा भेंट कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- जिला के गांव छुछकवास स्थित एक निजी संस्थान के विद्यार्थियों ने बुधवार को झज्जर पहुँच कर डीसी प्रदीप दहिया को पौधा भेंट करते हुए विश्व पृथ्वी दिवस उत्साह के साथ मनाया। डीसी प्रदीप दहिया ने विद्यार्थियों की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। डीसी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। डीसी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। हमें पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है। इस पृथ्वी पर पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण की शुद्धता में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या अनीता सिंह राणा ने पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए बताया कि पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इस दौरान विद्यार्थियों ने एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम झज्जर रविन्द्र यादव, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार सहित अन्य अधिकारियों को पौधे भेंट करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बेरी स्थित लघु सचिवालय में बुधवार को गेहूं खरीद कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश देती हुई एसडीएम रेणुका नांदल।
मंडियों में गेहूं उठान कार्य में तेजी लाएं अधिकारी – एसडीएम
एसडीएम रेणुका नांदल ने मंडियों में गेहूं की लिफ्टिंग को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
बेरी, 23 अप्रैल, अभीतक:- एसडीएम रेणुका नांदल ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में बेरी अनाज मंडी में गेहूं खरीद को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी व खरीद एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की। एसडीएम ने खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदे गए अनाज के उठान पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं उठान के कार्य में तेजी लाते हुए समय अनुसार पूरा करें। उन्होंने गेहूं की लिफिटिंग को लेकर अधिकारियो से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा ट्रांसपोर्ट व लेबर लगा कर गेहू की उठान में तेजी लाए ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें, यदि लेबर व ट्रांसपोर्ट से सम्बंधित कोई परेशानी है तो यह जिम्मेदारी सम्बंधित एजेंसियों की बनती है। एसडीएम ने कहा कि खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई फसलों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके, जिससे गाडियों को गोदामों में तुरंत खाली किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों से बेरी अनाज मंडी के अलावा माजरा डी और छारा खरीद केंद्रों पर चल रही खरीद की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
इस अवसर पर बेरी मंडी प्रधान तेजवीर सिंह, सचिव मार्केट कमेटी बेरी संजय फोगाट, रंजन यादव, हैफेड से परमवीर सिंह, प्रवीण कुमार, खाद्य आपूर्ति विभाग से अजय कुमार, युद्धवीर सिंह, दीपक कुमार के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बहादुरगढ़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सेना भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते एएआरओ।
सेना में भर्ती के लिए युवाओं के लिए अग्निवीर योजना लाभकारी – एएआरओ
बहादुरगढ़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विशेष आउटरीच कार्यक्रम आयोजित
सेना भर्ती कार्यालय रोहतक द्वारा शिक्षण संस्थानों में आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन जारी
बहादुरगढ़, 23 अप्रैल, अभीतक:- शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को सेना भर्ती कार्यालय रोहतक द्वारा आयोजित विशेष आउटरीच कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं को भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक के एएआरओ भूपेंद्र सिंह ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए विशेष आउटरीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके चलते भर्ती कार्यालय रोहतक के अधीन आने वाले जिलों में विद्यार्थियों को अग्निवीर योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जा रही है, जिससे वे सेना में शामिल होने की प्रक्रिया के प्रति विभिन्न पहलुओं से अवगत हो सकें। एएआरओ ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये विद्यार्थियों को भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में कैसे शामिल हों, विषय पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यताओं, शारीरिक मानकों, मेडिकल स्टैंडर्ड्स और पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा की जा रही है। अग्निवीर भर्ती से जुड़ी जानकारी भारतीय सेना की वेबसाइट ूूू.रवपदपदकपंदंतउल.दपब.पद पर भी उपलब्ध है। सरकार द्वारा निर्धारित अधिसूचना की संभावित तिथियों और भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।
अग्निपथ योजना तथा रेगुलर एंट्री के तहत 25 अप्रैल तक खुला रहेगा पोर्टल
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- अग्निपथ योजना तथा रेगुलर एंट्री के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल 25 अप्रैल तक खुला रहेगा। सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक ने बताया कि रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत जिलो के युवक अग्निवीर जनरल डयूटी,अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी,अग्निवीर तकनीकी,अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। युवतियां अग्निवीर (महिला सेना पुलिस) के लिए आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि रेगुलर एंट्री के तहत उम्मीदवार सैनिक नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा, आरटी जेसीओ, हवलदार (एसएसी) और हविलदार (एजुकेशन) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार एक उम्मीदवार दो अग्निवीर कैटेगरी तथा एक रेगुलर एंट्री कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते वह अन्य सभी शर्तें पूरी करता हो तथा हर कैटेगरी के लिए अलग अलग आवेदन करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभ्यार्थी आवेदन करने से पूर्व नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें।
आनंद आश्रम में गोपालदास महाराज की पुण्यतिथि मनाई
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- कोसली रोड स्थित आनंद आश्रम में गोपालदास महाराज जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के क्षेत्र से सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर से जुड़े भक्त अमित ने बताया कि आश्रम के महंत अजयदास महाराज के सानिध्य में सुबह हवन के बाद विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डालकर घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। गोपालदास महाराज सहित आश्रम में विराजमान सभी संत महात्माओं की प्रतिमाओं को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया। इससे पूर्व रात्रि आश्रम में सत्संग का आयोजन भी किया गया। जिसमें रजनीश हरित, उमा शंकर वर्मा, शक्ति सैनी सहित गायक कलाकारों द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। इस मौके पर अमित भक्त, शक्ति सैनी, उमा शंकर वर्मा, हर्ष डोगरा सहित अन्य भी मौजूद रहे।
शहीद सिद्धार्थ का बलिदान युवाओं को देश सेवा के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के निधन पर जताया शोक
पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिए जाने का दिया आश्वासन
रेवाड़ी, 23 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी सेक्टर-18 स्थित फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के निवास पहुंचकर उनके बलिदान पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हरियाणा सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत मां के महान सपूत के बलिदान पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि देश पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले ऐसे वीर सपूत को वे नमन करते हैं। शहीद सिद्धार्थ का बलिदान सदैव युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ ने छोटी सी आयु में आकाश में नई ऊंचाइयों को छुआ और जाते-जाते भी सिद्धार्थ सैकड़ों जिंदगी को बचाने का कार्य किया। गौरतलब है कि विगत 2 अप्रैल को फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का जगुआर विमान गुजरात के जामनगर में प्रैक्टिस मिशन के दौरान उड़ान भरने के बाद सिटी के करीब 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के मैदान में क्रैश हो गया था। विमान में प्रैक्टिस मिशन के दौरान सिद्धार्थ के साथ मनोज कुमार भी साथ थे जिन्हें हादसे की स्थिति को देखते हुए सिद्धार्थ ने पहले ही एक्जिट करवा दिया और खुद विमान को जान माल से नुकसान से बचाने के लिए आबादी से दूर ले गए और क्रैश हुए विमान में वीरगति को प्राप्त हुए। इस अवसर पर रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली, पीपीपी कॉर्डिनेटर सतीश खोला, भाजपा नेता डाॅ. अरविंद यादव, हुकुमचंद यादव, भालखी माजरा के सरपंच राजेश कुमार, सिद्धार्थ के पिता सुशील यादव, माता सुशीला व बहन दिव्या सहित डीसी अभिषेक मीणा व एसपी डा. मयंक के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा – बाल विवाह रोकने के लिए चलाएं जागरूकता अभियान
बाल विवाह रोकने के लिए आयु प्रमाण पत्रों की जांच सुनिश्चित हो
रेवाड़ी, 23 अप्रैल, अभीतक:- अक्षय तृतीयाध् आख्या तीज के अवसर पर लोगों द्वारा बड़ी संख्या में विवाह का आयोजन किया जाता है जिसकी आड़ में लोगों द्वारा काफी संख्या में होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है। डीसी अभिषेक मीणा ने बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में अक्षयध् आख्या तीज के अवसर पर होने वाले बाल विवाह के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के अवसर पर सामाजिक प्रथा अनुसार इस शुभ मुहूर्त पर लोगों द्वारा बड़ी संख्या में विवाह का आयोजन किया जाता है जिसकी आड़ में लोगों द्वारा काफी संख्या में बाल विवाह को भी संपन्न किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल विवाह को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाए। इसके साथ ही बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में भी आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूल में पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिताएं करवाएं ताकि बच्चे भी इसके लिए जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलाई जाए साथ ही रैली के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विवाह करवाने वाली धार्मिक संस्थाओं पर विशेष नजर रखी जाएं। डीसी ने कहा बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है बल्कि बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अनुसार कानूनन अपराध है। उन्होंने अक्षय तृतीया के अवसर पर 30 अप्रैल को विवाह करवाने वाले पुजारी, पाठी, गांव के पंच, सरपंच, नंबरदार व शहरों में नगर पार्षदों एवं सामुदायिक केन्द्र, सार्वजनिक भवन, बैंकट हाल, मैरिज पैलेस, धर्मशाला इत्यादि के मालिकध्प्रभारियों कार्ड प्रिंटिंग, फोटोग्राफर, बैंड बाजा व टेंट हाउस आदि के संचालकों को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह समारोह के संबंध में पहले से दूल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्रों की जांच कर लें व आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रखे। अपने क्षेत्र में बाल विवाह का आयोजन न होने दें। ऐसा पाए जाने पर इसकी सूचना प्रशासन को दें और बाल विवाह रोकना सुनिश्चित करें। अभिषेक मीणा ने बताया कि विवाह के लिए लडकी की शादी की उम्र 18 वर्ष व लडके की शादी की उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व विवाह करना कानूनन अपराध है। नियम के तहत बाल विवाह के आयोजन में भागीदार सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही किए जाने का भी प्रावधान है, जिसके तहत 2 साल की जेल व एक लाख रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान हैै। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के आयोजन के संबंध में सूचना समय रहते नजदीक के पुलिस थाना, चैकी में, आंगनवाड़ी वर्कर, डब्ल्यू सीडीपीओ, बाल संरक्षण अधिकारी, डीपीओ, महिला एवं बाल विकास, एसडीएम, बीडीपीओ, तहसीलदार, सीटीएम, पुलिस अधीक्षक व बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर दी जा सकती है। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हरियाणा महिला विकास निगम दे रहा है शिक्षा पर ऋण सुविधा का लाभ – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने दी निगम की योजना के बारे में जानकारी
रेवाड़ी, 23 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा महिला विकास निगम के द्वारा लड़कियोंध्महिलाओं को देश विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बैंकों के माध्यम से शिक्षा ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाता है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार लड़कियों, महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर ब्याज दर में 5 प्रतिशत ब्याज दर से सब्सिडी देने के लिए वचनबद्ध है ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। डीसी ने बताया की भारत सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से लड़कियोंध्महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए यह योजना चलाई जा रही है। लड़कियोंध्महिलाओं को तकनीकी, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर, पी.एच.डी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम के द्वारा बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसकी 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति महिला विकास निगम के द्वारा की जाती है। डीसी ने बताया कि यह सुविधा प्राप्त करने के लिए आय, जाति से सम्बंधित कोई अन्य शर्त नही है, इसके लिए लड़कियोंध्महिलाओं का हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना लड़कियोंध्महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में हरियाणा महिला विकास निगम रेवाड़ी द्वारा 71 लड़कियों, महिलाओं को 41,62,408 रुपए की राशि दी जा चुकी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम, सती कॉलोनी, गली नं -3, नाई वाली चैक, रेवाड़ी कार्यालय या दूरभाष 01274-225294 से संपर्क करे।
साइबर फ्रॉड होने पर पुलिस या साइबर अपराध विभाग में दर्ज करे शिकायत
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिक्योर योर डिजिटल वर्ल्ड बारे दी जानकारी
रेवाड़ी, 23 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा के मार्गदर्शन में साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा बुधवार को सिक्योर योर डिजिटल वर्ल्ड अभियान के तहत रेवाड़ी बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक द्वारा आमजन को बताया गया की किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत पुलिस या साइबर अपराध विभाग में शिकायत दर्ज करें, इसके अलावा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी सहायता ली जा सकती है, इसके साथ ही आजकल होने वाले डिजिटल फ्रॉड के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए इससे सावधान रहने के लिए कहा गया। नुक्कड़ नाटक का संचालन सतीश मस्तान द्वारा किया गया जिसमें मुख्य भूमिका में निशिका, कोमल, चंचल, विधि एवं राधिका ने नाटक द्वारा ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें और उन्हें नियमित रूप से बदलते रहे तथा अपने पासवर्ड की जानकारी किसी के साथ भी सांझा न करें। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम डिप्टी चीफ यशपाल शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके फ्री कानूनी सहायता ली जा सकती है। इस अवसर पर दीपक सैनी, हेमंत राठी, शशि कुमार, बस स्टेंड स्टाफ व पुलिस चैकी स्टाफ आदि के साथ अनेकों लोग मौजूद थे।
विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर सहारनवास में 26 को लगेगा टीकाकरण शिविर
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ नसीब सिंह ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 23 अप्रैल, अभीतक:- जिला के गांव साहरनवास स्थित गवर्नमेंट वेटरनरी पॉलीक्लिनिक में 26 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर निरूशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डॉ. नसीब सिंह ने बताया कि शिविर में पालतू और आवारा कुत्तों एवं बिल्लियों का मुफ्त एंटी-रेबीज टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही, रेबीज के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेबीज रोग पर नियंत्रण और इसका उन्मूलन करना है। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. प्रदीप जांगड़ा ने बताया कि कुत्तों के लिए उपलब्ध रेबीज वैक्सीन इस बीमारी से बचाव में अत्यंत प्रभावी होती है। कुत्तों को रेबीज का टीका लगाने से उनमें रेबीज वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा विकसित होती है। टीकाकरण से कुत्तों में रेबीज होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सही समय पर टीकाकरण करवाने से जानवरों और इंसानों को इस खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है। यदि कोई कुत्ता रेबीज से संक्रमित है, तो यह वायरस उसके काटने पर अन्य जानवरों और इंसानों में फैल सकता है। पशु चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र, डॉ. शेखर, डॉ. ज्योतिका यादव, डॉ चेतन और डॉ नेहा ने बताया कि रेबीज एक खतरनाक जानलेवा बीमारी है और केवल टीकाकरण ही इसका बचाव का विकल्प है। पशुपालन विभाग के उन्होंने पशु प्रेमियों से अपील की है कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने जानवरों का टीकाकरण करवाएं।
निमाना के राजकीय विद्यालय की तर्ज पर बामनोला के राजकीय विद्यालय की तस्वीर बदलने का प्रयास’
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- खंड शिक्षा अधिकारी झज्जर रूपिंदर नांदल की अध्यक्षता में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बामनोला में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया और उन्हें अपने बच्चों को बामनोला के सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए प्रेरित किया गया। गोकुल धाम के संस्थापक सुनील निमाना ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि उनकी संस्था स्कूल में शिक्षकों और आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति करेगी। साथ ही, उन्होंने आसपास के गाँवों से आने वाले छात्रों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। बीईओ नांदल ने अभिभावकों को बताया कि सरकारी स्कूलों में सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं और यहाँ अत्यधिक योग्य शिक्षकों द्वारा पढ़ाई करवाई जाती है। डॉ. सुदर्शन पूनिया, जिला समन्वयक, निपुण हरियाणा ने बताया कि निपुण हरियाणा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को नियमित रूप से गतिविधि-आधारित शिक्षण के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल रही है और छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार हो रहा है। गाँव के सरपंच अनुराग गुलिया ने आश्वासन दिया कि वे अपने गाँव के अभिभावकों से ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर संपर्क करेंगे और उन्हें सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए प्रेरित करेंगे। गाँव के दो निजी स्कूलों के निदेशकों ने भी इस मिशन में सहयोग देने का आश्वासन दिया। आरपीएल स्कूल के निदेशक ने तो यहाँ तक कहा कि वे सरकारी स्कूल में दाखिला लेने वाले छात्रों को पुस्तकें भी उपलब्ध कराएँगे। इस बैठक में निमाण स्कूल के मुखिया विक्रम शर्मा, क्लस्टर हेड कृष्णा सांगवान, विद्यालय प्राचार्य सुरेन्द्र शर्मा, प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सरकारी शिक्षा को बढ़ावा देने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
डीसीपी जसलीन कौर ने संभाल पुलिस मुख्यालय झज्जर और क्राइम का पदभार
पुलिस कमीश्नर डॉ राजश्री सिंह ने संभाला झज्जर पुलिस का कार्यभार
झज्जर पहुंचने पर जिले के पुलिस अधिकारियों ने किया उनका स्वागत
जिला पुलिस की तरफ से नई पुलिस कमीश्नर को दी गई सम्मान गार्द की सलामी
जिले में अमन शांति बनाए रखने के लिए अपराधी पर कड़ी कार्रवाई और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखना ही रहेगी प्राथमिकता
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- बुधवार को डा.राजश्री सिंह आईपीएस ने झज्जर पुलिस का कार्यभार संभाल लिया है। यहां पदभार संभालने से पूर्व जिले की नई पुलिस कमीश्नर डा. राजश्री सिंह का झज्जर के कैनाल रैस्ट हाऊस में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में जिले के तमाम डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी शामिल रहे। जिला पुलिस की तरफ से नई पुलिस कमीश्नर को कैनाल रेस्ट हाऊस में सम्मान गार्द की सलामी भी दी गई। इस दौरान पुलिस कमीश्नर ने अपने स्वागत से अभिभूत होते हुए जिले के समस्त अधिकारियों से रूबरू भी हुई और उन्हें जिले में क्राईम कंट्रोल सम्बंधी आदेश भी दिए। इस दौरान नई पुलिस कमीश्नर डा.राजश्री कैनाल रैस्ट हाऊस में मीडिया से भी रूबरू हुई। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिला पुलिस कमीश्नर का पदभार संभालते ही उनकी पहली प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाने की होगी। इसके साथ-साथ जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप देने,महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को समय रहते नियन्त्रित करने और जिले में शांति बहाल करना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से झज्जर जिला सटा होने की वजह से यहां जिले में पुलिस की जिम्मेवारी ओर ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि अपराधी अपराध करके दिल्ली का रूख कर सकता है। इस पर हमें ध्यान देने की बहुत ज्यादा जरूरत है। साइबर अपराध के प्रति भी पुलिस कमीश्नर ने चिंता जताते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस तो अपना काम करती ही है। साथ ही आम आदमी को भी इसमें पूरी तरह से सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध करने वाले आमजन को थोड़ा बहुत लालच देते है और उसी लालच के चक्कर में आम आदमी उसमें फंसता चला जाता है। इसलिए इस लालच में आम आदमी को पड़ने की बजाय फोरन इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए ताकि अपराध करने वाले को समय रहते दबोचा जाए। उन्होंने नशे को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। समय-समय पर पुलिस द्वारा इस बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है। उन्होेंने अभिभावकों से भी अपील की कि वह अपने बच्चों को समय-समय पर चैंक करे। क्योंकि उनकी यह मोरल जिम्मेवारी भी है।उन्होंने कहा कि यदि अभिभावक अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाता है तो फिर जो बच्चा नशे की गिरफ्त में जकड़ चुका है उसे दोबारा से सामाजिक जीवन में वापिस लाया जा सकता है। चंडीगढ़ के सिविल अस्पताल में डॉक्टर के रूप में मानवता की सेवा करते-करते डॉ. राजश्री सिंह पहले प्रयास में ही 1990 में डीएसपी बनीं थी। इसके बाद आईपीएस में प्रोन्नत होकर कई जिलों में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला और अब उनको बतौर पुलिस कमिश्नर के तौर पर झज्जर का कार्यभार सौंपा गया है। पुलिस के रूप में देश सेवा का जज्बा उन्हें अपने परिवार से ही मिला है। 2012 में भारतीय पुलिस सेवा में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। जिन्होंने पदभार संभालने के बाद पुलिस कार्यालय में जिले के सभी डीसीपी और एसीपी की मीटिंग लेकर उन्हें आवश्यकता दिशा निर्देश दिए इसके बाद उन्होंने पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी मेहनत और लगन से करने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्कूटी चोरी के मामले में एक आरोपी काबु, आरोपी से चुराई गई स्कूटी बरामद
बेरी, 23 अप्रैल, अभीतक:- थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी शहर बेरी की पुलिस टीम द्वारा स्कूटी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी बेरी उप निरीक्षक सतवीर ने बताया कि सत्येंद्र निवासी बेरी ने शिकायत देते हुए बताया कि 19 अप्रैल 2025 को मेरी स्कूटी को मेरे मकान के सामने से कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण निवासी भटेडा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराई गई स्कूटी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पकड़े गए आरोपी ने चोरी की पांच अन्य वारदातों का खुलासा किया।
सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपी को एक अवैध हथियार और तीन जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर झज्जर डॉक्टर राजश्री आईपीएस के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री के द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरेंद्र निवासी दादरी तौए अवैध हथियार लिए हुए सोंधी निमाणा रोड के नजदीक पानी की डिग्गी के पास खडा हैं। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति की मौके पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक अवैध हथियार और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर कि गई।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज करके आगामी करवाया करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया, अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीसीपी जसलीन कौर ने संभाला पुलिस मुख्यालय झज्जर और क्राइम का पदभार
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- फरीदाबाद से स्थानांतरित होकर आई जसलीन कौर आईपीएस ने बुधवार को पुलिस कमिश्नर झज्जर में पुलिस उपायुक्त (पुलिस मुख्यालय झज्जर व क्राइम) के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है हरियाणा सरकार द्वारा दिक्कत दोनों प्रदेश में किए गए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के तबादलो के आदेशों के तहत आईपीएस अधिकारी जसलीन कौर को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय झज्जर व क्राइम के तौर पर नियुक्त की गई है। इससे पूर्व वे फरीदाबाद में डीसीपी यातायात के तौर पर तैनात थी। जिनका झज्जर पहुंचने पर पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार और मयंक मिश्रा द्वारा बुके भेंट करके स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि सभी तरह के क्राइम पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी नशीले पदार्थ साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू, आरोपी से 221 ग्राम गांजा बरामद
बहादुरगढ़, 23 अप्रैल, अभीतक:- नशा विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया। एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम ने थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उप निरीक्षक योमेश ने बताया कि एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर की एक टीम थाना लाइनपार के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की नंदकिशोर निवासी उत्तर प्रदेश हाल छोटू राम नगर बहादुरगढ़ मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह छोटू रामनगर रेलवे फाटक के पास मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खडा है।इस गुप्त सूचना के आधार पर एन्टी नारकोटिक सैल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छोटू राम नगर बहादुरगढ़ के पास पहुंची तो वहा पर एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 221 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान नंदकिशोर निवासी उत्तर प्रदेश हाल छोटू राम नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना लाइनपार में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
संत शिरोमणि भक्त धन्ना जाट जी की 610वी जयंती पर किया त्रिवेणी (पीपल, बरगद, नीम) का रोपण
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा संत शिरोमणि भक्त धन्ना जाट की 610वीं जयंती के अवसर पर वृक्षों की त्रिवेणी (पीपल, बरगद, नीम) का रोपण किया गया। महंत शिवपुरी जी महाराज, 19वंे मठाधीश, बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ, कोसली ने अपने हाथों से वीरों की देवभूमि धारौली के बाबा जोहड़ी वाले के परिसर में वृक्षों की त्रिवेणी (पीपल, बरगद, नीम) लगाई। महंत शिवपुरी जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू धर्म में पीपल व बरगद पेड़ की पूजा की जाती है। बरगद व पीपल के पेड़ को जीवन रक्षक माना जाता है। बरगद व पीपल दोनों पेड़ों में एक विशेष गुण भी है जो उन्हें दिन के सभी 24 घंटों में ऑक्सीजन छोड़ने की क्षमता देता है। नीम को उसके औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। दिलबाग लांबा धारौली ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। कोसली से पहुंचे मास्टर रोहित यादव प्रो, लेवी डिस्पोजल, कोसली ने अपने संबोधन में कहा कि मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। 21बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, पेड़ों द्वारा बनाने वाली ऑक्सीजन के कारण ही हम जिंदा रहते हैं। युद्धवीर सिंह लांबा आगे बताया कि भगत धन्ना जाट ने दुनिया को सिखाया था कि सच्चे मन से भक्ति करने पर भगवान को पाया जा सकता है। भक्ति के माध्यम से धन्ना भगत ने भगवान को धरती पर आने के लिए मजबूर कर दिया था। आज भी शिरोमणि भगत धन्ना जाट की भक्ति को समाज सर्वोपरि मानता हैं।
साइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी काबू, चुराई गई साइकिल बरामद
झज्जर, 23 अप्रैल, अभीतक:- थाना साल्हावास के एरिया से साइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साल्हावास निरीक्षक दिलबाग सिंह ने बताया कि कृष्ण लाल निवासी बिरड़ जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 16 मार्च 2025 की रात को मेरे मकान से मेरी साइकिल चोरी करके ले गया।जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले में आरोपी को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिल निवासी ईमलिया मध्य प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराई गई साइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पहलगाम हमला कष्मीर की संस्कृति और कष्मीर की मेहमानवाजी पर हमला
चंडीगढ, 23 अप्रैल, अभीतक:- पहलगाम की घटना केवल पर्यटकों पर हमला नही है अपितु यह कष्मीर की संस्कृति और कष्मीर की मेहमानवाजी पर हमला है। जिसका बदला जल्द ही लिया जाना चाहिए। उपरोक्त विचार मिडिया स्टूडेंट एसोसिएषन के प्रधान नरेन्द्र सिंह व साउथ कष्मीर के सयंोजक बुराहन भट्ट व महासचिव जियान फियाज ने पे्रस को जारी संयुक्त ब्यान में प्रकट किए। उन्होनें कहा कि पहलगाम की घटना ने कष्मीरियों की मेहमानवाजी पर प्रष्नचिन्ह लगा दिया है। मेहमानवाजी कष्मीरियों की पहचान मानी जाती है और उन्ही कष्मीरियों के मेहमानों पर कायराना आतंकवादी हमला सम्पूर्ण कष्मीरियों की मेहमाननवाजी पर प्रष्नचिन्ह लगा देता है और इससे गलत संदेष पर्यटकों के बीच में जाएगा कि वे कष्मीर में सुरक्षित नहीं है। पहलगाम की घटना न केवल पर्यटकों पर हमला है अपितु पहलगाम में होटल चलाने वाले व अन्य छोटे मोटे काम करने वालों की आजीविका पर हमला है और इस कायरतापूर्ण घटना का हर कष्मीरी को खुलकर विरोध करना चाहिए। क्योंकि इससे प्रयर्टकों के बीच में डर का माहौल पैदा हो गया है जो सीधे तौर पर पर्यटक उधोग को प्रभावित करेगा। जिस प्रकार इस घटना में धर्म पुछकर निहत्थे पयर्टकों पर हमला किया गया है यह कार्य राक्षस प्रवृतिका कार्य है जिसका सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। मीडिया स्टूडंेट एसोसियेषन की साउथ कष्मीर और हरियाणा इकाई इस घटना की भत्र्सना करती है और मरने वाल ेपर्यटकों के प्रति अपनी सवेंदनाएं प्रक्ट करती है, साथ ही साथ घायल पर्यटकों की श्ी षिघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करती है।
इस आतंकवादी हमले की गंभीरता को समझते हुए, सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने निम्नलिखित उपायों पर निर्णय लिया।
1)1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता।’
’2) एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। जो लोग वैध तरीके के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं।’
3) पाकिस्तानी नागरिकों को ै।।त्ब् वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी ैच्म्ै वीजा को रद्द माना जाएगा। ैच्म्ै वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं।’
4) नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है।’
5) भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे।’
स्वास्थ्य विभाग की जांच कमेटी ने कदम अस्पताल प्रबंधन को मरीज की मौत के मामले में लापरवाही का दोषी पाया
चेयरमैन ने गिलेंसी बोर्ड कम सिविल सर्जन भिवानी ने कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा
भिवानी, 23 अप्रैल, अभीतक:- चेयरमैन नेगिलेंसी बोर्ड कम सिविल सर्जन भिवानी द्वारा गठित जांच कमेटी ने यहां मिनी बाईपास स्थित कदम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल प्रबंधन को एक मरीज के उपचार में लापरवाही बरतने का दोषी पाया है। जिसमें उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई थी। जांच कमेटी ने इस सम्बंध में कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को लिखा है। सिविल सर्जन ने इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक, भिवानी को पत्र भेजा है। जिसके बाद औद्योगिक थाना पुलिस इस मामले में जांच कर सम्बंधित पक्षों के बयान दर्ज कर रही है। जांच कमेटी के समक्ष दिए गए बयान में यहां फैंसी चैक निवासी धर्म सिंह ने आरोप लगाया था कि उसने अपनी पत्नी सुनीता को एक नवम्बर 2024 को 12रू15 पर यहां मिनी बाईपास स्थित कदम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती करवाया था। जहां पर डा.इनायत ने मरीज सुनीता को प्राथमिक उपचार दिया तथा फिजिशियन डा.संजीव कुमार से उपचार के बारे में टेलीफोन पर बातचीत की। इसी दौरान मरीज सुनीता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां पर बी.ए.एम.एस.चिकित्सक डा.शिवम ड्यूटी पर थे। लेकिन तबीयत खराब होने के चलते डा. संजीव कुमार मरीज सुनीता के उपचार के लिए आईसीयू नहीं पहुंचे और टेलीफोन पर ही मरीज के उपचार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। तडके लगभग तीन बजे डा.इनायत आईसीयू पहुंची और मरीज सुनीता को सीपीआर दिया लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और सुनीता की मौत हो गई। सुनीता के पति धर्म सिंह ने कदम स्पेशयलिटी अस्पताल पर सुनीता के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग व हरियाणा सरकार को शिकायत दी थी। जिस पर चेयरमैन नेगिलेंसी बोर्ड कम सिविल सर्जन, भिवानी ने जांच कमेटी गठित की थी। जांच कमेटी ने शिकायत के आधार पर जांच कर डा.नरेन्द्र शर्मा, कदम अस्पताल की चिकित्सक डा.इनायत, मृतका सुनीता के पति धर्म सिंह, डा.शिवम, डा. संजीव अग्रवाल के बयान दर्ज किए। जांच कमेटी के समक्ष बयान में डा.संजीव अग्रवाल ने कहा कि दिनांक 1-11-2024 को 12रू15 बजे कदम अस्पताल में भर्ती कराया गया और ड्यूटी पर मौजूद डॉ इनायत, एमबीबीएस, आरएमओ द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने फिजिशियन डॉ संजीव कुमार, डीएनबी (फैमिली मेडिसिन) से टेलीफोन पर परामर्श किया और मरीज का तदनुसार इलाज किया गया। डा. संजीव कुमार के अनुसार, वह बाहर का खाना खाने की वजह से लगातार पेचिश के कारण बीमार महसूस कर रहे थे क्योंकि उन्होंने दो दिन पहले अस्पताल ’वाइन किया था इसलिए वह उसी दिन नहीं आ सके। घटना के दौरान वह पूरे समय मोबाइल सीसीटीवी एक्सेस और फोन कॉल पर थे। मरीज को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया और ड्यूटी पर मौजूद आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम ने उनकी देखरेख की। डॉ संजीव कुमार के साथ टेलीफोन पर परामर्श के बाद उनके द्वारा मरीज का प्रबंधन किया गया। मरीज की हालत सुबह – बजे के आसपास बिगडने लगी और मरीज की मौत हो गई। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मेडिकल रिकॉर्ड, बयानों, एचडीयू और आईसीयू के लिए एमओएचएफडब्ल्यू, भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों को देखने के बाद बोर्ड की राय है कि शिकायतकर्ता ने डॉ. शिवम और कदम अस्पताल के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। स्वास्थ्य विभाग हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव अंतिम अधिसूचना संख्या 25-10-2017-6 एचबीआई दिनांक 28 फरवरी 2018 के अनुपालन में, इलाज करने वाले डॉक्टर लापरवाह नहीं हैं लेकिन इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कदम अस्पताल के प्रबंधन ने एमओएचएफडब्ल्यू, भारत सरकार द्वारा एचडीयू और आईसीयू के लिए जारी दिशानिर्देशों के अनुसार एनेस्थेटिस्ट सहित मल्टीस्पेशलिटी से युक्त उचित आईसीयू टीम प्रदान नहीं की थी। इसके अतिरिक्त यदि डॉ. संजीव कुमार, चिकित्सक उस तारीख को बीमार थे, तो कदम प्रबंधन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी। इसलिए यह प्रस्ताव है कि कदम अस्पताल के प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही के लिए वांछित आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाए। जांच कमेटी ने इस सम्बंध में कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक, भिवानी को लिखा है। इस सम्बंध में औद्योगिक पुलिस थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर मुरारीलाल से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से उन्हें शिकायत मिली है। अभी जांच की जा रही है। सम्बंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उधर , इस मामले में मृतका सुनीता के पति धर्म सिंह ने कहा कि वे इस बारे में गत दिनों पुलिस अधीक्षक से मिले थे। औद्योगिक पुलिस थाना इस मामले में लापरवाही बरत रहा है। छह माह से जांच के नाम पर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के आईसीयू के सीसीटीवी फुटेज भी उन्होंने पुलिस को उपलब्ध करवा दिए हैं। जांच के नाम पर पुलिस समय खराब कर रही है।