इंडो अमेरिकन स्कूल की ईशा व गरिमा चाहार ने इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड में गोल्ड मेडल प्राप्त कर किया प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल के विद्यार्थी समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर अपना व अपने स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड में कक्षा दसवीं से ईशा व गरिमा चाहार ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। कक्षा पांचवीं से अवनी व कक्षा चैथी से राघव ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया है। यक्षिता, भूमि, तनिष्का, राशि, आयुष व भावेश भी अच्छा प्रदर्शन कर सर्टिफिकेट के हकदार बने। इन सब ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों के सही मार्गदर्शन व माता-पिता के सहयोग को दिया है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक अध्ययन ओलंपियाड एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है जो छात्रों को सामाजिक अध्ययन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर देती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की वृद्धि करके उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही मुख्य उद्देश्य है कि इंडो अमेरिकन स्कूल का प्रत्येक विद्यार्थी सफलता के शिखर पर पहुंचकर स्कूल का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित करें। उन्होंने सभी विजेताओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एल. ए. स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना द्वारा आयोजित हिंदी प्रतियोगिता में मेरिट में स्थान बनाया
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के बच्चों ने राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना के द्वारा आयोजित हिंदी प्रतियोगिता में मेरिट में अपना स्थान बनाया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के द्वारा 14 सितंबर, 2024 को आयोजित हरियाणा गौरव पुरस्कार परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता में दिव्यांशी, निमिता, रजनी, हिमानी, अमरजीत, आयुष, करुणा, लव्या, कनिका, ईशा, दीक्षा, ऋषभ, भव्य, स्नेह ने मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किए। छात्रा उर्वशी, कशीश, मोहनी ने मेरिट सूची में नाम दर्ज कर गोल्ड मैडल हासिल किए। इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को तैयार करने के लिए अध्यापिका पूनम गुलिया, सुदेश, प्रीति शर्मा को स्कूल प्राचार्या निधि कादयान, संस्था प्रबंधक के. एम. डागर ने सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान कर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, म्यूजिक टीचर जितेंद्र, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
एचडी स्कूल के छात्र धीरज ने जीएसटी इंस्पेक्टर का पद पाकर किया स्कूल का नाम रोशन
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:- एचडी स्कूल के होनहार छात्र धीरज पुत्र रामपाल एवं सुमित्रा के लाडले ने जीएसटी इंस्पेक्टर का पद पाकर अपने स्कूल का नाम रोशन कर दिया। धीरज ने एचडी स्कूल में 2013 में छठी कक्षा में प्रवेश लिया था व 2020 के बैच में 12वीं कक्षा 91 प्रतिशत से पास करके अपना दाखिला भगत सिंह कॉलेज डीयू में करा लिया था। उन्होंने बीए की परीक्षा के बाद अध्यापकों के मार्गदर्शन में विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से घर पर ही कोचिंग ली और सफलता के झंडे गाड़ दिए। इस जीएसटी इंस्पेक्टर के पद को पाने के बाद धीरज रावलधी ने विद्यालय के बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए। विद्यालय के निदेशक बलराज फोगाट, रजत फौगाट, प्राचार्या नमिता दास, उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने उनकी प्रशंसा की। स्कूल पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी जूनियर साथियों ने भी उनका तालियों से अभिवादन किया और जीवन में आगे बढ़ने के लिए भगवान से प्रार्थना की। धीरज ने कहा कि कड़ी मेहनत ही ऐसी चीज है जिसके बल पर हम अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं। अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर रोज मेहनत करें, निरंतर की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। धीरज ने अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि आज जो मैं कुछ बोल रहा हूं और बन पा रहा हूं वह मेरे अध्यापकों का मार्गदर्शन, अभिभावकों का सहयोग और कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। विद्यालय परिवार की ओर से रजत फोगाट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले दिन 6 से 8 घंटे नहीं पढ़ पाएंगे। आप अपनी शुरुआत रोज दो-तीन घंटे निरंतर रूप से करें, फिर अपनी मेहनत को 6 से 8 घंटे तक लेकर जाएं। विद्यार्थी जीवन में कक्षा में हर रोज जो पढ़ाया जाता है वही कंपटीशन एग्जाम में आता है। आधा अधूरा काम ना करें। रोज यह सोचकर पढ़ाई करें कि कल हमारा एनुअल एग्जाम है। निरंतर मेहनत करने से सफलता अवश्य हासिल होगी।
डीसी प्रदीप दहिया गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर में जन सुनवाई करते हुए।
समाधान शिविर जन समस्याओं के त्वरित समाधान का मुख्य आधार – डीसी
डीसी प्रदीप दहिया ने लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:- डीसी दहिया ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी और मौके पर संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निपटारा करने के आदेश दिए। इस अवसर पर डीसीपी लोगेश कुमार पी उपस्थित रहे। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार की ओर से अब सप्ताह में दो दिन (सोमवार व वीरवार) समाधान शिविर लगाते हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। समाधान शिविर में बिजली, पानी, परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका डीसी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निपटान करने के निर्देश दिए। डीसी प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा शिकायतों का जल्द निपटारा किया जाए। हरियाणा सरकार द्वारा एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा समस्याओं के निदान हेतु लगाए जा रहे समाधान शिविर जरूरतमंद लोगों की शिकायतों का निदान करने में अहम हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए है। इस अवसर एसडीएम झज्जर रविन्द्र यादव, एसीपी शमशेर सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डिप्टी सीएमओ डॉ टीएस बागड़ी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सुमित कुमार, बिजली निगम के एक्सईएन अमित गर्ग, डीएसडब्ल्यूओ बीरेंद्र यादव, डीडब्लूओ स्वेता शर्मा सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
गेहूं व सरसों उठान कार्य में तेजी लाएं अधिकारी – डीसी प्रदीप दहिया
जिला की मंडियों में 33 हजार 966 मीट्रिक टन सरसों व एक लाख 83 हजार 379 मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:- रबी सीजन के अंतर्गत जिले की सभी अनाज मंडियों में सरसों एवं गेहूं की खरीद नियमानुसार सुचारू रूप से चल रही है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने संबंधित अधिकारियों और खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि उपज खरीद के साथ ही साथ साथ उठान कार्य पूरा किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंडियों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अब तक जिले की मंडियों में 33 हजार 966 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है, जिसमें से 31 हजार 358 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है। इनमें से 28 हजार 158 मीट्रिक टन सरसों का उठान कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष लिफ्टिंग प्रक्रिया तीव्र गति से जारी है। वहीं, गेहूं की बात करें तो अब तक जिले में एक लाख 83 हजार 379 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है, जिनमें से करीब एक एक लाख 41 हजार 710 मीट्रिक टन की खरीद संपन्न हो चुकी है। अब तक 87 हजार 524 मीट्रिक टन गेहूं का उठान कार्य भी पूरा किया जा चुका है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मंडियों में खरीद एवं उठान कार्य में कोई ढिलाई न बरती जाए। सभी खरीद एजेंसियां समयबद्ध रूप से किसानों का भुगतान सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि स्टोरेज व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए, ताकि खरीदी गई फसल का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित हो सके। जिला प्रशासन द्वारा खरीद व उठान प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखी जा रही है। सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि मंडियों में सुचारु व्यवस्थाएं बनाए रखें और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।
पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन
चयनित बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 जुलाई को 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक हो, को वर्ष 2026 के जनवरी माह में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। डीसी ने बताया कि बाल पुरस्कार में विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। पुरस्कारों में एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा। डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टरध्जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं। सभी केंद्रीय और राज्य स्कूल बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान, सामाजिक न्याय मंत्रालय, विकलांग विभाग, शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा के सभी राज्य विभाग, युवा मामले मंत्रालय, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो सहित राष्ट्रीय चयन समिति नॉमिनेट कर सकती हैं। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी अवाड्र्सडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती हैं।
लंबित कर निपटान के लिए ओटीएस योजना लाभकारी
ओ.टी.एस.योजना का लाभ उठाएं व्यापारी – सरोज चैधरी
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:- जिले की उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्रीकर) सरोज चैधरी ने जिले के व्यापारियों से अपील की हैं की वो विभाग द्वारा शुरू की गई ओ.टी. एस. 2025 योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने की दिशा में तत्पर है। इन्ही योजनाओं में आबकारी एवं कराधान विभाग से जुड़ी ओटीएस योजना 2025 भी शामिल हैं, जो सात प्रमुख राज्य कर कानूनों के तहत लंबित बकाया का निपटान करने में मददगार हैं । उन्होंने बताया कि इनमें हरियाणा मूल्य वर्धित कर अधिनियम 2003, केंद्रीय बिक्री कर अधिनियम 1956, हरियाणा विलासिता कर अधिनियम 2007, हरियाणा मनोरंजन शुल्क अधिनियम 1955, हरियाणा सामान्य बिक्री कर अधिनियम 1973, हरियाणा स्थानीय क्षेत्र विकास कर अधिनियम 2000, हरियाणा स्थानीय क्षेत्रों में माल के प्रवेश पर कर अधिनियम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन प्लेटफार्म चालू कर दिया हैं, कोई भी कंपनी या फर्म जिसका इन अधिनियमों में कर बकाया हैं वो विभाग के पोर्टल पर जाकर टैक्स माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना में सभी अधिनियमों में लगाये गये ब्याज और सभी प्रकार का जुर्माना 100 प्रतिशत माफ है। इसके साथ साथ जिन कंपनियों या फर्म का एक लाख रूपये तक कर बकाया हैं वो भी पूरा माफ हैं और दस लाख तक बकाया कर में एक लाख की छूट के बाद चालीस प्रतिशत भुगतान करना है, जबकि दस लाख से दस करोड़ तक के बकाया कर में पचास प्रतिशत ही जमा करवाना हैं! डीईटीसी ने बताया कि किसी फर्म या व्यापारी को इस योजना का लाभ उठाने में कोई समस्या आ रही हैं तो, कार्यालय में स्थापित ओटीएस सैल या नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 9466291382 से संपर्क किया जा सकता है।
जिला जेल में आयुष विभाग आज लगाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 25 और 28 अप्रैल को सुबह साढ़े नो बजे जिला जेल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव विशाल ने बताया कि 25 अप्रैल को आयुष विभाग और 28 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बंदियों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की जाएगी।
विशाल,सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर।
शिक्षा का हक अभियान में 90 बच्चों को दिलाया स्कूलों में दाखिला – सीजेएम
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के तत्वाधान में चलाया जा रहा शिक्षा का हक अभियान
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर, हरियाणा राज्य अपराध शाखा, जिला शिक्षा विभाग,, व एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था के सहयोग से शिक्षा का हक अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अधिवक्ता चंद्रवीर फौगाट, कर्मजीत, मानव तस्करी विरोधी इकाई झज्जर के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमित ढाका व उसकी टीम, शिक्षा विभाग, एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था के सहयोग से पहली अप्रैल से अब तक 90 बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जिला में बच्चों व बाल श्रम करते हुए बच्चों को रेस्क्यू करके उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ना है। सीजेएम विशाल ने बताया कि इस तरह के बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया जा रहा है ताकि बच्चे पढ़ लिखकर अपना भविष्य बना सकें। उन्होंने बताया कि बच्चों से बाल श्रम व भिक्षावृत्ति करना गलत है, उन्हें शिक्षा से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को कानूनी सहायता चाहिए तो नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल कर सकते हैं।
कालाणी नगर विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर सुल्ताना ने कार्यभार संभाला
जोधपुर, 24 अप्रैल, अभीतक:- चामू क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में प्रधानाचार्य पद पर आसेफा सुल्ताना ने पदस्थापन उपरांत पदभार ग्रहण किया। संस्था प्रधान शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि स्थानीय विद्यालय का सत्र 2023- 24 में उच्च प्राथमिक स्तर से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने के बाद से स्वीकृत प्रधानाचार्य पद रिक्त चल रहा था, रिक्त प्रधानाचार्य पद पर राउमावि खुडाला से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति उपरांत काउंसलिंग द्वारा पदस्थापित होने पर आसेफा सुल्ताना ने कार्यग्रहण करते हुए पदभार ग्रहण किया। उपस्थित अतिथियों, विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासियों एवं अभिभावकों द्वारा प्रधानाचार्य सुल्ताना का बहुमान किया गया और शिक्षा विभाग का हार्दिक आभार जताया। नवागत प्रधानाचार्य सुल्ताना ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर ठाडिया पीईईओ शिव प्रताप बिश्नोई, प्रधानाचार्य काजी खोजिस्ता, आहरण वितरण अधिकारी सुभाष चंद्र बिश्नोई, पीईईओ लोड़ता शौभाग्य सिंह चारण, व्याख्याता शैताना राम बिश्नोई, एसएमसी अध्यक्ष भोमाराम, समाजसेवी शिवलाल, बनवारी लाल, युवा नेता सुनील कालाणी, पपाराम, आईदान राम, अध्यापक मुकेश कुमार, सीताराम, अजयराज सिंह, दुर्गेश विजल, अशोक कुमार, देवी शर्मा, सोमारी देवी सहित अभिभावकगण, ग्रामवासी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
गांव बलियार कलां में हुआ कानूनी जागरूकता कैंप का आयोजन, ग्रामीणों को अधिकारों के प्रति किया जागरूक
रेवाड़ी, 24 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा गुरुवार को पंचायती राज अभियान के तहत गांव बलियार कलां में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कानूनी जागरूकता कैंप में एडवोकेट धनेश कुमार एवं प्राविधिक स्वयंसेवक हेमंत कुमार राठी द्वारा ग्रामीणों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। कानूनी जागरूकता कैंप में बताया गया कि 1992 में 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा जो आधिकारिक तौर पर 24 अप्रैल 1993 को प्रभावित हुआ उसमें पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है, जो जमीनी स्तर पर राजनीतिक सत्ता के विकेंद्रीकरण के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ। पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य गांव में अंचलों और जिलों में स्थानीय स्वशासन का विकास करना है। विकेंद्रीकृत लोकतंत्र पंचायती राज व्यवस्था का आदर्श वाक्य है। इस अवसर पर एडवोकेट धनेश कुमार ने मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना तथा मेरा गांव मेरी धरोहर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके फ्री कानूनी सहायता ली जा सकती है। इस जागरूकता शिविर में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने सभी क्राइम यूनिट की ली मिटिंग
जेल से बाहर आए प्रत्येक अपराधी की गतिविधि पर रखे नजर
हत्या, लूटपाट,डकैती, छीना-झपटी जैसी संगीन किस्म के अपराधों की सूचना पर तुरंत करें करवाई
बहादुरगढ़, 24 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर श्रीमती डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें जिले भर में चैराहों, कंपनियाओ वेयरहाउस, शिक्षण संस्थाओं में जाकर सभी को यातायात के नियमों और साइबर क्राइम के बारे में जागरुक कर रही है। इसी कड़ी में वीरवार को सड़क सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार की पुलिस टीम ने रामा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहरा नाहरी रोड बहादुरगढ़ के विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि इन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को कम करने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना है। हमें यातायात के नियमों की पालना केवल चालान के डर से नहीं करनी चाहिए बल्कि एक सभ्य और जिम्मेवार नागरिक की हैसियत से करनी चाहिए सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा नुकसान युवा वर्ग को हो रहा है युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर और छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना वह दूसरों के जीवन को सुरक्षित बना सकता है। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को बताया कि आज का युग टेक्नोलॉजी का दौर है। इस दौर में सिर्फ जानकारी और सावधानी से ही बचा जा सकता है। किसी को भी फोन पर अपने एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी ना दें आजकल युवा बिना किसी पूछताछ या छानबीन के फेसबुक पर आई हुई किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को तुरंत ही स्वीकार कर लेता है ऐसी रिक्वेस्ट साइबर अपराधी द्वारा भी भेजी जा सकती है। इसलिए फेसबुक आदि पर दोस्त बनाने से पहले उनके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें। अननोन नंबर से व्हाट्सएप पर आने वाली किसी भी प्रकार की ऑडियो या वीडियो कॉल को किसी भी सूरत में अटेंड ना करें किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
टास्क पूरा करने के नाम से साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:- थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने टास्क पूरा करने का झासा देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 3 अप्रैल 2023 को मेरे मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक मैसेज आया कि आपको एक टास्क दिया जाएगा। जिसको पूरा करने पर आपको कमीशन मिलेगा। उसके बाद मुझे टेलीग्राम अकाउंट सेंड किया गया और ग्रुप में बताया गया कि यूट्यूब की एक वीडियो को लाइक करने के 50 रुपये मिलेंगे। टास्क पूरा करने का अलग से कमीशन मिलेगा। इसके बाद उन्होंने मेरे अकाउंट नंबर से अपने अलग-अलग अकाउंट नंबरों में 21लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार आईपीएस द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए आरोपी की पहचान जुबेर खान निवासी आरजिया चैराया जिला भिलवाड़ा राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बंद रोड़ी क्रेशर के प्लांट से मशीन चोरी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार,चुराई गई मशीन बरामद
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:- थाना शहर बेरी के अंतर्गत पुलिस चैकी छुछकवास की पुलिस टीम ने गांव ग्वालीशन में एक वर्ष से बंद पड़े रोड़ी क्रेशर के प्लांट से चैकीदार द्वारा अपने साथियों के साथ मशीन चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि महेंद्र निवासी जय हिंद कॉलोनी झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने रोडी क्रेशर का प्लांट गांव ग्वालिसन में कर रखा है जो करीब 1 साल से बंद है जिसमें मैंने संजय निवासी दल्लूपुर परनाही बिहार को इसकी देखभाल के लिए रखा हुआ है 23 अप्रैल 2025 को मुझे सूचना मिली कि संजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लांट से मोटर चोरी की है। जिनको गांव वालों ने काबू कर लिया है। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया और चैकी की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में चैकीदार संजय सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्की निवासी बिहार, नजररजा और नसीम निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई पकड़े गया आरोपियों से चुराई गई चार मोटर बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बहादुरगढ़ में अवैध पीवीसी मार्किट में फिर लगी भयंकर आग’
कश्मीर के पहलगाम में हुये इस्लामिक आतंकी हमले को लेकर हिन्दू समाज करेगा रोष प्रदर्शन
रेवाडी, 24 अप्रैल, अभीतक:- शिव मंदिर नई अनाज मंडी रेवाडी में सर्व हिन्दू समाज व विभिन्न हिन्दू संगठनों के गणमान्य लोगों की बैठक हुई जिसमें कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। घटनाक्रम को लेकर हिन्दू समाज मे भारी रोष है। सभी ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि 25 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 11 बजे नेहरू पार्क निकट महाराणा प्रताप चैक, रेवाडी से रोष प्रदर्शन करते हुऐ सचिवालय पहुंचेगे तथा इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका जाएगा व आतंकवादी हमले में मारे गये सभी हिन्दू सैलानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा जिसमे रोहिंग्या व बांग्लादेशी मुसलमानों को जल्द से जल्द देश से बाहर करने की मांग रखी जायेगी। सभी ने हिन्दू समाज से अपील की है कि इस रोष प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है। गौरतलब है कि ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 29 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बडा घातक हमला है जिसमे एक एक को चुन चुन कर विशेषतौर पर धर्म के आधार पर व संसय होने पर कपड़े उतरवाकर हिन्दू होने की पुष्टि करके मोत के घाट उतारा गया। अगल अलग वक्ताओ ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या स्वीकार्य नहीं है और यह संदेश देने के लिए विरोध प्रदर्शन होगा कि हमारी धरती पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं है। विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करना भी है। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल, हिन्दू युवा वाहिनी, गौ रक्षा दल, पतंजलि, आर्य समाज, शिव सेना, परशुराम शिक्षा समिति व अन्य संघठनो के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने सभी क्राइम यूनिट की ली मिटिंग
जेल से बाहर आए प्रत्येक अपराधी की गतिविधि पर रखे नजर
हत्या, लूटपाट, डकैती, छीना-झपटी जैसी संगीन किस्म के अपराधों की सूचना पर तुरंत करें करवाई
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस लाइन झज्जर में स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस में नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध झज्जर डीसीपी जसलीन कौर आईपीएस, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध झज्जर, बहादुरगढ़ एवं बेरी, तीनों सीआईए, स्पेशल स्टॉफ, एंटी नारकोटिक्स सेल झज्जर एवं एवीटी स्टाफ की मीटिंग लेकर अपराध की रोकथाम करने, अपराधियों की धरपकड़ करने, लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करने, जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने बारे निर्देश दिए। मादक पदार्थ, अवैध हथियारों, अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने, जेल से बाहर आए पुराने अपराधियों की प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने, आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित व्यक्तियों पर लगाम कसने के लिए हर संभव सख्त कदम उठाते हुए आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं विशेष अभियान चलाकर वांछित, अति वांछित एवं मोस्ट वांटेड अपराधियों की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी करने बारे भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त लंबित जघन्य मामलों में बकाया वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने बारें भी निर्देशित किया गया है। गोष्ठी के अंत में पुलिस कमिश्नर डा राजश्री सिंह द्वारा सभी अपराध शाखाओं, सभी सहायक पुलिस आयुक्त अपराध झज्जर बहादुरगढ़ एवं बेरी को स्पेशल अभियान चलाकर जिला झज्जर के मोस्टवांटेड, पी ओ, बैलजंपर तथा उद्घोषित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने बारे सख्त दिशा निर्देश दिए गए।
प्रेस वार्ता शुरू करने से पहले 2 मिनट का मौन रख के पहलगाम में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि की अर्पित
इनेलो ने आज अपने संगठन का विस्तार करते हुए 27 हलकों के प्रधान किए नियुक्त
प्रेस वार्ता में पहलगाम आतंकवादी हमला, बारिश और धूल भरी आंधी से खराब फसलों का मुआवजा, एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जैसे मुद्दों को उठाया
मंडियों में किसानों को लूट रही बीजेपी सरकाररू रामपाल माजरा
एचकेआरएन में कर्मचारियों को निकाल कर अपने लोगों को सेट कर रही है बीजेपी सरकाररू माजरा
चंडीगढ़, 24 अप्रैल, अभीतक:- पहलगाम आतंकवादी हमला, बारिश, धूल भरी आंधी और आग लगने से बर्बाद फसलों का मुआवजा, एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जैसे मुद्दों और 27 हलकों के हलका अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने चंडीगढ़ स्थित इनेलो पार्टी मुख्यालय पर प्रैस वार्ता की। इस दौरान आरएस चैधरी, प्रकाश भारती, अदित्य देवीलाल, डॉ सतबीर सैनी और स. नछत्तर सिंह मलहान के साथ अंबाला जोन के सभी नवनियुक्त जिला प्रधान भी मौजूद रहे। प्रेस वार्ता शुरू करने से पहले 2 मिनट का मौन रख के पहलगाम में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। रामपाल माजरा ने कहा कि देश और प्रदेश के हालात अच्छे नहीं हैं। आतंकवादी हमला कर देश की सुरक्षा को ललकारा गया है। पहलगाम में भारत के विभिन्न राज्यों से घूमने गए पर्यटकों की हत्याएं की गई। केंद्र सरकार ने दावा किया था कि 370 हटने के बाद आतंकवाद खत्म होगा और शांति होगी लेकिन सरकार के दावे खोखले निकले और आतंक आया है। बीजेपी वाले झूठे दावे करते हैं कि हमारा दुनिया में कद बढ़ रहा है लेकिन उसके उलट हमारी सुरक्षा भी नहीं है। देश की एजेंसियों ने कहा था कि बड़ी घटना होने वाली है तो सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई क्यों नहीं गई। हम इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। किसानों की बर्बाद हुई फसल के मुआवजे को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर रामपाल माजरा ने कहा कि प्रदेश में बारिश, धूल भरी आंधी और आग लगने से किसानों का बहुत नुकसान हुआ है। किसानों का लाखों एकड़ फसल खराब हो गई। जो फसल बची उसका मंडियों में बुरा हाल है न उठान है न भुगतान है। जब तक उठान नहीं होता तब तक किसानों को पैसा नहीं मिलता। मंडियों में गेहूं खुले में पड़ी है। नमी मापने के मीटर तक नहीं है, जहां हैं वहां चलते नहीं हैं। 50 किलो के कट्टे में 1 किलो गेहूं अधिक भर कर घोटाला किया रहा है। हरियाणा की मंडियों में मची लूट की जांच होनी चाहिए। जिन किसानों की फसल खराब हुई उनको 61 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए। क्योंकि पीएम की यमुनानगर रैली में जिन किसानों की जमीन पर रैली की गई थी उन किसानों को सरकार ने 61 हजार रुपए के हिसाब से मुआवजा दिया था। इसके अलावा सरकारी संरक्षण में बिना सरकारी सिफारिश वाले संकर धान बीज की कालाबाजारी भी धड़ल्ले से की जा रही है। एचकेआरएन कर्मचारियों को निकाले जाने पर पूछे गए सवाल पर माजरा ने कहा कि एचकेआरएन के जिन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है बीजेपी सरकार ने उनके साथ धोखा किया है उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बीजेपी सरकार ने विधानसभा में अनुबंध कर्मचारियों को नौकरी सुरक्षा की गारंटी का वादा किया था लेकिन अब उसके उलट उन्हें निकाला जा रहा है और एचकेआरएन में बीजेपी ने बस अपने लोगों के सेट किया है। क्योंकि इसमें नौकरी देने का कोई पैमाना नहीं है। पंचायत दिवस कार्यक्रम को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि सरकार को दावे खोखले हैं। बीजेपी सरकार में सरपंचों को आंदोलन करना पड़ा था और बीजेपी सरकार ने उन्हें लठों से पीटा था। पंचायतों के अधिकारों को छीना गया। चै. ओमप्रकाश चैटाला ने मुख्यमंत्री रहते सरकार आपके द्वार कार्यक्रम करके गांवों के विकास के लिए करोड़ों रूपए दिए उसके बाद आज तक किसी भी सरकार ने गांवों के लिए कोई एक पैसा भी नहीं दिया। पहले सरपंचों की मांग पर तुरंत पैसा मिलता था। अब सरपंच फंड के लिए भटक रहे हैं। सरपंच कह रहे हैं अगर पैसा आएगा तभी हम विकास कार्य करवाएंगे। बीजेपी सरकार गांवों में विकास की जगह नरेगा और तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर सिर्फ पैसा लूट रही है। रामपाल माजरा ने बताया कि इनेलो ने आज अपने संगठन का विस्तार करते हुए 27 हलकों के प्रधान नियुक्त किए हैं जिनकी सूची इस प्रकार है। हलका कालका से विकास कुमार, हलका पंचकूला से गुरदेव अलीपुर, इसराना से राजेंद्र जागलान, समालखा से राजेश झटीपुर, पानीपत से शमशेर सिंह देशवाल, पानीपत शहर से अंकित गाबा, अंबाला शहर से चरणजीत मौड़ी, अंबाला कैंट से अंकुर शर्मा, मुलाना से जगबीर राणा, नारायणगढ़ से विकास लक्की, कैथल से महावीर पट्टी अफगान, कलायत से रोहित कुंडू, पुण्डरी से सुरजीत पबनावा, गुहला से बलकार सिंह उर्फ बल्लू एमसी, लाडवा से राजेंद्र कश्यप दूधला, शाहबाद से सूबे सिंह, पेहवा से तीजेंद्र सिंह, थानेसर से कृष्ण बूरा, करनाल से सुमेर सिंह कछवा, असंध से मेहर सिंह जुंडला, निलोखेड़ी से स. भगवंत संधू, घरोंडा से मनिन्द्र राणा, इंद्री से भरत सिहं मढान, यमुनानगर से माणिक सिंगला, रादौर से सर्वप्रिय जठलाना, जगाधरी से गुरदयाल सिंह और सढौरा से सुरेश कन्हड़ी को हलका अध्यक्ष बनाया गया है।
ऑरो स्कोलरशिप विजेताओं का प्रतिभा सम्मान
झज्जर, 24 अप्रैल, अभीतक:-एम.ई.टी एंव रिलायंस फाउंड़ेशन द्वारा स्वयंसेवी संस्था श्रीअंरविदो सोसायटी के सहयोग से जिला झज्जर के राजकीय विद्यार्थियों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ऑरो स्कॉलरशिप कार्यक्रम का संचालन पिछले एक वर्ष से अधिक समय से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पी.एम.श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरीतोए में ऑरो स्कोलरशिप विजेताओं का प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना उपस्थित थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में रिलायंस से सीएसआर प्रमुख कर्नल रोमेल राज्याण तथा श्रीअंरविदो सोसायटी से मुख्य परिचालन अधिकारी मयंक अग्रवाल मुख्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रीअंरविदो सोसायटी की ओर विकास एवं जतिन ने ऑरो माइक्रो स्कोलरशिप कार्यक्रम के संबंध में अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने बताया कि ऑरो स्कोलरशिप के माध्यम से कक्षा 1 से कक्षा 12 के विद्यार्थी प्रतिमाह 20 टेस्ट देकर कम से कम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रतिमाह रूपयें 1000 की स्कोलरशिप प्राप्त कर सकते है। इस स्कोलरशिप के लिए विद्यार्थियों को ऑंरो स्कोलरशिप एप डाउनलोउ करके वह इसका सीधा फायदा प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में झज्जर जिले के 18 राजकीय विद्यालयों के 50 से अधिक ऑरो स्कोलरशिप विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र तथा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालयों से आए शिक्षक तथा बच्चों के माता पिता को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने रिलायंस एमईटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की सराहना की तथा बताया कि ऑरो कार्यक्रम से बच्चों को अपनी दैनिक जीवन में की जाने वाली पढ़ाई में सहयोग मिला तथा उनका सामान्य ज्ञान भी बढ़ा है। उन्होंने बच्चों को सुझाव दिया कि आप सभी को दैनिक समाचार पत्र का संपादकीय पेज जरूर पढ़ना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऑरो स्कोलरशिप कार्यक्रम अध्यापक तथा बच्चों दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। कर्नल रोमेल राज्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिले के लगभग 250 विद्यालयों में इस कार्यक्रम का संचालन हुआ है तथा लगभग 2 लाख रूपयें की स्कालरशिप बच्चों को प्राप्त हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ राजेन्द्र, प्राचार्य, पी.एम.श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरीतोए द्वारा की गई। इस अवसर बाढ़सा विद्यालय से कविता, दुजाना से सहजो देवी, सिलानी से रेखा, लोहट से जोगेन्द्रर, नगंला से जितेन्द्र, सौंधी से राजेश, दादरीतोए से रोहताश, सुर्खपुर से सुरेन्द्रर, श्री अंरविदो सोसायटी से विशाल सिंह, विकास, जतिन तथा रिलायंस की ओर से नीलम सिंह, लोकेश कापसे, अक्षय धनखड़ तथा राजकुमार उपस्थित थे।
राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ की कंप्यूटर लैब से चोरी करने के मामले में तीन आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 24 अप्रैल, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ के एरिया से राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ की कंप्यूटर लैब से चोरी करने के मामले में दो कबाड्डी सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ उप निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्य ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 19 अप्रैल 2025 को कंप्यूटर लैब की जांच करने के बाद पता चला कि कंप्यूटर लैब से सामान चोरी हुआ है यह सारा सामान किसी नाम पता ना मालूम व्यक्ति ने चोरी किया है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात मुख्य सिपाही सचिन कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवीन निवासी सिदीपुर जिला झज्जर, अनिल व सुरेंद्र जिला संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश हाल आर्य नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से 22850 की नगदी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपीयो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अमर बलिदानी लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के नाम पर चैक और सड़क का नामकरण हो
मंत्री आरती सिंह राव ने उठाई जनभावना की आवाज
शहीद परिवार से होने के नाते शहीदों के सम्मान से वाकिफ – आरती राव’
रेवाड़ी, 24 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने एक गंभीर और भावनात्मक पहल करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र प्रेषित कर दक्षिणी हरियाणा, विशेषकर जिला रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़ क्षेत्र की जनता की एक महत्त्वपूर्ण जनभावना से अवगत कराया है। मंत्री आरती सिंह राव ने पत्र में उल्लेख किया कि उन्हें प्रतिदिन स्थानीय नागरिकों तथा अमर बलिदानी फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के परिवार से यह अनुरोध प्राप्त हो रहा है कि उनके वीर बलिदान को स्थायी स्मृति के रूप में सम्मानित किया जाए। गौरतलब है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव ने जैगुआर फाइटर जेट की एक रूटीन उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने पर अपनी जान की परवाह न करते हुए, अपने सह-पायलट को सुरक्षित बाहर निकालकर और विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाकर वीरता का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका यह साहसिक कृत्य न केवल सैन्य सेवा की गरिमा को उजागर करता है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं शहीद परिवार की ओर से यह मांग की जा रही है कि गड़ी बोलनी रोड का नाम तथा नारनौल बाईपास पर स्थित एक प्रमुख चैक का नाम अमर बलिदानी फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव चैक रखा जाए, जिससे यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सके। स्वयं एक शहीद परिवार से होने के नाते मंत्री आरती सिंह राव शहीद परिवार के दुःख व सम्मान की महत्ता को भली-भांति समझती हैं। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने व शीघ्र आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।
जन समस्याओं का हो रहा समाधान शिविर में निदान
डीसी अभिषेक मीणा ने गुरुवार को लगे समाधान शिविर में कई जन सुनवाई
विभागाध्यक्ष की मौजूदगी में शिकायतों का हुआ समाधान
डीसी ने दिए आदेश – बिना ई रवाना बिल के खनिज वाहनों की हो गहनता से चेकिंग
रेवाड़ी, 24 अप्रैल, अभीतक:- रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए सप्ताह में दो दिन लगाए जा रहे समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निदान सुनिश्चित किया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला के प्रशासनिक अधिकारियों व विभागाध्यक्ष के साथ लोगों से सीधा संवाद करते हुए समस्याओं को सुना और मौके पर समाधान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रदेश भर के लोगों की शिकायतों को सुनकर उनका निदान करने की दिशा में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। अब प्रत्येक सप्ताह में सोमवार व गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर लोगों की शिकायतों को सुना जा रहा है और समाधान करते हुए आमजन को राहत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हर शिकायत का निदान करने के लिए समाधान शिविर में सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहते है, और साथ-साथ शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है। डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है और इस पुनीत अभियान में जिला प्रशासन सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी शिकायतों का निदान करते हुए निभा रहा है।
अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने के निर्देश – डीसी
डीसी ने जन सुनवाई करते हुए जिला में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध निर्माण न होने देने के साथ ही जहां कहीं भी अतिक्रमण की समस्या है वो तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। डीसी ने कहा कि जहां कहीं भी अवैध निर्माण हो तो इसकी सूचना आमजन जिला प्रशासन को दे सकते हैं। वहीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण लोगों को समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। डीसी ने माइनिंग से सम्बंधित एक मामले में कहा कि जिला में किसी भी रूप से अवैध खनन न हो इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो। साथ ही जिला के राष्ट्रीय व राज्य मार्गों के साथ अन्य संपर्क सडक से निकलने वाले खनिज वाहनों के ई रवाना बिल की गहनता से जांच की जाए और नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाए।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी डॉ. रविन्द्र, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
डीसी अभिषेक मीणा गांव बैरियावास में अरावली किसान क्लब के शुभारंभ अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए।
बैरियावास में अरावली किसान क्लब का डीसी ने किया शुभारंभ
किसान कृषि व बागवानी विभाग की योजनाओं का उठाएं लाभ -डीसी
रेवाड़ी, 24 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने गुरुवार को जिला के गांव बैरियावास में अरावली किसान क्लब का शुभारंभ किया। किसान रत्न अवार्डी यशपाल खोला को इस क्लब का प्रधान बनाया गया। डीसी अभिषेक मीणा द्वारा इस अवसर पर कृषि व बागवानी विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। डीसी ने सर्व प्रथम पहलगाम (कश्मीर) में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डीसी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला रेवाड़ी के किसान अन्य जिलों के किसानों की अपेक्षा कम रसायन व उर्वरक का इस्तेमाल करते हंै। उन्होंने कहा कि सभी किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि व बागवानी विभाग से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाएं। डीसी ने इस अवसर पर राज्य स्तरीय अवार्ड प्राप्त करने वाले किसान संजय यादव, राजबाला, रितिक यादव व खुशी एग्रो प्राइवेट लिमिटिड तथा जिला स्तरीय अवार्ड प्राप्त करने वाले किसान सूबे सिंह व बिरेन्द्र सिंह को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त बागवानी एक्सपो में लक्की ड्रा के माध्यम से मिनी ट्रैक्टर प्राप्त करने वाले किसान सहित डा. अमरजीत, डा. अशोक डहीनवाल व डा. रूप सिंह को भी सम्मानित किया। कृषि रत्न अवार्डी किसान यशपाल खोला द्वारा जिले में प्राकृतिक खेती से जुड़े किसानों की संख्या बढ़ाने तथा क्लब के कार्य शैली को मजबूत करने के लिए ब्लॉक व गांव स्तर पर अधिक से अधिक किसानों को क्लब से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त हर गांव से पांच किसानों को प्राकृतिक खेती की ट्रेनिंग दिलवाने का कार्य किया जाए। क्षेत्रीय निदेशक कृषि अनुसंधान केन्द्र बावल डा. धर्मबीर यादव ने किसानों के संदर्भ में चर्चा की तथा जिले के किसानों हेतु योजनाओं को लागू करवाने के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर दिनेश शर्मा द्वारा कृषि यन्त्रों पर दिये जाने वाले अनुदान के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। जिला उद्यान अधिकारी मनदीप यादव द्वारा बागवानी विभाग की मुख्य योजना एमआईडीएच तथा निकट भविष्य में लागू हो रहे जेआईसीए प्रोजेक्ट के बारे में किसानों को जानकारी दी। अधिकारी द्वारा राज्य स्तरीय अवॉर्ड हासिल करने वाले किसानों की सफलता के बारे में अन्य किसानों को अवगत कराया ताकि भविष्य में अधिक से अधिक किसान कृषि तथा बागवानी विभाग से जुडकर योजनाओं का लाभ ले सकें। इस अवसर पर कृषि विभाग के एसडीओ डा. दीपक यादव सहित विभिन्न गांवों से आए किसान मौजूद रहे।
डीसी अभिषेक मीणा अपने कार्यालय में लेबर कोर्ट खोलने तथा युद्ध संग्रहालय और शहीद स्मारक बनाने के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते हुए।
लेबर कोर्ट को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक
रेवाड़ी, 24 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने रेवाड़ी व बावल में लेबर कोर्ट खोलने को लेकर श्रम विभाग व न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने लेबर कोर्ट के स्थापना बारे चर्चा हुई। डीसी ने कहा कि न्यायिक परिसर के प्रशासनिक कार्यालय अथवा उपभोक्ता कोर्ट में विस्तार करके भी लेबर कोर्ट स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक सप्ताह के बाद दोबारा बैठक आयोजित की जाएगी। इसके उपरांत डीसी अभिषेक मीणा ने जिला में युद्ध संग्रहालय और शहीद स्मारक बनाने के संदर्भ में जिला सैनिक बोर्ड व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी ने कहा कि रेजांगला पार्क में जगह चयनित करते हुए शहीद स्मारक और युद्ध संग्रहालय को बनाया जाए ताकि वहां आने जाने वाले लोगों को इस बारे में जानकारी मिल सकें। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन 31 जुलाई तक
चयनित बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
रेवाड़ी, 24 अप्रैल, अभीतक:- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025 के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष तक की हो, को ही प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 के जनवरी माह में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। डीसी ने बताया कि बाल पुरस्कार में विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। पुरस्कारों में एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा। पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते हैं। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी ीजजचेरूध्ध्ंूंतकेण्हवअण्पदध् पर देखी जा सकती है।
30 अप्रैल का राजपत्रित अवकाश रद्द
रेवाड़ी, 24 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा में अब आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर राजपत्रित अवकाश नहीं होगा। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 26 दिसंबर, 2024 को जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए, अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में घोषित राजपत्रित अवकाश को रद्द किया जाता है।
प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम 25 को कंवाली में
रेवाड़ी, 24 अप्रैल, अभीतक:- जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से शुक्रवार, 25 अप्रैल को जिला के गांव कंवाली में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगराधीश प्रीति रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेन्द्र कुमार मीणा रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालना जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी ढंग से की जा रही है और इसी कड़ी में समाधान शिविर के साथ ही रात्रि ठहराव कार्यक्रम भी निरन्तर किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जहां लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनते हुए समाधान किया जाएगा वहीं हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करती हुई विभागीय प्रदर्शनी भी लगेगी। इस अवसर पर जिला के सभी विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से की बात
पहलगाम आतंकी हमला मानवता के खिलाफ सबसे जघन्य अपराध – बंडारू दत्तात्रेय
चंडीगढ़, 24 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से बात की। विनय देश के वीर सपूत थे, जिन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी। राज्यपाल ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और एक साहसी युवा अधिकारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पहलगाम आतंकी हमले को मानवता के खिलाफ सबसे जघन्य अपराध बताते हुए इस क्रूर कृत्य की कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण हमले कभी भी भारतीय नागरिकों, सशस्त्र बलों या राष्ट्र की भावना के संकल्प को हिला नहीं पाएंगे। राज्यपाल ने कहा कि एक बहादुर और युवा नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की क्षति को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उन्होंने परिवार के सदस्यों से कहा कि हरियाणा और पूरा देश इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ा है। घृणित आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए श्री दत्तात्रेय ने बतााया कि भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से अपनी आत्मकथा जनता की कहानी मेरी आत्मकथा के विमोचन समारोह को स्थगित करने का अनुरोध किया था, जो मूल रूप से 24 अप्रैल को उपराष्ट्रपति भवन में होना था। जिसे देर रात स्थगित कर दिया गया।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सांसद किरण चैधरी और कैबिनेट मंत्री श्रुति चैधरी ने की कड़ी निंदा’
हमले में शहीद हुए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत पर जताया गहरा दुख
चंडीगढ़, 24 अप्रैल, अभीतक:- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में हरियाणा के करनाल के रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हो गई। हमले को लेकर राज्यसभा सांसद किरण चैधरी और हरियाणा कैबिनेट मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने गहरा दुख प्रकट किया। सांसद किरण चैधरी ने कहा कि हमले में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। केंद्र सरकार इस मामले को लेकर एक्शन में है। आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है आतंकियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं इस मामले पर हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जान गंवाने वाले 27 पर्यटकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह आतंकी हमला अत्यंत दुखद और निंदनीय है। इस हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। करनाल के नेवी अधिकारी की जिस तरह से हत्या की गई उन तस्वीरों को देखते ही आँखें नम हो जाती है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। श्रीमती श्रुति चैधरी ने आतंकवाद को लेकर कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के विरुद्ध अपनी निर्णायक लड़ाई के प्रति अडिग है। ऐसे क्रूरतापूर्ण कृत्यों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
पूर्व उप सरपंच के बेटे की गोली मारकर हत्या
डबवाली़, 24 अप्रैल, अभीतक:- डबवाली के गांव मसीता में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने पूर्व उप सरपंच के बेटे गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक को गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, हमले में उनका भतीजा दीपक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल दीपक को गंभीर हालत में एम्स बठिंडा में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के भाई सर्वजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने कुलदीप उर्फ भाऊ और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक एसपी निकिता खट्टर ने डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ के नेतृत्व में चार विशेष जांच टीमें बनाई हैं। इन टीमों में एएनसी स्टाफ, सीआईए डबवाली, सीआईए कालांवाली और डबवाली शहर थाना पुलिस के अधिकारी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई जगहों पर छापेमारी की है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, सरकारी अस्पताल में गुरसेवक सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम तीन डॉक्टरों की टीम डॉ. गौरव छाबड़ा, डॉ. सौरभ अरोड़ा और डॉ. हरसिमरन द्वारा किया गया। रिपोर्ट के अनुसार गुरसेवक को कुल सात गोलियां मारी गई, जिनमें से एक उसकी टांग, दो बाजू और चार पीठ में लगी थी। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ गोलियां शरीर से आर-पार हो गई। शरीर पर छह गोली के छेद पाए गए, 7वीं गोली बाजू को टच करके निकल गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
एसीबी की टीम ने कनिष्ठ अभियन्ता (जे.ई.) को शिकायतकर्ता से 70,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 24 अप्रैल, अभीतक:- एसीबी रोहतक की टीम द्वारा आज दिनांक 23.4.2025 को आरोपी प्रदीप, कनिष्ठ अभियन्ता (जे.ई.) लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के), रोहतक को शिकायतकर्ता से 70,000 रूपये (सत्तर हजार रुपये) नकद रिश्वत लेते हुए शीला बाई पास चैंक, रोहतक से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है व आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 12 दिनांक 23.4.2025 धारा 7, 7ए पीसी एक्ट 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने एसीबी रोहतक को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने गांव खडवाली, जिला रोहतक में पुलिया बनाने का ठेका लगभग 3 लाख रूपये में लेकर कार्य को पूरा किया था। इस कार्य की पेमेन्ट के लिए कनिष्ठ अभियन्ता (जे.ई.) द्वारा बिल बनाकर डठ में इन्द्राज करना होता है। प्रदीप, जे.ई. लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के), रोहतक ने उसके द्वारा किए गए कार्य का बिल बनाने और डठ में इन्द्राज करने की एवज में उससे 1,00,000 रूपये बतौर रिश्वत की माँग की गई है। शिकायतकर्ता व आरोपी प्रदीप, कनिष्ठ अभियन्ता की आपस में 70,000 रूपये में फाईनल होने पर आरोपी प्रदीप, जे.ई. लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के), रोहतक को शीला बाई पास चैक रोहतक से 70,000 रूपये (सत्तर हजार रूपये) नकद रिश्वत राशी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी कार्यवाही स्वतंत्र गवाहों के समक्ष पारदर्शिता के साथ की गई।
जनता की बातों को ध्यान से सुनना और समय पर उनका निवारण करना हम सभी की जिम्मेवारी: मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 24 अप्रैल, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता की बातों को ध्यान से सुनना और समय पर उनका निवारण करना हम सभी की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनमानस की समस्याओं पर स्वतरू संज्ञान लेंगे तो उनका समाधान भी शीघ्रता से सुनिश्चित हो सकेगा। मुख्यमंत्री बुधवार को गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक बिमला चैधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर और गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में 19 परिवाद रखे गए, जिसमे से मुख्यमंत्री ने 18 परिवादों का निपटारा करते हुए एक मामले को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों से आगामी बैठक में स्टेट्स रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। शहर में स्वच्छता की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। श्री नायब सिंह सैनी ने बैठक से पहले दो मिनट का मौन रख कर जम्मू कश्मीर में एक दिन पहले हुई दुःखद आतंकी घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
शहर के विकास में नहीं रहनी चाहिए संसाधनों की कमी
मुख्यमंत्री ने बैठक में सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में सी एंड वेस्ट के उठान से संबंधित व डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के संदर्भ में निगमायुक्त को एचकेआरएनएल से अतिरिक मैनपॉवर भर्ती करने के निर्देश देते हुए कहा कि गुरुग्राम को एक सुंदर व स्वच्छ तथा सुव्यवस्थित शहर बनाना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में संसाधनों की कमी नही रहनी चाहिए।
बेगमपुर खटोला में सीवर फ्लो की समस्या पर कार्यकारी अभियंता पर कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री ने बैठक में गांव बेगमपुर खटोला से संबंधित सीवर ओवरफ्लो की शिकायत का निवारण तथा सीवर ओवरफ्लो के लिए दोषी औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई ना करने पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं के निवारण के लिए अपनी कार्यशैली में बदलाव करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को 3 सप्ताह में पूरा कर संबंधित क्षेत्र की अपडेटेड फोटो उनके कार्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें।
गाँव कादरपुर में बुजुर्ग की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर खरीदने व बेचने वाले पर दर्ज होगी एफआईआर
बैठक में गांव कादरपुर से आए एक बुजुर्ग शिकायकर्ता ने बताया कि उसके भाई ने पैतृक जमीन में से अपना हिस्सा बेच दिया है। लेकिन खरीददार के साथ मिलकर उसकी जमीन पर नाजायज रूप से कब्जा किया गया है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को खरीददार तथा जमीन बेचने वाले दोनों व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करने तथा संबंधित तहसीलदार को रेवेन्यू से सम्बंधित कार्रवाई में तीव्र गति से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सोहना क्षेत्र से संबंधित एक किसान के खेत मे बने कमरे को तोडकर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम को 10 दिनों के भीतर कब्जा दिलवाने व जांच में लापरवाही बरतने वालों पर कारवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बरसात से पूर्व जिला के सभी 404 रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में जलभराव तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई ना होने की शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभाग जिला के सभी 404 रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई बरसात से पहले करवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सेक्टर 4 से संबंधित विकास कार्यो को लेकर अगली बैठक तक की समय सीमा निर्धारित की। गांव मुबारकपुर के सरपंच द्वारा जलघर को एक साल से बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत पर डीसी अजय कुमार को निर्देश दिए कि वे स्वयं इस मामले की जांच कर लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला परिषद की चैयरपर्सन दीपाली चैधरी, गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा, मानेसर मेयर डॉ इंद्रजीत यादव, जीएमडीए के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक गर्ग सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।