Haryana Abhitak News 26/04/25

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, सोंधी निमाना में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन
सौंधी-निमाणा, 26 अप्रैल, अभीतक:- सौंधी-निमाना जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, सोंधी निमाना में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु एक भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय परिसर में अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नये विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत करना और उन्हें विद्यालय के परिवेश से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात् विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती नीलम जितेन्द्र गुलिया ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। फ्रेशर पार्टी में नृत्य, संगीत, नाटक, कविता पाठ जैसी रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

एल. ए. स्कूल झज्जर में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में सुलेख प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा फर्स्ट से व नौवीं के बच्चों ने भाग लिया। विजेता बच्चों को स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। हिंदी प्राध्यापिका सुदेश व पूनम गुलिया ने बच्चोँ की लेखन विधि को जाँचा। साथ में सुलेख के महत्व को समझाने के लिए अच्छी लेखन विधि को अपनाने को लेकर बच्चों को प्रेरित किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने अच्छी लिखाई करने को लेकर बच्चों को जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के साथ डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवन, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, म्यूजिक टीचर जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।

 
शिक्षा सेवा समिति भापड़ौदा द्वारा वार्षिक उत्सव विंग्स ऑफ चेंज का भव्य आयोजन’
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- शिक्षा सेवा समिति भापड़ौदा के तत्वावधान में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भापड़ौदा में वार्षिक समारोह विंग्स ऑफ चेंज का भव्य आयोजन किया गया। समिति गाँव के तीनों सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर सहयोग प्रदान कर रही है। इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, झज्जर रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्री रतिंदर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी तथा डॉ. सुदर्शन पूनिया, जिला समन्वयक, निपुण भारत मिशन उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को अभिभूत कर दिया। इस अवसर पर गाँव के कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को याद किया गया, जिन्होंने शिक्षा एवं गाँव के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम में सरपंच मीना राठी, प्रोफेसर सोमबीर राठी, प्रमोद राठी, सतदेव राठी, महाबीर राठी, रोहताश, सत्येंद्र, मास्टर राजरूप, धर्मबीर, तेजपाल, सुभाष, समिति सदस्य सहित गाँव के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया। अतिथियों ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा एवं समाज के उत्थान के लिए ऐसे सामूहिक प्रयास निरंतर जारी रहने चाहिए। विद्यालय स्टाफ का अच्छे आयोजन के लिए सभी में धन्यवाद भी किया। कार्यकम में आकर्षक मंच संचालन का कार्य जयप्रकाश राठी ने किया। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

व्याख्याता पद पर कार्यग्रहण करने पर बिश्नोई का किया अभिनंदन
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा रहेगी हमारी प्राथमिकता – बिश्नोई
जोधपुर, 26 अप्रैल, अभीतक:- चामू क्षेत्र की गिलाकोर ग्राम पंचायत स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इतिहास व्याख्याता पद पर शैताना राम बिश्नोई ने पदस्थापन उपरांत पदभार ग्रहण किया। वरिष्ठ अध्यापक देवी लाल सोनी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में इतिहास व्याख्याता पद काफी लंबे समय से रिक्त चल रहा था, रिक्त पद पर राउमावि कालानियों की ढाणी से व्याख्याता पद पर पदोन्नति उपरांत काउंसलिंग द्वारा पदस्थापित होने पर ठाडिया निवासी गौरव नौसैनिक शैताना राम बिश्नोई ने कार्यग्रहण करते हुए पदभार ग्रहण किया। उपस्थित अतिथियों, विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासियों एवं अभिभावकों द्वारा बिश्नोई का स्वागत एवं बहुमान किया गया और शिक्षा विभाग का हार्दिक आभार जताया। नवागत व्याख्याता बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी और विद्यालय विकास एवं विद्यार्थियों के हितार्थ जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे बखूबी निभाई जाएगी। गौरतलब हो की बिश्नोई आठ वर्ष पहले इसी विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक पद पर अनुकरणीय एवं सराहनीय सेवा दे चूके हैं, यह इनका दूसरा कार्यकाल होगा। इस अवसर पर ठाडिया पीईईओ शिव प्रताप बिश्नोई, प्रधानाचार्य आसेफा सुल्ताना, व्याख्याता सुभाष चंद्र बिश्नोई, ओम प्रकाश, किशोर कुमार, एसएमसी अध्यक्ष बचन सिंह, वरिष्ठ अध्यापक बाबू सिंह, देवी लाल, रावल सिंह, भगवान सिंह, ओम प्रकाश, रमेश कुमार, रूपा राम, जगदीश प्रसाद, नरेंद्र कुमार, खुशाल राम, मुकेश कुमार, सीता राम, अशोक कुमार सहित अभिभावकगण, ग्रामवासी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

व्याख्याता पद पर कार्यग्रहण करने पर बिश्नोई का किया अभिनंदन
जोधपुर, 26 अप्रैल, अभीतक:- चामू क्षेत्र की गिलाकोर ग्राम पंचायत स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इतिहास व्याख्याता पद पर शैताना राम बिश्नोई ने पदस्थापन उपरांत पदभार ग्रहण किया। वरिष्ठ अध्यापक देवी लाल सोनी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में इतिहास व्याख्याता पद काफी लंबे समय से रिक्त चल रहा था, रिक्त पद पर राउमावि कालानियों की ढाणी से व्याख्याता पद पर पदोन्नति उपरांत काउंसलिंग द्वारा पदस्थापित होने पर ठाडिया निवासी गौरव नौसैनिक शैताना राम बिश्नोई ने कार्यग्रहण करते हुए पदभार ग्रहण किया। उपस्थित अतिथियों, विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासियों एवं अभिभावकों द्वारा बिश्नोई का स्वागत एवं बहुमान किया गया और शिक्षा विभाग का हार्दिक आभार जताया। नवागत व्याख्याता बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी और विद्यालय विकास एवं विद्यार्थियों के हितार्थ जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे बखूबी निभाई जाएगी। गौरतलब हो की बिश्नोई आठ वर्ष पहले इसी विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक पद पर अनुकरणीय एवं सराहनीय सेवा दे चूके हैं, यह इनका दूसरा कार्यकाल होगा। इस अवसर पर ठाडिया पीईईओ शिव प्रताप बिश्नोई, प्रधानाचार्य आसेफा सुल्ताना, व्याख्याता सुभाष चंद्र बिश्नोई, ओम प्रकाश, किशोर कुमार, एसएमसी अध्यक्ष बचन सिंह, वरिष्ठ अध्यापक बाबू सिंह, देवी लाल, रावल सिंह, भगवान सिंह, ओम प्रकाश, रमेश कुमार, रूपा राम, जगदीश प्रसाद, नरेंद्र कुमार, खुशाल राम, मुकेश कुमार, सीता राम, अशोक कुमार सहित अभिभावकगण, ग्रामवासी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

मंडियों में गेहूं व सरसों उपज की लिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर – डीसी
जिले में एक लाख 57 हजार 919 एमटी गेहूं और 32 हजार 95 एमटी सरसों की खरीद दर्ज
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में रबी सीजन की सरसों व गेहूं खरीद के उपरांत उठान भी बेहद जरूरी है। इसके लिए जिला भर की मंडियों में लिफ्टिंग कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खरीदी गई उपज के उठान की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने बताया कि जिला की मंडियों में एक लाख 57 हजार 919 एमटी गेहूं की खरीद की गई है और अब तक 1 लाख 90 हजार 750 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। एक लाख 1हजार 493 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। इसी प्रकार 32 हजार 95 एमटी सरसों खरीद की जा चुकी है, जबकि 34 हजार 380 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है। वहीं 29 हजार 527 मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने खरीद कार्य से जुड़े अधिकारियों व एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को तय समय सीमा में भुगतान के साथ ही खरीदी गई उपज की लिफ्टिंग कार्य साथ साथ पूरा कराएं ताकि मंडियों में जगह की समस्या न हो। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्टोरेज को लेकर बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य करें जिससे लिफ्टिंग के कार्य में किसी प्रकार की देरी ना हो। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को अनाज मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रदीप दहिया, डीसी झज्जर।

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए झज्जर प्रशासन अलर्ट – डीसी
बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत कानून्न अपराध
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया, आख्या तीज का शुभ मुहूर्त है जोकि सार्वजनिक रूप से आख्या तीज के नाम से भी जाना जाता है, सामाजिक प्रथा अनुसार इस शुभ मुहूर्त पर लोगों द्वारा बड़ी संख्या में विवाह, शादियों का आयोजन किया जाता है जिसकी आड़ में बाल विवाह संपन्न होने की आशंका रहती है। बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है बल्कि अधिनियम, 2006 के अनुसार बाल विवाह कानूनी अपराध है। डीसी ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर 30 अप्रैल को विवाह करवाने वाले पुजारी, पाठी, गांव के पंच, सरपंच, नंबरदार व शहरों में नगर पार्षदों एवं सामुदायिक केन्द्र, सार्वजनिक भवन, बैंकट हाल, मैरिज पैलेस, धर्मशाला इत्यादि के मालिक, प्रभारियों कार्ड प्रिंटिंग, फोटोग्राफर, बैंड बाजा व टेंट हाउस आदि के संचालकों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह समारोह के संबंध में पहले से दूल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्रों की जांच कर लें व आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रखे। अपने क्षेत्र में बाल विवाह का आयोजन न होने दें। ऐसा पाए जाने पर इसकी सूचना प्रशासन को दें और बाल विवाह रोकना सुनिश्चित करें। डीसी ने आगे बताया कि विवाह के लिए लडकी की शादी की उम्र 18 वर्ष व लडके की शादी की उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व विवाह करना कानून्न अपराध है। नियम के तहत बाल विवाह के आयोजन में भागीदार सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने का भी प्रावधान है, जिसके तहत 2 साल की जेल व एक लाख रूपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान हैै। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के आयोजन के संबंध में सूचना समय रहते नजदीक के पुलिस थाना, चैकी में, आंगनवाड़ी वर्कर, डब्ल्यू सीडीपीओ, बाल संरक्षण अधिकारी, डीपीओ, महिला एवं बाल विकास, एसडीएम, बीडीपीओ, तहसीलदार, सीटीएम, पुलिस अधीक्षक व बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर दी जा सकती है।

प्रदीप दहिया, जिलाधीश झज्जर।

जिले की सीमा में नहरों में नहाने व तैराकी करने पर पाबंदी
जिलाधीश प्रदीप दहिया ने जारी किए धारा 163 के आदेश, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- जिलाधीश प्रदीप दहिया ने जिला की राजस्व सीमा से होकर गुजरने वाली नहरों में नहाने और तैराकी करने पर रोक लगाने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किए हैं। यह कदम गर्मी के मौसम में नहरों में डूबने से होने वाले हादसों को रोकने और जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिले से होकर गुजरने वाली नहरों में गर्मी के मौसम में युवा और अन्य लोग नहाने के लिए जाते हैं, लेकिन अक्सर तेज बहाव और गहराई अधिक होने के कारण डूबने से मौत का खतरा बना रहता है। ऐसे में आमजन की सुरक्षा और जिले में शांति बनाए रखने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं जिनके तहत जिले की नहरों में नहाने व तैराकी करने को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। आदेशों की पालना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिला नगर आयुक्त, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, तहसीलदार, उप तहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत, और स्थानीय निकायों को सौंपी गई है। सभी थाना प्रभारी भी नगर परिषद, पालिका, और ग्राम पंचायतों से समन्वय बनाकर इन आदेशों का पालन करवाएंगे।

30 अप्रैल का राजपत्रित अवकाश रद्द
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा में अब आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर राजपत्रित अवकाश नहीं होगा। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 26 दिसंबर, 2024 को जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए, अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में घोषित राजपत्रित अवकाश को रद्द किया जाता है।

सेवादार देवेंद्र जून।

डीआईपीआरओ कार्यालय के सेवादार देवेन्द्र जून का बीमारी के चलते निधन
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- लघु सचिवालय स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में पिछले कई सालों से सेवादार के पद पर कार्यरत गांव लोवा खुर्द निवासी देवेंद्र जून का बीमारी के चलते शुक्रवार की रात निधन हो गया। कोरोना काल के दौरान देवेंद्र के फेफड़े गंभीर रूप से संक्रमित हो गए थे। करीब 44 वर्षीय देवेंद्र पिछले एक सप्ताह से अस्वस्थ चल रहे थे और रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन थे। शुक्रवार की रात को उन्होंने अंतिम सांस ली। शनिवार को उनके पैतृक गांव लोवा खुर्द में गमगीन माहौल में दिवंगत देवेन्द्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने सेवादार देवेंद्र जून के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यालय के अत्यंत समर्पित और निष्ठावान सेवादार देवेंद्र जून अब हमारे बीच नहीं रहे। वे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जिम्मेदार और मेहनती कर्मचारी थे, जो विभाग के हर कार्य में हमेशा आगे रहते थे। चाहे किसी की मदद करनी हो या कोई जरूरी दायित्व निभाना हो, वे हमेशा तत्पर रहते थे। उनकी कार्यशैली, सकारात्मक सोच और सरल व्यवहार ने सभी के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। उनकी अनुपस्थिति डीआईपीआरओ कार्यालय के हर कोने में महसूस की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी स्टाफ सदस्य उनके प्रति अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सेवादार देवेंद्र जून के निधन पर गुरुग्राम के डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, झज्जर कार्यालय के अधीक्षक धर्मवीर सिंह गुलिया, एआईपीआरओ मनप्रीत सिंह व अश्वनी कुमार, लेखाकार सतीश कुमार, आईसीए मनमोहन, रविंद्र, धन सिंह, शीतल रानी सहित समस्त स्टाफ सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक प्रकट करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

डॉ अशोक रोहिल्ला, बीएओ बेरी।

फसल अवशेषों को जलाने की बजाय उपयोग में लाएं किसान – डॉ अशोक
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला ने किसानों से किया आह्वान
बेरी, 26 अप्रैल, अभीतक:- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला ने कहा कि उपमंडल में क्षेत्र में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए एसडीएम रेणुका नांदल के मार्गदर्शन में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा निरंतर किसानों को जागरूक किया जा रहा है और विभागीय टीमों द्वारा लगातार निगरानी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त झज्जर द्वारा फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए पहले से ही निषेध आज्ञा जारी की गई है। डॉ रोहिल्ला ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति फसल अवशेष जलाकर आदेशों का उलंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीएओ ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने कार्य क्षेत्र में तैनात रहकर लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने किसानो से भी आह्वान किया कि वे रबी फसल की कटाई होते ही फसल अवशेषों को जलाने की बजाए अपने खेतों में मिलाए तथा अपने खेत ग्रीष्मकालीन मूंग अथवा ढैंचा (जंतर) की बिजाई कर खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं।

रोड दुर्घटना के कारण कई परिवार होते हैं बर्बाद – पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह
युवाओं को सड़क पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग, गति सीमा का पालन, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, और यातायात संकेतों का पालन करना चाहिए
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह आईपीएस ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में बने पुलिस आयुक्त कार्यालय में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार, यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक विकास कुमार, केएमपी थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार,सड़क सुरक्षा सैल प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार और सुमित कुमार एक्शन पीडब्ल्यूडी झज्जर, अनिल रोहिल्ला एक्शन पीडब्ल्यूडी बहादुरगढ़, प्रासन्ना आर शर्मा व विक्रमजीत केएमपी व (एचएसआईआईडीसी) मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस आयुक्त श्रीमती डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखना के दिशा निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अगर किसी के साथ कोई सड़क दुर्घटना होती है तो उससे न केवल उसका परिवार प्रभावित होता है अपितु इसके साथ-साथ कई परिवारों को इसका खामियांजा भुगतना पड़ता है। पुलिस आयुक्त ने यातायात प्रबंधक और सहायक पुलिस आयुक्त को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहां की शहर में कहीं पर भी जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। रोड पर रेहड़ी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे यातायात व्यवस्था में भीड़भाड़, और सुरक्षा संबंधी समस्याएं होती हैं। ऑटो चालक को अपने निर्धारित लाइन में ही चलना चाहिए। इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होता है और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है। इसके साथ पुलिस आयुक्त ने यातायात प्रबंधक और सड़क सुरक्षा सैल की टीम को निर्देश देते हुए कहा कि युवाओं को स्कूल, कॉलेजों में जाकर यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करें क्योंकि हम सड़क दुर्घटनाओं को जागरूकता के माध्यम से ही कम कर सकते हैं।पुलिस आयुक्त श्रीमती राजश्री सिंह ने युवाओं को सड़क पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग, गति सीमा का पालन, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, और यातायात संकेतों का पालन करने की अपील की क्योंकि इन नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलती है

गांव बाजितपुर में सेमिनार लगाकर महिलाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जहां नशीले पदार्थों की खरीद फिरोख्त करने वालों पर झज्जर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है वही झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें गांव, स्कूलों, कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों, नौजवान साथियों और आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक कर रही है इसी कड़ी में आज नशा मुक्त हो झज्जर हमारा मुहिम के तहत सहायक उप निरीक्षक राखी ने गांव बाजितपुर की महिलाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आपको यह पता होना चाहिए कि आपका बच्चा क्या कर रहा है कहीं वह गलत व्यक्तियों की संगत में पड़कर नशे की तरफ तो नहीं बढ़ रहा। अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ समय अपने बच्चों के लिए भी निकालना चाहिए हो सके तो रात के समय इकट्ठा बैठकर खाना खाना चाहिए इस दौरान आप अपने बच्चों से उनके पूरे दिन के क्रियाकलाप के बारे में जानकारी प्राप्त करें और अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना व्यवहार करें ताकि वह आपको सारी बातें बता दे और आप अपने बच्चों को सही रास्ते पर ला सके। नशा एक भयानक बीमारी है जो पूरे परिवार को ही तभा कर देती है। इसलिए अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें और उन्हें अच्छे संस्कार दें। अगर फिर भी किसी के परिवार में कोई नशा करता है और वह नशा छोड़ना चाहता है तो उसकी जानकारी हमें दें हम उनका इलाज सिविल अस्पताल के माध्यम से करवाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास में कोई नशे की खरीद फिरौख्त करता है तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर मुझे दे सकते हैं आपके द्वारा दी गई जानकारी पर झज्जर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा।


जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने एसीपी और थाना प्रबंधकों के साथ की मीटिंग
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के संबंध में शनिवार को पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने एसीपी थाना प्रबंधक और चैकी प्रभारियों के साथ मीटिंग की जिसमें उन्होंने झज्जर में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा, पुलिस महानिदेशक हरियाणा व मुख्य सचिव हरियाणा द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में अवगत कराया। इस मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धर्म अथवा किसी अन्य गतिविधि के माध्यम से समाज में घुणा व अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि कुछ लोग धर्म अथवा किसी अन्य गतिविधि की आड़ में अनावश्यक ब्यान बाजी कर समाज के लोगों को भ्रमित कर सकते हैं ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बक्सा न जाए उनके खिलाफ उचित कानून कार्रवाई अमल में लाई जाए। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कुछ लोग व्हाट्सएप, ट्विटर,फेसबुक इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइट पर आमजन को गुमराह करते हैं इसलिए ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय रहे तथा सोशल मीडिया पर अपनी नजरें बनाए रखें ताकि समाज के सभी लोगों का आपसी भाईचारा कायम रहे इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर साइबर हेल्प डैक्स की मदद से अपनी पैनी नजर बनाए रखे तथा धर्म अथवा किसी अन्य विषय को लेकर उसकी आड़ में झूठी खबरें सोशल मीडिया पर प्रकाशित कर समाज में भ्रम तथा दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर धर्म अथवा अन्य किसी विषय की आड़ में फर्जी खबरें डालकर समाज का माहौल खराब करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी तथा उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।उनको कहा कि आप अपने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत करें और उन्हें संदेश दे कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान ना दे और आपस में भाईचारा बना कर रखें। पुलिस उपायुक्त ने जिला वासियों से विशेषकर युवाओं वर्ग से अपील करते हुए कहा वे सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान ना दे और ना ही सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाले जिससे शांति व्यवस्था खराब हो । यदि कोई युवा इस प्रकार की पोस्ट डालता है तो उनको बताएं कि यह कानूनी अपराध है और नए कानून में इसकी ज्यादा सजा का प्रावधान है।

जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं परंतु संघर्ष करना ही हमारा कर्तव्य है – पुलिस आयुक्त राजश्री सिंह
हमारे माता-पिता ज्ञान का भंडार है फोन छोड़कर हमें उनसे ज्ञान प्राप्त करना चाहिए
झज्जर, 26 अप्रैल, अभीतक:- शनिवार को पुलिस आयुक्त झज्जर श्रीमती डॉक्टर राजश्री सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर बीडीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग छुछकवास मे फ्रेशर पार्टी एवं पारंपरिक लैंप लाइटिंग सेरेमनी के प्रोग्राम में पहुंची। यहां पहुंचने पर उनका बीडीएम कॉलेज के चेयरमैन अमरजीत, डायरेक्टर सतबीर और अंजू, प्रिंसिपल दिनेश और कॉलेज के स्टाफ के सदस्यों के द्वारा पुलिस आयुक्त झज्जर श्रीमती डॉक्टर राजश्री सिंह का स्वागत किया गया। पुलिस आयुक्त ने दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुलिस आयुक्त राजश्री सिंह ने यहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मेडिकल के स्टूडेंट हैं इसलिए फील्ड में जाकर अपनी जिम्मेवारियों को अच्छे से निभाएं। पुलिस आयुक्त द्वारा बीडीएम कॉलेज से कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। मैं ईश्वर के समक्ष तथा इस सभा की उपस्थिति में यह प्रतिज्ञा करताध्करती हूं कि मैं अपना जीवन पवित्रता से व्यथित करूंगाध्करूंगी तथा अपने पेशे का निष्ठा पूर्वक पालन करूंगाध्करूंगी मैं ऐसी किसी भी चीज से दूर रहूंगाध्रहूंगी जो हानिकारक और शरारती हो और ना ही कोई हानिकारक दवा लूंगाध्लूगी और ना ही जानबूझकर किसी को दूंगाध्दूंगी मैं अपने पेशे के मानक को बनाए रखने और उसे बढ़ाने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा दूंगाध्दूंगी और अपने पेशे के अभ्यास में मेरे पास आने वाले सभी व्यक्ति मामलों और सभी पारिवारिक मामलों को गोपनीय रखूंगा मैं अपने काम के प्रति वफादार रहूंगाध्रहूंगी और मेरी देखभाल के लिए सोपे गए लोगों के कल्याण के प्रति समर्पित रहूंगाध्रहूंगी। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने विद्यार्थियों से कहा कि जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। हमें हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए। जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं तो उस समय पर आपको अपने मन और दिमाग को संतुलित करके रखना चाहिए ताकि उसमें कोई गिरावट ना आ सके। आजकल बच्चे मोबाइल फोन का ज्यादा प्रयोग करते हैं वह अपने माता-पिता के पास होते हुए भी फोन में लगे रहते हैं जो बहुत गलत है हमारे माता-पिता ज्ञान का भंडार होते हैं। हमें उनसे ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। संस्कार भी हमें केवल अपने घर परिवार से ही मिलते हैं इसलिए वाहियात के दोस्तों को छोड़कर अपने माता-पिता परिवार और अच्छे दोस्तों की संगत में रहे। अगर आपके माता-पिता का आशीर्वाद आपके साथ है और आप मेहनती हैं तो कामयाबी आपको जरूर मिलेगी। जब आप पढ़ाई करते हो उस समय आपके माता-पिता को भी जिज्ञासा रहती है कि मेरा बच्चा क्या कर रहा है इसलिए घर जाकर अपने माता-पिता को अपने पूरे दिन के कार्य के बारे में बताएं जिससे वे कभी भी आपको अपने पद से नहीं भटकने देंगे और आपके साथ एक दोस्ताना व्यवहार करेंगे। अगर बच्चे सुबह-सुबह अपने माता-पिता का चरण स्पर्श करते हैं तो उन्हें अपने माता-पिता के आशीर्वाद के साथ-साथ वह सब प्राप्त होता है जो वह भगवान से मांगता हैं। 24 घंटे में 20 मिनट तो प्रत्येक व्यक्ति को अपने माता-पिता के साथ बैठकर उनके मन की बात जाननी चाहिए और अपने मन की बात उन्हें बतानी चाहिए।मोबाइल फोन को छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। वैसे तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह का ज्ञान दिया जाता है परंतु वह ज्ञान किसी काम का नहीं जब तक आप एक अच्छे इंसान नहीं बन सकते, अच्छा इंसान बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने माता-पिता की बातों को मानना चाहिए। अंत में पुलिस आयुक्त डॉक्टर श्रीमती राजश्री सिंह ने बताया कि धैर्य ,लगन और मेहनत से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहें आपको कामयाबी जरूर मिलेगी। इसलिए डटे रहो अपने लक्ष्य के लिए और अच्छे इंसान बनो देश के काम आओ। इस दौरान उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में भी युवाओं को जागरूक किया।

फसल अवशेषों को जलाने की बजाय उपयोग में लाएं किसान – डॉ अशोक’
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला ने किसानों से किया आह्वान’
बेरी, 26 अप्रैल, अभीतक:- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला ने कहा कि उपमंडल में क्षेत्र में फसल अवशेष जलाने की घटनाओ पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए एसडीएम रेणुका नांदल के मार्गदर्शन में कृषि एवम किसान कल्याण विभाग द्वारा निरन्तर किसानों को जागरूक किया जा रहा है और विभागीय टीमों द्वारा लगातार निंगरानी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त झज्जर द्वारा फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए पहले से ही निषेध आज्ञा जारी की गई है। डॉ रोहिल्ला ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति फसल अवशेष जलाकर आदेशों का उलंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीएओ ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने कार्य क्षेत्र में तैनात रहकर लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने किसानो से भी आह्वान किया कि वे रबी फसल की कटाई होते ही फसल अवशेषों को जलाने की बजाए अपने खेतों मे मिलाए तथा अपने खेत ग्रीष्मकालीन मूंग अथवा ढैंचा (जंतर) की बिजाई कर खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं।
डॉ अशोक रोहिल्ला, बीएओ बेरी।

कश्मीर में हुई आतंकी घटना को लेकर गढ़ी बोलनी गांव के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
रेवाडी, 26 अप्रैल, अभीतक:- कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम से 6 किमी दूर स्थित पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में हुई इस्लामिक आतंकी घटना को लेकर लोगो मे भारी रोष है। इसके चलते गढ़ी बोलनी गांव के युवाओं ने गांव की गलियों में कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुऐ पाकिस्तान मुर्दाबाद, इस्लामिक आतंक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। विश्व हिन्दू परिषद की जिला मंत्री राजकुमार यादव की इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता विशेष उपस्तिथि रही। यादव ने कहा की आतंकियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में खुलेआम नरसंहार किया है। जिन वादियों में देशभर से सैलानी घूमने पहुंचे थे, उसी वादी में दहशतगर्दों ने एक-दो नहीं, बल्कि 28 सैलानियों को केवल धर्म के आधार पर चुन-चुन कर मारा। इस आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है व सभी हिन्दुओ को एकजुट रहने का आवाहन भी किया है। इस मौके पर विहिप प्रखंड मंत्री करमचंद यादव, उपाध्यक्ष हरिकृष्ण यादव, नरेंद्र शर्मा, विद्यासागर गुडडु, प्रकाशवीर रिटायर्ड नायाब तहसीलदार, कैप्टन हरदयाल यादव, रामनिवास यादव, रामजस यादव, नागेंद्र शर्मा, हरीकृषण यादव, पवन यादव पोमी, नरेश मडडु, पवन बंजारा, मोंटी भारदवाज, कपिल अत्री, हर्ष जंगिड, मुकेश राव व अन्य गणमान्य लोगो की उपस्तिथि रही।

 

मनरेगा स्कीम का लोगों को मिले लाभ- डा. जे.के. अभीर
पंचायत विभाग के निदेशक ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
रेवाड़ी, 26 अप्रैल, अभीतक:- विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक डा. जे.के. अभीर ने रेवाड़ी और बावल ब्लाॅक के गांवों में करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर मनरेगा योजना के तहत करवाए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि गांवों में लोगों को मनरेगा स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार दिलवाया जाए। पंचायत विभाग के निदेशक डा. जे.के. अभीर ने कहा कि हरियाणा राज्य मनरेगा श्रमिकों को भारत वर्ष में सबसे अधिक मेहनताना दे रहा है। यहां श्रमिक को 400 रुपए प्रति दिन के हिसाब से दिहाड़ी दी जाती है। रेवाड़ी जिला में अभी 8 हजार से अधिक मजदूर मनरेगा में काम कर रहे हैं। इनकी संख्या में और अधिक इजाफा होना चाहिए। मनरेगा योजना का सकारात्मक पक्ष यह है कि एक आदमी को उसके गांव में ही रोजगार मिल रहा है, उसे कहीं दूसरी जगह जाने की आवश्यकता नहीं है। डा. जे. के. अभीर ने बावल ब्लाॅक के रुध व खेड़ी डालूसिंह गांव में बनाए गए रास्तों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गांव जलालपुर में नहर की करवाई जा रही सफाई का निरीक्षण किया। विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक ने रेवाड़ी ब्लाॅक के गांव रामगढ़ में जोहड़ के चारों तरफ बनाई गई पक्की दीवार तथा गांव गोकुलपुर में नवनिर्मित सड़क का अवलोकन किया। डा. जे.के. अभीर ने कहा कि विकास के काम करवाते समय सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान अवश्य रखा जाए। इस अवसर पर जिला परिषद के परियोजना अधिकारी अर्जुन लाल गुप्ता, एबीपीओ नवीन कुमार, लेखाकार सोनू, सहायक नीतेश सहित गांवों के पंच, सरपंच व ग्राम सचिव आदि मौजूद रहे।

 

जिला की मंडियों में अब तक 31 हजार 484.63 मीट्रिक टन गेहूं और 54 हजार 693 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज
निर्धारित मानकों के अनुरूप किसानों की उपज खरीद करें – डीसी
रेवाड़ी, 26 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला की मंडियों में रबी सीजन के तहत सरसों व गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में अब तक कुल 54693.28 मीट्रिक टन सरसों की आवक और 54693.28 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। इसमें से 37943.71 मीट्रिक टन सरसों की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और शेष लिफ्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। वहीं गेहूं की जिले में 31484.63 मीट्रिक टन आवक तथा 31425.88 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है,जबकि 26024.5 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। डीसी ने बताया कि खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके। किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। डीसी ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनाज को तय मानकों के अनुसार सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। जिला प्रशासन खरीद प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है।

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना
हरियाणा सरकार का है सपना, सबका घर हो अपना-अभिषेक मीणा
बुकिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल – डीसी
रेवाड़ी, 26 अप्रैल, अभीतक:- जरूरतमंद पात्र नागरिकों को आवास दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 से शहरी क्षेत्र के लिए योजना शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों को पक्का घर देना है ताकि वह बेघर न रहे। जिन लोगों के घर कच्चे हैं, वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं इसके लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है, ताकि सभी लोगों को अपना घर बनाने का सपना साकार हो सके। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
डीसी ने बताया कि इसके लिए पारिवारिक वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये, घुमन्तु जाति के परिवारों को प्राथमिकता तथा एक मरला 30 वर्ग गज प्लॉट मात्र एक लाख रुपये हो इस योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत मकान बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये की सब्सिडी का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए विभाग द्वारा कुछ मापदंड भी रखे गए हैं। जिसके आधार पर ही उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जिसके पास देश में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं है। वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे अलग कच्चा मकान अधिकृत क्षेत्र में होना चाहिए या फिर जिस प्लाट में वह घर बनाना चाहते हैं, वह भी अधिकृत क्षेत्र में होना चाहिए और उसके पास उसका मालिकाना हक के कागजात भी होने चाहिए। वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। जिसमें बुकिंग, सभी साइट्स के नक्शे उपलब्ध व सरल बुकिंग भुगतान का विकल्प उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि न्यूनतम बुकिंग राशि मात्र 10 हजार रुपये है और बुकिंग की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास प्रदान करना है, जिससे वे बेहतर जीवन जी सकें। सरकार द्वारा इस योजना के तहत सस्ते और किफायती घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे शहरी गरीबों को सुरक्षित और स्थायी आश्रय मिल सके। यह योजना गरीबों के लिए सिर्फ एक छत देने तक सीमित नहीं है बल्कि यह उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का भी एक प्रयास है। डीसी ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी योजना के पात्र लोगों को जोड़ते हुए उन्हें आशियाना प्रदान करने में सक्रिय भागीदारी निभाएं। डीसी ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र नागरिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण व अन्य जरूरी दस्तावेजों होने जरूरी हैं। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय नगर परिषद कार्यालय व 0172-3520001 व पोर्टल ूूूण्ींिण्ींतलंदंण्हवअण्पद पर संपर्क किया जा सकता है।

तेज रफ्तार पिकअप ने 11 लोगों को कुचला, 7 की मौत
नूंह, 26 अप्रैल, अभीतक:- नूंह में शनिवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने 11 लोगों को कुचल दिया। जिसमें 6 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में 4 महिलाएं गंभीर घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि कई शवों के 2 टुकड़े हो गए। ये सभी एक्सप्रेसवे पर सफाई का काम करने आए थे। मरने वालों में 4 महिलाएं एक ही परिवार की थीं। जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। सूचना के बाद फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में रखवाया। मिली जानकारी के अनुसार, इब्राहिमबास गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफाई का काम चल रहा है। ठेकेदार ने कई गांवों के लोगों को इस काम में लगाया हुआ है। शनिवार सुबह 11 लोग सफाई करने के लिए पिकअप गाड़ी से उतर रहे थे। इसी दौरान गुरुग्राम की तरफ से आई तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 6 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक पुरुष और 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी को अस्पताल पहुंचाया। यहां पुरुष ने भी दम तोड़ दिया। घायल महिलाओं में से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लाशें बिखरी दिखीं। कई शवों के टुकड़े हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि हादसे के बाद टक्कर मारने वाली पिकअप का ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल, अभी पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने बताया कि ब्ब्ज्ट फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से हादसे की पूरी परिस्थितियों का पता लगाया जाएगा। हादसे में खेड़ली कलां गांव की रचना (30), पिस्ता (30), रेशम (60), सतवंती (30), जयदेई (50), प्रेम (65) और झिमरावट गांव के व्यक्ति आशु (50) की मौत हो गई। वहीं, रिगड गांव की अनिता, लच्छन और हेमलता घायल हो गईं। चैथी घायल महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
परिवारों की आर्थिक मदद की जाएगी
नूंह के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि बड़ी घटना हुई है। एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे हैं। मेडिकल कॉलेज को कहा गया है कि घायलों को हर तरह की मदद दी जाए। पीस कमेटी परिवारों की आर्थिक मदद करेगी। उन्होंने कहा है कि मामले की अच्छे से जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ तख्त कार्रवाई करेंगे। वहीं, एसपी राजेश कुमार ने कहा कि आरोपी ड्राइवर को आईडेंटिफाई कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश के बाद पाकिस्तानियों को हरियाणा से निकालने के दिए गए निर्देश
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा सिविल सचिवालय में अधिकारियों की हाईलैवल मीटिंग बुलाकर प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पाकिस्तानियों को हरियाणा से निकालने के आदेश के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को हरियाणा सिविल सचिवालय में अधिकारियों की हाईलैवल मीटिंग बुलाकर प्लानिंग बनाने के निर्देश दिए हैं। इसकी प्लानिंग की जिम्मेदारी हरियाणा सी. आई.टी. चीफ को दी गई है। इस वक्त हरियाणा में करीब 600 विदेशी नागरिक रह रहे हैं जिसमें से 459 पाकिस्तानी हैं जो सभी हिंदू हैं। 375 विदेशी नागरिक वर्षों पहले भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर चुके हैं जबकि अन्य वीजा के जरिए यहां रह रहे हैं। सबसे ज्यादा विदेशी नागरिक फरीदाबाद में रह रहे हैं जिनमें से 214 पाकिस्तान जबकि 40 से ज्यादा अफगान, बंगलादेश व अन्य देशों के हैं। गत वर्ष नागरिकता संशोधन विधेयक आने के बाद से हरियाणा में रहने वाले करीब डेढ़ दर्जन पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है। हरियाणा गृह विभाग के पास मौजूद आंकड़ों मुताबिक पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या सबसे ज्यादा है। सभी विदेशी नागरिक वीजा के जरिए प्रवास कर रहे हैं और हर वर्ष वीजा बढ़ाया जा रहा है। सभी परिवार भारत-पाक विभाजन के कुछ समय बाद ही हरियाणा आ गए थे जो शरणार्थी के तौर पर वीजा के जरिए रह रहे हैं। कुछ नागरिक अफगान और बंगलादेश के भी है।
नूंह समेत 6 जिले बेहद संवेदनशील
पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद लोगों में गुरसा भी है। वर असल यहां के 6 जिले ऐसे है जहा वगे भड़कने की संभावना हमेशा बनी रहती है। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, द्वाज्जर, यमुनानगर और जीद है। इन जिलों में 2023 में भी जूड में बृजमंडल यात्रा दौरान हुए उपद्रव के बाद हिंसक घटनाएं हो चुकी है। यहा 2 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी। नूंह को अति-संवेदनशील एरिया घोषित किया गया है।
कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने के दिए निर्देश
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों अनुसार पाकिस्तानी नागरिकों के लिए हरियाणा छोड़ने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल, 2025 है। हालांकि चिकित्सा वीजा धारकों के लिए यह सीमा 29 अप्रैल, 2025 तक है। यह समय सीमा लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा अथवा आधिकारिक वीजा रखने वाले पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यह स्पष्ट किया कि राज्य की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर गश्त बढ़ाने, सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों पर नजर और संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी बनाए रखने को कहा। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। वर्तमान में हरियाणा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 1,157 कश्मीरी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा के पानीपत में 5, अम्बाला में 42, करनाल में 1, कुरुक्षेत्र में 3, पलवल में 3, कैथल में 1, फतेहाबाद में 27, रोहतक में 28, सिरसा में 68, यमुनानगर में 57, झज्जर में 1, पंचकूला में 1, गुरुग्राम में 8 और फरीदाबाद में 214 विदेशी रह रहे हैं। ये सभी पाकिस्तान से आए हैं।


हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने सहायक जिला अटॉर्नी की भूमिका को असंगत और जवाबदेही से परे पाया
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने करनाल स्थित एस्टेट ऑफिस में पंजीकृत वसीयतों के सत्यापन की प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं और पक्षपातपूर्ण आचरण को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने सहायक जिला अटॉर्नी श्री अवतार सिंह सैनी की भूमिका को असंगत और जवाबदेही से परे पाया है। आयोग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अनियमितताओं के संबंध में जांच से यह स्पष्ट हुआ कि सत्यापन प्रक्रिया में एकरूपता का पालन नहीं किया गया, बल्कि चुनिंदा आवेदकों को लक्षित कर उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया गया। रिकॉर्ड की समीक्षा में यह भी पाया गया कि अधिकांश फाइलों में की गई टिप्पणियां लगभग एक जैसी थीं और यह कहना कठिन है कि वास्तव में सत्यापन की प्रक्रिया संपन्न हुई थी या नहीं। आयोग का मानना है कि यह मामला केवल किसी एक कर्मचारी की लापरवाही का नहीं, बल्कि एक संगठित और योजनाबद्ध उत्पीड़न को दर्शाता है, जिसमें सहायकों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। सहायक जिला अटॉर्नी द्वारा अपनी भूमिका से बचने के लिए दिए गए विभिन्न तर्कों को आयोग ने सिरे से खारिज करते हुए यह स्पष्ट किया कि भले ही उनकी सिफारिशें निर्णायक न हों, परंतु इससे वे अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकते। आयोग ने नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे सहायक जिला अटॉर्नी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करें और आदेश प्राप्त होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर इस संबंध में की गई कार्रवाई की सूचना आयोग को दें। इसके अतिरिक्त, आयोग ने हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 की धारा 17(1)(एच) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपीलकर्ता को लगातार परेशान किए जाने को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता श्री सतीश कुमार अग्रवाल को 5 हजार रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। यह मुआवजा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अपने फंड से प्रदान करेगा और बाद में यह राशि दोषी अधिकारियों से वसूल की जाएगी।

ट्राले में अचानक लगी आग, जलने से चालक की मौके पर ही मौत
पिहोवा, 26 अप्रैल, अभीतक:- चीका रोड पर गांव दीवाना के समीप ट्राले में आग लगने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हैड कांस्टेबल मक्खन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तब तक ट्राला चालक की मौत हो चुकी थी। मृतक व्यक्ति की पहचान सोमनाथ (38) निवासी गांव कलसीमा सहारनपुर के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद दूसरे ट्राला चालक पवन कुमार निवासी गांव बबैल सहारनपुर ने बताया कि वह व सोमनाथ अपने-अपने ट्राले में यमुनानगर से बजरी लोड करके चीका जाने के लिए निकले थे। गांव दीवाना के समीप सोमनाथ के ट्राले का टायर फट गया जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराया। इसी दौरान ट्राले में आग लग गई और ट्राले में फंसे होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया जिसके चलते उसकी आग की चपेट में आने से मौत हो गई है। उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्राले से बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम करवाने हेतु कुरुक्षेत्र शवगृह में रखवा दिया है। वहीं उन्होंने मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना फोन पर दे दी है।

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 तक घोषित किया जा सकता है। साथ ही, 12वीं का रिजल्ट भी इसी हफ्ते सार्वजनिक किया जा सकता है।
परीक्षा कब आयोजित की गई थी
कक्षा 10: 28 फरवरी से 19 मार्च 2025
कक्षा 12ः 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025
रिजल्ट कैसे सत्यापित करें?
सबसे पहले ूूूण्इेमीण्वतहण्पद पर जाएँ।
होमपेज पर, एचबीएसई माध्यमिक परीक्षा 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर और जन्म तिथि प्रदान करें।
कैप्चा भरें और रिजल्ट खोजें पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट दिखाया जाएगाय डाउनलोड करें या प्रिंट करें
एसएमएस के जरिए, रिजल्ट कैसे सत्यापित करें
त्म्ैन्स्ज्भ्ठ10 ख्स्पेस, रोल नंबर
भेजें: 56263 पर
2024 में कैसा रहा रिजल्ट?
पिछले साल यानी 2024 में हरियाणा बोर्ड के नतीजे बेहतरीन रहे। 12वीं और 10वीं दोनों ही कक्षाओं में पास होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। कई विद्यार्थियों ने बेहतरीन रैंकिंग हासिल की और देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला लिया।

 

युवक ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी                                                                                                                                                                                                                                           हांसी, 26 अप्रैल, अभीतक:- हांसी में एक युवक ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जिससे महिला 50 फीसदी जली गई है। जिसके चलते उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं इसी दौरान आरोपी युवक भी झुलस गया। जिसके चलते उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला हनुमान कॉलोनी का है। यहां महिला एक अन्य युवक के साथ पिछले पांच दिनों से रह रही थी। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे जब महिला का पति उसके प्रेमी के मकान पर पहुंचा। तो इस दौरान कोई पुरुष घर में नहीं था। आरोपी की पत्नी एक कमरे में सो रही थी और दूसरे कमरे में युवक की भाभी मौजूद थी। खबरों की मानें, तो महिला के पति के हाथ में पेट्रोल की बोतल और चाकू था। उसने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़क दिया और फिर उसे आग लगा दी। इससे महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगे। महिला का शोर सुनकर दूसरे कमरे में सो रही महिला तुरंत दौड़ कर उसके पास पहुंची और पानी और कपड़े डालकर महिला का बचा लिया। हालांकि, इस आग से वह बुरी तरह से झुलस गई। इसके बाद महिला ने अपने पति और अन्य परिजन को सूचना दी। इसके बाद महिला को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया गया. हिसार से महिला को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

कृषि मंत्री ने मंडियों में किया औचक निरीक्षण
फसल खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
चंडीगढ़, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने शनिवार को कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद जिलों की प्रमुख अनाज मंडियों का औचक निरीक्षण कर गेहूं खरीद कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। मंडियों में पहुंचने पर किसानों और आढ़तियों ने कृषि मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपने सुझाव एवं समस्याएं उनके सामने रखीं। निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने स्वयं तोल मशीनों की जांच की और फसल खरीद व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी अधिकारियों और आढ़तियों को सख्त निर्देश दिए कि गेहूं खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मंडियों में स्थापित गेहूं की डायरियों (स्टॉक रिकॉर्ड) का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों की भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य किसानों की मेहनत के एक-एक दाने को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में अब तक विभिन्न खरीद एजेंसियों के माध्यम से 61.81 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है और सरकार का 75 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य है।
कृषि मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ मंडियों से तोल मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं, जिन पर तुरंत कड़ा संज्ञान लिया गया है। दोषी अधिकारियों और आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने कहा, मैं स्वयं मंडियों का दौरा कर खरीद कार्यों का जायजा ले रहा हूं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि वे स्वयं किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और किसानों की परेशानियों को बखूबी समझते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में गेहूं के उठान कार्य में तेजी लाई जाए ताकि किसानों को अपनी फसल लंबे समय तक मंडी में रखने की मजबूरी न हो। साथ ही उन्होंने मंडी परिसरों में पीने के पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था, बिजली और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कृषि मंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है और आगे भी किसानों की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।


सीएम अनाउंसमेंट को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ली बैठक, अधिकारियों को दिये कडे निर्देश
चंडीगढ, 26 अप्रैल, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पहाड़ी वन क्षेत्र में अधिक से अधिक चैक डैम बनाएं ताकि बारिश के दिनों में पानी का संरक्षण हो सके। इसे जहां वन के पेड़ -पौधों की पानी की आवश्यकता पूरी होगी वहीं भूजल का स्तर भी सही बनाए रखने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री आज यहाँ सीएम अनाउंसमेंट से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आज गृह विभाग, राजस्व, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग, परिवहन समेत आधा दर्जन विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा की, शेष विभागों की सीएम अनाउंसमेंट की समीक्षा 29 अप्रैल को करेंगे। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चैक डैम के निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी कीमत पर समझौता न करें। उन्होंने सभी पुराने चैक डैम की वर्तमान स्थिति की जाँच करके उनकी मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आगामी बरसात के मौसम में सड़कों के किनारे पौधारोपण कर पेड़ बनने तक उनकी देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर जिला में कम से कम दो ऑक्सीवन लगाने की योजना को मूर्त रूप प्रदान करें ताकि स्वच्छ पर्यावरण सरंक्षण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने घग्घर नदी को पर्यावरण की दृष्टि से साफ करने के निर्देश देते हुए कहा कि कुछ स्थानों पर एसटीपी के माध्यम से गंदे पानी को साफ करके घग्गर में डाला जा रहा है , इस दौरान ध्यान रखें कि एसटीपी खराब न हो और गन्दा पानी बाईपास करके इस नदी में न जाये। अगर किसी जगह पर इस प्रकार की शिकायत मिली तो एसटीपी के ठेकेदार को पेनल्टी लगाई जाए। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने “सीएम अनाउंसमेंट” से संबंधित परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट तैयार होने में देरी होने से उसकी लागत भी बढ़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी वाजिब कारण से कार्य को पूरा करने में देरी होती है तो अधिकारी फाइल पर “देरी होने का कारण” अवश्य लिखें। उन्होंने भविष्य में एचएसआईआईडीसी के औधोगिक क्षेत्रों में “फायर ब्रिगेड” के कार्यालय हेतु जगह सुनिश्चित करने को कहा ताकि उद्योग में होने वाली किसी आगजनी की घटना पर काबू पाने में देरी न हो। उन्होंने अधिकारियों को पूरी ईमानदारी से कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि वे विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं को पूरा करवाने में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतें। राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय अंत्योदय की भावना से काम करते हुए समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ समय पर पहुँचाना है। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

हरियाणा में सरपंचों की हुई मौज, मिलेंगे 11 से 51 लाख रुपये
चंडीगढ, 26 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्णलाल पंवार ने कहा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पंचायती राज व्यवस्था को और ज्यादा सक्षम, पारदर्शी और जन उत्तरदायी बनाने के लिए निरंतर सुधार किए जा रहे है। इसी कड़ी में 5000 से अधिक पीपीपी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को 11 से 51 लाख रुपये व 5000 से कम परिवार पहचान पत्र जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को 05 से 31 लाख रुपये तक राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने गत दिनों पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर की थी। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना के तहत उन ग्राम पंचायतों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, जल संरक्षण, महिला नेतृत्व, कृषि उत्पादकता, डिजिटल संपर्क और टिकाऊ बुनियादी ढांचे जैसे सामाजिक: आर्थिक मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। इस योजना का उद्देश्य है कि पंचायतें न केवल योजनाओं को क्रियान्वित करें, बल्कि जनभागीदारी के साथ टिकाऊ समाधानों की मिसाल भी बनें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पढ़ी -लिखी पंचायतों में इस बार युवाओं को भागीदारी बढ़ी है और बड़ी संख्या में पंच-सरपंच ब्लॉक समिति व जिला परिषद् के सदस्य व चेयरमैन चुनकर आए हैं। ये युवा जनप्रतिनिधि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को मूर्त रूप देने के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
श्रेणी 1-5000 से अधिक पीपीपी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को 11 से 51 लाख रुपये तक की दी जाएगी पुरस्कार राशि
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार ग्राम पंचायतों को 2 श्रेणियों के तहत राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रेणी 1-5000 से अधिक पीपीपी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में राज्य स्तर पर तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 51 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 31 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी प्रकार जिला स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 31 लाख रुपये और दूसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 21 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ब्लॉक स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
श्रेणी 2-5000 से कम पीपीपी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को 05 से 31 लाख रुपये तक की दी जाएगी पुरस्कार राशि
उन्होंने कहा कि श्रेणी 2- 5000 से कम पीपीपी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में राज्य स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 31 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 21 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। जिला स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 21 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ब्लॉक स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह सभी राशि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *