Haryana Abhitak News 29/04/25

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद
बहादुरगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- शहर बहादुरगढ़ के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि विनय निवासी शिव चैक बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया था कि 28 अप्रैल 2025 को मेरी मोटरसाइकिल नंदी शाला स्टेडियम के पास से चोरी हो गई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही नीरज कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित निवासी छारा और टीनू निवासी रोहद के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

सडक दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बहुत है जरूरी – उपायुक्त लोगेश कुमार
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- झज्जर पुलिस द्वारा लगातार आमजन को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है परंतु फिर भी आए दिनों रोड एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती हैं इसके संबंध में पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि रोड दुर्घटनाओं से बचने के लिए बहुत से यातायात नियम बनाए गए हैं जिनका पालना करवाने व अपराधी गतिविधियों की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों का पालन करके हम काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं परंतु यदि हम इन नियमों का पालन नहीं करते तो सड़क दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि रोड पर तीन तरह के सिग्नल होते हैं जिन पर प्रत्येक वाहन चालक को ध्यान देना व उनकी जानकारी होना बहुत आवश्यक है आदेश आत्मक चिन्ह,सचेतक सड़क चिन्ह जो चेतावनी देते हैं और सूचनात्मक सड़क चिन्ह जो सूचना प्रदान करते हैं सभी चिन्ह अलग-अलग रंग व आकार के होते हैं।अधिकतर देखने में आता है कि सड़क दुर्घटना होने के मुख्य कारण सही लेन में गाड़ी ना चलाना, कई घंटो तक लगातार ड्राइविंग करना, नींद को इग्नोर करना, नशा करके गाड़ी चलाना व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सीट बेल्ट व हेल्मेट का प्रयोग न करना आदि है।                                                                                                                                                                                                                                                                                                  गाड़ी चलाते समय चालक को हमेशा इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए
एम्बुलेंस को पहले रास्ता दे। बहुत ज्यादा और लगातार हॉर्न का उपयोग न करें।वाहन की गति पर नियंत्रण रखें।चैराहे, यु-टर्न, भीड़भाड़ वाले इलाको में वाहन की गति धीमी रखें।यातायात सिग्नल को फालो करना। ओवरटेकिंग से बचे। सीट बेल्ट, हेलमेट का उपयोग जरुर करें, ये सब हमारी सुरक्षा के लिए ही होते हैं।वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। पैदल चलने वाले व्यक्तियों के लिए जेबरा क्रॉसिंग पर थोड़े समय इंतजार करें ताकि वे अपने पैदल यात्रा को सुरक्षित रूप से पूरा कर सकें।वाहन चलाते समय वाहन चालक को किसी भी प्रकार का नशा जैसेरू शराब, सिगरेट, बीड़ी आदि नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आप खुद को एवं अन्य वाहन चालक को दुर्घटनाग्रस्त कर सकते है। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करे तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जिला पुलिस को सहयोग करे। यातायात पुलिस द्वारा नियमो की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हत्या के मामले में झज्जर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा मृतक की पत्नी ही निकली हत्या की साजिशकर्ता
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व और पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर निरीक्षक विवेक मलिक व थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने बल्लू वाली कुई के पार्क में एक व्यक्ति की हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने बताया कि चुन्नी लाल निवासी नगरिया सिहानी जिला अलीगढ यूपी हाल यादव कालोनी झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरा बड़ा भाई जसवीर 26 अप्रैल 2025 की रात मेरी भाभी ने मुझे फोन करके बतलाया की जसवीर करीब एक घन्टा पहने शराब पीकर घर से गया और अभी तक वापिस घर नही आया है मै अपने भाई जसवीर की तलाश करता रहा और कुछ देर बाद मेरी भाभी ने फोन पर बतलाया की बल्लु आली कुई के पार्क में जसवीर मिल गया है। जो मैंने बल्लु आली कुईं के पार्क मे अपनी भाभी के साथ अन्दर जाकर देखा तो मेरा भाई जसवीर अचेत अवस्था मे पडा मिला जिसके सिर में चोट लगी हुई थी और उसके गले मे निशान थे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी नाम पता ना मालुम व्यकित ने मेरे भाई जसवीर के सिर मे चोट मारकर व गला दबाकर उसकी निमर्म हत्या की है। जिस सूचना पर थाना शहर झज्जर में आरोपियों के खिलाफ हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक कप्तान सिंह की पुलिस टीम ने एक महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरि ओम निवासी धूम दादरी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पहले आरोपी हरिओम ने मृतक जसवीर को पार्क में ले जाकर उसे शराब पिलाई थी। शराब पीने के बाद आरोपी ने मृतक को चोट मार कर और गले में परना डालकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस में लिया जा चुका है। जिन्हें आज अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार मृतक की पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही आरोपी हरिओम को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड कर लिया गया।

 

पुलिस आयुक्त झज्जर ने थाना बादली का औचक निरीक्षण करते हुए ड्यूटी में कोताही बरतने पर थाना मुंशी और नाइट मुंशी को किया सस्पेंड
बादली, 29 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर श्रीमती डॉ राजश्री सिंह ने 26-27 अप्रैल 2025 को थाना बादली का औचक निरीक्षण किया। जिस दौरान ड्यूटी में कोताही पाए जाने पर उन्होंने कड़ा रूख अपनाते हुए थाना के मुंशी मुख्य सिपाही विवेक और नाइट मुंशी सिपाही विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया है वहीं थाना बादली प्रबंधक निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक सतबीर, ड्यूटी अधिकारी मुख्य सिपाही अनिल कुमार, ईएचसी राजेश कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जिस संबंध में आरोपी की निगरानी के लिए लगाई गई ड्यूटी में लापरवाही पाई गई वहीं रात्रि मुंशी सिपाही विकास कुमार भी वर्दी में नहीं था। ऐसा करके उन्होंने घौर अनुशासन हीनता दिखाई है। जिस पर कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस आयुक्त श्रीमती डॉ राजश्री सिंह ने दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ड्यूटी के दौरान की जाने वाली लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी किसी भी थानाध् चैकी का औचक निरिक्षण किया जा सकता है इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आमजन की सेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है इसलिए थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करेंगे और उनकी शिकायतों का समय रहते निवारण करेंगे। कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।

 

संस्था स्टाफ को ही संस्थान का रखना ध्यान तो मिलेगी नई ऊर्जा – सीएमओ डॉ जयमाला’
सीएमओ डॉ जयमाला ने किया छुट्टी के दिन पीएचसी कानोंदा औचक निरीक्षण’
स्वास्थ्य स्टाफ आमजन को समय समय पर करे जागरूक
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- सिविल सर्जन डॉ जयमाला द्वारा आमजन की जन भावना को देखते हुए छुट्टी के दिन समस्त स्टाफ अपनी छुट्टी मना लेता है। इसी को देखते हुए आज छुट्टी के दिन पीएचसी कानोंदा में औचक निरीक्षण किया गया। पीएचसी कानौंदा का औचक निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला ने कहा कि स्वास्थ्य को स्वस्थ बहुत ही जरूरी है आमजन को स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए प्राथमिकता के आधार पर खान-पान पर ध्यान रखना चाहिए एवं योग अभ्यास, मौसमी सब्जियों का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। ताकि स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में किसी प्रकार की कमी ना रहे और मुख्य रूप से डिलीवरी हट चलता रहे। ताकि गर्भवती महिलाओं को कोई परेशानी के सामने न करना पड़े। पीएचसी कानौंदा में उपस्थित स्टाफ एवं एमओ प्रभारी को पीएचसी परिसर की सफाई बनाए रखने, बिजली के ढीले एवं लटकते तार न होने देने,पंखे, कूलर एवं एसी की कार्यशीलता सुनिश्चित करने, सुरक्षित रिकॉर्ड रखने, आईईसी सामग्री विशेषकर एमसीएच सेवाओं का उचित प्रदर्शन, एचआर का उचित उपयोग तथा एमसीएच सेवाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ- साथ कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं के लिए आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को जागरूक करें ताकि आयुष्मान भारत जैसी लव कर योजना का फायदा उठाया जा सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य पर से उप सिविल सर्जन डॉ संदीप गुराण पीएचसी कानौंदा स्टाफ नर्स सुमन एवं अजीत मौजूद रहा।

 

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भगवान परशुराम को अर्पित की श्रद्धांजलि
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार को राजभवन में पूज्य संत के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री दत्तात्रेय ने भगवान परशुराम की शाश्वत शिक्षाओं और मूल्यों – वीरता, धार्मिकता, धर्म के प्रति समर्पण और समाज की सेवा पर प्रकाश डाला। उन्होंने हरियाणा और देश के लोगों से भगवान परशुराम के जीवन और आदर्शों से प्रेरणा लेने और एक मजबूत, अधिक समावेशी और समतापूर्ण भारत के निर्माण का आग्रह किया। राज्यपाल ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक प्रकाश का रूप है। सत्य, न्याय और समाज के उत्थान के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता आज के समय में बहुत प्रासंगिक है। आइए हम उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें और राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और सामूहिक प्रगति में योगदान दें। उन्होंने समृद्ध भविष्य के लिए समुदायों के साथ मिलकर काम करते हुए भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के महत्व पर भी जोर दिया। इस अवसर पर राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

अपराधियों पर कार्रवाई के साथ-साथ जिले को स्वस्थ बनाने के लिए एसीपी अखिल कुमार ने व्यापार मंडल के अधिकारियों के साथ की मीटिंग
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर मंगलवार को एसीपी अखिल कुमार थाना प्रभारी नरेश संधु ने एसीपी कार्यालय झज्जर में सभी जिला वार्ड के एमसी, चेयरमैन नगर परिषद, प्रधान व्यापार मंडल राकेश अरोड़ा व व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिले को स्वस्थ बनाने व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी गण मान्य व्यक्तियों और अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि सभी दुकानों के आगे डस्टबिन रखे जाएंगे और अतिक्रमण के खिलाफ भी पूरा सहयोग किया जाएगा और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सभी दुकानदारों को अतिक्रमण न करने के बारे में भी समझाया जाएगा। अगर फिर भी कोई दुकानदार ऐसा नहीं करता तो नगर परिषद द्वारा उनके चालान किए जाएंगे। सभी व्यक्तियों ने पुलिस आयुक्त की इस पहल का स्वागत किया और इस पहल में पुलिस का पूरा सहयोग करने का भी विश्वास दिलाया।

अक्षय तृतीया के दिन या अन्य दिनों में बाल विवाह ना हो इसके लिए एम डी डी आफ इंडिया धार्मिक संस्थानों पर नजर रखे हुए है                                                                                                                             झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल के आदेशानुसार तथा एमडीडी आफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में अक्षय तृतीया के दिन होने वाले संभावित बाल विवाह की रोकथाम हेतु मीडिया के साथ संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। बताया गया कि अक्षय तृतीया के दिन या अन्य दिनों में बाल विवाह ना हो इसके लिए एम डी डी आफ इंडिया धार्मिक संस्थानों पर नजर रखे हुए हैं तथा लगातार सभी धार्मिक स्थलो पर चाहे वह मंदिर हो मस्जिद हो, गुरुद्वारा हो या चर्च हो, सभी जगह यह संदेश प्रसारित कर रहे हैं कि सभी धर्म गुरु अपने यहां बाल विवाह ना होने दें। वह जब भी किसी विवाह में शामिल हो तो जिस लड़के या लड़की का विवाह करवा रहे हैं उसके प्रमाण पत्रों की जांच जरूर कर लें कि जिसकी शादी हो रही है वह बालिग है या नहीं। इसके साथ ही सभी धर्म गुरुओं से अनुरोध किया गया कि अगर उन्हें कहीं से बाल विवाह की सुचना मिलती है तो जिला प्रशासन द्वारा जारी नंबर पर सुचना दे ताकि उस लड़के या लड़की के जीवन को बाल विवाह जैसी बुराई से बचा सके। एम डी डी आफ इंडिया की तरफ से जिला समन्वयक मनोज कुमार, पीड़ित सहायता समन्वयक कर्मजीत छिल्लर मौजूद रहे।

 

गुभाना गांव के लोकहित पुस्तकालय में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- लोकहित समिति ने गाँव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में भगवान् परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने कहा कि परशुराम जयंती हिंदू पंचाग के वैशाख माह की शुक्ल पक्ष तूतीया को मनाई जाती है। इसे परशुराम द्वादशी भी कहा जाता है। अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती के रूप में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किये गए पुण्य का प्रभाव कभी खत्म नही होता। अक्षय तृतीया से त्रेता युग का आरंभ माना जाता है। इस दिन का विशेष महत्व है। भारत में हिन्दू धर्म को मनाने वाले अधिक लोग है। मध्यकालीन के बाद जब से हिन्दू धर्म का पुनरोद्धार हुआ है, तब से परशुराम जयंती का महत्व ओर अधिक बढ़ गया है। इस दिन उपवास के साथ-साथ जुलूस सत्संग भी संपन्न किये जाते है। ऐसा माना जाता है कि भगवान् परशुराम विष्णु जी के 6 अवतार के रूप में धरती पर अवतरित हुए थे। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान प्रधान, पहलवान रामकुमार, अमन, सोनू, रमन, फूल कुमार, बिट्टू, संजय, राकेश, सतवीर, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक मौजूद रहे।

मेन बाजार में खोदी गई सड़क की मरम्मत कराई
स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन का किया आभार व्यक्त
झज्जर, 29 अप्रैल, अभीतक:- मेन बाजार स्थित राजू हलवाई की दुकान से लेकर चैपटा बाजार तक पानी सप्लाई की नई लाईन विभाग द्वारा बिछाई गई थी। पाइप डालने के बाद उसके ऊपर मिट्टी डालकर शेष बड़े रोड़े वही पर छोड़ दी है। इस कारण सुबह से सायं तक सड़क पर धूल उड़ रही हैं। ऐसे दुकानदारों द्वारा दुकानों में रखा गया सामान भी खराब हो रहा था। स्थानीय दुकानदारों ने विभाग से आग्रह किया था कि जल्द इस सड़क को बनाने अथवा इसकी मरम्मत का काम पूरा कर उन्हें धूल की समस्या से निजात दिलवाई जाए। दुकानदारों के आग्रह से संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इसे अपने संज्ञान में लिया। राजू हलवाई की दुकान से मां वैष्णों चैक एवं मां वैष्णों चैक से चैपटा बाजार तक खोदी गई सड़क की रोड़ी सीमेंट द्वारा मरम्मत कर दी गई है। जिससे फिलहाल धूल उड़ने से दुकानदारों और राहगीरों को थोड़ी राहत मिलेगी। वार्ड 9 की पार्षद सुषमा तिलक गुसाईं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अधिकारीयों से भी लगातार संपर्क में रहे। स्थानीय दुकानदार विनोद मदान ने प्रशासन, पत्रकार बंधुओं, ठेकेदार एवं नगर पार्षद सुषमा तिलकराज गोसाई का मेन बाजार की सड़क की मरम्मत करने का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मेन बाजार में जो भी मलबा सड़क पर छोड़ दिया है उसे भी उठाने की मांग की है।
मेन बाजार में सड़क की मरम्मत की गई

 

पोस्टल चालान का सॉफ्टवेयर हुआ अपडेट, अपने वाहन के कागजात रखे पूर्ण – पुलिस अधीक्षक भिवानी 
पुलिस के द्वारा वर्ष 2025 में अब तक कुल 3,875 पोस्टल चालान किए गए हैं
भिवानी, 29 अप्रैल, अभीतक:- भिवानी के पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री मनबीर सिंह ने कहा है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए जाने वाले पोस्टल चालान के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है। ओवर स्पीड में चलने वाले, रॉन्ग पार्किंग और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का पोस्टल चालान हो जाता है और उस वाहन का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन समाप्त हो चुका है तो ओवर स्पीड और रॉन्ग पार्किंग के चालान के साथ रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन का भी चालान हो जाएगा। कंट्रोल रूम भिवानी में सीसीटीवी पर कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के द्वारा शहर भिवानी के मुख्य चैक व चैराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है वहीं कर्मचारियों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे से रॉन्ग साइड पार्किंग, विदाउट हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व मोटर वाहन अधिनियम के तहत अन्य चालान किए जाते हैं। पुलिस के द्वारा वर्ष 2025 में रॉन्ग पार्किंग के कुल 2,570 चालान किए, वाहन चालक के द्वारा गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने वालों के 34 चालान किए, दो पहिया वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों के 639 चालान किए वहीं ट्रिपल राइडिंग वाहन चालकों के 46 चालान किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि कई वाहन चालक अपने वाहन को सड़क के बीच या नो पार्किंग में ऐसी जगह खड़ा करते है जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस उन वाहन का फोटो खींच, रॉन्ग पार्किंग से संबंधित चालान कर पोस्ट कर माध्यम से उनके घर भेजती है। पोस्टल चालान के सॉफ्टवेयर को अब अपडेट किया गया है। अब पोस्टल चालान में रॉन्ग पार्किंग के साथ बिना रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन का भी चालान किया जाता है। अगर किसी वाहन का रॉन्ग पार्किंग का चालान होता है और उसका रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन समाप्त हो चुका है तो उस वाहन का रॉन्ग पार्किंग के साथ रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन का चालान भी अपने आप हो जाएगा। उसे सभी का जुर्माना अदा करना पड़ेगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ओवर स्पीड वाहनों का भी पोस्टल चालान करती है। पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री मनबीर सिंह ने वाहन चालकों से कहा है कि अपने वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलायें। अपना वाहन किसी भी जगह पार्क कर यातायात व्यवस्था को बाधित न करें। वाहन को निर्धारित स्थान पर पार्क करें। सड़क के बीच कही कोई वाहन पार्क न करें। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस की मदद करे और अपने वाहन के सभी कागजात पूर्ण रखे।


मंगलवार को पूरे प्रदेश में मनाया गया इनेलो पार्टी का 27वां स्थापना दिवस
स्थापना दिवस पर पूरे हरियाणा में इनेलो पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों, दुकानों, दफ्तरों और गाडियों पर चश्में के निशान का झंडा लगाया और अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की
चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय पर स्वर्गीय चै. देवीलाल और स्वर्गीय चै. ओमप्रकाश चैटाला की फोटो पर पुष्प अर्पित किए और झंडा फहराया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान आरएस चैधरी, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, प्रवक्ता सतबीर सैनी, पार्टी सचिव स. नछत्तर सिंह मलहान, इनेलो की छात्र इकाई आइएसओ के चंडीगढ़ के अध्यक्ष आर्यन बेनीवाल, पंजाब यूनिवर्सिटी से छात्र संघ का चुनाव लड़ चुके तेजस्वी दलाल व राकेश गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- मंगलवार को प्रदेश के सभी 22 जिलों में इनेलो पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इनेलो पार्टी की स्थापना 1998 में स्वर्गीय जननायक देवीलाल ने की थी। पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चैटाला इनेलो पार्टी का संगठन खड़ा किया था। स्थापना दिवस पर पूरे हरियाणा में इनेलो पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों, दुकानों, दफ्तरों और गाडियों पर चश्में के निशान का झंडा लगाया और अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही सभी ने यह संकल्प भी लिया कि वो चै. देवीलाल और चै. ओमप्रकाश चैटाला की नीतियों पर चलकर काम करेंगे। चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय पर स्वर्गीय चै. देवीलाल और स्वर्गीय चै. ओमप्रकाश चैटाला की फोटो पर पुष्प अर्पित किए और झंडा फहराया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान आरएस चैधरी, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, प्रवक्ता सतबीर सैनी, पार्टी सचिव स. नछत्तर सिंह मलहान, इनेलो की छात्र इकाई आइएसओ के चंडीगढ़ के अध्यक्ष आर्यन बेनीवाल, पंजाब यूनिवर्सिटी से छात्र संघ का चुनाव लड़ चुके तेजस्वी दलाल, राकेश गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रेस के साथियों से बात करते हुए इनेलो पार्टी के संसदीय दल के सदस्य एवं पूर्व डीजीपी एमएस मलिक ने बताया कि इनेलो पार्टी का हर घर झंडा अभियान बहुत अच्छा चल रहा है। पार्टी ने फैसला किया है कि 1 जनवरी 2026 को इनेलो के संस्थापक स्वर्गीय चै. ओमप्रकाश चैटाला का जन्मदिन पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। आज प्रदेश की जनता बिजली, पानी और बेरोजगारी से परेशान है। हरियाणा में बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा है। अमेरिका में पढ़ाई के लिए गए हरियाणा के युवाओं के वीजा रद्द किए जा रहे हैं इसके लिए केंद्र सरकार को बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जानी चाहिए और उनके लिए वकील हायर किए जाने चाहिए। उन्होंने सभी पुराने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे वापस पार्टी में आ जाएं और पार्टी की बागडोर संभाले।

 

पंजाब का मुख्यमंत्री भाखड़ा का पूरा पानी न देने की गीदड़ भभकी दे रहा है और हरियाणा की भाजपा सरकार बजाय कोई बड़ी कार्रवाई करने के चुप्पी साधे बैठी है – चै. अभय सिंह चैटाला
आज हरियाणा के साथ फिर से विश्वासघात किया जा रहा है और हरियाणा के किसानों को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है, इसमें कांग्रेस भी शामिल है
हमने बहुत सह लिया है अब आगे और नहीं सहेंगे और फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे और सडकों उतर कर हरियाणा के किसानों को उसके हिस्से का पानी दिलवाएंगे
हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र की सरकार तुरंत इस पर संज्ञान लेगी और प्रदेश की भाजपा सरकार भी कोई कठोर कदम उठाएगी
चंडीगढ़, 29 अप्रैल, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा को भाखड़ा का पानी 4 हजार क्यूसेक से ज्यादा न देने के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि पंजाब का मुख्यमंत्री गीदड़ भभकी दे रहा है और हरियाणा की भाजपा सरकार बजाय कोई बड़ी कार्रवाई करने के चुप्पी साधे बैठी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिलना चाहिए था जो कि आज तक नहीं मिला है। एसवाईएल के पानी को लेकर हमने बहुत लंबी लड़ाई लड़ी है लेकिन भाजपा ने बजाय इस लड़ाई में हमारा साथ देने के उलटा इनेलो पार्टी को कमजोर करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए और पार्टी को तोड़ने का काम किया। आज हरियाणा के साथ फिर से विश्वासघात किया जा रहा है और हरियाणा के किसानों को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। आज हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल नाम की चीज नहीं है और जहां एसवाईएल को लेकर कांग्रेस चुप थी वहीं आज भाखड़ा के पानी को लेकर भी कांग्रेस चुप बैठी है। हाज हालात इस तरह के हैं कि सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और कैथल जिला जहां भाखड़ा के पानी से सिंचाई होती है वहां के किसान पानी की कमी के कारण त्राहि त्राहि कर रहे हैं। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि पंजाब की सरकार लातों के भूत है जो बातों से मानने वाले नहीं हैं। पंजाब के सीएम को यह भी नहीं पता कि वो क्या बोल रहे हैं और ऐसी ओछी बातें करके हरियाणा और पंजाब के किसानों को लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हरियाणा के किसानों ने किसान आंदोलन में पंजाब के किसानों का तहे दिल से साथ दिया था अब समय आ गया है कि पंजाब के किसानों को हरियाणा के किसानों का साथ देना चाहिए। अगर हरियाणा को उसके हिस्से का पानी पंजाब नहीं देता है तो हमें मजबूर होकर पंजाब से हरियाणा होकर जाने वाले सभी रास्ते बंद करने पड़ेंगे और यह कोरी धमकी नहीं है। हरियाणा चै. देवीलाल का बनाया हुआ प्रदेश है अगर हरियाणा के साथ कोई विश्वासघात करेगा तो हम कतई बर्दाशत नहीं करेंगे। हमने बहुत सह लिया है अब आगे और नहीं सहेंगे और फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे और सडकों उतर कर हरियाणा के किसानों को उसके हिस्से का पानी दिलवाएंगे। हरियाणा और पंजाब की दोनों सरकारें प्रदेश का बड़ा नुकसान कर रही हैं और इसमें कांग्रेस भी शामिल है। इनेलो पार्टी हरियाणा के लोगों के साथ खड़ी है और हम सभी इकऋा होकर इनको सबक सिखाने का काम करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र की सरकार तुरंत इस पर संज्ञान लेगी और प्रदेश की भाजपा सरकार भी कोई कठोर कदम उठाएगी।

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट
बाल विवाह के आयोजन पर होगी सख्त कार्यवाही- अभिषेक मीणा
बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत कानून्न अपराध-डीसी
रेवाड़ी, 29 अप्रैल, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि अक्षय तृतीयाध् आख्या तीज का शुभ मुहूर्त है जोकि सार्वजनिक रूप से आख्या तीज के नाम से भी जाना जाता है, सामाजिक प्रथा अनुसार इस शुभ मुहूर्त पर लोगों द्वारा बड़ी संख्या में विवाह, शादियों का आयोजन किया जाता है जिसकी आड़ में लोगों द्वारा काफी संख्या में बाल विवाह को भी संपन्न किया जाता है। बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है बल्कि बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अनुसार कानूनन अपराध है। डीसी ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर विवाह करवाने वाले पुजारी, पाठी, गांव के पंच, सरपंच, नंबरदार व शहरों में नगर पार्षदों एवं सामुदायिक केन्द्र, सार्वजनिक भवन, बैंकट हाल, मैरिज पैलेस, धर्मशाला इत्यादि के मालिकध्प्रभारियों कार्ड प्रिंटिंग, फोटोग्राफर, बैंड बाजा व टेंट हाउस आदि के संचालकों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह समारोह के संबंध में पहले से दूल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्रों की जांच कर लें व आयु प्रमाण पत्रों की एक प्रति अपने पास भी रखे। अपने क्षेत्र में बाल विवाह का आयोजन न होने दें। ऐसा पाए जाने पर इसकी सूचना प्रशासन को दें और बाल विवाह रोकना सुनिश्चित करें। अभिषेक मीणा ने बताया कि विवाह के लिए लडकी की शादी की उम्र 18 वर्ष व लडके की शादी की उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व विवाह करना कानून्न अपराध है। नियम के तहत बाल विवाह के आयोजन में भागीदार सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही किए जाने का भी प्रावधान है, जिसके तहत 2 साल की जेल व एक लाख रूपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान हैै। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के आयोजन के संबंध में सूचना समय रहते नजदीक के पुलिस थाना, चैकी में, आंगनवाड़ी वर्कर, डब्ल्यू सीडीपीओ, बाल संरक्षण अधिकारी, डीपीओ, महिला एवं बाल विकास, एसडीएम, बीडीपीओ, तहसीलदार, सीटीएम, पुलिस अधीक्षक व बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर दी जा सकती है।

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना
हरियाणा सरकार का है सपना, सबका घर हो अपना-अभिषेक मीणा
बुकिंग के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि- डीसी
रेवाड़ी, 29 अप्रैल, अभीतक:- जरूरतमंद पात्र नागरिकों को आवास दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। डीसी अभिषेक मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 से शहरी क्षेत्र के लिए योजना शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों को पक्का घर देना है ताकि वह बेघर न रहे। जिन लोगों के घर कच्चे हैं, वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं इसके लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है, ताकि सभी लोगों को अपना घर बनाने का सपना साकार हो सके। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
डीसी ने बताया कि इसके लिए पारिवारिक वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये, घुमन्तु जाति के परिवारों को प्राथमिकता तथा एक मरला 30 वर्ग गज प्लॉट मात्र एक लाख रुपये हो इस योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत मकान बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये की सब्सिडी का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए विभाग द्वारा कुछ मापदंड भी रखे गए हैं। जिसके आधार पर ही उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जिसके पास देश में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं है। वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे अलग कच्चा मकान अधिकृत क्षेत्र में होना चाहिए या फिर जिस प्लाट में वह घर बनाना चाहते हैं, वह भी अधिकृत क्षेत्र में होना चाहिए और उसके पास उसका मालिकाना हक के कागजात भी होने चाहिए। वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। जिसमें बुकिंग, सभी साइट्स के नक्शे उपलब्ध व सरल बुकिंग भुगतान का विकल्प उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि न्यूनतम बुकिंग राशि मात्र 10 हजार रुपये है और बुकिंग की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास प्रदान करना है, जिससे वे बेहतर जीवन जी सकें। सरकार द्वारा इस योजना के तहत सस्ते और किफायती घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे शहरी गरीबों को सुरक्षित और स्थायी आश्रय मिल सके। यह योजना गरीबों के लिए सिर्फ एक छत देने तक सीमित नहीं है बल्कि यह उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का भी एक प्रयास है। डीसी ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी योजना के पात्र लोगों को जोड़ते हुए उन्हें आशियाना प्रदान करने में सक्रिय भागीदारी निभाएं। डीसी ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र नागरिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण व अन्य जरूरी दस्तावेजों होने जरूरी हैं। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय नगर परिषद कार्यालय व 0172-3520001 व पोर्टल ूूूण्ींिण्ींतलंदंण्हवअण्पद पर संपर्क किया जा सकता है।

न्यायिक परिसर में 10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत – सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
रेवाड़ी, 29 अप्रैल, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 10 मई को रेवाड़ी न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।

प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम आज गांव कंवाली में
रेवाड़ी, 29 अप्रैल, अभीतक:- जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से बुधवार, 30 अप्रैल को जिला के गांव कंवाली में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगराधीश प्रीति रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेन्द्र कुमार मीणा रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालना जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी ढंग से की जा रही है। इसी कड़ी में समाधान शिविर के साथ ही रात्रि ठहराव कार्यक्रम भी निरन्तर किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुन कर उनका समाधान किया जाएगा। हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों की जानकारी देने के लिए विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे।

 

 

हरियाणा में मौसम लेगा बदलाव की करवट, छह दिन तक लगातार होगी आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश
चंडीगढ, 29 अप्रैल, अभीतक:- प्रदेश में कल से मौसम बदलने वाला है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि, मौसम विभाग ने वेदर की ताजा रिपोर्ट जारी की है। जिसके हिसाब से प्रदेश में 30 अप्रैल से लेकर 5 मई तक झमाझम बारिश होगी। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश में लगातार छह दिनों तक बारिश होगी। आइए जानते हैं कि 30 अप्रैल से लेकर मई तक मौसम कैसा रहेगा और कहां-कहां बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल को पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।
1 मई को हरियाणा इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की मानें, तो 1 मई को राजधानी चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला और जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, झज्जर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, नूंह, पलवल और जींद में भी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, झज्जर, गुरूग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, नूंह, पलवल और जींद में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। इसके अलावा चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला और यमुनानगर में अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बिजली और तेज हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें, तो दो मई को राजधानी चंडीगढ़, अंबाला, पंचकुला में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, झज्जर, गुरूग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। इन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। इसके अलावा चंडीगढ़, अम्बाला, पंचकुला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, झज्जर, गुरूग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में तेज हवाएं भी चलेंगी।
3 मई को हरियाणा के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
आईएमडी की मानें, तो चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, सिरसा और हिसार में भी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने चार और पांच मई को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

हरियाणा में डिजीटल होगी जमीन की पैमाइश, सरकार ने खरीदे 300 रोवर्स
चंडीगढ, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है और पूरे राज्य में जमीन की पैमाइश के लिए 300 रोवर्स खरीदे गए हैं। इस नए सिस्टम के तहत हर जमीन का सटीक डिजिटल नक्शा बन सकेगा, जो सैटेलाइट डेटा पर आधारित होगा। इससे भूमि विवाद, जमीन के रिकॉर्ड में हेराफेरी और बिचैलियों की भूमिका पूरी तरह से खत्म होने की संभावना है।
हरियाणा लार्ज स्केल मैपिंग प्रोजेक्ट के तहत इस कदम का उद्देश्य भूमि चिन्हित की प्रक्रिया में सटीकता, पारदर्शिता और दक्षता लाना है, जो अभी तक पारंपरिक रूप से मैनुअल तरीकों पर निर्भर है। एडिशनल चीफ सेकेटरी और वित्त आयुक्त राजस्व सुमिता मिश्रा ने बताया कि सरकारी ई-मार्केटप्लेस (ळम्ड) पोर्टल के माध्यम से खरीदे गए रोवर्स को सभी जिलों में बांटा गया है। इसके साथ ही राजस्व अधिकारियों की ओर से प्रदेश भर में स्थापित 19 निरंतर संचालन संदर्भ स्टेशनों के नेटवर्क की मदद से सटीक सीमांकन करने के लिए इनका उपयोग किया जाएगा। ये जीपीएस-सक्षम डिवाइस सदियों पुरानी चेन-आधारित माप पद्धति की जगह लेंगे,, जो राजा टोडरमल के समय से चली आ रही है। अधिकारियों ने ये भी बताया कि रोवर-आधारित डिजिटल मैपिंग में बदलाव से संपत्ति के लेन-देन और जमीन म्यूटेशन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इसके साथ ही बैंक लोन और सरकारी योजनाओं तक पहुंच भी आसान हो जाएगी।
17 मई तक चलेगी ट्रेनिंग
हरियाणा सरकार ने नई तकनीक के इस्तेमाल के लिए पटवारियों और कानूनगो के लिए स्टेट लेवल ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं, जो 17 मई 2025 तक जारी रहेगा।
हरियाणा के 440 गांवों की पहचान की गई
हरियाणा में शुरूआती चरण में 22 पायलट गांव की लिए गए थे। प्रत्येक जिले से एक पहले ही ततिमा (भूमि पार्सल मानचित्र) अपडेट पूरा कर चुके हैं। अब सरकार ने अगले चरण के लिए 440 अतिरिक्त गांवों की पहचान की है। इसका उद्देश्य 2025-26 तक स्ंदक डंच च्वतजंस में संदक चंतबमस उंच को पूरी तरह से अपडेट करना और पदजमहतंजमक करना है।

हरियाणा के सभी 64 संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों से मिले सीएम नायब सिंह सैनी
चंडीगढ, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण हरियाणा के 64 अभ्यार्थियों को सम्मानित कर बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में अपनी प्रतिभा का योगदान देंगे और सराहनीय कार्य करके धाकड़ हरियाणा की धाक बनाए रखेंगे। मुख्यमंत्री आज अपने निवास संत कबीर कुटीर में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2024 के नवचयनित हरियाणा के होनहार अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आप सभी युवा विकसित भारत के सपने की नींव व कर्णधार हैं, देश को आपसे काफी उम्मीदें हैं। विश्वास है कि आप देश के हर हिस्से में पहुंचकर भारत की अनेकता में एकता के भाव को मजबूत करने के साथ-साथ हरियाणा का भी नाम रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों का आह्वान किया कि वे अपने संस्कार व जड़ों को न भूले। जहां भी सेवाएं दे अपनी काबिलियत से सफलता के झंडे गाड़े। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा के युवा नौकरी पाने के लिए विधायकों व मंत्रियों के कार्यालयों के चक्कर लगाते थे, परंतु वर्ष 2014 के बाद प्रदेश सरकार ने मिशन मेरिट व बिना खर्ची-बिना पर्ची के सरकारी नौकरी देने के सिस्टम को लागू किया है। उसके बाद युवा कोचिंग सेंटरों में कोचिंग लेकर सरकारी नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 1 लाख 75 हजार युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश के छोटे से छोटे गांवों में भी 5-6 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। बड़े गांवों में तो यह संख्या 350-400 है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि जो वे कहते हैं वे करते हैं। हरियाणा सरकार भी उन्हीं का अनुकरण कर रही है। मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले हमने 26 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लैटर देकर चुनाव के दौरान नौकरी देने का युवाओं से किया वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि आप भी दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और सच्ची लगन की बदौलत इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इसके लिए मैं आप सभी को और आपके अभिभावकों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों देश में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इसी का नतीजा है कि विश्व के शक्तिशाली देशों के अध्यक्ष भारत की तारीफ कर रहे हैं। इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि भारत को दुनिया में सिरमौर देश बनाना है, इसमें आप लोगों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा को प्रगति व विकास के पथ पर लाने में हमारे उच्च अधिकारियों ने प्रयास किए हैं, उसी तरह से आप लोग भी देश के 140 करोड़ लोगों के हितों के लिए काम करेंगे और वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने के संकल्प की पटकथा आप युवा अपनी कलम से लिखेंगे। इस मौके पर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने अभ्यर्थियों से महाभारत ग्रंथ के हर अध्याय से सीख लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गीता हमे कर्म का संदेश देती है और हमे कर्म से लोगों की भलाई करनी है। इसी का अनुकरण करते हुए आप अपनी आगामी सेवाओं के माध्यम से देश की भलाई का कार्य करेंगे। इस दौरान सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के.एम पांडुरंग ने कहा कि आप एक बहुत कठिन परीक्षा पास करके आए हो। अपने लक्य् को पाने के लिए आपने कठिन परिश्रम और मेहनत की है। अब सब तक अलग-अलग भूमिकाओं में देश के लिए सेवाएं देंगे। अब आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है और आपका उद्देश्य बड़े स्तर पर लोगों की भलाई का होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री बीबी भारती, श्री विवेक कालिया, अन्य अधिकारी व सफल अभ्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।
बिना खर्ची व बिना पर्ची के नौकरी पाने वाले सफल युवाओं की कहानी, उन्हीं की जुबानी
फतेहाबाद जिले के ढाणी गोपाल गांव के रहने वाले अजय कोलिया ने कहा कि इससे पहले उन्हें हरियाणा सरकार में ग्राम सचिव की और उनके भाई को हरियाणा पुलिस में बिना खर्ची-बिना पर्ची के नौकरी मिली थी। सरकार की इस पादर्शिता के चलते वे नौकरी के साथ तैयारी करते रहे और अब यूपीएससी में सफलता हासिल की। इसी प्रकार फतेहाबाद के गांव ठरवा निवासी विजय लक्ष्मी ने कहा कि वे छोटे से गांव की रहने वाली है। उनके पिता किसान हैं और माता गृहणी हैं। इसके बावजूद अभिभावकों ने उसे पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ भेजा। तब लोगों ने काफी ताने दिए थे कि लड़की की उम्र शादी की हो गई, लेकिन अब भी पढ़ाई करवा रहे हो। माता-पिता ने किसी की परवाह नहीं की और उसका साथ दिया। इसी साथ की वजह से उसे यूपीएससी की परीक्षा में 233वां स्थान मिला है। अब ताने देने वाले लोग ही उनको बधाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली समिता काटकाड़े ठाकुर ने बताया कि उन्हें इससे पहले हरियाणा सरकार में मेरिट के आधार पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की नौकरी मिली थी और वर्तमान वे कैथल के गुहला खंड में कार्यरत हैं। नौकरी के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी करती रही और अब यह मुकाम हासिल किया है। इस पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अब आप हरियाणा की बेटी है। यह दुलार उसे हमेशा मिलता रहेगा। इसी प्रकार से सिरसा में कार्यरत एचसीएच अधिकारी यश मलिक, मूल रूप से रोहतक के रहने वाले तहसीलदार धीरज कुमार पांचाल और पंचकूला की सहायक आबकारी कराधान अधिकारी आस्था सिंह ने बताया कि उन्हें पहले प्रदेश सरकार में बिना खर्ची-बिना पर्ची के नौकरी मिली थी। अब उन्होंने यूपीएसपी में सफलता हासिल की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अभ्यार्थियों को पवित्र गीता और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

 

आग की घटनाओं से बर्बाद हुई गेहूं की फसल को लेकर अब सरकार हरकत में                                                                                                                                                                                                             चंडीगढ, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के सात जिलों में आग की घटनाओं से बर्बाद हुई गेहूं की फसल को लेकर अब सरकार हरकत में आ गई है। किसानों के भारी नुकसान को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 1 मई तक ई-मुआवजा पोर्टल पर दावा अपलोड करने का निर्देश दिया है। वित्तीय आयुक्त राजस्व (एफसीआर) सुमिता मिश्रा ने सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र, चरखी दादरी, यमुनानगर और रोहतक के डिप्टी कमिश्नरों (क्ब्े) को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि जिन किसानों की फसल आग से बर्बाद हुई है, वो तुरंत पोर्टल पर अपने नुकसान का ब्यौरा दर्ज करें।
आग ने ली गेहूं की फसल की बलि
इन जिलों के 102 गांवों से आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सैकड़ों एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। कृषि विभाग के अनुमान के मुताबिक कुल 814.16 एकड़ में फसल को नुकसान पहुंचा है, जिससे लगभग 312 किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। इन आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ सिरसा जिले में ही 266.28 एकड़ गेहूं की फसल खाक हो गई, जो सबसे ज्यादा नुकसान वाला जिला बन गया है। इसके अलावा कैथल में 146.3 एकड़, फतेहाबाद में 83.3 एकड़ और कुरुक्षेत्र में 57 एकड़ फसल जलकर खाक हो चुकी है। यमुनानगर, रोहतक और चरखी दादरी से भी आग लगने के मामले सामने आए हैं, हालांकि वहां नुकसान कुछ कम रहा है। हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया है कि जितनी जल्दी किसान नुकसान का दावा अपलोड करेंगे, उतनी जल्दी उनकी मदद संभव हो पाएगी। सरकार ने इस काम को बेहद नतहमदज बंजमहवतल में रखा है, ताकि किसानों को जल्द से जल्द राहत की राशि ट्रांसफर की जा सके। एफसीआर सुमिता मिश्रा ने कहा, “हमें किसानों को बेसिक सपोर्ट देना है और ये तभी संभव है जब हमारे पास सटीक आंकड़े और सबूत होंगे। किसानों को चाहिए कि वे बिना देरी के अपना नुकसान दर्ज करें, ताकि सत्यापन के बाद मुआवजा जारी किया जा सके।”
कैसे करें ऑनलाइन दावा?
सरकार ने ई-मुआवजा पोर्टल के जरिए ही सभी दावे मांगे हैं। किसानों को अपने पटवारी या ग्राम सचिव के संपर्क में रहकर जरूरी दस्तावेज और फोटो अपलोड करने होंगे। दावा दर्ज करने के लिए खेत की लोकेशन, खसरा नंबर, फसल की स्थिति की तस्वीरें और आग लगने का कारण जैसी जानकारियां देना जरूरी होगा। बड़े स्तर पर आग की इन घटनाओं के बाद किसान अब अपने खेतों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं। कहीं-कहीं ेीवतज-बपतबनपज या बिजली के तारों की वजह से आग लगी, तो कई मामलों में लापरवाही के चलते हादसा हुआ। सिरसा जिले में हालात सबसे खराब रहे। यहां 23 गांवों में 266.28 एकड़ फसल जलकर नष्ट हो गई। किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया, मैंने करीब 7 एकड़ गेहूं बोई थी, जिसमें से पूरी की पूरी जलकर खाक हो गई। अब ना हाथ में दाना बचा है, ना बैंक का कर्ज चुकाने का रास्ता। सरकार से मुआवजा मिलने की उम्मीद है। इसी तरह फतेहाबाद के गांव खारियां के किसान जसबीर सिंह ने कहा, अगर सरकार जल्दी मदद नहीं करती, तो हमारे जैसे छोटे किसानों का गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा। गेहूं ही एकमात्र फसल थी जिससे पूरे साल का राशन और खर्च चलता है।
उपायुक्तों को जिम्मेदारी सौंपी गई
एफसीआर द्वारा भेजे गए पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी डिप्टी कमिश्नर (क्मचनजल ब्वउउपेेपवदमते) अपने-अपने जिलों में किसानों के दावों का फिजिकल वेरिफिकेशन सुनिश्चित करें। उनके अनुसार, फील्ड स्टाफ यानी पटवारी, नायब तहसीलदार और कृषि अधिकारी किसानों द्वारा अपलोड किए गए दावों को जांचेंगे। इसके बाद ही अंतिम मुआवजा पैकेज सरकार की ओर से जारी किया जाएगा। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर कदम की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। सरकार की कोशिश है कि मई के पहले हफ्ते तक सभी जिलों में मुआवजे की पहली किस्त जारी कर दी जाए।

हरियाणा को पंजाब ने दिया बड़ा झटका, नहरी पानी में की कटौती
चंडीगढ, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा के सिरसा, फहेताबाद रोहतक समेत कई जिलों के किसानों को पंजाब सरकार ने बड़ा झटका दिया है। पंजाब सरकार ने भाखड़ा डैम से आने वाले पानी में कटौती कर दी है। अब किसानों को इस फसली पानी में कटौती खूब खलेगी। पंजाब की आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की नायब सैनी सरकार को बड़ा झटका दिया है। हरियाणा को मिलने वाले साढ़े हजार क्यूसिक पानी को घटाकर 4000 क्यूसिक कर दियसा है। पंजाब सरकार के इस फैसले से हरियाणा के लोगों को पानी की किल्लत हो सकती है। करीब 15 दिन पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार ने हरियाणा को भाखड़ा नहर से मिलने वाले पानी में ये कटौती की है। अब हरियाणा में सिंचाई और पेयजल को लेकर परेशानी बढ़ सकती है। 20 मई पानी की कमी प्रदेश में दिखाई देने लगेगी।
हिसार सहित पांच जिले होंगे ज्यादा प्रभावित
पंजाब सरकार के इस फैसले से प्रदेश के पांच जिलों में पानी की ज्यादा परेशानी होने की संभावना है। इनमें हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, रोहतक, महेंद्रगढ़ शामिल हैं। इन जिलों के अलावा भी दूसरे कई जिलों मे पानी की किल्लत हो सकती है। लोगो को पीने का पानी और किसानो की फसलों के लिए पानी मे किल्लत आ सकती है। पंजाब सरकार के इस फैसले पर हरियाणा सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात की है। सूत्रों का कहना है कि हरियाणा सीएम ने मान से कहा है कि यह उनका फैसला उचित नहीं है। जल्द ही उन्हें हरियाणा को शर्तों के हिसाब से पूरा नौ हजार क्यूसिक पानी देना होगा। पंजाब, भाखड़ा नहर का पानी हरियाणा को मुख्य रूप से सिंचाई और पेयजल के लिए उपलब्ध कराता है। भाखड़ा नांगल परियोजना, जो सतलज नदी पर बनी है, से पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है जो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के क्षेत्रों को सिंचाई और पेयजल प्रदान करता है। इस नहरी पानी से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में लाखों एकड़ भूमि की सिंचाई होती है। इस नहर का पानी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, खासकर जहां पानी की कमी होती है। 1976 में केंद्र ने 7.2 मिलियन एकड़ फीट पानी में से 3.5 एमएएफ पानी हरियाणा को देने की अधिसूचना जारी की थी। इसके लिए सतलुज-यमुना को जोड़ने वाली ैल्स् नहर परियोजना बनी, मगर बात अटकी तो वर्ष 1981 में संबंधित राज्यों के बीच फिर जल समझौता हुआ। वर्तमान में पंजाब से लगभग 1.8 मिलियन एकड़ फीट (एमएएफ) पानी मिल रहा है। यह पानी कई जिलों को पेयजल और सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया जाता है, और कुछ जगहों पर जल संकट भी दूर होता है। पानी को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति बन गई है। पंजाब सरकार ने हरियाणा को मिलने वाले भाखड़ा नहर (ठींातं ब्ंदंस) के पानी में बड़ी कटौती करते हुए उसे साढ़े 9 हजार क्यूसिक से घटाकर मात्र 4000 क्यूसिक कर दिया है। यह फैसला करीब 15 दिन पहले लिया गया, लेकिन इसका असली असर अब सामने आने लगा है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के कई जिलों में 20 मई तक पानी की जबरदस्त किल्लत महसूस की जा सकती है।
संकट के घेरे में हरियाणा के कई जिले
पानी की इस भारी कटौती का सीधा असर हरियाणा के कई जिलों पर पड़ने वाला है। जिन जिलों में सबसे ज्यादा असर की आशंका है, उनमें हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, रोहतक और महेंद्रगढ़ प्रमुख हैं। इन इलाकों में न सिर्फ पीने के पानी की दिक्कत होगी बल्कि किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
क्यों घटाया पंजाब ने पानी?
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस कटौती के पीछे तर्क दिया है कि हरियाणा ने मार्च में ही अपने हिस्से का पानी पूरा इस्तेमाल कर लिया है। अब वह बीबीएमबी ठींातं ठमंे डंदंहमउमदज ठवंतक के माध्यम से एक्स्ट्रा पानी मांग रहा है, जो पंजाब सरकार देने को तैयार नहीं है। सीएम भगवंत मान ने बयान में कहा, “हरियाणा पहले ही अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर चुका है। बीजेपी हम पर फालतू पानी देने का दबाव बना रही है। अगर उनके पास पाकिस्तान को जाने वाला पानी है, तो वह हमें दे दें। हमारे पास कोई एक्स्ट्रा पानी नहीं है और हम किसी दबाव में नहीं आने वाले हैं।
मुख्यमंत्री सैनी ने जताई नाराजगी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब सरकार के इस कदम का विरोध किया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान से फोन पर बातचीत कर इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है। सीएम सैनी का कहना है कि यह फैसला अनुचित है और इससे हरियाणा के लाखों लोगों की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा।
भाखड़ा नहर से मिलती है हरियाणा को राहत
भाखड़ा नांगल डैम से निकलने वाली भाखड़ा मुख्य नहर हरियाणा के लिए लाइफलाइन की तरह काम करती है। यह नहर हरियाणा के कई जिलों में सिंचाई और पेयजल की आपूर्ति करती है। इस नहर के जरिए खेतों को पानी मिलता है और शहरों में भी पीने का पानी इसी से पहुंचता है। भाखड़ा नहर का जल पंजाब, हरियाणा और राजस्थान दृ तीनों राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है।
1981 का जल समझौता और ैल्स् विवाद की पृष्ठभूमि
हरियाणा को पानी मिलने की शुरुआत 1976 की एक अधिसूचना से हुई थी, जिसमें केंद्र सरकार ने 7.2 एमएएफ (डपससपवद ।बतम थ्ममज) पानी में से 3.5 एमएएफ हरियाणा को देने की बात कही थी। इसके बाद 1981 में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के बीच एक जल समझौता हुआ। समझौते के तहत एसवाईएल नहर का निर्माण होना था, ताकि पानी की सप्लाई सुचारु रूप से हो सके। लेकिन यह प्रोजेक्ट आज भी विवादों में उलझा हुआ है। वर्तमान में पंजाब हरियाणा को लगभग 1.8 एमएएफ पानी दे रहा है, जिससे दोनों राज्य चल रहे थे। मगर अब पंजाब सरकार द्वारा अचानक कटौती किए जाने से विवाद फिर से गरमा गया है।

लाखों बीपीएल फर्जी कार्डों पर सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक
एक मार्च को 51 लाख 97 हजार 984 बीपीएल कार्ड, जबकि एक अप्रैल को इनकी संख्या 51 लाख 96 हजार 380 रह गई
चंडीगढ, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा सरकार करीब सवा तीन लाख ऐसे बीपीएल परिवारों के राशनकार्ड रद करने की तैयारी में है, जिन्होंने पिछले कई माह से न तो राशन प्राप्त किया और न ही किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त किया। ऐसे राशन कार्ड या तो फर्जी हैं या फिर उन्हें अवसर का लाभ प्राप्त करने के लिए बनवाया गया है। हर महीने की एक तारीख को सरकार इस बीपीएल कार्ड बढ़ने या घटने का आकलन करती है। इस बार एक मई को होने वाले आकलन के बाद फर्जी राशनकार्ड धारकों के नाम सूची से काटे जा सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 57 हजार 700 ऐसे लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी की, जो विभिन्न कारणों से तीन से चार माह से रुकी हुई थी। इसमें नई बनी हुई पेंशन भी शामिल है। हरियाणा में एक मार्च को 51 लाख 97 हजार 984 बीपीएल कार्ड, जबकि एक अप्रैल को इनकी संख्या 51 लाख 96 हजार 380 रह गई थी। एक मार्च से एक अप्रैल के बीच सिर्फ 1604 कार्ड कम हुए थे। अब एक मई को राशनकार्डों की संख्या की समीक्षा होगी, जिसके आधार पर यह पता चल सकेगा कि राज्य में बीपीएल कार्ड यानी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग घटे हैं अथवा बढ़े हैं। इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर के संज्ञान में आया है कि सवा तीन लाख लोगों ने पिछले कई माह से अपने बीपीएल कार्डों का इस्तेमाल नहीं किया और कोई लाभ प्राप्त नहीं किया। ऐसे बीपीएल कार्डों की जांच और वैरीफिकेशन का काम इस माह के अंत तक पूरा हो जाने की संभावना है, जिसके आधार पर एक मई को होने वाले आकलन में इन फर्जी बीपीएल कार्ड धारकों को वास्तविक लाभपात्रों की सूची से बाहर किया जा सकता है। राज्य में 51 लाख 96 हजार 380 बीपीएल परिवारों के अंतर्गत लाभार्थी लोगों की संख्या 1 करोड़ 97 लाख 13 हजार 944 है। राज्य की आबादी करीब तीन करोड़ होने वाली है। ऐसे में विपक्ष यह सवाल उठा रहा है कि आखिर इतने गरीब राज्य में कैसे हैं।

अनिल विज बोले- यह समय एकता दिखाने का
चंडीगढ, 29 अप्रैल, अभीतक:- कांग्रेस ने आज सुबह एक बिना सिर का पोस्टर ट्वीट किया और उसके ऊपर लिखा जिम्मेदारी के समय गायब। कांग्रेस का यह ट्वीट पीएम मोदी की तरफ था। जिसके बाद भाजपा नेता कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि वॉर का टाइम है और इस टाइम में आपस में नहीं लड़ा जा सकता। विज ने कहा कि यकीनी तौर पर तुम्हारे दिमाग में कुछ प्रश्न हो सकते हैं। लेकिन यह समय उन प्रश्नों को उठाने का नहीं। बल्कि सारे देश को एकता दिखाने का समय है। विज ने कहा कि ऐसे समय में तो हर भारतवासी को यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि नरेंद्र मोदी आप लड़ाई करो हम तुम्हारे साथ हैं।
चोर चोर ही रहता है- विज
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का पूर्व ैैळ कमांडर हाशिम मूसा है। लेकिन पाकिस्तान एजेंसियां इसे मानने को तैयार नहीं हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि अगर ऐसा नहीं है, तो यह देश छोड़कर क्यों भाग रहे हैं, क्यों अपने बच्चों को विदेशों में भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी चोर ने आज तक यह नहीं कहा कि मैं चोर हूं। लेकिन इसका फैसला इंडिपेंडेंट ताकतें कर रही हैं और उसका फैसला भारत ने कर लिया है कि हम किसी भी सूरत में उग्रवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। विज ने कहा कि मोदी ने साफ स्पष्ट तौर पर कहा कि यह जो खून तुमने बहाया है। इसका हम इंसाफ करेंगे और मोदी जी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। पाकिस्तान ने लांच पैड से आतंकियों को हटा दिया है। इस पर भी विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह कहीं भी चले जाएं, लेकिन उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
विज बोले- कहां तक भागोगे, रहोगे तो पाकिस्तान में ही                                                                                                                                                                                                                                          भारत की जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए पाकिस्तान ने आतंकियों को उनके लांच पैड से हटाकर कैंप में भेज दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह रहेंगे तो पाकिस्तान में ही न, कहीं भी यह दौड़कर चलें जाएंगे इन्हें हम नहीं छोड़ेंगे। यह बार-बार हमारी शांति भंग करते हैं, कश्मीर की खुशहाली देखकर इनके सीने पर जो सांप लौटता है कि हम तो भूखे मर रहे हैं और कश्मीर तो तरक्की कर रहे हैं। कश्मीर में पौने दो करोड़ सैलानी आए। जिससे कश्मीर की अर्थव्यवस्था कितनी बढ़ती है। ऐसे में यह धर्म पूछ-पूछकर लोगों को मार रहे हैं। यदि किसी दिन हिंदुओं ने निर्णय कर लिया कि न हम वैष्णो देवी जाएंगे, न अमरनाथ जाएंगे और न हम कश्मीर में सैलानी बनकर जाएंगे। ऐसे में अर्थव्यवस्था का क्या हाल होगा।
कश्मीर की खुशहाली देख कर सांप लोट रहे – विज
विज ने कहा कि कश्मीर की खुशहाली देखकर उनके सीने पर सांप लोट रहे हैं कि हम भूखे मर रहे हैं और कश्मीर इतना खुशहाल कैसे है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान आटा और पानी के लिए तरस रहा है और कश्मीर लगातार तरक्की कर रहा है। इससे वह चिढ़ रहे हैं। जिस वजह से वह हमला कराते हैं।


हरियाणा में रिश्वतखोर पटवारी को 4 साल की सजा, 30000 का लगाया जुर्माना
चंडीगढ, 29 अप्रैल, अभीतक:- अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय गुरूग्राम द्वारा दिनांक 28.4.2025 को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय, तत्कालीन पटवारी कार्यालय भूमि अर्जन अधिकारी, जिला गुरूग्राम को 4 साल कारावास के साथ 30,000 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है। शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 6.2.2023 को एसीबी गुरूग्राम में दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि संजय पटवारी उसके द्वारा माननीय न्यायालय में जमीन सम्बन्धित डाले गये केस से सम्बन्धित रिकार्ड माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की एवज मंे उससे 8,000 रूपये (आठ हजार रूपये) बतौर रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी गुरूग्राम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी संजय, तत्कालीन पटवारी उपरोक्त को शिकायतकर्ता से 8,000 रूपये बतौर रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार करके आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 5 दिनांक 6.2.2023 धारा 7 पी.सी. एक्ट, 1988 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम मंे दर्ज किया गया। एसीबी गुरूग्राम द्वारा अभियोग की तफतीश पूर्ण करने उपरान्त दिनांक 31.3.2023 को उपरोक्त आरोपी संजय पटवारी उपरोक्त के विरूद्व चालान धारा 7, 13(1)बी सहपठित 13(2) पी.सी. एक्ट, 1988 के तहत अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायाल, गुरूग्राम में दिया गया था।

हरियाणा बोर्ड के नतीजों को लेकर आई बड़ी अपडेट, 15 मई तक घोषित हो सकते है 10वीं और 12वीं के नतीजे
भिवानी, 29 अप्रैल, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित कर सकता है। उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने कार कार्य जारी है। संभावना जताई जा रही है कि कक्षा 10वीं का 12 व 12वीं का 15 मई को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड प्रशासन के अधिकारी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की तैयारियों में जुट गए हैं। दरअसल, हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी 22 जिलों में मूल्याकंन कार्य करवाया जा रहा है। प्रदेशभर में 10वीं के लिए 78 और 12वीं के लिए 48 मूल्याकंन केंद्र बनाए हैं। 10वीं के लिए लगभग 7030 अध्यापक और 12वीं के लिए 4812 प्राध्यापक मूल्याकंन कार्य में जुटे हैं। एक परीक्षक द्वारा प्रतिदिन निर्धारित मानदंड के अनुसार 30 उत्तरपुस्तिकाओं की ही जांच की जा रही है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। 29 मार्च तक परीक्षाएं चलीं, जिसके लिए प्रदेशभर में 1434 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें लगभग 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। इसमें दसवीं के 293746 और बारहवीं के 223713 परीक्षार्थी शामिल हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाएं समाप्ति के 45 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का वादा किया है। इसी के अनुरूप बोर्ड द्वारा बोर्ड 15 मई के आसपास तक दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों को घोषित कर देगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। विद्यार्थियों को कॉलेजों में प्रवेश लेने को लेकर किसी तरह की दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी।

कांग्रेस के बयान आतंकवादियों के हौंसले बढ़ाने वाले – पंडित मोहन लाल बड़ौली
कांग्रेस द्वारा एक्स अकाउंट पर शेयर की गई फोटो सर तन से जुदा वाली घृणित मानसिका का प्रतिबिंब – बड़ौली’
पीएम मोदी आतंकवाद को नेस्तानाबूद करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं – बड़ौली’
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री ने पंचकूला में की 17 जिलों के भाजपा जिला अध्यक्षों के साथ बैठक’
जल्द होगी हरियाणा में भाजपा जिला कार्यकारिणी की घोषणा – बड़ौली’
पंचकूला, 29 अप्रैल, अभीतक:- कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस के बयान आतंकवादियों के हौंसले बढ़ाने वाले हैं। आतंकियों और कांग्रेस की मिली-जुली सोच बन गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा शेयर की गई फोटो ‘‘सर तन से जुदा’’ वाली घृणित मानसिका का प्रतिबिंब है। श्री बड़ौली मंगलवार को पंचकूला स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय पंचकमल में जिला अध्यक्षों की मीटिंग लेने पहुंचे थे। यहां श्री बड़ौली ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया और प्रदेश में चल रही संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी भी दी। मीटिंग के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदा ही विभाजनकारी और तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है। पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म को टारगेट किया है। आतंकियों की भारत में हिंसा भड़काने की जो मंशा थी वह कभी पूरी होने वाली नहीं है। देश की 140 करोड़ जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। पीएम मोदी आतंकवाद को नेस्तानाबूद करने के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कड़े निर्णय लिए हैं जनता ने उनका स्वागत किया है। श्री बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस ने देश में लंबे समय तक शासन किया और उनके समय में आतंकवादी घटनाएं भी हुई। भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए सदा सरकार का साथ दिया। कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए श्री बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस के लोग भले ही सर्वदलीय बैठक में आए, लेकिन बाहर निकलते ही उलटी सीधी बयानबाजी करते हैं। श्री बड़ौली ने कहा कि मोदी सरकार आतंकियों को तो सजा देगी ही साथ ही आतंक का पालन पोषण करने वालों को भी कड़ा सबक सिखाएगी। जिला अध्यक्षों के साथ हुई बैठक के बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज 17 जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक हुई है। 10 जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ सोमवार को गुरुग्राम में बैठक हुई थी। उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों से जिलेवार मंडल कार्यसमिति और पदाधिकारियों की नियुक्ति के बारे में चर्चा हुई। पिछले दिनों हुए संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को शीघ्र अपने-अपने जिलों की टीम बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं। श्री बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में हमारे सभी मंडलों के पदाधिकारियों की नियुक्तियां हो चुकी हैं और अब जल्द ही जिला के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी जाएगी। मोर्चों और प्रकोष्ठों की टीम की घोषणा भी शीघ्र कर दी जाएगी। आज की बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा जी और प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया भी मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी और नायब सरकार जनहित में निर्णय लेकर हर वर्ग का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं की मेहनत के परिणाम से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। श्री बड़ौली ने कहा कि भाजपा काम करने में विश्वास करती है और जनता भी ठोस कामों ही आशीर्वाद देती है। उन्होंने नायब सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में युवा, किसान, महिलाएं गरीब वर्ग के हित में ठोस काम हो रहा है। भाजपा जो कहती है वह संकल्प के साथ पूरा करती है। जिला अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने सभी जिला अध्यक्षों से संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी और नायब सरकार कल्याणकारी नीतियां बनाकर वंचितों और गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। भाजपा की नीतियों और कराए गए विकास कार्यों की बदौलत ही हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि हमें अपने-अपने बूथों को और अधिक मजबूत करना है। सभी कार्यकर्ता बूथों पर जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करें और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोगी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *