Haryana Abhitak News 06/05/25

इंडो अमेरिकन स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 23वां स्थापना दिवस
झज्जर, 06 मई, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल, झज्जर में दिनांक 6 मई को विद्यालय का 23वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। यह दिन विद्यालय के गौरवशाली इतिहास और शिक्षा के क्षेत्र में उसकी निरंतर प्रगति का प्रतीक रहा। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र हवन यज्ञ से हुई, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। आचार्य की मंत्रोच्चारण के बीच सभी ने आहुति अर्पित कर विद्यालय की उन्नति, छात्रों के उज्जवल भविष्य तथा समाज की भलाई के लिए प्रार्थना की। वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो गया जिससे समूचा परिसर एक अलौकिक आभा से ओतप्रोत हो उठा। हवन के उपरांत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, कविता पाठ एवं लघु नाटिका जैसी बहुविध प्रस्तुतियाँ शामिल थीं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विशेष रूप से देशभक्ति गीत और लोकनृत्य ने सभी का मन मोह लिया और उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों से भरपूर सराहना प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री बिजेंद्र काद्यान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, ष्इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। हमारा उद्देश्य न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि बच्चों को नैतिक मूल्यों से भी जोड़ना है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद सोनी ने अपने विचार रखते हुए कहा, इंडो अमेरिकन स्कूल आज शिक्षा, संस्कृति और तकनीकी नवाचारों के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बना चुका है। हम उन सभी अभिभावकों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने हम पर विश्वास जताया और अपने बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी हमें सौंपी। हमारा संकल्प है कि हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। समारोह का समापन मिष्ठान्न वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों को लड्डू वितरित कर स्थापना दिवस की खुशी को साझा किया गया। विद्यार्थियों के चेहरों पर उल्लास और गर्व स्पष्ट झलक रहा था। यह आयोजन न केवल विद्यालय की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि भविष्य की ओर एक प्रेरणादायक कदम भी, जो छात्रों में नवीन ऊर्जा और समर्पण की भावना भरने वाला सिद्ध हुआ।

मॉक ड्रिल के आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एडीसी सलोनी शर्मा। मॉक ड्रिल के विषय में आयोजित वीसी में शामिल एडीसी सलोनी शर्मा।

आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल आज (7 मई को)
मॉक ड्रिल कि तैयारियों को लेकर एडीसी ने ली मीटिंग
मॉक ड्रिल दोपहर बाद शाम चार बजे से शुरू होगी
लोग घबराएं नहीं,आपदा प्रबंधन में सहयोग बनें – एडीसी
झज्जर, 06 मई, अभीतक:- किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए झज्जर जिले में आज (7 मई को) व्यापक मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में दोपहर बाद शाम चार बजे से शुरू होगी। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण स्तर तक आपदा प्रबंधन की तैयारियों का आकलन किया जाएगा।
मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर बैठक
मॉक ड्रिल की तैयारियों के लिए मंगलवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एस. नारायणन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा की अध्यक्षता में सीटीएम रविंद्र मलिक, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि यह मॉक ड्रिल आपातकालीन स्थिति में प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि ड्रिल के दौरान घबराने की जरूरत नहीं है।क्योंकि यह केवल एक अभ्यास है। जिसमें विभागों को आपदा के समय आपसी समन्वय से बेहतर तरीके से आपदा से निपटने का प्रशिक्षण है। सलोनी शर्मा ने बताया कि मॉक ड्रिल शुरू होने पर पूरे जिले में सायरन बजाया जाएगा, जो आपातकालीन स्थिति का सूचक होगा। जिला मुख्यालय के अलावा गांव स्तर तक मॉक ड्रिल के दौरान आपदा प्रबंधन तैयारियों को परखा जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग को सभी जरूरी उपकरणों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। मॉक ड्रिल से पहले ड्राइ रन भी किया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। ड्रिल के माध्यम से जिला प्रशासन अपनी आपातकालीन तैयारियों को और सुदृढ़ करेगा।
ड्रिल के दौरान लोग घबराएं नहीं, यह एक प्रशिक्षण अभ्यासः एडीसी
एडीसी ने जिला के लोगों से मॉक ड्रिल के दौरान पूर्ण सहयोग करने की अपील की, ताकि प्रशासन तैयारियों का सटीक आकलन कर सके। उन्होंने दोहराया कि सायरन या ड्रिल की गतिविधियों से घबराने की जरूरत नहीं है। यह मॉक ड्रिल प्रशासन की तैयारियों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना
मॉक ड्रिल के सुचारू संचालन के लिए जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। यह कंट्रोल रूम आपदा प्रबंधन के दौरान सभी प्रकार के कम्युनिकेशन का केंद्र होगा, जहां से संबंधित विभागों को निर्देश और सूचनाएं दी जाएंगी।

प्रदीप दहिया,डीसी झज्जर।

मंडियों में 97 प्रतिशत सरसों और 88 प्रतिशत गेहूं की हुई लिफ्टिंग
जिले में 1 लाख 97 हजार 302 एमटी गेहूं व 35 हजार 94 एमटी सरसों की आवक दर्ज
फसल खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारीः डीसी
झज्जर, 06 मई, अभीतक:- डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले में रबी सीजन की सरसों व गेहूं खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। अनाज मंडियों से खरीदे हुए अनाज के उठान का कार्य भी खरीद एजेंसियों द्वारा तेजी से किया जा रहा है। अब तक 97 प्रतिशत सरसों और 88 प्रतिशत गेहूं उपज का उठान हो चुका है। जिला की अनाज मंडियों एवं खरीद केंद्रों में एक लाख 84 हजार 44 एमटी गेहूं की खरीद की गई है और अब तक एक लाख 97 हजार 302 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। एक लाख 62 हजार 251 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। गेहूं की खरीद प्रक्रिया से 33 हजार 75 किसान लाभान्वित हुए हैं। इसी प्रकार 33 हजार 876 एमटी सरसों खरीद की जा चुकी है, जबकि 35 हजार 94 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज हो चुकी है। वहीं करीब 33 हजार मीट्रिक टन सरसों का उठान हो चुका है। सरसों की खरीद प्रक्रिया से 15 हजार 646 किसान लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्टोरेज को लेकर बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य करें जिससे लिफ्टिंग के कार्य में सुचारू रूप से चले। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को अनाज मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

कृषि यंत्रों का दूसरा भौतिक सत्यापन आज (7 मई को) मूल दस्तावेज साथ लाएं किसान
झज्जर, 06 मई, अभीतक:- उपायुक्त प्रदीप दहिया जी ने बताया कि सीआरएम स्कीम 2024-25 के अंतर्गत अनुदान के लिए कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रो का दूसरे चरण का भौतिक सत्यापन आज (7 मई को) किया जाएगा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता विकास कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सीआरएम योजना 2024-25 के तहत कृषि यंत्रों का प्रथम भौतिक सत्यापन 30 नवम्बर 2024 को किया गया था। प्रथम भौतिक सत्यापन के दौरान कुल 185 कृषि यंत्रों में से 183 कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया था अब उक्त सभी कृषि यंत्रों का दूसरा भौतिक सत्यापन 07 मई को किया जाएगा। सभी ब्लॉक के किसानों के यंत्रों का भौतिक सत्यापन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रेलवे स्टेशन रोड नजदीक कोसली सुबाना मार्ग, एचपी गैस एजेंसी के सामने झज्जर में किया जाएगा। किसानों को मौके पर स्वयं उपस्थित होना जरूरी है। किसान ट्रैक्टर आरी, आधार कार्ड साथ लेकर आएं। जिन किसानों द्वारा कोई दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता, झज्जर के कार्यालय जमा करवाने लंबित है वे मूल दस्तावेज साथ लाये।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट झज्जर की पुलिस टीम की कार्रवाई लगातार जारी
बहादुरगढ़, 06 मई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व और पुलिस उपायुक्त मुख्यालयध्अपराध जसलीन कौर के दिशा निर्देशन में एंटी व्हीकल थैफ्ट झज्जर और थाना शहर बहादुरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद करके अदालत के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर द्वारा सभी अपराध शाखाखों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए 18 अप्रैल 2025 की शाम सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ के पास से उपेंद्र निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ की मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक निवासी अशोक नगर बहादुरगढ़ और मोहित व अंकितेश निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश करके अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

 

सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के बारे में झज्जर पुलिस की टीम ने स्कूल बस ड्राइवर को किया जागरूक
बहादुरगढ़, 06 मई, अभीतक:- झज्जर पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सड़क सुरक्षा सैल प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार की पुलिस टीम ने मंगलवार को बहादुरगढ़ के स्कूल सैन्टथोमस के बस ड्राइवरों व कन्डैक्टरों को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के बारे में जागरूक किया इस दौरान उन्होंने स्कूल बसों में सरकार द्वारा जारी सभी मानकों की बारीकी सेे निरीक्षण कर बसों में सीसीटीवी कैमरा, फस्र्ट ऐड बाक्स, अग्नि यन्त्र, रिफ्लेक्टर टेप तथा सभी सम्बंधित व जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई और बस ड्राइवर को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का पालन करने बारे हिदायत दी गई ताकि बच्चों को सुरक्षित वाहन की सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षित यात्रा के सम्बन्ध में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न ही बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि सभी स्कूल सरकार की हिदायत अनुसार स्कूल बसों में एक सीसीटीवी कैमरा आगे व एक कैमरा पीछे होना चाहिए, जिनमें डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग टिल्ट जूम आदि की क्षमता हो। इन सीसीटीवी कैमरों की अच्छी रिकॉर्डिंग करने की क्षमता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल बसों में जीपीएस सिस्टम लगा होना चाहिए। बस ड्राइवर के पास बस चलाने का कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए। बस संचालक के पास स्कूल वाहन का परमिट या स्वीकृति पत्र पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि गाड़ी के ऊपर पुलिस के नंबर के साथ नियंत्रण कक्ष और स्कूल मालिक का नंबर साफ लिखा होना जरूरी है। निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया की विद्यार्थियों को भी बस अथवा वैन में चढ़ते समय कतार बनाकर चढ़ना चाहिए। (2) छोटे बच्चों को पहले चढ़ने का मौका देना चाहिए, धक्का-मुक्की नहीं करनी चाहिए। (3) रास्ते में बच्चों को बसध्वैन से सिर या हाथ बाहर नहीं निकालना चाहिए। (4) हमेशा विद्यार्थी को बसध्वैन के पूरी तरह से रुकने पर ही उतरना चाहिए। (5) छोटे बच्चों को बसध्वैन सहायक द्वारा चढ़ने-उतरने में सहायता करनी चाहिए। (6) यदि छोटे बच्चों के माता-पिता उनको लेने स्टॉप पर नहीं आये हैं तो बस सहायक को उन्हें घर तक छोड़ना चाहिए।

हारट्रोन सकील सेंटर झज्जर के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव और यातायात के नियमों के बारे में किया जागरूक
झज्जर, 06 मई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में नशा मुक्त झज्जर और सड़क सुरक्षा सैल की टीम ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान नशा मुक्ति झज्जर की टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राखी ने विद्यार्थियों को पढ़ लिखकर एक अच्छा नागरिक बनने और अपने माता-पिता की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करने बारे में समझाया उन्होंने कहा कि आप पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर भाग ले। नशे जैसी लत से दूर रहे नशा एक भयानक बीमारी है जो हंसते खेलते पूरे परिवार को ही बर्बाद कर देती है। इसलिए अच्छे व्यक्तियों को ही अपना दोस्त बनाएं और हर बात अपने माता-पिता के साथ जरूर शेयर करें। आप अभी अपने उद्देश्य पर ध्यान दें। अगर आप सारी बातें अपने माता-पिता के साथ शेयर करते हो तो वह आपको दलदल भरी राह पर नहीं जाने देंगे। इसलिए नशे जैसी बीमारी से दूर रहें हर बात को अपने माता-पिता के साथ शेयर करें और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। इस दौरान सड़क सुरक्षा सेल प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने भी विद्यार्थियों को समझाया कि वे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। दो पहिया वाहन पर केवल दो ही व्यक्ति सवारी करें। किसी प्रकार की कोई स्टैंट बाजी ना करें। ऐसा करने से आप या अन्य राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। आप यहां पर एक अच्छा नागरिक बनने और पढ़ लिखकर कामयाब होने के लिए आते हो आपके माता-पिता को भी आपसे यही उम्मीद है। इसलिए यहां आकर पढ़ाई करें वाहियात के लोगों से दूर रहें। अपने उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित करें और केवल पढ़ाई करें।

योजना के तहत हिमांशी की हत्या की वारदात को दिया गया था अंजाम’
वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को झज्जर पुलिस ने किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद’
झज्जर, 06 मई, अभीतक:- गांव धारौली में 27 अप्रैल को एक मकान में आग लगाकर हिमांशी उर्फ निधि की हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास की पुलिस टीम ने मृतका की बहन कोमल के जेठ (जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त अनिरुद्ध चैहान ने बताया कि 27 अप्रैल की रात को हमें सूचना मिली थी कि गांव धारौली में अज्ञात कारणों से एक मकान में आग लग गई है जिसमें दो सगी बहनें जल गई हैं जिनमें से हिमांशी उर्फ नीधि की मौके पर ही मौत हो गई है और उसकी बहन कोमल को घायल अवस्था में पीजीआई रोहतक भेजा गया है। जिस सूचना पर पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने मौका घटनास्थल का मुआयना किया था और एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अपने साक्ष्य जुटाए थे। जिस संबंध में पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व और पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक निरीक्षक दिलबाग सिंह की पुलिस टीम ने कोमल के देवर को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उपरोक्त मामले की जांच में सामने आया कि यह वारदात एक सोची समझी प्लानिंग के तहत कि गई है। जिसमें अन्य व्यक्तियों के होने की भी संभावना है जिस पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए उपरोक्त मामले में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष निवासी मोहम्मदपुर जिला रेवाड़ी और विकास गांव नंगलाबरी जिला इटावा उत्तर प्रदेश हाल शक्ति नगर रेवाड़ी के तौर पर की गई।उपरोक्त मामले में प्रयोग की गई गाड़ी को आरोपी विकास से बरामद किया जा चुका है।अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी नरेंद्र के रिश्तेदारी गांव मोहम्मदपुर जिला रेवाड़ी में है यही से आरोपी की दोस्ती आशीष से हुई थी। 25 अप्रैल 2025 को आरोपी नरेंद्र ने आशीष को बताया था कि वह हिमांशी से शादी करना चाहता है परंतु हिमांशी ने उसे शादी करने से मना कर दिया इसलिए हिमांशी की हत्या करनी है इसके लिए उसे गाड़ी की आवश्यकता है आशीष ने भी अपने दोस्त विकास जो की पढ़ाई के साथ-साथ गाड़ी भी चलता है से बात की और उसे पूरे मामले के बारे में जानकारी दी। 27 अप्रैल को विकास अपनी गाड़ी लेकर आया और सबसे पहले उसने अपने दोस्त आशीष को साथ में लिया इसके बाद नरेंद्र के गांव पहुंचे जहां से उन्होंने नरेंद्र को भी अपने साथ में लिया उस समय नरेंद्र अपने पास प्लास्टिक की थैली में दो बड़ी बोतले (2-2 लीटर) की तेल की लिए हुए था।उनको भी उसने गाड़ी में रख दिया इसके बाद उन्होंने रास्ते में गाड़ी में तेल और सीएनजी डलवाई। इसके बाद कोसली के पास ढाबे पर उन्होंने खाना खाया और वहीं पर यह योजना बनाई। नरेंद्र व विकास ने कार की दोनों प्लेटों पर शैंपू लगा मिट्टी लगा दी ताकि पहचान को छिपाया जा सके। इसके बाद तीनों आरोपी गाड़ी में सवार होकर गांव धारौली पहुंचे जहां पर चंद मिनटों में ही नरेंद्र ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। आज पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी काबू
झज्जर, 06 मई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की टीम ने थाना दुजाना के एरिया से एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक ऋषिपाल ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में खड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम थाना दुजाना के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रजत निवासी किलोई जिला रोहतक अवैध हथियार लिए हुए दुजाना मोड़ पर पहले अड्डे झज्जर रोहतक रोड पर खड़ा है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर में तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार की पुलिस टीम ने मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति के पास अवैध हथियार होने के संदेह पर उसकी तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति से एक अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

स्कूटी चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी की निशानदेही से चोरी सुधा स्कूटी बरामद
झज्जर, 06 मई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी से चोरी सुधा स्कूटी को किया बरामद। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव सिंह ने बताया कि राजसिँह निवासी भट्टी गेट झज्जर ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि 10 अप्रैल 2025 को उसने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी। जो अगली सुबह देखा तो वह नहीं मिली जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को जो पहले से ही चोरी के मामले में दुलीना जेल में बंद है को 1 दिन के पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी की निशानदेही से चोरी सुधा स्कुटी को बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश करके वापिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


व्यापारियों के लिए लाभकारी साबित होगी ‘व्यापारी सेहत सुरक्षा’ योजना – डा. राजेश भाटिया
ब्यापार मंडल फरीदाबाद और बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 31, फरीदाबाद ने किया बैठक का आयोजन
फरीदाबाद, 06 मई, अभीतक:- शहर के व्यापारियों और उनके परिवारों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर ब्यापार मंडल फरीदाबाद और बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जल्द ही ‘व्यापारी सेहत सुरक्षा’ योजना की शुरूआत करेगा। इस संदर्भ में आज ब्यापार मंडल के प्रधान डा. राजेश भाटिया तथा बत्रा हॉस्पिटल के चीफ एडमिनिस्टे्रटिव ऑफिसर डा. एम.के. कुलश्रेष्ठ व मार्केटिंग के जनरल मैनेजर अश्वनी बवेजा के साथ एक बैठक की और इस योजना को लेकर रुपरेखा तैयार की। बैठक को संबोधित करते हुए डा. राजेश भाटिया ने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि व्यापारी भाई अपने धंधों को लेकर इतने व्यस्त रहते है कि सुबह से लेकर देर रात तक दुकानों व प्रतिष्ठानों पर बैठे रहते है और इस कारण उन्हें कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती है, लेकिन समय की कमी के चलते वह अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं देते, इस योजना से उनका और उनके परिवार को लाभ मिलेगा। बत्रा हॉस्पिटल के चीफ एडमिनिस्टे्रटिव ऑफिसर डा. एम.के. कुलश्रेष्ठ ने बताया कि व्यापारी सेहत सुरक्षा योजना के तहत व्याारियों और उनके परिवारों को नर्सिंग केयर, एल्डर केयर फिजियोथेरेपी, घर पर फ्री दवाईयां पहुंचाने, घर बैठे ही ब्लड सैंपल टेस्ट की सुविधा दी जाएगी, साथ ही साथ जरूरत पडने पर रियायती दरों पर एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत मार्किट नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच, सराय, बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद, जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, ओल्ड प्रेस कॉलोनी, जनता कॉलोनी के व्यापारियों व उनके परिजनों के लिए की जाएगी। उनका प्रयास रहेगा कि अस्पताल द्वारा उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। इस मौके पर संस्था के महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, अमित नरूला, सी पी कॉलरा, वेद कुकरेजा हरीश भाटिया हरीश कुमार सेठी, विमल खंडेलवाल, आशीष अरोड़ा, चुन्नीलाल खत्री व संस्था के अन्य कार्यकारिणी सदस्य व सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

चंडीगढ़ ब्रेकिंग’
जेजेपी ने अपने संगठन का किया पुनर्गठन
जेजेपी के सभी 22 जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त
पार्टी ने 7 जिलों में बनाए जिला प्रभारी
जननायक जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्ष’
अंबाला – मन्दीप बोपाराय
भिवानी – जितेंद्र भारद्वाज
दादरी – रविंद्र चरखी
फरीदाबाद – प्रदीप चैधरी
फतेहाबाद – रविंद्र बेनीवाल
गुरुग्राम – सुरेंद्र ठाकरान
हिसार – अमित बूरा
झज्जर – संजय दलाल
जींद – जोरा सिंह डूमरखां
कैथल – अवतार चीका
करनाल – गुरदेव रंभा
कुरुक्षेत्र – कुलदीप जाखवाला
महेंद्रगढ़ – राजकुमार खातोद
नूंह – नासिर हुसैन अडबर
पलवल – सुरेंद्र सरोत
पंचकुला – ओपी सिहाग
पानीपत – रामनिवास पटवारी
रेवाड़ी – विजय पंच गुर्जर
रोहतक – डॉ संदीप हुड्डा
सिरसा – अशोक वर्मा
सोनीपत – अशोक सरोहा
यमुनानगर – इंतजार अली
जननायक जनता पार्टी के नए जिला प्रभारी’
भिवानी – कृष्ण बजीना
दादरी – ऋषिपाल उमरावास
हिसार – अनिल बालकिया
जींद – सतनारायण बूरा
रोहतक – हरज्ञान मोखरा
सोनीपत – कुलदीप मलिक
यमुनानगर – जरनैल पंजेटा

बेरी स्थित लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक में सीएम विंडो से जुड़े मामलों की समीक्षा करती हुई एसडीएम रेणुका नांदल।

सीएम विंडो संबंधी शिकायतों का समयबद्घ निपटान करें अधिकारी – एसडीएम’
एसडीएम रेणुका नांदल ने सीएम विंडो से जुड़े मामलों को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए जरूरी निर्देश’
बेरी, 06 मई, अभीतक:- एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि सीएम विंडो सरकार का फ्लेगशिप कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी समय समय पर सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हैं। ऐसे में सभी अधिकारी सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लें और समयबद्घ निपटान सुनिश्चित करें। हर रोज पोर्टल चैक करें और समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम रेणुका नांदल मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने बारी बारी से सभी अधिकारियों से सीएम विंडो से प्राप्त शिकायतों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन सीएम विंडो को एक बार अवश्य खोल कर देखें। शिकायत मिलते ही उसका प्राथमिकता के साथ समाधान सुनिश्चित करें, उसे ओवरडयू न होने दें। जो भी एक्शन टेकन रिपोर्ट बनाएं, वह मजबूत और संतोषजनक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी सबंधित अधिकारी व कर्मचारी सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को रिव्यू करें। इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए स्वयं संज्ञान लेकर उस समस्या का समाधान करें और शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट करें। उन्होंने कहा कि कई शिकायतें ऐसी होती हैं, जिसमें एक से ज्यादा विभागों की एंगेजमेंट होती है, इसलिए मात्र पत्राचार न करके, फोन या बैठक के माध्यम से आपसी तालमेल के साथ उस समस्या का समाधान करें।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर तहसीलदार सृष्टि दुहन मलिक, नायब तहसीलदार ऋतु पूनिया, नगरपालिका सचिव ललित गोयल, बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ राजीव कुमार, मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी संजय फौगाट, पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

साइबर फ्रॉड की तत्काल सूचना देने के लिए डायल करें 1930 – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने दी जनहित में जानकारी
रेवाड़ी, 06 मई, अभीतक:- सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को रोकने व धोखाधड़ी के मामले की सूचना तत्काल देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1930 चलाया जा रहा है जिस पर तत्काल सूचना दी जा सकती है। ऐसे में आमजन साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहें। यह अपील डीसी अभिषेक मीणा ने जिलावासियों से की है। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के कारण अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। डीसी ने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। डीसी ने जिला के नागरिकों से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। डीसी ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही सही है ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीड़ित को त्वरित सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूण्बलइमतबतपउमण्हवअण्पद पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।


अब अग्नि वीरों को भी शहीद होने पर मिलेगी 1 करोड़ की अनुग्रह राशि
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया- कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
रेवाड़ी, 06 मई, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा युद्ध में शहीद हुए सैनिकों (अग्निवीर) के परिवारों को एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि तथा हरियाणा के वीरताध्विशिष्ट पुरस्कार विजेताओं (अग्निवीर) को एकमुश्त नकद पुरस्कार देने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट बैठक में स्वीकृति प्रदान की है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार युद्ध में शहीद हुए डिफेंस तथा पैरामिलिटरी फोर्सेज सैनिकों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान करती है तथा अब अग्निवीरों को भी यह लाभ देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में केंद्र सरकार ने चार वर्ष की अवधि के लिए तीनों सेवाओं (सेना, नौसेना और वायु सेना) में अग्निवीर (अधिकारी रैंक कैडर से नीचे) के रूप में पुरुष और महिला उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की थी। अग्निपथ योजना के तहत, चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि अग्निवीरों का पहला बैच अगस्त 2023 में सशस्त्र बलों में शामिल हुआ था। अब तक पिछले दो वित्तीय वर्षों, 2022-23 और 2023-24 में हरियाणा के सभी जिलों से कुल 5120 अग्नि वीरों की भर्ती हुई थी। इसके अलावा 2024-25 के दौरान, हरियाणा से लगभग 2000 अग्नि वीरों की भर्ती हुई है।

न्यायिक परिसर में 10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत – सीजेएम
आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा केस का निपटारा
रेवाड़ी, 06 मई, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार 10 मई को रेवाड़ी न्यायिक परिसर सहित बावल व कोसली में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। परिवादी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से केस का निपटारा करा सकते हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करा सकता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कहीं कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं।


नशा एक बीमारी है अपराध नहीं – सीजेएम                                                                                                                                                                                                                                                                 झज्जर, 06 मई, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष जिला सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के निर्देश अनुसार सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सीजेएम विशाल ने केंद्र में रह रहे नशा पीड़ितों से बातचीत कर उनके इलाज दिनचर्या तथा पुनर्वास से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्टाफ से नशा पीड़ितों के प्रति सहानुभूति और संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करने को कहा। सीजेएम विशाल ने मरीजों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी भावनाएं समझी। कई मरीजों ने बताया कि किस प्रकार उन्हें नशे की लत लगी और वह अपने परिवार व समाज से कट गए उन्होंने यह भी साझा किया कि अब वह पुनः सामान्य जीवन जीने की दिशा में अग्रसर हैं। सीजेएम विशाल ने कहा नशा न केवल व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करता है बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है हमारा प्रयास है कि पीड़ित युवाओं को न सिर्फ इलाज मिले बल्कि वह आत्मनिर्भर बनकर समाज की मुख्य धारा में लौट सके। सीजेएम विशाल ने सभी मरीजों को आश्वस्त किया कि यदि वे सच्चे मन से प्रयास करें तो नशा छोड़कर एक सम्मानजनक और सफल जीवन जी सकते है। उन्होंने अपील की कि समाज को भी इन युवाओं को अपने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए आ जाना चाहिए।

 

मंगलवार को इनेलो ने पंजाब की आप पार्टी द्वारा भाखड़ा का पूरा पानी न देने के विरोध में सडकों पर उतर कर किया प्रदर्शन
हिसार जोन के 7 जिलों में किया गया जोरदार प्रदर्शन, उपायुक्तों को प्रधानमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन
पंजाब में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू कर हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाए केंद्र सरकार – रामपाल माजरा
हरियाणा का हक मारने वाले पंजाब सीएम मान की तुरंत हो गिरफ्तारी – आदित्य देवीलाल
पानी नहीं छोड़ा तो पंजाब के रास्ते कर देंगे बंद – उमेद लोहान
हरियाणा के हिस्से का पानी रोककर घटिया राजनीति कर रही है आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार – सुनैना चैटाला
चंडीगढ़, 06 मई, अभीतक:- पंजाब द्वारा भाखड़ा के पानी का हरियाणा का पूरा हिस्सा न देने और पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा गैरकानूनी ढंग से बीबीएमबी पर ताला जडने व पुलिस की तैनाती करने के विरोध में इनेलो पार्टी ने सडकों पर उतर कर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मटके फोड़े और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पुतले जलाए। हिसार जोन के 7 जिलों जींद में प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, हिसार में राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान, सिरसा में विधायक अदित्य देवीलाल, फतेहाबाद में महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चैटाला, भिवानी में पूर्व विधायक ओमप्रकाश गोरा, दादरी में पूर्व विधायक रणबीर मंदोला और महेंद्रगढ़ में सुरेंद्र कौशिक की अगुवाई में प्रदर्शन किया और सभी उपायुक्तों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। प्रदर्शन में इनेलो के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं समेत भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली और हरियाणा में लोगों ने आम आदमी पार्टी का सफाया कर दिया है। अब पंजाब से भी इस पार्टी को अपना सूपड़ा साफ होता दिख रहा है। यही कारण है कि आप पार्टी लोगों की भावनाओं का फायदा उठाने की फिराक में है और संघीय ढांचे को नकार कर अराजकता फैलाने का काम कर रही है। माजरा ने कहा कि इनेलो पार्टी हरियाणा के किसानों के लिए किसी भी स्तर तक लड़ाई लड़ेगी। पूर्व उप-प्रधानमंत्री चैधरी देवीलाल ने भी जल युद्ध किया था। इसके बाद चैधरी अभय सिंह चैटाला ने भी एसवाईएल के पानी के लिए लगातार संघर्ष किया है। इनेलो पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि पंजाब में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और बीबीएमबी के फैसले के अनुसार हरियाणा को उसके हक का पानी दिया जाए। ताकि प्रदेश में सिंचाई व पेयजल के लिए पानी की कमी न रहे। माजरा ने कहा कि पानी नियंत्रण कक्ष पर ताला लगाना और पुलिस तैनात करना दुर्भाग्यपूर्ण है। पंजाब सरकार को संघीय ढांचे का सम्मान करना चाहिए। इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चैटाला ने कहा कि यदि केंद्र सरकार सही मायने में हरियाणा को भाखड़ा से उसके हिस्से का पानी दिलाने को गंभीर है तो उसे फौरन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को गिरफ्तार करवाकर जेल भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि सही मायने में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाने को लेकर पूरी तरह से उदासीन हैं। इसी से पता चलता है कि सरकार गंभीर नहीं है। हरियाणा में पानी की किल्लत का प्रमाण ये है कि प्रत्येक गांव में लोग पीने के लिए पानी का टैंकर 700 से 800 रुपए में खरीदने को मजबूर हंै। उन्होंने आरोप जड़ा कि पानी के मूल मुद्दे पर प्रदेश की नायब सरकार ने पंजाब के समक्ष घुटने टेक दिए हैं। राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान ने कहा कि पंजाब ने आज तक किसी भी फैसलों को लागू नहीं किया है। पंजाब की भगवंत मान सरकार नैतिकता भूल कर ओछे हथकंडे अपना रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ गैरकानूनी कार्य करने पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगी। उन्होंने कहा कि आज का प्रदर्शन केवल चेतावनी मात्र है अगर पंजाब ने हरियाणा का पानी नहीं दिया तो इनेलो पंजाब के रास्ते बंद करने से पीछे नहीं हटेगी। सुनैना चैटाला ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने हरियाणा के हिस्से का पानी रोककर घटिया राजनीति करने का परिचय दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता एक तरफ हरियाणा में घडियाली आंसू बहा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पंजाब में उनकी सरकार हरियाणा खासकर फतेहाबाद, हिसार और सिरसा क्षेत्र में खेती को बर्बाद करने और लोगों को प्यासा मारने काम कर रही है। केन्द्र सरकार को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप कर विवाद को हल करवाना चाहिए। प्रधानमंत्री को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप कर जल विवाद को सुलझाना चाहिए, क्योंकि आज हरियाणा प्रदेश का किसान, मजदूर व प्रत्येक जन पानी के लिए हाहाकार मचा रहा है। पानी न मिलने से किसान फसलों की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं।

 

आपातकालीन सुरक्षा मार्गदर्शिका’
नागरिकों के लिए यह आवश्यक है कि वे किसी भी संभावित युद्ध या आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहें। यह मार्गदर्शिका आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखने में सहायता करेगी।
1. आपातकालीन किट तैयार करें
पहचान पत्र: आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि की कॉपी
आवश्यक दवाइयाँ: दर्द निवारक, बुखार, व्त्ै, एंटीसेप्टिक, बैंडेज
भोजन सामग्री: सूखा राशन, बिस्किट, चिवड़ा, रेडी-टू-ईट फूड
पनी: कम से कम 5-6 लीटर प्रति व्यक्ति
टॉर्च, बैटरियाँ, पावर बैंक, सीटी
नकद रुपये (एटीएम सेवा बाधित हो सकती है)
रेडियो (बैटरी से चलने वाला)
परिजनों की सुरक्षा योजनारू’
एक सुरक्षित स्थान तय करें जहाँ पूरे परिवार को आपात स्थिति में इकट्ठा होना है
पास के शरण स्थलों (मअंबनंजपवद ेीमसजमते) की जानकारी रखें।
म्अंबनंजपवद के दौरान महिलाएं, बुजुर्गों और बच्चों को प्राथमिकता दें।
आत्मरक्षा उपाय’
ठसंबावनज के समय प्रशासन का पूरी तरह सहयोग करें। प्दअमतजमत आदि का प्रयोग भी इसंबावनज के समय न करें।
वैध लाइसेंस वाला हथियार (यदि आपके पास हो) केवल आत्मरक्षा के लिए प्रयोग करें

घरेलू वस्तुएँ जैसे डंडा,लोहे की रॉड, मिर्ची पाउडर या स्प्रे तैयार रखें
4-5 विश्वसनीय पड़ोसियों के साथ एक स्थानीय सुरक्षा समूह बनाएं।
सरकारी निर्देशों का पालन करेंरू’
केवल सरकारी या विश्वसनीय समाचार स्रोतों से जानकारी लें (जैसे क्क् छमूेए च्प्ठ)
युद्ध के दौरान आयोजित रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लें।
किसी भी अफवाह को न फैलाएं और न ही उस पर भरोसा करें
प्रशासन से संपर्क में रहें दृ जैसे तहसीलदार, थाना अधिकारी, या पंचायत प्रतिनिधि
5. युद्ध के दौरान क्या न करें’
सीमा या सेना की गतिविधियों की तस्वीरें या वीडियो न लें
सोशल मीडिया पर गोपनीय जानकारी साझा न करें
सेना या पुलिस की अनुमति के बिना किसी भी रणनीतिक स्थल के पास न जाएं
6. स्थानीय चेतावनी संकेतों की पहचान करें’
साइरन, लाउडस्पीकर, रेडियो घोषणाएं: इन पर तुरंत प्रतिक्रिया दें
सीमावर्ती क्षेत्रों में रात्रिकालीन फायरिंग सुनाई देने पर घर में सुरक्षित स्थान (जैसे बाथरूम या तहखाना) में जाएं
युद्ध की स्थिति में संयम और सतर्कता सबसे बड़ा हथियार है। अपने परिवार की सुरक्षा को सर्वोपरि रखें और हर हाल में देश की सुरक्षा व्यवस्था पर विश्वास बनाए रखें। यह मार्गदर्शिका आपके जीवन की रक्षा कर सकती है कृ कृपया इसे अपने परिजनों और पड़ोसियों के साथ साझा करें।

हरियाणा के 10 जिलों में सिविल मॉक ड्रिल, हूटर, सायरन बजे तो घबराए नहीं
चंडीगढ, 06 मई, अभीतक:- केंद्र सरकार के निर्देश पर 7 मई को देशभर में आयोजित की जा रही सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को लेकर हरियाणा ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्य सरकार इस अभ्यास को सभी जिलों, कस्बों और गांवों में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस संबंध में आज केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें देश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) डॉ. सुमिता मिश्रा और सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड्स के महानिदेशक देशराज सिंह भी जुड़े। बैठक के बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि हरियाणा में मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय निकायों के साथ समन्वय स्थापित कर तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ये अधिकारी अपने जिलों में सिविल डिफेंस के पदेन नियंत्रक भी हैं। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत हरियाणा के 10 जिले कृ अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर कृ सिविल डिफेंस श्रेणी-द्वितीय में शामिल हैं, जबकि झज्जर को श्रेणी-तृतीय में रखा गया है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि राज्य में सिविल डिफेंस सायरन, एयर रेड अलार्म सिस्टम, हॉटलाइन कंट्रोल रूम, और भारतीय वायुसेना सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों से रेडियो कम्युनिकेशन लिंक को सक्रिय कर दिया गया है। अभ्यास के दौरान “ब्लैकआउट प्रोटोकॉल”, लोगों की सुरक्षित निकासी और आपात प्रतिक्रिया की प्रक्रिया का भी परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों, छात्रों और महत्वपूर्ण संस्थानों के कर्मचारियों को आपदा के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फायर ब्रिगेड, होम गार्ड्स, स्वास्थ्य कर्मियों और बचाव दलों की तैयारियों की भी गहन समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय रहें, ताकि समय पर चेतावनी, सूचनाओं का आदान-प्रदान और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य केवल प्रशासनिक तैयारियों का परीक्षण करना नहीं है, बल्कि आम जनता में जागरूकता, सतर्कता और आपदा से निपटने की क्षमता विकसित करना भी है। उन्होंने कहा, हरियाणा सरकार नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और यह अभ्यास हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि 7 मई को होने वाली यह मॉक ड्रिल सभी विभागों के संयुक्त प्रयास से सफल और प्रभावशाली रहेगी।

हरियाणा सरकार का बड़ा आदेश, 6 अधिकारियों पर होगा एक्शन
चंडीगढ, 06 मई, अभीतक:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशाकृनिर्देशों पर अवैध खनन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए इन गतिविधियों में शामिल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी कड़ी में जिला नूंह के अवैध खनन से जुड़े एक पुराने मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने खनन विभाग के 6 अधिकारियों को चार्जशीट करने के साथकृसाथ पंचायत और वन विभाग के कर्मचारियों की संलिप्तता पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका, तहसील के गांव रावा में नवंबर 2011 से जनवरी 2025 के बीच आवंटित खनन पट्टे से अधिक खुदाई से खनन सामग्री निकालने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी खान एवं भूकृविज्ञान विभाग द्वारा गहनता से जांच की गई। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि अवैध खनन किया गया था, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने विभाग के 6 अधिकारियों को हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम 7 के तहत चार्जशीट करने के निर्देश दिए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि जिन अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है उनमें सहायक खनन अधिकारी आर.एस. ठाकरान, खनन अधिकारी भूपेंद्र सिंह, बी.डी. यादव, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमारकृ2 तथा अनिल अटवाल शामिल हैं।


महाराष्ट्र में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा, कबड्डी प्रतियोगिता में जीते मेडल
चंडीगढ, 06 मई, अभीतक:- हरियाणा के विकास एवं पंचायत और हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने महाराष्ट्र में विदर्भ एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन, अमरावती जिला कबड्डी एसोसिएशन और शोध प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 4जी सीनियर फेडरेशन कप कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के पुरुष एवं महिला कबड्डी टीमों ने ब्रान्ज पदक अपने नाम किया। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने हरियाणा कबड्डी को एक और नया मुकाम दिया है और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और सम्पर्ण को सिद्ध किया है। उन्होंने कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, सचिव नसीब जाँघू, लड़कों व लड़कियों की टीम के कोचों और सभी पदाधिकारियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज देश- विदेश में हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका बज रहा है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक व पैरा ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरस्कार की राशि भी दी जा रही है, जिससे खिलाड़ियों को और अधिक प्रोत्साहन मिल रहा है। आज खेल क्षेत्र में हरियाणा राज्य देशभर में हब बन चुका है। उन्होंने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर कहा कि कबड्डी के इस शानदार सफर में हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि जब मेहनत, समर्पण और टीम भावना का संगम होता है, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। इससे युवा खिलाड़ियों को यह भी प्रेरणा मिलती है कि अपनी कठिनाईयों और संघर्षों के बावजूद अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहना चाहिए। यह जीत सभी खिलाड़ियों के लिए एक बडी उपलब्धि है, इससे पूर्व भी हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल की छाप छोड़ चुके हैं और अब यह सुनिश्चित हो चुका है कि भविष्य में भी हरियाणा का कबड्डी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रहेगा।

पांच अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्शन, कनीना बस हादसे में हुई कार्रवाई
चंडीगढ, 06 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महेंद्रगढ़ जिले के कनीना के निकट हुई स्कूल बस दुर्घटना मामले में लापरवाही बरतने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला परिवहन कार्यालय, नारनौल के पांच अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध हरियाणा सिविल सेवा (च्-।) नियम 7 के तहत कार्रवाई की हैं। मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटनाओं के प्रति अति संवेदनशील हैं। उन्होंने कनीना घटना पर विधानसभा में भी आश्वासन दिया था कि इस हादसे की पूरी जांच की जाएगी। इसी कड़ी में जांच होने के बाद पांच अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। कनीना में उस वक्त जिला परिवहन अधिकारी के रूप में तैनात पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार व मनोज कुमार, सहायक सचिव प्रदीप शर्मा, मोटर व्हीकल अधिकारी (म्) पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार तथा परिवहन उप निरीक्षक नवीन के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। इस बस दुर्घटना में 7 बच्चों की मृत्यु हो गई थी और 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।


सड़कों की होगी जांच, लापरवाही बरतने वाले अफसर और ठेकेदारों पर होगा एक्शन
चंडीगढ, 06 मई, अभीतक:- हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार 15 जून तक प्रदेशभर में सड़कों के रिपेयरिंग और गड्ढे इत्यादि भरने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ताकि आमजन को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न आए। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आने वाले बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने निर्देश जारी किए है कि एक्सईन और जेई छुट्टी पर ना जाएं, ताकि पीडब्लयूडी के तहत होने वाले विकास कार्य प्रभावित ना हो। आज यहां जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने लोक निर्माण विभाग के एससी, एक्सईन, एसडीओ, जेई की बैठक ली है। बैठक के बाद श्री गंगवा ने पत्रकारों से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि हरियाणा की सड़कों की मुरम्मत से लेकर निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना सामने आएं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि किसी भी देश व प्रदेश की स्थिति वहां की सड़कों की हालत देखने से ही पता लग जाती है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के रखरखाव, रिपेयर, निर्माण, चैड़ाकरण व पैचवर्क का कार्य की प्रक्रिया लगातार की जा रही है। प्रदेश की कुल 30 हजार किलोमीटर सड़कों में से 14 हजार किलोमीटर सड़के डीएलपी पीरियड में हैं, जिनका पैचवर्क 15 जून, 2025 तक पूरा किया जाना है। फिलहाल, 5500 किलोमीटर सड़कों की रिपेयर का कार्य जो चालू है, 31 जुलाई तक पूरा किया जाना है।
निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बैठक में कहा कि कुछ ठेकेदार माइनस में टेंडर भरते है, उनके माइनस में टेंडर भरने का मतलब यह नहीं है कि क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता होगा। निर्माण कार्य सामग्री के साथ टेंडर की शर्तो की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाएं। जेई साइट पर मौजूद रहे, इतना ही नहीं निर्माण कार्य के दौरान मिक्सचर पर भी जेई नजर रखे। अगर किसी एरिया में क्वालिटी को लेकर किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो एक्सईन से लेकर तमाम जिम्मेवार अधिकारियों कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर साईन बोर्ड लगे होने चाहिए, इसके अलावा निर्माण कार्य के संबंध में एक बोर्ड भी लगा हो, जिस पर एक्सईन, एस.डी.ओ, जे.ई. व ठेकेदार का नाम व उनके मोबाईल नम्बर लिखे होने चाहिए, ताकि सम्पर्क करने में आसानी हो सके। जीरो टोलरेंस की नीति की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएं। साथ ही हरपथ एप्प की अनुपालन भी सख्ती से की जाएं, तय समय पर इस पर आने वाली शिकायतों का निवारण किया जाएं। लोकनिर्माण विभाग से संबंधित किसी कार्य की शिकायत है, तो आप इस संबंध में 9999001316 पर व्हटसएप्प के जरिए भी शिकायत दे सकते है।
अधिकारी करेंगे हर महीने सड़क चैक, रिपोर्ट भी भेजेंगे
बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने निर्देश जारी किए है कि हर महीने एसई, एक्सईन सड़कों के निर्माण कार्य की जांच करे। उन्होंने टारगेट देते हुए कहा कि महीने में 18 सड़कों की जांच की जाएं, इसकी रिपोर्ट उन्हें भी भेजी जाएं। अगर किसी निर्माण कार्य में लापरवाही हुई है तो उस एजेंसी को ना सिर्फ ब्लैक लिस्ट किया जाए, साथ ही बैंक गारंटी को जब्त करने जैसे कदम भी उठाए जाए। इसके अतिरिक्त प्लांट्स की इंस्पेक्शन की जाए। साथ ही प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की 9 लैब हैं, इन लैबोरेट्रीज में सैंपलिंग की जांच रूटीन में होनी चाहिए।
बिल्डिंग के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान लोकनिर्माण विभाग से जुड़े ही बिल्डिंग निर्माण कार्यो के पहलूओं पर भी चर्चा हुई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि बिल्डिंग निर्माण कार्यो में भी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन प्रोजेक्ट्स में डिले हुआ है, उन में तेजी जाकर जल्द से जल्द उन्हें पूर्ण किया जाए। जिन प्रोजैक्ट्स के कार्य को टर्मिनेट किया गया है तथा आगे कार्य अवार्ड नहीं किया गया है, उसको तुरंत अलॉट किया जाए।
अब नहीं चलेगी डब्बल स्टेशन की बहानेबाजी
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बैठक के दौरान सीधे तौर पर कहा कि जिस एरिया में भी अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिए गए हैं, वे कई बार दोनों स्थानों पर ही नहीं मिलते हैं। अतिरिक्त चार्ज का बहाना लगाकर वे कहते हैं कि मैं वहां हूं, यहां हूं आदि। ऐसे में जन स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर लोक निर्माण विभाग में भी दिन फिक्स किए जाएं। जैसे कि मूल स्थान पर सोमवार, मंगलवार व बुधवार तथा अतिरिक्त चार्ज वाले स्थान पर गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार। जबकि रविवार को मेन मुख्यालय पर रहें श्री गंगवा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की बात को तवज्जो देना अधिकारी सुनिश्चित करे। उनके फोन उठाना व उनके दिशानिर्देशों पर कार्यवाही करना भी अत्यंत जरूरी है, क्योंकि समस्याओं के निदान के लिए जब कोई उनके पास आता है तो वो अधिकारियों को कहते है। श्री गंगवा ने जनता की समस्याएं टाइम बांउड तरीके से निपटाए जाने भी निर्देश दिए।
पंजाब सरकार को नहीं करनी चाहिए राजनीति
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को पानी के मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी इस मसले को स्वयं देख रहे है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत है, उन क्षेत्रों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अन्य विकल्पों के जरिए पेयजल पहुंचा रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि मार्डन सड़कों के निर्माण के लिए भी निर्देश दिए गए है, जल्द ही इनका निर्माण भी होगा। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल के अलावा विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद थे।

चिनार को चीनी मिल शाहबाद के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार
चंडीगढ, 06 मई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने एचसीएस अधिकारी, शाहबाद की उप मंडल अधिकारी (नागरिक) सुश्री चिनार को सहकारी चीनी मिल, शाहबाद के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।


सीएम नायब सिंह सैनी ने एनसीआर में क्षेत्रीय गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए नमो भारत कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा की
हरियाणा सरकार यातायात की भीड़ को कम करने और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध – सीएम’
चंडीगढ, 06 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने एनसीआर क्षेत्र में आठ नमो भारत कॉरिडोर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, जिसके तहत तीन कॉरिडोर वर्तमान में चरण-प् में कार्यान्वयन के अधीन हैं। इनमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (82 किमी), दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी (105 किमी) और दिल्ली-पानीपत-करनाल (136 किमी) मार्ग शामिल हैं। बैठक में हरियाणा के पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह भी शामिल हुए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यातायात की भीड़ को कम करने, क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने और हरियाणा के शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ाने में नमो भारत कॉरिडोर (आरआरटीएस) की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली-एसएनबी और दिल्ली-करनाल परियोजनाओं के लिए मंजूरी में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि उनका समय पर पूरा होना सुनिश्चित हो सके। बैठक के दौरान, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के एमडी श्री शलभ गोयल ने दो नमो भारत कॉरिडोर की विभिन्न विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत परियोजना रिपोर्टों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। बैठक में बताया गया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर ने 55 किलोमीटर सेक्शन पर सफल संचालन रहा है और लोगों की अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि नमो भारत कॉरिडोर का डिजाइन भविष्य के लिए तैयार होना चाहिए और सिस्टम की उपयोगिता बढ़ाने के लिए मेट्रो सिस्टम के साथ कुशल एकीकरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी और दिल्ली-पानीपत- करनाल कॉरिडोर से संबंधित अलाइनमेंट, स्टेशनों और भूमि आवश्यकताओं की समीक्षा की। उन्होंने विभागों को परियोजनाओं की शीघ्र शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए एनसीआरटीसी को आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा नमो भारत कॉरिडोर के अलाइनमेंट की भी समीक्षा की और अधिकारियों को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए एनसीआरटीसी को आवश्यक अनुमोदन और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि नमो भारत ट्रेन लगभग 1 घंटे में 90 किमी की दूरी तय करते हुए हाई स्पीड कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है। यह गाजियाबाद और गुरुग्राम के बीच यात्रा के समय को सड़क मार्ग से 100 मिनट से घटाकर सिर्फ 37 मिनट कर देगा। यह हरियाणा से दिल्ली हवाई अड्डे तक तेज और सीधी पहुँच भी प्रदान करेगा। नमो भारत ट्रेन की अधिकतम डिजाइन गति 180 किमी प्रति घंटा है, जिसमें 5-10 किमी की अंतर-स्टेशन दूरी और हर 5-10 मिनट में ट्रेन की आवृत्ति है। इसमें प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली भी होगी। बैठक में सीएम के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, सीएम के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, एसीएस- टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और शहरी संपदा विभाग श्री ए.के. सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

 

हरियाणा सरकार ने अवैध खनन के एक मामले में संज्ञान लेते हुए 6 अधिकारियों पर की कड़ी कार्रवाई’
चंडीगढ, 06 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशाकृनिर्देशों पर अवैध खनन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए इन गतिविधियों में शामिल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी कड़ी में जिला नूंह के अवैध खनन से जुड़े एक पुराने मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने खनन विभाग के 6 अधिकारियों को चार्जशीट करने के साथकृसाथ पंचायत और वन विभाग के कर्मचारियों की संलिप्तता पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका, तहसील के गांव रावा में नवंबर 2011 से जनवरी 2025 के बीच आवंटित खनन पट्टे से अधिक खुदाई से खनन सामग्री निकालने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी खान एवं भूकृविज्ञान विभाग द्वारा गहनता से जांच की गई। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि अवैध खनन किया गया था, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने विभाग के 6 अधिकारियों को हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम 7 के तहत चार्जशीट करने के निर्देश दिए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि जिन अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है उनमें सहायक खनन अधिकारी आर.एस. ठाकरान, खनन अधिकारी भूपेंद्र सिंह, बी.डी. यादव, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार -2 तथा अनिल अटवाल शामिल हैं।

सरचार्ज छूट स्कीम-2025 के अंतर्गत घरेलू (शहरी एवं ग्रामीण) एवं एपी (कृषि) उपभोक्ताओं को उनके लंबित बिलों के संबंध में विभिन्न प्रकार से छूट दी जाएगी- ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज’
सरचार्ज छूट स्कीम-2025 जारी होने से 06 महीने तक लागू रहेगी- अनिल विज’
घरेलू (शहरी एवं ग्रामीण) एवं कृषि उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान की स्थिति में मूल राशि पर 10 प्रतिशत की छूट और पूर्ण अधिभार (सरचार्ज) पर मिलेगी छूट – विज’
इस स्कीम के क्रियान्वयन से बिजली निगमों की रिकवरी में बढौतरी होगी- विज’
मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा सुझाए गए इस प्रस्ताव को दी मंजूरी – विज’
चंडीगढ, 06 मई, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आज घोषणा करते हुए कहा कि सरचार्ज छूट स्कीम-2025 के अंतर्गत घरेलू (शहरी एवं ग्रामीण) एवं एपी (कृषि) उपभोक्ताओं को उनके लंबित बिलों के संबंध में विभिन्न प्रकार से छूट दी जाएगी। श्री विज ने बताया कि यह स्कीम जारी होने से 06 महीने तक लागू रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्री विज ने बताया कि इस बारे में मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा सुझाए गए एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
लंबित बिलों का भुगतान 08 मासिक तथा 4 द्विमासिक किश्तों में अदा करने पर उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज की छूट- विज’
इस स्कीम के बारे में उन्होंने बताया कि घरेलू (शहरी एवं ग्रामीण) एवं कृषि उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान की स्थिति में मूल राशि पर 10 प्रतिशत की छूट और 100 प्रतिशत अधिभार (सरचार्ज) की छूट दी जाएगी। इस अलावा, लंबित बिलों का भुगतान 08 मासिक तथा 4 द्विमासिक किश्तों में अदा करने पर उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज की छूट दी जाएगी।
सरकारी उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त भुगतान पर 100 प्रतिशत सरचार्ज पर छूट होगी – विज’
सरकारी भवनों के लंबित बिलों के निपटान के बारे में श्री विज ने बताया कि सरकारीध्नगरनिकायध्ग्राम पंचायत, राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त भुगतान पर 100 प्रतिशत सरचार्ज पर छूट होगी। इसी प्रकार, औद्योगिक एवं अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए मूल राशि का एकमुश्त तथा 50 प्रतिशत का सरचार्ज के भुगतान करने पर 50 प्रतिशत सरचार्ज की छूट मिलेगी।
इस स्कीम के क्रियान्वयन से बिजली निगमों की रिकवरी में बढौतरी होगी- विज’
श्री विज ने बताया कि इस स्कीम के क्रियान्वयन से बिजली निगमों की रिकवरी में बढौतरी होगी तथा उन्हांेने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस स्कीम के लागू होने से लंबित बिलों का बडी संख्या में निपटान होगा । इसके अलावा, लोगों को बिजली के बिल अदा करने के लिए बिजली निगमों द्वारा प्रोत्साहित भी किया जा रहा है ताकि उनके बिजली के बिल लंबित न रहें।

 

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चैधरी ने सुनीं आंगनवाड़ी वर्कर्स की समस्याएं’
मंत्री ने मांगों पर विचार करने व समस्याओं के समाधान निकालने के दिए अधिकारियों को निर्देश’
चंडीगढ, 06 मई, अभीतक:- महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास कार्यालय पर हरियाणा बाल विकास एवं आंगनवाड़ी वुमन वर्कर यूनियन व आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन सीटू से मुलाकात की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल व विभाग की डायरेक्टर श्रीमती मोनिका मलिक समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वर्कर्स की ओर से पोषण ट्रैकर एप व मोबाइल से कार्य करने संबंधित जो भी समस्याएं रखी गई। इन समस्याओं के समाधान के लिए टेक्निकल टीम को हल निकालने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने विभाग से संबंधित जो भी मांग रखी गई उसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल और डायरेक्टर को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यूनियन की मांगों पर विचार किया जाए और जो मांगे विभागीय स्तर पर पूरी की जा सकती उन्हें पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला और बाल विकास कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश में बच्चों के लिए प्ले स्कूल खोले जा रहे हैं। क्रैच में बच्चों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रौद्योगिकी के आधुनिक युग में नए-नए परिवर्तन हो रहे हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि भविष्य में आंगनवाड़ी भी आधुनिक हों, बच्चों के लिए और बेहतर सुविधाएं शुरू की जाएं। ऐसे में धरातल पर काम करने वाली कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को किसी भी समस्या से दो-चार ना होना पड़े इसके लिए विभाग के अधिकारी जिला स्तर पर मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं को जागरूक करना हो या बच्चों को बेहतर पोषण और अच्छी शिक्षा देना हो आंगनवाड़ियाँ हर क्षेत्र में शानदार काम कर रही है। यहां बचपन को बेहतर पोषण देने के साथ-साथ बच्चों को बेहतर संस्कार भी दिए जाते हैं।

 

जल संकट से निपटने के लिए सिंचाई मंत्री ने बुलाई विभागीय अधिकारियों की बैठक’
मंत्री श्रुति चैधरी ने बैठक में दिए जलघरों और तालाबों को भरने के निर्देश’
उच्चाधिकारियों को हर जिले की स्थिति पर नजर रखने के आदेश’
पंजाब की हठधर्मिता के चलते हरियाणा की जनता को ना हो जल की समस्या- मंत्री श्रुति चैधरी’
चंडीगढ, 06 मई, अभीतक:- प्रदेश में जल संकट की स्थिति से निपटने के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने अपने चंडीगढ़ स्थित आवास कार्यालय पर विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल व सिंचाई विभाग के ईआईसी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। श्रीमती श्रुति चैधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तर के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से हर जिले की रिपोर्ट ली और हालातों से निपटने के लिए उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा की। मंत्री ने सभी जिला स्तर के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि कैनाल से जलघरों व तालाबों को भरा जाए। जल संकट की इस घड़ी में कहीं भी किसी प्रकार की आम जनता को परेशानी ना हो। जहां से भी व्यवस्था बन रही है वहीं से जलघरों को भरने का काम करें। पंजाब सरकार की हठधर्मिता के चलते हरियाणा की आम जनता परेशान नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में जिला स्तर पर अधिकारी आम नागरिक से जल को सही तरीके से इस्तेमाल करने व व्यर्थ ना बहाने की अपील करें ताकि जनता पानी बचाने के प्रति जागरुक हो सके और हम मुश्किल हालातों से निपट सकें। सिंचाई मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने उच्चाधिकारियों को हर जिले की स्थिति पर नजर बनाए रखने व पानी को लेकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी जलघरों में पानी हो, सिंचाई विभाग की ओर से कोई ढिलाई ना बरती जाए। उन्होंने सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, रेवाड़ी, हिसार और रोहतक समेत प्रदेश के सभी जिलों में जल के उचित प्रबंधन के निर्देश दिए और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों से भी समन्वय रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने बैठक में मॉनसून को लेकर भी चर्चा की व बाढ़ नियंत्रण से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को जून के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री ने सिंचाई विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं पर भी अमल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी सिंचाई के लिए जल की आवश्यकता है वहां लघु सिंचाई व सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के जरिये कार्य किया जाए। समावेशी जल प्रबंधन हो व भू जल दोहन ना हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी से पानी मिलने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है हमें उम्मीद है जल्द ही हरियाणा को उसके हिस्से का पानी उपलब्ध हो जाएगा।

 

 

’चंडीगढ़ – पानी विवाद पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई’
ठठडठ की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
ठठडठ के वकील ने हाई कोर्ट में रखी दलील
पंजाब पुलिस नहीं रोक सकती ठठडठ का संचालन – वकील
पंजाब पुलिस का ठठडठ का संचालन लेना दुर्भाग्यपूर्ण – वकील
पानी की मांग सिर्फ हरियाणा के लिए नहीं – वकील
पंजाब के वकील ने हाई कोर्ट में कहा’
हरियाणा अपने कोटे से ज्यादा पानी ले रहा – पंजाब वकील
हरियाणा मार्च तक अपने कोटे का पानी ले चुका – पंजाब वकील
ठठडठ ने कोर्ट को गुमराह किया- पंजाब वकील

 

युद्ध के स्वरूप को बदलना होगा
हिसार, 06 मई, अभीतक:- युद्ध का स्वरूप समय के साथ नाटकीय रूप से बदल गया है। प्राचीन काल में युद्ध मुख्य रूप से सैनिकों के बीच होते थे, और आम नागरिकों को अपेक्षाकृत कम नुकसान झेलना पड़ता था। लेकिन आधुनिक युद्ध की प्रकृति ने अस्पतालों, स्कूलों और घरों को निशाना बनाया है, जहां मासूम मरीज, बच्चे और वृद्ध अपनी जान गंवाते हैं।ष् यह बात वैदिक संस्कृति केंद्र के अध्यक्ष देवेंद्र उप्पल ने यहां जारी विज्ञप्ति में कही है। श्री उप्पल ने कहा है कि ष्इस बदलाव ने युद्ध की रणनीति पर पुनर्विचार की मांग की है, जिसमें सटीकता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी जाए ताकि निर्दोष नागरिकों का दुख कम हो। उनका कहना है कि आतंकवाद, जो अक्सर राज्य और गैर-राज्य तत्वों द्वारा समर्थित होता है, कई समकालीन संघर्षों का मूल कारण है। उदाहरण के लिए, पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी समूहों को कथित समर्थन की स्थिति में व्यापक युद्ध के बजाय, जो निर्दोषों को नुकसान पहुंचाता है, लक्षित कार्रवाइयों की आवश्यकता है। शांति प्रिय और लोकतांत्रिक देशों का वैश्विक गठबंधन बनाकर उन राष्ट्रों पर निरंतर आर्थिक और कूटनीतिक प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए जो आतंकवाद को पनाह देते हैं। ऐसी रणनीति से क्षेत्रीय अस्थिरता फैलाने की उनकी क्षमता कमजोर होगी, बिना विनाशकारी सैन्य अभियानों के। श्री उप्पल ने उदाहरण देकर सचेत किया है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध लंबे समय तक चलने वाले युद्धों की निरर्थकता का स्पष्ट उदाहरण है। दोनों देश भारी नुकसान झेल रहे हैं, जबकि दुनिया तमाशबीन बनी हुई है। यह स्थिति सैन्य वृद्धि के बजाय कूटनीतिक समाधानों की आवश्यकता को रेखांकित करती है। युद्ध से बचना कायरता नहीं, बल्कि रणनीतिक बुद्धिमत्ता है, खासकर भारत जैसे देशों के लिए, जो महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराधों जैसी आंतरिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। बाहरी टकराव से पहले राष्ट्रीय स्थिरता के लिए आंतरिक मजबूती जरूरी है। उन्होंने आगे कहा है कि भारत को विशेष रूप से पाकिस्तान के साथ तनाव के संदर्भ में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सूक्ष्म दृष्टिकोण अपनाना होगा। पूर्ण पैमाने पर युद्ध, जो दोनों देशों को कमजोर कर सकता है और चीन या बांग्लादेश जैसे अवसरवादी पड़ोसियों को लाभ पहुंचा सकता है, के बजाय भारत को एक विशेष आतंकवाद-रोधी टास्क फोर्स का गठन करना चाहिए। यह विशिष्ट इकाई खुफिया जानकारी के आधार पर सटीक ऑपरेशन कर सकती है, यहां तक कि सीमा पार भी, ताकि खतरों को बेअसर किया जाए और नागरिकों को बचाया जाए। ऐसी कार्रवाइयां विरोधियों को रोकेंगी, बिना व्यापक विनाश के। श्री उप्पल के अनुसार युद्ध की मानवीय कीमत भयावह है – अनाथ बच्चे, विधवा महिलाएं और टूटे हुए समुदाय। यदि सैन्य कार्रवाई अपरिहार्य है, तो इसे सावधानीपूर्वक नियोजित, सटीकता के साथ निष्पादित और दुश्मन की आतंक फैलाने की क्षमता को निर्णायक रूप से समाप्त करने के लिए लक्षित किया जाना चाहिए, ताकि वे फिर से न उठा सकें। इसके लिए गुप्त रणनीतियों, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और प्रभावी युद्ध के प्रति प्रतिबद्धता की आवश्यकता है। संक्षेप में, युद्ध के स्वरूप को बदलने का अर्थ है विनाश के बजाय सटीकता, आक्रामकता के बजाय कूटनीति, और बदले के बजाय न्याय को अपनाना। सांप को मारने और लाठी को न टूटने देने की रणनीति के साथ जोरदार प्रहार करके, भारत अधिक मानवीय और रणनीतिक भविष्य के लिए युद्ध को पुनर्परिभाषित करने में नेतृत्व कर सकता है। यदि युद्ध ही एक विकल्प रह गया है तो हमें इसराइल बन जाना होगा।

पानीपत जिले के नौल्था गांव में रोहतक पानीपत हाईवे पर सरकारी स्कूल के सामने पीर के साथ बने मंदिर में बीते शनिवार की रात बाबा सत्यवान की गला रेत कर की गई हत्या के मामले को पुलिस ने महज 36 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नौल्था निवासी संदीप के रूप में हुई है। जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

राजस्थान में स्थित विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू का नाम बदलकर आबूराज तीर्थ करने की मांग काफी समय से की जा रही है। वहीं इस स्थान में नॉनवेज भोजन और शराब पर प्रतिबंध लगाने का भी प्रस्ताव दिया गया है। लेकिन इस प्रस्ताव को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। इस प्रस्ताव का स्थानीय लोगों ने ही विरोध किया है। उनका कहना है कि इससे शहर की अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ेगा। बता दें इस प्रस्ताव पर तथ्यात्मक टिप्पणी मांगी गई है।

हवाई हमले के खतरे को देखते हुए आपको और आपके पड़ोसियों को निम्नलिखित बातों का पालन अवश्य करना चाहिए
1. ज्वलनशील सामग्री जैसे लकड़ी, भूसा, कागज, गत्ता, टायर, प्लास्टिक, कपड़ा, पेट्रोल, डीजल, केरोसीन, थिनर आदि को घर, होटल, स्कूल, अस्पताल की छत से हटा दें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें।
2.चमकदार वस्तुएं जैसे कांच, स्टील या स्टील पेंटेड सामान को छत पर न रखें। यदि हटाना संभव न हो, तो उसे काले रंग से पेंट या काले कपड़े से ढक दें।
3.पुराना गत्ता, अखबार, कंबल या मोटी चादरें तैयार रखें ताकि खिड़कियों और रोशनदानों को ढक सकें और घर से रौशनी बाहर न जाए।
4.ब्लैकआउट आदेश मिलते ही किसी भी हालत में इन्वर्टर की लाइट न जलाएं। इससे आप और आपके शहर को खतरा हो सकता है।
5. हर घर में परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार मेडिकल किट रखें जिसमें हो
ऽ 6 इंचध्4 इंच गोल पट्टी
ऽ डेटॉल या अन्य एंटीसेप्टिक क्रीमध्लिक्विड
ऽ मेडिकल कॉटन, बैंडेज, बुखार और दर्द की गोली आदि
6.यदि आपके घर की गली और मुख्य सड़क के बीच कहीं मलबा, कीचड़ या पानी जमा है, तो पड़ोसियों या प्रशासन की मदद से तुरंत रास्ता साफ करवाएं ताकि फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस जैसी सहायता समय पर पहुंच सके।
7.पीने के पानी के अलावा, बड़े प्लास्टिक टैंक भरकर रखें और 4-6 मजबूत खाली बाल्टियाँ भी रखें ताकि आग लगने की स्थिति में आप अपनी क्षमता अनुसार आग पर काबू पा सकें।
8. अगर आपके पास फायर एक्सटिंग्विशर है तो उसे भरकर तैयार रखें।
9. हवाई हमले से पहले, दौरान और बाद में अलग-अलग सायरन की आवाजों से सूचना दी जाती है, जिन्हें पहचानना बहुत जरूरी है।
10. हवाई हमले की स्थिति में घर से बाहर किसी खुले स्थान पर लेट जाएं, कानों को उंगलियों से ढकें और छाती जमीन से ऊपर रखें ताकि बम के कंपन से दिल को नुकसान न पहुंचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *