Haryana Abhitak News 13/05/25

दा हाइट्स की रिया सैनी ने दसवीं सीबीएसई में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

दा हाइट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीबीएसई का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- मंगलवार को सीबीएसई द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। दा हाइट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुड्डन का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। 12वीं कक्षा में सरिता यादव पुत्री श्री धर्मवीर सिंह 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रही, हर्ष पुत्र जगदीश गांव पाटोदा ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय रहा। 7 बच्चों ने 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए, 13 बच्चों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। कुल 25 में से 22 बच्चों के 70 प्रतिशत से अधिक अंक है। दसवीं कक्षा में रिया सैनी पुत्री श्री राज सिंह सैनी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रही, रितिका पुत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, मयंक यादव पुत्र श्री चरण सिंह ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, डिंपल पुत्री श्री भूप सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 7 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 16 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल 32 बच्चों में से 28 बच्चों के 70 प्रतिशत से अधिक अंक रहे। इस अवसर पर निदेशक नवींद्र कुमार व प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार व विकास कुमार व सभी स्टाफ मेंबर ने बच्चों को मिठाई खिलाई व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इंडो अमेरिकन स्कूल के 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम में बच्चों ने एक बार फिर रचा इतिहास
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- 13 मई, मंगलवार को घोषित हुए परीक्षा परिणामों में इंडो अमेरिकन स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान स्थापित किया, जब विद्यालय के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के बल पर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। परीक्षा परिणामों की घोषणा होते ही स्कूल परिसर उत्सव के रंग में रंग गया। छात्र-छात्राओं की मुस्कुराहट और गर्व से भरे चेहरों ने यह साफ कर दिया कि उन्होंने पूरे वर्ष भर की मेहनत को पूरी ईमानदारी से अंजाम दिया। विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और प्रबंधन ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाइयाँ बाँटी और एक-दूसरे को बधाई दी। कक्षा 12वीं की छात्रा दिव्यांशी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं शानवी ने 94 प्रतिशत और पायल ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय की उपलब्धियों में चार चांद लगाए। इस वर्ग के कुल 10 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 18 छात्रों ने 85 प्रतिशत से ऊपर और 24 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कक्षा 10वीं में भी परिणाम अत्यंत सराहनीय रहे, जहाँ छात्र देव ने 94.8 प्रतिशत और इच्छा ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया। इस कक्षा में कुल 15 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर, 25 छात्रों ने 85 प्रतिशत से ऊपर, 40 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक और 60 छात्रों ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए, जो विद्यालय की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रणाली का स्पष्ट प्रमाण है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने अव्वल रहे छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के निरंतर सहयोग, शिक्षकों के मार्गदर्शन और स्कूल के अनुशासित वातावरण को देते हुए कहा कि इंडो अमेरिकन स्कूल में न सिर्फ शिक्षा दी जाती है, बल्कि हर छात्र को उसकी क्षमताओं के अनुसार मार्गदर्शन और आत्मविश्वास भी प्रदान किया जाता है। स्कूल निदेशक श्री बिजेंद्र काद्यान ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता केवल अंकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनकी मेहनत, आत्म-विश्वास और सतत प्रयासों का परिणाम है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल और समाज के लिए प्रेरणादायक बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इंडो अमेरिकन स्कूल छात्रों को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उन्हें जीवन मूल्यों, नेतृत्व क्षमता और व्यावहारिक ज्ञान से भी समृद्ध करता है, जो आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में अत्यंत आवश्यक है। इस ऐतिहासिक परिणाम ने न केवल विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊँचाइयों पर पहुँचाया है, बल्कि क्षेत्र के अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में कार्य किया है।

एल .ए. स्कूल झज्जर का दसवीं कक्षा का परिणाम शत-शत प्रतिशत
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- एल .ए. सी. सै. स्कूल, दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड़, सेक्टर-9 झज्जर का दसवीं कक्षा का परिणाम शत-शत प्रतिशत रहा जिसमें 42 विद्यार्थियों ने बोर्ड की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया। जिसमें 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। छात्र तुषार पुत्र चरण सिंह ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, छात्रा धृती सुपुत्री कुलवीर नें 94.6 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किए। वंशिका, द्विया, नमन, रितिका, रिया, प्रशांत सेन, राशी, रिंकी, खुशी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों, अध्यापकों व स्कूल का नाम रोशन किया। बाकी बच्चों ने प्रथम श्रेणी अपना नाम दर्ज कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस सुनहरी सफलता पर स्कूल प्रबन्धक के. एम. डागर, स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों को व उनके अभिभावकों, अध्यापकों को बधाई दी। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए अपने हाथों से मिठाईयां वितरित की। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने बच्चों व स्टाफ के साथ डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव नें सभी अध्यापकों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया।


सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर छाया झज्जर को एल. ए. स्कूल
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के बच्चों ने सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित बाहरवीं कक्षा के परिणामों में दिया धमाकेदार रिजल्ट। आर्ट्स स्टीम में छात्रा भाविका नें 96.4 प्रतिशत ने टाॅप किया। साइंस संकाय में हर्ष ने 93.4 प्रतिशत, काॅमर्स संकाय में रितिका ने 92.2 से टाॅप किया। छाया, नितिका, तेजस्वनी, खुशी इंदोरा, दीपिका, निकिता जांगड़ा ने 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स प्राप्त किए। संस्था प्रबंधक के. एम. डागर व प्राचार्या निधि कादयान ने बताया तीनों स्ट्रीम में 72 बच्चों में से 38 बच्चों मैरिट ने अपना स्थान बनाया। बाहरवीं की तीनों स्ट्रीम में शत-प्रतिशत विधार्थी पास हुए। इस बेहतरीन परिणामों को देखकर सभी के चहरे खिल उठे। बाहरवी के बच्चोँ का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस सुनहरी सफलता पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया व उनके अभिभावकों, अध्यापकों को बधाई दी। सभी बच्चों को बधाई देते हुए अपने हाथों से मिठाईयां वितरित की। एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, डीपीई अमित लोहचब ने बच्चों के साथ मिलकर अपनी खुशी का इजहार किया। अध्यापकों ने स्कूल में एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

एच.डी. स्कूल बिरोहड़ का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- आज सीबीएसई द्वारा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें एच.डी. स्कूल बिरोहड़ के 91 बच्चों ने परीक्षा दी थी। स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 95.6 प्रतिशत अंक लेकर कला संकाय से अंजलि सुपुत्री हेमचन्द्र गांव सेहलंगा ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि अंजलि ने इतिहास एवं संगीत में पूरे 100 अंक व राजनीति विज्ञान में 99 अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया। 93.2 प्रतिशत अंक लेकर वृत्तिका सुपुत्री अजय कुुमार गांव बिरोहड़ ने वाणिज्य संकाय में प्रथम रही। वहीं नविता डागर सुपुत्री सुरेन्द्र गांव सेहलंगा रसायन विज्ञान में 95 अंक, भौतिक विज्ञान में 94 अंक, जीव विज्ञान में 93 अंक लेकर अपनी संकाय में प्रथम रही। बता दें कि 12 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 27 बच्चों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की। इस जोरदार परीक्षा परिणाम पर स्कूल प्रबंधन समीति बलराज फौगाट, बलजीत नेहरा, सुरेन्द्र फौगाट एवं रमेश गुलिया ने विद्यालय की प्राचार्या नमितादास, उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, समस्त अध्यापकों एवं अभिभावकों व बच्चों को हार्दिक बधाई दी एवं परीक्षा परिणाम का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत, अभिभावगण का सहयोग एवं अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन को दिया।

हरियाणा बोर्ड का सीनियर सैकेण्डरी नियमित व मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम घोषित
नियमित परीक्षार्थियों का 85.66 व स्वयंपाठी का 63.21 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
मुक्त विद्यालय फ्रैश कैटेगरी का परिणाम 36.35 व रि-अपीयर का 49.93 प्रतिशत रहा
चंडीगढ़, 13 मई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in  पर देख सकते हैं। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 193828 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 166031 उत्तीर्ण हुए तथा 7900 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में प्रविष्ठ हुई 97561 छात्राओं में से 87227 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 89.41 रही, जबकि 96267 छात्रों में से 78804 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 81.86 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 7.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। उन्होंने बताया कि कला संकाय में पास प्रतिशतता 85.31, विज्ञान संकाय में 83.05 तथा कॉमर्स संकाय में 92.20 रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 84.67 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 86.98 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.94 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.03 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला जीन्द टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित विद्यालयध्संस्थाएं बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए परिणाम डाऊनलोड कर सकते हैं। उन्होने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3419 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 2161 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भर कर देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबीध्त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2025 (फ्रैश व रि-अपीयर इत्यादि) विषय की परीक्षा का परिणाम भी आज घोषित किया जा रहा है। सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) का परिणाम 36.35 तथा (रि-अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि अथवा पंजीकरण संख्या भर कर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 14144 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 5141 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 36.35 रही। इस परीक्षा में 9055 छात्र बैठे थे, जिनमें से 2889 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 31.91 रही है, जबकि 5089 प्रविष्ठ छात्राओं में से 2252 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 44.25 रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 33.39 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 42.33 रही है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 8045 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4017 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेशभर में तीनों संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्रध्छात्राओं में से छात्र अर्पणदीप सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सियोंण माजरा, कैथल ने 497 अंक, छात्रा करीना, रचना वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मनोली, सोनीपत व छात्रा यशिका, एस.डी. कन्या महाविद्यालय, नरवाना, जीन्द दोनों ने 495 अंक प्राप्त किए तथा छात्रा सरोज, डी.एन. मॉडल स्कूल, नरवाना रोड़, जीन्द ने 494 अंक अर्जित किए हैं। इसके अतिरिक्त नमन वर्मा,पीएस नवयुग वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तोशाम, भिवानी, रजत, एस.के.जी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भाकली, रेवाड़ी, नैन्सी, वैश्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,चरखी-दादरी व अपसाना, आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैरू, भिवानी ने 493 अंक प्राप्त किए है तथा वंदना,आर्यन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ढ़ाणी भाकरां, भिवानी व छात्रा चंचल, मॉडल के.एम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डागरा, फतेहाबाद ने 492 अंक अर्जित किए। उन्होंने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Sr. Secondary HOS Fresh Pass%

Sr. Secondary HOS Re-appear and CTP Pass % (1)

Sr. Secondary Private Pass %

Sr. Secondary Regular Pass %
नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 व स्वयंपाठी का 63.21 प्रतिशत रहा
मुक्त विद्यालय फ्रेश कैटेगरी का परिणाम 36.35 व रि-अपीयर का 49.93 प्रतिशत रहा
भिवानी, 13 मई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो० डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार एवं सचिव हॉर मुनीश नागपाल, ह.प्र. से. ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटwww.bseh.org.in पर देख सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 फीसदी रहा है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 193828 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे. जिनमें से 166031 उत्तीर्ण हुए तथा 7900 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 97561 प्रविष्ठ छात्राओं में से 87227 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 89.41 रही, जबकि 96267 छात्रों में से 78804 पास हुए इनकी पास प्रतिशतता 81.86 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 7.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। उन्होंने बताया कि कला संकाय में पास प्रतिशतता 85.31, विज्ञान संकाय में 83.05 तथा कॉमर्स संकाय में 92.20 रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 84.67 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 86.98 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.94 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.03 रही है। उन्होंने बताया कि घास प्रतिशतता में जिला जीन्द टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज सार्य से संबंधित विद्यालयों, संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। बोर्ड उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3419 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 2161 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा। बोर्ड सचिव डॉ० नागपाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में संचालित करवाई गई मोनियर सैकेण्डरी मुक विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2025 (फ्रेश व रि-अपीयर इत्यादि) विषय की परीक्षा का परिणाम भी आज घोषित किया जा रहा है। सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) का परिणाम 3635 तथा (रि-अपीयर का परिणाम 49.93 फीसदी रहा है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिषा वेबसाइट www.bsch.org.in से अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम वरुन्म तिथि अथवा पंजीकरण संख्या भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। डॉ० नागपाल ने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) की परीक्षा में 14144 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 5141 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 36.35 रही। इस परीक्षा में 9055 छात्र बैठे थे, जिनमें से 2889 पास हुए, इनको पास प्रतिशतता 31.91 रही है. जबकि 5089 प्रविष्ठ छात्राओं में से 2252 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 44.25 रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 33.39 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पाल प्रतिशतता 42.33 रही है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 8045 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4017 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। डॉ० नागपाल ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं को पुनः जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

टाऊन पार्क में वाटर कूलर की व्यवस्था करते संस्था के पदाधिकारी

सति भाई साईं दास सेवादल ने टाऊन पार्क में लगाया वाटर कूलर
जल ही जीवन है इसका करें सदुपयोग
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- गर्मी शुरू होने के साथ-साथ कुछ साल पहले शहर में जगह-जगह प्याऊ लगाई जाती थी। लेकिन पिछले कई वर्षों से समाजसेवियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से शहर में वाटर कूलर लगाए जा रहे है। शहर के टाऊन पार्क में समाज सेवा में अग्रणी सति भाई सांई दास सेवादल झज्जर द्वारा वाटर कूलर लगाया गया ताकि पार्क में आने वाले लोगों को ठंडा पीने का पानी मिल सके। सति भाई सांई दास सेवादल झज्जर के प्रधान वासुदेव भूटानी ने बताया कि वाटर कूलर लगने से टाऊन पार्क में खेलने वाले बच्चों, बुजुर्गों, व्यायाम करने वाले लोगों और आसपास के दुकानदारों को भी वाटर कूलर का शीतल पानी पीने को मिलेगा। भूटानी ने कहा कि जल ही जीवन है इसका सदुपयोग करें। ज्येष्ठ मास की गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है। टाऊन पार्क में मौजूद विकास सेवा समिति के वरिष्ठ नागरिकों ने सति भाई सांई दास सेवादल झज्जर द्वारा पार्क में लगाए गए वाटर कूलर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सराहनीय कार्य है। सामाजिक एवं जनहित कार्यों से जुड़े सुरेश ने कहा कि सति भाई साईं दास सेवादल द्वारा जनहित और सामाजिक सरोकार के कार्यों में विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि टाऊन पार्क में आने वाले लोगों को पीने का आर ओ युक्त ठंडा पानी मिलेगा। उन्होंने सति भाई सांई दास सेवादल झज्जर का टाऊन पार्क में वाटर कूलर लगाने पर आभार व्यक्त किया।

सिविल डिफेंस को सरंचना को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल

ग्राम स्तर पर गठित होंगी सिविल डिफेंस टीमें – डीसी
डीसी ने किया ज्यादा से ज्यादा नागरिकों से जुड़ने का आह्वान
आपदा प्रबंधन और सामुदायिक सेवा में होगी सिविल डिफेंस की अहम भूमिका
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिलेभर में ग्राम स्तर पर सिविल डिफेंस कमेटी बनाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने मिशन मोड में कार्य शुरू किया हुआ है। प्रथम चरण में पिछले रविवार को मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षित किए गए है। डीसी ने कहा कि जिलेभर में ग्राम स्तर पर गठित सिविल डिफेंस की टीमें आपदा की हर स्थिति में स्थानीय स्तर पर त्वरित सहायता, जन-जागरूकता और समुदाय की सेवा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उपायुक्त पाटिल ने जिलावासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे आगे आकर सिविल डिफेंस टीम का हिस्सा बनें और समाज सेवा में सक्रिय योगदान दें। विशेषकर युवा, पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक, सेवानिवृत अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस सहित ऐसे पुरुष और महिला जो समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा शक्ति रखते हैं। डीसी ने कहा कि आपदा की घड़ी में सबसे बड़ी ताकत समाज की एकजुटता और जागरूकता होती है। इसी सोच के तहत गांवों में नागरिकों को संगठित कर सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की टीम तैयार की जा रही है। ये टीमें न केवल आपदा प्रबंधन में सहयोग करेंगी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था, जन-जागरूकता अभियानों और अन्य सामाजिक सेवाओं में भी प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे किसी भी संकट की स्थिति में प्रभावी रूप से कार्य कर सकें। डीसी ने बताया कि इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बैठक में एसडीएम रविंद्र यादव,सीटीएम रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईओ अमित बंसल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कैसे जुड़े सिविल डिफेंस टीम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा
सिविल डिफेंस टीम में शामिल होने के इच्छुक नागरिक https://forms-gle/cVz4UcY8ofX3FMtw9 लिंक पर जाकर या संबंधित क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इच्छुक जन अपने मोबाइल, लैपटॉप,कंप्यूटर पर आसानी से क्यू आर कोड स्कैन करके या फिर उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके अपना पंजीकरण अपनी पसंद के कार्य और क्षेत्र के हिसाब से कर सकते हैं।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

खंड बादली के पांच और साल्हावास खंड के 7 ग्राम पंचायतों की वोटर लिस्टों का हुआ अंतिम प्रकाशन
ग्राम पंचायत बादली,एमपी माजरा व फैजाबाद आम चुनाव के लिए हुआ वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन
ग्राम पंचायत लगरपुर के वार्ड 3 और ग्राम पंचायत देसलपुर के वार्ड 2 में पंच पदों के लिए होगा उपचुनाव
पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2025 हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) एवं डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दी जानकारी
बादली, 13 मई, अभीतक:- राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की अधिसूचना के अनुसार जिला झज्जर और साल्हावास खंड की सात ग्राम पंचायतों के पंच हेतु और खंड बादली के कुल पांच गांवों में सरपंच और पंच पद के लिए उप चुनाव हेतु वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार कर मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि खण्ड बादली के गांव लगरपुर के वार्ड संख्या 3 और गांव देसलपुर के वार्ड संख्या 2 में पंच पद हेतु उपचुनाव होना है। वहीं गांव बादली,एमपी माजरा और ग्राम पंचायत फैजाबाद में सरपंच और पंच पदों के लिए आम चुनाव होना हैं। गांव लगरपुर और देसलपुर में पंच पद के लिए उप चुनाव और ग्राम पंचायत बादली,एमपी माजरा और ग्राम पंचायत फैजाबाद में सरपंच पदों के लिए वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार कर मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) ने बताया कि कोई भी व्यक्ति खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बादली में उपरोक्त गांवों की मतदाता सूची देख सकता है। उन्होंने बताया राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की अधिसूचना के अनुसार खंड साल्हावास की सात ग्राम पंचायतों जिसमें अंबोली वार्ड 5, ढाणी साल्हावास वार्ड1, गिरधरपुर वार्ड 2, बिरहड़ वार्ड 4, कासनी वार्ड 6, निलाहेड़ी वार्ड 3और ग्राम पंचायत जटवाड़ा के वार्ड नंबर 7 में पंच पदों को भरने के लिए पंचायत उपचुनाव 2025 हेतु पंचायतों की वार्ड अनुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों का उपायुक्त कार्यालय झज्जर, डीडीपीओ कार्यालय झज्जर, बीडीपीओ कार्यालय साल्हावास में अवलोकन कर सकते हैं।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

जिला की मंडियों में एक लाख 98 हजार 313 एमटी गेहूं की आवक दर्ज
मंडियों में 98.72 प्रतिशत सरसों और 96 प्रतिशत गेहूं उपज का उठान
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि जिले में रबी सीजन की सरसों व गेहूं खरीद एजेंसियों द्वारा अनाज मंडियों में फसलों के उठान का कार्य अधिकारियों की निगरानी में जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में बीते वर्ष की तुलना गेहूं की आवक अधिक दर्ज की गई है। अभी तक जिले की अनाज मंडियों व परचेज सेंटरों पर गेहूं की एक लाख 98 हजार 313 मीट्रिक टन आवक दर्ज की गई है। डीसी ने बताया कि जिला की मंडियों में एक लाख 87 हजार 471 एमटी गेहूं की खरीद की गई है जिसमें से 96 प्रतिशत खरीदी गई गेहूं का उठान हो चुका है। इसी प्रकार 33 हजार 876 एमटी सरसों खरीद की जा चुकी है, जबकि 35 हजार 94 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है। वहीं 98.72 प्रतिशत सरसों का उठान हो चुका है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को अनाज मंडियों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिले में कृषि क्षेत्र से संबंधित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है जिसका किसानों को लाभ मिल रहा है।

 

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन: डीसी
चयनित बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025 के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष तक की हो, को ही प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 के जनवरी माह में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा चयनित बालकों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। डीसी ने बताया कि बाल पुरस्कार में विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। पुरस्कारों में एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते हैं। पुरस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी https://awards.gov.in/पर देखी जा सकती है।

पीएमएवाई-जी 2.0 के लिए आवेदन के केवल दो दिन शेष
जरूरतमंद ग्रामीण जल्द करें आवेदन, 15 मई है अंतिम तिथि
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) 2.0 के तहत पक्के मकान पाने की उम्मीद संजोए जरूरतमंद ग्रामीणों के पास अब आवेदन करने के लिए केवल दो दिन का समय शेष है। योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। जिला प्रशासन ने पात्र लोगों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि यह योजना ऐसे सभी ग्रामीण परिवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिनके पास पक्का घर नहीं है या जो जर्जर मकानों में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के सातों ब्लॉकों से 12120 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और आवेदन प्रक्रिया को और तेज कर दिया गया है। सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट ने बताया कि डीसी के निर्देशों के अनुसार ग्राम सचिवों की टीमें गांव-गांव जाकर पात्र परिवारों की पहचान कर रही हैं और मोबाइल एप के माध्यम से मौके पर ही आवेदन करवा रही हैं।
स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन
ग्रामीण ष्आवास प्लसष् मोबाइल एप का उपयोग कर स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को कुल 1.38 लाख की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है 45,000, 60,000 और 33,000। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी है। डीसी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे। उन्होंने ग्राम सचिवों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बचे हुए दो दिनों में अधिक से अधिक पात्र परिवारों को योजना से जोड़ने का प्रयास करें।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई के विद्यार्थियों को दी बधाई
चण्डीगढ़, 13 मई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई की परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है। राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से जीवन के इस महत्वपूर्ण पड़ाव को पार किया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परिणामों में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि सही अवसर और समर्थन मिलने पर छात्राएं किसी भी क्षेत्र में अग्रणी हो सकती हैं। यह उपलब्धि नारी सशक्तीकरण और शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा व राष्ट्र की प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की इस सफलता के पीछे केवल विद्यार्थियों का ही नहीं बल्कि उनके शिक्षकों व परिवारजनों का भी अहम योगदान है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने के लिए सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी बधाई दी। श्री दत्तात्रेय ने सभी सफल विद्यार्थियों से भविष्य में भी इसी तरह की मेहनत और उत्साह के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने परीक्षा में सफल न होने वाले विद्यार्थियों का होसला बढ़ाते हुए कहा कि वे निराश न हो और अधिक मेहनत व लगन से पढ़े। उन्हें भी सफलता जरूर मिलेगी। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से शैक्षणिक और व्यावसायिक यात्रा के अगले चरण में कदम रखते हुए ईमानदारी और नवाचार के साथ कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी विद्यार्थी राज्य और राष्ट्र की प्रगति में सार्थक योगदान देंगे।

रेवाड़ी स्थित अनाज मंडी की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते डीसी अभिषेक मीणा।

अनाज मंडियों में सफाई व्यवस्था को नियमित दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक
रेवाड़ी, 13 मई, अभीतक:- रेवाड़ी जिला में अनाज मंडियों में सफाई व्यवस्था निरंतर दुरूस्त रखते हुए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी रूप से मंडियों में गंदगी नजर न आए इसके लिए मॉनिटरिंग की जाए। यह निर्देश डीसी अभिषेक मीणा ने दिए। डीसी मंगलवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ अनाज मंडी की सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी रेवाड़ी में प्रतिदिन रोड और शेड में सफाई की व्यवस्था रखी जाए। अनाज मंडी में गेहूं व सरसों की खरीद प्रक्रिया उपरांत उठान शीघ्र करवाने के निर्देश डीसी ने संबंधित खरीद एजेंसी को दिए। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी सहित आढ़ती अनाज मंडी में अपने-अपने स्थान पर साफ-सफाई रखें और कूड़ा करकट मंडी परिसर में किसी भी क्षेत्र में न फैलाएं। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी द्वारा मंडियों में सुविधा अनुसार कार्य किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीसी ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि मंडी परिसर में कोई दुकानदार कूड़ा डस्टबिन में नहीं डालता है या इधर-उधर डालता है तो उनका चालान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी में सुलभ शौचालयों की साफ-सफाई भी रखी जाए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टेंडर प्रक्रिया में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्ट करना शामिल किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन शाम को गाड़ी डस्टबिन से कचरा उठाने का कार्य करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी में किसी प्रकार की अवैध पार्किंग न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा, यदि मंडी में व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए मंडियों में सभी व्यवस्था सुनिश्चित हो। बैठक में जिला नगर आयुक्त राहुल मोदी, प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह व सीटीएम प्रीति रावत सहित मार्केट कमेटी सचिव व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2025 हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) एवं डीसी अभिषेक मीणा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 13 मई, अभीतक:- पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव- 2025 के प्रयोजनार्थ हरियाणा पंचायती राज, निर्वाचन नियम 1994 के नियम 8(4) (पÛ) के अनुसार जिला रेवाड़ी में उप चुनाव हेतु वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार कर मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं डीसी अभिषेेक मीणा ने बताया कि जिला रेवाड़ी के खण्ड बावल की ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, आनंदपुर, धारण और नंगली परसापुर, खण्ड डहीना की ग्राम पंचायत जैनाबाद, ढाणी जरावत, कंवाली व खण्ड धारुहेड़ा की ग्राम पंचायत रालियावास, डवाना, लाधुवास गुर्जर, बालियर कलां व खण्ड जाटूसाना की ग्राम पंचायत कन्हौरी, खण्ड खोल की ग्राम पंचायत सुन्दरोज, माजरा मुस्तिल भालखी, खण्ड रेवाड़ी की ग्राम पंचायत नयागांव, घुडकावास, गिन्दोखर, बैरियावास, ठोठवाल व खण्ड नाहड की ग्राम पंचायत श्याम नगर, गुजरवास सहित पंचायत समिति नाहड के वार्ड नंबर 5 के उप चुनाव हेतु वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार कर मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) ने बताया कि कोई भी व्यक्ति उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) कार्यालय रेवाडी, संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के अलावा जिला रेवाड़ी की वेबसाईट www.rewari.gov.in  पर भी मतदाता सूची देख सकता है।

अवैध आरसीएम प्लांटों को किया जाएगा सील, मंत्री ने दिए आदेश
फरीदाबाद, 13 मई, अभीतक:- फरीदाबाद जिले में अवैध रूप से चल रहे आरएमसी प्लांट को सील किया जाएगा। राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आदेश दिए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को प्लांट का निरीक्षण कर इसी सप्ताह रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में कुल 16 शिकायतें रखी
मंत्री सोमवार को सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कन्वेंशन सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में कुल 16 शिकायतें रखी गई। 9 मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष 7 मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि उनके मामले की जांच च्ळप् रोहतक के डॉक्टरों से करवाई जाए। उन्होंने सेक्टर-23 में पानी की उपलब्धता के मुद्दे का भी अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों के लिए पनी के पानी का समधान करने के निर्दश दिए।

सामुदायिक पुलिसिंग झज्जर व आईडीटीआर की संयुक्त टीम ने त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को चलचित्र के माध्यम से यातायात के नियमों व नशे के दुष्प्रभाव के बारे में दी जानकारी
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सामुदायिक पुलिसिंग सैल झज्जर व आईडीटीआर की संयुक्त टीम ने त्रिवेणी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को चलचित्र के माध्यम से यातायात के नियमों नशे के दुष्प्रभाव और महिला विरुद्ध अपराध के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सामुदायिक पुलिसिंग सेल झज्जर के इंचार्ज निरीक्षक सतीश कुमार ने गाड़ी में लगी स्क्रीन पर चलचित्र के माध्यम से विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी और उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के तरीकों के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अगर कोई भी अनजान व्यक्ति आपको कुछ देता है तो कभी भी ना लें। अपने माता-पिता के साथ बातचीत करें और उन्हें पूरे दिन का क्रियाकलाप बताएं। उन्होंने बताया कि आज का युग तकनीकी युग हैं। साइबर ठगी करने वाले भी नये नये तरीके अपना रहे है इसलिए हमें किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा कि गई वीडियो कॉल रिसीव नहीं करनी चाहिए और किसी प्रकार का लिंक आये तो उसको ना खोलें अगर कोई हमसे हमारी गोपनीय जानकारी पूछता है तो किसी को भी न बताएं नहीं तो आपके साथ साइबर ठगी हो सकती है। स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं,हमारी सावधानी ही हमें साइबर फ्रॉड से बचा सकती है।इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार और आईडीटीआर के अधिकारी भी मौजूद रहे।

बहादुरगढ़ में सांडो का आतंक

 


हारट्राॅन कंप्यूटर सेंटर के विद्यार्थियों को सामुदायिक पुलिसिंग सैल की टीम ने दी यातायात के नियमों की जानकारी
साइबर क्राइम और पढ़ाई के महत्व के बारे में भी बताया
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के आदेशानुसार झज्जर सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा हारट्राॅन कंप्यूटर सेंटर झज्जर के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, नए आपराधिक कानून, नैतिक जिम्मेदारियां तथा नशा मुक्ति अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। सहायक उप निरीक्षक राखी ने विद्यार्थियों को बताया कि वे समाज में पुलिस की आंख, कान और नाक बनें और किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत साझा करें।सभी को साइबर हेल्पलाइन 1930, साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in), राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग पोर्टल (www.ncpcr.gov.in), डायल 112 और गुड समैरिटन रूल की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि अवैध नशा बेचने वालों की सूचना गुप्त रूप से नजदीकी थाना या डायल 112 पर दी जा सकती है।विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि वे अपनी पढ़ाई में मन लगाएं, गुरुजनों का आदर करें, बड़ों का सम्मान करें और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें। कार्यक्रम का उद्देश्य उन्हें जागरूक, जिम्मेदार एवं सजग नागरिक बनाना रहा।कार्यक्रम के अंत में सहायक उप निरीक्षक राखी ने सभी को यातायात नियमों का पालन करने, बिना दस्तावेज और अयोग्य ड्राइविंग न करने, और झज्जर को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त शहर बनाने में पुलिस का सहयोग करने कि अपिल की।

पुलिस आयुक्त डॉक्टर राजश्री सिंह

बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालों की अब खैर नहीं – पुलिस आयुक्त डॉक्टर राजश्री सिंह
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह ने यातायात पर्यवेक्षक अधिकारी और झज्जर व बहादुरगढ़ थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा बजाकर दहशत फैलाने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाए। यातायात नियमों की अवेहलना करने और पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर अंकुश लगाने और सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले मार्गों में बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे के कारण आमजन को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए मोटरसाइकिल चालकों पर कार्रवाई करें। पुलिस आयुक्त ने बताया कि कुछ शरारती तत्व बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा बजाते हैं जो कि लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। जिससे शहर का माहौल भी खराब होता है। जिनकी धर पकड़ के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एक विशेष साप्ताहिक अभियान चलाया गया है। यह अभियान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है क्योंकि कुछ शरारती तत्व मोटरसाइकिल साइलेंसर को मॉडिफाई करवाकर मोटरसाइकिल से पटाखा छोड़ते हैं जिनसे विशेष तौर पर बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । पुलिस आयुक्त ने बताया कि पिछले लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने के लिए जागरुक कर रही है लेकिन कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे इसलिए ट्रैफिक पुलिस को चालान काटने पड़ रहे हैं ट्रैफिक पुलिस की ओर से विशेष अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल व पटाखे बजाने वाली मोटरसाइकिलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक संस्थाओं, स्कूलों व कॉलेज के आसपास भी झज्जर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। हमें शिकायत मिली है कि इन जगहों पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल व पटाखे बजाने वाली बुलेट लेकर युवा घूमते रहते हैं जिससे माहौल खराब होता है।
अपील
अभिभावक भी अपने बच्चों की ऐसी हरकतों पर नजर रखें जिससे वह जुर्माने व कार्रवाई से बच सके ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार यह अभियान जारी रहेगा, सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें क्योंकि इससे दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है। दो पहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करें। शराब पीकर कभी वाहन न चलाएं। अभिभावक भी ध्यान दें कहीं आपके बच्चों भी मोटरसाइकिल से साइलेंसर बदलवाकर पटाखा तो नहीं बजाते।

 

मंदिर का दान पत्र तोड़कर पैसे व इनवर्टर बैट्री चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम ने गांव छबीली में बाबा माधव दास जी के मंदिर में चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर झज्जर प्रबंधक निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सरपंच अशोक कुमार गांव छबीली ने शिकायत देते हुए बताया कि वह सुबह-सुबह पूजा के लिए आया तब मैनें देखा की बाबा माधव दास जी के मन्दिर का दान पात्र को तोड़कर पैसे निकाले गए हैं व धर्मशाला(कमरा) से एक इन्वर्टर व 1 बैटरी भी चोरी हुए मिले। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतीश निवासी खखाना के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

हरियाणा में अवैध गर्भपात पर कसी नकेल, 17 एफआईआर दर्ज, 13 सेंटर किये सील
चंडीगढ, 13 मई, अभीतक:- हरियाणा में लिंगानुपात सुधारने के लिए राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साप्ताहिक बैठक आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत राज्य के लिंगानुपात में और अधिक सुधार लाने के प्रयासों को तेज करने पर फोकस किया गया। बैठक के दौरान, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अवैध गर्भपात की प्रथाओं के प्रति जीरो-टोलरेंस के दृष्टिकोण पर जोर दिया और अधिकारियों को सभी स्तरों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून को लागू करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध गर्भपात में संलिप्त पाए जाने वाले डॉक्टरों के मामले को उनके लाइसेंस रद्द करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजा जाएगा। बैठक में बताया गया कि पिछले सप्ताह (6 से 12 मई, 2025) में एमटीपी किट की अवैध बिक्री को लेकर राज्य भर में 19 छापे मारे गए और 17 एफआईआर दर्ज की गईं। इसके अलावा, अवैध कार्य पाए जाने पर 13 दुकानों को सील कर दिया गया और 145 एमटीपी किट जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि एसटीएफ के गठन के बाद राज्य में कुल 43 एफआईआर दर्ज की गई हैं, 21 दुकानें सील की गई हैं और 6200 एमटीपी किट जब्त की गई हैं। विभाग को सभी पंजीकृत मामलों पर सख्ती से अमल करने और अवैध प्रथाओं में शामिल व्यक्तियों का पता लगाने और इन मामलों को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने अवैध गर्भपात को रोकने के लिए एमटीपी सेंटरों पर गहन निरीक्षण करने पर भी जोर दिया। एमटीपी किट की बिक्री को विनियमित करने के लिए, अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि प्रजनन और बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) पहचान संख्या के बिना कोई भी एमटीपी किट नहीं बेची जाए। जन्म पंजीकरण के आंकड़ों में बेहतर सटीकता सुनिश्चित करने के लिए, अधिकारियों को हर हफ्ते झुग्गी-झोपड़ियों में जाने और जन्म पंजीकरण शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में कोई भी नवजात शिशु अपंजीकृत न रहे। बैठक में बताया गया कि 12 सप्ताह या उससे अधिक समय में गर्भपात की संख्या एक सप्ताह के भीतर 425 से घटकर 226 हो गई, जो कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम है। बैठक में यह भी बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने सोशल मीडिया पर समर्पित अभियानों के साथ-साथ बालिका-पहल को बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में मोबाइल वैन चलाना शुरू कर दिया है। ये बहुआयामी प्रयास न केवल लैंगिक समानता को बढ़ावा देते हैं बल्कि समाज को बालिकाओं के जन्म का जश्न मनाने और उनका समर्थन करने के लिए सशक्त भी बनाते हैं। इस अवसर पर बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव और मिशन निदेशक श्री रिपुदमन सिंह ढिल्लों और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

हरियाणा में इस सड़क को 6 लेन हाईवे में बदलने का काम शुरू, जाम से मिलेगी राहतय मेट्रो स्टेशन भी बनेगा
गुरूग्राम, 13 मई, अभीतक:- गुरुग्राम वासियों के लिए एक खुशखबरी है। गुरुग्राम के उमंग भारद्वाज चैक रोड को 6 लेन का बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस सड़क पर नाले की खुदाई का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही पानी, सीवर और बिजली की लाइनों को शिफ्ट करने का काम शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि करीब 3 ज्ञड लंबी इस सड़क कि हालत बेहद खराब है। गहरे गड्ढे होने के कारण सड़क पर हादसे का खतरा बढ़ा रहता है। पिछले साल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आदेश जारी किए थे कि इस सड़क के निर्माण की योजना को राष्ट्रीय राजमार्ग 352डब्ल्यू की योजना में शामिल करके इसका निर्माण किया जाए। शनिवार से इस मुख्य सड़क पर बरसाती नाले की खुदाई का काम शुरू हो गया है। मौके पर कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि करीब साढ़े तीन मीटर चैड़ाई में बरसाती नाला बनाया जा रहा है, जिसकी गहराई करीब डेढ़ मीटर होगी। उन्होंने बताया कि इस बरसाती नाले की खुदाई में बिजली के हाईटेंशन टावर आ रहे हैं, जिन्हें शिफ्ट करने का काम दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगा।
मेट्रो का एक स्टेशन भी इसी रोड पर बनेगा
इस रोड पर ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का स्टेशन बनाया जाना है। इस स्टेशन का नाम उद्योग विहार फेज छह (सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र) है। यह मेट्रो हीरो होंडा चैक से उमंग भारद्वाज चैक तक सड़क के बाईं ओर चलेगी। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड द्वारा इस योजना के तहत टेंडर आवंटित कर दिए गए हैं। इसके तहत इसी महीने 15 मई को टेंडर खोले जाने हैं। मुख्य सड़क को छह लेन का बनाया जाएगा। दोनों तरफ दो-दो लेन की सर्विस रोड बनाई जाएंगी।

कैथल के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अर्पणदीप सिंह ने किया 12वीं कक्षा में टॉप
चंडीगढ, 13 मई, अभीतक:- आज 12वीं क्लास के बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें कैथल के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अर्पणदीप सिंह ने 12वीं कक्षा में टॉप किया है और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अर्पणदीप के 497 अंक आएं है। इसके साथ ही वह इस बार के टॉपर बन गए हैं। अर्पणदीप सिंह के पिता का नाम यदविंदर सिंह है और उनका मां का नाम रमणदीप कौर बताया जा रहा है। वह गुहला-चीका क्षेत्र के स्योंमाजरा के सरकारी स्कूल के छात्र है। अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 नंबर लेकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। अर्पणदीप सिंह कॉमर्स के छात्र हैं।
हरियाणा के 12वीं क्लास के टॉपर की लिस्ट
1 अर्पणदीप सिंह -सीनियर सेकंडरी स्कूल सियॉन माजरा (कैथल) -497 अंक प्राप्त किए।
2 करीना -रचना सीनियर सेकंडरी स्कूल (सोनीपत) – 495 अंक प्राप्त किए।
2 यशिका- एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाणा (जींद) -495 अंक प्राप्त किए।
3 सरोज डीएन मॉडल स्कूल नरवाणा रोड (जींद) – 494
जिले के हिसाब से हरियाणा 12वीं बोर्ड में पास हुए छात्रों का प्रतिशत
अम्बाला -88.08 प्रतिशत
भिवानी -88.73 प्रतिशत
फरीदाबाद- 81.45 प्रतिशत
फतेहाबाद- 90.62 प्रतिशत
गुरुग्राम -87.56 प्रतिशत
हिसार- 88.82 प्रतिशत
झज्जर- 87.39 प्रतिशत
जींद -91.05 प्रतिशत
करनाल- 88.55 प्रतिशत
कैथल- 91.00 प्रतिशत
कुरुक्षेत्र -87.15 प्रतिशत
महेन्द्रगढ़- 87.33 प्रतिशत
पंचकूला -85.40 प्रतिशत
पानीपत -89.94प्रतिशत
रेवाड़ी -89.06 प्रतिशत
रोहतक- 88.76 प्रतिशत
सिरसा- 89.00 प्रतिशत
सोनीपत -87.34 प्रतिशत
यमुनानगर- 84.13प्रतिशत
नूंह -45.76 प्रतिशत
पलवल -75.79 प्रतिशत
चरखी दादरी -89.63 प्रतिशत

चैधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में शुरू हुए एडमिशन के लिए आवेदन
हिसार, 13 मई, अभीतक:- हरियाणा की चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की यह प्रक्रिया 31 मई 2025 तक जारी रहेगी। इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बी आर काम्बोज ने दी है। जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बी आर काम्बोज ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में 2़4 वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर में एडमिशन 10वीं के बाद एग्रीकल्चर एप्टीट्यूड टेस्ट जबकि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर, बीएफएससी (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), ठैब् (आनर्स) कम्युनिटी साइंस, बीएससी (आनर्स) एग्रीबिजनेस मैनेजमैंट, बीएससी (आनर्स) फिजीकल साइंसिज, बीएससी (आनर्स) लाइफ साइंसिज और बीटेक बायोटेक्नोलोजी में दाखिला 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) और बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एलईईटी) में एडिमिशन हरियाणा राज्य काउंसलिंग सोसायटी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट (मैन) और एलईईटी 2025 की मेरिट के आधार पर होगा। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में च्वेजहतंकनंजम पाठ्यक्रमों में भी दाखिला कॉमन एंट्रेस टेस्ट के आधार पर होगा।
-एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स
-एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन
-एग्री.मेटीयोरोलॉजी
-एग्रोनॉमी, फ्रूट सांइसध्फलोरिकल्चरल एंड लेंडस्केपिंग
-जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग
-नेमोटोलोजी
-प्लांट पैथोलॉजी
-प्लांट प्रोटेक्शन-इंटोमोलॉजी
-सीड साइंस एवं टेक्नोलॉजी
-सिल्वीकल्चर एंड एग्रोफोरेस्ट्री
-सायल साइंस
-वेजीटेबल साइंस
-पीएचडी इन एग्रीबिजनेस मेनेंजमेंट
-बिजनेस मैनेजमेंट
समेत अन्य कोर्स शामिल है।
इन पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में होंगे एडमिशन
कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन, रिमोट सेसिंग एंड जियोग्रेफिकल इनफोरमेशन, सिस्टम (जीआईएस) एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर एंड इन्वायरमेंट, हयूमन न्यूट्रीशन एंड डाइटेटिक्स और स्पोर्टस न्यूट्रीशन भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए उम्मीदवार को हरियाणा प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
ये होगी आवेदन फीस
कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फार्म और प्रोस्पेक्टस यूनिवर्सिटी की की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए आवेदन की फीस 1500 रूपये है। जबकि, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 375 रूपये होगी। दाखिले से जुड़ी सभी जानकारी छात्र hau.ac.in और admissions.hau.ac.in पर जाकर ले सकते हैं।

रात्रि मार्किट चैकीदार का कार्य बहुत कठिन होता है
झज्जर, 13 मई, अभीतक:- चोपटा बाजार स्थित रात्रि चैकीदार पिछले 18 वर्षों तक सेवा देने वाले कोट गांव निवासी पंडित जगबीर शर्मा से स्वेच्छा से रात को चैकीदार की ड्यूटी छोड़ दी हैं। चैपटा बाजार मार्किट के व्यापारियों ने कहा कि चैकीदारो का कार्य काफी कठिन होता है। चैकीदार पर ही बाजार के क्षेत्र की पुरी सुरक्षा व्यवस्था टिकी होती है। पंडित जगबीर शर्मा ने जिस तरह अपनें कार्य को पुरी ईमानदारी तथा निष्ठा के साथ निभाया वह काबिले तारीफ है। वे अपने क्षेत्र में काफी सजग रहा करते थे और इनकी कमी खेलेगी। इनके द्वारा 18 वर्षों की सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान मार्किट प्रधान सहित उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। चैकीदार जगबीर शर्मा ने मार्किट प्रधान एवं सभी व्यापारियों का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।
चैपटा बाजार मार्किट के पूर्व चैकीदार जगबीर शर्मा

सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चैधरी ने आज तोशाम हलके के खरियाबास, धारवानबास, देवराला, खापड़वास व इंदीयाली आदि गाँवों में जनसम्पर्क किया। इस् दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के समाधान हेतु मोके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में ई -लाइब्रेरी व अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान विभिन्न गांवों में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

 

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की डीएससी व एससी को राहत: पोर्टल खोला
नए प्रमाण पत्र अपलोड कर सकेंगेय ग्रुप-डी भर्ती में नहीं हो पाया था चयन
चंडीगढ, 13 मई, अभीतक:- हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने वंचित अनुसूचित जाति और अन्य अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने ग्रुप डी भर्ती में गैर-चयनित वंचित अनुसूचित जाति और अन्य अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नए प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए पोर्टल आज से खोल दिया है। ऐसे संबंधित उम्मीदवार अपना नया प्रमाण पत्र 13 मई यानी आज से लेकर 16 मई तक अपलोड कर सकेंगे। इसको लेकर आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।
डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए मांगे सुझाव
इसके अलावा आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह की ओर से दो दिन पहले ही एक और सूचना अपडेट की थी, जिसमें कहा गया था हाल ही में जारी हुए जेबीटी मेवात की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिस्ट से संबंधित यदि किसी भी अभ्यर्थी का कोई सुझाव हो, तो वो इस गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना सुझाव हमें दे सकते हैं।
सरकार एचएसएससी से मांग चुकी 4246 पदों की लिस्ट
हरियाणा सरकार ने एचएसएससी को ग्रुप सी के बचे हुए 1261 पदों को विज्ञापन वापस लेने की मंजूरी दे दी है। अब इन पदों का भर्ती विज्ञापन वापस लेने की मंजूरी दे दी है। अब इन पदों का भर्ती विज्ञापन सीईटी 2025 के बाद निकाला जाएगा। राहत की बात यह है कि जो अभ्यर्थी पहले के विज्ञापन में योग्य थे, वह सीईटी के बाद निकाले जाने वाले नए विज्ञापन के लिए भी योग्य माने जाएंगे। सरकार की परमिशन के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इन पदों का विज्ञापन वापस लेने के का नोटिस जारी कर सकता है। इससे पहले सरकार की तरफ से आयोग को ग्रुप डी के 4246 पदों की लिस्ट भेजी है, इन पदों के चयन के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयोग से लिस्ट मांग चुकी है।’

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं परीक्षा का परिणाम किया घोषित
दिल्ली, 13 मई, अभीतक:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. लाखों छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। इस साल का कुल पास प्रतिशत 88.39 प्रतिशत रहा है, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर है। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट बइेमतमेनसजेण्दपबण्पद पर छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल कोड की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर और न्ड।छळ ऐप के जरिए भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है। इस साल कुल 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 14,96,307 छात्र सफल घोषित किए गए हैं. 2024 में पास प्रतिशत 87.98ः रहा था, जबकि इस साल 88.39 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. यानी इस बार 0.41 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।
मेरिट लिस्ट नहीं हुई जारी
सीबीएसई ने इस साल भी टॉपर्स की कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. बोर्ड का मानना है कि इससे अनावश्यक प्रतियोगिता से बचा जा सकता है. हालांकि, जिन छात्रों ने 90ः या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें ‘डिस्टिंक्शन’ के रूप में सराहा जाएगा।
ऐसे चेक करें सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025
सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट बइेमतमेनसजेण्दपबण्पद पर जाएं
अब छात्र ैमदपवत ैबीववस ब्मतजपपिबंजम म्गंउपदंजपवद (ब्संेे ग्प्प्) 2025 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड प्क् डालें
फिर छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करें
अब छात्र की स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं

हरियाणा के युवा खेल व अधिकारिता मंत्री गौरव गौतम ने पानीपत आईटीआई का किया औचक निरीक्षण’
काफी लंबे समय से आईटीआई परिसर के अंदर खामियों को लेकर मिल रही थी शिकायत
खेल मंत्री गौरव गौतम ने आईटीआई के बच्चों से सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर की बातचीत
आईटीआई परिसर के अंदर
अव्यवस्था देखकर मंत्री गौरव गौतम ने आईटीआई प्रबंधन और अधिकारियों को लगाई फटकार
आईटीआई में पढ़ाई करने आने वाली लड़कियों के सुरक्षा को लेकर भी दिए सख्त निर्देश
बिल्डिंग की जर्जर हालत को जल्द दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों और आर्किटेक्ट को दिए सख्त दिशा निर्देश
मौके पर पहुंचकर बच्चों से मिलकर आईटीआई प्रबंधन के लोगों के बारे और उनके व्यवहार के बारे में भी मंत्री गौरव गौतम लिया फीडबैक
आईटीआई में कोताही बरतने वाले अध्यापकों को भी दिए सख्त दिशा निर्देश बोले बच्चों के पढ़ाई और उनकी ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए अगर खामी पाई गई तो होगी कार्यवाही।

भारतीय सेना की शौर्य गाथा को घर-घर तक पहुंचाएगी भाजपा – पंडित मोहन लाल बड़ौली’
सैनिकों के सम्मान में 14 से 23 मई तक प्रदेश भर में निकाली जाएंगी तिरंगा यात्राएं – बड़ौली
चंडीगढ, 13 मई, अभीतक:- भारतीय जनता पार्टी ’’ऑप्रेशन सिंदूर’’ की सफलता पर प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। तिरंगा यात्रा के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य गाथा को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। हरियाणा में मंगलवार को पंचकूला में प्रदेश स्तरीय तिरंगा यात्रा निकालकर शुभारंभ किया गया। इस तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, मंत्री, विधायक और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। हरियाणा में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा के शैड्यूल की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि 14 और 15 मई को लोकसभा स्तर पर तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। 16 और 17 मई को सभी संगठनात्मक 27 जिलों में तिरंगा यात्राएं आयोजित होंगी। श्री बड़ौली ने कहा कि 18 मई से 23 मई तक विधानसभाओं, बड़े शहरों व कस्बों में सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जाएंगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया और आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में हमारी सेना ने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए आतंकवादियों को माटी में मिला दिया। श्री बड़ौली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के साहस को सलाम करते हुए कहा कि आज पूरा देश पीएम मोदी और सेना के साथ एकजुटता से खड़ा है। श्री बड़ौली ने कहा कि हमारी सेना ने तकनीकी का सही इस्तेमाल किया और पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया। पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों के पक्ष में खड़ी हुई है। श्री बड़ौली ने कहा कि पीएम मोदी ने भी कहा है कि अभी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई बंद नहीं हुई है। ऑप्रेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ शुरूआत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को बता दिया है कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकवाद, व्यापार और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती। खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा। पाकिस्तान दोबारा हरकत करता है तो गोली का जवाब गोला से दिया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में पंचकूला में निकाली गई तिरंगा यात्रा: एक यात्रा देशभक्ति के नाम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में पंचकूला में निकाली गई तिरंगा यात्रा: एक यात्रा देशभक्ति के नाम
बच्चों, महिलाओं सहित हजारों की संख्या में लोगों ने की भागीदारी
मुख्यमंत्री ने जवानों को किया नमन, कहा ऑपरेशन सिंदूर: शौर्य, स्वाभिमान और नए भारत का संकल्प
नई दिल्ली, 13 मई, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशवासियों को बधाई दी और इसे राष्ट्र की गरिमा, शौर्य और आत्मसम्मान का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने भारत के राष्ट्रीय संकल्प, सैनिकों की वीरता और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की दृढ़ता को विश्व पटल पर स्थापित किया है। यह पूरे देश के लिए गौरव, आत्मसम्मान और वीरता का उत्सव है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में तिरंगा यात्रा: एक यात्रा देशभक्ति के नाम के आरंभ से पहले यवनिका टाउन पार्क में उपस्थिजन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री की अगुवाई में सेक्टर दृ 5 स्थित यवनिका टाउन पार्क से भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों के साथ यात्रा आरंभ हुई और मेजर संदीप शांकला मेमोरियल पर जाकर सम्पन्न हुई। इस यात्रा में बच्चों, महिलाओं सहित हजारों लोगों ने भागीदारी की और देश के वीर सैनिकों को नमन किया। मेजर संदीप शांकला मेमोरियल पर मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगणों ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जवानों की वीरता व साहस को नमन किया। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे सैनिकों ने राष्ट्र को जख्म देने वालों को कड़ा सबक सिखाया है। उन्होंने भारत माता की आन-बान और सम्मान के प्रतीक राष्ट्र ध्वज तिरंगे को झुकने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा भारत माता के गौरव का उत्सव है। यह राष्ट्र के आत्मसम्मान और शौर्य का उत्सव है। यह हमारी राष्ट्रीय चेतना, एकता और स्वाभिमान की अभिव्यक्ति है। यह उन रणबांकुरों को समर्पित है, जिन्होंने दुश्मन को उसकी भाषा में जवाब दिया। यह हमें हर क्षण देशभक्ति की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, वह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय गरिमा का प्रतीक बन गया है। प्रधानमंत्री का यह स्पष्ट संदेश पूरी दुनिया ने सुना कि ”भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा। यही नए भारत का आत्मविश्वास है और विकसित भारत की पहचान है।
ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सैन्य रणनीति और सैनिकों के शौर्य का अद्वितीय उदाहरण
नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह ऑपरेशन भारत की सैन्य रणनीति, प्रधानमंत्री के नेतृत्व की कुशलता और सैनिकों के शौर्य का अद्वितीय उदाहरण है। इसमें आतंकवादियों के कई अड्डों को नेस्तनाबूद किया गया। पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत की संप्रभुता पर हमला करने की कीमत बहुत बड़ी होती है। जब बात देश की सुरक्षा की आती है, तो भारत कोई समझौता नहीं करता। ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने युद्ध की परिभाषा ही बदल दी। उन्होंने कहा कि गैर-सैन्य कार्रवाई में सिंधु जल संधि निलंबित की गई। कलाकार, वीजा, व्यापार सब कुछ बंद किया। पाक नागरिकों की वापसी की, अटारी बॉर्डर सील किया, आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और पाकिस्तान को पूरे संसार से अलग-थलग कर दिया। यह युद्ध नहीं था। यह नए भारत का प्रतिशोध था। हमारी सेनाओं ने सिर्फ मिसाइलें नहीं छोड़ीं, उन्होंने ऐसा संदेश दिया जो अमेरिका और चीन तक गूंज उठा। यह है नया भारत, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सशक्त भारत। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन ऑपरेशन सिन्दूर शुरू किया गया उस दिन सीता नवमी थी और मंगलवार का दिन भी। नवमी के दिन नौ ठिकानों पर हमला किया। पहलगाम में बहन-बेटियों के सिंदूर उजाड़े गये थे, इसलिए इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया और सीता नवमी व मंगलवार का दिन ही था जिस दिन यह हमला किया गया। इस ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग सिंदूर को अपना सौभाग्य मानने वाली आर्मी की महिला अधिकारी सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने की। भारत युद्ध का पक्षधर नहीं है, लेकिन जब तक शांति को कमजोरी समझा जाएगा, तो भारत चुप नहीं रहेगा। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पहलगाम में महिलाओं को जिंदा छोड़कर आतंकवादियों ने कहा था कि मोदी को जाकर बता देना। अब मोदी ने उन्हें बता दिया है कि भारत की अस्मिता पर आंख उठाने वालों का क्या हाल होता है। उन्होंने पाकिस्तान में बैठे दानव मिटा दिये। उन्होंने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सीजफायर की बात हुई, तो भारत ने फिर संयम और शांति की मिसाल पेश की। वह केवल एक सैन्य निर्णय नहीं, बल्कि मानवीयता की ओर उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमारे देश की परिपक्वता, विवेकशीलता और आत्मबल का प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने संसार को भी बताया है कि हम आतंक के खिलाफ हैं और इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह दिखाता है कि भारत युद्ध का पक्षधर नहीं है, लेकिन जब तक शांति को कमजोरी समझा जाएगा, तो भारत चुप नहीं रहेगा। यही शौर्य और संयम भारत को एक महान राष्ट्र बनाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सोच और संकल्प को दी नई दिशा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नए भारत की सोच और संकल्प को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिशा दी है। उनके नेतृत्व का ही परिणाम है कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जा रही है, सेना का सशक्तिकरण किया गया है और दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया कि उन्होंने देश को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया बल्कि आत्मगौरव से भर दिया। हमारे देश का आत्मबल हमारी सेना है। जब हम चैन की नींद सोते हैं, तो हमारे जवान सीमा पर अपनी नींद कुर्बान करते हैं। हम अपने बच्चों को रोज स्कूल छोड़ते हैं, और वे अपने बच्चों से महीनों नहीं मिलते। जब हम तिरंगा यात्रा करते हैं, तब वे तिरंगे को अपने सीने से लगाकर शहीद हो जाते हैं। उनका साहस, उनका पराक्रम भारत की असली पूंजी है। मुख्यमंत्री ने उन परिवारों को प्रणाम किया जिन्होंने अपने बेटे, भाई, पति को देश की रक्षा के लिए समर्पित किया और देश के नागरिकों को भी धन्यवाद किया, जिनकी एकता और अनुशासन ने इस संकट की घड़ी में संभालकर रखा।
तिरंगा यात्रा देशभक्ति और सैनिकों के सम्मान का प्रतीक- मोहन लाल कौशिक
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ने जो लड़ाई लड़ी और जिस पराक्रम व साहस के साथ लड़ी, आज हम सब इस यात्रा के माध्यम से हमारे वीर सैनिकों को सलाम कर रहे हैं। यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति और सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जो पराक्रम साहस करके दिखाया उनके सम्मान में हम इस यात्रा में शामिल हुए हैं। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की अगुवाई में लगभग 2 किलोमीटर तक हम सभी पैदल मार्च करेंगे।
वीर सैनिकों को समर्पित तिरंगा यात्रा दृ मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी
मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा उन सभी वीर सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान इस देश के लिए दिया है। यह यात्रा उन सभी सेनानियों को भी समर्पित है, जो देश की सरहदों पर लड़ रहे हैं और दिन-रात अपना खून पसीना एक रहे हैं, जिससे हम शांति से अपने घर में चैन की नींद सो सकें। यह यात्रा उन सभी निर्दोष भारतवासियों, जिनकी निर्मम हत्या आतंकवादियों ने बहुत ही कायरतापूर्ण अंदाज में की, उनको समर्पित है। इस यात्रा के द्वारा हम स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि हमारे इरादे बुलंद और बहुत मजबूत है और देश का एक-एक नागरिक अपने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बलि देने के लिए पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोद ने देश के नाम संबोधन दिया और उसमें उन्होंने जो संदेश दिया उसमें तीन मुख्य बिंदु थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समय युद्ध का नहीं है, लेकिन यह समय आतंकवाद का भी नहीं है। टेरर के साथ ट्रेड और टॉक नहीं चल सकती। लहू और जल एक साथ नहीं बह सकते। अब बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर और उसमें पनप रहे आतंकवाद के प्रति होगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री महीपाल ढांडा, डॉ. अरविंद शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, श्री कृष्ण कुमार बेदी, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा, विधायक श्री योगेंद्र राणा, श्री विनोद भ्याना, श्री प्रमोद विज, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग, मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के उद्यमियों के वैश्विक विस्तार की ओर बढ़ते कदम
कृषि यंत्र निर्माता, प्रगतिशील किसान तथा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े हरियाणा के उद्यमियों ने मुख्यमंत्री से की भेंट, अफ्रीका देशों सहित तंजानिया में व्यापार की संभावनाओं पर की चर्चा
हरियाणा के गठन के बाद पहली बार किसी सरकार ने उद्यमियों का हाथ पकड़कर उन्हें वैश्विक बाजार में प्रवेश दिलाने की करी पहल
देश और प्रदेश की आर्थिक प्रगति एवं विकास में उद्यमियों की भूमिका सराहनीय – मुख्यमंत्री
नई दिल्ली, 13 मई, अभीतक:- हरियाणा के कृषि यंत्र निर्माताओं, प्रगतिशील किसानों तथा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से उनके आवास ‘संत कबीर कुटीर’ पर भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने तंजानिया में निवेश और व्यापारिक संभावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सरकार द्वारा दिए जा रहे मार्गदर्शन एवं वैश्विक स्तर पर व्यापारिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया। सोमवार देर सायं आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य केवल देश के भीतर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हरियाणा के उद्यमियों की सशक्त उपस्थिति सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि अब व्यापार को केवल राज्य या देश तक सीमित रखने का समय नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर अवसरों का पर्याप्त लाभ उठाने और व्यवसाय के विस्तार की आवश्यकता है ताकि हरियाणा के उद्योगपति विदेशी बाजारों में भी कारोबार स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि ईस्ट अफ्रीका, विशेष रूप से तंजानिया को एक उभरते हुए बाजार के रूप में देखा जा रहा है और हरियाणा सरकार उद्योग जगत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस दिशा में कार्य कर रही है। बैठक में विदेश सहयोग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार की पहल पर तंजानिया सरकार के साथ व्यापारिक सहयोग को लेकर एक यात्रा सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के निरंतर प्रयासों और हस्तक्षेप से तंजानिया और हरियाणा के व्यावसायिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं तथा इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों का एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल आगामी जुलाई माह में तंजानिया यात्रा पर जाएगा। इससे पूर्व भी हरियाणा सरकार के सहयोग से दो व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल तंजानिया की यात्रा कर चुके हैं और वहां अपने व्यवसाय की शुरुआत भी कर चुके हैं। उदाहरण के तौर पर, हरियाणा के प्लाईवुड निर्माता तंजानिया से कच्चा माल मंगा रहे हैं, जिससे व्यापारियों को लागत में कमी का लाभ मिला है। प्रतिनिधियों ने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद पहली बार किसी सरकार ने व्यापारिक प्रतिनिधियों का हाथ पकड़कर उन्हें वैश्विक बाजार में प्रवेश दिलाने की पहल की है। श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से वे बेहद उत्साहित और आश्वस्त हैं और मुख्यमंत्री हरियाणा के व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ हर मोर्चे पर खड़े हैं। देश और प्रदेश की आर्थिक प्रगति एवं विकास में उद्यमियों की भूमिका को महत्वपूर्ण एवं सराहनीय बताते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि तंजानिया यात्रा के दौरान उन्हें विदेश सहयोग विभाग तथा मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा ताकि यात्रा के दौरान व्यापारिक गतिविधियों में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *