Haryana Abhitak News 16/05/25

नए भारत की सेना ने मारी पाक को सटीक चोट – धनखड़
पीएम मोदी सरकार के फैसले और सेना के सामर्थ्य से सारा देश खुश
सबूत मांगने वाले को ड्रोन से पाकिस्तान भेज दिया जाए
सेना के सम्मान में आयोजित बहादुरगढ़ तिरंगा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
बहादुरगढ़, 15 मई, अभीतक:- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बहादुरगढ़ में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह तिरंगा यात्रा सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की एक झलक भी है। मोदी सरकार के फैसले और सेना के सामर्थ्य से सारा देश खुश है। उन्होंने कहा कि पुलवामा के दोषियों को भारत की सेना ने ढूंढ ढूंढ कर मारा है। नौ आतंकी ठिकाने मिले, सभी को सटीक चोट मारी और ध्वस्त कर दिए। पाकिस्तान की सेना तुर्की और चीन से उधार के ड्रोन लेकर मदद को आई तो नए भारत की सेना ने हवा में ही उनको उड़ा दिया। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे नए भारत की सेना ने अपने सामर्थ्य से पाक के कई एयरबेस और अन्य सैन्य ठिकानों को बर्बाद कर दिया। भारतीय सेना की स्टिक मार से पाक चार दिन में ही घुटनों पर आ गया और सीजफायर की गुहार लगाने लगा। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इस लड़ाई ने साबित कर दिया कि हम चोट मारेंगे तो सही ठिकानों पर मारेंगे। भारतीय सेना की इस सक्षमता के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर जाकर कहा धन्य हूं मैं वीरों की भूमि पर आया हूं जिसने शानदार भारत की शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सेना के जवानों के बीच पहुंचे और उनके अदम्य साहस की प्रशंसा की।
धनखड़ ने कहा कि हमारी सेना ने माताओं-बहनों का स्वाभिमान बचाने का जो साहसिक काम किया है उसके सम्मान में हम तिरंगा हाथों में लेकर सड़कों पर निकले हैं। सैनिकों के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र और गांव तक पहुंचेगी। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि ऑप्रेशन सिंदूर स्थगित किया है, बंद नहीं किया। सभी राजनीतिक दल भारत की सेना के साथ हैं और समय समय पर सेना और सरकार द्वारा संपूर्ण जानकारी साझा की जा रही है। पीएम मोदी ने साफ कहा है कि टॉक और टेरर, ट्रेड और टेरर साथ साथ नहीं चल सकते। अब खून और पानी भी एक साथ नही बहेगा।
बॉक्स 1
तृणमूल के सांसद सौगत राय के सबूत मांगे जाने के सवाल पर धनखड़ ने कहा कि पूरी दुनिया ने मीडिया के अनेक माध्यमों से भारतीय सेना का सामर्थ्य और स्टिक मार देखी है। फिर भी सबूत चाहिए तो उक्त जन को ड्रोन से पाक भेज देना चाहिए।
बॉक्स 2
तिरंगा यात्रा करोड़ डीएवी स्कूल से शुरू होकर लाल चैक, मैन बाजार, किला मोहल्ला, मांडोठी बाजार, झज्जर रोड होते हुए शहीदी स्मारक पर शहीदों को नमन करते हुए संपन्न हुई। बहादुरगढ़ तिरंगा यात्रा में पीएम मोदी और भारतीय सेना के सम्मान में लगे नारों से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। सभी सेना के सामर्थ्य के गगन भेदी नारे लगाए। तिरंगा यात्रा में जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, दिनेश कौशिक, संजय कबलाना, बहादुरगढ़ नप चेयरमैन सरोज राठी, नप चेयरमैन बेरी देवेंद्र कादियान, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा, हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री, भाजपा नेता संजीव सैनी, रवींद्र बराही जिला पार्षद, पार्षदगण, सरपंच गण सहित पार्टी कार्यकर्ता, महिलाएं किसान,युवा वर्ग ने हाथ में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में भागीदार बने।

उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल समाधान शिविरों की समीक्षा करते हुए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग में शामिल डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल व डीसीपी जसलीन कौर।

समाधान शिविरों पर मुख्यमंत्री कार्यालय की सख्त निगरानी रू डीसी स्वप्निल पाटिल
शिकायतों के समाधान में लापरवाही पर होगी कार्रवाई, डीसी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
वीसी के जरिए समाधान शिविरों की समीक्षा, डीसी ने कहा- शिकायतों का किया जा त्वरित समाधान
झज्जर, 16 मई, अभीतक:- समाधान शिविरों की शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित समाधान प्रकोष्ठ द्वारा सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है। शुक्रवार को हरियाणा सरकार के आयुक्त एवं सचिव (परिवहन एवं खान एवं भूविज्ञान विभाग) टीएल सत्यप्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों की समीक्षा की। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल और डीसीपी जसलीन कौर सहित अन्य अधिकारी वीसी में शामिल हुए और समाधान शिविरों की शिकायतों के बारे में जानकारी दी। वीसी उपरांत उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिला स्तर पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर समाधान शिविरों से प्राप्त शिकायतों की प्रगति और निस्तांतरण पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से इन शिविरों की लगातार समीक्षा की जा रही है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। यदि समाधान में अनावश्यक विलंब हुआ या गुणवत्ता प्रभावित हुई, तो संबंधित विभाग पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जिले में आने वाली ज्यादातर शिकायतें राजस्व और ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित हैं। उन्होंने इन विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विशेष रूप से अपनी शिकायतों की सूची की व्यक्तिगत निगरानी करें और नियमित रूप से समाधान की समीक्षा करें। मीटिंग में सीटीएम रविंद्र मलिक, डीआईओ अमित बंसल, सीएमओ डॉ जयमाला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बार-बार आ रही शिकायतों का मूल कारण समझें
डीसी पाटिल ने यह भी कहा कि कई बार एक जैसी प्रकृति की अनेक शिकायतें आती हैं, ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि वे उन शिकायतों की जड़ तक जाकर ठोस समाधान करें, ताकि आगे ऐसी शिकायतें दोबारा न आएं।
प्रशासनिक पारदर्शिता और विश्वास का प्रतीक हैं समाधान शिविर
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक-प्रशासन संवाद का मजबूत माध्यम बनकर उभरे हैं। इन शिविरों से न केवल आमजन की समस्याएं प्राथमिकता से सुनी जाती हैं, बल्कि त्वरित कार्रवाई का विश्वास भी बना है।

आईटीआई एट गुढ़ा में फूड सेफ्टी एवं एडल्टरेशन जागरूकता सेमिनार आयोजित
छात्र-छात्राओं को मिलावट से बचाव व सुरक्षा के दिए गए जरूरी संदेश
झज्जर, 16 मई, अभीतक:- युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा और नेहरू युवा केंद्र संगठन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) झज्जर एट गुढ़ा में शुक्रवार को फूड सेफ्टी एवं एडल्टरेशन जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों और संस्थान के स्टाफ को खाद्य पदार्थों में मिलावट और उसकी रोकथाम से संबंधित जानकारी देना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय, रोहतक से गृह विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. आशा खरब ने शिरकत की। मुख्यातिथि ने उपस्थित छात्रों, छात्राओं और स्टाफ सदस्यों को खाद्य सुरक्षा, मिलावट की पहचान एवं इसके दुष्परिणामों पर विस्तृत जानकारी दी और सतर्कता बरतने का संदेश दिया। उन्होंने विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे दूध, फल-सब्जियों, अनाज-दालों एवं अन्य पदार्थों में मिलावट और उनसे होने वाली बीमारियों के बारे में बताया, साथ ही उनसे बचने के तरीके भी बताए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा मानकों का भी पालन करने को कहा। प्रधानाचार्य जीतपाल ने भी सभी से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में जागरूकता को अपनाएं और सुरक्षित, स्वस्थ जीवन की दिशा में आगे बढ़ें।
सेमिनार को संबोधित करते हुए डॉ. आशा खरब और मौजूद संस्थान स्टाफ।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में वीसी में शामिल होते हुए सीईओ जिला परिषद मनीष फौगाट व डीडीपीओ निशा तंवर।

ग्रामीण हाउसिंग योजनाओं का हर पात्र को मिले लाभ – डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल
आवास योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा
डीसी की अध्यक्षता में सीईओ व डीडीपीओ वीसी में हुए शामिल
झज्जर, 16 मई, अभीतक:- केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण आवासीय योजनाओं को जिले में प्रभावी तरीके से लागू किया जाए ताकि प्रत्येक जरूरतमंद पात्र लाभार्थी के प्लाट व मकान का सपना पूरा हो। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शुक्रवार को ग्रामीण हाउसिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपरांत अधिकारियों को निर्देश देते हुए ये बात कही। उपायुक्त ने वीसी के दौरान झज्जर जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए ग्रामीण आवासीय योजनाओं की वर्तमान स्थिति, आवेदन की स्थिति और लाभार्थियों को दिए जा रहे लाभों की जानकारी साझा की। इस दौरान सीईओ जिला परिषद मनीष फौगाट व डीडीपीओ निशा तंवर भी उपस्थित रही। वीसी के दौरान प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया गया। वीसी उपरांत डीसी ने कहा कि पात्र ग्रामीण परिवारों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवास योजनाओं के तहत पक्के मकान हर पात्र नागरिक का अधिकार हैं और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी जरूरतमंद आवासीय सुविधा से वंचित न रहे। उपायुक्त पाटिल ने बताया कि झज्जर जिले में पीएमएवाई-जी 2.0 के तहत ग्राम सचिवों की टीम द्वारा घर-घर जाकर जरूरतमंदों का सर्वे किया जा रहा है और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदनों को दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर निरंतर समीक्षा की जा रही है ताकि सभी पात्र परिवारों को योजना से जोड़ा जा सके। मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के प्रथम व द्वितीय फेज, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की विस्तृत समीक्षा की गई।

ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें बस चालक – एसडीएम
स्कूल वाहनों की जांच को लेकर चलाया जाएगा अभियान
नियमित रूप से स्कूल बसों पर निगरानी रखें ट्रैफिक पुलिस
एसडीएम रेणुका नांदल ने अधिकारियों की बैठक में की सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश’
बेरी, 16 मई, अभीतक:-एसडीएम रेणुका नांदल की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम ने कहा कि बसों के सुरक्षित आवागमन के लिए यह जरूरी है कि बस चालक यातायात नियमों का ठीक ढंग से पालन करें और बस की कंडीशन ठीक रहनी चाहिए तथा बसों की नियमित जांच होनी चाहिए। एसडीएम ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस भी लगातार स्कूल बसों पर निगरानी रखें। यह सुनिश्चित करें कि सभी स्कूल बसों के चालक ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अगर उपमंडल में कहीं भी किसी चालक द्वारा बरती गई लापरवाही को देखते हैं, तो तुरंत प्रभाव से संबंधित स्कूल के प्रबंधक तथा उपमंडल प्रशासन को सूचित करें। एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करे कि बसों में उतने ही बच्चे बैठाएं जाएं, जितनी सीट हों। स्कूल वाहन पॉलिसी के अनुसार बसों की नियमित रूप से जांच की जाए। बसों में सभी पैरामीटर पूरे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बसों में फर्स्ट एड की किट, सीसीटीवी कैमरा, प्रशिक्षित चालक परिचालक, बसों पर हेल्पलाइन नंबर आदि अंकित होनी चाहिए। इस मौके पर बीईओ रमेश कुमार,डिप्टी सुप्रिडेंट राजेश रानी, टीएसआई अनिल कुमार, रोडवेज से एचएम रामराजी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

हरियाणा में बीजेपी की कमजोर सरकार है और दिल्ली में बैठे लोग इसे चला रहे हैं – चै. अभय सिंह चैटाला
25 मई तक पानी नहीं मिला तो बॉर्डर से पंजाब के किसी भी सरकारी वाहन को गुजरने नहीं देंगे, अगर जरूरत पड़ी तो हम पंजाब का हर वाहन रोक देंगे
राष्ट्रीय पार्टियां हरियाणा में दोहरी राजनीति करती हैं, इनके बयान पंजाब में अलग और हरियाणा में अलग हैं
भूपेंद्र हुड्डा सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने कुछ नहीं किया
पंजाब की कैबिनेट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता मंत्री थे, उन्होंने उन कागजों पर साइन किए थे जिसमें लिखा था कि हरियाणा अलग प्रदेश नहीं बनना चाहिए
चैटाला साहब कह कर गए थे कि ये इनेलो पार्टी के गद्दार हैं, गद्दार कैसे चैटाला साहब का फोटो लगा सकते हैं
चंडीगढ़, 16 मई, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारे जवानों ने बड़ी बहादुरी से आतंक का बदला लिया। मैं हमारे जवानों को बधाई देता हूं। पानी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की कमजोर सरकार है और दिल्ली में बैठे लोग इसे चला रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कई बार कहा कि हम पानी लेकर रहेंगे। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया क्योंकि इनका प्रदेश बनाने में कोई सरोकार नहीं था। चैधरी देवीलाल ने एक लड़ाई लड़ी तब हमें हरियाणा प्रदेश मिला। तब पानी का बंटवारा भी हुआ था। पंजाब के मुख्यमंत्री ने वाहवाही लेने के लिए हमारा पानी कम कर दिया है। जब एक चीफ इंजीनियर वहां गया तो उन्होंने उसे बंधक बना लिया। राष्ट्रीय पार्टियां हरियाणा में दोहरी राजनीति करती हैं। इनके बयान पंजाब में अलग और हरियाणा में अलग हैं। पंजाब के वाहन हरियाणा में आते जाते हैं। जब वो हमारा पानी रोक सकते हैं हम भी उनके वाहन रोक सकते हैं। अगर प्रदेश के लोग पानी की कमी से परेशान होंगे तो इनेलो हाथ पर हाथ रख कर नहीं बैठ सकती। हम राज्यपाल से मिलेंगे और उनके सामने यह मांग उठाएंगे कि वे सरकार पर दबाव बनाएं और हरियाणा तो पानी दिलाएं। अगर 25 मई तक पानी नहीं मिला तो हम हरियाणा- पंजाब के जो बॉर्डर हैं वहां से हम पंजाब के किसी भी सरकारी वाहन को गुजरने नहीं देंगे। यह एक दिन के लिए होगा। अगर फिर भी पानी नहीं मिलता तो इसे आगे बढ़ाएंगे। हम संघर्ष करेंगे और इसे एसवाईएल से भी जोड़ेंगे। बीबीएमबी हमारा एक सदस्य होता था। जो हरियाणा की मांग उठाता था लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उसके रिटायर होने के बाद कोई सदस्य वहां नहीं लगाया। हमें अगर जरूरत पड़ी तो हम पंजाब का हर वाहन रोक देंगे। सरकार को इस पर सत्र बुलाना चाहिए था। भूपेंद्र हुड्डा सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए थे। लेकिन उनके बाद उन्होंने क्या किया? उन्होंने कुछ नहीं किया। पंजाब की कैबिनेट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता मंत्री थे। उन्होंने उन कागजों पर साइन किए थे जिसमें लिखा था कि हरियाणा अलग प्रदेश नहीं बनना चाहिए। ये लोग तो हरियाणा बनाना ही नहीं चाहते थे। ऐसी पार्टियों से कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि हरियाणा का हक दिलाएंगे। हरियाणा सरकार अपने हिस्से का 9 हजार क्यूसेक पानी तो ले नहीं पा रहे और बात करते हैं 10 हजार क्यूसेक की। आज हमें एसवाईएल का पानी नहीं मिल रहा। इसके लिए केंद्र सरकार और हमारे सांसद भी जिम्मेदार हैं। जेजेपी को लेकर कहा कि अगर उन्होंने पोस्टर पर ओम प्रकाश चैटाला का फोटो लगाया तो मेरे पैर में जूत है। चैटाला साहब कह कर गए थे कि ये पार्टी के गद्दार हैं। गद्दार कैसे चैटाला साहब का फोटो लगा सकते हैं।

 

पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह ने तीनों डीसीपी व सभी एसीपी की मीटिंग लेकर क्राइम रोकने व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध करने के दिये निर्देश’
’मीटिंग में पुलिस आयुक्त ने वांछित अपराधियों को पकड़ने तथा अपराध को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के दिए आवश्यक दिशानिर्देश’
झज्जर, 16 मई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला के तीनों डीसीपी, सभी एसीपी की मीटिंग लेते हुए जिला की वर्तमान कानून एवं व्यवस्था की जानकारी सहित अपराधों की रोकथाम तथा लंबित संगीन किस्म के अपराधों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया। पुलिस आयुक्त ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं। इसके अतिरिक्त आमजन की सुरक्षा तथा अपराधों की रोकथाम करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग अलग स्थानों पर तैनात पीसीआर, राइडर्स, नाका व गश्त पार्टियों को चुस्त-दुरुस्त किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पीसीआर ,राइडर्स व गश्त पर तैनात पुलिस की अन्य टीमें अपने-अपने एरिया में स्थित सभी एटीएम, बैंक, पेट्रोल पम्प, शराब ठेका, गैस एजेंसी व अन्य सार्वजनिक स्थानों को लगातार चैक करते रहेंगे। जिनकी समय-समय पर डीसीपी और एसीपी द्वारा चैकिंग की जाए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी किसी भी समय किसी भी थाना, चैकी और पीसीआर व राइडर की चैकिंग कर सकती है। इस दौरान अगर कोई कर्मचारी ड्यूटी पर लापरवाही करता पाया गया तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।
आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराधियों को दबोचना ही हमारी प्राथमिकता है
पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपराध की रोकथाम करना हमारी पहली प्राथमिकता है इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करने तथा संदिग्ध अपराधों जैसे मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने के निर्देश दिए, उन्होंने जेल से बाहर आए पुराने क्रिमिनल की हर गतिविधि पर नजर रखने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जेल से जमानत पर आने के बाद में अपराधी क्या कर रहा है।उन्होंने कहा कि जिला में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर हर सम्भव कदम उठाते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये जाएं। उन्होंने आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने तथा अपराधों की रोकथाम करने के साथ साथ वांछित व अति वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाकर गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध शाखों को हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, दहेज हत्या, धोखाधड़ी, झपटमारी, वाहन व अन्य चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के भी कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी थाने में कोई भी शिकायत बिना वजह के पेंडिंग नहीं पाई जानी चाहिए। सभी कर्मचारी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें।
वांछित, अति वांछित व उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए कर्मचारियों की जिम्मेवारी निर्धारित की जाए
मीटिंग में पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह ने तीनों डीसीपी और सभी एसीपी को वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्यवाही करने के दिशा निर्देश किए। उन्होंने कहा कि वांछित, अति वांछित तथा उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित करके सर्च अभियान चलाया जाए । विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करते हुए वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाए । थाना स्तर पर प्रत्येक अनुसंधान अधिकारी के लिए उद्घोषित अपराधी व बैल जंपर आरोपियों को पकड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।
मीटिंग में रहे मौजूद
मीटिंग में पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में डीसीपी मुख्यालय, क्राइम झज्जर जसलीन कौर, डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, डीसीपी झज्जर लोगेश कुमार, एसीपी क्राइम प्रदीप कुमार, एसीपी झज्जर शमशेर सिंह, एसीपी हैडक्वाटर साल्हावास अनिरुद्ध चैहान, एसीपी बेरी अनिल कुमार, एसीपी बादली प्रणय कुमार, एसीपी यातायात झज्जर अखिल कुमार व एसीपी यातायात बहादुरगढ़ दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

 

जीडी गोयनका स्कूल के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव और यातायात के नियमों के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 16 मई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग सैल झज्जर की टीम ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को पढ़ लिखकर एक अच्छा नागरिक बनने और अपने माता-पिता की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करने बारे में समझाया उन्होंने कहा कि आप पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर भाग ले। नशे जैसी लत से दूर रहे नशा एक भयानक बीमारी है जो हंसते खेलते पूरे परिवार को ही बर्बाद कर देती है। इसलिए अच्छे व्यक्तियों को ही अपना दोस्त बनाएं और हर बात अपने माता-पिता के साथ जरूर शेयर करें। आप अभी अपने उद्देश्य पर ध्यान दें। अगर आप सारी बातें अपने माता-पिता के साथ शेयर करते हो तो वह आपको दलदल भरी राह पर नहीं जाने देंगे। इसलिए नशे जैसी बीमारी से दूर रहें हर बात को अपने माता-पिता के साथ शेयर करें और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि वे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। दो पहिया वाहन पर केवल दो ही व्यक्ति सवारी करें। किसी प्रकार की कोई स्टैंट बाजी ना करें। ऐसा करने से आप या अन्य राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। आप यहां पर एक अच्छा नागरिक बनने और पढ़ लिखकर कामयाब होने के लिए आते हो आपके माता-पिता को भी आपसे यही उम्मीद है। इसलिए यहां आकर पढ़ाई करें वाहियात के लोगों से दूर रहें। अपने उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित करें और केवल पढ़ाई करें।

एनसीबी हरियाणा का नशे के विरुद्ध जन जागरण मिशन, गाँव-गाँव तक नशे के दुष्परिणामों के लिया किया जा रहा प्रचार-प्रसार’
पोर्टल पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर करें कर्तव्य का करे निर्वहन
बहादुरगढ, 16 मई, अभीतक:- हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध नमक लौटा, बकेट चैलेंज, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम, साइकिल यात्रा एवं अनेक अन्य साधनों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पूरे हरियाणा में यह चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज झज्जर जिले के ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम बहादुरगढ़ में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्टेडियम मे खिलाड़ियों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में हरियाणा एनसीबी के सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र दलाल ने खिलाड़ियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति अवगत करवाया और कहा कि आज नशा मुक्त भारत को लेकर भारत सरकार और हरियाणा सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। ग्राम ग्राम तक नशा के विरुद्ध प्रचार प्रसार किया जा रहा है और नशा तस्करों को कारागार तक पहुँचाया जा रहा है। नशे को समूल नष्ट करने के लिए हर प्रकार से सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है लेकिन जागरूकता के अभाव में यह पूर्ण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि नशे ने न केवल परिवार अथवा समाज अपितु राष्ट्र को भी क्षति पहुंचाई है। युवा देश की धरोहर होते हैं और सरकार एवं ब्यूरो द्वारा इनको बचाना मुख्य कार्य है। जागरूकता के माध्यम से भी जन जागृति का कार्य किया जा रहा है तो दूसरी और नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों का मार्ग दिखाया जा रहा है उन्होंने खिलाड़ियों के साथ गुप्त सूचनाए सांझा करने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा ड।छ।ै ऑनलाइन पोर्टल का प्रयोग करने बारे मे बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी को न तो नशा करने और न किसी को नशा करने देने की शपथ भी ग्रहण करवाई।

व्यापार मंडल के प्रधान चैकीदार जगबीर शर्मा को विदाई के दौरान सम्मानित करते हुए

चैकीदार ने ली विदाई 18 वर्षों तक दी निरंतर सेवा
विदाई पर भावुक हुए चैकीदार जगबीर शर्मा
व्यापारियों और साथी चैकीदारों ने उनकी सेवा की सराहना की।
शाल उढ़ाकर चैकीदार को किया सम्मानित
अपनों से बिछुड़ने का होता है दुःख रू जगबीर शर्मा
झज्जर, 16 मई, अभीतक:- मां वैष्णों चैक से चैपटा बाजार तक रात को चैकीदार की ड्यूटी कर रहे कोट गांव निवासी जगबीर शर्मा ने मंगलवार को 18 वर्ष की सेवाएं देकर विदाई ली। व्यापारियों और साथी चैकीदारों ने उनकी सेवा की सराहना की। व्यापार मंडल के प्रधान राकेश अरोड़ा ने शाल भेंट कर सम्मानित किया। अरोड़ा ने कहा कि जगबीर शर्मा ने ईमानदारी और निष्ठापूर्वक लगन से चैकीदार की ड्यूटी निभाकर स्वेच्छा से विदाई ले रहे हैं। सर्दी, गर्मी, बारिश व हर मौसम में रात को चैकीदारी करना बड़ा मुश्किल है। ताराचंद भूटानी ने कहा कि रात को परिवार के सदस्यों की तरह दुकानों की चैकीदारी की है। चैकीदार जगबीर शर्मा ने कहा कि वृद्धावस्था होने पर अपनी इच्छा से रात की चैकीदार की ड्यूटी को छोड़ रहा हूं। चैकीदार की ड्यूटी छोड़ने पर जगबीर शर्मा भावुक हो गए और कहा कि अपनों से बिछड़ने का दुख होता है तो खुशी इस बात की होती है कि बेदाग रहकर 18 वर्षों तक सेवा की। शर्मा ने व्यापार मंडल की सुख-समृद्धि की कामना की और कहा कि भगवान आप व आपके परिवार को खुश रखें, आपके कारोबार में वृद्धि हो। उन्होंने व्यापार मंडल के प्रधान राकेश अरोड़ा सहित व्यापारियों का स्नेह और सहयोग और सम्मान करने पर आभार व्यक्त किया।

 

शहर बहादुरगढ़ के विभिन्न स्थानों पर लगाए नाको का पुलिस उपायुक्त ने किया दौरा और दिए आवश्यक दिशा निर्देश
यातायात के नियमों की अवेहलना करने पर दो वाहनो को किया इंपाउंड 92 के किए चालान चालान
बहादुरगढ़, 16 मई, अभीतक:- शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और नशीले पदार्थों के धरपकड़ के लिए पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर शहर बहादुरगढ़ में अलग-अलग 12 स्थानों पर नाकाबंदी की गई है। जिनका शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने निरीक्षण करते हुए नाको पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विशेष तौर पर ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों, बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर विशेष ध्यान देना है। अगर किसी दो पहिया वाहन पर दो या उससे ज्यादा जवान लड़के बैठे होते हैं तो आपको उनकी तलाशी लेनी है ऐसे ही चार पहिया वाहन पर भी विशेष ध्यान रखना है और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच करनी है। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले 92 वाहन चालकों के चालान किया। दो वाहनो को इंपाउंड किया गया। 34 वाहनों के रॉन्ग साइड, 11 विदाउट हेलमेट, 14 बिना नंबर प्लेट के वाहनों के चालान किए गए, 10 बिना पर्टनर की नंबर प्लेट, दो ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के चालान किए गए। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा शांति एवं कानूनी व्यवस्था बनाए रखने को मद्देनजर रखते हुए झज्जर पुलिस द्वारा जिला भर में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके लगाए गए हैं। नाकों पर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहां की वे यातायात के नियमों का पालन करें। गाड़ियों में ब्लैक फिल्म का प्रयोग ना करें। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाएं।

 

परीक्षार्थी पुनः जांच व पुनर्मूल्यांकन के लिए 20 दिन के अन्दर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
60 दिन के अन्दर प्राप्त कर सकते हैं उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति’
भिवानी, 16 मई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम 13 मई, 2025 को घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, ऐसे परीक्षार्थियों के हित तथा परिणाम में पारदर्शिता का बढ़ावा देने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच या पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान किया गया है। परीक्षार्थी पुनः जांच व पुनर्मूल्यांकन हेतु बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क के सहित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूूण्इेमीण्वतहण्पद पर दिए गए लिंक के माध्यम से परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन के अन्दर-अन्दर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी पुनरू जांच के लिए शुल्क 250 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका के साथ आवेदन कर सकते है। पुनर्मूल्यांकन के लिए 1000 रुपये एवं बी०पी०एल० परीक्षार्थियों के लिए 800 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका, विषय शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधूरा फार्म, बिना शुल्क प्राप्त आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि कोई परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति लेना चाहता है तो वह परीक्षा परिणाम घोषित होने के 60 दिन के अन्दर-अन्दर बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध अंडरटेकिंग फार्म तथा अपनी दो आई०डी० संलग्न करते हुए अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से 500 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। परीक्षार्थी द्वारा वांछित उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति उन द्वारा उपलब्ध करवाई गई ई-मेल आई०डी० पर भेज दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी कारण से परीक्षार्थी अपना प्रमाण-पत्र एवं माइग्रेशन प्रमाण-पत्र पुनः जारी करवाना चाहते हैं तो वह बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध फार्म भरकर निर्धारित शुल्क सहित अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


आमजन अपने आसपास की सफाई रखें तो बचा जा सकता है डेंगू जैसी बीमारियों से – सीएमओ डॉ जयमाला
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिले भर में चलाया गया डेंगू जैसी घातक बीमारी के खिलाफ जागरुकता अभियान’
झज्जर, 16 मई, अभीतक:- राष्ट्रीय डेंगू दिवस खिलाफ वैश्विक लडाई एवं जागरुकता बढ़ाने और इससे निपटन के लिए जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटील के मार्गदर्शन में एवं सिविल सर्जन डॉ जयमाला की अगवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिले स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस साल राष्ट्रीय डेंगू दिवम 2025 (नेशनल डेंगू डे) की थीम चेक, क्लीन, कवर: स्टेप्स टू डिफीट डेंगू को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। शिक्षा विभाग के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों में खबर लिखे जाने तक 141 स्कूलों में जाकर जागरुकता सन्देश दिया। 28 स्कूलों में रैली निकली गयी तथा 103 स्कूलों में पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता को आयोजन किया गया। लोगों में जागरूकता हेतु सभी स्वास्थ्य सस्थाओं में ओपीडी में आये मरीजों को जागरूक किया गया तथा कुल 393 ग्रुप मीटिंग कर आमजन को डेंगू की रोकथाम अभियान में स्वास्थ्य विभाग का साथ देने की अपील की गई। सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने बताया कि आमजन अपने आस पास की साफ सफाई रखे तो डेंगू जैसी कई जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य बिभाग झज्जर की सभी टीम तत्परता के साथ मच्छर जनित बीमारियों से बचाव एवं इलाज हेतु आवश्यक कदम उठा रही है। सभी प्राइवेट संस्थाओ को सभी मच्छर जनित रोगों की रिपोर्ट दैनिक रूप से आईएचआईपी पोर्टल पर करने तथा हरियाणा सरकार द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया की एलिसा जाँच के तय रेट 600 रूपये तक ही चार्ज करने का आदेश दिया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ निहारिका राष्ट्रीय डेंगू दिवस जागरूकता कार्यक्रम में न्यूटन पब्लिक स्कूल में बच्चों को डेंगू सम्बंधित बचाव सन्देश दिया गया तथा मौके पर आयोजित ड्राइंग, क्विज प्रतियोगिताओ में विजेता बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए। स्कूल में उपस्थित बच्चों को मच्छर के लार्वा एवं लाबी खाने वाली गम्बुजिया मछली भी दिखाई गयी ताकि वे भी अपने घर एवं घर के आस पास के लोगो को जागरूक करने में सहयोग कर सके। राष्ट्रीय डेंगू दिवस जागरूकता कार्यक्रम में जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने किशोर विद्यार्थियों को डेंगू जैसी घातक बीमारी एवं किशोर अवस्था के बारे में जागरूक करते हुए कहा विद्यार्थियों को हमेशा ज्ञान को एक कर रखते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ाना चाहिए एवं मित्रता क्लीनिक में काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया। राष्ट्रीय डेंगू दिवस जागरूकता कार्यक्रम में हेल्थ इंस्पेक्टर अशोक देशवाल, एमपीएचडब्ल्यू धीरज गोयल ने डेंगू जैसी घातक बीमारी के लिए संक्षिप्त में बताया गया एवं किस प्रकार से फैलता है एवं उसके बचाव के बारे में प्रकाश डाला। जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल निदेशक मनोज भारद्वाज प्राचार्य रोहतास, अध्यापिका पिंकी, हेल्थ इंस्पेक्टर अशोक देसवाल, एमपीएचडब्ल्यू नीरज गोयल, अध्यापिका पिंकी,सावन एवं अन्य स्टॉप मौजूद रहा।

छोटी-छोटी युक्ति डेंगू से मुक्ति                                                                                                                                                                                                                                                                              झज्जर, 16 मई, अभीतक:-   यह कहना है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हेल्थ इंस्पेक्टर जगदीप सिंह और आनन्द कुमार बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता का। आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय प्राथमिक स्कूल सिलानी में बच्चों को डेंगू से बचने के प्रेरित कर रहे थे। आनन्द कुमार ने बच्चों को बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है साफ पानी में पैदा होता है इसलिए संभव हो तो ज्यादा दिन तक पानी नहीं इकट्ठा करना चाहिए। अगर पानी इकट्ठा करना है तो उसे ढक कर रखना चाहिए ताकि उसमें मिट्टी ना जा सके ना जा सके। सरला देवी और निशा देवी ने बताया कि हम सबको रविवार को सूखा दिवस मनाना चाहिए और उसमें अपने कूलर, टंकी, फूलदान,पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों और होदी को साफ करके धूप में सूखना चाहिए और अपने आस पड़ोस में ज्यादा दिन तक पानी जमा नहीं होने दें पानी से भरे गढ्डों में मिट्टी से भर दे यदि यह संभव न हो तो खड़े पानी में मिट्टी का तेल डीजल पेट्रोल टोमोफोस दवाई डाल दे।तालाबों, कुओं व अन्य जलाशयों में गंबूजिया मछली डालें यह मछली डेंगू पिलाने वाले मच्छरों के लारवा को खा जाती है।आनन्द कुमार और महिला सुपरवाइजर उर्मिला देवी ने बताया कि डेंगू के लक्षण में मुख्यत अकस्मात तेज सिर दर्द व बुखार होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना,आंखों के पीछे दर्द होना जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है। आनन्द कुमार ने बताया कि इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरंत अपनी नजदीकी चिकित्सा केंद्र में खून की जांच करवाएं, चिकित्सक कि सलाह से दवाई ले, डेंगू की जांच सभी सरकारी संस्थाओं में निःशुल्क उपलब्ध है।इस दिवस पर पूनम देवी,सरला देवी,सुमित्रा देवी आशा वर्कर भी साथ थी।


उतरी बाई पास का सीधा जुड़ाव, कुलासी लिंक ड्रेन के साथ साथ प्याऊ मोड पर नाहरा नाहरी रोड पर हो – सतीश छिकारा, अध्यक्ष पूर्ण उतरी बाई पास संघर्ष समिति                                                                          बहादुरगढ़, 16 मई, अभीतक:- पूर्ण उतरी बाई पास संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं भारतीय किसान संघ हरियाणा के अध्यक्ष सतीश छिकारा ने समिति के सदस्यों के साथ मौके पर अधिकारियों के साथ उतरी बाई पास के निर्माण का निरीक्षण किया। मौके पर देखने पर पाया कि जो हिस्सा इस्कॉन मंदिर के पास बन रहा हे उसे करीब 70 फीट चैड़ा,करीब 11 फीट गहरा तथा करीब 3 फिट मोटे स्लैब से ड्रेन के दो भाग बनाकर कवर किया जा रहा है। मौके पर अधिकारियों ने बताया कि यह बहुत ही मजबूत स्ट्रक्चर बन रहा है और करीब 2महीने में नाहरा नाहरी रोड तक काम पूरा हो जाएगा उसके बाद दूसरे फेस का काम सेक्टर 9 रोहतक दिल्ली मार्ग तक सरकार से अनुमति मिलने के बाद शुरू होगा। समिति अध्यक्ष सतीश छिकारा व सदस्यों ने मौके पर उपस्थित सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता ईशान सिवाच व उपमंडल अधिकारी रोहताश के समक्ष एक मुख्य मांग रखी कि कुलासी ड्रेन,इसी वेस्ट जुआं ड्रेन में आकर मिलती है और नाहरा नाहरी रोड से कुलासी ड्रेन के साथ साथ करीब 100 फुट की लंबाई पड़ती है, उसे भी बाई पास रोड तक मिला दिया जाए ताकि रोहतक की तरफ से आने वाले वाहन सीधे नाहरा नाहरी रोड पर चढ़ जाए और भविष्य में लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिले, इस सुझाव पर अधिकारियों ने भी

प्रशिक्षनार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किये
झज्जर, 16 मई, अभीतक:- पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे 25 स्वयं सहायता समूह की महिलाआंे को बैंक मित्र का प्रशिक्षण देकर उन्हें आईआईबीएफ प्रमाणित प्रमाण पत्र प्रदान किया। संस्थान के निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने बताया कि इस प्रमाण पत्र की सहायता से विभिन्न बैंकों द्वारा रोजगार प्राप्त हो सकता
है। जिससे आप सभी बैंक की सेवाएं ग्रामीण इलाकांे में प्रदान कर सकते हंै। बुढ़ापा पेंशन, समूह का लेन देन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
इत्यादि योजनाओ को लोगो तक आसानी से पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को तभी सार्थक किया जा सकता है, जब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार शुरु करेद्य संस्थान में एक कुशल उधमी बनने के साथ-साथ एक क्रियाशील व्यवसाय स्थापित करने के भी गुण सिखाये जाते हैं। ऐसा करके दुसरों के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं और उन्होंने बताया की प्रशिक्षण पाकर कैसे आप अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है। इस अवसर पर संस्थान से कुसुम,आशीष शर्मा और शशी कुमार मौजूद रहे। जल्द ही संस्थान में महिलाओ के लिए सिलाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।


मेगा पीटीएम में परीक्षा परिणाम पाकर खिले बच्चों के चेहरे
जोधपुर, 16 मई, अभीतक:- चामू क्षेत्र की गिलाकोर ग्राम पंचायत स्थित स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह एवं मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित के साथ किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी। परीक्षा प्रभारी किशोर कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाओं के अलावा स्थानीय कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, समस्त विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड एवं हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड देकर टॉफी खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया। परिणाम पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह मीणा द्वारा विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं बताया कि शिक्षा देश एवं समाज के विकास की पूंजी है। व्याख्याता शैताना राम बिश्नोई ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त कर सकते हैं। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश शुरू हो चूके हैं और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़कर नामांकन बढ़ाने के बारे में बताया। मेगा पीटीएम में उपस्थित अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षा से जुड़े रहने पर जोर दिया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष बचन सिंह, समाज सेवी गायड़ सिंह, व्याख्याता ओमप्रकाश, वरिष्ठ अध्यापक बाबू सिंह, देवीलाल सोनी, रावल सिंह, भगवान सिंह, रमेश कुमार, ओमप्रकाश, भैरा राम बरबड़, रूपा राम, नरेंद्र, खुशाल, समू कंवर सहित अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विश्व दूरसंचार दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशाल टेलीफोन का रेखाचित्र बनाया                                                                                                                                                                                                झज्जर, 16 मई, अभीतक:- गाँव भदाना में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर विश्व दूरसंचार दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशाल टेलीफोन का रेखाचित्र बनाया। विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस 17 मई 2013 को सम्पूर्ण विश्व में मनाया गया। इस दिन सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के फायदों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की जाती है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी सुलभ कराना है। यह दिन अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) की स्थापना और वर्ष 1865 में पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ समझौते पर हस्ताक्षर होने की स्मृति में मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट, टेलीफोन और टेलीविजन के द्वारा तकनीकी दूरियों को कम करना और आपसी संचार सम्पर्क को बढ़ाना भी है। आधुनिक युग में फोन, मोबाइल और इंटरनेट लोगों की प्रथम आवश्यकता बन गये हैं। इसके बिना जीवन की कल्पना करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है। आज यह इंसान के व्यक्तिगत जीवन से लेकर व्यावसायिक जीवन में पूरी तक प्रवेश कर चुका है। पहले जहाँ किसी से संपर्क साधने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, वहीं आज मोबाइल और इंटरनेट ने इसे बहुत ही आसान बना दिया है। व्यक्ति कुछ ही सेकेंड में बेहद असानी से दोस्तों, परिवार और सगे संबधियों से संपर्क साध सकता है। यह दूरसंचार की क्रांति है, जिसकी बदौलत भारत जैसे कुछ विकासशील देशों की गिनती भी विश्व के कुछ ऐसे देशों में होती है, जिनकी अर्थव्यवस्था तेजी से रफ्तार पकड़ रही है। विश्व दूरसंचार दिवस’ मनाने की परंपरा 17 मई, 1865 में शुरू हुई थी, लेकिन आधुनिक समय में इसकी शुरुआत 1969 में हुई। तभी से पूरे विश्व में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

 

सरकार की जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन बारे समीक्षात्मक बैठक करते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

जनसेवा से जुड़े पोर्टल बन रहे हैं आमजन के सहयोगी – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने ली समाधान प्रकोष्ठ, एसएमजीटी व सीएम विंडो की समीक्षात्मक बैठक
रेवाड़ी, 16 मई, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवारत पोर्टल की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए शिकायतों का तय सीमा में समाधान किया जा रहा है और संबंधित शिकायतों के समाधान उपरांत एटीआर भी पोर्टल पर अपलोड करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी अभिषेक मीणा शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में समाधान प्रकोष्ठ, सीएम विंडो, सोशल मीडिया शिकायत टै्रकर (एसएमजीटी) में आने वाली शिकायतों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा से जुड़े पोर्टल के माध्यम से लोगों को घर बैठे लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर जनसेवा को समर्पित होकर लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवारत पोर्टल की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को उक्त पोर्टल पर समाधान सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट भी अपलोड करें। उन्होंने पोर्टल की अपडेट रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समाधान प्रकोष्ठ की सभी लंबित शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर-अंदर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संयुक्त विभागों की शिकायतों का समाधान आपसी तालमेल के साथ करते हुए कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन शिकायतों का समाधान उच्च स्तर पर किया जाना है, ऐसी शिकायतों का उच्च अधिकारियों के साथ फॉलोअप करते हुए संबंधित कार्यवाही करना सुनिश्चित करंे। डीसी अभिषेक मीणा ने सीएम विंडो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में सीएम विंडो की लंबित शिकायतों को कम करने के लिए अच्छा कार्य किया है, जिसके लिए डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लें और समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करें। हर रोज पोर्टल चेक करें और समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएमजीटी की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि एसएमजीटी पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की निगरानी रखें और नई शिकायतों का तय सीमा में समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एसएमजीटी की लंबित शिकायतों की एटीआर अपलोड भी करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि एसएमजीटी की शिकायतों के लिए नियुक्त कर्मचारी को सही ट्रेनिंग दे और विभागाध्यक्ष स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समाधान करें। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो, एसएमजीटी व समाधान प्रकोष्ठ पर आने वाली शिकायतों के समाधान होने पर एटीआर भी साथ-साथ पोर्टल पर अपलोड करें ताकि जिले का स्कोर सही हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ नियमित निगरानी और त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, एडीसी अनुपमा अंजलि, नगराधीश प्रीति रावत, डीएसपी विनोद शंकर सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री राहत कोष योजना की समीक्षा बैठक करते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के तहत इलाज हेतु प्रदान की जा रही आर्थिक सहायता-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने ली अधिकारियों की बैठक
रेवाड़ी, 16 मई, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों को इलाज के लिए तुरंत प्रभाव से लाभ सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष योजना चल रही है। सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष योजना में संशोधन किया है, अब 3 बीमारियों के इलाज के स्थान पर लगभग 25 बीमारियों के इलाज के लिए पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री राहत कोष योजना की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जो जरूरतमंद व पीड़ित व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं होता, उन व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता राशि प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि ऐसे व्यक्ति को भी स्वास्थ्य सेवाओं का समय पर लाभ मिल सके। डीसी ने कहा कि आवेदन करने वाले व्यक्तियों का मार्ग दर्शन करके पोर्टल पर आवेदन अपलोड करवाएं ताकि उन्हें आर्थिक सहायता मिलने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अपलोड करने वाले जरूरी दस्तावेजों की अच्छे से जांच करें, ताकि संबंधित को बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मिल सके। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि सीधे आवेदक या लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। आवेदक अपनी पीपीपी यानी परिवार पहचान पत्र आईडी के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदक अपने चिकित्सा बिल, ओपीडी बिल आदि जैसे अन्य संबंधित दस्तावेज को अपलोड कर मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि यह आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए अब चंडीगढ़ मुख्यालय से स्वीकृति लेने की जरूरत नहीं है बल्कि जिला स्तर पर ही उपायुक्तों की अध्यक्षता में गठित कमेटी को प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति प्रदान करने का अधिकार दिया गया है।

 

जिला सडक सुरक्षा समिति के सदस्य के लिए आवेदन आमंत्रित – सचिव आरटीए
अब 23 मई तक कर सकते हैं आवेदन
रेवाड़ी, 16 मई, अभीतक:- हरियाणा परिवहन विभाग की जिला सडक सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया गया है जिसमें रेवाड़ी जिला की सडक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डीसी अभिषेक मीणा हैं। उक्त समिति की प्रतिमाह बैठक होती है और सडक दुर्घटनाओं में कमी के साथ मासिक आधार पर प्राप्तियां की मॉनिटरिंग हेतु सडक सुरक्षा हित में राज्य सडक सुरक्षा परिषद द्वारा पारित निर्देशों की अनुपालना में समयबद्ध करना सुनिश्चित करती है। यह अधिसूचना परिवहन विभाग हरियाणा की वेबसाईट ूूूण्ींतलंदंजतंदेचवतजण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। जिला परिवहन प्राधिकरण के सचिव एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिसूचना के अनुसार जिला सडक सुरक्षा समिति के सदस्य के लिए सडक सुरक्षा से संबंधित दो गैर सरकारी विशेषज्ञ ध्एजेंसी को सरकार द्वारा नामांकित किया जाना है, जो गैर सरकारी विशेषज्ञ ध्एजेंसी सडक सुरक्षा से संबंधित कार्य करने का अनुभव रखते हों, वे अपना नाम, विवरण, शैक्षिक योग्यता सडक सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का वर्णन ध्अनुभव व इनसे संबंधित पूर्ण दस्तावेज आरटीए कार्यालय में 23 मई तक भेजना सुनिश्चित करें ताकि जिला स्तर पर इन पर विचारोंपरांत सरकार से उनके नाम नामांकित करवाने हेतु भेजे जा सके। जिला सडक सुरक्षा समिति के सदस्य के लिए आप अपने आवेदन सहित पूर्ण दस्तावेज कार्यालय की ईमेल तजं.तूत/ीतलण्दपबण्पद या रजिस्टर्ड पत्र द्वारा सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण बनीपुर चैक रेवाड़ी पते पर भी भेज सकते हैं।

 

 

ग्रामीण हाउसिंग योजनाओं का हर पात्र को मिले लाभ: डीसी
आवास योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा
डीसी अभिषेक मीणा ने दिए आवश्यक निर्देश
रेवाड़ी, 16 मई, अभीतक:- केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण हाउसिंग योजनाओं को जिले में प्रभावी तरीके से लागू किया जाए ताकि प्रत्येक जरूरतमंद पात्र लाभार्ती के प्लाट व मकान का सपना पूरा हो। डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को ग्रामीण हाउसिंग स्कीमों की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ये बात कही। डीसी ने वीसी के दौरान रेवाड़ी जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए योजनाओं की वर्तमान स्थिति, आवेदन की स्थिति और लाभार्थियों को दिए जा रहे लाभों की जानकारी साझा की। वीसी के दौरान प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया गया। वीसी उपरांत डीसी ने कहा कि पात्र ग्रामीण परिवारों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवास योजनाओं के तहत पक्के मकान हर पात्र नागरिक का अधिकार हैं और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी जरूरतमंद आवासीय सुविधा से वंचित न रहे। डीसी मीणा ने बताया कि रेवाड़ी जिले में पीएमएवाई-जी 2.0 के तहत ग्राम सचिवों की टीम द्वारा जरूरतमंदों का सर्वे किया जा रहा है और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदनों को दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर निरंतर समीक्षा की जा रही है ताकि सभी पात्र परिवारों को योजना से जोड़ा जा सके। मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के प्रथम व द्वितीय फेज, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की विस्तृत समीक्षा की गई।

गांव खंडोडा की विजेता टीम को सम्मानित करते हुए बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार।

बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ लिंगानुपात सुधार पर है सरकार का फोकस – डाॅ. कृष्ण कुमार
बावल से विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार ने खण्डोडा पहुंच खिलाडियों को किया प्रोत्साहित
महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एमेच्योर फेडरेशन कबड्डी कप में हरियाणा ने दिखाया दम, जीता गोल्ड मेडल
विधायक ने कहा- सर्वांगीण विकास में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की है सक्रिय भागीदारी
रेवाड़ी,, 16 मई, अभीतक:- हरियाणा सरकार बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य व लिंगानुपात सुधार के साथ खेल गतिविधियों पर पूरा फोकस कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार की जनहितकारी नीतियों आमजन तक पहुंचकर लाभान्वित कर रही हैं। साथ ही दक्षिणी हरियाणा में विकास पर केंद्रित होकर कार्य किया जा रहा है जिसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह अपनी अतुलनीय भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव अपनी जिम्मेवारी प्रभावी रूप से निभाते हुए लोगों को सुखद सरकारी सेवाएं प्रदत्त करने में सहभागी हैं। यह बात बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार ने कही। विधायक ने कहा कि सरकार की लाभकारी नीतियों व योजनाओं के फलीभूत होकर आज हमारे प्रदेश के युवा हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। विधायक डा.कृष्ण कुमार बावल हलके के गांव खण्डोडा में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
खिलाडियों का किया उत्साहवर्धन
विधायक ने गांव खण्डोडा की बेटियों द्वारा हरियाणा का नेतृत्व करते हुए महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एमेच्योर फेडरेशन कबड्डी कप प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल करने पर उनका सम्मान किया। उन्होंने एमेच्योर फेडरेशन कबड्डी कप प्रतियोगिता में हरियाणा का नेतृत्व करने व गोल्ड जीतने पर प्रतिभावान खिलाडियों को बधाई दी। डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि यह जीत हरियाणा के लिए एक उपलब्धि है। इसके लिए खिलाडियों के साथ-साथ कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन, टीम के कोच व सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कबड्डी, जिसे गांव का खेल कहा जाता था, अब पूरी दुनिया में अपनी पहुंच बना रहा है, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एमेच्योर फेडरेशन कबड्डी कप प्रतियोगिता में हरियाणा टीम की ओर से पायल व साक्षी, चंडीगढ़ टीम में पूजा, डिम्पल व अंशु, राजस्थान टीम में प्रिया व मीली, लड़कों की हरियाणा की टीम में सुमित व अंजू, छतीसगढ़ की टीम में गांव केशोपुर के दीक्षांत तथा कोच सोनू टाकडी व अमन सुलखा सहित हरियाणा कबड्डी महासचिव रामबाबू कौशिक शामिल रहे।
लिंगानुपात सुधार पर ग्रामीणों को दी बधाई
विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जब वे बतौर सिविल सर्जन जिला में सेवाएं दे रहे थे तो उस दौरान गांव खंडोडा के लोगों से उन्होंने लिंगानुपात सुधार में अपनी सजगता रखने के लिए प्रेरित किया था। उनके प्रेरक संबोधन का ही असर कहा जा सकता है कि गांव खंडोडा के लोगों ने बेटा-बेटी के फर्क को दूर रखते हुए आज लिंगानुपात सुधार में सराहनीय कार्य किया है और अब गांव का लिंगानुपात 1250 तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के गांव रामपुरा की तरह अब उनसे प्रभावित होकर अन्य गांव भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागी बनते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने लिंगानुपात सुधार में निभाई गई जिम्मेवारी पर समस्त ग्रामीणों को बधाई दी। ग्रामीणों ने विधायक को पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर अनिल रायपुरिया, सरपंच पूनम, ग्रामीण विकास कमेटी के प्रतिनिधि हरी प्रकाश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

मसानी बैराज के दूषित पानी को 6 लेयर ट्रीट कर कृषि योग्य बनाया जाएगा -लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव ने अधिकारियों के साथ मसानी बैराज का किया निरीक्षण
रेवाड़ी, 16 मई, अभीतक:- मसानी बैराज के दूषित पानी के स्थाई समाधान को लेकर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैराज का निरीक्षण किया। इस दौरान चंडीगढ़ से पहुंची टीमों ने भी स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण उपरांत विधायक ने रेवाड़ी के पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें निर्णय लिया गया कि बैराज के पानी को 6 लेयर ट्रीट कर कृषि योग्य बनाया जाएगा तथा रेवाड़ी का गंदा पानी बैराज में नहीं पहुंचे, ऐसी भी व्यवस्था की जाएगी। मसानी बैराज का निरीक्षण करने पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का पौधा भेंट कर स्वागत किया। विधायक ने बैराज के अनेकों क्षेत्रों में पहुंचकर दुर्गंधयुक्त पानी, वहां जमा गंदगी तथा गहराई संबंधी तमाम पहलुओं पर विस्तार से अधिकारियों से जानकारी हासिल ली। इसके उपरांत रेवाड़ी के पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में विधायक ने पॉल्युशन, पब्लिक हेल्थ, कृषि, वन, शहरी विकास निगम, हाड़ा सहित तमाम संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चंडीगढ़ से पहुंची अधिकारियों की टीम ने भी हिस्सा लेकर समस्या के स्थाई समाधान को लेकर चर्चा की। बैठक उपरांत विधायक लक्ष्मण यादव ने बताया कि मसानी बैराज के दूषित पानी आसपास के करीब दो दर्जन गांवों के लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। इस पानी से जहां आसपास के क्षेत्र के कृषि भूमि को प्रभावित किया है, वहीं इन गांवों का लगातार ऊपर आ रहा भूमिगत जल भी बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इसके स्थाई समाधान को लेकर व्यापक चर्चा की गई है। जिसमे निर्णय लिया गया है कि बैराज के दूषित पानी को 6 लेयर ट्रीट कर कृषि योग्य बनाया जाएगा। हाड़ा की टीम ने यह बताया है कि इस ट्रीट पानी को किसानों के खेतों तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा रेवाड़ी का गंदा पानी भी इस बैराज में नहीं पहुंचे, इसके लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि पब्लिक हेल्थ के पांच एसटीपी के ठीक प्रकार से कार्य नहीं करने के कारण ही यह समस्या बड़ी बन गई है। इसके लिए एसटीपी की क्षमता को बढ़ाने का भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने भी विधानसभा में इस समस्या पर चिंता जताते हुए इसके समाधान को लेकर अपनी कृतयज्ञता को दोहराया था। इस बड़ी समस्या के समाधान को लेकर आर्थिक समेत किसी भी समस्या को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। रेवाड़ी विधायक ने आगामी 18 मई को सर्कुलर रोड़ पर सुबह छह बजे चलाए जाने वाले मेगा सफाई अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पूरे सर्कुलर रोड़ को साफ करने के लिए 20 टीमें बनाई गई है। इस दौरान स्कूली विद्यार्थी मानव श्रंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश भी देंगे। उन्होंने समस्त रेवाडीवासियों से शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा-भरा बनाने के लिए सहयोग करने का भी आह्वान किया। इस मौके पर चीफ इंजीनियर बलराज अहलावत, एसई संजीव कुमार, टेक्निकल एडवाइजर डा. बाबूराम, पॉल्युशन विभाग के आरओ निपुन गुप्ता, एसडीओ प्रवीन कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान श्री कृष्ण के कर्म के संदेश अपनाएं – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में किया श्री कृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव को सम्बोधित
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के जन्मदिवस पर आयोजित उत्सव में मुख्यमंत्री ने लिया संतजनों से आशीर्वाद
चंडीगढ़, 15 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मोबाइल और सोशल मीडिया के दौर में आज हमारी युवा पीढ़ी को आधुनिकता की दौड़ में अपनी संस्कृति से दूर नहीं होना चाहिए। युवाओं को जीवन में संतुलन स्थापित करने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान श्री कृष्ण के कर्म के संदेश को अपनाना चाहिए। मुख्यमंत्री वीरवार को देर शाम गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली पार्किंग में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित श्री कृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव को सम्बोधित कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और उनका आशीर्वाद लिया। श्री कृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता व देशभर से संत समाज और भजन गायकों ने भी शिरकत की।
जब भी समय मिले, गीता के दो श्लोक जरूर पढ़ें
मुख्यमंत्री ने देश भर से पहुंचे संत समाज, हरियाणा की बेटी व दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता का प्रदेश में आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि चाहे आप डॉक्टर, इंजीनियर या उद्यमी बनें, लेकिन जीवन में प्रेम और त्याग की भावना को जरूर रखें। जब भी समय मिले, गीता के दो श्लोक अवश्य पढ़ें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाली पीढ़ियां भारतीय संस्कृति को केवल पुस्तकों में नहीं, जीवन में भी आत्मसात करें।
ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय गरिमा का प्रतीक
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम की भूमि केवल एक आधुनिक शहर नहीं है, यह महाभारत काल से लेकर आज तक सांस्कृतिक चेतना की भूमि रही है। यहीं से गुरु द्रोणाचार्य ने शिष्यों को धर्म और युद्ध की शिक्षा दी। संतों ने हमेशा अहिंसा का मार्ग दिखाया, लेकिन कई बार हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझ लिया गया। जिसका जवाब हमने रौद्र रूप धारण कर भी दिया। बीते दिनों पहलगाम में कायराना हरकत हुई तो हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के रूप में आतंकियों का सीमा पार जाकर नाश किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सैन्य अभियान राष्ट्रीय गरिमा का प्रतीक बन गया।
भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक चेतना का भी उत्थान
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद को साधुवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके प्रयासों से आज दुनिया भर में श्रीमद्भागवत गीता के ज्ञान की धारा अविरल बह रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार केवल विकास के भौतिक आयामों तक सीमित नहीं है। हम चाहते हैं कि हरियाणा में आध्यात्मिक चेतना का भी उत्थान हो। इसी उद्देश्य से कुरुक्षेत्र को धर्मनगरी के रूप में वैश्विक पहचान देने हेतु गीता महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप दिया गया है। तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से वृद्धजनों को तीर्थयात्रा की सुविधा दी जा रही है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व उनकी टीम का सहयोग के लिए आभार – रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व उनकी टीम से मिले सहयोग को लेकर आभार जताया। उन्होंने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आपका जीवन भारतीय संस्कृति, सनातन मूल्यों और भगवद्गीता के सार्वकालिक संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। आपकी वाणी में केवल शब्द नहीं, अपितु आध्यात्मिक ऊर्जा, संतुलन और जीवन-दर्शन प्रवाहित होता है, जो आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, श्री कृष्ण कुमार बेदी, राज्य मंत्री श्री राजेश नागर और श्री गौरव गौतम, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक, विधायक श्रीमती बिमला चैधरी, श्री तेजपाल तंवर, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती रेनू भाटिया सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

हरियाणा में दो एचसीएस अधिकारियों के तबादले
चंडीगढ़, 15 मई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो एचसीएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहीं श्रीमती मीनाक्षी दहिया को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। गृह विभाग के उप-सचिव श्री गगनदीप सिंह-2 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग के रजिस्ट्रार-सह-सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

एमडीयू ने घोषित किये विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम
चंडीगढ़, 15 मई, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने दिसंबर 2024 में आयोजित एमए-मनोविज्ञान प्रथम सेमेस्टर फ्रेश एनईपी 2020, एमबीए एनईपी प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमबीए बिजनेस साइकोलॉजी एनईपी प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमबीए एग्जीक्यूटिव इवनिंग एनईपी प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमबीए फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स एनईपी प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमबीए पंच वर्षीय एनईपी प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

एमडीयू को इन्नोवेटिव फूड ट्रक डिजाइन के लिए मिला पेटेंट
चंडीगढ़, 15 मई, अभीतक:- नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (एमडीयू) ने एक अद्वितीय फूड ट्रक डिजाइन के लिए पेटेंट हासिल करके अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। प्रो. आशीष दहिया, साहिल सरन और मंदीप फौगाट द्वारा विकसित बौद्धिक संपदा को भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के तहत पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क के महानियंत्रक द्वारा आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि पेटेंट किया गया डिजाइन एमडीयू में सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन और एंटरप्रेन्योरशिप (सीआईआईई) के तत्वावधान में इनक्यूबेट किए गए छात्रों द्वारा संचालित फूड ट्रक डफेटेरिया नामक अभिनव परियोजना का हिस्सा है। यह पहल स्टार्टअप हरियाणा के व्यापक दृष्टिकोण और विश्वविद्यालय की इनोवेशन, इनक्यूबेशन और उद्यमिता नीति के अनुरूप है। यह परियोजना व्यावहारिक शिक्षा को उत्पाद विकास, प्रोटोटाइप परीक्षण और बौद्धिक संपदा के निर्माण के साथ एकीकृत करती है, जिससे परिसर में एक व्यावहारिक उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलता है।

नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक 24 मई को
हरियाणा पेश करेगा विकास का अपना रोडमैप
चंडीगढ़, 15 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट सचिव श्री टी.वी. सोमनाथन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में भाग लिया। बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आगामी 24 मई को नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक और 5वें राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस बैठक का विषय ‘विकसित भारतध्2047 के लिए विकसित राज्य’ रहेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी इस बैठक में शामिल होंगे। आज इसकी तैयारियों को लेकर हुई बैठक में औद्योगिक विकास, सामाजिक समावेश, पर्यावरणीय स्थिरता और डिजिटल शासन के लक्ष्यों को अमलीजामा पहनाने में सहयोगात्मक संघवाद के महत्व पर जोर दिया गया। बैठक का एजेंडा आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल बदलाव और स्थिरता समेत विकास के विभिन्न प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित होगा। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने बताया कि हरियाणा द्वारा राज्य का ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ तैयार किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, नगर एवं ग्राम आयोजना और शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए.के. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री डी. सुरेश, सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, गृह सचिव श्रीमती गीता भारती, निगरानी एवं समन्वय की विशेष सचिव डॉ. प्रियंका सोनी, सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खंगवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने दी ष्इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉकष् की सीलिंग दरों को बढ़ाने की मंजूरी
प्रदेश के विकास कार्यों में आएगी गुणवत्ता
चंडीगढ़, 15 मई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने ष्इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉकष् की सीलिंग दरों को बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे जहां प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आएगी वहीं कामों में भी गुणवत्ता आएगी। अब ग्रामीण क्षेत्र की फिरनियाँ, गलियां तथा रास्तों आदि को पक्का करने एवं मरम्मत के कार्य जल्द पूर्ण होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों राज्य के सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मिला था और इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक की सीलिंग दरों को बढ़ाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अब 60 एमएम (एम-35) के ष्इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉकष् की सीलिंग दर 9.35 रूपये प्रति ब्लॉक (बिना जीएसटी) से बढ़ाकर 10.85 रूपये तथा 80 एमएम (एम-40) के ष्इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉकष् की सीलिंग दर 11 रूपये प्रति ब्लॉक ( बिना जीएसटी) से बढ़ाकर 12.57 रूपये प्रति ब्लॉक करने की मंजूरी दे दी है। इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक की नई दरें तय होने के बाद राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की गलियों, रास्तों आदि को पक्का करने एवं मरम्मत करने के कार्यों में तेजी आएगी।

 

खेल भूमि हरियाणा, जहां गॉंव- गाँव से निकलते हैं चैंपियन
हरियाणारू सिर्फ राज्य नहीं, देश का स्पोर्ट्स इंजन
हरियाणा की खेल नीति के आ रहे सकारात्मक परिणाम
चंडीगढ़, 15 मई, अभीतक:- हरियाणा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह भारत के खेल मानचित्र पर केवल एक राज्य नहीं, बल्कि खेल प्रतिभा की धुरी है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने हालिया राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य को गौरवान्वित किया है। हरियाणा वह भूमि है जहां खेल केवल शौक नहीं, जीवन का हिस्सा हैं। हमारे गांवों में खेल प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है, और हर घर से एक खिलाड़ी निकल रहा है जो देश का नाम रोशन कर रहा है। राज्य अब भारत के लिए खेलों का इंजन बन चुका है।
सरकार की नीति, मैदान में दिख रहा असर
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की व्यवस्थित और दूरदर्शी खेल नीति के चलते खिलाड़ियों को अब बेहतर सुविधाएं, प्रशिक्षक और अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। हाल ही में सरकार ने खेल बजट में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए अनेक नई योजनाओं को लागू किया है, जिनमें मिशन ओलंपिक दृ 2036 के तहत दीर्घकालिक एथलीट विकास, खेल नर्सरी की स्थापना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्रों का विस्तार, खिलाड़ियों को बीमा और नकद पुरस्कार की मजबूत योजनाएं, खेल अवसंरचना का तेजी से आधुनिकीकरण शामिल है।
हरियाणा की खेल नीति के आ रहे सकारात्मक परिणाम
प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच से युवाओं के खेल कौशल को और निखारने के लिए देशभर में खेलो इंडिया की शुरुआत की, जिसके चलते खेलों को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। हाल ही में संपन्न हुए खेलो इंडिया के सातवें संस्करण में हरियाणा के खिलाड़ियों ने 117 पदक अपने नाम किए और प्रदेश का नाम रौशन किया। 39 गोल्ड मेडल के साथ हरियाणा पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। यह हरियाणा सरकार की बेहतरीन खेल नीति का ही परिणाम है कि लगातार खेल टूर्नामेंट्स में प्रदेश के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं।
गांव से ग्लोरी तक: हरियाणा का सफर
हरियाणा के युवा आज एथलेटिक्स, कुश्ती, हॉकी, बॉक्सिंग और कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं में लगातार देश को गौरव दिला रहे हैं। राज्य का योगदान ओलंपिक, एशियन गेम्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भी उल्लेखनीय रहा है। हरियाणा की मिट्टी में मेहनत और अनुशासन का संगम है। हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को उनके सपने पूरे करने के लिए हर जरूरी संसाधन उपलब्ध करवा रही है।
भविष्य की दिशा – हरियाणा का खेल विजन
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में हरियाणा न केवल खिलाड़ियों की संख्या में, बल्कि गुणवत्ता और पदकों के मामले में भी देश का सबसे अग्रणी राज्य बने। खेल हरियाणा के हर बच्चे की शिक्षा और जीवन शैली का हिस्सा बने, इस ध्येय के साथ सरकार काम कर रही है।

 

हरियाणा सरकार पुंडरी में 53 एकड़ सरकारी भूमि पर प्राकृतिक खेती के पायलट प्रोजेक्ट की करेगी शुरुआत
राज्य सरकार द्वारा किसानों को सशक्त बनाने और पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं के माध्यम से सतत कृषि विकास सुनिश्चित करने पर दिया जा रहा बल
चंडीगढ़, 15 मई, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा सतत कृषि की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रगतिशील कदम उठाते हुए राज्य भर में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि और किसान कल्याण विभाग के स्वामित्व वाली कृषि भूमि का उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार की यह पहल पर्यावरण अनुकूल, कम लागत वाली और रसायन मुक्त कृषि प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के सरकार के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिससे न केवल मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार हो सकेगा बल्कि किसानों की आय भी बढ़ेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर, यह योजना कैथल जिले के पुंडरी विधानसभा क्षेत्र स्थित जठेरी गांव में शुरू की जाएगी, जहां कृषि और किसान कल्याण विभाग की 53 एकड़, 4 कनाल और 19 मरला भूमि को प्राकृतिक खेती के तहत लाया जाएगा। यह भूमि, जो ऐतिहासिक रूप से पट्टेदारों को पट्टे पर दी जाती रही है, अब केवल प्राकृतिक खेती के लिए उपयोग की जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज इस संबंध में ऐतिहासिक निर्णय को स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण की दृष्टि से स्वस्थ और आर्थिक रूप से व्यवहार्य प्रथाओं को बढ़ावा देकर किसानों को सशक्त बनाने और दीर्घकालिक कृषि समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस पहल के तहत, मौजूदा पट्टेदार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाली इस महत्वपूर्ण योजना के लाभार्थी बनने के पात्र होंगे। उन्हें प्राकृतिक खेती के तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ समर्थन भी दिया जाएगा, जिसमें प्रदेश सरकार आवश्यक मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और सहायता भी प्रदान करेगी। इस पायलट परियोजना की सफलता के बाद, योजना को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा और इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा, ताकि हरियाणा देशभर में प्राकृतिक खेती सहित कृषि प्रथाओं में अग्रणी राज्य बन सके।

 

हरियाणा में आयोगों और प्राधिकरणों की कार्यवाही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरूरी
वीसी के माध्यम से होगी सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति
चंडीगढ़, 15 मई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने प्रदेशभर में अर्ध-न्यायिक निकायों के रूप में कार्यरत आयोगों व प्राधिकरणों की कार्यवाही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा अपनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने सभी संबंधित प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को लिखे एक पत्र में कहा कि न्याय प्रशासन विभाग ने नामित कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं की स्थापना को अधिसूचित किया है। इन सुविधाओं का उपयोग अब अर्ध-न्यायिक निकायों के तौर पर कार्यरत सभी आयोगों और प्राधिकरणों की कार्यवाही में सरकारी अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थिति के लिए किया जाएगा। यह कदम नव अधिनियमित भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के प्रावधानों के अनुरूप है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 336 के तहत कुछ मामलों में लोक सेवकों, विशेषज्ञों, पुलिस अधिकारियों के साक्ष्य और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 530 के तहत जांच और कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक मोड में की जाएगी। इसके अतिरिक्त, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ष्उत्तर प्रदेश राज्य और अन्य बनाम सर्वोच्च न्यायालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों का संघ और अन्यष् शीर्षक से विशेष अनुमति याचिका (सी) संख्या 8575-8576 ऑफ 2023 की सिविल अपील संख्या 23-24 ऑफ 2024 में, एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है। यह भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति को बढ़ावा देती है। पत्र में आगे कहा गया है कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग, हरियाणा राज्य महिला आयोग, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग, हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग, राज्य सूचना आयोग, हरियाणा और राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण, हरियाणा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं का उपयोग किया जाना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों को इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके कार्यान्वयन में किसी भी तरह की चूक या ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *