Haryana Abhitak News 14/06/25

करनाल राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में संस्कारम स्कूल के विद्यार्थी सम्मानित
झज्जर, 14 जून, अभीतक: शुक्रवार को बाल दिवस 2025 के राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में संस्कारम स्कूल खातीवास के 11 विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा की लिए सम्मानित किया गया। करनाल के मंगलसेन सभागार में इस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल व विशिष्ट अतिथि का रूप में सुमन सैनी की अनुपस्तिथि में परिषद की मानद महासचिव सुषमा गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस की उपलक्ष्य में करवायी गई विभिन्न प्रतियोगिताओ में राज्य स्तर पर विजेता रहे बच्चों को इस समारोह में आमंत्रित किया गया। बच्चों ने पुरस्कार ग्रहण कर मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतिया भी दी। पुरस्कार ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों में 11 विद्यार्थी संस्कारम स्कूल के थे जिन्होंने ग्रुप डांस में दूसरा व रंगोली प्रतियोगिता मे तीसरा स्थान हासिल किया।ग्रुप 1 के वर्ग 3 से 5 ग्रुप डांस में दूसरा स्थान वाले विद्यार्थियों में बलराम, छवि, तनिया, खुशबू, कनक, चार्वि, भूवि, पूर्वी, प्रांजल व वंदना शामिल है। वही ग्रुप 4 के वर्ग 11 से 12 में रंगोली प्रतियोगिता में साक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया।संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ साथ उनमें रचनात्मक और नेतृत्व क्षमता को भी निखारती है।

टाऊन हाल के सामने छोले चावल का प्रसाद वितरित करते हुए

टाउन हाल के सामने बांटा छोले चावल का प्रसाद
गर्मी में राहगीरों को जल पिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है – कृष्ण सलूजा
झज्जर, 14 जून, अभीतक: शहर में कई स्थानों पर सामाजिक एवं धार्मिक लोगों ने छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया। ऐतिहासिक टाउन हाल पुरानी नगर पालिका के सामने व्यापारियों व युवाओं ने छबील लगाकर छोले चावल का प्रसाद वितरित किया गया। युवा टीम के सदस्यों ने रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को रोक रोककर प्रसाद वितरित किया। आयोजित छबील में बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के लोगों व राहगीरों ने छोले चावल का प्रसाद ग्रहण किया। दुकानदार कृष्ण ने बताया कि सभी के सहयोग से छबील लगाकर छोले चावल का प्रसाद बांटा गया। वही दोपहर बाद युवा टीम के सदस्यों ने ठंडे मीठे शरबत की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई। गर्मी के मौसम में लोगों ने ठंडा मीठा शरबत पीकर गर्मी से राहत महसूस की। अंबेडकर चैक क्षेत्र के मार्किट प्रधान कृष्ण सलूजा ने कहा कि गर्मी के मौसम में राहगीरों को जल पिलाने से पुण्य प्राप्ति होती है। राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण करने के साथ साथ अपना योगदान भी दिया। अंबेडकर चैक क्षेत्र के मार्किट प्रधान कृष्ण सलूजा, उपप्रधान टोनी मल्होत्रा, शक्ति राजोरा ,बिट्टू अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।


सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने किया अवैध हथियार रखने वाले सहित सप्लायर को भी काबू
बहादुरगढ़, 14 जून, अभीतक: पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी सहित अवैध हथियार सप्लायर करने वाले आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही सोनू कुमार की एक टीम थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। तभी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रौनक निवासी कनौंदा जिला झज्जर गांव कानौंदा के सामने बराही रोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर पुलिस की टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची और मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया जिसकी तलाशी लेने पर उससे एक अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसमें आगामी कार्रवाई सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात दूसरे मुख्य सिपाही सोनू कुमार द्वारा अमल में लाई गई। जिसने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सप्लायर आरोपी सुरेंद्र निवासी कानौंदा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए दोनों आरोपीय खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपीय खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।


झज्जर पुलिस की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में रिलैक्सो फुटवेयर प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों को किसी प्रकार का नशा न करने, यातायात नियम, साइबर ,महिला विरुद्ध अपराध के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 14 जून, अभीतक: झज्जर पुलिस की टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में बने रिलैक्सो फुटवेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों को किसी प्रकार का नशा न करने, यातायात नियम, साइबर अपराध,महिला विरुद्ध अपराध के बारे जागरूक करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने कर्मचारियों को नशा करने पर होने वाली सामाजिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नशा करने से जहां हमारे शरीर का नाश होता है वही समाज में हमारी छवि भी खराब होती है और हमें धन की हानि भी होती है। जितनी मेहनत करके हम पैसे कमाते हैं उन पैसों को हम कुछ समय में ही नशे में बर्बाद कर देते हैं।अगर आपको कहीं पर भी नशे की खरीद फिरौत करने की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दे।उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से तभी बचा जा सकता है जब हम इसके प्रति जागरूक हो। उन्होंने बताया कि आज का युग टेक्निकल युग है। किसी के भी पास कोई भी ओटीपी मैसेज लिंक किसी अनजान नंबर से आए तो उसे पर क्लिक न करें तथा ओटीपी किसी के साथ साझा ना करें तभी हम साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।उन्होंने आगे बताते हुए कहां की हमें यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए दो पहिया वाहन चलते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए व चार पहिया वाहन चलाते समय हमें सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए तथा रोड पर बने चिन्हों का पालन करना चाहिए। हम तेज आवाज में म्यूजिक नहीं बजना चाहिएं । निरीक्षक सतीश कुमार ने कंपनी कर्मचारियों को महिला विरुद्ध अपराध के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि महिला के साथ किसी प्रकार का कोई अपराध होता है तो डायल 112 व दुर्गा शक्ति एप का प्रयोग करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह ने किया तीन थानो का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सभी थाना प्रबंधको को थाने में आए फरियादी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने और रात्रि के समय संतरी दुरुस्त हालत में होना चाहिए – पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह
बहादुरगढ़, 14 जून, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह आईपीएस ने शुक्रवार की रात को थाना शहर बहादुरगढ़, थाना सदर बहादुरगढ़ व थाना आसौदा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तीनों थानों के भवन परिसर में की गई व्यवस्थाओं, जवानों के रहन-सहन व रसोई तथा स्वच्छता इत्यादि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रबन्धको को थाना के रिकॉर्ड व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने तथा थाना प्रांगण में साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण करते हुए उन्होंने थाना में बिजली, पीने का स्वच्छ पानी तथा जवानों के लिए रहने व मैस इत्यादि की व्यवस्थाओं को सुचारू व दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने तीनों थानों के थाना प्रबंधक व थाना में तैनात अनुसंधान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनहित का कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं। थाना में आई किसी भी तरह की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करके संबंधित अनुसंधानकर्ता को कार्यवाही के लिए सौंपा जाए। कोई भी शिकायत किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रहनी चाहिए। किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर मुनासिब कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक व इमानदारी से करने तथा आमजन की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने थाना में आए प्रत्येक व्यक्तिध्फरियादी के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत पर तत्परता से समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रबंधकों को थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चैतरफा निगरानी रखने के निर्देश दिए। संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित आरोपियोंध्दोषियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह ने थाने के रिकॉर्ड को चेक करते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायतकर्ता को इसकी शिकायत देने पर रसीद देनी अनिवार्य है। इस दौरान उन्होंने बताया कि रात्रि के समय संतरी दुरुस्त हालत में होना चाहिए। अगर थाने में किसी मामले से संबंधित कोई अपराधी हवालात में है तो संतरी लगातार उसकी निगरानी करेगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज रेवाड़ी को देंगे करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात
288. 30 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, डीसी व एसपी ने किया समारोह स्थल का दौरा
रेवाड़ी, 14 जून, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार, 15 जून को रेवाड़ी शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में धन्यवाद रैली-उद्घाटन व शिलान्यास समारोह सहित जिला जेल भवन का उद्घाटन करेंगे। रेवाड़ी जिला को मुख्यमंत्री द्वारा 288 करोड़ 30 लाख 93 हजार रुपए की कुल 14 विकास परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी। इनमें 193 करोड़ 93 लाख 56 हजार रुपए की 8 योजनाओं का उद्घाटन व 94 करोड़ 37 लाख 37 हजार रुपए की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। शनिवार को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेंद्र मीणा व भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली ने समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इन योजनाओं का किया जाएगा उद्घाटन
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रेवाड़ी की धन्यवाद रैली में गांव सहादत नगर में 44.45 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज, गांव धवाना में 5 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 33 केवी सब स्टेशन, गांव लिलोढ़ में 6 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 33 केवी सब स्टेशन, गांव सुरहेली में 2 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बना स्पोर्टस स्टेडियम, रेवाड़ी में 95 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से बनाई गई अत्याधुनिक जेल, गांव संगवाड़ी में 71.56 लाख रुपए की लागत से बनाए गए ग्राम सचिवालय, रेवाड़ी में 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से ब्रास मार्केट के करवाए गए विकास कार्य, रेवाड़ी-अलवर-जयपुर रेलवे लाइन पर शाहजहांपुर क्रासिंग के ऊपर 37 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से फोर लेन आरओबी का लोकार्पण करेंगे। इनमें जेल परिसर का उद्घाटन धन्यवाद रैली से पहले करीब 95.14 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित जेल परिसर में ही किया जाएगा।
इन परियोजनाओं का किया जाएगा शिलान्यास
इन कार्यों के अलावा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार 15 जून की रैली में धारूहेड़ा में 12 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बस स्टैंड, रेवाड़ी में 65 करोड़ 32 लाख 85 हजार रुपए की लागत से नए 18 बेज आधुनिक बस स्टैंड एवं रोडवेज वर्कशॉप, राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में 9 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से बिछाए जाने वाले एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, गांव रतनथल से पाल्हावास के लिए 2 करोड़ 14 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले लिंक रोड, अनाज मंडी रेवाड़ी में शुद्ध वर्षा जल संचय के लिए इंडो-जैपनीज तकनीक से दो करोड़ 36 लाख 95 हजार रुपए की लागत से बनाए जाने वाले टैंक का निर्माण, नगर परिषद रेवाड़ी क्षेत्र में दो करोड़ सात लाख 6 हजार रुपए की लागत से वर्षा जल संचय के बनाए जाने वाले टैंकों की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव, सहकारिता, जेल एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य नेता शामिल होंगे।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी के अंतिम दिन आमजन ने ली केन्द्र सरकार के 11 वर्ष पर उपलब्धियों की जानकारी
प्रदर्शनी में नजर आ रहा केंद्र सरकार के पिछले 11 सालों का विकासात्मक दृष्टिकोण
रेवाड़ी, 14 जून, अभीतक: विकसित भारत के अमृतकाल थीम पर आधारित सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा लघु सचिवालय परिसर, रेवाड़ी में लगाई गई प्रदर्शनी से आमजन को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों तथा विकासात्मक योजनाओं के बारे में अहम जानकारियां मिल रही है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र सरकार के 11 साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित प्रमुख योजनाओं, उपलब्धियों और बदलावों को आमजन तक सरल व प्रभावशाली ढंग से पहुंचाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 साल में जनसेवा को समर्पित की गई योजनाओं व नीतियों की जानकारी इस प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही है। जिला स्तरीय प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की 11 साल की विकासात्मक गतिविधियों से जागरूक किया जा रहा है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं जैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम, डिजिटल प्लेटफॉर्म और लक्षित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। जरूरतमंद परिवारों को बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने की योजनाओं बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि विश्व में भारत की अर्थव्यवस्था, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं, सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने, राष्टड्ढ्र प्रथम की अवधारणा के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति को लागू करने, प्रगति पथ पर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने आदि नीतियों की जानकारी इस प्रदर्शनी से लोगों को दी जा रही है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी को देखने आए लोगों ने नई योजनाओं के प्रति गहरी रुचि दिखाई और केंद्र सरकार की सराहना की। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है। जिला में केंद्र सरकार की स्कीमों को उपायुक्त अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में कुशलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास की छात्रा रिशु यादव को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
रेवाड़ी, 14 जून, अभीतक: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास की 12वीं कक्षा की छात्रा रिशु यादव पुत्री मान सिंह ने डिक्लेमेशन में राज्य भर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्राचार्या शोभा रानी भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल में हरियाणा बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास की 12वीं कक्षा की छात्रा रिशु यादव को सर्टिफिकेट, मेडल और इनाम देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि छात्रा रिशु यादव राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 106 छात्रों में अकेली ऐसी विद्यार्थी थी, जो रेवाड़ी के सरकारी स्कूल की छात्रा थी। बाकी 105 विद्यार्थी अन्य प्राइवेट स्कूलों से थे। इस अवसर पर सीपी यादव, सुषमा शर्मा, सतीश सोनी, मुकेश यादव, पूनम यादव लैब अटेंडेंट, सोनू यादव, मांगे राम, सुमन यादव और अन्य स्टाफ सदस्यों ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।


साल्हावास ब्लॉक में 43 शिक्षकों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न
झज्जर, 14 जून, अभीतक: साल्हावास ब्लॉक में प्राथमिक स्तर पर हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी विषयों की नवीन शिक्षण पद्धतियों पर आधारित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में खंड के 43 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को रोचक एवं प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक शैक्षणिक तकनीकों से अवगत कराना था। इस प्रशिक्षण में शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग, बाल केंद्रित शिक्षा, निपुण कार्यक्रममें शिक्षकों की भूमिका, चार ब्लाक पद्धति पर विशेष बल दिया गया। सम्पूर्ण प्रशिक्षण गतिविधि- आधारित रहा, जिसमें शिक्षकों को व्यावहारिक रूप से नवीन शिक्षण विधियों का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी श्री जयपाल दहिया, जिला समन्वयक निपुण डॉ. सुदर्शन पूनिया एवं राज्य प्रशिक्षण समूह के सदस्य वीरेंद्र ने शिक्षकों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री जयपाल दहिया ने कहा, ष्एक शिक्षक का दायित्व केवल पाठ्यक्रम पूरा करना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की अपेक्षाओं को पूरा करना भी है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें, जिससे उनका सम्पूर्ण विकास हो सके। जिला समन्वयक निपुण डॉ. सुदर्शन पूनिया ने अपने संबोधन में कहा, ष्शिक्षकों का कर्तव्य है कि वे हमेशा प्रामाणिक और सही डेटा प्रस्तुत करें, चाहे वह जिला स्तर पर माँगा जाए या राज्य स्तर पर। शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षणों का उद्देश्य शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाना है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि इससे उन्हें नवीन शिक्षण विधियों को समझने में मदद मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अपनी कक्षाओं में इन तकनीकों को लागू करेंगे, जिससे बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा।इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक विनीता वर्मा, वीरेंद्र दलाल कृष्णा देवी खंड कार्यालय से सुरेन्द्र अहलावत आदि उपस्थित रहें।

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा और आवासन एवं शहरी मामले मंत्री श्री मनोहर लाल से की मुलाकात’
श्री विज ने केन्द्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल से अंबाला से चण्डीगढ के बीच मैट्रो रेल लाईन बिछाने व संचालित करने का किया आग्रह
अंबाला और चण्डीगढ के बीच मैट्रो रेल की अति आवश्यकता, सैकडों-हजारों यात्री रोजाना दोनों शहरों में करते है आवागमन- विज’
राज्य में अधिकतम बिजली के ट्रांसफार्मरों का अगमेंटेशन का कार्य हो चुका है- विज’
हिसार व पानीपत में नई थर्मल यूनिटों को किया जाएगा स्थापित – विज’
चंडीगढ़, 14 जून, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज केन्द्रीय ऊर्जा और आवासन एवं शहरी मामले मंत्री श्री मनोहर लाल से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान श्री विज ने केन्द्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल से अंबाला से चण्डीगढ के बीच मैट्रो रेल लाईन बिछानेध्संचालित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ में यूटी प्रशासन है और पंजाब व हरियाणा की राजधानी भी है। इस विषय पर दोनों मंत्रियों के बीच विस्तार से चर्चा हुई। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने इस विषय पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन श्री विज को दिया है। मुलाकात के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए श्री विज ने बताया कि अंबाला-चंडीगढ़ सड़क पर अब यातायात बहुत ज्यादा हो गया है। चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश होने के साथ-साथ हरियाणा व पंजाब की राजधानी भी है जहां से सैकड़ों लोग रोज आते-जाते हैं। इसलिए लोगों की सुविधा के लिए इस क्षेत्र में मैट्रो रेल सेवा की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि अंबाला-चण्डीगढ सडक मार्ग पर बहुत भीड रहती है और प्रतिदिन सैकडों यात्रियों को आवागमन इन दोनों शहरों के बीच रहता है। उन्होंने बताया कि सडक के अलावा अन्य वैकल्पिक आवागमन सुविधा भी यात्रियों के लिए होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सैकडों-लाखों लोगों का नुमाइंदा होने के नाते मैं अपनी मांग उचित अधिकारियों तक पहुंचा रहा हूं और मुझे पता है कि मेरी बात को नजरअंदाज नहीं किया जाता है।
राज्य में अधिकतम बिजली के ट्रांसफार्मरों का अगमेंटेशन का कार्य हो चुका है- विज’
पत्रकारों द्वारा गर्मियों में बढती बिजली की मांग व बिजली के कट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि आमतौर पर बिजली की मांग के अनुसार ट्रांसफार्मर नहीं होते है जिससे कई बार बिजली आपूर्ति बाधित होती है। इसलिए जब से वे ऊर्जा मंत्री बने हैं तभी उन्होंने राज्य के सभी बिजली के ट्रांसफार्मरों के सुदृढीकरण (अगमेंटशन) के लिए निर्देश अधिकारियांे को दिए थे और सभी ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि व बदलने का कार्य किया जा रहा है जिनमें से अधिकतम ट्रांसफार्मरों का अगमेटेशन हो चुका हैं।
हिसार व पानीपत में नई थर्मल यूनिटों को किया जाएगा स्थापित – विज’
उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यमुनानगर में एक थर्मल यूनिट का शिलान्यास किया है। इसके अलावा, हिसार व पानीपत में नई थर्मल की यूनिटों को स्थापित किया जाएगा और न्यूक्लियर पावर प्लांट भी स्थापित किया जा रहा हैं।

हमनै के बेरा था म्हारा जमाई (भगवंत मान) ईसा लिकडेगा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गोरखपुर स्थित हरियाणा अणु विद्युत परियोजना का किया दौरा’
परमाणु ऊर्जा वातावरण के लिहाज से बेहतर ऊर्जा- नायब सिंह सैनी’
अधिकारी निर्माण कार्यों में तेजी लाएं- मुख्यमंत्री’
यह परियोजना न केवल हरियाणा बल्कि उत्तर भारत की दीर्घकालिक ऊर्जा जरूरतों को करेगी पूरा – मनोहर लाल’
फतेहाबाद, 14 जून, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी एवं केंद्रीय ऊर्जा और आवासन व शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने शनिवार को फतेहाबाद के गोरखपुर स्थित हरियाणा अणु विद्युत परियोजना का संयुक्त रूप से दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यहां जारी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को तय मानक अनुसार जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा वातावरण के लिहाज से बेहतर ऊर्जा उत्पादन का माध्यम है। समीक्षा बैठक में एनपीसीआईएल के परियोजना निदेशक श्री जिवेंद्र कुमार जैन ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से परमाणु ऊर्जा विभाग और एनपीसीआईएल के कार्यों की जानकारी के अलावा परमाणु ऊर्जा उत्पादन की बढ़ोतरी, गोरखपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण कार्यों, सीएसआर और जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में बताया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना न केवल हरियाणा बल्कि उत्तर भारत की दीर्घकालिक ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगी। साथ ही स्वच्छ और सतत ऊर्जा समाधान की प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी परियोजनाएं देश को साल 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने की दिशा में यह परियोजना दूरदर्शी कदम है। समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने चल रहे निर्माण कार्यों की बारीकी से जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तय मानकों के अनुरूप समय पर कार्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि परमाणु सुरक्षा को लेकर आमजन में किसी भी प्रकार की कोई शंका न हो उसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए। नजदीक क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर उन्हें परमाणु सुरक्षा के बारे में भी बताएं। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएसआर फंड का और बेहतर सदुपयोग के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधि के साथ तालमेल बनाकर दूरदर्शी विकास कार्यों की प्राथमिकता बनाएं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का देश को साल 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो लक्ष्य है उसमें यह परियोजना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा उत्पादन में परमाणु ऊर्जा संयंत्र अन्य के मुकाबले लंबी अवधि के हिसाब से सस्ता है और प्रदूषण की समस्या भी न के बराबर है। केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी मानसून सीजन में न्यूक्लियर प्लांट परिसर में 20000 से अधिक पौधारोपण भी करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी राज्यों से भी अपील की गई है कि जहां परमाणु संयंत्र लगने की संभावना हो, वहां कम से कम एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र जरूर लगाएं और पहले से जहाँ संयंत्र लगे हैं उनकी बढोतरी के लिए कार्य करें। श्री मनोहर लाल ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए इस परियोजना के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें और कहीं कोई परेशानी आए तो केंद्र और राज्य सरकार को अवगत करवाएं। समीक्षा बैठक से पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल का अणुशिल्प भवन में पहुंचने पर एनपीसीआईएल के अधिकारियों द्वारा शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने साइट विजिट करते हुए निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी एक परियोजना के निर्माण कार्य के पूरा करने के साथ-साथ दूसरी परियोजना के निर्माण कार्य को पूरा करने की रूपरेखा भी तैयार करें। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला, मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (पावर) श्री अपूर्व कुमार सिंह, सदस्य सीईए श्री अजय तालेगांवकर, निदेशक एचआरपीए श्री सुरेश बाबू, निदेशक परियोजनाएं श्री एन के मिठरवाल, श्री संजीव कुमार सिंगला, श्री एच के नगोटिया सहित अन्य गणमान्य व अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री नायब सैनी की सादगी के कायल हुए ग्रामीण’
गांव गोरखपुर से लुधियाना जाते समय मुख्यमंत्री का काफिला अचानक गांव जांडली में रुका’
ग्रामीणों का जाना हालचाल, युवाओं ने ली मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी’
फतेहाबाद, 14 जून, अभीतक: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज फतेहाबाद के गांव गोरखपुर से लुधियाना (पंजाब) जाते समय अनेक गांवों में काफिला रुकवाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। अचानक अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर ग्रामीण उत्साहित नजर आए। ग्रामीण उनके सौम्य स्वभाव व सादगी के कायल हो गए। मुख्यमंत्री ने लोगों का हाल चाल जाना और युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली। नायब सिंह सैनी ने अपना काफिला गांव जांडली खुर्द, चंद्रावल, भुना, लहरिया, टिब्बी, कुला, जाखल में रूकवा कर ग्रामीणों का कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने आम आदमी की तरह ग्रामीणों के बीच खड़े होकर बातचीत की। लोगों का कहना था कि इस प्रकार मुख्यमंत्री का सादगी और अपनेपन के भाव के साथ उनसे मिलना उनके मिलनसार व्यक्तित्व की झलक दिखाता है।


बेकाबू कैंटर ने लोगों को कुचला, एक की मौत
अम्बाला, 14 जून, अभीतक: अंबाला शहर में नेशनल हाईवे पर एक कैंटर ने छबील पर शरबत पी रहे लोगों को बड़ी ही बेरहमी से कुचल दिया। जानकारी के अनुसार हादसा मंजी साहिब गुरुद्वारा के नजदीक हुआ, इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जाता है कि वहां खड़े कई वाहनों को भी बेकाबू कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल भेजा। इसके अलावा मृतक के शव को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कैंटर चालक को भी काबू कर लिया है।

यहां बनेगी 5 किलामीटर लंबी हाईटेक सुरंग, जाम से मिलेगी मुक्ति
दिल्ली को छब्त् से जोड़ने के लिए 5 किलोमीटर लंबी नई अंडरग्राउंड सुरंग बनाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर 3,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
दिल्ली, 14 जून, अभीतक: दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम का रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली को एनसीआर से जोड़ने के लिए 5 किलोमीटर लंबी नई अंडरग्राउंड सुरंग बनाई जाएगी।
प्रोजेक्ट पर 3,500 करोड़ रुपए होंगे खर्च
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी है। बता दें कि यह टनल महिपालपुर के शिव मूर्ति से वसंत कुंज की नेल्सन मंडेला रोड तक बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर 3,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसका काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से किया जाएगा। इसके बनने से कई सड़कों पर ट्रैफिक कम हो जाएगा।
टनल में बनेगी 6 लेन
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि इस टनल में दो अंडरग्राउंड ट्यूब रोड (दोनों साइड के लिए 1-1) होंगे। इनमें 3-3 लेन होंगे, जिससे टनल में कुल 6 लेन हो जाएंगे। इस टनल को साउथ दिल्ली और द्वारका के बीच सीधा और सिग्नल-मुक्त रास्ता देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके बनने से छभ्-48 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साथ ही नेल्सन मंडेला रोड, महिपालपुर, रंगपुरी, धौला कुआं और राव तुला राम मार्ग जैसी सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा। यह टनल खासकर पीक ऑवर्स में ट्रैफिक को कम करने में मदद करेगा।
सुरंग हाईटेक सुविधाएं से होगी लैस
ब्ड रेखा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह टनल मॉडर्न हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा। इसमें इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम, फायर फाइटिंग सिस्टम, वेंटिलेशन, सीसीटीवी निगरानी, कंट्रोल रूम और इमरजेंसी एग्जिट जैसी मॉडर्न सुविधाएं होंगी। बताया जा रहा है कि आगे चलकर यह टनल को मिडिल-ईस्ट दिल्ली को दिल्ली के एक्सप्रेसवे (एन ई -5) ध्एनएच -10ध्एनएच -44 को कनेक्ट करेगी। इसके अलावा दिल्ली-जयपुर एनएच -48 और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (एनएच -709 बी) से अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर) द्वारका एक्सप्रेसवे को भी जोड़ने का काम करेगी।
विस्तार को लेकर आई बड़ी अपडेट, यहां बनेंगे 10 नए स्टेशन टेंडर की प्रक्रिया शुरू
जानें कब शुरू होगा काम
इस प्रोजेक्ट को लेकर सारी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का काम अगले साल के शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि यह प्रोजेक्ट उन 6 बड़ी परियोजनाओं में से एक हैं, जिन्हें हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दी गई है।

 

छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार, किया सस्पेंड
यूनिवर्सिटी की जांच में सामने आया था कि असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम का व्यवहार अशोभनीय था
हिसार, 14 जून, अभीतक: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में 1 दिन पहले ही शुक्रवार को असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम सस्पेंड हो चुके है और अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की जांच में सामने आया था कि असिस्टेंट प्रोफेसर राधेश्याम का व्यवहार अशोभनीय था। मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि 10 जून को हुए लाठीचार्ज का एक वीडियो सामने आया था, इस वीडियो में यही असिस्टेंट प्रोफेसर हाथ में लाठी लिए छात्रों के पीछे दौड़ता हुआ दिखा था। बाद में असिस्टेंट प्रोफेसर पर दो छात्रों के सिर फोड़ने का भी आरोप लगाया गया था। जानकारी के मुताबिक, लाठीचार्ज में घायल हुए छात्र दीपांशु ने बताया कि अभी छात्र यूनिवर्सिटी की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वो चाहते हैं वीसी धरने पर आकर माफी मांगें और जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है उन सबकी गिरफ्तारी हो। इसके बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा।

मेट्रो का होगा विस्तार, 10 नए स्टेशन टेंडर की प्रक्रिया शुरू
दिल्ली, 14 जून, अभीतक: मेट्रो दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो के चैथे चरण में एक और जरूरी विस्तार की घोषणा की है। यह परियोजना 2029 तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। बहादुरगढ़ से दिल्ली की यात्रा करने वाले लोगों को बहुत राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो के चैथे चरण में एक और जरूरी विस्तार की घोषणा की है। इस योजना के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच 12.3 किलोमीटर लंबी नई ग्रीन लाइन का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना 2029 तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।
बहादुरगढ़ से दिल्ली का सफर होगा आसान
इस नई ग्रीन लाइन के शुरू होने के बाद, बहादुरगढ़ से आने वाले यात्री सीधे इंद्रप्रस्थ और दिल्ली के अन्य क्षेत्रों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।इससे न केवल यात्रा समय में कमी आएगी बल्कि यातायात का दबाव भी घटेगा। डीएमआरसी ने इस प्रोजेक्ट के डिजाइन और निर्माण कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। इसका मतलब है कि अब यह प्रोजेक्ट आधिकारिक प्रक्रिया में प्रवेश कर चुका है और अगले कुछ महीनों में इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो सकता है। इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच कुल 10 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। यह पूरा रूट मेट्रो नेटवर्क को और अधिक मजबूत करेगा और यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे दिल्ली के भीतर मेट्रो का घनत्व और पहुंच दोनों में इजाफा होगा। यह ग्रीन लाइन केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं रहेगी. बल्कि इसका सीधा फायदा हरियाणा विशेष रूप से बहादुरगढ़ के यात्रियों को भी मिलेगा. वे ग्रीन लाइन के माध्यम से दिल्ली के कई प्रमुख स्थानों तक बिना किसी परेशानी के पहुंच सकेंगे। डीएमआरसी का लक्ष्य है कि इस मेट्रो लाइन का निर्माण 2029 तक पूरा कर दिया जाए. हालांकि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है. लेकिन इसके पूरे होते ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क कई नए क्षेत्रों तक विस्तार कर लेगा और लाखों यात्रियों को फायदा पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *