Haryana Abhitak News 15/06/25

पंचायत आम चुनाव/उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, मतदान के बाद चुनाव परिणाम घोषित
बादली, पाहसौर और एमपी माजरा गांवों में सरपंच व पंच पदों के लिए हुआ मतदान
बादली सरपंच पद पर आनंद गुलिया, एमपी माजरा सरपंच पंद पर कोमल व पाहसौर/फैजाबाद सरपंच पद पर गीता देवी निर्वाचित घोषित
झज्जर, 15 जून, अभीतक: जिले के बादली, पाहसौर और एमपी माजरा में रविवार को पंचायत आम चुनाव/उपचुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इन गांवों में सरपंच व पंच पदों के लिए कुल 14 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ, जिसमें ग्रामीण मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 68.68 प्रतिशत मतदान हुआ। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया की जायजा लिया। मतदान केंद्रों पर कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। मतदान प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद, राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना की प्रक्रिया आरंभ की गई। डीसी ने कहा कि मतगणना के उपरांत राज्य चुनाव आयोग के नियमानुसार चुनाव परिणामों की घोषणा की गई। बादली ग्राम पंचायत में आनंद गुलिया सरपंच पद पर निर्वाचित घोषित हुए। उन्होंने 3657 मत हासिल हुए। एमपी माजरा में कोमल को निर्वाचित घोषित किया गया उन्हें 232 मत प्राप्त हुए। फैजाबाद/पाहसौर में गीता देवी को निर्वाचित घोषित किया गया। उन्हें 373 मत प्राप्त हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की गई थीं। मतदान के दौरान उड़नदस्तों, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की टीमें लगातार मुस्तैद रहीं। पंचायत आम चुनाव/उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

डीसी ने किया पंचायत उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण, मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी
बादली, पाहसौर और एमपी माजरा गांवों में पंच-सरपंच पदों के लिए सुबह 8 बजे से हो रहा मतदान
झज्जर, 15 जून, अभीतक: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने रविवार को जिले में पंचायत आम चुनाव एवं उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने बादली, पाहसौर और एमपी माजरा सहित विभिन्न गांवों में बनाए गए पोलिंग स्टेशनों का दौरा कर मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बादली सतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीसी ने मतदान केंद्रों पर मौजूद अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों से बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। डीसी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। डीसी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से सुचारू रूप से आरंभ हुई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रहा है। मतदान के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही सुनिश्चित की गई थीं। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रखी गई है। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि उड़न दस्तों व सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीमों को सतर्क रूप से निगरानी में लगाया गया है।

एच.डी. स्कूल बिरोहड़ के बच्चों ने गर्मी की छुट्टियों में घर पर रहकर मनाया फादर्स डे
झज्जर, 15 जून, अभीतक: एच.डी. स्कूल बिरोहर के छात्रों ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी उत्साहपूर्वक ‘फादर्स डे’ मनाया। बच्चों ने अपने-अपने घरों में रहकर अपने पिताओं को खास महसूस कराने के लिए विविध गतिविधियाँ कीं। छात्रों ने कार्ड बनाए, कविताएँ लिखीं और वीडियो संदेशों के माध्यम से अपने पिताओं के प्रति आभार प्रकट किया। कुछ बच्चों ने अपने पिताओं के साथ मिलकर खाना बनाया तो कुछ ने उनके लिए विशेष उपहार तैयार किए। स्कूल की शिक्षिका प्रिति पाहवा ने बताया कि बच्चों को इस दिन के महत्व के बारे में पहले ही अवगत कराया गया था, जिससे वे प्रेरित होकर अपने-अपने तरीके से इस दिन को खास बना सके। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने कहा कि ‘पिता बच्चों की जिंदगी में एक मजबूत स्तंभ की तरह होते हैं। यह देखकर खुशी होती है कि हमारे छात्र इस रिश्ते को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं।’ प्राचार्या नमिता दास व उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने बताया कि बच्चों द्वारा घर पर रहकर मनाया गया यह फादर्स डे इस बात का प्रमाण है कि सच्चा उत्सव भावना और समर्पण से मनाया जाता है, चाहे स्थान कोई भी हो।

कैंब्रिज स्कूल झज्जर की छात्रा अंशु ढाका ने NEET 2025 में रचा इतिहास
झज्जर, 15 जून, अभीतक: झज्जर के दिल्ली रोड स्थित कैंब्रिज स्कूल, झज्जर की छात्रा अंशु ढाका सुपुत्री प्रदीप ढाका निवासी पुलिस लाइन ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NEET-2025) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 720 में से 646 अंक प्राप्त कर 93 परसेंटाइल प्राप्त कर पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक 103 हासिल की है। सामान्य वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर 78वा रैकं प्राप्त कर अंशु ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय निदेशक धर्मेंद्र जून ने इस उपलब्धि पर अंशु को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वह प्रारंभ से ही एक मेधावी और होनहार छात्रा रही है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अंशु की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण एवं अभिभावकों के सहयोग को दिया। धर्मेंद्र जून ने बताया कि कैंब्रिज स्कूल में कक्षा 6 से ही छात्रों को फाउंडेशन कोर्स कराया जाता है, जो आगे चलकर NEET जैसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में अत्यंत सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय हर वर्ष उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम देता रहा है और अंशु की सफलता इस परंपरा को आगे बढ़ाने वाला एक प्रेरणादायक उदाहरण है। अंशु ने अपनी इस श्रेष्ठ सफलता का श्रेय विद्यालय निदेशक धर्मेंद्र जून व समस्त शिक्षकगण व अपने अभिभावकों को दिया। इसी के साथ अंशु के पिता प्रदीपढाका जो हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर झज्जर में तैनात हैं उन्होंने भी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए समस्त विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया। स्कूल मैनेजमेंट, शिक्षकगण ने अंशु की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

संस्कारम की छात्रा इशिता गुप्ता ने 287वीं ऑल इंडिया रैंक लाकर सफलता का लहराया परचम
नीट परिणाम में चमके संस्कारम के 45 मेधावी
झज्जर, 15 जून, अभीतक: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को नीट (यूजीसी) 2025 के परिणाम घोषित किया जिसमे संस्कारम स्कूल ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है। देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा में संस्कारम के मेधावियों ने शानदार सफलता हासिल की है। नीट के साथ साथ अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने में अग्रणी संस्थान संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातिवास के 45 छात्र- छात्राओ ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। छात्र- छात्राओ ने 500 से अधिक अंक प्राप्त कर अपने स्कूल, गाँव व अभिभावकों का नाम गौरवान्वित किया है। संस्थान की छात्रा इशिता गुप्ता ने 628 अंको के साथ ऑल इंडिया में 287वीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। अपने छात्र जीवन में नई ऊंचाइयों को छूते हुए इशिता ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अलावा योगीता ने 99.2 पर्सेंटाइल, वैभव ने 98.7 पर्सेंटाइल, निधि ने 97.1 पर्सेंटाइल, लावन्या ने 96.5 पर्सेंटाइल, कोमल ने 96.2 पर्सेंटाइल, हन्नी ने 96.1 पर्सेंटाइल, ज्योति ने 93.2 पर्सेंटाइल, विभू ने 93.1 पर्सेंटाइल व वेदिका ने 92.1 पर्सेंटाइल प्राप्त कर सफलता हासिल की है। कड़ी मेहनत, अटूट समर्पण और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन से संस्कारम के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट ऑल इंडिया रैंक हासिल की हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया जिन्होंने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित किया। पिछले वर्ष के नीट परीक्षा परिणाम में भी संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास की छात्रा खुशी ने 711 अंक प्राप्त कर जिले का नाम।रोशन किया था।विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने कहीं बाहर कोई कोचिंग नहीं ली, बल्कि अपने स्कूल में अध्यापको के मार्गदर्शन व स्वअध्ययन से यह मुकाम हासिल किया। इस वर्ष संस्था के 45 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में हासिल की है जो स्कूल की मजबूत शैक्षणिक नींव और प्रभावी मार्गदर्शन को दर्शाता है। संस्कारम ग्रुप की चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि अगर दिल में जज्बा हो व कुछ हासिल करने की तमन्ना हो, तो मंजिल मिल हीं जाती है। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए मेहनत के अलावे कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

एल. ए. स्कूल में वर्ल्ड फादर डे पर ऑनलाइन बच्चों की अनेक एक्टिविटी करवाई गई
झज्जर, 15 जून, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल, झज्जर में वर्ल्ड फादर डे पर ऑनलाइन बच्चों की अनेक एक्टिविटी करवाई गई। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं के बच्चों के बीच हैंड मेकिंग कार्ड, फोटो फ्रेम, एक्टिविटी ट्रॉफी मेकिंग व कोलार्ज मेकिंग कम्पीटिशन करवाया गया। इन प्रतियोगिताओं में अनेकों बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्कूल प्रबंधक के.एम. डागर ने बताया कि जून माह के तीसरे रविवार को पूरे विश्व में फादर डे मनाया जाता है। स्कूल के बच्चों के कार्य में उनके अभिभावकों ने पूरा साथ दिया। हम विजेता बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी को वर्ल्ड फादर डे की शुभकामनाएं भेंट की। उन्होनें सभी बच्चों से आग्रह किया कि वह घर पर रहकर अपने अभिभावकों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर रहें व अपने अभिभावकों का सम्मान करें। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव के नेतृत्व में ये एक्टिविटी करवाई गई।

लेफ्टिनेंट बने साहिल दलाल का गांव जाखोदा में किया गया जोरदार स्वागत
बहादुरगढ, 15 जून, अभीतक: रविवार को भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट बने गांव जाखोदा में साहिल दलाल का जोरदार स्वागत किया गया। रविवार को जैसे ही साहिल दलाल अपने गांव पहुंचे ग्रामीण गाजे गाजे के साथ खुली जीप के जरिए होने अपने सम्मान समारोह स्थल तक लेकर पुहंचे और रास्ते में जगह-जगह उनका फूलों व नोटों की मालाओं से स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि साहिल दलाल गांव जाखोद़ा की आन बान शान व गांव का गौरव है। सम्मान समारोह में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लेफ्टिनेंट साहिल दलाल का स्वागत करने वालों में भाजपा नेता कृष्ण जाखोद़ा, रविंद्र बराही, सरपंच राजू, कुलदीप दलाल, पवन प्रधान, नीटा दलाल, परमजीत दलाल, कृष्ण पहलवान, बल्लू, हरपाल दलाल व अन्य प्रमुख लोग व महिलाएं शामिल रही।

पार्थ आर्चरी अकैडमी, धौड़ के राहुल पावड़िया का वर्ल्ड कप स्टेज-4 के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम में चयन
झज्जर, 15 जून, अभीतक: जिला झज्जर के गांव धौड़ में स्थित पार्थ आर्चरी अकैडमी के प्रतिभाशाली तीरंदाज राहुल पावड़िया ने पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। उनका चयन वर्ल्ड कप स्टेज-4 के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम में हुआ है। यह सफलता उनके कठोर अभ्यास, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन का नतीजा है। राहुल ने हाल ही में विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन कर देशभर के चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। अब वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका यह सफर पार्थ आर्चरी अकैडमी की उत्कृष्ट प्रशिक्षण व्यवस्था और मिशन ओलंपिक विजन का प्रमाण है। पार्थ आर्चरी अकैडमी के प्रमुख प्रशिक्षक ने कहा कि राहुल की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे धौड़ गांव और झज्जर जिले के लिए गर्व की बात है। वह अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं। हमारा सपना है कि हमारे खिलाड़ी ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करें।

युवाओं का भविष्य संवारने को साझा प्रयास के साथ आगे आया गांव
डीघल के ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से दा टैलेंट संस्था के साथ मिलकर शुरू गांव में शुरू की आधुनिक डिजिटल हाईटेक लाइब्रेरी
झज्जर, 15 जून, अभीतक: युवाओं का भविष्य संवारने को लेकर गांव डीघल के ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास दा टैलेंट संस्था के साथ मिलकर शुरू किए हैं। जिसकी बानगी रविवार को गांव में आधुनिक डिजिटल हाईटेक लाइब्रेरी के शुभारंभ के साथ ही देखने को मिली। 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को अभी तक निःशुल्क कोचिंग व मार्गदर्शन दिया जा रहा था। दा टैलेंट संस्था के प्रयास को सार्थक रूप देने में गांव के विभिन्न विभागों व स्थानों पर नियुक्त अधिकारी, बिजनेसमैन, फाइनेंसर व आम जन भी आगे आए हैं। साझा सहयोग से गांव के पुरानी गौशाला परिसर में अब आधुनिक लाइब्रेरी खोली गई है और इस अत्याधुनिक लाइब्रेरी में सबसे बड़ा सहयोग कालुवाला कंट्रक्शन कंपनी के एमडी अनिल कुमार सांगवान ने दिया है। अनिल कुमार सांगवान कई अन्य गांवों में भी बच्चों की शिक्षा के लिए लाइब्रेरी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। रविवार को डीघल में खोली गई इस अत्याधुनिक लाइब्रेरी का शुभारंभ प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व डायरेक्टर करनैल सिंह आईपीएस ने बतौर मुख्य अतिथि किया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कमिश्नर सचिन अहलावत आईआरएस व कालुवाला कंट्रक्शन कंपनी के एमडी अनिल कुमार सांगवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अहलावत खाप प्रधान जय सिंह अहलावत ने की। गौशाला परिसर में बनी इस डिजिटल लाइब्रेरी को अत्यधिक बनाया गया है और करीब 60 लख रुपए की लागत अभी तक इसके निर्माण पर आ चुकी है। 100 से अधिक बच्चों के लिए यहां स्टडी की व्यवस्था फिलहाल है और तीन कमरे अलग से अध्ययन के लिए बनाए गए हैं। द टैलेंट संस्था के सदस्य ओमवीर सिंह ने बताया कि बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दी जाती है और गांव के बच्चों को अपराध, नशा व अन्य बुराइयों से बचाने व उन्हें एक अच्छा वातावरण पढ़ाई का उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाइब्रेरी खोली गई है। जिसमें गांव व आसपास का कोई भी बच्चा निःशुल्क अध्ययन कर पाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का यह सामूहिक प्रयास नौजवानों, बच्चों को भविष्य में ऊंचे पदों पर नौकरी दिलाने के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रविवार को आयोजित लाइब्रेरी के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में गांव के सरपंच सतीश कुमार मीणा, ओमवीर, नरेश, बिजेंद्र, यशवीर, संदीप, अनिल कुमार, अमित अहलावत, नरेंद्र, दीपक, प्रदीप के अलावा द टैलेंट की पूरी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में करीब 3 दर्जन अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में खास बात यह देखने को मिली कि यूपीएससी में चयनित हरियाणा भर के 15 से अधिक ट्रेनी आईएएस, आईपीएस, आईआरएस व अन्य अधिकारियों सहित करीब 3 दर्जन अधिकारी उपस्थित रहे। जो विभिन्न विभागों, स्थानों पर वर्तमान में सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम में पधारे अधिकारियों व अतिथियों का गांव की ओर से जोरदार स्वागत व सम्मान भी किया गया। कई सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख, गौशाला कमेटी प्रधान व सदस्य, बिजनेसमैन अलग-अलग क्षेत्र में खास पहचान रखने वाले लोग भी इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ शामिल हुए और द टैलेंट संस्था द्वारा गांवों के बच्चों के हित व भविष्य संवारने के अभियान की खुले मन से सभी ने सराहना की।

अहमदाबाद हवाई जहाज दुर्घटना हादसे में मारे गए लोगों के लिए संत मां अंजनी के आह्वान पर आयोजित की गई शोक सभा
सोनीपत, 15 जून, अभीतक: अहमदाबाद हवाई जहाज दुर्घटना हादसे में मारे गए लोगों के लिए शिव शक्ति धाम सोनीपत की संत मां अंजनी के आह्वान पर शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें दीप प्रज्वलित करके दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखा गया। जिसमें जिला अध्यक्ष श्री अशोक भारद्वाज, श्री राजकुमार कटारिया, श्री तरुण देवीदास एवं नरेंद्र भारती ने भी अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

आवश्यक सूचना’
संगठन सृजन अभियान (झज्जर)’
आप सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक ’16.06.25.’ को कॉंग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित ’संगठन सृजन अभियान’ के तहत हरियाणा के जिला अध्यक्ष के पद के लिए एआईसीसी ऑब्जर्वर श्री जगदीश ठाकुर पूर्व सांसद व मेंबर सीडब्ल्यूसी, पीसीसी ऑब्जर्वर श्री राव दान सिंह पूर्व विधायक एवं पूर्व सीपीएस, श्री जय भगवन अंतिल, श्री वर्धन यादव जी’ और श्रीमती गीता भुक्कल विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री के द्वारा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली जाएगी।
मातनहेल और साल्हावास ब्लॉक की मीटिंग’
समय – सुबह 11 बजे’
स्थान – कम्यूनिटी सेंटर, नजदीक दादा मथुरा पुरी जी समाध (मातनहेल)’
झज्जर शहर की मीटिंग’
समय – शाम 6 बजे’
स्थान – पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, झज्जर

संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में नीलम अहलावत ने गिनाईं मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियाँ
हर माँ के सम्मान में एक पेड़ जरूरी, ताकि भावी पीढ़ियों को मिले स्वच्छ जीवन – नीलम अहलावत
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को घर-घर तक पहुचाएगी भाजपा – नीलम अहलावत
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विकास, आत्मसम्मान और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में पहुंचाया – नीलम अहलावत
झज्जर, 15 जून, अभीतक: गांव गोच्छी में बेरी विधानसभा के डीघल मंडल की संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की निवर्तमान चेयरमैन व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलम अहलावत ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए 11 वर्षों के जनकल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया। वृक्षारोपण के तहत नीलम अहलावत ने कहा कि माँ धरती और अपनी जन्मदात्री माँ दोनों के प्रति कर्तव्य निभाने का सबसे सरल, सुंदर और सशक्त तरीका है एक वृक्ष लगाना। यह सिर्फ हरियाली नहीं, हमारी आस्था और भविष्य की सुरक्षा है। हर माँ के सम्मान में एक पेड़ जरूरी, ताकि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ जीवन मिले। उन्होनें कहा कि प्रत्येक कार्यकर्त्ता केन्द्र भी हरियाणा सरकार कि जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेगा। नीलम अहलावत ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्ष सुशासन, पारदर्शिता और सेवा के प्रतीक हैं। यह समयकाल न केवल योजनाओं की घोषणाओं का, बल्कि उनके प्रभावी क्रियान्वयन और जन-जन तक लाभ पहुँचाने की सशक्त यात्रा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत निराशा और भ्रष्टाचार के अंधकार में था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक नया युग प्रारंभ किया। जिसमें “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र से देश को एक नई दिशा दी गई। नीलम अहलावत ने मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियाँ बताते हुए कहा कि गरीबों को गरिमा का जीवन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, हर घर जल योजना, जनधन योजना के माध्यम से करोड़ों परिवारों को सीधा लाभ मिला है। महिलाओं का सशक्तिकरण बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मातृत्व लाभ योजना, महिला हेल्पलाइन जैसी योजनाओं ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सम्मानित जीवन जीने का अवसर दिया। किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, और पीएम कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से अन्नदाता को संरक्षित और समर्थ बनाया गया। वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान जी-20 की अध्यक्षता, चंद्रयान-3 की सफलता, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, और विदेश नीति में मजबूती से भारत की पहचान एक निर्णायक राष्ट्र के रूप में स्थापित हुई है। नीलम अहलावत ने कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य केवल शासन करना नहीं, बल्कि भारत को “विकसित राष्ट्र” बनाना है। उन्होंने इसे “जनसेवा से राष्ट्रनिर्माण” की यात्रा बताया। उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर निर्णय, हर नीति देश के भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बना रहा है। आइए हम सब मिलकर 2047 तक भारत को ‘विकसित राष्ट्र’ बनाने के संकल्प को सिद्ध करें। उन्होने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हरियाणा में प्रभावी ढंग से लागू करने में किसी भी राज्य से पीछे नहीं हैं। वे एक मेहनती, जमीन से जुड़े और विकास को समर्पित नेता हैं, जो हरियाणा को अग्रणी राज्य बनाने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। चाहे बात गरीबों को लाभ देने की हो, महिलाओं के कल्याण की या किसानों की सहायता की मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जोड़ी डबल इंजन सरकार का सटीक उदाहरण है। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी संजय कबलाना, पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष बुद्धराम, जिला उपाध्यक्ष सीमा दहिया, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा राम अहलावत ने भी संल्कप से सिद्धि तक कार्यक्रम में आपने विचार पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के मध्य रखे।

बातों में उलझा कर एक महिला के कानों के बाले ले जाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ 15 जून, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने शहर बहादुरगढ़ क्षेत्र से एक महिला को बातों में उलझा कर उसके कानों के बाले ले जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक दिनकर ने बताया कि नेहरू पार्क बहादुरगढ़ निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि 28 अप्रैल 2025 को मैं घर का कुछ सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी जब मैं रोड पर पहुंची तो एक आदमी व एक औरत मेरे पीछे-पीछे चल पड़े। जब मैं एक निजी स्कूल के सामने पहुंची तो वह व्यक्ति और औरत मेरे से कहने लगे की ताई तुम थक गई होगी थोड़ा आराम कर लो और मुझे बातों में उलझाकर मेरे कानों के बाले ले गये। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सोमबीर की पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्यामलाल निवासी गुजरात और प्रेम निवासी उत्तर प्रदेश दोनों ही हाल किराएदार दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गया आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लोहारू एसडीएम के सरकारी वाहन में लगी आग, एसडीएम और चालक बाल बाल बचे
भिवानी। भिवानी जिले के उपमंडल लोहारू एसडीएम की सरकारी गाड़ी में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त एसडीएम मनोज दलाल भी कार में सवार थे। गनीमत रही कि आग लगने से पहले चालक और एसडीएम कार से नीचे उतर गए थे। मिली जानकारी के अनुसार कलानौर 152डी के नजदीक गोल चौराहे पर लोहारू एसडीएम की सरकारी गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने से गाड़ी जलकर खाक हो गई। जिस समय यह घटना हुई उस समय गाड़ी में एसडीएम दलाल सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। रविवार दोपहर करीबन 1 बजे के आसपास रोहतक-भिवानी मार्ग पर 152डी के गोल चौराहे पर अचानक गाड़ी में धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई। लोहारू एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि वह रोहतक कमिश्नर से मुलाकात कर के वापस लौट रहे थे। तभी कलानौर नजदीक खैरडी मोड़ पर अचानक से उनकी सरकारी बलेरो गाड़ी का एसी काम करना बंद कर गया। तभी अचानक गाड़ी के बोनट से धुआं निकलने लगा। जब ड्राइवर ने बाहर निकल कर देखा तो गाड़ी में आग लग गई। आनन-फानन में गाड़ी से बाहर निकले करीबन 2 मिनट में गाड़ी जलकर धुआं धुआं हो गई। वहीं मौके पर डायल 112 ने पहुंचकर गाड़ी की आग पर काबू पाने की कौशिश की व आस पास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की। हादसे में गाड़ी का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा जल कर खाक हो गया। वही फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक गाड़ी जल चुकी थी।

अवैध अंग्रेजी शराब की 40 पेटियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बादली, 15 जून, अभीतक:एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने गाड़ी में अवैध रूप से शराब भरकर ले जाते हुए दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की मामले की जानकारी देते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक योमेश कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह आईपीएस द्वारा जिला में अवैध शराब बेचने वाले पर कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सुमित निवासी सोनीपत अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध रूप से शराब भरकर बादली होते हुए गुभाना माजरी की तरफ जाएगा। जिस गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए केएमपी फ्लाईओवर के पास गुभाना रोड बादली पर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू की तो कुछ समय बाद मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त गाड़ी आती दिखाई दी जिसको इशारा करके रुकवा कर चेक किया गया तो गाड़ी में दो व्यक्ति मौजूद थे और गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की पेटियां भरी हुई थी साथी कर्मचारियों की सहायता से दोनों व्यक्तियों को काबू किया गया जिनकी पहचान साहिल निवासी रिढाउ सोनीपत और सुमित निवासी हलालपुर सोनीपत के तौर पर की गई। गाड़ी को चैक किया गया तो उसमें अंग्रेजी शराब की 40 पेटिया बरामद हुई।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में मामला दर्ज करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

गोदाम से सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से चुराया गया सामान बरामद
बहादुरगढ़, 15 जून, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ प्रबंधक उप निरीक्षक पवन वीर ने बताया कि दयानंद निवासी बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरा गोदाम निजामपुर रोड सोनी स्वीट्स के सामने वाली गली में है। मुझे मेरे पड़ोसी के द्वारा सूचना मिली कि मेरे गोदाम में चोरी हो गई है। किसी ने रात के समय गेट का ताला काटकर 85 कट्टे पीवीसी ग्रैनडिगं के चोरी कर लिए। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइन पर बहादुरगढ़ में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक निवासी बिहार के तौर पर की गई। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी की निशानदेही से चुराया गया सामान बरामद किया गया। पकड़े गया आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक प्रधान प्यारेलाल कटारिया के साथ जयपाल सिंह बम्बोरिया सहायक पुलिस आयुक्त दिल्ली ने ली सदस्यता
रोहतक, 15 जून, अभीतक: रविवार को संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक हरियाणा की टीम प्रधान प्यारेलाल कटारिया के साथ जयपाल सिंह बम्बोरिया सहायक पुलिस आयुक्त दिल्ली पुलिस को 21000 रूपये सदस्यता शुल्क के साथ संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक का आजीवन सदस्य बनाया गया। प्रधान प्यारेलाल कटारिया ने बताया कि इससे पूर्व भी श्री जयपाल सिंह बम्बोरिया ने संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक में कमरा निर्माण में 251000 रुपए देकर संस्था का सहयोग किया था। इस मौके पर श्री बम्बोरिया ने कहा कि समाज के होनहार बच्चों को अच्छी शिक्षा व कोचिंग के लिए संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक की टीम ने जो कदम उठाया है। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस नेक कार्य में समाज के सभी लोगों को बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करना चाहिए। संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक की टीम की ओर से प्रधान श्री प्यारेलाल कटारिया ने श्री बम्बोरिया को सदस्य बनने व कोचिंग सेंटर रोहतक में कमरा निर्माण में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्था के महासचिव सुरेन्द्र बहल, सदस्य हरिशचन्द राजौरा व सदस्य राकेश खिंच्ची, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रताप बसवाला, उपाध्यक्ष मामराज बड़गुजर, शिव चरण बड़गुजर भी उपस्थित थे।

गांव भदाना में विश्व पिता दिवस पर रेखाचित्र के माध्यम से पिता-पुत्र के प्रेम को किया प्रदर्शित
झज्जर, 15 जून, अभीतक: गांव भदाना में वर्ल्ड फादर्स-डे (विश्व पिता दिवस) पर एक रेखाचित्र के माध्यम से बाप-बेटे के प्यार को प्रदर्शित किया। इस रेखाचित्र का शीर्षक (साडा बापू रब वरगा) रहा। हर वर्ष जून के तीसरे रविवार को पूरे विश्व में फादर्स डे मनाया जाता है। बाप के कंधों पर पूरे परिवार का लालन-पालन करने की जिम्मेवारी होती है। बाप जो पूरी उम्रभर अपनी संतान के सुनहरे भविष्य के लिए अपना वर्तमान दाव पर लगा देता है। बाप के कंधों पर बच्चों की परवरिश के साथ अपने बुजुर्ग माँ-बाप की देखभाल की भी जिम्मेवारी होती है। विश्व में पहली बार फादर्स डे अमेरिका में 19 जून,1910 में मनाया गया था। तब से हर वर्ष जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे पूरे विश्व में बड़े-हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस चैपाल रंगोली में देवीदत्त शर्मा, सुभाष शर्मा, सौरव वशिष्ठ, नशीब कौशिक, सचिन कौशिक, अमन कौशिक, धनन्जय वशिष्ठ, केशव शर्मा आदि मौजूद रहे।

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर का 67वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
दो दिवसीय आयोजन में बाला जी की चैकी व सुंदर भजनों ने बाँधा समां
प्रधान डा. राजेश भाटिया ने आए अतिथियों का पटकों व् मोती माला से स्वागत किया
फरीदाबाद, 15 जून, अभीतक: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल रजि. का 67वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां 14 जून 2025 को बाला जी की चैकी का आयोजन किया गया वहीं भजन गायक रोहित कपूर व् मोनू शर्मा ने अपने भजनों से समां बाँधा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में एनआईटी से भाजपा विधायक सतीश फागना व् सुशील भाटिया ने शिरकत की, ज्योत प्रचण्ड प्रेम बांगा द्वारा की गई। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व पार्षद मनोज नासवा, नीरज मिगलानी, राजकुमार वोहरा, सुरेंद्र गेरा, नीरज भाटिया रहे। डा. राजेश भाटिया ने कहा कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर पिछले 67 वर्षो से सामाजिक व धार्मिक कार्यो में अपनी बढ़चढकर भागेदारी निभाता आ रहा है, हर त्यौहार, हर अनुष्ठान को मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाता है और सभी मंदिर कमेटी के सदस्यगण और शहर के गणमान्य लोगों की सभी आयोजनों में पूरी भागेदारी रहती है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को सुबह हवन का आयोजन किया गया कि जिसमें प्रधान डा. राजेश भाटिया, हरकिशन गिरोटी व उनकी धर्मपत्नी व विजय शर्मा (लाला) सहित गणमान्य लोगों ने आहुति डालकर समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। हवन यज्ञ में किन्नर समाज से मनीषा व साथियों ने भी आहुति अर्पण की, इसके उपरांत चैकी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रुप में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया व् पार्षद संगीता नीरज भाटिया ने ज्योत प्रचण्ड कर परमात्मा का ध्यान किया चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि सिद्धपीठ हनुमान मंदिर हिन्दू धर्म के हर आयोजन को पूरी तत्परता से निभाता आ रहा है और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम को सार्थक कर रहा है, जिसके लिए उन्होंने प्रधान डा. राजेश भाटिया व उनकी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की। दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कियाद्य इस मोके पर गुलशन बग्गा, ललित गोसाईं, पार्षद लिखी चपराना, पार्षद रवि भगत, सरदार शेर सिंह भाटिया, सूंदर लाल चुग, नन्द राम पाहिल, आई.एस जैन, आनंद कांत भाटिया, सरदार मनीष जीत सिंह, रवि भाटिया, धीरज भाटिया, श्याम मुथरेजा, मोहन लाल अरोड़ा, परसोत लाल माटा, शयाम बंगा, भारत अरोड़ा, इशांत कथूरिया, कमल चोपड़ा, इन्दर चावला, दर्शन लाल मलिक, दर्शन लाल भाटिया, राकेश भाटिया, वेद मामा, वेद भाटिया, परविंदर सिंह. गजेंदर भड़ाना, ललित शर्मा, तरुण भाटिया, सरदार बलजीत सिंह, सुनील भाटिया, भगवान दास कपूर, राकेश मेहंदीरत्ता, अंशु अरोड़ा, अजय, वीर बहादुर, यशपाल गेरा, जितेंदर खुराना, श्रवण डंग, सोनिया माहेश्वरी, मोनिका भाटिया, राधे श्याम भाटिया, मीनू भाटिया, खुशबू, रमेश भाटिया, रवि नागपाल, संजय अरोड़ा, संजय कुमार, हन्नी गिरधर, रवि डुडेजा, मनोज भाटिया, एवं मंदिर के चेयरमैन बंसी लाल कुकरेजा, अमर बजाज, मोक्षित भाटिया, राकेश खन्ना, तिलक भाटिया, राजू भाटिया, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, पवन माटोलिया, लष्मन, पवन अरविन्द शर्मा, आशीष अरोड़ा, शिवम् तनेजा, पंकज अरोड़ा (पनकी), सरदार अमरजीत सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, रविंदर गुलाटी, भारत कपूर, कमल कपूर, जतिन गाँधी, जतिन मलिक, राजू गाँधी, जतिन ग्रोवर, मुकुल कपूर, पर्व अरोड़ा, जनक भाटिया, सोनिया, शैला कपूर, जान्हवी भाटिया, अचर्ना नरूला, मनीषा कपूर, ऋतू अरोड़ा, योगिता शर्मा, प्रेम लता अरोड़ा, शाप्पी भाटिया, खेम बजाज, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, विशाल अरोड़ा, प्रदीप भाटिया, प्रदीप लखानी, राजीव पंवार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विकसित भारत का अमृत काल दृ सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 वर्ष” पर प्रोफेशनल मीट का आयोजन
पंचकूला, 15 जून, अभीतक: भारतीय जनता पार्टी, पंचकूला द्वारा आज ष्विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 वर्षष् पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद एवं श्रीमती रेखा शर्मा तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ज्ञानचंद गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पंचकूला के जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल ने की। अपने उद्बोधन में सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है। देश आज विश्व की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, और वह दिन दूर नहीं जब भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा। श्रीमती शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों का मूल मंत्र रहा है कृ सेवा, सुशासन और सबका साथ-सबका विकास। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, मातृत्व वंदना योजना, और नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसे ऐतिहासिक कदमों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया है। शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कौशल विकास मिशन, स्टार्टअप इंडिया और मुद्रा योजना जैसे कार्यक्रमों ने युवाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं। उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार में आज प्रत्येक नागरिक कृ महिला, युवा, किसान, व्यापारी, शिक्षक या उद्यमी कृ राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार है। श्रीमती शर्मा ने भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह मिशन इस बात का प्रतीक है कि मोदी सरकार राष्ट्र की रक्षा और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने इसे भारत की दक्ष, संवेदनशील और निर्णायक विदेश नीति का उदाहरण बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत राजनीतिक स्थिरता, आर्थिक मजबूती और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम में पंचकूला जिले के डॉक्टर्स, वकील, व्यापारी, युवा उद्यमी, शिक्षक, समाजसेवी तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध नागरिकों की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही।

हरियाणा ने मातृ मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी हासिल की है – आरती सिंह राव
राज्य में मातृ मृत्यु दर 106 से घटकर 89 पर आ गई है
चंडीगढ़, 15 जून, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। भारत में मातृ मृत्यु दर पर नवीनतम नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) विशेष बुलेटिन (2020-22) के अनुसार, राज्य में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) 106 (2019-21) से घटकर 89 पर आ गई है, जो 17 अंकों का उल्लेखनीय सुधार है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है। मातृ मृत्यु दर में कमी का अर्थ है कि राज्य भर में समर्पित चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मचारियों के ठोस प्रयासों के कारण इस अवधि के दौरान लगभग 300 और माताओं की जान बचाई गई। स्वास्थ्य विभाग मातृ मृत्यु दर को और कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका अंतिम लक्ष्य सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) को प्राप्त करना है, जो प्रति 100,000 जीवित जन्मों पर 70 से कम मातृ मृत्यु दर है। उन्होंने कहा कि मातृ स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता और पहुंच बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय शुरू किए गए हैं। सभी सरकारी प्रसव केंद्रों का आधुनिकीकरण किया गया है और अब वे सुरक्षित और सम्मानजनक प्रसव अनुभव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दवाओं, उपकरणों और रसद से पूरी तरह सुसज्जित हैं। सी-सेक्शन करने में सक्षम नामित प्रथम रेफरल इकाइयों (एफआरयू) की संख्या बढ़कर 87 हो गई है, जिससे समय पर आपातकालीन प्रसूति देखभाल सुनिश्चित हो रही है। इसके अलावा, एचआरपी मार्गदर्शन नोट के माध्यम से उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की व्यवस्थित पहचान और प्रबंधन किया जा रहा है। सुरक्षित जननी माह (एसजेएम), उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की जांच और सहायता के लिए एक मासिक अभियान चलाया जा रहा है, ताकि समय पर पता लगाने और हस्तक्षेप में सुधार हो सके। राज्य और जिला स्तर पर नियमित समीक्षा, साथ ही एक-से-एक मातृ मृत्यु ऑडिट, डेटा-संचालित हस्तक्षेप और नीति सुधारों का मार्गदर्शन करने में मदद कर रहे हैं। हरियाणा के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के मिशन निदेशक डॉ. आर.एस. ढिल्लों ने बताया कि राज्य में संस्थागत प्रसव 2024-25 में 98.3ः तक पहुँच गए हैं (एचएमआईएस डेटा के अनुसार), जो सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सार्वजनिक विश्वास और सुरक्षित प्रसव तक व्यापक पहुँच का संकेत देते हैं। इसके अतिरिक्त, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) और जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) जैसी केंद्र प्रायोजित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। ये कार्यक्रम सुनिश्चित करते हैं कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का उपयोग करने वाली गर्भवती महिलाओं को मुफ्त दवाएँ, नैदानिक सेवाएँ, भोजन, रक्त आधान और रेफरल परिवहन प्राप्त हों। यह पहल जेब से होने वाले खर्चों को खत्म करती है और सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग मातृ स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी के गांव फिदेड़ी में नवनिर्मित अत्याधुनिक जिला जेल परिसर का किया उद्घाटन
प्रदेश की जेलों में कैदियों के लिए चलाये जा रहे स्किल डेवलपमेंट कोर्स, सभी जेलों में स्थापित की जा रही लाइब्रेरी- नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 15 जून, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि जेलों में बंदियों को सकारात्मक अवसर प्रदान करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाया जाए। इसी उद्देश्य से जेलों में बंदियों को कौशल विकास, शिक्षा, मनोवैज्ञानिक सहयोग की सुविधाएं दी जा रही हैं, ताकि वे बाहर आकर समाज में पुनरू सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। बंदियों को शिक्षा प्रदान करने हेतु जेलों में स्किल डेवलपमेंट के कोर्स भी चलाये जा रहे हैं तथा उन्हें पढ़ने के लिए लाइब्रेरी की सुविधाएं भी दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार को रेवाड़ी जिला के गांव फिदेड़ी में 50 एकड़ में 95 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई अत्याधुनिक नई जिला जेल परिसर का उद्घाटन करने उपरांत यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस नई जिला जेल में एक हजार बंदियों को रखने की क्षमता है। इस जेल में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, ताकि बंदियों के सुधार व पुनर्वास कार्यक्रम चलाये जा सकें। इस जेल परिसर में प्रशासनिक भवन के अलावा कैदियों व बंदियों के लिए 11 बैरक, 2 सुरक्षा वार्ड, एक उद्योगशाला, एक 30 बैड का अस्पताल, कंट्रोल रूम, भोजनालय तथा गोदाम बनाये गये हैं। साथ ही, रिहायशी परिसर भवन में 74 मकान, एक वार्डर होस्टल, एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्क तथा कम्युनिटी सेंटर का निर्माण किया गया है। इस जेल के सुचारू संचालन के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। महिला कर्मचारियों को भी प्राथमिकता दी गई है, जिससे महिला बंदियों को उचित देखभाल मिल सके। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रदेश की जेलों में 335 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम स्थापित किये गये हैं, जिनके द्वारा बंदियों की विभिन्न न्यायालयों में ऑनलाइन पेशी करवाई जाती है। प्रदेश की जेलों में प्रवेश से लेकर रिहाई तक तथा उनके रहन-सहन, खानपान, उनकी मुलाकातें, चिकित्सा सुविधाएं, कोर्ट-पेशी व कैंटीन व्यवस्था को पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य में 3 केंद्रीय जेल तथा 17 जिला जेल स्थापित हैं। इनमें 22 हजार 647 बंदियों को रखने की क्षमता है। केंद्रीय जेल अम्बाला, केंद्रीय जेल हिसार व जिला जेल फरीदाबाद, पानीपत, गुरुग्राम, करनाल, झज्जर, रोहतक, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में जेल रेडियो स्टेशन चलाए जा रहे हैं। कठोर एवं गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों के लिए रोहतक में एक अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था एवं तकनीकों से युक्त उच्च सुरक्षा जेल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जिला जेल परिसर का उद्घाटन करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने जेल कार्यालयों तथा जेल परिसर का अवलोकन किया। वहीं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जेल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उनके साथ जेल एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, विधायक रेवाड़ी श्री लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक कोसली श्री अनिल यादव, विधायक बावल डॉ. कृष्ण कुमार व पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर महानिदेशक जेल श्री मोहम्मद अकील, आईजी श्री अशोक कुमार, जेल महानिरीक्षक जगजीत सिंह, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

रेवाड़ी को मिला विकास का बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं का पिटारा
रेवाड़ी में पानी की आपूर्ति के लिए भगवानपुर में अतिरिक्त वाटर स्टोरेज टैंक के निर्माण के लिए 50 करोड़ 58 लाख रुपये की घोषणा
गांव डूंगरवास में पीने के पानी के लिए बूस्टिंग स्टेशन, नई पाइन लाइन के लिए 7 करोड़ 20 लाख रुपये और गांव गोकुलपुर में वॉटर वर्क्स के निर्माण के लिए 5 करोड़ 6 लाख रुपये की घोषणा
रेवाड़ी में बनेगी बड़ी लाइब्रेरी, सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए लगभग 35 करोड़ रुपये की घोषणा
हरियाणा के संतुलित विकास के संकल्प को लेकर हरियाणा सरकार प्रतिबद्धता के साथ कर रही काम – नायब सिंह सैनी
रेवाडी़, 15 जून, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ीवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए घोषणाओं का पिटारा खोला। उन्होंने रेवाड़ी की पानी की आपूर्ति के लिए भगवानपुर में 9 एकड़ 7 कनाल भूमि में अतिरिक्त वाटर स्टोरेज टैंक के निर्माण के लिए 50 करोड़ 58 लाख रुपये की घोषणा की। इसके अलावा, गांव डूंगरवास में पीने के पानी के लिए बूस्टिंग स्टेशन और नई पाइन लाइन बिछाने के लिए 7 करोड़ 20 लाख रुपये की घोषणा की। साथ ही, गांव गोकुलपुर में वॉटर वर्क्स के निर्माण और नई पाइप लाइन बिछाने के लिए 5 करोड़ 6 लाख रुपये की घोषणा की। मुख्यमंत्री आज रेवाड़ी में आयोजित धन्यवाद रैली को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी में 288 करोड़ 31 लाख रुपये लागत की 15 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 193 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत की 8 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 94 करोड़ 37 लाख रुपये लागत की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि रेवाड़ी में भूमि उपलब्ध होने पर एक बड़ी लाइब्रेरी बनाई जाएगी। साथ ही, रेवाड़ी में मार्केट कमेटी के भवन के लिए भी 4 करोड़ 39 लाख रुपये की घोषणा की। इसके अलावा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की पांच सड़कों के नवीनीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने 4 करोड़ 20 लाख रुपये की घोषणा की। इसी विभाग की 37.32 किलोमीटर की 18 सड़कों को संबंधित एजेंसी के माध्यम से ठीक करवाया जाएगा। इसके अलावा, रेवाड़ी में 18.48 किलोमीटर की 12 अन्य सड़कों की स्पेशल रिपेयर के लिए 3 करोड़ 36 लाख रुपये, 37.59 किलोमीटर की 25 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 26 करोड़ 84 लाख रुपये की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेवाड़ी विधानसभा में पीडबल्यूडी की 90.99 किलोमीटर की 51 सड़कों की संबंधित एजेंसी के माध्यम से मरम्मत करवाई जाएगी। रेवाड़ी में 10.95 किलोमीटर की पांच सड़कों का निर्माण कार्य जल्द आरंभ हो जाएगा। इसके अलावा, रेवाड़ी शहर में सीवरेज की नई लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्नल राम सिंह चैक के पास फ्लाई ओवर की फिजिबिलिटी चेक करवाकर इसका निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा, भूमि उपलब्ध होने पर जिला नागरिक अस्पताल से ट्रामा सेंटर को नई जगह शिफ्ट किया जाएगा। धारूहेड़ा के अर्बन हेल्थ सेंटर को अपग्रेड कर पीएचसी बनाया जाएगा। नगर परिषद रेवाड़ी के नए भवन कार्यालय का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक काकोडिया के भवन का निर्माण भूमि की उपलब्धता होने पर किया जाएगा। रेवाड़ी में जमीन उपलब्ध होने पर उपमंडल कृषि अधिकारी के कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय बॉयज के भवन का भी निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैसानी बैराज में जो फैक्ट्रियों का दूषित पानी आता है, उसके समाधान के लिए सरकार ने एक व्यापक योजना बनाई है। इसके तहत, इस क्षेत्र में एसटीपी लगाए जाएंगे और पानी को शुद्ध करके बैराज में छोड़ा जाएगा और उस पानी को कृषि के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी विधानसभा के गांवों के विकास कार्यों को लेकर अलग से 5 करोड़ रुपये की घोषणा की।
हरियाणा की जनता ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकार कर विकास और राष्ट्रवाद की नीति पर लगाई मुहर
रेवाड़ी को वीरों और सैनिकों की धरती बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहाँ के जवान सरहदों पर देश की रक्षा कर रहे हैं, ताकि हम सब अपने घरों में सुरक्षित रह सकें। उन्होंने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों ने कुछ महीने पहले ही डबल इंजन की सरकार तो बनाई ही, साथ ही उसमें ट्रिपल इंजन जोड़ने का काम किया। अब प्रदेश में तीन गुना ज्यादा गति से काम हो रहे हैं। हरियाणा की जनता ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकार कर विकास और राष्ट्रवाद की नीति पर मुहर लगाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाण सरकार किसी एक जाति, एक वर्ग या एक परिवार की नहीं, बल्कि हरियाणा के 2.80 करोड़ लोगों की सरकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलते हुए हर हरयाणवी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक सरकार ने रेवाडी विधानसभा क्षेत्र में 1,916 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य करवाए हैं। पिछले 10 वर्षों में रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए हमने कुल 69 घोषणाएं की हैं। इनमें से 61 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं तथा 4 पर काम जारी है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि रेवाड़ी का विकास अब दोगुणी नहीं, बल्कि तिगुणी रफ्तार से होगा। पिछले 10 वर्षों में रेवाड़ी जिले के लिए कुल 305 घोषणाएं की गई हैं। इनमें से 167 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं तथा 18 पर काम जारी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रेवाड़ी से विशेष लगाव
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इस इलाके से विशेष लगाव है। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले 15 सितम्बर, 2013 को इसी वीर भूमि पर भूतपूर्व सैनिकों की रैली को सम्बोधित किया था। इसी के साथ उन्होंने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। उस रैली में उन्होंने श्वन रैंक वन पैंशनश् का वायदा किया था, जिसे उन्होंने पूरा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में हमने एक ऐसे भारत का उदय देखा है, जो अपनी प्राचीन विरासत पर गर्व करता है, वर्तमान की चुनौतियों का डटकर सामना करता है और भविष्य के लिए महत्वाकांक्षी सपने संजोता है। वर्ष 2014 से पहले देश में आतंकवाद को लेकर भय का वातावरण था, परंतु प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व पर आतंकवाद पर गहरी चोट की गई और जब जब भी पाकिस्तान ने हमारी भूमि के ऊपर आ कर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने का काम किया, हमारे जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तान की सरजमी पर जाकर उसे जवाब देने का काम किया।
हरियाणा में सुशासन से सेवा का मॉडल, भ्रष्टाचार पर लगी लगाम
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमने जो कहा है, वो करेंगे। हमारी नीति, नीयत और नेतृत्व तीनों स्पष्ट हैं। सरकार ने अपने संकल्प-पत्र में रेवाड़ी के लिए भी 2 संकल्प लिये हैं कि हम यहां पर देश की सबसे बड़ी सरसों तेल सहकारी मिल और एक सैन्य संग्रहालय स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में सुशासन से सेवा का खास मॉडल तैयार किया है। इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है और सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ पात्र लोगों को मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पूरे हरियाणा का संतुलित विकास हो। इसी संकल्प को लेकर हरियाणा सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है।
गुरुग्राम के बाद रेवाड़ी को बनाना है अगला विकास केंद्र – राव इंद्रजीत सिंह
धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आने वाले वर्षों में रेवाड़ी जिला रोजगार सृजन के क्षेत्र में गुरुग्राम की तर्ज पर एक सशक्त और अग्रणी केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि गुड़गांव, जो एक समय छोटी नगरपालिका थी, आज हरियाणा का आर्थिक केंद्र बन गया है। रेवाड़ी को भी गुरुग्राम की तर्ज पर औद्योगिक और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में विकसित किया जाए ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार और प्रगति के अवसर मिल सकें। रेवाड़ी अगला प्रमुख विकास केंद्र बन सकता है, बशर्ते यहाँ सही और समयबद्ध निवेश तथा योजनाएं लागू की जाएं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी क्षेत्र ने हरियाणा में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को तीसरी बार सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाई है। जनता को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है और उम्मीद है कि पिछले दस वर्षों में जो विकास कार्य हुए हैं, वे भविष्य में और तेज गति से आगे बढ़ेंगे। जलभराव और गंदे पानी की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैसानी बैराज में राजस्थान सीमा से आ रहे औद्योगिक अपशिष्ट जल के कारण स्थानीय पर्यावरण और भूजल स्रोत प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि इस गंदे पानी की निकासी और शुद्धिकरण के लिए प्रभावी योजना तैयार की जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने रेवाड़ी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तक निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि आने वाले वर्षों में किसी भी प्रकार की आवागमन संबंधी समस्या उत्पन्न न हो। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले वर्षों में हरियाणा सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। सरकार द्वारा डिजिटलीकरण, ई-गवर्नेंस और पारदर्शिता की दिशा में किए गए कार्य, पूरे देश में मिसाल बन चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि रेवाड़ी और आस-पास के क्षेत्रों की प्राथमिकता पर विकास कार्यों में गति लाई जाए।
संकल्प से सिद्धि के 11 साल: हर वर्ग का उत्थान – डॉ. अरविंद शर्मा
सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा विकास की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी प्रदेश की 36 बिरादरी के सच्चे प्रतिनिधि हैं, जो बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की देशभक्ति, बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी को याद करते हुए कहा कि यह क्षेत्र हमेशा देश की सेवा में अग्रणी रहा है। उन्होंने आज 288 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। डॉ. अरविंद शर्मा ने संकल्प से सिद्धि के 11 वर्षों में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि संकल्प से सिद्धि के पथ पर चलते हुए केंद्र और हरियाणा सरकार ने विकास के ऐसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिससे किसान, खेतिहर मजदूर, गरीब, दलित, पिछड़ा वर्ग, ओबीसी, कर्मचारी, व्यापारी, हर वर्ग का उत्थान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएँ बनीं और उन पर प्रभावी अमल हुआ है। महिलाओं, बुजुर्गों, स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिवारों और खिलाड़ियों के लिए भी विशेष योजनाएं बनाई गईं। यह समावेशी विकास ही सरकार की सबसे बड़ी विशेषता है, जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत को साकार करती है। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित कर महिलाओं के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार जन-सेवी, ईमानदार और पारदर्शी शासन की मिसाल बन चुकी – विधायक लक्ष्मण यादव
रेवाड़ी से विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री न केवल अहीरवाल, बल्कि समस्त हरियाणा प्रदेश के लिए 24 घंटे जन सेवा में समर्पित रहते हैं। रेवाड़ी की वीर भूमि का चप्पा-चप्पा आज ष्अतिथि देवो भवष् की भावना से मुख्यमंत्री का अभिनंदन कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उनमें से प्रमुख था 26,000 युवाओं को सरकारी नौकरियाँ देन, जो उन्होंने पूरा किया। आज हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है जहां सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की गई है। ये सब निर्णय किसानों, युवाओं और गरीबों के जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम हैं। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, नई सड़कों, बाईपास, रेलवे ओवरब्रिज और ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए अभूतपूर्व बजट दिया गया है, जिससे गाँव और शहरों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत हुई है। मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार एक जन-सेवी, ईमानदार और पारदर्शी शासन की मिसाल बन चुकी है। श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष मांग पत्र भी रखा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, तिजारा से विधायक महंत बालकनाथ, कोसली विधायक श्री अनिल यादव, बावल विधायक डॉ कृष्ण कुमार, नारनौल से श्री ओपी यादव, पटौदी से विधायक श्रीमती बिमला चैधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

 

हरियाणा में पंचायतों को मिलेगा अब स्टाम्प ड्यूटी का सीधा लाभ – कृष्ण लाल पंवार
572 करोड़ रुपये सीधे होंगे ट्रांसफर, सशक्त पंचायतें बनेंगी आत्मनिर्भर
चंडीगढ़, 15 जून, अभीतक: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायतों को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए स्टाम्प ड्यूटी से प्राप्त कुल राजस्व का एक प्रतिशत पंचायती राज संस्थाओं को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय राज्य की पंचायत व्यवस्था के मद्देनजर ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद को वित्तीय रूप से मजबूत बनाकर, उन्हें अपने स्तर पर विकास कार्यों के संचालन में और अधिक स्वायत्तता देगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण भारत के सपनों को साकार करने के लिए ठोस रणनीति पर कार्य कर रही है, और यह निर्णय उसी दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि इस स्टाम्प ड्यूटी में से ग्राम पंचायत को 0.5 प्रतिशत, पंचायत समिति को 0.25 प्रतिशत और जिला परिषद को 0.25 प्रतिशत हस्तांनातरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पंचायती राज संस्थानों को 572.42 करोड़ रुपये की राशि को हस्तांनातरिंत किया जाने का प्रस्ताव है। इनमें प्रदेश की 5388 ग्राम पंचायतों को 288.16 करोड़ रुपये, 142 पंचायत समितियों को 144.08 करोड़ रुपये तथा 22 जिला परिषदों को 140.18 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
विकास कार्यों में मिलेगा पंचायतों को और अधिक अधिकार
पंचायत मंत्री ने बताया कि इससे पंचायती राज संस्थाओं को विकास कार्यों की योजना बनाने, उन्हें लागू करने और प्राथमिकता के अनुसार संसाधनों का उपयोग करने में और अधिक स्वायत्तता और गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी सरकार ने अंतर जिला परिषदों का गठन कर पंचायतों को फंड ट्रांसफर की सुविधा दी थी, जिससे वे विभिन्न विभागों के कार्यों को स्वतंत्र रूप से संचालित कर सकें।
सशक्त पंचायतें ही समृद्ध हरियाणा की आधारशिला
श्री पंवार ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उस विजन का हिस्सा है, जिसमें गांव की पंचायतों को सरकार का मजबूत स्तंभ बनाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रदेश की पंचायतों को 368 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी गई थी। हमारा लक्ष्य स्पष्ट हैकृहर पंचायत सशक्त हो, हर गांव विकसित हो और हरियाणा समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छुए।

हरियाणा में मत्स्य पालन को नई उड़ान
हरियाणा में मत्स्य पालन की तरफ तेजी से बढ़ रहा रुझानरू श्याम सिंह राणा
इंदौर में हुए ष्अंतर्देशीय मात्स्यिकी और जल कृषि सम्मलेन 2025ष् में किया सम्बोधित
चंडीगढ़, 15 जून, अभीतक: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा मत्स्य मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि हरियाणा में लोगों का मत्स्य पालन की तरफ रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में खारे पानी वाली राज्य की करीब 5900 एकड़ भूमि को झींगा और मत्स्य पालन के लिए उपयोग में लाया जा रहा है जबकि वर्ष 2014-15 में मात्र 70 एकड़ में मछली पालन होता था। श्री राणा मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए अंतर्देशीय मात्स्यिकी और जल कृषि सम्मलेन 2025 में सम्बोधित कर रहे थे। इस सम्मलेन में कमिश्नर श्रीमती अमनीत पी. कुमार, मत्स्य विभाग के निदेशक श्रीपाल राठी, जिला मत्स्य अधिकारी सिरसा श्री जगदीश चन्द्र एवं जिला सिरसा के दो झींगा उत्पादक मत्स्य किसान गुरप्रीत सिंह एवं माया देवी ने भाग लिया। मत्स्य पालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा कृषि के साथ-साथ मत्स्य पालन के क्षेत्र में भी तेजी से उभरता हुआ राज्य बन गया है। मत्स्य पालन प्रदेश में न केवल रोजगार का साधन बन रहा है, बल्कि किसानों की आमदनी बढ़ाने में भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। हरियाणा देश के इनलैंड (भूमि से घिरे) राज्यों में मछली उत्पादन के मामले में प्रति हेक्टेयर दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अधिक से अधिक जलक्षेत्रों को मछली पालन के अंतर्गत लाना, प्राकृतिक जल स्रोतों में मछलियों का संरक्षण करना, किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज व तकनीकी सहायता देना और मछली विपणन व्यवस्था को मजबूत कर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। श्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत हरियाणा में अब तक 2719 लाभार्थियों को 203 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है। इस योजना में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही है। सरकार “लखपति दीदी” योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने बताया कि राज्य की करीब 5900 एकड़ खारे पानी वाली भूमि को झींगा और मत्स्य पालन के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। वर्ष 2014-15 में 70 एकड़ में शुरू हुए सफेद झींगा पालन को अब 15 जिलों में किसानों द्वारा किया जा रहा है। वर्ष 2024-25 में 5,900 एकड़ में झींगा पालन कर 15,468 टन उत्पादन हुआ। कृषि मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024-25 में 52,392 एकड़ भूमि मत्स्य पालन के अंतर्गत लाई गई, जिससे 2.16 लाख मीट्रिक टन मछली उत्पादन हुआ। उन्होंने बताया कि सरकार ने भी मछली पालन के लिए बजट में बढ़ोतरी की है। विभाग का बजट वर्ष 2014-15 में 6.99 करोड़ था, जो अब चालू वर्ष में 214.76 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सिरसा को जल कृषि क्लस्टर घोषित किया गया है, जिसकी परियोजना रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जा रही है। वहीं भिवानी के गांव गरवा में 24.5 एकड़ में एक्वा पार्क बनाया जा रहा है, जिसका शिलान्यास इस वर्ष के अंत तक किया जाएगा। सिरसा में भी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना है, इसके लिए जल्द ही भूमि का चयन कर लिया जाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण तथा मत्स्य मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने जानकारी दी कि सरकार ने सौर ऊर्जा सब्सिडी की सीमा 10 किलोवाट से बढ़ाकर 30 किलोवाट कर दी है, जिसमें 9 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी। अमृत सरोवर योजना के तहत 2244 तालाबों में से 444 तालाबों की नीलामी हो चुकी है, जिन्हें मत्स्य पालन के लिए उपयोग में लाया जाएगा। तीन मोबाइल जल परीक्षण वैन किसानों को उनके तालाबों पर जांच सुविधा हेतु दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है कि झींगा पालन के लिए सब्सिडी को 14 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर से बढाकर 25 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की जाए और सोलर सिस्टम व तालाब सुधार को भी इस स्कीम में शामिल किया जाए, ताकि किसान लाभान्वित हो सकें और उनकी आय दोगुनी हो।

इंग्लैंड के साथ मिलकर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव – नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय योग मैराथन में की शिरकत
पंजाब की जनता पहले कांग्रेस से तंग थी अब आम आदमी पार्टी से हो गई है महातंग
पंजाब की जनता ने अब कमल खिलाने का बनाया मन
चंडीगढ़, 15 जून, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस बार इंग्लैंड के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। हर वर्ष अलग-अलग देश में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हर बार अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में अलग देश को शामिल किया जाता है। अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार को हरियाणा खेल विभाग, आयुष विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में ब्रह्म सरोवर पर आयोजित राज्य स्तरीय योग मैराथन के सफल आयोजन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की जनता पहले कांग्रेस से तंग थी और अब आम आदमी पार्टी से महातंग हो चुकी है। इन दोनों सरकारों से तंग होने के बाद जनता ने अब पंजाब में भी कमल खिलाने का मन बना लिया है, क्योंकि दोनों पार्टियों ने पंजाब की जनता को सिर्फ सब्जबाग दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने केवल खुद के विकास के लिए काम किया है। उन्होंने जनता के बारे में कुछ करना तो दूर उनके बारे में अच्छा सोचा तक नहीं है। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के राज की कानून व्यवस्था को भलीभांति जानती है। अब प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। जहां भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन होता है, वहां पर पुलिस जांच करके आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेती है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए प्रार्थना की कि भगवान दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में जगह दे। उन्होंने कहा कि घटना कब घट जाए, यह इंसान के बस की बात नहीं है। इस दुर्घटना में हमारे जिला की बेटी की भी जान गई है, जोकि बहुत ही दुखद समाचार है। ऐसे समय में पीड़ित परिवारों के हर तरह के सहयोग के लिए सरकार साथ खड़ी है। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, हरियाणा खेल विभाग के महानिदेशक एवं अंबाला मंडल आयुक्त संजीव वर्मा, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य, जिला परिषद चेयरमैन कंवलजीत कौर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

 

प्रदेश को योग युक्त, नशा मुक्त बनाने के लिए योग मैराथन बनी एक संकल्प यात्रा – नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय योग मैराथन को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने खुद धावकों पर की पुष्प वर्षा
योग मैराथन में शामिल हुए हजारों लोग
योग दिवस को लेकर अब तक प्रदेश के 19.27 लाख से ज्यादा लोग जुड़े
चंडीगढ़, 15 जून, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश को योग युक्त, नशा मुक्त बनाने के लिए गीता स्थली कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर योग मैराथन एक संकल्प यात्रा बनी है। इस संकल्प यात्रा में हजारों युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने जोश और खरोस के साथ दौड़ लगाकर एक नए आयाम को स्थापित किया है। इस सरकार ने भी संकल्प लेकर राष्ट्र की संपत्ति युवा वर्ग को नशे से बचाने के लिए योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा बनाने रूपी कर्म को ठाना है। अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र में 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम से पहले चलाए गए अभियान में अब तक प्रदेश के 19.27 लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को ब्रह्मसरोवर के दक्षिण गेट पर हरियाणा खेल विभाग, आयुष विभाग, हरियाणा योग आयोग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय योग मैराथन को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, पूर्व राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा और महानिदेशक श्री संजीव वर्मा ने राज्य स्तरीय योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वयं योग मैराथन के धावकों पर पुष्प वर्षा भी की। उन्होंने इस मैराथन में महिलाओं और पुरुष वर्ग के विजेता 20 धावकों को पुरस्कार के रूप में 3 लाख 46 हजार रुपये के नकद पुरस्कार भी वितरित किये। इस योग मैराथन में प्रथम आने वाले गौरव और सोनीपत की मोनिका को 51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। इस योग मैराथन में हजारों युवाओं ने हिस्सा लेकर नशे के खिलाफ चल रहे यज्ञ में आहुति डालने का काम किया। इस मैराथन ने योग, खेल, संस्कृति और पर्यावरण चेतना को एक नई उंचाई दी है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 21 जून को पवित्र स्थल ब्रह्मसरोवर के तट पर योग गुरु स्वामी रामदेव के साथ योग करने का सौभाग्य मिलेगा जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाए जा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम से 6 दिन पहले आज योग मैराथन का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 20 हजार से भी अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन एक घंटा अपने शरीर के लिए अवश्य निकालना चाहिए, जो व्यक्ति हृष्ट पुष्ट होगा वह नई ऊर्जा के साथ काम करेगा। इससे काम की गति बढ़ेगी। योग को हमें अपने जीवन में उतारने की जरूरत है।
नशा राष्ट्र के विकास में उत्पन्न करता है बाधा
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की वन अर्थ वन हेल्थ थीम निर्धारित की गई है, जिसको आगे बढ़ते हुए हमने प्रदेश में योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा जोड़कर इसे और प्रभावी बनाने का काम किया है। इस थीम पर चलते हुए सभी नागरिक अपने आप को नशे से बचाएं। साथ ही प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाना है। नशा एक कुरीति है, जो किसी भी राष्ट्र के विकास में बाधा उत्पन्न करती हैं। उन्होंने कहा कि हमने यह अभियान चलाया है, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों द्वारा दी गई प्राचीन पद्धति है। इस उपहार को हमें सहेज कर रखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया विजन के लिए बेहतर स्वास्थ्य पर बहुत बल दिया है।
योग अभियान स्वास्थ्य, फिटनेस और हरित क्रांति का बना स्वरूप
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह योग अभियान केवल स्वास्थ्य और फिटनेस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हरियाणा की धरती पर हरित क्रांति का स्वरूप बनता जा रहा है। इस महा अभियान में अब तक 67,508 पौधे लगाए जा चुके हैं, जो पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्घता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 9.90 लाख लोग डिजिटल रूप से जुड़े हैं। आयुष विभाग के 38 हजार और खेल विभाग के माध्यम से 1.38 लाख लोगों की सहभागिता हुई है।
21 जून को 2500 स्थानों पर विभिन्न संस्थाएं लगाएंगी योग शिविर
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि योग जागरण यात्रा 19 जून तक प्रदेश के 5 हजार गांवों तक पहुंचकर लोगों को योग के प्रति जागरूक करेगी। पतंजलि योग पीठ, भारतीय योग संस्थान, ब्रह्मकुमारी और आर्ट ऑफ लिविंग जैंसी संस्थाएं 21 जून को प्रदेश में 2500 स्थानों पर योग शिविर आयोजित कर रही हैं। हरित योग अभियान के तहत 21 जून तक 10 लाख औषधीय पौधे बांटे और लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब कार्यालय में 5 मिनट का वाई-ब्रेक भी शुरू किया गया है ताकि कर्मचारी तनाव मुक्त रहें। महानिदेशक श्री संजीव वर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए राज्य स्तरीय योग मैराथन के साथ-साथ खेल विभाग की तमाम उपलब्धियों और सरकार की तरफ से खिलाडियों के लिए तैयार की जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य, जिला परिषद चेयरमैन कंवलजीत कौर, नगर परिषद चेयरपर्सन माफी ढांडा, केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *