


मंच पर मौजूद मुख्य वक्ता व मुख्यातिथि। ध्वजारोहण करते स्वयंसेवक। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संचलन करते स्वयंसेवक। कार्यक्रम में मौजूद संत-महात्मा व समाज के गणमान्य लोग। कार्यक्रम में शारीरिक अभ्यास का प्रदर्शन करते स्वयंसेवक।
हमारे पराक्रम का लोहा विश्व ने माना – सीताराम व्यास
कहा, हमारी सेना की क्षमता और रक्षा के विभिन्न अनुसंधानों ने दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया
कहा: शताब्दी वर्ष में संघ करेगा पंच परिवर्तन
राष्ट्र भक्ति व संस्कृति का संरक्षण ही स्वयंसेवक का ध्येय है रू रामकेश जीवनपुरवाला
रोहतक, 16 जून, अभीतक: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उत्तर क्षेत्र कार्यकारणी सदस्य सीताराम व्यास ने कहा कि वर्ष 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यात्रा आरंभ हुई थी। संघ इस वर्ष विजयादशमी पर अपने शताब्दी के पड़ाव को प्राप्त करेगा। संघ विश्व का सबसे बड़ा और विलक्षण संगठन है। देश विभाजन के समय हिंदू बंधुओं को सुरक्षित लाने का कार्य स्वयंसेवकों ने किया। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात सत्तारूढ़ दल ने गांधी हत्या का झूठा आरोप लगाकर संघ कार्य को रोकने का प्रयास किया। उस समय संघ के पास प्रचार-प्रसार के साधन नहीं थे। इस कठिन विपत्ति में भी संघ सफल हुआ, संघ कार्य का विस्तार तेज गति से होता रहा।
सीताराम व्यास रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रोहतक के शिक्षा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 1 से 16 जून तक चल रहे संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणवी लोक कलाकार रामकेश जीवनपुरवाला ने शिरकत की। समापन समारोह में प्रांत प्रचारक डॉ. सुरेंद्र पाल, रोहतक के जिला संघचालक देवेंद्र कुमार, सर्वाधिकारी डॉ. रमेश धारीवाल, वर्ग कार्यवाह महेंद्र सिंह, वर्ग पालक राजेश कुमार सहित समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद स्वयंसेवकों ने नियुद्ध, दंड युद्ध, पदविनयास, सूर्य नमस्कार, व्यायमयोग, योगासन इत्यादि शारीरिक प्रदर्शन किया। सीताराम व्यास ने कहा कि 1975 में आपातकाल में संघ की जो भूमिका रही उसके कारण समाज के ध्यान में आया कि सरकार की क्रूर दमनकारी नीति के आगे संघ के स्वयंसेवक न झुके और न रुके। संघ के कार्यकर्ताओं ने समाज जीवन के विविध क्षेत्र में प्रवेश किया। उदाहरण के लिए विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, सेवा भारती, विद्या भारती ऐसे विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किए। एकात्मता रथ यात्रा कश्मीर के संबंध में समाज में जन-जागरण तथा श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन व विवेकानंद शार्द्धसती जैसे अभियानों ने समाज को राष्ट्रभाव से आप्लावित किया। संघ ने 100 वर्ष की यात्रा में राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना। उदाहरण के तौर पर 1975 में सरकार ने संघ पर प्रतिबंध लगाया, स्वयंसेवकों ने संघ प्रतिबंध का मुद्दा न बनाकर प्रजातंत्र की रक्षा के लिए काम किया। वर्तमान वातावरण में वैश्विक व्यवस्था में सैन्य शक्ति राष्ट्रीय सुरक्षा में संघ का विचार स्पष्ट है कि अपना स्वयं का बल ही वास्तविक बल है। सुरक्षा के मामले में हम किसी पर निर्भर न हों, हमें कोई जीत न सके इतना सामर्थय संपन्न होना है। शक्ति के बल से ही शांति स्थापित हो सकती है। अभी हमने पहलगाम की नृशंस घटना का बदला ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा लिया। हमारे पराक्रम शौर्य का लोहा विश्व ने माना, हमारी सेना की क्षमता और रक्षा के विभिन्न अनुसंधानों ने दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया। इस समय संपूर्ण समाज ने अपनी एकता का बहुत बड़ा दृश्य खड़ा किया। यह दृश्य चिरस्थाई रहना चाहिए। यह चित्र उत्तम प्रजातंत्र का दृश्य खड़ा करता है। तात्कालिक परिस्थिति में समाज की एकता राष्ट्र-भाव ही आंतरिक और बाहरी संकटों का समाधान है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता से संगठित समाज का निर्माण होता है। हम सब समान हैं, यह दिखने में नहीं मन में आना चाहिए। संघ का कार्य हमारी माता-बहनों की सहभागिता से बढ़ा है। विभिन्न संगठनों में भी महिलाएं संघ के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर काम करती हैं। संघ ने शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व की अभिव्यक्ति व्यवहार में, नागरिक कर्तव्य का संकल्प लिया है। हमारा विश्वास है कि पंच परिवर्तन से समाज परिवर्तन होगा। हम सब मिलकर वैभव संपन्न भारत खड़ा करें। इसमें आप सभी की सहभागिता हो यह मेरी विनम्र प्रार्थना है। संघ और समाज एक रूप होकर राष्ट्र को सबल बनाएं। मुख्यातिथि लोक कलाकार रामकेश जीवनपुर व उनके पुत्र नीरज ने श्अपना भारत देश ही बेटा सबसे देश महान है्य गीत से कार्यक्रम में देशभक्तिमय माहौल बना दिया। उन्होंने कहा कि देश सर्वपरी है। देश से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है। हमें जाति-पाती में न बटकर अपनी एकता का परिचय देना चाहिए। अपने देश को मजबूत करने के लिए हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पालन भी करना चाहिए। रामकेश ने कहा कि इस 15 दिवसीय वर्ग में स्वयंसेवकों ने कठोर तपस्या कर जो शारीरिक व बौद्धिक ज्ञान अर्जित किया है इसी ज्ञान से संघ के विचारों को समाज में आगे बढ़ाने का काम स्वयंसेवक करेंगे। राष्ट्र भक्ति व संस्कृति का संरक्षण ही स्वयंसेवक का ध्येय है। इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर संघचालक सुरेश गुप्ता, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुभाष आहूजा, डॉ. मार्कण्डेय आहूजा, सुपवा यूनिवर्सिटी के कुलपति अमित आर्य, कुलसचिव गुंजन मालिक, गौड कॉलेज के प्राचार्य जयपाल शर्मा, प्रमुख संत महामंडलेश्वर कालीदास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कर्णपुरी, लक्ष्मणपुरी डेरे से स्वामी गुलाबपूरी, संकटमोचन से साध्वी मानेश्वरी देवी, सेवा भारती जिला अध्यक्ष हीरालाल यादव, भाजपा के हरियाणा प्रदेश के संगठन मंत्री फनींद्र शर्मा मौजूद रहे।
वर्ग में 219 स्वयंसेवकों ने लिया प्रशिक्षण
वर्ग कार्यवाह महेंद्र सिंह ने वर्ग की जानकारी देते हुए बताया कि इस गर्मी के मौसम में 15 दिवसीय वर्ग में स्वयंसेवकों ने कठिन तपस्या की। सभी शिक्षार्थी सुबह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में व्यस्त रहते थे। दिनभर में 4 घन्टे शारीरिक व्यायाम, 4 घंटे बौद्धिक के कार्यक्रम रहे। प्रत्येक दिन सायं काल में संघ के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता का किसी एक महत्वपूर्ण विषय पर उद्बोधन रहता था। सभी स्वयंसेवक मिलकर एक साथ सामूहिक भोजन करते थे। प्रशिक्षण की दृष्टि से 13 जून को संचलन रहा। वहीं समाजिक विषयों को लेकर वर्ग में कुछ नए प्रयोग किए गए। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग वर्ग में नहीं किया गया। जल सरंक्षण को ध्यान में रखते हुए बर्तन धोने के लिए डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल न करके बालू रेत व राख का उपयोग किया गया। स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग हो इस बात का ध्यान वर्ग में रखा गया। 219 शिक्षार्थियों में से 51 शिक्षार्थी अपने स्थान से ही मोबाइल फोन लेकर नहीं आए। शेष शिक्षार्थियों के मोबाइल फोन पहले ही दिन कार्यालय में जमा करवा दिए गए।

बादली गांव के नवनिर्वाचित सरपंच निट्टू आनंद बादली भाजपा के राष्ट्रीय सचिव से मुलाकात करते हुए। पाहसौर गांव के नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि अनूप सिंह भाजपा के राष्ट्रीय सचिव से मुलाकात करते हुए।
नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि सभी को साथ लेकर गांव का विकास करें – धनखड़
पंचायती चुनाव में नव ।निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने की भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औममप्रकाश से मुलाकात
बादली, 16 जून, अभीतक: खंड बादली के अंतर्गत तीन गांवों में हुए पंचायती चुनाव में नवनिर्वाचित पंच सरपंचों ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। धनखड़ ने सभी को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चुनाव परिणाम उपरांत आप पूरे गांव के जन प्रतिनिधि हो। इसलिए सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधि पूरे गांव को साथ लेकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हुए बिना किसी भेदभाव के कार्य करवाएं। सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। धनखड़ ने बादली के नवनिर्वाचित सरपंच निट्टू आनंद बादली, जो भाजपा बादली मंडल के उपाध्यक्ष भी हैं, को बधाई देते हुए कहा कि आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है, आप बहुत मेहनती हो, मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी ग्रामवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। पाहसौर सरपंच प्रतिनिधि अनूप सिंह को बधाई देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि आपको अपने ऐतिहासकि गांव के विकास की जिम्मेदारी मिली है। इस जिम्मेदारी को पूरे मनोभाव से सभी को साथ लेकर निभाना है। एमपी माजरा की सरपंच कोमल और उनके पति सुरेंद्र भी राष्ट्रीय सचिव के आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। धनखड़ ने कहा कि पाहसौर और एमपी माजरा में पंचायत की कमान महिलाओं को मिली है। हमारी सरकार ने शिक्षित पंचायत का कानून बनाया था, और महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने का। पीएम मोदी ने देश की लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई प्रतिनिधित्व देने का ऐतिहासिक कानून बनाया है। आप अपने अपने गांव में सभी साथ लेकर अच्छा कार्य करें।
महिला सशक्तिकरण की सोच को आगे बढ़ाएं
हमारी सरकार और पार्टी महिला सशक्तिकरण की पक्षधर रही है और आगे भी रहेगी। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया कि वो सभी को साथ लेकर अपने गांव के सामूहिक हित में कार्य करेंगे। आपसी भाईचारे को मजबूत करेंगे।



इंडो अमेरिकन स्कूल के छात्र सौरभ को एनईईटी में मिला AIR 5000, छात्रा खुशी ने परीक्षा की क्वालिफाई
झज्जर, 16 जून, अभीतक: दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल एक बार फिर से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का प्रमाण देने में सफल रहा है। स्कूल के होनहार छात्र सौरभ ने नीट (छम्म्ज्) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 5000 प्राप्त की है, वहीं मेधावी छात्रा खुशी ने भी इस प्रतिष्ठित परीक्षा को सफलतापूर्वक क्वालिफाई कर विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम गर्व से ऊँचा किया है। दोनों विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल में हर्ष और उत्साह का माहौल है। स्कूल के प्राचार्य डॉ. विनोद सोनी ने सौरभ और खुशी को इस ऐतिहासिक सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह केवल व्यक्तिगत उपलब्धियाँ नहीं हैं, बल्कि पूरे स्कूल के लिए गर्व का विषय हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण से ही स्कूल की प्रतिष्ठा दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। स्कूल के निदेशक श्री बिजेन्दर कादियान ने भी दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंडो अमेरिकन स्कूल न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि विद्यार्थियों को लक्ष्य तक पहुँचने के लिए सही मार्गदर्शन और सहयोग भी देता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सफलता यह प्रमाणित करती है कि सही दिशा और सतत प्रयास से कोई भी छात्र ऊँचाइयों को छू सकता है। डॉ. विनोद सोनी ने अन्य छात्रों को भी सौरभ और खुशी से प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास से कोई भी छात्र किसी भी चुनौती को पार कर सकता है। विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, और सहपाठियों ने सौरभ और खुशी को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इंडो अमेरिकन स्कूल का यह गौरवपूर्ण क्षण आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करता रहेगा।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए एडीसी जगनिवास।
प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है समाधान शिविर – एडीसी
समाधान शिविर में एडीसी जगनिवास ने सुनी जनता की समस्याएं, संबंधित विभागों को दिए निर्देश
झज्जर, 16 जून, अभीतक: जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में समाधान शिविरों का आयोजन जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाधान शिविर के दौरान कुल 14 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें भूमि संबंधी विवाद, पेंशन में देरी, पारिवारिक पहचान पत्र सुधार, अतिक्रमण, पानी व बिजली की समस्याएं प्रमुख रहीं। एडीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और हर स्तर पर पारदर्शिता व संवेदनशीलता बरती जाए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर आमजन और प्रशासन के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम है। ऐसे शिविरों से न केवल लोगों को एक स्थान पर प्रशासनिक सेवा मिलती है, बल्कि शिकायतों का समाधान भी तत्परता से हो पाता है। इससे जनता का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है और सुशासन को मजबूती मिलती है। इस अवसर पर सीटीएम रविंद्र मलिक, एसीपी अनिरुद्ध चैहान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीएसडब्ल्यूओ वीरेंद्र यादव, डीडब्लूओ स्वेता शर्मा, सिंचाई विभाग की एक्सईएन प्रतिभा मुदगिल, एक्सईएन पीडब्लूडी सुमित कुमार, सहायक सचिव रेडक्रॉस पवन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।
अधूरी छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया समय रहते पूरी करें छात्र – डीसी
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के 411 आवेदन अधूरे, 20 जून तक पूरा करने का मौका
झज्जर, 16 जून, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त जातियों के छात्रों के कल्याण के लिए छात्रवृति योजना चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि डॉ. बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने बताया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देशन में जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि डॉ. बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के कुल आवेदनों में से 411 छात्रों के आवेदन पत्र अधूरे हैं। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा छात्रों को सूचित किया गया है कि जिन छात्रों ने उक्त योजना के लिए आवेदन किया है, वे अपने अधूरे आवेदन पत्रों को विभाग की वेबसाइट ेबीमउमे.ींतलंदंेबइब.हवअ.पद पर जाकर 20 जून तक शीघ्र पूरा करें। ऐसा न करने पर उनके आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं छात्र की होगी। जिला कल्याण अधिकारी ने छात्रों से अपील की है कि वे समय रहते अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन पोर्टल पर पूर्ण कर लें ताकि उनकी छात्रवृत्ति प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सके। अधिक जानकारी के लिए झज्जर जिला कल्याण कार्यालय से दूरभाष नंबर 01251-254779 पर संपर्क किया जा सकता है।

गांव दूबलधन स्थित आईटीआई परिसर में योगाभ्यास करते हुए विद्यार्थी।
जिले में 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर
बच्चों और युवाओं में दिखा गजब का जोश
झज्जर, 16 जून, अभीतक: जिला मुख्यालय सहित खंड स्तर पर आगामी 21 जून को ष्एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योगष् थीम पर मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में जिला आयुर्वेद विभाग एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से योग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को “योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा” अभियान के रूप में मना रही है, जिससे नागरिकों को नशे से दूर रहने और योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। योग दिवस के अंतर्गत जिले में योग प्रशिक्षण शिविरों की श्रृंखला में प्रतिदिन योगाचार्यों द्वारा प्रोटोकॉल का अनुरूप योग क्रियाओं का अभ्यास कराया जा रहा है।
आईटीआई दूबलधन में विद्यार्थियों को योगाचार्य गीता ने कराया योगाभ्यास
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजकपूर ने बताया कि जिला प्रशासन, खेल विभाग, शिक्षा विभाग व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में योग ई जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी एवं जिला योग समन्वयक डॉ पवन देशवाल ने बताया कि आईटीआई दूबलधन में सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें योगाचार्य गीता रानी ने विद्यार्थियों को योग क्रियाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी। साथ ही योग के फायदों से अवगत कराते हुए नियमित अभ्यास पर बल दिया। दूसरी ओर महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ राजबाला ने बताया कि मंगलवार 17 जून को सुबह 7 बजे मिनी सचिवालय के साथ लगते पार्क में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभाग की सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्कर सहित अन्य महिलाएं भाग लेंगी।

आईटीआई परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते नोडल अधिकारी जीतपाल।
आईटीआई गुढा में 23 जून को लगेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला – प्रधानाचार्य
प्रशिक्षुता मेले के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित
झज्जर, 16 जून, अभीतक: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढा में 23 जून को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले की तैयारियों को लेकर के बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य व नोडल अधिकारी जीतपाल ने की। बैठक में सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम मंत्रालय,रोजगार कार्यालय,जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधियों तथा सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य ने भाग लिया। इस दौरान रोजगार मेले के आयोजन की रूपरेखा, प्रतिभागी कंपनियों की सूची, छात्रों की भागीदारी व अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। नोडल अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी और यह सुनिश्चित किया कि आयोजन को सुचारु एवं प्रभावी रूप से संपन्न किया जाए।
युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा जॉब फेयर’
प्रधानाचार्य जीतपाल ने बताया कि इस जॉब फेयर का उद्देश्य प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। नए कौशल विकसित करने के लिए सरकारी मानकों के अनुसार मासिक मानदेय यानि सीखने के दौरान कमाने का अवसर भी है। यह रोजगार मेला न केवल युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, बल्कि यह क्षेत्र के औद्योगिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारो को राष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र मिलेगा, जिससे प्रशिक्षण के बाद रोजगार की सम्भावना बढ़ जाएगी।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2-0 की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट को लेकर दावे व आपत्तियां 24 जून तक
जिला परिषद के सीईओ मनीष फोगाट ने दी जानकारी
झज्जर, 16 जून, अभीतक: जिला में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2-0 की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट को लेकर अभ्यर्थी दावे व आपत्तियां 24 जून तक दर्ज करा सकते हैं। यह जानकारी जिला परिषद के सीईओ मनीष फोगाट ने सोमवार को यहां दी। जिला परिषद के सीईओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2-0 के तहत जिला के सभी खंडों के 34 गांवों में सर्वे कार्य पूरा हो चुका है, इसके लिए भौतिक सत्यापन रिपोर्ट को लेकर अभ्यर्थी 24 जून तक अपने ग्राम सचिव, बीडीपीओ कार्यालय और जिला परिषद झज्जर के कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर यानी 24 जून तक जमा करवा सकते हैं। सीईओ ने बताया कि बादली खंड के गांव फतेहपुर, गोयला कलां, गुभाना, जहांगीरपुर, खेडका गुर्जर और लुक्सर गांव के अभ्यार्थी अपने दावे व अपातियां दज करवा सकते हैं। इसी प्रकार बहादुरगढ खंड के गांव दहकोरा, दुल्हेड़ा, खरमाण, लोवा खुर्द, मांडोठी, सिलोठी, बेरी खंड के गांव बाकरा, चिमनी, सिवाना, झज्जर खंड के गांव बिरधाना, बोडिया, गिजाडोद, जौंधी, कलाई, महराणा, नंगला, सिलाना, सिलानी जालिम, सूहरा, उखलचना, जाहिदपुर एलियास अजादपुर के अभ्यार्थी अपने दावे व आपतियां दर्ज करवा सकते हैं। सीईओ ने बताया कि खंड माछरोली के गांव माछरोली, पाटोदा, सरोला, मातनहेल खंड के गांव चढ़वाना, साल्हावास खंड के गांव कोंद्रावली, निलाहेड़ी व नवादा के अभ्यर्थी अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं।



ग्रामीण स्वच्छता पर फोकस करें विभाग – डीसी
खुले में मल डालने वाले टैंकरों के चालान करने के दिए निर्देश
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत रईया तरल कचरा प्रबंधन और माछरौली, बेरी, साल्हावास व बादली में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट स्थापित करने पर प्रस्ताव पारित
झज्जर, 16 जून, अभीतक: डीसी स्वपल्नि रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक आयोजित की गई। डीसी ने बैठक में बरसात के मौसम से पहले ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ टैंकर्स खुले या फिर ड्रेनों में मल डाल रहे हैं। इस प्रकार की बात प्रशासन के संज्ञान में आई है। खुले में या फिर डे्रनों में मल डालने से बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। स्वच्छ भारत मिशन की टीमें उनके चालान करें। पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग को यह निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वच्छ माहौल होने से बीमारियां फैलने की आशंका कम हो जाती है। बैठक में सीईओ जिला परिषद मनीष फौगाट द्वारा रईया गांव में तरल कचरा प्रबंधन यूनिट और माछरौली, बेरी, साल्हावास व बादली में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट स्थापित करने के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई। डी सी ने सभी से सुझाव लेते हुए प्रस्तावित पारित कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में डीईओ राजेश कुमार, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, बीडीओ राजाराम व उमेद सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ राजबाला, सुशील सैनी, एसबीएम की डीपीएम मीनू रानी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (17 जून को)
झज्जर, 16 जून, अभीतक: जिला मुख्यालय स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता परिमंडल झज्जर कार्यालय में आज (17 जून, मंगलवार को) उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की बैठक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ऑपरेशन सर्कल झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना जाएगा। इस बैठक में बिजली व बिलों से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन, अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई के लिए बिजली अदालत आज (17 जून को)
झज्जर, 16 जून, अभीतक: झज्जर में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज (17 जून मंगलवार को) सुबह 11 बजे से एक बजे तक बिजली अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह अदालत बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करता है।
बहादुरगढ़ में आज (17 जून को) लगेगी बिजली अदालत, उपभोक्ताओं की सुनी जाएंगी समस्याएं
बहादुरगढ, 16 जून, अभीतक: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम बहादुरगढ़ डिवीजन के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु आज (17 जून, मंगलवार को) कार्यकारी अभियंता, प्रवर्तन परिमंडल, यूएचबीवीएन बहादुरगढ़ के कार्यालय में बिजली अदालत लगेगी। मंगलवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली अदालत का आयोजन किया जाएगा,जिसमें उपभोक्ताओं की शिकायतों का निदान किया जाएगा। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सिटी-1 सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सिटी-सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सब-अर्बन सब-डिवीजन बहादुरगढ़, लाइन पार सब-डिवीजन बहादुरगढ़ एवं सब-डिवीजन बुपनिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं (बिजली चोरी को छोडकर) मामलों की सुनवाई होगी। बिजली अदालत में चेयरमैन, कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन डिवीजन बहादुरगढ़ द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना जाएगा और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता के निर्णय से असंतुष्ट रहता है, तो वह अपनी शिकायत को चेयरमैन के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।


गांव गिरावड़ स्थित चिकित्सा संस्थान में सोमवार को आयोजित संगोष्ठी में योगाभ्यास कराते विशेषज्ञ।
नियमित योगाभ्यास से हर लाइलाज बीमारी से बचाव संभव
गांव गिरावड़ स्थित मेडिकल कॉलेज में योग विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 16 जून, अभीतक: जिलेभर में 11 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर आयुष विभाग के साथ साथ राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान योग व नेचुरोपैथी देवरखाना के विशेषज्ञों द्वारा योग आधारित कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को गांव गिरावड़ स्थित वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज परिसर में आयुष विभाग के तत्वावधान में योग विषय पर आधारित संगोष्ठी व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष से जुड़े विशेषज्ञों ने योग पर अपना वक्तव्य दिया। साथ ही उपस्थित जनों को योग अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डीन डॉ पासी बतोर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। आयुष विभाग के जिला समन्वयक डॉ पवन देसवाल ने सभी मेहमानों का विभाग की ओर से स्वागत किया और 11 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित जनों से योग को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
संगोष्ठी में कंसलटेंट फिजिशियन डॉ शिव खांडेकर ने कहा कि योग से हर लाइलाज बीमारी का उपचार संभव है। हमें जीवन में योग को अपनाना चाहिए। प्रतिदिन योगासन व प्राणायाम से शारीरिक क्रिया में सुधार होता है। उन्होंने लाइफस्टाइल डिसऑर्डर मुख्य रूप से मधुमेह मोटापा तथा हृदय संबंधी बीमारियों में योग द्वारा बचाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने इस बीच ब्रीदिंग टेक्निक्स प्राणायाम तथा ओम मेडिटेशन का भी अभ्यास करवाया।

निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
झज्जर, 16 जून, अभीतक: निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत खंड बहादुरगढ़, झज्जर और साल्हावास के साथ मातनहेल में भी प्राथमिक शिक्षकों के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का आगाज झज्जर मातनहेल और सालहवास खंडों में डीपीसी रतिंदर सिंह, जिला एफएलएन समन्वयक सुदर्शन पूनिया खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला फोगाट, शेर सिंह और जयपाल दहिया द्वारा किया गया। निपुण खंड समन्वयक चेतना जठोल। वीरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार और अर्चना शर्मा ने अपने अपने खंड में प्रशिक्षण की वयस्था संभाली हुई है। मातनहेल में कुल 124, बहादुरगढ़ में 176, झज्जर में 209, और सल्हवास में 85 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इन पाँच दिनों में शिक्षकों को बुनियादी स्तर की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा, हिंदी, गणित तथा अंग्रेजी विषयों के नए सत्र की पाठ्यपुस्तकों, गतिविधि आधारित शिक्षण, आकलन की विधियों, समावेशी शिक्षण, डिजिटल संसाधनों, प्रिंट रिच कक्षाकक्ष जैसे विषयों की जानकारी दी जाएगी। जिला एफएलएन समन्वयक पुनिया ने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण को संजीदगी से लेने की बात कही और कक्षाकक्ष में इस प्रशिक्षण में सीखी गई बारीकियों को क्रियान्वित करने के लिए प्रेरित किया। जिला परियोजना समन्वयक रतिन्द्र सिंह ने सभी शिक्षकों को कहा कि शिक्षण ही एक ऐसा कार्य है जिससे पूरे समाज को सही दिशा प्रदान की जा सकती है। उन्होंने खंड के प्रशिक्षण कक्ष की साज सज्जा की भी प्रशंसा की और सभी मास्टर ट्रेनर को शुभकामनाएँ दी। खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला फोगाट और जयपाल दहिया ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि खंड के सभी शिक्षक प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और नई ऊर्जा के साथ विद्यालयों में जाएंगे। प्रशिक्षण का अवलोकन डाइट से विनोद कुमारी, मंगल सिंह, भूपेंद्र रोज, रमेश दहिया, निर्मल गुलिया, माँगेराम, मुकेश अग्रवाल और संदीप कुमार आदि ने किया। केआरपी के रूप में सभी एबीआरसी और बीआरपी प्रशिक्षण कार्यक्रम की कमान संभाले हुए है।


गाँव मुंडाखेड़ा में चला जल संरक्षण अभियान
जल संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य – मीनू वत्स
झज्जर, 16 जून, अभीतक: जल संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत कार्यरत बीआरसी मीनू वत्स ने गांव मुंडाखेड़ा में जल संरक्षण अभियान के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पानी एक ऐसी अनमोल धरोहर है जिसका कोई विकल्प नहीं है। पानी को बचाना ही जल संरक्षण का एकमात्र उपाय है। मीनू वत्स ने कहा कि हम सभी अपनी अगली पीढ़ी के भविष्य को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। इसके लिए हम सभी उनके लिए आर्थिक संसाधन जुटाने में लगे हैं चाहे वह पैसा हो या प्रॉपर्टी या कोई अन्य। लेकिन मानव जीवन के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण जल को लेकर हम सजग और संवेदनशील नहीं हैँ जिसके चलते पानी को बचाने की बजाय उसे व्यर्थ बहाया जा रहा है। चाहे दैनिक घरेलू कार्य हों या खेती किसानी में पानी का उपयोग या फिर उद्योग कारखानों में बेताशा जल दोहन हर जगह जल प्रबंधन की कमी देखी जा रही है। बीआरसी मीनू वत्स ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विभिन्न दैनिक कार्यों नहाना, कपड़े धोना, बर्तन साफ करने, किचन गार्डनिंग करने, कार-ट्रेक्टर-मोटरसाईकिल धोने आदि आदि कार्यों में पानी के समुचित प्रयोग की टिप्स ग्रामीणों को दी। वहीं उन्होंने पेयजल की शुद्धता एवं गुणवत्ता को लेकर भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। जिसमें पेयजल को जल घर में कलोरीनेशन कर उपचारित करने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। वहीं पेयजल में कलोरीनेशन की मात्रा जाँच के लिए ओटी टेस्ट की भी जानकारी साँझा की। इसके साथ ही गांव में पानी के अवैध व इंसेंटरी कनेक्शन को चिन्हित करने के साथ ही पेयजल संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर सम्पर्क करने के बारे में भी विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी की मीटिंग व जल चैपाल के साथ साथ ग्रुप मीटिंग व नुक्कड सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया। वहीं दूसरी और जिले के अन्य गांव में भी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत कार्यरत जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम ने ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया।

बावरिया समाज ने मुख्यमंत्री धन्यवाद रैली में दिखाई एकजुटता, समाज भवन या धर्मशाला निर्माण की मांग रखी
रेवाडी, 16 जून, अभीतक: रेवाड़ी विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री धन्यवाद रैली में बावरिया समाज ने शानदार एकजुटता का प्रदर्शन किया। राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित इस रैली में बावरिया समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ भाग लेकर अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर बावरिया समाज के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज प्रधान डॉ. देवेंद्र कुमार बावरिया के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधियों ने हरियाणा सरकार के नाम एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में रेवाड़ी शहर में बावरिया समाज के बच्चों की शिक्षा व सामाजिक आयोजनों के लिए ष्बावरिया समाज भवनष् निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग की गई है। साथ ही भवन निर्माण में हरियाणा सरकार से शत-प्रतिशत आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया। और बताया कि यह मांग हमारी हरियाणा सरकार से सामाजिक में उचित है क्योंकि आज तक हरियाणा की किसी भी राज्य सरकार के द्वारा बावरिया समाज को किसी भी जनहित कार्य के लिए भूमि का आवंटन या भवन निर्माण धर्मशाला निर्माण के लिए सहयोग नहीं किया है जब किस समय-समय पर अनेक जातियों को इस प्रकार का सहयोग हरियाणा सरकार के द्वारा किया जाता रहा है इस मांग को लेकर यह ज्ञापन मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के माध्यम से प्रेषित किया गया। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मण यादव ने समाज को आश्वासन देते हुए कहा कि बावरिया समाज ने बीते दस वर्षों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्पण के साथ कार्य किया है, और समाज की यह मांग पूरी तरह न्यायोचित है। उन्होंने कहा कि वह समाज के हित में इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुँचाकर उसे पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे। डॉ. देवेंद्र कुमार बावरिया ने बताया कि समाज लंबे समय से सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से उपेक्षित रहा है, लेकिन भाजपा सरकार ने पहली बार बावरिया समाज को मुख्यधारा में लाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए उन्होंने गांव-गांव जाकर जनजागरूकता अभियान चलाया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार द्वारा वंचित वर्गों को आरक्षण देकर ऐतिहासिक कार्य किया गया है, जिससे समाज के युवाओं को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में बिना पर्ची बिना खर्ची मेरिट के आधार पर लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी मांग रखी कि बावरिया समाज को राजनीतिक भागीदारी भी दी जाए, ताकि समाज की आवाज सत्ता के मंचों तक पहुँचे। इस अवसर पर बावरिया समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व सरपंच मांगेराम, पूर्व सरपंच हरीश, सरपंच कृष्ण, सरपंच अभिमन्यु, सूबेदार मामराज, सूबेदार बलबीर सिंह, काशीराम, नवीन, अजीत, अमित झोलरी, पंकज अनूप, कृष्ण सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


गौ रक्षक शहीद देवेंद्र यादव उर्फ सोनू सरपंच फिदेडीं के नाम चैक का शिलान्यास मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया
रेवाडी, 16 जून, अभीतक: संयोजक सम्मान समिति रविन्द्र आशावादी ने बताया कि गौ रक्षक शहीद देवेंद्र यादव उर्फ सोनू सरपंच फिदेडीं के नाम चैक का शिलान्यास मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। शिलान्यास के उपरांत परम गौ भक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी, डॉक्टर अरविंद शर्मा कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार, लोकप्रिय विधयाक लक्ष्मण सिंह यादव रेवाड़ी, अनिल यादव विधायक कोसली, डॉक्टर कृष्ण कुमार विधायक बावल व भाजपा जिला अध्यक्षा वंदना पोपली ने गौ रक्षक शहीद सोनू सरपंच के चैक पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि विश्व की पहली गौशाला रेवाड़ी में है, ओर संयोग से विश्व का पहला गौ रक्षक चैक भी रेवाड़ी में बनने जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो: गौ रक्षक का बलिदान – याद कर रहा हिदुस्तान। समिति सदस्यों ने इस पुनीत कार्य के सहयोग के लिए राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, आरती सिंह राव कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार, रेवाडी विधयाक लक्षमन सिंग यादव, पूनम यादव चेयरपर्सन नगर परिषद एवं नगर परिषद के सभी पार्षदों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। आशावादी ने बताया कि संयोजक गौ रक्षक शहीद देवेंद्र यादव फिदेडी उर्फ सोनू सरपंच – सम्मान समिति रेवाड़ी ने सभी सरपंच, 36 जाति बिरादरी, सफाई योद्धा, सामाजिक, धार्मिक व साक्षणिक संस्था, महिला शक्ति, युवा मंडल, गौशाला, गौ रक्षादल, गौ उपचार शाला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल, हिंदू युवा वाहिनी, हमारा परिवार, पतंजलि, व्यापारियों, सैनिकों, किसानों, अधिकारीयों, कर्मचारियों, नेहरू युवा मंडल व नागरिक आदि का भी सहयोग के लिये आभार जताया है। विहिप जिला मंत्री एवं समिति सदस्य राजकुमार यादव ने बताया कि हम सभी गौ रक्षक शहीद सोनू सरपंच की माता कौशल्या देवी व पिता शीशराम यादव के चरणों मे नमन करते है कि उन्होंने अपने घर मे भगत सिंह जैसे योद्धा बच्चा दिया। जिसने हजारों गौ माताओं की रक्षा करते हुये अपने प्राण न्योछावर कर दिए। समिति के विशेष सदस्य जिनकी इस मुहिम में विशेष भूमिका रही। जिनमें राधे श्याम मित्तल, शिव कुमार थानेदार, श्याम सुंदर, दलीप शास्त्री, तुलाराम यादव, अनिल आर्य,दया राम आर्य, मनोज सरपंच बालियर कंला, हेडमास्टर जितेन्द्र, अमित पूर्व पार्षद, रोशन लाल आर्य, लाल सिंह सरपंच फिदेडीं, राजकुमार चैयरमेन कतोपुरी, अजय हिन्दू, प्रदीप डागर, रविन्द्र यादव, राकेश, रोहित, सोनू पंच गुरावडां, सूर्यकांत यादव, ईश्वर सिंह, अमन सिंह, रवि देव यादव, दयानंद बव्वा आर्य, मतवाल नंबरदार, प्रथम अग्रवाल, ओ पी अग्रवाल, नवीन, रोहित कंवर सिंह सोनी, लालचंद जी, अभय सिंह नंबरदार, जयप्रकाश, राजेश, राहुल, मुकुल हनी गोविंद चंद, भानु मित्तल, लाखन सिंह एवं अन्य गणमान्य रहे।

डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा स्टॉप डायरिया अभियान
रेवाडी, 16 जून, अभीतक: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 30 जून तक स्टॉप डायरिया 2025 अभियान चलाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को ओआरएस के पैकेट व जिंक की गोलियां वितरित की जायेगी। सिविल सर्जन डॉ. नरेन्द्र दहिया व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में हर साल लगभग सवा लाख बच्चों की मृत्यु डायरिया के कारण होती है जिसका प्रभाव गर्मी तथा बारिश के मौसम में अधिक रहता है। इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा 30 जून 2025 तक स्टॉप डायरिया अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिला के 0 से 5 साल तक के लगभग 98000 बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट व जिंक की गोलियां वितरित की जाएगी और लोगों को डायरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ओआरएस का पैकेट एक लीटर पानी में घोलकर पिलाने से बच्चे में निर्जलीकरण की स्थिति से बचा जा सकता है तथा इस दौरान अगर जिंक की टेबलेट साथ ली जाती है तो उससे दस्तो में तुरन्त कमी आती है जिसके कारण नवजात शिशुओं में दस्तो से होने वाले मृत्यु को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्राईमरी तथा मिडिल स्कूलों में स्वच्छता व हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया जाएगा व बच्चे यह संदेश सभी घरो में पहुंचायें कि खाने से पहले व शौच के बाद हाथ धोने से बच्चों में इन दस्त जैसी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।

योग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन
रेवाडी, 16 जून, अभीतक: आयुष विभाग रेवाड़ी द्वारा योग विज्ञान विभाग आईजीयू मीरपुर और केएलपी कॉलेज रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को केएलपी कॉलेज रेवाड़ी के परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में केएलपी कॉलेज की प्राचार्या कविता गुप्ता ने विद्वानों और अतिथियों का स्वागत किया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. बसंत कुमार ने अपने प्रस्तुतिकरण में प्रमाण-आधारित योग पर चर्चा की। प्रोफेसर जयप्रकाश (आईजीयू योग विभाग) ने योग के इतिहास पर प्रकाश डाला, जबकि अन्य वक्ताओं ने योग विज्ञान के भविष्य पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर प्रोफेसर अमरदीप (आईजीयू), डॉ. कोमल (आयुष विभाग), डॉ. राजेश (आयुष), डॉ. युद्धवीर (योग विशेषज्ञ, रेवाड़ी), और डॉ. राकेश (योग और प्राकृतिक चिकित्सा) उपस्थित थे। कार्यशाला के दौरान केएलपी कॉलेज परिसर में स्टाफ और कार्यशाला के सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। आयुष विभाग रेवाड़ी का यह प्रयास योग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।

समाधान शिविर: डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में जनसमस्याओं का हुआ त्वरित निवारण
डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश- बरसात के मौसम में कहीं भी न आए जलभराव की समस्या
रेवाडी, 16 जून, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविरों का उद्देश्य प्रशासन द्वारा लोगों उनकी समस्या का समाधान करते हुए उन्हें राहत पहुंचाना है और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाना है। डीसी अभिषेक मीणा सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुनते हुए संबोधित कर रहे थे। डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस समाधान शिविर में ग्रामीणों द्वारा गांव के रास्तों व नालियों की नियमित सफाई न होने पर डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बरसात के मौसम कही भी जलभराव की समस्या न आए इसके लिए संबंधित विभाग तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। शिविर के दौरान प्रॉपर्टी आईडी इंतकाल दर्ज करने, बिजली-पानी की आपूर्ति, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड संबंधी शिकायत, भूमि पर अवैध कब्जों से जुड़ी शिकायतें, बुजुर्गों की पेंशन से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनका डीसी अभिषेक मीणा ने मौके पर ही संबंधित विभागाध्यक्षों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला में सोमवार व बृहस्पतिवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित सभागार में तथा उपमंडल स्तर के समाधान शिविर बावल व कोसली एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यालय स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है जहां समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जिन शिकायतों का त्वरित समाधान संभव होता है उनका ऑन द स्पॉट ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की जाती है। इस अवसर पर एसपी हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी विनोद शंकर, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग- थीम के साथ मनेगा 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस – डीसी
डीसी ने जिलावासियों से किया आह्वान-21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़चढ़ कर ले भाग
रेवाडी, 16 जून, अभीतक: आगामी 21 जून को एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग-थीम के साथ 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। योग दिवस के सफल आयोजन के लिए लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि 21 जून को पूरा जिला एक साथ योग में भागीदार बनें। डीसी अभिषेक मीणा ने जिलावासियों से आह्वान किया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रातरू 7 बजे से 8 तक योग प्रोटोकॉल अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिला स्तर पर मनाया जाएगा, जिसमें सभी जिलावासी बढ़चढ़ कर भाग लें। इसके अलावा खंड स्तर पर भी योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 जून को प्रातरू7 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए पायलट रिहर्सल सहित जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तर पर योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल, कॉलेज, गुरुकुल, विश्वविद्यालय, जन साधारण, योग संस्थान, पुलिस पर्सनल, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट्स और गाइड्स हिस्सा लेंगे। डीसी ने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा योग को प्रत्येक गांव और प्रत्येक घर तक पहुंचाने के लिए सभी सरपंचध्पंचध्नंबरदार और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही खेल विभाग द्वारा खिलाडियोंध्योग विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। शिक्षा विभाग सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों, डीपीईध्पीटीआई तथा सरकारी और निजी कॉलेजध्पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि दिवस के सफल आयोजन के लिए आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी.टी.आई. व डी.पी.ई, जिले के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारीध्कर्मचारी, सरपंच, पंच अन्य निर्वाचित सदस्य पुलिस विभाग के अधिकारीध्कर्मचारी, एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट कैडेट एवं इच्छुक जनसाधारण को योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है।

राष्ट्रीय धनवंतरी आयुर्वेद पुरस्कार- 2025 के लिए आयुर्वेद विशेषज्ञ 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन-डीसी
रेवाडी, 16 जून, अभीतक: केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय धनवंतरी आयुर्वेद पुरस्कार- 2025 के लिए आयुर्वेदिक विशेषज्ञों से 30 जून तक आवेदनध्नामांकन आमंत्रित किए हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय धनवंतरी आयुर्वेद पुरस्कार ऐसे आयुर्वेद विशेषज्ञों को प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए हैं जो भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग अधिनियम अथवा भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मान्यता प्राप्त योग्यता रखते हैं और जिन्होंने आयुर्वेद के क्षेत्र में अपना अपार योगदान दिया है। पुरस्कार विजेताओं को वार्षिक आयुर्वेद दिवस यानी 23 सितंबर को 5 लाख रुपए के पुरस्कार व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उक्त बारे अधिक जानकारी गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ंूंतकेण्हवअण्पदध् पर ले सकते है।

सोमवार को बेरी स्थित लघु सचिवालय में समाधान शिविर में जनसमस्या सुनती एसडीएम रेणुका नांदल
समाधान शिविर का फायदा उठाएं नागरिक – रेणुका नांदल’
प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लग रहे समाधान शिविर’
बेरी स्थित लघु सचिवालय में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी जनसमस्याएं’
बेरी, 16 जून, अभीतक:एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से नागरिकों की शिकायतों का तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है। शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है। जिससे नागरिकों का शासन-प्रशासन में भरोसा समय के साथ और बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर सप्ताह में दो दिन सोमवार व बृहस्पतिवार सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को आयोजित हुए शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की। शिविर में नागरिक परिवार पहचान पत्र, बिजली निगम, राजस्व विभाग, पंचायती विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर नागरिक पहुंचे। एसडीएम ने शिविर में विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने उपमंडल के नागरिकों से समाधान शिविरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर तहसीलदार सृष्टि दूहन मलिक, बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला, पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, जनस्वास्थ्य विभाग से प्रवीण जेई, पीडब्लूडी विभाग से जेई प्रवीण अहलावत संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।


स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा भिवानी में आयोजित हरियाणा प्रांत का विचार एवं प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
भिवानी, 16 जून, अभीतक: स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान हरियाणा के द्वारा भिवानी में आयोजित हरियाणा प्रांत का विचार एवं प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हो गया। जिसमें हरियाणा प्रांत के 18 जिलों से 161 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसमें कार्यकर्ताओं को दो अखिल भारतीय और दो क्षेत्रीय अधिकारियों सहित प्रांत स्तर के बुद्धिजीवी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमें मुख्य रूप से श्री दीपक प्रदीप शर्मा (अ.भा. पर्यावरण एवं सह व्यवस्था प्रमुख), श्री सतीश चावला (अ.भा. पूर्णकालिक कार्यकर्ता पालक एवं अध्यक्ष स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन), श्री सतेंद्र सौरोत जी (सह क्षेत्र संयोजक, उत्तर क्षेत्र), डॉ राजेश गोयल (उत्तर क्षेत्र समन्वयक), प्रांत संयोजक डॉ अंकेश्वर प्रकाश, प्रांत संगठक श्री कुलदीप सिंह, सहसंयोजक डॉ रणवीर सिंह एवं सुनीता भर्तृवाल, प्रांत समन्वयक डॉ वेद प्रकाश लुहाच, डॉ दीप माला, श्री अजय राणा, ताराचंद श्री सुरेश पुरी, श्री अनिल गोयल, डॉ ऋतु आदि शामिल रहे।
वर्ग में निम्न विषय पर चर्चाएं हुई
पर्यावरण केंद्रित स्थाई विकास, स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान,
समृद्ध भारत/2047, महिला, युवा, वरिष्ठ नागरिक आयाम, स्वदेशी मेला, मायएसबीए, प्रचार तंत्र, स्वदेशी शोध संस्थान आदि।

बहादुरगढ़ में हुआ हिन्दी-हरियाणवी कवि सम्मेलन
बहादुरगढ़, 16 जून, अभीतक: कलम की ताकत साहित्यिक संस्थान भारत के सौजन्य से रोहतक रोड स्थित बिरला ओपन माइंड स्कूल में आयोजित कवि सम्मेलन में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष जगबीर कौशिक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित करोड़ ऐजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर व महासचिव जोगेन्द्र भगत के अलावा स्कूल निदेशक देवेन्द्र धमीजा व ट्रस्ट से जुड़े प्रवीण सचदेवा व अजय कुमार भी मंचासीन रहे। गीतकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी के सानिध्य में हुए और देर शाम तक चले इस कार्यक्रम का काव्यमय संचालन लोककवि जगबीर कौशिक ने किया। इस अवसर पर आमंत्रित रचनाकारों ने जीवन में पिता के महत्व, सच्चे राष्ट्रवाद व अहमदाबाद की विमान दुर्घटना सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर हिन्दी व हरियाणवी में गीत-गजल आदि प्रस्तुत कर अपनी काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कोकिल कंठी सुनीता सिंह जिज्ञासा की सरस्वती वंदना से शुरू हुए इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवियों और कवयित्रियों में शामिल रहे कलमकारों के नाम इस प्रकार से हैंरू श्री अनिल भारतीय गुमनाम बहादुरगढ़, श्रीमती सोनिका सवेरा बहादुरगढ़, श्री संदीप रिठालिया, श्री राजकुमार अरोड़ा गाइड बहादुरगढ़, श्रीमती सुनीता सिंह जिज्ञासा बहादुरगढ़, श्रीमती मंजू दलाल बहादुरगढ़, श्री संदीप वशिष्ठ बावरा कथूरा, श्री अंशुल कुमार कुंजपुरा, श्री राजपाल रोजड़ा कुंजपुरा, कुमारी दीपांजलि बहादुरगढ़, श्री वेद भारती बहादुरगढ़, श्री बलबीर सिंह ढ़ाका रोहतक, मास्टर श्रीनिवास शर्मा लाखनमाजरा, श्रीमती दलवंती सहरावत झज्जर, श्री रघुबीर शर्मा रोहतक, डॉक्टर आशा रोहतक, श्री कमलेश कुमार पालीवाल पानीपत, श्री प्रेम सागर कुंजपुरा, श्री महेन्द्र सिंह बिलोटिया। कार्यक्रम के दौरान जगबीर कौशिक के मुक्तकों व कृष्ण गोपाल विद्यार्थी की चुटीली टिप्पणियों ने भी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित कवियों सहित आयोजन की सफलता में सहयोगी रहे लोगों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जऱ, 16 जून, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम ने समसपुर निवासी एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चैकी डिघल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि मृतक विकास की मां ने शिकायत देते हुए बताया कि 10 जुन 2025 को मेरा लड़का छोछी भट्टे पर काम के लिए गया हुआ था। इसी दौरान मेरे पास फोन आया कि मेरा लड़का गड्ढे में गिर गया है यह फोन अक्षय नाम के व्यक्ति ने किया था। मुझे शक है कि मेरे लड़के की हत्या अक्षय और जेसीबी ऑपरेटर ने की है। जिस सूचना पर थाना दुजाना में हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया और उच्च अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम द्वारा मौका घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मौके से साक्ष्य उठाए गए। जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए चैकी प्रभारी संदीप कुमार ने उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान अक्षय और शालू राम निवासी गोयला कला जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें अदालत झज्जर में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें अदालत झज्जर में पेश करके माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


शहर झज्जर में नशे के दुष्प्रभाव और साइबर क्राइम के नियमों के बारे में नशा मुक्त झज्जर की पुलिस टीम ने किया लोगों को जागरूक
झज्जऱ, 16 जून, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर झज्जर पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर युवाओं और आमजन को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए बनाई गई टीम की सदस्य सहायक उप निरीक्षक राखी ने शहर झज्जर में आम जन और युवाओं को जागरुक करते हुए उन्हें नशे,अपराधिक गतिविधियों के दुष्प्रभाव व साइबर क्राइम से बचने के बारे में जागरुक किया गया। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक राखी ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ला तथा वार्ड की जिम्मेदारी लेगा और ना ही स्वयं नाश करेगी और ना ही अपने क्षेत्र में नशे को बिकने देगा तभी हम अपने क्षेत्र से नशे को दूर भगाने में कामयाब होंगे। युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है इसलिए माता-पिता को भी अपने बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखना चाहिए और उन्हें शिक्षा खेल-कूद तथा सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास में कोई व्यक्ति नशा करता है तो आप उसे सिविल अस्पताल के एडिशन सेंटर में काउंसलिंग करवा कर दवाई दिला सकते हो। नशा हंसते खेलते परिवार को तबाह कर देता है नशा एक सामाजिक बुराई है इसकी जड़ से खत्म करने के लिए हर वर्ग को मिलकर इसके खिलाफ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे की खरीद फिरौत कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें आपके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। वहीं राखी ने साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है। अपनी व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, आधार, पैन या बैंक विवरण किसी से साझा न करें, अनजान लिंक, क्यूआर कोड संदिग्ध कॉल्स से सतर्क रहे। उन्होंने बताया कि आजकल ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर साइबर ठगों द्वारा ठगी की जा रही है। इसलिए ऐसे किसी भी प्रलोभन में ना आए जो आपको एकदम से अमीर बनने के ख्वाब दिखाते है। बहुत से मामले ऐसे भी आए हैं जिसमें साइबर ठग खुद को आपका परिचित बताता है और आपको पैसे डालने के लिए बोलता है।कभी भी बिना पूरी जानकारी के किसी को भी पैसे न भेजे। अगर आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है तो उसकी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।
नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता लाने के लिए निरीक्षक सतीश कुमार ने भट्टे पर जाकर लोगों को किया जागरूक
बहादुरगढ़, 16 जून, अभीतक: झज्जर पुलिस आयुक्त डॉक्टर राजश्री सिंह के निर्देशन में झज्जर पुलिस द्वारा नशा मुक्त हरियाणा के तहत सोमवार को भट्टे व अन्य स्थान पर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार की टीम ने गांव पाहसौर में बने भट्टे पर काम करने वाले लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग बहुत मेहनत करके पैसे कमाते हो उस पैसे को नशे में जाया ना करे बल्कि अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दो और उन्हें एक कामयाब व्यक्ति बनाने में उनका सहयोग करे और अपने बच्चों को पढ़ाई के महत्व और खेलकूद के बारे में जागरूक करें और उन्हें बताएं कि नशा कितनी भयानक बीमारी है जो कभी भी किसी को आगे नहीं बढ़ने देता। नशा व्यक्ति को समाज में नीचा देखने पर मजबूर कर देता है। इसलिए नशे से दूर रहे। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा है कि 15 जून को पंचायतों के उपचुनाव व कुछ पंचायतें जो नगरपालिका से पुनः पंचायत बनी हैं के आम चुनाव को सम्पन्न करवाने उपरांत अब राज्य चुनाव आयोग के पास किसी भी पंचायत का चुनाव लंबित नहीं है। इसके अलावा, कालांवाली, सिरसा के लिए आम चुनाव के लिए मतदान 29 जून, 2025 को होना है। उसके लिए आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। मतदान गणना 30 जून को होगी। इसके साथ ही किसी भी स्थानीय निकाय के चुनाव फिलहाल चुनाव आयोग के पास लंबित नहीं हैं’

16 जून से शुरू हुआ दस्त रोकथाम अभियान
झज्जऱ, 16 जून, अभीतक: स्वास्थ्य विभाग ने दस्त नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ ’डॉ जयमाला, सिविल सर्जन झज्जर तथा श्री कप्तान बिरधाना, चेयरमैन झज्जर जिला परिषद तथा जनरल सेक्रेटरी बी जे पी’ झज्जर तथा ’श्रीमती अन्नू रानी म्युनिसिपल काउंसलर वार्ड 2 बहादुरगढ़’ के करकमलों द्वारा 16 जून से कर दिया है। अभियान के तहत जिलेभर में लगभग 870 आशा वर्कर 270 एएनएम व 1120 आंगनवाड़ी वर्करो द्वारा 76,596 ’0 से 5 वर्ष के बच्चों’ के घरों में 2- 2 पैकेट ओआरएस व 14 जिंक टैबलेट वितरित की जाएगी। डा0 जयमाला सीएमओ ने बताया कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों में दस्त से होने वाली मौतों को रोकने के लिए राष्ट्रीय दस्त रोकथाम अभियान की शुरुआत 2024 में की गई । दस्त भारत में बाल मृत्यु दर का तीसरा प्रमुख कारण है। दस्त रोकथाम अभियान का उद्देश्य बाल दस्त के कारण होने वाली बाल मृत्यु को शून्य करना है। 2014 में शुरू हुए लंबे समय से चले आ रहे सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े आईडीसीएफ को 2024 में स्टॉप डायरिया अभियान के रूप में नया नाम दिया गया है। विभाग जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक डायरिया रोको अभियान चलाएगा। इस वर्ष का ’थीम ‘‘डायरिया की रोकथाम सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान‘‘’ है। डायरिया को हिंदी में दस्त भी कहते हैं। यह पाचन तंत्र संबंधित एक विकार या डिसऑर्डर है। यह समस्या होने पर मल पानी की तरह पतला होता है। आंत से संबंधित यह रोग मुख्य रूप से रोटावायरस के कारण होता है। यह साल्मोनेला या ई. कोलाई जैसे जीवाणुओं के कारण भी हो सकता है। इसके अलावा हार्मोनल विकार (भ्वतउवदंस कपेवतकमत) आंतों मे सूजन (पदसिंउउंजवतल इवूमस कपेमंेम) कुछ दवाओं के सेवन से भी यह हो सकता है। यदि आप प्रॉपर हाइजीन बनाए रखने के साथ ही स्ट्रीट फूड खाने से बचें और साफ-स्वच्छ पानी पिएं तो वायरस और बैक्टीरिया के कारण होने वाले डायरिया को रोका जा सकता है। ’डायरिया के लक्षण व बचाव के उपायो को जच्चा-बच्चा कार्ड /एमसीपी कार्ड में भी पृष्ठ सं0 9 पर साझा किया गया है।’डा0 बसंत दूबे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि शिशुओं में होने वाले डायरिया को नजरअंदाज करना गंभीर हो सकता है। ’यदि आपको बार-बार’ दस्त के साथ मतली और पेट में ऐंठन के साथ निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं, तो डॉक्टर्स से जरूर संपर्क करें- कम पेशाब होना, मुंह का सूखना, सिरदर्द, थकान, बुखार (102°फेरेनहाइट से अधिक), मल में खून या मवाद आना, काला मल, चिड़चिड़ापन, सुस्ती, अधिक नींद आना, धंसी हुई आंखें। आप जो कुछ भी खाते हैं वह डायरिया के लक्षणों को बढ़ाने तथा घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। चूंकि इस समस्या के होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है इसलिए ’खुद को जितना हो सके हाइड्रेटेड रखें।’ शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को बनाए रखने के लिए ’पर्याप्त मात्रा में पेय पदार्थों’ जैसे कि व्त्ै और जूस आदि का सेवन करें। इसके अलावा, डायरिया होने पर डेयरी प्रोडक्ट्स के सेवन से बचें, क्योंकि इसे पचाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। फाइबर से भरपूर सब्जियां जैसे गोभी और बीन्स का सेवन ना करें, क्योंकि इससे पेट फूल सकता है। डायरिया के लक्षण नजर आ रहे हैं तो कैफीन युक्त पेय पदार्थ जैसे सोडा चाय और कॉफी भूलकर भी ना लें। डायरिया में लो-फाइबर युक्त डायट लेना हेल्दी हो सकता है। आलू व्हाइट राइस भोजन में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है।
डायरिया की रोकथाम
कुछ एहतियाती उपायों को अपनाकर आप इस संक्रमण से खुद को बचाए रख सकते हैंः-
गुड हाइजीन’ – टॉयलेट से आने के बाद अपने हाथों को 20 सेकेंड तक साबुन और पानी से धोएं। इसके अलावा, खाना बनाने और खाने से पहले और बाद में भी अपने हाथों को साफ करना कभी ना भूलें।
टीका लगवाएं’ – रोटावायरस तथा खसरा- रुबेला वैक्सीन के जरिए डायरिया से बचा जा सकता है।
भोजन को सही तरीके से स्टोर करें’ – बचे हुए भोजन और अन्य खाने-पीने की चीजों को फ्रिज में रखें। खाने और पकाने से पहले कच्चे फलों और सब्जियों को अच्छी तरह से पानी से धोएं। ऐसी कोई भी चीज न खाएं जो खराब हो गई हो। डायरिया संक्रमण से बचने के लिए इन सभी फूड सेफ्टी उपायों को हमेशा फॉलो करें।
अपने खानपान के प्रति सावधान रहें’ – स्ट्रीट फूड्स और नल का पानी कीटाणुओं का मुख्य केंद्र होता है, जो डायरिया का कारण बन सकता है। बाहर खाने जा रहे हैं, तो किसी विश्वसनीय फूड ज्वॉइंट्स में ही जाएं। यात्रा के दौरान बॉटल का पानी ही पिएं। घर पर वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव और उनके स्टाफ ने बनवाए आभा कार्ड
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत राज्य में 1.63 करोड़ आभा कार्ड बनाए गए
चंडीगढ़, 16 जून, अभीतक: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने आज अपना और अपने स्टाफ का आभा कार्ड बनवाया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के कार्यों की समीक्षा भी की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) एक परिवर्तनकारी पहल है जिसका उद्देश्य एक सहज और अंतर संचालन (इंटरऑपरेबल) योग्य डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को डिजिटल बनाना है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना और अंतर-संचालनीय डिजिटल स्वास्थ्य प्रणालियों का उपयोग करके विभिन्न हितधारकों के बीच निर्बाध डेटा साझाकरण को सक्षम बनाना है। इस योजना की मुख्य विशेषताएं डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं का लाभ उठाना है। यह योजना कड़े डेटा सुरक्षा उपायों के साथ बनाई गई है। रोगी का डेटा केवल स्पष्ट सहमति से साझा किया जाता है। स्वास्थ्य डेटा स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के पास रहता हैय एबीडीएम संवेदनशील स्वास्थ्य डेटा को केंद्रीकृत रूप में संग्रहीत करने के बजाय सुरक्षित आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है। कुछ डेटा (आभा, एचपीआर, एचएफआर) को अंतर संचालनीयता और विश्वास के लिए केंद्रीय रूप से संग्रहीत किया जाता है। मरीज अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को अपनी आभा (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता) आईडी से लिंक कर सकता है। वह अपनी सहमति से डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड को सुरक्षित रूप से संग्रहीत, एक्सेस और साझा कर सकता है। हरियाणा में संचालन के लिए एबीडीएम टीम जागरूकता पैदा करने और आभा आईडी बनाने की सुविधा के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन राज्य मिशन निदेशक श्रीमती संगीता तेतरवाल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस अवसर पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संयुक्त निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी) श्री कैलाश सोनी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आभा कार्ड बनाने के लाभ बताए और इस मिशन के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से भिन्न होने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने 100 माइक्रोसाइट प्रोजेक्ट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में अब तक 1.63 करोड़ से अधिक आभा कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सीएचसी मुलाना को आभा कार्ड धारकों के लिए प्रदेश का पहला आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र बनाया गया है, जो पूरी तरह कार्यात्मक है। यहां मरीज ऑनलाइन पंजीकरण कराकर इलाज करा सकते हैं। सीएचसी मुलाना में मरीजों को पंजीकरण के लिए लाइनों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है। जल्द ही यह योजना राज्य के सभी 22 जिलों में प्रति स्वास्थ्य संस्थान 2 स्वास्थ्य केंद्रों यानि कुल 44 स्वास्थ्य संस्थानों में लागू की जाएगी। स्वास्थ्य संस्थानों के डिजिटलीकरण के क्षेत्र में यह एक नई और परिवर्तनकारी पहल साबित होगी। बैठक में तकनीकी टीम के सदस्य – आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के परियोजना प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) श्री डार्विन अरोड़ा और एचएमआईएस प्रबंधक श्री उमेश सैनी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की निविदा राशि वाली प्रमुख सिंचाई और जल संसाधन परियोजनाओं की समीक्षा की
इन परियोजनाओं का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ाना, सिंचाई दक्षता में सुधार करना
मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं की इंजीनियरिंग ड्राइंग में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश
तेजी से काम पूरा करने के लिए निरंतर निगरानी, अंतर-विभागीय समन्वय और हितधारक जुड़ाव को दी जा रही प्राथमिकता
चंडीगढ़, 16 जून, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार सिंचाई एवं जल ढांचे को मजबूत करने के लिए दृढ़ एव ठोस कदम उठा रही है, जिसके तहत सिंचाई और जल संसाधन विभाग के अंतर्गत पांच प्रमुख परियोजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं, जिनमें से प्रत्येक में 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ाना, सिंचाई दक्षता में सुधार करना शामिल है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज यहां सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं की इंजीनियरिंग ड्राइंग में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। ड्राइंग के अनुमोदन में देरी के चलते परियोजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब होता है। उन्होंने ड्राइंग में अनुमोदन में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने परियोजनाओं में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दादूपुर से हमीदा हेड तक नई समानांतर लाइन चैनल (पीएलसी) और डब्ल्यूजेसी का आधुनिकीकरण 274.87 करोड़ रुपये के साथ किया जा रहा है। इस परियोजना का लक्ष्य गैर-मानसून अवधि के दौरान हथिनीकुंड बैराज से होने वाले रिसाव के नुकसान को कम करना है। अब तक 64.5 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। परियोजना को मार्च, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डब्ल्यूजेसी ब्रांच (75.25 किमी) तक ऑग्मेंटेशन नहर का पुनर्निर्माण 383 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस परियोजना का 81 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और जून, 2025 तक पूरा होने की संभावना है। इसी प्रकार पीडी ब्रांच (मुनक से खुबडु हेड) की लाइनिंग और रीमॉडलिंग का कार्य 197.80 करोड़ रुपए से किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 145.25 किलोमीटर में कंक्रीट लाइनिंग का कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि 145.99 करोड़ रुपये की लागत वाली हथिनीकुंड बैराज के डाउनस्ट्रीम में डायाफ्राम वॉल के निर्माण की संरचनात्मक सुरक्षा परियोजना का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार, गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना (एनपीसीआईएल) के तहत गोरखपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र को पानी की आपूर्ति के लिए 442.64 करोड़ रुपये की लागत से आरसीसी बैरल और लिंक चैनल का निर्माण किया जा रहा है। इसका अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मानसून 2025 के लिए सिंचाई विभाग ने मानसून के दौरान निर्बाध जल आपूर्ति और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अल्पकालिक रणनीतियों की रूपरेखा तैयार की है। इसमें हथिनीकुंड बैराज पर अस्थायी सुरक्षात्मक कार्य और महत्वपूर्ण नहरों में निर्वहन क्षमता को अधिकतम करना शामिल है। हरियाणा सरकार इन मेगा-प्रोजेक्ट्स के समय पर क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है, जो राज्य की जल सुरक्षा और कृषि स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं। चुनौतियों पर काबू पाने और तेजी से काम पूरा करने के लिए निरंतर निगरानी, अंतर-विभागीय समन्वय और हितधारक जुड़ाव को प्राथमिकता दी जा रही है। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री मोहम्मद शाइन, ईआईसी श्री सतबीर कादियान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने महापौरों को बताया शहरों के विकास का सारथी पंचकूला में अखिल भारतीय महापौर कार्यकारी परिषद की 115वीं बैठक का आयोजन
हरियाणा में शहरी विकास को मिली नई गति, 2047 तक बड़ा बदलाव लाने का संकल्प
चंडीगढ़, 16 जून, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महापौर अपने-अपने शहरों के प्रथम नागरिक होने के साथ-साथ वहां के विकास और प्रगति के प्रत्यक्ष सारथी भी हैं। उन्होंने कहा कि महापौर सरकार की नीतियों और योजनाओं को धरातल पर उतारते हैं, नागरिकों की आकांक्षाओं को समझते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। स्थानीय स्वशासन की परिकल्पना में महापौर रीढ़ के समान हैं। मुख्यमंत्री श्री सैनी आज पंचकूला में आयोजित अखिल भारतीय महापौर कार्यकारी परिषद की 115वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे।
शहर आर्थिक विकास के इंजन और नवाचार के केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में महापौर जनता द्वारा सीधे चुने जाते हैं और उनके पास कार्यकारी शक्तियां होती हैं। यह व्यवस्था नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच मजबूत सेतु बनाती है और निर्णय प्रक्रिया को अधिक जवाबदेह तथा प्रभावी बनाती है। उन्होंने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसर है, तब शहरों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। शहर केवल निवास स्थान नहीं हैं, बल्कि आर्थिक विकास के इंजन, नवाचार के केंद्र और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के संगम हैं।
अर्बनाइजेशन को चुनौती नहीं, अवसर मान रहा है हरियाणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम अर्बनाइजेशन को चुनौती नहीं, अवसर मानते हैं। हमारा विजन है कि शहर ‘ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का संगम बनें। हमें शहरों को केवल इमारतों और सड़कों का ढांचा नहीं बनाना, बल्कि उन्हें जीवंत, संवेदनशील और आत्मनिर्भर भी बनाना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत की लगभग 900 मिलियन आबादी शहरों में निवास करेगी। यह सिर्फ संख्या नहीं है, बल्कि एक बड़ी संभावना है। नए अवसरों, नए इन्फ्रास्ट्रक्चर और नई जीवनशैली की। हमें इस परिवर्तन को सुनियोजित शहरीकरण, डिजिटल एकीकरण और पर्यावरण संरक्षण के साथ अपनाना है।
हरियाणा में शहरी विकास को मिली गति
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में शहरी स्थानीय निकायों को विकास कार्यों के लिए 2014-15 में 1,693 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी, जिसे 2025-26 में बढ़ाकर 5,666 करोड़ रुपये कर दिया गया है। चार मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं और फरीदाबाद व करनाल को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत फरीदाबाद में 930 करोड़ रुपये की लागत से 45 परियोजनाएं तथा करनाल में 927 करोड़ रुपये की लागत से 122 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 2,147 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया गया है और नई अधिकृत कॉलोनियों में एक हजार करोड़ रुपये से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
शहरी परिवहन, आवास और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में बड़ी उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत मिशन के तहत अब तक 2,930 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। 375 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लक्ष्य में से 9 शहरों में 50 बसें चलाई जा चुकी हैं और प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत 2026 तक 450 बसें खरीदी जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 21,431 मकान बनाए जा चुके हैं और 11,412 मकान निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में 15,256 परिवारों को प्लॉट दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण, सामुदायिक कंपोस्टिंग और बायोगैस संयंत्रों के माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में हरियाणा ने सराहनीय कार्य किया है। नागरिकों को शहरी सेवाएं आसानी से मिलें, इसके लिए हर प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाया गया है।
महापौरों से शहरों को ब्रांड बनाने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बैठक पिछले अनुभवों की समीक्षा, नई चुनौतियों पर चर्चा और मेयर निकायों को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने सभी महापौरों से आह्वान किया कि वे अपने शहर को ब्रांड बनाएं, उसे विशिष्ट पहचान दें और इस मिशन में भागीदार बनें। उन्होंने विश्वास जताया कि परिषद की यह बैठक सार्थक चर्चा और नए संकल्पों के साथ समाप्त होगी तथा सभी प्रतिनिधि अपने-अपने शहरों में सकारात्मक बदलाव के वाहक बनेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने की अभूतपूर्व प्रगति
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले 11 वर्षों में अद्वितीय प्रगति की है। 2014 में जब प्रधानमंत्री जी ने शपथ ली थी, तब भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी। आज भारत 2025 तक चैथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित हो चुका है और 2029 तक तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने 2047 से पहले भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, वह निश्चित रूप से साकार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने महापौर और अध्यक्ष के चुनाव सीधे करवा कर उनकी प्रतिष्ठा और विकास की गति को बढ़ाने का कार्य किया है। अंत्योदय की भावना के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए सभी महापौरों को और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।
इंदौर मॉडल की सराहना और प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने इंदौर की स्वच्छता रैंकिंग की सराहना करते हुए कहा कि मेयर और पार्षदों को इंदौर जाकर वहां की योजनाओं और मॉडल का अध्ययन करना चाहिए ताकि हरियाणा के शहरों में भी उसी प्रकार के मॉडल लागू किए जा सकें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं की सफलता में महापौरों की भूमिका की सराहना की और कहा कि इन योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य महापौरों द्वारा ही होता है। इस बैठक में राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, कालका से विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, ऑल इंडिया मेयर काउंसिल की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के ऑर्गेनाइजिंग जनरल सेक्रेटरी एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर, ऑल इंडिया मेयर काउंसिल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं करनाल की मेयर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल तथा विभिन्न राज्यों के मेयर उपस्थित रहे।
हरियाणा में हुए पंचायत उपचुनाव में 73.25 प्रतिशत रहा मतदान
अब किसी भी पंचायत राज संस्थान का चुनाव आयोग के पास लंबित नहीं – धनपत सिंह
चंडीगढ़, 16 जून, अभीतक: हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा है कि कल 15 जून को पंचायतों के उपचुनाव व कुछ पंचायतें जो नगरपालिका से पुनः पंचायत बनी हैं के आम चुनाव को सम्पन्न करवाने उपरांत अब राज्य चुनाव आयोग के पास किसी भी पंचायत का चुनाव लंबित नहीं है। इसके अलावा, कालांवाली, सिरसा के लिए आम चुनाव के लिए मतदान 29 जून, 2025 को होना है। उसके लिए आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। मतदान गणना 30 जून को होगी इसके साथ ही किसी भी स्थानीय निकाय के लिए होने वाले चुनाव आयोग के पास लंबित नहीं है। कालांवाली नगरपालिका में 17 वार्डों के लिए चुनाव होना है। श्री धनपत सिंह आज 15 जून को हुए पंचायतों के हुए उपचुनाव के बाद अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपचुनाव का प्रतिशत गर्मी के बावजूद भी 73.25 प्रतिशत रहा जो दर्शाता है कि लोगों की पंचायती चुनाव में काफी दिलचस्पी है। उन्होंने बताया कि कोर्ट स्टे को छोड़कर किन्हीं कारणों से जैसा कि चयनित जन प्रतिनिधि द्वारा स्वेच्छा से त्याग पत्र देना, मृत्यु हो जाना या किसी जनप्रतिनिधि के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के कारण सीट रिक्त हो जाती है तो उस स्थिति में आयोग को 6 महीने के अंदर-अंदर पुनः चुनाव करवाना अनिवार्य होता है। श्री धनपत सिंह ने बताया कि कुल मिलाकर पंचायत स्तर पर पंचों की 830, सरपंचों की 74, पंचायत समिति सदस्यों की 17 और जिला परिषद सदस्य की 1 सीट के लिए उपचुनाव निर्धारित किए गए थे। इनमें से पंचों व सरपंचों के पदों पर कई उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। उन्होंने बताया कि अब चरखी दादरी जिले की बाढ़डा खंड की ग्राम पंचायत हंसावास खुर्द तथा बाढ़डा व झज्जर जिले के बादली खंड की ग्राम पंचायत बादली व मुहम्मदपुरा माजरा तथा फैजाबाद ग्राम पचांयतों के पंचों व सरपंचों के आमचुनाव के साथ-साथ 56 पंचों, 61 सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों के 8 सदस्यों तथा जिला परिषद सदस्य की 1 सीट के लिए चुनाव 15 जून को सुबह 8 बजे सांय 6 बजे तक करवाए गए। मतदान में ईवीएम का प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला। फतेहाबाद जिले की तमसपुरा पंचायत के सरपंच, करनाल जिले की घरौंदा ब्लॉक समिति के वार्ड नंबर 12 के सदस्य, नूंह जिले की दुबालु, करहेड़ा, अंधाकि, बधह, डुंगजा पंचायत के सरपंच व कोटला के पंच व अहार के सरपंच के लिए चुनाव न्यायलय में स्टे होने के कारण नहीं करवाए गए।
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 27 से पंचकूला में
चंडीगढ़, 16 जून, अभीतक: राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (महिला एवं पुरुष वर्ग) का आयोजन 27 जून से 29 जून तक पंचकूला में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में महिला (सीनियर वर्ग) में भार 45-48 किलोग्राम, 51 किलोग्राम, 54 किलोग्राम, 57 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 75 किलोग्राम, 80 किलोग्राम, ़80 किलोग्राम तथा पुरुष (सीनियर वर्ग) में 47-50 किलोग्राम, 55 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 75 किलोग्राम, 80 किलोग्राम, 85 किलोग्राम, 90 किलोग्राम, ़90 किलोग्राम भार वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
एमडीयू ने जारी किये परीक्षा परिणाम
रोहतक, 16 जून, अभीतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने एमए-एजुकेशन तीसरे सेमेस्टर तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड ट्रक कॉर्पोरेशंस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
वन नेशन, वन इलेक्शन’ से लोकतंत्र को मिलेगा नया आयाम – मुख्यमंत्री
हरियाणा सरकार का श्एक राष्ट्र, एक चुनावश् के लिए सैद्धांतिक समर्थन
श्वन नेशन, वन इलेक्शनश् समय की मांग और जनता की भावना – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
संयुक्त संसदीय समिति ने श्वन नेशन, वन इलेक्शनश् पर अध्ययन दौरा के दौरान की विभिन्न बैठकें
चंडीगढ़, 16 जून, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (एक राष्ट्र, एक चुनाव) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक भारत, श्रेष्ठ भारत की दूरदर्शी सोच का हिस्सा है। यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक सशक्त और समन्वित लोकतंत्र की दिशा में राष्ट्रीय दृष्टिकोण है। हरियाणा सरकार इस पहल का सैद्धांतिक समर्थन करती है और इसके प्रभावी क्रियान्वयन से देश को बहुआयामी लाभ मिलेंगे। मुख्यमंत्री आज न्यू चंडीगढ़ में आयोजित संयुक्त संसदीय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। यह संयुक्त संसदीय समिति संविधान (129वां) संशोधन विधेयक, 2024 और संघ राज्य क्षेत्र कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पर अध्ययन दौरे पर है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सांसद श्री पी.पी. चैधरी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्वन नेशन, वन इलेक्शनश् लागू होने से लोकतंत्र में बड़ा सुधार होने वाला है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराए जाने से विकास कार्य बाधित होते हैं, प्रशासनिक मशीनरी चुनावों में व्यस्त हो जाती है और आम-जन पर इसका सीधा असर पड़ता है। उन्होंने हरियाणा का उदाहरण देते हुए बताया कि बीते एक वर्ष में हरियाणा ने तीन बड़े चुनावों का सामना किया। इनमें मार्च से जून 2024 तक लोकसभा चुनाव, अगस्त से अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव और फरवरी से मार्च 2025 तक नगर निकाय चुनाव हुए। इन सभी चुनावों की आचार संहिता के चलते राज्य में विकास कार्यों की गति प्रभावित रही। प्रशासनिक मशीनरी चुनाव में व्यस्त हो गई, और आमजन को इसका प्रत्यक्ष असर झेलना पड़ा। सिर्फ यही नहीं, चुनावों पर होने वाला व्यय भी अत्यधिक होता है।
श्वन नेशन, वन इलेक्शनश् समय की मांग और जनता की भावना
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्वन नेशन, वन इलेक्शनश् न केवल संसाधनों की बचत करेगा बल्कि जनता की भी भावना है कि चुनाव एक साथ हों ताकि समय और धन की बर्बादी रुके। इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आमजन की भागीदारी भी और अधिक बढ़ेगी। इसलिए श्वन नेशन, वन इलेक्शनश् के विषय पर सभी को एक मत से समर्थन करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि चुनावों की तिथियों का निर्धारण करते समय कृषि कार्यों, त्योहारी सीजन, विवाह सीजन, अवकाश आदि जैसे सामाजिक-सांस्कृतिक कारकों को ध्यान में रखा जाना चाहिए, ताकि मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। नायब सिंह सैनी ने कहा कि बार-बार चुनाव से मतदाताओं का रुझान भी कम हो जाता है, जिससे मतदान प्रतिशतता प्रभावित होती है। यदि चुनाव पांच वर्षों में एक बार होंगे, तो मतदाताओं में नया उत्साह देखने को मिलेगा। इससे लोकतंत्र और अधिक सशक्त होगा और जनभागीदारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि श्वन नेशन, वन इलेक्शनश् से लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना संभव होगा, जिससे मतदाता जागरूकता अभियानों में एकरूपता, प्रशासनिक तैयारी में समन्वय और संसाधनों का उचित उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। बैठक में संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य श्री भर्तृहरि महताब, श्री ईटी मोहम्मद बशीर, श्री विजय कुमार हांसदा, श्री येर्रम वेंकट सुब्बा रेड्डी, श्री घनश्याम तिवाड़ी, श्री पी. विल्सन, श्री चंदन चैहान, श्री मनीश तिवारी, श्री अनिल यशवंत देसाई, डॉ. के लक्ष्मण, श्री साकेत गोखले, सुश्री बाँसुरी स्वराज और श्री छोटे लाल के अलावा, हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
एक देश- एक चुनाव को लेकर सोमवार को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में इनेलो पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती और प्रदेश प्रवक्ता डॉ सतबीर सैनी ने इनेलो पार्टी का रखा पक्ष
एक देश -एक चुनाव का सशर्त दिया समर्थनरू प्रकाश भारती
अगर हमारी शर्तें मानी जाती हैं तो इनेलो एक देश -एक चुनाव का करेगी समर्थन
देश और प्रदेश में चुनाव ईवीएम की बजाय बैलट पेपर पर होने चाहिए, मतदान होते ही उसी दिन वोटों की गिनती होनी चाहिए
चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी पार्टी विपक्षी दलों के मतदाताओं के लाखों वोट काट देती है और अपने हक के लोगों के बनवा लेती है जिससे चुनाव प्रभावित होता है और हारी हुई सीट को जिताने का काम करते हैं इस पर भी रोक लगनी चाहिए
चंडीगढ़, 16 जून, अभीतक: एक देश- एक चुनाव को लेकर सोमवार को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में इनेलो पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती और प्रदेश प्रवक्ता डॉ सतबीर सैनी ने भाग लिया। इस बैठक में प्रकाश भारती और सतबीर सैनी ने जेपीसी के सामने इनेलो पार्टी का पक्ष रखा। प्रकाश भारती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इनेलो पार्टी ने एक देश एक चुनाव प्रणाली का सशर्त समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में बड़े सुधार होने चाहिए। जेपीसी के सामने शर्त रखते हुए उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में चुनाव ईवीएम की बजाय बैलट पेपर पर होने चाहिए। ईवीएम से चुनाव करवाना बैलट पेपर से बहुत महंगा पड़ता है। मतदान होते ही उसी दिन वोटों की गिनती होनी चाहिए। अब क्या हो रहा है कि चुनाव होने के 15-20 दिन बाद काउंटिंग होती है जिसपे खर्च भी अधिक होता है और धांधली भी होती है। चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी पार्टी विपक्षी दलों के मतदाताओं के लाखों वोट काट देती है और अपने हक के लोगों के बनवा लेती है जिससे चुनाव प्रभावित होता है और हारी हुई सीट को जिताने का काम करते हैं। इस पर भी रोक लगनी चाहिए। चुनाव से पहले बिना सूचना दिए किसी का भी वोट लिस्ट से नहीं हटाना चाहिए। देश के आम चुनाव जो छ से सात चरणों में करवाए जाते हैं उनको तीन से चार चरण में ही करवाने चाहिए। राजनीतिक पार्टियों के चुनाव कैंपेन पर होने वाले खर्च को सरकार वहन करे।